Friday, March 25, 2011

चोरी की घटनाओं से गुस्साए व्यापारियों ने आज स्थानीय भगत सिंह चौक पर धरना-प्रदर्शन किया और रास्ता जाम कर दिया

सिरसा
निरंतर हो रही चोरी की घटनाओं से गुस्साए व्यापारियों ने आज स्थानीय भगत सिंह चौक पर धरना-प्रदर्शन किया और रास्ता जाम कर दिया। करीब 2 घंटें तक चले जाम-प्रदर्शन के बाद मौके पर पहुंचे डी.एस.पी. ने व्यापारियों को सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने का भरोसा देकर जाम खुलवाया। धरना-प्रदर्शन को संबोधित करते हुए हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के जिला प्रधान हीरा लाल शर्मा ने कहा कि रोजाना दर्जनों दुकानों के ताले टूट रहे हैं और लूटपाट, छीनाझपटी जैसी आपराधिक घटनाएं निरंतर बढ़ रही हैं। शहर में सुरक्षा के नाम पर कोई प्रबंध नहीं है। बाजारों में पर्याप्त स्ट्रीट लाइट नहीं है और चोरी की घटनाओं के बावजूद पुलिस प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होती। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और रोष व्यक्त किया। सैंकड़ों की तादाद ने उपस्थित व्यापारियों ने पुलिस सुरक्षा बढ़ाने की मांग की। मौके पर आए डी.एस.पी. पूर्ण चंद ने व्यापारियों को भरोसा दिया कि शीघ्र ही शहर की सुरक्षा के लिए नए जवान लगाकर गश्त बढ़ाई जाएगी। उन्होंने माना कि स्ट्रीट लाइट की कमी के कारण भी चोरी की वारदातों में सहयोग मिलता है। व्यापारियों ने बिजली प्रबंधकों के खिलाफ भी नारेबाजी की। इस अवसर पर केदार पाहवा, चंद्रयश जैन, गंगाराम गुप्ता, सीताराम, जयप्रकाश भोलूसरिया, सुभाष शेरपुरा, सोम सेठी, मा. रोशन लाल गोयल, अजय कसेरा, तरसेम बजाज सहित भारी संख्या में व्यापारी व दुकानदार उपस्थित थे। गौरतलब है कि बीती रात शिव चौक, सिटी थाना रोड, मोहता मार्कीट सहित विभिन्न बाजारों में 8 दुकानों में चोरी की घटनाएं हुई, जिनमें चोरों ने भारी संख्या में नकदी व अन्य सामान चोरी कर लिया।

No comments:

Post a Comment