Saturday, September 3, 2011

समाचार News 03.09.2011


Friday, September 2, 2011

समाचार News 02.09.2011

स्वास्थ्य संबंधी जानकारी घर-घर तक पहुंचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा
सिरसा
2 सितंबर । जिला में स्वास्थ्य संबंधी जानकारी घर-घर तक पहुंचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं, भारत निर्माण वोलंटियर्स, नेहरू युवा केंद्र व गांव के युवा मंडलों का सहयोग लिया जाएगा। इन सभी संस्थाओं के युवा जिला में रक्त अल्पता से जूझ रही महिलाओं, बच्चों व आमजन को  एनिमिया के कारणों व उसे दूर करने के उपायों के बारे में बताएंगे। इन छात्रों और युवाओं को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जागरूकता अभियान के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसमें इन्हें स्वास्थ्य से संबंधित पोषाहार व अन्य प्रकार की जानकारी के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा।
    उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि जिला में स्वास्थ्य से संबंधित जागरूकता अभियान की शुरूआत कंवरपुरा गांव से हो चुकी है। इसी गांव से शुरू किए गए अभियान के अनुभवों को पूरे जिला में मूर्त रूप दिया जाएगा। कंवरपुरा गांव से जिला में रक्त अल्पता, कुपोषण व मच्छर एवं जल जनित बीमारियों के खिलाफ जली लौ को जिला प्रशासन गांव-गांव तक लेकर जाएगा जिसका निश्चित रूप से जिलावासियों को स्वास्थ्य के मामले में लाभ मिलेगा। कंवरपुरा गांव के आयुर्वेदिक औषधालय के प्रभारी डा. गिरीश ने गांव के सरकारी स्कूल की राष्ट्रीय स्वयं सेवा (एनएसएस) की छात्राओं के सहयोग से इस अनूठे हैल्थ अवेयरनैस कैम्पेन की शुरूआत की। सरकारी स्कूल की 65 छात्राओं ने रक्त अल्पता, कुपोषण व मच्छर एवं जल जनित बीमारियों से बचाव के लिए बीड़ा उठाया।
    आयुर्वेदिक औषधालय के प्रभारी डा. गिरीश बताते हैं कि स्कूल एनएसएस शाखा की सभी 65 छात्राओं को पहले तीन दिन का प्रशिक्षण दिया गया।  प्रशिक्षण के बाद छात्राओं की मूल्यांकन परीक्षा हुई। गत 6 अगस्त को शुरू हुए इस अभियान के लिए पूरे कंवरपुरा गांव को 15 सैक्टरों में बांटा गया। चार-चार लड़कियों की टीम को एक सैक्टर की जिम्मेदारी दी गई। कक्षा 11-12वीं की चार-चार लड़कियों घर-घर में पहुंची  हैं और प्रत्येक घर के सभी सदस्यों को बेहतर स्वास्थ्य के पांच सूत्र बताएं। इन सूत्रों के बारे में डा. गिरीश ने पहले इन सभी छात्राओं को प्रशिक्षण दिया और टिप्स दिए।  300 परिवारों के इस गांव में छात्राओं ने हर घर को मात्र 19 दिन में कंवर किया।  19 दिन के दौरान छात्राओं ने रक्त अल्पता से बचाव, पोषाहार के बारे में मच्छर एवं जल जनित बीमारियों से बचाव तथा विभिन्न बीमारियों से बचाव के लिए समय-समय पर टीकाकरण के बारे में जागरूक किया क्योंकि जीवन में इस प्रकार के टिप्स का अनुसरण के पश्चात कोई भी व्यक्ति काफी हद तक बीमारियों से बच सकता है।
    छात्राओं द्वारा चलाए गए इस अभियान से यह सिद्ध हो गया है कि लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागृति आई हैं क्योंकि गांव की कई महिलाएं जैसे कृष्णा देवी, कान्ता देवी, बबीता और सीमा आयुर्वेदिक औषधालय पहुंची और कहा कि स्कूल के छात्रों द्वारा भी नशे के खिलाफ इस प्रकार का कार्यक्रम शुरू करवाना चाहिए ताकि गांव के युवाओंं को नशे की लत से दूर रखा जा सके। इन महिलाओं का कहना है कि छात्राओं द्वारा चलाए गए इस जागरूकता अभियान से उनके कई प्रकार के मिथ व भ्रम टूटे हैं अब उन्होंने छात्राओं द्वारा दी गई जानकारी के लिए अनुसार ही अपने जीवन में बदलाव किया है और अपने व परिवार के सभी सदस्यों के स्वास्थ्य के प्रति गंभीर हुई हैं।
    इस हेल्थ अवेयरनैस कैम्पेन की मजबूत कड़ी के रूप में काम कर रही 12वीं कक्षा की छात्रा मीरा, अंजू, मंजू, सोनू व 11वीं कक्षा की छात्रा पूनम व पूजा ने बताया कि स्वास्थ्य से संबंधित इस प्रकार की जानकारी समझाने में उन्हें कई घरों में थोड़ी बहुत मुश्किल का सामना करना पड़ा लेकिन कुछ देर तक विस्तृत रूप से बातचीत करने में सभी महिलाओं ने माना कि वाक्य में जीवन में स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी का उपयोग करने से कई बीमारियों से बचा जा सकता है। इस अभियान की सफलता का यह उदाहरण भी सामने आया कि गांव के सरपंच के पास सफाई कर्मचारी द्वारा गांव की गलियों में सफाई करवाने की निरंतर मांग की जाने लगी है। इसके साथ-साथ ग्रामवासियों व महिलाओं को सैनिटेशन फंड जो गांव की सफाई पर खर्च करना होता के बारे में भी पता चला। अब यह सैनिटेशन फंड गांव की ही हेल्थ सैनिटेशन कमेटी द्वारा सफाई व्यवस्था पर खर्च किया जाएगा। कंवरपुरा के सफल अभियान का जब जिला प्रशासन को पता चला तो अधिकारियों की टीम ने गांव में दौरा किया जिसमें जिला के सिविल सर्जन डा. दयानंद शर्मा, डिप्टी सीएमओ डा. विरेश भूषण व अन्य अधिकारी और डॉक्टर शामिल थे।
    सिविल सर्जन डा. दयानंद शर्मा ने बताया कि एनएसएस छात्राओं का यह प्रयास विशेष सराहनीय है। इस जागरूकता अभियान के प्रारूप में कुछ और चीजें जोड़कर इसे पूरे जिले में लागू किया जाएगा। इस अभियान की सफलता का प्रारूप तैयार कर मुख्यालय स्तर पर भेजा जाएगा जहां से इस प्रकार का अभियान पूरे प्रदेश में चलाया जा सकता है। गांव के सरपंच कृष्ण कुमार ने इस अभियान में गहरी रूचि दिखाई और समय-समय पर लड़कियों का उत्साहवर्धन किया। सरपंच श्री कृष्ण कुमार ने भी इस बात को तसदीक किया कि गांव की महिलाओं पर लड़कियों द्वारा दी गई जानकारी का असर दिखने लगा है।

स्वैच्छिक रक्तदान करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है
सिरसा 2 सितंबर । स्वैच्छिक रक्तदान करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। स्वैच्छिक, नियमित व दान की भावना से दिया गया रक्त ही इसका सबसे अच्छा समाधान है। यह हम सबकी सामाजिक जिम्मेदारी भी है कि हम नियमित रक्तदान करें व औरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
    यह बात जिला उपायुक्त एवं आईएसबीटीआई के अध्यक्ष डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने आज स्थानीय पंचायत भवन में इंडिया रैडक्रॉस सोसायटी सिरसा ब्रांच एवं हरियाणा स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी द्वारा आयोजित ब्लड डोनर्स, मोटीवेटर्स एंड कैम्प आर्गेनाइजेशन एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में संबोधित करते हुए कही। प्रशिक्षण शिविर में सिरसा जिला के अलावा फतेहाबाद, हिसार आदि अन्य जिलों से भी प्रतिभागियों ने भाग लिया। डा. ख्यालिया ने कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान एक मानव का दूसरे मानव को एक अनमोल तोहफा है। रक्त की एक-एक बूंद जीवन के लिए अनमोल है। इसलिए रक्तदाता को भगवान का रूप भी कहा जाता है। मानवता की भलाई के लिए प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। इसके बारे आप सभी रक्तदाता, प्रेरित करने वाले व रक्तदान शिविरों का आयोजन करने वालों को गांव-गांव में संदेश देकर लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक करें।
    उपायुक्त ने कहा कि आगामी 30 अक्तूबर से 1 नवंबर तक पंचकुला में तीन दिवसीय रक्तदान संस्थापकों के सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस सम्मेलन में प्रदेश के सभी जिलों के रक्तदाता, संस्थापक, मोटीवेटर्स शामिल होंगे।  उन्होंने कहा कि सिरसा, फतेहाबाद, हिसार आदि अन्य जिलों से आए हुए रक्तदाता संस्थापकों को सेमिनार में शामिल होने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन फार्म 14 सितंबर तक अवश्य भरे। उन्होंने कहा कि खूनदान उन्हें करना चाहिए जिन्हें आनंद व खुशी मिले। रक्तदान करने से रक्त घटता नहीं बल्कि बढ़ता है और घर में खुशियां व सुख मिलता है। उन्होंने कहा कि रक्तदाता, संस्थापक, मोटीवेटर्स इस संदेश को लेकर पूरी दुनिया तक पहुंचाने का काम करें।
    डा. ख्यालिया ने रक्तदाताओं को बधाई देते हुए कहा कि सिरसा जिला में 15 हजार यूनिट रक्त की जरूरत है जबकि 60 हजार यूनिट से भी अधिक रक्त यहां हमेशा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। सिरसा जिला यूनिक प्लेस है जहां लोगों को जरूरत पडऩे पर नि:शुल्क रक्त मिलता है। रक्तदान के मामले में सिरसा जिले की पहचान विश्व स्तर पर बन चुकी है। जिले का नाम सबसे अधिक रक्त कलैक्शन के लिए लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल हो चुका है। जिले में अब तक लाखों यूनिट रक्त एकत्रित किया जा चुका है जिस कारण से सिरसा को पूरे विश्व में सिटी ऑफ ब्लड डॉनर के नाम से जाना जाने लगा है। पिछले एक वर्ष से जिला में औसतन प्रतिदिन एक से भी अधिक रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिला में गत एक वर्ष के दौरान 545 से भी अधिक रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया है जिसमें 81 हजार से भी अधिक रक्त यूनिटों का संचय किया जा चुका है।
    उपायुक्त ने बताया कि सिरसा में रक्तदान को लेकर दो आईएसबीटीआई डॉट ओआरजी तैयार की गई है। इस वेबसाइट पर एक लाख 23 हजार 500 से अधिक स्वैच्छिक रक्तदाताओं के नामों की सूची पूरे विवरण के साथ डाली गई है। जिनमें 80 प्रतिशत पुरूष व 20 प्रतिशत महिलाएं शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सिरसा जिला में प्रतिवर्ष 15 हजार रक्त यूनिटों की मांग रहती है जबकि 60 हजार से अधिक यूनिट रक्तदान करते हैं जो विश्व में एक कीर्तिमान है। उन्होंने बताया कि सिरसा जिला अपने जिले की रक्त आवश्यकता की पूर्ति के साथ-साथ दिल्ली राजस्थान, चंडीगढ़, पंजाब व अन्य स्थानों की आवश्यकता को भी पूरा करता है यहां से एकत्रित किया गया रक्त पीजीआई चंडीगढ़ व रोहतक, सवाईमान सिंह होस्पीटल जयपुर, राजेंद्र हॉस्पीटल पटियाला, अखिल भारतीय मैडिकल आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली आदि व आसपास के कई बड़े-बड़े अस्पतालों में रोगियों की रक्त संबंधी मांग को पूरा करता है। उन्होंने बताया कि कोई भी जरूरतमंद रोगी कहीं पर भी अपनी सिरसा की पहचान बताकर आवश्यकता पडऩे पर बिना रक्त दिए रक्त ले सकता है। इसके साथ-साथ विश्व में कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति उपरोक्त वेबसाइट खोलकर स्वैच्छिक रक्तदाता सूची में शामिल नाम वाले व्यक्ति से रक्त के लिए संपर्क कर सकता है और स्वैच्छिक रक्तदाता तुरंत रक्तदान करने के लिए आगे आएगा।
    इस अवसर पर शिव शक्ति ब्लड बैंक एवं हरियाणा के अध्यक्ष डा. वेद बेनीवाल ने उपायुक्त का स्वागत करते हुए कहा कि सिरसा जिला में रक्तदान के क्षेत्र में कई संस्थाएं उल्लेखनीय कार्य कर रही है जिनमें इंडियन सोसायटी ऑफ ब्लड ट्रांसफ्यूजन इम्यूनोहीमोटोलोजी, शिव शक्ति ब्लड बैंक जिला रैडक्रॉस सोसायटी  के अलावा अन्य संस्थाएं भी कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि इंडियन सोसायटी ऑफ ब्लड ट्रांसफ्यूजन इम्यूनोहीमोटोलोजी इस क्षेत्र में रक्तदान शिविर आयोजन करने के साथ-साथ रक्तदान से प्रेरित करने के लिए सेमिनार और गोष्ठियों का भी आयोजन कर रही है जिनमें ज्यादा सा ज्यादा रक्तदाताओं को जोडऩे का कार्य किया जा रहा है। इंडियन सोसायटी ऑफ ब्लड ट्रांसफ्यूजन इम्यूनोहीमोटोलोजी जो राष्ट्रीय स्तर पर स्वयंसेवी संगठन के रूप में 1973 से कार्य कर रही है। गत दो वर्षों से इस सोसायटी के चेयरमैन सिरसा के उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया है जिन्होंने जिला में प्रतिदिन औसतन एक रक्तदान शिविर आयोजित करने का लक्ष्य रखा है। उनकी प्रेरणा से विभिन्न संस्थाएं प्रतिदिन एक से भी अधिक शिविरों का आयोजन कर रही है।
    इस अवसर पर 79 बार रक्तदान कर चुके वेदप्रकाश झंड़ई हिसार, 76 बार रक्तदान करने वाले रामनिवास सिरसा, 56 बार रक्तदान करने वाले मनीराम जंडवाला बागड़, डा. आरएम अरोड़ा, डा. मोनिका गुप्ता, डा. रोहताश, डा. संजय, डा. चंद्रभान, नरेंद्र यादव, भागीरथ, प्रद्युम्न कुमार, सुनील दत्त, विपिन खुराना, सुरेंद्र आदि ने अपने अनुभव तथा सफल स्टोरी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर एक, दो, तीन, चार, रक्तदाता तेरी जय-जयकार, जय रक्तदाता-जय रक्तदाता,  जय रक्तदाता-जय रक्तदाता के नारों से पंचायत भवन गूंज उठा।

गांव मल्लेकां में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया
सिरसा
2 सितंबर ।   जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जिले के गांव मल्लेकां में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में एडवोकेट एएस कालड़ा ने स्कूली बच्चों तथा ग्रामीणों को उनके अधिकारों तथा अन्य कानूनी पहलुओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ-साथ उन्होंने आयोजित होने वाली ग्रामीण लोक अदालतों के फायदों  के बारे में भी जानकारी दी। श्री कालड़ा ने ग्रामीणों को मुफ्त कानूनी सेवा व रजिस्ट्रेशन, जॉब कार्ड, बेरोजगारी भत्ता, जनता को रोजगार देने बारे आवश्यक कार्यों बारे, मस्टर रोल, कार्यस्थल पर दी जाने वाली सुविधाएं, वेतन, बैंक व डाकघर के बचत खाता आदि के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।
    एडवोकेट कालड़ा ने कानूनी जागरूकता शिविर में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि इस योजना से जनता को बहुत फायदे होते हैं। उन्होंने कहा कि गरीब परिवार से संबंध रखने वाले व बेरोजगार व्यक्ति ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं।  इसके साथ-साथ क्षेत्र के लोगों को मुफ्त कानूनी सेवा के बारे में भी विस्तार से भी जानकारी दी। इस मौके पर ग्राम पंचायत, स्कूल के प्रिंसिपल व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

चुनाव-2011 हेतु मतदान केंद्रों की सूची का प्रकाशन कर दिया गया है
सिरसा
2 सितंबर । आगामी 18 सितंबर को होने वाले शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव-2011 हेतु मतदान केंद्रों की सूची का प्रकाशन कर दिया गया है।
    इस संबंध में 9-सिरसा शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त श्री डीके बेहरा ने बताया कि 18 सितंबर को होने वाले चुनाव के लिए मतदान केंद्रों की सूची का प्रकाशन कर दिया गया है जो इस प्रकार से है:
    गांव मल्लेकां के मतदाताओं के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मल्लेकां को मतदान केंद्र बनाया गया है। उन्होंने बताया कि गांव मंगाला, माधोसिंघाना, लीवालवाली, ढाणी काहन सिंह, बरूवाली-2 के मतदाताओं हेतु राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंगाला को मतदान केंद्र बनाया गया है। गांव भम्बूर, अलानूर उर्फ नानकपुर, अलीपुर, टीटूखेड़ा, रामनगरिया, सलारपुर, केलनियां के मतदाताओं हेतु राजकीय हाई स्कूल भम्बूर को, गांव मौजदीन, चक्कराइयां, चक्कसाहिबा, गिदड़ावाली के मतदाताओं के लिए राजकीय हाई स्कूल मौजदीन को, गांव झोरडऩाली, ढाणी चार सौ, चामल के मतदाताओं के लिए राजकीय हाई स्कूल झोरडऩाली को मतदान केंद्र बनाया गया है। उन्होंने बताया कि गांव शाहपुर बेगू, नटार, रगड़ी, शहीदांवाली, चौबुर्जा, धिंगतानियां, मोडियाखेड़ा के मतदाताओं के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शाहपुर बेगू को, गांव कंगनपुर, बाजेकां के मतदाताओं हेतु कंगनपुर की राजकीय प्राथमिक पाठशाला को, गांव पतली डाबर, मौजूखेड़ा, डिंग, कुक्कड़थाना, मोचीवाली के मतदाताओं के लिए पतली डाबर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को, गांव बगूवाली, नरेलखेड़ा के मतदाताओं के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला बगूवाली को, गांव भावदीन ब्लॉक नं. 1 व 2 के मतदाताओं के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भावदीन को मतदान केंद्र बनाया गया है।
    अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि गांव सिकंदरपुर, मोरीवाला, थेड़ी बाबा सावन सिंह, हांडीखेड़ा, बरूवाली-प्रथम के मतदाताओं के राजकीय हाई स्कूल सिकंदरपुर को, गांव सुचान व कोटली के मतदाताओं के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुचान को, गांव बड़ागुढा, भंगू के मतदाताओं के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बड़ागुढ़ा को, गांव रघुआना, दौलतपुर खेड़ा के मतदाताओं के लिए राजकीय मिडल स्कूल रघुआना को, गांव बीरूवाला गुढ़ा के मतदाताओं के लिए राजकीय हाई स्कूल बीरूवालागुढ़ा को, गांव अलीकां व नागोकी के मतदाताओं के लिए राजकीय हाई स्कूल अलीकां को मतदान केंद्र बनाया गया है। इसी प्रकार से गांव झिड़ी, बप्पा, ढाबां, स्वाईपुर के मतदाताओं के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला झिड़ी को, गांव लहंगेवाला, मत्तड़, रंगा के मतदाताओं के लिए राजकीय मिडल स्कूल लहंगेवाला को, गांव खाजाखेड़ा व शमशाबाद के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला खाजाखेड़ा को, गांव वैदवाला के मतदाताओं हेतु राजकीय हाई स्कूल वैदवाला को, गांव नेजाडेला कलां, मल्लेवाला, झोपड़ा के मतदाताओं के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नेजाडेला कलां को, गांव खैरेकां, साहरनी, मीरपुर व पंजुआना के राजकीय हाई स्कूल खैरेकां को मतदान केंद्र बनाया गया है।
    रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि गांव पनिहारी, मुसाहिबवाला, फरवाई कलां, फरवाई खुर्द के मतदाताओं के लिए राजकीय हाई स्कूल पनिहारी को, गांव कर्मगढ़, खाई शेरगढ़, पन्नीवाला मोटा, खुईयां नेपालपुर, भागसर के मतदाताओं हेतु राजकीय मिडल स्कूल कर्मगढ़ को, गांव किराड़कोट, बुढ़ाभाना, नेजाडेला खुर्द के मतदाताओं के लिए राजकीय मिडल स्कूल किराड़कोट को, गांव साहुवाला-प्रथम, ब्लाक नं. 1 व 2 के मतदाताओं के लिए राजकीय हाई स्कूल साहुवाला-प्रथम को, कस्बा सिरसा वार्ड नं. 1 से 10 तक के मतदाताओं हेतु राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खैरपुर को, कस्बा सिरसा वार्ड नं. 11 से 20 तक के मतदाताओं हेतु राजकीय प्राथमिक पाठशाला मेला ग्राउंड, सिरसा कस्बा सिरसा को मतदान केंद्र बनाया गया है। इसी प्रकार से कस्बा सिरसा वार्ड नं. 21 से 31 तक के मतदाताओं हेतु सीएमके गल्र्ज कॉलेज सिरसा कस्बा सिरसा को, गांव लकड़ावाली ब्लॉक नं. 1, ब्लॉक नं. 2, आनंदगढ़, रोहिड़ावाली के मतदाताओं हेतु राजकीय हाई स्कूल लकड़ावाली को मतदान केंद्र बनाया गया है। गांव सुखचैन ब्लॉक नं. 1 व 2 तथा सूबाखेड़ा के मतदाताओं हेतु राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुखचैन को, गांव खतरावां, डोगरांवाली के मतदाताओं हेतु राजकीय प्राथमिक पाठशाला खतरावां को, गांव तिलोकेवाला के मतदाताओं हेतु राजकीय मिडल स्कूल तिलोकेवाला को, गांव कुरगांवाली, भादड़ा के मतदाताओं हेतु राजकीय हाई स्कूल कुरंगावाली को, गांव दादू के मतदाताओं हेतु राजकीय हाई स्कूल दादू को मतदान केंद्र बनाया गया है।
    उन्होंने बताया कि गांव झोरडऱोही के मतदाताओं हेतु राजकीय हाई स्कूल झोरडऱोही को, गांव रोड़ी ब्लॉक नं. 1, 2 व 3 के मतदाताओं हेतु राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रोड़ी को, गांव पक्काशहीदां, कमाल के मतदाताओं के लिए राजकीय हाई स्कूल पक्का शहीदां को, गांव फग्गू ब्लॉक नं. 1 व 2 के मतदाताओं हेतु राजकीय हाई स्कूल फग्गू को, गांव मलड़ी के मतदाताओं हेतु राजकीय मिडल स्कूल मलडी को, गांव भीमां के मतदाताओं हेतु राजकीय हाई स्कूल भीमां को, गांव रोहन, देसूखुर्द के मतदाताओं हेतु राजकीय प्राथमिक पाठशाला रोहन को, थिराज ब्लॉक नं. 1 व 2 तथा पंजमाला के मतदाताओं के लिए राजकीय हाई स्कूल थिराज को मतदान केंद्र बनाया गया है। इसी तरह से गांव सूरतिया ब्लॉक नं. 1 व 2 के मतदाताओं क लिए राजकीय हाई स्कूल सूरतिया को, गांव कालांवाली ब्लॉक नं. 1 व 2 के मतदाताओं के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कालांवाली को, गांव देसूमलकाना ब्लॉक नं. 1 व 2 के मतदाताओं हेतु राजकीय हाई स्कूल देसूमलकाना को मतदान केंद्र बनाया गया है।
    उन्होंने बताया कि गांव चुकेरिया व जलालआना के मतदाताओं के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला चुकेरिया को, गांव तख्मल के मतदाताओं के लिए राजकीय मिडल स्कूल तख्तमल को, गांव धर्मपुरा के मतदाताओं हेतु राजकीय मिडल स्कूल धर्मपुरा को, गांव सिंघपुरा व रामपुरा के मतदाताओं के लिए राजकीय मिडल स्कूल सिंघपुरा को मतदान केंद्र बनाया गया है। इसी प्रकार से गांव केवल के मतदाताओं हेतु राजकीय हाई स्कूल केवल को, गांव तारूआना के मतदाताओं हेतु राजकीय हाई स्कूल तारूआना को, गांव गदराना के मतदाताओं हेतु राजकीय हाई स्कूल गदराना को व कस्बा कालांवाली वार्ड नं. 1 से 6 तक मतदाताओं के लिए राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कस्बा कालांवाली को मतदान केंद्र बनाया गया है।

हुड्डा सरकार पारदर्शिता से कार्य कर रही है: भूपेश मेहता
सिरसा
। हरियाणा किसान खेत मजदूर कांग्रेस के प्रांतीय सचिव भूपेश मेहता ने गत दिवस ढाणी काहन सिंह का दौरा किया व कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली। इस मौके पर भूपेश मेहता ने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी व कई समस्याओं का मौके पर ही निदान किया तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।
    ग्रामीणों को संबोधित करते हुए श्री मेहता ने कहा कि चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने सरकारी नौकरियों में पारदर्शिता लाने के लिए साक्षात्कार से पहले लिखित परीक्षा का प्रावधान किया हुआ है, ताकि हर वर्ग के गरीब परिवारों के मेधावी बच्चे परीक्षा पास करके साक्षात्कार देकर रोजगार प्राप्त कर सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के लिए प्रदेश का प्रत्येक बच्चा एवं युवा बराबर है तथा उनका ध्येय है कि सभी को रोजगार के समान अवसर प्राप्त हों। श्री मेहता ने कहा कि सरकार ने पंचायती लैंड की पॉलिसी बना रखी है, जिसके तहत पंचायती भूमि कोई भी उपहार में नहीं दे सकता बल्कि पंचायती भूमि को जन कल्याण के लिए कानून के तहत लीज पर दिया जा सकता है। श्री मेहता ने कहा कि पंचायत स्तर पर होने वाले कामों के लिए सरकार पैसा सीध पहुंचा रही तथा इसका सही उपयोग हो रहा है या नहीं इसकी भी निगरानी सरकार द्वारा रखी जा रही है। भूपेश मेहता ने इन कार्यों के लिए मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा का आभार जताया। श्री मेहता ने कहा कि पंचायतों को सीधे राशि जारी करने का फैसला इसलिए लिया गया है, ताकि भ्रष्टाचार खत्म हो सके। पंचायतों के कामों पर निगरानी की व्यवस्था भी भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने प्रक्रिया के तहत उठाया गया कदम है।
    इस मौके पर उनके साथ काहन सिंह ढाणी के सरपंच प्रतिनिधि इन्द्रजीत सिंह, उप सरपंच गोबिंद सिंह, दयाल सिंह, हंसराज, कुलदीप सिंह, गुरमीत सिंह, रामरत्न इंदौरा, प्रेम सैनी, रणजीत भंभूर, दर्शन सिंह नानकपुर, संदीप इंदौरा व ढाणी के अनेक लोग उपस्थित थे।

धर्मनगरी सिरसा पीर- फकीरों और संत महात्माओं की धरती है
सिरसा
, 2 सितंबर । धर्मनगरी सिरसा पीर- फकीरों और संत महात्माओं की धरती है। इस देव भूमि पर सदैव धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे है। यह बात हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा ने रानियां रोड़ पर हाजी पीर नरढ़ वाले के 11 वें जागरण में दीप प्रज्जवलित करके जागरण का शुभारंभ करने के बाद उपस्थित भक्तों से कहीं। श्री कांडा ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि सिरसा के युवाओं का रूझान लगातार धार्मिक आयोजनों की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने इस अवसर पर जागरण के आयोजकों की प्रंशसा करते हुए कहा कि वे इन धार्मिक समारोह के जरिए समाज में शांति और सद्भाव स्थापित करने का उत्तम  प्रयास कर रहे है। इस अवसर पर वेद गोयल, राजेश, गृहराज्यमंत्री गोपाल कांडा के निजी सचिव लक्ष्मण गुर्जर, भूपेश गोयल, मनीराम, मुंशी राम, राजू रंगीला , कृष्ण खटाना, धीरा राम, जागीर सिंह , भोली राम, रौनकी राम सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

गृहराज्यमंत्री गोपाल कांडा शनिवार 3 सितंबर को सिरसा में रहकर अनेक कार्यक्रमों में शिरक्त करेंगे व जनसमस्याएं सुनेंगे
सिरसा
, 2 सितंबर । गृहराज्यमंत्री गोपाल कांडा शनिवार 3 सितंबर को सिरसा में रहकर अनेक कार्यक्रमों में शिरक्त करेंगे व जनसमस्याएं सुनेंगे। यह जानकारी देते हुए हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा ने बताया कि शनिवार को प्रात: 10 बजे गृहराज्यमंत्री गोपाल कांडा चौपड़ा वाली गली में बिग शू बाजार का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने कहा कि इसके पश्चात गृहराज्यमंत्री सिरसा कल्ब में अरूण भारद्वाज और धीरज बजाज द्वारा आयोजित ह्यूज  के कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरक्त करेंगे। इसके पश्चात दोपहर तीन बजे तक गोपाल कांडा एमडीएलआर कार्यालय में जनसमस्याएं सुनेंगे।

जाट धर्मशाला सभा की मासिक बैठक शुक्रवार को जाट धर्मशाला में आयोजित हुई
सिरसा
। जाट धर्मशाला सभा की मासिक बैठक शुक्रवार को जाट धर्मशाला में आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता सभा के अध्यक्ष अमी लाल खिच्चड़ ने की। इस बैठक में सभा के कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई और आगामी कार्यों पर विचार-विमर्श भी किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जाट समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को सभा द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी, जिसके लिए आवेदन जाट धर्मशाला में किये जा सकते हैं। श्री खिच्चड़ ने कहा कि छात्रवृत्ति उन्हीं छात्र-छात्राओं को दी जाएगी, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं। इस बैठक में रामसिंह पचार, मा. बहादुर सिंह गोदारा, प्रबंधक सीता राम, मोहन लाल झोरड़, रामप्रताप फूलकां, हरी सिंह, रण सिंह माचरा आदि ने भी अपने विचार रखे। आगामी बैठक 2 अक्तूबर को जाट धर्मशाला में आयोजित की जाएगी।

अपनी बुद्धि को सुबुद्धि बनाकर विवेकी बने तथा हमें संकीर्ण विचार व सोच का त्याग करके स्थूल बुद्धि और सामथ्र्य से बढ़कर विवेक पर आश्रित रहना चाहिए
सिरसा
। गजानंन जी का विशाल मस्तक इस बात का प्रतिक है कि अपनी बुद्धि को सुबुद्धि बनाकर विवेकी बने तथा हमें संकीर्ण विचार व सोच का त्याग करके स्थूल बुद्धि और सामथ्र्य से बढ़कर विवेक पर आश्रित रहना चाहिए। यह विचार दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की ओर से नोहरिया बाजार वाली गली, मारूति मंदिर में गुरूवार को गणेश चतुर्थी पर प्रारंभ हुए महाउत्सव कार्यक्रम में साध्वी सुश्री प्रिया भारती जी ने सैकड़ों भक्तों के समक्ष कहे।
    कार्यक्रम की शुरूआत मारूति भंडारा ट्रस्ट मंदिर के प्रधान सुरेश धवन, बृजलाल वर्मा, मनीराम जांगड़ा, दीपक महेश्वरी, सूरज प्रकाश डरोलिया, राम सिंह मेहरानियां, देवेंद्र मिकलानी, मङ्क्षदर के पुजारी गिरधारी लाल व पंडित पूसा राम ने दीप प्रज्जवलित करके की। हम कैसे विवेकी बन सकते हैं? पर साध्वी प्रिया जी ने बताया कि मानव के भीतर विवेक को प्रकट करने हेतु एक मात्र साधन है गुरूदेवों महेश्वर:, ब्रह्मज्ञान। ब्रह्मज्ञान प्रदान करने वाले एक तत्ववेता गुरू साक्षात महादेव के सामान हैं। ऐसे शिव स्वरूप गुरू ही मनुष्य की जड़ बुद्धि में विवेक का प्रकाश कर सकते हैं। अत: गजमुख गणेश अपने अद्भुत रूप से संसार को सतगुरू की शरणागत होने की प्रेरणा देते हैं। इस कार्यक्रम में साध्वी सुश्री रविंद्रा भारती, साध्वी गिरजा भारती तथा साध्वी ईश्वरी भारती जी ने भजनों का सुंदर गायन करके भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। संस्थान के सेवक यशपाल मित्तल ने बताया कि यह कार्यक्रम 1 से 3 सितंबर तक रोजाना शाम 5 से 7 बजे तक आयोजित किया जा रहा है।

नेत्रदान पखवाड़े का आयोजन स्कूल प्राचार्य नरेश सिंगला की अध्यक्षता में किया गया
सिरसा,
2 सितम्बर:श्री बाबा तारा बाबा रिसर्च सैंटर सिरसा के तत्वावधान में 26वां नेत्रदान पखवाड़े के अंर्तगत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अनाज मंडी के प्रांगण नेत्रदान पखवाड़े का आयोजन स्कूल प्राचार्य नरेश सिंगला की अध्यक्षता में किया गया। यह जानकारी देते हुए हस्पताल के जनसंपर्क अधिकारी गुरराजकरन सिंह ने बताया कि इस नेत्रदान पखवाड़ेे के दौरान उन्होंने अपने जन्मदिन के अवसर पर छात्र-छात्राओं, अध्यापकों को नेत्र रोग व नेत्रदान के प्रति जागरूक करने का काम किया। इस अवसर पर उनके साथ रवि नागवंशी, नरेश अरोड़ा, राम कुमार, सुनील कुमार, अजय नागपाल, प्रिंस अरोड़ा, प्रणव कुमार सहित अनेक लोग मौजूद थे। इस अवसर गुरराजकरन सिंह ने विद्यार्थियों और स्कूल स्टाफ के सदस्यों को नेत्र रोग व नेत्रदान की जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने नेत्रों की जांच समय-समय पर करवानी चाहिए ताकि जिंदगी आंखे स्वस्थ्य रहे। उन्होंने कहा कि मृत्यु के उपरांत नेत्रदान करने का संकल्प अवश्य लेना चाहिए ताकि मरने के बाद भी उनकी आंखें जिंदा रह सकें। उन्होंने बताया कि अब तक वह अढ़ाई लाख से अधिक लोगों को नेत्रदान करने के लिए पे्ररित कर चुकें है और भविष्य में भी यह अभियान जारी रहेगा। उन्होंने कहा नेत्रदान महादान है। अंत में स्कूल के विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए दिर्घायु की कामना की।

पुलिस समाचार
सिरसा
,2 सितम्बर:जिला की सदर पुलिस ने बीती 4 अगस्त को गांव शाहपुर बेगू में हुए झगड़े में जानलेवा हमला करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान गुरजंट सिंह पुत्र बलजिन्द्र सिंह निवासी शाहपुर बेगू के रूप में हुई है। आरोपी का आज सिरसा अदालत में पेश कर रिमाण्ड हासिल किया जाएगा ताकि उससे पूछताछ कर निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त गंडासा व कार बरामद कीजा सके। सदर थाना प्रभारी निरिक्षक जितेन्द्र कुमार ने बताया है कि बीती 4 अगस्त को गांव शाहपुर बेगू में दो पक्षों के बीच हुए झगड़े में एक पक्ष के लखबीर व यादविन्द्र निवासी शाहपुर बेगू घायल हो गए थे। उन्होंने बताया कि घायल लखबीर के भाई जसबीर पुत्र अवतार सिंह की शिकायत पर पांच आरोपियों के खिलाफ भादस: की धारा 323,324,148,149 व 307 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। थाना प्रभारी ने बताया कि इस घटना के बाकी चार आरोपियों को भी दबिश देकर शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।
सिरसा,2 सितम्बर:जिला के रानियां थाना की जीवन नगर पुलिस चौकी  ने दुर्घटना के आरोपी निजी बस चालक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान कुलदीप सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी करीवाला के रूप में हुई है। जीवन नगर पुलिस चौकी के प्रभारी सहायक उपनिरिक्षक मंगल सिंह ने बताया कि बीती 24 अगस्त को निचेकेतन पब्लिक स्कूल की बस के चालक कुलदीप जीवन नगर से नकौड़ा की तरफ स्कूली बच्चों को लेने के लिए जा रहा था कि दूसरी तरफ से प्रवीण कुमार पुत्र सतबीर हाल जेबीटी अध्यापक ढूढियांवाली मोटरसाईकिल पर सवार होकर जा रहा था कि बस चालक ने लापरवाही व तेजगति से चलाकर उक्त मोटरसाईकिल मेें टक्कर मार दी जिससे मोटरसाईकिल चालक प्रवीण कुमार घायल हो गया और मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गया था। चौकी प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में दुर्घटना में घायल हुए प्रवीण कुमार की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ भादस: की धारा 279,337,338 व 427 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
सिरसा,2 सितम्बर:जिला की ओढ़ा थाना पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान दो व्यक्तियों को 12 बोर की एक अवैध पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस सहित क्षेत्र के गांव किंगरे से काबू किया है।  पकड़े गए आरोपियों की पहचान अमनदीप सिंह पुत्र नछत्तर सिंह व दौलत सिंह पुत्र गुरनाम सिंह निवासी गांव किंगरे के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत थाना ओढ़ा में मामला दर्ज किया गया है। मामले  के जांच अधिकारी सहायक उपनिरिक्षक कश्मीरी लाल ने बताया कि दोनों आरोपियों को गश्त व चैकिंग के दौरान मुखबरी मिलने पर उनके गांव किंगरे के वाटर वक्र्स के निकट से काबू किया है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को आज न्यायालय में पेेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा ताकि उनसे पूछताछ के दौरान अवैध पिस्तौल व कारतूस के सप्लायर का नाम पता, ठिकाना मालूम कर उसे गिरफ्तार किया जा सके।
सिरसा,2 सितम्बर:शहर सिरसा पुलिस ने गश्त के दौरान मुखबरी मिलने पर माल गोदाम क्षेत्र से सार्वजनिक स्थल पर जुआ खेलते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि मौके से फरार तीसरे आरोपी की तलाश आरंभ कर दी है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान राजेश पुत्र रमेश कुमार निवासी एमसी कालोनी सिरसा व मुकेश कुमार पुत्र रमेश कुमार निवासी सुभाषा बस्ती सिरसा के रूप में हुई है जबकि फरार हुए आरोपी की पहचान मनोज पुत्र  नंदलाल नजदीक सालासरधाम मंदिर सिरसा के रूप में हुई हैै। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 340 रूपए जुआ राशि व ताश की गट्टी बरामद कर ली है। आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जिला की ऐलनाबाद पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान प्रताप नगर निवासी नरेन्द्र सिंह पुत्र बलबीर सिंह को 12 बोतल देसी शराब के साथ प्रताप नगर ऐलनाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
सिरसा,2 सितम्बर:थाना शहर सिरसा पुलिस ने दहेज प्रताडऩा के संबंध में पति सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में रचना पुत्र दर्शन लाल निवासी वार्ड 25 रानिया गेट सिरसा ने अपने पति हरीश पुत्र लालचंद, सास राजी देवी, ननद वीना निवासी सादुलशहर (राजस्थान) पर दहेज के लिए प्रताडि़त करने तथा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। शहर पुलिस ने इस संबंध में भादस: की धारा 498ए, 406,506 व 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच का जिम्मा उपनिरिक्षक हंसराज को सौंप दिया है।
सिरसा,2 सितम्बर:जिला की थाना शहर पुलिस ने सामान्य अस्पताल की महिला चिकित्सक पूनम लता की शिकायत पर सरकारी कार्य में बाधा डालने व हाथापाई करने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में महिला चिकित्सक ने सामान्य अस्पताल में दाखिल मरीज नीलम रानी की माता रामदुलारी पत्नी केदार सिंह निवासी डुगराना (राजस्थान) पर सरकारी कार्य में बाधा डालने और हाथापाई करने का अरोप लगाया है। शहर पुलिस ने महिला चिकित्सक की शिकायत पर भाादस: 332,353,186 के तहत मामला दर्ज किया है। शहर थाना की जै-जै कालोनी चौकी के प्रभारी एवं मामले के जांच अधिकारी उपनिरिक्ष महावीर सिंह ने बताया कि शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

भभुता सिद्ध देशत्रि जोतराम जी महाराज का विशाल जगराता 6 सितम्बर को
सिरसा,
2 सितम्बर। गांव रिसालिया खेड़ा में भभुता सिद्ध देशत्रि जोतराम जी महाराज का विशाल जगराता गांव के भगत मोहन लाल मूंड के निवास स्थान पर 6 सितम्बर को आयाजित करवाया जाएगा जिसमें शिव शक्ति भजन मंडली अपने भजनों से भगतों को निहाल करेंगे। यह विशाल जगराता गांव में भाद्रपथ की नोवीं को हर वर्ष होता है।  इस जगराते वाले दिन भक्त सज्जन सच्चे दिल से जो भी कामना करते है वो पूरी होती है। सेवक शोक मूंड, सेठी मूंड और अभिषेक मूंड ने सीाी भगतों से अपील की है कि वो अधिक से अधिक संख्या में पहुच कर देश पित्र महाराज के गुणगान करें।

पेट्रोल पम्प पर ग्राहको को गुणवता व मात्रा जांच की जानकारी दी
मण्डी डबवाली
2 सितम्बर-1 सितम्बर को सार्वजनिक क्षेत्र सबसे बड़ी व विश्वसनिय पेट्रोलियम कम्पनी इण्डियन ऑयल के स्थापना दिवस के अवसर पर कम्पनी स्थानीय डीलर चैधरी दलीप सिंह रिपुदमन सिंह पेट्रोल पम्प पर ग्राहको को गुणवता व मात्रा जांच की जानकारी दी गई। यह जानकारी देते हुए चैधरी पेट्रोल पम्प के प्रबन्धक प्रदीप सिंगला ने बताया कि आज के इस प्रतिस्र्पधा के समय मे उपभोक्ता बाजार का राजा है। इसी कड़ी मे हमने कम्पनी स्थापना दिवस के उपलक्ष मे ग्राहको को जागरूक करने के लिऐ उत्पाद की गुणवता व मात्रा जांच की जानकारी दी। उन्होने आगे बताया कि पेट्रोल की गुणवता की पहचान फिल्टर पेपर व घनत्व जांच द्वारा की जाती है, फिल्टर पेपर जांच में पेट्रोल की एक बूंद फिल्टर पेपर पर डालने के एक या दो मिनट बाद अगर पेपर पर निशान नहीं रहता है तो पेट्रोल शुद्व है और यदि पेपर पर पेट्रोल अपना निशान छोड़ देता है तो वह पेट्रोल शुद्व नहीं होगा। डीजल की जांच के बारे मे जानकारी देते हुए प्रदीप सिंगला ने बताया कि डीजल की शुद्वता की जांच घनत्व परिक्षण द्वारा की जाती है और दोनो उत्पादो की सही मात्रा की जांच पेट्रोल पम्प पर उपलब्ध 5 लीटर के माप द्वारा की जाती है जो कि माप तौल विभाग द्वारा प्रमाणित होना चाहीऐ। उन्होने ग्राहको से अपील की कि हमारे पम्प पर आप किसी भी समय पेट्रोल व डीजल की मात्रा व गुणवता की जांच कर सकते है जो कि आपका अधिकार है।

रामपुरा बिश्रोईया में श्रीगोगा मैड़ी मेला 6 सितंबर को
ओढ़ां-
गांव रामपुरा बिश्रोईया में 6 सितंबर मंगलवार को गांव में स्थित श्रीगोगा मैड़ी पर मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले में आसपास के 30 के लगभग गांवों के श्रद्धालु माथा टेकेंगे। भगत साहिब राम ने बताया कि मेले में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 5 सितंबर की शाम से लेकर छह सितंबर की शाम पांच बजे तक अटूट लंगर बरताया जाएगा जिसमें जागृति युवा क्लब के सदस्यों सहित मैड़ी कमेटी के सदस्य सेवाकार्य पर रहेंगे। उन्होंने बताया कि मेले में नशीले पदार्थों जैसे भांग के पकोड़े, शराब तथा सट्टा, जुआ आदि पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। गांव की सरपंच गुरदीप कौर ने बताया कि मेले में किसी भी प्रकार के झगड़े आदि से बचाव के लिए पुलिस और लेडीज पुलिस का विशेष रूप से प्रबंध किया जाएगा। मेले व भंडारे के आयोजन में श्रद्धालु ज्ञान प्रकाश, रवींद्र कुमार, विष्णुदत्त, संजय कुमार, भूप सिंह, रमेश कुमार, हनुमान, नंदुराम, सतबीर और विष्णु सहित सभी क्षेत्र वासी सहयोग दे रहे हैं।

विद्यार्थियों ने किया युवा संसद का आयोजन
ओढ़ां
-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रिसालियाखेड़ा में राज्य शैक्षणिक अनुसंधान संस्थान की ओर से युवा संसद का आयोजन किया गया जिसमें पर्यवेक्षक के रूप में डिंग डाइट से वरिष्ठ प्रवक्ता हरमेल सिंह और विजय सचदेवा ने भाग लिया। युवा संसद में मुख्य रूप से भ्रष्टाचार, शिक्षा का अधिकार, बाढ़, महंगाई और सामाजिक कुरितियों संबंधी मुद्दे उठाए गए तथा सांसदों के मध्य तीखी बहस भी देखने को मिली।
    युवा संसद के दौरान प्रधानमंत्री की भूमिका कक्षा नौवीं के अजय कुमार ने निभाई। इसी प्रकार वित्त मंत्री के रूप में दस जमा दो के नानक चंद, स्पीकर नौवीं के रोबिन, पयर्टन मंत्री नौवीं के योगेश, संचार मंत्री नौवी के रजनीकांत, कृषि मंत्री नौवीं के अरविंद, श्रम मंत्री नौवीं के अजय, इस्पात मंत्री नौवीं मनोहर लाल, खाद्य मंत्री नौवीं के संदीप कुमार बने तथा युवा संसद में विपक्ष के नेता के रूप में नौवी के अभिषेक, राधेश्याम, सूर्यप्रकाश और सुमित नजर आए। भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर संसद में विपक्षी दलों की ओर से भ्रष्टाचार पर नकेल डालने हेतु सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में सवाल उठाए जिसके जवाब में सरकार की ओर से कहा गया कि सरकार इसके लिए शीघ्र ही कड़ा कानून बनाने जा रही है। इसके अलावा शिक्षा का अधिकार विषय पर विपक्ष की ओर से सवाल उठाया गया कि कौन से स्कूल इसके दायरे से बाहर रखे गए हैं, इसके जवाब में सरकार की ओर से बताया गया कि जवाहर नवोदय विद्यालयों को शिक्षा का अधिकार से बाहर रखा गया है। विपक्ष की ओर से सवाल उठाया गया कि बरसात का मौसम है और सरकार बाढ़ से बचाव हेतु क्या कर रही है, इसके जवाब में सरकार की ओर से भरोसा दिलाया गया कि बाढ़ से निपटने हुतु सभी तैयारियां पूरी कर ली गइ हैं और किसी भी प्रकार से जन धन की हानि नहीं होने दी जाएगी। महंगाई पर काबू पाने हेतु सरकार के प्रयासों पर उठाए गए सवाल के उत्तर में सरकार की ओर से कहा गया कि शीघ्र ही जमाखोरों पर नकेल कसी जाएगी। कन्या भ्रूणहत्या के प्रचार प्रसार के परिणामों के बारे में उठाए गए सवाल के जवाब में सरकार की ओर से कहा गया कि लिंगानुपात संतोषजनक स्थिति तक सुधरा है। युवा संसद का कार्यक्रम एक घंटे से ज्यादा समय तक जारी रहा। इस अवसर पर प्रिंसिपल भूप सिंह, प्राध्यापक देवानंद, कमल जैन, रवींद्र पारिक और ओमप्रकाश सहित सभी स्टाफ सदस्य तथा विद्यार्थी उपस्थित थे।

विद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया
ओढ़ां
-खंड के गांव जलालआना के राजकीय उच्च विद्यालय में ग्राम पंचायत ने वाटर कूलर दान स्वरूप भेंट किया और इस अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्याध्यापक दीप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम मेें गांव के सरपंच जसविंद्र सिंह मुख्यातिथि और स्कूल प्रबंधक कमेटी के प्रधान इंद्राज सिंह व जगसीर सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए और स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर सरपंच जसविंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि पौधे हमारे जीवन का आधार हैं और इनके बिना हमारा जीवन अधूरा है इसलिए हमें चाहिए कि हम ज्यादा से ज्यादा पौधे रोपित करते हुए उनकी संभाल भी करें तथा अन्यों को भी इस हेतु प्रेरित करें। इस अवसर पर ग्राम पंचायत द्वारा स्कूल को एक बड़ा वाटर कूलर दान स्वरूप दिया गया। इस अवसर पर स्कूल संबंधी सभी प्रकार की समस्याएं सुनी गई और उनके समाधान हेतु विस्तारपूर्वक विचार विमर्श किया गया तथा बच्चों को दिए जा रहे मिड डे मील की जांच करते हुए संतुष्टि व्यक्त की गई। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक कमेटी के सभी सदस्य, सभी ग्राम पंचायत सदस्य, आरोही मॉडल स्कूल का स्टाफ, गांव के गणमान्य लोग तथा काफी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।

Thursday, September 1, 2011

समाचार News 01.09.2011

हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा फसल का पंजीकरण किया जाएगा
सिरसा
1 सितंबर। जिला में किसानों को उनकी कपास एवं बासमती फसल का ज्यादा से ज्यादा मूल्य दिलवाने के उद्देश्य से हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा फसल का पंजीकरण किया जाएगा। किसान संबंधित मार्किट कमेटी कार्यालय में फसल बिजाई का पूरा विवरण देकर कपास व बासमती धान की फसलों का नि:शुल्क पंजीकरण करवा सकते हैं।
    यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि फसल का पंजीकरण करवाने के बाद किसान को फसल उत्पादन मंडी में लाने की तिथि निश्चित की जाएगी ताकि स्पोट एक्सचेंज व सभी खरीद एजेंसियों के सहयोग से किसान को उच्चतम मूल्य दिलवाया जा सके। उन्होंने बताया कि उच्चतम मूल्य दिलवाने के साथ-साथ कृषि उत्पादन की तुलाई एवं मूल्य का भुगतान भी निश्चित समय पर सुनिश्चित किया जाएगा। फसल बिक्री के बाद किसानों को कूपन दिए जाएंगे। कूपनों के आधार पर ड्रा निकाला जाएगा और किसानों को नकद ईनाम दिया जाएगा।
    उन्होंने बताया कि किसानों के कूपनों के आधार पर 1-1 लाख, 50-50 हजार तथा 25-25 हजार के ड्रा निकाले जाएंगे। किसानों को ड्रा में नकद पुरस्कार देने के साथ-साथ विदेशों में, देश के भीतर तथा राज्य में कृषि ज्ञान यात्रा पर भेजा जाएगा। प्रथम 20 पुरस्कार पाने वाले किसानों को विदेश में, 200 किसानों को देश के विभिन्न राज्यों में तथा 400 किसानों को हरियाणा में ही कृषि ज्ञान यात्रा करवाई जाएगी। इन यात्राओं के दौरान किसानों को अपनी कृषि उपज बढ़ाने में तकनीकी ज्ञान से अवगत करवाया जाएगा जिससे वे उत्पादन बढ़ाने की नवीनतम तकनीकों को बढ़ाकर अपनी फसलों में प्रयोग कर सकेंगे। इस संबंध में और विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए किसान टॉल फ्री नं. 18001802060 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे इस योजना का लाभ उठाने के लिए अपनी फसल का पंजीकरण करवाएं।
    उपायुक्त ने बताया कि कपास की अच्छी पैदावार व अच्छे मूल्य को देखते हुए इस बार सिरसा जिला में दो लाख 10 हजार हैक्टेयर भूमि पर कपास फसल की बिजाई की गई है। विभाग द्वारा रखे गए लक्ष्य से भी अधिक भूमि पर कपास फसल की बिजाई की गई। गत वर्ष जहां 1 लाख 89 हजार हैक्टेयर भूमि पर कपास फसल की बिजाई की गई थी इस बार कपास के क्षेत्र में इस बार 21 हजार हैक्टेयर भूमि पर अधिक कपास की बिजाई की गई है। पूरे राज्य में पांच लाख 98 हजार हैक्टेयर भूमि पर कपास फसल की बिजाई की गई जबकि अकेले सिरसा जिला में  35 प्रतिशत से अधिक  कपास बिजाई का क्षेत्र कवर किया गया है। कपास के बिजाई क्षेत्र को देखते हुए फसल का उत्पादन बढ़ाने के लिए विभाग द्वारा लक्ष्य निर्धारित किया गया है विभाग द्वारा इस बार 24 क्विंटल प्रति हैक्टेयर उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है जबकि गत वर्ष 19.5 क्विंटल  प्रति हैक्टेयर का उत्पादन हुआ था।
    उपायुक्त श्री युद्धवीर सिंह ख्यालिया के अनुसार इस बार जहां कपास के क्षेत्र में बढ़ौतरी हुई है वहीं ग्वार व अन्य फसलों का बिजाई क्षेत्र कम हुआ है। उन्होंने बताया कि जिला में इस बार 50 लाख 40 हजार क्विंटल कपास उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है। गत वर्ष कपास का जिला में रिकॉर्ड उत्पादन हुआ। हालांकि किसानों ने अपना कपास उत्पादन सिरसा जिला के अलावा फतेहाबाद की मंडियों में बेचा है। यदि किसान अपनी फसल सिरसा जिले की मंडियों में बेचते तो जिला से और अधिक राजस्व की प्राप्ति होती।
   सिरसा जिला में गत वर्ष खरीफ फसलों में सबसे अधिक मार्केट फीस व एचआरडीएफ कपास फसल के अधिक उत्पादन व बिक्री से 32 करोड़ 10 लाख 17 हजार 696 रुपए की राशि राजस्व के रूप अर्जित की गई जो एक रिकॉर्ड है।  यह राजस्व अर्जन कपास फसल में हरियाणा में सबसे अधिक है। जिला की विभिन्न मंडियों में 800 करोड़ से भी अधिक की कपास फसल की बिक्री हुई जिससे किसानों के चेहरों पर और रौनक तो आई ही है प्रदेश के राजस्व में बढ़ौतरी होने से राज्य के विकास को भी गति मिली है। कपास फसल के उत्पादन से जहां राज्य के राजस्व में रिकॉर्ड वृद्धि हुई वहीं जिला में विभिन्न क्षेत्रों में व्यापार की संभावनाएं भी बढ़ी है।

ऊर्जा संरक्षण 2010 के राज्य स्तरीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कारों के लिए 7 अक्तूबर 2011 तक आवेदन आमंत्रित किए
सिरसा
1 सितंबर। हरियाणा अक्षय ऊर्जा विभाग ने ऊर्जा संरक्षण उपायों में उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं सराहनीय कार्य करने वाले औद्योगिक सरकारी एवं अद्र्धसरकारी, शैक्षणिक तथा वाणिज्यक प्रतिष्ठानों से ऊर्जा संरक्षण 2010 के राज्य स्तरीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कारों के लिए 7 अक्तूबर 2011 तक आवेदन आमंत्रित किए हैं।
    यह जानकारी देते हुए जिला उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि 1 मेगावाट से अधिक के लोड वाले बड़े उद्योग, लघु उद्योगों की श्रेणी, सरकारी तथा अद्र्धसरकारी भवन व शैक्षणिक संस्थानों के भवन तथा वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में होटल, अस्पताल, ंशॉपिंग मॉल व प्लाजा शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि बड़े उद्योगों की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार के लिए 2 लाख, द्वितीय स्थान के लिए 1 लाख तथा तृतीय के लिए 50 हजार रुपए पुरस्कार, एक-एक प्रशस्ति पत्र व टॉफी प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार लघु स्केल इंडस्ट्रीज में प्रथम, द्वितीय स्थान के लिए 1 लाख व 50 हजार रुपए, सरकारी तथा अद्र्धसरकारी भवनों की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार के लिए दो लाख व एक लाख रुपए की राशि शामिल है जबकि शैक्षणिक संस्थानों व वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों के लिए प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान के लिए क्रमश: एक लाख, 50 हजार व 25 हजार रुपए है।
    डा. ख्यालिया ने बताया कि राज्य स्तरीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कारों के लिए 7 अक्तूबर को आवेदन प्राप्त होने के उपरांत एक जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया जाएगा जो योग्य उम्मीदवार होंगे उनका आवेदन 14 अक्तूबर तक मंजूर करके राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए नाम आगे भेज दिए जाएंगे।
    डा. ख्यालिया ने बताया कि भारत सरकार द्वारा देश में ऊर्जा संरक्षण की रणनीति के लिए एक नियामक ढांचा तैयार करने और ऊर्जा संरक्षण अधिनियम-2001 लागू किया गया है। यह अधिनियम 1 मार्च 2002 से शुरू किया गया। उन्होंने कहा कि कोई भी संस्था अपने कार्य क्षेत्र में विद्युत उपकरण, जल हीटिंग सिस्टम, सीएफएल और टी-5 ट्यूब लाइट्स का उपयोग सरकारी संस्थाएं, आईएसआई स्टार लेबल मोटर पम्प को कृषि के क्षेत्र में उपयोग किया गया। उन्होंने बताया कि सीएफएल, टी-5 ट्यूब लाइट्स और प्रकाश उत्सर्जक डायोड (एलईडी) वाणिज्यिक और संस्थागत क्षेत्रों में तथा बिजली उपभोक्ताओं के लिए इनका उपयोग जरूरी कर दिया जाएगा।
    डा. ख्यालिया ने बताया कि हरियाणा ऊर्जा संरक्षण कार्य योजना जो माननीय मुख्यमंत्री द्वारा तैयार किया गया है। इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा तय की गई कम बिजली खपत करने वाले उन उपभोक्ताओं जिन्होंने विभिन्न इकाइयों द्वारा ऊर्जा संरक्षण के उपयोग के लिए बिजली व ईंधन ऊर्जा बचाने में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। सरकार उन उपभोक्ताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित करेगी। उन्होंने कहा कि इन पुरस्कारों से बिजली उपभोक्ताओं में बिजली खपत कम करने का उत्साह पैदा होगा।
    उन्होंने कहा कि बड़े पैमाना औद्योगिकी क्षेत्रों में ऊर्जा खपत को कम करने वाले उपभोक्ताओं को प्रथम पुरस्कार 2 लाख रुपए, प्रशंसा पत्र तथा ट्राफी भेंट की जाती है। दूसरे स्थान पर रहने वाले उपभोक्ता को 1 लाख रुपए, प्रशंसा पत्र व ट्राफी दी जाती है। इसी प्रकार तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले उपभोक्ता को 50 हजार रुपए, प्रशंसा पत्र व ट्राफी पुरस्कार के रूप में प्रदान की जाएगी।
    डा. ख्यालिया ने बताया कि इसी प्रकार छोटे औद्योगिक क्षेत्रों में बिजली की खपत कम करने वाले उपभोक्ताओं को प्रथम पुरस्कार 1 लाख रुपए, प्रशंसा पत्र तथा ट्राफी भेंट की जाएगी। दूसरे स्थान पर रहने वाले उपभोक्ता को 50 हजार रुपए, प्रशंसा पत्र व ट्राफी दी जाएगी। सरकारी व अद्र्ध सरकारी संस्थाओं में बिजली खपत कम करने वाले उपभोक्ताओं को प्रथम पुरस्कार 2 लाख रुपए, प्रशंसा पत्र तथा ट्राफी भेंट की जाएगी। दूसरे स्थान पर रहने वाले उपभोक्ता को 1 लाख रुपए, प्रशंसा पत्र व ट्राफी दी जाएगी। इसी प्रकार शैक्षणिक संस्थाओं में बिजली की बचत करने वाले उपभोक्ताओं को प्रथम पुरस्कार 1 लाख रुपए, प्रशंसा पत्र तथा ट्राफी भेंट की जाएगी। दूसरे स्थान पर रहने वाले उपभोक्ता को 50 हजार रुपए, प्रशंसा पत्र व ट्राफी दी जाएगी। इसी प्रकार तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले उपभोक्ता को 25 हजार रुपए, प्रशंसा पत्र व ट्राफी पुरस्कार के रूप में दी जाएगी।
    उन्होंने बताया कि यह राज्य स्तरीय पुरस्कार व्यावसायिक इमारतें जैसे होस्टल, हॉस्पीटल, शॉपिंग मॉल, प्लाजा क्षेत्रों में बिजली की बचत करने वाले उपभोक्ताओं को प्रथम पुरस्कार के रूप में 1 लाख रुपए, प्रशंसा पत्र तथा ट्राफी भेंट की जाएगी। दूसरे स्थान पर रहने वाले उपभोक्ता को 50 हजार रुपए, प्रशंसा पत्र व ट्राफी दी जाएगी। इसी प्रकार तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले उपभोक्ता को 25 हजार रुपए, प्रशंसा पत्र व ट्राफी पुरस्कार के रूप में दी जाएगी।

मंडियों में धान, गेहूं आदि का भूसा उठाने हेतु खोली बोली 6 सितंबर को प्रात: 11 बजे मार्किट कमेटी कार्यालय में होगी
सिरसा
1 सितंबर।  उपमंडलाधीश श्री रोशन लाल ने बताया कि मंडियों में धान, गेहूं आदि का भूसा उठाने हेतु खोली बोली 6 सितंबर को प्रात: 11 बजे मार्किट कमेटी कार्यालय में होगी। उन्होंने बताया कि मार्किट कमेटी द्वारा अनाज मंडी में प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ और साथ-साथ इसके अंतर्गत आने वाली सब यार्ड व खरीद केंद्रों में से वर्ष 2011-12 धान, गेहूं इत्यादि से निकला हुआ कूड़ा-कर्कट उठाने हेतु खोली बोली होगी जिसकी मुख्य शर्तें निम्नलिखित हैं।
    उपमंडलाधीश ने बताया कि ठेके की अवधि 31 मार्च 2012 तक होगी। बोलीदाता को बोली में भाग लेने से पहले 50 हजार रुपए धरोहर राशि जमा करवानी होगी। उन्होंने बताया कि सफल बोलीदाता की बोली समाप्त होते ही राशि का 25 प्रतिशत भाग मौके पर ही जमा करवाना होगा तथा बाकी 75 प्रतिशत राशि 15 सितंबर तक जमा करवानी होगी। उन्होंने बताया कि अन्य शर्तें मार्किट कमेटी सिरसा में किसी भी कार्यदिवस को देखी जा सकती हैं।
    उन्होंने बताया कि मार्किट कमेटी द्वारा 6 सितंबर को दोपहर 1 बजे अनाज मंडी, चतुर्थ में स्थित में धर्मकांटा को लाईसेंस फीस पर देने हेतु खुली बोली करवाई जाएगी। इसी प्रकार 2 बजे नई सब्जी मंडी में स्थित दुकान नं. 7 को लाइसेंस फीस पर देने हेतु खुली बोली करवाई जा रही है। इच्छुक व्यक्ति उक्त तिथि व समयानुसार कार्यालय मार्किट कमेटी सिरसा में पहुंचकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए मार्किट कमेटी में संपर्क किया जा सकता है।

* हल्का सिरसा के 5 गांवों की 16 किलोमीटर सड़कों को मंजूरी : गोबिंद कांडा
सिरसा
, 1 सितम्बर। हरियाणा प्रदेश कांगे्रस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कुशल नेतृत्व में व गृहराज्यमंत्री गोपाल कांडा के प्रयासों से सिरसा का समग्र विकास हो रहा है। सिरसावासियों को मूलभुत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए अनेक गलियों और सड़को का निर्माण करवाया जा रहा है। यह बात कांडा ने अपने कैंप कार्यालय में जनसमस्याएं सुनने के पश्चात उपस्थित ग्रामिणों से कही। श्री कांडा ने कहा कि गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा के प्रयासों से कुकड़थाना से मोचीवाली - 2.20 किलोमीटर, फूलकां से चाडीवाल - 5.60 किलोमीटर, सिरसा-केलनियां से पुराना केलनिरस- 3.15 किलामेटीर, ढ़ाणी बलकार सिंह से ढ़ाणी जांगीर सिंह बाजकां 0.91 किलोमीटर की सड़के  मंजूर हुई है। जिनका निर्माण कार्य शीघ्र ही आरंभ हो जाएगा। कांडा ने कहा कि गांवों में खेल सुविधाएं बढ़ाने के लिए सरकार वचनबद्ध है। इसी के अंतर्गत डिंग, जोधकां, नरायणखेड़ा, शेरपुरा, नेहराना में ग्रामीण खेल स्टेडियमों को मंजूरी मिल चुकी है।
इस अवसर पर  कृष्ण सैनी, प्रेम शर्मा, पृथ्वी भाटिया, भूपेश गोयल, बख्त लूथरा, कमल मेहता, हरजींद्र सिंह बब्बू सरपंच, भूपेंद्र सिंह पचार, दरयाव सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

सालासर हनुमान मंदिर जी के विशाल जगराते का आयोजन किया गया
सिरसा
। पूर्वांचल सेवा समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष बजरंगी गुप्ता द्वारा गत रात्रि सालासर हनुमान मंदिर जी के विशाल जगराते का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहरी कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश मेहता ने अपने कर कमलों से जागरण की ज्योत प्रचंड की व पूर्वांचल सेवा समिति के नवनियुक्त प्रधान बजरंगी गुप्ता और उसके साथियों की इस भ्ज्ञव्य आयोजन के लिए अपनी ओर से बधाई दी और संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर श्री मेहता ने सालासर बाबा हुनमान जी से सब भक्तों की मुराद पूर्ण करने तथा सुख, शांति व समृद्धि देने की कामना की। इस अवसर पर श्री मेहता के साथ जिला कष्ट निवारण समिति के सदस्य विनोद उपाध्याय, राजकुमार मेहता, पूर्वांचल सेवा समिति के अध्यक्ष बजरंगी गुप्ता, राम सुमेर, जितेंद्र ठाकुर, शंभू यादव, अभिमन्यू मलिक, रवि मेहता, कृष्ण सैन, सुल्तान सैनी, सोमनाथ अरोड़ा, जेपी फोटोग्राफर, रामसुमिरन, सुभाष सहित पूर्वांचल सेवा समिति के सभी गणमान्य सदस्य तथा सैंकड़़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। इस अवसर पर जागरण में कलाकारों द्वार मधुरवाणी में सालासर बाबा की महिमा का गुणगान किया गया तथा सुंदर सुंदर झांकियां निकाली गई, जिन्हें श्रद्धालुओं ने खूब सराहा।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश में विकास कार्यों को अपने पूर्वकार्यकाल से भी अधिक गति प्रदान की है
सिरसा
, 1 सितम्बर। मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश में विकास कार्यों को अपने पूर्वकार्यकाल से भी अधिक गति प्रदान की है और आज प्रदेश के हर कोने में विकास कार्य जोरों से चल रहें हैं। यह बात जिला कांग्रेस प्रधान मलकीयत सिंह खोसा ने आज कांग्रेस भवन में आयोजित मासिक बैठक के दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता औमप्रकाश केहरवाला, ब्लाक प्रधान भूपेश मेहता, दर्शन इंदौरा, जिला पार्षद कैलाश कंबोज, नगरपार्षद रमेश मेहता, हरदास रिंकू, गिरधारी लाल कस्वां, हनुमानदास पटीर, जरनैल सिंह बराड, रत्नलाल गेदर, रमेश खट्टर, रघुवीर सांई, मा. संतलाल, ओपी एंथोनी, मलकीत सिंह फौजी, कर्मसिंह सरपंच, अश्विनी ढूकडा सरपंच, बलविंद्र सिंह नामधारी, डा.सोहन सिंह थिराज, जगजीवन बाजवा नाईवाला, बुटा सिंह रानियां, भूपेंद्र सिंह राठौर, दाताराम पूर्व सरपंच, निर्मल गनेरीवाला, सहीराम सहारण, राकेश वाल्मीकि, बली सिंह, सुभाष सैनी, रूपराम, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इससे पूर्व खोसा ने गणेश चतुर्थी व ईद की सभी को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हरियाणा सरकार ने पूरे प्रदेश में दलगत भावना से ऊ पर उठकर कार्य किया है और यही कारण है कि आज प्रदेश का कोई कोना विकास से अछूता नही है। कांग्रेस जिलाप्रधान ने कहा कि मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पंचायती राज संस्थाओं से जुड़े जनप्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाकर पंचायती राज संस्थाओं को और अधिक सशक्त करने का कार्य किया है जिसके लिए प्रदेश की जनता उनका आभार व्यक्त करती है।
खोसा ने कार्यकर्ताओं की सराहना करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं की निष्ठा व लग्न से ही पार्टी ताकतवर है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भी कार्यकर्ताओं के सम्मान में किसी प्रकार की कमी नही छोड़ते। कार्यकर्ताओं के लिए उनके दरवाजे हर समय खुले रहते है। खोसा ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाए और अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ें।

पुलिस समाचार
सिरसा,
1 सितम्बर: जिला की ओढ़ा पुलिस ने गत 20 अगस्त की शाम को ओढ़ा क्षेत्र में स्थित एसडी पैट्रोल पंप पर हुई लूट की घटना के चौथे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को ओढ़ा थाना प्रभारी निरिक्षक रवि खुंडिया पर आधारित पुलिस टीम न दबिश देकर पंजाब के बग्गा क्षेत्र से  काबू किया है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान शैलेन्द्र सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी बग्गा थाना रामां मंडी (पंजाब) के रूप में हुई है। आरोपी को डबवाली अदालत में पेश किया जाएगा। मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए ओढ़ा थाना के प्रभारी निरिक्षक रवि खुंडिया ने बताया  कि गत 20 अगस्त को हुई इस लूट की घटना में आरोपी लगभग 9 हजार की नगदी, तीन मोबाइल फोन लूटकर ले गए थे। थाना प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में पैट्रोल पंप के सेल्जमैन राम लाल पुत्र काशीराम निवासी कर्मशाना की शिकायत पर भादस: की धारा 392,342,506,34 के तहत मामला दर्ज कर जांच आरंभ की थी। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए इस घटना के तीन आरोपियों रवि पुत्र राजेन्द्र, गुरमीत पुत्र थाना सिंह निवासी बंगी निहालसिंह वाला तथा अंबा पुत्र सतपाल निवासी मलकाना (पंजाब)को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। थाना प्रभारी निरिक्षक रवि खुंडिया ने बताया कि पहले पकड़े गए तीनों आरोपियों को डबवाली अदालत में पेशकर पूछताछ हेतू व लूटी गई राशि व मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। उन्होंने बताया कि रिमांड पर लिए गए आरोपियों से पूछताछ कर उनकी निशानदेही पर लूटी गई 3500 रूपए की नगदी,दो मोबाइल फोन वारदात में प्रयुक्त किए गए दो मोटरसाइकिल, एक एयर गन तथा एक 315 बोर का नाजायत पिस्तौल बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए चौथे आरोपी शैलेन्द्र सिंह से पूछताछ कर लूटी गई बाकी राशि बरामद की जाएगी।
सिरसा,1 सितम्बर: जिला की नाथूसरी चौपटा पुलिस ने गत 30 अपे्रल को गांव चाहरवाला में हुई गोलीबारी के मामले में वांछित तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान विनोद कुमार पुत्र शंकर लाल निवासी परलीका राजस्थान के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त 32 बोर का नजायाज पिस्तौल व एक बलौरो गाड़ी भी बरामद कर  ली है। मामले के जांच अधिकारी चौपटा थाना के उपनिरिक्षक श्री भगवान ने बताया कि बीती 30 अपै्रल को गांव चाहरवाला में हुई गोलीबारी में मंगतू राम पुत्र चंदू राम निवासी चाहरवाला घायल हो गया था। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मंगतू राम की शिकायत पर तीन आरोपियों के खिलाफ भादस: की धारा 148,149,307,506 व शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज हुआ था। जांच अधिकारी सहायक उपनिरिक्ष श्रीभगवान ने बताया कि इस घटना के दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
सिरसा,1 सितम्बर: जिला शहर सिरसा पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से यातायात नियमों की अवेहलना करने तथा वाहन ओवरलोडिंग के मामले में दो ट्रक चालकों को गिरफ्तार कर ट्रक कब्जे में ले लिए हैं। प्रथम घटना में शहर पुलिस ने ट्रक नम्बर 13जीबी 0001 एक चालक सुभाष पुत्र बीरबल निवासी सिवानी, जिला भिवानी को परशुराम चौक क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। उक्त ट्रक में ओवरलोड  रेता भरा हुआ था और ट्रक को लापरवाही व तेजगति से चला रहा था। दूसरी घटना में शहर सिरसा पुलिस ने सांगवान चौक  क्षेत्र से ट्रक नम्बर आरजे 31जीए 0005 के चालक राजेन्द्र सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी रातुसर जिला हनुमानगढ़ (राजस्थान) को गिरफ्तार किया है। उक्त ट्रक में भी ओवरलोड रेता भरा हुआ था और चालक लापरवाही व खतरनाक ढंग से चला रहा था। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना शहर सिरसा में भादस: की धारा 279,336 व पीडीपीपी एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।
सिरसा,1 सितम्बर: शहर सिरसा पुलिस ने गश्त और चैकिंग के दौरान अपराधिक दृष्टि से घूम रहे एक व्यक्ति को 12 इंच लंबे छूरे के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान राकेश कुमार पुत्र  राधेश्याम निवासी थेड़ मौहल्ला सिरसा के रूप में हुई है। आरोपी को छूरे के साथ रानिया गेट सिरसा क्षेत्र से काबू किया गया है। आरोपी के खिलाफ थाना शहर सिरसा में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
    वहींं एक अन्य घटना में शहर सिरसा पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान 12 बोतल देसी शराब के साथ एक व्यक्ति को ऑटो मार्केट क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान कृष्ण पुत्र शंभू नाथ निवासी एमसी कालोनी सिरसा के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं दूसरी ओर रानिया पुलिस ने 19 बोतल देसी शराब के साथ रानिया से एक व्यक्ति को काबू किया है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान नोरंग राम पुत्र तुलसा राम निवासी वार्ड 9 के रूप में हुई है।

डा. अशोक तंवर ने जिलावासियों को गणेश चतुर्थी और सिरसा जिला के स्थापना दिवस की हाॢदक बधाई और शुभकामनाएं दी
सिरसा
,1 सितंबर: सिरसा लोकसभा के सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव डा. अशोक तंवर ने जिलावासियों को गणेश चतुर्थी और सिरसा जिला के स्थापना दिवस की हाॢदक बधाई और शुभकामनाएं दी है।
                   यहां जारी अपने शुभकामना संदेश में सांसद तंवर ने कहा कि इस दिन गणेशोत्सव पूरे देश में मनाया जाता है। गणेश हमें माता-पिता का आदर करने की प्रेरणा देते हैं क्योंकि माता-पिता की परिक्रमा करके ही उन्होंने पूरी पृथ्वी की परिक्रमा का संदेश दिया था। इसीलिए उन्हें गणपति बप्पा कहा जाता है।
                                       सांसद ने सिरसा जिला के स्थापना दिवस की हाॢदक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सिरसा धार्मिक, सामाजिक और आर्थिक रूप से काफी समृद्ध जिला है। इस जिला में सरस्वती नदी का उल्लेख आता है वहीं इसे शैरिष्क नगर या सरसाईं नगरी के नाम से भी जाना जाता है। अपनी स्थापना के बाद 36 साल में सिरसा ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। पूरे देश में यह जिला अलग मुकाम रखता है। राजनीतिक रूप से भी इसकी ख्याति देशभर में है। नेत्रदान, रक्तदान के क्षेत्र में भी सिरसा के लोगों ने पूरे देश में नाम कमाया है।                                                    
                                      सांसद अशोक तंवर ने अपना संकल्प दोहराते हुए कहा कि इस जिला को किसी भी सूरत में पिछडऩे नहीं दिया जाएगा। राज्य सरकार सिरसा संसदीय क्षेत्र में एक मेडीकल कॉलेज की स्थापना करने जा रही है। पहले भी यहां शिक्षा की उन्नति के लिए बड़े स्तर पर प्रयास किए गए हैं जिससे अब इस जिला के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती। संसदीय क्षेत्र में शिक्षा तंत्र की मजबूती के लिए केंद्र व राज्य सरकार की मदद से कई अहम योजनाओं पर काम जारी है।  इस प्रक्रिया मेंं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से तीन नए कॉलेजों के अलावा एक सेंटर फॉर एक्सीलेंस की स्थापना प्रस्तावित है।  सेंटर फॉर एक्सीलेंस की स्थापना राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर दस पर उपयुक्त स्थान पर की जाएगी।
                सांसद तंवर ने कहा कि इस क्षेत्र में शिक्षा,स्वास्थ्य और आधारभूत ढांचे के विकास में यहां अभी बहुत काम किए जाने की गुंजाइश है। इस क्षेत्र में तकनीकी शिक्षा का विस्तार हो और रोजगार के नए अवसर पैदा हों,इसके लिए हर संभव उपाय करने के लिए उन्होंने अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है। उन्होंने कहा कि इस साल के रेल बजट में इस क्षेत्र के लिए दो नई रेल लाइनों पर सर्वेक्षण का कार्य प्रारंभ करने का प्रावधान किया गया है। सिरसा रेलवे स्टेशन क ा मॉडल स्टेशन भी इस क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका अदा करेगा।
                  उन्होंने कहा कि सिरसा जिला के लोगों के सहयोग से आने वाले समय में रुके हुए विकास कार्यों को गति दी जाएगी। उन्होंने जिलावासियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आने वाले कुछ महीने व्रत, त्योहार और पर्वों के हैं। सभी लोग आपसी भाईचारे के साथ इन पर्वों की शुचिता को बनाए रखें और आपसी सद्भाव का परिचय दें।
      
किसी को अभाव का तो किसी को स्वभाव का तनाव: मुनि  श्री अर्हत् कुमार
सिरसा
, 1 सितम्बर। आधुनिक युग की भागदौड़ भरी जिंदगी में व्यक्ति के पास सभी प्रकार की सुविधाएं हैं, परंतु फिर भी वह इनका उपयोग उचित प्रकार से नहीं कर पा रहा है, अपितु और अधिक बेचैन और तनावग्रस्त होता जा रहा है। यह विचार मुनि श्री अर्हत् कुमार ने पर्युषण दिवस के सातवें दिन ध्यान दिवस पर तेरापंथ जैन सभा में व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि आज के युग में तनाव एक प्रमुख समस्या है। पालक हो या युवा सभी एक ही बात कहते हैं कि वह बहुत ही तनाव में हैं। आज के सुविधावादी युग में हर व्यक्ति तनाव के घेरे में हैं। किसी को अभाव का तनाव है तो किसी को स्वभाव का। इसलिए आज व्यक्ति सबकुछ होने के उपरांत भी भीतर से अधिक बेचैन है। उन्होंने कहा कि आग्रहवाद, सत्ता, स्वार्थ, सहनशीलता की कमी, अंधविश्वास, अहंकार, कषाय की तीव्रता तथा व्यवस्था का अभाव ही मनुष्य की अशांति का प्रमुख कारण है। इन कारणों से मानव अधिक तनाव में आ जाता है और वह भीड़ से भागने का प्रयास करता है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को तनाव से मुक्ति पाने के लिए व्यक्ति को प्रेक्षाध्यान का अभ्यास करना चाहिए। दीर्घ श्वास प्रेक्षा, कायोत्सर्ग का प्रयोग व व्यस्तता में से भी थोड़ा समय निकालकर कुछ क्षण का ध्यान करना चाहिए। इसके साथ-साथ व्यक्ति को कार्य का नियोजन करना भी आना चाहिए। व्यवहार में मधुरता, सभी से सम्मान व्यवहार आदि महत्वपूर्ण बिंदुओं का पालन कर व्यक्ति अपने मंगल भविष्य का निर्माण कर सकता है।
    सहयोगी संत मुनि श्री भरत कुमार जी ने प्रेक्षाध्यान के महत्व पर बल देते हुए कहा कि प्रेक्षाध्यान का अर्थ है, देखना। अर्थात आत्मा को आत्मा के द्वारा देखना।
देखो अपने आप को, जानो अपने आप,
अपने को देखे बिना, मिले न भव संताप।
उन्होंने कहा कि प्रेक्षाध्यान अप्रमाद की साधना है।

आत्मावलोकन का महापर्व संवत्सरी कल
सिरसा
। आत्मावलोकन का महापर्व संवत्सरी कल 2 सितम्बर को तेरापंथ जैन भवन में प्रात: 8 बजे से प्रारंभ हो रहा है, जिसमें पूरे भारतवर्ष के साथ-साथ अनेक देशों में लाखों श्रद्धालु उपवास, पौषध इत्यादि की अराधना करते हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के सचिव संजय गर्ग ने बताया कि यह महापर्व मुनि श्री अर्हत् कुमार के पावन सानिध्य में आयोजित होगा। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में भाग लेकर अपनी आत्मा का कल्याण करें।                    

हुडडा सरकार भ्रष्टाचार को हरियाणा से मिटाने के लिए प्रतिबद्ध हैं
सिरसा
। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने गांव मोचीवाली के पशु अस्पताल में आयोजित एक जनसभा में कहा कि हुडडा सरकार भ्रष्टाचार को हरियाणा से मिटाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और इसके लिए राज्य सरकार ने कमर कस ली है। सरकार रिश्वत लेने और देने वालों के खिलाफ वर्तमान कानून को सख्त बनाने की तैयारी में है। इससे पहले जनसभा में पहुंचने पर श्री शर्मा का लोगों ने स्वागत किया। इस मौके पर मा. राजकुमार वर्मा, सरपंच सज्जन, रवींद्र मलिक, बलजीत महिया, हरीश सोनी, राम सिंह ढिढानिया, पूर्ण चंद गिरधर, संजय शर्मा, बृजदान चारन, ठंडीराम, भगवंत ढाका, शीशपाल, प्रदीप बागड़ी, सुशील बागड़ी, गौतम शर्मा, जुगलाल छिंपा, भीमू छिंपा, मोहनलाल ईरकाण, नत्थू राम पंच सहित अनेक लोग मौजूद थे।
     श्री शर्मा ने लोगों की समस्या सुनी और कहा कि पारदर्शी नीतियों व विकासकारी योजनाओं के सफलतापूर्वक कार्य की बदौलत प्रदेश के गांव आधुनिक बनते जा रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा पंचायतों के सशक्तिकरण तथा ग्राम स्वराज के लिए मजबूत कदम उठाए जा रहे हैं। पेंशन वितरण प्रणाली बेहतर बनाने के लिए इसमें बदलाव किया जा रहा है जिसमें पेंशन अब बंैकों के माध्यम से उनके खातों में डाल दी जाएगी, इससे पेंशन वितरण कार्य में पारदर्शिता बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि सरकार बुजुर्गों की दिक्कत को समझती हैं और अब पेंशन सीधे लाभार्थियों के खातों में जाएगी और कोई बीच का व्यक्ति नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा की कांगे्रस सरकार तथा केन्द्र की यूपीए सरकार अपने लक्ष्य एवं देश का विकसित राष्ट्र बनाने के लिए निरंतर कार्यरत हैं। इस दिशा में हरियाणा सरकार ने अनेक कदम भी उठाए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य की भूमि अधिग्रहण नीति देश में सबसे ज्यादा प्रचलित हुई और उसे केन्द्र सरकार व अन्य राज्यों की सरकारें ने सराहा है और इसका अनुसरण कर रहे हैं।

श्री गणेश जी भारतीय गणतन्त्र के देवता हैं इसलिए प्रथम पूज्य हैं
 सिरसा
, 1 सितम्बर। श्री गणेश जी भारतीय गणतन्त्र के देवता हैं इसलिए प्रथम पूज्य हैं और हमारे पौराणिक आख्यानों में सर्व साधारण को बताने के लिए कुछ भी बताया गया हो। वे हिमशैल सुता माँ पार्वती और हिमालय में तपस्यारत सर्वमंगलकारी शिवजी के पुत्र हैं ,तो माँ की आज्ञापालन करने के कारण पिता ने उनका सिर काट डाला था ,बाद में हाथी का सिर लगाया। आदि आदि। ये बात इनेलो के जिला प्रैस प्रवक्ता कृष्ण गुम्बर ने गणेश महोत्सव की शुभकामनाएं देते हएु कहीं। उन्होंने कहा कि सही तो बात यह है कि वे भारतीय जन जीवन के प्रतीक हैं। इसीलिए उनका हाथी जैसा शक्तिशाली मस्तक, परम बुद्धिमान, अत्यंत छोटी आँखें, बहुत बड़े कान, बड़ा उदर, मोदक प्रिय ,चूहे की सवारी आदि सब प्रतीक स्वरूप ही हैं।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष की गणेश चतुर्थी का विशेष महत्व है। भारतीय गणतन्त्र जागृत हो रहा है। आइए इस जागरण के महायज्ञ में हम भी अपनी त्याग और संकल्प की आहुति डालें और सर्वपूज्य गणेश जी की सच्चे मन से आराधना करें।
उन्होंने कहा गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर आपका हार्दिक अभिनन्दन है। हमारी चेतना शुभ मार्ग की ओर अग्रसर हो। पाखंड और दिखावे से दूर होकर हम राष्ट्र की आराधना में तन-मन और धन से जुटे और इस देश को दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बनाकर ही चैन की साँस लें।

एफसीआई के कार्यालय में श्री बस्ती राम जी बिश्नोई की सेवानिवृत्ति पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया
ऐलनाबाद
: एफसीआई के कार्यालय में श्री बस्ती राम जी बिश्नोई की सेवानिवृत्ति पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विभाग के सभी कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। श्री बिश्रोई ने 35 साल 3 महीने का अपना कार्यकाल बखूबी से निभाया। बस्ती राम के कार्यालय में पहुंचने पर साथी कर्मचारियों ने ढोल नगाड़े व पटाखे चलाकर और फूल मालाओं से स्वागत कर गुलाल लगाया। कार्यक्रम में भगवान सहाय ने मंच का संचालन बखूबी से किया। उन्होंने श्री बिश्नोई की सर्विस के दौरान किए गए कार्यों की सराहना की व उन्होंने कहा कि श्री बिश्रोई आने वाले साथियों के लिए सदा ही प्रेरणा का स्त्रोत रहेंगे। इस अवसर पर अनेक साथियों ने अपने विचार रखे जिसमें सर्व श्री शमशेर सिंह पूनियां असिस्टेंट मैनेजर, रमेश स्वामी, पवन शर्मा, जीआर भाटिया, कपिल देव टैक्नीकल असिसटेंट, सुशील सैनी, विजय कुमार, विनोद कुमार व संजीव शर्मा उपस्थित थे।

गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर प्रोफेसर संजीव कालड़ा के निवास स्थान पर गणेश महोत्सव का आयोजन किया गया
सिरसा
, 1 सितम्बर। गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर प्रोफेसर संजीव कालड़ा के निवास स्थान पर गणेश महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें हरियाणा यूनियन ऑफ जनिलिस्ट्स के प्रदेशा अध्यक्ष बलजीत सिंह ने बतौर मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डबवाली स्कूल के प्रींसिपल मदनलाल कालड़ा ने की। वहीं इस कार्यक्रम में एस.एम शर्मा ने वशिष्ठ अतिथि के रूप में शिरकत की। इस महोत्सव में संजीव कालड़ा और उनके परिवार द्वारा अपने हाथों से बनाई गई गणेश भगवान की पेंटिंग और तस्वीरें को प्रदर्शित किया गया जिन पर आंखे दान करने और कन्या हत्या जैसे सामाजिक बुराईयों को दूर करने के संदेश अकिंत किए गए है। इस भव्य महोत्सव के मौके पर हयूज के प्रदेशाध्यक्ष बलजीत सिंह ने गणेश महोत्सव की बधाई देते हुए कहा कि बड़े हर्ष की बात है कि आज अत्याधुनिकता के इस दौर में हाथों की कला जिंदा है। उन्होंने कहा कि हमने गणेश भगवान के अनेक रूपों के बारें में सुना तो जरूर था लेकिन आज संजीव कालड़ा की चित्रकारी देख कर लग रहा है कि बाकई ही भगवान गणेश के रूप अनकों है जिसकी शायद काई सीमा नहीं। भगवान गणेश की विभिन्न प्रकार की चित्रकारी बात रही है कि हर शुभ काम करने से पहले उन्हें ही क्यों याद किया जाता है। उनहोंने कहा कि ये और भी अच्छी बात है कि सामाजिक बुराई को भी चित्रकारी के जरिए दूर करने का प्रयास कर रहे है। वहीं इस चित्रकारी के बारें में संजीव कालड़ा का कहना है कि वे सन् 2000 से ही चित्रकारी करते आए है और भगवान गणेश के चित्र बनाते आए है। उनका मानना है कि वे इन पेंटिंग के जरिए समाज को आंखें दान और लड़की बचाओं जैसी कुरूतियों को रोकने का एक अच्छा मैसज दें सकते है। इस मौके पर बलदेव धावड़ा वशिष्ठ अतिथि, सुषमा, वैशाली, आदित्य, सिकन्दर खटर, संजीव मुजाल, नरेन्द्र कटारिया, हरदेव सिंह, राजीव, सुरेन्द्र कुमार सहित अनेक लोगों ने इस महोत्सव में शिरकत की।

डेरा सच्चा सौदा की सिरसा ब्लाक की साध संगत द्वारा नामचर्चा का आयोजन किया गया
सिरसा
। डेरा सच्चा सौदा की सिरसा ब्लाक की साध संगत द्वारा नामचर्चा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर साध संगत ने 26 जरूरतमंद परिवारों को एक माह का राशन वितरित किया।
सरकुर्लर रोड़ पर एलआईसी भवन के पीछे स्थित शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के फूड एवं वस्त्र बैंक के समक्ष वीरवार को प्रात: नामचर्चा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैंकड़ों की संख्या में डेराप्रेमियों ने शिरकत की। इस मौके पर कविराज भाइयों ने मधुरवाणी में सतगुरू की महिमा का गुणगान किया। इस अवसर पर ब्लाक भंगीदास कस्तूर इन्सां ने बताया कि गुरूगद्दीनशीं माह के पावन अवसर पर सिरसा ब्लाक की सााध संगत ने 26 जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटा है, जिसमें प्रेमी प्रेम धींगड़ा के परिवार का बहुमूल्य सहयोग रहा है। धींगड़ा परिवार ने अपने बेटे के नौकरी लगने की खुशी में राशन वितरण में सहयोग दिया है। उन्होंने बताया कि साध संगत द्वारा हर माह की पहली तारीख को जरूरतमंद परिवारों को एक माह का राशन वितरित किया जाता है। साध संगत पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के वचनों पर अमल करती हुई सप्ताह में एक दिन का उपवास रखती है तथा अपने हिस्से का राशन जरूरतमंद परिवारों के लिए बचाती है। इस मौके पर ब्लाक के जिम्मेवार सदस्य जीत इन्सां, सुरेंद्र इन्सां, सुरेंद्र छाबड़ा, सुरेश मोंगा, औमप्रकाश, हरीकृष्ण, हरी सिंह, गुलजारी लाल, राजेंद्र मिढा, सुजान बहन नीलम, वीणा हंस, प्रवीण,सुदेश सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

विद्यार्थियों ने किया युवा संसद का आयोजन
ओढ़ां
-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रिसालियाखेड़ा में राज्य शैक्षणिक अनुसंधान संस्थान की ओर से युवा संसद का आयोजन किया गया जिसमें पर्यवेक्षक के रूप में डिंग डाइट से वरिष्ठ प्रवक्ता हरमेल सिंह और विजय सचदेवा ने भाग लिया। युवा संसद में मुख्य रूप से भ्रष्टाचार, शिक्षा का अधिकार, बाढ़, महंगाई और सामाजिक कुरितियों संबंधी मुद्दे उठाए गए तथा सांसदों के मध्य तीखी बहस भी देखने को मिली।
    युवा संसद के दौरान प्रधानमंत्री की भूमिका कक्षा नौवीं के अजय कुमार ने निभाई। इसी प्रकार वित्त मंत्री के रूप में दस जमा दो के नानक चंद, स्पीकर नौवीं के रोबिन, पयर्टन मंत्री नौवीं के योगेश, संचार मंत्री नौवी के रजनीकांत, कृषि मंत्री नौवीं के अरविंद, श्रम मंत्री नौवीं के अजय, इस्पात मंत्री नौवीं मनोहर लाल, खाद्य मंत्री नौवीं के संदीप कुमार बने तथा युवा संसद में विपक्ष के नेता के रूप में नौवी के अभिषेक, राधेश्याम, सूर्यप्रकाश और सुमित नजर आए। भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर संसद में विपक्षी दलों ने काफी शोर शराबा किया और जनलोपाल बिल को अबिलंब लागू करनेकी मांग की। युवा संसद का कार्यक्रम एक घंटे से ज्यादा समय तक जारी रहा। इस अवसर पर प्रिंसिपल भूप सिंह, प्राध्यापक देवानंद, कमल जैन, रवींद्र पारिक और ओमप्रकाश सहित सभी स्टाफ सदस्य तथा विद्यार्थी उपस्थित थे।

पैट्रौल पंप पर डकैती के आरोपी न्यायिक हिरासत में
ओढ़ां
-ओढ़ां में जीटी रोड पर स्थित एस.डी पैट्रौल पंप पर डकैती डालने के चारों आरोपियों को गुरुवार को डबवाली स्थित  उपमंडल न्यायिक दंडाधिकारी डॉ. अतुल मडिय़ा की अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
    ओढ़ां पुलिस ने 27 अगस्त को डकैती के तीन आरोपियों 24 वर्षीय गुरमीत सिंह उर्फ मोटा निवासी बंगी निहाल सिंह वाला थाना रामां मंडी, 23 वर्षीय रवि कुमार उर्फ लल्ला पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी बंगी निहाल सिंह थाना रामां मंडी और 24 वर्षीय अंबा पुत्र सतपाल निवासी मलकाना थाना रामां मंडी को रिमांड पर लिया था और रिमांड के दौरान पुलिस ने उनके चौथे साथी सलविंद्र सिंह को गिरफ्तार करने के अलावा उनके कब्जे से डकैती में प्रयुक्त दोनों मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल फोन, 10 हजार रुपए की नकदी तथा दो पिस्तौल जिनमें से एक खिलौना पिस्तौल है और दूसरा असली पिस्तौल आदि बरामद किए।
    उल्लेखनीय है कि 20 अगस्त की शाम को सात बजे दो मोटरसाइकिलों पर सवार उक्त चारों आरोपी ओढ़ां में राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 10 पर स्थित एस.डी पैट्रौल पंप से पिस्तौल दिखाकर वहां उपस्थित दो कारिंदों से 10 हजार रुपए की नकदी और तीन मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए थे तथा ओढ़ां पुलिस ने सैल्जमैन जिला प्रतापगढ़ यू.पी निवासी रामलाल की शिकायत पर डकैती डालने, जान से मारने की धमकी देने और शस्त्र अधिनियम का मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी थी। छानबीन करते हुए पुलिस ने सी.सी कैमरे में देखे गए फोटो के आधार पर बंगी निहाल सिंह वाला थाना रामां मंडी पंजाब से चार में से उक्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।

ग्राम पंचायत ने करवाया मच्छरमार दवा का छिड़काव
ओढ़ां
-गांव ख्योवाली में ग्राम पंचायत ने मलेरिया व डेंगू पर नकेल डालने के लिए मच्छरमार दवा का छिड़काव करवाया। पिछले दिनों ग्राम पंचायत द्वारा गांव में सफाई अभियान चलाया गया था जिसके तहत गांव की सभी नालियों व गलियों की सफाई करवाई गई थी। इस विषय में गांव की सरपंच रीना बिरट ने बताया कि गांव को साफ सुथरा रखने के लिए गांववासियों का सहयोग अतिआवश्यक है अकेलर ग्राम पंचायत पूरे गांव को साफ सुथरा नहीं रख सकती। इस अवसर पर पंच कुलबीर सिंह, सरस्वती देवी, कृष्णा देवी, असमानी देवी, मंजू बाला, राम सिंह, कृष्ण लाल, रमेश कुमार, कृष्ण श्योराण और भानीराम तथा गांववासी तनसुख नंबरदार, साधूराम, कुंभाराम फौजी, देवीलाल, जीतराम सहायक और जयकिशन गुर्जर सहित अन्य गांववासी उपस्थित थे।

Wednesday, August 31, 2011

समाचार News 31.08.2011

रानियां चुंगी से गांव भंभूर तक बनाए जाने वाली सड़क का गोबिंद कांडा ने धार्मिक रस्म अदायगी से शुभारंभ किया
सिरसा
, 31 अगस्त : रानियां चुंगी से गांव भंभूर तक बनाए जाने वाली सड़क का हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा ने धार्मिक रस्म अदायगी से शुभारंभ किया। इस सड़क के निर्माण पर सात करोड़ 63 लाख 81 हजार रुपये खर्च आएगा। गांव रामनगरिया तक 2.4 किलोमीटर तक यह सड़कचारमार्गीय होगी। इस सड़क निर्माण की प्रस्तावित अवधि 9 माह है लेकिन लोगों की समस्या को देखते हुए इसे चार माह में तैयार करने के निर्देश दिए गए है। यह सड़क एक्सप्रेस हाईवे की भांति होगी, जिस पर डिवाइडर होंगे और रोशनी का बेहतरीन प्रबंध होगा। सड़क निर्माण के शुभारंभ मौके पर लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता राय सिंह, उपमंडल अभियंता पीके जिंदल, कनिष्ठ अभियंता हरिद्वारी लाल व ओपी कामरा, विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता आरकेजैन, उपमंडल अभियंता शिवराज सिंह चौहान व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
    इस मौके पर गोबिंद कांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने कार्यकाल में हर जिले का समान रूप से विकास करवाया है। उन्होंने सिरसा जिले की सड़कों के निर्माण व मरम्मत पर करोड़ों रुपये की राशि जारी की है। उन्होंने बताया कि हुड्डा सरकार के कार्यकाल में 38274 किलोमीटर सड़कों का जीर्णोद्वार किया गया है, जबकि वर्ष 2004-05 में केवल मात्र 28276 किलोमीटर ही था। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने राजीव गांधी पुल एवं सड़क आधारभूत संरचना विकास कार्यक्रम के तहत 5000 करोड़ रुपये के दूसरे चरण को शुरू किया है। उन्होंने कहा कि रानियां रोड के निर्माण से राजस्थान को जाने वाले यात्रियों को इससे लाभ पहुंचेगा। इस अवसर पर कृष्ण सैनी, मक्खन सिंह ख्योवाली, गोङ्क्षबदराम गोयल, राजेंद्र जिंदल, भूपेश गोयल, नरेश सैनी, राजेंद्र मकानी, तरसेम गोयल व अन्य उपस्थित थे।

पीसीए बना छठी ट्रयू ट्राफी का विजेता
सिरसा
। शाह सतनाम जी क्रिकेट स्टेडियम में चल रही छठी ट्रयू ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता का फाईनल मुकाबला शाह सतनाम जी स्टेडियम क्रिकेट एकेडमी तथा पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन कीटीमों के बीच खेला गया। टॉस जीतकर मेजबान शाह सतनाम जी क्रिकेट स्टेडियम की टीम ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया तथा निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए। इसके जबाब में मैदान में उतरी पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.3 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल करके ट्राफी अपने नाम की।
फाईनल मुकाबले मे आरंभ में शाह सतनाम जी स्टेडियम क्रिकेट एकेडमी की टीम ने शानदार शुरूआत की। मेजबान टीम के खिलाड़ी मनील इन्सां ने धुआंधार पारी खेलते हुए 51 गेंदों पर 8 चौकों व 2 छक्कों की मदद से 64 रन बनाए। पुनित यादव ने 11 गेंदों में 1 चौका व 2 छक्के लगाकर 20 रन बनाए। राजेश बिश्नोई ने 27 गेंदों में 4 चौकों तथा एक छक्के की मदद से 38 रन बनाए।
जसकरण ने 12 गेंदों में नाबाद 11 रन बनाए।  पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन की टीम के गेेंदबाज मनप्रीत गोनी ने धुआंधार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में केवल 20 रन देकर मेजबान टीम के 4 खिलाडिय़ों को पेवेलियन की राह दिखलाई। वरिंद्र ने 4 ओवरों में 28 रन देकर 1 तथा राहुल ने 4 ओवरों में 22 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।
इससेे बाद मैदान में उतरी पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन की टीम ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.3 ओवरों में 5 विकेट गवाकर 154 रन बना लिए तथा छठी ट्रयू ट्राफी का विजेता बनने का गौरव हासिल किया। पंजाब टीम के खिलाडी इशान मल्होत्रा ने 10 गेंदों में 2 चौके व 2 छक्के जड़कर 21 रन बनाए। मनन बोहरा ने 21 गेंदों में 1 चौका व एक छक्का लगाकर 22 रन बनाए। मयंक सिडाना ने जिम्मेवारी भरी पारी खेलते हुए 48 गेंदों में 6 चौकों व 2 छक्कों की मदद से 68 रन बनाए तथा अपनी टीम के सिर जीत का सेहरा बांधा। शाह सतनाम जी स्टेडियम क्रिकेट एकेडमी टीम के गेंदबाज पीसीए की टीम को बांध पाने में असफल नजर आए। मेजबान टीम के अश्विनी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवरों में 40 रन देकर 2, अमरिंद्र ने 4 ओवरों में 15 रन देकर 1 तथा पुनित यादव ने 3.3 ओवरों में 22 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।
वर्णनीय है कि तीन दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में छह टीमों ने भाग लिया था।

श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी के सम्पूर्णन्ता दिवस पर शहर में नगर कीर्तन निकाला गया
सिरसा ;
31 अगस्त को सिरसा शहर में श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी के सम्पूर्णन्ता दिवस पर शहर में नगर कीर्तन निकाला गया। सिख संगत मे, श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी के सम्पूर्णन्ता दिवस को लेकर बहुत उत्साह था। शहर मे नगर कीर्तन श्री गुरू नानक नगर गुरूद्वारा से होता हुआ बरनाला रोड होता हुआ हुडडा कालोनी के गुरूद्वारा होकर वापिस श्री गुरू नानक नगर गुरूद्वारा पहुचां।

पंजाब क्रिकेट एसोशिएसन की टीम ने मेजबान शाह सतनाम जी स्टेडियम क्रिकेट टीम को 5 विकेट से मात देकर ट्राफी अपने नाम की
सिरसा
। शाह सत्रनाम जी क्रिकेट स्टेडियम में चल रही छठी ट्रयू ट्राफी प्रतियोगिता के अंतिम दिन हुए फाईनल मुकाबले में पंजाब क्रिकेट एसोशिएसन की टीम ने मेजबान शाह सतनाम जी स्टेडियम क्रिकेट टीम को 5 विकेट से मात देकर ट्राफी अपने नाम की। पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां तथा शाह सतनाम जी स्टेडियम क्रिकेट एकेडमी की टीम के अध्यक्ष जसमीत ङ्क्षसह इन्सां ने विजेता व उपविजेता टीम को क्रमश 1 लाख तथा 75 हजार रूपए रूपए के चैक व ट्राफी देकर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए,जिनका मैदान में उपस्थित हजारों दर्शकों ने खूब लुत्फ उठाया। सर्वप्रथम कन्याभ्रूण हत्या महापाप का संदेश देती हरियाणवी हास्य स्किट प्रस्तुत की गई। इसके पश्चात पूज्य संत गुरमीत राम रहीम ङ्क्षसह जी द्वारा डिजाईन किए गए अत्याधुनिक पिच कवर को प्रदर्शित किया गया, जो बरसात आने पर चंद ही मिनटों में एक साथ तीन पिचों को ढक सकता है। इन अत्याधुनिक पिच कवर में टायर लगे हुए है। इस पिच कवर को देखकर मैदान में उपस्थित दर्शकों के साथ साथ प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आई टीमों व खेल से जुड़े लोगों ने मुक्तकंठ से प्रशंसा की।
तत्पश्चात पंजाबी कलाकार प्रगट भागू इन्सां ने अपनी मधुर आवाज में 'ट्रयू ट्राफी क्रिकेट मुकाबला था बड़ा प्याराÓ गाकर सुनाया, जिस पर मैदान में उपस्थित दर्शक व खिलाडी झूम उठे। शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों ने पंजाबी लघुनाटिका प्रस्तुत करके सबको हंसा हंसाकर लोटपोट कर दिया। तत्पश्चात शाह सतनाम जी संस्थान के विद्यार्थियों ने 'प्यारे पापा कोचÓ गीत पर आकर्षक डांस प्रस्तुत कर पूज्य गुरू जी के प्रति आभार प्रकट किया, जिनके पावन दिशा निर्देशन में वे अनेक खेलों में पारंगत हुए है तथा विश्वस्तर पर संस्थान को पहचान मिली है।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में तीन दिन तक चली छठी ट्रयू ट्राफी में अहम भूमिका निभाने वाले कैमरामैनों, मीडियापर्सन, अंपायर्स तथा खेल से जुड़ी अनेक हस्तियों को पूज्य गुरू जी ने अपने पावन कर कमलों से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया, जिनके पाकर वे फूले नही समां रहे थे।
समापन अवसर पर पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां, शाह सतनाम जी स्टेडियम क्रिकेट एकेडमी के अध्यक्ष जसमीत सिंह इन्सां ने छठी ट्रयू ट्राफी में अव्वल स्थान पाने वाले खिलाडिय़ों को सम्मानित किया। सर्वप्रथम मैन आफ द मैच पुरूस्कार के लिए पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन टीम के खिलाड़ी मनप्रीत गोनी को 5000 रुपए व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया, उन्होंने 4 ओवरों में 20 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे। इसके पश्चात बेस्ट फिल्डर के लिए शाह सतनाम जी स्टेडियम क्रिकेट एकेडमी टीम के अश्विनी को 5000 रूपए तथा ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। बेस्ट बेटसमैन के रूप में पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन टीम के खिलाडी मयंक को 5000 रूपए व ट्राफी प्रदान की गई, मयंक ने 93 गेंदों पर 114 रन बनाए थे। बेस्ट गेंदबाज का पुरूस्कार पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन टीम के खिलाडी मनप्रीत गोनी को मिला, मनप्रीत ने पूरी प्रतियोगिता में 11.3 ओवरों में 68 रन दिए तथा 10 अमूल्य विकेट चटकाए।  मैन आफ द टूर्नामैंट का खिताब से शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान के खिलाड़ी पुनित यादव को नवाजा गया। पूज्य गुरू जी तथा शाह सतनाम जी स्टेडियम क्रिकेट एकेडमी के अध्यक्ष जसमीत सिंह इन्सां ने पुनित यादव को 10000 रुपए तथा ट्राफी देकर सम्मानित किया। छठी ट्रयू ट्राफी में उपविजेता रही शाह सतनाम जी स्टेडियम क्रिकेट एकेडमी की टीम को 75000 रुपए का चैक तथा ट्राफी देकर सम्मानित किया गया, इस अवसर पर टीम के खिलाडिय़ों के साथ साथ टीम के प्रबंधक चरणजीत इन्सां भी उपस्थित थे। विजेता रही पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन की टीम को 1 लाख रुपए का चैक व ट्राफी प्रदान की गई। इस अवसर पर पीसीए के कोच व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी विक्रम राठौर भी उपस्थित थे। सभी खिलाडिय़ों ने उपलब्ध करवाई गई सुविधाओं व मैदान की खुले दिल से प्रशंसा की।
इस अवसर पर खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए पूज्य संत गुरमीत राम रहीम ङ्क्षसह जी इन्सां ने कहा कि आत्मबल सफलता की कुंजी है, जिसे वैज्ञानिक भी स्वीकार कर चुके है। पूज्य गुरू जी ने कहा कि दूनियां में ऐसा कोई टॉनिक नही है, जिससे आत्मबल बढ़ता हो, आत्मबल बढ़ाने का एकमात्र टॉनिक है, जिसे  हिंदू धर्म में गुरूमंत्र, इंग्लिश में मेथर्ड आफ मेडिटेशन, इस्लाम धर्म में कलमा, तथा सिख धर्म में नाम शबद कहते है। इसके निरंतर जाप से आत्मबल बढ़ता है। इस अवसर पर पूज्य गुरू जी ने खिलाडिय़ों को शाकाहारी व सात्विक भोजन खाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि शुद्ध देसी घी तथा दूध से शरीर को पूरी ताकत मिलती है इसके अलावा खिलाडी सोयाबीन व उसके बने दूध, पनीर इत्यादि का प्रयोग कर सकता है। इनके सेवन से खिलाडिय़ों को पूरी ताकत मिलेगी साथ ही मोटापा भी नही आएगा। उन्होंने खिलाडिय़ों से आह्वान किया कि वे खेलों में मेहनत और लग्न से आगे बढ़े। इस अवसर पर सादगी पूर्ण ढंग से दो शादियंा भी संपन्न हुई। इस अवसर पर शाह सतनाम जी एजूकेशनल विंग के अध्यक्ष रूह ए मीत इन्सां सहित शाही परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे।

रानियां रोड व गौशाला रोड पर लोगों ने लगाया जाम
सिरसा
, 31  अगस्त : सीवरेज समस्या को लेकर अलग-अलग कालोनियों में लोगों का गुस्सा बुधवार को भड़क उठा और उन्होंने मार्ग जाम कर अपने गुस्से का इजहार किया। लोगों ने जिला उपायुक्त व पब्लिक हेल्थ के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। रानियां रोड पर सब्जी मंडी चोकी पुलिस के निकट वार्ड नंबर 26 के लोगों ने मार्ग जामकर विरोध प्रदर्शन शुरू किया। विरोध ्रप्रदर्शन में भारी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी। प्रदर्शनकारियों नेतृत्व सतपाल ठेकेदार कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले एक माह से सीवरेज व्यवस्था ठप पड़ी है, गंदा पानी लोगों के घरों व सड़क पर फैल रहा है, लेकिन पब्लिक हेल्थ कर्मचारी व जिला प्रशासन उनकी कोई सुध नहीं ले रहा।
    उधर, वार्ड नंबर 21 गौशाला मोहल्ला में पूर्व पार्षद सुशील सैनी की अगुवाई में लोगों ने शिवपुरी मार्ग पर जाम लगा दिया। इस मोहल्ला निवासी सोहन सिंह,विजय सिंह, राजकुमार, सूरती देवी, मूर्ति देवी व अन्य ने बताया कि पिछले तीन माह से उनका जीना मुश्किल हो गया है। सीवर ओवरफ्लो होने से मलयुक्त पानी पूरी गली में फैल रहा है और बार-बार शिकायत करने पर भी उनकी सुनवाई नहीं हो रही। पूर्व पार्षद सुशील सैनी ने रोष का इजहार करते हुए बताया कि वे पब्लिक हेल्थ विभाग के जेई, एसडीओ, एक्सईएन से लेकर एसई तक शिकायत कर चुके है, लेेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही। उन्होंने कहा कि जिला उपायुक्त सिरसा को देश का पहला स्वच्छ जिला होने का दावा करते है, जबकि सारा शहर गंदगी से अटा पड़ा है, हर वार्ड में सीवर जाम है, लोग चिल्ला रहे है, कहीं कोई सुनने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि उपायुक्त को लोगों की समस्याएं दिखाई नहीं पड़ रही,वे केवल रक्तलाप्ता वाले जिले में लोगों का रक्त एकत्रित करने में जुटे हुए है।

मारूति मंदिर में गुरूवार को गणेश चतुर्थी का उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा
सिरसा
। दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की ओर से नोहरिया बाजार वाली गली, मारूति मंदिर में गुरूवार को गणेश चतुर्थी का उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। इस यह कार्यक्रम 1 से 3 सितंबर तक रोजाना शाम 5 से 7 बजे तक आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में श्री आशुतोष महाराज की शिष्याओं साध्वी सुश्री रविंद्रा भारती, साध्वी ईश्वरी भारती, साधवी गिरजा, साध्वी प्रिया भारतीभारती गणेश चतुर्थी पर्व के गूढ़ रहस्यों को भजन व विचारों के माध्यम से भक्तजनों को उजागर करेंगी। यह जानकारी देते हुए संस्थान सेवक राजे श दुआ ने बताया कि कार्यक्रम का आगाज श्री मारूति भंडारा संघ परिवार के पदाधिकारी, सदस्य व मंदिर के पंडित जी द्वारा ज्योत प्रज्जवलित करके किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यकम के दौरान गणेश तपवत है क्यों ? उनका साकार स्वरूप इतना विचित्र क्यों हैं  ? मानव देह पर हाथी का शीश, विशाल उदर, मुसक वाहन ये सभी बहुत ही गूढ होते हैं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया जाया जाएगा।

डा. अशोक तंवर ने देश व प्रदेश वासियों को ईद-उल-फितर पर्व के मुबारक अवसर पर हाॢदक बधाई और शुभकामनाएं दी
सिरसा
, 31 अगस्त: सिरसा लोकसभा के सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव डा. अशोक तंवर ने देश व प्रदेश वासियों को ईद-उल-फितर पर्व के मुबारक अवसर पर हाॢदक बधाई और शुभकामनाएं दी है।
                   यहां जारी अपने शुभकामना संदेश में सांसद तंवर ने कहा कि यह त्यौहार आपसी भाईचारे, सद्भावना एवं एकता का प्रतीक है। ऐसे त्यौहार हमारे सांस्कृतिक तंत्र और राष्टï्रीय एकता एवं अखण्डता को और मज़बूत करने में सहायक होते हैं। डा. अशोक तंवर ने देश व प्रदेश वासियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की
                           उन्होंने ईद के पावन मौके पर प्रदेश के मुस्लिमों को एक बड़ा तोहफा देने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा का आभार व्यक्त किया हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने रमजान के महीने में ईद के मौके पर प्रदेश के मुस्लिमों को एक बड़ा तोहफा दिया है। प्रदेश सरकार ने हरियाणा राज्य हज कमेटी को गुडग़ांव में 1627 वर्ग मीटर जमीन अलॉट की है।

पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी की दो घटनाओं की गुत्थी को सुलझाया
सिरसा
,31अगस्त: जिला की शहर सिरसा पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी की दो घटनाओं की गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने इस संबंध में घटना क दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरीशुदा मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिए हैं। शहर थाना पुलिस ने बीती 27 अगस्त को शहर के झूंथरा धर्मशाला क्षेत्र से चोरी हुए मोटरसाइकिल के आरोप में संदीप पुत्र रामजस निवासी लुदेसर को गिरफ्तार कर सिरसा अदालत में पेेशकर एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया था। रिमांड अवधि के दौरान पुलिस ने आरोपी संदीप की निशानदेही पर चोरीशुदा मोटसाइकिल बरामद कर लिया है। पुलिस ने पूछताछ के दौरान इस घटना के दूसरे आरोपी की भी पहचान कर ली है। जिसे शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मेला ग्रांऊड निवासी अमर सिंह का मोटरसाइकिल बीती 27 अगस्त को झूंथरा धर्मशाला क्षेत्र से चोरी हो गया था पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। वहीं शहर थाना की बस अड्डा पुलिस चौकी ने बीती 31 जनवरी को बांसल कालोनी क्षेत्र से चोरी हुए मोटरसाइकिल की  गुत्थी को सुलझाते हुए घटना के आरोपी मुकेश कुमार पुत्र सोहन लाल निवासी सुरेशिया बस्ती हनुमानगढ़ (राजस्थान) को गिरफ्तार कर उसे अदालत में पेश कर तीन दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। पुलिस ने पूछताछ के दौरान आरोपी की निशानदेही पर चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद कर लिया है। इस संबंध में बांसल कालोनी निवासी ओमप्रकाश की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच आरंभ की गई थी।
सिरसा,31अगस्त: रानिया थाना की करीवाला पुलिस चौकी ने दो मामलों में वाछिंत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति मोहकम सिंह पुत्र दया सिंह निवासी करीवाला की निशानदेही पर पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त एक 315 बोर का अवैध पिस्तौल भी बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का ऐलनाबाद अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा ताकि उससे पूछताछ कर अवैध पिस्तौल सप्लायर का नाम पता मालूम कर उसे भी गिरफ्तार किया जा सके। विस्तृत जानकारी देते हुए करीवाला चौकी पुलिस प्रभारी  एवं मामले के जांच अधिकारी सहायक उपनिरिक्षक कर्ण सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ गत 15 मई को सूच्चा सिंह पुत्र अत्तर सिंह निवासी करीवाला की शिकायत पर भादस: की धारा 148,149,447,427,506 व 380 के तहत रानिया थाना में मामला दर्ज हुआ था। उन्होंने बताया कि आरोपी के विरूद्ध दूसरा मामला बीती 27 मई को गुरजंट ङ्क्षसह पुत्र दीदार सिंह निवासी करीवाला की शिकायत पर भादस: की धारा 379,427,506 व शस्त्र अधिनियम के तहत थान रानिया में मामला दर्ज हुआ था। चौकी प्रभारी ने बताया कि उपरोक्त दोनों मामलों में आरोपी की गिरफ्तारी बकाया थी और उसे गिरफ्तार करने के लिए लगातार दबिश दी जा रही थी। उन्होंने बताया कि  आरोपी को कल विशेष सूचना के आधार पर करीवाला क्षेत्र से काबू किया गया है।
सिरसा,31अगस्त: जिला की कालांवाली पुलिस ने दहेज प्रताडऩा के संबंध में बीती 20 अगस्त को दर्ज हुए मामले में दहेज पीडि़ता के पति प्रवीण कुमार पुत्र देवराज निवासी हिसार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को आज डबवाली अदालत में पेश किया जाएगा। मामले के जांच अधिकारी सहायक उपनिरिक्षक बलवंत सिंह ने बताया कि इस संबंध में कालांवाली निवासी अनामिका पुत्री जगदीश राय की शिकायत पर पति प्रवीण कुमार सहित पांच लोगों के खिलाफ थाना कालांवाली में भादसा: की धारा 498ए,406 व 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच आरंभ की गई थी। उन्होंनेे बताया कि इस मामले के बाकी आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।

वाहन ओवरलोडिंग के मामले में ट्रक चालक गिरफ्तार
सिरसा
,31अगस्त: शहर सिरसा पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान यातायात नियमों की अवेहलना कर वाहन ओवरलोडिंग करने के मामले में एक ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान ओमप्रकाश पुत्र कालूराम निवासी बरड़ासर, जिला चुरू(राजस्थान )के रूप में हुई है। पुलिस ने उक्त ट्रक को भी अपने कब्जे में ले लिया है । आरोपी के खिलाफ भादस: की धारा 279,336 व ईपीडीपीपी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दिया है।  मामले के जांच अधिकारी सहायक उपनिरिक्षक रामधारी ने बताया है कि पूछताछ के दौरान जानकारी मिली है कि  उक्त ट्रक नम्बर 31जीए-5400 जिसका चालक ओमप्रकाश ट्रक में पत्थर ओवरलोड करके राजस्थान से सिरसा की ओर आ रहा था। उन्होंने बताया कि आरोपी उक्त ट्रक को लापरवाही व तेजगति से चला रहा था और जैसे ही इस रूकवाकर चैक किया तो पाया कि ट्रक ओवरलोड किया हुआ है। जिसकी पुष्टि धर्मकांटे पर वजन करवाने के बाद हुई।

हरियाणा प्रदेश कांगे्रस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा ने ईद के पर्व पर सभी देशवासीयों को बधाई दी
सिरसा
, 31 अगस्त। हरियाणा प्रदेश कांगे्रस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा ने ईद के पर्व पर सभी देशवासीयों को बधाई दी। स्थानीय एमडीएलआर कार्यालय में आए अनेक मुस्लिम समाज के प्रतिष्ठित लोगों को ईद की मुबारकबाद देते हुए श्री कांडा ने कहा कि ईद भारत ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण विश्व हर्षाेल्लास से मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि ईद पर्व समृद्धि और  भाईचारे का प्रतिक है। इस अवसर पर याकू मुगल जाफर हुसैन, सखर खान, कबीर खान, मोहम्मद अनारल, माखीद खुसी, इस्लामुद्दिन, सलीम खान, मोहम्मद याकूब, मकबूल हुसैन सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थै।

श्रीगोगा मैड़ी पर जागरण का आयोजन किया
ओढ़ां
-गांव बनवाला में श्रीगोगा मैड़ी पर जागरण का आयोजन किया गया। जागरण छापांवाली राजस्थान के श्रद्धालुओं रामकुमार, मांगेलाल, धर्मपाल, रामप्रताप तथा सुभाष टाडा द्वारा करवाया गया। जागरण में छापांवाली राजस्थान से आई अमीचंद एण्ड पार्टी ने श्रीगोगा जी महिता गाकर भक्तों को निहाल किया। सर्वपथम भजन पार्टी के सदस्यों ने श्रीगणेश वंदना और मां सरस्वती वंदना से जागरण की शुरूआत की और फिर श्रीगोगाजी के सुंदर भजनों से ऐसा समां बांधा कि श्रद्धालु पूरी रात पंडाल में डटे रहे। जागरण के उपरांत पतासे, नारियल, चावल और खीर का प्रसाद वितरित किया गया। छापांवाली के रामप्रताप टाडा ने बताया कि श्रीगोगा मैड़ी पर जागरण करवाने से मनोकामना पूर्ण होती है और हर प्रकार के रोगों से छुटकारा मिलता है तथा सर्प के डसे लोगों का उपचार हो जाता है।

कार्यकारी प्राचार्या डॉ. अनीता छाबड़ा को भावभीनी विदाई दी
ओढ़ां
-माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय ओढ़ां की कार्यकारी प्राचार्य डॉ अनीता छाबड़ा का सरकारी सेवा में चयन होने के कारण विदाई समारोह आयोजित कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर कॉलेज की पूर्व प्राचार्या डॉ. शमीम शर्मा ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि परिश्रम कभी निष्फल नहीं होता अत: मनुष्य को अपने कर्तव्यों का निर्वाह निष्ठापूर्वक करते रहना चाहिए क्योंकि परिश्रम ही सफलता का मूल है। मैनेजिंग कमेटी के अध्यक्ष हरदयाल सिंह गदराना ने डॉ. अनीता छाबड़ा की निष्ठा की प्रशंसा करते हुए उन्हें निरंतर सफल होने का आशीर्वाद दिया। महाविद्यालय की निदेशिका मनीषा गोदारा ने कहा कि ईमानदार व मेहनती लोग ही किसी संस्था की प्रगतिके लिए जिम्मेवार होते हैं। बी.एड की प्राचार्य सुनीता कक्कड़ ने उन्हें बधाई देते हुए उनके काम की प्रशंसा की। इस अवसर पर मैनेजिंग कमेटी के कोषाध्यक्ष मंदर सिंह, गिरधारी लाल बिस्सू, श्रवण डुडी, अमर सिंह मुंदलिया, सुखदेव पोटलिया, बलविंद्र सिंह, ओमप्रकाश पोटलिया और बुध सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

बिज्जूवाली में रामलीला मंचन के लिए झंडा लगाया
बिज्जूवाली
, 31 अगस्त ( हेमराज बिरट )-श्री सरस्वती रामलीला सोसायटी बिज्जूवाली व ग्राम पंचायत के सदस्यों द्वारा रामलीला गाऊंड में रामलीला मंचन के लिए झंडा लगाया गया। पंडित अर्जुनदास ने विधिवत पूजा-अर्चना करके झंडा लगवाया। रामलीला सोसायटी के प्रधान अनिल कुमार नंदन ने बताया कि गांव बिज्जूवाली में लगभग 40 सालों से लगातार रामलीला हो रही है और हर साल की तरह इस साल भी दशहरा व रामलीला धूमधाम से मनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि रामलीला में नए व पुराने कलाकार भाग लेंगे, जिनकी रिहर्सल आज से व रामलीला 27 सितंबर से शुरू होगी। इस मौके पर सरपंच राजाराम बिरट, सोसायटी उपप्रधान महेन्द्र कुमार, कोषाध्यक्ष विनोद जांगड़ा, वॉलंटियर प्रधान रामप्रताप, संदीप बिरट, जगदीश, बंसी, हीरालाल, रामकिशन, राणा, देवीलाल, मलकीत मान, संजय, नंद किशोर व ग्राम पंचायत तथा शहीद भगत सिंह युवा कल्ब के सदस्य मौजूद थे।

पुलिस बल की मौजूदगी में नामचर्चा शांतिपूर्वक सम्पन्न
ओढ़ां
-खंड के गांव किंगरे में डेरा सच्चा सौदा के ब्लॉक दारेवाला की नामचर्चा शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गई। बुधवार की सुबह जैसे ही नामचर्चा की सूचना मिली तो भारी संख्या में पुलिस फोर्स गांव किंगरे के निकट स्थित कुलवंत सिंह पुत्र बलबीर सिंह की ढानी पर पहुंची जिनमें डबवाली के डी.एस.पी बाबू लाल, थाना प्रभारी ओढ़ां रवि खुंडिया, इंस्पैक्टर महा सिंह और रमेश कुमार सहित अनेक पुलिस कर्मचारी शामिल थे। उधर गांव के गुरुद्वारा में अंग्रेज सिंह खालसा के नेंतृत्व में करीब 15-20 सिखों ने इकठ्ठे होकर नामचर्चा रोकने के लिए ढानी की तरफ जाने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें आगे नहीं जाने दिया और मौके पर मौजूद डबवाली के एस.डी.एम डॉ. मुनीश नागपाल, तहसीलदार डबवाली, डी.एस.पी बाबू लाल, एस.ई.पी.ओ भूप सिंह और दलबीर सिंह एस.ए आदि ने उन्हें समझा बूझाकर वापिस लौटा दिया। सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर के एक बजे तक नामचर्चा चली जिसमें करीब 500-600 डेरा प्रेमियों ने भाग लिया।

समाचार News 30.08.2011

शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव-2011 हेतु मतदान केंद्रों की सूची का प्रकाशन आज कर दिया गया है
सिरसा
30 अगस्त। आगामी 18 सितंबर को होने वाले शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव-2011 हेतु मतदान केंद्रों की सूची का प्रकाशन आज कर दिया गया है।
    इस संबंध में 10-डबवाली गुरूद्वारा बोर्ड चुनाव क्षेत्र के उपमंडलाधीश एवं रिटर्निंग अधिकारी डा. मुनीष नागपाल ने बताया कि 18 सितंबर को होने वाले शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव-2011 हेतु मतदान होने हैं जिसके लिए मतदान केंद्रों की सूची का प्रकाशन किया गया है। उन्होंने कहा कि भाग नं.1 मतदाता कस्बां मंडी डबवाली वार्ड नं. 1, 13 व 17 के मतदाताओं के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंडी डबवाली स्थान निश्चित किया गया है। इसी प्रकार से भाग नं. 2 वार्ड नं. 14, 16, 18 व 19 के मतदाताओं के लिए खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी डबवाली  मतदान केंद्र बनाया गया है। उन्होंने बताया कि भाग नं. 3 डबवाली के लिए राजकीय हाई स्कूल, भाग नं. 4 गांव अलीकां, मसीतां, गोबिंदगढ़ वासियों के लिए राजकीय मिडल स्कूल अलीकां, भाग नं. 5 मतदाता ग्राम मौजगढ़, लखुआना, मटदादू के लिए राजकीय हाई स्कूल मौजगढ़, भाग नं. 6  सांवतखेड़ा, नीलांवाली, दिवानखेड़ा, खुईयामलकाना, पन्नीवाला रूलदू के लिए राजकीय मिडल स्कूल सांवतखेड़ा मतदान केंद्र बनाया गया है।
    उपमंडलाधीश ने बताया कि भाग नं. 7 देसूजोधा, जोगीवाला, पन्नीवाला मोरिका आदि के लिए राजकीय हाई स्कूल देसुजोधा, भाग नं. 8 ग्राम  तिगड़ी, च_ा, फूलो नौरंग के लिए प्राइमेरी स्कूल तिगड़ी, भाग नं. 9 के लिए खोखर, माखा, असीर, हस्सू मतदाताओं के लिए प्राइमेरी स्कूल खोखर में मतदान केंद्र बनाया है। इसी प्रकार भाग नं. 10 गांव पाना, पिपली, हबुआना, जगमालवाली के लिए प्राइमेरी स्कूल पाना, भाग नं. 11 ग्राम किंगरा, मलिकपुरा, मिठड़ी, जंडवाला जाटान के लिए प्राइमेरी स्कूल किंगरा, भाग नं. 12 ग्राम चोरमार खेड़ा, सालमखेड़ा, टप्पी के लिए राजकीय हाई स्कूल चोरमारखेड़ा, भाग नं. 13 गांव गंगा, गोरीवाला, मौड़ी, बिज्जूवाली, गिदडख़ेड़ा, अहमदपुर दारेवाला, भारूखेड़ा, लंबी, रामपुरा बिश्नोईयां, जंडवाला बिश्नोईयां, गोदिकां, आसाखेड़ा, रामगढ़ के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गंगा को मतदान केंद्र बनाया गया है।
    डा. मुनीष नागपाल ने बताया कि भाग नं. 14 मतदाता हेतु ग्राम लोहगढ़, सक्ताखेड़ा, जोतांवाली के लिए  राजकीय हाई स्कूल लोहगढ़, भाग 15 अबबूशहर, चौटाला, सुखेरा वाला के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अबूबशहर, भाग 16 के मतदाताओं हेतु ग्राम मांगेआना के राजकीय हाई स्कूल मांगेआना, भाग 17 के मतदाताओं हेतु ग्राम ओढां के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढां, भाग 18 के मतदाताओं हतु ग्राम घुक्कांवाली, राजपुरा के मतदाताओं के लिए राजकीय मिडल स्कूल घुक्कांवाली, भाग 19 के मतदाताओं के मतदाताओं के लिए गांव नानूआना, अभोली, नाईवाला, सुलातनपुरिया के राजकीय प्राइमरी स्कूल नानूआना, भाग 20 के मतदाताओं के लिए ग्राम बालासर, भड़ोलांवाली, रामपुर थेड़ी, रणजीतपुर थेड़ी के लिए राजकीय हाई स्कूल बालासर को मतदान केंद्र बनाया गया है।
    उपमंडलाधीश ने बताया कि भाग 21 के मतदाताओं हेतु गांव जीवननगर, संतावाली, नकौड़ा, मोहम्मदपुरिया, नगराना के लिए पंचायत घर सुविधा केंद्र जीवननगर, भाग 22 के मतदाताओं हेतु गांव संतनगर के राजकीय प्राईमरी स्कूल संत नगर, भाग 23 के मतदाताओं हेतु गांव संतनगर, दमदमा, धर्मपुरा के लिए राजकीय प्राइमेरी स्कूल संतनगर, भाग 24 के मतदाताओं के लिए गांव करीवाला, बणी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (पूर्वी विंग) करीवाला, भाग 25 के मतदाताओं के लिए करीवाला, हारणी खुर्द के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (पश्चिम विंग) करीवाला, भाग 26 के मतदाताओं के लिए गांव कुसर, मेहनाखेड़ा, सैनपाल, ढुढियांवाली, मतूवाला, बाहिया, दरियावाला, बचेर, खारिया, सादेवाला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुस्सर, भाग 27 के मतदाताओं के लिए कस्बां रानियां वार्ड नं. 1 व 12 के तहसील कार्यालय रानियां, भाग 28 के मतदाताओं के लिए कस्बां रानियां वार्ड नं. 13 व 15, थेड़ी मोहर सिंह, ढाणी सतनाम सिंह, भाग 29 के मतदाताओं के लिए गांव कुत्ताबढ़, कुमथल, मौजूखेड़ा, शेखूखेड़ा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुत्ताबढ़, भाग 30 के मतदाताओं के लिए गांव अमृतसर कलां, हिमायुखेड़ा, केसुपुरा, मुसली के लिए राजकीय मिडल स्कूल अमृतसर कलां को मतदान केंद्र बनाया गया है।
    रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि भाग 31 के मतदाताओं के लिए कस्बां ऐलनाबाद वार्ड नं. 1 व 17 के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (पूर्वी विंग) ऐलनाबाद, भाग 32 के मतदाताओं के लिए गांव ऐलनाबाद, मिठनपुरा, पोहड़का, भुर्टवाला, बेरवाला खुर्द, उम्मेदपुरा, बुढ़ीमेड़ी, ठोबरियां, मिर्जापुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (पश्चिमी विंग), भाग 33 के मतदाताओं के लिए गांव रत्ताखेड़ा, कोटली, ममेराकलां, ममेराकलां, ममेराखुर्द के लिए राजकीय प्राइमेरी स्कूल रत्ताखेड़ा,   भाग 34 के मतदाताओं के लिए गांव तलवाड़ा खुर्द के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तलवाड़ा खुर्द तथा भाग 35 के मतदाताओं हेतु गांव ओटू, गोबिंदपुरा, फिरोजाबाद, धनूर, अबूतगढ़, ढाणी बंगी के लिए राजकीय हाई स्कूल ओटू को मतदान केंद्र बनाया गया है।
नए वोट बनाने हेतु आवेदन पर सुनवाई जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया के न्यायालय कक्ष कमरा नं. 32, लघु सचिवालय सिरसा में होगी
सिरसा
30 अगस्त। जिला में शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव हेतु जिन व्यक्तियों ने 30 अगस्त तक अपने नए वोट बनाने हेतु आवेदन किए हैं। उन सभी व्यक्तियों की सुनवाई जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया के न्यायालय कक्ष कमरा नं. 32, लघु सचिवालय सिरसा में होगी।
    यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इसी प्रकार से 10-डबवाली बोर्ड सभा कमेटी की सुनवाई 1 सितंबर से प्रात: 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक तथा सायं 2 बजे से 5 बजे तक तथा 9-सिरसा बोर्ड कमेटी की सुनवाई 2 सितंबर को की जाएगी।
    उन्होंने बताया कि जिन व्यक्तियों ने वोट बनवाने के लिए आवेदन तो प्रस्तुत किया है परंतु सुनवाई के समय व्यक्तिगत रूप से हाजिर नहीं होंगे, उन व्यक्तियों के फार्म अस्वीकृत कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त जिन व्यक्तियों ने फार्मों पर अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो तथा रिहायशी प्रमाण-पत्र की कापी नहीं लगाई है वे व्यक्ति सुनवाई के समय अपने पासपोर्ट साइज की फोटो तथा रिहायशी प्रमाण-पत्र की कॉपी साथ लेकर आए। इन सबूतों के बिना फार्म को अस्वीकृत कर दिया जाएगा।

जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक 5 सितंबर को
सिरसा
30 अगस्त। जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक 5 सितंबर को प्रात: 11 बजे स्थानीय पंचायत भवन में होगी जिसकी अध्यक्षता हरियाणा के मुख्य संसदीय सचिव श्री धर्मवीर सिंह करेंगे।
    यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि  जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक से पूर्व जिला अधिकारियों की बैठक का आयोजन प्रात: साढ़े दस बजे स्थानीय पंचायत भवन में होगी।

कानूनी साक्षरता मोबाइल वैन गांव-गांव में जाकर जनता को विभिन्न कानूनी पहलुओं के बारे में जागरूक कर रही है
सिरसा
30 अगस्त। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्री नरेश सिंघल ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में लोगों को नि:शुल्क कानूनी जानकारी देने के लिए कानूनी साक्षरता मोबाइल वैन गांव-गांव में जाकर जनता को विभिन्न कानूनी पहलुओं के बारे में जागरूक कर रही है। मोबाइल वैन के साथ अधिवक्ता भी ग्रामीणों से रूबरू होकर विभिन्न कानूनी अधिकारों के बारे में जनता को जानकारी दे रहे हैं।
    कानूनी साक्षरता मोबाइल वैन/वीडियो वैन आज जिले के गांव फरवाई कलां में जाकर डोक्यूमेंट्री फिल्म दिखाकर लोगों को विभिन्न कानूनी पहलुओं के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर एडवोकेट मोनिका शर्मा, बलवीर कौर गांधी, सुनीता गुप्ता, एएस कालड़ा, सरपंच श्री मायादेवी, मुख्याध्यापक जसबीर कौर, श्री विक्रमजीत, कुलवीर कौर, मनोज दहिया, अरविंद भारती, महेंद्र सिंह, ज्ञान चावला, लालाराम आदि ने दहेज प्रथा अधिनियम, कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह आदि की रोकथाम बारे, महिला रोजगार अधिनियम, महिला सशक्तिकरण, मनरेगा आदि के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी दी।

सभी प्राणियों के जीवन में वनों एवं पेड़-पौधों का होना अति आवश्यक है
सिरसा
30 अगस्त। जल है तो कल है, पेड़-पौधे हैं तो हम हैं। सभी प्राणियों के जीवन में वनों एवं पेड़-पौधों का होना अति आवश्यक है।
    उक्त शब्द अतिरिक्त उपायुक्त श्री डीके बेहरा ने लघु सचिवालय के प्रांगण में स्थित शहीद स्मारक स्थल व साथ में लगती पार्कों में पौधा रोपण करने उपरांत व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधों का जीवन में उतना ही महत्व है जितना की अन्न, जल, वायु आदि का है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जन्मदिन के अवसर पर भी पेड़-पौधे अवश्य लगाने चाहिए। पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने के लिए भी अधिक से अधिक संख्या में पेड़-पौधे लगाने चाहिए।
    इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने पेड़-पौधे लगाए। उपमंडलाधीश श्री रोशन लाल ने भी अपने शुभ हाथों द्वारा पौधारोपण किया। उन्होंने कहा कि जिला को हरा-भरा बनाने के लिए तथा पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए जुलाई माह से पौधारोपण का कार्य आरंभ किया था और उपमंडल ऐलनाबाद में जिला स्तरीय वन महोत्सव समारोह भी बनाया गया है जहां वन विभाग द्वारा जिलावासियों को नि:शुल्क पौधे वितरित किए गए थे।
    इस मौके पर जिला वन अधिकारी श्री नरेश रंगा ने बताया कि आगामी 5 सितंबर को उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के परिसर में सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा पौधारोपण का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज भी अतिरिक्त उपायुक्त श्री डीके बेहरा के नेतृत्व में एक हजार से भी अधिक पौधारोपण का कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि खाली पड़ी जगहों पर पौधारोपण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला में वन विभाग द्वारा 31 लाख से भी अधिक पौधे नि:शुल्क लोगों को दिए जा रहे हैं ताकि सिरसा जिला हरा-भरा बने। जिला वन अधिकारी ने बताया कि  भारतीय राष्ट्रीय वन नीति के अनुसार 33 प्रतिशत वनों का होना, पर्यावरण संतुलन के तथा वातावरण शुद्ध करने के लिए अधिक मात्रा में पेड़ पौधे लगाना बहुत आवश्यक है।  उन्होंने बताया कि ज्योग्राफिकली एरिया के अनुसार हरियाणा में वन भूमि सिर्फ 3.8 प्रतिशत है। परंतु कुल ट्री कवर एरिया कृषि भूमि को मिलाकर 8.6 प्रतिशत ही है। जो कि निर्धारित पर्यावरण संतुलन के लिए बहुत कम है। उन्होने बताया कि इस विषय  को गम्भीरता से देखते हुए हरियाणा सरकार  ने हर वर्ष लगभग 5 करोड़ पौधे  किसानों, स्कूलों, सरकारी विभागों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं को मुफ्त वितरण करती आ रही है, ताकि  पर्यावरण संतुलन बना रहे । उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न गांवों में जड़ी बुटियों युक्त पौधे जैसे नीम, पिलखन,पापड़ी, बकैन, तुत, शीशम, सफेदा, गुलमोहर, केशिया, सामिया, चांदनी, कीकर, जण्ड, जामुन, अनार, आंवला ,पोपलर, बी विलिया ,फ्रांस, नींबू, बेल पत्थर  आदि  तरह के पौधे लगाने ेके लिए  तैयार किए गए है।
     श्री रंगा ने बताया कि भवदीन नर्सरी में 3 लाख 60 हजार , रामनगरीय में एक लाख 25 हजार, डिंग में 7 हजार 500, नहराना में एक लाख 73 हजार, डबवाली में  एक लाख 80 हजार, खुईयां में 5 लाख 20 हजार, रानियां में  दो लाख 11 हजार , जीवन नगर में  2 लाख 60 हजार, ऐलनाबाद में   एक लाख  51 हजार , दमदमा  एक लाख, केहरवाला में दो लाख,उमेदपुरा  में दो लाख 10 हजार, बाहिया में एक लाख , कालांवाली में 3 लाख 11 हजार 430, खेरेकां में एक लाख 50 हजार तथा दौलतपुर खेडा़ में 1 लाख 12 हजार विभिन्न प्रजातियों के पौधे इन नर्सरियों में तैयार किए गए है।
    इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी पौधारोपण किया।

डेरा अनुयायियों की ऐतिहासिक पहल
बेटी ने दी मां को मुखाग्नि
सिरसा
। पूज्य हजूर पिता संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा बेटियों को बेटों के बराबर हक दिये जाने के बाद शुरू हुई मुहिम ने अब गति पकड़ ली है। जहां परिजन संपत्तियों में भी अपनी बेटियों को बराबर का हक देने लगे हैं, वहीं मरणोपरांत उन्हें अर्थी को कंधा देने व मुखाग्नि देने जैसे रीति-रिवाजों में भी उन्हें बराबर का हक दिया जा रहा है। समाज में हो रही एेसी पहल के बाद जहां कुरीतियां कम होती नजर आ रही हैं, वहीं लोगों ने इसे काफी सराहा है। इसी के चलते फ्रैंडर्स कॉलोनी निवासी ईश्वर देवी  इन्सां पत्नी स्व. जगदीश इन्सां की मृत्युपरांत उनकी बेटी द्वारा न केवल उन्हें कंधा दिया गया, बल्कि सभी रीति-रिवाज पूरे कर उन्हें मुखाग्नि भी दी गई। स्व. ईश्वर देवी इन्सां 75 वर्ष की थी, जिनका कल आकस्मिक निधन हो गया। निधन के उपरांत उनकी बेटी सरोज इन्सां द्वारा उनकी इच्छानुसार डॉक्टरों की टीम बुलाकर उनके नेत्रदान करवाए गए। उसके बाद समाज के बनाए रीति-रिवाजों से परे चलते हुए स्वयं उनकी अर्थी को कंधा दिया। यही नहीं श्रीमती सरोज इन्सां द्वारा शिवपुरी में जाकर सभी रीति-रिवाज किये गये और स्वयं अपनी माता के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि भेंट की।

ईद-उल-फितर त्यौहार लोगों में आपसी भाई चारे सद्भावना एवं एकता का प्रतीक है
सिरसा
। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने आज ईद-उल-फितर के मुबारक अवसर पर जिलावासियों को बधाई और मुबारकबाद देते हुए कहा कि यह पवित्र त्यौहार लोगों में आपसी भाई चारे सद्भावना एवं एकता का प्रतीक है। श्री शर्मा ने ईद-उल-फितर पर रानिया रोड पर ईदगाह पर जाकर मुसलिम भाईयों के साथ नमाज अदा की। इस मौके पर सांसद अशोक तंवर ने मोबाइल से श्री शर्मा व इमाम सहित सभी जिलावासियों को बधाई दी। मुसलिम भाईयों के बीच नमाज अदा करने के बाद श्री शर्मा ने इमाम सहित अनेक लोगो के गले लगे। इस मौके पर इमाम मोहम्मद शमीम अहमद, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के प्रधान भूपेश मेहता, मुसलिम खिदमत सभा के मुख्य नियंत्रक ताज मोहम्मद, युसूफ खान, डॉ. अलीम अख्तर मलिक, निज्जामुद्दीन, जाफर मलिक, याकूब, हनीफ, मेघाखान, अली मोहम्मद, अख्तर, अकबर, असगर, गुलफाम सहित अनेक मुसलिम समाज के मौजिज लोगों ने ईद की मुबारकबाद दी।
    इस दौरान लोगों को अपने बधाई संदेश में होशियारी लाल शर्मा ने कहा कि यह त्यौहार दया, भाईचारे और मेल-मिलाप की भावना को प्रतिबिंबित करता है। उन्होंने कहा कि ऐसे त्यौहार पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाये जाने चाहिए क्योंकि ये हमारे सांस्कृतिक तंत्र और राष्टï्रीय एकता एवं अखण्डता को और मज़बूत करने में सहायक होते हैं। उन्होंने ईद के मौके पर प्रदेश के मुस्लिमों को एक बड़ा तोहफा देने के लिए मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा का आभार व्यक्त किया। प्रदेश सरकार ने हरियाणा राज्य हज कमेटी को गुडग़ांव में 1627 वर्ग मीटर जमीन अलॉट की है। लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि ईद-उल-फितर के पवित्र त्यौहार को सादगी से मनाएं। ईद भाईचारे और मेल-मिलाप की भावना को प्रतिबिंबित करता है। उन्होंने कहा कि पवित्र रमजान के महीने के दौरान लोगों को ईद के चांद का इंतजार रहता है और ईद का चांद दिखाई देने पर लोग एक दूसरे को ईद की बधाई देते हैं। ऐसे त्यौहार पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाये जाने चाहिए क्योंकि ये हमारे सांस्कृतिक तंत्र और राष्टï्रीय एकता एवं अखण्डता को और मज़बूत करने में सहायक होते हैं।

विविध शक्तियों का अक्षय भंडार है मंत्र: मुनि श्री अर्हत् कुमार
सिरसा
, 31 अगस्त। एक ही शब्द को पुन: पुन: उचारण करना जप कहलाता है। जप में दो अक्षर हैं 'जÓ का अर्थ है जन्म का विच्छेद करने वाला व 'पÓ का अर्थ है पाप का नाश करने वाला। अर्थात जो जन्म-मरण की श्रृंखला को तोडऩे वाला व पापों का विनाश करने वाला होता है, वह जप कहलाता है। यह विचार मुनि श्री अर्हत् कुमार जी ने पर्युषण पर्व के छठे दिन जप दिवस पर तेरापंथ जैन भवन सिरसा में व्यक्त किये। आपने आगे कहा कि जप विघ्न विनाशक, शांतिदायक, व्याधिविनाशक भी होता है। कलियुग में जप को ही आधार माना गया है क्योंकि तप हर कोई व्यक्ति कर नहीं सकता। ध्यान एकाग्रता के बिना हो नहीं सकता। किंतु प्रभु का नाम तो हर समय लिया जा सकता है। फिर भी आज का मानव सुलभ कार्य के लिए तैयार नहीं है। प्रत्येक व्यक्ति को प्रात: उठते ही अपने-अपने ईष्ठ का समरण अवश्य करना चाहिए। क्योंकि थोड़ी देर का शुद्ध स्मरण भी अनेक बार बहुत बड़ी बाधाओं से बचा सकता है। मंत्र को गुरू के पास से लेना चाहिए व जप के समय खाद्य संयम एवं ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए। श्रद्धा से किया गया जप ही सार्थक व सुफल देने वाला होता है। उन्होंने कहा कि जैन दर्शन में नमस्कार महामंत्र विशिष्ट शक्तिशाली मंत्र है। यदि उच्चारण शुद्धि से श्रद्धापूर्वक जप करें तो व्यक्ति अचिंत्य फल अर्थात मोक्ष को भी प्राप्त कर सकता है।
    इस अवसर पर सहयोगी संत मुनि श्री भरत कुमार ने कहा कि मनन करने से आत्मा की शक्ति बढ़ती है, उसे जप कहते हैं। जप करने से इन्सान के कर्म कम होते हैं व सुख-शांति मिलती है। विशेष रूप से तपस्वनी बहन श्रीमती संपत देवी सेतिया के 46 दिनों की तपस्या व श्रीमती बिमला देवी बोरड के 13 दिनों की तपस्या का अभिनंदन का कार्यक्रम भी संपादित हुआ।

मुस्लिम समाज के लोगों को ईद की मुबारकबाद दी व उनके सुनहरे व उज्ज्वल भविष्य की अल्लाह से प्रार्थना की
सिरसा
। सिरसा शहर कांग्रेस के अध्यक्ष श्री भूपेश मेहता ने ईद के पावन पर्व पर अपने साथियों के साथ रानियां गेट स्थित ईदगाह में जाकर मुख्यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, सांसद डा. अशोक तंवर व जिलावासियों की ओर से मुस्लिम समाज के लोगों को ईद की मुबारकबाद दी व उनके सुनहरे व उज्ज्वल भविष्य की अल्लाह से प्रार्थना की। इस अवसर पर ताज मोहम्मद मिर्जा, युसुफ खान सहित मुस्लिम विद्वानों ने श्री मेहता का ईदगाह में पहुंचने पर स्वागत किया। श्री मेहता ने कहा कि ईद के पावन पर्व पर आज हम सभी लोगों को भ्रष्टाचार व आतंकवाद के खिलाफ मिलजुलकर कार्य करना चाहिए व देश की अखण्डता व धर्म निरपेक्षता के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लें। इस अवसर पर श्री मेहता के साथ ताज मोहम्मद मिर्जा, युसुफ खान, जिला कष्ट निवारण समिति के सदस्य विनोद उपाध्याय, राजकुमार मेहता, प्रेम सैनी, रवि मेहता, अभिमन्यू मलिक, संदीप इंदौरा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।

गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा ने सिरसा के विकास के लिए अनेक योजनाएं लागू करवाई है
सिरसा
, 30 अगस्त। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा ने कहा कि गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा ने सिरसा के विकास के लिए अनेक योजनाएं लागू करवाई है। जिनसे सड़क, सिवरेज, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हो रही है। इसी कड़ी में वर्षों से उपेक्षा का शिकार रही रानियां रोड को 7 करोड़ 43 लाख की लागत से  एक्सप्रैस हाइवे में तबदील किया जा रहा है। जिसका निर्माण कार्य 31 अगस्त को प्रात: 10 बजे श्री तारा बाबा कुटिया के पास से आरंभ कर दिया जाएगा। कांडा ने कहा कि यह सिरसा में अत्याधुनिक फोरलेन सड़क होगी। जिस पर प्रकाश और डिवाइडर की अत्याधुनिक तकनीक प्रयोग की जाएगी।
 उन्होंने कहा कि राज्य में हर वर्ग और क्षेत्र का सामान विकास हो रहा है, मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा खिलाडिय़ों और विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू क र रहे हैं। राज्य सरकार की खेल नीति ने जहां राज्य को पदकों की खान का नाम दिया है, वहीं शिक्षा नीति के फलस्वरूप हरियाणा एजूकेशन हब बनकर उभरा है। कांडा आज अपने कैंप कार्यालय में जनसमस्याएं सुनने के पश्चात उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि हरियाणा पहला ऐसा राज्य है जहां खेल व खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन देने के लिए शिक्षा के क्षेत्र से भी ज्यादा वजीफा राशि वितरित की जाती है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने नई खेल नीति के तहत पदक लाओ, पद पाओ का नारा खिलाडिय़ों को दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य की हुड्डा सरकार की नई खेल नीति ने हरियाणा प्रदेश में खेलों की एक नई क्रांति ला दी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के खेल कार्यक्रम स्पैट के जरिए छुपी हुई ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे लाने का कार्य किया जा रहा है।
गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा के प्रयासों से सिरसा के अनेक गांवों  में खेल स्टेडियम बनाए जा रहे हैं। जिनमें शीघ्र ही ग्राउंड मैनेजर और ग्राउंड मैन तैनात किए जाएंगे। जिससे ग्रामीण क्षेत्र से खेल प्रतिभाएं उभरकर सामने आएंगी। कांडा ने कहा कि करोड़ों रूपए की लागत से शहीद भगत स्टेडियम में बनाया गया हॉकी का एस्ट्रोट्रफ मैदान खिलाडिय़ों की प्रतिभा निखारने में लाभदायक सिद्ध  हो रहा है।
इस अवसर पर कृष्ण सैनी, जयसिंह चेयरमेन, राजेंद्र मकानी, मखन सिंह ख्योवाली, दलीप सैनी पंच, भूपेश गोयल, संजूबाला एडवोकेट, तरसेम गोयल, अश्वनी शर्मा, मा. प्रेम सेनी, हरदास रिंकू सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

बाबा रामदेव पीर का जागरण आयोजित
ओढ़ां
-गांव बिज्जूवाली में बस स्टेंड के निकट गत रात्रि बाबा रामदेव जी महाराज का जागरण आयोजित करवाया गया। जागरण में राजस्थान से आए मुकेश एण्ड पार्टी के भजन गायकों ने भजन ''हर घर में रावण बैठा, इतने राम कहां से लाऊंÓ 'बाला सा म्हारा, आता थे ल्याईयो सजीवण बुटीÓÓ एवं बाला सा थाहने कून सजाओ जी, म्हारो मनड़ो हर लीनो थारी सूरत मतवारी,, सहित बाबा रामदेव जी के अनेक भजनों का गुणगान किया। जागरण के दौरान श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर राजकुमार, कालुराम, प्रभुदयाल, रामकुमार, राणा, विकास, महावीर, हरी सिंह, राजेन्द्र सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद थे।

बिज्जूवाली स्कूल में विद्यार्थियों ने किया पौधारोपण
बिज्जूवाली, 31 अगस्त ( हेमराज बिरट )
-राजकीय उच्च विद्यालय बिज्जूवाली में आज स्कूल स्टाफ व विद्यार्थियों द्वारा स्कूल प्रांगण में पौधारोपण अभियान के तहत 100 के लगभग पौधे लगाए गए। पौधारोपण अभियान के दौरान विद्यालय के मुख्याध्यापक राजेन्द्र जाखड़ ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के इस आधुनिक युग में मनुष्य अपनी निजी जरूरतों को पूरा करने के लिए पेड़-पौधों की अंधाधूंध कटाई कर रहा है, अगर ऐसा ही रहा तो आने वाले समय में स्वच्छ सांस लेना भी मुश्किल हो जाएगा। इसलिए हमें इस समस्या से निपटने के लिए साल में एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए, ताकि आने वाली पीढ़ी को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। वहीं विद्यार्थियों ने भी यह प्रण लिया कि वे हर साल अपने जन्मदिन के अवसर पर एक-एक पौधा जरूर लगाएंगे। इस मौके पर स्कूल स्टाफ से ओमप्रकाश, हरजीत, प्रदीप कुमार, अजय कुमार, रमेश कुमार, लखीराम, बिमला देवी, शारदा रानी, कांता रानी, रेखा रानी, दलीप कुमार व विद्यार्थी उपस्थित थे।

ब्रहमविद्या विहंगम योग आश्रम में सत्संग आयोजित
ओढ़ां
-खंड के गांव रोहिडांवाली में स्थित ब्रह्मविद्या विहंगम योग आश्रम में साप्ताहिक सत्संग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपदेष्टा रमाकांत ने बताया कि सद्गुरू सत्ता क्या है? उन्होंने बताया कि नित्य अनादि सद्गुरू का ज्ञान अनादि है जिसको पराविद्या, मधुविद्या, सहजयोग, सुरतियोग व विहंगम योग कहते हैं। यह ज्ञान तभी गठित होगा जब साधक साधना करके मन एकाग्र करे अंतर्मुख व मनअहार मंडल में लय करके चेतन मंडल में पहुंचकर भक्ति प्रारंभ करके ब्रह्मरंघ्र से भी आगे दसवें द्वार से निकलकर चेतन भक्ति करते हुए सत्य को जाने।
    उन्होंने कहा कि पांच तत्वों के मिश्रण से कंपन द्वारा यह सृष्टि चलायमान हो रही है। सभी कार्यों के मूल में एक तत्व ऐसा है जिसमें विकृति आ गई है और वो है मन। आज के युग में मन विकारों का केंद्र बनकर रह गया है और अशांति के कारण व्यक्ति अपने दायित्वों से विमुख हो रहा है तथा तनाव आदि के कारण शरीर बीमारियों से ग्रस्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि मन चंचल है जो 16 सेकिंड से ज्यादा स्थिर नहीं रह पाता। एकाग्रता के बिना शरीर तो होता है मन नहीं, मंदिर में जाना शुभ कर्म है लेकिन मन कहीं अन्यत्र है तो अशुभ कर्म है जिसका फल भोगना पड़ता है। इसके मूल में संकल्पों का केंद्र मन है जो इंद्रियों पर नियंत्रण कर दायित्वों का निर्वहण करना है अत: मन को एकाग्र करें ताकि विकृतियां समाप्त हों और मन शुद्ध हो।
    उन्होंने कहा कि जब मन लाभ की इच्छा रखते हुए व्यस्त रहता है तो विकार पैदा होता है अत: दिन में तीन बार दस-दस मिनट के लिए मन को एकाग्र करने का प्रयास करें तो मन के विकार समाप्त होंगे, मन स्थिर होगा तो आपको इसका स्पष्ट आभास होगा और आप सुखद बदलाव महसूस करेंगे यदि ऐसा तो एकाग्रता की क्रिया को आगे बढ़ाएं तथा मन को एकाग्र करके विकृतियों को दूर करें और अपने मधुर व्यवहार से सभी को प्रसन्न रखें। इसके मूल में मन की शांति है और साधना पद्धति का परिणाम सार्थक है।