Saturday, April 2, 2011

केंद्र व प्रदेश सरकार में बैठे लोग बदर्दी से धन लूटने का काम कर रही हैं

सिरसा
केंद्र व प्रदेश सरकार में बैठे लोग बदर्दी से धन लूटने का काम कर रही हैं, जिसका हर्जाना आम जनता और देश के अन्नदाता किसानों  को भूगतना पड़ रहा है। आज पूरे प्रदेश के गांवों में बिजली, पीने का पानी, बेरोजगारी, शिक्षा जैसी समस्याएं आम बनी हुई है। यह बात इनेलो के राट्रीय महाचिव व डबवाली के विधायक डा. अजय सिंह चौटाला ने अपने तीन दिवसीय ग्रामीण दौरे के दौरान गांव गौरीवाला के पंचायत घर में लोगों को सम्बोधित करते हुए कही। चौटाला ने लोगों कि समस्याएं सुनते हुए लोगों से कहा कि मौजूदा केंद्रीय सरकार ने ऐसे-ऐसे घोटालों को अंजाम दिया है जिनके बारे में सोचा भी नहीं गया था। पानी की समस्या पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व उनके साथी किसानों की जमीन जबरन छीन रहे है तो सिंचाई के लिए पानी देना तो दूर की बात है।  चौटाला ने कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आज आजादी के बाद 50 साल कांग्रेस की सरकार सत्ता में रही है  लेकिन इस घिसीपिटी सरकार ने हर वर्ग का शोषण के इलावा कुछ नहीं है। उन्होंने कहा देश से गौरे अंग्रेज तो भगा दिए लेकिन काले अंग्रेज अभी तक काला धन जमा करने में लगे हुए है। इनेलो विधायक ने कहा कि बढ़ती बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महंगाई तथा अन्य बेकायदगियों को लेकर इनेलो चिंता में है कि हरियाणा प्रदेश का क्या होगा? उन्होंने कहा कि मौजूदा प्रदेश कांग्रेस सरकार का लोकतंत्र में किसी प्रकार का भरोसा नहीं है। इस भ्रष्ट सरकार से हर वर्ग के लोग दु:खी है। उन्होंने कानून व्यवस्था के बारे में कहा कि आज किसान खेत, महिला घर में, पुलिस थाने में, छात्र कॉलेज में और यहां तक कि कैदी जेल में सुरक्षित नहीं है जो हरियाणा कि कानून व्यवस्था को नाकारा साबित कर दिया है। इससे पहले इनेलो विधायक ने गांव रत्ताखेड़ा में इनेलो कार्यकत्र्ता स्वर्गीय काशी राम ढ़ुढ़ी के घर उनके देहान्त पर शोक व्यक्त करने पहुंचे। उसके बाद गांव गौरीवाला में गोड विन इंटरनैशनल स्कूल का उद्घाटन किया। वल्र्ड कप पर चौटाला ने कहा कि पूरा विश्वास है भारत वल्र्ड कप जरूर जीतेगा। इस ग्रामीण दौरे में इनलो के कई नेता व  कार्यकत्र्ता मौजूद थे।

आंखों के नि:शुल्क लैंस युक्त कैंप में 290 मरीजों की आंखों की जांच

ओढ़ां
    गांव चोरमार में दशमेश युवा क्लब की ओर से शनिवार को शहीद भगत सिंह के 80 वें शहीदी दिवस को समर्पित आंखों के नि:शुल्क लैंस युक्त कैंप का आयोजन श्रीगुरुद्वारा साहिब में किया गया। डबवाली के समाजसेवी डॉ. गिरधारी लाल की अध्यक्षता में आयोजित इस कैंप का उद्घाटन श्रीगुरुद्वारा साहिब चोरमार के प्रबंधक संत बाबा कर्म सिंह ने किया। कैंप में प्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञ डॉ. जसमिंद्र प्रीत कौर ने 290 मरीजों की आंखों की जांच करके उन्हें नि:शुल्क दवाएं वितरित की गई। जिनमें से सफेद मोतिया बिंद के 38 मरीजों का आप्रेशन के लिए चुनाव किया गया। इन मरीजों की आंखों के आप्रेशन दो दिन में सेठ रोशन लाल चैरिटेबल अस्पताल डबवाली में नि:शुल्क किए जाएंगे। इस अवसर पर क्लब के प्रधान सेवक सिंह, उपप्रधान गुरमीत सिंह, कोषाध्यक्ष जगसीर सिंह, सचिव गुरमीत सिंह, सरपंच सुखदेव सिंह, क्लब सदस्य मनप्रीत सिंह, जसकरण सिंह, मास्टर शमशेर सिंह, अवतार जीत सिंह, नवरत्न शर्मा, गुरमेल सिंह, चरणजीत टोनी, हरजिंद्र सिंह सहित अनेक गांववासी उपस्थित थे।

छायाचित्र:  मरीजों की जांच करती नेत्र विशेषज्ञ डॉ. जसमिंद्र प्रीत कौर।

बनछटियों को आग लगाने का आरोपी मौके पर पकड़ा

ओढ़ां
    जलालआना निवासी प्रीतम सिंह पुत्र छोटा सिंह के घर के सामने रखी बनछटियों को आग लगाने का आरोपी मौके पर पकड़ा गया। प्रीतम सिंह ने बताया कि रात के करीब 11 बजे चकेरियां रोड पर स्थित उनके घर के सामने वाले प्लाट में रखी करीब 10 ट्राली बनछटियों को उनके पड़ोसी 50 वर्षीय जसपाल सिंह ने नशे की हालत में आग लगा दी। आग की लपटें देखकर पूरा गांव इकठ्ठा हो गया और गांववासियों के सहयोग से और कालांवाली से फायर बिग्रेड मंगवाकर आग पर काबू पाया गया। प्रीतम सिंह ने बताया कि उनका करीब 25 हजार रुपए का नुकसान हो गया है। प्रीतम सिंह ने इसकी सूचना ओढ़ां पुलिस को दे दी है।


4 अप्रैल को एक मैडिकल कैंप का आयोजन
बनवाला

    गांव बनवाला में ग्राम पंचायत, डेरा सच्चा सौदा व समस्त गांववासियों के सहयोग से गांव के स्कूल में आगामी 4 अप्रैल को एक मैडिकल कैंप का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए गांव के सरपंच भरत सिंह डुडी ने बताया कि इस कैंप में आंखों, हड्डियों, सर्जरी, दिमाग व मानसिक रोगियों की नि:शुल्क जांच करके उन्हें दवाईयां दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि इस कैंप में डॉ. एमपी सिंह, डॉ. अशोक शर्मा दीमागी मरीजों का, डॉ. मानिक आंखों के मरीजों का, डॉ. वेदिका देवी हड्डियों के मरीजों व डॉ. अशोक नीर सर्जरी के मरीजों की जांच करेंगे।

डीएसपी ने की मामले की तसदीक

 ओढां
    गांव बनवाला में एक लड़की के साथ छेड़छाड़ के मामले को लेकर डीएसपी डबवाली बाबू लाल ने आज दोनों पक्षों को थाना ओढ़ां में बुलाकर मामले की तसदीक करते हुए सामुहिक पूछताछ की। तसदीक में गांव के सरपंच भरत सिंह डुडी, मौजिज व्यक्ति व दोनों पक्षों के गवाहों ने भाग लिया। लड़की के पिता मनीराम व उसके पक्ष के लोगों ने बताया कि मनीराम की पुत्री जो कि कक्षा दसवीं में पढ़ती है गत 22 को जब आधी छुट्टी के समय खाना खाने घर आई तो घर में कोई नहीं था। उनके घर के सामने रहने वाला 22 वर्षीय दलबीर सिंह ने लस्सी लेने के बहाने घर में आया और लड़की को अकेली पाकर उसके साथ छेड़छाड़ करते हुउ अश£ील हरकतें करने लगा। लड़की के शोर मचाने पर जब उसकी मौसी शारदा देवी वहां पहुंची तो दलबीर भाग गया।
    दूसरे पक्ष के लोगों के अनुसार गत 23 मार्च की शाम को दलबीर सिंह जब रिसालिया खेड़ा नुहियांवाली रोड पर स्थित एक दुकान से घर का सामान लेने गया तो मनीराम के भाईयों भागाराम व लीलूराम पुत्र गणपत राम, महेंद्र सिंह व प्रह्लाद सिंह पुत्र मनफूल सिंह आदि चारों ने उसे जातिसूचक गालियां देते हुए घेरकर लाठियों व डंडों से जानलेवा हमला कर दिया।
    इस संबंध में डबवाली के डीएसपी बाबू लाल ने बताया कि दोनों पक्षों के बयान लेने पर पता चला कि दोनों पक्षों की बात में सच्चाई है और मुकदमा सही दर्ज हुआ है तथा दोनों पक्षों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

प्रादेशिक समाचार-02.04.2011

मुख्य समाचारः
*  हरियाणा के राज्यपाल श्री जगन्नाथ पहाड़िया ने कहा है कि समाज की समुचित तरक्की के लिये तकनीकी शिक्षा का विकास जरूरी है।
*  आगामी खरीफ में फसली उत्पादन बढ़ाने की रणनीति पर विचार विमर्श के लिये कृषि  मंत्रालय 6 अपै्रल को नई दिल्ली में दो दिवसीय सम्मेलन आयोजित करेगा।
*  केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा है कि वर्ष 2020 तक देश पूरी तरह साक्षर हो जायगा।
*  राज्य के वन विभाग ने राज्य के चिड़िया घरों व हिरण पार्को में वन्य प्राणी तथा चिड़ियों को अपनाने की एक योजना शुरू की है।

    देश व समाज की समुचित तरक्की के लिये तकनीकी शिक्षा का विकास जरूरी है। ये विचार रादौर स्थित जी एम आई टी इंजीनियंरिग कॉलेज के 11 वें दीक्षंात समारोह में बोलते हुये हरियाणा के राज्यपाल श्री जगन्नाथ पहाड़िया ने व्यक्त किये । उन्होंने कहा कि 44 साल के एक छोटे से अर्से में हरियाणा ने तकनीकी क्षेत्र में अलग पहचान बना ली है। आज हरियाणा में करीब 500 तकनीकी संस्थान है  जहां अंर्तराष्ट्रीय स्तर के इंजीनियर तैयार हो रहे है समारोह में दो सौ पैंसठ विद्यार्थियों को डिग्रिया प्रदान की गई है।

    आगामी खरीफ में फसली उत्पादन बढ़ाने की रणनीति तय करने हेतु कृषि मंत्रालय 6 और सात अप्रैल को नई दिल्ली में एक सम्मेलन आयोजित करेगा। जिसमें केंद्रीय मंत्रालयों के प्रतिनिधि और कृषि विशेषज्ञों के अलावा सभी राज्यों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। केंद्र सरकार देश के पूर्वी हिस्सें में चावल के उत्पादन को बढ़ाना चाहती है। सम्मेलन में एन एफ एस एम राष्ट्रीय कृषि विकास योजना और नैशनल होरटिकटर मिशन जैसी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा होगा। इस बार राज्यों को तिलहन, दलहन, सब्जियों और ज्वार बाजरा तथा चारा उत्पादन को बढ़ावा देने के लिये विभिन्न योजनाओं में अधिक धन आवंटित किया गया है।

    शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने कहा है कि शिक्षा के अधिकार को सही ढंग से लागू करने का दायित्व राज्य सरकार के साथ साथ शिक्षकों पर भी है ताकि युवा पीढ़ी प्रतिस्पर्धा के मौजुदा दौरमें चुनौतियों का मुकाबला कर सके। कल चंडीगढ़ में अध्यापक संधों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि सरकार बच्चों को बेहतर प्राथमिक शिक्षा देने के लिये ढांचागत सुविधाओं का विस्तार कर रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए गत 6 वर्षों में किये गये प्रयासों को सकारात्म परिणाम मिल रहे है और जनगणना के आंरभिक आंकड़ों के अनुसार भी प्रदेश में साक्षरता दर बढ़ी है।

    विश्व ऑटिज्म़ जागरूकता दिवस पर एक्शन फॉर ओटिज्म संस्था के तत्वावधान में ओटिसम से पीड़ित बच्चों ओर उनके अभिभावकों ने  आज मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मुलाकात की। ओटिज्म से प्रभावित बच्चों का जटिल मानसिक विकास होता है। मुख्यमंत्री ले एक्शन फॉर ओटिज्म संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की और सरकार की ओर से संस्था को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि गुड़गांव में संस्था के केंद्र तक जाने वाली सड़क की शीघ्र मरम्मत की जायेगी।

    सरकार ने कहा है कि देश सन् 2020 तक पूर्णतया साक्षर हो जायगा। अनिवार्य एवं मुॅत शिक्षा के अधिकार कानून का एक वर्ष पूरा होने पर कल शाम नई दिल्ली में इसकी रिपोर्ट जारी करते हुये मानव संसाधन विकास मंत्री श्री कपिल सिब्बल ने कहा कि साक्षरता में सुधार लाने के लिए केंद्र ने बहुत से कदम उठायें है। इनमें विद्यार्थी  शिक्षक अनुपात बढ़ाना बेहतर आधार भूत ढांचा  तथा अत्यधिक प्रेरणा शामिल है। कल जारी हुये जनगणना आंकड़ों के अनुसार देश में साक्षरता की दर बढ़कर 74 प्रतिशत हो गई हैं राज्य सरकारों द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये गये कार्याे पर संतुष्टि व्यक्त करते हुये श्री सिब्बल ने कहा कि पढ़ाई बीच में छोड़ जाने वाले बच्चों की गिनती आज भी चिंता जनक है जिस पर नियंत्रण जरूरी है क्योंकि 81 लाख बच्चें आज भी स्कूलों से दूर है। श्री सिब्बल ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में विकास के लिये 68 प्रतिशत धन के क्षेत्र केंद्र सरकार द्वारा दिया जा रहा है जबकि प्रंातिय सरकारें केवल 32 प्रतिशत खर्च ही वहन कर रही है।

    वन विभाग ने चिड़ियों और हिरण पार्कों में वन्य जीवों की देख रेख की एक योजना बनाई है जिसके तहत वन्य जीवों की देख रेख का दायित्व लेने वाले व्यक्तियों, को प्रमाण पत्र दिये जायेंगे। उनके एवं परिवार के सदस्यों के नाम जू के प्रदेश द्वार के बोर्ड दर्शाये जायेंगे और कोई भी पांच  सदस्यों को जू में निःशुल्क प्रवेश दिया जायगा। वन विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि योजना के तहत वन मंत्री  कैप्टन अजय सिंह यादव ने पिपली स्थित  मिनी चिड़िया घर में एक काले हिरण की देख रेख का जिम्मा लिया है जबकि सांसद नवीन जिंदल ने इस चिड़ियाघर के वन्य जीवों की देखभाल के लिये 5 लाख रूपये का अनुदान दिया है। प्रवक्ता ने कहा कि योजना का उद्देश्य लोगो को वन्य जीवों के संरक्षण के प्रति जागरूक करना और इस प्रक्रिया में उन्हें सक्रिय तौर पर शामिल करना है।

    हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री राव नरेंद्र सिंह ने कहा है कि जनगणना के प्रारंभिक आंकड़ों के मुताबिक राज्य में 6 वर्ष के बालक बालिकाओं की संख्या में आए सकारात्मक अनुपात के दृष्टिगत सरकार ने तत्संबंधी मौजुदा नीतियों को जारी रखने का निर्णय लिया है। आंकड़ों के अनुसार हरियाणा देश के उन नौ राज्यों में शामिल है जहॉ बालकों के मुकाबलें बालिकाओं की संस्था में वृद्धि के संकेत हैं लेकिन स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य में स्त्री पुरूष अनुपात पर निर्धारित लक्ष्य न प्राप्त करने पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इस बारे में वर्तमान नीतियों की समीक्षा की जाएगी।

    प्रदेश के लोकायुक्त जस्टिस प्रितमपाल सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार सम्बंधी शिकायतों पर कार्यवाई हेतु संसाधन बढ़ाने के लिये  जांच अधिकारी नियुक्त किये जायेगे। कल करनाल में मीडिया से बातचीत में उन्होने कहा कि किसी भी मामले पर कार्यवाही से पूर्व निष्पक्ष जांच जरूरी है और जन शिकायतो पर त्वरित जांच होती है। उन्होनें बताया कि अधिकार क्षेत्र में पंचायत सदस्य, विधायक, मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री तक शामिल है। 

    युवा सत्ता के सौजन्य से चंडीगढ़ काठमाडू युवा मैत्री शिविर के तहत भवन विद्यालय पंचकुला एवं चंडीगढ़ के कुछ स्कूलों के विद्यार्थियों का  का एक दल जीन से नौ अप्रैल तक नेपाल यात्रा पर जा रहा है। पंचकुला स्कूल की प्रद्यानाचार्य शशि बैनर्जी व विद्यार्थियों एहसास, पुन्या, अजनीश और शुभम ने बताया कि यात्रा का उद्देश्य आपसी मैत्री व परस्पर संबंधों को बढ़ावा देना है ये विद्यार्थी नेपाल के हिंदू विद्यापीठ कें विद्यार्थियों के साथ अपनी संस्कृति व विचारों का आदान प्रदान करेंगे।

    उत्तर हरियाणा निगम ने पंचकुला के घेरलू और गैर घरेलू उपभोक्ताओं के लिये बिजली बिल ऑनलाईन भरने की सुविधा ष्शुरू की है। सुविधा का अंबाला, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, कैथल, करनाल, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, झज्जर, जींद में शीघ्र विस्तार किया जायगा। निगम के प्रवक्ता ने चंडीगढ़ में बताया कि उपभोक्ता निगम की सरकारी वैबसाइट ूूूण्नीइअदण्बवउ से अदायगी क्रेडिट काड्र, डेबिट कार्ड और नेट बैकिंग माध्यमों से उपलब्ध होगी। सुविधा के लाभ के लिये उपभोक्ता को निगम की वैबसाइट पर स्वंय का पंजीकरण करना होगा।
------------------------------------
 

Friday, April 1, 2011

प्रादेशिक समाचार-01.04.2011

मुख्य समाचारः

*  हरियाणा सरकार इस वित्त वर्ष में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाये देने पर 1500 करोड़ रूपये खर्च करेगी।
*  राज्य सरकार ने अंबाला में बाढ़ से प्रभावित फसलों की क्षतिपूर्ति की दरों की घोषणा की।
*  केंद्र ने फसली ऋणों पर ब्याज कम करने की कृषि कार्य उत्पादन समुह की सिफारिश को स्वीकार किया।
*  नाबार्ड ने हरियाणा में ग्रामीण सड़कों और आंगनवाड़ी केंद्रों के लिये एक सौ 68 करोड़ 53 लाख रूपये का ऋण स्वीकार किया है।

    इस वित्त वर्ष में हरियाणा में स्वास्थ सुविधाओं पर करीब 1500 करोड़ रूपये खर्च किये जायेंगे और विभाग के रिक्त पदों को शीघ्र ही भरा जायेंगे। स्वास्थ्य मंत्री राव नपरेंद्र सिंह ने यमुनानगर सिविल अस्पताल में 25 लाख रूपये लागत से निर्मित नवजात शिशु उपचार केंद्र का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में की कि शुरू में तीन जिलों यमुनानगर, मेवात व कैथल में ऐसे केंद्र खोले गये है।

    हरियाणा के अंबाला जिले में गत वर्ष बाढ़ के दौरान फसली नुकसान उठाने वाले किसानों को दो करोड़ 36 लाख रूपये की राशि मुआवजे के रूप  में दी जा रही है। एक सरकारी प्रवक्ता के अनुसार बाढ़ के दौरान किसानों की चार सौ 49 एकड़ भूमि में धान की फसल तथा 149 एकड़ में अन्स फसलें खराब हो गई थी। उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार जिन किसानों की धान की फसल 26 से 50 प्रतिशत खराब हुई थी। उन्हें 3500 रूपये प्रति एकड़ 51 से 75 प्रतिशत के फसली नुकसान वालों को 45 सौ रूपये , 76 से 100 प्रतिशत क्षति वाले किसानों को 55 सौ रूपये प्रति एकड़ की दर से मुआवजा दिया जा रहा है। अन्य फसलों के लिये यह राशि 25 सौ, 35 सौ और 4500 रूपये प्रति एकड़ के भाव से तय की गई है।

    जनगणना विभाग द्वारा जारी किये गये प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार तमाम प्रयत्नों के बावजूद हरियाणा में स्त्री पुरूष लिंगानुपात में कोई विशेष सुधार नही हुआ है। आंकड़ों के अनुसार हरियाणा एक हजार पुरूषों के मुकाबले 870 महिलाओं के साथ गिरते लिंगानुपात में देश में दूसरे स्थान पर है। गौरतलब है कि 2001 में हरियाणा में 1000 पुरूषों के मुकाबले 861 महिलायें दर्ज की गई थी। प्रदेश में जीरों से 6 वर्ष आयु समूह में भी लिंगानुपात की स्थिति चिंताजनक है। आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में एक हजार लड़कों के मुकाबले 830 बालिकायें दर्ज हुई हैं प्रदेश में झज्जर और महेंद्रगढ़ जिलों में सबसें कम लिंगानुपात दर्ज किया गया है झज्जर में एक हजार लड़कों के मुकाबले लड़कियां 774 और महेंद्रगढ़ में 778 दर्ज की गई है।

    हरियाणा सरकार ई कृषि नीति बनाने पर गंभीरता से विचार कर रही है और वर्ष 2011-12 के लिये राज्य बजट में कृषि क्षेत्र हेतु 354 करोड़ 85 लाख रूपये रखे गये है। कृषि विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया है कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने नेतृत्व में बने कृषि कार्य उत्पादन समृह ने प्रधानमंत्री को केंद्रीय बजट से पहले अपनी रिपोर्ट सौंप कर फसली कर्जों पर ब्याज की दर कम कर के चार प्रतिशत करने का अनुरोध किया था। केंद्र सरकार द्वारा इस सिफारिश को स्वीकार कर लिया गया। प्रवक्ता ने बताया है कि सरकार 30 मिट्टी परीक्षण प्रयोगशालाओं के माध्यम से किसानों को मिट्टी परीक्षण की सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध करा रही है और रसायनिक खादों के वैज्ञानिक प्रयोग को प्रोत्साहित करने के लिये लगभग नौ लाख 80 हजार किसानों को मिट्टी स्वास्थ कार्ड दिये जा चुके है और 11 वीं पंचवर्षीय योजना तक सभी किसानों को यह कार्ड उपलब्ध करा दिये जायेंगे।

    राष्ट्रीय कृषि व ग्रामीण विकास बैक नाबार्ड ने ग्रामीण आधार भूत ढांचा विकास फंड के तहत हरियाणा सरकार को एक सौ 68 करोड़ 53 लाख रूपये का ऋण स्वीकार किया हैं इस राशि से 6 जिलों में 13 ग्रामीण सड़कों को मजबूत और चौड़ा करने तथा सत्रह जिलों में सात सौ 54 आंगनवाड़ी केंद्रों की इमारतों के निर्माण पर खर्च किये जायेंगे। यह जानकारी देते हुये नाबार्ड के हरियाणा क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ के मुख्य महाप्रबंधक एच के तल रेजा ने बताया कि 180 किलोमीटर के लगभग सड़कों की मरम्मत के लिये 86 करोड़ 4 लाख रूपये का ऋण दिया गया हैं इन सड़कों में सुधार से 80 गांवों और 48 मंडियों तक पहुंचने में सुविधा हो जायगी। उन्होंने कहा कि सात सौ 54 आंगनवाड़ी केंद्रों के निर्माण प्रोजेक्ट में 608 गांवों के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को दी जाने वाली खुराक उनके स्वास्थ्य  और शिक्षा में सुधार लाना भी शामिल है। इन दोनों प्रोजेक्ट के क्रियान्वसन से राज्य में लगभग नौ लाख 67 हजार दिहाड़ी रोजगार का सृजन होगा।

    हिसार कृषि विश्वविद्यालय अप्रैल मास में प्रदेश भर में प्रशिक्षण आयोजित कर राज्य के किसानों व ग्रामीण म्हिलाओं को नवीनतम जानकारी देगा। सोमवार से शुरू हो रहे इस कार्यक्रम में विस्तार शिक्षा निदेशालय द्वारा कृषि गृह विज्ञान, फल, सब्जी उत्पादन आदि की व्यावहारिक जानकारी दी जाएगी। साथ ही वर्मी कल्चर, वैबसाइट इनरिचमैंट टैकनिक फसलों का बीज उत्पादन फल सब्जी परिक्षण तथा मश्रारूम की काश्त आदि बारे प्रशिक्षण दिया जायगा।

    अंबाला मं आज से चार शाम की अदालतों ने काम शुरू कर दिया है। इनका  गठन रैगुलर अदालतों पर काम का बोढ कम करने के लिए किया गया है। इससें केसों के जल्द निपटारे में मदद मिलेगी।

    हिंदू मुस्लिम एकता और आपसी भाईचारे की मिसाल सालाना उर्स मेला कैथल के जवाहर पार्क में स्थित बाबा शाह कमाल की दरगाह पर चार दिन तक चला कल शाम संपन्न हुए इस मेलें में देश के कोने कोने तथा विदेशों से आये लाखों लोगों ने दरगाह पर दुआयें मांगी। उर्स के दौरान चारों दिन रात में जाने माने कव्वालियों ने बाबा की शान में कव्वालियां प्रस्तुत की।

    सोनीपत एन एस वन स्थित कुडंली जांटी मार्ग पर कैंटर की चपेट में आने से एक मोटर यसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई । कैंटर चालक मौके से फरार हो गया है। एक अन्य दुर्घटना में जिलें के कुमासपुर गांव में एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। नांगल खुर्द निवासी युवक फैक्टरी से काम कर पैदल घर आ रहा था कि कुमाउ पुर गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया। एन एच वन स्थित बहालगढ़ चौक पर एक ट्रक की चपेट में आने से एक मोटर साइकिल सवार ए एस आई की मौत हो गई। मृतक राई थाने में तैनात था और रात में यू पी बोर्डर से सटी एक चौकी पर जा रहा था।
    गुरू नानक खालसा कॉलेज यमुनानगर के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुये पांडिचेरी के राज्यपाल डा इकबाल सिंह ने कहा है कि शिक्षा के प्रचार प्रसार के बिना समाज की तरक्की असंभव है। और प्रतिस्पर्धा  के इस दौरान में शिक्षा ही विकास का मूलमंत्री है अब सरकारी कॉलेजों के साथ निजी शिक्षण संस्थायें भी अहम् भूमिका निभा रही है।
------------------------------------
 

छात्रों व शिक्षकों ने किया रक्तदान

सिरसा 
 पूज्य हजूर पिता संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए शाह सतनाम जी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के विद्यार्थियों ने आज स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए कॉलेज के प्रोफैसर प्रिंस शर्मा ने बताया कि पूज्य गुरु जी की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए कॉलेज के विद्यार्थी समय-समय पर मानवता भलाई के कार्यों में जुटे रहते हैं। इसी कड़ी में आज कॉलेज के 20 शिक्षकों व विद्यार्थियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस मौके पर प्रोफैसर प्रिंस शर्मा ने कहा कि रक्त किसी फैक्ट्री में नहीं बनता और न ही इसे पैदा किया जा सकता है। उन्होंने कहा  कि रक्तदान करने से शरीर में किसी तरह की कमजोरी नहीं आती। उन्होंने बताया कि रक्तदान कर किसी जरुरतमंद की जिंदगी को बचाया जा सकता है। वहीं शाह सतनाम जी कॉलेज ऑफ एजुकेशन की प्राचार्या श्रीमति चरणप्रीत कौर इन्सां ने बताया कि कॉलेज के विद्यार्थी मानवता भलाई के कार्यों हेतू सदैव तत्पर रहते हैं। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। जिसे किसी व्यक्ति की अमूल्य जिंदगी को बचाया जा सकता है। रक्तदान करने वालों में प्रोफैसर प्रिंस शर्मा व अनुपमा शर्मा, छात्र हरविंद्र सिंह, सत्यपाल, विकास, अमित, मंजु राठी, प्रभदीप, किरण, सोनम, सोनिया, सुमन, पिंकी, संदीप, रमनदीप कौर, अमनदीप कौर, रिशु, ममता, नीतू व अनुराधा शामिल हैं।

147 महिलाओं को अपना ब्यूटी पार्लर चलाने के लिए किट प्रदान की जाएगी

सिरसा। अपना स्वयं का रोजगार उपलब्ध करवाने की मुहिम के तहत स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत 147 महिलाओं को अपना ब्यूटी पार्लर चलाने के लिए किट प्रदान की जाएगी। यह जानकारी देते हुए स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना के अतिरिक्त परियोजना अधिकारी एसके गोयल ने बताया कि शहरी गरीबों को रोजगार उपलब्ध करवाए जाने की मुहीम के तहत 147 महिलाओं को ब्यूटीशियन का कार्य का 6 माह का प्रशिक्षण विभाग द्वारा मुफ्त प्रदान करवाया गया था। प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी 147 महिलाओं को शनिवार 2 अप्रैल को 10 बजे लक्ष्मी स्वीट्स में एक भव्य कार्यक्रम में ये किटे और परीक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किये  जाएंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त पंकज चौधरी करेंगी और विशिष्ट अतिथि हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा होंगे।

31 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित

सिरसा। डेरा सच्चा सौदा के सिरसा ब्लॉक की साध-संगत व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग हर माह जरूरतमंद परिवारों की सहायतार्थ दिये जाने वाले राशन की कड़ी में आज 31 परिवारों को राशन वितरित किया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए ब्लॉक भंगीदास कस्तूर इन्सां ने बताया कि पूज्य हजूरपिता संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षा पर अमल करते हुए सिरसा ब्लॉक की साध-संगत द्वारा हर हफ्ते एक दिन खुद भूखे रहकर दूसरों की सहायतार्थ राशन देते हैं, जिससे जरूरतमंद परिवारों को यह राशन वितरित किया जाता है। उन्होंने बताया कि सिरसा शहर की साध-संगत परमार्थ के साथ-साथ सेवा कार्यों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेती है। श्री इन्सां ने कहा कि जो लोग अति जरूरतमंद होते हैं, उन्हें साध-संगत द्वारा हर माह की पहली तारीख को फूड बैंक के माध्यम से राशन वितरित किया जाता है, जिसमें घरेलू जरूरत का हर सामान जैसे दाल, आटा, चीनी, चायपत्ती, नमक, मिर्च इत्यादि हर सामान उपलब्ध होता है। आज राशन वितरण से पूर्व नामचर्चा भी आयोजित की गई, जिसकी शुरूआत कविराज भाईयों द्वारा विनती का शब्द बोलकर की गई। इस अवसर पर 15 मैम्बर सुरेन्द्र इन्सां, सात मैम्बर जीत राम इन्सां, सतीश इन्सां, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सदस्य हरी सिंह इन्सां, मदन लाल इन्सां, सुरेश इन्सां, सागर इन्सां, ओमप्रकाश वधवा, दर्शन इन्सां, सुरेन्द्र छाबड़ा, नरेश इन्सां सहित भारी तादाद में साध-संगत उपस्थित थी।


ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा 3 को
सिरसा।
सिरसा ब्लॉक की मासिक नामचर्चा जिला के गांव नेजिया स्थित नेजिया डेरा में होगी। इस बारे में जानकारी देते हुए ब्लॉक भंगीदास कस्तूर इन्सां ने बताया कि नामचर्चा का समय प्रात: 9 से 11 बजे का रखा गया है, जिसके लिए स्थानीय रानियां रोड व कीर्तिनगर से साध-संगत की सहायता हेतु वाहनों की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है। यह वाहन प्रात: 8:30 बजे चलेंगे। उन्होंने साध-संगत से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में नामचर्चा में पहुंचे और भजन बंदगी का लाभ उठाएं।

विदेश में रहने वाले मूल भारतीय भी सम्बन्धित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की फोटोयुक्त मतदाता सूची में नाम दर्ज करवा सकते हैं

सिरसा, 1 अप्रेल   भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, हरियाणा चंडीगढ़ के निर्देशानुसार प्रथम बार विदेश में रहने वाले मूल भारतीय भी सम्बन्धित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की फोटोयुक्त  मतदाता सूची में नाम दर्ज करवा सकते हैं।
    यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त श्री युद्धवीर ख्यालिया ने बताया कि विदेश में रहने वाले पात्र मूल भारतीय जो मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाना चाहते हैं, वह फार्म नं0 6 भरकर सम्बन्धित निर्वाचक पंजीयन अधिकारी के पास अपना दावा किसी भी कार्यदिवस में प्रस्तुत कर सकते हैं। दावा फार्म नं0 ए पूर्ण भरकर उसके साथ आवेदक की पासपोर्ट की फोटो प्रति संलग्र की जानी है। उन्होंने बताया कि फोटोयुक्त मतदाता सूची वर्ष 2011 में निरन्तर पात्र व्यक्तियों के नाम दर्ज करवाने व अपात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची से कटवाने तथा मतदाता सूची में किसी प्रकार की शुद्धि हेतु संबंधित फार्म नंबर 6, 7 व 8 पूर्ण रुप से भरकर लघुसचिवालय स्थित जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के कमरा नंबर 70 तथा संबंधित निर्वाचक पंजीयन अधिकारी कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस पर जमा करवाए जा सकते है। यह कार्य निरन्तर रूप से जारी रहेगा।
    जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला में पडऩे वाले महाविद्यालयों में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को भी दाखिला फार्म के साथ ही मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने हेतु फार्म नंबर 6 भी भरकर जमा करवाना चाहिए ताकि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी बच्चों के नाम मतदाता सूची में दर्ज हो सके तथा सभी पात्र व्यक्तियों को फोटोयुक्त पहचान पत्र दिए जा सके। उन्होंने बताया कि जिला के सभी पात्र मतदाता जिनकी आयु 1 जनवरी 2011 को 18 वर्ष या इससे अधिक है तथा उनका नाम विधानसभा की फोटोयुक्त मतदाता सूची में नाम दर्ज नहीं है तो वह फार्म नंबर 6 भरकर फोटोयुक्त मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाए।
    उपायुक्त ने बताया कि जिले के सभी निर्वाचन पंजीयन अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से सम्बन्धित मतदाता सूची कार्य हेतू लगाए गए सभी बूथ लैवल अधिकारियों की बैठक बुलाकर फार्म नं0 6 तथा 6 ए की जानकारी सभी व्यक्तियों तक पहुंचाने तथा फार्म भरवाने बारे आवश्यक प्रशिक्षण देंवे ताकि जिला में कोई भी पात्र मतदाता फोटोयुक्त मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने से वंचित न रहे।

श्री आत्मा राम गुज्जर ने सहायक सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी के पद पर
सिरसा,01 अप्रैल:  सरकार के आदेशानुसार श्री आत्मा राम गुज्जर ने सहायक सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी के पद पर जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी कार्यालय सिरसा में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उल्लेखनीय है कि श्री आत्माराम गुज्जर इससे पहले लगभग 10 वर्षो से क्षेत्रीय प्रचार सहायक के पद पर फतेहाबाद कार्यालय में कार्यरत थे। सरकार ने उनकी योग्यता, कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए उन्हें सहायक सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी के पद पर नियुक्ति दी है।
                    ------------

डा. अशोक तंवर अपने दो दिवसीय दौरे पर कल 2 अप्रैल को सिरसा आएंगे

सिरसा,01 अप्रैल: सिरसा लोकसभा के सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव डा. अशोक तंवर अपने दो दिवसीय दौरे पर कल 2 अप्रैल को सिरसा आएंगे ओर संसदीय क्षेत्र में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। यह जानकारी देते हुए सांसद के निजी सचिव परमवीर ङ्क्षसह ने बताया कि सांसद तंवर 2 अप्रैल को प्रात: साढ़े 8 बजे अपने निवास स्थान 7 हुडा, सैक्टर-20 पर संसदीय क्षेत्र के लोगों से मिलेंगे ओर उनकी जनसमस्या सुनेंगे। उन्होंने कहा कि इस दौरान सांसद शहर में आयोजित कई जगह जलपान समारोह में शिरकत करेंगे ओर दोपहर 12 बजे सुरतगढिय़ा बाजार स्थित गुरुद्वारा श्री दसवीं पातशाही में  आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि दोपहर 2.30 बजे वे सिरसा में संसदीय क्षेत्र के लोगों के साथ कांग्रेस भवन में भारत-श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले विश्वकप का फाइनल मैच का आनंद उठाएंगे। उन्होंने बताया कि 3 अप्रैल को सांसद तंवर प्रात: 9 बजे अपने निवास पर समस्या सुनेंगे। साढ़े 9 बजे वे द्वारकापुरी स्थित फॉर ट्रस्ट इंस्टीच्यूट का शुभारंभ करेंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक कांग्रेस के शहरी प्रधान भूपेश मेहता करेंगे। दोपहर 3 बजे सांसद तंवर फतेहाबाद के सिरसा रोड स्थित कुश्ती दंगल में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे और खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करेंगे।

इनेलो को फिर से सत्ता में लाने का मन

सिरसा, 01 अप्रैल। ऐलनाबाद रैली में पहुंचे भारी जनसैलाब ने साबित कर दिया कि लोग अब कांग्रेस सरकार से तंग आ चुके है और इनेलो को फिर से सत्ता में लाने का मन बना लिया है।  कांग्रेस सरकार आम लोगों की नहीं पूंजीपतियों की सरकार बन कर रह गई है। कांगे्रस की शिक्षा विरोद्धी नीतियों ने हरियाणा की जनता से शिक्षा का अधिकार छीनने का काम किया है। उक्त विचार इनेलो के जिला प्रैस प्रवक्ता कृष्ण गुम्बर ने एक प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहे। श्री गुम्बर का कहना है कि मौजूदा सरकार की कोई भी नीति आम लोगों के पक्ष में नहीं है। कांग्रेस सरकार में गरीब और गरीब होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार से हर वर्ग दु:खी है। पूरे राज्य में कानून व्यवस्था का कोई नाम नहीं है। जगह-जगह घोटाले इस बात का प्रमाण है कि कांग्रेस सरकार भ्रष्ट सरकार है। श्री गुम्बर ने कहा कि ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा के विकास के लिए सबसे पहले कालेज खोलने की योजना चौटाला सरकार ने ही बनाई थी और इनेलो के प्रयासों से चौधरी मनीराम झोरड़ राजकीय कालेज इस नए सत्र से शुरू होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो वादा चौटाला सरकार ने एक बार कर दिया वह समय से पहले ही पूरा कर देते है, इसी का परिणाम है कि आज प्रखर समाजसेवी स्वर्गीय मनीराम झोरड़ की याद में गांव मिठ्ठी सुरेरां में चौधरी मनीराम झोरड़ राजकीय महाविद्यालय स्थापित कर अपने क्षेत्र के बच्चों को उच्च स्तर की शिक्षा देने के लिए कड़ा प्रयास किया है। उन्होंने पार्टी के सभी पदाधिकारियों, कार्यकता और मौजूदा लोगों का रैली में पहुंचने पर आभार व्यक्त किया।


कार्यकर्ताओं की बैठक 10 को

रानियां, 1 अप्रैल: कांग्रेस कार्यालय रानियां में प्रत्येक माह की 3 तारीख को होने वाली कार्यकर्ताओं की बैठक इस माह 10 अप्रैल को होगी।
    यह जानकारी देते हुए कांग्रेस के हलका अध्यक्ष केहर सिंह कंबोज ने बताया कि इस बैठक को हरियाणा योजना बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष चौ. रणजीत ङ्क्षसह संबोधित करेंगें। इसके उपरांत वे लोगों की समस्याओं को भी सुनेंगें। कांग्रेस हलका अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से ज्यादा से ज्यादा संख्यां में बैठक में पहुंचने की अपील की है।

पुलिस समाचार

सिरसा। जिला की सदर डबवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को 12 बोर के अवैध पिस्तौल के साथ काबू किया है। आरोपी को गश्त व चैकिंग के दौरान गांव सकताखेड़ा से पकड़ा गया है। आरोपी की पहचान कुलविंद्र पुत्र दर्शन ङ्क्षसह निवासी सकताखेड़ा के रूप में हुई है। आरोपी के विरूद्ध थाना सदर डबवाली में शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है।
    बडागुढा पुलिस ने लालाराम पुत्र हेतराम निवासी फतेहपुरिया नियामत खां को उसी के गांव से 12 बोतल शराब सहित काबू किया है। एक अन्य घटना में बडागुढा पुलिस ने ही पंजूआना निवासी राजकुमार पुत्र प्रकाशचंद को 18 बोतल शराब सहित काबू किया है। बडागुढा पुलिस ने ही गांव फतेहपुरिया नियामतखां से मोहनलाल पुत्र काशीराम को 7 बोतल शराब के साथ काबू किया है।
जिला की सदर डबवाली पुलिस ने गांव मोड़ी क्षेत्र से 10 फरवरी को चोरी हुई ट्रैक्टर की ट्राली की गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में चोरीशुदा ट्राली व वारदात में प्रयुक्त ट्रैक्टर सहित दो आरोपियों को काबू किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सुरेंद्र पुत्र रामकुमार व रामसिंह पुत्र निहाल सिंह निवासी अबूबशहर के रूप में हुई है। जांच अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक भूप ङ्क्षसह ने बताया कि दोनो आरोपी बीती 10 फरवरी को गांव मोडी क्षेत्र में ट्रैक्टर की खड़ी ट्राली को अपने महेंद्रा ट्रैक्टर से जोड़कर चुरा ले गए। इस संबंध में ट्राली के मालिक चौटाला निवासी हरी सिंह पुत्र चुन्नीराम की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। दोनो आरोपियों को डबवाली अदालत में पेश किया गया, जहां से सिरसा अदालत में भेजा गया है।
जिला की ऐलनाबाद पुलिस ने 21 मार्च की रात्रि को कस्बां के वार्ड न. 6 में स्थित हनुमान मंदिर में हुई चोरी के मामले की गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने घटना के एक आरोपी को काबू करके उसकी निशानदेही पर दो हजार रूपए बरामद किए है। आरोपी की पहचान धर्मवीर पुत्र महावीर निवासीवार्ड 6 ऐलनाबाद के रूप में हुई है। आरोपी से पूछताछ के दौरान पुलिस ने उसके दो अन्य साथियों की पहचान भी कर ली है। बीती 21 मार्च को तीनों आरोपियों ने हनुमानमंदिर में घुसकर श्रद्धालुओं द्वारा चढाए जाने वाली नोटों की मालाएं चुरा ली थी। इस मामले में मंदिर पुजारी मनीराम की शिकायत पर पुलिस ने अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की थी।

प्रादेशिक समाचार-31.03.2011

मुख्य समाचारः
*  देश की आबादी की वृद्धि दर में पहली बार उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है।
*  हरियाणा सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते की एक और किस्त की घोषणा की है।
*  राज्यपाल जगन्नाथ पहाड़िया ने राज्य के प्रगति में तकनीकी शिक्षा की आवश्यकता पर बल दिया।
*  विधान सभा अध्यक्ष ने कहा है कि विधान सभा संस्थाओं को चुस्त दुरस्त किया जाए।

    देश की जनसंख्या की वृद्धि दर में पहली बार उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है। आज नई दिल्ली में 2011 की जनगणना की प्रारंभिक रिपोर्ट जारी करते हुए भारत के महा पंजीयक और जनगणना आयुक्त डॉ सी चंद्र मौली ने बताया कि इस गणना में देश की आबादी में 17.64 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई जबकि  2001 में 21 दशमलव एक पांच प्रतिशत थी। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, उत्तराखंड, झारखंड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा जैसे राज्यों मे कई दशकों बाद आबादी की वृद्धि में कमी दर्ज की गई हैं। उन्होंने बताया कि देश की जनसंख्या इस समय एक अरब 21 करोड़ दो लाख होने का अनुमान है जिसमें से 62 करोड़ 37 लाख पुरूष और 58 करोड़ 65 लाख महिलाएं है। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले दस वर्षों में देश की आबादी 18 करोड़ 10 लाख की वृद्धि दर्ज की गई है।

    वित्त मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने हरियाणा सरकार के कर्मचारियों को एक जनवरी 2011 से 6 प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई भत्ता देने की घोषणा की है। इस बढ़ोतरी से कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 51 प्रतिशत हो गया है। महंगाई भत्ता बढ़ने से सरकारी खजाने पर 420 करोड़ अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।

    राष्ट्रीय बाल अधिकार सुरक्षा आयोग ने केंद्र सरकार को कहा है कि वो शिक्षा के अधिकार अधिनियम को लागू करने के लिए प्रभावी कदम उठाए। शिक्षा के अधिकार अधिनियम की पहली वर्ष गांठ पर मीडिया को सम्बोधित करते हुए आयोग की अध्यक्षा डॉक्टर शान्ता सिन्हा ने कहा कि बुनियादी संरचना के अभाव में यह अधिकार तकरीबन अस्तित्व हीन हो गया है। इस अधिनियम को लागू करने में राज्य सरकारों के सुस्त प्रदर्शन पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस अधिनियम के क्रियान्वयन की निगरानी के लिए अब तक केवल 13 राज्य ने राज्य स्तरीय समितियां गठित की है।

    राज्यपाल जगन्नाथ पहाड़िया ने कहा है कि देश में विभिन्न क्षेत्रों के विकास के लिए तकनीकी का विकसित होना बहुत जरूरी है और शिक्षण संस्थान गुणवत्तापूर्वक शिक्षा देकर वि़द्यार्थियों को देश के विकास में योगदान के लिए तैयार कर सकते है। श्री पहाड़िया आज राष्ट्रीय तकनीकी संस्थान कुरूक्षेत्र के आठवे दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यार्थियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि तकनीकी का विकास सफलता का मूलमंत्र होने के साथ साथ विभिन्न समस्याओं का समाधान भी है। तकनीकी संस्थान के योगदान की सराहना करते हुए राज्यपाल ने विद्यार्थियों का आहवान किया कि वे देश के विकास मे अपन महतवपूर्ण योगदान दें और विकास में आने वाली समस्याओं का तत्परता से समाधान करें ।

    हरियाणा में बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता चौधरी अर्जुन सिंह और इनेलो पार्टी के 1999 से 2006 तक लाडवा विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष रहे चौधरी मेवा सिंह अपने समर्थकों सहित कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गये है। आज कांग्रेस पार्टी मुख्यालय में कांग्रेस के प्रदेश अध्यख फूल चंद मुलाना ने दोंनो नेताओं को औपचारिक रूप सेे पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई।

    हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने कहा है कि वे विधानसभा को अधिक कार्य कुशल बनाने के लिए कई तरह के परिवर्तन  लाने पर विचार कर रहे है। उन्होंने कहा कि विधानसभा की याचिका कमेटी को भी चुस्त दुरस्त किया जायेगा। आम लोगों की शिकायतें सरकार तक पहुचाने और शिकायत कर्ता तक सरकार से मिले जवाब को पहुचाने में कमेटी सक्रिय भूमिका निभाएगी। श्री शर्मा आज चंडीगढ़ के प्रैस क्लब में पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि विधानसभा की कार्रवाई के लाईव कवरेज पर भी विचार किया जा रहा है।

    इस बारे में फैसला करने से पहले लोक सभा की लाईव कवरेज के अनुभवों की जानकारी भी ली जाएगी। उन्होंने कहा कि 4 अप्रैल को लोकसभा सचिवालय एक बैठक की जा रही है। जिस में विधायकों के लिए एक सप्ताह का परीक्षण कार्यक्रम चलाए जाने पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधायकों की कार्य प्रणाली में सुधार के लिए लैपटॉप आदि देने मजूरी दी गई है और विधायकों को फलैंट उपलब्ध करवाने के लिए भी कदम उठाए जा रहे है। श्री शर्मा ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि वे विधानसभा में शून्य कॉल को प्रभावी बनाने के पक्ष में है और इसका प्रयोग मीडिया की सुर्खियों में आने के लिए नहीं होंना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे प्रश्न काल के दौरान छुट गये प्रश्नों को अगले दिन की कार्रवाई में लेने के लिए नियमों की पड़ताल करेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा को पोंइट ऑफ आर्डर को प्रभावी ढंग से लेना भी सीखना होगा। उन द्वारा लाए गए विशेषाधिकार हनन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इन मामलों में नियमानुसार कारवाई होगी। हरियाणा जनहित कांग्रेस द्वारा पार्टी छोड़कर गए विधायकों के बारे विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष दायर याचिका पर उन्होंने कहा कि इस मामलें में सविधानिक नियमों की सख्ती से पालना की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने विधानसभा की कार्रवाई सुचारू ढंग से चला पाने के लिए सत्ता पक्ष, विपक्ष और मीडिया का भी अभार जताया।

    शिक्षा मंत्री श्रीमती गीता भुक्कल ने शैक्षणिक संस्थानों से युवा भारत को एक निपुण भारत बनाने का आह्वान करते हुए देश के विकास की गति को तेज करने के लिए ज्ञान का उपयोग करने की आवश्यकता पर बल दिया है। श्रीमती गीता भुक्कल ने आज चंडीगढ़ में एम एस एम डी ए वी महिला कॉलेज के 39 वें दीक्षांत समारोह में बोलते हुये कहा कि हम 21 वीं सदी के दूसरे दशक में प्रवेश कर चुके है और यह ज्ञान सदी के रूप में जानी जाती है।
------------------------------------

Thursday, March 31, 2011

भारत की जीत पर जिलावासियों को बधाई

सिरसा। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सिरसा शहरी के अध्यक्ष भूपेश मेहता ने बीते दिवस मोहाली स्टेडियम में हुए भारत-पाक मैच के सेमीफाईनल मुकाबले में भारत की जीत पर जिलावासियों को बधाई दी। भूपेश मेहता ने इस अवसर पर मिठाईयां बांटकर खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री मेहता ने कहा कि मोहाली मैच में मैदान में उपस्थित हजारों दर्शकों तथा लाईव प्रसारण देख रहे करोड़ों दर्शकों का भारतीय खिलाडिय़ों ने दिल जीत लिया। श्री मेहता ने कहा कि इस ऐतिहासिक अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह व पाकिस्तान के प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी ने एक साथ इस महा मुकाबले का लुत्फ उठाकर दोनों देशों में आपसी प्रेम व भाईचारे का संदेश दिया है। श्री मेहता ने बताया कि इस ऐतिहासिक मैच में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी, राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी, मुख्यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा सहित अनेक राजनीतिक हस्तियों व वालीबुड सितारों ने शिरकत करके मैच का उत्साह कई गुणा बढ़ा दिया। श्री मेहता ने इस अवसर पर अपने कार्यालय में आए हुए लोगों की समस्याएं सुनी तथा उनके समाधान के लिए  संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर उनके साथ अजीत बरासरी, रामरत्न इंदौरा, प्रेम सैनी, कृष्ण लाल अरोड़ा, पवन सिंगला, रमेश गोयल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बच्चों ने सीखे मार्शल आर्ट के गुर

ओढां
    माता हरकी देवी सीनियर सैकंडरी स्कूल ओढ़ां में आयोजित पांच दिवसीय आवासीय मार्शल आर्ट कैंप का शुभारंभ हुआ। माता हरकी देवी संस्थान की निदेशक मनीषा गोदारा ने बताया कि इस प्रकार के कैंपों का आयोजन बच्चों के लिए आवश्यक है। उन्होंने बताया कि इस कैंप में माता हरकी देवी सीनियर सैकंडरी स्कूल ओढ़ां के 20 बच्चों के अलावा 80 के लगभग अन्य स्कूलों जैसे सिरसा सैंट्रल स्कूल, दी सिरसा स्कूल, गर्वनमेंट स्कूल और ऐलनाबाद, सिकंदरपुर तथा रानियां के स्कूलों के बच्चे भी ट्रेनिंग ले रहे हैं जो कि मार्शल आर्ट के गुर सीख सकेंगे
    कैंप के आरंभ में मार्शल आर्ट एसोसिएशन के जिला महासचिव राजकुमार वर्मा ने बच्चों को मार्शल आर्ट के इतिहास के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मार्शल आर्ट एक प्रचीनतम युद्ध कला है जो बिना हथियारों के लड़ी जाती है। मार्शल आर्ट का एक उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि जापान ने प्रथम विश्वयुद्ध में रुस जैसे शक्तिशाली देश को पराजित करके साबित कर दिया कि मार्शल आर्ट एक ऐसी कला है जिसमें एक व्यक्ति अनेक व्यक्तियों से अपना बचाव करते हुए उन्हें मात देकर आत्मरक्षा कर सकता है। वर्तमान समय में यह कला कई देशों जैसे भारत, चीन, जापान व कोरिया में चल रही है। प्रारंभ में मार्शल आर्ट को ब्रुसली ने उभारा तथा मार्शल आर्ट में एक नया खेल जीत कुंदो विकसित किया।
    मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण लेते बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया और इस युद्ध कला को जिज्ञासापूर्ण ढंग से सूक्ष्मतापूर्वक बारिकियों को सीखते हुए इसे आत्मसात करने की भावना प्रदर्शित की। इस प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण करने हेतु ताइक्वांडो एसोसिएशन के जिला प्रधान दलीप जैन एवं कराटे के जिला प्रधान ललित जैन स्कूल में पहुंचे। दलीप जैन ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों के लिए यह सुनहरा अवसर है अत: आप अपनी तथा दूसरों की रक्षा करने के गुर लगन के साथ सीखें। मार्शल आर्ट के बारे में  जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को आत्मरक्षा करना आना चाहिए। उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए ज्यादा से ज्यादा कसरत करने और खानपान पर विशेष ध्यान देने को कहा।
    इस अवसर पर माता हरकी देवी शिक्षण संस्थान की निदेशक मनीषा गोदारा, कोषाध्यक्ष मंदर सिंह, खिलाड़ी छात्र व उनके अभिभावक उपस्थित थे।

छायाचित्र:  मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण लेते बच्चे।

मारपीट के आरोपी जमानत पर रि

 ओढ़ां
    ओढ़ां पुलिस ने मारपीट के आरोपी पन्नीवाला मोटा निवासी पांच लोगों 24 वर्षीय बंसी लाल, 30 वर्षीय राय सिंह, 23 वर्षीय राजेंद्र कुमार, 22 वर्षीय विनोद कुमार और 23 वर्षीय राजकुमार को गिरफ्तार करके डबवाली स्थित उपमंडल न्यायिक दंडाधिकारी महावीर सिंह की अदालत में पेश कर दिया जहां से उनको जमानत मिल गई है। यह जानकारी देते हुए ओढ़ां थाना में कार्यरत सबइंस्पैक्टर धर्मबीर ने बताया कि होली के दिन बच्चों द्वारा रंग डालने को लेकर बुधराम व राजीव का अपने पड़ोसी बंसीलाल के साथ झगड़ा हो गया था और बंसीलाल ने अपने साथियों के साथ बुधराम व राजीव कुमार को लात घुंसों व लाठियों से घायल कर दिया था तथा ओढ़ां पुलिस ने बुधराम की शिकायत पर मारपीट का मामला दर्ज कर लिया था।

कुलसचिव श्री सुरेश कुमार चक्रवर्ती व श्रीमति नीरा भटनागर आज सेवानिवृत हुए

हिसार 31 मार्च 2011
    गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के सहायक कुलसचिव श्री सुरेश कुमार चक्रवर्ती व श्रीमति नीरा भटनागर आज सेवानिवृत हुए।  इस अवसर पर एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया।  इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डा एम एल रंगा, अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित थे।  विश्वविद्यालय के कुलपति डा रंगा ने इस अवसर पर श्री चक्रवर्ती व श्रीमति नीरा भटनागर को उनकी सेवानिवृति सम्बन्धित लाभ के दस्तावेज प्रदान किए।  डा रंगा ने दोनो सहायक कुलसचिवों को विश्वविद्यालय प्रशासन में एक अहम भूमिका निभाने के लिए उनकी प्रशंसा की और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। श्रीमति नीरा भटनागर ने स्वैच्छिक सेवानिवृति ली है। 
    डा रंगा ने इस अवसर पर श्री सुरेश कुमार चक्रवर्ती व श्रीमति नीरा भटनागर को एक ईमानदार, कर्मठ, कतव्र्यनिष्ठ, निष्ठावान व मेहनती कर्मचारी बताते हुए कहा कि उनकी कार्यशैली विश्वविद्यालय के कर्मचारियों के लिए एक प्रेरणा स्रोत है।  उन्होंने कहा कि दोनो सहायक कुलसचिवों की विश्वविद्यालय की प्रगति में इनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।
    श्री सुरेश कुमार चक्रवर्ती व श्रीमति नीरा भटनागर ने विश्वविद्यालय के कुलपति डा एम एल रंगा, कुलसचिव प्रो आरएस जागलान, अधिकारियों व कर्मचारियों के निरन्तर सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।
श्री चक्रवर्ती  ने 24 दिसम्बर 1974 को बतौर जूनियर क्लर्क, कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरूक्षेत्र मेे अपने केरियर की शुरूआत की व जनवरी 1989 में सहायक के पद पर पदोन्नित हुए। उन्होने  1995 में कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरूक्षेत्र के हिसार रिजनल सैंटर में ज्वाईन किया व बाद में गुरू जम्भेश्वर विश्वविद्यालय, हिसार में बतौर सहायक कार्यभार संभाला। श्री चक्रवर्ती 1996 में बतौर अधीक्षक पदोन्नित हुए व जनवरी, 2008 में सहायक कुलसचिव के पद पर पदौन्नत हुए। श्रीमति नीरा भटनागर ने 1975 में कुरूक्षेत्र विश्वविद्याल, कुरूक्षेत्र में बतौर क्लर्क अपने कैरियर की शुरूआत की। 1996 में गुरू जम्भेश्वर विश्वविद्यालय, हिसार में बतौर सहायक कार्यभार संभाला व दिंसबर 2003 में अधीक्षक के पद व 29 दिसंबर 2009 को सहायक कुलसचिव के पद पर पदोन्नित हुई।  
 विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने विदाई समारोह में श्री सुरेश कुमार चक्रवर्ती व श्रीमति नीरा भटनागर की अच्छी सेहत की कामना की और विश्वविद्यालय में उनके कार्यों की सराहना की।
फोटो कैप्शन :
फोटा-1
गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के कुलपति डा एम एल रंगा, सहायक कुलसचिव श्री सुरेश कुमार चक्रवर्ती व सहायक कुलसचिव श्रीमति नीरा भटनागर को सेवानिवृति के अवसर पर शाल भेंट व सेवानिवृति सम्बन्धित लाभ के दस्तावेज प्रदान करते हुए।

प्रोपर्टी डीलिंग का काम करने वाले लाइसेंस प्राप्त करे अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी

सिरसा, 31 मार्च।  उपमंडल अधिकारी नागरिक श्री रोशन लाल ने प्रोपर्टी डीलिंग का काम करने वाले लोगों से कहा है कि वे आगामी एक सप्ताह के अंदर जिला प्रशासन से प्रोपर्टी डीलर का लाइसेंस प्राप्त करे अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। श्री रोशन लाल आज अपने कार्यालय में प्रोपर्टी डीलरों की मीटिंग ले रहे थे।
    उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि वे अपनी भू-संपत्ति की खरीद-बेच के लिए लाइसेंसशुदा प्रोपर्टी डीलरों से संपर्क करे और खरीद-बेच का काम लाइसेंसशुदा प्रोपर्टी डीलरों के माध्यम से ही करे। जिन व्यक्तियों के पास प्रोपर्टी डीलिंग का लाइसेंस नहीं है, वे खरीद बेच में धोखा कर सकते है। इस धोखाधड़ी से बचने के लिए आमजन को लाइसेंस प्राप्त डीलरों से ही संपर्क करना चाहिए।   
    उन्होंने कहा कि पूरे जिला में 67 प्रोपर्टी डीलरों के लाइसेंस जारी हो चुके है। सिरसा उपमंडल में प्रशासन द्वारा 31 प्रोपर्टी डीलरों को लाइसेंस दिए गए है। उन्होंने इस बैठक में प्रोपर्टी डीलर एसोसिएशन के लाइसेंसशुदा सदस्यों की समस्याएं सुनी और उन्हें दूर करने का आश्वासन दिया।

परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू 
सिरसा, 31 मार्च। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र की आगामी 4 अप्रैल से शुरु होकर 9 मई तक  आयोजित होने वाली विभिन्न कक्षाओं की परीक्षाओं को शांतिपूर्वक एवं सुचारु रुप से संपन्न करवाने के लिए उपायुक्त श्री युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने अपराधिक प्रक्रिया की संहिता 1973 की धारा 144 की शक्तियों का प्रयोग करते हुए परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू कर दी है जिसके तहत इस परिधि में पांच या पांच से अधिक व्यक्ति इक_ा नहीं हो सकते। इसके साथ-साथ इस निषेधाज्ञा की परिधि में कोई भी व्यक्ति फोटो इत्यादि की दुकान या व्यवसाय नहीं चला सकता।
    आदेशों के अनुसार निषेधाज्ञा की परिधि में कोई भी व्यक्ति आग्नेय शस्त्र व अन्य प्रकार के घातक हथियार लेकर नहीं चल सकता। परीक्षाओं में ड्यूटी देने वाले कर्मचारियों, पुलिस कर्मचारियों और अन्य कर्मचारियों को इन आदेशों से मुक्त रखा गया है। इन  आदेशों की अवहेलना करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कार्यवाही कर दंडित किया जाएगा।

ग्रामीण लोक अदालत का आयोजन 10 अप्रैल को
सिरसा, 31 मार्च। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्री नरेश कुमार सिंघल ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव सूचान कोटली में 10 अप्रैल को ग्रामीण लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा जिसमें क्षेत्र के लोगों के विभिन्न प्रकार के मुकद्दमे जो विभिन्न अदालतों में लंबित पड़े है, को मौके पर ही निपटाया जाएगा।     उन्होंने बताया कि इस ग्रामीण लोक अदालत में फौजदारी, सिविल, लड़ाई-झगड़े, मोटर वाहन दुर्घटना व हिंदू मैरिज एक्ट से संबंधित मुकदमों के अलावा अन्य प्रकार के मुकदमों का भी दोनों पक्षों की सहमति से निपटारा किया जाएगा। इसके साथ-साथ क्षेत्र के लोगों को मुफ्त कानूनी सेवा के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी जाएगी। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे इस ग्रामीण लोक अदालत का लाभ उठाए और अपने लंबित मामलों को अदालत में निपटवाएं। इस तरह के मामलों को लोक अदालतों में निपटवाने से कई प्रकार का लाभ मिलता है। लोक अदालतों के माध्यम से मामले निपटवाने से धन और समय की बचत होती है। लोक अदालत में निपटाए गए मामलों को आगे कही भी किसी भी अदालत में चुनौती नहीं दी जा सकती यानी सदा-सदा के लिए मामलों का निपटारा हो जाता है।

2 अप्रैल को निकटवर्ती गांव सलारपुर में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा

सिरसा। डेरा सच्चा सौदा की सिरसा ब्लाक की साध संगत तथा शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के संयुक्त तत्वावधान में 2 अप्रैल को निकटवर्ती गांव सलारपुर में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस चिकित्सा शिविर में शाह सतनाम जी स्पैशलिटी अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सक तथा मोबाईल अस्पताल फरिश्ता अपनी सेवाएं देंगे। यह जानकारी देते हुए पंद्रह मैंबर मनोहर लाल इन्सां व सात मैंबर जीत इन्सां ने बताया कि इस चिकित्सा शिविर को लेकर सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है। उन्होने बताया कि 1 अपै्रल को सिरसा ब्लाक की साध संगत के द्वारा स्थानीय एलआईसी कार्यालय के पीछे स्थित फूड बैंक पर जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया जाएगा। उन्होने बताया कि सिरसा ब्लाक की साध संगत के द्वारा 3 अपै्रल को गांव नेजियाखेड़ा स्थित डेरा सच्चा सौदा आश्रम में ब्लाक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन किया जाएगा।

भारत पाक के सैमीफाईनल मुकाबले के दौरान रातभर जागी पुलिस

सिरसा। भारत पाकिस्तान के सैमीफाईनल मैच के दौरान शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में जिला पुलिस द्वारा रात्रि भर नाईट डोमिनेशन अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत जिलाभर में तथा जिला के साथ लगती अन्य राज्यों की सीमाओं के साथ करीब 60 नाके लगाए गए तथा अने जाने वाले वाहनों की तलाशी ली गई। नाईट डोमिनेशन अभियान में जिला के तीनों उपपुलिस अधीक्षक पूर्णचंद पंवार उपपुलिस अधीक्षक मुख्यालय, ऐलनाबाद के उपपुलिस अधीक्षक रविंद्र कुमार व डबवाली के उपपुलिस अधीक्षक बाबूलाल यादव की अगुवाई में जिलाभर में रात्रिभर पुलिस अल्र्ट रही। इस अभियान में जिला के सभी थाना प्रबंधकों, चौकी प्रभारी, पीसीआर तथा मोटरसाइकिल राइडर भी शामिल रहे। जिला की करीब 70 प्रतिशत पुलिस द्वारा नाईट डोमिनेशन अभियान में भाग लेकर चैकिंग अभियान चलाया गया। नाईट डोमिनेशन अभियान का मुख्य उद्देश्य विश्वकप के दौरान भारत पाक के बीच हो रहे सैमीफाईनल मुकाबले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्द्ेश्य से किया गया था, इस दौरान पूर्ण रूप से जिलाभर में शांति रही। इस दौरान जिलाभर में विभिन्न नाकों पर तैनात पुलिस द्वारा सैंकड़ों संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली गई तथा अनियमितताएं पाए जाने पर  दर्जनभर वाहनों को चालान काटे गए व कब्जे में लिए गए।

कांग्रेस सरकार शिक्षा विरोधी है-ओम प्रकाश चौटाला

सिरसा, 31 मार्च। इनेलो प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला ने कहा कि कांग्रेस सरकार शिक्षा विरोधी है और इस सरकार की गलत नीतियों के कारण आज शिक्षा व्यापार बन गई है। वे आज ऐलनाबाद के निकट गांव मिठ्ठी सुरेरां में चौधरी मनीराम झोरड़ राजकीय महाविद्यालय परिसर में श्री झोरड़ की प्रतिमा अनावरण करने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। श्री चौटाला ने कहा कि ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा के विकास के लिए सबसे पहले कालेज खोलने की योजना इंडियन नेशनल लोकदल ने ही बनाई थी और इंडियन नेशनल लोकदल के प्रयासों से चौधरी मनीराम झोरड़ राजकीय कालेज इस नए सत्र से शुरू होने जा रहा है। उन्होंने प्रखर समाजसेवी स्वर्गीय मनीराम झोरड़ को याद करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा अपने क्षेत्र के बच्चों को उच्च स्तर की शिक्षा देने के लिए प्रयास किए और आज उनके सुपुत्र मोहन लाल झोरड़ व उनके परिवार के सदस्यों ने उनका सपना साकार किया है। श्री चौटाला ने कहा कि आज प्रदेश में कांग्रेस की सरकार नहीं कांगे्रस का कुशासन है और इस कुशासन का खामियाजा सबको भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यदि फसल बाड़ी अच्छी है तो यह बस भगवान की कृपा है। इससे पहले श्री चौटाला के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर झोरड़ परिवार व ऐलनाबाद के कार्यकर्ताओं की ओर से विशाल फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया।
    जनसभा को संबोधित करते हुए ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि ऐलनाबाद में उपचुनाव हुए थे तो मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कालेज की मांग को लेकर यहां के उम्मीदवार को विजयी बनाने का वायदा लिया था और आप लोगों ने हुड्डा की इस सोच का करारा जवाब दिया। अभय सिंह ने कहा कि उपचुनाव में चौधरी ओम प्रकाश चौटाला ने ऐलनाबाद में कालेज बनाने की घोषणा की थी और इसी सत्र से कालेज शुरू करने का भरोसा दिया था जिसे आज आपके सामने पूरा किया जा रहा है। उन्होंने पार्टी के राज्यसभा सदस्य रणवीर गंगवा, पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा, कालांवाली के विधायक चरणजीत सिंह, रानियां के विधायक कृष्ण कम्बोज, जिला परिषद के चेयरमैन डा. सीताराम व पूर्व मंत्री भागीराम को कार्यक्रम में पहुंचने पर आभार व्यक्त किया। ऐलनाबाद से पूर्व विधायक भागीराम ने भी अपने गृह क्षेत्र में आए अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर पार्टी के जिला प्रधान पदम जैन, पूर्व चेयरमैन अमीर चावला, पार्टी प्रवक्ता कृष्ण गुम्बर, पूर्व चेयरमैन अशोक वर्मा, महिला विंग की प्रधान कृष्णा फौगाट, आर.के.भारद्वाज, रामकुमार नैन खारियां, महावीर बागड़ी सहित पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकता मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में मोहन लाल झोरड़ ने चौधरी ओम प्रकाश चौटाला व क्षेत्र से आए लोगों का आभार व्यक्त किया।

Wednesday, March 30, 2011

पांच दिवसीय मार्शल आर्ट प्रशिक्षण शिविर शुरू

 ओढां
    माता हरकी देवी सीनियर सैकंडरी स्कूल ओढ़ां में आवासीय मार्शल आर्ट कैंप का बुधवार को शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर माता हरकी देवी शिक्षण संस्थान की निदेशक मनीषा गोदारा, कोषाध्यक्ष मंदर सिंह, मार्शल आर्ट एसोसिएशन के जिला महासचिव राजकुमार वर्मा, खिलाड़ी छात्र व उनके अभिभावक उपस्थित थे। मार्शल आर्ट कोच राजकुमार वर्मा ने कार्यक्रम के आरंभ में खिलाडिय़ों को मार्शल आर्ट के इतिहास के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मार्शल आर्ट एक प्रचीनतम कला है जो बिना हथियारों के लड़ी जाती है। मार्शल आर्ट का एक उदाहरण जापान में प्रथम विश्वयुद्ध में रुस जैसे शक्तिशाली देश को पराजित करके साबित कर दिया कि मार्शल आर्ट एक ऐसी कला है जिसमें एक व्यक्ति अनेक व्यक्तियों से अपना बचाव करते हुए उन्हें मात देकर आत्मरक्षा कर सकता है। वर्तमान समय में यह कला कई देशों में चल रही है जिनमें मुख्य देश भारत, चीन, जापान व कोरिया शामिल हैं। प्रारंभ में मार्शल आर्ट को ब्रुसली ने खूब उभारा तथा मार्शल आर्ट में एक नया खेल जीत कुंदो विकसित किया। माता हरकी देवी संस्थान की निदेशक मनीषा गोदारा ने कहा कि सभी खेलों पर आधारित इस प्रकार के कैंपों का आयोजन बच्चों के लिए आवश्यक है। उन्होंने बताया कि इस कैंप में माता हरकी देवी सीनियर सैकंडरी स्कूल ओढ़ां के 20 बच्चों के अलावा 80 के लगभग अन्य स्कूलों जैसे सिरसा सैंट्रल स्कूल, दी सिरसा स्कूल, गर्वनमेंट स्कूल और ऐलनाबाद, सिकंदरपुर तथा रानियां के स्कूलों के बच्चे भी ट्रेनिंग ले रहे हैं जो कि मार्शल आर्ट के गुर सीख सकेंगे।

छायाचित्र:  कैंप के शुभारंभ पर निदेशक व कोच के साथ बच्चे।

शिक्षा के पश्चात् दीक्षा का वास्तविक अभिप्राय शिक्षा से प्राप्त गुणों को व्यवहारिक जीवन समाज में समाहित करना है

हिसार, 30 मार्च। शिक्षा के पश्चात् दीक्षा का वास्तविक अभिप्राय शिक्षा से प्राप्त गुणों को व्यवहारिक जीवन समाज में समाहित करना है। शिक्षा विकास प्रक्रिया एक बड़ा आधार है। यह बात कुलपति डॉ0 एम.एल.रंगा ने स्थानीय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के दीक्षान्त समारोह को सम्बोधित करते हुए कही।
    डॉ0 रंगा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि शिक्षा का सम्बन्ध केवल एक व्यक्ति से नहीं, बल्कि समस्त परिवार, समाज, राज्य, राष्ट्र एवं मानवता से है। सकारात्मक सोच के आधार पर प्राप्त शिक्षा के द्वारा ही ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ की परिकल्पना को साकार रूप प्रदान किया जा सकता है। आज हमारे देश में मात्र 12ः युवा ही उच्च शिक्षा प्राप्त कर पा रहे है, जबकि हमारा लक्ष्य लगभग 30ः युवाओं को उच्च शिक्षा प्रदान करना है जिसके लिए अभी समय और लगेगा
    प्राचीनकाल में नालन्दा, तक्षशिला एवं विक्रमशिला तीन विश्वविद्यालय पूरे देश को उच्च शिक्षा दे रहे हैं, किन्तु आज हमारे देश में 66000 महाविद्यालय तथा 532 विश्वविद्यालय इसके बावजूद व्यवहारिक एवं नैतिक शिक्षा वास्तविकता से कोसों दूर है। निजी शिक्षा संस्थान शिक्षा की प्रगति में भी सक्रिय सहयोग दे रहे हैं। विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए कहा कि जिस प्रकार की नियत रखोगे आपकी नीति भी उसी प्रकार की होगी। जिस भी क्षेत्र में काम करो उसे उत्कृष्ट बनाने का भरसक प्रयास किया जाना चाहिए।
    कुलपति ने कहा कि राष्ट्रीयता की भावना पर विशेष बल देना चाहिए और अपनी जन्मभूमि को भूलकर भी नहीं भूलना चाहिए। पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पांच तत्वों (पृथ्वी, जल, आकाश, अग्नि एवं हवा) पर विशेष ध्यान देना होगा। भू-संरक्षण, जल-संरक्षण एवं वायु शुद्ध बनाना हमारा दायित्व ही नहीं नैतिक कर्त्तव्य भी है। सह अस्तित्व ;ब्व.मगपेजमदबमद्ध की भावना के आधार पर कार्य करना चाहिए। एक संकल्प करे कि परिवार के सदस्य एक समय एक साथ प्रतिदिन भोजन करे अनेक समस्याओं का समाधान स्वतः ही हो जाएगा। दैवीय संस्कृति ;ूवता बनसजनतमद्ध को सोच बनानी होगी। शिक्षा का सीधा व सरल अर्थ स्वयं शिक्षित होकर दूसरों को शिक्षित करते हुए शैक्षिक वातावरण बनाना है। तभी सही अर्थों में सत्य शिवं सुन्दरं की सोच सार्थक होगी।
    इस अवसर पर प्राचार्य डॉ0 रवि शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए लगभग 630 विद्यार्थियों को उपाधियाँ वितरित की। मंच पर श्री यू.एस. सैनी, डॉ0 पी.के. शर्मा, श्री डी.एस. खर्ब, डॉ. एस.के. मिश्रा, श्री के.एल. दलाल, श्रीमती सन्तोष मलिक, श्री करतार सिंह एवं श्रीमती एस. बामल आदि उपस्थित थे। पूर्व प्राध्यापक जी.सी. आर्य, दिलबाग सिंह, राममेहर मलिक व आर.एस. जाखड़ आदि ने भी अपनी सहभागिता की। इस अवसर पर डॉ0 रेणुका गंभीर के नेतृत्व में एक शास्त्रीय संगीत का कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।  

डडा सरकार ने पूरे प्रदेश में शहरी व ग्रामीण विकास के लिए समान कदम उठाए है

सिरसा । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने गांव भंबूर में कहा कि हुडडा सरकार ने पूरे प्रदेश में शहरी व ग्रामीण विकास के लिए समान कदम उठाए है, जिसके कारण हरियाणा के गांव शहरों जैसे बन गए है। श्री शर्मा ने यह बात ग्रामीणों की समस्याएं सुनते कही। गांव पहुंचने पर श्री शर्मा को फूल मालाएं पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया । इस अवसर पर उनके बृजदान चानन व जाफर हुसैन भी मौजूद थे। गांव के पुराने कांग्रेसी  कार्यकर्ता स्वर्ण सिंह को श्री शर्मा ने सेवादल दल का नेता चुना और उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया। गांव में स्थित सरकारी स्कूल को मिडल से दसवीं तक करने की ग्रामीणों की मांग को उन्होंने अपने स्तर पर पूरा करवाने की बात कही।
    उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लोगों को सभी आधार भूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है और हर समस्या का शीघ्रता से समाधान किया जा रहा है। श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश की जनता का विश्वास हर रोज मुख्यमंत्री के प्रति मजबूत हो रहा है तथा प्रदेश में विपक्ष का नाम लेवा भी नहीं रहा। उन्होंने सभी से कांग्रेस से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोडऩे का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि लगातार साढ़े छ: साल से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है जिसने प्रदेश को तरक्की की नई बुलंदियों तक पहुंचाया है जिसके कारण आज हरियाणा देश के विकसित राज्यों में शुमार है। इस मौके पर गांव के सरपंच पूर्ण चंद, पूर्व सरपंच बलविंद्र सिंह, गुरसाहब सिंह, गुरपाल सिंह, हरदीप, जोगा सिंह कबीसर जत्था, जसविंद्र कौर, मंजीत कौर, सुखविंद्र कौर, मक्खन सिंह गिल, उदमी राम, खेमचंद, देशराज कंबोज, रामचंद, रविदास, बेअंत सिंह, जोगिंद्र सिंह विर्क,मंदीप सिंह, रोशन सिंह, हीरा सिंह, बलजिंद्र सिंह, संदीप सिंह, मक्खन सिंह सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा कालांवाली विधानसभा के विशेष स्नेह रखते हैं

सिरसा, 30 मार्च (): मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा कालांवाली विधानसभा के विशेष स्नेह रखते हैं और उन्होंने इस क्षेत्र के लिए करीब 3 करोड़ रुपए की राशि विकास योजनाओं के लिए जारी की है। इसी प्रकार निकट भविष्य में भी यहां के लिए विकास राशि जारी की जाएगी। वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व सांसद डा. सुशील इंदौरा ने यह बात कांग्रेस भवन में कालांवाली विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जल्द ही सिरसा के सांसद डा. अशोक तंवर से विचार-विमर्श करके मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को कालांवाली क्षेत्र में आमंत्रित किया जाएगा। डा. इंदौरा ने कहा कि चाहे स्कूलों को अपग्रेड करने की बात हो या पेयजल व सिंचाई जल उपलब्ध करवाना हो अथवा रोजगार देने की बात हो यहां के लोगों को उनका पर्याप्त हिस्सा दिया जा रहा है। इंदौरा ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता हर बैठक में पूरे जोश व उत्साह के साथ शामिल होते हैं और यही लोग पार्टी की मजबूती का सबसे बड़ा आधार हैं। डा. इंदौरा ने आह्वान किया कि पार्टी की नीतियों, उपलब्धियों को जन-जन पहुंचाने के साथ-साथ संगठन को मजबूत करने में कार्यकर्ता मेहनत करें, ताकि कालांवाली विधानसभा क्षेत्र विकास की दृष्टि से पहले नम्बर पर लाया जा सके। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने कार्यकर्ताओं को मजबूत संगठन के लिए बधाई देते हुए कहा कि कालांवाली में कांग्रेस पार्टी की सक्रियता की मिसाल दी जाती। इस अवसर पर आर.के. वर्मा, रामलुभाया सहारणी, रमेश शर्मा, वेदपाल नेहरा, नंदलाल, राजेंद्र चेयरमैन, गंगा सिंह, बचन सिंह, नाजर सिंह, रणजीत सिंह, गुरतेज सिंह, कुलदीप सिंह, मा. बचन सिंह, अवतार सिंह, सुभाष चावला, अनिल सोलंकी, राजेंद्र बावल, हरविंदर सिंह, बलवीर सिंह, आदर्श वर्मा, राजेंद्र कौर, डा. रिसाल सिंह, पप्पी कौर, पवन कुमार, चंद्रकला, होशियार सिंह, संतोष रानी सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
फोटो: कार्यकर्ताओं को संबोधित करते डा. सुशील इंदौरा।

मानव अधिकारो पुलिस पब्लिक सम्बन्ध वा सामुदायिक पुलिस प्रणाली बारे लोगो को जागरुक किया

सिरसा
 आदर्श थाना डिंग के अन्तर्गत मण्डी डिंग मे आई जी  हिसार मण्डल अन्नत कुमार ढुल के विशेष टीम ने मानव अधिकारो पुलिस पब्लिक सम्बन्ध वा सामुदायिक पुलिस प्रणाली बारे लोगो को जागरुक किया । ज्ञात्बय है कि पुलिस लोगो को जागरुक कर एक आदर्श समाज का निर्माण करने के लिए प्रयासरत है । थाना डिंग से उप निरक्षक राजमल व आई जी  टीम से मानव अधिकार विष्य के विशेषज्ञ साहयक उप निरक्षक सज्नन कुमार ने मुख्य वक्ता के रुप मे भाग लिया । उन्होने पुलिस पब्लिक सम्बन्धो बारे विस्तार से बतलाते हुए कहा कि दोनो एक दुसरे के पुरक है व मिलकर ही एक आदर्श समाज का निर्माण कर सकते है । उन्होने मानविय अधिकारो एवं कर्तव्यो बारे भी विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि मानव जाति पर आज धर्म,जाति, भाषा, क्षैत्र के आधार पर कोई भेद भाव नही कर  सकता सबके बराबर अधिकार है व इस बात के समर्थन मे दुनिया के अधिकाश देश एक मत है । मानव जाति का प्रत्येक सदस्य पूर्णँ मान समान पाने का अधिकारी है । उन्होने कहा कि अधिकारो के साथ कर्तव्य भी जरुरी है । आज हम कर्तव्यो के अनदेखी करते है । जो समाज मे अशान्ती का माहोल पेदा करता है । उन्होने गांव एंम शहरो मे होने वाले अपराधो के कारणो पर भी प्रकाश डाला व उनसे निजात पाने का शुत्र भी बतलाया । उप निरक्षक राजमल ने भी सामुदायिक पुलिस प्रणाली मे जनता कि भागीदारी पर प्रकाश डाला । एंम आदर्श थाना डिंग कि कार्य प्रणाली मे आए बदलाव बारे भी लोगो को बतलाया । ग्रामिणो ने पुलिस प्रसाशन के द्वारा चलाए जा रहै जागरुकता अभियान को अति महत्वपूर्ण बतलाते हुए भविष्य मे भी ऐसी गोस्टीयां करने की मांग कि इस अवसर पर गांव डिंग के आत्मा राम , राधे श्याम, देवी लाल , विजय सिहँ, खयाली राम, प्रेम, मुकेश सेठी, राजु, आदि सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे ।   
 
सिरसा। जिला की सदर डबवाली थाना के अंतर्गत आने वाले गोरीवाला चौकी पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति को 315 बोर के नाजायज पिस्तौल के साथ गांव गंगा क्षेत्र से काबू किया है। आरोपी को गश्त व चैकिंग के दौरान चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक रमेश कुमार ने काबू किया। पकड़े गए आरोपी की पहचान शिवकुमार पुत्र गोपीराम निवासी ढाणी गंगा के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना सदर डबवाली में शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है।
सिरसा। शहर डबवाली पुलिस ने विजय कुमार पुत्र धोलूराम निवासी मंडी डबवाली को 320 रूपए की सट्टाराशि के साथ मंडी डबवाली से काबू किया है।
ऐलनाबाद पुलिस ने शीशपाल पुत्र सुल्तान सिंह निवासी धोलपालिया को 12 बोतल देसी शराब के साथ उसी के गांव से काबू कर लिया है।
वहीं रानियां पुलिस ने विनोद पुत्र कमल निवासी गया बिहार हाल गांव भूना को 18 बोतल शराब सहित काबू किया है। रानियां पुलिस ने ही एक अन्य घटना में गांव मैहनाखेड़ा से मेहर सिंह पुत्र कुरडाराम को 10 बोतल शराब के साथ काबू किया है। दोनो आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत रानियां थाना में अभियोग दर्ज किया गया है।
कालांवाली पुलिस ने श्रीराम पुत्र गणपत राम निवासी कालांवाली को 36 बोतल शराब के साथ गांव कालांवाली से, जबकि शहर सिरसा पुलिस ने सुरजीत पुत्र करतार सिंह निवासी मेहाकम जिला फिरोजपुर पंजाब को 10 बोतल शराब के साथ बस स्टैंड सिरसा के सामने से काबू किया है।

प्रशिक्षणार्थी महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया

सिरसा, 30 मार्च।  उपायुक्त श्री युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने जिला में हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं को मद्देनजर रखते हुए तथा परीक्षाएं शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न करवाने के लिए जिला के परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की अवधि में धारा 144 की शक्तियों का प्रयोग करते हुए निषेधाज्ञा लागू कर दी है।
    आदेशों में कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति परीक्षा केंद्रों के आसपास 200 मीटर की परिधि में दो या इससे अधिक व्यक्ति इकठा नहीं हो सकते और न ही कोई अस्त्र शस्त्र लेकर चल सकते है। इसके अलावा इन केंद्रों के नजदीक फोटो स्टेट मशीन की दुकाने भी बंद रहेगी तथा आदेशों की अवेहलना करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। यह आदेश  आगामी 18 अप्रैल तक लागू रहेंगे।
  

सिरसा, 30 मार्च। कल दिनांक 31 मार्च 2011 चालू वित्त वर्ष की समाप्ति को मद्देनजर रखते हुए जिलाधीश  श्री युद्धवीर सिंह ख्यालिया ने आदेश जारी किए है कि जिला के सभी खजाना कार्यालय, भारतीय स्टेट बैंक एवं उनकी शाखाएं व पोस्ट ऑफिस 31 मार्च को रात्रि 8 बजे तक खुले रहेंगे।
    उन्होंने सभी जारी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि वे अपना वर्ष 2010-11 के सभी प्रकार के बजट का लेन-देन रात्रि 8 बजे तक कर सकते है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे अपने कार्यालय से संबंधित लेन-देन का कार्य बैंक एवं खजाना कार्यालयों में प्रस्तुत कर निश्चित समय पर निपटवाएं।

सिरसा, 30 मार्च।  जिला कल्याण अधिकारी श्रीमती सुमित्रा मैहता ने बताया कि गांव ढुकड़ा में विभाग द्वारा चलाए जा रहे सिलाई प्रशिक्षण स्कीम के तहत प्रशिक्षणार्थी महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया।
    उन्होंने बताया कि इस अवसर पर एडवोकेट सुनीता गुप्ता तथा समाज सेविका द्वारा संयुक्त रूप से महिलाओं को सूचना का अधिकार, मनरेगा, दहेज प्रथा, निवारण नियम, बाल धर्म, भ्रूण हत्या, गृह क्लेश, बाल विवाह रोकने व नारी सशक्तिकरण सम्बन्धी जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा चलाए जा रहे सिलाई प्रशिक्षण केन्द्रों में महिलाओं को समय समय पर उनके अधिकारों के प्रति जानकारी दी जाती है।
सिरसा, 30 मार्च   बच्चों एवं माताओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए उनके परिवारों को जागरूक और शिक्षित करना बेहद जरूरी है। ये विचार उपायुक्त श्री युद्धवीर सिंह ख्यालिया ने आज स्थानीय लघु सचिवालय परिसर स्थित महिला एवं समेंकित बाल विकास कार्यालय में विश्व स्वास्थ्य संगठन के बाल विकास मानक नामक विषय पर आयोजित कार्यशाला में बोलते हुए कहे। कार्यशाला में प्रशिक्षकों द्वारा सीडीपीओज, सुपरवाईजर तथा अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया, जो जिला भर में एक अभियान चलाकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और महिला एवं बाल विकास से जुड़े अन्य व्यक्तियों को बाल स्वास्थ्य से सम्बन्धित प्रशिक्षण देंगे।
    उपायुक्त ने कहा कि माता एवं बच्चे को स्वस्थ रखने के लिए आमजन में जागरूकता पैदा करने की जरूरत है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कहा कि जागरूकता बारे परियोजना तैयार करें और उसके तहत पूरे जिला में कार्य करें। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन सम्बन्धी कमी को आड़े नहीं आने दिया जाएगा। इस तरह की परियोजना पर बीआरजीएफ और एमएसडीपी योजना के तहत भी धनराशि उपलब्ध करवाई जा सकेगी। उन्होंने कहा कि जिला में विशेषकर लड़कियों में रक्त की कमी है, इसे दूर करने के लिए भी जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी मानदण्डों के आधार पर आमजन को जानकारी देंं।
    उन्होंने कहा कि बच्चों को घर में अच्छा वातावरण, उनके साथ हंसने-बोलने व उचित आहार देने से समुचित वृद्धि का और विकास होता है। बच्चों के मस्तिष्क का विकास पहले दो साल में सबसे तेजी से होता है। इसलिए छोटे बच्चों को उतेजित करने हेतू दूसरों के साथ खेलने, इधर उधर चलने देखने सुनने व खेलने के लिए आवश्यक चीजे दी जानी चाहिएं। बच्चों के विकास में माता के साथ-साथ पिता एक अहम भूमिका निभाते हैं इसलिए बच्चों के लालन पालन में उन्हें भी पूरा हाथ बंटाना चाहिए।
    कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अनीता हुड्डा ने प्रशिक्षण से जुड़ी गतिविधियों को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि बच्चों के विकास के लिए पूरक पोषाहार, वातावरण और स्वास्थ्य सेवाएं जैसे टीकाकरण आदि का नियमित होना अति आवश्यक है। उन्होंने पूरक पोषाहार एवं टीकाकरण की विधियों बारे विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि मा द्वारा बच्चे को जन्म के एक घंटे के अंदर स्तनपान शुरू करवाना चाहिए। नवजात शिशु को सबसे पहले निकलने वाला पीला दूध- कालोस्टम पिलाना चाहिए क्योंकि संक्रमण रोधी गुण और पोषक तत्व होते हैं। पहले 6 माह तक बच्चे को केवल स्तनपान ही करवाना चाहिए। उसे कोई आहार या पेय पदार्थ, जहां तक की पानी भी न दें। उन्होंने बताया कि 6 माह के बाद ही उपरी आहार बच्चे को देना चाहिए। बीमारियों से बचाने के लिए बच्चों  व उनके परिवारों में स्वच्छता सम्बन्धी आदतें विकसित करें और भोजन व पानी साफ रखें।
    इस कार्यशाला में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा पी एल वर्मा ने भी माता व बच्चों के स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी दी। इस कार्यक्रम में जिला बाल कल्याण अधिकारी श्रीमती कमलेश चाहर व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

एक अप्रैल को जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन करेगा अध्यापक संघ

 ओढां
    हरियाणा सरकार जहां शिक्षकों के वेतन नहीं दे पा रही है वहीं तुगलकी फरमान से त्रिस्तरीय ढांचा लागू करके शिक्षा का भठ्ठा बैठाने का काम भी सरकार एक अप्रैल से करने जा रही है। इस व्यवस्था परिवर्तन के बारे में न तो शिक्षक संघों की राय ली गई और न ही अभिभावकों के साथ विचार विमर्श किया गया है। इसलिए न तो अभिभावक संतुष्ट हैं और न ही अध्यापक संतुष्ट हैं, सरकार किस का भला करना चाहती है? यह बात संघ के ब्लॉक प्रधान ओम प्रकाश ने प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए कही।
    हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ 70 (सर्वकर्मचारी संघ) त्रिस्तरीय ढांचे का पुरजोर विरोध करते हुए एक अप्रैल को जिला मुख्यालय पर 3 से 5 बजे तक जोरदार प्रदर्शन करेगा। इस ढांचे के लागू होने से जहां जेबीटी व गेस्ट टीचरर्स को सरकार बाहर का रास्ता दिखाएगी वहीं पदोन्नति के रास्ते भी बंद हो जाएंगे तथा ग्रामीण स्कूलों के विद्यार्थियों को दूरदराज के स्कूलों में जाकर शिक्षा ग्रहण करनी पड़ेगी। जेबीटी, बीएड जैसे कोर्स का औचित्य ही समाप्त हो जाएगा। डायरेक्टर महोदय विदेशी प्रोजेक्ट के आधार पर शिक्षा ढांचा बदलना चाह रहे हैं जबकि वे वास्तविकता से वाकिफ नहीं हैं। पूरे देश में ऐसा कोई ढांचा नहीं है। शिक्षक संघ तमाम अध्यापकों व अभिभावकों के साथ मिलकर तार्किक आधार पर त्रिस्तरीय ढांचे का विरोध करेगा।
    इस अवसर पर उनके साथ उपस्थित जिला सचिव बूटा सिंह, मुलख सिंह, अजायब सिंह, कृष्ण मेहता, श्याम जुल्का, चमकौर सिंह, गुरतेज सिंह, बलजीत सिंह और सुरेंद्र बब्बल आदि अध्यापकों ने स्पष्ट तौर पर हर मोर्चे पर सरकार की कर्मचारी व जन विरोधी प्रणाली का विरोध करने का आह्वान किया।

प्रादेशिक समाचार-30.03.2011)

मुख्य समाचारः
*  मोहाली में खेले जा रहे विश्व कप किक्रेट सेमी फाईनल मैंच में भारतीय टीम ने 7  विकेट खो कर 246 रन बनाए।
*  हरियाणा में गृह कर लगने की पूरी संभावनाएं है।
*  राज्य सरकार ने मौलिक शिक्षा अधिकार को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए दिशा निर्देश जारी किए है।
*  हरियाणा रोजगार विभाग ने गत वर्ष 26 रोजगार मेले लगा कर 8400 व्यक्तियों को रोजगार दिया है।

    आज मोहाली में विश्वकप के सेमी फाइनल किक्रेट मैंच में टॉस जीत कर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने समाचार लिखे जाने तक 48 ओवर में 246 रन बना लिये थे। पाकिस्तान की बढ़िया गेंदबाजी के चलते सचिन तेंदुलकर केवल 85 रन बनाकर आउट हो गये। भारत के एक अन्य प्रतिभाशाली खिलाड़ी युवराज सिंह बिना कोई रन बनाए पैवेलियन लौट गए। जबकि सलामी बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग 38 रन बना कर टीम को एक अच्छी शुरूआत दी। यह मैंच इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि मैंच के बाद दोंनो देशों के प्रधानमंत्रियों ने आपसी संबंधो पर बातचीत होने की संभावना है।

    हरियाणा सरकार प्रदेश में नगरपालिका और नगर परिषद के क्षेत्र में गृहकर लगाने पर गंभीरता से विचार कर रही है क्योंकि इस कारण राज्य को जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीनीकरण मिशन के अंतर्गत केंद्र से ग्रांट नहीं मिल पर रहा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गृहकर लगाने के बारे सिद्धातिंक तौर पर फैसला कर लिया गया है और सरकार टैक्स लेने की मौजुदा प्रणाली में भी बदलाव कर रही है। सरकार ने घर के आकार के अनुसार टैक्स लेने का निर्णय लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गृह स्वामियों से 250 वर्ग गज के प्लांट तक एक रूपया प्रति वर्ग गज की दर पर टैक्स लिया जा सकता है और पहले टैक्स से छूट प्राप्त सौ वर्ग गज वाले घरों को भी टैक्स के दायरे में लाया जा सकता है। 250 वर्ग गज से बड़े घरों और औद्योगिक परिसरों में टैक्स निर्मित प्लाट पर ही लिया जायेगा और ये क्षेत्र में भूमि के सरकारी रेट के अनुसार तय होगा।

    मौलिक शिक्षा निदेशालय ने बच्चों के निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम को प्रभावी ढ़ंग से लागू करने के लिए दिशा निर्देश जारी किये है। निदेशालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि सभी सरकारी स्कूलों, सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों और मान्यता प्राप्त स्कूलों द्वारा 6 से 14 वर्ष  के आयु समूह के प्रत्येक बच्चे को 8 साल की मौलिक शिक्षा प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी बच्चे को दस्तावेजों की कमी के कारण दाखिला देने से इंकार नहीं किया जाएगा। यदि स्कूल में दाखिला प्रक्रिया समाप्त हो गई तब भी किसी बच्चे को इंकार नहीं किया जा सकता तथा किसी भी बच्चे को दाखिले के लिए परीक्षा देने के लिए नहीं कहा जाएगा। विकलांग को भी मुख्य स्कूलों में शिक्षा दी जाएगी। प्रवक्ता ने कहा कि सभी निजी स्कूलों को अपने दाखिलों का 25 प्रतिशत तक दाखिले कमजोर वर्गो और वंचित समुदायों के बच्चों से करने अनिवार्य होंगे। इस कोटे में कोई भी सीट खाली नहीं छोड़ी जा सकती।

    रोजगार विभाग ने चालू वित्तीय वर्ष के दौरान 26 रोजगार मेले आयोजित करके निजी क्षेत्र में आठ हजार चार सौ से अधिक उम्मीदवारों को रोजगार उपलब्ध कराया है। श्रम एवं रोजगार मंत्री शिव चरण शर्मा ने चण्डीगढ. में बताया कि ये रोजगार मेले, बेरोजगार व्यक्तियों और भावी नियोक्ताओं को एक मंच पर लाने में बहुत प्रभावी रहे। उन्होने यह भी बताया कि इन रोजगार मेलों में उम्मीदवारो को व्यावसायिक मार्गदर्शन भी दिया गया और कैरियर प्रदर्शनियों की भी व्यवस्था की गई।

    हरियाणा निष्क्रांत संपति नियमावली के अनुसार मतरूका भूमि सम्पत्तियों के निपटारे के लिए, जिन व्यक्तियों, पंचायतों, नगरपालिकाओं, प्रदेश व अन्य राज्यों या भारत सरकार के विभागों के, मतरूका भूमि सम्पत्तियों पर कब्जे हैं वे, सरकार द्वारा निर्धारित कीमत पर, इन नियमों के तहत कब्जे वाली भूमि सम्पत्ति ट्रांस्फर करवा सकते है। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस संबंध में प्रार्थना पत्र, तहसीलदार, पटवार ट्रैनिंग स्कूल गंगवा रोड़ हिसार के कार्यालय में 24 जुलाई 2011 तक दे सकते है। इन नियमों में कीमत अदा करने के लिए किस्तों का प्रावधान भी रखा गया है।

    उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम, गर्मी के समय निर्बाध आपूर्ति के लिए पहली से तीस अप्रैल विशेष अनुरक्षण अभियान चलाएगा। निगम के प्रवक्ता ने बताया कि इस अवधि में तकनीकी मानदण्डों के अनुरूप ट्रॉंसफार्मरों के रखरखाव, ढीले तारों को कसने व कमजोर खम्बों को बदलने जैसे कार्य किए जाएॅगे। उन्होने यह भी बताया कि इन कार्यों के लिए उपमण्डल कार्यालयों में अतिक्ति श्रमिक रखने की अनुमति होगी। 

    हरियाणा पुलिस ने अंबाला में कल देर रात क्रिकेट मैच पर सट्टा खाईवाली करते अंबाला कैंट के एक होटल से 6 अभियुक्तों को गिरफतार किया। पकड़े गये आरोपियों से लेप टॉप, 9 मोबाईल फोन व पांच हजार रूपये जिनमें जाली नोट भी हुए बरामद किए गए। सभी अभियुक्त दिल्ली के रहने वाले है। इनके खिलाफ थाना अंबाला छावनी में जुआ अधिनियम व जाली करंसी के जुर्म में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
------------------------------------

Tuesday, March 29, 2011

प्रादेशिक समाचार-29.03.2011

मुख्य समाचारः
*  उच्चतम न्यायालय ने जाट तथा मिर्चपुर आंदोलनों के दौरान रेलवे तथा आम जनता को हुये नुकसान के लिये हिदायतें जारी की है।
*  हरियाणा में ब्रहामणों द्वारा आरक्षण की मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा है कि लोकतंत्र सभी को अपनी बात कहने का हक है।
*  मुख्यमंत्री ने कहा है कि फसलों के न्यूनतम मूल्य निर्धारण की वर्तमान प्रणाली को बदल कर फसल की लागत में पचास प्रतिशत मुनाफा जोड़ कर समर्थन मूल्य निर्धरित करने की व्यवस्था शुरू की जायगी।
*  कल मोहाली में खेले जा रहे भारत पाकिस्तान विश्व कप सेमी फाइनल मैंच को भारतीय प्रधानमंत्री डा मनमोहन सिंह तथा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसूफ रजा गिलानी के अलावा कई हस्तियां देंखेगी।


    उच्चतम न्यायलय ने राज्य सरकारों से कहा है कि आंदोलन के दौरान रेल सेवाओं में आई बाधा के लिए उन्हें रेल विभाग और आम जनता को हुए नुकसान की भरपाई करनी होगी। न्यायालय ने कहा है कि आंदोलन के नाम पर सार्वजनिक सम्पत्ति नष्ट करने तथा रेल सेवाओं में बाधा पहुंचाने की इजाजत नहीं दी जा सकती। न्यायालय ने यह भी कहा कि ऐसे आंदोलन को समर्थन देने वाले राजनीतिक दलों की मान्यता रद्द की जानी चाहिए। न्यायमूर्ति वाई एस सिंघवी और ए के गांगुली की खंडपीठ ने हरियाणा सरकार से यह भी पूछा है कि मिर्चपुर मामलें में उॅची जाति के कुछ लोगों के खिलाफ दर्ज मामलों के विरोध में 12 खापों द्वारा 11 दिनों तक आंदोलन चलाकर रेलवे का जो नुकसान किया उसकी भरपाई उससे की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा है कि अंबाला कैंट निवासियों की फ्री होल्ड समस्या का शीघ्र समाधान हो जायगा। इसके लिये कमेटी गठित है और अंतिम फैसला शीघ्र लिया जायगा। पूर्व मंत्री श्री निर्मल सिंह के धर पर एक संवाददाता सम्मेलन में जाट आरक्षण पर न्यायालय द्वारा सरकार को नुकसान भरपाई संबंधी प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी उन्होंने न्यायालय के निर्देशों को पढ़ा नही है जो भी आदेश होंगे उन पर राज्य सरकार उचित कदम उठायेगी। अब ब्राहमण समुदाय द्वारा की जा रही आरक्षण की मांग पर उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में सबको अपनी बात रखने का हक है और जहां तक आरक्षण की बात है। सरकार ने आयोग गठित किया है कोई भी व्यक्ति वहां अपनी बात रख सकता है।

    अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति ने अगले सप्ताह अमृतसर से जाट आरक्षण संकल्प मात्रा शुरू करने की घोषणा की है। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के ज्येतिबा फूले नगर जिले में एक महापंचायत के दौरान समिति ने स्वर्ण मंदिर से यह यात्रा शुरू करने का फैसला लिया। यात्रा अगले 6 महीनों में 10 प्रदेशों से होकर गुजरेगी।

    जाटों की आरक्षण मांग के बाद अब हरियाणा में ब्रहामण समाज की आरक्षण की मांग कर रहा है। पानीपत ब्राहमण सभा के प्रधान सुरेन्द्र शर्मा ने कहा है कि ब्राहमण कभी जातिवादी नही रहा लेकिन आज उनके अधिकारों को छीना जा रहा है। और आज ब्राहमण आर्थिक रूप से भी पिछड़ चुका है। अतः अन्य जातियों की तरह उसे भी आरक्षण मिलना जरूरी है। गौरतलब है कि कल ब्राहमण समाज ने पानीपत में आरक्षण की मांग को लेकर लालबत्ती चौक पर प्रदर्शन किया था और अपना ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा था।

    राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री सतपाल सांगवान ने कहा है कि भिवानी जिले में बाढ़ की समस्या की स्थाई समाधान योजना बन रही है और बाढ़ प्रभावित किसानों को अतिपूर्ति स्वरूप एक सौ पांच करोड़ रूपये वितरित किये जा चुके है। इसके अलावा 48 करोड़ 47 लाख रूपये की राशि सरकार ने और मंजूर की है। जुई कस्बे में आज अपने अभिनंदन समारोह में उन्होंने कहा कि जो लोग उन पर दल बदलने का आरोप लगा रहे है वे इसे सिद्ध करके दिखायें।

    मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि प्रधानमंत्री द्वारा उनकी अध्यक्षता में गठित मुख्यमंत्रियों के कार्य समूह के फसलों के मूल्य निर्धारित संबंधी सुझाव पर केंद्र सरकार अब गौर करेगी और फसलों के न्यूनतम मूल्य निर्धारण की वर्तमान प्रणाली को बदलकर फसल की लागत में 50 प्रतिशत मुनाफा जोड़ कर समर्थन मूल्य निर्धारित करने की व्यवस्था शुरू करेगी। आज पेहवा में एक रैली को संबोधन करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब, बिहार, और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री सदस्यों के कार्य समूह ने फसलों के लागत संबंधी मूल्य निर्धारण के तौर तरीको बारे अपने सुझाव अपनी संस्तुति सहित प्रधानमंत्री को भेज दिये है। श्री हुड्डा ने कहा कि गत 6 सालों में उनकी सरकार ने किसानों के हित में जितने काम किये है उतने किसी इनैलों व भाजपा सरकार ने नही किये। उन्होंने बताया कि 2005 में किसानों को कर्ज पर 11 प्रतिशत ब्याज देना होता था जो आज घटाकर चार प्रतिशत तथा भूमि विकास बैंक द्वारा ट्रैक्टर ऋण लेने की शर्त में सात एकड़ भूमि गिरवी करनी थी। जिसे घटाकर एक एकड़ कर दिया गया। मुख्यमंत्री ने पेहवा से विधायक तथा खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सरदार हरमोहिन्दर सिंह चट्ठा की मांग पर पेहवा के इस्माईलाबाद को खंड का दर्जा देने की तथा सड़कों व स्कूलों को अपग्रेड करने की घोषणा भी की।

    श्री दिगंबर जैन सभा अंबाला छावनी द्वारा आज महायोगी उपाध्याय मुनि श्री 108 गुप्ति सागर जी महाराज के सान्निध्य में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को उनकी पिछले 6 साल की उपलब्धियों के लिये अहिंसा पुरूष की उपाधि से विभूषित किया गया। परिवहन मंत्री औम प्रकाश जैन कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य अशोक जैन तथा सभा के महामंत्री ने मुख्यमंत्री को मुकुट पहनाया व प्रशस्ति पत्र दिया।

    प्रदेश सरकार ने आगामी शिक्षा सत्र के लिये एलिमेंटरी स्तर तक के विद्यार्थियों को स्कूल वर्दी देने हेतु राज्य के सभी जिलों में गठित स्कूल प्रबंधन समितियों को 51 करोड़ 66 लाख रूपये की धन राशि जारी की है। शिक्षा मंत्री श्रीमती गीता भुक्कल ने चंडीगढ़ में बताया कि पहली से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को स्कूल वर्दी के लिये 400 रूपये प्रति विद्यार्थी जारी किये हैं प्रबंधन समितियां लड़कों और लड़कियों दोंनो की वर्दी बारे निर्णय लेंगी।

 कल मोहाली क्रिकेट स्टेडियम में विश्वकप के भारत पाकिस्तान के बीच हो रहे बहुचर्चित सेमी फाइनल मैंच के दृष्टिगत चंडीगढ़ मोहाली व पंचकुला में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये है। सुरक्षा प्रबंधों पर एस पी टैफिक एड सिक्योरिटी हरदीप सिंह दून ने बताया 

    गौरतलब है कि कल प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कांग्रेस अध्यक्षता सोनिया गांधी पाकिस्तान के प्रधान मंत्री यूसूफ रजा गिलानी सहित बॉलीवुड की बहुचर्चित हस्तियां इस मैंच को देखने पहुंच रही है।

    सूचना जनसंपर्क व सांस्कृतिक विभाग के राज्य मंत्री पंडित शिवचरण लाल शर्मा ने आज हरियाणा साहित्य अकादमी के साहित्य पुरस्कार समारोह में वर्ष 2008-09 व 2009-10 के लिये हिंदी एवं हरियाणवी के 20 लेखकों को उनकी रचनाओं के लिये 21-21 हजार रूपये नकद, शॉल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यहां के लोक गीतों, नृत्यों और कथाओं ने प्रदेश के लोक साहित्य को हमेशा समृद्ध रखा है।

    राज्य आयुष विभाग ने आर टी आई के तहत निदेशालय स्तर पर विभाग के लिये एक राज्य जन सूचना अधिकारी तथा जिला स्तर पर 22 जनसूचना अधिकारी नामजद किये है। विभागीय प्रवक्ता के अनुसार ई मेल तथा दूरभाष के जरिये उनसे संपर्क किया जा सकता है।
------------------------------------

आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग को लेकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा

सिरसा, 29 मार्च: स्वर्ण जाति स्वाभिमान समिति ने आज आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग को लेकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल की अध्यक्षता श्री ब्राह्मण सभा के प्रधान आर.पी. शर्मा ने की। इससे पहले लघुसचिवालय  परिसर में समिति के सदस्यों व सैंकड़ों लोगों ने प्रदर्शन किया व नारबाजी करते हुए आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग की। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए नवीन केडिया ने कहा कि एक जाति विशेष को आरक्षण देकर बाकी जातियों से अन्याय उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि स्वर्णजातियों में भी अत्यंत गरीब लोग शामिल है। जिन्हें अपने बच्चों का भविष्य बनाने के लिए आरक्षण की जरुरत है। दयानंद शर्मा ने कहा कि स्वर्णजातियां शांतिपूर्व ढंग से आंदोलन को आगे बढ़ाएगी ओर किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होने दी जाएगी। आर.पी. शर्मा ने कहा  कि ब्राह्मणों के साथ-साथ सभी स्वर्णजातियों को आरक्षण की जरुरत है ओर यह अधिकार उन्हें मिलना चाहिए। इस अवसर पर हीरालाल शर्मा, आनंद बियानी, बनवारीलाल चावला, पूजा बांसल, निर्मल गनेरीवाला, सतीश निर्मल, आर.पी. मेहता, हनुमान गोदारा,  राजकरण भाटिया, रामअवतार रिसालिया, सतीश शर्मा, सुशील खारिया,  कृष्ण गुप्ता, हरङ्क्षवद्र सोढी, ओ.पी. बिश्रोई, रामेश्वर शास्त्री, पृथ्वीराज सचदेवा, हरीश चंद्र, आर.पी. मेहता, ओमङ्क्षसह, ललित शर्मा सहित लगभग सभी समुदायों से लोग उपस्थित थे। बाद में इन सभी ने उपायुक्त कार्यालय के सामने धरना दिया तथा मौके पर पहुंची अतिरिक्त उपायुक्त पंकज चौधरी को अपना ज्ञापन सौंपा।

खिलाडिय़ों की इस कामयाबी पर मुबारकबाद दी

हिसार
    गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के खिलाडिय़ो ने 9वे नैश्नल लेवल स्पोर्स फेस्ट फ्रोलिक-2011 की पुरूष, बास्केटबाल व महिला, बालीवाल, शाट पुट व 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह प्रतियोगिता बीआरसीएम कालेज आफ इंजीनियरिंग एव टैक्नालाजी, बहल, भिवानी में आयोजित की गई थी। विश्वविद्यालय के कुलपति डा एम एल रंगा, कुलसचिव प्रो आर एस जागलान, डायरेक्टर आफ स्पोर्स डा नीरज दिलबागी, श्री शशी भूषण लूथरा व श्री अशोक कुमार ने खिलाडिय़ों की इस कामयाबी पर मुबारकबाद दी।
    कुलसचिव प्रो आर एस जागलान ने बताया कि फ्रोलिक-2011 में विश्वविद्यालय के महिला खिलाडिय़ों ने 5 पदक जीते जिनमें से 2 स्वर्ण पदक, 1 रजत पदक व 2 को कांस्य पदक प्राप्त हुआ।
    डा नीरज दिलबागी ने बताया कि विश्वविद्यालय की बास्केटबाल, पुरूष टीम ने बीआरसीएम कालेज आफ इंजीनियरिंग एव टैक्नालाजी, बहल को फाईनल मैच में 67-54 अंको से हराया। उन्होने बताया कि विश्वविद्यालय की बालीवाल, महिला टीम ने बीआरसीएम कालेज आफ इंजीनियरिंग एव टैक्नालाजी, बहल को फाईनल मैच में 3-2 से हराया। डा दिलबागी ने बताया कि 100 मीटर दौड़, महिला, में मोनिका व शाटपुट, महिला में मनीषा ने स्वर्ण पदक जीता। 400 मीटर दौड़ में मंजू ने रजत पदक व मोनू ने कांस्य पदक प्राप्त किया। डिस्कस थ्रो मनीषा ने कंास्य पदक जीता। टीम का नेतृत्व सहायक निर्देशक शशी भूषण लूथरा व प्रशिक्षक श्री अशोक कुमार ने किया।
फोटो कैप्शन :
फोटो-1 :
    गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार में नैश्नल लेवल स्पोर्स फेस्ट फ्रोलिक-2011 की बालीवाल विजेता टीम के साथ विश्वविद्यालय के कुलपति डा एम एल रंगा, कुलसचिव प्रो आर एस जागलान, डायरेक्टर आफ स्पोर्स डा नीरज दिलबागी, श्री शशी भूषण लूथरा व श्री अशोक कुमार।

झूठी शिकायते दर्ज करवाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस में पर्चा दर्ज करवाया जाएगा

सिरसा, 29 मार्च। हरियाणा के मुख्य संसदीय सचिव श्री प्रहलाद सिंह गिल्लांखेड़ा ने कहा कि जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में झूठी शिकायते दर्ज करवाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस में पर्चा दर्ज करवाया जाएगा। इसलिए आमजन को चाहिए कि वे समिति के एजेंडे में सही शिकायतें ही दर्ज करवाए। श्री गिल्लांखेड़ा आज स्थानीय कृषि ज्ञान केंद्र के सभागार में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में शिकायतें सुन रहे थे।
    उन्होंने कहा कि किसी भी शिकायत की जांच पड़ताल के लिए जांच अधिकारी स्वयं मौके पर जाकर तथ्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत करे ताकि तथ्यों के आधार पर ही शिकायत का निपटारा हो सके जिससे दोनों पक्षों की संतुष्टि भी हो। उन्होंने सुभाष चंद्र पुत्र श्रवण कुमार केहरवाला निवासी की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में कोई भी मैडीकल हाल या दवाईयों की दुकान बिना लाइसेंस के नहीं चलनी चाहिए। साथ ही इन दुकानों पर योग्य प्रमाण पत्र वाले फार्मासिस्ट व्यक्ति ही बैठे। यदि कोई अन्य व्यक्ति दुकान पर दवाई बेचता हुआ पाया जाता है तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए।
    श्री गिल्लांखेड़ा ने बिज्जूवाली गांव के सरपंच श्री राजाराम की शिकायत सुनते हुए आबकारी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी गांव में शराब का ठेका आबादी के आसपास नहीं होना चाहिए बल्कि आबादी से दूर शराब के ठेकों की जगह सुनिश्चित की जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे स्वयं गांव बिज्जूवाली जाकर मौका देखे और ठेका शराब को गांव की आबादी से दूर स्थापित करवाए। इसके साथ-साथ ओढ़ां निवासी तेजा सिंह पुत्र रुलदू सिंह की बैंक ऋण स्वीकृत न किए जाने की शिकायत पर प्रबंधक अग्रणी बैंक को निर्देश दिए कि वे डीआरडीए व अन्य ऋण प्रायोजित एजेंसियों की सब्सिडी की राशि प्राप्त कर ऋण प्राप्तकर्ताओं को ऋण प्रदान करे ताकि ये लोग अपना रोजगार शुरु कर सके
    उन्होंने राधेश्याम पुत्र बृजलाल मंगालिया निवासी द्वारा मैसर्ज राधाकिशन बलदेव कुमार करियाणा व बीज विक्रेता मेन बाजार रानियां के खिलाफ की गई शिकायत की सुनवाई करते हुए उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिए कि वे नकली बीज विक्रेताओं के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करे और समय-समय पर किसानों को साथ लेकर विक्रेताओं के प्रस्थानों पर छापामारी करे। उन्होंने किसानों से भी आग्रह किया कि वे विभाग द्वारा अधिकृत बीज विक्रेताओं से ही बीज खरीदे और बीज खरीदते वक्त खरीदे गए बीज की रसीद अवश्य ले। उन्होंने किसानों को सलाह दी कि वे बीटी कॉटन के साथ-साथ अपने खेतों में हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय व कृषि विभाग द्वारा प्रमाणित अन्य कपास किस्मों की बिजाई भी करे क्योंकि पिछले कई वर्ष से हरियाणा में कपास फसल पर अमेरिकन सुंडी का प्रकोप ना के बराबर है इसलिए बीटी कॉटन के अलावा अन्य किस्म की नरमा का उत्पादन भी बीटी कॉटन से कम नहीं रहेगा। इस अवसर पर उन्होंने अन्य लोगों की व्यक्तिगत और सामूहिक समस्याएं भी सुनी और अधिकारियों को निर्देश देकर समस्याओं का समाधान भी किया। बैठक के एजेंडे में 14 शिकायतें रखी गई थी जिनमें से अधिकतर का निपटारा कर दिया गया।
    बैठक में उपायुक्त श्री युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने अधिकारियों से कहा कि वे कष्ट निवारण समिति के एजेंडे में शामिल सभी शिकायतों की गंभीरता से जांच कर तथ्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत करे। उन्होंन कहा कि शिकायतकर्ता भी जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में स्वयं उपस्थित हो। यदि शिकायतकर्ता ही बैठक में नहीं पहुंचेंगे तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। बैठक में नगराधीश श्री एच.सी भाटिया, जिला कांग्रेस प्रधान श्री मलकीत सिंह खोसा, कांग्रेस नेता होशियारी लाल शर्मा, सुरेश मेहता व अनिल खोड़ सहित समिति के सरकारी व गैर-सरकारी सदस्य उपस्थित थे।
   

कृष्ण लाल गुर्जर हरियाणा गर्व पी डब्ल्यू डी मैकेनिकल वर्करज यूनियन के प्रधान बने

सिरसा, 29 मार्च-हरियाणा गर्व पी डब्ल्यू डी मैकेनिकल वर्करज यूनियन रजि. 41 मुख्यालय चरखी दादरी की आज हाथी पार्क में आयोजित एक बैठक में जिला प्रधान कृष्ण लाल गुर्जर को सर्व सम्मति से प्रांतीय महासचिव बनाए जाने पर मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया गया। बैठक का संचालन करते हुए जिला सचिव निर्मल सिंह ने बताया कि बीती 23-24 मार्च को भिवानी की राजपूत धर्मशाला में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मेलन में गुर्जर का सर्वसम्मति से चयन किया गया। इसी प्रकार प्रांतीय प्रधान के पद पर लगातार नौवीं बार शिव कुमार पराशर को निर्विरोध चुन लिया गया है। इस पर सिरसा बीएंड आर शाखा के प्रधान पृथ्वी राज छापोला ने बधाई प्रस्ताव पेश किया। जिला सचिव निर्मल सिंह ने बताया कि जिले के उपप्रधान प्रताप सिंह गलगट की कर्मचारियों के प्रति समर्पित सेवा भावना को देखते हुए केंद्रयी कमेटी में प्रांतीय उपाध्यक्ष बनाने के लिए जिला की सभी शाखाओं द्वारा सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित किया गया है। शीघ्र ही गलगट को केंद्रीय कमेटी में प्रांतीय उपाध्यक्ष का मनोनयन प्राप्त हो जाएगा। इस बैठक में सिरसा शाखा के प्रधान सुखविंद्र सिंह मल्ली, सचिव भाल सिंह जाखड, ऐलनाबाद के प्रधान गुरदेव सिंह रंधावा, सचिव प्रताप सिंह  गलगट, पूर्व कोषाध्यक्ष भीम सैन मेहता, उपप्रधान फूसाराम टाक, साहब राम सहू, राम स्वरूप झोरड, डबवाली के प्रधान निर्मल सिंह, सचिव मंगत राम माहर, वरिष्ठ उपप्रधान रामकुमार बिश्रोई, उपप्रधान गणेशी लाल, चौपटा के प्रधान चानन राम, सचिव शेर सिंह, कोषाध्यक्ष रतन लाल, बीएंड आर ऐलनाबाद के प्रधान हरिराम जाजडा, सचिव बृज लाल, कोषाध्यक्ष धर्मपाल, बीएंडआर सिरसा के सचिव नरेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष मदन लाल शर्मा, बीएंडआर डबवाली के प्रधान गुरदेव सिंह, सचिव सोमनाथ, कोषाध्यक्ष तारा चंद, ललित गुर्जर, तेलुराम लुगरिया, राजपाल वालिया सहित भारी संख्या में जिलेभर से आए कर्मचारी व यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित थे।
जारीकर्ता-प्रताप सिंह गलगट जिला उपप्रधान सिरसा। मो. 94162-70039