Sunday, November 21, 2010

बिना ब्याए 11 लीटर दूध देती है बछिया


गदराना—चानन सिंह
    गांव गदराना में एक तीन वर्ष की अमरीकन बछिया बिना ब्याए प्रतिदिन 11 लीटर दूध दे रही है और जो चर्चा का विषय बनी हुई है तथा काफी संख्या में लोग उसे देखने के लिए आ रहे हैं। बछिया के मालिक किसान कौर सिंह ने बताया कुछ माह पूर्व बछिया के शरीर में परिवर्तन आने लगा जिसके तहत उसका शरीर भारी हो गया और उसके स्तनों में से दूध रिसने लगा। इस पर कौर सिंह ने गांव लकडांवाली में स्थित पशुधन केंद्र के वीएलडीए जसवंत सिंह को बुलाकर दिखाया। उन्होंने बछिया की जांच करके कहा कि वो गर्भवती नहीं है और उसके स्तनों से दूध निकालकर और पीकर देखा तथा कहा कि आप प्रतिदिन इसका दूध निकाला करें। इसके बाद कौर सिंह प्रतिदिन उसका दूध दूहने लगा। पहले दिन उसने अढाई सौ ग्राम दूध दिया और फिर प्रतिदिन दूध की मात्रा बढ़ती गई तथा आज वो 11 लीटर दूध देने लगी है।
    इस संबध में  वीएलडीए जसवंत सिंह से बात किए जाने पर उन्होंने बताया कि कुछ पशुओं के हारमोंस बढ़ जाते हैं जिस कारण वो दूध देने लगते हैं ऐसा ही कुछ इस बछिया के मामले में हुआ है। उन्होंने बताया कि समय आने पर ये बछिया गर्भधारण भी कर सकती है।

बछिया का दूध दूहते हुए एवं दूहने के बाद दूध दिखाते हुए कौर सिंह।

   

No comments:

Post a Comment