Wednesday, March 23, 2011

थिंक हैल्थ नो ड्रग्स विषय पर चर्चा हुई

. ओढ़ां
    राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढ़ां में विद्यालय की एनएसएस युनिट द्वारा आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में बुधवार को स्वयंसेवकों ने एनएसएस प्रभारी रामस्वरूप के नेतृत्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओढ़ां में सफाई अभियान चलाकर सफाई कार्य किया। शिविर में सफाई अभियान के साथ साथ थिंक हैल्थ नो ड्रग्स विषय पर चर्चा भी हुई जिसमें मुख्यातिथि के रूप में सीएचसी ओढ़ां के चिकित्सक डॉ. जसकृत सिंह ने स्वयंसेवकों को नशे से दूर रहने और अपने स्वास्थ्य में सुधार के बारे में जागरूक रहने को प्रेरित किया। इस अवसर पर डॉ. जितेंद्र ओढ़ां, प्राचार्य सुभाष कुमार फुटेला, सतनाम सिंह और रमेश कुमार सहित सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment