Wednesday, March 23, 2011

नुक्कड सभा कर गांव को नशा मुक्त बनाने का आह्वान किया

सिरसा। शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव के शहीदी दिवस के अवसर पर आज निकटवर्ती गांव 
पनिहारी में यूथ वीरांगनाएं सोसायटी की पदाधिकारियों ने नुक्कड सभा कर गांव को नशा मुक्त बनाने का आह्वान किया।
यूथ वीरांगनाएं संस्था की पदाधिकारियों कृष्णा, सिमरन, कैलाश, हरिंद्र कौर, अमरजीत कौर, कृष्णा देवी, रचना, पिं्रयका, सुषमा, पार्वती, बचनी देवी, कर्मा देवी, जसविंद्र कौर, भगवती देवी, गुरचरण कौर व निधि व अन्यों ने गांव में नुक्कड सभा की। जिसे संबोधित करते हुए सिमरन कौर ने कहा कि युवा पीढी को भगत ङ्क्षसह, राजगुरू, सुखदेव जैसे शहीदोंं से प्रेरणा लेनी चाहिए, जिन्होने देश को आजाद करवाने के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। इस अवसर पर यूथ वीरांगनाओं ने गांव को नशा मुक्त बनाने का आह्वान करते हुए घर घर जाकर लोगों को नशे की बुराइयों से अवगत करवाया तथा इस मुहिम में शामिल होने का आह्वान किया। यूथ वीरांगनाओं ने सरपंच मंजिंद्र बब्बू से भेंट कर गांव को नशा मुक्त व आदर्श बनाने में सहयोग देने के बारे में बतलाया। इस अवसर पर महिलाओं ने गांव पनिहारी को नशामुक्त बनाने के लिए प्रण भी लिया।






No comments:

Post a Comment