Saturday, December 3, 2011

समाचार News 04.12.2011

थेड़ मोहल्ला की पीर बस्ती से सीवर सफाई अभियान शुरू किया गया
सिरसा,
4 दिसंबर।    उपायुक्त के निर्देशानुसार जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा आज स्थानीय थेड़ मोहल्ला की पीर बस्ती से सीवर सफाई अभियान शुरू किया गया। यह अभियान शहर में आगामी 25 दिसंबर तक चलेगा और इस अभियान के दौरान शहर की सभी छोटी-बड़ी सीवर लाइनें व मेनहॉल की सफाई की जाएगी। जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता श्री आर.के. शर्मा ने अपनी टीम के साथ पीर बस्ती पहुंचकर अभियान की शुरूआत करवाई। उनकी इस टीम ने विभाग के उपमंडल अभियंता राजकुमार, कनिष्ठ अभियंता गुरतेज सिंह, संबंधित वार्ड के नगरपार्षद बलजीत कौर के पति रिंकू सहित विभाग के दो दर्जन से भी अधिक कर्मचारी उपस्थित थे जिनमें सीवर सफाई कर्मचारी भी शामिल थे। पीर बस्ती में सीवर सफाई के लिए 10-10 सफाई कर्मचारियों की दो टीमें बनाई गई।
    विभाग के कार्यकारी अभियंता श्री आर.के. शर्मा ने बताया कि सीवर सफाई अभियान के लिए विभाग के पास सभी प्रकार के उपकरण मशीनें व सफाई कर्मचारी उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए शहर में सीवर सफाई के लिए आधा दर्जन बकेट मशीनें तथा एक हाइडोलिक प्रेशर वाली जैटिंग मशीन है। शहर में 1900 मेन हॉल है जिन मेन हॉल में गाद जमी हुई हैं उन सबकी पहचान कर ली गई है और गाद जमे सभी मेन हॉलों की सफाई की जाएगी। ज्यादातर कार्य बकेट मशीनों से लिया जाएगा। यदि किसी स्थान पर बहुत अधिक शिल्टिंग हैं तो वहां जैटिंग मशीन से काम शुरू किया जाएगा।
    उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा इस कार्य के लिए विभागीय कर्मचारियों के साथ-साथ निजी क्षेत्र से भी सफाई मजदूरों को अनुबंध किया गया है और मेन हॉल, सीवर की बड़ी लाइनें मानवीय तरीके से सफाई करने के लिए मजदूरों की सुरक्षा हेतु भी सभी प्रकार के इंतजाम पुख्ता किए गए हैं जो भी सफाई मजदूर सफाई हेतु सीवर या मेनहॉल में अंदर जाएगा उसे सुरक्षा से संबंधी सेफ्टी बैल्ट व अन्य उपकरण लगाए जाएंगे ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना न हो पाए।
    कार्यकारी अभियंता ने बताया कि इस अभियान के दौरान शिकायत मिलने वाले स्थानों पर भी सफाई टीम द्वारा तुरंत पहुंचा जाएगा। इसके लिए शहर में एक दर्जन शिकायत केंद्र भी बनाए गए हैं। उन्होंने आमजन से यह अपील की है कि वे अपने घरों की नालियों व सीवरों में पॉलिथीन न डालें और घरों की नालियां जो भी खुली हों उनमें लोहे की जालियां जरूर लगाएं। इसके साथ-साथ डेयरी व्यवसाय करने वाले लोगों से अनुरोध किया है कि डेयरियों से निकलने वाला गोबर सीवरों में न बहाए। अपनी डेयरियों में गोबर, पानी के लिए अहोदियां जरूरी बनवाएं और उन्हीं में गोबर डालें जिससे डेयरियों से निकलने वाला पानी निखरकर सीवर में जा सके। उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान पूरे शहर की सीवर व्यवस्था जाम व चॉक फ्री की जाएगी।  उन्होंने आमजन से कहा कि वे शहर के जिस भी क्षेत्र में सीवर व पेयजल सप्लाई की समस्या है वे सीधे जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ उपायुक्त कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। कोई भी व्यक्ति उनसे सीधे उनके मोबाइल नं. 94164-58343, विभाग के कार्यकारी अभियंता विजय सिंह से उनके मोबाइल नं. 94165-07227, उपमंडल अभियंता श्री आरके चराया के मोबाइल नं. 90501-00528 व कनिष्ठ अभियंता के मोबाइल नं. 98124-99986 और कनिष्ठ अभियंता के नंबर 94162-89630 के नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा उपायुक्त के कार्यालय के 01666-248890, 248870, 248880 पर संपर्क कर समस्या बताई जा सकती है।

गृह विभाग हरियाणा आगामी वर्ष 2012 को दूरसंचार एवं तकनीकी क्रांति वर्ष के रूप में मनाएगा
सिरसा
, 4 दिसंबर।     प्रदेश में पुलिस विभाग को पूरी तरह हाईटैक करने व राज्य में साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से गृह विभाग हरियाणा आगामी वर्ष 2012 को दूरसंचार एवं तकनीकी क्रांति वर्ष के रूप में मनाएगा। यह बात गृह राज्यमंत्री श्री गोपाल कांडा ने आज सिरसा में कही।
    उन्होंने कहा कि विभाग में सूचना प्रोद्यौगिकी का भरपूर प्रयोग करने के लिए राज्य सरकार द्वारा सतत निगरानी योजना शुरू कर दी गई है जिस पर लगभग 700 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। विभागीय योजना के तहत डिटेक्टिव एवं सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ-साथ प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर  पुलिस कार्यालयों में साइबर लैब व सीसीटीएनएस स्थापित की जा चुकी हैं। इसके साथ-साथ निचले स्तर पर भी इस प्रकार की सुविधाएं शुरू की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि सरकार ने मधुबन स्थित फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी के आधुनिकीकरण के लिए डेढ़ करोड़ रुपए की नई परियोजनाएं स्वीकृत की है। इसका कार्य पूरा होने के बाद हरियाणा पुलिस की यह प्रयोगशाला देश की नंबर एक प्रयोगशाला होगी। श्री कांडा ने बताया कि जिला में शुरू की गई साइबर लैब सीसीटीएनएस प्रयोगशालाओं में अपराधियों को पकडऩे की दिशा में पुलिस को अपेक्षाकृत सफलता मिल रही है। इस तकनीकी युग में जहां अपराधी अपराध के लिए नई-नई साइबर तकनीकों का प्रयोग कर रहे हैं। पुलिस भी उनसे दो कदम आगे बढ़कर कार्यवाही करने में सक्षम बनी है।
    गृह, राज्यमंत्री ने बताया कि पुलिस विभाग को सूचना प्रोद्यौगिकी से हाईटैक करने और नवीनतम तकनीकों का प्रयोग करने से पुलिस कार्यों में पारदर्शिता आई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में विभिन्न प्रकार के अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से प्रदेश के सभी पुलिस थानों को इंटरनेट से जोड़कर पूरा हाईटैक किया गया है। समय-समय पर अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए रिफ्रेशर कोर्स व प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस थानों में शिकायत लेकर आने वाले लोगों की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए राज्य सरकार द्वारा दो दर्जन आदर्श थाने बनाए जा चुके हैं। इन थानों में आमजन के लिए विशेष सुविधाएं मुहैया करवाई गई हैं। थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांवों में पब्लिक पुलिस कमेटियों का गठन किया गया है जो छोटे-मोटे झगड़ों का निपटारा गांव स्तर पर ही कर देती हैं। इसके बाद यदि किसी कारणवश निपटारा नहीं हो पाता तो आई.ओ. (जांच अधिकारी) द्वारा भी मामला सुलझाने का प्रयास किया जाता है। उन्होंने बताया कि इन आदर्श थानों में बाकायदा शिकायत दर्ज करवाने वाले व्यक्ति को शिकायत की रसीद दी जाती है। इसके साथ-साथ थानों में महिलाओं की शिकायत सुनने के लिए हैड कांस्टेबल की नियुक्ति की गई है जो इन महिलाओं की हर प्रकार की दिक्कतों की सुनवाई करती है। विकलांग व्यक्तियों की समस्याएं सुनने के लिए थाना प्रबंधक द्वारा थाने के मुख्य द्वार पर ही सुनवाई की जाती है। इस प्रकार से थानों में पुलिस पब्लिक के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाने का प्रयास किया गया है।
    श्री कांडा ने विभागीय कर्मचारियों, अधिकारियों की सुविधा के लिए भी राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकरण का गठन किया है जिससे छोटे पद पर कार्यरत पुलिस कर्मचारी द्वारा उच्च पद पर कार्यरत कर्मचारी के लिए गंभीर, अभद्र व्यवहार की स्वतंत्र व निष्पक्ष जांच हो सकेगी। इस प्राधिकरण को दीवानी मामलों से संबंधित कोड 1908 के तहत सिविल कोर्ट के सभी अधिकार भी दिए गए हैं जिनमें समन जारी करना, गवाहों की हाजिरी बारे दबाव बनाना, शपथ पत्र द्वारा गवाही लेना, कोई भी जन रिकॉर्ड मांगना, गवाही के लिए किसी भी अदालत या कार्यालय द्वारा जारी किए गए दस्तावेज और अन्य निर्धारित मामले शामिल हैं।

एनआईसी द्वारा सॉफ्टवेयर विकसित किया जा रहा है
सिरसा
, 4 दिसंबर।     राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला में आमजन को 15 सैट्स ऑफ सर्विसज यानी (36 प्रकार की सेवाएं) समबद्ध तरीके से उपलब्ध करवाने के लिए स्थानीय एनआईसी द्वारा सॉफ्टवेयर विकसित किया जा रहा है। उपरोक्त सेवाओं से संबंधित सभी कार्यालयों के कंप्यूटर में यह सॉफ्टवेयर डाले जाने के बाद लोगों को सेवाएं प्राप्त करने की समयावधि से एक दिन का भी विलंब नहीं होगा यदि विलंब होता है तो संबंधित विभाग के अधिकारी भी जिम्मेवार होंगे। उक्त जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री समीर पाल सरो ने कहा कि उक्त सेवाओं से संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे सभी अन्य कार्यों को भी समय पर तरीके से निपटाएं ताकि आमजन का प्रशासन के प्रति और अधिक विश्वास कायम हो और प्रशासनिक कार्यों में पूरी पारदर्शिता लाएं।
    उन्होंने कहा कि सभी कार्यालयों में उपरोक्त सेवाओं से संबंधित ढांचागत सुविधाएं तैयार कर ली गई हैं और आमजन की मांगों और सुविधाओं के बारे में प्राप्त होने वाले आवेदनों का पंजीकरण किया जा रहा है, जब तक जिला प्रशासन द्वारा एमआईएस अनुपयोग सॉफ्टवेयर शुरू किया जाता है तब तक फाइल के माध्यम से रिकॉर्ड रखकर पूरी पारदर्शिता के साथ समयबद्ध तरीके से उपरोक्त सेवाओं से संबंधित कार्य निपटाएं। उन्होंने बताया कि खाद्य एवं आपूर्ति, राजस्व, परिवहन, बिजली, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें), जनस्वास्थ्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगर एवं ग्राम आयोजन विभाग तथा शहरी स्थानीय निकाय विभाग से संबंधित सरकार द्वारा तैयार की गई योजना के तहत 36 सेवाओं को शामिल किया गया है। इसके साथ-साथ जिला स्तर पर अन्य प्रकार की सेवाएं भी इसमें शामिल की जाएगी।
    उपायुक्त श्री समीर पाल सरो ने बताया कि एनआईसी द्वारा तैयार किया जा रहा एमआईएस अनुपयोग सॉफ्टवेयर पहचान की गई सेवाओं के लिए नागरिक से आवेदन या फाईल प्राप्त करने का प्रथम तंत्र होगा। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा राशन कार्ड 15 दिनों, राशन कार्ड की रसीद मिलने पर नए राशन कार्ड 7 दिनों में, राशन कार्ड में से परिवार के सदस्य का नाम हटाने व शामिल करने का कार्य 7 दिनों में उसी अधिकार क्षेत्र में पते में परिवर्तन की प्रक्रिया तीन दिनों में, एफपीएस में बदलाव सहित पते में परिवर्तन तीन दिनों में तथा सरेण्डर प्रमाण पत्र एक दिन में जारी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग द्वारा सभी सेवाएं 7 दिनों की समय-सीमा के भीतर प्रदान की जाएंगी, जिनमें अनुसूचित जाति प्रमाण-पत्र, पिछड़ा वर्ग प्रमाण-पत्र, ओबीसी प्रमाण-पत्र, टपरीवास या विमुक्त जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण-पत्र तथा ओबीसी प्रमाण पत्र तथा अन्य वर्गों का आय प्रमाण पत्र जारी करना शामिल है।

जरनैल सिंह ने इनेलो प्रत्याशी सरफी देवी को 12 हजार 703 मतों से पराजित किया
रतिया
, 4 दिसम्बर।     जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त एमएल कौशिक ने बताया कि रतिया विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी जरनैल सिंह ने इनेलो प्रत्याशी सरफी देवी को 12 हजार 703 मतों से पराजित किया। जरनैल सिंह को 65 हजार 71 मत प्राप्त हुए, जबकि सरफी देवी को 52 हजार 368 मत मिले।
    श्री कौशिक ने बताया कि रतिया के सामुदायिक भवन में मतगणना का कार्य किया गया। मतगणना प्रात: आठ बजे शुरू हुई। मतगणना के कुल 14 दौर हुए। मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई गई। प्रत्येक टेबल पर गिणती के लिए 3 कर्मचारियों को लगाया गया। उन्होंने कहा कि रतिया विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान 30 नवम्बर को हुआ, जिसमें 1 लाख 44 हजार 137 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। श्री कौशिक ने बताया कि रतिया विधानसभा क्षेत्र में कुल एक लाख 75 हजार 951 मतदाता है। मतदान 188 बुथों पर करवाया गया।
    उन्होनें कहा कि मतगणना के लिए प्रशासन द्धारा पुख्ता प्रबंध किए गए। उचित संख्या में पैरामिलिट्री फोर्स व हरियाणा पुलिस के जवान तैनात किए गए। मतगणना शांतिपूर्वक हुई,जिसमें चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशियों के चुनाव एजैंटों सहित अधिकारियों ने भाग लिया। मतगणना के समय भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक श्री वीजे भौसले भी उपस्थित थे।
    रतिया विधानसभा उपचुनाव के रिर्टनिंग अधिकारी एवं उपमंडलाधीश एचसी भाटिया ने उपचुनाव में विजयी प्रत्याशी जरनैल सिंह को जीत का प्रमाण पत्र दिया। इस मौके पर पुलिस अधिक्षक सतेंद्र कुमार, डीएसपी शमशेर सिंह दहिया, गुप्तचर शाखा प्रभारी देवेंद्र शर्मा, तहसीलदार नौरंगदास, बिजेंद्र भारद्वाज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

रतिया विधानसभा उपचुनाव में मतदाताओं की समझदारी व कार्यकर्ताओं की मेहनत से कांग्रेस ने विजय का परचम लहराया
सिरसा
। कांग्रेस कमेटी सिरसा शहरी के प्रधान भूपेश मेहता ने कहा कि रतिया विधानसभा उपचुनाव में मतदाताओं की समझदारी व कार्यकर्ताओं की मेहनत से कांग्रेस ने विजय का परचम लहराया है। उन्होंने कहा कि रतिया निवासियों ने मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा व सांसद डा. अशोक तंवर की विकासकारी नीतियों में आस्था जताई तथा कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। श्री मेहता ने रतिया वासियों व पार्टी कार्यकर्ताओं को हार्दिक आभार व बधाई देते हुए कहा कि आने वाले समय में रतिया विकास के मामले में प्रदेश में अग्रणी बनेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में आदमपुर में भी पार्टी का ग्राफ बढा है तथा आने वाले समय में आदमपुर में भी कांग्रेस जीत का परचम लहराएगी।

जरनैल सिंह की अभूतपूर्व जीत के बाद सिरसा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लड्डू बांटकर जीत का जश्र मनाया
सिरसा
। रतिया विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह की अभूतपूर्व जीत के बाद सिरसा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लड्डू बांटकर जीत का जश्र मनाया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा के कार्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने रतिया जीत पर खुशी मनाई और एक दूसरे को बधाई देते हुए लड्डू बांटे । इस मौके पर पूर्व पार्षद मा. राजकुमार वर्मा, व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष हीरा लाल शर्मा, राम अवतार हिसारिया, चंद्र भान गोयल, युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव राजकुमार शर्मा, हरीश सोनी, पूर्व नगर पार्षद बाला रानी, संत लाल गुंबर, तिलक चंदेल, भोला जैन, बृजदान चारन, सुभाष शेरपुरा, देवेंद्र सोनी, मनोज जुईवाला, लाला मौदी, सुनील सोनी, मोहन लाल खेतड़ीवाला, पंचायत सैल के प्रदेश महासचिव मुकेश शर्मा (टोनी), चारा यूनियन प्रधान राम स्वरूप शर्मा, राधेश्याम वर्मा, देवेंद्र पन्नू, संजय वशिष्ठ, महेश शर्मा, मदन चौबुर्जा, मोहित शर्मा, वैद सैनी, गजानंद शर्मा, रिंकू, विपिन सैनी, हेमंत शर्मा, मनोज शर्मा, सुरेंद्र, जसवंत वर्मा, कन्हैया लाल सहित अनेेक कार्यकर्ता मौजूद थे।
    इस मौके युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव राजकुमार शर्मा ने कहा कि रतिया विधानसभा में कांग्रेस की जीत प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडडा की विकासकारी नीतियों व सकारात्मक सोच का नतीजा है। इसके अलावा सांसद अशोक तंवर द्वारा रतिया में की गई मेहनत के कारण कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह ने इनेलो प्रत्याशी सरफी बाई को 120700 वोटों से करारी शिकस्त देकर 30 साल का इतिहास बदला है। उन्होंने कहा कि यह कार्यकर्ताओं की मेहनत का ही नतीजा है कि रतिया में कांग्रेस ने भारी मतों से जीतकर यह साबित कर दिया है कि  लोगों के दिलों में कांग्रेस पार्टी बस चुकी है। इस जीत के साथ अब रतिया में पहले के मुकाबले अधिक तेजी से विकास कार्य होंगे। चुनाव से मिली जीत से यह स्पष्ट हो गया है कि आने वाले समय में भी कांग्रेस की ही सरकार बनेगी और मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडडा हैट्रिक बनाएंगे।

- रतिया की जनता ने सिखाया विपक्ष को सबक : गोबिंद कांडा
-रतिया की जीत पर आतिशबाजी व लड्डू बांटकर जताई खुशी
सिरसा
, 4 दिसंबर। रतिया विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की ऐतिहासिक जीत ने साबित कर दिया है कि जनता अब विपक्षी पार्टियों के बहकावे में नहीं  आने वाली। उसे विकास से मतलब है और मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ही प्रदेश का विकास करवा सकते हैं। यह बात हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य गोबिंद कांडा ने रतिया उप चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहीं। इस मौके पर कांडा समर्थकों ने हिसारिया बाजार स्थित कैंप कार्यालय में आतिशबाजी करके व लड्डु बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया।
    गोबिंद कांडा ने कहा कि 28 वर्षों बाद रतिया सीट से कांग्रेस प्रत्याशी की जीत यह साबित करती है कि जनता जागरूक हो चुकी है, उसे झूठे वादों से रिझाया नहीं जा सकता। विपक्षी पार्टियां ने सत्ता में रहते हुए रतिया का कोई विकास नहीं किया, इसलिए वहां की जनता ने उन्हें नकार दिया है। सच्चाई यह है कि प्रदेश की जनता भी उन्हें नकार चुकी है। कांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री हुड्डा की जनहितैषी नीतियों को प्रदेशवासियों ने सराहा है, जनता को आज नारे नहीं बल्कि विकास चाहिए, जिसे मुख्यमंत्री हुड्डा ही करवा रहे है। उन्होंने दावा किया श्री हुड्डा लगातार तीसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बनकर हैट्रिक बनाएंगे और विपक्षी पार्टियों का सफाया हो जाएगा।
    श्री कांडा ने कहा कि रतिया की जीत का श्रेय वहां की जनता को जाता है, जिसने विपक्षी पार्टियों को उनकी औकात बता दी। रतिया की जनता ने पूरे प्रदेशभर में यह संदेश भेज दिया है कि जनता को क्या चाहिए, उसे विकास चाहिए। उन्होंने इस शानदार जीत का श्रेय मुख्यमंत्री भूपेें्रद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष फूलचंद मुलाना, सांसद डा. अशोक तंवर, गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा, फतेहाबाद के वरिष्ठ नेताओं व कर्मठ कार्यकर्ताओं को दिया। कैंप कार्यालय में जश्र के मौके पर पार्षद गुरनाम सिंह, अनिल बांगा, रोशनलाल डांग, भूपेश गोयल, गोबिंद राम गोयल, महेंद्र सेठी, रानी रंधावा, नीलम शेखावत, देवेंद्र टक्कर, मुकेश सर्राफ व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। श्री कांडा ने स्वयं आतिशबाजी की और कार्यकर्ताओं को लड्डु बांटेंं।

भवनों को वैध करवाने के लिए घोषित नीति के अनुसार फीस जमा करवाने का एक और अवसर देने की मांग की
सोनीपत
, 4 दिसम्बर : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव जैन ने पंजाब शैड्यूल रोड एक्ट 1963 के तहत प्रदेश की विभिन्न सड़कों पर 30 मीटर के दायरे में बने मकान एवं दुकानों को अवैध घोषित करके लोक निर्माण विभाग द्वारा तोडऩे के भेजे जा रहे नोटिसों का विरोध करते हुए सरकार से इन भवनों को वैध करवाने के लिए घोषित नीति के अनुसार फीस जमा करवाने का एक और अवसर देने की मांग की है।
भाजपा नेता ने रविवार को जारी एक बयान में शहरी क्षेत्रों में 1963 के बाद नगर परिषद एवं नगर पालिकाओं की बढ़ी हुई सीमा के दायरे में आने वाले इस तरह के निर्माण को वैध घोषित करने का सुझाव भी दिया है ताकि शहरों में 75-80 प्रतिशत भवन व दुकान टूटने से बच सकें। उन्होंने घोषणा की कि हालांकि पंजाब-हरियाणा उच्च न्यायालय के आदेश से यह नोटिस भेजे जा रहे हैं, इसलिए भाजपा दुकानदारों को राहत दिलवाने के लिए जनहित याचिका भी दायर करेगी।
राजीव जैन ने कहा कि 3 वर्ष पूर्व भी दुकान व मकानों को अवैध घोषित कर तोडऩे के नोटिस भेजे गए थे और तब भी भाजपा ने दुकानदारों को लामबंद कर जोरदार प्रदर्शन किए थे, जिस कारण सरकार ने इस तरह के निर्माणों को वैध करने की नीति घोषित की थी, जिसके तहत जनवरी 2009 से पहले बने निर्माण चिङ्क्षहत करके 450 रुपए प्रति वर्ग गज की फीस जमा करवानी थी। उन्होंने कहा कि पहले तो दुकानदारों को थोड़ा समय दिया गया था और बाद में अवधि बढ़ाई भी गई तो उसका प्रचार ज्यादा नहीं हो पाया, जिसके कारण अधिकांश दुकान एवं मकान मालिक सरकार की नीति का लाभ लेने से वंचित रह गए थे।
भाजपा नेता ने कहा कि विशेषकर शहरी क्षेत्रों में 8 किलोमीटर के दायरे में स्थित अधिकांश मकान एवं दुकानों को फीस लेकर नगर परिषद एवं पालिकाओं ने निर्माण के नक्शे पास करके इजाजत दी हुई है। फिर उनको तोडऩे के नोटिस देने का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने कहा कि शहरों के 75 प्रतिशत हिस्सों का विस्तार 1963 के बाद हुआ है। ऐसे में सभी निर्माण तोड़ दिए गए तो शहर वीरान नजर आएंगे।
राजीव जैन ने घोषणा की कि विभाग द्वारा भेजे जा रहे नोटिसों से भवन मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है और जल्द ही दुकानदारों की बैठक बुलाकर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि दुकानदारों को राहत दिलवाने के लिए भाजपा हरसंभव प्रयास करेेगी तथा तोड़-फोड़ की कार्रवाई का जबरदस्त विरोध करेगी।

डा. के.वी सिंह 5 दिसम्बर को डबवाली आयेगे
मण्डी डबवाली
4 दिसम्बर-मुख्यमन्त्री हरियाणा के पूर्व विशेष कार्यधिकारी डा. के.वी सिंह 5 दिसम्बर को डबवाली आयेगे। यह जानकारी देते हुऐ उनके निजी सचिव बजरंग थालोड़ ने बताया कि डा.सिंह सोमवार को प्रात: 9.00 बजें सिरसा रोड़ स्थित कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं द्वारा रतिया चुनाव में पार्टी की शानदार जीत में दिये गये सहयोग के लिए उनका व्यक्तिगत रूप से धन्यवाद करेंगे और  जनससमयाऐं भी सुनेंगे और उनका मौके पर ही समाधान करवाने का प्रयास करेगें।

हरियाणा में एक जनकल्याणकारी सरकार काम कर रही है
 रतिया(फतेहाबाद)
, 4 दिसंबर। रतिया की जनता ने कांग्रेस उम्मीदवार को 12703 भारी मतौंतर से विजय दिलाकर यह साबित कर दिया है कि हरियाणा में एक जनकल्याणकारी सरकार काम कर रही है और प्रदेश की जनता विकास को प्राथमिकता देती है। यह बात सिरसा के सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव डॉ. अशोक तंवर ने कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह की जीत के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। इस अवसर पर क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत पर विजय जुलूस भी निकाला गया और लोगों का आभार प्रकट किया गया। विजय जुलूस का जगह-जगह लोगों ने ढ़ोल धमाके व आतिशबाजी करते हुए स्वागत किया और विजेता प्रत्याशी जरनैल सिंह व सांसद अशोक तंवर को फूल मालाओं से लाद दिया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जोश देखने लायक था और वे कांग्रेस पार्टी व पार्टी नेतृत्व का जयघोष करते चल रहे थे।
                           सांसद ने कहा कि पार्टी ने जरनैल सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया था तो विपक्षी दल जातिवाद, क्षेत्रवाद और परिवारवाद की दुहाई देते हुए अपने-अपने उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान की मांग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों ने इस हलके का 29 साल तक प्रतिनिधित्व किया लेकिन इस हलके की कभी भी विधानसभा में मांग नहीं उठाई। फिर भी उन्होंने स्वयं इस हलके का स्वयं को प्रतिनिधि मानते हुए क्षेत्र के लोगों के विकास के लिए अनेक योजनाएं दी। अब जबकि रतिया विधानसभा की जनता ने कांग्रेस पार्टी पर भरोसा जताया है तो कांग्रेस भी जनता के अहसान को 3 साल में 30 साल का काम करके चुकाएगी।
                          उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का हाथ क्षेत्र की जनता ने थामा है, कांग्रेस भी उसकी उम्मीद पर खरा उतरेगी। जरनैल सिंह मजबूती से इस इलाके की सेवा करने को तत्पर हैं और वे इलाके की समस्याओं को विधानसभा तक पहुंचाकर उनका हल करेंगे। सांसद ने कहा कि वे स्वयं इस हलके की उचित मांगों को पूरा करवाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे और रतिया की तस्वीर बदलने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि रतिया की जनता से कांग्रेस ने जो वादे किए हैं, उन वादों पर प्रदेश की कांग्रेस सरकार खरा उतरेगी। चुनाव परिणाम से उत्साहित डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि भारी जीत देकर जनता ने कांग्रेस की जिम्मेदारियां बढ़ाई हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि बेशक इस क्षेत्र में कांग्रेस का प्रतिनिधि चुनाव नहीं लड़ा लेकिन प्रदेश सरकार ने पिछले साढ़े 6 साल में 330 करोड़ 48 लाख रुपए विकास के कार्यों पर खर्च किए जबकि इनेलो के शासनकाल में यहां 99 करोड़ 36 लाख रुपए खर्च किए गए थे। इससे साफ जाहिर है कि इनेलो का रतिया के विकास से कोई ताल्लुक नहीं रहा। उन्होंने कहा कि रतिया की जनता बधाई की पात्र है जिसने जरनैल सिंह जैसे पढ़े लिखे और कर्मठ उम्मीदवार को जिताकर भेजा। उनकी जीत प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी की जनविकास कारी नीतियों का नतीजा है। रतिया के मेहनती और कर्मठ कार्यकर्ताओं की बदौलत यहां से कांग्रेस प्रत्याशी विजयी रहा।
                                        सांसद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में नेतृत्व का दृष्टिकोण हमेशा साफ रहा है और कांग्रेस की आधारभूत संरचना का ही परिणाम है कि यहां से कांग्रेस इतने भारी मतों से चुनाव जीती है। उन्होंने कहा कि वे स्वयं और जरनैल सिंह दोनों मिलकर इस क्षेत्र का विकास करेंगे और शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, रोजगार की दिशा में भी आने वाले दिनों में मजबूती के साथ कार्य किया जाएगा।
                                  जरनैल सिंह ने अपनी जीत के लिए लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिन उम्मीदों के साथ लोगों ने उन पर विश्वास जताया है वे उसे कभी टूटने नहीं देंगे और क्षेत्र की जनता की सेवा करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि पहले भी विधायक रहते हुए उन्होंने ईमानदारी और नि:स्वार्थ भाव से इस इलाके के लोगों की सेवा की है। अब दोबारा विधायक बनने पर उनकी जिम्मेदारी और बढ़ गई है जिसे वे संपूर्ण निष्ठा के साथ निभाएंगे। उनके घर के दरवाजे 24 घंटे क्षेत्र की जनता के लिए खुले हैं। 
                       इस अवसर पर उनके साथ पूर्व मंत्री रामसरूप रामां,पार्टी जिलाध्यक्ष रणधीर सिंह,प्रदेश प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा, युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष चिरंजीव राव, कीर्ति जैन, मनदीप कौर गिल,जयपाल लाली,लेखराज लाली, भूपेश मेहता, नवीन केडिया,ऊषा वधवा, कृष्णा पुनिया, ऊषा दहिया, डा. विरेन्द्र सिवाच, सूबेदार रघुबीर सिंह साईं, गुरदीप चहल, सुभाष बिशनोई,प्रवीण गर्ग, डा.मुखत्यार सदर, दीपक भिरड़ाना, भवानी सिंह, सुरेन्द्र दलाल,सुमित जैन एडवोकेट सहित भारी संख्या में कई गांवो के  सरपंच, पंच, नम्बरदार भी मौजूद थे।

जरनैल सिंह को मिली जीत के लिए बधाई दी
सिरसा
। युवा किसान खेत मजदूर कांग्रेस के प्रांतीय प्रवक्ता एवं जिला कष्ट निवारण समिति के सदस्य विनोद उपाध्याय ने कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह को मिली जीत के लिए बधाई दी तथा जीत का श्रेय मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा, सांसद डा. अशोक तंवर, गृहराज्यमंत्री गोपाल कांडा, मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी डा. केवी सिंह, मुख्य संसदीय सचिव प्रहलाद सिंह गिल्लाखेड़ा, किसान खेत मजदूर कांग्रेस के प्रांतीय सचिव भूपेश मेहता की अनथक मेहनत को दिया। श्री उपाध्याय ने कहा कि रतिया उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की ऐतिहासिक जीत में रतिया, सिरसा व फतेहाबाद के उन सभी कांग्रेसी नेताओं कार्यकर्ताओं ने दिन रात एक करके विकास के मुद्दें को जनता तक पहुंचाया था। उपाध्याय ने कहा कि विपक्ष के जो लोग स्वयं को कांग्रेस का विकल्प बतलाते थे, उपचुनाव में रतिया व आदमपुर की जनता ने उन्हें आईना दिखाने का कार्य किया है। 28 वर्षों से रतिया का नेतृत्व करने के बाद भी रतिया को विकास से महरूम रखने वाले तथा हिसार लोकसभा चुनाव में दूसरा स्थान हासिल करने वाले दल के प्रत्याशी की विधानसभा चुनाव में जमानत जब्त होना इस बात का परिचायक है। श्री उपाध्याय ने कहा कि उपचुनाव में आए परिणामों ने यह साफ कर दिया है कि आने वाले विधानसभा चुनावों में विकास के दम पर कांग्रेस पार्टी लगातार तीसरी बार प्रदेश की बागड़ोर संभालेगी।

ब्लाक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन किया गया
सिरसा
। निकटवर्ती गांव नेजियाखेड़ा स्थित डेरा सच्चा सौदा के आश्रम सतलोकपुर धाम में रविवार को ब्लाक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैंकड़ों लोगों ने शिरकत की तथा रासम नाम की महिमा का गुणगान किया।
गांव नेजियाखेड़ा स्थित सतलोकपुर धाम आश्रम में आयोजित नामचर्चा में कविराज भाइयों ने मधुरवाणी में भजन सुनाए, जिन पर साध संगत झूम उठी। 'चल सत्संग में तू आÓ, 'हाल की होंदा जिंदगी दा, जे सतगुरू प्यारा ना मिलदाÓ, 'है भाग्य बड़े जो सत्संग में आ गएÓ, 'मालिक ने ये सारी दूनिया बनाईÓ, 'नाम छुटे ना जी प्रेम टूटे नाÓ, 'कर ले सतगुरू से तू प्यारÓ इत्यादि भजन सुनाए।
इस अवसर पर सतब्रहमचारी सेवादार अमरजीत इन्सां ने ग्रंथ पढ़ा तथा साध संगत को राम नाम का महत्व बतलाया। ब्लाक भंगीदास कस्तूर इन्सां ने मंच संचालन करते हुए उपस्थित साध संगत से पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के निर्देशन में किए जा रहे 70 से अधिक मानवता भलाई कार्यों में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया।
इस अवसर पर पंद्रह मैंबर अमरजीत इन्सां, भूपेंद्र इन्सां, सात मैंबर सुरेंद्र इन्सां, जीत इन्सां, सुरेंद्र ठकराल इन्सां, राज इन्सां, लाभ इन्सां, राकेश इन्सां, जिला सुजान बहने वीणा, नीलम, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सदस्य गुलशन इन्सां, प्रेम इन्सां, मनोहर इन्सां सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
बाक्स।
कीर्तीनगर स्थित हरीविष्णु कालोनी में शरीरदानी व नेत्रदानी प्रेमी काना राम इन्सां की स्मृति में नामचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें सैंकड़ों लोगों ने शरीरदानी को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर 25 मैंबर अमरजीत इन्सां, सूरजभान इन्सां, अमरजीत इन्सां सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

समाचार News 03.12.2011

जिला रेड क्रास सोसाइटी द्वारा विश्व विकलांग दिवस मनाया गया
सिरसा
,3 दिसंबर ।    स्थानीय आर के जे श्रवण एवं वाणी विकलांग केंद्र में जिला रेड क्रास सोसाइटी द्वारा विश्व विकलांग दिवस मनाया गया जिसमें जिले के प्रयास, श्रवण वाणी, हेलर कीलर, दिशा स्कूलों के विशेष विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि उपमंडलाधिकारी (नां) श्री रोशन लाल ने शिरकत की।
    विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर उपमंडलाधिकारी(नां) श्री रोशन लाल ने सभी  विशेष बच्चों का अपने अशीर्वाद दिया। उन्होंने 2500 रूपए की राशि इन बच्चों के लिए भेंट की। उन्होंने कहा कि हमें इन विश्ेष बच्चों को किसी भी क्षेत्र में इतना आगे बढाऐं ताकि वह समाज में अपना नाम कायम कर सकें। उन्होंने कहा कि  विशेंष बच्चों के लिए कार्य करना सबसे बड़ा पुण्य का काम हैं।  इस अवसर पर उन्होंने विशेष बच्चों को पुरस्कार भेंट किए।
    इस अवसर पर रैड क्रास सोसयटी के सैक्रटरी श्री प्रदूमन कुमार ने बताया कि आज विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर विशेष बच्चों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तृत किए  जा रहे हैं। जिसमें खेलकूद की प्रतियोगिताओ के साथ - साथ  म्युजिकल चैयर, कोरियोग्राफी, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया हैं। इन प्रतियोगिताओं में 50 मी0 की लड़कियों की दौड़ में आर के जे स्कूल की छात्रा निशा प्रथम व महक  ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया व फ्राग रेस में भी निशा व महक आर के जे स्कूल ने प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वन लेग दौड़ में आर के जे स्कूल की महक प्रथम व रजनी ने द्वितीय स्थान पर रही।
     इसके साथ  50 मी0 व 100 मी0 की  लड़को(12 वर्ष) की दौड़ में हेलन कीलर स्कूल के रवि ने प्रथम व कृष्ण ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा 12 से 15 वर्ष के लड़को की दौड़ में प्रथम स्थान प्रवीण  ने हासिल किया व  प्रवेश द्वितीय स्थान पर रहा । उन्होंने बताया कि 100 मी0 की लड़कियों की दौड़ में रेणु दिशा स्कूल की विशेष छात्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया व सोनू दिशा स्कूल ने द्वितीय स्थान पर रही। इसी तरह 50 मी0 की दौड़ में  प्रयास स्कूल से नितिन प्रथम व मोनू ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।  शॉटपुट में आर के जे स्कूल के रवि ने प्रथम व कृष्ण ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि  100 मी0 दौड़ में प्रयास स्कूल के लड़को में धीरज  द्वितीय स्थान पर प्रयास स्कूल के राजू ने प्राप्त किया। म्युजिकल चैयर में हेलन कीलर स्कूल की प्रीति ने प्रथम व कौशल्या ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 
      इन बच्चों द्वारा सांंस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तृत किया गया जिसमें हेलन कीलर स्कूल के विद्यार्थियों ने रागिनी व देश भक्ति के गीत प्रस्तृत किए। दिशा ,प्रयास व आर के जे श्रवण एवं वाणी विकलांग केंद्र  स्कूल के बच्चों ने कोरियोग्राफी व फेंसी ड्रेस प्रतियोगिताऐं  प्रस्तुत की।
    इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्रधिकरण की तरफ से एडवोकेट श्री पी के बेरवाल द्वारा विकलांग व्यक्तियों के लिए सरकार द्वारा प्रदान की निशुल्क कानूनी सेवा के बारे में बताया गया। इस अवसर पर मुख्यतिथि श्री रोशन लाल को जिला रैेड क्रास सोसइटी द्वारा स्मृति चिंह भेंट किया। इस अवसर पर श्री मती कमलेश चाहर, श्री एल डी चावला, आर के जे श्रवण विकलांग केंद्र के श्री दिनेश जैन ,ओम प्रकाश, श्री मती गीता कथूरीया,राजीव, दिशा से नीलम भाटिया व सभी स्कूलों के  आध्यापक उपस्थित थे।

गांव कोटली के नामचर्चा घर में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया
सिरसा
, 3 दिसम्बर। डेरा सच्चा सौदा के ब्लॉक अमरजीतपुरा की साध-संगत द्वारा आज ब्लॉक के गांव कोटली के नामचर्चा घर में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में ब्लॉक के गांव  मोरीवाला, सुचान, भावदीन, पनिहारी, भरोखां इत्यादि से 600 नेत्र रोगियों ने पहुंचकर अपनी नेत्र जांच करवाई। इस संबंध में जानकारी देते हुए ब्लॉक भंगीदास जयचंद इन्सां ने बताया कि शिविर में शाह सतनाम जी स्पैशेलिटी हॉस्पिटल से डॉ. अशोक इन्सां, डॉ. विजय इन्सां, डॉ. मंजू इन्सां, प्रदीप इन्सां व फार्मासिस्ट वीरेन्द्र, सुखपाल, बंटी, राकेश, लखविन्द्र इत्यादि ने अपनी सेवाएं दी। उन्होंने बताया कि इस शिविर में कुल 600 मरीजों की नेत्र जांच की गई, जिसमें से 51 को ऑप्रेशन के लिए चयनित किया गया। चयनित किये गये मरीजों का ऑप्रेशन आगामी 13, 14 व 15 दिसम्बर को डेरा सच्चा सौदा में आयोजित होने वाले याद ए मुर्शिद आई कैंप में किये जाएंगे। इस अवसर पर मनोहर लाल इन्सां, सुशील इन्सां, सुखविन्द्र, डॉ. बसंत इन्सां सहित काफी संख्या में सेवादार व ग्रामीण उपस्थित थे।

गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा रविवार और सोमवार को सिरसा में आयोजित समाजिक कार्यक्रमों में शिरक्त करेगे
सिरसा
, 3 दिसम्बर। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा ने प्रैस को जारी विज्ञाप्ति में बताया कि गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा रविवार और सोमवार को सिरसा में आयोजित होने वाले कई समाजिक कार्यक्रमों में शिरक्त करेगे व सोमवार को प्रात: 11 से 1 बजे तक रानियां रोड़ स्थित कैंप कार्यालय में जन समस्याएं सुनेगें। गोबिंद कांडा ने बताया कि गृह राज्यमंत्री इससे पहले रविवार को कैथल में आयोजित हो रहे अग्रवाल-वैश्य सम्मेलन में शिरक्त करेगे।

डी.ए.वी. स्कूल में अभिभावक अध्यापक दिवस के अवसर पर वाॢषक कला व विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया
सिरसा
, 3 दिसम्बर (): डी.ए.वी. स्कूल में अभिभावक अध्यापक दिवस के अवसर पर वाॢषक कला व विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर विख्यात व वरिष्ठ चिकित्सक डा. आर.एस. सांगवान उपस्थित हुए।, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्राचार्य राजीव उतरेजा ने की।   कार्यक्रम में इंगलिश प्रोमोशन फोरम के सचिव अधिवक्ता महेश पारीक विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। मुख्यातिथि ने कार्यक्रम में दीप प्रज्जवलित कर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। मुख्यातिथि व विशिष्ट अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। स्कूली बच्चों ने तिलक लगाकर उनका भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में विभिन्न क्लबों जैसे पेङ्क्षटग क्लब, समङ्क्षथग आऊट ऑफ नङ्क्षथग, इंटरियर डैकोरशन, साफ्ट टॉयज, रंगोली, गार्डङ्क्षनग, आर्य भट्ट, मेहंदी, कुङ्क्षकग, साईंस, जी.के., पर्सनैल्टी डिवैल्पमैंट व ड्रामा क्लब के बच्चों ने अपने हाथों से बनाई वस्तुओं का प्रदर्शन करके अपनी कला व प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सभी ने प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा प्रदॢशत अलग-अलग प्रोजैक्ट व आर्कषक कलाकृतियों का अवलोकन किया। इस प्रदर्शनी को देखकर मुख्यातिथि व विशिष्ट अतिथि ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। बच्चों के अभिभावकों ने भी प्रदर्शनी का आनंद उठाया तथा अपने-अपने बच्चों की प्रगति व गतिविधियों को देखकर विचार-विमर्श किया। इसके पश्चात अभिभावकों ने स्कूल प्राचार्य राजीव उतरेजा से मुलाकात की और अपने सुझाव भी दिए। प्राचार्य ने प्रदर्शनी के सफल आयोजन पर अध्यापकों व बच्चों को हाॢदक बधाई दी। प्रदर्शनी का अवलोकन कर मुख्यातिथि ने बच्चों का हौंसला बढ़ाया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

रतिया में कांग्रेस की जीत के साथ ही विकास के नए द्वार खुलेगें
सिरसा
,03 दिसम्बर : रतिया में कांग्रेस की जीत के साथ ही विकास के नए द्वार खुलेगें और यहां विकास की नई गाथाऐं लिखी जाएगी। जरनैल सिंह की जीत के साथ रतिया में सुनहरे भविष्य के एक नए युग की शुरुआत होगी,ऐसा युग जिसमें संपूर्ण विकास की लहर को आम आदमी तक पहुंचाया जा सके। यह बात सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव डा.अशोक तंवर ने कही। उन्होंने कहा कि रतिया में लोगों का रूझान कांग्रेस की ओर है, 30 नवम्बर को यहां हुए भारी मतदान से यह बात स्पष्ट है कि रतिया की जनता यहां विकास चाहती है। यह क्षेत्र जो पिछले 29 सालों से विकास के मामले में उपेक्षित रहा है अब यहां तेजी के साथ विकास कार्य करवाए जाएगें। रतिया से कांग्रेस उम्मीदवार की रिकार्ड मतों से जीत के साथ ही यहां के लोगों की राज में सीधी सांझेदारी होगी, इस सांझेदारी के साथ ही रतिया की तस्वीर बदल जाएगी।
                                   उन्होंने कहा कि विकास और सुशासन हमेशा कांग्रेसी परंपरा का हिस्सा रहा है। आजादी से पहले और बाद में भी कांग्रेस ने हमेशा देश और समाज को बांटने वाली ताकतों को मुहंतोड़ जवाब दिया है। रतिया में विपक्ष का विधायक होने के बावजूद कांग्रेस ने इस इलाके की भलाई के लिए 330 करोड़ रुपए खर्च किए है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही एकमात्र पार्टी है जो देश और हरियाणा को विकास की डगर पर आगे ले जा सकती है। केंद्र की श्रीमति सोनिया गांधी और हरियाणा की मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार की प्राथमिकता योजनाएं लागू करके जनकल्याण और विकास के कार्यों को गति प्रदान करना है। केंद्र और हरियाणा की कांग्रेस सरकार की योजनाओं में प्रगति और विकास की ठोस सोच रही है।
                 सांसद ने कहा कि उनका प्रयास है कि रतिया क्षेत्र को विकास के मामले में और अधिक आगे बढ़ाएं व पार्टी संगठन को देश भर में मजबूती से खड़ा करें। उन्होंने कहा कि आने वाला वक्त विकसित भारत का है, कांग्रेस पार्टी ने देश की मजबूती के लिए अनेक बड़ी परियोजनाएं लागू की हैं जिनके पूरा होने पर देश में एक नई क्रांति की शुरूआत होगी। यह क्रांति विकास, गरीबों के उत्थान, आम आदमी को राहत और ग्रामीण लोगों को उत्साह के साथ जोडऩे वाली होगी। सांसद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के शासन में ही सूचना का अधिकार, रोजगार गारंटी कानून, शिक्षा का अधिकार और हर व्यक्ति को भोजन का अधिकार जैसे क्रांतिकारी कानून लागू हुए हैं जिससे आम आदमी को राहत मिली है।

हरिद्वार धाम में नामचर्चा 4 को
सिरसा
3 दिसंबर। ब्लाक रामपुरथेड़ी-चक्कां की ब्लाकस्तरीय नामचर्चा 4 दिसंबर रविवार को हरिद्वार धाम रामपुरथेड़ी में आयोजित की जाएगीं जिसमें ब्लाक के सभी गांवों से सैंकड़ों की सख्यां में साध-संगत भाग लेगीं। ब्लाक भगींदास राजाराम इन्सां व सातप्रेमी सुखमन्द्र इन्सां ने बताया कि नामचर्चा का समय सुबह 11 से 1 बजें का होगा। उन्होंने साध-संगत से आह्वान किया कि वें नामचर्चा में समय पर अधिक से अधिक सख्यां में पहुंचकर राम-नाम की चर्चा का लाभ उठाए। वहीं उन्होंने ब्लाक के सभी गांवों के भगींदासों से आह्वान किया है कि वे वर्ष 2011 में किए गए मानवता भलाई कार्यो की लिस्ट नामचर्चा में अवश्य लेकर ताकि उन्हें समय पर जमा करवाई जा सकें  । उन्होंने बताया कि नामचर्चा के बाद ब्लाक के सभी सातप्रमियों, 15 मैम्बरों,गांवों के भगींदासों ,नौजवान समिति, बुर्जग समिति, यूथ वेल्फेयर फैडरेशन के सदस्यों (भाई-बहनों), जिला  व ब्लाक स्तर की सुजान बहनों सहित सभी समितियों की एक आवश्यक मीटिंग आयोजित की जाएगीं तथा डेरा सच्चा सौदा द्वारा किए जा रहे 70 मानवता भलाई के कार्याे के  बारे में विस्तार से चर्चा की जाएगीं।

गेहूं की बिजाई 15 दिसंबर तक करलें
ओढ़ां
-खंड कृषि अधिकारी ओढ़ां साहबराम ने प्रगतिशील किसानों की बैठक बुलाई जिसमें क्षेत्र के 30 के लगभग किसानों ने भाग लिया। बैठक में खंड कृषि अधिकारी साहबराम ने किसानों को गेहूं की बिजाई के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
    उन्होंने कहा कि गेहूं की बिजाई का समय निकला जा रहा है और आप लोग 15 दिसंबर तक एचडी 2851, पीबीडब्ल्यू 550 और पीबीडब्ल्यू 502 किस्मों की बिजाई कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि गेहूं की बिजाई के लिए मौसम का औसत तापमान 22 डिग्री सैंटीग्रेड होना आवश्यक है। बीज के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि गेहूं का बीज हरियाणा बीज विकास निगम में उपलब्ध है जिस पर 500 रुपए की सबसिड़ी दी जा रही है और प्रति एकड़ 40 किलोग्राम बीज डालें जो कि उपचारित किया हुआ है। यदि घर का बीज उपलब्ध हो तो उसको रेैक्सील एक ग्राम प्रति किलोग्राम से उपचारित करके ही बोएं। खाद के बारे में उन्होंने बताया कि 50 किलोग्राम डीएपी और 50 किलोग्राम यूरिया प्रति एकड़ के हिसाब से डालें। उन्होंने बताया कि खाली भूमि की मिट्टी का परीक्षण अवश्य करवाएं। इस अवसर पर किसानों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब मौके पर देते हुए कृषि विषय विशेषज्ञ डबवाली बलबीर सिंह पूनियां ने किसानों की जिज्ञासाओं को शांत किया।
    इस अवसर पर कृषि विषय विशेषज्ञ डबवाली बलबीर सिंह पूनियां, कृषि विकास अधिकारी सुरजीत सिंह दादू और किसान गुरजंट सिंह, पूर्व सरपंच बलबीर सिंह, निर्मल सिंह तिगड़ी, आत्मा राम नुहियांवाली, नरेंद्र मल्हान, कौर सिंह व मदन गोदारा ओढ़ां सहित अनेक किसान उपस्थित थे।

खाले में गिरने से व्यक्ति की मृत्यु
ओढ़ां
-गांव राजपुरा में पानी के खाल में गिरने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। ओढ़ां पुलिस ने मृतक के पुत्र विक्रम सिंह के बयान पर इत्तफाकिया कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। यह जानकारी देते हुए जंडवाला जाटान पुलिस चौकी के इंचार्ज कश्मीरी लाल ने बताया कि राजपुरा निवासी विक्रम सिंह के अनुसार उसका पिता 53 वर्षीय लाधू सिंह शुक्रवार को सुबह घर से गया था। विक्रम सिंह ने बताया कि वह पानी लगाने खेत गया था और जब शाम को वापिस आया तब तक उसका पिता घर नहीं लौटा था। उसने जब अपने पिता को गांव में तलाश किया तो गांव के निकट पानी के खाले में औंधा पड़ा मिला और उसकी मृत्यु हो गई थी। विक्रम सिंह ने बताया कि उसके पिता को मिर्गी के दौरे पड़ते थे।

समाचार News 02.12.2011

सिरसा में सभी पशु डेयरियों को शहर से बाहर एक जगह स्थापित किया जाएगा
सिरसा
, 2 दिसंबर।    सिरसा में सभी पशु डेयरियों को शहर से बाहर एक जगह स्थापित किया जाएगा उसके लिए जिला प्रशासन द्वारा कवायद शुरू कर दी गई हैं। इस बारे जिला उपायुक्त श्री समीरपाल सरो ने प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक आयोजित कर नगर परिषद के अधिकरियों को निर्देश दिए है कि आगामी 15 दिन के अंदर शहर में सभी व्यवसयिक व गैर व्यावसायिक डेयरियों का सर्वे कर रिपोर्ट तैयार करें।
    उन्होंने कहा है कि शहर के सभी डेयरी संचालकों को शहर के बाहर किसी एक स्थान पर नो लोस नो प्रॉफिट पर प्लॉट आबंटित किए जाएगें। फिलहाल नगरपरिषद् अधिकारियों को कहा गया है कि वे अपने सर्वे में डेयरी व्यवसायिों का पूरा विवरण तैयार करें जिसमें यह भी दर्शाया गया हो कि किस व्यक्ति के पास कितने पशु है और व्यक्ति दूध बेचने का व्यवसाय करता है या पशु खरीद बेच का व्यवसाय करता है।
    श्री सरो ने कहा कि डेयरी व्यवसायियों को शहर से बाहर प्लाट देने के साथ-साथ कम से कम ब्याज दर पर व्यवसाय स्थापित करने एवं डेयरी खोलने के लिए ऋण की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि शहर में डेयरियों के रहने से निरन्तर शहर की सफाई की समस्या और गहराती जा रही है जिन क्षेत्रों में पशु डेयरियां हैं, विशेष रूप से उन क्षेत्रों में सीवर जाम होने का मुख्य कारण डेयरियों से निकलने वाला गोबर व कूड़ा-कर्कट हैं। डेयरियों के शहर से बाहर स्थापित होने से सीवर आदि जाम होने की समस्या से भी निजात पाई जा सकेगी और शहर भी स्वच्छ व सुन्दर होगा। उन्होंने अपना अम्बाला का अनुभव सांझा करते हुए कहा कि अम्बाला में भी उन्होंने डेयरियों को शहर से बाहर स्थापित किया जिससे आज अम्बाला के लोगों के साथ-साथ डेयरी व्यवसाय करने वाले लोग वहां के प्रशासन का धन्यवाद करते नहीं थक रहे।
    उन्होंने नगरपरिषद व नगर योजना विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे शहर में किसी भी जगह बिना नक्शा पास करवाए मकानों का निर्माण न होने दें और अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि शहर के नगर परिषद क्षेत्र में कोई भी अवैध कालोनी विकसित न होने पाए। अधिकारी शहर में निरन्तर निगरानी रखें जहां कहीं भी अवैध निर्माण हो, उसे तुरन्त गिरवाएं। उन्होंने उक्त दोनों विभागों के अधिकारियों को चेताया कि यदि शहर में कहीं अवैध निर्माण होता है तो सम्बन्धित विभाग के अधिकारी जिम्मेवार होंगे।
    उपायुक्त ने कहा कि शहर में सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी नगर परिषद व जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि दोनों विभागों के अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर शहर में सफाई करने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि शहर के लोगों को शहर में सफाई दिखनी चाहिए। उन्होंने जिला में पडऩे वाले सभी शहरी क्षेत्रों में सफाई के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को कहा और यह भी कहा कि सफाई कर्मचारी जहां से भी कूड़ा कर्कट उठाएं वहां सफेद चूना जरूर डालें ताकि उच्चाधिकारियों द्वारा निरीक्षण करने पर इसका पता चल पाए।
    श्री सरों ने कहा कि जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा आगामी पांच दिसम्बर से 25 दिसम्बर तक शहर में सीवर सफाइ अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के दौरान विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि शहर का पूरा सीवर सिस्टम चाक व जाम फ्री हो। इस अभियान की शुरूआत 5 दिसम्बर को स्थानीय थेहड़ मौहल्ला की पीरबस्ती से शुरू होगी और 25 दिसम्बर तक पूरे शहर की सीवर व्यवस्था दुरूस्त की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा कि शहर में सीवर का कोई भी मेनहॉल बिना ढक्कन का नहीं होना चाहिए। उन्होंने यहां तक कहा कि शहर में किसी व्यक्ति की मेनहॉल खुला होने के कारण दुर्घटना होती है तो उसकी जिम्मेवारी सम्बन्धित विभाग के अधिकारी की तय की जाएगी और उस अधिकारी के खिलाफ अपराधिक/लापरवाही का मामला दर्ज करवाया जाएगा इसलिए सभी अधिकारियों कर्मचारियों को चाहिए कि वे इस कार्य में गम्भीरता बरतें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के मामले में यदि कोई स्थानीय नागरिक व कोई भी व्यक्ति बाधा डालने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।
    उन्होंने कालांवाली, ऐलनाबाद, रानियां, डबवाली में भी सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए। स्थानीय उपमण्डलाधिकारी ना0 रोशन व कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद को निर्देश दिए कि वे सभी कस्बों में स्वयं जाकर सफाई व्यवस्था का जायजा लें और जहां कही भी सफाई के लिए ट्रैक्टर-ट्राली, डस्टबीन, रेहडिय़ा आदि उपकरणों की आवश्यकता है तो उनकी उचित व्यवस्था करवाएं।

तुरन्त प्रभाव से निलम्बित
सिरसा
, 2 दिसंबर  जिलाधीश श्री समीरपाल सरों द्वारा आज एक आदेश जारी कर श्री निर्मल सिंह पटवारी, हलका धोतड़-ाा को गांव सुलतानपुरिया में पर्चा रजिस्टरियों के इंतकाल समय पर दर्ज न करने तथा नियमों के विरूद्ध कार्यवाही करने पर तुरन्त प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है।
    आदेशानुसार निलम्बन काल के प्रथम 6 माह के दौरान कर्मचारी को निर्वाह भत्ता इस आधार पर दिया जाएगा जैसे कि वह आधे वेतन पर अवकाश पर होता है और नियमानुसार देय भत्तों से वेतन प्राप्त करता है। यदि जरूरी हुआ तो 6 माह के बाद कर्मचारी के निर्वाह भत्ते बारे पुनार्विचार किया जा सकता है। कर्मचारी को निर्वाह भत्ता इस शर्त पर दिया जाएगा कि वह तसदीकशुदा शपथ पत्र प्रस्तुत करेगा कि वह इस दौरान किसी रोजगार आदि में नहीं रहा। आदेशों में यह भी कहा गया है कि निलम्बन काल के दौरान कर्मचारी का मुख्यालय जिला राजस्व अधिकारी सिरसा निर्धारित किया गया है। जिला राजस्व अधिकारी की पूर्व अनुमति के बिना कर्मचारी अपना मुख्यालय नहीं छोड़ेगा और अपना निर्वाह भत्ता उपमण्डल अधिकारी ना0 ऐलनाबाद के कार्यालय से प्राप्त करेगा।
सिरसा, 2 दिसंबर  जिलाधीश श्री समीरपाल सरों द्वारा आज एक आदेश जारी कर श्री राम स्वरूप कानूनगो हलका चाहरवाला को गांव कागदाना में खसरा नं0 96/3/36-37 की निशानदेही करने उपरान्त गलत रिपोर्ट करने पर तुरन्त प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है।
    आदेशानुसार निलम्बन काल के प्रथम 6 माह के दौरान कर्मचारी को निर्वाह भत्ता इस आधार पर दिया जाएगा जैसे कि वह आधे वेतन पर अवकाश पर होता है और नियमानुसार देय भत्तों से वेतन प्राप्त करता है। यदि जरूरी हुआ तो 6 माह के बाद कर्मचारी के निर्वाह भत्ते बारे पुनार्विचार किया जा सकता है। कर्मचारी को निर्वाह भत्ता इस शर्त पर दिया जाएगा कि वह तसदीकशुदा शपथ पत्र प्रस्तुत करेगा कि वह इस दौरान किसी रोजगार आदि में नहीं रहा। आदेशों में यह भी कहा गया है कि निलम्बन काल के दौरान कर्मचारी का मुख्यालय उपमण्डल अधिकारी ना0 डबवाली निर्धारित किया गया है। उपमण्डल अधिकारी ना0 की पूर्व अनुमति के बिना कर्मचारी अपना मुख्यालय नहीं छोड़ेगा और अपना निर्वाह भत्ता उपमण्डल अधिकारी ना0 सिरसा के कार्यालय से प्राप्त करेगा।

अप्रैल माह से नवम्बर 2011 तक 925 लाभपात्रों के लिए दो करोड़ 44 लाख 93 हजार रुपए की राशि स्वीकृत करके उनके बैंक खातों के माध्यम से भुगतान किया
सिरसा
, 2 दिसंबर।     इन्दिरागांधी प्रियदर्शनी विवाह शगुन योजना के तहत जिला में अप्रैल माह से नवम्बर 2011 तक 925 लाभपात्रों के लिए दो करोड़ 44 लाख 93 हजार रुपए की राशि स्वीकृत करके उनके बैंक खातों के माध्यम से भुगतान किया जा चुका है।
    यह जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री समीरपाल सरों ने बताया कि जनता के उत्थान के लिए सरकार ने विभिन्न योजनाओं को लागू किया है। इन योजनाओं की जानकारी प्राप्त करके लोगों को अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने बताया कि विभिन्न विभागों के साथ-साथ अनुसूचित जाति एवं पिछड़ावर्ग कल्याण विभाग द्वारा भी विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि इन्दिरा गांधी प्रियदर्शनी विवाह शगुन योजना क े साथ-साथ इस विभाग द्वारा अनुसूचित जातियों, विमुक्त/टपरीवास जातियों को मकान बनाने के लिए, अन्तर्जातीय विवाह योजना, डा0 अम्बेडकर मेधावी छात्रवृति योजना तथा अनुसूचित जाति/पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए पोस्टमैट्रिक छात्रवृति योजना शामिल है।
    उन्होंने बताया कि इन्दिरागांधी प्रियदर्शनी विवाह शगुन योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर करने वाले समाज के सभी लोगों के लिए लागू है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत लड़की की शादी के समय आयु 18 वर्ष व लड़के की आयु 21 वर्ष या इससेे अधिक होनी चाहिए। गरीबी रेखा की सूची में नाम दर्ज हो। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति तथा टपरीवास जाति के लोगों व अन्य जाति की विधवा महिलाओं की लड़की की शादी पर 31 हजार रुपए तथा अन्य जाति के लोगों के लिए 11 हजार रुपए का अनुदान दिया जाता है।  उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत जिला के लिए दो करोड़ 45 लाख रुपए की राशि अलाट की गई जिसमें से अब तक दो करोड़ 44 लाख 93 हजार रुपए की राशि वितरित कर 925 लाभपात्रों को लाभ पहुंचाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इन्दिरा गांधी प्रियदर्शनी विवाह शगुन योजना के तहत आवेदन पत्र विवाह से पूर्व जिला कल्याण अधिकारी तथा विवाह के दो माह बाद तक उपायुक्त के माध्यम से दिया जा सकता है।

स्त्री शक्ति पुरस्कार 2011 के लिए पात्र महिला उम्मीदवारों से 5 दिसंबर तक आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं
सिरसा
, 2 दिसंबर। महिला एवं बाल विकास विभाग हरियाणा की ओर से स्त्री शक्ति पुरस्कार 2011 के लिए पात्र महिला उम्मीदवारों से 5 दिसंबर तक आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं।
    यह जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री समीर पाल सरो ने बताया कि भारत सरकार द्वारा सामाजिक विकास के क्षेत्र मेें महिलाओं की उपलब्धियों को चिन्हित करने के लिए हर वर्ष स्त्री शक्ति पुरस्कार दिए जाते हैं। उन्होंने बताया कि यह पुरस्कार भारत के इतिहास में छह सुविख्यात महिलाओं देवी अहिल्या बाई होल्कर, कणगी माता, जीजा बाई, रानी गेदिल्यू, रानी लक्ष्मी बाई तथा रानी रूदरमा देवी के नाम पर रखे गए हैं।
    उन्होंने बताया कि प्रत्येक पुरस्कार में तीन लाख रुपए की नकद राशि और प्रशस्ति पत्र दिया जाता है। उन्होंने बताया कि पहले पांच पुरस्कार केवल महिला उम्मीदवारों के लिए हैं। उन्होंने बताया कि यह पुरस्कार ऐसी महिलाओं को दिए जाते हैं, जिन्होंने कठिन परिस्थितियों में फसी महिला एवं बच्चों जैसी परित्यक्ता नारी व बच्चे, विधवा, जुर्म की शिकार महिलाओं व वृद्ध औरतों के पुर्नवास, शिक्षा एवं प्रशिक्षण, स्वयं सहायता समूह के निर्माण, कृषि व उद्योग, पर्यावरण, सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया हो। श्री सरो ने बताया कि उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र भरकर विभाग के माध्यम से या उपायुक्त कार्यालय की सिफारिशों अनुसार 5 दिसंबर 2011 तक निदेशक महिला एवं बाल विकास हरियाणा को भिजवाना सुनिश्चित करेंगे ताकि  यह राज्य स्तर पर छंटनी उपरांत भारत सरकार को 30 दिसंबर 2011 से पहले-पहले भिजवाया जा सके।

554 लोगों को विभिन्न प्रकार के व्यवसाय स्थापित करने हेतु एक करोड़ 59 लाख 07 हजार रुपए का ऋण उपलब्ध करवाया गया
सिरसा
, 2 दिसंबर। हरियाणा अनुसूचित जाति वित्तीय एवं विकास निगम द्वारा जिला में चालू वित्त वर्ष के दौरान गत माह तक कुल 554 लोगों को विभिन्न प्रकार के व्यवसाय स्थापित करने हेतु एक करोड़ 59 लाख 07 हजार रुपए का ऋण उपलब्ध करवाया गया, जिनमें से निगम द्वारा राज्य सरकार की योजना के तहत 32 लाख 30 हजार रुपए की सब्सिडी के साथ-साथ  95 हजार रुपए की सीमान्त राशि भी उपलब्ध करवाई गई।
    यह जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री समीरपाल सरों ने यहां बताया कि निगम द्वारा कृषि से जुड़े व्यवसाय डेयरी फार्मिंग के लिए 412 व्क्तियों को एक करोड़ 2 लाख 84  हजार रुपए की राशि उपलब्ध करवाई गई जिसमें 20 लाख 08 हजार रुपए की राशि की सब्सिडी दी गई और 82 लाख 76 हजार रुपए का बैंक ऋ ण शामिल है। उन्होंने बताया कि पशु खरीदने के लिए 23 व्यक्तियों को 5 लाख 39 हजार रुपए राशि उपलब्ध करवाई गई जिसमें 4 लाख 24 हजार रुपए बैंक ऋण तथा एक लाख 15 हजार रुपए कीे सब्सिडी शामिल है।
    उपायुक्त ने बताया कि भेड़ पालन योजना के तहत 86 परिवारों को 41 लाख 25 हजार रुपए की राशि विभिन्न बंैकों के माध्यम से उपलब्ध करवाई गई जिसमें 33 लाख 26 हजार रुपए बैंक ऋण तथा 7 लाख 99 हजार रुपए की सब्सिडी शामिल है। उन्होंने बताया कि  झोटा-बुग्गी खरीदने के लिए दो व्यक्तियों  को 49 हजार रुपए की राशि उलपब्ध करवाई गई जिसमें से 24 हजार रुपए बैंक लोन, 20 हजार सब्सिडी तथा पांच हजार रुपए की मार्जिन मनी शामिल है। उन्होंने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र एवं व्यापारिक गतिविधियों, किसी भी व्यवसाय तथा स्वरोजगार चलाने के लिए भी निगम द्वारा 31 व्यक्तियों को 9 लाख 10 हजार रुपए की राशि विभिन्न बैंकों के माध्यम से दिलवाई गई जिसमें 5 लाख 32  हजार बैंक ऋण तथा 2 लाख 88 हजार सब्सिडी  तथा 90 हजार सीमांत राशि शामिल है।
    श्री सरों ने बताया कि अनुसूचित जाति के लोगों को आर्थिक रुप से ऊपर उठाने और अपना व्यवसाय स्थापित करने के उद्देश्य से कृषि, औद्योगिक, व्यापारिक क्षेत्रों से जुड़ी गतिविधियों के लिए ऋण सहायता उपलब्ध करवाई जाती है। उन्होंने बताया कि डेयरी व्यवसाय में एक पशु खरीदने के लिए 23 हजार 650 रुपए और मुर्गी पालन के लिए 22 हजार रुपए, भेड़ पालन के लिए 47 हजार 700, सूअर पालन के लिए 34 हजार 100 रुपए, झोटा-बुग्गी तथा ऊंंट रेहड़े की एक यूनिट खरीद के लिए 20 हजार रुपए की राशि उपलब्ध करवाई जाती है। इसी प्रकार से लघु उद्योग लगाने के लिए 40 हजार रुपए प्रति व्यक्ति और दुकान आदि खोलने के लिए भी 40 हजार रुपए की राशि प्रति लाभार्थी प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि निगम द्वारा किसी व्यवसाय एवं स्वरोजगार चलाने व कानूनी व्यवसाय आदि तथा फोटोग्राफी के लिए 40-40 हजार रुपए की राशि उपलब्ध करवाई जाती है। उन्होंने बताया कि कार, टैक्सी के लिए 4 लाख 14 हजार रुपए की राशि, आटो रिक्शा डीजल के लिए 1 लाख 18 हजार रुपए, मध्यम वाहन के लिए 5 लाख 35 हजार रुपए, जीप (टैक्सी) दस सीटों वाली खरीदने हेतु 4 लाख 88 हजार,  अन्य वाणिज्यिक वाहन जैसे ट्रेक्टर-ट्राली खरीदने, टेंट हाउस आदि का व्यवसाय करने के लिए 4 लाख रुपए तक आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाती है। उन्होंने बताया कि महिलाओं के लिए ब्यूटीपार्लर हेतु 60 हजार रुपए व बुटीक हेतु 1 लाख रुपए, भूमि आदि खरीदने के लिए 4 लाख 85 हजार रुपए की राशि उपलब्ध करवाई जाती है जिसमें सब्सिडी व सीमांत राशि भी निगम द्वारा प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति के लोगों से अपील की कि वे सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाए और निगम में ऋण एवं आर्थिक सहायता प्राप्त करने हेतु आवेदन करे।

गऊशाला नवनिर्माण के कार्य का शुभारंभ
सिरसा
, 2 दिसम्बर। जय साईं राम चैरिटेबल ट्रस्ट (रजि.) सिरसा व समस्त सिरसावासियों की तरफ से ग्राम बकरियांवाली के सहयोग से गऊशाला का नवनिर्माण के कार्य का शुभारंभ निराले बाबा के पूर्ण सहयोग से आगामी 11 दिसम्बर दिन रविवार को प्रात: 7 बजे सिरसा से शोभायात्रा निकाल कर किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए ट्रस्ट के प्रधान रमेश गोयल ने बताया कि यह शोभायात्रा स्थानीय शिव चौक से होती हुई भूमि स्थल पर पहुंचेगी तथा उसके बाद भूमि पूजन का कार्य आरंभ किया जाएगा तथा इस अवसर पर निराले बाबा जी अपने मुखारबिंद से प्रवचन फरमाएंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में सिरसा के सांसद डॉ. अशोक तंवर व गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा शिरकत करेंगे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में संसदीय सचिव विनोद भ्याणा हांसी, मुख्य संसदीय सचिव प्रहलाद सिंह गिलाखेड़ा, उपायुक्त सिरसा, पुलिस अधीक्षक सिरसा, उपमंडलाधीश व सिरसा की सभी समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित होंगे। भूमि पूजन के बाद भजन-कीर्तन व लंगर भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा।

मिग -21 विमान मंगालिया गावं के पास तकनीकी खराबी आने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया
सिरसा
, 2 दिसंबर   स्थानीय वायुसेना केन्द्र का मिग -21 विमान यहां से 34 किलोमीटर दूर मंगालिया गावं के पास तकनीकी खराबी आने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान का पायलैट विंग कमाण्डर जे डी सिंह सुरक्षित हैं। विमान दुर्घटना होने के तुरन्त पश्चात फायर बिग्रेड की आधा दर्जन गाडिय़ां मौके पर पहुंची और विमान के मलबे में लगी आग को बुझाया गया। सूचना मिलते तुरंत दुर्घटना के पैंतीस मिनट बाद ही सिरसा के उपायुक्त श्री समीरपाल सरो व पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र सिंह,पूरी लावलश्कर के साथ दुर्घटना स्थल पर पहुंचे। इससे पहले पुलिस के  सुरक्षा दस्ते ने पहुंचकर अपना काम शुरू कर दिया था।
    उपायुक्त श्री समीरपाल सरो ने मौके पर पूरी स्थिति का जायजा लिया और वायुसेना केन्द्र के अधिकारी पी एस यादव से बातचीत की। उन्होंने बताया कि मिग-21 विमान ने सिरसा के वायुसेना केन्द्र से सामान्य उड़ान भरी और मंगालिया गांव के पास तकनीकी खराबी होने के कारण पायलैट विंग कमाण्डर जे डी सिंह विमान के धरती के टकराने से पहले ही पैराशूट की सहायता से नीचे उतर गए। इसके बाद विमान बिजाई किए हुए गेंहू के खेत में गिरा। विमान के गिरने से विमान का मलबा बिखर गया और मलबे में आग लग गई। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की आधा दर्जन गाडिय़ों ने विमान के मलबे में लगी आग को बुझाया। दुर्घटना स्थल के आसपास 19 वर्षीय रानो  सुपुत्री श्री खजान सिंह रायसिख जो खेतों में काम कर रही थी, जो पूरी तरह घबरा गई जिसके कारण लड़की को सिरसा के सामान्य अस्पताल में भर्ती किया गया जहां डाक्टरों द्वारा जांच उपरान्त पूरा उपचार किया जा रहा है।
    उपायुक्त श्री समीरपाल सरो ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि रानो नामक लड़की की देखरेख में किसी तरह की लापरवाही न हो और लड़की का उपचार निशुल्क किया जाएगा।

सरकार के भ्रामक ब्यान व फ ैसले से कर्मचारियो मे भारी रोष
सिरसा
2 दिसम्बर,  एच० एस० ई० बी० वर्कर युनियन मुख्यालय भिवानी ने गत 29 दिसम्बर के समाचार पत्रो मे बिजली मन्त्री कैप्टन अजय यादव के द्वारा गुडगांवां व पानीपत की बिजली वितरण प्रणाली को फ ैन्चाईज को सौपने की ब्यान की निन्दा व ब्यान मे जारी कर्मचारी युनियनो की सहमति का खण्डन यहा जारी प्रैस विज्ञप्ति मे युनियन के प्रदेशाध्यक्ष राज सिंह दहिया महासचिव बीर ङ्क्षसह व प्रैस सचिव विजय पाल जाखड़ ने किया । विज्ञप्ति मेश्री दहिया ने कहा की सरकार के इस प्रकार के भ्रामक ब्यान व फ ैसले से कर्मचारियो मे भारी रोष व्यापत है । युनियन इसकी कडी निन्दा करती है तथा सरकार के ये मनसुबे कतेई पुरे नही होने दिये जायेगे । युनियन ऐसे कदम को रोकने के लिए किसी भी स्तर तक आन्दोलन करेगी । प्रदेश महासचिव बीर सिंह ने बताया कि इस आन्दोलन मे सरकार को मुहं तोड़ जवाब देने के लिए अन्य कर्मचारी व अधिकारी संगठनो को साथ लेकर चलेगे तथा किसी भी सुरत मे गुडगांवां व पानीपत की बिजली वितरण प्रणाली को          फ ैन्चाईजी के हवाले नही होने देगें ।  मुख्य संगठनकर्ता कंवर सिंह यादव ने सरकार को चेतावनी देते हुये कहा कि युनियन के पदाधिकारी व कर्मचारी इस प्रकार की कार्यावाही को रोकने के लिए हर हद तक संघर्ष मे बलिदान के लिए तैयार है। प्रैस सचिव विजय पाल जाखड़ ने सरकार की इस सोच को घिनौनी, जन विरोधी व कर्मचारी विरोधी बताते हुये कहा कि युनियन आगामी 7 दिसम्बर को इसका विरोध जताने के लिए प्रथम चरण मे प्रदेश की बिजली निगमो की सभी सब डिवीजनो पर विरोध प्रदर्शन करेगी । विज्ञप्ति मे नेताओ ने एक मत होकर प्रदेश की शान्ति बनाये रखने के लिए इस फ ैसले को वापिस लेने की अपील की ताकि कर्मचारी को आन्दोलन की राह पर चलने के लिए मजबूर न होना पडे यदि सरकार फि र भी कर्मचारी वर्ग की परिक्षा लेने का प्रयास करेगी तो सरकार को मुहं तोड़ जवाब दिया जायेगा तथा गुडगांवा व पानीपत को निजी हाथो मे नही सौपने दिया जायेगा।
*** किसी भी सुरत मे गुडगांवां व पानीपत की बिजली वितरण प्रणाली को फ ैन्चाईज को सौपने नही देंगे - दहिया
*** हर हद तक संघर्ष मे बलिदान के लिए तैयार है- कंवर सिंह यादव
*** आन्दोलन मे सभी कर्मचारी व अधिकारी संगठनो को साथ लेकर चलेगे- बीर सिंह
*** 7 दिसम्बर को बिजली निगमो की सभी सब डिवीजनो पर यूनियन विरोध प्रदर्शन करेगी- जाखड़
जारीकर्ता:-  विजय पाल जाखड़ प्रदेश प्रैस सचिव, एच० एस० ई० बी० वर्कर युनियन 94163 55570

शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल की टीम ने भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी में प्राप्त किया प्रथम स्थान
सिरसा
। एमएसजी  इंस्टीट्यूट ऑफ कम्पीटीशनज् द्वारा शाह सतनाम जी गल्र्ज स्कूल में भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया, जिसमें प्रो. गुरदास इंसां, निदेशक एमएसजी इंस्टीट्यूट ऑफ कम्पीटीशनज् को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। शाह सतनाम जी बॉयज़ स्कूल के प्राचार्य राकेश इंसां व शाह सतनाम जी गल्र्ज़ स्कूल की प्राचार्या शीला इंसां ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। इस प्रतियोगिता में शाह सतनाम जी बॉयज़ व गल्र्ज़ स्कूल तथा जीआरजी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय व महाराजा अग्रसेन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों से कुल 9 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता सुबह 10 बजे से सांय 4 बजे तक चली, जिसमें शाह सतनाम जी बॉयज़ स्कूल की टीम 37 अंक लेकर विजयी रही। इस टीम में बारहवीं कक्षा के नितिश व संदीप तथा ग्यारवीं कक्षा के साहिल शामिल थे। शाह सतनाम जी गल्र्ज़ स्कूल की टीम 34 अंक लेकर द्वितीय स्थान पर रही। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को पुरस्कार व चल विजय उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि प्रो. गुरदास इंसां जी ने अपने संबोधन में सभी प्रतिभागियों को विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सभी अतिथियों व प्रतिभागियों का आभार प्रकट किया।

एड्स दिवस व पर्यावरण दिवस के अवसर पर छात्राओं को पर्सनल हाइजीन के बारे में बताया
ओढ़ां
-माता हरकी देवी शिक्षण संस्थान ओढ़ां में एड्स दिवस व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में एपेक्स अस्पताल की डॉ. मनीषा मेहता ने छात्राओं को पर्सनल हाइजीन के बारे में बताया। एनएसएस इंचार्ज चंचल सेतिया ने डॉ. मनीषा एवं उनके पति डॉ. आरके मेहता का स्वागत किया। कार्यक्रम में प्राचार्या डॉ. शमीम शर्मा, डॉ. अभिलाषा, डॉ. संतोष सेठी, मिनाक्षी जैन, सुमन मोंगा सहित सभी स्टाफ सदस्यों ने भाग लिया।
    डॉ. मनीषा ने बताया कि भारत में 80 प्रतिशत महिलाएं अनीमिया की शिकार हैं। इसके लिए महिलाओं को हरी सब्जियां, भुने हुए चने व गुड़ का सेवन करना चाहिए तथा दूध चाय को रोटी के साथ नहीं लेना चाहिए। ऐसा करने से हिमोग्लोविन की मात्रा सही रहेगी। हमें अपने घरों में सब्जी बनाने के लिए लोहे की कढ़ाई का प्रयोग करना चाहिए क्योंकि लोहा आयरन का स्त्रोत है। ऐसा करने से हमारे शरीर में आयरन की कमी नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि पर्सनल हाईजीन को लेकर लड़कियों को विशेष ध्यान रखना चाहिए।
    डॉ. मनीषा ने बताया कि पहले मलेरिया सिर्फ बारिश के मौसम में होता था लेकिन अब यह किसी मौसम विशेष से संबंधित नहीं है। बल्कि साफ सफाई न होने के कारण पूरे वर्ष मलेरिया के मरीज कहीं न कहीं मिल ही जाते हैं। उन्होंने कहा कि इससे बचने के लिए हमें अपने घरों व आसपास के वातावरण में सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

ग्राम सभा की बैठकों का आयोजन किया गया
ओढ़ां-
गांव नुहियांवाली में राजकीय प्राइमरी स्कूल में सरपंच राजबाला की अध्यक्षता में ग्राम सभा की बैठक बुलाई गई। इस बैठक में एबीपीओ सुनील कंबोज, ग्राम सचिव जयपाल, कनिष्ठ अभियंता धर्मपाल, सोहन लाल नेहरा, पंच जगदीश कुमार, नेकी राम, राजपाल, राजेंद्र सिंह, रामस्वरूप फौजी, हनुमान नेहरा सहित अनेक गांववासी उपस्थित थे। बैठक में गत वर्ष में किए गए कार्यों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया। इस बैठक में गांव में पांच जोहडों की गाद निकालने व उनकी चारदीवारी करने, जो खाल टूट गए हैं उनकी रिपेयर करने और उनके दोनों तरफ मिट्टी लगाने, पांच एकड़ से कम भूमि वाले किसानों की भूमि को समतल करने, सिंचाई का प्रबंध करने हेतु पाइप लाइन डालने और बाड़ आदि लगाने तथा कच्ची गलियों को पक्की करने आदि कार्यों से संबंधित प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए।
    इसी प्रकार गांव मलिकपुरा में स्थित पुरानी धर्मशाला में ग्राम सभा की बैठक का आयोजन सरपंच इकबाल सिंह की अध्यक्षता में किया गया। इस बैठक में एबीपीओ सुनील कंबोज, कनिष्ठ अभियंता देवेंद्र बांसल, ग्राम सचिव जसविंद्र सिंह, नंबरदार रामप्रताप, महिला पंच मनदीप कौर, बलदेव कौर, पंच गुरदेव सिंह, बलबीर सिंह और बूटा सिंह सहित अनेक गांववासी उपस्थित थे। बैठक में गत एक अप्रैल से 30 सितंबर 2011 तक करवाए गए विकास कार्यों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया। इस बैठक में शमशान घाट व दो जोहड़ों की चारदीवारी बनाने, एससी धर्मशाला में मिट्टी की भराई करने और चारदीवारी बनाने, दो गलियों अजायब सिंह के घर से लेकर गुरजंट सिंह के घर तक और जग्गा सिंह के घर से लेकर काहन सिंह के घर तक पक्का करने आदि कार्यों को करने के प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए।

पूर्व विद्यार्थियों का मिलन समारोह 4 दिसंबर को
ओढ़ां
-जवाहर नवोदय विद्यालय ओढ़ां से बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी पूर्व छात्र छात्राओं का मिलन समारोह 4 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए वाइस प्रिंसिपल बीके चौधरी ने बताया कि इस अवसर पर पूर्व छात्र छात्राएं एकत्रित होकर अपने विचारों, अनुभवों एवं कार्यक्षेत्र संबंधी भावों की अभिव्यक्ति करके इस आयोजन को भव्य, सफल एवं वर्तमान अध्ययनरत छात्र छात्राओं के लिए प्रेरणादायक बनाएंगे।

समाचार News 01.12.2011

सुबह 11 से 12 बजे तक अपने कार्यालयों में रहकर जनसमस्याएं सुनें और उनका प्राथमिकता के तौर पर निपटारा करें
सिरसा,
1 दिसंबर।     उपायुक्त श्री समीर पाल सरो ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रत्येक कार्यदिवस में सुबह 11 से 12 बजे तक अपने कार्यालयों में रहकर जनसमस्याएं सुनें और उनका प्राथमिकता के तौर पर निपटारा करें। उन्होंने कहा कि अक्सर देखने में आया है कि अधिकारियों के कार्यालय में उपलब्ध न होने के कारण आमजन को असुविधा और कठिनाई का सामना करना पड़ता है। इसलिए सरकार द्वारा भी इसे गंभीरता से लिया गया है। उन्होंने जिला मुख्यालय के साथ-साथ क्षेत्र में काम करने वाले अधिकारियों से भी कहा कि उक्त समय पर अपने दफ्तरों में बैठकर आमजन की शिकायतें सुनें और उनका निपटारा करें। इसके साथ-साथ उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सुबह ठीक 9 बजे स्वयं भी पहुंचे और यह भी सुनिश्चित करें कि उनके विभागों के कर्मचारी ठीक नौ बजे कार्यालय में हाजिर हों।

सरकारी अस्पतालों/समन्वित परामर्श एवं जांच केंद्रों में नेविरेपाईन प्रोफाइलेक्सीस नामक दवाई प्रदान की जा रही है
सिरसा
, 1 दिसंबर। स्वास्थ्य विभाग द्वारा एड्स पीडि़त महिलाओं को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों/समन्वित परामर्श एवं जांच केंद्रों में नेविरेपाईन प्रोफाइलेक्सीस नामक दवाई प्रदान की जा रही है। यह जानकारी आज विश्व एड्स दिवस पर स्थानीय अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम मेें सिविल सर्जन डा. दयानंद ने दी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष जिला में तीन एड्स पीडि़त महिलाओं डिलीवरी करवाई गई। इन तीनों पीडि़त महिलाओं से पैदा हुए बच्चों को नेविरेपाईन प्रोफाइलेक्सीस नामक दवाई देकर व अन्य उपचार करके एचआईवी से बचाया जा सका है जो एक उपलब्धि है। जिला में दो महिलाओं की डिलीवरी गत जून माह में और एक महिला की डिलीवरी गत नवंबर माह में करवाई गई हैं।
    उन्होंने बताया कि उक्त दवाई तरल रूप में एड्स पीडि़त महिलाओं के बच्चों के लिए उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग व जिला रैडक्रास सोसायटी द्वारा एड्स पीडि़त रोगियों को एआईटी सैंटर्स पीजीआईएमएस रोहतक तक पहुंचाने के लिए प्रत्येक माह नि:शुल्क आने जाने की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। इस समय जिला में एचआईवी ग्रस्ति व्यक्तियों का आंकड़ा 350 तक पहुंचा है जो चिंता का विषय है। एड्स पर नियंत्रण लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार की सुविधाएं दी जा रही हैं।
    सिविल सर्जन ने कहा कि शुरूआती दिनों के सात से दस सप्ताह के अंदर इसका पता नहीं चलता, पता चलने पर दस से 12 सप्ताह बाद ही खून की जांच करवानी चाहिए। बिना डॉक्टर की सलाह के कुछ भी न करें। उन्होंने कहा कि सामान्य अस्पताल में नि:शुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाई जाती है। नवजात में एचआईवी संक्रमण को कम करने हेतु नवजात शिशुओं एवं एचआईवी संक्रमित माताओं हेतु सभी सरकारी अस्पतालों में नेविरेपाईन प्रोफाइलेक्सीस उपलब्ध है।  उन्होंने कहा कि एचआईवी एड्स संक्रमित व्यक्तियों हेतु एआरटी सेंटर, पीजीआईएमएस रोहतक पर नि:शुल्क सीडी-4 टेस्ट, ट्रीटमेंट एवं काउंसिलिंग उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि  8 लिंग एआरटी सेंटर्स, रोहतक पर सामुदायिक सुरक्षा केंद्र, गुडग़ांव एवं भिवानी पर पीएलएचआईवी के पक्षपोषण एवं क्षमता निर्माण हेतु दो ड्रॉप-इन-सेंटर सकारात्मक व्यक्तियों द्वारा चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नि:शुल्क काउंसिलिंग एवं परीक्षण सुविधाओं हेतु 148 आईसीटीसी/एफआईसीटीसी/पीपीसी उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि 79 सुरक्षा क्लीनिक, 64 लाईसेंस्ड ब्लैड बैंक, कॉलेजों में 171 रैड रिबन क्लब, हाई रिस्क ग्रुप हेतु 51 लक्षित अंत:क्षेप, भिवानी पर एक जिला एड्स निदान एवं नियंत्रण इकाई स्थापित की गई है।
     डा. दयानंद ने कहा कि एचआईवी एड्स संपूर्ण विश्व में अत्याधिक तेजी से फैल रहा है तथा यह मानव स्वास्थ्य के लिए गंभीर चुनौती के रूप में प्रकट हुआ है। एड्स से जुड़ी कलंक, द्वेष, भय तथा खामोशी समस्या का समाधान करना कठिन हो गया है। उन्होंने कहा कि एड्स का पूरा नाम एक्वायर्ड इम्यूनो डैफीसियंसी सिंड्रोम है। यह दो प्रकार का होता है। एचआईवी-1 सबसे ज्यादा और एचआईवी-2 कम घातक होता है मगर दोनों ही शरीर की रोगों से लडऩे की क्षमता कम कर देते हैं।
    इस अवसर पर विशेष रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसको सिविल सर्जन डा. दयानंद ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। यह रैली शहर के विभिन्न मुख्य मार्गों तथा बाजारों से होती हुई टाउन पार्क में पहुंची। इसके उपरांत सभी सदस्यों को फल वितरित किए गए।
    विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सामान्य अस्पताल परिसर में स्थित  एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें तीन टीमों राजेंद्रा नर्सिंग स्कूल, लॉर्ड शिवा नर्सिंग स्कूल और एएनएम ट्रेनिंग स्कूल सिरसा ने भाग लिया। इसी संदर्भ में लीगल सैल सिरसा की तरफ से एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें श्रीमती वंदना मोंगा एडवोकेट, श्री गौरव शर्मा, श्री विवेक जैन, श्री सुरेंद्र आर्य  आदि ने भाग लिया और कानूनी पहलुओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर ऐलनाबाद, ओढां तथा जिले के अन्य विभिन्न स्थानों व स्कूलों में भी एचआईवी एड्स के बारे में विशेषज्ञों ने विस्तार से जानकारी दी और रैलियां निकालकर लोगों को जागरूक किया।

विशेष अभियान चलाकर  टीकाकरण किया जाएगा
सिरसा
, 1 दिसंबर। जिला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा खसरा जैसी भयंकर बीमारी को दूर करने के लिए जनवरी के प्रथम सप्ताह से विशेष अभियान चलाकर  टीकाकरण किया जाएगा जिसके तहत दो लाख 75 हजार बच्चों को नि:शुल्क टीकारण कर लाभान्वित किया जाएगा।
    यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त श्री डी.के. बेहरा ने आज लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में आयोजित जिला टास्क फोर्स की बैठक को सम्बोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि बच्चे देश के भावी कर्णधार होते हैं। इसलिए उनके स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना हमारा परम कर्तव्य है। बचपन से ही बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल करेंगे तो कभी बीमार नहीं होंगे। स्वस्थ बच्चों से ही एक स्वच्छ समाज का निर्माण किया जाता है। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग के अधिकारी स्वास्थ्य विभाग से तालमेल बनाकर टीकाकरण अभियान को जिले में जोर-शोर से चलाकर खसरा जैसी भयंकर बीमारी को खत्म करने का काम करें। उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सारा डाटा तैयार कर लें और अभी से बेहतर ढंग से योजना बनाकर जिले के सभी शहर, कस्बों, गांवों तथा ढाणियों में 9 महीने से लेकर 10 वर्ष तक बच्चों की पहचान करें।
    इस अवसर पर सिविल सर्जन डा. दयानंद ने कहा कि 'पोलियो की मिटी बीमारी, अब है खसरे की बारीÓ। उन्होंने कहा कि जिला में 2001 के बाद कोई भी पोलियो का केस नहीं पाया गया है। जिला पोलियो मुक्त बन चुका है। इसी तरह खसरा मुक्त भी जिले को बनाना है जिसमें सभी का सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि पोलियो अभियान की तरह ही खसरे जैसे बीमारी को खत्म करने के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक बच्चा भी छूट जाता है तो सुरक्षा का चक्र ही टूट जाता है। इसलिए योजनाबद्ध तरीके से टीकाकरण अभियान को बेहतर ढंग से चलाया जाएगा और जिले में 2 लाख 75 हजार के लगभग बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनवरी 2012 से हैपेटाइटिस-बी टीकाकरण अभियान शुरू करके नौ महीने से दस वर्ष तक के बच्चे का नि:शुल्क टीकाकरण किया जाएगा।
    उन्होंने कहा कि विश्व में हर रोज खसरे से दम तोडऩे वाले 400 बच्चों में से 300 की मौत भारत में होती है। हरियाणा में हर माह 100 और हर साल करीब 1200 बच्चे खसरे के कारण जान गंवा रहे हैं हालांकि राज्य में संपूर्ण टीकाकारण के लिए अभियान भी चलाए जाते हैं लेकिन इसके बावजूद खसरा रोधी टीके से 20 फीसदी और संपूर्ण टीकाकरण से 30 फीसदी बच्चे प्रदेश में अभी भी वंचित हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सहित देश के 14 राज्यों को हाई रिस्क जोन में शामिल किया गया है।
     बैठक में डिप्टी सीएमओ डा. विरेश भूषण शर्मा ने अतिरिक्त उपायुक्त श्री डी.के. बेहरा का स्वागत करते हुए कहा कि 100 फीसदी बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त किए बिना रोकथाम संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि जिला में पहले चरण को जनवरी 2012 से बेहतर एवं योजनाबद्ध तरीके से चलाया जाएगा। पहले चरण में ही 70 फीसदी बच्चों को हम कवर कर उनका टीकाकरण कर लेते हैं तो इसके बाद आसानी से हम दूसरे चरण में 100 फीसदी बच्चों को कवर कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इसके उपरांत दूसरे चरण के तहत दी जाने वाली खसरा रोधी खुराक अतिरिक्त होगी। खसरा के ज्यादा मामले अमूमन 10 साल से कम आयु वर्ग के बच्चों में होते हैं। उन्होंने कहा कि करीब 1 लाख बच्चे भारत में हर वर्ष खसरे के कारण दम तोड़ देते हैं। कमजोर बच्चों को खसरा जल्दी अपनी चपेट में ले लेता है और बच्चे प्रतिरोधक क्षमता में गिरावट के चलते अन्य बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं।  श्री शर्मा ने जनवरी से चलाए जाने वाले टीकाकरण अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी भी दी।
    इस अवसर पर नगराधीश श्रीमती कमलप्रीत कौर, जिला शिक्षा अधिकारी कुमकुम ग्रोवर, जिला के सभी खंडों के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के उपस्थित थे।
नोट:-फोटो साथ संलग्र है

4 दिसंबर से 20 दिसंबर तक जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष सीवर सफाई अभियान चलाया जाएगा
सिरसा
, 1 दिसंबर। सिरसा शहर में आगामी 4 दिसंबर से 20 दिसंबर तक जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष सीवर सफाई अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान की शुरूआत स्थानीय थेड़ मोहल्ला की पीरबस्ती से शुरू किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री समीर पाल सरो ने बताया कि इस अभियान के दौरान शहर में पूरे सीवर सिस्टम को चॉक  व जाम फ्री किया जाएगा और सीवर की सभी छोटी-बड़ी लाइनों से गाद निकालने का कार्य किया जाएगा ताकि सीवर के पानी का डिस्पोजल सुचारू रूप से हो सके। इसके साथ-साथ शहर में सभी मेन हॉलों को ढक्कनों से कवर किया जाएगा और यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि सीवर में कहीं भी पॉलिथीन आदि जमा न हो।
    श्री समीर पाल सरो ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस अभियान के दौरान अधिक से अधिक छोटी-बड़ी मशीनें लगवाकर पूरे शहर को सीवर जाम होने की समस्या से निजात दिलवाएं। उन्होंने नटार गांव में बनाए जा रहे ट्रीटमेंट प्लांट की स्थिति की जानकारी लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे फोरी तौर पर जब तक यह प्लांट सुचारू रूप से काम करना शुरू करता है तब तक अस्थाई खाला बनाकर सीवरेज के पानी की निकासी करवाएं।
    उन्होंने कहा कि 4 दिसंबर तक विभाग के अधिकारी यह चिन्हित करें कि शहर में किन-किन स्थानों पर मुख्य समस्या है। प्राथमिकता के तौर पर इन स्थानों पर फोक्स किया जाना जरूरी है। उन्होंने अधिकारियों को यह भी कहा कि वे शहर में पानी की सप्लाई को सुचारू करें और सप्लाई के अंतिम छोर तक पानी में क्लोरिन की पर्याप्त मात्रा को सुनिश्चित करें।
    जनस्वास्थ्य विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री ए.के. गुप्ता ने बताया कि शहर में पानी के अवैध कनैक्शन हैं इसलिए लोगों को चाहिए कि वे अपने अवैध कनैक्शनों की स्वयं जांच करवाएं ताकि पानी की सप्लाई में शिलटिंग व सीवर के पानी का मिश्रण रोका जा सके। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे सीवरों व नालियों में पॉलिथीन कतई न डालें क्योंकि पॉलिथीन डालने से सीवर जाम व चॉक होने का शत-प्रतिशत खतरा बना रहता है जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि शहर में सीवर सिस्टम चॉक फ्री करने के लिए विभाग द्वारा पहले से ही काम शुरू कर दिया गया है। सीवर सफाई के लिए शहर में चार बड़ी-बड़ी मशीनें लगाई गई हैं और सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे जहां कहीं भी सीवर की समस्या का पता चले वहां तत्काल टैक्नीकल टीम को भेजे और उसे दूर करवाएं। उन्होंने आमजन से कहा कि वे शहर के जिस भी क्षेत्र में सीवर व पेयजल सप्लाई की समस्या है वे सीधे जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ उपायुक्त कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। कोई भी व्यक्ति उनसे सीधे उनके मोबाइल नं. 94164-58343, विभाग के कार्यकारी अभियंता विजय सिंह से उनके मोबाइल नं. 94165-07227, उपमंडल अभियंता श्री आरके चराया के मोबाइल नं. 90501-00528 व कनिष्ठ अभियंता के मोबाइल नं. 98124-99986 और कनिष्ठ अभियंता के नंबर 94162-89630 के नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा उपायुक्त के कार्यालय के 01666-248890, 248870 पर संपर्क कर समस्या बताई जा सकती है।

सभी स्कूलों की पानी की टंकियों में क्लोरिन की उचित मात्रा में डालना सुनिश्चित करें
सिरसा
, 1 दिसंबर।     उपायुक्त श्री समीर पाल सरो ने बताया कि स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे जिला के सभी स्कूलों की पानी की टंकियों में क्लोरिन की उचित मात्रा में डालना सुनिश्चित करें और यह प्रक्रिया निरंतर जारी रहनी चाहिए जिससे स्कूली बच्चों को वैैक्टर बोर्न डिजीज से बचाया जा सके। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक स्कूल में क्लोरिन की 100-100 गोलियां का पैकेट पहुंचाए। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि वे आवश्यकतानुसार स्कूल के मुख्याध्यापक व अन्य अध्यापकों से पानी की टंकियों में क्लोरिन की गोलियां डलवाएं। इसके साथ-साथ पानी की टंकियों की सफाई भी स्कूलों द्वारा करवाई जानी सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती कुमकुम ग्रोवर से कहा कि विभिन्न स्कूलों की पानी की टंकियों में डाली जाने वाली क्लोरिन की गोलियां की रिपोर्ट हर सप्ताह उन्हें देंगी।
    उन्होंने यह भी कहा कि वे निकट भविष्य में स्कूलों का औचक निरीक्षण करेंगी। औचक निरीक्षण कर पानी के सैम्पल की जांच भी करवाएंगी। यदि किसी स्कूल की टंकी साफ नहीं पाई गई तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
हरियाणा प्रदेश व्यापार मण्डल (रजि.) ऑफिस : 1006-07, सैक्टर-22बी, चण्डीगढ़ मो. 09215142070 फोन : 0172-2701552

रतिया व आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी भारी बहुमत से विजय प्राप्त करेगी
चण्डीगढ़
1-11-2011, हरियाणा कान्फैड के चेयरमैन व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रान्तीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने कहा कि रतिया व आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी भारी बहुमत से विजय प्राप्त करेगी। रतिया व आदमपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता नें कांग्रेस प्रत्याशी के हक मे वोट करने पर उनका आभार प्रकट किया व प्रान्तीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने कहा की प्रदेश की जनता विकास चाहती है और जनता को पता है प्रदेश का विकास चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने किया है और आगे भी हुड्डा जी ही रतिया व आदमपुर विधानसभा क्षेत्र का विकास कराएगा। श्री गर्ग ने यह भी कहा कि विपक्ष ने हमेशा ही जनता क ो बरगलाने का काम किया है। झूठे वायदे व नारे देकर वोट हथीयाने का काम हमेशा ही विपक्ष करता रहा है इतना ही नहीं वोट हथीयाने के लिए जात पात का जहर हमेशा ही विपक्षी पार्टी ने घोला है मगर जनता के सामने इनका असली चेहरा सामने आ गया है इसलिए जनता प्रदेश के हित में हुड्डा जी की नितियों पर विश्वास करते हुए कांग्रेस पाटी के खुले समर्थन में है और हरियाणा सरकार चहुँमुखी विकास कराने व जनता को हर प्रकार की सुविधा देने के लिए वचनबद्व है।                      बजरंग दास गर्ग

कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह भारी मतों से जीत प्राप्त करेंगे
सिरसा
। रतिया उपचुनाव में अब तक के हुए अभूतपूर्व मतदान से यह स्पष्ट हो चला है कि इस बार कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह भारी मतों से जीत प्राप्त करेंगे। यह बात प्रदेश कांगे्रस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने 30 नवंबर को हुए मतदान के  बाद अपने बयान में कही। श्री शर्मा का कहना है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडडा की रतिया विधानसभा क्षेत्र में मेहनत से उत्साहित होकर कांग्रेस पार्टी का छोटे से छोटे कार्यकर्ता भी उत्साहित होकर चुनाव प्रचार में जी-जान से जुटा रहा। कार्यकर्ताओं की मेहनत व जरनैल सिंह के व्यक्तित्व को कांग्रेस की जीत का कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस की विकासकारी नीति व 3 साल बनाम 30 साल का नारा सफल रहेगा। विपक्ष द्वारा चुनाव से पहले जो भ्रामक प्रचार किया गया था उसे रतिया की जनता ने नकारते हुए कांग्रेस प्रत्याशी के हाथ के निशान पर बटन दबाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष फूलचंद मुलाना व सांसद अशोक तंवर की अथक मेहनत के कारण सभी कार्यकर्ता एकजुट हुए और जमीनी स्तर पर कार्य किया। उन्होंने कहा कि हुडडा फैक्टर इस बार रतिया उपचुनाव में अपना रंग दिखाएगा।

जनता गल्र्ज कालेज की छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई
ऐलनाबाद
। अंतर्राष्ट्रीय एडस दिवस के उपलक्ष्य में आज जनता गल्र्ज कालेज की छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। जिसे कांग्रेस कमेटी सिरसा शहरी के प्रधान भूपेश मेहता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।  इस कार्यक्रम में ऐलनाबाद कांग्रेस कमेटी के शहरी अध्यक्ष सतपाल मेहता बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे।  छात्राओं द्वारा निकाली गई यह रैली विभिन्न बाजारों से होकर गुजरी। भूपेश मेहता ने इस अवसर पर कालेज में बनने वाले प्रशासनिक भवन का भूमि पूजन भी करवाया।
एडस दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली के अवसर पर छात्राओं संबोधित करते हुए भूपेश मेहता ने कहा कि जागरूकता से ही एडस से बचाव हो सकता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों से एडस के आंकड़ों में कमी आ रही है। इस अवसर पर ऐलनाबाद कांग्रेस कमेटी के प्रधान सतपाल मेहता, जनता कालेज ट्रस्ट के प्रधान हनुमान प्रसाद अग्रवाल, सदस्य पवन मिढा, विनोद गिगोरानी, करणी साहू, बनवारी लाल तलवाडिय़ा, जगदीश कडवासरा, कालेज प्राचार्या श्रीमती निशा गोयल, विनोद भाटिया, पवन सिंगला, गुरमेल सिंह, निजी सचिव प्रेम सैनी, मा. किशोर, संदीप इंदौरा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

रतिया व आदमपुर दोनो उपचुनावों में कांगे्रस पार्टी की ऐतिहासिक जीत का दावा किया
सिरसा
, 1 दिसम्बर। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा ने रतिया व आदमपुर दोनो उपचुनावों में कांगे्रस पार्टी की ऐतिहासिक जीत का दावा किया। हिसारिया बाजार स्थित कैंप कार्यालय में कार्यकत्र्ताओं को सम्बोधित करते हुए गोबिंद कांडा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की नीतियों, हुड्डा सरकार की पिछले सात साल की उपलब्धियों व कांगे्रस कार्यकत्र्ताओं की मेहनत के फलस्वरूप 30 नवम्बर को दोनो उपचुनाव क्षेत्रो के मतदाताओं का रूझान कांग्रेस के पक्ष में स्पष्ट दिखाई दे रहा था। कार्यकत्र्ताओं और मतदाताओं के जोश को देखकर यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगा कि कांग्रेस की जीत हो चुकी है और 4 दिसम्बर की मतगणना के बाद परिणाम की महज औपचारिक घोषणा ही बाकी है। इस अवसर पर कांडा ने सिरसा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव और वार्डों से आए लोगों की समस्याएं सुनी और उनके समाधान के लिए अधिकारियों से बात की। कांडा ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही सिरसा विधानसभा क्षेत्र के विकास का मास्टर प्लान तैयार हो जाएगा और क्षेत्र की तस्वीर ही बदल जाएगी। इस अवसर पर प्रेम शर्मा,जयसिंह चेयरमैन, सरपंच हरजिंद्र ङ्क्षसह बब्बू, पार्षद राजेश खनगवाल, अंग्रेज बठला, रानी रंधावा, रोशनी देवी, रतन जमालिया, भूपेश गोयल, तरसेम गोयल, हरि प्रकाश शर्मा, दरयाव सिंह, हरप्रीत सिंह सहित अनेक कार्यकत्र्ता उपस्थित थे।

संत सैनी की माता केसर देवी के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया
सिरसा
। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने आज संत सैनी की माता केसर देवी के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है। संत सैनी के घर पर आयोजित शोक सभा में पहुंचकर श्री शर्मा ने दिवंग्त आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और परिवार के सदस्यों को ढांढस बंधाई। इस दौरान मा. राजकुमार वर्मा, कृष्ण सिंगला, हरीश सोनी, चंद्र भान गोयल, संत लाल गुंबर, सुखदेव बाजीगर, भोला जैन, राम कुमार सैनी, मा. रामकुमार, वैद सैनी, उदय राम, राधेश्याम श्याम वर्मा, बृजदान चारण, भालचंद भाटीवाल, सुभाष चौधरी सहित अनेक लोग मौजूद थे।

निधन पर पूरे शहर में शोक की लहर
डबवाली-
1 दिसम्बर (बलबीर लखोत्रा) पत्रकार वासदेेव मैहता को उस समय गहरा सदमा लगा जब उनके 45 वषर््िाय चचेरे भाई इंद्रजीत मैहता 'जीतीÓ नुक्कड़ दुप्पट्टा हाऊस मीना बाजार का वीरवार प्रात: निधन हो गया।  वह पिछले कई दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। उन्होंने वीरवार प्रात:9 बजे अपने निवास पर अंतिम सांस ली। उनके निधन पर पूरे शहर में शोक की लहर दौड़ गई व शोक स्वरूप मीना बाजार बंद रखा गया। परिजनों द्वारा ने शाह सतनाम अस्पताल सिरसा से पहुंची टीम को उनके नेत्रदान किए।  उनका अंतिम संस्कार वीरवार शाम 4 बजे स्थानीय रामबाग में किया गया। उनकी शवयात्रा में शहर की सामाजिक संस्थाओं के अलावा अन्य गणमान्य लोगों ने शामिल होकर नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी। उनके निधन पर प्रैस क्लब डबवाली, हरियाणा पत्रकार संघ सिरसा, जय श्रीराम नगर नाट्यशाला, वरच्युस क्लब डबवाली, मीना बाजार एसोसिएशन, महाराजा अग्रसेन क्लॉथ मार्केट, पंजाबी सभा धर्मशाला व अन्य संस्थाओं ने गहरा शोक व्यक्त किया।   

रतिया और आदमपुर में कांग्रेस की जीत तय : तंवर
- रतिया और आदमपुर में किया कांग्रेस की जीत का दावा
- रतिया में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया लड्डू बांट खुशी का इजहार
 रतिया(फतेहाबाद),
1 दिसम्बर: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं सिरसा के सांसद डा. अशोक तंवर ने विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान संपन्न होने के बाद मतदाताओं का आभार जताया है। कांग्रेस सांसद ने कहा कि रतिया हलके के लोगों ने जिस उत्साह से भारी मतदान किया है। उसे देखते हुए स्पष्ट हो जाता है कांग्रेस प्रत्याशी की जीत तय है। श्री तंवर ने कार्यकत्र्ताओं को बधाई दी और उनके सहयोग के लिए धन्यवाद किया।
        कांग्रेस सांसद ने कहा कि क्षेत्र के ज्यादातर पोलिंग बूथों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ है। जिससे लोकतंत्र को मजबूती मिलती है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों ने भारी उत्साह दिखाते हुए मतदान किया है जिससे कांग्रेस की स्थिति मजबूत हुई है। उन्होंने कहा कि सिर्फ रतिया ही नहीं बल्कि आदमपुर हलके में भी लोगों ने कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में भारी उत्साह दिखाया है। मतदान संपन्न होने के बाद कांग्रेस सांसद ने पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को भी संबोधित किया । पार्टी के मुख्य चुनाव कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी की जीत को तय मानकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने लड्डू बांटकर खुशी का भी इजहार किया। श्री तंवर ने कहा कि कार्यकत्र्ताओं की मेहनत अवश्य फल लेकर आएगी। उन्होंने कार्यकत्र्ताओं को पार्टी की एकजुटता पर बधाई दी और उनके सहयोग के लिए धन्यवाद किया तथा आश्चसन दिया कि कार्यकत्र्ताओं को पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा।
        इस मौके पर सांसद ने कहा कि रतिया हलके से कांग्रेस प्रत्याशी की जीत तय हो चुकी है। पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत के बलबूते ही कांग्रेस इस इलाके से जीत दर्ज करने में सफल हुई है। हालांकि मतगणना चार दिसंबर को होगी, लेकिन मतदाताओं के रूझान को देखते हुए रतिया में कांग्रेस की जीत निश्चित हो चुकी है मतगणना तो महज औपचारिकता पूरी करेगी। डा. तंवर ने कहा कि लोगों के मिल रहे रुझान से यह तय है कि रतिया विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी भारी बहुमत से जीतेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यकत्र्ताओं कड़ी मेहनत रंग लाएगी। उन्होंने कहा कि रतिया से कांग्रेस की जीत के साथ ही विकास के नए आयाम स्थापित होंगे। सांसद ने कहा कि लोगों ने जिस तरह कांग्रेस की नीतियों में भरोसा जताया है उसे देखते हुए स्पष्ट हो गया कि जनता वायदे नहीं विकास चाहती है।
        चुनाव में डाले गए मतों के प्रतिशत पर संतोष जताते हुए कांग्रेस सांसद अशोक तंवर ने कहा कि स्थानीय प्रशासन व चुनाव आयोग के इंतजामों के चलते गड़बड़ी की शिकायतें नहीं मिली। जिसके चलते लोगों ने खुलकर मतदान किया। उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी भारी मतों से जीत दर्ज करेंगे। इस मौके पर कृषि मंत्री परमवीर सिंह, मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी डा. केवी सिंह,पार्टी प्रत्याशी जरनैल सिंह, प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा,जिला कांग्रेस कमेटी के प्रधान रणधीर सिंह, कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह, कीर्ति जैन,सुभाष बिश्नोई, कुरुक्षेत्र युवा कांग्रेस के लोकसभा अध्यक्ष रवि मैहला, नवीन केडिया,भूपेश मेहता,प्रवीन गर्ग तथा सुमित जैन एडवोकेट सहित भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भी बैठक में मौजूद थे।

सार्वजनिक स्थल पर जुआ खेल रहे सात लोगों को काबू किया
सिरसा,
1 दिसम्बर। जिला की थाना शहर सिरसा पुलिस ने गश्त के दौरान मुखबरी मिलने पर बीती शाम सार्वजनिक स्थल पर जुआ खेल रहे सात लोगों को काबू किया है। पुलिस ने पकड़े गए लोगों के कब्जे से एक लाख 35 हजार 450 रुपये की जुआ राशि व ताश बरामद की है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान जसवंत राय पुत्र मोहरी राम निवासी रतिया, सतवीर पुत्र देवीलाल निवासी चूलीकलां (फतेहाबाद), जसवीर पुत्र मान सिंह निवासी हिसार छावनी क्षेत्र, राजकुमार पुत्र नत्थू राम निवासी भारत नगर सिरसा, सुरेश कुमार पुत्र गजानंद निवासी थेहड़ मोहल्ला सिरसा, राजेश पुत्र सोहन लाल व राकेश पुत्र सोहन लाल निवासी शांति नगर सिरसा के रूप में हुई है। पकड़े गए लोगों के विरुद्ध थाना शहर सिरसा में मामला दर्ज किया गया है। शहर थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश पाल ने बताया कि कीर्तिनगर पुलिस चौकी की पुलिस पार्टी सायं के समय गश्त पर थी और उसी दौरान सूचना मिली कि कुछ लोग मेला ग्राउंड में सार्वजनिक स्थल पर जुआ खेल रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस सूचना को पाकर पुलिस पार्टी ने उक्त स्थान पर दबिश देकर मौका से सभी आरोपियों को जुआ राशि व ताश समेत काबू कर लिया।
    एक अन्य घटना में थाना शहर की बस स्टैंड पुलिस चौकी ने दहेज हत्या के मामले में आरोपी सास जागीर कौर पत्नी जगीर सिंह निवासी भगत सिंह कॉलोनी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार की गई आरोपी को सिरसा अदालत में पेश किया, जहां उसे न्यायिक हिरासत में बोस्टल जेल हिसार भेजा गया है। मामले के जांच अधिकारी व बस स्टैंड चौकी सिरसा के प्रभारी उपनिरीक्षक दलबीर सिंह ने बताया कि इस घटना के दो आरोपियों ससुर जगीर सिंह व पति रणवीर सिंह निवासी भगत सिंह कॉलोनी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में बीती 25 नवंबर को मृतका हरप्रीत कौर के पिता लखवीर सिंह निवासी भंभूर की शिकायत पर चार लोगों के विरुद्ध भादसं की धारा 304बी व 34 के तहत मामला दर्ज हुआ था।
    थाना शहर सिरसा पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान बीती शाम एक व्यक्ति को 315 बोर की एक नजायज पिस्तौल के साथ काबू किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान मोहित पुत्र रणधीर सिंह निवासी कालुआना के रूप में हुई है। आरोपी के विरुद्ध शस्त्र अधिनियम के तहत थाना शहर सिरसा में मामला दर्ज किया गया है। थाना शहर सिरसा के सहायक उपनिरीक्षक राजमोहिन्द्र पर आधारित एक पुलिस पार्टी बीती शाम गश्त के दौरान परशुराम चौक क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान एक व्यक्ति पैदल आया और सामने पुलिस पार्टी को देखकर खिसकने का प्रयास किया। पुलिस पार्टी को शक होने पर उक्त व्यक्ति को काबू कर तलाशी ली और उससे 315 बोर का एक नजायज पिस्तौल बरामद हुआ। आरोपी को आज अदालत में पेश किया जाएगा।

नामचर्चा का आयोजन किया गया
सिरसा
। स्थानीय एलआईसी आफिस, पुराना सिविल अस्पताल रोड़ स्थित शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के फूड एवं राशन बैंक पर आज प्रात: नामचर्चा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 25 जरूरतमंद परिवारों को एक माह का राशन व कंबल प्रदान किए गए।
फूड बैंक पर आयोजित नामचर्चा में कविराज भाइयों ने मधुर वाणी में सतगुरू व राम नाम की महिमा का गुणगान किया। 'नाम लेने में बड़ी है बहारÓ, 'सतगुरू प्यारे जीÓ, 'करता सेवा गुरू का प्याराÓ, 'प्रेम करो तुम भाई सबसे प्रेम करो तुम भाईÓ इत्यादि भजन सुनाए। इस अवसर पर मार्केट कमेटी के पूर्व चैयरमेन बचन लाल बजाज ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा मानवता भलाई कार्यों में विश्वभर में अग्रणी बना हुआ है। उन्होंने कहा कि रक्तदान, पौधारोपण, मरणोंपरांत शरीरदान, नेत्रदान, सफाई महा अभियान जैसे 70 से अधिक मानवता भलाई कार्य किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के वचनों पर अमल करते हुए डेरा श्रद्धालुओं द्वारा सप्ताह में एक बार उपवास रखकर जरूरतमंदों की सहायता की जाती है जो अति प्रशंसनीय है। इस अवसरपर सिरसा ब्लाक के जिम्मेवार सदस्यों ने बचन लाल बजाज को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
25 जरूरतमंद परिवारों को वितरित किए गए एक माह के राशन तथा गर्म कंबलों में वेद सेतिया व जसंवत राय ने अपना सहयोग दिया। इस मौके पर ब्लाक भंगीदास कस्तूर इन्सां, सात मैंबर सुरेंद्र ठकराल, सुरेंद्र छाबड़ा, राकेश बजाज, 15 मैंबर भूपेंद्र इन्सां, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग सदस्य गुलशन, अरूण, अंगूरीलाल,मदन, राजेंद्र मिढा, प्रेम गांधी, रवि, मोनू, औमप्रकाश, भारत, अश्विनी, 25 मैंबर मीनू इन्सां, आशा इन्सां, प्रवीण, मधु, रीता, आशा, सरोज व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

रतिया व आदमपुर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी भारी मतों से विजयी होंगे
सिरसा।
कांग्रेस कमेटी सिरसा शहरी के प्रधान भूपेश मेहता ने कहा कि रतिया व आदमपुर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी भारी मतों से विजयी होंगे। आज जारी एक बयान में श्री मेहता ने कहा कि दोनो सीटों पर हुए चुनाव में मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा व सांसद डा. अशोक तंवर की नीतियों व उनके द्वारा प्रदेश में करवाए गए विकास कार्यों की जीत होगी। भूपेश मेहता ने कहा कि इस चुनाव में मतदाताओं ने रिकार्ड मताधिकार का प्रयोग करके लोकतंत्र को सदृढ किया है। उन्होंने कहा कि रतिया विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह के पोलिंग बूथों पर उमड़ी भीड से यह साफ जाहिर हो रहा है कि इस बार रतिया की जनता कांग्रेस का साथ देगी। उन्होंने कहा कि अब मात्र 4 दिसम्बर को परिणाम घोषित होने का इंतजार शेष रह गया है। उन्होंने रतिया व आदमपुर में चुनाव के शांतिपूर्वक संपन्न होने के लिए वहां के जिला प्रशासन, पार्टी कार्यकर्ताओं व मतदाताओं का आभार भी जताया। श्री मेहता ने केंद्र सरकार की एफडीआई नीति की तारीफ करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की इस नीति के लागू हेाने से खुदरा व्यापार में विदेशी पूंजी निवेश होगा, जिससे राज्यों, आम आदमी, किसान, व्यापारी, बेरोजगारों सभी को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि विदेशी पूंजी निवेश से उद्योग धंधों का विकास होगा , रोजगार के नए नए क्षेत्र सामने आएंगे साथ ही किसानों को उनकी उपज के अधिक भाव भी मिलेंगे।

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की ओर से शनिवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया
सिरसा
। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, नेजाडेला कलां में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की ओर से शनिवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें संस्थान के संस्थापक श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी सुश्री ईश्वरी भारती ने विद्यार्थियों को नैतिक मूल्यों की शिक्षा देते हुए कहा कि वैश्विकरण की आंधी के चलते क्या कुछ हमारे जीवन पद्धति में प्रवेश कर गया और हमें इसका आभास तक नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि भारत के सामाजिक, नैतिक और सांस्कृतिक जीवन में तेजी से परिवर्तन हुए। -हमने सादा जीवन और उच्च विचारों वाली धारणाओं को छोड़कर खाओ-पीयो मौज उड़ाओ जैसी भौतिकवादी शैली को गले से लगा लिया है और सबसे बड़ी विडंबना यह है कि भारत विकसित देशों के लिए मात्र आर्थिक बाजार न रहकर एक ऐसा बाजार भी बन गया है जिसमें मूल्यों और सौंदर्य को खरीदने व बेचने की काफी संभावनाएं थी।
    उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के भीतर तीन स्तर होते हैं। शारीरिक, मानसिक  और आत्मिक स्तर। लेकिन आज हम केवल शारीरिक स्तर की और ध्यान देते हैं। आज प्रत्येक व्यक्ति केवल बाहरी सौंदर्य के लिए प्रयासरत है। क्योंकि आज बच्चे जिस परिवेश में रहते हैं उन पर वैसा ही प्रभाव पड़ता है। बच्चे अपना अधिक समय टीवी देखने में व्यतीत करते हैं। जैसा वे उसमें देखते हैं वैसा ही अपने निजी जीवन में लागू करते हैं। इसलिए उन्होंने बच्चों को समझाते हुए कहा किसी भी चीज का दुरूपयोग नहीं करना चाहिए। बल्कि ऐसे कार्यक्रम देखने चाहिए जिसमें देशभक्ति का जज्बा मन में उत्पन्न हो और देश के लिए कुद कर पाएं। उन्होंने भारत की परिभाषा बताते हुए कहा कि भा+रत । भा का अर्थ है प्रकाश और रत का अर्थ है लीन। भाव कि ज्ञान रूपी प्रकाश में लीन रहने वाला ही भारतीय है। लेकिन आज समाज की हालत को देखो तो हमारी युवा पीढ़ी ज्ञान में लीन न होकर अनेक ही कुरीतियों जैसे नशा, भ्रष्टाचार आदि में लीन हो गई है। इसलिए हमें भारतीय बनने के लिए उस ज्ञान को अर्जित करना पड़ेगा जो केवल एक आध्यात्मिक गुरू के माध्यम से ही संभव होगा।

छात्राओं ने विश्व एड्स जागरूकता रैली निकाली
ओढ़ां
-माता हरकी देवी शिक्षण संस्थान ओढ़ां की छात्राओं ने विश्व एड्स जागरूकता रैली निकाली गई। इस अवसर पर मुख्यातिथि खंड शिक्षा अधिकारी ओढ़ां भूप सिंह ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि चरित्रवान, गुधवान व स्वस्थ नागरिक ही स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकते हैं। कार्यक्रम अध्यक्ष मंदर सिंह सरां ने छात्राओं को स्वस्थ समाज व बिमारियों से बचाव बारे अपने विचार रखे। प्राचार्य सुभाषचंद्र ने एड्स से बचाव के तरीके बताते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति इसमें भागीदारी करके एड्स को विश्व से समाप्त करने में योगदान दे सकता है। सीएचसी ओढ़ां के एसएमओ डॉ. भूषण गर्ग ने अपने विस्तार भाषण में एड्स के लक्षणों, कारणों व बचाव के उपायों पर विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि इसमें उपचार से ज्यादा जरूरी इससे बचाव है। रेड रिबन क्लब की कॉर्डीनेटर प्राध्यापिका दीप्ति रेडू ने मुख्यातिथि, स्टाफ व छात्राओं को धन्यवाद दिया। डॉ. रघुवीर सिंह ने सफल मंचन करते हुए छात्राओं को जागरूक किया।
    मुख्यातिथि बीइओ भूप सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में शामिल छात्राओं ने कॉलेज से चलकर गांव की सभी गलियों व मुख्य मार्गों का चक्कर लगाते हुए गांववासियों को एड्स के प्रति जागरूक किया। हाथों में बैनर थामे छात्राएं नारे लगा रही थी कि हमारा सपना होगा तब साकार जब एड्स के प्रति जागरूक होगा हर परिवार तथा एड्स भागाओ देश बचाओ आदि। इस अवसर पर बीइओ भूप सिंह, डॉ. भूषण गर्ग, मंदर सिंह सरां, डॉ. रवि, डॉ. श्याम लाल, डॉ. सुभाष चंद्र, युगल किशोर, डॉ. बिमला साहू, राज परूथी, अंजू सिंह, परवीन कुमारी, सोनू गुप्ता, स्मिता सेतिया, अंग्रेज कौर, रोहताश, मंजीत, सुखजीत, गौरव, कृष्ण तथा बीएड व जेबीटी की छात्राएं उपस्थित थी।

एड्स जागरूकता शिविर का आयोजन किया
ओढ़ां-
जिला बाल कल्याण परिषद सिरसा द्वारा संचालित नशा मुक्ति केंद्र कालांवाली की तरफ से नशा एवं एड्स विषय पर विश्व एड्स दिवस के तत्वाधान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोरीवाला में एड्स जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में केंद्र की टीम द्वारा नशा एवं एड्स से संबंधित जानकारी देते हुए सामाजिक कार्यकर्ता शमशेर सिंह ने बताया कि एड्स एक लाइलाज बिमारी है। इससे बचने का मात्र एक ही उपचार इसकी संपूर्ण जानकारी है, इससे हम अपने आप को व समाज को स्वस्थ रख सकते हैं। इस अवसर पर एड्स से संबंधित कुछ भ्रामक तथ्यों पर भी प्रकाश डाला। जैसे कि हाथ मिलाने, साथ खाना खाने, सामूहिक बाथरूम व टॉयलट का प्रयोग करने यह बिमारी नहीं फैलती। इसके फैलने का मुख्य कारण असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित खून, गर्भवती महिला से उत्पन्न बच्चा या महिला द्वारा स्तनपान तथा संक्रमित सुई व सिरींज आदि हैं। मुख्य रूप से सफाई व यौन संक्रमण की तरफ ध्यान देकर इससे बचा जा सकता है। इसके साथ ही केंद्र के योगाचार्य राजेंद्र सिंह ने भी नशा व एड्स से बचने के लिए प्राथमिक उपचार व आयुर्वेदिक नुस्खे उपस्थित जनों को बताए। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ इंचार्ज सुखपाल सिंह, अन्य स्टाफ मलकीत सिंह, सुंदरपाल, मेजर सिंह के अलावा सभी विद्यार्थी उपस्थित थे।

लापरवाह कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज
ओढ़ां
-ओढ़ां पुलिस ने ट्रक परिचालक 30 वर्षीय नीरज पुत्र गोपाल राम निवासी सिरसा की शिकायत पर कैंटर चालक 35 वर्षीय गुरचरण सिंह पुत्र गुरदिता सिंह निवासी जम्मूूवाली जिला अबोहर के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है।
    उल्लखनीय है कि मंगलवार को सिरसा से अबोहर की ओर कंफंक्शनरी का सामान लेकर जा रहे कैंटर की सामने से आ रहे ट्रक जो कि रेता लेकर मोगा से सिरसा जा रहा था में सीधी टक्कर हो गई थी जिसमें दोनों वाहनों के इंजन क्षतिग्रस्त हो गए थे। कैंटर चालक 35 वर्षीय गुरचरण सिंह पुत्र गुरदिता सिंह निवासी अबोहर ने लापरवाही से कैंटर चलाते हुए ट्रक को टक्कर मारदी जिस कारण ट्रक परिचालक 30 वर्षीय नीरज कुमार पुत्र गोपाल राम निवासी सिरसा को टांगों पर चोट आई थी तथा राहगीरों ने उसे वाहन से निकालकर सिरसा अस्पताल पहुंचाया था तथा कैंटर चालक कैंटर छोड़कर मौके से फरार हो गया था। जांच अधिकारी सबइंस्पैक्टर रमेश कुमार ने बताया कि कैंटर चालक की तलाश जारी है और उसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने कैंटर अपने कब्जे में ले लिया है।

वीटा मिल्क बूथ में लगी आग पर काबू पाया
ओढ़ां
-चौ. देवीलाल राजकीय इंजीनियर कॉलेज पन्नीवाला मोटा में स्थित वीटा मिल्क बूथ में अचानक सिलेंडर लीक होने से आग लग गई। इसकी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ओढ़ां रवि खुंडिया मौके पर पहुंचे और सिरसा व कालांवाली से फायर बिग्रेड की गाडिय़ां पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि आग लगने से कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि गैस की पाइप लीक होने से आग फैल गई और वहां पर मौजूद छात्र विनोद कुमार, प्रदीप कुमार, सुभाष चंद्र आदि ने मिट्टी डालकर आग को बुझाने की कोशिश की। मिल्क बूथ की ठेकेदार सुनील देवी ने बताया कि उनका कोई नुकसान नहीं हुआ है क्योंकि गैस सिलेंडर बूथ से बाहर रखा हुआ था।

समाचार News 30.11.2011

अबूबशहर का किन्नू ग्रेडिंग प्लांट किन्नू उत्पादक किसानों के लिए पिछले तीन सत्रों में वरदान साबित हुआ है
सिरसा
, 30 नवंबर।  अबूबशहर का किन्नू ग्रेडिंग प्लांट किन्नू उत्पादक किसानों के लिए पिछले तीन सत्रों में वरदान साबित हुआ है। जिला के आसपास के किसानों ने और इस क्षेत्र में कार्य करने वाले निर्यातक एजेंसियों ने अबूबशहर किन्नू प्लांट से ग्रेडिंग कर तीन सत्रों में पांच करोड़ 80 लाख 25 हजार रुपए का किन्नू विदेशों में इग्लैंड, बांगलादेश, श्रीलंका के साथ-साथ दक्षिण भारत के मैट्रो पॉलिटीन शहरों में भेजा है जहां निर्यातक एजेंसियों और किसानों को खुली मार्किट से दोगुने तक के भाव मिले हैं। उक्त जानकारी उपायुक्त श्री समीर पाल सरो ने दी।
    उन्होंने बताया कि इस किन्नू ग्रेडिंग प्लांट में गत तीन सत्रों में अढ़ाई हजार टन से भी अधिक किन्नू की ग्रेडिंग कर निर्यात किया जा चुका है। चालू सीजन में 2 हजार टन किन्नू की ग्रेडिंग करने का लक्ष्य रखा गया है क्योंकि जिला में किसानों द्वारा 19 हजार 400 एकड़ भूमि पर किन्नू के बाग लगाए हुए हैं। इन बागों में पैदावार को मद्देनजर रखते हुए चालू सत्र के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया। उन्होंने बताया कि यह किन्नू ग्रेडिंग प्लांट 2008 में शुरू किया गया था। पहले सत्र में 500 टन और दूसरे सत्र में 2009 में 900 टन तथा तीसरे सत्र  2010 में 1017 टन किन्नू ग्रेडिंग करके विभिन्न शहरों व विदेशों में भेजा गया जिससे किसानों को  अढ़ाई करोड़ से भी ज्यादा की आय अर्जित हुई।
     हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा यहां किन्नू ग्रेडिंग प्लांट में कृषि व्यापार प्रबंधक (एग्री बिजनेस मैनेजर) के पद पर नियुक्त श्री महावीर सिंह भाटी के अनुसार शुरू के दो सत्रों में किन्नू ग्रेडिंग प्लांट का संचालन हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा किया गया जबकि गत वर्ष से इसका संचालन निजी क्षेत्र की मोती राम एंड संस नामक कंपनी को दिया गया है जो किसानों से किन्नू ग्रेडिंग के श्रम के रूप में बहुत ही कम पैसे वसूल कर रही है। किन्नू उत्पादन के मामले में सिरसा जिला में कान्टैक्ट फार्मिंग की भी शुरूआत हुई है क्योंकि कोलकता, हैदराबाद, बंगलौर व अन्य शहरों की खरीद एजेंसियां स्थानीय किसानों से बागों को कान्टैक्ट पर ले रही हैं और किन्नू उत्पादन में नई तकनीक का प्रयोग करके बढ़ावा करने का कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि किन्नू उत्पादन में अच्छे प्रबंधन और नई तकनीकों का प्रयोग होने से इस बार किन्नू का उत्पादन अढ़ाई हजार टन से भी अधिक होने की संभावना है। इसी कारण से किन्नू ग्रेडिंग प्लांट से 2 हजार टन किन्नू ग्रेडिंग का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। शेष किन्नू उत्पाद खुले बाजार में बिकने की संभावना है।
    उन्होंने बताया कि किन्नू उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए किसानों को बागवानी विभाग द्वारा 50 प्रतिशत सब्सिडी भी प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा कि किसानों की सुविधा के लिए कम मूल्य पर किन्नू की ग्रेडिंग, वाशिंग व वेटिंग की जाती है। उन्होंने बताया कि देश में अबूबशहर की किन्नू ग्रेडिंग मशीन अपने आप में एक पहली किस्म की इलैक्ट्रॉनिक विश्व स्तरीय मशीन है जिसमें ग्र्रेडिंग बाइसाइज, बाई वेट और कलर शॉटइंग सहित वेटिंग होती है।
    उन्होंने कहा कि इस मशीन से किन्नू की ग्रेडिंग होने के बाद किसान को किन्नू बाजार में डेढ़ गुणा से दो गुणा ज्यादा कीमत मिलती है। उन्होंने कहा कि किन्नू की ग्रेडिंग होने के बाद किन्नू काफी दिन तक सुरक्षित रहता है तथा लाइफ बढ़ जाती है। उन्होंने बताया कि यह पैक हाउस लगातार तीन साल से बेहतर ढंग से कार्य कर रहा है। यह चौथा सीजन है, सीजन वाइज किन्नू आवक में बढ़ौतरी हो रही है। इस विश्वस्तरीय मशीन के कारण अबूबशहर ब्रांड बन चुका है। इसके अलावा पैक हाउस के साथ लगते ही 100 टन के कूलर स्टोर बनाए गए हैं जिन किसानों ने कूलर स्टोर का प्रयोग किया है उनको भी 50 प्रतिशत का ज्यादा मिला है।

खुदरा व्यापार में विदेशी निवेश को हरियाणा में इजाजत न देने की घोषणा करें
रतिया
, (30 नवम्बर): भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव जैन ने कहा है कि यदि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा छोटे दुकानदारों एवं फल सब्जी की रेहड़ी लगाने वलों के सही मायनों में शुभचिंतक हैं तो खुदरा व्यापार में विदेशी निवेश को हरियाणा में इजाजत न देने की घोषणा करें।
    बुधवार को भाजपा मीडिया प्रभारी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्र सरकार चाहे खुदरा व्यापार में 51 प्रतिशत तथा एकल ब्रांड में सौ प्रतिशत विदेशी निवेश की इजाजत दे दे परंतु यदि राज्य सरकार चाहे तो पंजाब शॉप एवं कमर्शियल एक्ट तथा ट्रेड लाईसेंस एक्ट के तहत किसी भी दुकान या कारोबार का लाईसेंस देने से मना कर सकती है क्योंकि जो भी विदेशी कंपनियां खुदरा करोबार करने के लिए किसी राज्य में आयेगी उन्हें इस एक्ट के तहत लाईसेंस लेना अनिवार्य होगा। उदाहरण के तौर पर राजीव जैन ने बताया कि पहले भी राज्य सरकारों के विरोध के कारण झारखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तरप्रदेश सहित कई राज्यों में रिलायंस सहित कई रिटेल कंपनियों के शोरूम बंद करने पड़े थे।
    भाजपा नेता ने कहा कि विदेशी कंपनियों के खुदरा बाजार में उतरने से सबसे बड़ा खतरा यह उत्पन्न होगा कि विदेशी कंपनियां पहले तो अपने उत्पाद सस्ते दामों पर बेचेगी और जब 5 करोड़ स्वदेशी दुकानों को बड़े मगरमच्छ की तरह खा लेंगी तो बाद में अपना सामान मनमर्जी की दरों पर बेचेंगी। उन्होंने देश के पेयजल बाजार में उतरी पेप्सी, कोका कोला आदि मल्टीनेशनल कंपनियों का उदाहरण देते हुए बताया कि इन कंपनियों ने भी पहले तो सस्ते पेयजल उपलब्ध करवाये और अब मनमाने दाम वसूल कर रही है। कांग्रेस नेताओं द्वारा यह योजना किसानों के लिए फायदेमंद बताने की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि हो सकता है शुरू में विदेशी कंपनियां किसानों को कुछ लॉलीपॉप देकर महंगी फसलें खरीदे। जब देश की कृषि व्यवस्था एवं बाजार उनके हाथ में आ जायेगा तो फिर बहुराष्ट्रीय कंपनियां किसानों को भी ठेंगा दिखाने से पीछे नहीं हटेंगी।
    राजीव जैन ने कांग्रेस के नेताओं को विदेशी एजेंट करार देते हुए आरोप लगाया कि उक्त प्रस्ताव पास करवाने के लिए भी कुछ केंद्रीय मंत्रियों ने विदेशी कंपनियों से अब भी अंडर दी टेबल रिश्वत ली है क्योंकि ऐसा खुलासा हुआ है कि विदेशी कंपनियों ने 58 करोड़ रूपये की रकम इस काम के लिए खर्च की है। उन्होंने कहा कि जिस तरह कांग्रेस नेताओं ने देश को लूट लूटकर चार लाख करोड़ रूपये विदेशी बैंकों में जमा करवा रखे हैं उसी तरह भविष्य में भी कांग्रेसी नेता विदेशी कंपनियों में अप्रत्यक्ष रूप से साझेदारी करके और भी ज्यादा लूट मचाना चाहते हैं। उन्होंने चुटकी ली कि यह काम अब तो चोरी छिपे हो रहा था परंतु अब उन्हें विदेश में पैसा ले जाने का लाईसेंस मिल जायेगा।
    भाजपा नेता ने कहा कि जब से देश में परदे के पीछे से सोनिया गांधी का राज स्थापित हुआ है तब से देश धीरे धीरे गुलामी की तरफ बढता जा रहा है। ऐसा लगता है कि जिस देश को अंग्रेेजों के चंगुल से आजाद करवाने का श्रेय  कांग्रेस को जाता था, अब देश को गुलाम करवाने का श्रेय भी कांग्रेस लेना चाहती है। उन्होंने ऐलान किया कि यह काला कानून वापिस नहीं लिया गया तो सड़क पर लड़ाई लडऩे के बाद विधानसभा के अगले सत्र में भी विदेशी कंपनियों को हरियाणा के खुदरा बाजार में घुसने देने की इजाजत पर रोक लगाने के लिए आवाज उठाई जाएगी।

सामाजिक लेखा परीक्षण के लिए ग्राम सभाओं की बैठकों का आयोजन किया जाएगा
सिरसा
, 30 नवंबर।    बड़ागुढ़ा ब्लॉक के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी श्री छबील दास ने बताया कि एक दिसंबर से 13 दिसंबर तक ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत वर्ष 2011-12 का सामाजिक लेखा परीक्षण के लिए ग्राम सभाओं की बैठकों का आयोजन किया जाएगा।
    उन्होंने बताया कि एमजी नरेगा योजना के तहत 1 अपै्रल से 30 सितंबर 2011 तक करवाए गए कार्यों का ग्राम सभाओं के माध्यम से सामाजिक लेखा परीक्षण करवाने के लिए सभी गांवों में बैठकों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बैठक से पहले गांव में मुनियादी करवाई जाएगी। करवाए गए कार्यों का विवरण तैयार करके गांव के सार्वजनिक स्थल पर चस्पा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उपमंडल अभियंता, सामाजिक शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी, सहायक खंड कार्यक्रम अधिकारी की अध्यक्षता में ग्राम सभाओं की बैठकों का आयोजन किया जाएगा।  इसके साथ-साथ ग्राम सभा की बैठकों में समस्त पंजीकृत मजदूरों को भी शामिल किया जाएगा।
    खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2011-12 में ग्राम सभाओं के माध्यम से प्रत्येक ग्राम पंचायत के लिए निगरानी एवं सतर्क ता समिति तथा लाभार्थी समितियों का गठन किया गया था। इन ग्राम सभाओं में पुन: अनुमोदनार्थ रखा जाएगा। इसके साथ-साथ सामाजिक लेखा परीक्षण का कार्य शुरू करने से पहले सोशल ऑडिट कमेटी का गठन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बैठकों में पूरा रिकॉर्ड ग्राम सचिव व सरपंच द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। 
    उन्होंने बताया कि 1 दिसंबर को खंड बड़ागुढ़ा के गांव बड़ागुढ़ा, रघुआना, दौलतपुर खेड़ा, सूबाखेड़ा आदि में एमजी नरेगा योजना के तहत करवाए गए विभिन्न विकास कार्यों का ग्राम सभाओं के माध्यम से सामाजिक लेखा परीक्षण करवाने के लिए ग्राम सभाओं की बैठकों का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 2 दिसंबर को खंड के गांव बीरूवाला गुढ़ा, झोरडऱोही, भादड़ा, दड़बां आदि में एमजी नरेगा योजना के तहत करवाए गए विभिन्न विकास कार्यों का ग्राम सभाओं के माध्यम से सामाजिक लेखा परीक्षण करवाने के लिए ग्राम सभाओं की बैठकों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 3 दिसंबर को खंड के गांव कुरंगावाली, कमाल, पक्का शहीदां व सुखचैन आदि में एमजी नरेगा योजना के तहत करवाए गए विभिन्न विकास कार्यों का ग्राम सभाओं के माध्यम से सामाजिक लेखा परीक्षण करवाने के लिए ग्राम सभाओं की बैठकों का आयोजन किया जाएगा।
    श्री छबील दास ने बताया कि 5 दिसंबर को खंड के गांव थिराज, देसुखुर्द, फग्गू, रोहन व 6 दिसंबर को भीमां, मलड़ी, झिड़ी, अलीकां तथा 7 दिसंबर को खंड के गांव रंगा, लहंगेवाला, मत्तड़ वच रोड़ी आदि में एमजी नरेगा योजना के तहत करवाए गए विभिन्न विकास कार्यों का ग्राम सभाओं के माध्यम से सामाजिक लेखा परीक्षण करवाने के लिए ग्राम सभाओं की बैठकों का आयोजन किया जाएगा।  उन्होंने बताया कि इसी प्रकार खंड के शेष बचे गांवों में 8 दिसंबर से 13 दिसंबर तक महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत वर्ष 2011-12 का सामाजिक लेखा परीक्षण के लिए ग्राम सभाओं की बैठकों का आयोजन किया जाएगा।

ऊंची आवाज में लाउड स्पीकर के प्रयोग व आतिशबाजी व पटाखों के प्रयोग पर कड़ी नजर रखनी जरूरी
सिरसा
, 30 नवंबर। जिलाधीश श्री समीर पाल सरो ने बताया कि जिला में शादी-विवाह, जागरण, जन्मदिन इत्यादि के घरेलू समारोहों और धार्मिक तथा अन्य त्यौहारों के अवसर, दुकानों की एडवरटाइजमेंट पर लोगों द्वारा ऊंची आवाज में लाउड-स्पीकर का प्रयोग किया जाता है व उच्च क्षमता वाली आतिशबाजी व पटाखे इत्यादि बजाए जाते हैं और यदि इसे रोकने के लिए उपयुक्त कदम न उठाए गए तो इन लोगों ने अवैध गतिविधियों से विद्यार्थियों की पढ़ाई, बीमार व बुजुर्ग व्यक्तियों के आराम व शांति में व्यवधान, तनाव परेशानी, साधारण दिनचर्या में बाधा, जान-माल को हानि, आमजन की शांति-व्यवधान और झगड़े होने की आशंका है कि सिरसा जिला में किसी भी अवसर पर ऊंची आवाज में लाउड स्पीकर के प्रयोग व किसी भी तरह की आतिशबाजी व पटाखों के प्रयोग पर कड़ी नजर रखनी जरूरी है।
    जिलाधीश ने बताया कि इसलिए वैधिक कर्मचारियों, जानमाल, विद्यार्थियों की पढ़ाई, बीमार व बुजुर्ग व्यक्तियों के आराम व शांति तथा आमजन की शांति को खतरे से बचाने के लिए निर्देश देना अति आवश्यक हो चुका है। इस संबंध में जिलाधीश श्री समीर पाल सरो ने दंड प्रक्रिया की संहिता 1973 की धारा 144 के अधीन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आदेश पारित कर दिए हैं। आदेशों में जिला के सभी क्षेत्रों में किसी भी अवसर पर ऊंची आवाज में लाउड स्पीकर के प्रयोग व उच्च क्षमता वाली आतिशबाजी व पटाखे इत्यादि बजाने पर पूर्णतया प्रतिबंध है। इन आदेशों के उल्लंघनकर्ता भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के अनुसार दंड के पात्र होंगे। आपातकालीन स्थिति के मद्देनजर यह आदेश एकतरफा जारी किए गए हैं। यह आदेश तुरंत प्रभाव से आज से जिला की सीमा में लागू रहेंगे तथा आवश्यकतानुसार आगे भी बढ़ाए जा सकते हैं।

आगामी 3 दिसंबर को राष्ट्रीय विकलांग दिवस मनाया जाएगा
सिरसा
, 30 नवंबर।     नगराधीश श्रीमती कमलप्रीत कौर ने बताया कि आगामी 3 दिसंबर को राष्ट्रीय विकलांग दिवस मनाया जाएगा जिसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां आरंभ कर दी गई है। उन्होंने बताया कि विकलांग दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेलकूद की प्रतियोगिता किया जाएगा। प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विशेष बच्चों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण देकर सम्मानित भी किया जाएगा। इस संबंध में नगराधीश की अध्यक्षता में आज एक बैठक का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।

सिरसा शहर को शीघ्र ही आवारा पशु मुक्त शहर बनाया जाएगा
सिरसा
, 30 नवंबर।    सिरसा शहर को शीघ्र ही आवारा पशु मुक्त शहर बनाया जाएगा जिससे शहर में दुर्घटना में तो कमी आएगी ही साथ ही शहर की स्वच्छता को भी चार चांद लग जाएंगे। यह बात सिरसा के उपायुक्त श्री समीर पाल सरो ने स्थानीय पंचायत भवन में आयोजित अधिकारियों की बैठक में कही।
    उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन, जिला नगरपरिषद द्वारा गऊ सेवा समिति और विभिन्न गौशालाओं के सहयोग से शहर में घूम रहे आवारा पशुओं को जिला की विभिन्न गौशालाओंं में प्रतिदिन भेजी जा रही है। शहर में गौवंश को गौशाला में भेजने के सकारात्मक परिणाम भी दिखने लगे हैं। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे शहर को साफ-सुथरा व स्वच्छ तथा आवारा पशु मुक्त बनाने में प्रशासन का सहयोग दें। उन्होंने कहा कि स्थानीय उपमंडलाधिकारी (ना.) श्री रोशनलाल व नगरपालिका के कार्यकारी अधिकारी इस कार्य में जुटे हुए हैं। उन्होंने नगरपरिषद व यातायात पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शहर में ठंड के मौसम को मद्देनजर रखते हुए यातायात सुरक्षा को पूरी तरह चाक-चौबंद करें जिन चौराहों, कटों, साइन बोर्डों व यातायात नियमों के तहत विभिन्न संकेतिक इशारों पर मैटेलिक  पेंट करवाएं जिससे वाहन चालकों को यातायात से संबंधित सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा यातायात सुरक्षा को दुरूस्त करने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा संस्था का गठन भी किया जा रहा है जिसमें विभिन्न संस्थाओं के प्रतियोगियों को शामिल किया जाएगा। उन्होंने यातायात पुलिस अधिकारी से कहाकि वे सुनिश्चित करें कि शहर में कोई भी वाहन विशेष रूप से ट्रैक्टर-ट्राली पर रिफेल्क्टर लगा होना चाहिए। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि संबंधित विभागों के वाहनों में पीली लाइट अवश्य लगवाएं।
    उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि शहर में सीवरेज व्यवस्था को बिना किसी विलंब के दुरूस्त रखें और आमजन की शिकायतों को तुरंत अटेंड कर उनका निपटारा करें। इसके साथ-साथ हृुडा, लोक निर्माण, हरियाणा राज्य मार्केटिंग बोर्ड व हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के अधिकारियों को भी सड़क मार्गों की मरम्मत व पैच वर्क करने के लिए कहा। इस कार्य के लिए उन्होंने समय सीमा भी तय की।
    इस बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक श्री देवेंद्र सिंह यादव ने नगरपरिषद अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शहर के विभिन्न बाजारोंं से जहां दुकानदारों ने रेत बजरी, सरिया आदि डालकर अतिक्रमण किया हुआ है उन्हें पुलिस की सहयोग से तुरंत हटवाएं।

ग्राम सभाओं के माध्यम से सामाजिक लेखा परीक्षण करवाने के लिए बैठकों का आयोजन किया जाएगा
सिरसा
, 30 नवंबर।     खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी सिरसा के श्री सुखदेव शर्मा ने बताया कि 1 दिसंबर से 10 दिसंबर तक खंड के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों में एमजी नरेगा योजना के तहत करवाए गए विभिन्न विकास कार्यों का ग्राम सभाओं के माध्यम से सामाजिक लेखा परीक्षण करवाने के लिए ग्राम सभाओं की बैठकों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रधानाचार्य, मुख्याध्यापक, ग्राम सचिव व पंचायती राज संस्थाओं के जूनियर इंजीनियर की अध्यक्षता में ग्राम सभा की बैठकों का आयोजन किया जाएगा।
    श्री शर्मा ने बताया कि एमजी नरेगा योजना के तहत 1 अपै्रल से 30 सितंबर 2011 तक करवाए गए कार्यों का ग्राम सभाओं के माध्यम से सामाजिक लेखा परीक्षण करवाने के लिए सभी गांवों में बैठकों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बैठक से पहले गांव में मुनियादी करवाई जाएगी। करवाए गए कार्यों का विवरण तैयार करके गांव के सार्वजनिक स्थल पर चस्पा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्राम सभाओं की अध्यक्षता के लिए राजकीय स्कूलों के प्रिंसीपल, मुख्याध्यापक की ड्यूटियां लगा दी गई हैं। इसके साथ-साथ ग्राम सभा की बैठकों में समस्त पंजीकृत मजदूरों को भी शामिल किया जाएगा।
    खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2011-12 में ग्राम सभाओं के माध्यम से प्रत्येक ग्राम पंचायत के लिए निगरानी एवं सतर्क ता समिति तथा लाभार्थी समितियों का गठन किया गया था। इन ग्राम सभाओं में पुन: अनुमोदनार्थ रखा जाएगा। इसके साथ-साथ सामाजिक लेखा परीक्षण का कार्य शुरू करने से पहले सोशल ऑडिट कमेटी का गठन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बैठकों में पूरा रिकॉर्ड ग्राम सचिव व सरपंच द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।   उन्होंने बताया कि 1 दिसंबर को खंड सिरसा के गांव नेजाडेला कलां, पनिहारी, भम्बूर, अलानूर, नानकपुर, नरेलखेड़ा, पतली डाबर, खैरेकां आदि में एमजी नरेगा योजना के तहत करवाए गए विभिन्न विकास कार्यों का ग्राम सभाओं के माध्यम से सामाजिक लेखा परीक्षण करवाने के लिए ग्राम सभाओं की बैठकों का आयोजन किया जाएगा।
    उन्होंने बताया कि 2 दिसंबर को मुसाहिबवाला, संगर, खाजाखेड़ा, रामनगरिया, ढाणी खुहवाली, बग्गूवाली, चामल आदि में एमजी नरेगा योजना के तहत करवाए गए विभिन्न विकास कार्यों का ग्राम सभाओं के माध्यम से सामाजिक लेखा परीक्षण करवाने के लिए ग्राम सभाओं की बैठकों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसी तरह 3 दिसंबर को गांव भरोखां, फरवाई खुर्द, शाहपुर बेगू, रंगड़ी खेड़ा, भावदीन, ढाणी ख्योवाली आदि में एमजी नरेगा योजना के तहत करवाए गए विभिन्न विकास कार्यों का ग्राम सभाओं के माध्यम से सामाजिक लेखा परीक्षण करवाने के लिए ग्राम सभाओं की बैठकों का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 5 दिसंबर को ढाणी भरोखां, बरूवाली-प्रथम, शहीदांवाली, नटार, बाजेकां, कुसंभी, चतरगढ़पट्टी आदि में एमजी नरेगा योजना के तहत करवाए गए विभिन्न विकास कार्यों का ग्राम सभाओं के माध्यम से सामाजिक लेखा परीक्षण करवाने के लिए ग्राम सभाओं की बैठकों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 6 दिसंबर से 10 दिसंबर तक सिरसा खंड के शेष बचे गांवों में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत वर्ष 2011-12 का सामाजिक लेखा परीक्षण के लिए ग्राम सभाओं की बैठकों का आयोजन किया जाएगा।

खैरेकां में नेत्रजांच शिविर 3 को
सिरसा
, 30 नवम्बर। सरकुलार रोड स्थित अमित वासिल आंखों का अस्पताल एवं ग्राम पंचायत खैरेकां के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 3 दिसम्बर शनिवार को खैरेकां के पंचायत घर में नि:शुलक नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता सरपंच भाला राम भाटिया करेंगे। यह जानकारी देते हुए अस्पताल प्रवक्ता धनराज सोनी ने बताया कि कैंप में प्रसिद्ध रेटिना विशेषज्ञ डा. अमित वासिल आंखों की जांच करेंगे व नि:शुल्क दवाएं देंगे। उन्होंने बताया कि जिन मरीजों को सफेद मोतियाबिंद पाया जाएगा, उनके लैंस वाले ऑप्रेशन बिना टांका पट्टी दूरबीन द्वारा किया जाएगा। शिविर में शूगर के मरीजों के आंखों के पर्दे की जांच नि:शुल्क की जाएगी।

डा. के.वी सिंह 1 दिसम्बर को डबवाली आयेगे
मण्डी डबवाली
30 नवम्बर- मुख्यमन्त्री हरियाणा के पूर्व विशेष कार्यधिकारी डा. के.वी सिंह 1 दिसम्बर को डबवाली आयेगे। यह जानकारी देते हुऐ उनके निजी सचिव बजरंग थालोड़ ने बताया कि डा.सिंह गुरूवार को दोपहर 12 बजें सें सांय 5 बजें तक सिरसा रोड़ स्थित कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे और इस दौरान डा.सिंह लोगो की जनससमयाऐं सुनेंगे और उनका मौके पर ही समाधान करवाने का प्रयास करेंगे।

खंड स्तरीय एचआइवी जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया
ओढ़ां
-नेहरू युवा केंद्र सिरसा द्वारा शिव शक्ति क्लब नुहियांवाली के सहयोग से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नुहियंावाली में खंड स्तरीय एचआइवी जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पन्नीवाला मोटा के चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेंद्रपाल सिंह बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। उन्होंनें युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि एड्स ने एक महामारी का रूप ले लिया है। अगर समय रहते इस पर काबू न पाया गया तो आने वाले समय में ये हमारे व हमारे परिवार के लिए घातक सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि यह बीमारी एचआइवी वायरस के कारण फैलती है जिसका कोई इलाज नहीं है। उन्होंने इसके लक्षण व कारणों के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की। कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहे जिला युवा समन्वयक नरेंद्र यादव ने युवाओं को स्वस्थ रहने के टिप्स दिए। श्री यादव ने नेहरू युवा केंद्र के कार्यों के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की तथा कहा कि युवा समाज का कर्णधार होता है जिसके लिए युवाओं को नशों से दूर रहने की विशेष आवश्यकता है। नशा नाश का ही दूसरा नाम है। अनिल कुमार जैन ने युवाओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ दिमाग पाया जाता है। जब तक हम स्वयं स्वस्थ नहीं होंगे तब तक सुदृढ़ समाज की कल्पना भी नहीं की जा सकती। इस अवसर पर गांव चोरमार, घुकांवाली, पन्नीवाला मोटा, ओढ़ां, रत्ताखेड़ा, मलिकपुरा व नुहियांवाली गांव के लगभग 50 प्रतिभागी उपस्थित थे। कार्यशाला के सफल आयोजन में क्लब प्रधान अनिल कुमार, हनुमान सिंह, पवन कुमार, संदीप कुमार, नसीब सिंह, रामजी लाल, अरविंद, गुरदीप ङ्क्षसह, मंगतराम आदि का विशेष योगदान रहा।

ग्राम सभा की बैठकों का आयोजन 1 से 12 दिसंबर तक
ओढ़ां
-मनरेगा के तहत एक अप्रैल से तीस सितंबर तक करवाए गए विकास कार्यों का लेखा जोखा प्रस्तुत करने को लेकर खंड ओढ़ां के गांवों में ग्राम सभा की बैठकों का आयोजन एक दिसंबर से लेकर 12 दिसंबर तक किया जाएगा। इन बैठकों में विकास कार्यों को लेकर गहन विचार विमर्श किया जाएगा।
    यह जानकारी देते हुए खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ओढ़ां बलराज सिंह ने बताया कि खंड ओढ़ां की कुल 37 ग्राम पंचायतों द्वारा किए गए कार्यों का लेखा परीक्षण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 1 दिसंबर को गांव ख्योवाली, नुहियांवाली, सालमखेड़ा, सिंघपुरा खोखर और तिलोकेवाला में, 2 दिसंबर को गांव मलिकपुरा, घुकांवाली, चोरमार, धर्मपुरा, माखा और कालांवाली में, 5 दिसंबर को गांव नौरंग, आनंदगढ़, टप्पी, केवल और गदराना में, 7 दिसंबर को गांव तिगड़ी, रोहिडांवाली, किंगरे, दादू, असीर और खतरावां में, 8 दिसंबर को गांव चठ्ठा, पन्नीवाला मोटा, पिपली, तख्तमल, देसू मलकाना और लकडांवाली में, 9 दिसंबर को गांव जंडवाला जाटान, ओढ़ां, जगमालवाली, चकेरियां, जलालआना और तारूआना में तथा 12 दिसंबर को गांव मिठडी और हस्सू में ग्राम सभा की बैठकों का आयोजन किया जाएगा।