Friday, March 25, 2011

सामाजिक कल्याण की योजनाओं के तहत गत माह तक 88 करोड़ 21 लाख रुपए की राशि खर्च की गई

सिरसा, 25 मार्च। जिला में राज्य सरकार द्वारा संचालित की गई सामाजिक कल्याण की योजनाओं के तहत गत माह तक 88 करोड़ 21 लाख रुपए की राशि खर्च की गई। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना के तहत जिला में कुल 52 करोड़ 44 लाख 55 हजार 700 रुपए की राशि वितरित की गई जिससे 88 हजार 288 वृद्धों को लाभांवित किया गया। जिला में इस समय वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना के तहत 16 हजार 752 व्यक्तियों को 700 रुपए प्रति माह की दर से तथा 71 हजार 536 व्यक्तियों को 500 रुपए प्रतिमाह की दर से वृद्धावस्था सम्मान भत्ता दिया जा रहा है।
    उन्होंने बताया कि जिला में विधवा पैंशन योजना के तहत 29 हजार 708 महिलाओं को लाभांवित किया जा रहा है। चालू वित्त वर्ष के गत माह के दौरान 24 करोड़ 9 लाख 45 हजार 750 रुपए की राशि पैंशन के रुप में प्रदान की गई। इसके साथ-साथ विकलांग पैंशन योजना के तहत जिला में 6 करोड़ 5 लाख 74 हजार 500 रुपए की राशि 9423 विकलांग व्यक्तियों को प्रदान की गई। जिला में समाज कल्याण विभाग द्वारा 70 प्रतिशत विकलांगता वाले 5997 तथा शत् प्रतिशत विकलांगता वाले 3426 व्यक्तियों को उक्त योजना के तहत लाभांवित किया जा रहा है।
    उपायुक्त ने आगे बताया कि लाडली योजना के तहत जिला में 67 लाख 77 हजार रुपए की राशि से 1261 परिवारों को लाभांवित किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला में 5961 निराश्रित बच्चों को 22 लाख 64 हजार 200 रुपए की वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई गई। राजीव गांधी परिवार बीमा योजना के तहत 1 करोड़ 51 लाख 75 हजार रुपए की राशि 174 परिवारों को मुहैया करवाई गई। किन्नर पैंशन योजना के तहत 5, बोना पैंशन योजना के तहत 7 व्यक्तियों को लाभांवित किया गया है।

No comments:

Post a Comment