Friday, March 25, 2011

पुलिस समाचार

सिरसा, 25 मार्च। जिला की सीआईए सिरसा पुलिस ने विवाहिता को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में मृतका की सास को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी हरबंस कौर पत्नी गुरचरण सिंह निवासी लोहगढ़ को कल डबवाली अदालत में पेश किया गया, जहां उन्हें न्यायिक हिरासत में बोस्टल जेल हिसार भेजा गया है।  सीआईए सिरसा प्रभारी निरीक्षक किशोरी लाल ने बताया कि इस संबंध में मृतका कर्मजीत कौर के भाई घुकांवाली निवासी जगसीर सिंह पुत्र बारू सिंह की शिकायत पर पति जगपाल सिंह, देवर बग्गा सिंह पुत्राण गुरचरण सिंह व सास हरबंस कौर पत्नी गुरचरण सिंह निवासी लोहगढ़ के विरुद्ध 4 मार्च 2011 को भादसं की धारा 306/34 के तहत सदर डबवाली थाना में अभियोग दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि सदर डबवाली पुलिस घटना के दो आरोपियों मृतका के पति जगपाल तथा देवर बग्गा सिंह को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।


सिरसा, 25 मार्च। जिला की नाथूसरी चौपटा पुलिस ने कैरोसीन तेल का अवैध भंडारण कर उसे कालाबाजारी में बेचने के प्रयास में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार किये हुए दोनों व्यक्तियों के कब्जे से एक पिकअप गाड़ी बरामद की है, जिसमें 6 ड्रम कैरोसीन तेल भरा हुआ था। आरोपियों के विरुद्ध थाना चौपटा में आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। चौपटा थाना के उपनिरीक्षक अरूण कुमार ने बताया कि उन्हें मुखबरी मिली कि कुछ लोग कैरोसीन तेल का अवैध भंडारण कर जिला फतेहाबाद की तरफ से चले हुए हैं तथा चौपटा क्षेत्र में से होकर जाएंगे तथा उसे ऊंचे दामों में राजस्थान क्षेत्र में बेचने की फिराक में हैं। उन्होंने बताया कि यह सूचना पाकर उन्होंने खाद्य आपूर्ति विभाग के निरीक्षक राजेश सैनी को साथ लेकर थाना के गांव जोगीवाला क्षेत्र में नाकाबंदी कर पिकअप समेत आरोपियों को काबू कर लिया। उपनिरीक्षक अरूण कुमार ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान इकबाल पुत्र मोहम्मद रफी निवासी चिडिय़ा गांधी तथा विरेन्द्र कुमार पुत्र वेदप्रकाश निवासी बड़ी गांधी जिला हनुमानगढ़ राजस्थान के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को आज सिरसा अदालत में पेश किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment