Saturday, March 5, 2011

सेरों की टीम ने जीती कबड्डी प्रतियोगिता

 ओढां
    खंड के गांव जगमालवाली में ग्राम पंचायत द्वारा समस्त गांववासियों के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट शनिवार को सम्पन्न हो गया। इस टूर्नामेंट में 72 किलोग्राम भार वर्ग में सेरों पंजाब की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त करके ट्राफी जीत ली है। इस अवसर पर आयोजित समापन समारोह में आयोजन समिति के सदस्यों बलजिंद्र सिंह व जग्गा सिंह ने विजेता टीम सेरों को ट्राफी के साथ 25 हजार रुपए का नकद पुरस्कार व उपविजेता टीम धूड़कोट को ट्राफी के साथ 20 हजार रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान करके सम्मानित किया। इसी प्रकार 58 किलोग्राम भार वर्ग की विजेता टीम माखा को 7100 रुपए और उपविजेता टीम रोड़ी को 5100 रुपए तथा 40 किलोग्राम भार वर्ग में विजेता टीम झोरडऱोही को 2100 रुपए और उपविजेता टीम पाना को 1500 रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आयोजक समिति के सदस्य बलजिंद्र सिंह, पूर्व सरपंच गुरतेज सिंह व कौर सिंह, जगसीर सिंह, बलविंद्र सिंह, कुलदीप सिंह, गुरदास सिंह, अवतार सिंह, एडवोकेट कुलवंत सिंह, गमदूर सिंह रैफरी, सुखदेव सिंह पीटीआई, मेजर सिंह ठेकेदार और दर्शन सिंह दादू सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस टूर्नामेंट के परिणाम इस प्रकार रहे।
72 किलोग्राम भार वर्ग
सेरों के कप्तान को सम्मानित करते आयोजन समिति के सदस्य
फाइनल  
सेरों-33        धूड़कोट-31
सेमीफाइनल
सेरों-27        झनीर-25
धूड़कोट-22        भगता-17
जगमालवाली व रोड़ी की टीमों के मध्य मैच का दृश्य

58 किलोग्राम भार वर्ग
फाइनल
माखा-28        रोड़ी-25
सेमीफाइनल
रोड़ी-30        जगमालवाली-28
माखा-31        घूम्मनकलां-25
40 किलोग्राम भार वर्ग
फाइनल
झोरडऱोही-34    पाना-32
सेमीफाइनल
पाना-27        जगमालवाली-26
झोरडऱोही-32    जलालआना-17

किशोरावस्था शिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत भाषण, पेंटिंग व लेख प्रतियोगिता आयोजित

 ओढ़ां
    राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढ़ां में किशोरावस्था शिक्षण कार्यक्रम निदेशक हरियाणा राज्य एड्स कंट्रोल सोसाइटी पंचकूला के दिशा निर्देशों के अंतर्गत आयोजित किया गया जिसमें भाषण, पेंटिंग व लेख प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
    विद्यालय प्रभारी रघुवीर चंद ने किशोरावस्था से संबंधित महत्वपूर्ण बातों करते हुए उल्लेख करते हुए बताया कि यह उम्र का वह पड़ाव है जहां बच्चों को भटकाव से बचना होता है।
प्राचार्य नीलकंठ ने बताया कि इस उम्र में बच्चों को गुस्सा क्यों आता है। इसके अलावा हुड़दंगी होना व नशा करना आदि के बारे में विस्तार से बताया तथा डीपी बलविंद्र सिंह ने एड्स के बारे में जानकारी दी। प्रवक्ता हरचरण सिंह ने भारतीय संस्कृति व विदेशी पश्चिमी संस्कृति के उदाहरण देते हुए लड़का व लड़की के विभेदों के बारे में बताया। मंच का संचालन करते हुए अजायब सिंह ने बच्चों से किशोरावस्था के बारे में खुले रूप से चर्चा की और बच्चों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर भी दिए। समापन पर विजेता बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।
    सीनियर ग्रुप की भाषण प्रतियोगिता में कक्षा
दस जमा दो की परमजीत कौर ने प्रथम व विश्वजीत ने द्वितीय एवं दस जमा एक के सुनील कुमार ने तृतीय तथा जूनियर ग्रुप की भाषण प्रतियोगिता में कक्षा दसवीं के अवतार सिंह ने प्रथम, आठवीं के पंकज ने द्वितीय एवं मनदीप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार पेंटिंग प्रतियोगिता में दस जमा एक की संतोष कुमारी ने प्रथम, प्रियंका ने द्वितीय एवं दस जमा दो के रविंद्र कुमार ने तृतीय तथा लेख प्रतियोगिता में दस जमा एक के गुरमीत सिंह ने प्रथम, रजनीबाला ने द्वितीय एवं दस जमा दो की कर्मजीत कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

छायाचित्र:  भाषण प्रतियोगिता के दौरान परमजीत कौर, संबोधित करते नीलकंठ शर्मा एवं उपस्थित विद्यार्थी।

गलियों को साफ सुथरा बनाने का अभियान शुरू

 ओढ़ां
    ओढ़ां की गलियों में मिट्टी व कूड़ा कर्कट जमा होने और लोगों द्वारा सफाई करवाए जाने की मांग पर ग्राम पंचायत द्वारा गलियों
से कूड़ा कर्कट उठाकर उन्हें साफ सुथरा बनाने का अभियान चलाया जा रहा है। सरपंच नरेंद्र मल्हान ने बताया कि सफाई का यह अभियान शनिवार को गांव के पुरानी मंडी क्षेत्र से आरंभ कर दिया गया है जिसके तहत गांव की सभी गलियों की सफाई करवाई जाएगी और जो नालियां मिट्टी डालकर बंद कर दी गई हैं उनमें से मिट्टी निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा लगाए गए मजदूर गलियों से उठाई गई मिट्टी व कूडे कर्कट को पंचायती भूमि पर डाला जा रहा है। गांववासियों ने ग्राम पंचायत के इस कार्य का स्वागत करते हुए इसे एक अच्छा कदम बताया है।

छायाचित्र:  पुरानी मंडी क्षेत्र में एक गली से मिट्टी उठाते मजदूर।

दो दिवसीय मल्टीडिसीपलीनरी अपोर्च इन फ्रंटियर एरियाज आफ इनवायरनमैंटल साइंस एण्ड इंजीनियरिंग विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार का समापन

हिसार
गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के पर्यावरण विज्ञान एवं अभियांत्रिक विभाग में दो दिवसीय मल्टीडिसीपलीनरी अपोर्च इन फ्रंटियर एरियाज आफ इनवायरनमैंटल साइंस एण्ड इंजीनियरिंग विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार का आज समापन हुआ। नैश्नल फिजिकल लैबोरेट्री, नई दिल्ली के वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रो प्रभात गुप्ता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे जबकि प्रो सी पी कौशिक ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इंडियन इंस्टटीच्यूट आफ मैंटीइयरोलाजी, भारत सरकार के निर्देशक डा एस डी अत्री बतौर गेस्ट आफ आनर उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रो नरसी राम बिश्नोई, विभिन्न विभागों के अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष, विभाग के शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। डा आर भास्कर ने राष्ट्रीय सेमिनार में विभिन्न तकनीकी सत्रों में पढे गए शोध पपत्र व वार्तालाप को मद्देनजर रखते हुए सुझाव प्रस्तुत किए जोकि विभिन्न संबधित संस्थानों को भेजे जाएगे।  
प्रो प्रभात गुप्ता ने कहा कि सही मायनो में विकास तभी हो पायेगा जब पर्यावरण के सभी पहलूओं को मद्देनजर रखकर किया जाए। पर्यावरण विश्व भर में एक चिंता का कारण बन गया है और समय की मांग है कि तरक्की उस राह पर हो जो सभी के लिए हितकारी हो। प्रो गुप्ता ने कहा कि यह तभी संभव है जब वैज्ञानिक उच्च कोटि का शोध करे और नई तकनीकों को विकसित करे। इसके लिए गुणवत्ता वाला डाटा होना जरूरी है इसके लिए वैज्ञानिकों को कठिन परिश्रम करना चाहिए।
डा एस डी अत्री ने कहा कि पर्यावरण के प्रति सोच में बदलाव की अति आवश्यकता है व महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों में पढ रहे छात्रों को पर्यावरण के प्रति सचेत करने की आवश्यकता है। इस कार्य के लिए अध्यापकों की एक विशेष भूमिका होगी। उन्होने कहा कि समस्या का निदान तभी संभव है जब समाज का हर वर्ग पर्यावरण बचाने की लड़ाई में शामिल होगा और इसके परिणाम बड़े सकारात्मक होंगे।
प्रो सी पी कौशिक ने कहा कि पर्यावरण तभी बच पाएगा जब समाज का हर व्यक्ति जागरूक होगा और इसके लिए हमें बड़े पैमाने पर जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है। प्रो कौशिक ने कहा कि धरती का बढता तापमान और ओजोन परत का कम होना अच्छे संकेत नही है और यह स्थिति इसलिए पैदा हुई है क्योकि तरक्की का नमूना जो विश्व भर ने अपनाया है वो पर्यावरण के हित में नही है।
पर्यावरण विज्ञान एवं अभियांत्रिक विभाग के डीन प्रो नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि विभाग भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा ताकि विभाग के शिक्षकों, शोधकत्ताओं व विद्यार्थियों को देश के जाने माने वैज्ञानिकों से रूबरू होने का मौका मिले और गंभीर मसलो पर चर्चा कर सके।  
प्रो बिश्नोई ने बताया कि एन पी एल नई दिल्ली प्रो एच एन दत्ता, यूनिवर्सिटी आफ हार्टफारशायर, यूनाइटिड किंगडम के रविन्द्र खेरवाल, आई आई टी रूडकी के प्रो जी एस रंधावा, आई आई टी, दिल्ली के प्रो अनुश्री मलिक, पंजाब विश्वविद्यालय, चढीगढ के प्रो ए एस आलूवालिया व प्रो नरेश कोचर, इंडियन इस्टटीच्यूट आफ रिमोट सैंसिंग, देहरादून के प्रो सत्य पी एस खुशवा, एम एम इंजीनियरिंग कालेज, मुलाना के प्रो बलदेव सेतिया, कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र के प्रो जी वालिनायागम, हरियाणा स्पेस एप्लीकेशन सैंटर के प्रो आर एस हुड्डा, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक के प्रो राजेश धनखड़, टैरी नई दिल्ली के प्रो प्रतीक शर्मा, जीबी पंथ विश्वविद्यालय के प्रो एच जे एस प्रसाद, इटालियन मिनिस्ट्री आफ एजूकेशन रोम इटली के डा रोबटो, चौ देवी लाल विश्वविद्यालय, सिरसा के डा राजकुमार व डा प्रियंका सिवाच, वीड साईंस रिसर्च जबलपुर के निर्देशक प्रो किशोर कुमार कृषनानी व बरकतुल्ला विश्वविद्यालय, भोपाल के प्रो रांगनी गोथालवल विभिन्न तकनीकी सत्रों में व्याख्यान प्रस्तुत किए।
फोटो कैप्शन :
फोटो-1
गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के पर्यावरण विज्ञान एवं अभियांत्रिक विभाग में दो दिवसीय मल्टीडिसीपलीनरी अपोर्च इन फ्रंटियर एरियाज आफ इनवायरनमैंटल साइंस एण्ड इंजीनियरिंग विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार के समापन अवसर पर नैश्नल फिजिकल लैबोरेट्री, नई दिल्ली के वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रो प्रभात गुप्ता शोधकर्ता को सर्टिफिकेटस आफ मैरिट देते हुए। साथ में प्रो नरसी बिश्नोई व प्रो सी पी कौशिक।
फोटो-2
गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के पर्यावरण विज्ञान एवं अभियांत्रिक विभाग में दो दिवसीय मल्टीडिसीपलीनरी अपोर्च इन फ्रंटियर एरियाज आफ इनवायरनमैंटल साइंस एण्ड इंजीनियरिंग विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार के समापन अवसर पर प्रो नरसी बिश्नोई नैश्नल फिजिकल लैबोरेट्री, नई दिल्ली के वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रो प्रभात गुप्ता को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए। साथ में है प्रो सी पी कौशिक।
फोटो-3
गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के पर्यावरण विज्ञान एवं अभियांत्रिक विभाग में दो दिवसीय मल्टीडिसीपलीनरी अपोर्च इन फ्रंटियर एरियाज आफ इनवायरनमैंटल साइंस एण्ड इंजीनियरिंग विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार के समापन अवसर पर उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष, विभाग के शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थीगण।

जिनिंग एवं प्रेसिंग की असेसमेंट रेटिंग पर व्यवसाय संबंधित एक बैठक का आयोजन किया गया

सिरसा, 5 मार्च: वस्त्र समिति पानीपत द्वारा आज 'वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार द्वारा लक्ष्मी रेस्टोरेंट में जिनिंग एवं  प्रेसिंग की असेसमेंट रेटिंग पर व्यवसाय संबंधित एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यातिथि के तौर पर जिला उद्योग केंद्र सिरसा के क्षेत्रिय अन्वेषक ज्ञान चंद लांगायन उपस्थित हुए। इस बैठक की अध्यक्षता  जिनिंग एवं  प्रेसिंग औद्योगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष तेजिंदर मित्तल ने तथा हरियाणा कॉटन जीनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील मित्तल ने संयुक्त रूप से की। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कॉटन कारर्पोरेशन ऑफ इंडिया लि. सिरसा के अध्यक्ष एस.के. चौहान ने शिरकत की। इस कार्यक्रम में जिलाभर से उद्योगपतियों ने भाग लिया। इस मौके पर मुख्य वक्ता के रूप में सहायक निदेशक वस्त्र समिति पानीपत के विजय कुमार ने उपस्थित उद्योगपतियों को जिनिंग एवं प्रेसिंग इकाईयों की रेटिंग के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने वस्त्र समिति पानीपत द्वारा जिनिंग एवं  प्रेसिंग फैक्टरी की रेटिंग की आवश्यकता, उद्देश्य, रेटिंग करवाने की विधि, रेटिंग के फायदे में विस्तारपूर्वक जानकारी से अवगत कराया। उन्होंने हरियाणा की कपास की पैदावार एव जिनिंग एवं  प्रेसिंग के कारखाने की स्थिति के बारे में अवगत कराया। उन्होंने आने वाले समय में प्रतिस्पर्धा से निपटने के लिए प्रोद्यौगिकी उन्नयन की बात कही। उन्होंने कहा कि भारत सरकार का व्यवसाय मीट आयोजन जिनिंग रेटिंग का यह सफल प्रयास है। कार्यक्रम के अंत में गुणवत्ता आश्वासन अधिकारी वस्त्र समिति पानीपत के श्री आर.जी. वर्मा ने आए हुए सभी अतिथियों व उद्योगपतियों का आभार व्यक्त किया।

कुलदीप शर्मा अनुभवी राजनीतिज्ञ - संजय शर्मा


सिरसा, 5 मार्च-गन्नौर के विधायक कुलदीप शर्मा को विधानसभा अध्यक्ष बनाए जाने पर हरियाणा
संजय शर्मा
युवा प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के पूर्व उपाध्यक्ष संजय शर्मा ने उन्हें हार्दिक बधाई दी है और मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडा का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि कुलदीप शर्मा अनुभवी राजनीतिज्ञ हैं और उन्हें विधानसभा की तमाम जानकारी है। उनके विधानसभा अध्यक्ष बनने से सदन की गरिमा और बढेगी तथा राजनीति स्वच्छता एवं पारदर्शिता की तरफ कदम बढाएगी

रोटरी क्लब ने समाज सेवा को सर्वाधिक महत्व देकर अपनी अलग पहचान बनाई है-एन के गुप्ता

सिरसा, 5 मार्च-देश को पोलियो मुक्त बनाने के अभियान में जहां रोटरी क्लब का सर्वोच्च स्थान है वहीं इस क्लब ने शिक्षा, पर्यावरण रक्षा, जरूरतमंदों की मदद व समाज सेवा को सर्वाधिक महत्व देकर अपनी अलग पहचान बनाई है। रोटरी क्लब सिरसा के प्रधान एन के गुप्ता ने बीती रात स्थानीय जयविलास होटल में क्लब की ऑफिशियल विजीट कार्यक्रम में आए रोटरी 3090 के डिस्ट्रिक गर्वनर डा. के सी काजल के सम्मान में यह संदेश दिया। उन्होंने बताया कि सिरसा रोटरी कल्ब ने मूक बधिर विद्यार्थियों की मदद से लेकर जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन देकर उन्हें समाज की मुख्य धारा में शामिल किया है। अनेक विद्यार्थियों को स्कूल की  फीस भी इस क्लब  ने उपलब्ध करवाई है तथा अनेक मरीजों को दवा उपलब्ध करवाकर मदद की है। क्लब के सचिव रमेश सुरतिया ने क्लब की अन्य गतिविधियों  के बारे में विस्तारपूवर्क जानकारी दी। मंच संचालन कर रहे डा. के के राय वालिया ने अतिथि रोटेरियन डा. काजल का भव्य स्वागत किया तथा डा. सुरेश मित्रा ने क्लब की ओर से विधिवत अभिनंदन किया। डा. सतीश बंसल ने डा. काजल का जीवन परिचय एवं उनके प्रेरणादायी दृष्टिकोण से सदस्यों को अवगत करवाया। इस अवसर पर डा. काजल ने देवेंद्र बंसल को पीएचएफ सदस्यता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। रात्रि भोज के साथ संपन्न हुए कार्यक्रम में डा. बीडी ग्रोवर ने अतिथियों का आभार जताया। इस अववसर पर नरेश जिंदल, बी डी वर्मा, बंससत गर्ग, भूषण गर्ग, राकेश खन्ना, भीम सिंगला, गुलशन गर्ग, दर्शन सिंगला, प्रवीण गर्ग, राजेश गोयल, प्रवीण नरूला, राजीव गर्ग, रामप्रकाश मेहता, सर्वजीत सिंह, सुखप्रीत सिंह, सुशील गोयल, सुशील गर्ग, वीरेंद्र जिंदल सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।

दो दिवसीय 20 वीं वार्षिक एथेलिट मीट शनिवार को रोचक चरण में

सिरसा, 5 मार्च-राजकीय महिला बहुतकनीकी संस्थान में चल रही दो दिवसीय 20 वीं वार्षिक एथेलिट मीट शनिवार को रोचक चरण में पहुंच गई। संस्थान के प्राचार्य एसके शर्मा ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल में जीत हार दो ही पहलू होते हैं मगर हारने वाले को भविष्य में बेहतर तैयारियों के साथ जीतने की कवायद में जुटना चाहिए वही विजेता खिलाडी को भी राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश व देश का नाम चमकाने के लिए अपने आप को तैयार करना चाहिए। शनिवार को खेले गए मुकाबलों में 80 मीटर बाधा दौड़ हुई जिसमें  सुमन ने पहला स्थान प्राप्त किया वहीं सुनीता व कविता क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रही। इसी प्राकर शॉटपुट मुकाबलों में कविता ने प्रथम स्थान जबकि मोनिका व मनदीप ने सयुंक्त रूप से दूसरा स्थान तथा ज्योति श्योराण को तीसरा स्थान मिला। चार गुणा 200 मीटर रिले दौड में इलेक्टा्रेनिक्स की सुमन, नीलम, सरोज, ज्योति श्योराण व सुमन की टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया जबकि कंप्यूटर टे्रड  की  पूजा, किरण, प्रिया यादव, कविता तथा प्रियंका ने द्वितीय स्थान हासिल किया। इस मुकाबले में ओएमसीए टे्रड की पूनम, सरोज, सपना, सुनीता सुनीता कुमारी की टीम को तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा। प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने के लिए संस्थान के शिक्षक आरपी सिंह, हरजिंद सिंह, महीपाल सिंह, कर्मवीर सिंह, अनिल बब्बर, रमेश कुमार, अनीता बंसल, बलबीर सिंह, भावना, वीरेंद्र वधवा, विपुल पंत, जोगेंद्र सिंह व सुभाष शर्मा आदि मौजूद थे।

जिला नम्बरदार एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं जिला सिरसा के तहसील प्रधानों की बैठक आयोजित

सिरसा
टाऊन पार्क में आज जिला नम्बरदार एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों एवं जिला सिरसा के सभी तहसील प्रधानों की बैठक आयोजित की गई। इस संबंध में जिला वरिष्ठ महासचिव ओमप्रकाश मेहता ने बताया कि इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आज जिला नम्बरदार एसोसिएशन भंग की जाती है। सभी पदाधिकारियों का चुनाव होगा। उन्होंने बताया कि 26 मार्च को चुनाव का दिन निश्चित किया गया था। और इसी दिन 10 बजे टाऊन पार्क में जिलाभर नम्बरदार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के चुनाव होने थे, लेकिन सभी तहसील प्रधानों ने निर्णय लिया कि चुनाव 5 मार्च को ही करवाए जाएं। वहीं सर्वसम्मति से जिला प्रधान ओमप्रकाश सहारण नम्बरदार सुल्तानपुरिया को आगामी 3 साल के लिए चुना गया। प्रधान को कार्यकारिणी व सभी पदाधिकारियों को नियुक्त करने का अधिकार दिया गया। इस बैठक में ज्ञान चंद, जुगनू राम, डबवाली प्रधान बलदेव सिंह, कालांवाली प्रधान गुरदेव सिंह, ऐलनाबाद तहसील प्रधान मंगत राम नम्बरदार, मलकीत सिंह, सीताराम, गुरचरण सिंह, रेशम सिंह, जगराज सिंह, सुभाष चंद्र, दलबीर सिंह, दर्शन सिंह, सहित अनेक पदाधिकार उपस्थित थे।

पुलिस सिपाहियों की आगामी पदोन्नति के लिए ऑनलाइन बी-वन कम्प्यूटर परीक्षा ली जा रही है

सिरसा, 5 मार्च। पुलिस अधीक्षक सिरसा श्री सतेन्द्र कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस विभाग में 5 वर्ष की सर्विस पूरी कर चुके तथा 35 वर्ष से कम आयु के पुलिस सिपाहियों की आगामी पदोन्नति के लिए जिला पुलिस द्वारा आज स्थानीय जेसीडी इंजीनियरिंग कॉलेज में ऑनलाइन बी-वन कम्प्यूटर परीक्षा ली जा रही है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में जिला सिरसा पुलिस के 215 जवान भाग ले रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हरियाणा के पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर आज के दिन समूचे हरियाणा में पुलिस जवानों की पदोन्नति के लिए ऑनलाइन बी-वन कम्प्यूटर टेस्ट लिया जा रहा है। इस कड़ी के तहत आज जिला के पुलिस जवानों का ऑनलाइन बी-वन टेस्ट लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हरियाणा भारत वर्ष का ऐसा पहला राज्य है, जिसमें पुलिस जवानों की बी-वन टेस्ट ऑनलाईन प्रक्रिया को अपनाया गया है। इस पारदर्शी प्रक्रिया का अनुसरण करते हुए राजस्थान, हिमाचल व अन्य राज्यों की पुलिस ने भी इस प्रणाली को अपनाया है। उन्होंने बताया कि इस टेस्ट में कम्प्यूटर पर दो घंटे की समयावधि में 120 मल्टीपल च्वायस प्रश्न पूछे जाते हैं। 60 नंबरों के इस टेस्ट में 30 नंबर लेने वाला उम्मीदवार उत्तीर्ण माना जाता है। बी-वन टेस्ट प्रणाली में अधिकतर प्रश्न आईपीसी, सीआरपीसी, लॉकल एंड स्पेशल लॉ तथा विभिन्न अधिनियमों पर आधारित होते हैं। श्री गुप्ता ने बताया कि ऑनलाइन टेस्ट प्रक्रिया में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों का बाद में फिजिकल टेस्ट लिया जाता है, जिसके तहत पीटी परेड करवाई जाती है। समूची प्रक्रिया में मैरिट प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों का चयन कर उन्हें आगामी बी-वन कोर्स के लिए मधुबन भेजा जाता है।
    इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री सतेन्द्र कुमार गुप्ता के अलावा, उपपुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री पूर्ण चंद पंवार, टोहाना के डीएसपी श्री सुरेश कुमार, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के हैड क्लर्क निरीक्षक हरीकिशन, सेना लिपिक सहायक उपनिरीक्षक तरसेम लाल, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के स्टैनो सुभाष चन्द्र तथा जिला पुलिस के कम्प्यूटर विशेषज्ञ गोरीशंकर, जगदीश चन्द्र व अजय कुमार भी उपस्थित थे। 

प्रेम शर्मा ओढ़ां को मंडल अध्यक्ष बनाए जाने का स्वागत

ओढां
    प्रेम शर्मा ओढ़ां को जिलाध्यक्ष गुरदेव सिंह राही द्वारा भारतीय जनता पार्टी ओढ़ां मंडल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
प्रेम शर्मा ओढ़ां
               इस नियुक्ति का सतपाल पिपली, तेजपाल व सीताराम कालांवाली, चानन सिंह पाना, लखा सिंह चोरमार, मिठू सिंह पक्का, पवन गर्ग ओढ़ां, पिरथीराम गर्ग, मुखत्यार सिंह, धनराज व रमेश ख्योवाली, बलवीर सिंह आनंदगढ़, जोतराम, कृष्णलाल, सुभाष शर्मा, डॉ. बलदेव राज, जगदीशचंद्र, रवींद्र कुमार, विनोद कुमार, संदीप शर्मा, भोला सिंह गिल, मांगेराम नुहियांवाली और विकास झोथड़ सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने प्रेम शर्मा की नियुक्ति का स्वागत करते हुए भारतीय जनता पार्टी महिला प्रदेशाध्यक्ष रेणु शर्मा और जिलाध्यक्ष गुरदेव सिंह राही का हार्दिक आभार व्यक्त किया है।
                                                                               

12वें वार्षिक एथेलिटिक मीट का आयोजन 7 मार्च से 9 मार्च तक

हिसार
    गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के खेल विभाग द्वारा 12वें वार्षिक एथेलिटिक मीट का आयोजन 7 मार्च से 9 मार्च 2011 तक किया जाएगा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स काम्पलैक्स फेस-2 का भी उदघाटन किया जाएगा।
    विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो आरएस जागलान ने बताया कि पदमश्री व अर्जुन पुरस्कृत श्री करतार सिंह, आईपीएस, डिप्टी इंस्पैक्टर जनरल आफ पुलिस, जालंधर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे जबकि विश्वविद्यालय के कुलपति डा एम एल रंगा कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। 9 मार्च 2011 को समापन समारोह में विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया जायेगा।
    श्री करतार सिंह को वर्ष 1987 में पदमश्री, 1982-83 में अर्जुन पुरस्कार, 2002 में राष्टपति पुलिस मैडल व 1978 में महाराजा रणजीत सिंह पुरस्कार प्राप्त हुए है। श्री सिंह ने 1984 में 22वें ओलम्पिक खेल, लांस एजलिस, अमेरिका में 100 किलोग्राम कुश्ती के वर्ग में 7वां स्थान प्राप्त किया था। मास्को ओलम्पिक खेलों में श्री सिंह भारत की 90 किलोग्राम कुश्ती टीम के कप्तान थे। श्री सिंह ने 1988 में सियोल ओलम्पिक खेलों में कुश्ती में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। श्री सिंह 1983 में आयोजित विश्व कुश्ती प्रतियोगिता, रूस में 90 किलोग्राम वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त किया था व 1980 की विश्व कुश्ती प्रतियोगिता, मंगोलिया में रजत पदक हासिल किया था। उन्होने 8वे व 10वें एशियाई खेलों में भारत को कुश्ती में स्वर्ण पदक जबकि 9वें एशियाए खेलों में रजत पदक दिलवाया। श्री सिंह ने 1978 की कामनवैल्थ खेलों में कांस्य व 1982 के कामनवैल्थ खेलों में भारत को रजत पदक दिलवाया। पहली दूसरी व तीसरी एशियन कुश्ती चैंपयीन शीप में श्री सिंह ने रजत पदक जीता है। श्री सिंह रेसलिंग फैडरेशन आफ इंडिया के जनरल सैकरेट्री है व पंजाब रेसलिंग एसोसिएशन के प्रेजिडेंट है।   
खेल विभाग के निदेशक डॉ नीरज दिलबागी ने बताया कि प्रतियोगिता के पहले दिन 800 मीटर की दौड़, शॉट पुट, लम्बी कूद, ऊंची कूद, डिस्कस थ्रो, 4 3 100 मीटर रिले दौड़, 200 मीटर दौड़, 400 मीटर हडल दौड़ प्रतियोगिताएं होंगी। दूसरे दिन 5000 मीटर दौड़, 1500 मीटर दौड़, 110 व 100 मीटर हडल दौड़, उंची कूद, जेवलिन थ्रो, 4 3 100 मीटर रिले दौड, डिस्कस थ्रो, ट्रिपल कूद, शाट पुट की प्रतियोगिताएं होंगी। 9 मार्च को 100 मीटर की दौड़ व टग आफ वार प्रतियोगिताएं होंगी।
    खेल विभाग के सहायक निदेशक श्री शशी लुथरा ने बताया कि 7 मार्च को विश्वविद्यालय के कर्मचारियों के लिए गोला फैंकना, 8 मार्च को 100, 800 व 400 मीटर दौड़ व लंबी कूद की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। उन्होने आगे बताया कि इसी दिन विश्वविद्यालय के शिक्षकों व गैरशिक्षक कर्मचारियों के लिए क्रिकेट मैच का आयोजन भी किया जाएगा।

20वीं वार्षिक एथलीट मीट का रंगारंग कार्यक्रम के बीच समापन

सिरसा 5 मार्च।  राजकीय महिला बहुतकनीकि कालेज में चल रही 20वीं वार्षिक एथलीट मीट का आज दोपहर बाद रंगारंग कार्यक्रम के बीच समापन हो गया। दो दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं में इलैक्ट्रानिक्स विभाग की अंतिम वर्ष की छात्रा सुमन को बेस्ट एथलीट अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कालेज के प्राचार्य एस.के.शर्मा मुख्यअतिथि थे। खेल मैदान में पहुंचने पर प्राचार्य एस.के.शर्मा का खिलाडिय़ों एवं आयोजनकर्ताओं द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया। मुख्यअतिथि ने मैदान में जाकर अंतिम प्रतियोगिता रस्साकस्सी का शुभारभ किया। यह प्रतियोगिता आरकेटैक्ट एवं कम्प्यूटर इंजीनियरिंग विभागों के बीच हुई। इस प्रतियोगिता में कम्प्यूटर विभाग की टीम ने जीत का परचम लहराया। उपस्थित जन समूह व खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एस.के.शर्मा ने कहा कि इन दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थियों ने खेल भावना का परिचय देते हुए जिस प्रकार अनुशासन का परिचय दिया है निश्चित रूप से वे बधाई के पात्र हैं। उन्होंने खिलाडिय़ों के प्रोत्साहन के लिए शिक्षकों द्वारा दिए गए सहयोग की सराहना की। आज हुई प्रतियोगिताओं में विजेताओं को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया। पूरी प्रतियोगिताओं में इलैक्ट्रानिक्स विभाग की अंतिम वर्ष की छात्रा सुमन को बेस्ट एथलीट घोषित किया गया और कम्यूटर इंजीनियरिंग विभाग की अंतिम वर्ष की छात्रा कविता को दूसरा स्थान मिला इसी श्रेणी में कम्प्यूटर इंजीनियरिंग की अंतिम वर्ष की छात्रा पूजा को तीसरा स्थान मिला। आज हुई प्रतियोगिताओं में पगबांधा दौड़ की 100 मीटर रेस में रजनी व प्रियंका ने प्रथम स्थान हासिल किया। पूनम व प्रवेश ने दूसरा तथा पूनम तथा सुनीता ने तीसरा स्थान हासिल किया। चाटी रेस में इलैक्ट्रानिक्स विभाग की अनिता ने प्रथम, ओएमसीए की सपना ने द्वितीय, आरकेटैक्ट की चंद्रकलां ने तृतीय स्थान हासिल किया। 200 मीटर लोहर्डल रेस में सुमन ने पहला, पूजा ने दूसरा व सुनीता ने तीसरा स्थान हासिल किया। 200 मीटर रेस में इलैक्ट्रानिक्स ने प्रथम, कम्प्यूटर इंजीनियरिंग की पूजा ने दूसरा व इलैक्ट्रानिक की सरोज ने तीसरा स्थान हासिल किया। इन सभी विजेताओं को मुख्यअतिथि ने मैडल पहनाकर सम्मानित किया तथा प्रमाणपत्र दिए। सम्मान समारोह में कालेज के खिलाडिय़ों व अन्य छात्राओं ने विजेताओं का तालियों की गडग़ड़ाहट की साथ स्वागत किया। समापन से पहले कालेज के विद्यार्थियों ने अनेक सांस्कृति प्रस्तुतियां दी और नृत्य व गानों से समां बांध दिया। इस अवसर पर आयोजन संयोजक हरजिंद्र सिंह, खेलों के चेयरमैन आर.पी. सिंह, अनिल बब्बर, डीएसओ बलवीर सिंह, सुभाष शर्मा, कर्मवीर सिंह, अनिता बांसल, महिपाल सिंह, जोगेद्र सिंह, रमेश कुमार, वीरेंद्र वधवा, विपुल पंत, देवेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार, विक्रम, जसवीर सिंह, हरिदास सहित कॉलेज स्टाफ के सदस्य व भारी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे।

राष्ट्रीय हास्य कवि सम्मेलन 11 मार्च

सिरसा, 5 मार्च-डबवाली के विधायक डा. अजय सिंह चौटाला के जन्मदिन 13 मार्च के  उपलक्ष्य में सामाजिक संस्था दर्पण की ओर से राष्ट्रीय हास्य कवि सम्मेलन 11 मार्च को शाम सात बजे हिसार रोड स्थित अजय वाटिका में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए संस्था के प्रधान डॉ. राधेश्याम शर्मा व मुख्य संयोजक अमित देवगुण ने संयुक्त रूप से बताया कि इस हास्य कवि सम्मेलन में जो कवि भाग लेंगे उनमें स. प्रताप फौजदार, जगबीर राठी, शालिनी सरगम, स. मनजीत सिंह, गजेंद्र सोलंकी, यूसुफ भारद्वाज, अशोक सुंदरानी व हरिसिंह दिलबर होंगे। 

साहित्य समारोह व नाटक मेला कल

रोड़ी, 5 मार्च। क्षेत्र के गांव मलड़ी के गुरुद्वारा श्री चरण कमलसर साहिब में 9 से 11 मार्च तक तीन दिवसीय वार्षिक जोड़ मेला व धार्मिक समारोह आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए गुरुद्वारा साहिब के मुख्य सेवादार संत बाबा प्रीतम सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी बलवंत सिंह नंदगढ़, अकाल तख्त के पूर्व जत्थेदार जसबीर सिंह रोड़े, शिरोमणि अकाली दल के महासचिव बलविंद्र सिंह भूंदड़, संत बाबा गुरमीत सिंह तिलोकेवाला, संत शिवानंद केवल, श्री गुरुग्रंथ साहिब सत्कार सभा के अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह खालसा, गुरदीप सिंह बठिंडा, बलकौर सिंह कालांवाली, हरदम सिंह गिल, जगदेव सिंह मटदादू के अलावा क्षेत्र के विधायक चरणजीत सिंह रोड़ी, बाबा हरमेल सिंह सरदूलेवाला, बाबा दर्शन सिंह दादू, बाबा गुलजार सिंह सुखचैन सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान 6 मार्च से 10 मार्च तक ज्ञानी महेंद्र सिंह गुरुवाणी की कथा करेंगे। 9 मार्च को मुख्य समागम शुरू होगा जोकि 11 मार्च तक जारी रहेगा।

साहित्य समारोह व नाटक मेला कल

सिरसा, 5 मार्च। जिला के कस्बा रानियां की कामरेड जसवंत सिंह राज यादगारी कमेटी द्वारा 6 मार्च को प्रात: 10 बजे राज मैरिज पैलेस में साहित्य समारोह व नाटक मेला आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए कमेटी के प्रवक्ता हरदेव सिंह विर्क कनाडा ने बताया कि इस अवसर पर पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ के डा. सुखदेव सिंह सुफीवाद का पंजाबी जीवन पर प्रभाव विषय पर अपना पेपर पढ़ेंगे। इसके अलावा पंजाब के प्रसिद्ध नाटककार केवल धालीवाल के नाटकों का मंचन किया जाएगा जिनमें लूना नाटक प्रमुख है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में तरन्नुम भारती व जसबीर जस्सा के अलावा लोक संगीत मंडली भदौड़ द्वारा सांस्कृतिक पंजाबी गीतों का गायन किया जाएगा। इस अवसर पर गदर लहर के शहीदों की चित्र प्रदर्शनी व पुस्तक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

Friday, March 4, 2011

पंजाब की तर्ज पर हरियाणा के चावल मिलरों की भी डेमेज लिमिट 3 प्रतिशत से बढ़ा कर 4 प्रतिशत की जाएगी

सिरसा
:पंजाब की तर्ज पर हरियाणा के चावल मिलरों की भी डेमेज लिमिट 3 प्रतिशत से बढ़ा कर 4 प्रतिशत की जाएगी।
    यह आश्वासन केन्द्र सरकार के उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मन्त्री (स्वतन्त्र प्रभार) प्रो. के वी थोमस ने सिरसा के सांसद डा. अशोक तंवर की अगुवाई में हरियाणा राईस मिलर एवं डीलर एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ नई दिल्ली में हुई एक बैठक में दिया।
इस बैठक में सिरसा और फतेहाबाद जिलो के राईस मिल एसोसिएशन के प्रतिनिधि उपस्थित थे। इस बारे और जानकारी देते हुए सिरसा के सांसद डा. अशोक तंवर ने बताया कि हरियाणा राईस मिलर एवं डीलर एसोसिएशन की लम्बे समय से मांग थी कि उन्हें भी पंजाब की तर्ज पर डेमेज लिमिट चार प्रतिशत दी जाए। इस बारे एक प्रतिनिधि मण्डल ने केन्द्र सरकार के खाद्य आपूर्ति राज्य मन्त्री से मुलाकात की जिसमें उन्होंने आश्वासन दिया है कि हरियाणा मे भी चावल मिलरों की डेमेज लिमिट को बढ़ा कर चार प्रतिशत कर दिया जाएगा। सांसद ने कहा कि चावल में नमी के चलते काफी मात्रा में डेमेज हो जाता था जिसके चलते मिलरों को सरकारी सप्लाई में काफी मुशिकले आ रही थी। मिलरों को इससे आर्थिक नुकसान भी हो रहा था। मिलरों की इस मांग को देखते हुए केन्द्रीय राज्यमन्त्री से आग्रह किया गया और उन्होंने पंजाब की तर्ज पर हरियाणा के मिलरों की लिमिट बढ़ाने का आश्वासन दिया है। सांसद ने कहा कि धान में पानी की कमी या अधिकता के कारण चावल में नमी की मात्रा कम-ज्यादा हो जाती है जिससे चावलो में काफी डेमेज हो जाता है। इस नुकसान की भरपाई के लिए डेमेज लिमिट को बढ़वाया गया है। सांसद डा. अशोक तंवर ने कहा कि हरियाणा धान उत्पादन में पूरे देश में दूसरे स्थान पर है। हरियाणा केन्द्रीय पूल में बड़ी मात्रा में चावल देता है। हरियाणा के मिलरों को दिए गए धान में से 80 प्रतिशत चावल की भरपाई की जा चुकी है। डेमेज  लिमिट कम होने के कारण मिलरों द्वारा अतिरिक्त 20 प्रतिशत की सप्लाई में काफी कठिनाई आ रही थी। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के इस फैसले से प्रदेश के सैकड़ो मिलरों को सीधा लाभ मिलेगा।
    हरियाणा राईस मिलर एव डीलर एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष आजाद सिंह राठी ने सांसद द्वारा उनके पक्ष को केन्द्रीय मन्त्री के सम्मुख रखने और मिलरो की मांग को पूरा करवाने में दिए सहयोग के लिए धन्यवाद किया और कहा कि मिलरों की लम्बे समय से मांग चली आ रही थी जो पूरी हो जाएगी। डेमेज लिमिट को 3 प्रतिशत से बढ़ा कर 4 प्रतिशत करने से प्रदेश के सैकड़ो मिलरों को सीधा लाभ मिलेगा। प्रतिनिधि मण्डल में संघ के सचिव जितेन्द्र कुमार,मक्खन लाल सिंगला,ज्वैल सिंगला,जितेन्द्र कुमार गोयल, अशोक कुमार अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारी थे।

ज्वाइट एक्शन कमेटी ने हरियाणा भर में आगामी 7 एवम 8 मार्च को उपमण्डल स्तर पर 2 घण्टे के प्रदर्शन की घोषणा की


सिरसा 
हरियाणा बिजली कर्मचारी ज्वाइट एक्शन कमेटी के आहवान पर गत 2 फरवरी को  बिजली कर्मचारियों की ऐतिहासिक हडताल होने के बावजुद सरकार की ओर से कर्मचारियों की अनदेखी कर्मचारियों के रोष को बढावा दे रही है। जिसे देखकर ज्वाइट एक्शन कमेटी ने आगामी आन्दोलन की घोषणा भी कर दी है। उक्त वक्तव्य एच० एस० ई० बी० वर्कर युनियन के डिप्टी चीफ  ओरगेनाईजर विजय पाल जाखड़ ने प्रैस विज्ञप्ति में कही । उन्होने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार कर्मचारियों की इडताल को सहज से ले रही है हरियाणा भर में हुई उक्त हडताल के आंकडे सरकार के पास जा चुके है। नेकिन सरकार की ओर से ज्वाइट एक्शन कमेटी के द्वारा दिये गये मांग पत्र पर सरकार की किसी प्रकार की प्रतिक्रिया न आने को लेकर कर्मचारियों में भारी रोष को देखते हुए ज्वाइट एक्शन कमेटी ने हरियाणा भर में आगामी 7 एवम 8 मार्च को उपमण्डल स्तर पर 2 घण्टे के प्रदर्शन की घोषणा की है। जोकि आगामी आन्दोलन की शुरूआत है। इसके पश्चात 25 मार्च को डिविजन स्तर पर प्रदर्शन किये जाएगें । सरकार की अनदेखी इसी प्रकार चलती रही तो 6 अप्रैल से सर्कल स्तरिय प्रर्दशन शुरू कर दिये जाएगें। जिसकी सुचना हरियाणा बिजली कर्मचारी ज्वाइट एक्शन कमेटी द्वारा सरकार व पावर सैक्टरी को पत्र के माध्यम से दी जा चुकी है। जाखड़ ने चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि सरकार बिजली कर्मचारियों के आन्दोलन को हल्के से न ले । अन्यथा आगामी आन्दोलन जो 15 मई को होने वाली बिजली कर्मचारियों की रैली में कहीं ज्वंाइट एक्शन कमेटी द्वारा अनिश्चित कालीन हडताल जैसा  फैसला लेने पर मजबूर न हो तथा उपरोक्त आन्दोलन की अनदेखी सरकार के लिए महंगा साबित हो सकती है । जिसकी जिम्मेवारी सरकार व बिजली प्रशासन की होगी ।

जारीकर्ता:-      विजय पाल जाखड़     94163-55570
      

प्रादेषिक समाचार, हिन्दी तिथिः-04.03.2011

मुख्य समाचारः
ऽ  हरियाणा के राज्यपाल जगन्नाथ पहाड़िया ने विधानसभा में अपने अभिभाषण में बताया कि घरेलू उत्पाद में
हरियाणा देष भर में पहले स्थान पर है।
ऽ  हरियाणा के गन्नौर क्षेत्र से विधायक कुलदीप ष्षर्मा को सर्वसम्मति से हरियाणा विधान सभा का अध्यक्ष
चुना गया।
ऽ  आज हरियाणा विधान सभा में विपक्ष ने सदन का कार्यकाल बढ़ाये जाने के मुद्दे पर वाक आउट किया।
ऽ  सी बी आई ने आज जस्टिस निर्मल यादव तथा चार अन्य व्यक्तियों के विरूद्ध भ्रष्टाचार विरोधी कानून के
अंतर्गत चंडीगढ़ की विषेष सी बी आई अदालत में चार्ज ष्षाीट दायर की।

हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र आज राज्यपाल जगन्नाथ पहाड़िया के अभिभाषण के साथ षुरू हो गया।
राज्यपाल ने सदन को बताया कि राज्य की अर्थव्यवस्था बीते वर्षों के वित्तीय दबाव से निकल कर मंदी से उबर
रही है वर्ष 2010-11 में राज्य अकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि 9 प्रतिषत और प्रति व्यक्ति आय की वृद्धि 7.2
प्रतिषत रहने की सम्भावना है। उन्होने अपने भाषण में कहा कि 2010-11 में राजस्व प्राप्तियां 23.7 प्रतिषत की
दर में बढ़ने की सम्भावना है जबकि वर्ष 209-10 में यह दर 13.8 प्रतिषत थी।
उनहोने कहा कि हरियाणा विकास का एक नया प्रतीक बन गया है। नैषनल कांउसिल फार एप्लाइड इकनोमिक
रिर्सच की नई अनुसंधान अध्ययन रिर्पोट के अनुसार वर्ष 1999-2000 के स्थिर मूल्यों पर प्रमुख राज्यों के लिए
प्रति व्यक्ति निवल राज्य , घरेलू उत्पाद पर, हरियाणा प्रथम स्थान पर है। उन्होने कहा कि वर्ष 2007-08 के
मूल्यों पर राज्य का प्रति व्यक्ति घरेलू उत्पाद 59008 रूपए है जोकि राज्यों में सर्वाधिक अंाका गया है। उन्होने
सदन को बताया कि एसोचैम द्वारा प्रकाषित एक और अध्ययन के अनुसार आर्थिक मंदी  केे प्रभाव के बावजूद
हरियाणा में प्रतिभूत निवेष को क्रियान्वित करने की  दर 81 प्रतिषत रही जो मत्वपूर्ण अंतर के साथ देष में
सर्वाधिक है।
राज्यपाल ने कहा कि वर्ष 2010 के दौरान पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव सफलतापूर्वक व ष्षान्तिपूर्ण ढंग
से सम्पन्न करवाए गए है। षिक्षा, समाजिक क्षेत्र, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा षिक्षा, ग्रामीण विकास , पर्यावरण, पेयजल
और भू-प्रषासन में सुधार के लिए कईकदम उठाए गए है।
उन्होने कहा कि किसानों और कृषि विकास की ओर विषेष ध्यान दिया जा रहा है। रबी 2010-11 के दौरान कृषि
विभाग ने सरकारी एजंन्सियों एवं निजी बीज उत्पादकों द्वारा उत्पादित गेहू के प्रमाणित बीजों को फफंूदी नाषकों
से उपचारित करने का कदम उठाया है। सरकार 30 मिट्टी परीक्षण प्रयोगषालाओं के माध्यम से किसानों को
मिट्टी परीक्षण की मुफत सेवा उपलब्ध करवा रही है। राज्यपाल ने कहा कि किसानों को गन्ने का देष में
सर्वाधिक मूल्य दिया जा रही है। करनारल में घरौंडा में सब्जियों के लिए उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किया गया है।
फलों के लिए इसी तरह का केंद्र सिरसा में स्थापित किया जा रहा है।
उन्होने कहा कि हरियाणा में आई बाढ़ से प्रभावी ढंग से निपटा गया है। फसलें खराब  होने पर किसानों को
राहत के रूप में 257.60 करोड़ रूपए दिए गए है।
------------------------------------
राज्यपाल ने कहा कि सरकार श्रमिकों के कल्याण और औद्योगिक सुरक्षा सुनिष्चित करने के प्रति सचेत है।
फैक्टरियों में बड़ी दुर्घटनायें रोकने के लिये आवष्यक उपाय करने के लिये पानीपत और गुडत्रगांव में दो प्रमुख
दुर्घटना जोखिम नियंत्रण  कक्ष तथा गुड़गांव फरीदाबाद में दो औद्योगिक स्वच्छता प्रयोगषालाए स्थापित की जा
रही है। संगठित और असंगठित दोनों क्षेत्रों के कामगारों को सामाजिक सुरक्षा दी जायगी। महत्वपूर्ण प्राकृतिक
असंाधन जल संरक्षण पर ध्यान करने के लिये वर्ष दो हजार ग्यारह को जल संरक्षएा वर्ष मनाने का निर्णय लिया
गया है। उन्होने कहा कि राज्य के मुख्य जलाध्षयों का जीर्णोद्वार किया जाएगा।
------------------------------------
हरियाणा के गन्नौर से विधायक पेषे से वकील कुलदीप ष्षर्मा को आज सदन द्वारा सर्वसम्मति से विधानसभा का
अध्यक्ष चुना गया। पूर्व अध्यक्ष हरमोहिंदर सिंह चट्ठा ने उनके नाम का प्रस्ताव किए जाने के बाद संसदीय मंत्री
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने उनके नाम का अनुमोदन किया। गौरतलब है कि पूर्व अध्यक्ष हरमोहिंदर सिंह चट्ठा के
त्याग पत्र के बाद अध्यक्ष पद रिक्त हुआ। मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने उनका अध्यक्ष चुने जाने का स्वागत
करते हुए आषा व्यक्त कि वे सदन की मर्यादा को आगे बढ़ायेगे और विपक्ष के नेता ओम प्रकाष चौटाला और
भाजपा के सदन में नेता अनिल विज ने नव नियुक्त अध्यक्ष से सभी सदस्यों से समान व्यवहार करने और सभी की
बात सुनने की आषा व्यक्त की। इसके अलावा वित्त मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव , मंत्री किरण चौधरी एवं गीता
भुक्कल एवं अन्यों ने अध्यक्ष से सदन की गरिमा बढ़ाने की आषा व्यक्त की ।
------------------------------------

हरियाणा विधानसभा में विपक्ष ने सदन का कार्यकाल बढ़ाये जाने के मुद्दे पर वाक आउट किया। हरियाणा
विधानसभा में आज बजट सत्र का कार्य क्रम प्रस्तुत किये जाने पर भाजपा के सदन में नेता अनिल विज ने अध्यक्ष
से बजट सत्र का समय बढ़ाने की मांग की। सत्ता पक्ष के साथ नोक झोक के बीच श्री विज ने कहा कि इतने कम
समय में सभी विधायकों को अपनी बजट रखने का समय नही मिल पायेगा। इनैलों नेता आम प्रकाष चौटाला ने
भी जब यह मुद्दा उठाया तो सत्ता पक्ष द्वारा विरोध किये जाने पर विपक्ष ने सदन से वाक आतुर किया।
------------------------------------

हरियाणा विधान सभा के बजट सत्र के पहले दिन आज हरियाणा की दिवंगत हस्तियों के देहावसान पर षाक
प्रस्ताव पेष किया गया। मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, इनैलों नेता ओम प्रकाष चौटाला व भाजपा के सदन में नेता अनिल विज एवं विधान सभा के कार्यकारी अध्यक्ष अक्रम खान ने हरियाणा की दिवंगत हस्तियों के निधन पर षोक
प्रकट किया । जिनको आज सदन में श्रद्धांजलि महावीर प्रसा, भूतपूर्व मंत्री सरदार हरपाल सिंह, पदम श्री सेठ
किषन दास, सतवीर सिंह मलिक, लाल सिंह भूतपूर्व संसदीय सचिव भागमल, हरियाणा विधान सभा के भूतपूर्व
सदस्य अमीर चंद मक्कड़, स्वतंत्रता सेनानी षहीद व अन्य षामिल है। षोक प्रस्ताव के दौरान इनैलों ने देहावसान
कर गये कई किसानों को भी षोक सूची में षामिल करने की मांग की जिस पर सहायक व इनैलों में हल्की नौक
झोंक भी हुई।
------------------------------------

वर्ष 2008 में कैंष अक्ट जज़ डोर मामलें में सी बी आई ने आज जस्टिस निर्मल यादव व चार अन्य के खिलाफ
चंडीगढ़ की विषेष सी बी आई अदालत में चार्ज षीट दायर की  है। यह चार्ज ष्षीट भ्रष्टाचार की रोक थाम व
साजिष कारन के तहत विषेष सी बी आई जज रितु टैगोर की अदालत में दाखिल की गई । गौरतलब है कि यह
चार्ज षीट जज के घर 15 लाख रूपये पहुंचाने के सिसिले के दाखिल की गई हैं विषेष अदालत ने इसकी
सुनवाई 6 अप्रैल को मुकर्टर की है। उस समय निर्मल यादव पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में बतौर जज नियुक्त थी।
------------------------------------

फतेहाबाद जिले के गांव गोरखपूर में सात सात सौ मैगावाट की दो इकाइयों का परमाणु बिजली संयंत्र लगाने के
लिये परमाणु उर्जा निगम ने काम षुरू कर दिया है। राज्य पाल जगन्नाथ पहाड़िया ने आज विधानसभा में दिये
अपने अभिभाषण में कहा कि वर्ष 2004-05 की 578 लाख यूनिटों की तुलना में इस समय दैनिक 903 लाख यूनिट
बिजली की आपूर्ति की जा रही है। राज्यपाल ने कहा कि ग्रामीण घरेलू और कृषि लोड को अलग करने से ग्रामीण
क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता में सुधार आया है। राज्यपाल ने कहा कि महिलाओं के समग्र विकास के लिये
राज्य महिला सषक्तिकरण मिषन बनाने का प्रस्ताव हैं साथ ही दो विषिष्ट योजनायें तेजाब से जली तहिलाओं
कह चिकित्सा तथा बलात्कार पीड़िता को वित्तीय मदद देने की है भी स्वीकृत की गई है।
------------------------------------

दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का शुभारम्भ

हिसार
गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के पर्यावरण विज्ञान एवं अभियांत्रिक विभाग में आज दो दिवसीय मल्टी डिसीपलीनरी अपोर्च इन फ्रंटियर एरियाज आफ इनवायरनमैंटल साइंस एण्ड इंजीनियरिंग विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार का शुभारम्भ एडवाजर मिनीस्ट्री आफ अर्थ साईंसिस, भारत सरकार डा एल एस राठौर ने किया व कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति डा एम एल रंगा ने की। अतिरिक्त निर्देशक व प्रिंसिपल, गुरूकुल विद्यापीठ, चढीगढ, डा एस सी जैन मुख्यवक्ता थे। इस अवसर पर कुलसचिव प्रो आर एस जागलान, प्रो नरसी राम बिश्नोई व विभिन्न विभागों के अधिष्ठता, विभागाध्यक्ष, विभाग के शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। इस अवसर पर डा किशना राम बिश्नोई व प्रो नरसी राम बिश्नोई द्वारा संयुक्त रूप से लिखी पुस्तक आध्यात्मिक पर्यावरण की मीमांसा का विमोचन भी किया गया।
डा एल एस राठौर ने इस अवसर पर कहा कि शहरों में प्रदूषण का स्तर बहुत उंचा हो गया है जोकि चिंता का विषय बना हुआ है। उन्होने कहा कि वायुमण्डल में ओजोन, नाईट्रोजन आक्साईड, कार्बन मोनोक्साईड और आरपीएम की मात्रा बहुत अधिक हो गई है। डा राठौर ने कहा कि अब तो गांव में भी प्रदूषण का स्तर बढ रहा है और सल्फरडाईक्साईड, नाईट्रोजन ओक्साईड व ओजोन गैसे प्रदूषण का मुख्य कारण है। उन्होने कहा कि जमीन में एसिड की मात्रा प्रदूषण के कारण बढती जा रही है और ऐसा प्रदूषण कारखानों के पास ज्यादा पाया जा रहा है जिसके कारण जमीन बंजर हो रही है। डा राठौर ने सुझाव दिया कि  समय की मांग है कि हमें वैकल्पिक उर्जा के स्त्रोतों की तरफ सोचना होगा ताकि उर्जा की मांग बिना प्रदूषण पैदा किए की जा सके और विश्व के पर्यावरण को सुरक्षित बनाया जा सके।
 अतिरिक्त निर्देशक व प्रिंसिपल, गुरूकुल विद्यापीठ, चढीगढ, डा एस सी जैन ने कहा कि कारखानों से कार्बनडाईक्साईड, मिथेन, नाइट्रसआक्साईड, हाइड्रोफ्लोरोकार्बन जैसी गैसे विश्वभर में पर्यावरण सरंक्षण के लिए खतरा बन गई है और अगर समय रहते इन गैसो में कमी नही लाई गई तो मानव जीवन खतरे में आ सकता है। प्रो जैन ने कहा कि आजकल कई संस्थान कार्बन क्रेडिट उद्योगो को बेचती है ताकि कारखानों द्वारा कार्बन फुटप्रिंट में स्वैच्छित तौर से कमी लाई जा सके। उन्होने बताया कि एक कार्बन क्रेडिट एक टन कार्बन के बराबर होता है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डा एम एल रंगा ने कहा कि समय आ गया है कि पर्यावरण से जुड़ी समस्याओं को गंभीरता से लिया जाए ताकि समय रहते इन समस्याओं से पार पाया जा सके।
डा रंगा ने कहा कि अब हमें पर्यावरण से जुड़ी समस्याओं के निदान के लिए संयुक्त रूप से शोध करना चाहिए ताकि पर्यावरण को किसी भी पहलू से नुकसान न पहुंचे और एक साफ-सुथरे पर्यावरण का निर्माण हो सके। डा रंगा ने चिंता जताई कि रसायनों के अधिक इस्तेमाल होने की वजय से अब फूलों पर तितलियां ना के बराबर देखी जाती है। पहले फूलों पर अनेकों तितलियां देखी जाती थी। उन्होने कहा कि गांव में अब जोहड़ गंदे पानी एकत्रित करने का स्थान बन गए है जिसके कारण गांव में बहुत ज्यादा बिमारियां फैल रही है। डा रंगा ने बताया कि गंगा के किनारे बसे 132 शहरों का गंद गंगा नदी में गिरता है जिससे गंगा का जल दूषित हो रहा है और मतस्य जीवन को खतरा बन गया है। उन्होने कहा कि जलस्तर विश्वभर में कम होता जा रहा है अगर तीसरा विश्व युद्घ हुआ तो यकीनन वह जल पर अधिकार के लिए होगा। यह समस्या इतनी गंभीर हो गई है।   
पर्यावरण विज्ञान एवं अभियांत्रिक विभाग के डीन प्रो नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि विश्व में तेजाब वाली बरसात प्रदूषण, धरती का बढता तापमान, ओजोन परत का कमजोर होना, धुंआ, दूषित जल, जनसंख्या वृद्घि, वर्षा वनों की कटाई व हैजरड वेस्ट पर्यावरण प्रदूषण के मुख्य स्त्रोत है।  
प्रो बिश्नोई ने बताया कि 5 मार्च को समापन अवसर पर सैंट्रल पोलयूशन कंट्रोल बोर्ड, नई दिल्ली के पूर्व मैंबर सैकेट्री प्रो बी सैन गुप्ता मुख्य वक्ता होंगे। उन्होने बताया कि एन पी एल नई दिल्ली के प्रो प्रभात गुप्ता व प्रो एच एन दत्ता, यूनिवर्सिटी आफ हार्टफारशायर, यूनाइटिड किंगडम के रविन्द्र खेरवाल, आई आई टी रूडकी के प्रो जी एस रंधावा, आई आई टी, दिल्ली के प्रो अनुश्री मलिक, पंजाब विश्वविद्यालय, चढीगढ के प्रो ए एस आलूवालिया व प्रो नरेश कोचर, इंडियन इस्टटीच्यूट आफ रिमोट सैंसिंग, देहरादून के प्रो सत्य पी एस खुशवा, एम एम इंजीनियरिंग कालेज, मुलाना के प्रो बलदेव सेतिया, इंडियन इंस्टटीच्यूट आफ मैंटीइयरोलाजी, भारत सरकार के निर्देशक डा एस डी अत्री, हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के डीन पी जी स्टडिज प्रो ओ पी टोकी, कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र के प्रो जी वालिनायागम, हरियाणा स्पेस एप्लीकेशन सैंटर के प्रो आर एस हुड्डा महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक के प्रो राजेश धनखड़, टैरी नई दिल्ली के प्रो प्रतीक शर्मा, जीबी पंथ विश्वविद्यालय के प्रो एच जे एस प्रसाद, इटालियन मिनिस्ट्री आफ एजूकेशन रोम इटली के डा रोबटो, चौ देवी लाल विश्वविद्यालय, सिरसा के प्रो सुरेश गहलावत, वीड साईंस रिसर्च जबलपुर के निर्देशक प्रो किशोर कुमार कृषनानी व बरकतुल्ला विश्वविद्यालय, भोपाल के प्रो रांगनी गोथालवल विभिन्न तकनीकी सत्रों में व्याख्यान प्रस्तुत किए।
फोटो कैप्शन :
फोटो-1
गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के पर्यावरण विज्ञान एवं अभियांत्रिक विभाग में दो दिवसीय मल्टीडिसीपलीनरी अपोर्च इन फ्रंटियर एरियाज आफ इनवायरनमैंटल साइंस एण्ड इंजीनियरिंग विषय पर
राष्ट्रीय सेमिनार का शुभारम्भ करते एडवाजर मिनीस्ट्री आफ अर्थ साईंसिस, भारत सरकार डा एल एस राठौर। साथ में विश्वविद्यालय के कुलपति डा एम एल रंगा, कुलसचिव प्रो आर एस जागलान व अन्य।

फोटो-2
गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के पर्यावरण विज्ञान एवं अभियांत्रिक विभाग में दो दिवसीय मल्टीडिसीपलीनरी अपोर्च इन फ्रंटियर एरियाज आफ इनवायरनमैंटल साइंस एण्ड इंजीनियरिंग विषय पर
राष्ट्रीय सेमिनार के अवसर पर डा किशना राम बिश्नोई व प्रो नरसी राम बिश्नोई द्वारा संयुक्त रूप से लिखी पुस्तक आध्यात्मिक पर्यावरण की मीमांसा का विमोचन करते हुऐ डा एल एस राठौर, विश्वविद्यालय के कुलपति डा एम एल रंगा व डा एस सी जैन।

फोटो-3
गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के पर्यावरण विज्ञान एवं अभियांत्रिक विभाग में दो दिवसीय मल्टीडिसीपलीनरी अपोर्च इन फ्रंटियर एरियाज आफ इनवायरनमैंटल साइंस एण्ड इंजीनियरिंग विषय पर
राष्ट्रीय सेमिनार के शुभारम्भ अवसर पर उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिष्ठïता, विभागाध्यक्ष, विभाग के शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थीगण।

गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय व नैशनल रिसर्च सैंटर फार इक्वाईंस के बीच मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टेडिंग पर हस्ताक्षर हुए

हिसार
गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार व नैशनल रिसर्च सैंटर फार इक्वाईंस, हिसार के बीच आज आपसी सहयोग के लिए एक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टेडिंग पर हस्ताक्षर हुए। विश्वविद्यालय के कुलपति डा एम एल रंगा व नैशनल रिसर्च सैंटर फार इक्वाईंस, हिसार के निर्देशक डा आर के सिंह ने मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टेडिंग पर हस्ताक्षर किए।
इस अवसर पर कुलसचिव प्रो आर एस जागलान, चेयरमैन, डिपार्टमैंट आफ बायो एण्ड नैनो टैक्नालाजी प्रो अशोक चौधरी, कुलपति के सचिव श्री प्रकाश अरोड़ा व जनसंपर्क अधिकारी श्री संजय सिंह उपस्थित थे।
कुलपति डा एम एल रंगा ने कहा कि मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टेडिंग दोनो संस्थाओं की प्रयोगशालाओं में उपलब्ध उच्च कोटि के यंत्रों पर प्रयोग करने का मौका देगा ताकि उच्च कोटि की तकनीकों को विकसीत किया जा सके। उन्होने कहा कि इस मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टेडिंग से विभाग में पढ रहे एमएससी, एमटैक के छात्रों को व पीएचडी कर रहे शोधकत्ताओं को लाभ पहुंचेगा। डा रंगा ने कहा कि दोनो संस्थाएं एनीमल बायो टैक्नलाजी व नैनो साईंस टैक्नलाजी के विषयों पर संयुक्त शोध करेंगे व नैशनल रिसर्च सैंटर फार इक्वाईंस, हिसार में कार्यरत विज्ञानिकों को विश्वविद्यालय पीएचडी नियमों के तहत डिपार्टमैंट आफ बायो एण्ड नैनो टैक्नालाजी में दाखिला देगा।
प्रो अशोक चौधरी ने बताया कि संयुक्त शोध पर इंटरलैक्यूअल पापर्टी हक गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार व नैशनल रिसर्च सैंटर फार इक्वाईंस, हिसार का संयुक्त रूप से होगा।
फोटो कैप्शन :
फोटो-1
गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के कुलपति डा एम एल रंगा व नैशनल रिसर्च सैंटर फार इक्वाईंस, हिसार के डा आर के सिंह आपसी सहयोग के लिए एक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टेडिंग पर हस्ताक्षर के उपरांत दस्तावेज देते हुए। साथ में है कुलसचिव प्रो आर एस जागलान, चेयरमैन, डिपार्टमैंट आफ बायो एण्ड नैनो टैक्नालाजी प्रो अशोक चौधरी, कुलपति के सचिव श्री प्रकाश अरोड़ा व जनसंपर्क अधिकारी श्री संजय सिंह।

बस से गिरकर युवक घायल

 ओढां,
    पन्नीवाला बस स्टेंड के नजदीक एक युवक बस से गिरकर घायल हो गया। गंभीर घायलावस्था में उसे हिसार के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। ओढ़ां पुलिस ने संदीप कुमार पुत्र नंदराम निवासी पन्नीवाला मोटा के बयान पर बस चालक के खिलाफ तेज गति व लापरवाही से बस चलाने का मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
    यह जानकारी देते हुए हैडकांस्टेबल दाताराम ने बताया कि संदीप कुमार के अनुसार उसके मामा का लड़का 20 वर्षीय सुनील निवासी रावतसर राजस्थान सिरसा में कंप्यूटर हार्डवेयर का कोर्स करता है और वो उनके पास गांव पन्नीवाला मोटा में रहता है। गुरुवार को सुनील पन्नीवाला के बस स्टेंड से चौटाला से सिरसा जाने वाली प्राईवेट मालवा बस नंबर एचआर-57-3880 में पिछली खिड़की से चढ़ा। बस चालक गिरधारी लाल निवासी रामगढ़ ने पन्नीवाला बस स्टेंड के पीछे सेठ खेतरपाल के खेत के निकट अचानक ब्रेक लगा दिए जिस कारण सुनील खिड़की से नीचे लटक गया और सवारियों के शोर मचाने पर काफी आगे जाकर चालक ने बस को रोका जिस कारण सुनील के सिर और कान पर चोटें आई। संदीप ने बताया कि वो मोटरसाइकिल पर बस के पीछे आ रहा था कि उसने सुनील को उठाकर सिरसा के डीएमसी अस्पताल में दाखिल करवाया। वहां से डाक्टर राजकुमार ने उसकी सीरीयस हालत को देखते हुए उसे सर्वोदय अस्पताल हिसार रैफर कर दिया और अभी तक उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

सिरसा के सांसद डा. अशोक तंवर को आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव बनाए जाने पर लोगों में खुशी

सिरसा, 04 मार्च। सिरसा के सांसद डा. अशोक तंवर को आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव बनाए जाने पर सिरसा जिला के लोगों में बेहद खुशी है क्योंकि सचिव बनने से उनका केंद्र में और अधिक प्रभाव होगा जिससे केंद्र की योजनाओं से जिला में विकास के नए मार्ग प्रशस्त होंगे। जिला कांग्रेस प्रधान मलकीत सिंह खोसा ने सांसद की सचिव पद पर नियुक्ति बारे खुशी जताते हुए कहा है कि इससे प्रदेश में पार्टी में तो नई जान आएगी ही प्रदेश का और अधिक विकास होगा। विशेष रुप से सिरसा जिले का और अधिक विकास होगा। उन्होंने श्रीमती सोनिया गांधी और मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का धन्यवाद प्रकट किया है।
    श्री खोसा ने कहा कि सांसद डा. अशोक तंवर को उनकी काबिलियत के आधार पर संगठन में महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है। डा. अशोक तंवर ने पहले भी संगठन में महत्वपूर्ण पद पर कार्य किया है। उनकी कार्यक्षमता और कार्यकुशलता को देखते हुए उन्हें एक और महत्वपूर्ण पद देकर हरियाणा के साथ-साथ सिरसा जिले को सम्मान दिया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा से एक महासचिव और एक सचिव की नियुक्ति होना प्रदेश के लिए बहुत ही सम्मान और गौरव की बात है। इसके साथ-साथ कांग्रेस नेता आनंद बियानी, भूपेश मेहता, लादूराम पुनिया, सुभाष जोधपुरिया, कैलाश रानी, नवीन केडिया, लालचंद कंबोज, तेजबान पटवारी ने भी सांसद को बधाई दी और श्रीमती सोनिया गांधी और मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का धन्यवाद किया है।

पुलिस समाचार

सिरसा। एंटी थेफ्ट सैल पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी की गुत्थी को सुलझाते हुए घटना के आरोपियों को चोरीशुदा मोटरसाइकिल सहित काबू कर लिया है। सैल के प्रभारी उपनिरीक्षक औमप्रकाश पर आधारित पुलिस टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान दोनो आरोपियों को चोरीशुदा मोटरसाइकिल सहित आटो मार्किट कंगनपुर क्षेत्र से काबू कर लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान राकेश व हेमंत पुत्रान खेमचंद निवासी सुभाष बस्ती सिरसा के रूप में हुई है। आरोपियों ने बीती 1 मार्च को खैरपुर क्षेत्र से उक्त टीवीएस मोटरसाइकिल को चुराया था। मोटरसाइकिल के मालिक दलबीर मसीह पुत्र फिरोज मसीह निवासी एमसी कालोनी की शिकायत  पर शहर थाना में चोरी का मामला दर्ज किया गया था।
एंटी थेफ्ट सैल पुलिस ने ही एक अन्य मामले में बीती 3 दिसम्बर को चोरी हुए मोटरसाइकिल के मामले में वांछित आरोपी शंटी पुत्र हरनाम निवासी सुखसागर कालोनी सिरसा को भी गिरफ्तार कर लिया है। उक्त मोटरसाइकिल बीती 22 जनवरी को एंटी थेफ्ट पुलिस ने सालासर धाम क्षेत्र से पहले ही बरामद कर चुकी है। इस मामले में आरोपी की तलाश थी। उक्त मोटरसाइकिल पवन पुत्र मोहन लाल निवासी बेगू का था तथा तोमर नर्सिग होम के निकट से चोरी हुआ था।



सिरसा। जिला पुलिस ने अलग अलग स्थानों से शराब तस्करी करने के आरोप में 4 लोगों को काबू किया है। जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिला की रोड़ी पुलिस ने चढत सिंह पुत्र बाग
सिंह निवासी मलड़ी को 12 बोतल शराब के साथ उसी के गांव से काबू कर लिया। उधर शहर सिरसा पुलिस ने अजय पुत्र रामकुमार निवासी जैजै कालोनी को 8 बोतल शराब के साथ सामान्य अस्पताल के पास से काबू किया। ऐलनाबाद पुलिस ने नंदलाल पुत्र भजन लाल निवासी ठुइयां को 8 बोतल के साथ कस्बा ऐलनाबाद से काबू किया। जबकि रानियां पुलिस ने परमजीत पुत्र रेशम सिंह निवासी बालासर को 8 बोतल शराब के साथ जीवननगर क्षेत्र से काबू किया है।



सिरसा। जिला की नाथूसरी चौपटा पुलिस ने खेतों से चोरी हुए दो इंजनों की गुत्थी को सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरीशुदा दोनो इंजन व वारदात में प्रयुक्त मारूति कार भी बरामद कर ली गई है। जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि चौपटा क्षेत्र के गांव रामपुरा बागडियान के दो खेतों में बीती 22 फरवरी की रात को गांव रामपुरा बागडियान के सूरत सिंह व संदीप के खेतों में लगे टयूबवेल के दो इंजन चोरी हो गए । उन्होने बताया कि थाना नाथूसरी चौपटा में इस संबंध में अभियोग दर्ज कर जांच का जिम्मा सहायक उपनिरीक्षक श्री भगवान को सौंपा गया था। पुलिस ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए घटना के दो आरोपियों को गांव शक्कर मंदोरी से काबू कर लिया व उनकी निशानदेही पर दोनो इंजन व वारदात में प्रयुक्त मारूति कार भी बरामद कर ली है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान नारायण उर्फ ठाकर पुत्र अमर सिंह व सुभाष पुत्र कुरडा राम निवासी शक्कर मंदोरी के रूप में हुई है। आरोपियों ने पुलिस पुछताछ में बताया कि उन्होने दोनो इंजनों को खोलकर मारूति कार में डालकर गांव शक्कर मंदोरी में सुभाष के घर छुपा दिया।

Thursday, March 3, 2011

बीपीएल कार्डों का सर्वे दोबारा करने का प्रस्ताव डाला

 ओढां,
    खंड के गांव तारूआना में ग्रामसभा की बैठक गांव के समाज शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी भूप सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में सरपंच राजेंद्र सिंह, ग्राम सचिव विष्णुदत्त, पंच हरदम सिंह, मीता सिंह, हरवंस सिंह, रणजीत कौर, सुखदीप कौर, सर्वजीत सिंह, नछतर सिंह, राजेंद्र सिंह, साधू सिंह और सहायक प्रताप सिंह सहित अनेक गांववासी उपस्थित थे। इस बैठक में अनुसूचित जाति की चौपाल की रिपेयर करने, शमशानघाट की सफाई करने, बीपीएल कार्डों का सर्वे दोबारा करने, गांव में आम रास्तों व पंचायती भूमि पर पौधारोपण करने, सार्वजनिक स्थानों पर ऊंची नीची जगहों पर मिट्टी डालकर उन्हें समतल करने, खेतों में खालों को पक्का करने और गांव की सभी गलियों को पक्का करने आदि कार्यों से संबंधित प्रस्ताव डाले गए।

बाबा इंद्र सिंह यादगारी कबड्डी टूर्नामेंट सम्पन्न

 ओढ़ां
    गांव चोरमार में दशमेश युवा क्लब व ग्राम पंचायत के सहयोग से जारी बाबा इंद्र सिंह यादगारी कबड्डी टूर्नामेंट का गुरुवार को समापन हो गया। हैड ग्रंथी गुरपाल सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समापन समारोह में मुख्यातिथि के रूप में संत बाबा कर्म सिंह और एसएस
बोर्ड के पूर्व चेयरमैन अमीरचंद चावला तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद जगतार सिंह रघुआना आदि ने ओपन कबड्डी की विजेता टीम को 31 हजार व उपविेजेता टीम को 21 हजार रुपए का पुरस्करी प्रात किया। इस प्रकार 70 किलोग्राम भार वर्ग में प्रथम टीम को 21 हजार रुपए और द्वितीय स्थान पर आने वाली टीम को 11 हजार रुपए, 58 किलोग्राम भार वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 9 हजार रुपए व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 7 हजार रुपए तथा 52 किलोग्राम भार वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 6 हजार रुपए एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 4 हजार रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। इसी प्रकार बालीबॉल में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 31 सौ रुपए तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 21 सौ रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान करके सम्मानित किया। इस अवसर पर क्लब प्रधान सेवक सिंह, उपप्रधान गुरप्रीत सिंह, सरपंच सुखदेव सिंह, पूर्व सरपंच जितेंद्र सिंह, मास्टर अजायब सिंह व शमशेर सिंह और पूर्व सरपंच दर्शन सिंह सहित अनेक खेलप्रेमी व गणमान्य लोग उपस्थित थे। टूर्नामेंट के तीसरे व अंतिम दिन 70 किलोग्राम भार वर्ग में अनेक रोचक मुकाबले देखने को मिले वहीं अन्य अनेक ग्रामीण खेल भी हुए।

आज हुए खेल मुकाबलों के परिणाम इस प्रकार रहे।

कबड्डी 70 किलोग्राम भार वर्ग
बोदीवाला-19    माही नंगल-3
मल्लन-20        पिथो-15
सेरों-18        झनीर-14
कोनी-22        देसू मलकाना-17
बरगाड़ी-18        चोरमार ए-15
बाजाखाना-19    झनीर-16
माही नंगल-17    चोरमार बी-12

फाइनल मुकाबलों के परिणाम इस प्रकार रहे।

ओपन कबड्डी
विजेता                     उपविजेता

कौरसिंह वाला-16     घंदाबन्ना 13
 
कबड्डी में 70 किलोग्राम
विजेता      उपविजेता
झनीर 15     सेरों 11

कबड्डी में 58 किलोग्राम भार वर्ग
विजेता        उपविजेता
झनीर-18        बदरां-13

कबड्डी में 52 किलोग्राम
डेरा रायपुर-19    रायपुरा माखा-13

बालीबॉल
पनिहारी-15        गदराना-4

छायाचित्र:  कबड्डी मैचों के दो दृश्य।

दो दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट शुरू

 ओढ़ां
    खंड के गांव जगमालवाली में ग्राम पंचायत द्वारा समस्त गांववासियों के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट का उद्घाटन जय जवान वेल्फेयर क्लब के प्रधान बलजिंद्र सिंह ने किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलें क्योंकि खेल में हार व जीत एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। आज हुए मुकाबलों में 40 किलोग्राम भार वर्ग के तहत रोचक मुकाबले हुए। इस मौके पर जग्गा सिंह, जगसीर सिंह, अवतार चहल, कुलदीप सिंह, हरवंस सिंह, गुरलाल सिंह, सुखदेव सिंह पीटीआई, राजू सिंह, मेजर सिंह बैनिवाल, गमदूर सिंह, सर्वजीत सिंह, काला सिंह और गुरदेव सिंह सहित अनेक खेलप्रेमी गांववासी उपस्थित थे।
40 किलोग्राम भार वर्ग

विजेता        उपविजेता
जगमालवाली-33    माखा-22
पाना-16        देसू जोधा-04
पन्नीवाला रूल्दू-37    असीर-20
झोरड़ रोही-22    जलालआना-13

छायाचित्र:  कबड्डी मैच का दृश्य।

प्रादेषिक समाचार, हिन्दी (तिथिः-03.03.2011)

मुख्य समाचारः
ऽ  हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र कल षुरू होगा।
ऽ  राज्य में आगामी वित्त वर्ष में चिकित्सा सुविधा के विस्तार पर 300 करोड़ रूपए
खर्च करने का प्रस्ताव है।
ऽ  आगामी वित्त वर्ष के लिए तकनीकि एवं व्यावसायिक षिक्षा में 2070 करोड़ रूपए
प्रावधान किया गया है।
ऽ  मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कल नई दिल्ली में प्रधान मंत्री से मुलाकात की
और सोमाली के समुद्री लुटेरों के कब्जे से भारतीय बंधकों की रिहाई के लिए
उनसे मदद का अनुरोध किया।

चहरियाणा विधानसभा का बजट सत्र कल षुरू होगा। बजट सत्र के प्रथम दिन की
षुरूआत राज्यपाल के अभिभाषण के साथ होगी जिसके बाद नए विधानसभा अध्यक्ष का
चुनाव किया जाएगा। पूर्व अध्यक्ष हरमोहिन्दर सिंह चट्ठा  ने हरियाणा मंत्री मंडल में
षामिल होने से पहले अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। सात और 8 मार्च को राज्य
परल के भाषण पर चर्चा होगी। 15 मार्च तक चलने वाले इस सत्र में वित्त मंत्री अजय
सिंह यादव 9 मार्च को अपना बजट पेष कर सकते है। 11 और 4 मार्च को बजट पर
चर्चा की जाएगी। प्रसतुत है हमारे चंडीगढ़ संवाददाता अष्विनी कुमार की एक
रिर्पोट----------

हरियाणा विधानसभा का कल षुरू हो रहा बजट सत्र हंगामें भरा हो सकता हैं कल
विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव के बाद जब 7 मार्च को विधानसभा जुडे़गी, प्रमुख विपक्षी
दल इण्डियन नैषनल लोकदल सत्ता पक्ष को रिष्वत खोरी, कानून व्यवस्था , सरकार
द्वारा निजी कम्पन्यिों को लाभ पहुंचाने के लिए किसानों के साथ की जा रही कथित
धोखा धड़ी और भूमि अधिग्रहण आदि मुद्दों पर घेरने का प्रयत्न कर सकता है।
गौरतलब है कि इनैलो ने आज भी दिल्ली में जंतर मंतर पर पहुंच कर सरकार के
खिलाफ प्रदर्षन किया है।
विधानसभा सत्र में इस बार कोई अर्थपूर्ण चर्चा होगी या नही यह इस बात पर निर्भर
करेगा कि नए विधानसभा अध्यक्ष सदन की कार्यवाई को किस तरह चलाते है। सूत्रों के
अनुसार नया विधानसभा अध्यक्ष कौन होगा यह कांग्रेस हाई कमान से  मुख्यमंत्री को
मिली सलाह पर निर्भर करेगा।
------------------------------------

राज्य में आगामी वित्त वर्ष में चिकित्सा सुविधा के विस्तार पर 300 करोड़ रूपए खर्च
करने का प्रस्ताव है जबकि चालू वित्त वर्ष के दौरान 107 करोड़ रूपए की राषि व्यय की
जा रही है।  स्वास्थ्य मंत्री राव नरेंद्र सिंह ने आज हांसी में सामान्य अस्पताल का
निरीक्षण करने के बाद यह जानकारी दी। उन्होने कहा कि  राज्य सरकार लोगों को
आधुनिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए कई कदम उठाए जा रहे है। उन्होंने
कहा करनाल, सोनीपत और मेवात क्षेत्र में मैडिकल कॉलेज बनाए जा रहे है ताकि लोगों
को चिकित्सा सुविधाओं के साथ साथ मैडिकल षिक्षा को भी बढ़ावा दिया । उन्होने यह
भी कहा कि हरियाणा देष का ऐसा पहला राज्य जहां सरकारी अस्पतालों में मरीजों को
निषुल्क दवाईयां उपलब्ध करवाई जा रही है।
------------------------------------
मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कल नई दिल्ली में प्रधान मंत्री से मुलाकात की और
सोमाली के समुद्री लुटेरों के कब्जे से भारतीय बंधकों की रिहाई के लिए उनसे मदद का
अनुरोध किया।
बंधकों में झज्जर जिले के गांव जाडपुर निवासी भी  ष्षामिल है। रविन्दर की मॉ ने
मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से भेट करके अपने बेटे की रिहाई के लिए मदद की मांग
की थी।
प्रधानमंत्री डा मनमोहन सिंह ने मुख्यमंत्री श्री हुड्डा को आष्वासन दिया कि केंद्र बंधकों
रिहाई के लिए हर संभव सहायता देगी। ------------------------------------                                     
राज्य में आगामी वित्त वर्ष में तकनीकिइ एवं व्यावसायिक षिक्षा में 2070 करोड़ रूपए की
राषि व्यय करने का प्रावधान किया गया है। गुह राज्य मंत्री गोपाल कांडा ने सिरसा में
एक स्कूल के वार्षिक समारोह में बताया कि प्रदेष के सरकारी स्कूलों में अध्यापकों के
खाली पद भरने की प्रक्रिया जारी है। और सभी स्कूलों में कम्प्यूटर और अन्य सुविधांए
उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होने यह भी बताया कि सरकारी स्कूलों में 26 हजार
कंप्यूटर लैब स्थापित किए जाने का भी निर्णय लिया गया है।
------------------------------------

हरियाणा के करनाल जिले में आज बाद दोपहर गांव सलवान के नजदीक हरियाणा
रोडवेज की एक बस पलट जाने से सात लोग गम्भीर रूप से घायल  हो गए। रोडवेज
की यह बस असन्ध से पानीपत जा रही थी। यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक मोड़
पर चालक का बस पर नियंन्त्रण खो गया। घायलों को सिविल अस्पताल भर्ती कराया
गया है।
------------------------------------ केंद्रीय आवास एवं गरीबी
उन्मुलन मंत्री कुमारी षैलजा ने कल यमुनानगर के महादेव मठ कालेष्वर में 82 लाख
रूपए की लागत से बनाए जाने वाले घाट और पार्क की आधारषिला रखी। उन्होने कहा
कि हरिद्वार में गंगा नदी पर बनाए गए गंगा तट की तरह यमुना नदी पर यमुना तट का
निर्माण किया जाएगा। उन्होने बताया कि आदि बद्री, कपाल मोचन, थानेसर, चनेटी
बौध्द स्तूप, ताजे वाला रेस्ट हाउस और हर्बल पार्क जैसे पर्यटन स्थलों का सौन्दर्यीकरण
किया जाएगा तथा पर्यटकों को और सुविधाएं मुहैया कराई जाएॅगी। कुमारी षैलजा ने
कहा कि यमुनानगर बिलासपुर सढौरा चंडीगढ़ रेलवे लाईन का निर्माण कार्य षीघ्र षुरू
किया जाएगा। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेष में यमुना तट पर किया जा रहा खनन कार्य
अवैध है और इस बारे में सरकार के साथ बातचीत की जाण्गी। केंद्रीय मंत्री ने यह भी
कहा कि केंद्र सरकार महंगाई पर काबू पाने के लिए प्रयास कर रही है और इस बावल
लागू की जा रही  योजनाओं की समय समय पर समीक्षा की जा रही है।
------------------------------------ हरियाणा के लिए एक
गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी की मांग कर रहे जगदीष सिंह झीडा को कल उनके 65
समर्थकों के साथ गुरूद्वारा पंजोखरा साहिब के पास गिरफतार कर लिया गया।
श्री झींडा ने कुछ दिन पहले यह घोषणा की थी  िकवे 1984 के सिख विरोधी दंगों के
षिकार लोगों को श्रदाजलि अर्पित करने के लिए अरदास करेंगे।          
प्ुलिस ने एहतियाती उपाय के तौर पर गुरूद्वारा जाने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए थे।
पुलिस ने बताया कि झीडां और उनके समर्थकों को गिरफतार करके एस डी एम
नारायणगढ़ के समक्ष पेष किया गया। बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया।
------------------------------------

राज्य सरकार प्रदेश में गुणवत्ता की शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाने हेतु कृतसंकल्प है-स्थानीय निकाय, उद्योग एवं गृह राज्यमंत्री श्री गोपाल कांडा

सिरसा, 03 मार्च। राज्य सरकार प्रदेश में गुणवत्ता की शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाने हेतु कृतसंकल्प है। इसी उद्देश्य से आगामी 2011-12 के प्रदेश की वार्षिक योजना में तकनीकी एवं व्यावसायिक शिक्षा के क्षेत्र में 2070 करोड़ रुपए की राशि निर्धारित करने का प्रावधान किया है। इस वार्षिक योजना की मंजूरी योजना आयोग द्वारा दे दी गई है। यह बात स्थानीय निकाय, उद्योग एवं गृह राज्यमंत्री श्री गोपाल कांडा ने आज यहां से 10 किलोमीटर दूर बाजेकां गांव के प्रूडेंस स्कूल के वार्षिक समारोह में संबोधित करते हुए कही। उन्होंने प्रूडेंस स्कूल की लाइब्रेरी के लिए एक लाख रुपए और स्कूली बच्चों की मिठाई के लिए 51 हजार रुपए की राशि इस कार्यक्रम में देने की घोषणा की।   
    उन्होंने कहा कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में सभी अध्यापकों के खाली पद भरने की प्रक्रिया  शुरु की जा चुकी है। इस प्रक्रिया के
तहत जूनियर लैक्चरार और सभी अध्यापकों के पद भरे जाने है।  इसके साथ-साथ हरियाणा के सरकारी स्कूलों में कम्प्यूटर व अन्य प्रकार की सुविधाएं भी मुहैया करवाई जाएगी। राज्य सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में 26 हजार कंप्यूटर लैब स्थापित करने का भी निर्णय लिया है। इन लैबों में कम्प्यूटर के साथ-साथ फर्नीचर आदि की भी सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में घरेलु बिजली शुल्क पर कनैक्शन भी उपलब्ध करवाए जा रहे है। अभी तक प्रदेश नौ हजार से भी अधिक स्कूलों में बिजली कनैक्शन दिए जा चुके है।
    श्री कांडा ने कहा कि  गरीब वर्ग के छात्रों को गुणवत्ता की शिक्षा उपलब्ध करवाने हेतु राज्य में मॉडल स्कूल और लड़कियों की शिक्षा में पिछड़े खंडों में कस्तूरबा गांधी
बालिका विद्यालयों की स्थापना की जा रही है। सिरसा जिला के छह खंडों में कस्तूरबा गांधी विद्यालयों की स्थापना की जाएगी। इन विद्यालयों में लड़कियों के लिए शिक्षा के साथ-साथ रहने ठहरने के लिए निशुल्क छात्रावास सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि गरीब वर्ग के छात्रों को उनकी शिक्षा पूरी करने हेतु कई प्रकार की वजीफा योजनाएं भी शुरु की गई है। पहली से बारहवीं तक के छात्रों को 100 से लेकर 400 रुपए प्रति मास वजीफा की सुविधा दी गई है। इसके साथ-साथ गरीब वर्ग के छात्रों को पुस्तकों, वर्दी, स्कूल बैग, पाठ्य एवं लेखन सामग्री के लिए भी धनराशि उपलब्ध करवाई जाती है ताकि गरीब वर्ग के छात्र अपनी पढ़ाई सही प्रकार से पूरी कर पाए।
    उन्होंने कहा कि आज के बच्चें राष्ट्र का भविष्य है और इस भविष्य को संवारने की जिम्मेवारी राज्य सरकार के साथ-साथ समाज और अभिभावकों की भी है। उनका सदैव प्रयास रहता है कि बच्चों में छिपी प्रतिभाओं को आगे लाया जाए जिससे बच्चे जागरुक
होकर जागरुक नागरिक बन सके। उन्होंने कहा कि सिरसा शहर में बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए उनके द्वारा गुणवत्ता की शिक्षा के स्कूल, विद्यालयों के साथ वाटर एम्यूजमेंट पार्क की स्थापना की जाएगी जिसमें 11 वर्ष की आयु तक के बच्चों के लिए निशुल्क प्रवेश होगा। इस पार्क के लिए उन्होंने दुबई की पोलो एम्यूजमेंट कंपनी से समझौता भी किया है। 12 एकड़ भूमि पर बनने वाले इस वाटर एम्यूजमेंट पार्क का कार्य शीघ्र शुरु होगा जिससे सिरसा के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र के बच्चों को आमोद-प्रमोद का साधन मिलेगा।
    आज के इस कार्यक्रम में उन्होंने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक काय्रक्रमों में रुचि दिखाई और आशा व्यक्त की कि प्रूडेंस स्कूल के बच्चों में जो प्रतिभा देखने को मिली है उससे लगता है कि यह स्कूल जिला के साथ-साथ राष्ट्र स्तर पर राष्ट्रीय पटल पर आएगा। इससे पहले स्कूल की प्राचार्य श्रीमती मरुधर ने मुख्यातिथि व अन्य अतिथियों का स्वागत किया। मुख्यातिथि श्री कांडा ने सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि श्री गोबिंद कांडा, सरदार जसबीर रियाड़, स्कूल की चेयरमैन नरेंद्र सिंह, ब्रह्मकुमारी बहन कृष्णा, कृष्ण सैनी, सूरत सैनी, प्रेम शर्मा, आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान सुरेंद्र मिचनाबादी , भूपेंद्र राठौर सहित अन्य व्यक्ति उनके साथ थे।

पुलिस समाचार

सिरसा, 3 मार्च । सीआईए सिरसा पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के आरोपी को चोरीशुदा मोटरसाइकिल के साथ काबू किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान नरेश उर्फ नरेंद्र पुत्र बृजलाल निवासी ख्योवाली थाना ओढां के रूप में हुई है। आरोपी को आज अदालत में पेश किया जाएगा। सीआईए सिरसा के प्रभारी निरीक्षक किशोरीलाल ने बताया कि आरोपी कचहरी परिसर से हुई तीन मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों में भी वांछित था। सीआईए प्रभारी ने बताया कि स्टाफ के सहायक उपनिरीक्षक औमप्रकाश ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए आरोपी को उसके गांव ख्योंवाली से काबू किया। आरोपी से बरामद हुआ मोटरसाइकिल 16 मार्च 2010 को कोर्ट परिसर क्षेत्र से ही चोरी हुआ था और इस संबंध में मोटरसाइकिल के मालिक संजय पुत्र जगदीश राय निवासी सूरतगढिया चौक की शिकायत पर अभियोग दर्ज हुआ था। सीआईए प्रभारी ने बताया कि आरोपी से पुछताछ के दौरान मोटरसाईकिल चोरी की अन्य घटनाओं के सुलझने से भी इंकार नही किया जा सकता है।

सीआईए डबवाली पुलिस ने सट्टाखाईवाली करने के आरोप में राजीव पुत्र इंद्रपाल निवासी जवाहर कालोनी चौटाला को 520 रूपए की सट्टाराशि के साथ उसी के गांव से काबू कर लिया।
वहीं एक अन्य घटना में कालांवाली पुलिस ने सट्टाखाईवाली करने के आरोप में बंसी पुत्र मि_ू निवासी कालांवाली को 110रूपए की सट्टराशि सहित काबू किया है। शहर सिरसा पुलिस ने सुभाष पुत्र गांधीराम निवासी बकरियांवाली को लोहे के दो ड्रम चुराने के आरोप में काबू किया है। इस संबंध में सामान्य अस्पताल के चौकीदार कृष्ण पुत्र शीशपाल निवासी जनकल्याण कालोनी की शिकायत पर पुलिस ने अभियोग दर्ज किया था। आरोपी ने सामान्य अस्पताल से दो खाली ड्रम चुराए थे।

Wednesday, March 2, 2011

प्रादेषिक समाचार, हिन्दी तिथिः-02.03.2011

मुख्य समाचारः
ऽ  हरियाणा सरकार की नई परिवहन नीति के तहत अगले महीने दो हजार सात सौ नई
निजी बसें परिवहन के बेड़े में षामिल की जाएगी।
ऽ  दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने राज्य के 13 षहरों में लगभग 293 करोड़
रूपए की बिजली वितरण की नवीकरण परियोजना षुरू की जाएगी।
ऽ  महाषिवरात्रि आज हरियाणा पंजाब में श्रद्धापूर्वक मनाई जा रही है।
ऽ  चंड़ीगढ़ सहित हरियाणा और पंजाब के विभिन्न विभागों से हल्की बारिष के समाचार
मिले है।

राज्य सरकार की नई परिवहन नीति के तहत अगले महीने दो हजार सात सौ नई निजी बसें
षामिल की जाएगी। परिवहन एवं पर्यटन मंत्री ओम प्रकाष जैन ने बताया कि नई परिवहन नीति
का उद्देष्य प्रदेष के प्रत्येक हिस्से में लोगों को परिवहन सुविधाएं उपलब्ध कराना है और
इसके तहत बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए निजी रूट परमिट जारी
किए जा रहे है। उन्होने बताया कि राज्य सरकार ने अपने परिवहन बेड़े में सात सौ नई बसें
षामिल कर ली हैं। उन्होने यह भी बताया कि राज्य में पर्यटन स्थलों के पुनरूद्धार और नए
पर्यटन स्थलों के विकास पर दो सौ करोड़ रूपए खर्च किए जा रहे है।
------------------------------------

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने राज्य के 13 षहरों में बिजली वितरण प्रणाली के
नवीकरण के लिए लगभग 293 करोड़ रूपए की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट मंजूरी के लिए उर्जा
वित्त निगम को सौंप दी है। निगम के प्रबंध निदेषक मोहम्द षाईन ने बताया कि यह
परियोजना तीस हजार से अधिक आबादी वाले षहरों में लागू की जाएगी। इस परियोजना के
पहले चरण में हिसार, डबवाली, नारनौल, भिवानी, हांसी, होडल, पलवल, बरवाला, रेवाड़ी,
एलानाबाद, सिरसा, टोहाना और फतेहाबाद में बिजली वितरण प्रणाली के नवीकरण का कार्य
किया जाएगा। श्री षाईन ने यह भी बताया कि विष्व बैंक की एक योजना के तहत फरीदाबाद,
गुड़गांव और दादरी में 165 करोड़ रूपये से बिजली वितरण प्रणाली में सुधार का कार्य किया
जा रहा है।
------------------------------------

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च को प्रदेष की प्रतिभाषाली महिलाओं को इंदिरा
गांधी महिला षक्ति सम्मान, कल्पना चावला षौर्य सम्मान तथा बहन षन्नों देवी पंचायती राज
सम्मान से नवाजा जायेगा।
षिक्षा एवं समाज कल्याण मंत्री गीता भुक्कल ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस
अवसर पर पंचकूला में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में नगद राषि प्रदान करके
इन प्रतिभाषाली महिलाओं को सम्मानित करेंगे। उन्होने बताया कि इंदिरा गांधी महिला षक्ति
सम्मान के तहत एक लाख रूपए की नगद राषि, कल्पना चावला षौर्य सम्मान के तहत 51 हजार
रूपए की राषि तथा बहन षन्नों देवी पंचायती राज सम्मान के तहत  51 हजार रूपए की राषि
प्रदान की जाएगी।
श्रीमती गीता भुक्कल नेे कहा कि प्रदेष की महिलाओं को स्वावंलबी तथा सषक्त बनाने में
मौजूदा सरकार पूरे प्रयास  कर रही है और विकास प्रक्रिया में उनकी भागीदारी को देखते हुए
महिलाओं के सषक्तिकरण पर विषेष ध्यान दे रही हैं।
------------------------------------
 
रेल मंत्रालय द्वारा गुरूदेव रविन्द्र नाथ टैगोर के जीवन पर आधारित संस्कृति एक्सप्रेस के नाम
से एक विषेष ट्रेन चलाई गई है जोकि 4 मार्च को सुबह 5 बजे अंबाला छावनी रेलवे स्टेषन पर
पहुंचेगी।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि यह ट्रेन 6 मार्च को रात्रि 11 बजे रेलवे स्टेषन से रवाना होगी।
इस ट्रेन में लगी प्रदर्षनी को आम लोग बिना किसी षुल्क के 4 मार्च से 6 मार्च तक प्रातः 10
से रात्रि 8 बजे तक देख सकते है।
------------------------------------
महाषिवरात्रि का पर्व आज श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर पूजा
अर्चना के लिए षिव मंदिरों में भक्तों की अपार भीड़ लगी हुई है। आज श्रद्धालु उपवास रखकर
भगवान षिव की उपासना कर रहे हैं वाराणसी, चित्रकुट, अयोध्या, मथुरा और नैमीषारण्य  सहित अनेक षहरों में षिव मंदिरों में
अभिषेक चल रहा है।
बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाषिवरात्रि के अवसर पर संगम में स्नान करने और भगवान षिव की
पूजा अर्चना करने के लिए इलाहाबाद और वाराणसी जैसे पवित्र  तीर्थ स्थलों पर पहुंचे हुए है।
कष्मीरी पंडित इस त्योहार को विषेष उत्साह से मनाते है। कष्मीरी पंडितों के घरों में षिवरात्रि
के अनुष्ठान करीब तीन हफते तक चलेंगें।
------------------------------------

चंड़ीगढ़ सहित हरियाणा और पंजाब के विभिन्न विभागों से हल्की बारिष के समाचार मिले है।
मिली सूचना के मुताबिक अंबाला, करनाल, पंचकुला और पानीपत तथा पंजाब में पटियाला,
मोहानी, लुधियाना , बठिंडा और सगरूर में अब से कुछ देर पहले से हल्की बारिष हो रही है।
कृषि वैज्ञानिकों ने इस बारिष को रबी की फसल के लिए लभादायक बताया है।
------------------------------------

कृषि विज्ञान केंद्र सदलपुर की वैज्ञानिक सलाहकार समिति ने किसानों को फसलों की पैदावार
बढ़ाने व भूमि की उर्वरा षक्ति कायम रखने के लिए समन्वित पोषक प्रबंधन की सलाह दी है।
डॉ धनखड़ ने एक बैठक में कृषि वैज्ञानिकों तथा कृषि विभाग के अधिकारियों से भूमि का
स्वास्थ्य सुधारने की ओर विषेष ध्यान देने की अपील की। उन्होने  कहा कि आने वाले समय में
पानी की कमी को देखते हुए किसानों को खेती बाड़ी में पानी की बचत के लिए ड्रिप या
स्प्रिंकलर पद्धति को अपनाना होगा।
------------------------------------