Wednesday, March 23, 2011

नुक्कड़ सभाओं का आयोजन करके आम लोगों को जल बचाने का संदेश दिया गया

सिरसा। विश्व जल दिवस के उपलक्ष्य में आज यूथ विरांगनाएं संस्था द्वारा शहर में विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ सभाओं का आयोजन करके आम लोगों को जल बचाने का संदेश दिया गया। स्थानीय शाह सतनाम जी मार्ग, कीर्ति नगर, जेजे कॉलोनी, मेला ग्राउंड व अन्य क्षेत्रों में यूथ विरांगनाएं संस्था की पदाधिकारियों, सुमन, रेणू, रचना, सोनी व दीप्ति की अगुवाई में महिलाओं ने नुक्कड़ सभाएं की। इस अवसर पर अपने संबोधन में यूथ विरांगना संस्था की सदस्य सुमन ने कहा कि जल के बिना हम जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि विश्व में निरंतर भूमिगत जल का स्तर गिरता जा रहा है तथा पेयजल संकट सामने आ रहा है। अगर अभी भी जल का सदुपयोग नहीं किया गया तो भविष्य में काफी विकट स्थिति उत्पन्न हो सकती है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि नहाते समय नल व फव्वारे की बजाए बाल्टी का प्रयोग करें, टूथ पेस्ट करते समय बर्तन में पानी लें, कपड़े व वाहन इत्यादि धोते समय व्यर्थ पानी न बहाएं तथा नलों को खुला न छोड़ें। इस अवसर पर यूथ विरांगनाएं संस्था की पदाधिकारियों ने जल है तो कल है, जल बचाओ जीवन बचाओ इत्यादि नारे लगाकर भी लोगों को जागरूक किया।

No comments:

Post a Comment