Saturday, November 5, 2011

समाचार News 05.11.2011

शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विशेषकर शिक्षण संस्थाओं में स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाएं
सिरसा
, 5 नवंबर।     जिला उपायुक्त श्री समीर पाल सरौ ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे जिला के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विशेषकर शिक्षण संस्थाओं में स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाएं। इसके लिए विभागीय अधिकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से मिलकर आगामी एक पखवाड़े तक विशेष अभियान चलाएं। दोनों विभागों के अधिकारी संयुक्त रूप से स्कूलों, गांवों व शहरों में पानी की टंकियों में ब्लीचिंग पाउडर और क्लोरिनेशन करना सुनिश्चित करें। इतना ही नहीं पानी की टंकियों व अन्य जल स्रोतों को पूरी तरह साफ करवाएं। यह प्रक्रिया निरंतर जारी रहनी चाहिए ताकि जिला में जल जनित बीमारियों को फैलने से रोका जा सके।
    उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य और जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से विभिन्न जगहों पर पानी के नमूने लें और उन नमूनों में क्लोरिन और बैक्टीरियोलॉजीकल टैस्ट करवाएं। उन्होंने कहा कि सितंबर माह में दिए गए पानी के नमूनों की रिपोर्ट चिंतनीय है। जिला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 664 पानी के नमूने लेकर क्लोरिन की जांच की गई जिनमें से 139 नमूने अनफिट पाए गए। इसी प्रकार से बैक्टीरियोलॉजीकल जांच के  लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा पानी के 57 सैम्पल लिए गए जिनमें से केवल मात्र 19 नमूने ही ठीकठाक पाए गए बाकी 38 नमूने बैक्टीरियोलॉजीकल जांच के आधार पर अनफिट पाए गए। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को इन आंकड़ों पर विशेष गौर करने की जरूरत है क्योंकि अधिकतर बीमारियां अशुद्ध जल पीने से ही पैदा होती है। इसलिए जरूरी है कि बेहतर स्वास्थ्य के लिए शुद्ध पेयजल होना नितांत आवश्यक है।
    श्री सरौ ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मलेरिया व डेंगू संभावित मरीज पाए जाने पर निरंतर उसी क्षेत्र का दौरा करें और उन्हें बिना किसी विलंब के आवश्यक इलाज मुहैया करवाएं। इसके साथ-साथ मलेरिया व डेंगू की जांच के  लिए स्लाइडें व रक्त के नमूने लेकर तुरंत लैब में भेजें। उन्होंने कहा कि अशुद्ध पेयजल की आपूर्ति से पीलिया आदि बीमारी फैलने का खतरा बना रहता है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के आधार पर उन्होंने कहा कि डबवाली क्षेत्र में पीलिया बीमारी के मामले सामने आए हंै। इसलिए स्वास्थ्य विभाग की डॉक्टरों की टीम को इस क्षेत्र में निरंतर नजर रखनी चाहिए और पानी की जांच निरंतर की जानी चाहिए।
    उन्होंने डबवाली की स्लम बस्तियों में बुखार के मामलों की शिकायतें सामने आने पर विभागीय अधिकारियों द्वारा निरंतर बस्तियों का दौरा किया जा रहा हैं और पीडि़त व्यक्तियों की जांच कर विभागीय टीम निरंतर स्लम बस्तियों में दौरा कर रही है और प्रत्येक घर में कुनीन व क्लोरिन की गोलियां बांटी जा रही हैं। इन बस्तियों में सिविल सर्जन डा. दयानंद भी विशेष नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने डबवाली के सामान्य अस्पताल में कार्यरत बच्चा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर के नेतृत्व में टीम का गठन कर उन्हें निरंतर दौरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों की मृत्यु के संबंध में जो भी खबरें अखबारों में छपी है वो किसी निश्चित अवधि में नहीं हुई बल्कि पिछले लंबे समय के आंकड़े दिखाए जा रहे हैं और बच्चों की मौत के कारण भी विभिन्न हैं इसलिए स्पष्ट है कि डबवाली की स्लम बस्तियों में किसी विशेष बीमारी का प्रकोप नहीं है फिर भी स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर निरंतर जांच कर रहे हैं। उन्होंने स्लैम बस्तियों जिनमें सिंगीकाट मोहल्ला के लोग शामिल हैं के लोगों से अपील की है कि वे किसी भी व्यक्ति को बुखार आदि आने पर उसकी सामान्य अस्पताल में जांच करवाएं और रक्त की जांच करवाएं। अस्पताल में बिल्कुल फ्री इलाज किया जाएगा। किसी भी प्रकार से भयभीत होने की जरूरत नहीं है। स्वास्थ्य विभाग की टीम हर घड़ी में उनके साथ है।
    सिविल सर्जन डा. दयानंद ने आमजन से अनुरोध किया कि वे अपने घरों व परिसरों में रखे कूलरों की साफ-सफाई अच्छी तरह करें और आसपास के क्षेत्रों में कहीं भी पानी जमा न होने दें। यदि कहीं पानी जमा होता है तो उस खड़े पानी में मिट्टी का तेल व काले तेल का छिड़काव करें। उन्होंने कहा कि स्कूलों में पानी की टंैकी आदि साफ करवाएं और पानी की टैंकियों में क्लोरिन की गोलियां डालें।  इस संबंध में जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे पानी की सप्लाई करते समय पानी में क्लोरिनेशन करना सुनिश्चित करें। यह भी इतना हो कि सप्लाई के अंतिम प्वाइंट तक क्लोरिन की मात्रा सही हो।

सिरसा की विभिन्न मंडियों मेें अब तक तीन लाख 74 हजार 033 क्विंटल कपास की आवक हो चुकी है
सिरसा
, 5 नवंबर।     सिरसा की विभिन्न मंडियों मेें अब तक तीन लाख 74 हजार 033 क्विंटल कपास की आवक हो चुकी है जो हरियाणा में सबसे अधिक है। इस प्रकार से कपास फसल से अब तक जिला में कुल 6 करोड़ 77 लाख 11 हजार 336 रुपए की एचआरडीएफ व मार्किट फीस के रूप में राजस्व की प्राप्ति हुई है। कपास की आवक के साथ-साथ मार्किट फीस अजित करने में सिरसा प्रदेश का पहला जिला है।
    यह जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री समीर पाल सरौ ने बताया कि सिरसा जिला की पांच मंडियों में कपास की आवक हुई है जिनमें सर्वाधिक एक लाख 81 हजार 162 क्विंटल कपास की आवक स्थानीय मंडी में हुई है। इसी प्रकार सिरसा मंडी के बाद 86 हजार 845 क्विंटल कपास कालांवाली में, 45 हजार 393 क्विंटल कपास की आवक डबवाली की मंडी में हुई है। उन्होंने बताया कि 54 हजार 624 क्विंटल कपास की आवक ऐलनाबाद में और 6 हजार 9 क्विंटल कपास की आवक डिंग की मंडी हुई है।
    उन्होंने बताया कि कपास की अच्छी पैदावार व अच्छे मूल्य को देखते हुए इस बार सिरसा जिला में दो लाख 10 हजार हैक्टेयर भूमि पर कपास फसल की बिजाई की गई थी। विभाग द्वारा रखे गए लक्ष्य से भी अधिक भूमि पर कपास फसल की बिजाई की गई। गत वर्ष जहां एक लाख 89 हजार हैक्टेयर भूमि पर कपास फसल की बिजाई की गई थी इस बार कपास के क्षेत्र में  21 हजार हैक्टेयर भूमि पर अधिक कपास की बिजाई की गई है। पूरे राज्य में पांच लाख 98 हजार हैक्टेयर भूमि पर कपास फसल की बिजाई की गई जबकि अकेले सिरसा जिला में  35 प्रतिशत से अधिक कपास बिजाई का क्षेत्र कवर किया गया है। कपास के बिजाई क्षेत्र को देखते हुए फसल का उत्पादन बढ़ाने के लिए विभाग द्वारा लक्ष्य निर्धारित किया गया है विभाग द्वारा इस बार 24 क्विंटल प्रति हैक्टेयर उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है जबकि गत वर्ष 19.5 क्विंटल प्रति हैक्टेयर का उत्पादन हुआ था।
    उपायुक्त श्री समीर पाल सरौ के अनुसार इस बार जहां कपास के क्षेत्र में बढ़ौतरी हुई है वहीं ग्वार व अन्य फसलों का बिजाई क्षेत्र कम हुआ है। उन्होंने बताया कि जिला में इस बार 50 लाख 40 हजार क्विंटल कपास उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है।  सिरसा जिला में गत वर्ष खरीफ फसलों में सबसे अधिक मार्केट फीस व एचआरडीएफ कपास फसल के अधिक उत्पादन व बिक्री से 32 करोड़ 10 लाख 17 हजार 696 रुपए की राशि राजस्व के रूप अर्जित की गई जो एक रिकॉर्ड है।  यह राजस्व अर्जन कपास फसल में हरियाणा में सबसे अधिक है। जिला की विभिन्न मंडियों में 800 करोड़ से भी अधिक की कपास फसल की बिक्री हुई जिससे किसानों के चेहरों पर और रौनक तो आई ही है प्रदेश के राजस्व में बढ़ौतरी होने से राज्य के विकास को भी गति मिली है। कपास फसल के उत्पादन से जहां राज्य के राजस्व में रिकॉर्ड वृद्धि हुई वहीं जिला में विभिन्न क्षेत्रों में व्यापार की संभावनाएं भी बढ़ी है।
    उन्होंने बताया कि इस बार ग्वार फसल का मूल्य भी किसानों के चेहरों पर रौनक ला रहा है। जिला में अभी तक सिरसा, कालांवाली, डबवाली, डिंग की मंडियों में 50 हजार 962 क्विंटल ग्वार की आवक हुई है। किसानों को ग्वार फसल का मूल्य 4900 रुपए प्रति क्विंटल से भी अधिक मिल रहा है। इसी सीजन में ग्वार का भाव 5200 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच चुका है जो एक कीर्तिमान है। इस समय ग्वार का रेट 4950 रुपए प्रति क्विंटल पर टिका हुआ है जो पिछले वर्ष की तुलना में दोगुना से भी ज्यादा है। इस प्रकार से ग्वार के अच्छे मूल्य से किसानों की आर्थिक स्थिति में तो सुधार हुआ ही है, साथ ही सरकार के राजस्व में भी बढ़ौतरी हुई है। सिरसा जिला में ग्वार फसल से अभी तक विभिन्न मंडियों से 17 लाख 78 हजार 708 रुपए की राशि मार्किट फीस के रूप में अर्जित हुई है जबकि गत वर्ष इसी समय तक ग्वार फसल से 12 लाख 85 हजार 405 रुपए की मार्किट फीस प्राप्त हुई थी।

नेत्र जांच व ऑप्रेशन शिविर का आयोजन किया गया
सिरसा
5 नवम्बर: श्री बाबा तारा चेरिटेबल अस्पताल द्वारा आज अस्पताल परिसर में सप्ताहिक शनिवार को नेत्र जांच व ऑप्रेशन शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. महिप बांसल व डा. पकंज कटारिया की सहयोगी टीम द्वारा रोगियों की नेत्र जांच की गई। इस बारे में जानकारी देते हुए अस्पताल के प्रवक्ता गुरूराजकरन सिंह ने बताया कि इस शिविर में 160 मरीजों की नेत्र जांच की गई, जबकि 35 मरीजों को मोतियाबिंद के ऑप्रेशन के लिए चयनित किया गया। उन्होंने बताया कि मरीजों के ऑप्रेशन, दवाईयां, काले चश्मे व रात को रहने व खाने-पीने की व्यवस्था भी अस्पताल द्वारा नि:शुल्क व्यवस्था की जाएगी।

डा. अशोक तंवर ने की शताब्दी ट्रेन रूकवाने की मांग
- जाखल, टोहाना, नरवाना में ठहराव के लिए सौंपा रेल राज्य मंत्री को मांग पत्र
- रेल राज्य मंत्री ने दिलाया मांग पर सहानुभूतिपूर्ण विचार का भरोसा
- सिरसा संसदीय क्षेत्र की दूसरी परियोजनाओं को भी शीघ्र शुरू करवाने की मांग
नई दिल्ली
, 5 नवंबर :         अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं सिरसा के सांसद डा. अशोक तंवर ने रेल मंत्रालय से मांग की है कि हाल ही में नई दिल्ली से लुधियाना के बीच शुरू की गई शताब्दी एक्सप्रेस का ठहराव सिरसा संसदीय क्षेत्र में भी किया जाए। डा. अशोक तंवर ने शताब्दी ट्रेन के ठहराव  के लिए केंद्रीय रेल राज्य मंत्री केएच मुनियप्पा को मांग पत्र भी सौंपा।
        डा. अशोक तंवर यह मांग पत्र सौंपने के लिए पहली बार लुधियाना से नई दिल्ली जा रही शताब्दी ट्रेन में सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ रोहतक से सवार हुए। इसी ट्रेन में रेल राज्य मंत्री केएच मुनियप्पा लुधियाना से सवार होकर नई दिल्ली जा रहे थे। सांसद ने रोहतक से नई दिल्ली जाते समय अपना मांग पत्र रेल राज्य मंत्री को सौंपते और सिरसा संसदीय क्षेत्र में लंबित विभिन्न रेलवे परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा भी की। रेल राज्य मंत्री ने सांसद अशोक तंवर की मांग पर सहानुभूतिपूर्ण विचार करने का भरोसा दिलाते हुए उनकी तरफ से रखी गई सभी मांगों को जल्द पूरा किए जाने का आश्वासन भी दिया।
         डा. तंवर ने कहा कि सिरसा संसदीय क्षेत्र में आने वाले फतेहाबाद जिले के जाखल  व टोहाना रेलवे स्टेशन और जींद जिले के नरवाना रेलवे स्टेशन इस ट्रेन के रूट में आते हैं। जिनमें जाखल जंक्शन की गिनती रेलवे के प्रमुख स्टेशन में होती है। साथ ही नरवाना तथा टोहाना तक दिल्ली से कोई सीधी या सुपरफास्ट ट्रेन नहीं जाती। आर्थिक दृष्टि से बेहद पिछड़े इस क्षेत्र के लिए शताब्दी ट्रेन का ठहराव विकास के मार्ग प्रशस्त करेगा। उन्होंने कहा कि पंजाब के संगरूर और रोहतक के बीच करीब 170-180  किलोमीटर लंबे ट्रेक पर इस ट्रेन का कोई ठहराव नहीं है। जबकि इस पर उनके संसदीय क्षेत्र में आने वाले तीन प्रमुख रेलवे स्टेशन आते है। ऐसे में अगर रेल मंत्रालय उनकी मांग पर सहानुभूतिपूर्ण विचार करें तो सिर्फ संसदीय क्षेत्र ही नहीं बल्कि साथ लगते अन्य इलाके भी सीधे नई दिल्ली और प्रमुख हौजरी केंद्र लुधियाना से जुड़ जाएंगे।

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से भी मुलाकात
        
सिरसा के सांसद डा. अशोक तंवर ने इससे पूर्व शताब्दी ट्रेन के ठहराव की मांग को रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनय मित्तल से भी मुलाकात की थी। उन्होंने रेलवे बोर्ड से मांग की है कि शताब्दी ट्रेन के ठहराव के साथ ही सिरसा संसदीय क्षेत्र में रेलवे की विभिन्न परियोजनाओं को शीघ्र आरंभ करवाने की मांग की। उन्होंने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से फतेहाबाद शहर को रेल मार्ग से जोडऩे से जुड़ी योजनाओं को जल्द से शुरू करवाने की मांग करते हुए हरियाणा के अंतिम छौर पर पडऩे वाले सिरसा संसदीय क्षेत्र का सामारिक एवं व्यापारिक दृष्टि से विशेष महत्व है। ऐसे में इस क्षेत्र की लंबित परियोजनाओं को जल्द से जल्द आरंभ कराया जाए।

डा. अशोक तंवर कल 6 नवम्बर को सिरसा आएगें
सिरसा
, 5 नवम्बर : सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव डा. अशोक तंवर कल 6 नवम्बर को सिरसा आएगें और विभिन्न कार्यक्रमों में शिरक्त करेगें। यह जानकारी देते हुए सांसद के निजी सचिव परमवीर सिंह ने बताया कि सांसद तंवर कल प्रात: दिल्ली से सिरसा आएगें और अपने हुड्डा स्थित निवास स्थान पर प्रात: 8 बजे संसदीय क्षेत्र के लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनेगें।

लार्ड शिवा में एक दिवसीय एनएसएस कैंप का आयोजन
स्थानीय
लार्ड शिवा कालेज आफ फार्मेसी में आज एक दिवसीय एनएसएस कैम्प का आयोजन किया गया।   इस कैम्प में सभी स्वयंसेवकों ने भाग लिया। कैंप का उदघाटन संस्था के प्रिंसिपल डा0 यशपाल सिंगला ने किया। कैंप के दौरान स्वयंसेवको ने कालेज प्रांगण की सफाई की। इसके अलावा हिंदी निबंध प्रतियोगिता एवं एक्सटेम्पर स्पीच का भी आयोजन किया गया । एनएसएस स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए डा0 सिंगला ने कहा कि एनएसएस के माध्यम से सम्पूर्ण व्यक्तिव का विकास होता है एवं समाज के लिए सेवाभाव से कुछ कर गुजरने की इच्छाशक्ति जागृत होती है। कैंप के समापन अवसर पर संस्था के महानिदेशक श्री देश कमल विश्रोई मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए और उन्होंने अपने संबोधन में एनएसएस स्वयंसेवकों को अनुशासन की महत्वता बताते हुए एनएसएस के द्वारा समाज में व्याप्त बुराईयों के खिलाफ संघर्ष करने की प्रेरणा दी। एनएसएस प्रभारी श्री जगतार सिंह ने एनएसएस स्वयंसेवकों की होसलाफजाई करते हुए उन्हें इस एक दिवसीय कैंप की सफलता पूर्वक समापन पर बधाई दी। इसके पश्चात सभी स्वयंसेवकों एवं अतिथिगणों ने जलपान ग्रहण किया।  

हरियाणा प्रगति के पथ पर अग्रसर है
सिरसा
, 5 नवम्बर। हरियाणा प्रदेश कांगे्रस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा ने दावा किया कि हरियाणा प्रगति के पथ पर अग्रसर है। खेल नीति, विदेशी निवेश व प्रति व्यक्ति आय के साथ-साथ हरियाणा सरकार की कल्याणकारी लोकप्रीय शिक्षा नीति और स्वास्थ्य सेवाओं की भी पूरे देश में प्रशंसा हो रही है। इसी के चलते इंडिया टूडे कनक्लेव में प्रदेश सरकार को शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए पुरस्कृत किया गया है। कांडा ने यह बात शनिवार को शु-कैंप कार्यालय में जन समस्याएं सुनने के पश्चात उपस्थित कार्यकर्ताओं से कहीं। कांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कुशल नेतृत्व में व गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा के प्रयासों से सिरसा विधानसभा क्षेत्र में अनेक विकास कार्य आरंभ किए गए हैं। कांडा ने कहा कि कांगे्रस सदैव जनकल्याण और विकास की नीति पर चलती रही है। इसी के अंतर्गत सिरसा के छात्रों के कल्याण के लिए व शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राजकीय नेशनल कॉलेज सिरसा में डेढ़ करोड़ की लागत से टीचिंग ब्लॉक का निर्माण तथा राजकीय बहुतकनीकी कॉलेज सिरसा में अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए 4 क रोड़ की लागत से छात्रावास का निर्माण शिघ्र हो जाएगा। इसके अतिरिक्त सिरसा शहर की गलियां के निर्माण के लिए 3 करोड़ 51 लाख रुपए मंजूर किए जा चुके है। कांडा ने कार्यकर्ताओं से कांगे्रस पार्टी की जनकल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। इस अवसर पर कृष्ण सैनी, प्रेम शर्मा, पूर्व पार्षद राजेंद्र मकानी, कमल मैहता, नरेश सैनी, रोशनी देवी, भूपेश गोयल, तरसेम गोयल, चरणजीत सिंह, सज्जन कुलडिय़ा, पृथ्वी भाटिया, संजीव शर्मा, राजेंद्र जिंदल सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

दहेज हत्या के मामले में पति गिरफ्तार
सिरसा
, 5 नवंबर। जिला की डिंग थाना पुलिस ने बीती 1 अक्तूबर को हुई दहेज हत्या के मामले में घटना के आरोपी पति संजय कुमार पुत्र मुंशी राम निवासी दुर्जनपुर जिला हिसार हाल बिजली बोर्ड डिंग को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को आज सिरसा अदालत में पेश किया जाएगा। मामले के जांच अधिकारी एवं डिंग थाना के प्रभारी निरीक्षक भारतेन्द्र कुमार ने बताया कि इस संबंध में मृतका मंजू पुत्री प्रभूराम निवासी तामसपुरा फतेहाबाद के भाई रोहताश की शिकायत पर पति संजय, जेठ बिल्लु, जेठानी मीनू व ससुर मुंशी राम के विरुद्ध भादसं की धारा 304बी व 34 के तहत मामला दर्ज हुआ था। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के बाकी आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।

एटीएम तोडऩे के मामले में दो गिरफ्तार
सिरसा
, 5 नवंबर।डिंग थाना प्रभारी भारतेन्द्र कुमार ने बताया कि बीती 23 अक्तूबर की रात्रि को डिंग मंडी में स्थित एसबीआई का एटीएम तोड़कर चोरी करने के प्रयास के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान राकेश कुमार पुत्र रणवीर सिंह व पूर्णमल पुत्र लीलू राम निवासी सूलीखेड़ा जिला फतेहाबाद के रूप में हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों आरोपियों को हिसार जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर सिरसा अदालत में पेश कर पूछताछ हेतु एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में डिंग मंडी स्थित एसबीआई बैंक के मैनेजर वीरेन्द्र कुमार की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।

ट्रांसफार्मर से तांबा तार चोरी की गुत्थी सुलझी
सिरसा
, 5 नवंबर। जिला की ओढां थाना पुलिस ने बीती 22 अगस्त को ओढां से घुकांवाली रोड पर स्थित ट्रांसफार्मर में से तांबे की तार चोरी करने की घटना के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को डबवाली अदालत से एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सुखविन्द्र सिंह पुत्र मिंजुराम निवासी मटदादू जिला सिरसा के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि उसने अपने पांच अन्य साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। इस घटना के एक आरोपी को ओढां पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। गिरफ्तार किये गये आरोपी से रिमांड अवधि के दौरान उसकी निशानदेही पर चार किलो चोरीशुदा तांबा तार भी बरामद किया गया है।

चोरीशुदा मोटरसाइकिल के साथ काबू
सिरसा
, 5 नवंबर। जिला की सीआईए सिरसा पुलिस ने 19 सितम्बर को कस्बा रानियां के वार्ड नंबर 11 से चोरी हुए मोटरसाइकिल की गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने इस घटना के एक आरोपी दलीप सिंह पुत्र बृजलाल निवासी रानियां को चोरीशुदा मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार भी कर लिया है। सीआईए सिरसा के प्रभारी निरीक्षक किशोरी लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती 19 सितम्बर को कस्बा रानियां से चोरी हुए मोटरसाइकिल के संबंध में मोटरसाइकिल मालिक राकेश सिंगला की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने जांच के दौरान महत्वपूर्ण सुराग जुटाए और स्टाफ के सहायक उपनिरीक्षक रणसिंह पर निर्धारित पुलिस टीम ने आरोपी को चोरीशुदा मोटरसाइकिल के साथ ऑटो मार्केट क्षेत्र सिरसा से काबू कर लिया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ के दौरान शहर सिरसा के विभिन्न क्षेत्रों से तीन-चार और मोटरसाइकिल चुराने भी स्वीकार किये हैं। सीआईए प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी को आज सिरसा अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा, ताकि उसकी निशानदेही पर चोरीशुदा अन्य मोटरसाइकिलों को भी बरामद किया जा सके। उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ के दौरान उसके एक अन्य साथी की भी पहचान कर ली गई है, जिसे दबिश देकर शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा।

जिला बैडमिंटन एसोएिशन की बैठक हुई
सिरसा।
जिला स्तर पर बैडमिंटन को भढ़ावा देने के लिए बीते शुक्रवार को वन लाइफ फिटनेस क्लब, बरनाला रोड पर जिला बैडमिंटन एसोएिशन की बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता संघ के सचिव पंकज खेमका व डॉ. एमएम तलवार ने की। इस बैठक के जरीए बताया गया कि आगामी 12 व 13 को दो दिवसीय जिला स्तरीय ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन सिरसा क्लब में किया जा रहा है। इस दौरान संघ में जयदीप गर्ग एडवोकेट व अभिषेक जैन एडवोकेट को एसोएिशन की सदस्यता ग्रहण करवाई गई। बैठक में सभी पदाधिकारियों की मौजूदगी में चर्चा हुई कि किस प्रकार जिला में बैडमिंटन को बढ़ाया जाए तथा भविष्य के लिए नये खिलाडिय़ों को किस प्रकार इस खेल के प्रति रूझान पैदा किया जाए। इस बैठक में स्वामी शरण गर्ग, डॉ. जीके अग्रवाल, राजेंद्र जिंदल, विक्रांत गुप्ता, डॉ. मुकेश, बैडमिंटन कोच हरीश शर्मा, दीपेश ठक्कर भी मौजूद रहे।

लीले के असवार श्री श्याम प्रभु का भव्य दर्शन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा
सिरसा
। प्राचीन श्री श्याम मंदिर में 6 नवंबर, रविवार को होने वाले संपूर्ण रात्रि भजन एवं लीले के असवार श्री श्याम प्रभु का भव्य दर्शन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ज्योत प्रचंड करेंगे। कार्यक्रम में गुडग़ांव के नरेश सैनी, खाटू श्याम जी से अमानत अली तथा सरदार शहर से दीपक सोनी श्री श्याम बाबा के भजनों का गुणगान करेंगे। रात 9 बजे होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियों पूरी हो चुकी हैं। गौरतलब है कि श्री श्याम मंदिर एवं श्री श्याम संकीर्तन मंडल, नोहरिया बाजार द्वारा चार दिवसीय 48 वां श्री श्याम वंदना महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। 7 नवंबर, सोमवार को कार्यक्रम के अंतिम दिन दोपहर 12 बजे प्रसाद वितरण भी किया जाएगा।

नकली एसडीएम बनकर ठगी का प्रयास करने वाले जेल में
ओढ़ां
-नकली एसडीएम बनकर ठगी करने का प्रयास करने के तीनों आरोपियों ख्योवाली निवासी सोहन लाल उर्फ सैक्टरी पुत्र मनीराम, संजय पुत्र ओमप्रकाश भारी और जयबीर पुत्र श्रीचंद को एक दिन के पुलिस रिमांड के पश्चात शनिवार को डबवाली स्थित उपमंडल न्यायिक दंडाधिकारी डॉ. पायल बांसल की अदालत में पेश किया गया। जहां से उन्हें 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। यह जानकारी देते हुए एएसआई मंगल सिंह ने बताया कि स्कापियो गाड़ी कहा की है और किसकी है इसके बारे में जांच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि दीवाली की रात को गांव ख्योवाली के तीन युवकों ने नकली अधिकारी बनकर एक कार चालक जलालआना निवासी 22 वर्षीय सुखपाल सिंह पुत्र गुरजंट सिंह जो कि गांव ख्योवाली में अपने एक दोस्त को छोड़कर वापिस आ रहा था को ओढ़ां में ख्योवाली रोड पर डॉ. पालाराम के अस्पताल के निकट हाथ देकर रोक लिया और उसे गाड़ी के कागजात दिखाने को कहा। सुखपाल सिंह कहा कि मेरे पास कागजात नहीं हैं तो उन्होंने कहा कि गाड़ी में एसडीएम साहिब बैठे हैं जो कि आपकी कार को थाने में बंद करवा देंगे। इस बात को लेकर उनमें तकरार हो गई तथा सुखपाल सिंह ने उन्हें पहचानते हुए कहा कि आप लोग तो गांव ख्योवाली के रहने वाले हैं। इस पर उन युवकों ने कहा कि आप चुपचाप घर चले जाओ और यदि पुलिस को बताया तो जान से मार देंगे। सुखपाल सिंह ने मोबाइल पर इसकी सूचना थाने में दी और पुलिस के वहां पहुंचने से पहले वे भाग खड़े हुए थे लेकिन बाद में पुलिस के दवाब में उन्होंने सरेंडर कर दिया था।

स्वास्थ्य शिविर में 411 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की
ओढ़ां
-शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग की ओर से शनिवार को गांव जलालआना में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कुल 411 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई जिनमें से 38 लोगों को आंखों के नि:शुल्क आप्रेशन के लिए चुना गया और 11 को चश्मे दिए गए। इस शिविर में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अशोक, डॉ. बिजोए, डॉ. महेश, डॉ. नवीन मोंगा, डॉ. विजय और डॉ. मंजू सहित स्टाफ सदस्यों जसविंद्र, राजेश और राकेश आदि ने अपनी सेवाएं दी। इस अवसर पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए डॉ. अशोक ने कहा कि इस समय वायरल, मलेरिया, डेंगू एवं बुखार का प्रकोप जारी है, ऐसे में आवश्यकता स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देने की है। ग्रामीण लोग अक्सर बुखार आदि के मामले में लापरवाही बरतते हैं जो उचित नहीं है क्योंकि ये लापरवाही किसी बड़े रोग का कारण भी बन सकती है। हमें चाहिए कि बुखार, खांसी अथवा बदन दर्द आदि को गंभीरता से लेते हुए चिकित्सक से उपचार करवाएं। इस शिविर के दौरान चलता फिरता अस्पताल फरिशता भी मौके पर उपस्थित रहा। इस अवसर पर बीर सिंह, ओमप्रकाश, रेशम, लीला जैन, सुखराज, गोरा, डॉ. हरमिंद्र, हीरा सिंह टप्पी, किरणा, राधा, शकुंतला और पिंकी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Thursday, November 3, 2011

समाचार News 04.11.2011

सफाई के  मामले में जिला प्रशासन का सहयोग करें ताकि मच्छर व पानी जनित बीमारियों के फैलने पर पूर्णतया अंकुश लगाया जा सके
सिरसा
, 4 नवंबर।     जिला उपायुक्त श्री समीर पाल सरौ ने आमजन से अपील की है कि वे सफाई के  मामले में जिला प्रशासन का सहयोग करें ताकि मच्छर व पानी जनित बीमारियों के फैलने पर पूर्णतया अंकुश लगाया जा सके। श्री सरौ स्थानीय लघु सचिवालय के डीआरडीए के कांफ्रेंस हाल में अधिकारियों की बैठक ले रहे थे।
    उन्होंने सफाई के मामले में चिंता व्यक्त करते हुए नगरपरिषद, स्वास्थ्य विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग तथा अन्य विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे सफाई के  प्रभावी परिणाम सामने लेकर आएं। उन्होंने विशेष रूप से शहर में कूड़ा-कर्कट और पानी खड़ा होने के विषयों पर संबंधित विभागों को कड़ाई से निर्देश दिए। इसके साथ-साथ उन्होंने स्वास्थ्य व जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे अपने स्तर पर जिला में अभियान चलाएं और जहां कहीं भी डेंगू और मलेरिया के लारवा पाए जाएं उन परिसरों और मकान मालिकों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाएं।
    श्री सरौ ने आमजन से अनुरोध किया कि वे अपने घरों व परिसरों में रखे कूलरों की साफ-सफाई अच्छी तरह करें और आसपास के क्षेत्रों में कहीं भी पानी जमा न होने दें। यदि कहीं पानी जमा होता है तो उस खड़े पानी में मिट्टी का तेल व काले तेल का छिड़काव करें। उन्होंने कहा कि स्कूलों में पानी की टंैकी आदि साफ करवाएं और पानी की टैंकियों में क्लोरिन की गोलियां डालें।  इस संबंध में जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे पानी की सप्लाई करते समय पानी में क्लोरिनेशन करना सुनिश्चित करें। यह भी इतना हो कि सप्लाई के अंतिम प्वाइंट तक क्लोरिन की मात्रा सही हो।
    उपायुक्त ने जिलावासियों से आग्रह करते हुए कहा कि सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें ऐसा करने से हम सभी मिलकर स्वच्छ एवं स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि स्वच्छता पर ध्यान न देने से विभिन्न प्रकार की बीमारियां फैलने का खतरा रहता है जो समाज के लिए नुकसानदायक है इसलिए स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना अनिवार्य है। सफाई के मामले कंजूसी न बरतें और सफाई करना कारसेवा का कार्य है इस कार्य में विशेष रूचि लेकर पूर्ण योगदान दें।
    जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती शील कौशिक ने बताया कि जिला में उजलजनित और मच्छरजनित बीमारियों को रोकने के लिए विभाग द्वारा दोबारा से फिर सफाई अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि विभागीय टीम द्वारा जिला में विभिन्न स्थानों पर जाकर लारवा की जांच की गई। जांच करने उपरांत विभिन्न जगहों पर मच्छर के लारवा पाए गए। विभागीय कार्यवाही में जिला में साढ़े चार दर्जन सरकारी विभागों के परिसरों और निजी क्षेत्र के मकान मालिकों को हरियाणा नगरपालिका एक्ट 1973 के सैक्शन 214 के अंतर्गत नोटिस दिए गए।
    उन्होंने बताया कि जिला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मलेरिया बुखार की रोकथाम के लिए 1 लाख 34 हजार व्यक्तियों के रक्त के नमूने लेकर स्लाइडें बनाई गई। स्लाइडों की जांच में 2532 लोगों को मलेरिया से पीडि़त पाया गया। इन सभी को मलेरिया का पूर्ण उपचार दिया गया। इसके साथ-साथ विभाग द्वारा डेंगू की जांच के लिए भी 67 नमूने लिए गए जिसमें से 6 डेंगू के मामले सामने आएं। उन्होंने बताया कि जिला में मलेरिया संभावित क्षेत्र की पहचान की गई है जिसमें तीन दर्जन गांवों की पहचान हुई हैं। इसमें भी पांच गांवों को हाइरिस्क क्षेत्र घोषित किया गया जिनमें नाथूसरी कलां, डिंग, लुदेसर, ढुकड़ा और दड़बी शामिल हैं। इन सभी गांवों में डेल्टामैथ्रीन का स्पे्र करवाया गया है।
    श्रीमती शील कौशिक ने डबवाली कस्बा में डेंगू व मलेरिया फैलने से संबंधित समाचार पत्रों में छपी खबरों के बारे में स्पष्ट करते हुए कहा कि विभागीय टीम द्वारा इसके दो दिनों से संबंधित क्षेत्रों में दौरा किया जा रहा है और मलेरिया और डेंगू के नमूने लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों के मरने के पिछले लंबे समय के आंकड़े हैं और  मलेरिया और डेंंगू का डबवाली में प्रकोप नहीं है। फिर भी विभागीय डॉक्टर डबवाली क्षेत्र में नजरें गढ़ाए हुए हैं।

राज्य चौकसी ब्यूरो हरियाणा हिसार मंडल द्वारा भ्रष्टाचार उन्मूलन अभियान के तहत जिले में सर्तकता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है
सिरसा
, 4 नवंबर। राज्य चौकसी ब्यूरो हरियाणा हिसार मंडल द्वारा भ्रष्टाचार उन्मूलन अभियान के तहत जिले में सर्तकता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। इस कड़ी में भ्रष्टाचार उन्मूलन अभियान के जिला इंचार्ज देवीलाल ने आज अपनी टीम सहित स्थानीय आदर्श सीनियर सैकेंडरी स्कूल, आईटीआई कॉलेज, पोलिटैक्नीक कॉलेज, विवेकानंद स्कूल आदि में भ्रष्टाचार को खत्म करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
    जिला इंचार्ज देवीलाल इंस्पेक्टर, एएसआई विरसा सिंह व रामजी आदि ने बताया कि हरियाणा हिसार मंडल हिसार राज्य चौकसी ब्यूरो भ्रष्टाचार उन्मूलन मुख्य कार्यालय नई पुलिस लाइन क्वाटर कम्युनिटी सेंटर बिल्डिंग, बरवाला रोड, हिसार में स्थित है। इस मंडल में जिला हिसार, जींद, फतेहाबाद, भिवानी तथा सिरसा आते हैं। उन्होंने बताया कि 31 अक्तूबर से 5 नवंबर तक सर्तकता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस मंडल में नियुक्त सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों के विरूद्ध भ्रष्टाचार की शिकायत निम्रलिखित कार्यालयों व संबंधित जिलों के अधिकारियों के नाम व टेलीफोन नंबर दिए जा रहे हैं। किसी भी भ्रष्टाचार संबंधित समस्या का समाधान तुरंत किया जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए पूर्ण रूप से सहयोग करें।
    उन्होंने बताया कि कोई भी कर्मचारी व अधिकारी रिश्वत मांगता है तो सूचना राज्य चौकसी ब्यूरो हिसार को तुरंत दें या जिला इंचार्ज को भी सूचना दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि व्यक्तिगत भी मिल सकते हैं और फोन द्वारा भी सूचित कर सकते हैं ताकि भ्रष्टाचार को खत्म कर सके। उन्होंने बताया कि रिश्वत देना व लेना दोनों कानूनी जुर्म है। उन्होंने बताया कि हिसार मंडल हिसार पुलिस अधीक्षक राज्य चौकसी ब्यूरो हिसार के फोन नंबर 01662-275280, 275380, 094678-00678 व उपकेंद्र सिरसा कार्यालय संयुक्त निदेशक कृषि, सिरसा नजदीक थाना सदर सिरसा में कार्यरत जिला इंचार्ज के नंबर 01666-228645, 99914-11153, 97297-09242 पर संपर्क कर सकते हैं।
    उन्होंने बताया कि प्रदेश में दि हरियाणा लोकायुक्त अधिनियम 2002 को लागू करते हुए प्रदेश में लोकायुक्त की नियुक्ति कर भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाने के अभियान को आगे बढ़ाने का कार्य किया है जिसके भविष्य में सार्थक परिणाम सामने आएंगे।  उन्होंने बताया कि भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाने के लिए राज्य सर्तकता ब्यूरो के मुख्यालय में 1800-180-2022 तथा पुलिस मुख्यालय में 1800-180-2200 टोल फ्री नंबर लगाए गए हैं।

सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने कर्तव्यों का पालन ईमानदारी व निष्ठा से करें और आमजन के कार्य प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं
सिरसा
, 4 नवंबर।     सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने कर्तव्यों का पालन ईमानदारी व निष्ठा से करें और आमजन के कार्य प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं।
    ये निर्देश जिला उपायुक्त श्री समीर पाल सरौ ने बैठक कक्ष में अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित करते हुए दिए। उन्होंने कहा कि अच्छा प्रशासन चलाने के लिए टीम की जरूरत होती है इसलिए सभी अधिकारी टीम बनाकर कार्य करें और अपने अनुभवों को जनहित में बांटें। जिलावासियों के लिए बेहतर कार्य करें। उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग को आदेश दिए कि वे दस दिन के लिए स्पैशल अभियान चलाकर जिले में जहां कहीं दूषित जल मिले उसे तुरंत प्रभाव से ठीक करके स्वच्छ पेयजल का प्रबंध करेें। उन्होंने कहा कि गंदा पानी पीने से डेंगू, मलेरिया, डायरिया व पेट आदि की 75 तरह की बीमारियां जन्म लेती हैं इसलिए आमजन को पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी जलघर, ट्यूबवैलों, पानी की टंैकियों आदि का निरीक्षण कर पानी की क्वालिटी चैक करें और पानी के सैम्पल लें। जहां कहीं भी कमी पाई जाती है उसे तुरंत प्रभाव से ठीक करवाएं। जलघरों, ट्यूबवैलों व पानी की टंकियों आदि की सफाई करवाकर उनमें क्लोरिन की गोलियां, बलोचिंग पाउडर आदि का प्रयोग कर स्वच्छ पेजयल की सप्लाई करवाएं। उन्होंने कहा कि जिले के सभी स्कूलों में अभियान चलाकर बच्चों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिन स्कूलों में आरओ लगे हुए हैं उनकी देखभाल भी बढिय़ा ढंग से करें।
    उपायुक्त श्री सरौ ने लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों को जिले तथा शहर की सभी सड़कों को दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यातायात सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सड़कों पर साइन बोर्ड, पीली व सफेद पट्टी, फु टपाथों पर इंटीकेटर लाइटें लगाई जाएं। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग अपनी कार्यप्रणाली को और गति प्रदान करते हुए सड़कों की मरम्मत व पुनर्निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करें। विशेषकर सर्वप्रथम शहर की व मेन सड़कों को बेहतर बनाया जाए जहां कहीं सड़कों में गढ्डे हैं या टूटी-फूटी हैं उन्हें तुरंत ठीक करवाएं। उन्होंने कहा कि सरकारी भवनों का रखरखाव निर्धारित अवधि में पूरा करें। सड़कों के रखरखाव और निर्माण कार्य के समय पानी की निकासी के उचित प्रबंध करें। उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत भी विभाग कार्य करवा सकता है। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि अधूरे पड़े कार्यों को निर्धारित अवधि में पूरा करवाएं। उन्होंने शहर की सीवरेज व्यवस्था को दुरूस्त करने के निर्देश दिए।
    उपायुक्त ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को नहरों व रजवाहों की सफाई करवाने के भी आदेश दिए। बाढ़ जैसी भयंकर स्थिति से निपटने के लिए पहले से ही आवश्यक प्रबंध तथा बांध बनवाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आबादी वाले क्षेत्र में पानी खड़ा नहीं रहना चाहिए अगर कोई लापरवाही करता है तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों से आबियाना वसूली करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व वृद्धि करने बारे भी सख्त निर्देश दिए। श्री सरौ ने उद्यान व वन विभाग के अधिकारियों को जिले को हरा-भरा बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे सभी आपस में मिल जुलकर तथा तालमेल बनाकर जनता के लिए बढिय़ा कार्य करें। बैठक से पूर्व उपायुक्त ने सभी अधिकारियों का स्वागत किया और परिचय प्राप्त किया।  इसके उपरांत जिले में चल रहे विकास कार्यों व प्रस्तावित योजनाओं के बारे में जानकारी ली।
    इस अवसर पर उपमंडलाधीश श्री रोशन लाल, ऐलनाबाद के उपमंडलाधीश पंकज कुमार, नगराधीश श्रीमती कमलप्रीत कौर, सिविल सर्जन डा. दयानंद सहित सभी कार्यकारी अभियंता व विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

हरियाणा में बेघर लोगों को छत मुहैया करवाने के लिए जिला मुख्यालयों पर रात्रि विश्रामगृह बनाए जाएंगे
सिरसा
, 4 नवंबर।    हरियाणा में बेघर लोगों को छत मुहैया करवाने के लिए जिला मुख्यालयों पर रात्रि विश्रामगृह बनाए जाएंगे। इस योजना के शुरूआती दौर में सिरसा सहित फरीदाबाद, रेवाड़ी, हिसार, सोनीपत, यमुनानगर जिला मुख्यालयों पर रात्रि विश्रामगृह का निर्माण शुरू किया गया है।
    यह जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री समीर पाल सरौ ने बताया कि सिरसा शहर में जीवन सिंह जैन पार्क के पास 14 लाख 20 हजार रुपए की लागत से रात्रि विश्राम गृह का निर्माण करवाया जा रहा है। इस विश्रामगृह के निर्माण का कार्य अंतिम चरण पर है। इस रात्रि विश्रामगृह में शौचालय, स्नानघर आदि की सुविधा होगी।  सिरसा के रात्रि विश्रामगृह में 48318 का हॉल तथा 13310 का एक कमरा तैयार किया जा है। इस रात्रि विश्रामगृह को दिसंबर माह तक पूरा कर लिया जाएगा। दिसंबर माह में शहर में कोई भी बाहर से आना वाला गरीब व बेसहारा व्यक्ति बिना छत के नहीं सोएगा।
    उन्होंने बताया कि सिरसा में यह रात्रि विश्राम गृह स्वर्ण जयंती शहरी स्वरोजगार योजना के तहत बनाया जा रहा है। इसका निर्माण कार्य नगरपरिषद को सौंपा गया है। परिषद के उपमंडल अभियंता ने बताया कि रात्रि विश्रामगृह का निर्माण कार्य अंतिम चरण में और आगामी दिसंबर माह में विश्रामगृह को पूरा करके जिला रैडक्रॉस सोसायटी को सौंप दिया जाएगा।

शीश के दानी, खाटू नरेश श्री श्याम बाबा सदैव कमजोर और जरूरतमंद की सहायता करने हेतु तत्पर रहते हैं
सिरसा
। शीश के दानी, खाटू नरेश श्री श्याम बाबा सदैव कमजोर और जरूरतमंद की सहायता करने हेतु तत्पर रहते हैं। यह बात श्री बाबा तारा कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा ने श्री श्याम संकीर्तण मंडल द्वारा आयोजित श्री श्याम बाबा की भव्य शोभा यात्रा को धर्मध्वजा दिखाकर रवाना करते हुए कही। कांडा ने श्री श्याम संकीर्तण मंडल के पदाधिकारियों और सदस्यों को इस 48वें श्री श्याम वंदना महोत्सव की शुभकामनाएं दी और प्राचीन श्याम मंदिर के जीर्णाद्धार के लिए 5 लाख रुपए व शोभा यात्रा के लिए 51 हजार अनुदान दिया। इस शोभा यात्रा का शुभारंभ नोहरिया बाजार स्थित प्राचीन श्री श्याम मंदिर से किया गया। इस अवसर पर कांडा ने कहा कि धर्मनगरी सिरसा में मथुरा-वृंदावन की तरह सदैव धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। धर्मनगरी के साथ-साथ सिरसा पीर-फकीरों और साधू-संतों की तपोभूमि भी कहलाती है। इससे पहले श्री कांडा ने विधिवत रूप से श्री श्याम बाबा की पूजाअर्चना कर व ज्योत प्रज्जवलित करके  बाबा का आशीर्वाद लिया। इस शोभा यात्रा में आकर्षक झांकियां, आधुनिक बैंड, नफीरी और आलौकिक श्रृंगार किये श्री श्याम बाबा की मूर्ति आकर्षण का केन्द्र थी। शोभा यात्रा के दर्शनार्थ भक्तों का विशाल हुजूम सड़कों पर उमड़ पड़ा। इस शोभा यात्रा की अगुवाई 251 श्याम ध्वजा लिए महिलाएं कर रही थी। पुष्प वर्षा और श्याम बाबा के जयकारे भक्तों के जोश में वृद्धि कर रहे थे। वहीं शीश के दानी के कर्णप्रिय भजनों पर झूमते श्रद्धालु शोभायात्रा की भव्यता को चार चांद लगा रहे थे। इस शोभा यात्रा में डॉ. केके गुप्ता, बजरंग लाल शारदा, विनोद मेहता, मौली सर्राफ, सूरत सैनी, भूपेश गोयल, गुरदयाल सैनी, तरसेम गोयल, हेमंत गुप्ता, लक्की कटारिया, लक्ष्मण गुर्जर, राजेन्द्र मकानी, मोहन लाल डरोलिया, चांद रतन शर्मा, योगेश शर्मा योगी सहित अनेक भक्तों ने शिरकत की।

चौथा विशाल मां भगवती जागरण 5 नवम्बर शनिवार रात्री को आयोजित किया जा रहा है
सिरसा
, 4 नवंबर()।  श्री माँ भगवती युवा कल्ब द्वारा स्थानीय रानिया गेट पर मारूती मन्दिर के पास चौथा विशाल मां भगवती जागरण 5 नवम्बर शनिवार रात्री को आयोजित किया जा रहा है। इस जागरण में मुख्यातिथि के रूप में सिरसा के वार्ड नम्बर 25 की नगर परिषद चंद्रो देवी के पति बंत सिंह गुज्जर मां भगवती की ज्योत प्रज्ज्वलित करेंगे। कल्ब के सदस्यों ने शहर वासियो से जागरण मे पहुंचने की प्रार्थना करते हुए कहा है कि शहर वासी इस जागरण मे पहुंच कर माँ का आशीर्वाद प्राप्त करे ।
  
सुखदेव सिंह ढिल्लों को पंजाबी सत्कार सभा के सांस्कृतिक विंग का जिला संयोजक नियुक्त किया गया है
    पंजाबी
शिक्षक और समाजसेवी सुखदेव सिंह ढिल्लों को पंजाबी सत्कार सभा के सांस्कृतिक विंग का जिला संयोजक नियुक्त किया गया है। आज सभा की जिला कार्यकरिणी की बैठक में इस पद का नियुक्ति पत्र सभा के जिला प्रधान प्रदीप सचदेवा ने श्री ढिल्लों को सोंपा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सुखदेव ढिल्लों शिक्षण कार्य के साथ - साथ सामजिक कार्यो में हमेशा सक्रिय रहे हैं और वे पंजाबी सांस्कृतिक गतिविधियों में बेहद रूचि रखते हैं। उन्होंने श्री ढिल्लों को इस जिम्मेवारी मिलने पर बधाई देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि वे इस पद पर रहकर पंजाबी संस्कृति के अनमोल खजाने को जन - जन तक पहुचने के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। बैठक में उपस्तिथ सभा के महासचिव भूपिंदर पन्निवालिया,उप प्रधान प्रभु दयाल,नगर अध्यक्ष पार्षद रमेश मेहता,युवा विंग के जिला संयोजक वरुण छाबड़ा सहित अमन ग्रोवर,सुरिंदर सचदेवा ,निखिल गुलाटी,अमित कालड़ा और सचिन चोपड़ा ने भी श्री  ढिल्लों को सांस्कृतिक विंग के जिला संयोजक नियुक्त किये जाने पर बधाई दी है।

सत्संग दुरात्मा से परमात्मा बनाता है- मुनि श्री अर्हत कुमार जी
सिरसा
। सत्संग का महत्व सभी धर्मों में बताया गया है। सत्संग अपने आप में महान होता है। सत्संग करने वाला या कराने वाला दोनो महान बन जाता है। सत्संग में आने वाला अज्ञान को दुर करता है। उपरोक्त विचार जैन श्वेतांबर तेरापंथ भवन में शांतिदूत आचार्य श्री महाश्रमणजी के सुशिष्य मुनि श्री अर्हत कुमार जी ने बड़ी तादाद में पहुंचे भक्तजनों को कही। मुनि श्री ने आगे कहा कि संतजन साधु वही महान होता है जो धन और स्त्री(पत्नी) नही रखता है। गुरू तो वही है जो सदमार्ग दिखाए खुद संसार से अलिप्त रहता हुआ। भक्तजनों को भी संसार से मुक्ति का रास्ता दिखाए। उन्होंने आगे कहा कि सत्संग दुरात्मा से महात्मा और महात्मा से परमात्मा बना सकता है। सत्संग भक्तजनों को भगवान बनाने में सक्षम है अपेक्षा है करनी-कथनी एक होनी चाहिए। सहयोगी संत मुनि श्री भरत कुमार जी ने कहा कि संतो का स्वागत करना स्वस्थ्य परंपरा है। संतों का स्वागत भगवान की वाणी का स्वागत है, धर्म संघ का स्वागत है, त्याग वैराग्य का स्वागत है। यह जागृति, उत्साह हरदम बरकरार रहे, यही मंगल कामना है। हम अपने आचार, विचार, संस्कार और व्यवहार पर जागृति से ध्यान दें और उसे अच्छा बनाने का प्रयास करें। यह कार्य तभी संभव है जब सत्संग का लाभ आप सभी उठा सको। जैन-जैनेत्तर सभी ने भाग लिया।

अज्ञान के अंधकार को दूर करने के लिये जागरण किया जाता है ताकि हमारी चेतना में मां भगवती की जागृति पैदा हो
सिरसा।
अज्ञान के अंधकार को दूर करने के लिये जागरण किया जाता है ताकि हमारी चेतना में मां भगवती की जागृति पैदा हो। यह बात गत् दिवस प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने स्थानीय थेहड़ मौहल्ला में मां भगवती के तीसरे विशाल जागरण में कही। मां ज्वाला जी सेवा समिति के द्वारा आयोजित जागरण में पहुुंचने पर आयोजकों ने मुख्यअतिथि होशियारी लाल शर्मा, विशिष्ट अतिथि शहरी जिला प्रधान भूपेश मेहता, शंटी ग्रोवर, रमेश ग्रोवर व कृष्ण लाल अरोड़ा का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर शंटी ग्रोवर ने गणेश पूजन संपन्न करवाया जबकि भूपेश मेहता ने मां को माल्यापर्ण किया। श्री शर्मा द्वारा मां की ज्योत प्रज्जवलित करने के पश्चात जागरण की विधिवत रूप से शुरूआत हुई। इस अवसर पर पूर्ण चंद गिरधर, श्याम लाल वर्मा, दुलाराम जोगी, प्रधान सुमित फुटेला, संगीत फुटेला, धीरज फुटेला, नीरज फुटेला, रजत फुटेला, सुनील फुटेला, गोल्डी जैन, राहुल, निशांत, रोहित, विशाल, विनेश सहित अनेक समिति सदस्यों व अन्य लोगों को सहयोग सराहनीय रहा। इस मौके पर श्री शर्मा ने युवा समिति का हौसला बढ़ाते हुए उनके इस धार्मिक कार्य की सराहना करते हुए 3100 रूपये भेंट किए। इस मौके पर भटिंडा से आए सुजन हरि भजन मंडली के सदस्यों ने मां के भक्तों को ऐसा गुणगान किया की लोग झूम उठे। श्री शर्मा ने भी अपने ही अंदाज में मां भगवती का एक भजन गाया। इस जागरण के दौरान भंडारे की व्यवस्था भी की गई थी। सुंदर झांकियों से सजे पंडाल में सैकड़ों की संख्या में मौजूद भक्तजनों ने रातभर मां के भजनों में लीन होकर मां का आशीर्वाद प्राप्त किया।

समिति सदस्यों व लोगों का आभार प्रकट किया
सिरसा
। जय मां सरस्वती सेवा समिति रजि. के तत्वावधान में हुडा कॉलोनी, जीटीएम मिल के पीछे नहर के पास आयोजित किए गए तीसरे विशाल छठ पूजन समारोह में सफलतापूर्वक संपन्न होने पर समिति के संरक्षक दयानंद शर्मा, विशिष्ट अतिथि गौरव जिंदल ने समिति सदस्यों व लोगों का आभार प्रकट किया है। प्रधान मुन्ना गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान समिति के संरक्षक दयानंद शर्मा जोकि पेशे से अध्यापक है उन्होंने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते आए हुए मेहमानों का स्वागत किया। समिति को आर्थिक सहयोग के तौर पर 21 हजार रूपये भेंट किए। श्री शर्मा के सहयोग का धन्यवाद करते हुए उन्होंने बताया कि समिति को संगठित व आर्थिक रूप से मजबूत करने में श्री शर्मा का पूर्व में भी योगदान रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि समिति के सदस्य शंभू नाथ ने 5 हजार रूपये देकर समिति को अमूल्यवान योगदान दिया है। उपप्रधान आनंद देवदास, प्रवक्ता परशुराम, सचिव अशोक सैनी, उप सचिव बसंत यादव, कोषाध्यक्ष महेंद्र कुमार, उपकोषाध्यक्ष राम राज सिंह, उप प्रवक्ता राजकुमार प्रसाद, सलाहकार उमेश शुक्ला, उप सलाहकार, राजकुमार पासवान, प्रचार मंत्री रामशरण व सदस्य मनोज गुप्ता सहित समिति सदस्यों ने भी कार्यक्रम के सफल आयोजन पर लोगों का आभार प्रकट किया है।

खराब व अपर्याप्त बस सेवा से यात्री परेशान
ओढ़ां
-गांव गदराना, लकड़वाली, ख्योवाली, आनंदगढ़, रोहिड़ांवाली से सिरसा जाने वाली हरियाणा रोडवेज की बस नंबर एचआर 57 1364 शुक्रवार को गांव आनंदगढ़ के निकट खराब हो गई जिसके कारण यात्रियों को निजी वाहनों का सहारा लेकर अपने अपने गन्तव्य तक पहुंचना पड़ा। यात्रियों के अनुसार यह बस सप्ताह में एक-दो दिन ही यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचा पाती है।
    यात्रियों ने बताया कि कालांवाली से सिरसा जाने के लिए उनके गांव में से मात्र एक ही रोड़वेज की बस लगाई गई है तथा वह भी सप्ताह में तीन-चार दिन खराब रहती है। उन्होंने बताया कि इस रूट पर एक ही बस सर्विस होने के कारण इस बस में ग्रामीणों की भारी भीड़ रहती है तथा ग्रामीणों को जबरदस्ती लटककर या फिर बस की छत्त पर बैठकर सफर करना पड़ता है। वहीं इन गांवों से स्कूल, कॉलेजों में पढऩे के लिए जाने वाले विद्यार्थियों की पढ़ाई का नुकसान भी होता है क्योंकि वे सही समय पर अपने संस्थान नहीं पहुंच पाते। उन्होंने बताया कि रोडवेज विभाग द्वारा उनके लिए मात्र एक ही बस लगाई गई है जो कि उनके साथ भेदभाव खुला भेदभाव है। उन्होंने बताया कि यह बस अब खटारा हो चुकी है और आए दिन खराब रहती है। इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से काफी समय के बाद बस को सिरसा पहुंचाया गया। ग्रामीणों ने रोडवेज विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि इस रूट पर रोडवेज की और बसें लगाई जाएं ताकि ग्रामीणों व विद्यार्थियों को शहर आने-जाने में परेशानी न हो तथा वे समय पर अपने गंतव्य तक पहुंच सकें।
    इस संबंध में हरियाणा रोडवेज सिरसा के महाप्रबंधक लाजपतराय से बात किए जाने पर उन्होंने बताया कि इस रूट की बस को जल्दी ही ठीक करवा दिया जाएगा और आगे से यात्रियों को इस प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

नकली एसडीएम बनकर ठगी का प्रयास करने वाले रिमांड पर
ओढ़ां
-नकली एसडीएम बनकर ठगी करने का प्रयास करने के तीनों आरोपियों ख्योवाली निवासी सोहन लाल उर्फ सैक्टरी पुत्र मनीराम, संजय पुत्र ओमप्रकाश भारी और जयबीर पुत्र श्रीचंद को शुक्रवार को डबवाली स्थित उपमंडल न्यायिक दंडाधिकारी डॉ. पायल बांसल की अदालत में पेश किया गया। जहां से उन्हें एक दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। यह जानकारी देते हुए थाना प्रभारी रवि खुंडिया ने बताया कि रिमांड के दौरान इनसे घटना में प्रयुक्त स्कारपियो गाड़ी के कागजात बरामद किए जाएंगे और उसके आधार पर पता लगाया जाएगा कि यह गाड़ी किसकी है और इनके पास कहां से आई क्योंकि गाड़ी पर जो नंबर अंकित है उसकी जांच करने पर पाया गया कि वो नंबर अबोहर निवासी नीतीश जोशी की स्कूटी का है।

जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु आवेदनपत्र आमंत्रित
ओढ़ां
-जवाहर नवोदय विद्यालय ओढ़ां में कक्षा छठी में प्रवेश के लिए 12 फरवरी 2012 को होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदनपत्र जमा करवाने की अंतिम तिथि जो कि 31 अक्टूबर थी उसे बढ़कर अब 15 नवंबर 2011 कर दिया गया है। इस प्रकार जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश पाने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए यह सुनहरा मौका है और वे अपने आवेदनपत्र संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 15 नवंबर तक जमा करवा सकते हैं।

स्पैट 2012 के लिए 50 बच्चों का ऑनलाइन पंजीकरण
ओढ़ां
-स्पैट 2012 के लिए 8 से 19 वर्ष तक के बच्चों के ऑन लाइन पंजीकरण के तहत गांव ख्योवाली में शुक्रवार को 50 बच्चों का पंजीकरण किया गया जिनमें 20 लड़किया भी शामिल हैं। गांव की सरपंच रीना बिरट ने बताया कि पंजीकरण 5 नवंबर तक किया जाना है और स्पैट 2012 का प्रथम चरण 8 से 17 नवंबर तक स्कूल में आयोजित किया जाना है। रीना बिरट ने कहा कि वर्तमान समय में खेल शिक्षा का हिस्सा बन चुके हैं और खेलों में एक सुनहरा भविष्य छुपा हुआ है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत द्वारा बच्चों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए पूर्ण रूप से सहयोग दिया जाता है। इस अवसर पर प्राइमरी अध्यापक गुरतेज सिंह, पटवारी धर्मपाल, पंच कुलबीर सिंह, रमेश कुमार, कृष्ण लाल, सरस्वती देवी, असमानी देवी, कृष्णा देवी, पवन चाहर और सुरेंद्र श्योराण सहित अनेक गांववासी उपस्थित थे।
    उल्लेखनीय है कि स्पैट 2012 के लिए स्कूल स्तर पर तीन टेस्ट होंगे। इनमें 6गुणा10 मीटर शटल रन, 30 मीटर फ्लाइंग रन और स्टेंडिंग जंप शामिल हैं। स्कूली चरण के दौरान स्पैट टेस्ट में 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाला विद्यार्थी ही दूसरे चरण के लिए क्वालीफाई करेगा। दूसरा चरण 6 से 15 दिसंबर तक आयोजित होगा और इस चरण में सभी सात टेस्ट लिए जाएंगे। स्पैट का तीसरा एवं अंतिम चरण 20 स 25 जनवरी 2012 तक आयोजित होगा जिसमें शीर्ष 5 हजार खिलाडिय़ों को छात्रवृति एवं अन्य सुविधाएं दी जाएंगी। चुने गए 8 से 14 वर्ष की आयु के खिलाडिय़ों को 1500 रुपए प्रतिमास और 15 से 19 वर्ष आयु के खिलाडिय़ों को 2000 हजार रुपए प्रतिमास की दर से छात्रवृति दी जाएगी।

लापरवाह जीप चालक काबू, जमानत पर रिहा
ओढ़ां-
लापरवाही और तेज गति से जीप चलाते हुए गांव चोरमार के निकट एक ट्रैक्टर को टक्कर मारने के आरोपी जीप चालक 36 वर्षीय पूर्णराम पुत्र उदाराम निवासी किशनगढ़, गोबिंदगढ़ राजस्थान को ओढ़ां पुलिस ने गिरफ्तार करके शुक्रवार को डबवाली स्थित उपमंडल न्यायिक दंडाधिकारी डॉ. पायल बांसल की अदालत में पेश कर दिया जहां से उसे जमानत मिल गई है। उल्लेखनीय है कि 26 अक्टूबर दीवाली की रात को पूर्णराम ने लापरवाही और तेज गति से जीप चलाते हुए गांव चोरमार के निकट एक ट्रैक्टर को टक्कर मार दी थी जिसके कारण ट्रैक्टर के तीन टुकड़े हो गए और ट्रैक्टर पर बैठे रूपराम व बलदेव घायल हो गए थे, ओढ़ां पुलिस ने चोरमार निवासी ट्रैक्टर चालक 40 वर्षीय बलजीत सिंह पुत्र बूटा सिंह की शिकायत पर अज्ञात जीप चालक के खिलाफ तेज गति व लापरवाही से वाहन चलाने का और मौके से भाग जाने का मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी थी।

समाचार News 03.11.2011


नए योग्य लाभपात्रों को भत्ते का लाभ देने बारे आवेदन का कार्य 2 नवंबर से 30 नवंबर तक चलेगा
सिरसा, 3 नवंबर। जिला में वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना के अंतर्गत नए योग्य लाभपात्रों को भत्ते का लाभ देने बारे आवेदन का कार्य 2 नवंबर से 30 नवंबर तक चलेगा।  यह जानकारी देते हुए जिला उपायुक्त श्री समीर पाल सरौ ने बताया कि नए योग्य लाभपात्र अपना आवेदन पूर्ण रूप से भरकर जिसमें जन्मतिथि प्रमाण-पत्र, वोटर पहचान कार्ड (फोटोयुक्त) अथवा विद्यालय प्रमाण पत्र और ऐसे आवेदक जिनके जन्म प्रमाण पत्र नहीं है उन्हें अपने निकटतम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से इस उद्देश्य हेतु गठित दो डॉक्टरों की कमेटी से अपनी आयु का अनुमान करवाना होगा। 
उन्होंने बताया कि विधवा व निराश्रित महिलाओं को पेंशन प्राप्त करने के लिए पति की मृत्यु का प्रमाण पत्र देना होगा तथा बेसहारा होने का कारण देना होगा। इसी प्रकार विकलांग पेंशन योजना के तहत विकलांगता प्रमाण पत्र, निराश्रित बच्चों को वित्तीय सहायता हेतु बेसहारा होने का प्रमाण पत्र, संरक्षक पहचान पत्र, लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता, स्कूल न जाने वाले विकलांग बच्चों को वित्तीय सहायता लेने हेतु आवेदक को जन्मतिथि प्रमाण पत्र देना होगा। 
उन्होंने बताया कि जिले में सभी खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी सिरसा, ऐलनाबाद, डबवाली, रानियां, बडागुढ़ा, ओढां व नाथूसरी चौपटा, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद सिरसा, सचिव नगरपालिका डबवाली, ऐलनाबाद, कालांवाली, रानियां को नए योग्य लाभ पात्र पूर्ण से आवेदन भरकर जमा करवाएं। उन्होंने बताया कि उक्त संबंधित अधिकारी आवेदन पत्र की प्रविष्ठयां विधिवत रूप से भरी हुई हो तथा फार्म के साथ सभी वांछित दस्तावेज संलग्र हैं। आवेदकों के फार्मों को उक्त अधिकारी एकत्रित करके अपने हस्ताक्षर सहित अग्रिम कार्यवाही हेतु सूची बनाकर जिला समाज कल्याण अधिकारी सिरसा के कार्यालय में शीघ्र भिजवाएंगे ताकि इनकी जांच करके पेंशन बारे आगामी कार्यवाही की जा सकेगी। 

बेरोजगारी भत्ते से संबंधित फाइल व शपथ पत्र जमा करवाने की अंतिम तिथि 30 नवंबर निर्धारित की गई है
सिरसा, 3 नवंबर। उपायुक्त श्री समीर पाल सरौ ने बताया कि जिला में बेरोजगारी भत्ते से संबंधित फाइल व शपथ पत्र जमा करवाने की अंतिम तिथि 30 नवंबर निर्धारित की गई है।  बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने के लिए एक नवंबर 2011 तक या इससे पूर्व तीन वर्ष से रोजगार कार्यालय में नाम दर्ज है वह योग्यता 12वीं तथा मैट्रिक की परीक्षा के पश्चात दो वर्षीय सर्टिफिकेट डिप्लोमा, स्नातक या इससे ऊपर भी डिग्रीधारी है अथवा 12वीं के बाद तीन वर्षीय सर्टिफिकेट डिप्लोमा तथा परिवार की वार्षिक आय सभी साधनों से पचास हजार रुपए से अधिक न हो। उन्होंने बताया कि आयु 21 वे 35 वर्ष के बीच हो तथा परिवार के पास भूमि 5 एकड़ से अधिक न हो व व्यवसायिक, रिहायशी चल अचल संपति की कीमत 10 लाख से अधिक न हो तो जिला रोजगार कार्यालय व नजदीकी रोजगार कार्यालय में रोजगार अधिकारी से संपर्क कर बेरोजगारी भत्ता संबंधित प्रपत्र प्राप्त कर सकते हैं। 
श्री सरौ ने बताया कि जो प्रार्थी पूर्व में भत्ता प्राप्त कर रहे हैं उन्हें मास नवंबर 2011 में एक पांच कॉलम में शपथ पत्र अवश्य रोजगार कार्यालय में देना होगा। यदि शपथ पत्र नवंबर 2011 में जमा नहीं करवाएंगे तो बेरोजगारी भत्ता बंद हो जाएगा इसलिए शपथ पत्र मास नवंबर में ही जमा अवश्य करवाएं। उपायुक्त ने बताया कि बेरोजगारी भत्ता से संबंधित सभी जानकारी, फार्म रोजगार विभाग की वेबसाइट 222.द्धड्डह्म्4ड्डठ्ठड्डद्भशड्ढ.द्बठ्ठ पर भी उपलब्ध है व दूरभाष नं. 01666-247443 पर भी संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि बेरोजगारी भत्ता से संबंधित फाइल व शपथ पत्र देने की अंतिम तिथि 30 नवंबर सायं 5 बजे तक है।  

आमजन के लिए बेहतर चिकित्सा सुविधाएं जुटाने और पूरी व्यवस्था को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नोडल अधिकारी लगाए गए हैं
सिरसा, 3 नवंबर। जिला के सामान्य अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आमजन के लिए बेहतर चिकित्सा सुविधाएं जुटाने और पूरी व्यवस्था को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नोडल अधिकारी लगाए गए हैं। स्थानीय सामान्य अस्पताल में स्थानीय नगराधीश श्रीमती कमल प्रीत कौर, जिला राजस्व अधिकारी श्री ओपी वर्मा, ऐलनाबाद के सामान्य अस्पताल में संबंधित उपमंडलाधिकारी (ना.) श्री पंकज कुमार, डबवाली के सामान्य अस्पताल में उपंडलाधिकारी (ना.) डबवाली श्री मुनीश नागपाल तथा प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में संबंधित तहसीलदारों और खंड विकास पंचायत अधिकारियों को नोडल ऑफिसर अधिकारी लगाया गया है। यह आदेश उपायुक्त श्री समीर पाल सरौ ने आज स्थानीय सामान्य अस्पताल का औचक निरीक्षण करने के पश्चात जारी किए। उनके इस औचक निरीक्षण में उनके साथ नगराधीश श्रीमती कमल प्रीत कौर और जिला राजस्व अधिकारी श्री ओपी वर्मा तथा जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री सतीश मेहरा थे। इस औचक दौरे के दौरान ही स्थानीय सिविल सर्जन डॉक्टर दयानंद, चिकित्सा अधीक्षक श्री जीएस सोमानी तथा डा. वीरेश भूषण भी सूचना मिलते ही उनके पास पहुंचे। 
उन्होंने आज स्थानीय अस्पताल के सभी वार्डों, डॉक्टर रूम, एक्स-रे रूम, एमरजेंसी वार्ड, ब्लड बैंक तथा ट्रोमा सेंटर स्थित रेफरल ट्रांसफोर्ट सेवा के कंट्रोल रूम का दौरा किया। रेफरल ट्रांसफोर्ट सेवा के कंट्रोल रूम से उन्होंने जिला में कार्यरत हेल्पलाइन नंबर 102 एम्बुलेंस सेवा की स्थिति का पता किया। कंप्यूटर में जब एक रेफरल सेवा पर ड्राईवर तैनात नहीं मिला तो उन्होंने सिविल सर्जन डा. दयानंद को चालक के निलंबित करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस कंट्रोल रूम में यह भी जाना कि अब तक कितने व्यक्ति रेफरल ट्रांसफोर्ट सेवा का कितने व्यक्तियों ने लाभ उठाया है। उन्होंने सिविल सर्जन को आदेश दिए कि वे राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई इस रेफरल ट्रांसफोर्ट सेवा को व्यवस्थित रूप से संचालन करें और जरूरतमंद मरीज को फोन करने के 20 मिनट उपरांत यह सेवा उपलब्ध होनी चाहिए। 
उपायुक्त श्री सरौ ने विभिन्न वार्डों में जाकर स्थानीय सामान्य अस्पताल में ईलाज करवा रहे रोगियों से भी बातचीत की और डॉक्टरों को अस्पताल में सफाई के विशेष निर्देश दिए। सिस्टर रूम व अन्य रिकॉर्ड से संबंधित कमरों में जाकर भी निरीक्षण किया। अस्पताल में पानी की लीकेज पर विशेष संज्ञान लेते हुए उन्होंने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए कि वे इस व्यवस्था को तुरंत प्रभाव से दुरूस्त करें। विभिन्न वार्डों में लगे कूलरों आदि में धूल व मिट्टी जमी दिखाई दी तो उन्होंने असंतुष्टि जाहिर करते हुए इसे बिना किसी विलंब के साफ करवाने के भी निर्देश दिए। 
उन्होंने डॉक्टरों को निर्देश दिए कि वे सरकार के निर्देशानुसार अस्पताल में चिकित्सा सुविधा प्राप्त करने वाले सभी रोगियों को 102 प्रकार की दवाइयां नि:शुल्क उपलब्ध करवाएं। दवाइयों की उपलब्धता बारे भी डॉक्टरों से बातचीत की और विभिन्न रोगी जो अस्पताल में दाखिल होकर इलाज करवा रहे थे उनसे भी नि:शुल्क दवाइयां उपलब्ध होने बारे बातचीत की। इसके साथ-साथ उन्होंने ओपीडी व पट्टी कक्ष, टीकाकक्ष, डिस्पेंसरी का भी दौरा किया और कर्मचारियों और मरीजों से बातचीत की, जब वे जनरल वार्ड का दौरा कर रहे थे तो जलालआना गांव की औरत जिनके पति की गांव के ही लोगों ने झगड़े में टांग तोड़ी थी ने अपनी व्यथा सुनाते हुए कहा कि पुलिस विभाग की तरफ से कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं हो रही, इस पर उपायुक्त ने विशेष संज्ञान लेते हुए कहा कि स्थानीय सामान्य अस्पताल परिसर में ही पुलिस चौकी स्थापित करवाई जाए ताकि एमएलआर आदि कटवाने के लिए किसी मरीज को बाहर न जाना पड़े और पुलिस से संबंधित कार्यवाही अस्पताल परिसर में ही हो। उन्होंने नगराधीश को निर्देश दिए कि वे संबंधित थाना प्रभारी से इस बारे में पूरा ब्यौरा जानें, यदि कहीं पुलिस विभाग की कमी रही है तो उनके खिलाफ निश्चित रूप से कार्यवाही की जाएगी। 
उपायुक्त श्री समीर पाल सरौ ने स्थानीय सामान्य अस्पताल में विभिन्न प्रकार की चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध करवाने और अस्पताल भवन का जीर्णाेद्धार तथा विशेष मरम्मत करवाने के लिए विभाग के आला अधिकारियों को भी लिखा।  उन्होंने पत्र में अपने दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने विभाग से अस्पताल में सभी प्रकार की व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के लिए विशेष बजट की मांग की है।

सामाजिक-आर्थिक तौर पर पिछड़ों के लिए वरदान होगी नई नीति : डा. अशोक तंवर
- अनुसूचित जाति व जनजाति के छह सांसदों ने की सोनिया गांधी से मुलाकात
- नई खरीद नीति के लिए यूपीए अध्यक्षा का जताया आभार
- घोषणा पत्र में शामिल नीति को यूपीए ने पहनाया अमलीजामा
चंडीगढ़
, 3 नवंबर:            अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं सिरसा के सांसद डा. अशोक तंवर ने यूपीए सरकार की सरकारी विभागों, निगमों तथा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों की सालाना खरीद में सूक्ष्म, लघु तथा मध्यम श्रेणी की इकाईयों (एमएसएमई) विशेषकर अनुसूचित जाति व जनजाति के उद्यमियों की इकाईयों को तरजीह देने की नीति के लिए यूपीए अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा, सरकारी नौकरियों व राजनीति के बाद इस नीति से देश भर में सामाजिक आर्थिक तौर पर पिछड़े लोगों के लिए विकास का मार्ग प्रशस्त होगा।
            डा. अशोक तंवर सहित अनुसूचित जाति व जनजाति के छह सांसदों ने गुरुवार को यूपीए अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी से उनके निवास स्थान दस जनपथ पर जाकर मुलाकात की और इस नीति के लिए उनका आभार जताया। इस संसदीय दल में डा. अशोक तंवर के अलावा राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष श्री पीएल पूनिया, प्रवीन राष्ट्रपाल, जेडी सेलम, प्रेम चंद गुड्डू तथा कमल किशोर कमांडो भी शामिल थे। डा. तंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि अनुसूचित जातियों व जनजातियों को आर्थिक तौर पर मजबूत बनाने के लिए यूपीए सरकार ने यह नीति साल 2009 के लोकसभा चुनावों के दौरान जारी किए गए घोषणापत्र में शामिल की थी। उन्होंने इस फैसले को अनुसूचित जातियों व जनजातियों के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में ऐतिहासिक बताते हुए श्रीमती सोनिया गांधी व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा व सरकारी नौकरियों में आरक्षण के बाद समाज के वंचित तबको को आर्थिक तौर पर स्वालंबी तथा मजबूत बनाने की दिशा में यह ऐतिहासिक कदम है। इस कदम से समाज के गरीब लोगों का आर्थिक विकास होगा तो देश की भी आर्थिक उन्निति होगी।
            उन्होंने कहा कि इस नीति के लिए श्रीमती सोनिया गांधी ने निजी तौर पर दिलचस्पी दिखाई थी। उन्होंने बताया कि दक्षिण अफ्रीका की यात्रा के दौरान श्रीमती सोनिया गांधी ने वहां पर सामाजिक-आर्थिक तौर पर पिछड़े वर्गों की नीति का अध्ययन किया था। जिसके बाद पहले इसे चुनावी घोषणा पत्र में शामिल कराया और फिर इसे राष्ट्रीय स्तर पर लागू करा कर जनहितैषी होने का परिचय दिया। उन्होंने बताया कि इस नीति के तहत सभी सरकारी विभागों, पीएसयू और अन्य सरकारी एजेंसियों को अपनी सालाना खरीद में से 20 प्रतिशत हिस्सा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम श्रेणी की इकाईयों से खरीदना होगा। इस हिस्से में से 20 प्रतिशत उन इकाईयों को प्राथमिकता दी जाएगी। जिनका स्वामित्व अनुसूचित जाति या जनजाति वर्ग के लोगों के हाथ में है। उन्होंने बताया कि इसी तरह महिला उद्यमियों को भी दस प्रतिशत का आरक्षण दिया जाएगा। इस नीति से सरकारी विभाग करीब 35, 000 करोड़ रुपए के उत्पाद खरीदेंगे। जिनमें से सात हजार करोड़ रुपए की खरीद एससी व एसटी के लघु उद्यमियों से करनी होगी। उन्होंने कहा कि इस नीति से देश में अमीर व गरीब के बीच का फासला भी कम होगा। साथ ही सामाजिक-आर्थिक तौर पर पिछड़े वर्गों में एक नई आर्थिक चेतना पैदा होगी और उन्हें आगे बढऩे के अवसर मिलेंगे।

माता का प्रसाद जो भी भक्त ग्रहण करता है वह भी मां के आशीर्वाद को प्राप्त करता है
सिरसा। मां भगवती का जागरण व भंडारा करने वाले की मनोकामना व सुख समृद्धि का फल केवल उसे ही नहीं मिलता बल्कि उसे भी मिलता है जो इसमें शरीक होता है। माता का प्रसाद जो भी भक्त ग्रहण करता है वह भी मां के आशीर्वाद को प्राप्त करता है। यह बात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने श्री बाला जी ऑटो रिक्शा यूनियन द्वारा गत दिवस स्थानीय हिसार रोड पर बस स्टैंड के स्थित पीडब्ल्यूडी कॉलोनी के सामने पहले विशाल मां भगवती के भंडारे में कही। इसमें विशेष रूप से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा पहुंचे थे। इस मौके पर उनके साथ मा. राजकुमार वर्मा, हरीश सोनी, संजय शर्मा, संत लाल गुंबर, रवींद्र मलिक, बृजदान चारन भी मौजूद थे। श्री बाला जी ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान नरेश कुमार व उपप्रधान महेन्द्र भुढ्डी एवं अन्य पदाधिकारियों ने श्री शर्मा का फूल मालाओं से स्वागत किया। इसके श्री शर्मा ने अपने साथियों के साथ माता रानी के प्रसाद को ग्रहण किया। श्री शर्मा को यूनियन के सदस्यों ने स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन से समाज में भातृभाव बढ़ता है और लोगों में धार्मिक विचारों का समावेश होता है। उन्होंने भंडारे के सफल संचालन के लिए यूनियन की आर्थिक रूप से भी मदद की। श्री शर्मा ने क्लब के सदस्यों को इस धार्मिक कार्य के लिए बधाई दी और भविष्य में ऐसे धार्मिक व सामाजिक कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर भारत भूषण शर्मा, अशोक कुमार सोनी, सुभाष सैनी, प्रीतम, योगी कंडारा, सुभाष मनोज, सतबीर सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

पुलिस समाचार
सिरसा, 3 नवंबर। जिला की रानियां पुलिस ने बीती 3 अक्तूबर को कस्बा रानियां में एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर घायल करने के मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किये गये आरोपी रवि पुत्र लीलाराम निवासी वार्ड नंबर 2 रानियां को आज ऐलनाबाद अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा, ताकि वारदात में प्रयुक्त छुरी बरामद की जा सके। मामले के जांच अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक राजकुमार ने बताया है कि इस संबंध में घटना में घायल हुए सुरेन्द्र पुत्र राजकुमार निवासी वार्ड नंबर तीन रानियां की शिकायत पर भादसं की धारा 324, 506 व 307 के तहत मामला दर्ज हुआ था।
जिला की ऐलनाबाद थाना पुलिस ने बीती 31 अक्तूबर की रात्रि को कस्बा ऐलनाबाद में स्थित आरे में से एक मोटरसाइकिल, दो मोबाईल फोन व 700 रुपये की नकदी चुराने की घटना के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान जयदीप सिंह पुत्र बलवीर सिंह निवासी गिंदड़ा, थाना रानियां, जिला सिरसा के रूप में हुई है। मामले के जांच अधिकारी उपनिरीक्षक नफे सिंह ने बताया है कि आरोपी से पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये व्यक्ति से पूछताछ के दौरान उसके दूसरे साथी की भी पहचान कर ली गई है जिसे शीघ्र गिरफ्तार कर चोरीशुदा मोबाईल फोन व नकदी बरामद की जाएगी। जांच अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में आरा संचालक वार्ड नंबर 7 ऐलनाबाद निवासी मांगे राम पुत्र रती राम की शिकायत पर भादसं की धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये आरोपी को आज ऐलनाबाद अदालत में पेश किया जाएगा।
जिला की रानियां पुलिस ने सार्वजनिक स्थल पर सट्टा खाईवाली करने के आरोप में बग्गा सिंह पुत्र बसेन सिंह निवासी संतावाली को 260 रुपये की सट्टा राशि के साथ उसी के गांव संतावाली से काबू किया है। वहीं एक अन्य घटना में सदर डबवाली थाना पुलिस ने सट्टा खाईवाली करने के आरोप में गांव गंगा निवासी रूपचंद पुत्र तेलू राम को 300 रुपये की सट्टा राशि के साथ उसी के गांव से काबू किया है। शहर थाना सिरसा पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति को 9 बोतल देसी शराब के साथ शिव चौक क्षेत्र से काबू किया है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान विक्की उर्फ सोनू पुत्र पूर्ण चंद निवासी वाल्मीकि मोहल्ला के रूप में हुई है।

हरियाणा कर्मचारी महासंघ जिला कार्याकारणी की बैठक जिला प्रधान कामरेड महाबीर सिंह की अध्यक्षता मे आयोजित की गई
सिरसा, 3 नवम्बर, दिनांक 2 नवम्बर को हरियाणा कर्मचारी महासंघ जिला कार्याकारणी की बैठक पी० डब्लयु० डी० बी० एण्ड आर० के कार्यालय मे जिला प्रधान कामरेड महाबीर सिंह की अध्यक्षता मे आयोजित की गई । जिसमे केन्द्रीय परिषद द्वारा दिनांक 23 अक्तुबर को जीन्द मे आयोजित मीटिंग मे लिए गये निणयो के बारे मे सिरसा जिला के कर्मचारियो को अवगत करवाया गया कि प्रदेश व केन्द्र की सरकारो की महंगाई, भ्रष्टाचार रोकने मे विफलता, मजदुर कर्मचारी, किसान, छात्र, बेरोजगारो की अनदेखी प्रदेश मे बढ रही गुण्डागर्दी, लूट खरोट व उपरोक्त विषयो के साथ साथ प्रदेश मे कर्मचारी वर्ग की हो रही प्रताडना, विभागो मे वर्क लोड के हिसाब से स्थाई भर्ती करने, कच्चे कर्मचारियो को पक्का करने की बढिया नीति बनाने, ठेकेदारी प्रथा को समाप्त करने, विभिन्न दौर मे हरियाणा कर्मचारी महासंघ से सरकार की हुई बातचीत मे हुये समझौते को लागू करने को लेकर हरियाणा कर्मचारी महासंघ व सम्बधित सभी युनियने सिरसा के रोजवेज के प्रांगण मे आगामी 8 नवम्बर को इक्टठा होकर अपने रोष का इजहार करेंगे।  बैठक मे आगामी 2011-13 के ब्लाक के चुनावो की तिथियो व स्थान निधारित किये व 30 नवम्बर तक सभी कर्मचारियो द्वारा सदस्यता अभियान पूरा किया जायेगा ओर कर्मचारियो द्वारा ब्लाक व तहसील के चुनाव करवाये जायेंगे । जिसमे 5 दिस्मबर को नाथुसरी चोपटा ब्लाक के चुनाव नाथुसरी बिजलीघर के प्रांगण मे, 8 दिस्मबर को ऐलनाबाद ब्लाक के चुनाव सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ऐलनाबाद के प्रांगण मे करवाये जायेगे व 13 दिस्मबर को डबवाली तहसील एवम कालांवाली, बडागुढा ब्लाक के चुनाव 132 के० वी० बिजलीघर डबवाली के प्रांगण मे करवायें जायेगें ओर जिला कार्याकारणी के चुनाव केन्द्रिय परिषद द्वारा तथा तिथि अनुसार जानकारी सभी कर्मचारियो को दे दी जायेगी । हरियाणा कर्मचारी महासंघ के प्रदेश सचिव विजय पाल जाखड़ ने सम्बोधित करते हुये कहा कि सरकार को चाहिये कि इन सभी मुददो का हल बातचीत के माध्यम से करे । ताकि प्रदेश की जनता अमन व चैन से रह सके व कर्मचारी वर्ग तनाव मुक्त जनता की सेवा कर सके । सभा को राजमन्दिर शर्मा जिला सचिव सिरसा, आत्मा राम, राजबीर रोहिला, वेद प्रकाश धनखड, प्रताप सिंह जाखू, राजकुमार व जयवीर सिंह डबवाली, देवी लाल सर्कल सचिव बिजली बोर्ड, महेश कुमार, सुन्दर सिंह, राजेन्द्र सिंह, करनैल सिंह बराड़, जिला कार्याकारणी के चेयरमैन गुरतेज सिंह बराड, बलराज दहिया, पवन कुमार शर्मा, राम सिंह व सभी विभागीय युनियनो के पदााधिकारियो ने सम्बोधित किया । 
जारीकर्ता  कामरेड महावीर जिला प्रधान राजमन्दिर शर्मा जिला सचिव हरियाणा कर्मचारी महासंघ 

जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित
ओढ़ां-जवाहर नवोदय विद्यालय ओढ़ां द्वारा कक्षा छठी में प्रवेश हेतु 10 जुलाई को ली गई प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। घोषित परिणाम के अनुसार कुल 80 विद्यार्थियों को दाखिला दिया गया है। यह जानकारी देते हुए प्राचार्य जीके मिश्रा ने बताया कि इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों को सूचना भेज दी गई है और वे सभी आवश्यक डाकूमेंटस जैसे इंकम सर्टिफिकेट, मेडिकल सर्टिफिकेट, जाति प्रमाणपत्र और रिहायशी प्रमाणपत्र के साथ विद्यालय में पहुंचकर एडमिशन ले सकते हैं। उन्हांने आगे बताया कि इन 80 विद्यार्थियों में से 19 शहरी और 61 ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी हैं जिनमें से 26 सामान्य जाति के, 18 पिछड़ा वर्ग और 36 अनुसूचित जाति से संबंध रखते हैं तथा जिनमें 27 लड़कियां और 53 लड़के शामिल हैं।
प्राचार्य जी.के मिश्रा ने बताया कि इस परीक्षा में प्रतिवर्ष 80 बच्चों का सिलेक्शन होता है जिसकी लिस्ट केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्र्ड (सीबीएसई) द्वारा विद्यालय को भेजी जाती है जो कि भारत भर में इस परीक्षा को संचालित करती हैै। उन्होंने बताया कि इसमें डीसी, प्रिंसिपल अथवा गांव का कोई कोटा नहीं होता लेकिन एससी के लिए 15 और एसटी के लिए साढ़़ेे सात प्रतिशत सीटेें रिर्जव होती हैै। क्योंकि हरियाणा में एसटी नहीं हैै इसलिए उसका फायदा भी एससी को मिलता हैै और उनका कोटा साढ़़ेे 22 प्रतिशत हो जाता हैै। उन्होंने बताया कि लड़़कियों के लिए एक तिहाई सीटेें रिर्जव हैैं और ग्रामीण विद्यार्थियों के लिए 75 प्रतिशत तथा शहरी के लिए 25 प्रतिशत सीटेें रखी जाती हैैं। उन्होंने बताया कि हर जिले में एक, हरियाणा में 21, जयपुर संभाग में 54 तथा भारत भर में कुल 588 जवाहर नवोदय विद्यालय हैैं। जयपुर संभाग के विद्यालयों में से राजस्थान में 31, हरियाणा में 21 और दिल्ली में 2 जवाहर नवोदय विद्यालय हैं। ये पूर्णतया आवासीय विद्यालय हैैं। यहां सहशिक्षा तथा बच्चों के लिए रहना, खाना, वेशभूषा व पुस्तकें आदि सभी कुछ नि:शुल्क प्रदान की जाती हैैं।

उत्साह व श्रद्धा से मनाया गोपाष्टमी का पर्व
ओढ़ां-गांव रिसालियाखेड़ा स्थित श्रीकृष्णजी गऊशाला में गोपाष्टमी का पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सुरजीत सिंह एडीओ झूठीखेड़ा, बनवारी लाल जोशी रिसालियाखेड़ा और कृष्णा देवी सिरसा आदि ने अलग अलग मीठे दलिये की सवामणि दी। इस अवसर पर गऊशाला के प्रधान मनसाराम, आसाराम, रामधन मास्टर, लक्ष्मीचंद, पूर्व सरपंच साहिब राम, लेखराम शर्मा आदि उपस्थित थे।
वहीं दूसरी ओर गोरीवाला के ऐलनाबाद रोड पर नहर के नजदीक स्थित श्रीहनुमान मंदिर में हवन यज्ञ करके सभी गौभक्तों ने संकल्प लिया कि वे गऊ की रक्षा तन मन से करेंगे और बेसहारा गायों को गऊशाला तक पहुंचाएंगे। इस अवसर पर शास्त्री मंगल चंद ने बताया कि गऊमाता के शरीर में 33 करोड़ देवताओं का वास है और गऊ की सेवा करने से कई जन्मों के पाप धुल जाते हैं। उन्होंने कहा कि गऊमाता को हर रोज प्रणाम करना चाहिए तथा दान स्वरूप उसे अन्न खिलाना चाहिए क्योंकि गऊमाता को अर्पित किया गया अन्न सभी देवी देवताओं को मिलता है। इस अवसर पर विनोद कुमार शास्त्री आसाखेड़ा, सीताराम, प्रह्लाद सिंह चकजालू, मोहन लाल सुथार गोरीवाला सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

नकली एसडीएम बनकर ठगने का प्रयास करने वाले गिरफ्तार
ओढ़ां-दीवाली की रात को नकली एसडीएम बनकर एक कार चालक को ठगने की कोशिश करने के तीन आरोपियों को ओढ़ां पुलिस ने गुरुवार को शाम के चार बजे गिरफ्तार कर लिया और शुक्रवार को उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जांच अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक मंगल सिंह ने बताया कि ख्योवाली निवासी सोहन लाल उर्फ सैक्टरी, संजय पुत्र ओमप्रकाश भारी और जयबीर पुत्र श्रीचंद ने पुलिस द्वारा उनके संभावित ठिकानों व रिश्तेदारियों में छापेमारी करने के डर से आज अपने आप थाना में सरेंडर कर दिया। उल्लेखनीय है कि दीवाली की रात को गांव ख्योवाली के तीन युवकों ने नकली अधिकारी बनकर एक कार चालक जलालआना निवासी 22 वर्षीय सुखपाल सिंह पुत्र गुरजंट सिंह जो कि गांव ख्योवाली में अपने एक दोस्त को छोड़कर वापिस आ रहा था को ओढ़ां में ख्योवाली रोड पर डॉ. पालाराम के अस्पताल के निकट हाथ देकर रोक लिया और उसे गाड़ी के कागजात दिखाने को कहा। सुखपाल सिंह कहा कि मेरे पास कागजात नहीं हैं तो उन्होंने कहा कि गाड़ी में एसडीएम साहिब बैठे हैं जो कि आपकी कार को थाने में बंद करवा देंगे। इस बात को लेकर उनमें तकरार हो गई तथा सुखपाल सिंह ने उन्हें पहचानते हुए कहा कि आप लोग तो गांव ख्योवाली के रहने वाले हैं। इस पर उन युवकों ने कहा कि आप चुपचाप घर चले जाओ और यदि पुलिस को बताया तो जान से मार देंगे। सुखपाल सिंह ने मोबाइल पर इसकी सूचना थाने में दी और पुलिस के वहां पहुंचने से पहले वे भाग खड़े हुए।

Tuesday, November 1, 2011

समाचार News 02.11.2011


विकासात्मक गतिविधियों को गति देने का कार्य करेंगे
सिरसा, 2 नवंबर। जिला उपायुक्त श्री समीर पाल सरौ ने कहा है कि वे जिला में राज्य सरकार की नीतियों के तहत चल रही विकासात्मक गतिविधियों को गति देने का कार्य करेंगे। श्री सरौ आज अपने कार्यालय में अधिकारियों से बातचीत करने उपरांत आम लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। उन्होंने जिला में उपायुक्त पद पर ज्वाइन करने उपरांत कार्यालय में औपचारिक रूप से कार्य करना शुरू कर दिया है। 
उन्होंने कहा कि वे सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक आमजन से मिलने के लिए अपने कार्यालय में उपलब्ध रहेंगे। इस दौरान कोई भी व्यक्ति अपनी व्यक्तिगत या सामूहिक समस्या लेकर उनसे मिल सकता है। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे भी इस समय पर अपने कार्यालयों में रहे ताकि आमजन की समस्या का सरलता से समाधान हो सके। 
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार चिन्हित की गई 15 प्रकार की आवश्यक सेवाएं निश्चित समय पर उपलब्ध करवाई जाएंगी। इसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने कहा कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से संबंधित नए राशन कार्ड बनवाने, डुप्लीकेट राशन कार्ड जारी करने, राशन कार्ड में परिवार के सदस्य व नाम कटवाने व जुड़वाने, क्षेत्राधिकार में संबंधित व्यक्ति का पता बदलवाने और सरेंडर सटिर्फिकेट जारी करने से संबंधित सेवाओं को लिया गया। इन सभी सेवाओं के लिए विभाग द्वारा इस प्रकार के मामले निपटाने हेतु 1 सप्ताह से दो सप्ताह का समय निश्चित किया गया है। नए राशन कार्ड बनवाने के लिए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षकों को 15 दिन के अंदर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।  सेवाओं को उपलब्ध करवाने में देरी होने पर व्यक्ति द्वारा डीएफएससी को शिकायत की जा सकती है। 
उन्होंने कहा कि जाति प्रमाण-पत्र व रिहायशी प्रमाण पत्र जारी करने के लिए एक सप्ताह का समय निश्चित किया गया है। ये दोनों प्रकार के प्रमाण-पत्र संबंधित तहसीलदार द्वारा जारी किए जाएंगे। इसके साथ-साथ यदि किसी व्यक्ति को निश्चित समय पर इन प्रमाण-पत्रों से संबंधित सेवाएं उपलब्ध नहीं होती तो वे संबंधित उप मंडलाधिकारी (ना.) शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। इसी प्रकार से लर्नर ड्राइविंग लाईसेंस/परमानंैट ड्राइविंग लाईसेंस तथा हल्के वाहनों की पंजीकरण प्रमाण-पत्र जारी करने के लिए भी एक सप्ताह की समयावधि तय की गई है। ये सभी प्रमाण-पत्र उपमंडलाधिकारी (ना.) द्वारा जारी किए जाने हैं। देरी होने पर संबंधित व्यक्ति अतिरिक्त उपायुक्त को शिकायत कर सकता है। 
श्री सरौ ने आगे कहा कि नए बिजली कनैक्शन/टैम्परेरी बिजली कनैक्शन बिजली लोड को बढ़वाने से संबंधित सेवाएं भी विभागीय उपमंडलाधिकारियों द्वारा 30 दिन के अंदर सेवाएं देनी होंगी। यदि इन मामलों में देरी होती है तो संबंधित व्यक्ति विभाग के संबंधित कार्यकारी अभियंता को शिकायत दर्ज करवा सकता है। इसी तरह से भूमि पंजीकरण से संबंधित मामले तहसीलदार को उसी दिन निपटाने होंगे। लैंड मुटेशन की स्वीकृति के मामले तथा भूमि रिकॉर्ड्स के दस्तावेज भी संबंधित तहसीलदारों को पांच कार्य दिवसों के अंदर ही देने होंगे। नए पानी व सीवर के कनैक्शन 12 कार्य दिवसों में और जन्म मृत्यु प्रमाण-पत्र संबंधित नगर परिषद और नगरपालिकाओं तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इंचार्जों को जारी करने होंगे। इसके साथ-साथ  भवन योजना की स्वीकृति भी हुडा विभाग व नगरपरिषद/पालिका की कार्यकारी अधिकारियों को 25 कार्य दिवसों में ही देनी होगी। यदि किसी विभाग का अधिकारी इन मामलों में देरी करता है तो संबंधित व्यक्ति अतिरिक्त उपायुक्त को शिकायत दर्ज करवा सकता है। 
उन्होंने कहा कि शहर में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने नगरपालिका अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिए कि वे सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक प्रबंध करें। उन्होंने कहा कि वे शीघ्र ही बकरियांवाली स्थित कचरा प्रबंधन प्लांट का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा कि सफाई के लिए यदि और उपकरणों एवं वाहनों आदि की जरूरत पड़े तो इनकी व्यवस्था की जाए। जिला में ग्रामीण व शहरी नागरिकों को मुलभूत सुविधाएं बिना किसी देरी के उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने समाज कल्याण व कल्याण विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के तहत पात्र व्यक्तियों को मिलने वाली राशि बिना किसी विलंब के उपलब्ध करवाएं। 

विशेष नसबंदी व नलबंदी  शिविर का आयोजन किया जाएगा
सिरसा, 2 नवंबर। जिला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज से  23 दिसंबर तक पुरूषों और महिलाओं दोनों के लिए विशेष नसबंदी व नलबंदी  शिविर का आयोजन किया जाएगा। नसबंदी तथा नलबंदी करवाने वाले पुरूष को 1100 रुपए प्रोत्साहन राशि भी मिलेगी। 
यह जानकारी देते हुए जिला उपायुक्त श्री समीर पाल सरौ ने बताया कि जिला में छोटा परिवार-संपन्न परिवार के लिए विशेष कदम उठाए जा रहे है। स्वास्थ्य विभाग हरियाणा द्वारा आज से 23 दिसंबर 2011 नसबंदी व नलबंदी शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा इससे पूर्व भी 12 अक्तूबर से 21 अक्तूबर 2011 तक जिले के विभिन्न सरकारी अस्पतालों तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में विशेष नसबंदी शिविरों का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि  2 नवंबर से 4 नवम्बर तक सिरसा के सामान्य अस्पताल(जीएच) में नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया जा रहा है। इसी प्रकार 14 से 18 नवंबर डबवाली के सीएचसी अस्पताल में, 21 नवंबर से 25 नवंबर तक सिरसा के जीएच अस्पताल में, 28 से 30 नवंबर ऐलनाबाद के सीएचसी अस्पताल में विशेष नसबंदी व नलबंदी शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 7 दिसंबर से 9 दिसंबर तक सिरसा के जीएच अस्पताल में, 12 से 16 दिसंबर तक ऐलनाबाद के सीएचसी अस्पताल में शिविर लगाया जा रहा है जबकि 19 दिसंबर से 23 दिसंबर डबवाली के सीएचसी अस्पताल में नसबंदी व नलबंदी शिविर आयोजन किया जाएगा। 
उपायुक्त ने बताया कि विशेष नसबंदी शिविर के बारे में अधिक जानकारी सिविल सर्जन डा. दयानंद व डा. जीएस सोमानी जिसके मोबाइल नं. 94164-33900 तथा डा. रचना जिनका मोबाइल नं. 99964-30093 पर प्राप्त कर सकते हैं। डबवाली के डा. एमके भादू के मोबाइल नं. 94160-77348 व डा. मुनीष के मोबाइल नं. 97291-26111 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ऐलनाबाद के डा. प्रमोद के मोबाइल नं. 94162-64326 व डा. सुरेश के मोबाइल नं. 94163-96935 पर संपर्क कर सकते हैं। 
  श्री सरौ ने बताया कि छोटा परिवार-संपूर्ण परिवार तथा सुखी परिवार होता है। इसलिए आयोजित इस विशेष नसबंदी शिविर में जिलावासी ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि इस शिविर में विशेषज्ञों द्वारा परिवार कल्याण के बेहतरीन तरीकों के बारे तथा परिवारों को सीमित करने के बारे में भी विस्तार से जानकारी देंगे तथा नि:शुल्क दवाइयां भी वितरित करेंगे।  उन्होंने बताया कि नसबंदी (एनएसवी) शिविर में बिना चीराफाड़ी व टांके के नसबंदी के ऑप्रेशन किए जा रहे हैं और प्रत्येक लाभार्थी को 1100 रुपए की नकद राशि भी दी जाएगी। 
डा. जीएस सोमानी नेेे बताया कि नसबंदी के दौरान न तो कोई सर्जरी होगी, न टांके लगाए जाएंगे। इस प्रक्रिया में लगभग 10 मिनट लगेंगे। उन्होंने बताया कि नसबंदी के दौरान दर्द नहीं होगा। मरीज ऑप्रेशन के बाद घर जा सकता है। इससे कोई शारीरिक कमजोरी भी नहीं होगी। वे पहले की तरह ही अपना कार्य कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि महिलाओं की नसबंदी दूरबीन से या सूक्ष्म ऑप्रेशन के जरिए की जाएगी। 
डा. रचना ने बताया कि महिलाओं को गर्भनिरोधक दवाइयां भी बांटी जाएंगी। इन शिविरों में गर्भाधारण व टीकाकरण संबंधी टेस्ट भी होंगे। उन्होंने बताया कि महिलाओं के लिए नसबंदी, गर्भ-समापन एवं यूआईडी (कॉपर टी)की सुविधा भी शिविर में उपलब्ध करवाई जाएगी। डा. रचना ने सभी पात्र दंपतियों से अनुरोध किया है कि वे इस शिविर में अवश्य आए और विशेषज्ञ चिकित्सकों के परामर्श से परिवार कल्याण के उचित तरीकों का चयन करके परिवार को सीमित करने की सेवा का लाभ उठाएं। 

साक्षात्कार की तिथि को आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है
सिरसा, 2 नवंबर। जिला में आंगनवाड़ी वर्कर एवं हैल्पर पद के लिए होने वाले साक्षात्कार की तिथि को आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व हैल्पर पद के लिए साक्षात्कार 31 अक्तूबर से शुरू होने थे लेकिन अब साक्षात्कार का कार्यक्रम स्थगित किया गया है। 
यह जानकारी समन्वित बाल विकास सेवाएं की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रमेश नागपाल ने दी। उन्होंने बताया कि इस साक्षात्कार एवं चयन कमेटी के अध्यक्ष अतिरिक्त उपायुक्त हैं, उन्हीं के आदेशानुसार साक्षात्कार का कार्यक्रम स्थगित किया गया है। 

छठ पूजा करने वाली स्त्रियाँ धन-धान्य, पति-पुत्र तथा सुख-समृद्धि से परिपूर्ण रहती हैं
सिरसा, 2 नवंबर। छठ पूजा करने वाली स्त्रियाँ धन-धान्य, पति-पुत्र तथा सुख-समृद्धि से परिपूर्ण रहती हैं। यह व्रत बड़े नियम तथा निष्ठा से किया जाता है। मां सरस्वती व सूर्य भगवान उपासना करने वाले भक्तों की हर मुराद पूरी करते हैं। यह बात गत् सांय पूर्व राज्यसभा सांसद चौ. रणजीत सिंह ने तीसरे विशाल छठ पूजन समारोह में बतौर मुख्यअतिथि कही। यह समारोह जय मां सरस्वती सेवा समिति रजि. के तत्वावधान में हुडा कॉलोनी, जीटीएम मिल के पीछे नहर के पास आयोजित किया गया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथियों के रूप में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री आनंद बियाणी, कार्यकारी जिलाध्यक्ष (बीसी सैल) सुभाष चौधरी व जिला कांग्रेस उपप्रधान (हिसार) नरेंद्र शर्मा भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में पहुंचने पर सभी गणमान्य लोगों का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया। इसके पश्चात चौ. रणजीत सिंह ने श्री शर्मा व अन्य मेहमानों के साथ मिलकर मां सरस्वती व सूर्य भगवान की तस्वीर के समक्ष दीप जलाया व पुष्प अर्पित किए। 
इस मौके पर मा. राजकुमार वर्मा, हरीश सोनी, प्रदेश कांग्रेस मीडिया सैल के उपाध्यक्ष संजय शर्मा, दयानंद शर्मा, गौरव जिंदल, प्रधान मुन्ना गुप्ता, उपप्रधान आनंद देवदास, परशुराम, अशोक सैनी, भूषण मित्तल, महेंद्र कुमार, राम राज सिंह, राजकुमार प्रसाद, बसंत यादव, उमेश शुक्ला, कपिल देव, राजकुमार पासवान व रामशरण सहित अनेक समिति सदस्य व लोग मौजूद थे। इस मौके पर चौ. रणजीत सिंह ने अपने अभिभाषण में कहा कि सिरसा में रहने वाले यूपी व बिहार से आए लोग उनके अपने हैं तथा वे इनकी सेवा के लिए हर समय तैयार हैं। समिति द्वारा मां सरस्वती केे लिए मंदिर निर्माण हेतु भूमि सुविधा की मांग पर उन्होंने कहा कि उनका पूरा प्रयास रहेगा की मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडडा समिति की इस मांग को पूरा करवाऐं। उन्होंने समिति के कार्यो की सराहना करते हुए अपनी तरफ से 31 हजार रूपये की राशि भेंट की। 
इस मौके पर होशियारी लाल शर्मा ने लोगों को छठ महापर्व की बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश की तरक्की में यूपी, बिहार व मध्यप्रदेश के लोगों का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि दिवाली के ठीक छ: दिन बाद आने वाले छठ त्यौहार का अपना ही महत्व है। वे पहली बार इस प्रकार के कार्यक्रम में शरीक हो रहें हैं। परिवार की समृद्धि के लिए छठ पूजा में जिस प्रकार तीन दिन तक महिलाएं निर्जला व्रत रखकर तप करती हैं वह अपने आप में अनोखी बात है। उन्होंने कहा कि वे सदा ही मां सरस्वती सेवा समिति के सहयोगी रहेंगे व मंदिर निर्माण की जहां तक बात वे हर समय अपना योगदान देने के लिए तैयार हैं। उन्होंने भी समिति को अपनी ओर से 11 हजार रूपये की धनराशि भेंट की। 
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि आनंद बियाणी ने कहा कि वे इस पावन पर्व की सभी देशवासियों को बधाई देते हैं तथा आशा करते हैं कि महिलाएं जिस प्रकार इस त्यौहार में पुत्र प्राप्ति हेतु व्रत रखती हैं वैसे ही पुत्री के लिए भी व्रत रखें ताकि हमारे प्रदेश व देश में घटते लिंगानुपात को सामान्य किया जा सके। इसके पश्चात सभी मेहमानों को समृति चिन्ह भेंट करके सम्मनित किया गया। समारोह में भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें से विशेष तौर पर आमंत्रित किए गए भोजपुरी गायककार पप्पू पाठक बलिया (उत्तर प्रदेश) व देव लाल पङ्क्षडत औरंगाबाद (बिहार) की टीमों के बीच भजन गायन की प्रतियोगिता रात भर चली। इस दौरान दोनों और से छठ मईया के सुंदर भजन गाए गए। सुबह सूर्य उदय पर सूर्य देव का आशीर्वाद लेने के बाद प्रसाद वितरित किया गया। 

पहला विशाल मां भगवती जागरण आयोजित किया गया
सिरसा, 2 नवंबर। श्री बाला जी ऑटो रिक्शा यूनियन द्वारा गत रात्रि स्थानीय हिसार रोड पर नए बस स्टैंड के पास पीडब्ल्यूडी कॉलोनी के सामने पहला विशाल मां भगवती जागरण आयोजित किया गया। इस जागरण में मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे कांग्रेस कमेटी सिरसा शहरी अध्यक्ष भूपेश मेहता ने मां भगवती की ज्योत प्रज्ज्वलित की। इससे पूर्व जागरण स्थल पर पहुंचने पर श्री बाला जी ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान नरेश कुमार व उपप्रधान महेन्द्र भुढ्डी एवं अन्य पदाधिकारियों ने भूपेश मेहता का फूल मालाओं से स्वागत किया। जागरण में गणेश पूजन युवा समाज सेवी अनिल छाबड़ा द्वारा किया गया। इस जागरण में बिट्टू द्वारका एंड पार्टी द्वारा सुंदर शब्दों में मां भगवती का गुणगान किया गया। भजन गायकों द्वारा गाए गए भजन 'चलो बुलावा आया है...Ó, 'अज्ज मईया ने ओणा ही ओणा...Ó इत्यादि ने भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर श्री भूपेश मेहता ने कहा कि मां भगवती के जागरण में जो चलकर आता है उसे माता रानी के आशीर्वाद से मन को शांति मिलती है तथा हर बिगड़े काम बनते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन से समाज में भातृभाव बढ़ता है और लोगों में धार्मिक विचारों का समावेश होता है। श्री मेहता ने क्लब के सदस्यों को इस धार्मिक कार्य के लिए बधाई दी और भविष्य में ऐसे धार्मिक व सामाजिक कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर यूनियन के सदस्यों भूपेश मेहता को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वहीं श्री मेहता ने यूनियन को 5100 रुपये की सहयोग राशि भेंट की। इस मौके पर बस स्टैंड चौकी प्रभारी जसवीर सिंह, कोषाध्यक्ष जयपाल कोटली, सुभाष सैनी, बब्बू कालड़ा, टोनी, ओमप्रकाश एंथोनी, जिला कष्ट निवारण समिति सदस्य राजकुमार मेहता, रमेश गोयल, रवि मेहता, निजी सचिव प्रेम सैनी, पवन सिंगला, गुरमेल सिंह, कृष्ण लाल अरोड़ा, मोहित अरोड़ा, पवन मेहता, विजय कुमार, पवन कुमार, सुरेन्द्र घई, सुधीर कुमार, सतवीर कुमार, भारत भूषण शर्मा व अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

रोटरी क्लब सिरसा सीनियर बनाएगी दुधारू गायों के लिए चौ. देवीलाल गौशाला में 40 कमरों का विंग: भूपेश मेहता
सिरसा, 2 नवंबर। गत देर सायं स्थानीय सिरसा क्लब में रोटरी क्लब सिरसा सीनियर की एक सामान्य बैठक क्लब के प्रधान भूपेश मेहता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। क्लब सचिव अनिल डूमरा ने उल्लेख किया कि इस सभा में सभी सदस्यों को रोटरी इंटरनेशनल के आगामी कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी के साथ-साथ सबको दीपावली के उपहार भी दिये गये। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि खाजाखेड़ा स्थित चौ. देवीलाल गौशाला में दुधारू गायों के लिए बन रहे चालिस कमरों का विंग पूर्णतया रोटरी क्लब सिरसा सीनियर द्वारा बनाया जाएगा। सभा में उपस्थित क्लब सदस्यों ने इस कार्य के लिए पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया और मौके पर ही अपनी श्रद्धानुसार अनुदान भी दिया। इस सभा में एकत्रित 1,65000 रुपये की राशि गौशाला के संचालक कुंदन लाल नागपाल व अन्य पदाधिकारियों को पहली किश्त के रूप में सौंपी गई। गौशाला के पदाधिकारियों ने इस बात की सराहना भी की कि पहली बार किसी संस्था ने इस तरह से पूरा विंग बनवाने का बीड़ा उठाया है। इस अवसर पर रोटरी प्रधान भूपेश मेहता, सचिव अनिल डूमरा, पूर्व गवर्नर डॉ. सुभाष नरूला, अश्वपत सिंह राठौर, सुरेन्द्र भाटिया, कश्मीरी लाल नरूला, ए.सी. गाडी, संजीव जैन एडवोकेट, हरीश गुप्ता, देवराज चौधरी, हरीश अरोड़ा, सुरेश गोयल, सोहन लाल चुघ, डॉ. आरके जैन, पराशर महिपाल के अलावा गौशाला संचालक कुंदन लाल नागपाल, मुरली चौपटा, कुंजबिहारी, अशोक कक्कड़, प्रदीप गुप्ता, राजकुमार चौधरी, अतुल शेरपुरा, संतलाल गुंबर आदि अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

पुलिस समाचार
सिरसा, 2 नवंबर। जिला की शहर थाना डबवाली पुलिस ने चूरापोस्त तस्करी के मामले में वांछित चूरापोस्त सप्लायर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए व्यक्ति बिजेन्द्र उर्फ बलजिन्द्र पुत्र कृष्ण कुमार निवासी महराना ढाणी सरदारपुरा पंजाब को डबवाली अदालत में पेश कर पूछताछ हेतु दो दिन के पुलिस रिमांड पर ले लिया है। मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए शहर थाना डबवाली के प्रभारी निरीक्षक महासिंह ने बताया है कि शहर डबवाली पुलिस ने बीती 21 जुलाई को डबवाली से शेरगढ़ रोड पर नाकाबंदी के दौरान मारूति कार में सवार एक व्यक्ति को 60 किलोग्राम चूरापोस्त के साथ काबू किया था। शहर थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति की पहचान महावीर पुत्र ख्याली राम निवासी शेरगढ़ के रूप में हुई थी। थाना प्रभारी ने बताया कि चूरापोस्त के साथ पकड़े गए आरोपी महावीर ने पुलिस पूछताछ में बताया था कि उसने यह चूरापोस्त बिजेन्द्र पुत्र कृष्ण कुमार निवासी महराना ढाणी सरदारपुरा से राजस्थान के मटीली क्षेत्र से खरीदी थी। उन्होंने बताया कि चूरापोस्त सप्लायर बिजेन्द्र की इस मामले में तलाश थी और अब पुलिस दो दिन की रिमांड अवधि के दौरान आरोपी की निशानदेही पर चूरापोस्त सप्लाई में प्रयुक्त स्कॉर्पियो गाड़ी भी बरामद करेगी।
बडागुढ़ा थाना पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति को सार्वजनिक स्थल पर सट्टा खाईवाली करने के आरोप में 410 रुपये की सट्टाराशि के साथ काबू किया है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान कौशल पुत्र रघुवीर सिंह निवासी बडागुढ़ा के रूप में हुई है। आरोपी के विरुद्ध बडागुढ़ा थाना में मामला दर्ज किया गया है। एक अन्य घटना में सदर डबवाली पुलिस ने कोर्ट के निर्देश पर एक व्यक्ति पर दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता चरणजीत कौर पुत्री किशन लाल निवासी मौजगढ़ ने दर्ज करवाई शिकायत में अपने पति कुलवंत सिंह पुत्र ओमप्रकाश निवासी खुईयां मलकाना पर दहेज के लिए प्रताडि़त करने, मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। सदर डबवाली पुलिस ने इस संबंध में कोर्ट के निर्देश पर भादसं की धारा 498ए, 323, 406, 504 व 506 के तहत मामला दर्ज कर सहायक उपनिरीक्षक आत्मा राम को जांच सौंप दी है।
दि सिरसा स्कूल में सातवां एन्युअल-डे सेलीब्रेशन कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया
सिरसा, । गत दिवस दि सिरसा स्कूल में सातवां एन्युअल-डे सेलीब्रेशन कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया, जिसमें मुख्यातिथि के रूप में  एडिशनल कमीशनर कस्टम एंड सेंट्रल एक्साईज, नई दिल्ली के आईआरएस डॉ. प्रेम वर्मा  उपस्थित हुए। इनके अलावा चेयरपर्सन नैना चौटाला, मनीषा गोदारा सीईओ, मिसेज अरोड़ा थापा प्राचार्य उपस्थित थे। इस अवसर पर स्कूल के नन्हें बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसमें बच्चों द्वारा फैन्सी ड्रेस, समूह नृत्य इत्यादि कई प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर नर्सरी कक्षा की छात्रा राशी मिढा ने डांस प्रतियोगिता में मनमोहक डांस कर सबका मन मोह लिया।

सत्संग से महकी गुलाबी नगरी
डेरा सच्चा सौदा के सत्संग में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
जयपुर। पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन सानिध्य तथा 'हो पृथ्वी साफ, मिटे रोग अभिशापÓ  महा अभियान के बाद महकी महकी नजर आ रही गुलाबी नगरी बुधवार को बेपरवाह मस्ताना जी महाराज के पावन जन्ममाह पर आयोजित सत्संग भंडारे की खुशियों से सराबोर नजर आई। सर्व धर्म संगम डेरा सच्चा सौदा की स्थानीय शाखा शाह सतनाम जी रूह सुख आश्रम में आयोजित विशाल सत्संग का आयोजन किया गया।  संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने अपनी प्रभावशाली वाणी में आए हुए श्रद्धालुओं को राम नाम, गुरूमंत्र की महिमा बतलाते हुए रूहानियत के पथ पर चलने का आह्वान किया। संत जी ने मानवता की सेवा करने का संदेश देते हुए सेवा और सुमिरन का महत्व बतलाया। सत्संग के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने शिरकत की तथा सत्संग के समापन के पश्चात पूज्य गुरूजी से गुरूमंत्र, राम नाम की दीक्षा लेकर नशों, मांसाहार जैसी बुराइयां त्यागने व मानवता की सेवा करने का संकल्प लिया।
दिल्ली बाईपास रोड़, राष्ट्रीय राजमार्ग 8, दौलतपुरा टोल प्लाजा के पास स्थित डेरा सच्चा सौदा के स्थानीय आश्रम 'शाह सतनाम जी रूह सुख आश्रमÓ में डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक बेपरवाह मस्ताना जी महाराज के पावन जन्ममाह को समर्पित सत्संग भंडारे को संबोधित करते हुए पूज्य गुरूजी ने कहा कि बलेपरवाह मस्ताना जी महाराज दया के पंूज थे तथा उन्होंनें ने बिलोचिस्तान से राम नाम की अलख जगाई। पूरी दुनियां में राम नाम का डंका बजाया।  सावन शाह जी महाराज ने उन्हें 'धन धन सतगुरू तेरा ही आसरा Ó का नारा देकर उन्हें बागड़ देश में जाकर राम नाम जपवाने के लिए कहा। जिस पर उन्होंने सिरसा में डेरा स्थापित किया। पूज्य गुरूजी ने कहा कि मस्ताना जी महाराज के वचन थे कि राम नाम से दिन दुगणी रात चौगुणी तेजी से लोग जुडेंगे। उनके वचनानुसार शाह सतनाम जी महाराज से लाखों लोगों ने रामनाम लिया तथा वर्तमान में राम नाम लेने वालों की तादाद करीब पांच करोड़ तक पहुंच चुकी है। पूज्य गुरूजी ने बताया कि मस्ताना जी के वचनानुसार डेरा सच्चा सौदा में किसी से कुछ भी नही लिया जाता। उन्होंने कहा कि डेरा सच्चा सौदा सर्व धर्म संगम है, जहां सभी धर्मों के लोग एक साथ बैठकर औम, हरी,अल्लाह,वाहेगुरू, राम की चर्चा करते है। पूज्य गुरूजी ने बताया कि मस्ताना जी महाराज के पिता का नाम पिल्लामल जी तथा माता का नाम तुलसांबाई था। चार बहनों के इकलौते भाई थे। 
सत्संग के दौरान फरमाए गए भजन:-
'संत भाग्य जगाने आए है जी, सबको रास्ता बताने आए है Ó कि व्याख्या करते हुए पूज्य गुरूजी ने कहा कि कलियुग में भाग्यशाली जीव ही सत्संग में चलकर आते है, परंतु सत्संग भी अल्लाह,राम की कृपा के बिना संभव नही है। पूज्य गुरूजी ने कहा कि सत्संग में आओ, सुनो, अमल करो, तभी जीव का कल्याण हो सकता है। उन्होंने कहा कि संत सभी को सबका भला करनेे, भला मांगनेे और भला करने तथा किसी का बुरा न करने की प्रेरणा देते है। पूज्य गुरूजी ने बताया कि सत्संग में आने पर ही राम नाम से मिलने का तरीका मिल सकता है, औम, हरी, अल्लाह, राम से जुड़ सकते है, उसके दर्शदीदार के काबिल हो सकते है। पूज्य संत जी ने कहा कि राम नाम का जाप जरूर किया करें। उन्होंने कहा कि राम नाम ऐसी ताकत है जो ना अंदर कमी छोड़ता है। औम, हरी, अल्लाह, वाहेेगुरू का नाम तमाम रोगों को खत्म कर देता है। पूज्य गुरूजी ने कहा कि निस्वार्थ भक्ति इबादत करने वाले ही भगवान की कृपा के पात्र जल्दी बन सकते है। उन्होंने कहा कि ईश्वर, अल्लाह, वाहेगुरू, राम सब एक है तथा जहां बिना किसी ढोंग दिखलावे के यह बतलाया जाए वहीं सत्संग है। पूज्य गुरूजी ने कहा कि ईश्वर, अल्लाह, राम दाता है। उन्होंने कहा कि जीव प्रभू को अपने गंदे बुरे विचार समर्पित करे तो वह दया का दाता,सागर है वह रहमतों के खजाने लूटा सकता है। पूज्य गुरूजी ने कहा कि अगर भगवान से कुछ मांगना है तो भगवान से भगवान को मांगे।
बाक्स:
सेवादारों को दिया आशीर्वाद:- 
संत जी ने जयपुर में मंगलवार को चलाए गए सफाई महा अभियान 'हो पृथ्वी साफ, मिटे रोग अभिशापÓ में सेवा करने के लिए लाखों श्रद्धालुओं को अपने पावन आशीर्वाद से नवाजा। पूज्य गुरूजी ने कहा कि धन्य है वे सेवादार जो दूर दराज से दूसरों की गंदगी साफ करने के लिए आए है। उन्होंने कहा कि अगर हमारे आसपास का वातावरण स्वच्छ होगा तो बीमारियां खत्म होंगी। उन्होंने आह्वान किया कि अपने आसपास के वातावरण को साफ रखे तथा खुले में गंदगी, कचरा न फैलाएं। 
बाक्स:-
सत्संग के दौरान डेरा के श्रद्धालुओं ने भजन शबद गाकर राम नाम व सतगुरू की महिमा का गुणगान किया। 'तन्नै हीरो सो जनम गवाओ रे, भजन बिना बाबरो भयोÓ, 'आ रे शाह मस्ताना जी प्याराÓ इत्यादि भजन सुनाए, जिन पर साध संगत झूम उठी। सत्संग के पश्चात आए हुए श्रद्धालुओं को लंगर भंडारा भी वितरित किया गया। 
बाक्स:-
गुरूजी ने सवालों के जबाब देकर जिज्ञासाओं को किया शांत:-
सत्संग के दौरान संत जी ने श्रद्धालुओं और अन्य जिज्ञासुओं द्वारा लिखित में पुछे गए रूहानियत संबंधित सवालों के जबाब देकर उनकी जिज्ञासाएं शांत की। 
श्रद्धालुओं ने भरें मानवता भलाई का महा अभियान के फार्म:-
सत्संग के दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने पूज्य संत जी द्वारा चलाया गया मानवता की सेवा का महा अभियान के फार्म भरकर लिखित में मानवता भलाई कार्य करने का प्रण लिया। वर्णनीय है कि पूज्य गुरूजी की पावन प्रेरणा से चलाए गए महा अभियान के तहत लाखों  लोग मरणोंपरांंत शरीरदान करने, नेत्रदान करने, जीते जी गुर्दादान करने, नियमित रक्तदान करने, रिश्वत न लेने और न देने, दहेज न  लेने, जरूरतमंदों को मकान बनाकर देने इत्यादि का प्रण कर चुके है।
बाक्स:-
किए गए थे बेहतरीन प्रबंध:-
जयपुर में आयोजित होने वाले सत्संग कार्यक्रम को लेकर आयोजनकर्ताओं द्वारा बेहरीन इंतजाम किए गए थे। आश्रम को भव्य ढंग से सजाया गया था। श्रद्धालुओं के आने, रहने, ठहरने तथा वाहनों की पार्किंग के लिए व्यापक स्तर पर प्रबंध किए गए थे। 

अभी तक नहीं बना थाना ओढ़ां का अपना भवन
ओढ़ां-पुलिस थाना ओढ़ां का अपना भवन न होने के कारण यह सन 1988 से पीडब्ल्यूडी के रेस्ट हाऊस में चल रहा है और थाने में पर्याप्त मात्रा में रिहायशी मकान न होने के कारण कर्मचारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिला सिरसा में कुल 12 थाने हैं जिनमें से 11 थानों के अपने भवन बने हुए हैं लेकिन एकमात्र ओढ़ां थाना ऐसा है जिसका अपना भवन नहीं है। 1988 में ओढ़ां के रेस्ट हाऊस में अंग्रेजों के समय में फोर्थ क्लास के लिए बनाए गए चार कमरों व एक बरामदे में पुलिस चौकी बनाई गई थी जो कि पुलिस विभाग ने पीडब्ल्यूडी से रिक्वेस्ट के आधार पर ली थी और धीरे धीरे इस पर कब्जा कर लिया गया तथा आवश्यकता के अनुसार कुछ और भवन बनाकर 1999 में एसपी बलजीत सिंह संधु के कार्यकाल में इसे थाने का रूप दे दिया गया। इस समय इसमें 23 कर्मचारी कार्यरत हैं जिनके लिए सिर्फ तीन कमरे और एक बैरक है तथा बाकी कर्मचारी किराए के भवनों में रहते हैं अथवा सिरसा या डबवाली रहते हैं।
इस संबंध में पीडब्ल्यूडी नैशनल हाइवे के एसडीओ बीआर चौधरी से बात किए जाने पर उन्होंने बताया कि विभाग ने पुलिस विभाग की सिफारिश पर अस्थायी तौर पर यह जगह दी थी और धीरे धीरे इन्होंने इस जगह पर कब्जा कर लिया। शीघ्र ही इस भवन को खाली करवाने के बारे में पुलिस विभाग लिखा जाएगा और भवन खाली करवा लिया जाएगा।
इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक सतिंद्र गुप्ता से बात किए जाने पर उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा जगह लेकर भवन बनाने का प्रपोजल तैयार है और शीघ्र ही ओढ़ां में सभी सुविधाओं से युक्त एक आधुनिक थाने का निर्माण किया जाएगा।

जलघर की डिग्गी से शव मिला
ओढ़ां-मंगलवार की रात को गांव बनवाला के जलघर की डिग्गी से एक व्यक्ति का शव मिला है। बुधवार की सुबह गांव के सरपंच भरत सिंह डुडी ने पुलिस को सूचना दी कि जलघर की डिग्गी में एक शव तैरता हुआ देखा गया है। हैडकांस्टेबल रामफल ने तुरंत मौके पर जाकर शव को डिग्गी से निकाला। मृतक की पहचान 45 वर्षीय रतिराम पुत्र मुखत्यार सिंह निवासी बनवाला के रूप में हुई जो अपने पीछे दो पुत्रियां व एक पुत्र छोड़ गया है।
पुलिस को मृतक के पुत्र महेश कुमार ने बताया कि 31 अक्टूबर को उसका पिता घर से मजदूरी के लिए गया था लेकिन घर नहीं लौटा। मंगलवार को पूरा दिन वे उसे ढूंढते रहे लेकिन नहीं मिला, बुधवार की सुबह उसका शव डिग्गी से मिला है। उसने बताया कि वो मानसिक रूप से परेशान रहता था और संदेह व्यक्त किया कि वो डिग्गी में पानी पीने गया होगा तथा पांव फिसलने के कारण डिग्गी में गिर गया होगा। पुलिस ने महेश कुमार के बयान पर इत्तफाकिया कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

समाचार News 01.11.2011


छठ पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरक्त की
सिरसा, 1 नवम्बर। गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा के अनुज व प्रदेश कांगे्रस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा ने पूर्वांचल सेवा समिति द्वारा जीटीएम के पास स्थित नहर पर छठ पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरक्त की। इस अवसर पर कांडा ने कहा कि छठ जनमानस का लोक पर्व है। यह हमारी संस्कृति का बौध करता है तथा एकता का संदेश देता है। उन्होंने सभी जिलावासियों को छठ की बधाई देते हुए कहा कि यह सामान्य और गरीब जनता की अपने दैनिक जीवन की मुश्किलों को भुलाकर सेवा और भक्ति भाव से किए गए सामुहिक कर्म का विराट और भव्य प्रदर्शन है। कांडा ने कहा कि छठ पूजा के दिन क्योंकि भक्तजन नदियों को स्वच्छ रखने का संकल्प लेते हैं, इसलिए यह पर्यावरण के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण पर्व है। कांडा ने कहा कि दिपावली के छह दिन बाद मनाए जाने वाले इस पर्व की सबसे बड़ी विशेषता इसकी सादगी है। कार्यक्रम में पहुुंचने पर पूर्वांचल सेवा समिति के पदाधिकारीयों रामविलास पासवान, बजरंगी लाल गुप्ता, विद्यार्थी जी, पेलेस पाठक, मोहन सिंह, विश्वनाथ शाह, रामसुमेर सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने गोबिंद कांडा और उनके साथ आए हुए अतिथियों का भव्य स्वागत किया तथा गोबिंद कांडा को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर कांडा के साथ राजेंद्र मकानी, सुरत सैनी, गुरदयाल सैनी, लक्ष्मण गुर्जर, भूपेश गोयल, तृप्ता चिटकारा, कमल मैहता, महेंद्र सेठी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

46वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में प्रदेशवासियों को हार्दिक  बधाई एवं शुभकामनाएं दी
सिरसा, 1 नवंबर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने हरियाणा के 46वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में प्रदेशवासियों को हार्दिक  बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। अपने बधाई संदेश में श्री शर्मा ने कहा कि हमें हरियाणा के इतिहास एवं सांस्कृतिक  विरासत पर गर्व है। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासी देश की महान नेता श्रीमती इन्दिरा गांधी के सदा ऋणी रहेंगे, जिनकी कलम से पहली नवंबर 1966 को हरियाणा एक  अलग राज्य के रूप में अस्तित्व में आया। 
उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जब से राज्य की बागडोर संभाली है, प्रदेश का चहंूमुखी विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की विकासकारी नीतियों के कारण किसानों की बेहतरी, पिछड़े वर्गों, गरीब परिवारों का आर्थिक  एवं सामाजिक  विकास ,कर्मचारियों का कल्याण, व्यापारियों एवं उद्यमियों के लिए एक  बेहतर माहौल, महिलाओं का सशक्तिकरण, युवाओं के उज्ज्वल भविष्य का निर्माण, खेलों एवं खिलाडिय़ों का उत्थान तथा मजदूरों का जीवन स्तर बढ़ा है। इसके साथ-साथ शिक्षा के ढर्रे में सुधार, स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार, कृषि में नई तकनीकों का प्रयोग, बिजली उत्पादन में बढ़ौतरी, सिंचाई सुविधाओं का विस्तार, पानी का न्यायोचित बटवारा, उद्योगों का विकास  तथा बुनियादी ढांचा मज़बूत हुआ है। 
उन्होंने कहा कि गत साढ़े छ: वर्षाें में सरकार ने शहरी व ग्रामीण विकास की नई मिसाल पेश की है। जनभावनाओं के अनुरूप विकास के काम किये हैं और उसका लाभ आम आदमी तक  पहुंचा है। हरियाणा की आर्थिक  विकास दर इस समय राष्ट्रीय विकास दर से भी अधिक  है। हरियाणा में प्रति व्यक्ति निवेश व प्रति व्यक्ति आय में भी प्रदेश की गिनती अग्रणी राज्यों में होती है। वित्तीय प्रबंधन में प्रदेश ने नये आयाम स्थापित किये हंै। खेलों के क्षेत्र में भी हरियाणा ने नए कीर्तिमान बनाए हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा यूपीए अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के दूरदर्शी मार्गदर्शन में सर्वांगीण विकास कर रहा है। गरीबों के उत्थान व अनुसूचित जातियों एवं पिछड़े वर्गों की भलाई के लिए अभूतपूर्व स्कीमें चलाई गई हैं। 

पुलिस समाचार
सिरसा, 1 नवंबर। जिला की सीआईए सिरसा पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति को काबू कर उसके कब्जे से 315 बोर का अवैध पिस्तौल बरामद किया है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान श्रवण सिंह पुत्र जसवीर सिंह निवासी चोरमार के रूप में हुई है। आरोपी के विरुद्ध शस्त्र अधिनियम के तहत थाना ओढां में मामला दर्ज किया गया है। सीआईए सिरसा के प्रभारी निरीक्षक किशोरी लाल ने जानकारी देते हुए बताया है कि स्टाफ के सहायक उपनिरीक्षक रणसिंह पर आधारित सीआईए सिरसा पुलिस की एक टीम गांव चोरमार से जलालआणा रोड पर नाकाबंदी कर चैकिंग कर रही थी। उन्होंने बताया कि इसी दौरान एक व्यक्ति आया और पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुडऩे लगा। शक होने पर पुलिस पार्टी ने जैसे ही उक्त व्यक्ति को काबू कर तलाशी ली तो उससे नजायज पिस्तौल बरामद हुआ। सीआईए प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किये गये आरोपी को आज डबवाली अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा, ताकि उससे पूछताछ कर पिस्तौल सप्लायर का नाम पता मालूम कर उसे भी गिरफ्तार किया जा सके।
एक अन्य घटना में जिला की रोड़ी थाना पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान इंडिका कार में सवार दो व्यक्तियों को काबू कर उनके कब्जे से 32 बोर का एक नजायज पिस्तौल बरामद किया है। पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान अजायब सिंह पुत्र हीरा सिंह व रणजीत सिंह पुत्र वीर सिंह निवासी शिवाला खुर्द, थाना टिब्बी, जिला हनुमानगढ़ राजस्थान के रूप में हुई है। पुलिस ने अवैध पिस्तौल व कार कब्जा में लेकर दोनों आरोपियों के विरुद्ध शस्त्र अधिनियम के तहत थाना रोड़ी में मामला दर्ज कर दिया है। मामले के जांच अधिकारी उपनिरीक्षक वचन सिंह ने बताया है कि वे अन्य पुलिस कर्मियों के साथ गांव फग्गू क्षेत्र में गश्त पर थे और इसी दौरान एक कार डीएल3 सी-एसी-0433 सामने से आई। उपनिरीक्षक वचन सिंह ने बताया कि पुलिस पार्टी को देखकर कार में सवार व्यक्तियों ने कार को वापिस मोडकर भागने का प्रयास किया, जिन्हें काबू कर तलाशी ली गई तो उनसे अवैध पिस्तौल बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को आज सिरसा अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा, ताकि पिस्तौल सप्लायर का पता ठिकाना मालूम कर उसे भी गिरफ्तार किया जा सके।
शहर डबवाली पुलिस ने बीती 11 अगस्त को  वार्ड नंबर 18 मंडी डबवाली के एक मकान में घुसकर मारपीट करने, हवाई फायर करने व जान से मारने की धमकी देने के मामले में घटना के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान सुखविन्द्र सिंह पुत्र रेशम सिंह निवासी सामेवाली जिला मुक्तसर पंजाब के रूप में हुई है। शहर थाना प्रभारी निरीक्षक महा सिंह ने बताया है कि इस संबंध में जुल्फकार पुत्र राजू खान निवासी वार्ड नंबर 18 मंडी डबवाली की शिकायत पर भादसं की धारा 323, 325, 452, 285, 506 व शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। उन्होंने बताया कि इस वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल पहले ही बरामद किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि आरोपी को डबवाली अदालत में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है ताकि उसकी निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त अवैध पिस्तौल बरामद किया जा सके।
शहर डबवाली थाना प्रभारी निरीक्षक महासिंह ने बताया कि शहर डबवाली पुलिस ने बीती 14 सितम्बर को गांव जोगेवाला क्षेत्र में नरमा व बाजरे की खड़ी फसल को नष्ट करने के मामले की घटना के एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान काका सिंह पुत्र इन्द्र सिंह निवासी जोगेवाला के रूप में हुई है। आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में सिरसा जेल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि शहर डबवाली पुलिस इस घटना के दो आरोपियों संतोख सिंहव अमरेन्द्र सिंह निवासी जोगेवाला को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। मामले में वांछित एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए शहर डबवाली पुलिस द्वारा लगातार दबिश दी जा रही है। इस संबंध में जंग सिंह पुत्र मेहर सिंह निवासी जोगेवाला की शिकायत पर भादसं की धारा 148, 149, 447, 427, 506 व शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। 
शहर डबवाली पुलिस ने अमरजीत सिंह पुत्र गुरदेव सिंह निवासी अलीकां को गश्त व चैकिंग के दौरान दो किलोग्राम चूरापोस्त के साथ मंडी डबवाली से काबू किया है। एक अन्य घटना में शहर डबवाली पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान मीठू सिंह पुत्र गुरदेव सिंह निवासी चक्कबख्तू पंजाब को व कृष्ण लाल पुत्र श्रीराम निवासी भुच्चो खुर्द पंजाब को एक-एक किलोग्राम चूरापोस्त के साथ मंडी डबवाली से काबू किया है। गिरफ्तार किये गये सभी आरोपियों के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत थाना शहर डबवाली में मामले दर्ज किये गये हैं।

कालांवाली,चानन सिह गुर्जर। क्षेत्र के गांव माखा के ग्रामीणों ने गांव में पेयजल सप्लाई न होने के विरोध में आज जलघर में एकत्रित होकर नारेबाजी की। 
गांव के सरपंच तेजा सिंह ने बताया कि उनके गांव में पिछले आठ दिनों से पानी की सप्लाई नहीं हो रही, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि इस समय नरमा चुगाई के लिए बाहर से मजदूर आए हुए हैं और पानी की खपत भी बढ़ गई है, परंतु अधिकारी अपनी आंखें मूंदे हुए हैं। उन्होंने बताया कि जब पेयजल की समस्या को लेकर जेई के फोन पर संपर्क किया जाता है तो उनका फोन स्विच ऑफ मिलता है। सरपंच ने आरोप लगाया कि जलघर में लगे अधिकतर उपकरण भी जले हुए हैं, जो पेयजल सप्लाई में बाधा उत्पन्न करते हैं। उन्होंने बताया कि जिस नहर से वाटरवक्र्स में सप्लाई के लिए पानी आता है, उसका खाल जगह-जगह से रास्ते में टूटने के कारण पानी पीछे ही रह जाता है तथा थोड़ा-बहुत ही पानी वाटर वक्र्स तक पहुंच पाता है। इसी कारण पिछले छ: महीने से एक टैंक खाली पड़ा है तथा वाटर वक्र्स का जो दूसरा टैंक है, उसमें भी थोड़ा बहुत पानी है वो भी पूरी तरह गंदगीयुक्त है। ग्रामीणों ने बताया कि इस टैंक में आवारा कुत्ते नहाते रहते हैं जिससे बीमारी फैलने का भय बना रहता है। ग्रामीणों का आरोप है कि यह सब अधिकारियों की लापरवाही का ही नतीजा है। ग्रामीणों ने कहा है कि अगर उनकी इस समस्या का जल्द समाधान नहीं किया गया तो वे इस बारे में उपायुक्त से मिलेंगे। वहीं जब संवाददाता ने जेई सतपाल से फोन पर बात करनी चाही तो ग्रामीणों की बात सही निकली और उनका फोन स्विच ऑफ मिला। 

315 बोर का अवैध पिस्तौल बरामद किया
सिरसा। जिला की सीआईए सिरसा पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति को काबू कर उसके कब्जे से 315 बोर का अवैध पिस्तौल बरामद किया है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान श्रवण सिंह पुत्र जसवीर सिंह निवासी चोरमार के रूप में हुई है। आरोपी के विरुद्ध शस्त्र अधिनियम के तहत थाना ओढां में मामला दर्ज किया गया है। सीआईए सिरसा के प्रभारी निरीक्षक किशोरी लाल ने जानकारी देते हुए बताया है कि स्टाफ के सहायक उपनिरीक्षक रणसिंह पर आधारित सीआईए सिरसा पुलिस की एक टीम गांव चोरमार से जलालआणा रोड पर नाकाबंदी कर चैकिंग कर रही थी। उन्होंने बताया कि इसी दौरान एक व्यक्ति आया और पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुडऩे लगा। शक होने पर पुलिस पार्टी ने जैसे ही उक्त व्यक्ति को काबू कर तलाशी ली तो उससे नजायज पिस्तौल बरामद हुआ। सीआईए प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किये गये आरोपी को आज डबवाली अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा, ताकि उससे पूछताछ कर पिस्तौल सप्लायर का नाम पता मालूम कर उसे भी गिरफ्तार किया जा सके।
एक अन्य मामले में जिला की रोड़ी थाना पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान इंडिका कार में सवार दो व्यक्तियों को काबू कर उनके कब्जे से 32 बोर का एक नजायज पिस्तौल बरामद किया है। पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान अजायब सिंह पुत्र हीरा सिंह व रणजीत सिंह पुत्र वीर सिंह निवासी सिलवाला खुर्द, थाना टिब्बी, जिला हनुमानगढ़ राजस्थान के रूप में हुई है। पुलिस ने अवैध पिस्तौल व कार कब्जा में लेकर दोनों आरोपियों के विरुद्ध शस्त्र अधिनियम के तहत थाना रोड़ी में मामला दर्ज कर दिया है।

लापरवाह कार चालक ने एक वृद्ध को कुचल दिया
सिरसा। (हस) रानियां के अंतर्गत ढाणी लहरांवाली के निकट लापरवाह कार चालक ने एक वृद्ध को कुचल दिया। हादसे में वृद्ध की टांगें क्षतिग्रस्त हो गईं। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है । मिली जानकारी के अनुसार ढाणी भड़ोलयांवाली निवासी काला सिंह पुत्र बंता सिंह (60) आज प्रात: किसी कार्यवश ढाणी लहरांवाली गया हुआ था। वापिस लौटते समय अज्ञात कार चालक ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में वृद्ध की दोनों टांगें कुचली गईं। हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया। राहगीरों ने उसे सामान्य अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर धर-पकड़ के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

शहरों की तर्ज पर अब सिरसा संसदीय क्षेत्र की सभी ढ़ाणियों में भी शत प्रतिशत बिजली की सप्लाई दी जाएगी
सिरसा, 01 नवंबर : सिरसा के सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि शहरों की तर्ज पर अब सिरसा संसदीय क्षेत्र की सभी ढ़ाणियों में भी शत प्रतिशत बिजली की सप्लाई दी जाएगी। इसके लिए जिन ढ़ाणियों में बिजली कनेक्शन नहीं हैं उन्हें विद्युत विभाग द्वारा चिन्हित करवाया गया है ताकि उनके एस्टीमेट बनवाकर उन्हें कनेक्शन दिया जा सके। यहां जारी एक बयान में उन्होंने प्रदेशवासियों को हरियाणा दिवस की बधाई दी और कहा कि उनका प्रयास है कि संसदीय क्षेत्र की सभी ढ़ाणियों को विद्युत सप्लाई से जोड़ा जाए  ताकि गांव के साथ-साथ ढ़ाणियों में रह रहे लोगों को बिजली की समस्या से दो चार न होना पड़े। तंवर नेे कहा कि लगातार बढ़ रही आबादी के साथ ही बिजली की मांग और खपत भी काफी बढ़ गई है। ऐसे में सरकार यह पूरा प्रयास कर रही है कि हर नागरिक को भरपूर बिजली मिले। प्रदेश में इसी के चलते राज्य सरकार ने खेदड़, कुम्हारिया और झाड़ली में बिजली के प्लांट लगाए हैं। प्रदेश भर में 33 केवी बिजली घरों का विस्तार किया जा रहा है। सांसद ने बिजली कनेक्शनों से वंचित ढ़ाणियों में रहने वाले लोगों से कहा कि वे संबंधित जिलों के विद्युत विभाग के अधीक्षक अभियंता को एस्टीमेट बनवाकर अपना आवेदन पत्र जमा करवा दें ताकि उनकी ढ़ाणियों में भी बिजली कनेक्शन दिए जा सकें। डा. तंवर ने बताया कि जिले में उपभोक्ताओं की लगातार बढ़ती संख्या और बिजली की मांग में बढ़ोतरी के दृष्टिगत बिजली वितरण प्रणाली की क्षमता बढ़ाने के लिए आवश्यकता बनती जा रही है। प्रणाली को मजबूत बनाने के लिए दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम और हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम की व्यापक योजना है।  
          उन्होंने कहा कि प्रदेश में अगले 36 मास केदौरान 4569 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न स्तर के 182 नये सब-स्टेशनों का निर्माण व 105 सब-स्टेशनों की क्षमता में बढ़ोतरी की जाएगी। प्रदेश में नए बिजली संयंत्रों से बिजली उत्पादन की क्षमता में बढ़ोतरी के साथ-साथ इसके प्रसारण व वितरण प्रणाली की बढ़ोतरी भी जरूरी है ताकि प्रदेश केउपभोक्ताओं को उत्पादित बिजली सुदृढ़ प्रणाली केमाध्यम से दी जा सके। उन्होंने कहा कि जिला सिरसा की बिजली सम्प्रेषण व वितरण प्रणाली के सुदृढ़ीकरण की 350 करोड़ रुपए की व्यापक योजना है। इस योजना केेतहत विभिन्न स्तर के21 नए सब-स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा तथा 33 केवी स्तर के14 पुराने सब-स्टशनों की क्षमता में बढ़ोतरी की जाएगी।                   
                 उन्होंने कहा कि इसकेअलावा जिला सिरसा में विभिन्न क्षमता के 2320 नये बिजली वितरक ट्रांसफार्मर स्थापित किए जाएंगे जिनमें 735 ट्रांसफार्मर चालू वित्तीय वर्ष के दौरान स्थापित किए जाएंगे। कम क्षमता के 885 ट्रांसफार्मरों की जगह ज्यादा क्षमता के ट्रांसफार्मर स्थापित किए जाएंगे। निगम ने जिला में 602 किलोमीटर लम्बाई की बिजली लाईनों का निर्माण करने की भी योजना तैयार की है। जिला के सभी गंावों में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की उच्च वोल्टेज वितरण प्रणाली की स्थापना की जा चुकी है। 

सन् 2009-10 के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया
पनिहारी। गांव भरोखां के संगम मिडल स्कूल के प्रांगण में हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य में सन् 2009-10 के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस समारोह के मुख्यातिथि गांव के सरपंच ओमप्रकाश जाखड़ व भरोखा ढाणी के सरपंच मदन लाल ने छात्रों को संयुक्त रूप से सम्मानित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को भविष्य में कड़ी मेहनत करके अपने मां-बाप, गांव, जिले व प्रदेश का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी। उन्होंने विद्यार्थियों को हरियाणा दिवस की बधाई दी और जिन विद्यार्थियों को ईनाम नहीं मिले उन्हें मायूस होने की बजाए ईनाम हासिल करने वाले विद्यार्थियों से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने स्कूल के संचालक छगनलाल सेठी व अध्यापकों को भी छात्रों को अच्छी शिक्षा देने के लिए आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रथम कक्षा के जसकरण सिंह, नवीन व विक्रम, द्वितीय कक्षा के सिमरन, सुनील व सागर, तीसरी कक्षा के प्रियंका, सरीता व अर्पण, चौथी कक्षा के सागर, शालू व साहिल, पांचवीं कक्षा के रमन, सिमरन व सिमरन पठान, छवीं के दिव्या, जसपाल कौर व रीतिका, सातवीं कक्षा के प्रमोद, छिन्द्रपाल व पूनम, आठवीं के कुलदीप, प्रियंका व ममता तथा दसवीं कक्षा के सचिन सेठी, बरखा व रविन्द्र को सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में सुभाष सेठी पूर्व सरपंच, प्रिंसिपल रावमावि भरोखां महेन्द्र बमनिया, पंच रामचंद, विनोद कुमार, देवीलाल, आत्मा राम, रामदास, हरीराम, सुनील कुमार, राजवीर, सुनीता सेठी, वीना मेहता, पूनम अरोड़ा, ऊषा मेहता, कांता ढिल, प्रियंका, मोनिका सेठी, पुष्पा, सुमन, वीना, टीके बाला सुंदरम, प्रेमसुखदास व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

हरियाणा कर्मचारी महासंघ हरियाणा के सभी जिला मुख्यालयो पर आगामी 8 नवम्बर को प्रदर्शन करेगा
सिरसा, 1 नवम्बर,  प्रदेश व केन्द्र की सरकारो की महंगाई, भ्रष्टाचार रोकने मे विफलता, मजदुर कर्मचारी, किसान, छात्र, बेरोजगारो की अनदेखी प्रदेश मे बढ रही गुण्डागर्दी, लूट खरोट व अपराधो को लेकर देश भर मे ट्रेड युनियनो के द्वारा आगामी 8 नवम्बर को किये जा रहे आन्दोलन के समर्थन मे व उपरोक्त विषय के साथ साथ प्रदेश मे कर्मचारी वर्ग की हो रही प्रताडना, विभागो मे वर्क लोड के हिसाब से स्थाई भर्ती करने, कच्चे कर्मचारियो को पक्का करने की बढिया नीति बनाने, ठेकेदारी प्रथा को समाप्त करने, विभिन्न दौर मे हरियाणा कर्मचारी महासंघ से सरकार की हुई बातचीत मे हुये समझौते को लागू करने को लेकर हरियाणा कर्मचारी महासंघ व सम्बधित सभी युनियनो हरियाणा के सभी जिला मुख्यालयो पर आगामी 8 नवम्बर को प्रदर्शन करेगा। उक्त जानकारी हरियाणा कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष रमेश शर्मा, महासचिव बीर सिंह व प्रदेश सचिव विजय पाल जाखड़ ने एक प्रैस विज्ञप्ति के माध्यम से दी ।  ये नेता उक्त प्रदर्शन की तैयारियो की समीक्षा हेतु सिरसा के दौरे पर थे । विज्ञप्ति मे नेताओ ने उक्त सभी मुददो पर समाज के प्रत्येक वर्ग से ज्यादा कर्मचारियो मे रोष है । क्योकि उक्त वर्ग पढ लिखा व जागरूक है । इस रोष को वह सरकार को ट्रैलर के रूप मे आगामी 8 नवम्बर को प्रदर्शित करेगा । सिरसा मे प्रदर्शन का जिक्र करते हुये नेताओ ने बताया कि सिरसा जिले के कर्मचारी हरियाणा कर्मचारी महासंघ के बैनर के नीचे हरियाणा रोडवेज के प्रांगण मे इक्टठे होकर अपन रोष का इजहार करेंगे । उन्होने सरकार से मांग की कि सरकार को चाहिये कि इन सभी मुददो का हल बातचीत के माध्यम से करे, ताकि प्रदेश की जनता अमन व चैन से रह सके व कर्मचारी वर्ग तनाव मुक्त जनता की सेवा कर सके । 
जारीकर्ता — रमेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष बीर सिंह, महासचिव, विजय पाल जाखड़, प्रदेश सचिव 

म्हारा हरियाणा वाकई न्यारा प्रदेश है
सिरसा, 1 नवम्बर। म्हारा हरियाणा वाकई न्यारा प्रदेश है। हरियाला प्रदेश हरियाणा जहां यह रणबांकुरों के अद्वितीय शौर्य के लिए विख्यात है, वहीं यहां के लहलहाते खेत इसकी शोभा में चार चांद लगा रहे हैं। यह बात हरियाणा प्रदेश कांगे्रस कमेटी के प्रतिनिधि गोङ्क्षबद कांडा ने मंगलवार को हरियाणा दिवस के अवसर पर अपने कैंप कार्यालय में हरियाणा निर्माण के 45 वर्ष पूरे होने की खुशी में केक काटने के पश्चात उपस्थित कार्यकर्ताओं से कहे। कांडा ने कहा कि हरियाणा हर क्षेत्र में नम्बर वन बनकर उभरा है और 1-11-11 में आने वाले पेंटा वन हरियाणा के हर क्षेत्र में नम्बर-वन होने के शुभ संकेत दे रहे हैं। यह ऐसा प्रदेश है जहां जवान और किसान दोनों अपना दायित्व मुश्तैदी से निभा रहे हैं। यहां के वीरों ने अप्रितम शौर्य को प्रदर्शित कर पर्मवीर चक्कर, महावीर चक्कर और वीर चक्कर जैसे गौरव प्राप्त किए हैं। मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के  नेतृत्व में हरियाणा ने पिछले 7 वर्षों में शिक्षा, खेल, प्रति व्यक्ति आय और विदेशी निवेश में नम्बर-वन स्थान अर्जित किया है तथा इससे  देश और प्रदेश का नाम पूरी दूनिया में रोशन हुआ है। दूध व दही के लिए प्रसिद्ध हरियाणा का अन्न उत्पादन में राष्ट्र में अविस्मरणीय योगदान है। हरित क्रांति का ध्वजवाहक यह प्रदेश चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा की कल्याणकारी योजनाओं के फल स्वरूप हर क्षेत्र में दिन दोगुनी और रात चौगुनी उन्नती कर रहा है। इस अवसर पर कृष्ण लाल सैनी, तरसेम गोयल, राजेंद्र मकानी, मोती सैनी, मुकेश सर्राफ, औम प्रकाश डावला, पृथ्वी भाटिया, राजीव गुप्ता, गोपी चंद कम्बोज, प्रेम शर्मा, तेजभान पनिहारी, लक्ष्मण गुर्जर, भूपेश गोयल, कमल मेहता, नीलम शेखावत, गुरमीत कौर, सुन्दर नम्बरदार, गोबिंद राम गोयल, जय ङ्क्षसह चेयरमेन, हीरा लाल, रामकुमार फुलकां, गुरदयाल सैनी, सुरत सैनी, अनुप जोधकां सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

प्रदेश के स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया
सिरसा, 1 नवम्बर। तृप्ता वेल्फेयर सोसायटी के सदस्यों ने आज हरियाणा दिवस के अवसर पर प्रदेश के स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया। सरकुलर रोड स्थित सोसायटी के कार्यालय में हरियाणा की स्थापना के 45 वर्ष पूरे होने पर सभी सदस्यों ने देश और प्रदेशवासियों को बधाई दी और हरियाणा प्रदेश की उन्नती की कामना की। इस अवसर पर तृप्ता चिटकारा, कमल मैहता, कैलाश बत्तरा, संजय मैहता, राजेंद्र चिटकारा, विश्व बत्तरा, सरोज बाला, संजूबाला, सुशीला चड्ढ़ा सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।

जिला पुलिस अधीक्षक ने थाना का औचक निरीक्षण किया।
ओढ़ां-जिला पुलिस अधीक्षक सतिंद्र कुमार गुप्ता ने मंगलवार की शाम पांच बजे थाना ओढ़ां का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय, मालखाना, रिकार्ड रूम, एफआईआर रकार्ड और हवालात आदि का निरीक्षण किया। इसके बाद थाना परिसर की साफ सफाई और निर्माणाधीन पार्क का भी दौरा किया। उन्होंने पुलिस रिकार्ड दुरुस्त रख्चाने के निर्देश दिए और फरियादी की सुनवाई प्राथमिकता के आधार पर तुरंत करने को कहा। इस अवसर पर उनके साथ रीडर रामकुमार सैनी, थाना प्रभारी रवि खुंडिया, सहायक निरीक्षक धर्मबीर, सहायक उपनिरीक्षक दाताराम, राजबीर, कश्मीरी लाल, मुंशी प्रमोद कुमार और राम सिंह आदि उपस्थित थे।

अवरूद्ध पाइप लाइन खुलवाने की मांग
ओढ़ां-गांव बनवाला में नुहियांवाली रोड से लेकर वृद्धाश्रम तक बारबंदी के हिसाब से जोहड़ में पानी डालने के लिए डाली गई भूमिगत पाइप लाइन के बंद हो जानेकी समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। गांववासी बृजलाल, जगदीश, विनोद, प्रभुराम, मांगेराम, भूप सिंह और ताराराम आदि ने बताया कि यह पाइप लाइन पूर्व पंचायत के समय से ही रूकी हुई है। इस पाइप लाइन के जरिए सोमवार व शुक्रवार के दिन नहर का पानी जोहड़ में डाला जाता है। पाइप लाइन वार्ड नंबर 5 में लगी हुई है और जब जोहड में पानी डाला जाता है तो सभी वार्ड वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है क्योंकि जब पानी डाला जाता है पानी बंद पड़ी पाइप लाइन के कारण सीधे गली से होकर जोहड़ तक पहुंचता है। ग्रामीणों ने बताया कि रोड से लेकर जोहड़ तक जाने वाली पाइप लाइन के मध्य अनेक टंकियां बनी हुई है जिनमें गंदगी भरी होने के कारण पाइप लाइन अवरूद्ध होकर रह गई है। उन्होंने मांग की कि इस पाइप लाइन की सफाई करवाकर इसे खुलवाया जाए ताकि इस परेशानी से छुटकारा मिल सके।
इस विषय में गांव के सरपंच भरत सिंह डुडी से बात किए जाने पर उन्होंने बताया कि अगले 5 दिन के अंदर पाइप लाइन को खुलवाकर इसके बीच में बनी हुई टंकियों की सफाई का कार्य करवा दिया जाएगा क्योंकि जिस गली में यह पाइप लाइन है उस गली को पक्का करने हेतु निर्माण कार्य चल रहा है।