कार्य का शुभारंभ करते सरपंच प्रतिनिधि दाताराम |
पन्नीवाला मोटा—श्रीराम
खंड के गांव पन्नीवाला मोटा में नई ग्राम पंचायत बनने के बाद मजदूरों को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत पहली बार काम मिला। इस कार्य के दौरान नवनिर्मित खाल नंबर 96 के दोनों तरफ मिट्टी लगाने का कार्य शुरू किया गया। इस कार्य का शुभारंभ गांव के सरपंच प्रतिनिधि दाताराम ने अपने हाथों से किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि इस कार्य की अनुमानित राशी के अनुसार एस्टीमेट 5 लाख 96 हजार रुपए का बनाया गया है और इसकी पहली किश्त डेढ़ लाख रुपए आ चुकी है। उन्होंने बताया कि मनरेगा के तहत सभी मजदूरों को उनकी मांग के अनुरूप समान रूप से पहल के आधार पर काम दिया जाएगा तथा उन्हें किसी प्रकार की शिकायत का मौका नहीं दिया जाएगा। सहायक सुभाष साहू ने बताया कि खाल के दोनों तरफ 3 फुट ऊंची और 2 फुट चौड़ी मिट्टी की पटड़ी बनाई जा रही है ताकि खाल न टूटे और किसानों को भी परेशानी न हो। इस अवसर पर मनरेगा प्रधान मनीराम, मेट हरपाल सिंह मुहार व धर्मपाल, श्रीराम, रूप सिंह, पंच हेतराम, मांगेराम सहारण, जगदीश कस्वां, प्रह्लाद सिंह, रामेश्वर दास और आदराम सहारण सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment