हिसार
गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के खेल विभाग द्वारा आयोजित 12वें वार्षिक एथेलिटिक मीट का उद्घाटन आज पदमश्री व अर्जुन पुरस्कृत पहलवान करतार सिंह, आईपीएस, डिप्टी इंस्पैक्टर जनरल आफ पुलिस, जालंधर ने किया जबकि विश्वविद्यालय के कुलपति डा एम एल रंगा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के नवनिर्मित स्र्पोटस काम्पलैक्स फेस-2 का भी उदघाटन किया गया। इस अवसर पर अर्जुन व भीम अवार्ड पुरस्कृत श्री उदय सिंह पहलवान, ओलंपियन राजेन्द्र धनघर, अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती कोच श्री सुभाष चन्द्र सोनी, अंतर्राष्ट्रीय पहलवान समीक्षा खरब, अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाज भीम अवार्डी सुश्री कविता गोयत, अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाज पवित्रा, श्री मनोज कवासरा, श्री रेशम सिंह, रिटायर्ड आई जी, पंजाब पुलिस, अंतर्राष्ट्रीय पहलवान अनमोल, चन्द्रगिरी अखारा के पहलवान श्री ओमप्रकाश, विश्वविद्यालय के श्री शशी लूथरा, श्री बृज लाल, श्री राज कुमार को खेलों के क्षेत्र में उनकी सराहनीय उपलब्धियों के लिए श्री करतार सिंह व डा एम एल रंगा ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो आर एस जागलान, डायरेक्टर आफ स्पोर्टस डा नीरज दिलबागी, विभिन्न विभागों के अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष, विभिन्न संस्थाओं से आए स्पोर्टस अधिकारी, शिक्षकगण, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
पदमश्री व अर्जुन पुरस्कृत पहलवान करतार सिंह, आईपीएस, डिप्टी इंस्पैक्टर जनरल आफ पुलिस, जालंधर ने युवाओं से अपील की वह खेलों को अपने जीवन में महत्व दे और खेल के मैदान से दोस्ती करे। श्री सिंह ने कहा कि जिस देश का युवा खेलों में भाग लेता है उस देश की प्रतिष्ठा विश्व में बढती है जिसका उदाहरण हाल ही में भारत के खिलाडिय़ों द्वारा कामनवेल्थ, एशियन खेलों में शानदार पदकों के जीतने के बाद देखी जा सकती है। उन्होने कहा कि जो युवा खेलों को अपना रहे है उनका भविष्य उज्ज्वल है क्योकि अब केन्द्रीय व राज्य सरकार खिलाडिय़ों को बहुत अच्छा प्रोत्साहन दे रही है। श्री सिंह ने कहा कि पढाई जीवन में एक अहम भूमिका रखती है लेकिन अगर ये पढाई खेलों के साथ की जाए तो पढाई का तनाव भी कम हो जाता है और देखा गया है कि जो छात्र पढाई और खेलों में रूची रखते है वे जीवन में बहुत आगे जाते है। श्री सिंह ने कहा कि युवा अपने आप को अगर तदरूस्त रखना चाहते है तो उन्हे सुबह व शाम खेल के मैदान में आकर मेहनत करनी चाहिए।
विश्वविद्यालय के कुलपति डा एम एल रंगा ने कहा कि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को खेलों की उच्च कोटि की सुविधाएं उपलब्ध करवाने में वचनबद्घ है। उन्होने विद्यार्थियों से आवहान किया कि उन्हे विश्वविद्यालय में उपलब्ध खेल सुविधाओं का बढचढ कर उपयोग करना चाहिए। डा रंगा ने कहा कि खेलों से जीवन में अनुशासन आता है और जो व्यक्ति अनुशासन से कार्य करता है उसे सफलता मिलनी निश्चित है।
कुलसचिव प्रो आर एस जागलान ने बताया कि स्पोर्टस कामपलैक्स फेस-2 तेहरा एकड़ के क्षेत्र मे फैला हुआ है इसके बनाने पर 18 लाख 50 हजार रूपये लागत आई है। उन्होने बताया कि 1426 स्केयर फिट का मंच बनाया गया है, 960 फिट की सीढीदार बैठने का स्थान बनाया गया है, 2700 फिट की आयरन फैंसिग की गई है व दो प्रवेश द्वार भी बनाए गए है। इस नए काम्लपैक्स में 500 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था भी की गई है।
खेल विभाग के निदेशक डॉ नीरज दिलबागी ने बताया कि प्रतियोगिता के 800 मीटर की दौड़, शॉट पुट, लम्बी कूद, ऊंची कूद, डिस्कस थ्रो, 43100 मीटर रिले दौड़, 200 मीटर दौड़, 400 मीटर हडल दौड़, 5000 मीटर दौड़, 1500 मीटर दौड़, 110 व 100 मीटर हडल दौड़, उंची कूद, जेवलिन थ्रो, 43100 मीटर रिले दौड, डिस्कस थ्रो, ट्रिपल कू द, 100 मीटर की दौड़ व टग आफ वार प्रतियोगिताएं होंगी। उन्होने बताया कि विश्वविद्यालय के कर्मचारियों के लिए गोला फैंकना, 100, 800 व 400 मीटर दौड़ व लंबी कूद, विश्वविद्यालय के शिक्षकों व गैरशिक्षक कर्मचारियों के लिए क्रिकेट मैच का आयोजन भी किया जाएगा।
आज की प्रतियोगिताओं के परिणाम निम्न प्रकार से हैं :-
प्रतियोगिता
800 मीटर दौड़ :
लड़के :
स्थान नाम समय-मीटर विभाग
प्रथम राकेश कुमार 2:11 मिनट सीएमटी
गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के खेल विभाग द्वारा आयोजित 12वें वार्षिक एथेलिटिक मीट का उद्घाटन आज पदमश्री व अर्जुन पुरस्कृत पहलवान करतार सिंह, आईपीएस, डिप्टी इंस्पैक्टर जनरल आफ पुलिस, जालंधर ने किया जबकि विश्वविद्यालय के कुलपति डा एम एल रंगा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के नवनिर्मित स्र्पोटस काम्पलैक्स फेस-2 का भी उदघाटन किया गया। इस अवसर पर अर्जुन व भीम अवार्ड पुरस्कृत श्री उदय सिंह पहलवान, ओलंपियन राजेन्द्र धनघर, अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती कोच श्री सुभाष चन्द्र सोनी, अंतर्राष्ट्रीय पहलवान समीक्षा खरब, अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाज भीम अवार्डी सुश्री कविता गोयत, अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाज पवित्रा, श्री मनोज कवासरा, श्री रेशम सिंह, रिटायर्ड आई जी, पंजाब पुलिस, अंतर्राष्ट्रीय पहलवान अनमोल, चन्द्रगिरी अखारा के पहलवान श्री ओमप्रकाश, विश्वविद्यालय के श्री शशी लूथरा, श्री बृज लाल, श्री राज कुमार को खेलों के क्षेत्र में उनकी सराहनीय उपलब्धियों के लिए श्री करतार सिंह व डा एम एल रंगा ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो आर एस जागलान, डायरेक्टर आफ स्पोर्टस डा नीरज दिलबागी, विभिन्न विभागों के अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष, विभिन्न संस्थाओं से आए स्पोर्टस अधिकारी, शिक्षकगण, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
पदमश्री व अर्जुन पुरस्कृत पहलवान करतार सिंह, आईपीएस, डिप्टी इंस्पैक्टर जनरल आफ पुलिस, जालंधर ने युवाओं से अपील की वह खेलों को अपने जीवन में महत्व दे और खेल के मैदान से दोस्ती करे। श्री सिंह ने कहा कि जिस देश का युवा खेलों में भाग लेता है उस देश की प्रतिष्ठा विश्व में बढती है जिसका उदाहरण हाल ही में भारत के खिलाडिय़ों द्वारा कामनवेल्थ, एशियन खेलों में शानदार पदकों के जीतने के बाद देखी जा सकती है। उन्होने कहा कि जो युवा खेलों को अपना रहे है उनका भविष्य उज्ज्वल है क्योकि अब केन्द्रीय व राज्य सरकार खिलाडिय़ों को बहुत अच्छा प्रोत्साहन दे रही है। श्री सिंह ने कहा कि पढाई जीवन में एक अहम भूमिका रखती है लेकिन अगर ये पढाई खेलों के साथ की जाए तो पढाई का तनाव भी कम हो जाता है और देखा गया है कि जो छात्र पढाई और खेलों में रूची रखते है वे जीवन में बहुत आगे जाते है। श्री सिंह ने कहा कि युवा अपने आप को अगर तदरूस्त रखना चाहते है तो उन्हे सुबह व शाम खेल के मैदान में आकर मेहनत करनी चाहिए।
विश्वविद्यालय के कुलपति डा एम एल रंगा ने कहा कि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को खेलों की उच्च कोटि की सुविधाएं उपलब्ध करवाने में वचनबद्घ है। उन्होने विद्यार्थियों से आवहान किया कि उन्हे विश्वविद्यालय में उपलब्ध खेल सुविधाओं का बढचढ कर उपयोग करना चाहिए। डा रंगा ने कहा कि खेलों से जीवन में अनुशासन आता है और जो व्यक्ति अनुशासन से कार्य करता है उसे सफलता मिलनी निश्चित है।
कुलसचिव प्रो आर एस जागलान ने बताया कि स्पोर्टस कामपलैक्स फेस-2 तेहरा एकड़ के क्षेत्र मे फैला हुआ है इसके बनाने पर 18 लाख 50 हजार रूपये लागत आई है। उन्होने बताया कि 1426 स्केयर फिट का मंच बनाया गया है, 960 फिट की सीढीदार बैठने का स्थान बनाया गया है, 2700 फिट की आयरन फैंसिग की गई है व दो प्रवेश द्वार भी बनाए गए है। इस नए काम्लपैक्स में 500 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था भी की गई है।
खेल विभाग के निदेशक डॉ नीरज दिलबागी ने बताया कि प्रतियोगिता के 800 मीटर की दौड़, शॉट पुट, लम्बी कूद, ऊंची कूद, डिस्कस थ्रो, 43100 मीटर रिले दौड़, 200 मीटर दौड़, 400 मीटर हडल दौड़, 5000 मीटर दौड़, 1500 मीटर दौड़, 110 व 100 मीटर हडल दौड़, उंची कूद, जेवलिन थ्रो, 43100 मीटर रिले दौड, डिस्कस थ्रो, ट्रिपल कू द, 100 मीटर की दौड़ व टग आफ वार प्रतियोगिताएं होंगी। उन्होने बताया कि विश्वविद्यालय के कर्मचारियों के लिए गोला फैंकना, 100, 800 व 400 मीटर दौड़ व लंबी कूद, विश्वविद्यालय के शिक्षकों व गैरशिक्षक कर्मचारियों के लिए क्रिकेट मैच का आयोजन भी किया जाएगा।
आज की प्रतियोगिताओं के परिणाम निम्न प्रकार से हैं :-
प्रतियोगिता
800 मीटर दौड़ :
लड़के :
स्थान नाम समय-मीटर विभाग
प्रथम राकेश कुमार 2:11 मिनट सीएमटी
द्वितीय विनोद कुमार 2:13 मिनट फिजियोथैरपी
तृतीय मनजीत 2:18 मिनट ईवीएस
तृतीय मनजीत 2:18 मिनट ईवीएस
लड़कियां :
स्थान नाम समय-मीटर विभाग
प्रथम मंजू 3:35 मिनट ईसीई
द्वितीय निशा 3:37 मिनट फूड इंजीनियरिंग
द्वितीय निशा 3:37 मिनट फूड इंजीनियरिंग
तृतीय सुरभी 3:40 मिनट सीएसई
लंबी कूद : लड़कियां :
स्थान नाम समय-मीटर विभाग
लंबी कूद : लड़कियां :
स्थान नाम समय-मीटर विभाग
प्रथम मीनषा 3:60 मीटर भौतिकी
द्वितीय पूजा 3:55 मीटर फार्मेसी
तृतीय रेणु 3:46 मीटर फार्मेसी
गोला फैंकना :
लड़के :
स्थान नाम समय-मीटर विभाग
प्रथम धर्मवीर 9:53 मीटर ईसीई
द्वितीय अमनदीप 8:76 मीटर
तृतीय कनिष्क 1:61 मीटर फार्मेसी
गोला फैंकना :
पुरूष
स्थान नाम समय-मीटर विभाग
प्रथम एसबी लूथरा 7:76 मीटर कर्मचारी
द्वितीय नारायण 7:70 मीटर
तृतीय कुलदीप 7:38 मीटर
उंची कूद :
लड़के :
स्थान नाम समय-मीटर विभाग
प्रथम रवीकांत 1:65 मीटर मकैनिकल
द्वितीय विनोद कुमार 1:60 मीटर फिजियोथैरपी
द्वितीय रोशन लाल 1:60 मीटर एड एण्ड पीआर
लड़कियां :
स्थान नाम समय-मीटर विभाग
प्रथम मोनिका 1:15 मीटर सीएसई
द्वितीय मंजू 1:05 मीटर रसायन
द्वितीय सुरभी 1:05 मीटर आईटी
डिस्कस थ्रो:
लड़कियां :
स्थान नाम समय-मीटर विभाग
प्रथम अंजली 18:57 मीटर ईसीई
द्वितीय रेणु 16:18 मीटर ईसीई
तृतीय अंजली 15:30 मीटर ईसीई
फोटो कैप्शन :
फोटो-1 व 2
गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के नवनिर्मित स्र्पोटस काम्पलैक्स फेस-2 का उद्घाटन करते पदमश्री व अर्जुन पुरस्कृत पहलवान करतार सिंह, आईपीएस, डिप्टी इंस्पैक्टर जनरल आफ पुलिस, जालंधर साथ में है विश्वविद्यालय के कुलपति डा एम एल रंगा, कुलसचिव प्रो आर एस जागलान व अन्य।
फोटो-3
गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के खेल विभाग द्वारा आयोजित 12वें वार्षिक एथेलिटिक मीट के उद्घाटन अवसर पर चन्द्रगिरी अखाड़े के पहलवान श्री ओमप्रकाश गतका का प्रदर्शन करते हुए।
फोटो-4 व 6
गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के खेल विभाग द्वारा आयोजित 12वें वार्षिक एथेलिटिक मीट का उद्घाटन करते पदमश्री व अर्जुन पुरस्कृत पहलवान करतार सिंह, आईपीएस, डिप्टी इंस्पैक्टर जनरल आफ पुलिस, जालंधर साथ में है विश्वविद्यालय के कुलपति डा एम एल रंगा, कुलसचिव प्रो आर एस जागलान व अन्य।
फोटो-5
गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के खेल विभाग द्वारा आयोजित 12वें वार्षिक एथेलिटिक मीट में 800 मीटर की दौड़ में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों को सम्मानित करने के उपरान्त पदमश्री व अर्जुन पुरस्कृत पहलवान करतार सिंह, आईपीएस, डिप्टी इंस्पैक्टर जनरल आफ पुलिस, जालंधर साथ में है विश्वविद्यालय के कुलपति डा एम एल रंगा, कुलसचिव प्रो आर एस जागलान व अन्य।
फोटो-7
गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के खेल विभाग द्वारा आयोजित 12वें वार्षिक एथेलिटिक मीट के अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डा एम एल रंगा पदमश्री व अर्जुन पुरस्कृत पहलवान करतार सिंह, आईपीएस, डिप्टी इंस्पैक्टर जनरल आफ पुलिस, जालंधर को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए।
फोटो-8
गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के खेल विभाग द्वारा आयोजित 12वें वार्षिक एथेलिटिक मीट के उद्घाटन अवसर पर मंच पर उपस्थित पदमश्री व अर्जुन पुरस्कृत पहलवान करतार सिंह, आईपीएस, डिप्टी इंस्पैक्टर जनरल आफ पुलिस, जालंधर। साथ में है विश्वविद्यालय के कुलपति डा एम एल रंगा, कुलसचिव प्रो आर एस जागलान व अन्य।
द्वितीय पूजा 3:55 मीटर फार्मेसी
तृतीय रेणु 3:46 मीटर फार्मेसी
गोला फैंकना :
लड़के :
स्थान नाम समय-मीटर विभाग
प्रथम धर्मवीर 9:53 मीटर ईसीई
द्वितीय अमनदीप 8:76 मीटर
तृतीय कनिष्क 1:61 मीटर फार्मेसी
गोला फैंकना :
पुरूष
स्थान नाम समय-मीटर विभाग
प्रथम एसबी लूथरा 7:76 मीटर कर्मचारी
द्वितीय नारायण 7:70 मीटर
तृतीय कुलदीप 7:38 मीटर
उंची कूद :
लड़के :
स्थान नाम समय-मीटर विभाग
प्रथम रवीकांत 1:65 मीटर मकैनिकल
द्वितीय विनोद कुमार 1:60 मीटर फिजियोथैरपी
द्वितीय रोशन लाल 1:60 मीटर एड एण्ड पीआर
लड़कियां :
स्थान नाम समय-मीटर विभाग
प्रथम मोनिका 1:15 मीटर सीएसई
द्वितीय मंजू 1:05 मीटर रसायन
द्वितीय सुरभी 1:05 मीटर आईटी
डिस्कस थ्रो:
लड़कियां :
स्थान नाम समय-मीटर विभाग
प्रथम अंजली 18:57 मीटर ईसीई
द्वितीय रेणु 16:18 मीटर ईसीई
तृतीय अंजली 15:30 मीटर ईसीई
फोटो कैप्शन :
फोटो-1 व 2
गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के नवनिर्मित स्र्पोटस काम्पलैक्स फेस-2 का उद्घाटन करते पदमश्री व अर्जुन पुरस्कृत पहलवान करतार सिंह, आईपीएस, डिप्टी इंस्पैक्टर जनरल आफ पुलिस, जालंधर साथ में है विश्वविद्यालय के कुलपति डा एम एल रंगा, कुलसचिव प्रो आर एस जागलान व अन्य।
फोटो-3
गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के खेल विभाग द्वारा आयोजित 12वें वार्षिक एथेलिटिक मीट के उद्घाटन अवसर पर चन्द्रगिरी अखाड़े के पहलवान श्री ओमप्रकाश गतका का प्रदर्शन करते हुए।
फोटो-4 व 6
गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के खेल विभाग द्वारा आयोजित 12वें वार्षिक एथेलिटिक मीट का उद्घाटन करते पदमश्री व अर्जुन पुरस्कृत पहलवान करतार सिंह, आईपीएस, डिप्टी इंस्पैक्टर जनरल आफ पुलिस, जालंधर साथ में है विश्वविद्यालय के कुलपति डा एम एल रंगा, कुलसचिव प्रो आर एस जागलान व अन्य।
फोटो-5
गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के खेल विभाग द्वारा आयोजित 12वें वार्षिक एथेलिटिक मीट में 800 मीटर की दौड़ में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों को सम्मानित करने के उपरान्त पदमश्री व अर्जुन पुरस्कृत पहलवान करतार सिंह, आईपीएस, डिप्टी इंस्पैक्टर जनरल आफ पुलिस, जालंधर साथ में है विश्वविद्यालय के कुलपति डा एम एल रंगा, कुलसचिव प्रो आर एस जागलान व अन्य।
फोटो-7
गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के खेल विभाग द्वारा आयोजित 12वें वार्षिक एथेलिटिक मीट के अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डा एम एल रंगा पदमश्री व अर्जुन पुरस्कृत पहलवान करतार सिंह, आईपीएस, डिप्टी इंस्पैक्टर जनरल आफ पुलिस, जालंधर को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए।
फोटो-8
गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के खेल विभाग द्वारा आयोजित 12वें वार्षिक एथेलिटिक मीट के उद्घाटन अवसर पर मंच पर उपस्थित पदमश्री व अर्जुन पुरस्कृत पहलवान करतार सिंह, आईपीएस, डिप्टी इंस्पैक्टर जनरल आफ पुलिस, जालंधर। साथ में है विश्वविद्यालय के कुलपति डा एम एल रंगा, कुलसचिव प्रो आर एस जागलान व अन्य।
No comments:
Post a Comment