Friday, September 23, 2011

समाचार News 23.09.2011

प्रदेश में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम -2006 को प्रभावी ढंग से लागू कर खाद्य वस्तुओं की गुणवता को सुनिश्चित किया जाएगा
सिरसा
, 23 सितंबर।    प्रदेश में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम -2006 को प्रभावी ढंग से लागू कर खाद्य वस्तुओं की गुणवता को सुनिश्चित किया जाएगा। इस एक्ट के तहत प्रदेश में 12 लाख से अधिक का वार्षिक कारोबार करने वाले खाद्य व व्यवसाय से जुड़े प्रतिष्ठिानों के लाइसेंस जारी किए जाएगें। ़ इससे कम राशि का कारोबार करने वाले सभी प्रकार के खाद्य व्यवसायियों के प्रतिष्ठिानों का पंजीकरण किया जाएगा।
        प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा इस अधिनियम के अनुपालना में संख्या का0 आ0 66 के0 अ037/1954/धा0/2/2011 के अनुसार सूचना जारी कर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के नाम से एक नया विभाग सृजित किया है। राज्य स्तर पर इस विभाग में  आयुक्त का पद भी सृजित किया है।   एक्ट के अनुसार राज्य सरकार द्वारा जिला स्तर पर अतिरिक्त उपायुक्त को अधिनिर्णायक अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिला स्तर पर सिविल सर्जनों  को स्थानीय (स्वास्थ्य)प्राधिकारी के रूप में नियुक्त किया है। इसके साथ साथ जिला स्तर पर स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत खाद्य निरीक्षको खाद्य सुरक्षा अधिकारी बनाया गया है।
    राज्य सरकार की अधिसूचना की अनुपालना में उपायुक्त श्री युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने अधिकारियों की बैठक में इस अधिनियम को लागू करने बारे विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि जिला में प्रशासन द्वारा नये खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के प्रावधानों को प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा ताकि लोगों को सुरक्षित भोजन व बेहतर गुणवता की औषधियां मिल सके इस अधिनियम घटिया व मिसब्रांड खाद्य सामग्री की बिक्री करने पर 20 लाख रूपए तक के जुर्माने को प्रावधान है तथा उपभोक्ताओं द्वारा असुरक्षित भोजन  खाने से क्षति होने पर 6 साल की कैद के साथ 5 लाख रूपए के जुर्माने का प्रावधान है ।  असुरक्षित भोजन से मृत्यु हो जाने की स्थिति में 7 साल की जेल की सजा, जिसे आजीवन कारावास तक बढाया जा सकता है, के साथ- साथ 10 लाख रूपए का जुर्माना भी किया जा सकेगा।
        उन्होंने बताया कि  इस अधिनियम के तहत अधिकारियों की टीम द्वारा बिना लाइसेंस व पंजीकरण के खाद्य सामग्री बेचने वालो की जांच व खाद्य वस्तुओं की गुणवता की जांच के लिए नमूने लिए जाएगें। इन नमूनों को चार प्रयोगशालाओं में जांचा जाएगा। जिला में  सिविल सर्जन यानि स्थानीय (स्वास्थ्य)प्राधिकारी  द्वारा लाइसेंस जारी किए जाएंगे । लाइसेंस रद्द करनें का अधिकार भी इसी अधिकारी के पास होगा।

अतिरिक्त उपायुक्त श्री डी के बेहरा आई ए एस व पुलिस अधीक्षक श्री सतेन्द्र गुप्ता ने आज हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के अवसर पर स्थानीय शहीद स्मारक स्थल पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजली दी
सिरसा, 23 सितंबर।    अतिरिक्त उपायुक्त श्री डी के बेहरा आई ए एस व पुलिस अधीक्षक श्री सतेन्द्र गुप्ता ने आज हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के अवसर पर स्थानीय शहीद स्मारक स्थल पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजली दी। इस अवसर पर 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के महान स्वतंत्रता सेनानी राव तुला राम को याद किया गया। हरियाणा पुलिस की टुकड़ी ने शहीदों के सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर दिया ।
    श्री डी के बेहरा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आज का दिन सभी नागरिकों के लिए गौरवशाली दिन है, इसलिए प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य बनता है कि वे शहीद राव तूला राम व देश के जाने अनजाने वीर शहीदों की शहादत के जज्बे को अपने जीवन में उतारे व देश की एकता व अखण्डता के लिए कार्य करें।  उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने शहीदों को विशेष सम्मान दिया है और शहीदों के परिजनों के परिवारों के लिए कई प्रकार की योजनाएं भी शुरू की है जिससें सैंकड़ों परिवारों को लाभ भी हुआ हैं।
    इसके बाद जिला प्रशासन द्वारा युद्धविधवाओं और वरिष्ठ नागरिक को सम्मानित किया गया। स्कूली बच्चों की विभिन्न प्रकार की प्रतियोगताएं भी आयोजित की गई। प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कार भी दिए गए।
    इस अवसर पर ऐलनाबाद के उपमंडल अधिकारी (ना0) श्री पंकज कुमार, राज्य सैनिक बोर्ड के सदस्य श्री रघुवीर सिंह,श्री बी एल गोदारा कल्याण संगठक जिला सैनिक बोर्ड, गुरसाहिब सिंह, श्री लालचंद गोदारा, श्री जगदीश पूरी करनैल सिंह , संत सिंह, हरचंद सैनी, बलदेव कुमार शर्मा, ओम प्रकाश जाखड़, हुकम चंद शर्मा, रामेश्वर दास शर्मा तथा गोपी राम सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

प्रदेश को विकास के क्षेत्र में नंबर एक बनाने की नीति हिसार लोक सभा उपचुनावों में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी जयप्रकाश को विजयी बनाकर महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेग
सिरसा
, 23 सितम्बर। मुख्यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की बेदाग छवि, प्रदेश के लोगों नि:स्वार्थ सेवा, प्रदेश को विकास के क्षेत्र में नंबर एक बनाने की नीति हिसार लोक सभा उपचुनावों में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी जयप्रकाश को विजयी बनाकर महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी। यह बात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सिरसा शहरी के अध्यक्ष भूपेश मेहता ने आज अपने कार्यालय में सांसद अशोक तंवर के नेतृत्व व स्वयं श्री मेहता की अगुवाई में कांग्रेस प्रत्याशी की नामांकन रैली में जाते समय अपने काफिले के सैकड़ों समर्थकों को संबोधित करते हुए कही। श्री मेहता ने कहा कि आज से पहले जितने मुख्यमंत्री रहे, उन सब में से ज्यादा मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंहहुड्डा ने हर वर्ग के लोगों के लिए नीति बनाकर जहां लोगों को सत्ता में भागीदारी का एहसास करवाया, वहीं आज इन जनहितैषी नीतियों की वजह से मुख्यमंत्री हुड्डा प्रदेश के लोगों के दिलों में राज कर रहे हैं और प्रदेश के लोगों के मन में अब यह धारणा बनने लगी है कि मुख्यमंत्री हुड्डा ही 36 बिरादरियों को साथ लेकर प्रदेश का भला कर सकते हैं। श्री मेहता ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश की जीत में सांसद अशोक तंवर के नेतृत्व में कार्यकर्ता एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे और रिकॉर्ड तोड़ मतों से कांग्रेस प्रत्याशी को जितवाएंगे। इस अवसर पर श्री मेहता के साथ जिला कष्टनिवारण समिति के सदस्य विनोद उपाध्याय, रामदास बजाज, जुग्नू नंबरदार, रमेश गोयल, मलकीत सिंह भंगू, राजू बाजेकां, प्रेम सैनी, पवन सिंगला, धर्मवीर प्रधान, फूला राम योगी, कृष्ण सैन, ब्लॉक समिति सदस्य वेदप्रकाश कुसुंबी, वेद कंवरपुरा, कृष्ण लाल अरोड़ा, गुरमेल सिंह, रामरत्न इंदौरा सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता इस काफिले में साथ थे।

डेरा सच्चा सौदा में 22 वें गुरूगद्दी दिवस को श्रद्धालुओं ने मानवता भलाई कार्यों को और विस्तार देकर 'महा परोपकार दिवसÓ के रूप में मनाया
सिरसा
। डेरा सच्चा सौदा में 22 वें गुरूगद्दी दिवस को श्रद्धालुओं ने मानवता भलाई कार्यों को और विस्तार देकर 'महा परोपकार दिवसÓ के रूप में मनाया। पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के आह्वान पर एक साथ हजारों लोगों ने स्वीकृति फार्म भरकर मरणोंपरांत नेत्रदान, शरीरदान, हृदयदान, जीते जी रक्तदान, दहेज न लेने, रिश्वत न लेने और न देने, समलैंगिकता के अभिशाप को त्यागने, बच्चे गोद देने के फार्म भरें गए। ऐतिहासिक अभियान के आरंभ में पूज्य गुरूजी के आदरणीय शाही परिवार के सदस्यों ने   फार्मभर कर अनुकरणीय मिसाल पेश की। अभियान से जुड़े लोगों को पूज्य गुरूजी ने अपना पावन आशीर्वाद दिया तथा मानवता भलाई कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया।
    22 वें गुरूगद्दी दिवस के अवसर पर सैंट एसएमजी इंटरनेशनल खेल परिसर में आयोजित विशाल कार्यक्रम का शुभारंभ पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने  'सायरनÓ बजाकर व शांति के प्रतीक सात कबूतरों को खुले आसमान में छोड़कर किया। अभियान के आरंभ में सर्वप्रथम पूज्य गुरूजी के आदरणीय शाही परिवार के सदस्यों गुरूजी के आदरणीय माता नसीब कौर जी इन्सां, सुपुत्र जसमीत सिंह जी इन्सां, जसमीत जी के माता जी हरजीत इन्सां, सुपुत्रियां बहन चरणप्रीत इन्सां, बहन हन्नीप्रीत इन्सां, बहन अमरप्रीत इन्सां, ,पुत्रवधु हुस्नमीत इन्सां , दामाद डा. शान-ए-मीत इन्सां, रूह-ए-मीत इन्सां व अन्यों ने फार्म भर कर अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए संत गुरमीत राम रहीम ङ्क्षसह जी इन्सां ने कहा कि डेरा प्रेमियों द्वारा किए जा रहे मानवता भलाई के कार्य बेमिसाल है। धन्य है ऐसे सेवादार जो मालिक के बच्चों से प्यार करते है और अपने बारे में नही मालिक के बच्चों के बारे में सोच रहे है। ऐसे सेवादारों की मालिक सुनता है तथा उनका और उनकी औलाद का भला करता है। संत जी ने कहा कि मानवता भलाई के क्षेत्र में डेरा द्वारा किए जा रहे कार्य कोई रिकार्ड बनाने के लिए नही है परंतु अगर रिकार्ड बनते भी है तो इसमें सभी का भला है। पूज्य गुरू जी ने कहा कि मानवता का भला करने वालों का ईश्वर, अल्लाह, मालिक भला करते है। उन्होंने कहा कि ये महाकुंभ है और जो इसमें आए हुए है, भगवान उनको खुशियां बख्शें। पूज्य संत जी ने कहा कि आपको सुनहरी मौका मिला है, मानवता की सेवा, प्रकृति की सेवा करने का। यह महायज्ञ है, जिसमें अधिक से अधिक लोग आहूति डाले। पूज्य गुरू जी ने कहा कि शरीरदान, नेत्रदान, गुर्देदान, हृदयदान एवं रक्तदान से हजारों लोगों का भला होगा। दहेज न लेने, रिश्वत न देने और लेने तथा समलैंगिकता ग्रस्त महिला एवं पुरूषों द्वारा प्रण लिए जाने के बाद स्वच्छ समाज की स्थापना होगी।
इस अवसर पर आयोजित सत्संग कार्यक्रम के दौरान प्रख्यात कलाकार प्रगट भागू ने 'शाह सतनाम जी ने तीसरी बॉडी को अपना रूप बनायाÓ भजन सुनाया, जिसपर साध संगत झूम उठी। इस अवसर पर पूज्य गुरू जी ने साध संगत के सवालों के जबाब देकर उनकी जिज्ञासाएं शांत की। इस अवसर पर पूज्य गुरूजी की पावन उपस्थिति में दो जोड़ों ने बिना दान दहेज के शादी की।
गुरूगद्दी दिवस 'महा परोपकार दिवस Ó दिवस पर सैंट एसएमजी खेल परिसर में 250 काउंटर लगाए गए थे तथा करीब 500 सुपरवाईजर फार्म भरने में जुटे हुए थे। हजारों लोग स्वैच्छिक फार्म भर चुके थे तथा हजारों लोगों की लंबी लंबी कतारें फार्म भरवाने के लिए खड़ी हुई थी।
इसके साथ ही भक्तयोद्धा बनने, गरीबों को मकान बनाकर देने, विधवाओं की भक्तयोद्धाओं से शादियां करवाने एवं उन्हे चैक देने, शहीद हुए सैनिकों एवं भूतपुर्व गरीब सैनिकों की सहायता करने, स्वतंत्रता सैनानियों का सहायता एवं उन्हें सम्मानित करने तथा आदिवासियों की शादियां करवाने इत्यादि  पंद्रह कार्यों को विस्तार दिया गया।
गुरूगद्दी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित सत्संग कार्यक्रम में देश विदेश से लाखों की संख्या में डेराप्रेमियों ने शिरकत की। सत्संग कार्यक्रम का विभिन्न टीवी चैनलों एवं इंटरनेट के माध्यम से लाईव प्रसारण किया गया।

पुलिस समाचार
सिरसा
,23 सितंबर।जिला की बड़ागुढ़ा पुलिस ने ट्रांस्फार्मरों में से तांबा तार चोरी करने के आरोप में पकड़े गए 5 लोगों से रिमांड अवधि के दौरान उनकी निशानदेही पर 52 किलोग्राम तांबा तार बरामद कर लिया है। आरोपियों को पुन: सिरसा अदालत में पेश किया जाएगा। मामले के जांच अधिकारी बड़ागुढ़ा थाना के सहायक उपनिरिक्षक एवं जांच अधिकारी भूदेव सिंह ने बताया कि इस घटना के संबंध में पांच लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए तीन दिन का रिमांड हासिल किया गया था। पकड़े गए व्यक्तियों में से रोशन पुत्र काशी राम निवासी बुर्ज राठी,छिन्द्र पुत्र चानन सिंह निवासी बख्शीवाला,बूटा सिंह पुत्र केसर सिंह, सतनाम पुत्र गुरमेल व बब्बी पुत्र जोगेन्द्र निवासी शेरो (पंजाब) के नाम शामिल हैं। उन्होंने बताया कि  आरोपियों से पूछताछ के दौरान क्षेत्र के गांव बड़ागुढ़ा,सूबाखेड़ा, वीरूवाला गुढ़ा, खतरावां,साहूवाला प्रथम सहित आधा दर्जन ग्रामीण क्षेत्रों से चुराई गई ट्रांस्फार्मर से तांबा चोरी करने की घटना को गुत्थी को सुलझा लिया गया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के दौरान उनके अन्य साथियों की भी पहचान कर ली गई है जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।
    वहीं बड़ागुढ़ा पुलिस ने बीती 18 सितम्बर को क्षेत्र के गांव सूबाखेड़ा में हुई सेंधमारी की गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने इस संबंध में घटना के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सोनू पुत्र गुरपाल सिंह निवासी सूबाखेड़ा, रामस्वरूप पुत्र हंसराज व विनोद कुमार पुत्र रामस्वरूप निवासी भादड़ा जिला सिरसा के रूप में हुई है। तीनों आरापियों को आज सिरसा अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा ताकि उनकी निशानदेही पर चोरीशुदा सोने के जेवर और नगदी बरामद की जा सके। बड़ा गुढ़ा पुलिस ने इस संबंध में सूबाखेड़ा निवासी हरमन पुत्र गुरलाल की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच आरंभ की थी । पुलिस को दी शिकायत में हरमन ने बताया कि बीती 18 सितम्बर की रात को जब वह घर क आंगन में सोया हुआ था तो उस दौरान घर में सेंधमारी कर आरोपी सोने के दो कड़े,दो अंगूठी, एक चैन व 22 हजार रूपए की नगदी चोरी कर ले गए। मामले की जांच कर रहे सहायक उपनिरिक्षक भूदेव ने बताया कि पुलिस पूछताछ में चोरीशुदा सोना खरीदने वाले व्यक्ति की पहचान कर ली गई जिसे शीघ्र गिरफ्तर किया जाएगा।
सिरसा,23 सितंबर।जिला की सदर सिरसा पुलिस ने बीती 22 सितम्बर को गांव खैरेंका क्षेत्र के खेत से हुई टयूवैल तार चोरी की घटना को सुलझा लिया है। पुलिस ने इस संबध में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान बलविन्द्र पुत्र जरनैल सिंह निवासी भंभूर व करनैल सिंह पुत्र मुखत्यार निवासी झोपड़ा के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों को आज सिरसा अदालत में पेशकर रिमांड हासिल किया जाएगा ताकि उनकी निशानदेही पर चोरीशुदा सामान बरामद किया जा सके। इस संबध में खेत के मालिक देवीलाल पुत्र दलीप सिंह निवासी खैरेंका की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था।
सिरसा,23 सितंबर। जिला की डिंग पुलिस ने गश्त के दौरान विरसा सिंह पुत्र हरबंस सिंह निवासी पतली डाबर को 7 बोतल देसी शराब के साथ उसी के गांव से काबू किया। वहीं एक अन्य घटना में वकील पुत्र लखमी चंद निवासी कोटली को 8 बोतल देसी शराब के साथ इसी गांव से धर दबोचा। चौपटा पुलिस ने सट्टाखाईवाली करने के आरोप में विनोद  पुत्र संतलाल निवासी नाथूसरीकलां को 210 रूपए की सट्टाराशि के साथ जबकि कालांवाली पुलिस ने कुलदीप पुत्र जागर सिंह निवासी गांव कालांवाली को 210 सट्टाराशि के साथ  गांव कालांवाली से काबू किया है।

हरियाणा प्रदेश काग्रेंस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ और नींव है जिन्होंने अपनी मेहनत से काग्रेंस पार्टी को बुलंदियों पर पहुंचाया है
सिरसा
, 23 सितम्बर। हरियाणा प्रदेश काग्रेंस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ और नींव है जिन्होंने अपनी मेहनत से काग्रेंस पार्टी को बुलंदियों पर पहुंचाया है। ये बात कांडा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को हिसार रवाना करते समय अपने कैम्प कार्यालय में सम्बोधित करते हुए कही। कांडा ने कहा कि कार्यकर्ताआें ने सदैव अपने मेहनत से जन कल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाया है। हिसार लोक सभा उपचुनाव में भी काग्रेंस कार्यकर्ता अपनी सक्रिय भूमिका निभाएगें और भाई जय प्रकाश को विजयी बनाएगें। इस अवसर पर  जिला पार्षद कैलाश रानी कम्बोज, सुमन रानी, नीलम शेखावत, पृथ्वी भाटिया, रानी रंधवा, तृप्ता चिटकारा, पूर्व पार्षद सुशील सैनी, वरिष्ठ काग्रेंस नेता जग्गा बराड़, भूपेश गोयल, दलिप सैनी पंच, नरेंद्र कटारिया, सिकन्दर खट्टर सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

डा. अशोक तंवर आज सुबह हिसार उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश का नामांकन पत्र भरवाने के लिए सिरसा से विशाल काफिले के साथ रवाना हुए
सिरसा
, 23 सितम्बर :  सिरसा के सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव डा. अशोक तंवर आज सुबह हिसार उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश का नामांकन पत्र भरवाने के लिए सिरसा से विशाल काफिले के साथ रवाने हुए, जिसमें सैंकड़ों की तादाद में गाडिय़ा व हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे। इससे पूर्व सांसद तंवर ने अपने निवास स्थान पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार हिसार उपचुनाव में जनता के सहयोग से भारी मतों से जीत दर्ज करेगा और विपक्षी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की विकासशील नीतियों के चलते आम आदमी का जुड़ाव कांग्रेस के साथ है और विकास की इस गति को तेजी प्रदान करने के लिए क्षेत्र के लोग कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार को भारी मतों से विजय बनाएगें। सांसद तंवर ने कार्यकर्ताओं को हिसार उपचुनावों में जुट जाने का आह्वान किया। तंवर ने कहा कि हिसार उपचुनावों को लेकर सिरसा संसदीय क्षेत्र के युवाओं में काफी उत्साह है और इस क्षेत्र का एक-एक कार्यकर्ता इन चुनावों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। तंवर ने कहा कि पार्टी ने पिछले चुनावों में जनता से जो भी वायदें घोषणापत्रों के जरिए किए गए थे। उन वायदों पर केंद्र की यूपीए और प्रदेश की कांग्रेस सरकार खरी उतरी है। तंवर ने कहा कि कार्यकर्ताओं को विरोधी दलों की इसी बात को समझ लेना चाहिए कि युवाओं के हाथों में देश का भविष्य सौंपने वाली कांगे्रस पार्टी युवाओं के प्रति कितनी गम्भीर है।
        सांसद तंवर ने कहा कि विपक्षी पार्टियों के उम्मीदवारों को लोग किसी भी कीमत पर नही अपनाएगें। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल केवल अपना वजूद दिखाने के लिए लोगों को झूठी बातों से गुमराह करने में लगे हुए है। लेकिन जनता इनकी असलीयत से वाकिफ है। सांसद तंवर ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे जी-जान से कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार में जुट जाए और लोगों को कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित करे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मलकीत सिंह खोसा, पूर्व ओएसडी डा. केवी सिंह, पूर्व संसदीय सचिव दूड़ा राम, ब्लॉक प्रधान भूपेश मेहत्ता, केहर सिंह कम्बोज, सुरेन्द्र दलाल,जरनैल सिंह रतिया, तेजभान पनिहारी, हरदास उर्फ रिंकू, तिलकराज चंदेल, रमन सर्राफ, भवानी सिंह,भूपेन्द्र, राजेन्द्र कम्बोज, लाल चंद कम्बोज, सिंगारा राम दड़बी, सुखदेव कम्बोज, जयवीर भरपूर, बंशी लाल जमाल, रामपाल दड़बी व सांसद के निजी सचिव परमवीर सिंह सहित अन्य कांग्रेसी नेता उपस्थित थे।

गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा के गुडगांव से हांसी पहुंचने पर उनके हजारों समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया
सिरसा
, 23 सितम्बर। गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा के गुडगांव से हांसी पहुंचने पर उनके हजारों समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया। श्री कांडा आज अपने अनुज गोबिंद कांडा के साथ कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश का नामांकन पत्र भरवाने हेतु हिसार स्थित लघु सचिवालय उनका हौसला बढ़ाना पहुंचे थे। इस अवसर पर  इन्द्रसैन गुर्जर के नेतृत्व में सैकड़ों युवा मोटरसाइकिल के जत्थे के साथ उनकी अगुवाई करते हुए उनको हिसार स्थित ऑटो मार्केट के विशाल मैदान में लेकर आए। इसके पश्चात श्री कांडा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे भाई जयप्रकाश को वोट देकर श्रीमती सोनिया गांधी और भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की जनकल्याणकारी नीतियों पर अपनी सहमति की मोहर लगाएं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही एक मात्र  ऐसी पार्टी है जो प्रत्येक वर्ग का कल्याण कर सकती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा द्वारा किसान, मजदूर, व्यापारी व आमजन के हित में अनेक ऐसी योजनाएं चलाई गई हैं, जिससे हरियाणा देश का नंबर वन राज्य बनकर उभरा है। उन्होंने कहा कि जयप्रकाश की जीत आमजन की जीत होगी तथा विकास का पहिया और अधिक तेज दौड़ेगा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हिसार उपचुनावों में कांग्रेस प्रत्याशी भारी मतों से विजय हासिल करेंगे।

बिज्जूवाली के युवाओं ने दी शहीदों को श्रद्धांजली
बिज्जूवाली
, 23 सितम्बर। गांव बिज्जूवाली के युवाओं द्वारा आज शहीदी दिवस के उपल्क्ष्य में एक कार्यक्रम आयोजित कर शहीदों को श्रद्धांजली दी गई। शहीद भगत सिंह युवा कल्ब के प्रधान हेमराज बिरट ने उपस्थियत युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि शहीदों ने अपने भारत देश की आजादी के लिए हंसते-हंसते फांसी के फंदों पर झुल गए। शहीदों ने जिस तरह का भारत बनाने का सपना देखा था, आज हमारा भी यह फर्ज बनता है कि हम उन शहीदों द्वारा देखे गए सपनों का साकार करने में अपना योगदान दें और शहीदों के सपनों का भारत बनाएं। आज के युवाओं को शहीदों द्वारा दी कुर्बानियों को व्यर्थ नहीं जाने देना चाहिए, बल्कि उनके द्वारा दी गई कुर्बानियों से कुछ शिक्षा ग्रहण करके कुछ ऐसा करना चाहिए जिससे अपने प्रदेश व देश का नाम रोशन हो सके। वहीं इस मौके पर समाजसेवी रोहित मेहता ने युवाओं से कहा कि शहीद भगत सिंह, चन्द्र शेखर आजाद, राजगुरू, सुखदेव जैसे शहीदों के बलिदान के कारण ही आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। हम आज शहीदी दिवस पर उन सभी शहीदों के चरणों में शत्-शत् नमन करते हैं। इस मौके पर रामू बिजारियां, रमनदीप कैथ, पंकज कुमार, वीरभान मेहता, जगदीश, धु्रव साहनी, पवन, सोनू व शहीद भगत सिंह युवा कल्ब के समस्त सदस्यों सहित अनेक ग्रामीणों ने देश के शहीदों को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।

Thursday, September 22, 2011

समाचार News 22.09.2011

134 लोगों को विभिन्न प्रकार के व्यवसाय स्थापित करने हेतु  40 लाख 67 हजार रुपए के ऋण उपलब्ध करवाए गए
सिरसा
, 22 सितंबर।     हरियाणा अनुसूचित जाति वित्तीय एवं विकास निगम द्वारा जिला में चालू वित्त वर्ष के दौरान गत अगस्त माह तक कुल 134 लोगों को विभिन्न प्रकार के व्यवसाय स्थापित करने हेतु  40 लाख 67 हजार रुपए के ऋण उपलब्ध करवाए गए जिनमें से निगम द्वारा राज्य सरकार की योजना के तहत 8 लाख 26 हजार रुपए की सब्सिडी उपलब्ध करवाई गई।
    यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि निगम द्वारा कृषि से जुड़े व्यवसाय डेयरी फार्मिंग के लिए 87 व्यक्तियों को 22 लाख 68 हजार रुपए की राशि उपलब्ध करवाई गई जिसमें 4 लाख 9 हजार रुपए की राशि की सब्सिडी दी गई और 18 लाख 59 हजार रुपए का बैंक ऋ ण शामिल है। उन्होंने बताया कि पशु खरीदने के लिए 11 व्यक्तियों को 2 लाख 51 हजार रुपए राशि उपलब्ध करवाई गई जिसमें 1 लाख 96 हजार रुपए बैंक ऋण तथा 55 हजार रुपए कीे सब्सिडी शामिल है।
    उपायुक्त ने बताया कि भेड़ पालन योजना के तहत 28 परिवारों को 12 लाख 88 हजार रुपए की राशि विभिन्न बंैकों के माध्यम से उपलब्ध करवाई गई जिसमें 10 लाख 19 हजार रुपए बैंक ऋण तथा 2 लाख 69 हजार रुपए की सब्सिडी शामिल है।  उन्होंने बताया कि औद्योगिक एवं व्यापारिक गतिविधियों के लिए भी निगम द्वारा 8 व्यक्तियों को 2 लाख 60 हजार रुपए की राशि विभिन्न बैंकों के माध्यम से दिलवाई गई जिसमें 1 लाख 64 हजार बैंक लोन तथा 70 हजार सब्सिडी व 26 हजार सीमांत राशि शामिल है।
    डा. ख्यालिया ने बताया कि अनुसूचित जाति के लोगों को आर्थिक रुप से ऊपर उठाने और अपना व्यवसाय स्थापित करने के उद्देश्य से कृषि, औद्योगिक, व्यापारिक क्षेत्रों से जुड़ी गतिविधियों के लिए ऋण सहायता उपलब्ध करवाई जाती है। उन्होंने बताया कि डेयरी व्यवसाय में एक पशु खरीदने के लिए 23 हजार 650 रुपए और मुर्गी पालन के लिए 22 हजार रुपए, भेड़ पालन के लिए 47 हजार 700, सूअर पालन के लिए 34 हजार 100 रुपए, झोटा-बुग्गी तथा ऊंंट रेहड़े की एक यूनिट खरीद के लिए 20 हजार रुपए की राशि उपलब्ध करवाई जाती है। इसी प्रकार से लघु उद्योग लगाने के लिए 40 हजार रुपए प्रति व्यक्ति और दुकान आदि खोलने के लिए भी 40 हजार रुपए की राशि प्रति लाभार्थी प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि निगम द्वारा किसी व्यवसाय एवं स्वरोजगार चलाने व कानूनी व्यवसाय आदि तथा फोटोग्राफी के लिए 40-40 हजार रुपए की राशि उपलब्ध करवाई जाती है। उन्होंने बताया कि कार, टैक्सी के लिए 4 लाख 14 हजार रुपए की राशि, आटो रिक्शा डीजल के लिए 1 लाख 18 हजार रुपए, मध्यम वाहन के लिए 5 लाख 35 हजार रुपए, जीप (टैक्सी) दस सीटों वाली खरीदने हेतु 4 लाख 88 हजार,  अन्य वाणिज्यिक वाहन जैसे ट्रेक्टर-ट्राली, टेंट हाउस आदि खरीदने के लिए 4 लाख रुपए तक आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाती है। उन्होंने बताया कि महिलाओं के लिए ब्यूटीपार्लर हेतु 60 हजार रुपए व बुटीक हेतु 1 लाख रुपए, भूमि आदि खरीदने के लिए 4 लाख 85 हजार रुपए की राशि उपलब्ध करवाई जाती है जिसमें सब्सिडी व सीमांत राशि भी निगम द्वारा प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति के लोगों से अपील की कि वे सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाए और निगम में ऋण एवं आर्थिक सहायता प्राप्त करने हेतु आवेदन करे।

24 सितंबर को स्थानीय न्यायिक परिसर में विशेष पारिवारिक महिला लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा
सिरसा
, 22 सितंबर।      24 सितंबर को स्थानीय न्यायिक परिसर में विशेष पारिवारिक महिला लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नरेश कुमार सिंघल ने बताया कि जनता को सुलभ, शीघ्र व सस्ता न्याय देने के लिए लोक अदालतों का आयोजन किया जाता है।
    इस विशेष लोक अदालत में केवल महिलाओं से संबंधित ही मामलों का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने जिलावासियों से आग्रह करते हुए कहा कि विशेष पारिवारिक महिला लोक अदालत में महिलाओं से संबंधित लंबित पड़े मामलों का निपटारा करवाकर आयोजित लोक अदालत का फायदा उठाएं। उन्होंने बताया कि लोक अदालतों में लंबित पड़े मामलों को निपटवाने से कई प्रकार के फायदे होते हैं। उन्होंने बताया कि लोक अदालतों के माध्यम से मामले निपटवाने से धन और समय की बचत होती है। लोक अदालत में निपटाए गए मामलों को आगे कहीं भी किसी भी अदालत में चुनौती नहीं दी जा सकती यानी सदा-सदा के लिए मामलों का निपटारा हो जाता है।

बाल चित्र समिति एवं जिला बाल कल्याण के तत्वावधान में प्रात: 9 बजे से 11 बजे तक फिल्म दिखाई जाएगी
सिरसा
, 22 सितंबर।    जिला उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया  ने बताया कि 24 सितंबर को जिले के गांव बनसुधार, चामल, केलनियां, खैरेकां, झोरडऩाली, बुर्जभंगू, किराड़कोट, बीरूवाला गुढ़ा, झोरडऱोही तथा थिराज आदि गांव के राजकीय उच्च विद्यालय में स्कूली बच्चों तथा ग्रामीणों को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली की बाल चित्र समिति एवं जिला बाल कल्याण के तत्वावधान में प्रात: 9 बजे से 11 बजे तक फिल्म दिखाई जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला में 12 सितंबर से 24 सितंबर तक 100 स्कूलों में गठित की गई टीमों के द्वारा फिल्म दिखाई जा रही है जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं और हजारों बच्चों ने बाल फिल्मों से अच्छा ज्ञान हासिल कर रहे हैं।
    उपायुक्त ने बताया कि स्कूली बच्चों तथा ग्रामीणों को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली की बाल चित्र समिति एवं जिला बाल कल्याण द्वारा बाल फिल्म दिखाने से बच्चों में  मनोबल तथा आत्मविश्वास पैदा हुआ है वहीं शिक्षा के क्षेत्र में अवश्य निपुण होंगे और बच्चों को और अधिक ज्ञान मिलने के साथ-साथ समाज व राष्ट्र के बारे में भी पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि बाल चित्र समिति भारत सरकार अलग-अलग फिल्मों की 10 डीवीडी जिला बाल कल्याण परिषद सिरसा को उपलब्ध करवाई गई हैं। उन्होंने बताया कि जिला में एक ही दिन में 10 स्कूलों में डीवीडी, एलसीडी प्रोजैक्टर के माध्यम से बच्चों को ज्ञानवर्धक, स्वच्छ वातावरण, बौद्धिक विकास, देशभक्ति, अपने कार्य में निपुणता, शिक्षा के प्रति जागरूक करने वाली दिखाई जा रही है।  इन फिल्मों को दिखाने का लक्ष्य बच्चों के सामान्य ज्ञान में वृद्धि करना तथा उन्हें सामाजिक कार्यों व शिक्षा के प्रति रूचि पैदा करना है।
    उन्होंने  अध्यापकों से कहा कि वे बच्चों को सहजता व अनुशासन से पढ़ाएंगे तो बच्चों की शिक्षा के प्रति रूचि बढ़ेगी। इसके साथ-साथ शिक्षकों को बच्चों में समय-समय पर सामान्य ज्ञान देना चाहिए। विभिन्न फिल्में जैसे एक अजूबा, सिक्सर, लगी शर्त, कभी पास कभी फेल, बंधू बॉक्सर, हाडाहोडा, अभय, करामाती कोट, नंदू का राजा, नेत्रहीन साक्षी आदि फिल्मों के माध्यम से स्कूलों में बच्चों को ज्ञानवर्धक, स्वच्छ वातावरण, राष्ट्रीय भक्ति, देश प्रेम की भावना, राष्ट्रीय सद्भाव, सामाजिक सद्भाव व आत्मविश्वास आदि से जुड़े विषयों पर नि:शुल्क फिल्में दिखाई जाएगी।

25 अक्तूबर को एक दिवसीय पंचायती महिला एवं युवा शक्ति सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा
सिरसा
, 22 सितंबर।    जिला में केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय के निर्देशानुसार पंचायती राज संस्थाओं की महिला प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण देने के लिए आगामी 25 अक्तूबर को एक दिवसीय पंचायती महिला एवं युवा शक्ति सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी संबंधित विभागों की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताएंगे। इस जिला स्तरीय सम्मेलन के संबंध में उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने अधिकारियों की बैठक ली और सम्मेलन की तैयारियों बारे दिशा-निर्देश दिए।
    उन्होंने बताया कि केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय द्वारा 'चलो गांव की ओरÓ कार्यक्रम के तहत प्रदेश के सभी जिलों में पंचायत महिला एवं युवा शक्ति अभियान सम्मेलनों का आयोजन किया जाना है। इन सम्मेलनों में पंचायती राज संस्थाओं की महिला प्रतिनिधियों व विभिन्न संगठनों जिस प्रकार नेहरू युवा केंद्र व अन्य संस्थाओं से जुड़ी महिलाओं को भी आमंत्रित किया जाएगा। सम्मेलन में 1300 से भी अधिक महिलाएं भाग लेंगी। यह सम्मेलन राजीव गांधी राज्य पंचायती राज संस्थान नीलोखेड़ी के सौंजन्य से आयोजित किया जाएगा जिसमें सामुदायिक विकास संस्थान के विशेषज्ञों द्वारा पंचायती राज संस्थाओं से जुड़ी महिला प्रतिनिधियों को संगठित करना, उनमें आत्मविश्वास पैदा करने व नेतृत्व के लिए प्रेरित किया जाएगा।
    उन्होंने बताया कि इस जिला स्तरीय सम्मेलन में पंचायती राज संस्थाओं की प्रतिनिधि महिलाओं को पंचायती राज की अवधारणा, 73वें संवैधानिक संशोधन, हरियाणा पंचायती राज अनिधियम-1994 की विशेषताओं, तीनों स्तरों को आपस में जोडऩे वाले प्रावधानों, जिला परिषद की शक्तियों, कार्यों, बैठकों, उनकी कमेटी व्यवस्था, वित्तीय साधनों व उनके प्रबंधन, ग्रामीण विकास कार्यक्रमों को लागू करने और विकेंद्रित नियोजन में उनकी भूमिका के विषय में अंतरक्रियात्मक भाषणों और लघु फिल्मों तथा समूह चर्चा के माध्यम से जानकारी दी जाएगी।

पुलिस समाचार
सिरसा
,22सितम्बर:जिला की शहर डबवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर तीन लोगों के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का अभियोग दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। शहर डबवाली पुलिस ने इस संबंध में शिकायत कर्ता पूजा पुत्री कुलंवत निवासी मंडी डबवाली की शिकायत पर भादस: की धारा 323,406,498ए,504,506 तथा 34 के तहत मामला दर्ज कर थाना के सहायक उपनिरिक्षक राम निवास को जांच सोंप दी है। शिकायतकर्ता पूजा ने अपने पति कुणाल,ससुर सतीश व सास उमा निवासी पंचकूला पर मारपीट करने और दहेज के लिए प्रताडि़त करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
    एक अन्य घटना में रानियां पुलिस ने ऐलनाबाद अदालत के निर्देश पर पति व सास-ससुर के खिलाफ भादस: की धारा 498ए,504,506 के तहत मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। शिकायतकर्ता ऊषा रानी पुत्र देसराज निवासी रानियां ने अपने पति अमरजीत सिंह,ससुर मेवा राम व सास महेन्द्रा बाई निवासी परलीका (राजस्थान) पर दहेज के लिए प्रताडि़त करने और स्त्री धन न लौटाने तथा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
    वहीं सदर डबवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर दहेज प्रताडऩा के संबंध में लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। शिकायतकर्ता सतपाल रानी पुत्री सुखदेव सिंह निवासी कालूआना ने अपने पति अशोक कुमार व सास तुलसी देवी पत्नी रती राम निवासी खारियां (सिरसा)पर दहेज के लिए प्रताडि़त करने व मारपीट सहित जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। सदर डबवाली पुलिस ने भादस: की धारा 323,406,498ए,504,506 तथा 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच गोरीवाला चौकी के प्रभारी उपनिरिक्षक दिवान सिंह को सौंप दिया है।
सिरसा,22सितम्बर:चैयरमैन चयन बोर्ड यमुना नगर एवं पुलिस अधीक्षक कंमाण्डो हरियाणा नेवल (करनाल) की तरफ से बताया गया है कि  हरियाणा पुलिस में पुलिस सिपाही की  भर्ती के लिए जिन उम्मीदवारों ने वर्ष 2008 में पुलिस अधीक्षक युमनानगर के कार्यालय में आवेदन किया था। उनमें से समान्य वर्ग के पात्र उम्मीदवारों का साक्षात्कार दिनांक 14 सितम्बर को होना था जो कि प्रशासनिक कारणों से स्थगित करके साक्षात्कार दिनांक 28 सितम्बर 2011 को रखा गया था। परंतु 28 सितम्बर 2011 को महाराजा अग्रसैन जंयति होने के कारण साक्षत्कार स्थागित करके  अब साक्षात्कार 29 सितम्बर 2011 को कार्यालय पुलिस अधीक्षक कांमाण्डो हरियाणा नेवल, करनाल में होना निश्चित हुआ है।

पंजुआना सब युनिट के कर्मचारियो द्वारा रोष सभा का आयोजन किया गया
सिरसा
22 सितम्बर, एच० एस० ई० बी० वर्कर युनियन द्वारा स्थानीय 33 के० वी० बिजलीघर सिरसा के प्रांगण मे पूर्व घोषित कार्याक्रम अनुसार आज पंजुआना सब युनिट के कर्मचारियो द्वारा रोष सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सैकडो कर्मचारियो ने भाग लिया व सिविल प्रशासन व पुलिस प्रशासन के विरूध नारे बाजी करके रोष प्रकट किया । सभा की अध्यक्षता औम प्रकाश सब युनिट प्रधान पंजुआना ने की । सभा को सम्बोधित करते हुए विजय पाल जाखड़ व देवी लाल बिरडा सर्कल सचिव सिरसा  ने संयुक्त रूप से की ।  मांघोसिंघाना व नई मण्डी सिरसा मे बिजली से हुई दुघर्टना मे मृतको के प्रति गहरा दुख प्रकट किया व इस सम्बन्ध मे युनियन द्वारा विद्युत अधिकारियों से मिलकर पीडित परिवार को यथा सम्भव आर्थिक सहयोग का निवदेन किया । लेकिन बडे दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि सिविल प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा बिजली कर्मचारियो का उपरोक्त केस मे उत्पीडऩ जारी है जिसकी युनियन कडे शब्दो मे निन्दा करती है व प्रशासन को समय रहते सचेत करती है कि प्रशासन कर्मचारियो पर दर्ज झुठे मुक्कदमे तुरन्त वापिस करके कर्मचारियो को भय मुक्त अपनी डयुटी निभाने में मदद करे। अभी तक प्रशासन द्वारा इस केस मे कर्मचारियो पर दर्ज झूठे मुकदमो को वापिस करने सम्बन्धी कोई ठोस कदम न उठाने के कारण कर्मचारियो में दिन प्रति दिन रोष बढता जा रहा है व स्थिति किसी समय भी बेकाबू हो सकती है। अत: प्रशासन से निवेदन है कि जल्द से जल्द निर्णय लेकर कर्मचारियो पर दर्ज सभी मुकदमे वापिस लिये जाये । यदि प्रशासन द्वारा समय रहते कर्मचारियो के विरूद्ध दर्ज सभी मुकदमे वापिस नही लिये  तो युनियन द्वारा मजबूर होकर आगामी सोमवार से प्रति दिन 5 कर्मचारी क्रर्मिक अनशन पर बैठाये जायेेगे । जिससे उत्पन्न अशान्ति की पुरी जिम्मेवारी सिविल प्रशासन की होगी । जब तक उपरोक्त केस मे कर्मचारियो पर दर्ज मुकदमे वापिस नही लिये जाते कर्मचारियो द्वारा सब युनिट स्तर पर यथावत धरने जारी रहेगें व जरूरत पडऩे पर संघर्ष को जिला स्तर व प्रदेश स्तर तक बढाया जा सकता है। रोष सभा मे के० के० मोंगा, राजमन्दिर शर्मा युनिट प्रधान शहरी युनिट सिरसा, सुरेश कुमार, सुरेन्द्र शर्मा, सुन्दर सिंह, देवी प्रसाद शर्मा, राजेन्द्र भण्डारी,  रमेश कुमार, महेश कुमार, सतिन्द्र सिंह मोंगा, रमेश सैनी, मनदीप सिंह, राम सिंह भाटी आदि नेताओ ने सम्बोधित किया । सोमवार को ओद्योगिक क्षेत्र के कर्मचारी अनशन पर बैठेगे । अन्त मे अपने औम प्रकाश सब युनिट प्रधान पंजुआना ने अपने अध्यक्षीय भाषण मे सभी रोष सभा मे उपस्थित कर्मचारियो का आभार व्यक्त किया व आगामी आन्दोलन मे कर्मचारियो को धरने मे बढचढ कर हिस्सा लेने का आहवान किया ।
जारीकर्ता:-  देवी लाल बिरडा सर्कल सचिव सिरसा      98124 52808

हिसार लोकसभा उपचुनाव में कांगे्रस पार्टी के प्रत्याशी रिकॉर्ड मतो से जीत होगी
सिरसा
, 22 सितम्बर। हरियाणा प्रदेश कांगे्रस कमेटी प्रतिनिधि गोबिंद कांडा दावा किया कि हिसार लोकसभा उपचुनाव में कांगे्रस पार्टी के प्रत्याशी रिकॉर्ड मतो से जीत होगी। यह बात गोबिंद कांडा ने एम.डी.एल.आर कार्यालय में जनसमस्याएं सुनने के पश्चात उपस्थित कार्यकर्ताओं से कही। कांडा ने कहा कि 23 सितम्बर को प्रात: 7 बजे शू-कैम्प से हजारों कार्यकर्ता हांसी के लिए रवाना होंगे। जहां से गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं व समर्थकों का एक विशाल जनसमुह कांगे्रस प्रत्याशी जेपी का नामांकन पत्र दाखिल करवाने हिसार लघु सचिवालय में पहुंचेगा तथा कांगे्रस उम्मीदवार का न केवल हौंसला बढ़ाएंगे बल्कि जनसंपर्क अभियान में हिस्सा लेकर श्री मती सोनिया गांधी व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की जनकल्याणकारी नीतियों के विषय में जनमानस को अवगत कराएंगे। कांडा ने कहा कि भय और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देकर मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणावासियों का दिल जीत लिया है। पिछले 7 वर्षों से प्रदेशवासी भय और आतंक के साये से बचकर निर्भय होकर अपनी रोजी-रोटी कमा रहे हैं तथा अपना व्यापार कर रहे है। उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में हिसार पहुंचने का आह्वान किया। इस अवसर पर कृष्ण सैनी, रामकुमार खैरेकां, जिला कांगे्रस महासचिव रानी रंधावा, सतपाल ठेकेदार, राजू लाडवाल, भूपेश गोयल, दरयाव सिंह डिंग, चेतराम फुटेला, सज्जन कुलडिय़ा, मक्खन सिंह ख्योवाली, जय सिंह चैयरमेन, तरसेम गोयल, राजेंद्र जिंदल सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

भागवत् कथा मनुष्य को धर्मानुसार जीवन जीने की राह दिखाती है
सिरसा
, 22 सितम्बर। भागवत् कथा मनुष्य को धर्मानुसार जीवन जीने की राह दिखाती है। भागवत् सुनने वाला और उसके उपदेशों पर अमल करने वाला जीवन में प्रत्येक क्षेत्र में सफलता को तो प्राप्त करता ही है, साथ ही मृत्युउपरांत मोक्ष को प्राप्त होता है। यह बात  श्री बाबा तारा कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा ने खैरपुर स्थित हनुमान मंदिर के पास श्रीमद भागवत् कथा का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ करने के पश्चात उपस्थित भक्तजनों से कहे। इस भव्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हनुमान मंदिर संचालन समिति द्वारा किया गया, जिसमें वृंदावन से आए श्री ललित किशोर जी ने अपने मुखारबिंद से बड़े ही भावपूर्ण ढंग से भागवत् की रस वर्षा की। कथा स्थल पर पहुंचने पर आयोजक लालचंद शर्मा, मीलखराज भाटिया, विरेंद्र बत्रा, राजकुमार भाटिया, सुरेंद्र शर्मा, काला शर्मा, गुरनाम सिंह ने मुख्यातिथि गोबिंद कांडा का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर श्री ललित किशोर ने मुख्यातिथि गोबिंद कांडा को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। कथा के समापन पर मुख्यातिथि गोबिंद कांडा ने आरती कर परम् पिता परमात्मा का आशीर्वाद लिया। वहीं भादरा बाजार की गली खजांचियों वाली में वृंदावन से आई हरि ओम शास्त्री भारद्वाज की मंडली ने मनमोहक कृष्णलीला का मंचन किया। जिसका आयोजन अंजनी कनोडिय़ा, डॉ. घीसा राम, रजत कनोडिय़ा, मुकेश शर्मा, अंकित महिपाल, राहुल शर्मा, विजय यादव सहित लोगों ने मिलकर किया। इस कृष्ण लीला का शुभारंभ भी श्री बाबा तारा कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा ने पावन ज्योत प्रज्जवलित करके किया। इस अवसर पर रासलीला के कलाकारों ने राजा उग्रसैन द्वारा सौंवा यज्ञ कराने का सुंदर मंचन किया तथा कंश द्वारा अपने पिता को कारागार में डालने का भावपूर्ण दृश्य प्रस्तुत कर दर्शकों को भावव्हील कर दिया। इस अवसर पर कांडा के साथ कृष्ण सैनी, रवि गोदारा, चरण सिंह कैरांवाली, विक्रमजीत सिंह एडवोकेट, जसवंत कैरांवाली, रमेश साहुवाला, भूपेश गोयल, अनुज, लक्ष्मण गुर्जर, अमन सर्राफ सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

सिरसा ब्लॉक के सरपंचो की एक बैठक स्थानीय अनमोल पैलेस में आयोजित की गई
सिरसा
,22 सितम्बर। सिरसा ब्लॉक के सरपंचो की एक बैठक स्थानीय अनमोल पैलेस में आयोजित की गई। जिसमें सरपंचो के समक्ष गांव के विकास कार्यों के दौरान आने वाली समस्याओं पर व्यापक विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर मौजूद सभी सरपंचो ने एक मत से फैसला कर सरपंच एसोसिएशन का गठन करने का निर्णय किया ताकि सरपंचो को आने वाली प्रशासनिक दिक्कतों को सामुहिक रूप से उठाकर प्रशासन को अवगत कराया जा सके। इस अवसर पर सभी सरपंचो सर्वसम्मति से मक्खन सिंह ख्योवाली को सरपंच एसोसिएशन का प्रधान, आत्म प्रकाश मैहता को उपप्रधान, जगदेव सिंह को उपप्रधान, हरजींद्र सिंह बब्बू को सचिव व सीताराम हांडीखेड़ा को कोशाध्यक्ष चुना। इस बैठक मे 32 गांवो के सरपंचो ने शिरक्त की और 8 गांवों के सरपंचो ने दुरभाष पर अपनी सहमती प्रदान की। अध्यक्ष चुने जाने के बाद मक्खन सिंह ख्योवाली ने कहा कि वह सरपंचो के समक्ष आने वाली समस्याओं को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने के लिए कोई कसर नहीं छोडेेंगे और ग्रामीण आंचल के विकास के लिए अधिक से अधिक बजट लाने के प्रयास करेंगे। इस अवसर पर सरपंच अवतार सिंह, टहल सिंह, गुरविंद्र गिल, आत्माराम, जसविर सिंह, आत्माराम जांदू, होशियार सिंह, मदन लाल, सुरजभान, हनुमान बिश्रोई, जगजीत सिंह रंगडी सहित अनेक ग्रामीण व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

डा.के.वी.सिंह आज शुक्रवार को डबवाली आयेंगें
मण्डी डबवाली
22 सितम्बर-मुख्यमन्त्री हरियाणा के पूर्व विषेश कार्यधिकारी डा.के.वी.सिंह आज शुक्रवार को डबवाली आयेंगें। यह जानकारी देते हुऐ उनके निजी सचिव बजरंग थालोड़ नें बताया कि डा. सिंह आज प्रात: 10 बजें से दोपहर 1 बजें तक स्थानीय सिरसा रोड़ स्थित कांग्रेस कार्यालय में जन समस्याऐं सुनेंगे और उनका मौके पर ही समाधान करने का प्रयास करेगें।

साध-संगत द्वारा नियमित रक्तदान, मरणोपरांत नेत्रदान, शरीर दान, अंगदान, बच्चा गोद देने वाले व दहेज न लेने वाले परिवारों के फार्म भरे जा रहे है
सिरसा
। डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां  के पावन गुरगद्दी दिवस के उपलक्ष्य में आज नियमित रक्तदान, मरणोपरांत नेत्र दान, शरीर दान, अंगदान, बच्चा गोद देने वाले व दहेज न लेने वाले परिवारों के, वैश्याओं से शादी करने वाले भक्तयोद्धाओं के फार्म भर मानवता भलाई के कार्य करने के लिए ऐतिहासिक संकल्प ले रही है। पूज्य गुरू जी के आह्वान पर साध-संगत ने देश का दिल कहें जाने वाले दिल्ली में भी मंगलवार को महा सफाई अभियान चलाया गया है, जिसका शुभारंभ पूज्य संत गुरमीत  राम रहीम सिंह जी इन्सां  ने अपने पावन कर कमलों से किया था।  जिसके तहत साध-संगत पूरी दिल्ली को साफ-सुथरा बनाएगी। लाखों की संख्या में पहुंची हुई साध-संगत ने पहले दिन दिल्ली में लगभग 65  प्रतिशत सफाई कार्य मुकम्मल कर लिया है। मानवता भलाई कार्यों के ऐतिहासिक संकल्प लेने के लिए सुबह 7 बजें से ही शाह सतनाम जी धाम में बने शैड के नीचे बहनों व भाईयों के लिए अलग-अलग से दर्जनों काऊंटर लगाए गए है, जहां सुबह से ही भाई-बहन अलग-अलग लाईनों में लगकर अपने अपने फार्म भर रहे है जो कि मध्यरात्रि तक जारी रहेंगे। साध-संगत द्वारा नियमित रक्तदान, मरणोपरांत नेत्रदान, शरीर दान, अंगदान, बच्चा गोद देने वाले व दहेज न लेने वाले परिवारों के फार्म भरे जा रहे है। इसके साथ-साथ साध-संगत द्वारा रिश्वत कभी भी न लेने व न देने वालों के भी फार्म भरे जा रहे है।  वर्णनीय है कि 23  सिंतबर  1990  को पूजनीय परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज ने पूज्य संत गुरमीत  राम रहीम सिंह जी इन्सां  को अपना रूप बनाते हुए गुरुगद्दी  पर विराजमान किया। इसलिए यह दिन साध-संगत के लिए काफी महत्व रखता है। इसलिए साध-संगत ने बुधवार को कानूनी कार्रवाई के तहत नेत्रदान,  रक्तदान, शरीर दान के अतिरिक्त जीते जी गुर्दा दान व मरणोपरांत ह्दय   दान का संकल्प लेकर इस दिन को मना रही है। पूज्य गुरू जी की रहनुमाई में अब डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत करोड़ों में पहुंच चुकी है। पूज्य गुरू जी की पावन प्रेरणा पर चलते हुए साध-संगत लगभग 70  मानवता भलाई के कार्यों में लगी हुई है। पूज्य गुरू जी की पावन प्रेरणा से प्रेरित होकर हर वर्ष लाखों लोग भयानक से भयानक नशों को छोड़कर सुखमई  जिंदगी जी रहें है। वहीं करोड़ों की संख्या में साध-संगत ने विभिन्न बुराईयों को छोड़ते हुए गुरूमंत्र  की दीक्षा प्राप्त कर ली है जो कि हर समय मानवता भलाई के कार्यों में लगे रहते है। साध-संगत द्वारा समय-समय पर पूज्य गुरू जी की प्रेरणा अनुसार सामाजिक बुराईयों के खिलाफ जागरूकता रैलियां निकालती है। वहीं डेरा सच्चा सौदा में हर माह भारतीय सेना के लिए रक्तदान कैंप भी लगाया जाता है ताकि कोई भी सेना का जवान रक्त की कमी से न मरें। साध-संगत द्वारा वेश्याओं व किन्नरों  को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए,वातावरण को शुद्ध रखने के लिए पौधा रोपण महाअभियान, जरूरतमंदों को मकान बनाकर देना, जरूरतमंदों को राशन देना, गरीबों का इलाज मुफ्त करवाना, छोटी उमर की विधवाओं की पुन:  शादी करवाना, कन्या भ्रूण हत्या न करना व नशा छुड़वाने के लिए अभियान चला रही है। फार्म भर रही  साध-संगत से जब बातचीत की गई तो उनका कहना है कि पूज्य गुरू जी की पावन प्रेरणा से हमें जीते जी रक्तदान, गुर्दा दान व मरणों  परांत शरीर दान व अंगदान का प्रण ले रहे है। उनका कहना है कि इन ऐतिहासिक संकल्प लेकर हम अपने आप को गौरवांवित  महसूस कर रही है। साध-संगत का कहना है कि ऐसा करने के कारण उन्हें अंदर से खुशियां मिलती है। ऐतिहासिक संकल्प ले रही साध-संगत को सुबह की रूहानी  मजलिस संत्सग  कार्यक्रम में  संबोधित करते हुए  पूज्य गुरू  संत गुरमीत  राम रहीम सिंह जी इन्सां  नेे साध-संगत से आह्वान किया कि वे इसी तरह मावनता  भलाई के कार्यों में अग्रणी बनें रहें। पूज्य गुरू जी ने कहा कि  मालिक के प्यार में वो मस्ती है वो खुशियां है जिसे लिख-बोलकर वर्णन नही किया जा सकता। मालिक का नशा जिस जीव को हासिल हो जाता है वो बहुत ही भाग्यशाली है। मालिक का नशा पत्थर दिल को मोम बना देता है। पहाड़ों जैसे कर्मों को कंकर में बदल देते है। पूज्य गुरू जी ने दिल्ली में चलाए गए महा सफाई अभियान के लिए साध-संगत को बधाई देते हुए कहा कि साध-संगत द्वारा मंगलवार को देश का दिल माने जाने वाली दिल्ली में महा सफाई अभियान चलाया गया है जिसके तहत पूरी दिल्ली को साफ-सूथरा बनाया जा रहा है। पूज्य गुरू जी ने कहा कि दिल्ली में चलाए जा रहे महा सफाई अभियान का लगभग 65  प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। पूज्य गुरू जी ने कहा कि मनुष्य की यह फितरत है कि वह जिस वस्तु को बार-बार देखता है तो वह उससे उब  जाता है लेकिन मालिक का प्यार ऐसा है जिसको जितना याद किया जाए उतनी ही अधिक खुशियां मिलेगी। पूज्य गुरू जी ने कहा कि आज इंसान छोटी-छोटी बातों पर गुमराह होता रहता है। जिस कारण उसे बहुत दुख उठाने पड़ते है। पूज्य गुरू जी ने कहा कि अगर इंसान बरसती हुई रहमत को पाना चाहता है तो उसे अपने अंदर के बुरे विचारों को बाहर निकालना होगा। पूज्य गुरू जी ने साध-संगत से आह्वान किया कि मानवता भलाई के कार्यो के ऐतिहासिक संकल्प लेने के लिए भरे जा रहे फार्मों में बढ़ चढ़ कर भाग लें।

बनवाला स्कूल में 606 बच्चों का स्वास्थ्य जांचा
ओढ़ां
-गांव बनवाला के राजकीय उच्च विद्यालय और प्रथमिक पाठशाला के 12 से 18 वर्ष के विद्यार्थियों की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग डबवाली की ओर से स्कूल में स्वास्थ्य जांच कैंप लगाया गया। इस कैंप में उच्च विद्यालय के 301 विद्यार्थियों में से 47 और प्राथमिक पाठशाला के 305 विद्यार्थियों में से 98 विद्यार्थी रोगग्रस्त पाए गए। इनमें से ज्यादातर बच्चे आंखों की कमजोरी के पाए गए और शेष सिरदर्द, खून की कमी, चक्कर आना और कील मुहांसे आदि बीमारियों से पीडि़त पाए गए। डॉ. राहुल, डॉ. राज वर्मा, मीना जिंदल, बनवाला स्वास्थ्य केंद्र की इंचार्ज उपदेश कुमारी और सहायक वीणा देवी ने बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की।
    इस अवसर पर डॉ. राहुल ने स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों को प्रतिदिन नहाना चाहिए, हाथों व पैरों के नाखून कटे होने चाहिए, पैरों में जूते पहनने चाहिए, सात्विक भोजन करना चाहिए, फलाहार लेना चाहिए,  खाना खाने से पहले हाथ अच्छी तरह साबून से साफ करने चाहिए और शरीर में खून की कमी की पूर्ति करने के लिए हरी सब्जियों का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने बताया कि अच्छा भोजन करने और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने वाले बच्चे कभी बीमार नहीं होते। उन्होंने कहा कि जब भी बच्चे अस्वस्थ हों तो तुरंत स्वास्थ्य केंद्र में जांच करवाकर डॉ. के निर्देशानुसार दवाई लेनी चाहिए। एसएमओ डॉ. एमके भादू से बात किए जाने पर उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से बच्चों के स्वास्थ्य की जांच करने हेतु इस प्रकार के कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर स्कूल के इंचार्ज अनुराग, अध्यापक आत्माराम, कमल, गुरसेवक, प्रमोद कुमार, परमजीत कौर और बलजीत कौर आदि उपस्थित थे।

चौहदवां विशाल सालासर भंडारा 1 से 8 अक्टूबर तक
ओढ़ां
-श्री हनुमत सेवा समिति ओढ़ां द्वारा 14 वां सालासर भंडारा इस बार एक अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक लगाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए समिति के प्रधान जोतराम शर्मा ने बताया कि श्री हनुमत सेवा समिति ओढ़ां द्वारा भंडारा प्रतिवर्ष की भांति सरदार शहर से 32 किलोमीटर आगे गांव चैनपुरा के बस स्टेंड पर लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि भंडारे में सालासर जाने वाले यात्रियों के लिए शुद्ध सात्विक देसी घी से तैयार भोजन, चाय, दवाईयां, फिजियो थैरेपी की सुविधा और पालर पानी का विशेष रूप से प्रबंध किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस भंडारे में यात्रियों के लिए ये सब सुविधाएं समस्त ओढ़ांवासी धर्मप्रेमी सज्जनों के अतुलनीय सहयोग से चौबीसों घंटे नि:शुल्क प्रदान की जाती हैं।

Wednesday, September 21, 2011

समाचार News 21.09.2011

मोतीलाल नेहरू स्पोट्र्स स्कूल राई सोनीपत में प्रवेश प्राप्त करने के लिए  80 प्रतिशत सीटें हरियाणा वासियों के लिए आरक्षित है
सिरसा
, 21 सितंबर।     मोतीलाल नेहरू खेलकूद विद्यालय राई (सोनीपत) में वर्ष 2012-13 हेतु स्कूल में प्रवेश पाने के लिए आवेदन हेतु चौथी और छठी कक्षा के विद्यार्थी 8 नवम्बर 2011 व 11वीं कक्षा के विद्यार्थी 29 फरवरी 2012 को बिना किसी लेट फीस के प्रवेश प्राप्त कर सकते है।
    यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह  ख्यालिया ने बताया कि मोतीलाल नेहरू स्पोट्र्स स्कूल राई सोनीपत में प्रवेश प्राप्त करने के लिए  80 प्रतिशत सीटें हरियाणा वासियों के लिए आरक्षित है। चौथी और छठी कक्षा हेतु प्रवेश के लिए  छात्रों की आयु  30 जून 2012 को 8 से 12 वर्ष तक होनी चाहिए।  उन्होंने बताया कि सभी प्रवेश अपेक्षाएं और विवरण प्राचार्य व निदेशक, एमएनएएस, राई के पक्ष में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एमएनएसएस राई में भुगतानदेय होगा या उनकी सोनीपत, दिल्ली शाखा में देय किसी अन्य बैंक के केवल बैंक ड्राफ्ट के रूप में 1000 रुपए तथा अनुसूचित जाति वर्ग हेतु 500 रुपए जमा करवाकर किसी कार्यदिवस को 3 अक्तूबर 2011 के पश्चात और उससे आगे प्रात: 9 बजे से 1 बजे के बीच 900 रुपए और अनुसूचित वर्ग हेतु 450 रुपए के नकद भुगतान पर स्कूल काउंटर से एसएस सर्टिफिकेट सहित विद्यालय विवरणिका में उपलब्ध हैं, प्राप्त कर सकते हैं।
    डा. ख्यालिया ने बताया कि आवेदन के लिए लड़के व लड़कियों को समान अधिकार है। प्रवेश प्राप्त करने के लिए  विद्यार्थियों को दोहरी परीक्षा देनी होगी। मैेरिट  लिस्ट में  जिस विद्यार्थी का  नाम आता है तो उसे लिखित परीक्षा देनी होगी जो विद्यार्थी लिखित परीक्षा में पास होगा उन्हीं को दाखिला मिल पाएगा।
    उन्होंने बताया कि चौथी व छठी कक्षा की लिखित परीक्षा का आयोजन 22 जनवरी 2012 को सिरसा, हिसार, नारनौल, कुरूक्षेत्र और फरीदाबाद में होगा। इन परीक्षा केंद्रों में कम से कम 100 उम्मीदवार भाग ले सकते है  तथा 26 फरवरी 2012 के शारीरिक परीक्षण के साथ-साथ खेल योग्यता परीक्षण होगा।  उन्होंने बताया कि कक्षा 11वीं की लिखित परीक्षा  तथा शारीरिक परीक्षण के साथ-साथ खेल योग्यता परीक्षण 8 अप्रैल 2012 को केंंद्र  एमएम एनएस राय में होगा।  उन्होंने बताया कि इन परीक्षणों के बाद किसी का आवेदन पत्र लेट फीस के आधार पर भी स्वीकार नहीं जाएगा। 
    उन्होंने बताया कि विभिन्न परीक्षाओं और ट्रायल्स के आधार पर उत्कृष्ट खिलाड़ी वर्ग के तहत कक्षा 10वीं व 12वीं  में 5 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाता है जिनकी आयु 8 से 17 वर्षं के बीच और जूनियर व सीनियर नेशनल लेवल गेम्स में भाग लिया होना चाहिए तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया होना चाहिए।

डा.भीम राव अम्बेदकर मेधावी छात्रवृति योजना के तहत 2011-12 के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे है
सिरसा 
21 सितंबर।     डा.भीम राव अम्बेदकर मेधावी छात्रवृति योजना के तहत 2011-12 के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे है। इस स्कीम के तहत आवेदन करने हेतु अपने आवेदन पत्र संबंधित स्कूल व संस्थान के माध्यम से संबंधित जिला कल्याण अधिकारी  के कार्यालय में दिनांक 31 दिसम्बर तक जमा करवा सकते है।
    यह जानकारी देते हुए जिला उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि उक्त स्कीम में अनुसूचित जाति के विद्यार्थी 8वीं, 10वीं,12वीं व स्नातक में मैरिट के आधार पर पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि पिछड़े वर्ग के विद्यार्थी केवल 10वीं कक्षा में मैरिट के आधार पर लाभ लेने के पात्र होंगे।  आवेदन पत्र के साथ हरियाणा का मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, पास की गई कक्षा का प्रमाण की सत्यापित फोटो प्रति तथा स्टेट बैंक अथवा एक्सिस बैंक का खाते की सत्यापित प्रति तथा स्टेट बैंक खाता नम्बर स्पष्ट रूप से हों। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र किसी भी कार्य दिवस पर जिला कल्याण अधिकारी, सिरसा के कार्यालय से प्राप्त करेंं तथा सत्यापित प्रतियों के साथ संलग्र करके जमा करवाएं।
    उन्होंने बताया कि जिला में डा. भीमराव अम्बेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना के तहत 50 लाख रुपए तक की राशि वितरित की जानी है जिसमें 138 योग्य लाभार्थियों के खाते में 10 लाख रुपए की राशि जमा करवा दी गई है। उन्होंने बताया कि उक्त योजना के तहत जो पात्र विद्यार्थी हैं वे आवेदन पत्र 31 दिसंबर 2011 तक जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय में जमा करवाकर योजना का लाभ उठाएं।

 राष्ट्रीय इंडियन मिल्ट्री कॉलेज देहरादून के लिए जुलाई 2012 के प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन आमंत्रित
सिरसा,
  21 सितंबर। जिला उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि राष्ट्रीय इंडियन मिल्ट्री कॉलेज देहरादून के लिए जुलाई 2012 के प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। इच्छुक प्रार्थी द्वारा 30 सितंबर 2011 तक आवेदन फार्म भरकर सैनिक भवन सैक्टर-12 पंचकूला में पहुंच जाने चाहिए। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय इंडियन मिल्ट्री कॉलेज देहरादून के लिए जुलाई 2012 के प्रवेश परीक्षा 1 व 2 दिसम्बर को राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय पंचकूला में होगी। उन्होंने बताया कि इस प्रवेश परीक्षा में केवल वे लड़के ही प्रवेश प्राप्त कर सकते है जिनकी आयु साढ़े 11 साल से कम न हो तथा 13 साल से अधिक न हो। साथ ही वे किसी मान्यता प्राप्त विद्याालय से सातवीं कक्षा उत्र्तीण की हो।
    डा. ख्यालिया ने बताया कि प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का पहले लिखित पेपर होगा जिसमें गणित, सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी चाहे तो हिन्दी व अंगे्रजी में जवाब दे सकता है। इसके साथ साथ प्रवेश हेतु इच्छुक विद्यार्थियों का बौद्धिक व व्यक्तित्व का भी परीक्षण होगा।
    उपायुक्त ने बताया कि प्रवेश के लिए इच्छुक विद्यार्थी अपने जन्म प्रमाण पत्र, तीन पासपोर्ट साईज फोटो, हरियाणा का रिहायशी प्रमाण पत्र तथा अगर वे अनुसूचित जाति या जन जाति से संबंध रखता है तो उसका प्रमाण पत्र फॉर्म के साथ संलग्र कर निर्धारित पते पर भेजे। उन्होंने बताया कि प्रवेश पत्र की फोटो कॉपी तथा बिना हॉलीग्राम (सील) का प्रवेश पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अगर इच्छुक विद्यार्थी पुराने प्रश्र-पत्र प्राप्त करना चाहता है तो राज्य सैनिक बोर्ड पंचकुला सैक्टर-12 में 350 रुपए के नकद भुगतान, डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रवेश पत्र सामान्य श्रेणी के लोगों के लिए 50 रुपए तथा अनुसूचित जाति जनजाति के लिए पांच रुपए का है। उन्होंने बताया कि यह भुगतान सैनिक भवन सैक्टर-12 पंचकुला में 30 सितंबर 2011 तक पहुंच जाना चाहिए। इसके बाद यह फार्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।

सूचना, जनसंपर्क एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा़ द्वारा दशहरा व दीवाली के पावन अवसर पर सांझी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है
सिरसा,
  21 सितंबर। प्रदेश की सामाजिक परम्परा को कायम रखने के लिए हर वर्ष सूचना, जनसंपर्क एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा़ द्वारा दशहरा व दीवाली के पावन अवसर पर सांझी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर सांझी व कृतियां आदि बनाना शुभ माना जाता है।  इसी कड़ी में जिला स्तर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग सिरसा द्वारा सांझी बनाओ प्रतियोगिता के लिए 20 अक्तूबर की तिथि निर्धारित की गई है। इच्छुक महिलाएं 18 अक्तूबर 2011 तक सांझी बनाकर लघु सचिवालय परिसर स्थित आबकारी एवं कराधान विभाग के कार्यालय भवन की चौथी मंजिल पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय, सिरसा में जमा करवाएं।
    यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला स्तर पर सांझी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में महिला कलाकार ही भाग ले सकती है जिसके लिए किसी योग्यता अथवा आयु सीमा का कोई बंधन नहीं है। उन्होंने बताया कि जिला की प्रथम तीन कृतियों का चयन किया जाएगा। इन कृतियों को बनाने वाली महिला कलाकार को क्रमश: 2500, 2000 तथा 1500 रुपए के नकद ईनाम दिए जाएंगे।
    प्रवक्ता ने बताया कि सांझी प्रतियोगिता को सुचारू एवं बेहतर ढंग से संपन्न करवाने के लिए निर्णायक समिति का गठन किया जाएगा जिसमें ललित कला विद्या के जानकार को ही समिति का सदस्य बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के लिए कृतियां किसी हार्डबोर्ड अथवा स्टै्रच कैनवस पर बनाई जाएं। इस प्रतियोगिता में प्रयोग किया जाने वाला सामान कलाकारों का अपना होगा। उन्होंने बताया कि जिला में केवल प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहने वाली महिला कलाकारों को इनाम दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाली कृतियों को प्रदेश तथा देश स्तर पर आयोजित होने वाली प्रदर्शनी शाखा में भी दर्शाया जाएगा।

राजकीय विद्यालयों को स्वच्छ एवं सौंदर्यकृत बनाने के लिए सरकार ने 'मुख्यमंत्री स्कूल सौंदर्यकरण प्रोत्साहन पुरस्कार योजनाÓ क्रियान्वित की गई है
सिरसा
,  21 सितंबर। राजकीय विद्यालयों को स्वच्छ एवं सौंदर्यकृत बनाने के लिए सरकार ने 'मुख्यमंत्री स्कूल सौंदर्यकरण प्रोत्साहन पुरस्कार योजनाÓ क्रियान्वित की गई है। इस योजना के तहत प्रत्येक जिला से एक-एक प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च, वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों को पुरस्कृत किया जाएगा। उपरोक्त चारों प्रकार के विद्यालयों को राज्य स्तर पर प्रथम रहने पर पांच लाख रुपए, जिला स्तर पर प्रथम स्थान पर एक लाख रुपए तथा खंड स्तर पर प्रथम स्थान पाने पर 50 हजार रुपए की राशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी।
    यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि इस योजना के तहत राज्य स्तर पर तीन करोड़ 42 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी। सिरसा जिला में 32 स्कूलों को 18 लाख रुपए के पुरस्कार दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिला के राजकीय स्कूलों में से उपरोक्त चारों प्रकार के 28 स्कूलों को खंड स्तरीय पुरस्कार के  लिए और चार स्कूलों को जिला स्तरीय पुरस्कार के  लिए चुना जाएगा।  उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर स्वच्छता एवं सौंदर्यकरण में प्रथम आने वाले विद्यालय को पांच लाख रुपए की राशि द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि खंड स्तर, जिला स्तर व राज्य स्तर पर आवेदन 1 अक्तूबर से 30 अक्तूबर तक कर सकते हैं।
    उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय स्वच्छता प्रतियोगिता में स्कूलों का चयन करने के लिए वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव हरियाणा सरकार विद्यालय शिक्षा विभाग की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया जिसमें निदेशक विद्यालय शिक्षा, निदेशक मौलिक शिक्षा, निदेशक सर्वशिक्षा अभियान, संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी, निदेशक एससीईआरटी गुडग़ाव को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। इसी प्रकार जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है जिसमें जिला वन अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी  को कमेटी का सदस्य बनाया गया है। इसी तरह से खंड स्तर पर प्रतियोगिता में स्कूलों के चयन के लिए  उपमंडल अधिकारी (ना) की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है जिसमें बाल विकास परियोजना अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी व खंड के दो वरिष्ठतम प्रधानाचार्यों को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।
    डा. ख्यालिया ने बताया कि विद्यालय की स्वच्छता एवं सौंदर्यकरण को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री हरियाणा ने स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर इस स्कीम को प्रारंभ करने की घोषणा की थी। उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर प्रथम आने वाले स्कूल को राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में यह पुरस्कार दिया जाएगा। जिला एवं खंड स्तर पर प्रथम आने वाले विद्यालयों को जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह मेंं पुरस्कार राशि दी जाएगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री स्कूल सौंदर्यकरण प्रोत्साहन पुरस्कार योजनाÓ की अधिकतम जानकारी के लिए वेबसाइट 222.द्धड्डह्म्श्चड्डह्म्ड्डह्लद्धद्वद्बद्म.द्दश1.द्बठ्ठ, 222.ह्यष्द्धशशद्यद्गस्रह्वष्ड्डह्लद्बशठ्ठद्धड्डह्म्4ड्डठ्ठड्ड.द्दश1.द्बठ्ठ, 222.ह्यह्यड्डद्धड्डह्म्4ड्डठ्ठड्ड.शह्म्द्द पर भी उपलब्ध है।
    उपायुक्त ने बताया विद्यालय की स्वच्छता उतनी ही जरूरी है जितनी हम अपने घर की या मंदिर की करते हैं। विद्यालय में व्यतीत छह घंटे विद्यार्थी के अगले 24 घंटों की दिनचर्या का निर्धारण करते हैं और यही दिनचर्या आगे चलकर उसके जीवन का निर्माण करती है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने के लिए गए प्रयासों के साथ-साथ विद्यालयों में शैक्षणिक एवं भौतिक सुविधाओं की उचित व्यवस्था हेतु कृत संकल्प है। इन सभी प्रकार की सुविधाओं को भली-भांति बनाए रखना तथा विद्यालय भवनों, प्रांगणों, शौचालयों इत्यादि को साफ-सुथरा रखना, विद्यालय प्रांगण को सुसज्जित रखने का पवित्र कर्तव्य विद्यालयों के मुखियों का है। उन्होंने बताया कि जिस विद्यालय को मुख्यमंत्री स्कूल सौंदर्यकरण प्रोत्साहन पुरस्कार योजनाÓ के तहत पुरस्कृत किया जाएगा। वे विद्यालय इस राशि को स्कूल व विद्यार्थियों की मानसिक, बौद्धिक व शारीरिक विकास पर विद्यालय प्रबंधन विकास समिति की सहमति से खर्च कर सकेंगे।
    उन्होंने बताया कि अगर हम अपने-अपने स्कूलों को स्वच्छ, सुंदर व हराभरा बनाएंगे तो स्कूल में पढऩे वाले बच्चे स्वच्छता के प्रति जागरूक होंगे। साथ ही एक ऐसा वातावरण बन पाएगा जिसमें विद्यार्थी विद्यालय में सहर्ष पूर्वक आएंगे व मन लगाकर शिक्षा ग्रहण करेंगे और शिक्षकों को भी स्वच्छ वातावरण मिलेगा।

माधोसिंघाना सब युनिट के कर्मचारियो द्वारा रोष सभा का आयोजन किया गया
सिरसा
21 सितम्बर, एच० एस० ई० बी० वर्कर युनियन द्वारा स्थानीय 33 के० वी० बिजलीघर सिरसा के प्रांगण मे पूर्व घोषित कार्याक्रम अनुसार आज माधोसिंघाना सब युनिट के कर्मचारियो द्वारा रोष सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सैकडो कर्मचारियो ने भाग लिया व सिविल प्रशासन व पुलिस प्रशासन के विरूध नारे बाजी करके रोष प्रकट किया। सभा की अध्यक्षता दौलत राम सब युनिट प्रधान मांधोसिंघाना ने की । सभा को सम्बोधित करते हुए विजय पाल जाखड़ व के० के० मोंगा ने संयुक्त रूप से मांघोसिंघाना व नई मण्डी सिरसा मे बिजली से हुई दुघर्टना मे मृतको के प्रति गहरा दुख प्रकट किया व इस सम्बन्ध मे युनियन द्वारा विद्युत अधिकारियों से मिलकर पीडित परिवार को यथा सम्भव आर्थिक सहयोग का निवदेन किया । लेकिन बडे दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि सिविल प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा बिजली कर्मचारियो का उपरोक्त केस मे उत्पीडऩ जारी है जिसकी युनियन कडे शब्दो मे निन्दा करती है व प्रशासन को समय रहते सचेत करती है कि प्रशासन कर्मचारियो पर दर्ज झुठे मुक्कदमे तुरन्त वापिस करके कर्मचारियो को भय मुक्त अपनी डयुटी निभाने में मदद करे। अभी तक प्रशासन द्वारा इस केस मे कर्मचारियो पर दर्ज झूठे मुकदमो को वापिस करने सम्बन्धी कोई ठोस कदम न उठाने के कारण कर्मचारियो में दिन प्रति दिन रोष बढता जा रहा है व स्थिति किसी समय भी बेकाबू हो सकती है। अत: प्रशासन से निवेदन है कि जल्द से जल्द निर्णय लेकर कर्मचारियो पर दर्ज सभी मुकदमे वापिस लिये जाये । यदि प्रशासन द्वारा समय रहते कर्मचारियो के विरूद्ध दर्ज सभी मुकदमे वापिस नही लिये  तो युनियन द्वारा मजबूर होकर कडे कदम उठाने पड़ेगें । जिसकी पुरी जिम्मेवारी सिविल प्रशासन की होगी । जब तक उपरोक्त केस मे कर्मचारियो पर दर्ज मुकदमे वापिस नही लिये जाते कर्मचारियो द्वारा सब युनिट स्तर पर यथावत धरने जारी रहेगें व जरूरत पडऩे पर संघर्ष को जिला स्तर व प्रदेश स्तर तक बढाया जा सकता है। रोष सभा मे राजमन्दिर शर्मा युनिट प्रधान शहरी युनिट सिरसा, सुरेश कुमार, देवी प्रसाद शर्मा, राजेन्द्र भण्डारी, देवी लाल बिरडा, रमेश कुमार, महेश कुमार, सतिन्द्र सिंह मोंगा, रमेश सैनी, मनदीप सिंह आदि नेताओ ने सम्बोधित किया । अन्त मे अपने दौलत राम सब युनिट प्रधान माधोसिंघाना ने अपने अध्यक्षीय भाषण मे सभी रोष सभा मे उपस्थित कर्मचारियो का आभार व्यक्त किया व आगामी आन्दोलन मे कर्मचारियो को धरने मे बढचढ कर हिस्सा लेने का आहवान किया ।
जारीकर्ता:-  राज मन्दिर शर्मा    94163-56729

संगठन की मजबूती व्यापारियों की शक्ति: हीरालाल
सलूजा एक बार फिर बने व्यापार मंडल इकाई रानियां के प्रधान
रानियां
, 21 सिंतबर
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल रानियां इकाई के सदस्यों ने रानियां के दीप मैरिज पैलेस में की बैठक हुई।
बैठक की अध्यक्षता हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष हीरालाल शर्मा ने की। बैठक में खंड रानियां की कार्यकारिणी का गठन किया गया।
        बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए हीरालाल शर्मा ने कहा कि व्यापारियों को अपने हकों को सुरक्षित रखने के लिए एकजुट होना होगा तभी व्यापारियों के हित व हक सुरक्षित रह सकते हैं। उन्होंने उपस्थित व्यापारियों से संगठन को मजबूत करने का आह्वान भी किया तथा कहा कि हरियाणा व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष बजरंग दास इस कार्य को बखुबी निभा रहे हैं और हमें उनके कंधे से कंधा मिलकर चलना हमारा दायित्व है। बैठक में व्यापारियों द्वारा उनके समक्ष आने वाली समस्यांओं व उनका निपटान कैसे किया जाए पर भी विचार-विमर्श किया।
    कार्यकारिणी में सुभाष सलूजा को रानियां इकाई का प्रधान, पवन बंसल, सुभाष अरोड़ा, पवन चौधरी, वेद चचाण व सुदर्शन नम्बरदार को उपाध्यक्ष चुना गया है। कार्यकारिणी में दर्शन जैन को महासचिव, प्रदीप सचदेवा को सचिव, महिन्द्र कुमार मोंगा को कोषाध्यक्ष, रमेश डावर को प्रवक्ता व केवल कृष्ण पोपली, दीप चन्द सिंगला को संरक्षक बनाया गया है। इसके अलावा चन्द्रजैन, आशू मिढ़ा, भोजराज कालड़ा, पवन जिंदल, बलदेव कुमार, डा. मनजीत जायस्वाल, रघुबीर ङ्क्षसह, राजकुमार गिलहोत्रा, तरसेम अरोड़ा, मुकेश जैन, डा. सतनामी, पवन सोनी, दीवान मिढ़ा, शमा ग्रोवर, प्रेम मेहताव लालचन्द वर्मा को कार्यकारिणी में शामिल किया गया है।
    इस बैठक में रविन्द्र कुमार गोयल, कमल बांसल, नागपाल हैंडलूम, सतपाल, मंगत गोयल, इन्द्रपाल, देवीलाल जिंदल भी उपस्थित थे।

डेरा सच्चा सौदा के 'हो पृथ्वी साफ, मिटे रोग अभिशापÓ सफाई महा अभियान से बदली दिल्ली की तस्वीर पृथ्वी व प्रकृति की करें देखभाल : संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां
नई दिल्ली
, 21 सितंबर। देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार को एक अनोखा नजारा देखने को मिला, जब डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए गए  'हो पृथ्वी साफ, मिटे रोग अभिशापÓ नामक सफाई महा अभियान के तहत सैकड़ों, हजारों नही बल्कि लाखों हाथ सड़कों और गलियों में फैली गंदगी को उठाते हुए स्वच्छता को अपनाने का संदेश देते नजर आए। इस सफाई महा अभियान का शुभारंभ डेरा सच्चा सौदा के पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने राजघाट की पावनस्थली पर अपने कर कमलों से सफाई एवं हरी झंडी दिखाकर किया। पूज्य गुरूजी द्वारा अभियान का शुभारंभ किए जाने के पश्चात पूरे राजधानी क्षेत्र में एक साथ लाखों सेवादार सफाई अभियान में जुट गए, और देखते ही देखते पूरी दिल्ली 'नीट एंड क्लीनÓ नजर आने लगी।
इस अवसर पर डेरा सच्चा सौदा के पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि सफाई की सेवा मानवता की सेवा है, इससे न केवल रोगों से बचा जा सकेगा बल्कि प्रकृति भी खुश होगी तथा प्राकृतिक आपदाएं कम आएंगी। पूज्य गुरू जी ने लोगों को स्वच्छता अपनाने का संदेश देते हुए कहा कि जिस तरह हम अपनी रसोई की साफ सफाई रखते है उसी भांति हमें अपने आसपास भी साफ सफाई रखनी चाहिए। खुले में कूड़ा कर्कट नही फैंकना चाहिए।
पूज्य गुरू जी ने कहा कि राजधानी देश की शान है, इस पर हमें नाज होना चाहिए। उन्होंने सेवादारों से आह्वान किया कि राजधानी में चलाया गया सफाई महा अभियान मिसाल होना चाहिए, ताकि तंदूरूस्ती के साथ साथ दूसरे देशों से आने वाले लोग भी हमारी संस्कृति को समझें। उन्होंने कहा कि भारत विश्वगुरू है तथा इसे विश्वगुरू बनाए रखने के लिए हम सबको हर संभव प्रयास करने चाहिए। इस अवसर पर पूज्य गुरू जी ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा का लक्ष्य मानवता की सेवा करना है न कि विश्व रिकार्ड बनाना और इन कार्यों में अगर विश्व रिकार्ड बनते भी हंै तो और अच्छी बात है, ताकि अन्य भी प्रेरणा लें। पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूज्य गुरू जी ने कहा कि हाल ही में सिक्कम में आए भूकंप पीडि़तों की सुध लेने के लिए डेरा सच्चा सौदा की टीमें सर्वेक्षण के लिए गई हुई हैं तथा पीडि़तों को डेरा द्वारा हर संभव मदद की जाएगी।
पूज्य गुरू जी ने आह्वान किया कि प्रत्येक मनुष्य को अपने जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण दिनों, जैसे जन्मदिवस, पुण्य तिथि इत्यादि को रक्तदान, पौधा रोपण जैसे परोपकारी कार्य करके मनाना चाहिए। डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों द्वारा हर दिवस को मानवता भलाई कार्य करके मनाया जाता है। सेवादारों ने रक्तदान व पौधारोपण में विश्व रिकार्ड बनाए हैं। इस मौके पर पहुंचे श्रद्धालुओं को अपने पावन आशीर्वाद से लाभांवित  करते हुए पूज्य गुरू जी ने कहा कि धन्य हैं ऐसे सेवादार जो मानवता की सेवा के लिए दूसरों द्वारा फैलाई गई गंदगी तक उठाने में भी संकोच नहीं करते।
इससे पूर्व पूज्य गुरू जी व उनकी आदरणीय माता नसीबकौर जी इन्सां ने महात्मा गांधी जी के समाधिस्थल राजघाट पर पहुंचे तथा श्रद्धासुमन अर्पित किए। पूज्य गुरू जी व उनकी माता जी ने समाधि स्थल के निकट स्थित पार्क के पास सड़क पर अपने पावन कर कमलों से झाडू लगाकर सफाई महाअभियान का शुभारंभ किया। पूज्य गुरू जी ने 'हो पृथ्वी साफ, मिटे रोग अभिशापÓ का स्लोगन लिखे गुब्बारे आसमान में छोड़े तथा हरी झंडी दिखा कर अभियान का आगाज किया। इस अवसर पर उनके साथ उनके दामाद एवं शाह सतनाम जी हैल्थ केयर विंग के अध्यक्ष डा. शान-ए-मीत जी इन्सां, पूज्य गुरू जी की सुपुत्रियां बहन चरणप्रीत कौर जी इन्सां व बहन हनीप्रीत इन्सां जी, दोहती स्वीटलक इन्सां सहित शाही परिवार के सदस्य व गणमान्य लोग उपस्थित थे। 
    डेरा प्रवक्ता डा. आदित्य इन्सां व डा. पवन इन्सां ने बताया कि इस सफाई महाअभियान में डेरा सच्चा सौदा के करीब 4 लाख पुरूष व महिला श्रद्धालु भाग ले रहे हैं। संपूर्ण दिल्ली को 13 जोन व 329 सैक्टरों में बांटा गया है, जहां हर सैक्टर में जिम्मेवार सेवादारों की अगुवाई में हजारों की संख्या में सेवादार सफाई कार्य में जुटे हुए हैं। उन्होंने संभावना जताई कि संभवत: बुधवार सायं तक पूरी दिल्ली में सफाई कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा और अगर फिर भी जरूरत हुई तो यह अभियान वीरवार को भी जारी रहेगा।
डेरा प्रवक्ता डा. आदित्य इन्सां व डा. पवन इन्सां के मुताबिक संपूर्ण दिल्ली में सफाई अभियान के लिए बनाई गई मुख्य समिति में जगतजीत इन्सां, गोभीराम इन्सां, मोहनलाल इन्सां, राम सिंह इन्सां चैयरमैन, रामकरण इन्सां, सतपाल इन्सां, अमरजीत इन्सां, राजाराम इन्सां, रामेश्वर इन्सां, शीशपाल इन्सां, उत्तमचंद इन्सां, नरेंद्र इन्सां व रमेश सिंगला शामिल है जबकि 13 जोनों की कमेटी में सैंटर जोन ए में मेघराज इन्सां, वीरेंद्र सिंह इन्सां, मुन्नी देवी इन्सां, शीला इन्सां को सफाई अभियान का जिम्मा सौंपा गया। वैस्ट जोन बी में रवि इन्सां, संजय इन्सां, उषा देवी इन्सां, औमपत्ती इन्सां , नजफगढ जोन में प्रेम इन्सां, रणवीर इन्सां, संजय इन्सां,  बिमला इन्सां, एनडीएमसी जोन में राजेंद्र इन्सां, कुंवरजीत इन्सां, पूर्णा इन्सां व कांता इन्सां, करोलबाग जोन में गुलशन इन्सां, कृष्ण इन्सां, आशा इन्सां, जसविंद्र इन्सां, सिविल लाईन जोन में अशोक इन्सां, राकेश मेहता, किरण इन्सां व प्रवीण इन्सां के नेतृत्व में सफाई अभियान जारी है। जबकि नरेला जोन मेें रोहताश इन्सां, अजयमान इन्सांं, रानी इन्सां व प्रवीण इन्सां, रोहिणी जोन में रमेश इन्सां, डा. विजेंद्र इन्सां, हरजीत इन्सां, प्रेमलत्ता इन्सां, सिटी जोन ब्लाक में सुरेश इन्सां, कृष्ण इन्सां, मुनेश इन्सां, रेखा इन्सां, शहादरा साउथ जोन में राकेश चौधरी इन्सां, रणधीर इन्सां फौजी, किरण इन्सां, कुसुम इन्सां, शहादरा नोर्थ जोन में राजेंद्र त्यागी इन्सां, सुखदेव इन्सां, सावित्री इन्सां व प्रेमलत्ता इन्सां के अगुवाई में सेवादार सफाई अभियान में जुटे हुए हैं।
दिल्ली वाले बोल उठे वाह भई वाह!
डेरा के सेवादारों की सेवा की भावना की समस्त दिल्लीवासियों ने मुक्तकंठ से प्रशंसा की। जहां से भी डेरा के सेवादार गुजरे, वो गलियां और सड़कें चकाचक नजर आने लगी। सफाई अभियान के दौरान 'शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्सÓ की वर्दी पहने सेवादार अलग ही नजर आ रहे थे। दिल्ली में चलाए गए इस सफाई महाअभियान को लेकर जगह-जगह बड़े बड़े होर्डिंग्स भी लगाए गए थे वहीं डेरा के सेवादार इस महाअभियान में स्वच्छता का संदेश देते हुए स्लोगन लिखी हुए तख्तियां व बैनर अपने हाथों में उठाए और स्वच्छता संबधित नारे लगाते हुए चल रहे थे। डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों के इस अनूठे कार्य की मानों समस्त दिल्ली भी साक्षी बनी हुई थी। कभी न थमने वाली दिल्ली डेरा के इस कार्य को रुक-रुक कर देख रही थी। कहीं बसोंं व मैट्रो ट्रेन के इंतजार में खड़े लोग तो कहीं लालबत्ती होने पर गतंव्य की ओर जाने की प्रतिक्षा करते लोग निस्वार्थ भाव से सेवा करते डेराश्रद्धालुओं को देखकर मानो अचंभित हो रहे थे तथा उनके मुंह से अनायास ही वाह! निकला रहा था।  डेरा द्वारा चलाए गए इस महाअभियान की दिल्ली शासन-प्रशासन, गणमान्य व स्थानीय लोगों ने भी मुक्तकंठ से प्रशंसा की और कोटि कोटि धन्यवाद किया। इस अभियान के दौरान डेरा के सेवादारों का अनुशासन देखते ही बनता था। आगे आगे डेरा के सेवादार झाड़ू लगाते चल रहे थे, तो दूसरी पंक्ति के सेवादार साथ साथ कूड़ा कर्कट को  ट्रालियों में डाल रहे थे। सेवादारों ने बिना रूके और थके देर सायं तक दिल्ली के अधिकतर इलाकों में सफाई अभियान चलाकर मानों उनकी सूरत ही बदल दी, जिन इलाकों में कल तक गंदगी फैली नजर आती थी आज वही गलियां यूं लग रही थी मानों किसी खास के स्वागत में सजाई गई हों।

ट्रांसफार्मरों में से तांबा तार चोरी की आधा दर्जन घटनाओं की गुत्थी को सुलझाया
सिरसा
, 21 सितंबर : जिला की सदर डबवाली पुलिस ने बीते जुलाई व अगस्त माह में गांव मांगेआना, मौजगढ़, बिज्जुवाली तथा नीलांवाली आदि क्षेत्रों में ट्रांसफार्मरों में से तांबा तार चोरी की आधा दर्जन घटनाओं की गुत्थी को सुलझा लिया है।  पुलिस ने इस सबंध में बीती 17 सितंबर  को घटना के एक आरोपी सुखा पुत्र बृजलाल निवासी पारस नगर बंठिडा को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए डबवाली अदालत से तीन दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया था। पुलिस ने रिमांड अवधि के दौरान आरोपी की निशानदेयी पर चोरीशुदा 20 किलो तांबा का तार बरामद भी कर लिया है। सदर डबवाली थाना के प्रभारी उपनिरीक्षक रतन ङ्क्षसह ने बताया है कि आरोपी से पूछताछ के दौरान उसके चार-पांच अन्य साथियों की भी पहचसन कर ली गई है, जिन्हें शीघ्र ही दबिश देकर गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गिरफ्मार किए गए आरोपी को डबवाली अदालत में पुन: पेश कर न्यायिक हिरासत में सिरसा जेल भेज दिया गया है।
    वहीं एक अन्य घटना में जिला की बड़ागुढा पुलिस ने बीती जुलाई, अगस्त व सितंबर माह में क्षेत्र के गांव खतरांवा, बीरुवालागुढा, साहूवाला प्रथम व बड़ागुढा क्षेत्रों में ट्रांसफर्मरों में से तांबा तार चोरी की चार घटनाओं की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने इस संबंध में आरोपियों को पूछताछ के लिए सिरसा अदालत से तीन दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है ताकि उनकी निशानदेयी पर चोरीशुदा तांबा की तार बरामद की जा सके। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रेशम पुत्र काशीराम निवासी बुर्जराठी, छिन्द्र पुत्र चानन ङ्क्षसह निवासी बख्शीवाला व बॉबी उर्फ बुटा पुत्र शेरङ्क्षसह, सतनाम पुत्र गुरमेल ङ्क्षसह, बबी पुत्र जोगेन्द्र निवासी गांव शेरो जिला संगरुर पंजाब के रुप में हुई है। पुलिस पूछताछ में कई अन्य आरोपियों की भी पहचान की गई है, जिसे शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।
    सदर डबवाली थाना पुलिस ने दहेज प्रताडऩा के मामले में तीन लोगों के खिलाफ डबवाली अदालत के निर्देश पर अभियोग दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। शिकायतकर्ता परमिन्द्र कौर पुत्री मंजीत ङ्क्षसह निवासी पाना ने अपने पति महेन्द्रपाल, ससुर सुखसागर व सास नगदरी कौर निवासी दयालपुरा बंठिडा पर दहेज के लिए प्रताडि़त करने, मारपीट करने, दहेज का सामान न लौटाने तथा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। सदर डबवाली पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर साहयक उपनिरीक्षक छबीलदास को जांच सौंप दी है।
     सदर सिरसा थाना पुलिस की मलेकां पुलिस चौकी ने गश्त व चैङ्क्षकग के दौरान एक व्यक्ति  को 900 ग्राम चूरापोस्त के साथ गांव मलेकां क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान सुखदेव पुत्र मुंशीराम निवासी गांव मलेकां के रुप में हुई है। आरोपी के विरुद्ध थाना सदर सिरसा में मामला दर्ज किया गया है। एक अन्य घटना में ऐलनाबाद पुलिस ने 110 रुपए की सट्टाराशि के साथ रामदेव पुत्र साधुराम निवासी वार्ड नम्बर 11 ऐलनाबाद को काबू किया है, जबकि शहर डबवाली पुलिस ने जगसीर ङ्क्षसह पुत्र बुटा ङ्क्षसह निवासी देशुजोधा को 8 बोतल देशी शराब के साथ गांव डबवाली से काबू कर लिया।

डा. अशोक तंवर को 22 सितंबर को प्रात : 8 बजे, किसान एक्सप्रेस से सिरसा पहुंचेगे
सिरसा
,21 सितंबर   :     सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सांसद डा. अशोक तंवर को 22 सितंबर को प्रात : 8 बजे, किसान एक्सप्रेस से सिरसा पहुंचेगे। यह जानकारी देते हुए उनके निजी सचिव परमवीर सिंह ने बताया कि प्रात : 9 बजे, सांसद श्री तंवर अपने आवास पर कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और लोगों की समस्याएं भी सुनेंगे। उन्होंने बताया कि 23 सितंबर को सांसद श्री तंवर  हिसार मे क्रांगेस प्रत्याशी जयप्रकाश के नामांकन पत्र भरवाने पहुंचेगे।

23 तारीख को सिरसा के हजारों कार्यकर्ता गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा के नेतृत्व में कांगे्रस उम्मीदवार भाई जयप्रकाश का नामांकन पत्र भरवाने हिसार रवाना होंगे
सिरसा,
21 सितम्बर। शुक्रवार 23 तारीख को सिरसा के हजारों कार्यकर्ता गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा के नेतृत्व में कांगे्रस उम्मीदवार भाई जयप्रकाश का नामांकन पत्र भरवाने हिसार रवाना होंगे। यह बात हरियाणा प्रदेश कांगे्रस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा ने अपने कैंप कार्यालय में आयोजित पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कही। कांडा ने कहा कि श्रीमती सोनिया गांधी और चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा की जनकल्याणकारी नीतियों पर अपनी सहमति की मोहर लगाने के लिए हिसार लोकसभा क्षैत्र के लोगों के लिए यह एक विशेष अवसर है। उन्होंने कहा कि कांगे्रस ही एक ऐसी पार्टी है जो बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों का विकास कर व भय और भ्रष्टाचार का विनाश कर सकती है। उन्होंने कहा कि आंतक और भय के माहौल से हमेशा के लिए छूटकारा पाने के लिए कांगे्रस प्रत्याशी को विजयी बनाना हर अमन पसंद व्यक्ति का परम् कत्र्तव्य है। उन्होंने कहा कि हांसी स्थित भाई जी के होटल के पास से पूरे हरियाणा से गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा के समर्थक हजारों की तादाद में उनकी रहनुमाई में हिसार स्थित लघु सचिवालय में पहुंचकर, न केवल भाई जयप्रकाश का नामांकन पत्र भरवाएंगे बल्कि विपक्षी पार्टियों के पतन की शुरूआत के गवाह भी बनेंगे। कांडा ने सभी प्रदेशवासियों और विशेषकर सिरसा वासियों से अनुरोध किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में सुबह 8 बजे शू कैंप कार्यालय पहुंचकर बड़े काफिले के साथ हिसार रवाना हों। इस अवसर पर कृष्ण सैनी, जिला पार्षद कैलाश रानी कंबोज, जिला कांगे्रस महासचिव रानी रंधावा, ब्लॉक समिति सदस्य रामकुमार खैरेकां, पूर्व पार्षद कृष्ण सिंगला, पार्षद रमेश मैहता, सरपंच रवि गोदारा, तृप्ता चिटकारा, राजेंद्र मकानी, राजू लाडवाल, रमेश साहुवाला, भूपेश गोयल, सतपाल ठेकेदार, सज्जन कुलडिय़ा,चरणजीत सिंह कैरांवाली, हरविंद्र मान, राजेंद्र जिंदल ठेकेदार, दरयाव सिंह डिंग सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

कांग्रेस पार्टी ने कभी भी समाज को जात-पात के आधार पर नहीं बांट
सिरसा
। कांग्रेस पार्टी ने कभी भी समाज को जात-पात के आधार पर नहीं बांटा। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडडा भी हमेशा 36 बिरादरियों को साथ लेकर चले हैं जिसका परिणाम है कि आज जनता कांग्रेस के शासनकाल से खुश है। यह बातें गत दिवस गांव नारायणखेड़ा में आयोजित एक जनसभा में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने कही। इस मौके मा. राजकुमार वर्मा, हरीश सोनी, संजय शर्मा, भोला जैन, रविंद्र मलिक, संत गुंबर, बृजदान चारन, युसूफ खान, डॉ. मलिक, सरपंच दिलीप सिंह, राम लाल शर्मा, बलवंत सिहाग, मंगतू राम जाखड़, पालाराम शर्मा, राम कुमार गोरचिया, दिलीप सिंह पूनिया, गंगा सिंह पूनिया, सुरजीत बारेटा, सतीश बारेटा, महावीर बारेटा, देंवेंद्र बारेटा, जयमल पूनिया, बजरंग शर्मा, सत्य प्रकाश बारेटा, बिहारी लाल शर्मा, बनवारी लाल सहित अनेक पार्टी कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे।
    इस अवसर पर ग्राम पंचायत ने श्री शर्मा के समक्ष गांव के पंचायत घर की सफाई व्यवस्था, सेम के पानी की निकासी के साथ-साथ अन्य समस्याऐं भी रखी। श्री शर्मा ने ग्रामीणों की समस्या को जल्द ही निपटारा करने की बात कही। मौके पर ही संबंधित अधिकारियों से फोन पर बातचीत करके उन्होंने कार्य जल्द से जल्द होने का आश्वासन दिया। श्री शर्मा ने इस दौरान कहा कि कांग्रेस शासनकाल में किसी भी नागरिक को सरकारी शह पर परेशान नहीं किया जाता और न ही लोगों की संपतियों पर कब्जे किए जाते हैं।
उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने समाज के सभी वर्गों के हितों के लिए अनेक योजनाएं लागू की हैं और प्रदेश के सभी क्षेत्रों का सर्वांगीण विकास किया जा रहा है। विकास की लहर आज गांव-गांव में देखी जा सकती है। प्रदेश का किसान अत्याधुनिक यंत्रों का प्रयोग करके खेतीबाड़ी कर रहा है।

नहरी विभाग की लापरवाही से किसानों के अरमानों पर फिरा पानी
गत रात्रि से टुटी हुई माईनर की नहीं ली किसी ने सुध
बिज्जूवाली, 21 सितम्बर ( हेमराज बिरट )
। गांव बिज्जूवाली के पास से गुजरने वाली माईनर गत रात्रि टुटी गई। लेकिन नहरी विभाग व प्रशासन के किसी भी अधिकारी या कर्मचारी ने टुटी हुई नहर की अभी तक सुध नहीं ली है। जानकारी अनुसार बिज्जूवाली माईनर गत रात्रि मुन्नावाली गांव के पास टुटने से आस-पास के खेतों में खड़ी नरमा-कपास की फसलें जलमग्न हो गई। जिससे किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है। माईनर में लगभग 10 फुट लंबी दरार आ गई है। जो कि धीरे-धीरे बढ़ रही है। विभाग के अधिकारियों के मौके पर नहीं पहुंचने से किसानों में विभाग के प्रति भारी रोष है। किसान महावीर सिंह, राजेन्द्र कुमार, सुभाष, संजय कुमार, पवन आदि किसानों ने बताया कि जहां से माईनर टुटी है, वहां से पहले भी कई बार टुट चुकी है, लेकिन उससे भी अधिकारी सबक नहीं ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से माईनर अनेक बार टुट गई है और जिसका नतीजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। किसानों ने बताया कि इस माईनर पर कई जगह ऐसे कमजोर तटबंध हैं, जो कि कभी भी टुट सकते हैं। क्षेत्र के किसानों द्वारा अनेक बार संबंधित विभाग को अवगत करवाया गया लेकिन किसी ने भी आज तक उनकी सुनवाई नहीं की है। आखिर किसान जाए तो कहां जाए ? किसानों ने बताया कि इस बार क्षेत्र में अत्याधिक बारिश होने से फसलों को पानी की जरूरत नहीं है, लेकिन फिर भी नहरी विभाग के अधिकारी लापरवाही दिखा रहे हैं। किसानों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि उनकी फसलों को हुए नुकसान का मुआवजा देकर भरपाई की जाए।
क्या कहते हैं अधिकारी:
नहरी विभाग के जे.ई. सतपाल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि आपकी आवाज सही नहीं आ रही है और इतना कह कर उन्होंने फोन काट दिया।
वहीं जब विभाग के एक्स.ई.एन. विनोद कुमार से बात की तो उन्होंने भी सही तरीके से बात नहीं कि और फोन काट दिया।

बिज्जूवाली में रामलीला 27 से
बिज्जूवाली
, 21 सितम्बर ( हेमराज बिरट )। गांव बिज्जूवाली के रामलीला ग्राऊंड में आज सुबह श्री सरस्वती रामलीला सोसायटी, शहीद भगत सिंह युवा कल्ब व ग्राम पंचायत के सदस्यों द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सदस्यों ने हर साल की तरह इस साल भी रामलीला व दशहरे का आयोजन धूम-धाम से करवाने का निर्णय लिया। श्री सरस्वती रामलीला सोसायटी के प्रधान अनिल कुमार नंदन ने बताया कि गांव बिज्जूवाली में लगभग पिछले 40 सालों से लगातार रामलीला हो रही है, जिसमें नए व पुराने कलाकार भाग लेंगे, जिनकी रिहर्सल पिछले एक माह से हो रही है व रामलीला 27 सिम्तबर से शुरू होगी। उन्होंने बताया कि बिज्जूवाली के अलावा क्षेत्र के गांव मुन्नावाली, दारेवाला, गोदीकां, कालुआना, रिसालिया खेड़ा, रामगढ़, रामपुरा सहित अनेक आस-पास के गांवों के लोग यहां पर रामलीला देखने का आते हैं। इस मौके पर सोसायटी उपप्रधान महेन्द्र कुमार, कोषाध्यक्ष विनोद जांगड़ा, शहीद भगत सिंह युवा कल्ब के प्रधान हेमराज बिरट, वॉलेंटियर प्रधान रामप्रताप, संदीप बिरट, जगदीश, बंसी, रामकिशन सुथार, राणा, ग्राम पंचायत व शहीद भगत सिंह युवा कल्ब के सदस्यों सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

चौहदवां विशाल सालासर भंडारा 1 से 8 अक्टूबर तक
ओढ़ां
-श्री हनुमत सेवा समिति ओढ़ां द्वारा 14 वां सालासर भंडारा इस बार एक अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक लगाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए समिति के प्रधान जोतराम शर्मा ने बताया कि श्री हनुमत सेवा समिति ओढ़ां द्वारा भंडारा प्रतिवर्ष की भांति सरदार शहर से 32 किलोमीटर आगे गांव चैनपुरा के बस स्टेंड पर लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि भंडारे में सालासर जाने वाले यात्रियों के लिए शुद्ध सात्विक देसी घी से तैयार भोजन, चाय, दवाईयां, फिजियो थैरेपी की सुविधा और पालर पानी का विशेष रूप से प्रबंध किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस भंडारे में यात्रियों के लिए ये सब सुविधाएं समस्त ओढ़ांवासी धर्मप्रेमी सज्जनों के अतुलनीय सहयोग से चौबीसों घंटे नि:शुल्क प्रदान की जाती हैं।

Monday, September 19, 2011

समाचार News 19.09.2011

2011-12 प्रतियोगिताओं के लिए आवेदन आमंत्रित
सिरसा
, 19 सितंबर।    जिला में कक्षा आठवीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय साधन एवं योग्यता छात्रवृत्ति परीक्षा (एनएमएमएस)2011, हरियाणा राज्य प्रतिभा खोज परीक्षा (एचएसटीएसई तथा हरियाणा विज्ञान प्रतिभा खोज योजना (एचएससीटीएसई) 2011-12 प्रतियोगिताओं के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। आवेदन पत्र जमा करवाने की अंतिम तिथि 24 अक्तूबर 2011 निर्धारित की गई है और परीक्षा की तिथि 24 नवंबर 2011 निर्धारित की गई है।
    यह जानकारी देते हुए जिला उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि उपरोक्त विषय के संदर्भ में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एस.सी.ई.आर.टी.)के तत्वावधान में छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन जिला सिरसा में किया जा रहा है। इस परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को प्रति मास छात्रवृत्ति 12वीं कक्षा तक शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय साधन एवं योग्यता छात्रवृत्ति परीक्षा (एनएमएमएस)2011 के लिए पात्रता विद्यार्थी राज्य के सरकारी अनुदान प्राप्त विद्यालयों में आठवीं कक्षा में पढ़ रहा हो और सातवीं कक्षा में इन्हीं विद्यालयों से पिछले वर्ष सामान्य वर्ग में कम से कम 55 प्रतिशत व आरक्षित वर्ग में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। उन्होंने बताया कि माता-पिता के सभी स्रोतों से कुल वार्षिक आय 20 हजार रुपए से कम होनी चाहिए।
    उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा विज्ञान प्रतिभा खोज योजना (एचएससीटीएसई) 2011-12 परीक्षा में भाग लेने के लिए विद्यार्थी राज्य के सरकारी, अनुदान मान्यता प्राप्त विद्यालयों में आठवीं कक्षा में पढ़ रहा हो, सातवीं कक्षा में इन्हीं विद्यालयों से पिछले वर्ष सामान्य वर्ग से कम से कम 55 प्रतिशत व आरक्षित वर्ग में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हो। इस परीक्षा में माता-पिता की आय का कोई प्रतिबंध नहीं है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के लिए कोई शुल्क नहीं है। आठवीं कक्षा में अनुत्तीर्ण विद्यार्थी इस परीक्षा में नहीं बैठ सकता है। विद्यार्थी इस परीक्षा में केवल एक बार ही बैठ सकता है।  डा. ख्यालिया ने बताया कि राष्ट्रीय साधन एवं योग्यता छात्रवृत्ति परीक्षा (एनएमएमएस)के लिए  आवेदन पत्र आर.के.सीनियर सैकेंडरी स्कूल खैरपुर सिरसा से व हरियाणा राज्य प्रतिभा खोज परीक्षा व हरियाणा विज्ञान प्रतिभा खोज योजना की परीक्षा में भाग लेने के लिए आवेदन पत्र कन्या राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिरसा मोहता मार्किट से प्राप्त किया जा सकता है और पूर्ण रूप से भरकर वहीं जमा करवाए जाने हैं। परीक्षा के अन्य नियम व शर्तें आवेदन पत्र पर वर्णित हैं। आवेदन पत्र जमा करवाने की अंतिम तिथि 24 अक्तूबर 2011 है जबकि परीक्षा की तिथि 24 नवंबर 2011 निर्धारित की गई है। परीक्षा प्रात: 11 बजे से सायं 2 बजे तक होगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा राष्ट्रीय साधन व योग्यता छात्रवृत्ति परीक्षा (एनएमएमएस)के लिए आर.के.सीनियर सैकेंडरी स्कूल खैरपुर में होगी। उन्होंने बताया कि हरियाणा विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा में भाग लेने के लिए कन्या राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिरसा मोहता मार्किट में होगी।

उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बीपीएल परिवारों का पुन: सर्वेक्षण होगा
सिरसा,
19 सितंबर।  उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बीपीएल परिवारों का पुन: सर्वेक्षण होगा। उन्होंने बताया कि जिला सिरसा में 2007 के बीपीएल सर्वेक्षण के अनुसार 47640 परिवार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले बीपीएल कार्डधारक थे। समय-समय पर प्रशासन द्वारा किए गए प्रयासों तथा शिकायत के आधार पर कुछ लोगों ने स्वैच्छा से भी बीपीएल सूची से नाम कटवा लिए हैं। उन्होंने बताया कि न्यायालय के आदेशों की पालना करते हुए ग्रामीण बीपीएल कार्ड धारकों का पुन: सर्वेक्षण का कार्य सिरसा साक्षरता समिति सिरसा को सौंपा गया  है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों के आधार पर पुन: सर्वेक्षण करके समिति को एक माह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। उन्होंने बताया कि सिरसा साक्षरता समिति के सदस्य, प्रतिनिधि घर-घर जाकर प्रत्येक ग्रामीण बीपीएल कार्डधारकों का पुन: सर्वेक्षण करेंगे। उपायुक्त ने आमजन से सर्वेक्षण में पूर्ण सहयोग देने की अपील की है ताकि यह कार्य पूर्ण निष्पक्षता एवं पारदर्शिता से किया जा सके।

जवाहर नवोदय विद्यालय ओढां में कक्षा छठी में प्रवेश हेतु 2012 के लिए आवेदन आमंत्रित
सिरसा
, 19 सितंबर।    मानव संसाधन विकास मंत्रालय, विद्यालयी शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के स्वायत संस्थान के जवाहर नवोदय विद्यालय ओढां में कक्षा छठी में प्रवेश हेतु 2012 के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। फार्म भरने की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर 2011 निर्धारित की गई है।
    यह जानकारी देते हुए जिला उपायुक्त एवं जवाहर नवोदय विद्यालय ओढां प्रबंध समिति के अध्यक्ष डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि इच्छुक प्रार्थी संबंधित ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर या जवाहर नवोदय विद्यालय ओढां से फार्म प्राप्त कर विधिवत रूप से भरकर 31 अक्तूबर तक जमा करवाएं।  उन्होंने बताया कि प्रार्थी की जन्मतिथि 1.5.1999 और 30.4.2003 के बीच में होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए 12 फरवरी 2012 रविवार को परीक्षा होगी। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए संबंधित ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर, शिक्षा विभाग व जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्या डा. जीके मिश्रा या उनके कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

पेंशन भोगियों के लिए नई पेंशन वितरण प्रणाली आश्रय प्रोजैक्ट लागू की
सिरसा
, 19 सितंबर।    जिला सैनिक बोर्ड के सचिव मेजर विद्यानंद ने बताया कि रक्षा पेंशन संवितरण कार्यालय डीपीडीओ) हिसार से पेंशन प्राप्त करने वाले पेंशन भोगियों के लिए नई पेंशन वितरण प्रणाली आश्रय प्रोजैक्ट लागू की है। इस प्रणाली के शुरू होने के पश्चात पेंशन संबंधित सभी कार्य कंप्यूटर द्वारा किए जा रहे हैं।  उन्होंने बताया कि इस कड़ी में एक और उपलब्धि प्राप्त करते हुए एक नया सॉफ्टवेयर लांच हो चुका है जिसके द्वारा सभी पेंशन भोगियों को मासिक पेंशन वितरण की सूचना ई-मेल, मोबाइल फोन पर एसएसएस के द्वारा पहुंचाने की योजना बनाई है। इसलिए जिला सिरसा के सभी पेंशन भोगी जो डीपीडीओ हिसार से पेंशन प्राप्त कर रहे हैं वे मोबाइल नं., ई-मेल पता दोनों डीपीडीओ हिसार कार्यालय को अवगत करवाए। उन्होंने बताया कि डीपीडीओ कार्यालय 408 डिफेंस कॉलोनी हिसार में प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।

ग्रामीणों को घर द्वार पर ही न्याय देने के लिए जिला के गांव धिंगतानियां में कानूनी जागरूकता शिविर व ग्रामीण लोक अदालत का आयोजन किया गया
सिरसा,
19 सितंबर।    ग्रामीणों को घर द्वार पर ही न्याय देने के लिए जिला के गांव धिंगतानियां में कानूनी जागरूकता शिविर व ग्रामीण लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमें जूडिशियल मैजिस्ट्रेट प्रथम श्रीमती पायल मित्तल की अध्यक्षता में लंबित पड़े विभिन्न प्रकार के मामलों को मौके पर निपटाया गया। इस मौके पर जूडिशियल मैजिस्ट्रेट श्रीमती मेनिका सिंह भी उपस्थित थीं। आयोजित ग्रामीण लोक अदालत में 149 मामले रखे गए थे जिनका दोनों पक्षों की सहमति से मौके पर ही निपटारा कर दिया गया।
        इस अवसर पर श्रीमती पायल मित्तल ने कहा कि लोक अदालतों में किसी भी पक्ष की हार नहीं होती बल्कि दोनोंं पक्षों की जीत होती है इसलिए आयोजित लोक अदालतों में लंबित पड़े मामलों का निपटारा करवा कर लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने बताया कि आज की ग्रामीण लोक अदालत में 4 मामले सिविल संबंधित तथा 150 मामले म्युटेेशन से संबंधित थे जिनका मौके पर ही समाधान किया गया।
        उन्होंने बताया कि जिला में अब तक 363 लोक अदालतों का आयोजन किया गया है  जिनमें विभिन्न प्रकार के 85 हजार के लगभग केस रखे गए। इनमें से 47 हजार के लगभग मामलों का निपटारा किया गया। उन्होंने बताया कि मोटर वाहन व दुर्घटना से संबंधित 1575 केसों का निपटारा किया गया जिसमें मोटर वाहन एक्ट के तहत दोनों पक्षों की सहमति से 13 करोड़, 31 लाख रुपए से भी अधिक की राशि मुआवजे के रूप में वितरित की गई। उन्होंने बताया कि 363 लोक अदालतों में से 45 ग्रामीण लोक अदालतों का आयोजन किया गया। इन आयोजित ग्रामीण लोक अदालतों में विभिन्न प्रकार के 9 हजार 500 केस रखे गए।  जिनमें 6 हजार 400 से अधिक मामलों का दोनों पक्षों की सहमति से निपटारा किया गया। उन्होंने बताया कि इसके साथ-साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा नि:शुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध करवाई जाती है और सलाह भी दी जाती है। उन्होंने बताया कि कानूनी विशेषज्ञों द्वारा ग्रामीणों को मनरेगा व अन्य कानूनी पहलुओं की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि इसके अलावा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कानूनी साक्षरता वैन भी चलाई गई है जो डाक्यूमेंट्री फिल्म के माध्यम से जनता को अपने अधिकारों और समाज में फैली बुराइयों को खत्म करने के लिए जागरूक किया गया है। उन्होंने बताया कि कानूनी जागरूकता शिविर में प्रत्येक व्यक्ति को उनके अधिकारों बारे जानकारी भी दी जाती है। उन्होंने कहा कि जिला में 532 कानूनी जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया जिनमें 2500 से भी ज्यादा व्यक्तियों को कानूनी सहायता उपलब्ध करवाई गई और उन्हें जागरूक किया गया।
    श्रीमती मित्तल ने बताया कि गरीब परिवार जिनकी सालाना आमदनी 1 लाख रुपए से कम है व अपंग या विकलांग है उन व्यक्तियों के वकीलों व अन्य प्रकार के खर्चों को भी कोर्ट द्वारा वहन किया जाता है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति से संबंध रखने वाले व्यक्ति का किसी सामान्य जाति के साथ संबंध रखने वाले व्यक्ति से मामला चल रहा है तो जिला कल्याण विभाग द्वारा उसे 500 रुपए की राशि भी सहायता के रुप में उपलब्ध करवाई जाती है। उन्होंने बताया कि लोक अदालतों से धन और समय की बचत होती ही है इससे आमजन को तुरन्त न्याय भी मिल जाता है इसलिए जिन लोगों के लम्बे समय से मामले विभिन्न कोर्टो में लम्बित पड़े हैं, वे आयोजित लोक अदालतों के माध्यम से मामलों का निपटारा करवाएं।
    इस मौके पर धन सिंह, श्रीमती चंद्रकला, एडवोकेट सुनीता गुप्ता, मोनिका शर्मा, पवन कुमार, गौरव शर्मा, अमित गोयल, एएस कालड़ा, श्रीमती बिमला रानी, श्रीमती कृष्णा, श्री दयाल सिंह सहित विभिन्न गांवों के सरपंच व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

30 अक्तूबर से 1 नवंबर तक पंचकुला में 36वीं वार्षिक राष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन किया जाएगा
सिरसा
, 19 सितंबर।    इंडियन सोसायटी ऑफ ब्लड ट्रांसफ्यूजन इम्यूनोटॉलोजी (आईएसबीटीआई) की हरियाणा इकाई के सांैजन्य से आगामी 30 अक्तूबर से 1 नवंबर तक पंचकुला में 36वीं वार्षिक राष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन किया जाएगा जिसमें रक्तदान से जुड़े अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विशेषज्ञ भाग लेंगे। तीन दिवसीय इस कांफ्रेंस में रक्तदान के क्षेत्र में कार्य करने वाली विभिन्न संस्थाओं से तीन हजार से भी अधिक डेलीगेट्स भाग लेंगे। इंडियन मैडिकल एसोसिएशन की  सिरसा इकाई ने इस कांफे्रंस में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने की बात कही। इस कांफें्रस में इंडियन सोसायटी ऑफ ब्लड ट्रांसफ्यूजन इम्यूनोटॉलोजी के राष्ट्रीय स्तर के अध्यक्ष जो सिरसा के उपायुक्त भी हैं डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया अध्यक्ष होंगे। राष्ट्रीय स्तर की इस कांफ्रेंस में रक्तदान व स्वास्थ्य के लिए रक्त प्रयोग से जुड़ी संस्थाओं की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय इंडियन मैडिकल एसोसिएशन के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने की।
    आईएसबीटीआई की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष डा. वेद बेनीवाल ने बताया कि तीन दिवसीय यह सेमिनार पंचकुला के इंद्रप्रस्थ स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा और इस सेमिनार में दो सत्र डोनर मोटीवेशन और रक्तदान से संबंधित तकनीकी जानकारी दी जाएगी। उपरोक्त तरह की जानकारी देने के लिए दूसरे देशों में जैसे मलेशिया, पाकिस्तान आदि से विशेषज्ञ रक्तदान प्रेरकों को आमंत्रित किया गया। उन्होंने बताया कि 29 अक्तूबर को पूर्व कांफें्रस का भी आयोजन किया जाएगा।
    इस बैठक में स्थानीय इंडियन मैडिकल एसोसिएशन द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि उनके क्लीनिक व अस्पतालों में बुखार से पीडि़त आने वाले व्यक्तियों के रक्त की जांच हो और मलेरिया, डेंगू पाए जाने पर उनका रिकॉर्ड उचित तरीके से व्यवस्थित किया जाना चाहिए ताकि मच्छर जनित बीमारियों का सही तरीके से पता लग पाए। सभी डॉक्टरों ने माना कि मलेरिया के जो भी मामले सामने आए हैं वे सारे के सारे स्वास्थ्य विभाग के रिकॉर्ड में भी दर्ज हो। इसके साथ-साथ मलेरिया पीडि़त व्यक्तियों को पूरा उपचार (रेडीकल ट्रीटमेंट)दिया जाना सुनिश्चित करें ताकि मलेरिया को फैलने से रोका जा सके।
    इस बैठक में सिविल सर्जन डा. दयानंद शर्मा, इंडियन मैडिकल एसोएिशन के जिलाध्यक्ष डा. जीवन गर्ग, आईएसबीटीआई के संयुक्त संगठन सचिव डा. आरएम अरोड़ा,  आईएमए के डा. महिप बंसल, डा. अशोक गुप्ता सहित अन्य आईएमए के सदस्य उपस्थित थे।

उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया की अध्यक्षता में प्रोफै शनल एक्सीलेंस विषय पर बैठक का आयोजन किया गया
सिरसा
, 19 सितंबर।    आज स्थानीय पंचायत भवन में उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया की अध्यक्षता में प्रोफै शनल एक्सीलेंस विषय पर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने अध्यापकों में होने वाले उत्तम गुणों के बारे मेें भी विस्तार से जानकारी दी।  इस अवसर पर जिले के राजकीय विद्यालयों के अध्यापक व प्राध्यापक ने भी अपने विचार सांझे किए।
    उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने अध्यापकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि एक अध्यापक ही विद्यार्थी का भविष्य बनाता है इसलिए उसे पहले अपने शरीर में उस ऊर्जा को पैदा करना है जिससे वो अपने विद्यार्थियों में ऊर्जा का संचार करे। उन्होंने कहा कि अध्यापक को चाहिए कि बच्चों को इस तरीके से पढ़ाए कि वे आनंद लेकर पढ़े, साथ ही उनसे मित्रतापूर्ण व्यवहार करें तथा उन्हें आई कांटेक्ट, अपनी बात कैसे कहे तथा किताबी ज्ञान के साथ-साथ अन्य विषयों पर भी बच्चों के साथ चर्चा करें। उन्होंने कहा कि उत्तम शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को अच्छे संस्कार भी दें। उन्होंने कहा कि अच्छे संस्कार व उत्तम शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थी समाज व राष्ट्र का नवनिर्माण करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
    उन्होंने कहा कि अध्यापक अपनी शिक्षा को एक जनून के रूप में लें। बच्चों को इतिहास या अन्य विषयों को इस तरीके से समझाएं कि  वे उन्हें रोचक लगे। एक समय सारिणी के अनुरूप कार्य करें। उन्होंने कहा कि किसी भी ज्ञान को बांटना एक शिक्षा है तथा अच्छा गुण है। उन्होंने कहा कि ज्ञान बांटने से घटता नहीं बल्कि बढ़ता है।  उन्होंने कहा कि अध्यापक अपनी कला व शिक्षा को व्यापार न समझकर एक मानवता के नाते बच्चों को अच्छी शिक्षा दें।  उन्होंने कहा कि किस तरह पेंटर अपनी पेंटिंग में इतना खोया रहता है कि उसे बाहर क्या हो रहा कुछ नहीं पता और संगीतकार को स्टेज मिले न मिले उसने अपना गीत तो गाना है। उन्होंने अध्यापकों से आह्वान किया कि वे विद्यार्थियों को हमेशा प्यार, प्रेम व चेहरे पर नए जोश व नई ऊर्जा  तथा हंसमुख स्वभाव के साथ पढ़ाए। उन्होंने कहा कि बच्चों के साथ कभी भी मारपीट व गाली-गलौच नहीं करनी चाहिए। उन्होंने अध्यापकों को कहा कि ऐसा अनुशासन बनाए कि बच्चे उस दायरे में रहकर पढ़ाई को सुचारू रूप से ग्रहण कर सके।

'प्रहरीÓ ने जिला प्रशासन व शहर वासियों के बीच आइने की भूमिका निभाने का दायित्व पूरा किया है
सिरसा
। जनसूचना अधिकार एवं सामाजिक कार्यों को समर्पित संस्था 'प्रहरीÓ ने जिला प्रशासन व शहर वासियों के बीच आइने की भूमिका निभाने का दायित्व पूरा किया है। संस्था की और से शहर की दुर्गति से संबंधित मुंह बोलती तस्वीरें शहर के विभिन्न मुख्य चौराहों पर प्रदर्शित की हैं, ताकि जनता की तकलीफों को प्रशासन तक खुले माध्यमों तथा प्रभावशाली ढंग से पहुंचाई जा सके। 'प्रहरीÓ के अध्यक्ष धीरज बजाज ने बताया कि इससे पहले पूरे शहर की गंदगी की दास्तां कहने वाली वीडियो व फोटोग्राफी को मुख्यमंत्री कार्यालय तक भिजवाया गया था। श्री बजाज ने बताया कि बाकायदा रजिस्टर्ड डाक से शहर के विभिन्न कोनों की फोटो, वीडियो सीड़ी तथा शहर वासियों को आने वाली दिक्कतों से जुड़े समाचारों की अखबार कतरनें भिजवाई थी। हालांकि अभी तक मुख्यमंत्री कार्यालय से कोई प्रतिक्रिया जारी नहीं हुई है तथा न ही जिला प्रशासन ने आंख खोलने का प्रयास किया। धीरज बजाज ने बताया कि प्रहरी अपने नाम के अनुरूप फिर से सशक्त प्रयास करके अपने जिम्मेवारी निभा रहा है और इसी कड़ी में शहर के चौराहों पर शहर के हालात बताने वाले होर्डिंग लगाए है। उन्होंने कहा जब तक पत्थर टूटने तक जितनी चोटों की जरूरत होगी, प्रहरी अपने इरादों से पीछे नहीं हटेगी। बजाज ने शहर वासियों से भी साफ सफाई के  प्रति अपनी जिम्मेदारी समझने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पूरे शहर को यदि अपना घर समझ लिया जाए तथा निर्धारित स्थानों पर कूड़ा कर्कट डाला जाए तो शहर का इतना बूरा हाल नहीं होगा। बजाज ने बताया कि इस दिशा में भी प्रहरी के सदस्य शहर में घरों बाजारों में जाकर जनता से संवाद स्थापित करेंगे ताकि शहर के सभी चौक चौराहों, गलियों सड़कों से शहर वासियों का लगाव पैदा किया जा सके। उन्होंने विशेष रूप से दुकानदारों से अपील की कि वे प्रात:कालीन अपनी दुकानों में सफाई करने के बाद सड़कों पर कूड़ा न डालें।

आजाद उम्मीदवार संत बाबा गुरमीत ङ्क्षसह को क्षेत्र की साध संगत द्वारा बधाईयां देनी शुरु
सिरसा
, 19 सितम्बर: शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों का अभी फैसला 22 सितम्बर को आने वाला है। इसी सिलसिले में आजाद उम्मीदवार संत बाबा गुरमीत ङ्क्षसह को क्षेत्र की साध संगत द्वारा बधाईयां देनी शुरु कर दी हैं। बाबा तिलोकेवाला के बूथों पर कार्य कर रहे एजैंटों द्वारा मतगणना से एकत्रित की गई जानकारी से बाबा तिलोकेवाला की जीत को देखते हुए श्रद्धालुओं का उत्साह बढ़ता ही जा रहा है। इसी कड़ी में आज गांव तिलोकेवाला में स्थित गुरुद्वारा निर्मलसर साहिब में आज सुबह से ही श्रद्धालुओं का बधाईयां देने के लिए तांता लगना शुरु हो गया। इस मौके पर गुरुद्वारा में पहुंची साध संगत को संबोधित करते हुए संत बाबा गुरमीत ङ्क्षसह तिलोकेवाला ने कहा कि गुरु महाराज के आशीर्वाद व सेवादारों की सेवा ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है। श्रद्धालुओं ने दिन-रात एक करके अपनी सेवा बल पर उन्हें लोगों की सेवा करने का मौका दिया है। इस मौके पर हरियाणा गुरुद्वारा सत्कार सभा के प्रदेशाध्यक्ष सुखङ्क्षवद्र ङ्क्षसह खालसा, बाबा तिलोकवाला के साथ बाबा प्रीतम ङ्क्षसह मलड़ी, संत बाबा मेजर ङ्क्षसह देसूखुर्द, संत बाबा कुंदन ङ्क्षसह, बाबा जगदीश ङ्क्षसह गुरुद्वारा कलगीधर कालांवाली, बाबा सुखपाल ङ्क्षसह बड़ागुढ़ा, बाबा दर्शन ङ्क्षसह दादू, मनोज ङ्क्षसह व उत्तम ङ्क्षसह सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

साप्ताहिक सत्संग का आयोजन किया गया
सिरसा
, 19 सितंबर। दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की ओर से साप्ताहिक सत्संग कार्यक्रम की कड़ी में बीते रविवार को स्थानीय मारूति पार्क ई ब्लाक में साप्ताहिक सत्संग का आयोजन किया गया। आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी सुश्री गिरीजा भारती जी ने भजनों का गायन करके कार्यक्रम का आगाज किया। कार्यक्रम में सुश्री ईश्वरी भारती जी ने भक्तजनों को मानव जीचन के बारे में बताते हुए फरमाया कि मानव जीवन का लक्ष्य केचल मात्र धन कमाना व अपने परिवार का पालन पोषण करना ही नही है। यह कार्य तो पशु भी करते हैं। मानव सबसे श्रेष्ठ इसलिए है क्योंकि इसका लक्ष्य गुरू की शरण में जाकर परमात्मा को देखकर उसकी प्राप्ति करना है। यह तभी संभव हो सकता है जब एक मानव एक पूर्ण गुरू की शरण में जाकर ईश्वर दर्शन की जिज्ञासा रखेगा। साध्वी जी ने कहा कि पूर्ण गुरू वही है जो मस्तक पर हाथ रखकर उसी समय दिव्य नेत्र को खोलकर ईश्वर का दर्शन अंताकरण में करवा दे।
    उन्होंने कहा कि ईश्वर भक्ति का यही सनातन पुरातन मार्ग हमारे शास्त्र बताते हैं। अंत में साध्वी जी ने केवल मात्र ईश्वर की कथा कहानियां सुनने से समाज में परिवर्तन नहीं आ सकता। परिवर्तन तो ईश्वर का अंतकरण में दर्शन करने से ही आ सकता है जिस प्रकार तिहाड़ जेल के कैदियों ने आशुतोष महाराज जी की कृपा से अपने अंतकरण में ईश्वर का दर्शन किया तो उनमें स्वत: परिवर्तन आया। उन्होंने कहा कि महापुरूष जब धरती पर आते हैं तो उनका एकमात्र उद्देश्य होता है कि जन-जन को परम सत्य का साक्षात्कार करवाना। ब्रह्मज्ञान या ब्रह्मविद्या के माध्यम से वे प्रत्येक व्यक्ति के भीतर स्थित अविनाशी सत्य आत्मा को प्रकट करते हैं। यही वह संजीवनी ओषधी है जिससे वे जन समाज में व्याप्त पाप, ताप नष्ट करते हैं।

पड़ोसी देशों से मेलजोल से ही आपस में भाईचारा व प्रेम की भावना बढ़ती है
नई दिल्ली/ फतेहाबाद/सिरसा
, 19 सितंबर   :     पड़ोसी देशों से मेलजोल से ही आपस में भाईचारा व प्रेम की भावना बढ़ती है तथा एक दूसरे की संस्कृति का आदान- प्रदान होता है।
    ये बात सिरसा लोक सभा क्षेत्र से सांसद डा. अशोक तंवर ने अपने दिल्ली आवास पर हरियाणा से इस यात्रा दल में शामिल हुए युवाओं के जलपान कार्यक्रम में कही। श्री तंवर ने कहा कि भारत सरकार ने अन्य देशों की संस्कृति व विकासकारी योजनाओं के आदान-प्रदान के उद्देश्य से युवाओं का एक दल दस दिवसीय चीन दौरे पर गया है। उन्होंने बताया कि  इंडिया-चाइना यूथ एक्सेंचज प्रोग्राम 2011 के तहत यह दल चीन भेजा गया है। उन्होंने बताया कि इस दस दिवसीय दौरे का नेतृत्व केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण मत्री अजय माकन करेंगे तथा 30 सितंबर को यह दल स्वदेश लौटेगा। उन्होंने बताया कि यह दल अपनी यात्रा के दौरान बीजिंग व संघाई सहित कई ऐतिहासिक स्थलों का दौरा करेंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरे का उद्देश्य भारत और चीन के बीच बेहतर संबंध स्थापित करना है। दोनो देशों के युवा एक-दूसरे से मिले व एक-दूसरे की संस्कृति के बारे में जाने, जिससे पड़ोसी देशों में मित्रता की भावना बढ़े। उन्होंने बताया कि यह दल यात्रा के दौरान चीन के विभिन्न सांस्कृति व विकास के पहुलओं का अध्यन करेगा तथा भारतीय संस्कृति का प्रस्तुतिकरण भी करेगा। युवाओं का दल चीन की शिक्षा पद्धति और औद्योगिक विकास के बारे में भी जानकारी एकत्रित  करेगा।
    श्री तंवर ने बताया कि इस दल में नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त निदेशक ब्रह्मप्रकाश कुसवाहा, सिरसा से अमित सोनी, अनूप गोदारा, नेहरू युवा कें्रद सिरसा के संयोजक नरेंद्र यादव, ऐलनाबाद से शीशपाल केहरवाला, फतेहाबाद से अशोक भूक्कर, रोहतक से विक्रांत चौधरी, नेहरू युवा केंद्र रोहतक की संयोजक मधू यादव, जींद से बीना रानी, सज्जन देशवाल सहित प्रदेश के अन्य जिले से युवा शामिल है।

पुलिस समाचार
सिरसा
। जिला की शहर डबवाली पुलिस ने गश्त व चैंकिग कि दौरान के एक व्यक्ति को 32 बोर के नाजायज पिस्तोल व एक जिन्दा कारतूस समेत अनाज मण्डी डबवाली से काबू किया है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान छिन्द्र सिंह पुत्र नायब सिंह निवासी पक्का कलां थाना रामा मंडी के रूप में हुई है। आरोपी के विरूद्ध थाना शहर डबवाली में शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। आरोपी को आज डबवाली अदालत में पेश कर रिंमाड हासिल किया जाएगां ताकि उससे पूछताछ कर पिस्तोल स्पलायर का पता-ठिकाना मालूम कर गिरफ्तार किया जाएगा।
वहीं एक अन्य घटना में शहर सिरसा पुलिस ने गश्त व चैंकिग के दौरान  एक व्यक्ति को 8 बोतल देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान चांद प्रकाश पुत्र नंदलाल निवासी वार्ड न. 27 जेजे कालोनी के रूप में हुई है। आरोपी को शराब सहित नहर पूल जेजे कालोनी पुलिस क्षेत्र से काबू किया है।
         एक अन्य घटना में जिला की ऐलनाबाद पुलिस ने शाङ्क्षत भंग करने की आंशका के मद्देनजर दो पक्षों के  7 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान चांदी नाथ पुत्र हरी सिंह, भादर नाथ पुत्र हरी सिंह, सुभाष पुत्र भादरनाथ, मलकीत पुत्र बनवारी, लख्मी नाथ पुत्र बनवारी, राकेश नाथ पुत्र खजान नाथ व सूदेश नाथ पुत्र भादरनाथ निवासियान ढाणी नाथों वाली(रत्ताखेड़ा ) के रूप में हुई है। आरोपियों के विरूद्ध  दंड प्रकिया सहिंता की धारा 107/151 के तहत थाना ऐलनाबाद में मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को आज ऐलनाबाद अदालत में पेश किया जाएगां

मेहता ने किया जन्मदिन पर पौधारापण
बिज्जूवाली
, 19 सितम्बर ( हेमराज बिरट )। गांव बिज्जूवाली के समाजसेवी रोहित मेहता ने अपना जन्मदिवस पौधारोपण अभियान चलाकर मनाया। पौधारोपण की शुरूआत उन्होंने गांव के राजकीय उच्च विद्यालय में त्रिवेणी लगाकर की और फिर स्कूल परिसर में 50 के लगभग पौधे लगाए। रोहित मेहता ने उपस्थित युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि पौधों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है, इसलिए हमें अपने जन्मदिवस, शादी की सालगिरह व किसी अन्य यादगार अवसर पर पौधे अवश्य लगाने चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी स्वच्छ वातावरण में सांस ले सके। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधों का पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने में विशेष महत्व होता है। आज के समय में मनुष्य अपने निजी स्वार्थ के लिए हरे भरे वृक्षों की कटाई कर रहा है जो कि पर्यावरण के लिए अत्यंत हानिकारक है। उन्होंने युवाओं को अधिक से अधिक पौधे लगाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि सिर्फ पौधे लगाने से ही हमारा कार्य पूरा नहीं होता बल्कि हमें समय-समय पर इन पौधों में पानी, खाद आदि देकर इनकी देखभाल भी करनी चाहिए। अपने जन्मदिन पर रोहित मेहता ने नन्हें-मुन्ने बच्चों को फल और मिठाईयां भी बांटी। इस मौके पर स्कूल के इंचार्ज विज्ञान अध्यापक रमेश कुमार, कृष्ण बैरड़, भूपेन्द्र शर्मा, रामू बिजारनियां, सुभाष शिला, संदीप बिरट, सन्नी, कमल मेहता, वीरभान, अनु, सतपाल, पंकज, कमल किशोर व शहीद भगत सिंह युवा कल्ब के समस्त सदस्यों ने रोहित मेहता को जन्मदिन की बधाई दी और उनकी लंबी आयु के लिए भगवान से प्रार्थना की।

कृषि कपास मेले का आयोजन 27 सितंबर को
ओढ़ां
-आगामी 27 सितंबर को ओढ़ां की नई अनाज मंडी में कृषि कपास मेले का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए कृषि विकास अधिकारी ओमप्रकाश पूनिया ने बताया कि इस मेले में संयुक्त कृषि निदेशक आरसी पूनिया मुख्यातिथि के रूप में भाग लेंगे। इसके अलावा कृषि विज्ञान केंद्र सिरसा के कृषि वैज्ञानिक और उच्च कृषि अधिकारी किसानों को कपास की फसल और रवि की अन्य फसलों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध करवाएंगे।

Sunday, September 18, 2011

समाचार News 18.09.2011

हिसार लोकसभा उपचुनावों में कांग्रेस पार्टी का प्रत्याशी ही विजयी रहेगा
सिरसा
, हिसार लोकसभा उपचुनावों में कांग्रेस पार्टी का प्रत्याशी ही विजयी रहेगा जिसका कारण मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडडा व केंद्र की यूपीए सरकार की विकासकारी योजनाएं हैं। जनता को झूठे वायदे दिखाकर वोट मांगने वालों की इस बार जमानतें जब्त हो जाएंगी। यह बातें आज गांव कंवरपुरा में आयोजित जनसभा में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने ग्रामीणों से कही। इस मौके पर श्री शर्मा के साथ मा. राजकुमार वर्मा, दीलिप सिंह, भूप सिंह, मंजीत, हरीश सोनी, सत्य नारायण, संजय शर्मा, महावीर, वेद प्रकाश, संत लाल गुंबर, पूर्ण चंद गिरधर, रूली राम, रवींद्र मलिक, बृजदान चारन, राकेश, बलवंत, पवन बैनीवाल, राम कुमार, हरी सिंह, जगदीश, घनश्याम, राकेश, रतीराम, राकेश कुमार, नत्थूराम व साहबराम सहित अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे। लोगों की समस्याएं सुनने के बाद श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश में भय और भ्रष्टाचार को दूर करना कांग्रेस की सबसे बड़ी नीति रही है। चाहे किसान हो या व्यापारी वर्ग, दलित हो या मजदूर, हर घर को खुशहाल बनाना सरकार का प्रमुख उद्देश्य है। श्री शर्मा ने कार्यकर्ताओं को हिसार उपचुनावों में जुट जाने का आह्वान करते हुए कहा कि सिरसा संसदीय क्षेत्र के युवाओं में भी चुनाव को लेकर काफी उत्साह है और इस क्षेत्र का प्रत्येक कार्यकर्ता इन चुनावों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। कांग्रेस द्वारा पिछले चुनावों में जनता से जो भी वायदे किए उस पर खरे उतरने की बात कहते हुए श्री शर्मा ने कहा कि जहां भाजपा-हजकां गठबंधन का कोई वजूद नहीं हैं वहीं इनेलो ने भी अपने शासनकाल में जो कुछ किया उसे देखते हुए जनता इन पार्टी के उम्मीदवारों को वोट नहीं डालेगी। प्रदेश की जनता उनका असली चेहरा जानती है और हिसार लोकसभा उप-चुनाव में इनको सबक सिखाने का काम करेगी। श्री शर्मा ने प्रदेश के देहातों पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश के ग्रामीण इलाके अब पिछड़े नहीं रही। सरकार की विकासकारी नीति के फलस्वूरूप जिला सिरसा सहित अनेक जिलों के गांव आदर्श गांव बनते जा रहे हैं।

इस भयानक कलियुग में अल्लाह,वाहेगुरू, राम का नाम लेना बड़ा ही मुश्किल है
सिरसा
। इस भयानक कलियुग में अल्लाह,वाहेगुरू, राम का नाम लेना बड़ा ही मुश्किल है। इंसान खुदमुखत्यारी का फायदा न उठाकर अपने काम धंधों में व्यस्त है। जो जीव सत्संग में आते है और आकर वचनों को सुनकर अमल करते है तो उनके जन्मों-जन्मों के कर्म कट जाते है। उक्त शब्द आज शाह सतनाम जी धाम में आयोजित सत्संग में साधसंगत को संबोधित करते हुए पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने कहें। इस अवसर पर पूज्य गुरू जी ने साधसंगत द्वारा लिखकर भेजे गए सवालों के जवाब देकर उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया।  पूज्य गुरू जी ने सत्संग के भजन  ' जिसे नाम गया मिल,कमल गया खिल-है कट जाए नाम से चौरासी का फेराÓ की व्याख्या करते हुए कहा कि  संत जो नाम, गुरूमंत्र देते है उसे पहले खुद आजमा के देखते है फिर उसे जीवों को देते है। पूज्य गुरू जी ने नाम क्या है? के बारे में बताते हुए कहा कि जैसे किसी व्यक्ति को जब तक नाम से नहीं बुलाया जाता तब तक वह उस आवाज को नहीं सुनेगा, इसी तरह जब तक हम मालिक को उसके नाम के द्वारा नहीं बुलाएगें तो मालिक प्रकट नहीं होंगे। पूज्य गुरू जी ने कहा कि राम नाम का जाप करने से जन्मों-जन्मों के पहाड़ समान पाप कर्म कंकर में बदल जाते है। संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने कहा कि आज का मनुष्य जन्ममरण के चक्करों में उलझा हुआ है और वह काम,वासना में लगा रहता है लेकिन राम,अल्लाह,वाहेगुरू की याद में समय नहीं लगाता जिस कारण उसे अनेक दुख परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पूज्य गुरू जी ने कहा कि राम नाम की चर्चा में बैठने से आने वाला भयानक से भयानक कर्मों को नष्ट किया जा सकता है। पूज्य गुरू जी ने कहा कि इस कलियुग में मन को काबू करना बड़ा है मुश्किल है क्योंकि मन काल का ऐजंट है और काल कभी यह नहीं चाहता कि कोई रूह उसके चंगुल से आजाद हो। पूज्य गुरू जी ने राम-नाम की महिमा बताते हुए कहा कि रामनाम द्वारा मालिक का टूटा प्यार पाया जा सकता है ,जन्मों -जन्मों की प्यास को शांत किया जा सकता है। पूज्य गुरू जी ने कहा कि अल्लाह, वाहेगुरू का नाम लेने के लिए न तो धर्म बदलना पड़ता है और न ही पहनावा बदलना पड़ता है और न ही कोई काम धंधा छोडऩा पड़ता है बल्कि काम धंधा करते हुए मनुष्य मालिक को जिव्हा द्वारा याद करके मालिक को पा सकता है। पूज्य गुरू जी ने कहा कि आज के इस भयानक समय में काल अपने पूरे यौवन पर है इसलिए मनुष्य को अपनी खुदमुख्त्यारी का फायदा उठाकर सुमरिन करना चाहिए ताकि मन को हराया जा सकें और आत्मा की जीत हो। पूज्य गुरू जी ने साध-संगत से आह्वान किया कि मालिक कभी पैसे से नहीं पाया जा सकता है बल्कि उसे तो सच्ची श्रद्धा व सच्ची तड़प से पाया सकता है। पूज्य हजूर पिता संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने साध-संगत से आह्वान किया कि अगर आप राम-नाम का सुमिरन नहीं करोगें तो आप को बड़े दुख उठाने पडग़ें। सत्संग के समापन पर पूज्रू गुरू जी ने हजारों जीवों को गुरूमंत्र, रामनाम देकर उन्हें नशा, मांसाहार इत्यादि बुराइंयां त्यागने तथा स्वच्छ नेक जीवन जीने का संकल्प करवाया। सत्संग की समाप्ति पर आई हुई सभी साध-संगत को कुछ ही मिंटों में लंगर-भोजन खिलाया गया।

पुलिस समाचार
सिरसा
। शहर सिरसा पुलिस की एक टीम ने एएसआई मनफूल सिंह के नेतृत्व में  बेगू रोड़ क्षेत्र से जुआ खेलने के आरोप में दीपक पुत्र लालचंद निवासी कल्याणनगर, पूर्णचंद पुत्र महावीर निवासी सुभाषकालोनी तथा हरबंस पुत्र करतार निवासी पीर बस्ती को 1250 रुपए की नकदी सहित काबू किया।
शहर थाना की बस अड्डा पुलिस चौकी के प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक जसवीर ङ्क्षसह ने  बस स्टैंड के यार्ड मास्टर से मारपीट करने के आरोप में दो आरोपियों बस चालक विष्णु पुत्र राजाराम निवासी चौयलावाली हनुमानगढ तथा विक्रम पुत्र मोहन निवासी ननुवाला श्रीगंगानगर को काबू कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ 332, 353 तथा 34 के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में एईटीओ एक्साइज रामेश्वर बैनीवाल तथा सुनील पूनिया पर भी अभियोग दर्ज किया गया है।
शहर डबवाली पुलिस ने राजपाल पुत्र दयालचंद निवासी धानकधर्मशाला को 145 रुपए की सट्टाराशि सहित पकड़ा। ऐलनाबाद पुलिस ने गांव तलवाडाखुर्द निवासी बलवंत पुत्र सोहन लाल तथा मिठनपुरा निवासी निरंजन पुत्र केसर को 12-12 बोतल शराब सहित काबू किया। सदर डबवाली पुलिस ने ट्रांसफार्मरों से तांबा चोरी करने मामले में बठिंडा के पारसनगर निवासी सुखा पुत्र बृजलाल को काबू किया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है। आरोपी ने गांव नीलांवाली में 23 जुलाई को ट्रांसफार्मर से तांबा चोरी करना स्वीकार किया साथ ही मांगेआना व मौजगढ़ में भी चोरी की वारदातों को अंजाम देना स्वीकारा। आरोपी के 5-6 अन्य साथियों की पहचान भी की गई है।

शर्मा ने निपटाया रोड़ी बाजार का विवाद
सिरसा।
रोड़ी बाजार के कपड़ा व्यापारी रमेश ग्रोवर व सोढ़ी ट्रांसपोर्ट के मालिक सुरजीत सोढी के बीच हुए झगड़े के बाद पिछले दो दिनों से चला आ रहा विवाद समाप्त हो गया। दोनों पक्षों के बीच विवाद को सुलझाने में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा, सुरेंद्र सिंह वैदवाला, जिला व्यापार मंडल व ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की महत्वपूर्ण भूमिका रही। श्री शर्मा के कार्यालय पर गत रात्रि दोनों पक्षों सुरजीत सोढी व रमेश ग्रोवर की बीच हुए झगड़े को लेकर बैठक  हुई। अच्छे वातावरण में हुई दोनों पक्षों के बीच बातचीत के बाद विवाद का निपटारा हो गया। श्री शर्मा ने कहा कि  हमें शहर में शांति, व्यवस्था व भाईचारे को कायम रखने के लिए एकजुट रहना चाहिए। इसी दौरान दोनों पक्षों ने भी कहा कि वे पुराने विवाद को भूलकर भाईचारे व शांति से रहेेंगे तथा अब इस मामले को लेकर किसी प्रकार की पुलिस कार्रवाई नहीं करेंगे। इस मौके पर जिला व्यापार मंडल के अध्यक्ष हीरा लाल शर्मा, प्रोपर्टी डीलर एसोसिएशन के प्रधान राम अवतार हिसारिया, मा. रोशन लाल, केदार पाहवा, देवेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, सुरेंद्र सोढी, पप्पू आरेवाला, दलजीत सिंह, एडवोकेट बलजीत सिंह, गुरूद्वारा प्रबंधक के मैनेजर शेर सिंह सहित अनेक गणमान्य लोगों ने भी विवाद को खत्म करवाने में भूमिका अदा की।

आशा वर्कर ने एमओ को शिकायत पत्र भेजा
ओढ़ां
-गांव बनवाला के डिलीवरी हट में कार्यरत आशा वर्कर सुदेश कुमारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कालूआना के एमओ शमीम मोंगा को भेजे अपने शिकायत पत्र में लिखा है कि उसके पति के बीमार होने के कारण वो तीन मीटिंगें अटेंड नहीं कर पाई थी और दिसंबर 2010 के अंतिम सप्ताह जब वो मीटिंग में गई तो उसने एलएचवी विनय कुमारी को अपनी बकाया तनख्वाह का कागज सौंपा। इस पर विनय कुमारी ने वो कागज फाड़ दिया और वहां मौजूद सभी आशा वर्करों के सामने उसे बेइज्जत किया। उसने लिखा है कि उस समय डर के मारे उसने इस बात पर कोई एक्शन नहीं लिया लेकिन 8 सितंबर 2011 को जब गांव बनवाला में वो विनय कुमारी से मिली तो उसने अपनी बकाया तनख्वाह की मांग की है।
    इस विषय में पीएचसी कालूआना के एमओ डॉ. शमीम मोंगा से बात किए जाने पर उन्होंने बताया कि आशा वर्कर द्वारा भेजा गया शिकायत पत्र उन्हें मिला है। शिकायत पत्र के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की ओर से जांच करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि यदि आशा वर्कर के साथ नाइंसाफी हुई है तो उसे उसकी बकाया तनख्वाह दिलवाई जाएगी और विनय कुमारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

पौधों पर पाए जा रहे हैं कोणदार धब्बे
ओढ़ां
-गत दिनों लगातार बरसात होने के बाद नरमा व कपास की फसलों का काफी नुकसान हुआ है। किसानों रामकुमार, बलदेव सिंह, बेगराज, राकेश कुमार, जयबीर, कृष्ण कुमार, बलवंत सिंह, इंद्रपाल, राय सिंह, सुरजीत, जगदीश और बिट्टू आदि  का कहना है कि बरसात के कारण कपास व नरमा के पौधों में टींडा गलन और कोणदार धब्बे आदि रोग पनप रहे हैं। उन्होंने बताया कि बरसात के कारण पौधों पर लगे नीचे वाले टिंडे गल गए हैं और पौधों पत्तों पर धब्बे पाए जा रहे हैं जिसके कारण कपास व नरमा की पैदावार पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा और प्रति एकड़ एक दो किवंटल फसल कम होगी।
    इस विषय में ओढ़ां क्षेत्र के कृषि विकास अधिकारी ओमप्रकाश पूनिया से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इसकी रोकथाम हेतु किसानों को चाहिए कि वे सलेपोसाइक्लीन 6 ग्राम और ब्लाइटोक्स 250 ग्राम का 100 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें। ऐसा करने से पौधों को खुराक मिलेगी और नए टिंडे भी बनेंगे।

बाल रामलीला में हुआ सीता हरण
बिज्जूवाली
, 18 सितम्बर ( हेमराज बिरट )।    गांव बिज्जूवाली में बच्चों द्वारा आयोजित की जा रही रामलीला में सातवें दिन बाल कलाकारों ने अपनी कला का अच्छे तरीके से प्रदर्शन किया। शनिवार की रात्रि आयोजित रामलीला में कौशल्या के पास शत्रुघ्न और भरत का आना, भरत का श्रीराम से मिलाप करना, सरूपनखां का नाक कटना, खर-दूषण का वध, रावण का मारीच के पास जाना, मारीच द्वारा हिरण बनकर पंचवटी में प्रवेश करना, सीता की हिरण को पकडऩे की जिद्द के बाद श्रीराम द्वारा हिरण पकडऩे के लिए उसके पीछे जाना, लक्ष्मण द्वारा श्रीराम के पीछे जाना व रावण का साधू के भेष में पंचवटी में आकर सीता को हरण करके ले जाना सहित अनेक दृश्य दिखाए। नन्हें-मुन्ने बच्चों की रामलीला में पूनीत ने श्रीराम, मुकुल ने सीता, हन्नी ने लक्ष्मण, भूपेन्द्र शर्मा ने रावण, मिंकी ने कौशल्या, अभी ने भरत, कान्हा ने शत्रुघ्न, सुमन ने सरूपनखां का व गौरव ने मारीच का रोल प्ले किया। इस अवसर पर रामलीला के डायरेक्टर शांति स्वरूप, समाजसेवी रोहित मेहता, राजेश, मन्नी, प्रदीप और संदीप सहित बड़ी संख्या में गांववासी उपस्थित थे।