Saturday, October 29, 2011

समाचार News 30.10.2011

नई खेल संस्कृति विकसित हो रही है हरियाणा में :तंवर
फतेहाबाद
, 30 अक्तूबर:    केन्द्र सरकार फुटबाल खेल को प्रोत्साहन देने के लिए सिरसा संसदीय क्षेत्र में फुटबाल अकादमी की स्थापना करने जा रही है, ताकि इस क्षेत्र के युवा फुटबाल खिलाडिय़ों को खेल की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हो सके। सरकार अन्य खेलों की तरह फुटबाल खेल को भी प्रोत्साहित करने के लिए लगातार प्रयासरत है।
                  यह बात सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव डा. अशोक तंवर ने महाराजा अग्रसैन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में सीबीएसई नार्थ जोन एवं कलस्टर फुटबाल चैंपियनशिप का उद्घाटन करने के पश्चात उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कही। इस अवसर पर सांसद डा. तंवर व मुख्य संसदीय सचिव प्रहलाद सिंह गिलाखेड़ा ने स्कूल में बहुउद्देशीय हॉल का शिलान्यास भी किया। सांसद डा. तंवर ने स्कूल को 5 लाख रूपए तथा मुख्य संसदीय सचिव ने एक लाख 11 हजार रूपए अनुदान देने की घोषणा की।
    सांसद ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार का प्रयास है कि युवा खेलों को भी कैरियर के रूप में चुने इसके लिए प्रदेश में खेल अकादमी व खेल परिसरों का गठन किया जा रहा है। संसदीय क्षेत्र के फुटबाल खिलाडिय़ों को उभारने के लिए गांव दरियापुर में केन्द्र सरकार के सहयोग से फुटबाल अकादमी शुरू की जाएगी, ताकि युवा खिलाडिय़ों को बेहतर खेल सुविधा मिल सके।
    उन्होंने कहा कि आज हरियाणा में एक नई खेल संस्कृति विकसित हो रही है। खिलाडिय़ों की मेहनत, सरकार की उदार खेल नीति, अच्छी खेल सुविधाएं और प्रशिक्षण के अच्छे नतीजे सामने आये हैं। पिछले साढ़े 6 वर्षों में राष्टï्रमण्डल खेल, एशियाई खेल और अन्य राष्टï्रीय खेलों में प्रदेश के खिलाडिय़ों ने बड़ी संख्या में पदक जीत कर प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है। आज हरियाणा एक खेल शक्ति के रूप में उभर रहा है। देश की आबादी के दो प्रतिशत से भी कम आबादी वाले हरियाणा के खिलाडिय़ों ने राष्टï्रमण्डल खेलों में देश के लिए एक तिहाई से भी अधिक अन्तर्राष्टï्रीय पदक जीते हैं।
                तंवर ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा खिलाडिय़ों के सुरक्षित भविष्य के लिए सरकारी विभागों तथा बोर्ड और निगमों में अच्छे खिलाडिय़ों को नौकरियां देने की नीति बनाई गई है। शिक्षा संस्थाओं और सरकारी सेवाओं में खिलाडिय़ों के लिए 3 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की गई है। पिछले साढ़े 6 वर्षों के दौरान 398 खिलाडिय़ों को उनकी उपलब्धियों के आधार पर नौकरियां दी गई हैं।
    सांसद ने कहा कि राज्य में अलग-अलग खेलों की 12 अकादमियां स्थापित की जा चुकी हैं। खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए गांव, ब्लाक और जिला मुख्यालय स्तर पर खेल स्टेडियमों का निर्माण किया जा रहा है। ब्लाक स्तर पर स्वीकृत 195 राजीव गांधी खेल स्टेडियमों में से 138 स्टेडियम बनाए जा चुके हैं। हमारे खिलाडिय़ों ने ओलम्पिक,राष्टï्रमण्डल और एशियाई खेलों में प्रदेश को एक अन्तर्राष्टï्रीय पहचान दी है। 2012 में लंदन में होने वाले ओलम्पिक खेलों में भी हमारे खिलाड़ी ज्यादा से ज्यादा मैडल जीतेंगे।
    इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव प्रहलाद सिंह गिलाखेड़ा ने कहा कि छोटी आयु में ही खेल प्रतिभाओं की पहचान करके उन्हें अच्छे खिलाड़ी बनाने के लिए राज्य सरकार ने केवल पदक जीतने वालों को ही नहीं बल्कि राज्य स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों को भी 1500 रूपए मासिक वजीफा देने की नीति बनाई है। राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में कांस्य पदक विजेता को 2500 रूपए, रजत पदक विजेता को 3000 रूपए तथा स्वर्ण पदक विजेता को 3500 रूपए मासिक की छात्रवृति दी जायेगी। राष्टï्रीय स्तर के पदक विजेताओं के लिए यह राशि क्रमश: 3000, 4000 और 5000 रूपए मासिक है तथा अन्तर्राष्टï्रीय स्तर के पदक विजेताओं के लिए 5000, 6000 और 7000 रूपए है। महिला खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन के तौर पर 1000 रूपए मासिक की अतिरिक्त राशि भी दी जा रही है।
                उन्होंने कहा कि एशियाड खेलों की तैयारियों में जुटे खिलाडिय़ों को भी एशियाड में स्वर्णपदक लाने वाले खिलाड़ी को 25 लाख, सिल्वर मेडल लाने वाले खिलाड़ी को 15 लाख व कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी को 10 लाख रुपए की राशि से सम्मानित किया जाएगा, जबकि पहले यह राशि क्रमश: 10, सात व तीन लाख रुपए थी। उन्होंने कहा कि ओलंपिक खेलों में गोल्ड मेडल विजेता खिलाड़ी को दो करोड़ रुपए, रजत पदक विजेता को 1 करोड़ व कांस्य पदक विजेता को 50 लाख रुपए की राशि से सम्मानित करने का फैसला हरियाणा सरकार ने लिया है।                  
                     कार्यक्रम में सीबीएसई नई दिल्ली के स्पोर्टस एईओ पुष्कर वोहरा वशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इस अवसर पर उनके साथ संस्था के प्रधान देवी दयाल तायल, सचिव राकेश बंसल, प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि अरविन्द्र शर्मा,जिला कांग्रेस कमेटी सिरसा के प्रधान मलकीत ङ्क्षसह खोसा,व्यापार मंडल प्रधान रोहताश साहू, पूर्व विधायक जरनैल सिंह, सुभाष बिश्रोई,जग्गू मिस्त्री,ऋषिकेश, ओपी चोपड़ा, नप प्रधान वीरेंद्र नारंग, धर्मपाल बुडानियां, राजेश ढाका, स्कूल प्राचार्य डा. राम उदय तिवारी, सुनील गर्ग, पुरषोतम जिंदल, अशोक गर्ग, भवानी सिंह,भूपेंद्र सिंह हैप्पी, तेजभान पनिहारी, सुनील बंसल,  सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।

पंचायते जुड़ेगीं ऑप्टीकल फाइबर से :तंवर
सांसद डा. अशोक तंवर ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए केंद्र व राज्य सरकार ने अनेक कदम उठाए है। स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी के पंचायती राज को मजबूती के सपने को साकार करते हुए केंद्र सरकार ने पूरे देश में पंचायतों को ऑप्टीकल फाइबर केबल से जोडऩे का निर्णय लिया है। इस परियोजना पर 22 हजार करोड़ रूपए कर खर्च आएगा।  इस प्रणाली में ब्राड बैंड इंटरनेट, ऑन लाइन की सुविधा सहित तमाम आधुनिक तकनीक शामिल है। लोगों को तकनीकी ज्ञान के साथ-साथ तमाम जानकारियां भी मुहैया होगी।
    सांसद ने बताया कि  इसके अलावा पूरे देश के जवाहर नवोदय विद्यालयों में भी यह प्रणाली शुरू की जा रही है। जिस पर 200 से 300 करोड़ रूपए खर्च किए जा रहे हैं। इस कड़ी में फतेहाबाद जिला के गांव खाराखेड़ी में स्थापित जवाहर नवोदय विद्यालय में ऑप्टीकल फाइबर केबल शुरू की जा रही है। इस प्रणाली के तहत छात्रों को आईआईटी, मैडिकल व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग की सुविधा ऑनलाईन मिलेगी।
    सांसद ने कहा कि रेल यातायात को मजबूत करने के लिए रोहतक-महम-हांसी के साथ ही सिरसा क्षेत्र को भी सीधा दिल्ली रेल लाईन के साथ जोड़े जाने की प्रक्रिया भी जारी है। इसके अलावा फतेहाबाद जिला के खंड जाखल और भट्टू कलां में भी आरओबी का निर्माण भी करवाया जाएगा।

श्री नंद गोपाल गऊशाला में बनने वाले नए शैड का शिलान्यास किया
सिरसा
, 30 अक्टूबर। हरियाणा प्रदेश कांगे्रस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा ने रविवार को गांव अली मोहम्मद स्थित श्री नंद गोपाल गऊशाला में बनने वाले नए शैड का शिलान्यास किया। कांडा ने 150 से अधिक गायों वाली इस गऊशाला में केचुआ पद्धती से खाद तैयार करने की योजना का अवलोकन भी किया। इससे पहले गऊशाला प्रबंध समिति द्वारा आयोजित समारोह में बतौर मुख्यातिथि गौभक्तों को संबोधित करते हुए कांडा ने कहा कि हरियाणा में सबसे अधिक गऊशालाएं सिरसा जिले में हैं, परंतु दु:ख का विषय यह है कि आज भी केवल सिरसा शहर की सड़कों पर ही 3500 से अधिक बेसहारा गौधन भोजन की तालाश में भटक रहा है। कांडा ने उपस्थित गौभक्तों से आह्वान किया कि प्रत्येक गौभक्त कम से कम एक गाएं का प्रतिदिन का खर्च वहन करें। जोकि लगभग 40 रुपए के करीब बनता है। गोबिंद कांडा ने समारोह में उपिस्थत स्वामी सदाशिव नित्यानंद गिरी जी महाराज से अनुरोध किया वे सिरसा जिला में कुछ माह निवास करके लोगों को गौ संरक्षण के लिए जागरुक करें। गऊशाला शैड के निर्माण के लिए गोबिंद कांडा 2 लाख रुपए का अनुदान देने की घोषणा की और कहा कि गौ सेवा के लिए उनकी जहां भी जरूरत होगी वे तन-मन-धन से सहयोग करेंगे। इस अवसर पर समारोह की अध्यक्षता कर रहे एसडीएम रोशन लाल ने कहा कि यदि गाएं पालने वाला प्रत्येक व्यक्ति गौ द्वारा दुध देना बंद करने के पश्चात भी उसे अपने पास ही रखे तो सभी समस्याओं का अपने आप समाधान हो जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि गऊशालाओं के लिए प्रशासन की तरफ से जो भी सहयोग की आवश्यकता होगी, वे उसको प्राथमिकता के आधार पर पूरा करेंगे। समारोह में पहुंचने पर मुख्यातिथि गोबिंद कांडा, एसडीएम रोशन लाल व वशिष्ट अतिथि मा. रोशन लाल गोयल का गांव के सरपंच बाबू लाल, हरपत नम्बरदार, राय सिंह साहुवाला, राजेंद्र पिलानीया, राजेश लम्बोरिया, नेतराम, हरि सिंह चायल, सुरेश चाडि़वाल पूर्व सरपंच, सुधीर  ने आए हुए अतिथियों का फुल मालाओं से स्वागत किया। इस अवसर पर गऊशाला प्रबंधक कमेटी ने गोबिंद कांडा को एक मांग पत्र भी सौंपा। जिसपर गोबिंद कांडा और एसडीएम रोशन लाल ने सहमती प्रकट करते हुए गांववासियों को सभी जायज मांगे पूर्ण करने का भरोसा दिलाया।  इस अवसर पर कांडा के साथ कृष्ण सैनी, राम कुमार खैरेकां, जय सिंह चैयरमेन, पूर्व पार्षद राजेंद्र मकानी, तरसेम गोयल, भूपेश गोयल, हरजिंद्र सिंह बब्बू सरपंच खाजाखेड़ा, चर्ण सिंह कैरांवाली, महेंद्र सेठी, संजीव शर्मा, नीतिन सेठी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

केन्द्र व प्रदेश सरकार ग्रामीण विकास के लिए वचनबद्ध है
सिरसा
,30 अक्तूबर:सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव डा. अशोक तंवर ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार ग्रामीण विकास के लिए वचनबद्ध है। सरकार का प्रयास है कि गांवो में भी शहरों की तर्ज पर विकास कार्य करवाए जाए। सांसद तंवर जिला के गांव पनिहारी में लोगों की समस्याएं सुनने के पश्चात ग्रामीणों को सम्बोधित कर रहे थे। उपस्थित लोगों को हरियाणा दिवस की अग्रिम बधाई देते हुए सांसद ने कहा कि संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए केंद्र व राज्य सरकार ने अनेक कदम उठाए है। सरकार ने स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी के पंचायती राज को मजबूती के सपने को साकार करते हुए पूरे देश में पंचायतों को ऑप्टीकल फाइबर केबल से जोडऩे का निर्णय लिया है। इस परियोजना पर 22 हजार करोड़ रूपए का खर्च आएगा।  इस प्रणाली में ब्राड बैंड इंटरनेट, ऑन लाइन की सुविधा सहित तमाम आधुनिक तकनीक शामिल है। इस प्रणाली के तहत लोगों को तकनीकी ज्ञान के साथ-साथ तमाम जानकारियां भी मुहैया होगी।
    सांसद ने बताया कि इसके अलावा पूरे देश के जवाहर नवोदय विद्यालयों में भी यह प्रणाली शुरू की जा रही है। जिस पर 200 से 300 करोड़ रूपए खर्च किए जा रहे हैं। इस कड़ी में फतेहाबाद जिला के गांव खाराखेड़ी में स्थापित जवाहर नवोदय विद्यालय में ऑप्टीकल फाइबर केबल शुरू की जा रही है। इस प्रणाली के तहत छात्रों को आईआईटी, मैडिकल व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग की सुविधा ऑनलाईन मिलेगी।
    सांसद ने कहा कि रेल यातायात को मजबूत करने के लिए रोहतक-महम-हांसी के साथ ही सिरसा क्षेत्र को भी सीधा दिल्ली रेल लाईन के साथ जोड़े जाने की प्रक्रिया भी जारी है। इसके अलावा डबवाली में जल्द ही आरओबी का निर्माण करवाया जाएगा, जिस पर करीब 44 करोड़ से अधिक की राशि खर्च होगी। उन्होंने कहा कि 45 वर्ष पूर्व जब हरियाणा पृथक राज्य के तौर पर अस्तित्व में आया था तो उस समय यह प्रश्र उठा था कि हरियाणा आर्थिक तौर पर अपने पैरो पर खड़ा हो भी पाएगा या नहीं। आज कांग्रेस के राज में हरियाणा की तस्वीर बदली है और हरियाणा आज विकसित राज्यों की श्रेणी में है। पिछले साढे छ: वर्षों में जिस तरह से यहां की स्थिति बदली है उससे यह बात साफ है कि  विकास के मामले में प्रदेश विश्व स्तर पर अपनी पहचान कायम कर चुका है। उन्होंने कहा वर्ष 2005 में जहां प्रति व्यक्ति निवेश के मामले में हरियाणा 14 वें स्थान पर था वहीं आज हरियाणा देश में पहले स्थान पर है, इसी प्रकार प्रति व्यक्ति आय एवं गेंहू उत्पादन में भी आज हरियाणा नम्बर वन है।
    यह सब प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह की नीतियां, यू.पी.ए. अध्यक्षा सोनिया गांधी का नेतृत्व एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की दूर दृष्टि का परिणाम है कि देश और प्रदेश हर क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास कर रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हरियाणा न केवल राष्ट्रीय स्तर पर बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा, स्वास्थय,खेल व अन्य क्षेत्रों में अपनी पहचान कायम करेगा।   
                इस अवसर पर उनके साथ पार्टी जिलाध्यक्ष मलकीत सिंह खोसा,तेजभान पनिहारी, रमन सर्राफ, भूपेन्द्र हैप्पी,रामपाल दड़बी, सोहन लाल भट्टी, औमप्रकाश गुसांई, कुंदन लाल
शर्मा, जैला राम, बनारसी दास, दर्शा राम, सुमित जैन सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

हिंदुओं का महत्वपूर्ण त्यौहार छठ पूजा इस बार बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा
सिरसा
। हिंदुओं का महत्वपूर्ण त्यौहार छठ पूजा इस बार बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। जय मां सरस्वती सेवा समिति रजि. के तत्वावधान में हुडा कॉलोनी, जीटीएम मिल के पीछे नहर पर कार्यकम आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए समिति के प्रधान मुन्ना गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर समिति के सदस्यों ने रविवार को एक बैठक करके तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि छठ पूजा कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं व सभी सदस्यों की डयूटियां लगा दी गई हैं। उन्होंने बताया कि एक नवंबर को होने वाले इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि पूर्व सांसद चौ. रणजीत सिंह होंगे जबकि विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री आंनद बियाणी व कार्यकारी जिलाध्यक्ष (बीसी सैल) सुभाष चौधरी होंगे। कार्यक्रम में शाम को 6 से 7 बजे तक पूजा अर्चना होगी। इसके बाद भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमें से विशेष तौर पर आमंत्रित किए गए भोजपुरी गायककार पप्पू पाठक बलिया (उत्तर प्रदेश) व देव लाल पङ्क्षडत औरंगाबाद (बिहार) छठ मईया के भजन गाएंगे। उन्होंने बताया कि अगले दिन सुबह सूर्य उदय पर सूर्य देव का आशीर्वाद लेने के बाद प्रसाद वितरित किया जाएगा। बैठक में अशोक सैनी, परशुराम, बसंत यादव, देवदास, राम शरण, उमेशचंद शुक्ला, महेंद्र, कोशलाधीश दुबे, राजकुमार प्रसाद, राजकुमार पासवान भी मौजूद रहे। प्रधान मुन्ना गुप्ता ने कहा कि छठ पूजा बिहार, यूपी व दिल्ली के अलावा पूरे उत्तर भारत में धूमधाम से मनाया जाता है। धर्मनगरी सिरसा में भी छठ त्यौहार बड़े ही हर्षोउल्लास ने मनाया जाएगा। उन्होंने आह्वान किया कि सिरसा शहर में रहने वाले सभी हमारे भाई-बहन हैं। हम सभी को एकजुट होकर इस त्यौहार को मनाकर भाईचारे की मिसाल कायम करनी चाहिए।
    नारी के स्नेह,प्रेम , ममता और वात्सलय से सृष्टि का लालन पालन होता हैं तथा नारी के बिना सृजन की कल्पना भी अपरिहार्य हैं और आज इस जननी पर इतने अत्याचार हो रहे है कि उसे जन्म ही नहीं लेने दिया जा रहा हैं व गर्भ में ही उसकी सांसे छीनी जा रही हैं। ये शब्द प्रमुख समाज सेवी रमेश गोयल ने गत दिवस स्थानीय जेल परिसर में लायन्स क्लब सिरसा द्वारा आयोजित कन्या बचाओं अभियान पर आयोजित सेमिनार में बतौर मुख्य वक्ता व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि कन्या भू्रण हत्या मातृशक्ति का अपमान हैं जोकि कष्टप्रद एवं घिनौना कार्य है जिससे इस खतरनाक प्रवृति से मानव जाति के अस्तित्व के समक्ष ही एक खतरा उत्पन्न हो गया हैं जिससे नई समस्याओं ने जन्म ले लिया हैं। उन्होंने कहा कि लडकियां ही नहीं रहेगी तो नई पीढी कैसे विकसित होगी और असंतुलन की वजह से आधुनिक समाज का नव-निर्माण भी नहीं हो पाएगा। उन्होंने कहा कि भ्रूण हत्या एक ऐसा वीभत्स, अमानवीय, कू्रर, कृत्य और अपराध है, जिसके लिए कोई भी दंड छोटा है तथा अब समय आ गया है कि भ्रूण हत्या को रोका जाए।
    इस अवसर पर लायन्स क्लब के चार्टर ्रपधान स्वामी रमेश साहुवाला ने कहा कि कन्या भू्रण हत्या के रूप में समाज में व्याप्त इस पाशविक, असामाजिक मानवीय विकृति को देर करने की बहुत जरूरत हैं। उन्होंने कहा कि सरकार और विक्षित समाज को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए और सामाजिक संतुलन को बनाए रखने के लिए कन्या भू्रण हत्या जैसे आमनवीय कृत्य को राकने के लिए कडे कदम उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि नारियों से ही संसार चलता हैँ और आने वाली पीढीयो का निर्माण भी इन्हीं के द्वारा होता हैं ।
    इस अवसर पर लायन्स क्लब के प्रधान लायन इन्द्र कुमार गोयल ने कहा कि कन्या भू्रण हत्या से जनसंख्यां सतुंलन बिगड रहा हैं जिसका सामाजिक दुष्परिणाम भयानक होता जा रहा हैं और लडकों की शादी के लिए लडकियां मिलने में कठिनाई हो रही हैं इसलिए हमें कन्या बचाओं अभियान को जन-जागृति अभियान बनाने की आवश्यकता हैं।
    इस अवसर पर जेल अधीक्षक जे0 एस0 सेठी ने कहा कि रूढिवादी विचारधारा की वजह से लडकियों के घटते लिंगानुपात ने समाज के समीकरण बदलकर रख दिए हैं और कन्याभू्रण हत्या ने देश के सामने एक विकराल समस्या का रूप ले लिया हैं तथा इसके दुष्परिणाम भी सामने आने लगे हैं।
    इस अवसर पर लायन अशोक बांसल, लायन जगदीश वर्मा, लायन राजेश मोंगा, लायन नवीन मेहरा, रामनिवास, अमित भादु, जैमिनी, सुरेन्द्र उपस्थित थे। इस अवसर पर लायन्स क्लब सिरसा अमर के चार्टर प्रधान लायन रमेश साहुवाला व प्रधान लायन इन्द्र कुमार गोयल ने कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रमेश गोयल को स्मृति चिहन देकर सम्मानित किया।

किसानों पर लगाए आरोपों को बताया निराधार
-नोहर फीडर से एक बूंद भी पानी नहीं चुराते किसान : पूनियां
नाथूसरी चौपटा
: राजस्थान के किसानों द्वारा नोहर फीडर माइनर से पानी चोरी के लगाए गए आरोपों को निराधार बताते हुए किसान खेत मजदूर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष लादूराम पूनियां ने क्षेत्र के किसानों को बेकसूर बताया है। पूनियां ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि नोहर (राज.) के विधायक अभिषेक मटोरिया अधिकारियों के समक्ष चौपटा क्षेत्र के किसानों पर नहरी पानी चोरी का झूठा इल्जाम लगाकर झूठ-फरेब की राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नहराना हैड से राजस्थान सीमा तक नोहर फीडर से सटे कृषि रकबे में सेम का प्रकोप है। सेम अधिक होने के कारण पानी का जलस्तर बेहद ऊंचा है इसलिए यहां का कोई भी किसान नोहर फीडर से पानी चोरी करने जैसी हरकत नहीं करता है। उन्होंने कहा कि नोहर फीडर माइनर के रिसाव की वजह से किसानों की भूमि सेमग्रस्त हुई है। उन्होंने कहा कि नोहर फीडर माइनर में पानी ज्यों का त्यों राजस्थान सीमा तक प्रवेश करता है और यहां के किसान उनका एक बूंद पानी भी कम नहीं चुराते हैं। मालूम हो कि शनिवार को राजस्थान के किसान विधायक मटोरिया के नेतृत्व में पानी की शिकायत लेकर सिरसा सिंचाई विभाग के अधिकारियों के पास आए थे और प्रदर्शन कर नाराजगी जताई थी।
-लादूराम पूनियां, 09416622999

अज्ञान के अंधकार को दूर करने के लिये जागरण किया जाता है
सिरसा
। अज्ञान के अंधकार को दूर करने के लिये जागरण किया जाता है ताकि हमारी चेतना में मां भगवती की जागृति पैदा हो। यह बात गत् दिवस प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने स्थानीय थेहड़ मौहल्ला में मां भगवती के तीसरे विशाल जागरण में कही। मां ज्वाला जी सेवा समिति के द्वारा आयोजित जागरण में पहुुंचने पर आयोजकों ने मुख्यअतिथि होशियारी लाल शर्मा, विशिष्ट अतिथि शहरी जिला प्रधान भूपेश मेहता, शंटी ग्रोवर, रमेश ग्रोवर व कृष्ण लाल अरोड़ा का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर शंटी ग्रोवर ने गणेश पूजन संपन्न करवाया जबकि भूपेश मेहता ने मां को माल्यापर्ण किया। श्री शर्मा द्वारा मां की ज्योत प्रज्जवलित करने के पश्चात जागरण की विधिवत रूप से शुरूआत हुई। इस अवसर पर पूर्ण चंद गिरधर, श्याम लाल वर्मा, दुलाराम जोगी, प्रधान सुमित फुटेला, संगीत फुटेला, धीरज फुटेला, नीरज फुटेला, रजत फुटेला, सुनील फुटेला, गोल्डी जैन, राहुल, निशांत, रोहित, विशाल, विनेश सहित अनेक समिति सदस्यों व अन्य लोगों को सहयोग सराहनीय रहा। इस मौके पर श्री शर्मा ने युवा समिति का हौसला बढ़ाते हुए उनके इस धार्मिक कार्य की सराहना करते हुए 3100 रूपये भेंट किए। इस मौके पर भटिंडा से आए सुजन हरि भजन मंडली के सदस्यों ने मां के भक्तों को ऐसा गुणगान किया की लोग झूम उठे। श्री शर्मा ने भी अपने ही अंदाज में मां भगवती का एक भजन गाया। इस जागरण के दौरान भंडारे की व्यवस्था भी की गई थी। सुंदर झांकियों से सजे पंडाल में सैकड़ों की संख्या में मौजूद भक्तजनों ने रातभर मां के भजनों में लीन होकर मां का आशीर्वाद प्राप्त किया।

जीप व ट्रैक्टर की भिडंत में तीन लोग घायल
ओढ़ां
-गांव चोरमार के निकट एक तेज रफ्तार जीप ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी जिसके कारण ट्रैक्टर के तीन टुकड़े हो गए और ट्रैक्टर पर बैठे पिता व पुत्र घायल हो गए, ओढ़ां पुलिस ने चोरमार निवासी ट्रैक्टर चालक 40 वर्षीय बलजीत सिंह पुत्र बूटा सिंह की शिकायत पर अज्ञात जीप चालक के खिलाफ तेज गति व लापरवाही से वाहन चलाने का और मौके से भाग जाने का मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। यह जानकारी देते हुए थाना प्रभारी रवि खुंडिया ने बताया कि दीवाली की रात को जीटी रोड पर जंडवाला टी प्वाइंट के नजदीक डबवाली से ओढ़ां की तरफ आ रही जीप नंबर आरजे 32 यूए 0485 ने सामने से आ रहे ट्रैक्टर को टक्कर मार दी जिस पर बलजीत सिंह अपने सीरी बलदेव व उसके पिता रूपराम के साथ गांव से खेत की ओर जा रहा था। इस घटना में बलदेव व रूपराम घायल हो गए। ओढ़ां पुलिस ने जीप को अपने कब्जे में लेकर ट्रैक्टर चालक बलजीत सिंह पुत्र बूटा सिंह की शिकायत पर मौके से फरार अज्ञात जीप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

दामाद ससुर के खिलाफ मारपीट करने का मामला दर्ज
ओढ़ां
-गांव रत्ताखेड़ा राजपुरा में दो व्यक्तियों ने सरकारी काम में वाधा डालते हुए जलघर में कार्यरत आप्रेटर देवीलाल के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। देवीलाल पुत्र गणपत ने अपनी शिकायत में बताया कि शनिवार को वह गांव में जल सप्लाई के लिए बाल बदल रहा था तो उसी गांव के रामप्रताप उर्फ धोलू पुत्र मांगेराम और उसके ससुर वेदपाल पुत्र बहादुर राम निवासी नुहियांवाली ने बाल खोलने वाली रॉड उससे छीनकर कहा कि तूने हमें जलघर में बैठकर शराब पीने से क्यों रोका और उसकी पिटाई शुरू कर दी तथा कहा कि पुलिस को बताया तो जान से मार देंगे। ओढ़ां पुलिस ने आप्रेटर देवीलाल की शिकायत पर दामाद व ससुर के खिलाफ सरकारी काम में वाधा डालने, मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

समाचार News 29.10.2011

विशाल रक्तदान व दंत जांच शिविर का आयोजन किया गया
सिरसा
, 29 अक्तुबर। युवा इंडिया क्लब द्वारा राजकीय स्कूल डिंग में विशाल रक्तदान व दंत जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 150 युवाओं ने रक्तदान किया व सैंकड़ो ग्रामीणों के दांतों की जांच कर उन्हें उचित चिकित्सीय सहायता उपलब्ध करवाई गई। इस कार्यक्रम में मुख्य संसदीय सचिव प्रह्लाद सिंह गिल्लांखेड़ा ने बतौर मुख्यातिथि व हरियाणा प्रदेश कांगे्रस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा ने विशिष्ट अतिथि के रुप में शिरक्त की। श्री गिल्लांखेड़ा ने इस अवसर पर युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें रक्तदान के लिए जागरुकता अभियान चलाने के साथ-साथ दहेज प्रथा, भ्रूण हत्या और नशीले पदार्थों के सेवन के विरुद्ध प्रचार-प्रसार करना चाहिए। उपस्थित ग्रामीणों को संबोधीत करते हुए विशिष्ट अतिथि गोबिंद कांडा ने कहा कि रक्तदान एक ऐसा पूण्य कार्य है, जिसमें प्रत्येक निर्धन व धनी अपना योगदान दे सकता है। उन्होंने कहा कि युवाओं को चाहिए कि वें अपना ब्लड ग्रुप व सम्पर्क नम्बर अपने निवास के नजदीक के अस्पतालों में दर्ज करवाएं, ताकि जरुरत पडऩे पर चिकित्सक और पीडि़त के परिजन उनसे सम्पर्क कर सके। कांडा ने कहा कि रक्तदान सदैव स्वैच्छा से करके युवाओं को मानवता का परिचय देना चाहिए। कांडा ने कहा कि सिरसा का यह सौभाग्य है कि यहां डेरा सच्चा सौदा द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविरों ने जिले का नाम गिनिज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाया है। इस अवसर पर कांडा ने राजकीय स्कूल के लिए वॉटर कुलर और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को 5100 रुपए की ईनाम राशि भेंट कर उनका हौसला बढ़ाया। मुख्य संसदीय सचिव प्रह्लाद सिंह गिल्लांखेड़ा और गोबिंद कांडा ने युवा इंडिया क्लब को सामाजिक कार्यों के लिए आर्थिक सहयोग भी प्रदान करने की घोषणा की।  मुख्य संसदीय सचिव प्रह्लाद सिंह गिल्लांखेड़ा और गोबिंद कांडा को कार्यक्रम के आयोजक तरसेन ज्यालिया, विनोद पचार, प्रमोद ज्यालिया, कृष्ण कोच, सरपंच प्रतिनिधि इंद्राज दहिया ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर कृष्ण सैनी, रामचंद्र गोदारा, चेतराम फुटेला, हनुमान अग्रवाल, सतिश जैन, अनुप जोधकां, प्रदीप सुथार, तरसेम गोयल, भूपेश गोयल, लक्ष्मण गुर्जर, राजू जांगड़ा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

कुआं पूजन के साथ साथ बेटियों का जन्म दिन बड़ी धूमधाम से मनाया
सिरसा
29अक्तूबर ।  स्थानीय रचना पैलेस में  जुड़वा बेटियों के पैदा होने की खुशी में जिला में स्थित सामां अस्पाताल के मैनेजर श्री अशोक जईया ने कुआं पूजन के साथ साथ बेटियों का जन्म दिन बड़ी धूमधाम से मनाया।
    इस अवसर पर वहां बाबा भूमण शाह ने दोनो कन्याओं को अशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि ज्यादातर लड़को के जन्म दिवस पर कुआं पूजन किया जाता था परंतु कन्या भ्रुण हत्या जैसी बुराइयों को दूर करने के लिए आज कई लोगो ने बेटियों के जन्म पर भी कुआं पुजन करवाना शुरू कर दिया है जो हमारे समाज के लिए गर्व की बात हैं।
    इस अवसर पर उपस्थित डा0 अशोक सामां ने बताया कि आज के समय में कुआंपुजन ही कन्या भ्रुण हत्या जैसी बुराई को दूर करने में मददगार होगा।  साथ ही अनपढ़ता व अज्ञानता में जो लोग कन्या भु्रण हत्या करते व करवाते है उन्हें शिक्षा मिलेगी कि आज के समय में लड़का व लड़की में कोई भेद भाव नहीं होता । आज हर क्षेत्र में लड़कियां ही लड़को से आगे रहती हैं। लेकिन अज्ञानता के कारण लोग कन्या भ्रण हत्या जैसी बुराईयों े व कुकृत्य को अंजाम दे रहे हैं जो किसी भी दृष्टि से सही नहीं हैं।
    इस अवसर पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष श्री होशियारी लाल शर्मा ने  परिवार वालों को बेटीयों  के जन्म की बधाई दी ।

अज्ञान के अंधकार को दूर करने के लिये जागरण किया जाता है
सिरसा
। अज्ञान के अंधकार को दूर करने के लिये जागरण किया जाता है ताकि हमारी चेतना में मां भगवती की जागृति पैदा हो। यह बात गत् दिवस प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने स्थानीय थेहड़ मौहल्ला में मां भगवती के तीसरे विशाल जागरण में कही। मां ज्वाला जी सेवा समिति के द्वारा आयोजित जागरण में पहुुंचने पर आयोजकों ने मुख्यअतिथि होशियारी लाल शर्मा, विशिष्ट अतिथि शहरी जिला प्रधान भूपेश मेहता, शंटी ग्रोवर, रमेश ग्रोवर व कृष्ण लाल अरोड़ा का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर शंटी ग्रोवर ने गणेश पूजन संपन्न करवाया जबकि भूपेश मेहता ने मां को माल्यापर्ण किया। श्री शर्मा द्वारा मां की ज्योत प्रज्जवलित करने के पश्चात जागरण की विधिवत रूप से शुरूआत हुई। इस अवसर पर पूर्ण चंद गिरधर, श्याम लाल वर्मा, दुलाराम जोगी, प्रधान सुमित फुटेला, संगीत फुटेला, धीरज फुटेला, नीरज फुटेला, रजत फुटेला, सुनील फुटेला, गोल्डी जैन, राहुल, निशांत, रोहित, विशाल, विनेश सहित अनेक समिति सदस्यों व अन्य लोगों को सहयोग सराहनीय रहा। इस मौके पर श्री शर्मा ने युवा समिति का हौसला बढ़ाते हुए उनके इस धार्मिक कार्य की सराहना करते हुए 3100 रूपये भेंट किए। इस मौके पर भटिंडा से आए सुजन हरि भजन मंडली के सदस्यों ने मां के भक्तों को ऐसा गुणगान किया की लोग झूम उठे। श्री शर्मा ने भी अपने ही अंदाज में मां भगवती का एक भजन गाया। इस जागरण के दौरान भंडारे की व्यवस्था भी की गई थी। सुंदर झांकियों से सजे पंडाल में सैकड़ों की संख्या में मौजूद भक्तजनों ने रातभर मां के भजनों में लीन होकर मां का आशीर्वाद प्राप्त किया।

बेसहारा गायों को आसरा देने के लिए किए गए प्रयास सरहानीय है
सिरसा
, 29 अक्तुबर। धर्मनगरी सिरसा की गौ भक्त जनता द्वारा बेसहारा गायों को आसरा देने के लिए किए गए प्रयास सरहानीय है। जिनकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। यह बात गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा के अनुज और गौ रक्षा सेवा समिति के संरक्षक गोबिंद कांडा ने अनाज मंडी में गौ रक्षा सेवा समिति के पदाधिकारीयों, सदस्यों और आढ़तीयों को संबोधीत करते हुए कही। कांडा ने गत सायं अनाज मंडी स्थित अपनी 7 नं दुकान से  23 गऊओं से भरे ट्रक को झंडी धर्म ध्वजा दिखाकर रोहतक के खिडान गांव की गऊशाला के लिए रवाना किया। कांडा ने कहा कि सिरसा की सड़कों पर 3500 के लगभग गौवंश विचरण कर रहा है। जिसके कारण अनेक वाहन चालक दूर्घटना के शिकार हुए है। इसके अतिरिक्त गौवंश भी दूर्घटनाओं में जख्मी होकर अकाल मृत्यु को प्राप्त हो जाता है तथा शहर में पॉलीथिन व गंदगी खाकर भी गौवंश अनेक बीमारियों की चपेट में आ रहा है। कांडा ने कहा कि शिघ्र ही सिरसा की  गौ भक्त जनता के सहयोग से इन बेसहारा गऊओं, बछड़ों और बैलो को स्थाई आश्रय प्रदान कर दिया जाएगा। जिसकी आज शुभ शुरुआत हो चुकी है। गोबिंद कांडा ने कहा कि गौ सेवा से बढ़कर कोई अन्य पूण्य कार्य नहीं है। कांडा ने कहा कि गाय हमारी संस्कृति की पहचान है। गाय में सभी देवताओं का वास हैं। दिव्य गुणों की स्वामिनी गौ पृथ्वी पर साक्षात देवी के समान है। सनातन धर्म में गौ को दूध देने वाला एक निरा पशु न मानकर सदा से ही इसे देवताओं की प्रतिनिधि माना गया है। हमें गौ धन की रक्षा के लिए तत्परता से जुड़ जाना चाहिए तथा बेसहारा गायों को आसरा देने के लिए यथासंभव सहयोग भी देना चाहिए। कांडा ने कहा कि इस कार्य के लिए बेसहारा गायों के सुरक्षित पुर्नवास के लिए अनेक सामाजिक संस्थाओं के स्वयंसेवक कार्यरत है तथा इस कार्य को 15 व्यक्ति दो ट्रालों में प्रतिदिन कम से कम 40 गऊएं सुरक्षित चढ़ाकर खिडान गांव की गऊशाला को रवना करेंगे। यह काम करीब 3 माह में पूर्ण हो जाएगा। इस मौके पर सुरेंद्र भाटिया, बिट्टू खुराना, राजेश गोयल, हीरा लाल शर्मा, राजेंद्र मकानी, मा. रोशन लाल गोयल, भूपेश गोयल, संजीव जैन एडवोकेट, वेद गोयल, बनवारी लाल चावला, सुरेंद्र मिंचनावादी, तरसेम गोयल, नरेंद्र सर्राफ सहित अनेक गौ भक्त उपस्थित थे।

पुलिस समाचार
सिरसा
। जिला की सीआईए सिरसा पुलिस ने गश्त व नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति को काबू कर उसके कब्जे से 950 ग्राम अफीम बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान मुकेश कुमार पुत्र छोटू राम निवासी वार्ड नंबर 9 मंडी डबवाली के रूप में हुई है। पुलिस ने अफीम व मोटरसाइकिल कब्जे में लेकर आरोपी के विरुद्ध थाना सदर डबवाली में मामला दर्ज कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए सीआईए सिरसा के प्रभारी निरीक्षक किशोरी लाल ने बताया कि स्टाफ के सहायक उपनिरीक्षक ओमप्रकाश पर आधारित एक पुलिस टीम डबवाली थाना क्षेत्र के गांव मटदादू के बस स्टैंड पर नाकाबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों को चैक कर रही थी। उन्होंने बताया कि इसी दौरान गांव लंबी की तरफ से एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर आया और पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने लगा। सीआईए प्रभारी ने बताया कि पुलिस पार्टी को शक होने पर पीछा कर काबू कर जैसे ही मोटरसाइकिल की तलाशी ली तो मोटरसाइकिल में 950 ग्राम अफीम बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि आरोपी को आज डबवाली अदालत में पेश किया जाएगा।
    जिला की बडागुढ़ा पुलिस ने बीती 19 फरवरी को गांव बप्पां से चोरी हुई दो भैंसों की घटना की गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान परमजीत सिंह पुत्र चानन सिंह निवासी पीर बस्ती डबवाली व मोहर सिंह पुत्र जगसीर सिंह निवासी तिगाना जिला मुक्तसर पंजाब के रूप में हुई है। मामले के जांच अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक भूदेव सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को सिरसा जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर सिरसा अदालत में पेश कर पूछताछ हेतु एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। उन्होंने बताया कि रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर बरामदगी की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस घटना के तीन अन्य आरोपियों की भी पहचान कर ली गई है, जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।
    जिला की चोरी निरोधक सैल पुलिस ने बीती 26 जुलाई को जीटीएम चौक क्षेत्र  से चोरी हुए सुजुकी मोटरसाइकिल की गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने इस संबंध में आरोपी को चोरीशुदा मोटरसाइकिल के साथ नाकाबंदी के दौरान शहर के वाल्मीकि चौक क्षेत्र से काबू कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान राकेश उर्फ रिंकु पुत्र खेमचंद निवासी सुभाष बस्ती सिरसा के रूप में हुई है। मामले के जांच अधिकारी उपनिरीक्षक रणधीर सिंह ने बताया कि इस संबंध में मोटरसाइकिल मालिक लाभ सिंह निवासी रानियां की शिकायत पर शहर थाना सिरसा में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। उन्होंने बताया कि महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए आरोपी को काबू किया गया। आरोपी को आज सिरसा अदालत में पेश किया जाएगा।
    शहर थाना सिरसा की खैरपुर पुलिस चौकी ने बीती 21 अक्तूबर की रात्रि को खैरपुर क्षेत्र में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से चोरी हुए एजुसैट सिस्टम की गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने इस संबंध में घटना के एक आरोपी काबू भी कर लिया है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान राकेश उर्फ राकू पुत्र रणधीर सिंह निवासी सूलीखेड़ा जिला फतेहाबाद के रूप में हुई है। मामले के जांच अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक जगदीश चन्द्र ने बताया कि आरोपी से पूछताछ के दौरान घटना के दूसरे आरोपी कालू पुत्र पूर्ण राम निवासी सूलीखेड़ा जिला फतेहाबाद की पहचान कर ली गई है, जिसे शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। जांच अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किये गये व्यक्ति राकेश को आज सिरसा अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा, ताकि उसकी निशानदेही पर चोरीशुदा सामान की बरामदगी की जा सके। मामले के जांच अधिकारी ने ये भी बताया है कि पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ के दौरान बीती 25 अक्तूबर की रात्रि को डिंग मंडी में एटीएम तोडऩे की घटना को अपने दूसरे साथी कालू निवासी सूलीखेड़ा के साथ मिलकर करना भी कबूल किया है।
    जिला की सदर डबवाली पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान अमरीक सिंह पुत्र गुलजार सिंह निवासी कोटसमीर जिला बठिंडा को तथा बलविन्द्र सिंह पुत्र जाहनवीर सिंह निवासी भीमा (सिरसा) को 900-900 ग्राम चूरापोस्त के साथ काबू किया है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत थाना सदर डबवाली में अभियोग दर्ज किया गया है।

48वें जनकल्याण परमार्थी शिविर (चिकित्सा जांच शिविर) का आयोजन किया गया
सिरसा
29 अक्तूबर। शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के तत्वावधान में आज 48वें जनकल्याण परमार्थी शिविर (चिकित्सा जांच शिविर) का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने अपने पावन कर कमलों से रिबन जोड़कर किया। शिविर में कुल 485 मरीजों की जांच की गई।
शाह सतनाम जी धाम के सचखंड हाल में लगाये गए इस शिविर का लाभ उठाने के लिए आस-पास व दूर-दराज से मरीज पहुंचे। इस शिविर में सर्जरी  विशेषज्ञ डॉ. पंकज गर्ग चंडीगढ़, डॉ. स्वप्निल, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुराधा शर्मा,  डॉ. रीटा बेदी, डेंटल विशेषज्ञ डॉ. महक चंडीगढ़, डॉ. ब्रह्म सिंह नोएडा, डॉ. रंकज नोएडा, डॉ. मोहित, डॉ. चारू, डॉ. नीशा संगरुर, डॉ. मोहित इन्सां दिल्ली, डॉ. नवदीप मित्तल पंचकुला,डॉ. प्रदीप शर्मा, डॉ. अंकुर पंचकुला, डॉ. इकबाल सिंह पटियाला, डॉ. नारेंद्र कांसल राजपुरा, डॉ. रवि रोहतक, डॉ. संदीप रोहतक, डॉ. सविता गर्ग दिल्ली, डॉ. हिमाली दिल्ली,  होम्योपैथी डॉ. ललीता दिल्ली सहित शाह सतनाम जी स्पैशेलिटी होस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ के सदस्यों ने सेवाएं दी। शिविर में मरीजों की सुविधा के लिए महिला व पुरुषों के लिए अलग-अलग कैबिनों की व्यवस्था की हुई थी। जन कल्याण परमार्थी शिविर में हृदय, शुगर, कैंसर व दंत रोगियों की जांच की गई। चिकित्सा शिविर में जांच के बाद जरुरतमंद मरीजों को दवाएं भी नि:शुल्क प्रदान की गई। शिविर के शुभरंभ अवसर पर पूज्य गुरु जी ने कैंप में सेवाएं देने पहुंचे चिकित्सकों का कुशलक्षेम जाना व उन्हें अपने पावन आशीर्वाद दिया। समाचार लिखे जाने तक इस शिविर में 485 मरीजों की जांच हो चुकी थी।  उल्लेखनीय है कि डेरा सच्चा सौदा में प्रत्येक माह नि:शुल्क जन कल्याण परमार्थी शिविर का आयोजन किया जाता है।

मेडिकल रिसर्च हेतू किया शरीरदान
मरणोंपरांत शरीरदान व नेत्रदान कर कश्मीरी देवी इन्सां ने निभाया मानवता का फर्ज
सिरसा
। कल्याणनगर कालोनी की गली न. 13 निवासी कश्मीरी देवी इन्सां(40 साल) पत्नी सतीश इन्सां के मरणोंपरांत उनके परिजनों ने उनकी अंतिम इच्छानुसार उनके पार्थिव शरीर को मेडिकल शोध कार्यों हेतू दान किया वहीं उनकी आंखे भी दान की। आज सैंकड़ों लोगों ने उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होकर उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दी।
निकटवर्ती गांव जमाल के सरकारी स्कूल में बतौर अध्यापिका कार्यरत कश्मीरी देवी पिछले कई दिनों से अस्वस्थ चल रही थी तथा उनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। बीती रात उनका निधन हो गया। कश्मीरी देवी इन्सां का पूरा परिवार ही डेरा सच्चा सौदा से जुडा हुआ है। उनके पति सतीश इन्सां कल्याणनगर ब्लाक के भंगीदास है वहीं वे स्वयं भी शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग की सदस्या थी। कश्मीरी देवी इन्सां ने पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन वचनों पर अमल करते हुए मरणोंपरांत मेडिकल रिसर्च हेतू शरीरदान व आंखे दान करने का प्रण लिया हुआ था। उनकी मृत्यु के उपरांत उनके पति सतीश इन्सां व परिवार के सदस्यों ने उनकी आंखे और शरीरदान करने का निर्णय लिया तथा इस बारे में डेरा सच्चा सौदा की साध संगत को सूचित किया। जिसके बाद पीजीआई रोहतक से संपर्क करके शरीर को दान करने के बारे में जानकारी दी, जिस पर वहां से टीम शरीर लेने के लिए सिरसा पहुंची।
इस अवसर पर कश्मीरी देवी इन्सां के पति सतीश इन्सां, जोकि चौपटा के आईटीआई वोकेशनल कालेज में इंस्ट्रक्टर के पद पर है, ने बताया कि उनकी पत्नी धन्य है, जो अपने सतगुरू के वचनों पर अमल करती हुई जीते जी ही नही बल्कि मरने के बाद भी मानवता की सेवा में अपना सब कुछ कुर्बान कर गई।
इस अवसर पर सिरसा ब्लाक के भंगीदास कस्तूर इन्सां ने बताया कि संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के वचनों पर अमल करते हुए डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु मानवता भलाई कार्यों के प्रति समर्पित रहते है। उन्होंने बताया कि गुरूजी के वचनों को मानते हुए हजारों लोगों ने मरणोंपरांत मेडिकल रिसर्च के लिए शरीरदान करने का प्रण लिया हुआ है। उन्होंने बताया कि कश्मीरी देवी की आंखें जहां दो अंधेरी जिंदगियों में उजाला भर देगी वहीं उनके पार्थिव शरीर से रोहतक पीजीआई के छात्र रिसर्च कर सकेंगे।
इस अवसर पर हरियाणा के 25 मैंबर अमरजीत इन्सां ने कहा कि कश्मीरी देवी के परिवार ने अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। मरने के बाद यह शरीर नष्ट हो जाना है तथा इसे जलाया या दफनाया जाना है, पुराने रीति रिवाजों के मुताबिक चलना पड़ता है परंतु कश्मीरी देवी के परिवार ने मेडिकल शोध कार्यों हेतू शरीर को दान करके समाज को नई दिशा दिखलाने का कार्य किया है। इस अवसर पर 25 मैंबर दलबीर सिंह, प्रेम इन्सां, राकेश इन्सां, सिरसा ब्लाक के जिम्मेवार सदस्य जीत इन्सां, मनोहर इन्सां, सुरेंद्र ठकराल, सुरेंद्र इन्सां, राकेश इन्सां, मदन लाल हाउसिंग बोर्ड कालोनी, नीलम इन्सां सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

हनुमानजी को माता सीता द्वारा अमरता का वरदान प्राप्त है
सिरसा
। हनुमानजी को माता सीता द्वारा अमरता का वरदान प्राप्त है। तभी से हनुमानजी चिरंजीवी हैं। जहां भी सुंदरकांड का पाठ विधि-विधान से किया जाता है वहां श्री हनुमान अवश्य पधारते हैं। वे जल्द ही अपने भक्तों की सभी परेशानियों का हरण कर लेते हैं। यह बात गत रात्रि नोहरिया बाजार स्थित गली गोलछा वाली में आयोजित दूसरे विशाल बालाजी के  जागरण में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने बतौर मुख्यअतिथि कही। श्री शर्मा ने बालाजी की प्रतिमा के समक्ष ज्योत प्रज्जवलित करके जागरण की विधिवत रूप से शुरूआत की। करवाचौथ पर श्री अंजनी पुत्र मित्र मंडल की ओर से आयोजित इस जागरण में प्रदेश कांग्रेस कमेटी (मीडिया सैल) के उपाध्यक्ष संजय शर्मा व हरीश सोनी ने श्री शर्मा के साथ मिलकर गणेश पूजन को संपन्न करवाया। इस दौरान प. बालकृष्ण दायमा, देवेंद्र सोनी, प्रधान विशाल सोनी, उपप्रधान राहुल सोनी, रंजीत, अंकुर सोनी, राजकुमार शर्मा, अशोक शेखावत, बजरंग सोनी, प्रदीप सोनी, रवि सोनी, धर्मपाल, राजेश बांसल, सत्य नारायण शर्मा, गोपाल वर्मा, रोशन सोनी, मानक जैन, कुलदीप सोनी, बिंटू सोनी, सुरेश सोनी, कृष्ण लाल, केशव, अनुराग, राहुल देवना, शशी, सोनू, अनिल, हिमांशु सहित अनेक लोग मौजूद थे। इससे पूर्व श्री शर्मा के जागरण में पहुंचने पर फूल मालाएं पहनाकर व पटाखे जलाकर स्वागत किया गया। श्री शर्मा ने मित्र मंडल के सदस्यों को बधाई व आशीर्वाद देते हुए कहा कि युवा पीढ़ी को धार्मिक कार्यक्रम करवाते देख उन्हें बड़ा हर्ष हो रहा है। मित्र मंडल की हौसला आफजाई करते हुए श्री शर्मा ने जागरण के सफल संचालन हेतू 5100 रूपये नकद भेंट किए। गणेश सिडाना एंड पार्टी की ओर से सुंदर धुनों के साथ राम नाथ बिजली व बाल कलाकार मा. रमन ने बालाजी के जागरण में पहुंचे सभी भक्तों को अपने भजनों से मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान आनंद भक्त डेकोरेटर्स के कलाकारों द्वारा बालाजी का सुंदर दरबार तैयार किया गया था। पूरी रात बालाजी के भक्तों ने सुंदर भजनों पर झूमे और आशीर्वाद प्राप्त किया।

छठ पूजा का आयोजन बहुत ही धूमधाम के साथ भव्य तरीके से किया जाएगा
सिरसा
, 29 अक्तुबर। पूर्वांचल सेवा समिति के संचालक रामविलास पासवान ने प्रैस को जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि पिछले 4 वर्षों की भांति इस वर्ष भी छठ पूजा का आयोजन बहुत ही धूमधाम के साथ भव्य तरीके से किया जाएगा। इस आयोजन में गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा मुख्यातिथि व श्री गोबिंद कांडा विशिष्ट अतिथि होंगे। पासवान ने बताया कि इस बार छठ पूजा महोत्सव का आयोजन 1 नवम्बर को सायं 4 बजे खैरपुर में जीटीएम के पास आयोजित किया जाएगा। पासवान ने सभी धर्म प्रेमी जनों से अनुरोध किया कि वे इस धार्मिक कार्यक्रम में शिरक्त करें और पुण्य के भागी बने।

Friday, October 28, 2011

समाचार News 28.10.2011

हरियाणा में रक्तदान संस्थापकों के सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा
सिरसा
28 अक्तूबर ।  30 अक्तूबर से 1 नवंबर तक तीन दिवसीय इंद्रधनुष सैक्टर-पांच पंचकुला हरियाणा में रक्तदान संस्थापकों के सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस सम्मेलन में विभिन्न देशों व प्रदेशों के रक्तदाता, संस्थापक, मोटीवेटर्स शामिल होंगे।  इस सम्मेलन का 30 अक्तूबर को सायं छह बजे हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा शुभारंभ करेंगे। इस सम्मेलन के लिए सिरसा जिला ने सभी तैयारियों को पूर्ण कर पुख्ता प्रबंध किए हैं।
    यह जानकारी जिला उपायुक्त एवं आईएसबीटीआई के अध्यक्ष डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने आज स्थानीय पंचायत भवन में इंडिया रैडक्रॉस सोसायटी सिरसा द्वारा आयोजित ब्लड डोनर्स, मोटीवेटर्स एंड कैम्प आर्गेनाइजेशन एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में संबोधित करते हुए दी। प्रशिक्षण शिविर में सिरसा जिला के रक्तदाताओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
    डा. ख्यालिया ने प्रशिक्षण शिविर को सम्बोधित करते हुए कहा कि रक्तदान संस्थापकों के इस विश्वस्तरीय  सम्मेलन में हरियाणा मेजबानी करेगा। मेजबानी में जिला सिरसा व प्रदेश हमेशा अग्रणीय रहा है। उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय रक्तदान संस्थापकों के सम्मेलन में तीन सैशन होंगे। एक सैशन में रक्तदाता, दूसरे सैशन में संस्थापक, मोटीवेटर्स तथा तीसरे सैशन में ब्लड बैंक, डॉक्टर होंगे। सम्मेलन में रक्त से संबंधित सभी विस्तार से जानकारी उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि इस सुनहरी मौके का लाभ अवश्य उठाएं। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश के सभी जिलों से रक्तदाता, संस्थापक, मोटीवेटर्स शामिल होंगे वहीं जिला सिरसा से अपनी स्वैच्छा से पांच सौ के लगभग वोलिंटीयर भाग लेकर देश-विदेश से आने वाले मेहमानों की मेजबानी करेंगे और रक्त से संबंधित सभी जानकारियां भी प्राप्त करेंगे।
    आईएसबीटीआई के अध्यक्ष डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान एक मानव का दूसरे मानव को एक अनमोल तोहफा है। रक्त की एक-एक बूंद जीवन के लिए अनमोल है। इसलिए रक्तदाता को भगवान का रूप भी कहा जाता है। मानवता की भलाई के लिए प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि खूनदान उन्हें करना चाहिए जिन्हें आनंद व खुशी मिले। रक्तदान करने से रक्त घटता नहीं बल्कि बढ़ता है और घर में खुशियां व सुख मिलता है। उन्होंने कहा कि रक्तदाता, संस्थापक, मोटीवेटर्स इस संदेश को लेकर पूरी दुनिया तक पहुंचाने का काम करें।
    इस अवसर पर शिव शक्ति ब्लड बैंक के अध्यक्ष डा. वेद बेनीवाल ने उपायुक्त का स्वागत करते हुए कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। स्वैच्छिक, नियमित व दान की भावना से दिया गया रक्त ही इसका सबसे अच्छा समाधान है। यह हम सबकी सामाजिक जिम्मेदारी भी है कि हम नियमित रक्तदान करें व औरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।  इसके बारे आप सभी रक्तदाता, प्रेरित करने वाले व रक्तदान शिविरों का आयोजन करने वालों को गांव-गांव में संदेश देकर लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक करें।
    डा. बेनीवाल ने रक्तदाताओं को बधाई देते हुए कहा कि सिरसा जिला में 15 हजार यूनिट रक्त की जरूरत है जबकि 60 हजार यूनिट से भी अधिक रक्त यहां हमेशा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। सिरसा जिला यूनिक प्लेस है जहां लोगों को जरूरत पडऩे पर नि:शुल्क रक्त मिलता है। रक्तदान के मामले में सिरसा जिले की पहचान विश्व स्तर पर बन चुकी है। जिले का नाम सबसे अधिक रक्त कलैक्शन के लिए लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल हो चुका है। जिले में अब तक लाखों यूनिट रक्त एकत्रित किया जा चुका है जिस कारण से सिरसा को पूरे विश्व में सिटी ऑफ ब्लड डॉनर के नाम से जाना जाने लगा है। पिछले एक वर्ष से जिला में औसतन प्रतिदिन एक से भी अधिक रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिला में गत एक वर्ष के दौरान 545 से भी अधिक रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया है जिसमें 81 हजार से भी अधिक रक्त यूनिटों का संचय किया जा चुका है।
    डा. आरएम अरोड़ा ने कहा कि सिरसा जिला में रक्तदान के क्षेत्र में कई संस्थाएं उल्लेखनीय कार्य कर रही है जिनमें इंडियन सोसायटी ऑफ ब्लड ट्रांसफ्यूजन इम्यूनोहीमोटोलोजी, शिव शक्ति ब्लड बैंक जिला रैडक्रॉस सोसायटी  के अलावा अन्य संस्थाएं भी कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि इंडियन सोसायटी ऑफ ब्लड ट्रांसफ्यूजन इम्यूनोहीमोटोलोजी इस क्षेत्र में रक्तदान शिविर आयोजन करने के साथ-साथ रक्तदान से प्रेरित करने के लिए सेमिनार और गोष्ठियों का भी आयोजन कर रही है जिनमें ज्यादा सा ज्यादा रक्तदाताओं को जोडऩे का कार्य किया जा रहा है। इंडियन सोसायटी ऑफ ब्लड ट्रांसफ्यूजन इम्यूनोहीमोटोलोजी जो राष्ट्रीय स्तर पर स्वयंसेवी संगठन के रूप में 1973 से कार्य कर रही है। गत दो वर्षों से इस सोसायटी के चेयरमैन सिरसा के उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया है जिन्होंने जिला में प्रतिदिन औसतन एक रक्तदान शिविर आयोजित करने का लक्ष्य रखा है। उनकी प्रेरणा से विभिन्न संस्थाएं प्रतिदिन एक से भी अधिक शिविरों का आयोजन कर रही है।

डा. अशोक तंवर अपने सिरसा प्रवास के दौरान सेठी कॉफी पैलेस पहुंचे और कॉफी का आनन्द उठाया
सिरसा
, 28 अक्तूबर : सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव डा. अशोक तंवर अपने सिरसा प्रवास के दौरान रोड़ी बाजार स्थित सेठी कॉफी पैलेस पहुंचे और परिवार सहित कॉफी का आनन्द उठाया। सांसद तंवर ने कहा कि सिरसा में मिलने वाली काफी की चर्चा दिल्ली तक है। इसी कारण से वे अपने आप को रोक नही पाए और कॉफी पीने यहां चले आए।  सांसद तंवर अपनी धर्मपत्नी अवंतिका माकन तंवर सहित करीब आधे घंटे तक यहां रूके और काफी का आनन्द उठाया और प्रश्ंासा किए बगैर नही रह सके। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को दीपावली व अन्य त्यौहारों की बधाई देते हुए सांसद तंवर ने कहा कि दीपावली पर्व उनके जीवन में सुख व समृद्घि लेकर आए यही उनकी कामना है। इस मौके पर होशियारी लाल शर्मा, भूपेश मेहत्ता, सुरेन्द्र दलाल, लादू राम पुनियां, सुरजीत भावदीन, शीशपाल केहरवाला, तेजभान पनिहारी, भूपेन्द्र हैप्पी, रमन सर्राफ, राजकुमार बजाज, रामपाल दड़बी सहित काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सिरसा विधानसभा क्षेत्र के विकास में धन की कोई कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी
सिरसा
, 28 अक्तुबर। सिरसा विधानसभा क्षेत्र के विकास में धन की कोई कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। अनेक गांवो की सड़कों और शहर की गलियों के लिए 4 करोड़ रुपए मंजूर किए जा चुके हैं। रानियां रोड़ का निर्माण युद्ध स्तर पर करवाया जा रहा है। एक्सप्रेस हाइ-वे की तर्ज पर बनने वाली इस सड़क का निर्माण मार्च तक पूर्ण हो जाएगा। यह बात गृह राज्य, उद्योग व स्थानीय निकाय राज्य मंत्री  गोपाल कांडा ने बीती सायं शू-कैंप कार्यालय में विभिन्न गांवो के विकास के लिए और सामाजिक संस्थाओं को जनहितैषी कार्य करने के लिए  10 लाख रुपए के चैक भेंट करते हुए उपस्थित लोगों से कहे। कांडा ने इस अवसर पर श्रवण एवं विकलांग कल्याण सोसायटी को 51 हजार,     श्री रविदास मंदिर ट्रस्ट को 2 लाख 50 हजार, श्री गुरुद्वारा साहिब सलारपुर के लिए एक लाख, रानियां रोड़ स्थित श्री महादेव मंदिर के नवनिर्माण के लिए 5लाख 51 हजार और गंगा मंदिर ट्रस्ट ऐलनाबाद को 1 लाख रुपए के चैक वितरित किए। इस अवसर पर कृष्ण सैनी, सलारपुर के सरपंच प्यारा सिंह, सतपाल ठेकेदार, पार्षद राजेंद्र गुज्जर, औम डावला, रवि फूटेला, भूपेश गोयल, रामकुमार खैरेकां, राज मैहता, सूरत सैनी, तरसेम गोयल सहित अनेक कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे।

पुलिस समाचार
सिरसा
।  आदेशक तृतीय वाहिनी, हरियाणा सशस्त्र पुलिस ,हिसार की तरफ से बताया गया है कि सामान्य श्रेणी के जिन उम्मीदवारों ने सिपाही पद की भर्ती के लिए जिला भिवानी में आवेदन पत्र जमा करवाये थे और जिनकी शारीरिक दक्षता परीक्षा पुलिस अक्षीक्षक जीन्द ने ली थी , उनका परिणाम घोषित किया जा चुका है। परिणाम कार्यालय आदेशक तृतीय वाहिनी हिसार के सूचना पटल व पुलिस लाईन जीन्द के सूचना पटल पर लगाया जा चुका है। सम्बंधित उम्मीदवार अपना परिणाम उपरोक्त दोनों जगहों पर देख सकते है। जिन उम्मीदवारो ने शारीरिक दक्षता परीक्षा जीन्द तथा उपमहानिरक्षक हरियाणा सशस्त्र पुलिस श्री सत प्रकाश रंगा द्वारा ली गई शारीरिक दक्षता परीक्षा पास की है,उन उम्मीदवारों के साक्षात्कार की तिथि सूचना पट पर लगा दी गई हे । जो उम्मीदवार पास हुए वही साक्षात्कार के लिए आए। साक्षात्कार 3 नवम्बर 2011 से शुरू किए जा रहे है। अत: सम्बधित उम्मीदवार अपने साक्षात्कार की तिथि उपरोक्त स्थानो पर देख सकते है। इसके अतिरिक्त पत्राचार तथा पुलिस वान संदेश द्वारा भी सम्बधित को सूचना भेजी जा रही है , जो अपने - अपने सम्बधित थानो से सम्पर्क  करके पता कर सकते है।

मतदाता सूचियों का नियम 10 के उप नियम 4 के तहत अंतिम प्रकाशन 16 नवंबर 2011 को किया जाएगा
सिरसा
28 अक्तूबर ।  जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कम उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ए.एस. सिहाग ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग हरियाणा पंचकुला की अधिसूचना क्रमांक एस.ई.सी./4ई.-द्वितीय/2011/3461 दिनांक 17.10-2011 की पालना में जिला सिरसा में पंचायत समिति बड़ागुढ़ा के वार्ड नं. 7, खंड बड़ागुढ़ा की ग्राम पंचायत सूरतिया के वार्ड नं. 13 के पंच, खंड ऐलनाबाद की ग्राम पंचायत ममेराकलां व रत्ताखेड़ा के सरपंचों तथा खंड सिरसा की ग्राम पंचायत कंगनपुर के वार्ड नं. 4 के पंच व पंचायत समिति के वार्ड नं. 15 के उप चुनाव हेतु मतदाता सूचियों का हरियाणा विधानसभा की (अंतिम प्रकाशन दिनांक 5-1-2011)मतदाता सूचियों के आधार पर पुन: निरीक्षण किया जाना है जिसके लिए 5 नवंबर 2011 को प्रात: 10 बजे से सायं तीन बजे तक दावे तथा आपत्तियां प्राप्त कर सकते है। उन्होंने बताया कि दावे तथा आपत्तियों का निपटान, संबंधित जिला निर्वाचक अधिकारी द्वारा 12 नवंबर 2011 को की जाएगी। उन्होंने बताया कि तैयारशुदा पंचायत समितियों के वार्डों/ग्राम पंचायतों की मतदाता सूचियों का नियम 10 के उप नियम 4 के तहत अंतिम प्रकाशन 16 नवंबर 2011 को किया जाएगा।

पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ न्यायिक सिस्टम के आधार पर प्रत्येक गरीब व जरूरतमंद व्यक्ति को न्याय दिलाने में अपनी महत्ती भूमिका अदा करे
सिरसा
28 अक्तूबर ।  पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय की न्यायाधीश श्रीमती दया चौधरी ने न्यायिक अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं का आह्वान किया है कि वे पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ न्यायिक सिस्टम के आधार पर प्रत्येक गरीब व जरूरतमंद व्यक्ति को न्याय दिलाने में अपनी महत्ती भूमिका अदा करे। श्रीमती चौधरी आज स्थानीय बार कक्ष में न्यायिक प्रक्रिया से जुड़े सभी जजों व अधिवक्ताओं को सम्बोधित कर रही थी। इससे पूर्व श्रीमती दया चौधरी ने लोक निर्माण विश्राम गृह में प्रशासनिक अधिकारियों व न्यायिक प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों से भी बातचीत की। पुलिस विभाग की टुकड़ी ने उन्हें सलामी देकर सम्मान दिया।       उन्होंने कहा कि सच्चाई व ईमानदारी में सबसे बड़ी ताकत है। इसलिए सभी अधिवक्ता व जजों को इस रास्ते पर चलकर पीडि़त व्यक्ति को न्याय देने में देरी नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद व गरीब व्यक्ति को न्याय का बड़ा इंतजार होता है इसलिए उन्हें अधिक समय तक इंतजार न करवाएं तथा लंबित पड़े मामलों का निपटारा शीघ्र करें। उन्होंने कहा कि न्यायाधीश और वकीलों को संबंधित क्षेत्रों में बड़ी चुनौतियों और कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है उन्हें चाहिए कि वे अपने व्यवसायों में पूरी स्वच्छता और पारदर्शिता बरतते हुए कठिनाइयों से पार पाए ताकि जरूरतमंद व्यक्ति को न्याय मिल सके।
    न्यायाधीश श्रीमती दया चौधरी ने यह भी कहा कि न्यायाधीश और वकील कचहरी परिसर में सौहार्दपूर्ण माहौल बनाकर कार्य करें। उन्होंने स्वीकार किया कि किसी भी सिस्टम में शत-प्रतिशत ईमानदारी होना असंभव है क्योंकि सौ बूंद पानी में एक बूंद जहर की डाल दी जाए तो वह सारा पानी जहरीला हो जाता है इसलिए हर क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्तियों को चाहिए कि वे नकारात्मकता की ओर ध्यान न देकर सकारात्मक विचारों और अच्छे माहौल से कार्य करें तो हर क्षेत्र में सार्थक परिणाम सामने आएंगे।
    उन्होंने अपने संबोधन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के प्रसंगों का उदाहरण देते हुए कहा कि आजादी से पूर्व गांधी जी ने वकालत को व्यवसाय के रूप में ना अपनाकर समाज सेवा के रूप में अपनाया और आम आदमी को न्याय दिलवाने व देश की आजादी के लिए कार्य किया। उन्होंने कहा कि आज समय परिवर्तन के साथ-साथ वकालत के व्यवसाय में क्रांतिकारी बदलाव आया है। समाजसेवा के साथ-साथ धन अर्जन का व्यवसाय बना है ऐसे में अधिवक्ताओं को चाहिए कि वे अपने व्यवसाय में संतुलन बनाकर कार्य करें ताकि समाज व राष्ट्र को भी लाभ हो। उन्होंने सभी को भैया कहकर सम्बोधित करते हुए कहा कि आज भैयादूज हैॅ। देश का यह पवित्र त्यौहार है और भाई-बहन का रिश्ता बड़ा पवित्र है। आज आपकी बहन आपसे लेने नहीं बल्कि कुछ देने आई है।  उन्होंने कहा कि आप सभी भाई बहन को इस पवित्र त्यौहार पर बहन को तोहफे के रूप में वचन दे कि ईमानदारी व सच्चाई से कार्य करते हुए जरूरतमंद, पीडि़त व्यक्ति को शीघ्र न्याय दिलवाने का कार्य करेंगे।
     उन्होंने जिला बार एसोसिएशन के प्रधान श्री रमेश मेहता द्वारा रखी गई मांगों के बारे में बोलते हुए कहा कि उच्च न्यायालय के स्तर की जो भी जायज मांगें हैं उन्हें पूरा करवाने का भरसक प्रयत्न करेंगे। उन्होंने स्थानीय जिला न्यायालय में और अधिक कोर्ट स्थापित करवाने की बात भी कही।
    अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती नीलिमा सांगला ने न्यायाधीश श्रीमती दया चौधरी का स्वागत करते हुए कहा कि ये महान व्यक्तित्व की धनी है तथा गांव की गलियों से निकलकर उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के पद तक पहुंची हैं। ऐसे व्यक्तित्व वे हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। विशेषकर महिलाओं को और ज्यादा संघर्ष करके ऊंचे से ऊंचे मुकाम तक पहुंचने का संकल्प लेना चाहिए। जिला बार एसोसिएशन की तरफ से प्रधान श्री रमेश चंद मेहता ने भी न्यायाधीश श्रीमती दया चौधरी का स्वागत किया। इसके उपरांत श्रीमती दया चौधरी ने जिला जेल का भी दौरा किया। जेल में अधिकारियों और कैदियों से बातचीत की और समस्याएं सुनीं।
     इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुभाष गोयल, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश शुक्रमपाल, सिविल जज सुधीर परमार, श्रीमती सीमा सिंघल,  मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्री नरेश सिंघल, उपमंडलाधीश श्री रोशन लाल, बार एसोसिएशन के उपप्रधान संजय गोयल, सचिव सत्य नारायण कुलडिय़ा, संयुक्त सचिव मोनिका शर्मा तथा सचिन गोयल सहित बार एसोसिएशन के सभी सदस्य उपस्थित थे।

बेसहारा गायों को आसरा देने के लिए किए गए प्रयास सरहानीय है
सिरसा
, 28 अक्तुबर। धर्मनगरी सिरसा की गौ भक्त जनता द्वारा बेसहारा गायों को आसरा देने के लिए किए गए प्रयास सरहानीय है। जिनकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। यह बात गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा के अनुज और गौ रक्षा सेवा समिति के संरक्षक गोबिंद कांडा ने अनाज मंडी में गौ रक्षा सेवा समिति के पदाधिकारीयों, सदस्यों और आढ़तीयों को संबोधीत करते हुए कही। कांडा ने शुक्रवार सायं अनाज मंडी स्थित अपनी 7 नं दुकान से  23 गऊओं से भरे ट्रक को झंडी दिखाकर रोहतक के खिडान गांव की गऊशाला के लिए रवाना किया। कांडा ने कहा कि सिरसा की सड़कों पर 3500 के लगभग गौवंश विचरण कर रहा है। जिसके कारण अनेक वाहन चालक दूर्घटना के शिकार हुए है। इसके अतिरिक्त गौवंश भी दूर्घटनाओं में जख्मी होकर अकाल मृत्यु को प्राप्त हो जाता है तथा शहर में पॉलीथिन व गंदगी खाकर भी गौवंश अनेक बीमारियों की चपेट में आ रहा है। कांडा ने कहा कि शिघ्र ही सिरसा की  गौ भक्त जनता के सहयोग से इन बेसहारा गऊओं, बछड़ों और बैलो को स्थाई आश्रय प्रदान कर दिया जाएगा। जिसकी आज शुभ शुरुआत हो चुकी है। गोबिंद कांडा ने कहा कि गौ सेवा से बढ़कर कोई अन्य पूण्य कार्य नहीं है। इस मौके पर सुरेंद्र भाटिया, बिट्टू खुराना, राजेश गोयल, हीरा लाल शर्मा, राजेंद्र मकानी, मा. रोशन लाल गोयल, भूपेश गोयल, संजीव जैन एडवोकेट, वेद गोयल, बनवारी लाल चावला, सुरेंद्र मिंचनावादी, तरसेम गोयल, नरेंद्र सर्राफ सहित गौ भक्त उपस्थित थे।

जीवन में संघर्ष नहीं तो जीवन का उत्कर्ष नहीं: मुनि श्री अर्हत कुमार
सिरसा
, 28 अक्तूबर। जो व्यक्ति संघर्ष की पगडंडियों पर संकड़े मार्ग पर चलना जानता है, वही व्यक्ति समूचे विश्व के लिए एक नव इतिहास की सरंचना कर देता है व जगत उसके जीवन की गाथाओं को भुला नहीं पाता। उक्त विचार आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री अर्हत् कुमार जी ने आचार्य श्री तुलसी के 98वें जन्मोत्सव पर, जो कि अनुव्रत दिवस के रूप में मनाया गया, को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि पूज्य कालुगनी ने मुनि तुलसी के तेजस्वी एवं आकर्षक आभामंडल में तेरापंथ धर्मसंघ के उज्जवल भविष्य की नई संभावनाओं का साक्षात्कार किया। उस समय संघ में अनेक धुरंधर विद्धान, तत्वग्र्य, चारित्रनिष्ठ व वयज्येष्ठ संतों के होते हुए मात्र 22 वर्ष के युवा को गुरूत्तर दायित्व सौंप दिया। कुछ ही दशकों में आचार्य तुलसी ने विकास के नए-नए क्षितिज उन्मुक्त कर दिये। मानवता के मसीहा आचार्य तुलसी के कर्तृत्व की कहानी का एक-एक अक्षर पूर्वाचार्य द्वारा प्रदत्त मर्यादा परम्परा और विकास की सुरक्षा का संवर्धन तथा प्रगति का गौरव है। उन्होंने कहा कि मानव जीवन की न्यूनतम आचार संहिता है अनुव्रत। अनुव्रत मानव मात्र को नैतिकता, प्रमाणिकता, संयम, सादगी, नशामुक्त व स्वस्थ जीवन शैली की ओर बढऩे की प्रेरणा देता है। अत: अनुव्रत हृदय परिवर्तन का सिद्धांत है। छोटे-छोटे नियमों के द्वारा कोई भी व्यक्ति अपनी जीवन शैली में परिवर्तन कर अपने जीवन को उद्र्धवगामी बना सकता है व अनेक प्रकार के दुष्कृतयों से बच सकता है। उन्होंने आज देश की वर्तमान स्थिति  पर चिंतन करते हुए कहा कि सत्ताधारियों को भी अनुव्रत के नियमों का पालन कर भ्रष्टाचार, घोटालों आदि से दूर रहना चाहिए, जिससे कि राष्ट्र की जनता स्वयं में स्वाधिन भारत के गौरव को अनुभव कर सके। इस अवसर पर महिला मंडल एवं ज्ञानशाला के विद्यार्थियों के द्वारा एक नयनाभिराम नाटिका की प्रस्तुति दी गई। अंत में अनुव्रत समिति के अध्यक्ष मक्खन लाल गोयल ने अपने भावपूर्ण विचारों के साथ-साथ सभी का धन्यवाद किया। इस सबसे पूर्व प्रात:कालीन एक प्रभातफेरी का आयोजन भी किया गया, जो कि शहर के विभिन्न बाजारों से मानव को मानवता का संदेश देते हुए गुजरी।

भगवान विश्वकर्मा द्वारा दिए गए प्रोद्यौगिक ज्ञान को आत्मसात करके ही देश प्रगति की नई मंजिले हासिल कर सकेगा
सिरसा
। विज्ञान सम्राट शिल्पाचार्य, उच्चकोटि के देवता एवं श्रषि भगवान विश्वकर्मा द्वारा दिए गए प्रोद्यौगिक ज्ञान को आत्मसात करके ही देश प्रगति की नई मंजिले हासिल कर सकेगा तथा हम प्रतिस्पर्धा के इस युग में आधुनिक चुनौतियों का मुकाबला करने में सक्षम हो सकेंगें। यह बात गांव धिंगतानिया में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने विश्वकर्मा दिवस पर अपने श्रद्वासुमन अर्पित करने के पश्चात उपस्थित जनसमूह को कही। इससे पहले श्री शर्मा ने श्री विश्वकर्मा जी सेवा समिति द्वारा श्री रामदेव जी मंदिर में आयोजित 5वीं भजन संध्या व भंडारे की शुरूआत भगवान विश्वकर्मा के तस्वीर के समक्ष ज्योत प्रज्जवलित करके की। आयोजन मंडल इस मौके पर मा. राजकुमार वर्मा, संजय शर्मा, श्याम लाल वर्मा, विक्की अटवाल, बृजदान चारन, ओम सैनी, मिस्त्री यूनियन के प्रधान धर्मपाल जांगड़ा, राजेंद्र जांगड़ा, ओम प्रकाश स्वामी, कृष्ण जांगड़ा, देवीलाल जांगड़ा, कृष्ण न्योल, ओम प्रकाश जांगड़ा, पृथ्वी सिंह जागड़ा सहित अनेक लोग मौजूद थे। श्री शर्मा ने अवसर पर 3100 रूपये भेंट किए। मोहन शर्मा एंड पार्टी की ओर से राजस्थानी भाषा में भगवान विश्वकर्मा के भजन गाए गए।
     श्री शर्मा ने कहा कि महर्षि विश्वकर्मा एक ऐसे ही ज्योतिपूर्ज हुए है जिन्होंने विश्व को कला और विज्ञान का ज्ञान देकर समृद्व किया। विश्वकर्मा ही केवल एक ऐसे देवता है जिनका पूजोत्सव वर्ष में तीन बार मनाया जाता है और इस भौतिकवादी एवं वैज्ञानिक युग ने सर्वोच्च स्थान रखती है। उन्होने कहा कि किसी भी इतिहास की यह पहली घटना है कि एक ही महान् पुरूष में देवता और ऋषि दोनो के गुणों का समावेश हो। उन्होंने कहा कि भगवान विश्वकर्मा ब्रहमा के पुत्र और सभी देवताओ के शस्त्र निर्माता है। जापान देश प्रगति के क्षेत्र में इसलिये अग्रसर है कि यहां पर भगवान विश्वकर्मा के बारे में प्रचुर मात्रा में साहित्य उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि आज स्पेशलाईजेशन का जमाना है और जो भी व्यक्ति मेहनत करता है, सफलता उसके कदम चुमती है। उन्होंने बताया कि भगवान विश्वकर्मा ने सारे विश्व को कला और प्रोद्यौगिकी का ज्ञान दिया तथा जिस भारत में सुई तक नही बनती थी वहां आज हवाई जहाजों का निर्माण हो रहा है। हमारे वेद शास्त्रों और उपनिशवेदों में ज्ञान का असीम भण्डार है जिनके अध्ययन से भगवान विश्वकर्मा के बारे में अधिक से अधिक जानकारी हासिल की जा सकती है। जो ज्ञान भगवान विश्वकर्मा ने विश्व को दिया उसका अध्ययन करके नये-नये अनुसंधान करने चाहिए।

Thursday, October 27, 2011

समाचार News 27.10.2011

उच्च न्यायालय के निर्णयानुसार 210 प्लाटों को अलॉट करने की सभी औपचारिकताएं शीघ्र ही पूरी की जाएगी
सिरसा
,  27 अक्तूबर। सिरसा के प्रत्येक आटो व्यवसायी को अपना कारोबार चलाने के लिए दुकान हेतू प्लाट अलॉट किए जाएगें। ऑटो मार्केट में उच्च न्यायालय के निर्णयानुसार 210 प्लाटों को अलॉट करने की सभी औपचारिकताएं शीघ्र ही पूरी की जाएगी। यह वायदा हरियाणा के गृह राज्य मंत्री श्री गोपाल कांडा ने आज स्थानीय ऑटो माकर््िट में भगवान विश्वकर्मा जंयती समारोह के अवसर पर आटो व्यवसायियों को जंयती की बधाई देते हुए किया। उन्होंने सभी को विश्वकर्मा दिवस व भैयादूज की बधाई दी। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में आज के दिन का विशेष महत्व हैं। इसलिए सभी लोगो को यह दिन पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि महापुरूष किसी एक जाति या विशेष वर्ग के नहीं होते इसलिए महापुरूषों का जन्म दिवस प्रत्यके व्यक्ति को मिलजुल कर मनाना चाहिए ताकि आने वाली पीढी को महापुरूषों के जीवन परिचय का ज्ञान हो और वे राष्ट्र व समाज के निर्माण में महत्वपुर्ण भूमिका अदा करें।
    उन्होंने कहा कि सिरसा में बनने वाली आटो मार्किट एशिया  की बड़ी आटो मार्केटों में से एक होगी। इस मार्केंट में सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं शीघ्र ही आटो मार्केट में सभी बड़ी व छोटी सड़को की मरम्मत का कार्य किया जाएगा।  उन्होंने सभी व्यवसायीयों से अपील की वे इस मार्केट में अपना व्यवसाय शिफ्ट करें ताकि र्आटो से सम्बधित सभी सुविधाएं लोगो को एक स्थान पर मिलें।उन्होंने कहा कि गत वर्ष ही राज्य सरकार ने भी आटो मार्केट पूरी तरह बहाल करके मार्केंट में विकास का रास्ता साफ किया है। अब कोई भी सरकारी अधिकारी निजि क्षेत्र का व्यक्ति मार्केट के विकास में बाधा नहीं बन सकता । आटो मार्केट का विकास इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा हैं। प्रदेश में इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट ने पहले भी शहरों के सौंदर्यकरण के लिए कार्य किए हैं। इस मार्केट में न केवल सिरसा के बल्कि पूरे हरियाणा सहित पंजाब व राजस्थान के लोग यहां अपना आटो से संबधिंत व्यवसाय स्थापित कर पाएंगे।
    उन्होंने कहा कि पिछले 27 सालों से जिला की ऑटो मार्केट की लंबित मांग पुरी हुई है जिसमें आप सभी का पूरा पूरा सहयोग है। उन्होंने कहा कि ऑटो मार्केट में सभी मूलभूत सुविधाएं जैसे पानी, लाईटों , सीवर व्यवस्था आदि को दुरस्त कर दिया गया हैं।  उन्होंने कहा कि 52 एकड़ भूमि में स्थापित 1255 प्लाट अलॉट कर दिए गए हैं। इसके उच्च न्यायालय के निर्णयानूसार 210 दुकाने भी शीघ्र अलॉट की जाएगी।  उन्होंने कहा कि यह मार्केट में दस हजार से भी अधिक व्यक्तियों को रोजगाार  के अवसर प्राप्त हुए हैं। शहरवासियों को रोजगाार के साथ साथ सिरसा शहर को एक नया लुक प्रदान हुआ हैं।
    श्री कांडा ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में सिरसा जिला में अन्य जिलों की तुलना में सवाया विकास हुआ हैं। जिला के लोग आगे भी यूं ही साथ देते रहे तों वह दिन दूर नहीं जब सिरसा विभिन्न क्षेत्रों में प्रदेश का अग्रणी जिला होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है, जिसके चलते हरियाणा के मुख्यमंत्री दूसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं। उन्हें आशा है कि श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा हरियाण्ण में अपनी हैट्रिक पूरी करेंगे। उन्होंनं आटों मार्केट मेदिर में आयोजित भण्डारे में एक लाख रूपए की धन राशि देने की घोषणा के साथ साथ  श्री गुरू अर्जनदेव सेवा समिति को भी एक लाख रूपए देने की घोषणा की। इस मौके पर ऑटो मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारी अनिल बांगा, रोशन लाल डांग, विजयपाल अरोड़ा, विजय गर्ग, हरिप्रकाश बत्तरा, मिस्त्री हीरालाल, महेंद्र सेठी, गोगा खन्ना, हरिश तनेजा, प्रदीप गुप्ता, अमर सिंह नामधारी कृष्ण सैैनी, सुरत सैनी,  प्रेम शर्मा, जयसिंह चैयरमेन, भूपेश गोयल, राजेंद्र जिंदल ठेकेदार, तरसेम गोयल, राजेंद्र मकानी,  गुरनाम सिंह, हरजेंद्र सिंह बब्बू सरपंच, डॉ. मंगत राय गगनेजा,  व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। इससे पूर्व उन्होंने काठमंडी रोड़ स्थित विश्वकर्मा मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया।

हमें भगवान विश्वकर्मा के दिखाए रास्ते पर चलना चाहिए
सिरसा
, 27 अक्तूबर: सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव डा. अशोक तंवर ने कहा कि हमें भगवान विश्वकर्मा के दिखाए रास्ते पर चलना चाहिए और उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। सांसद तंवर विश्वकर्मा दिवस पर अपने हुड्डा स्थित निवास स्थान पर संसदीय क्षेत्र के लोगों को बधाई दे रहे थे।
                 उन्होंने सभी लोगों को विश्वकर्मा दिवस व भैया दूज की बधाई दी और कहा कि भगवान विश्वकर्मा ने हमें एक ऐसा रास्ता दिखाया है,जिससे काम करने की भावना विकसित होती है। उन्होंने समाज के हर वर्ग को काम करने की प्रेरणा दी। सांसद ने कहा कि महापुरुषों द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलकर ही मनुष्य अच्छा जीवन जी सकता है और सदकर्मों की तरफ उन्मुख हो सकता हे। आज हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है।
                 सांसद ने कहा कि महापुरुष किसी एक जाति या मजहब के नहीं होते अपितु समाज का हर नागरिक उनसे प्रेरणा लेता है। आज हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को अपने निजी स्वार्थो को छोड़ करके समाज व राष्ट्र के नव निर्माण के लिए कार्य करना चाहिए। डा. तंवर ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा ने इस सृष्टि को रचा और वाहन क्रांति की एक ऐसी बुनियाद सैंकड़ों वर्ष पहले रख दी थी, जिसके बारे में उस समय लोगों ने सोचा भी नही होगा। सांसद ने कहा कि समाज के लोग भगवान विश्वकर्मा द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलें और देश के अच्छे नागरिक बनें।
                       उन्होंने कहा कि जब तक समाज के लोग शिक्षित नहीं होंगे तब तक देश तरक्की नहीं कर सकता। साथ ही उन्होंने आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलवाएं ताकि वे बड़े होकर देश की मुख्यधारा में शामिल हो सकें और देश की तरक्की में योगदान दे सकें। उन्होंने आह्वान किया कि नशाखोरी, अनपढ़ता, भूण्रहत्या जैसी सामाजिक बुराईयों को मिटाने के लिए युवा वर्ग आगे आएं। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग समाज हित के लिए समय व सहयोग दे। उन्होंने कहा कि हमारे महापुरूष ही समाज की पहचान और शान है इसलिए हम सब का दायित्व है कि महापुरूषों की दी शिक्षाओं का अनुसरण करें।
    उन्होंने कहा कि महापुरूष किसी एक समाज के नहीं बल्कि वो राष्ट्र की धरोहर है तथा हमे सभी महापुरूषों की जयंती या बलिदान दिवस एक पर्व के रूप में मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऋषि-मुनि हमारी परम्परा व संस्कारों की पहचान है, जिससे युवा पीढ़ी को न केवल शिक्षाएं मिलती है बल्कि अपने दायित्व का भी ज्ञान होता है। अगर युवा पीढी भगवान विश्वकर्मा के दिखाए रास्ते व शिक्षाओं का अनुसरण करे तो न केवल उनका भविष्य उज्जवल होगा बल्कि समाज का विकास भी होगा। उन्होंने कहा कि अनपढ़ता व सामाजिक बुराईयां समाज के विकास और देश के विकास में बाधक है, इसलिए सामाजिक बुराईयों को मिटाने के लिए समाज के हर वर्ग को आगे आना होगा।

विशाल लंगर-भंडारे का आयोजन किया गया
सिरसा
, 27 अक्तुबर। दीपावली के अगले दिन गोवर्धन पूजा के अवसर पर वीरवार को सिरसा के रानियां रोड पर स्थित श्री बाबा तारा कुटिया सालासर धाम मंदिर, सनातन धर्म मंदिर सहित अनेक धार्मिक स्थलों पर अन्नकुट भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें लाखों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। श्री बाबा तारा कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी बाबा तारा के आशीर्वाद से विशाल लंगर-भंडारे का आयोजन किया गया है। जिसमें बाबा जी के हजारों भक्तों ने बाबा जी की समाधि पर शीश नवां कर प्रसाद ग्रहण किया। वीरवार प्रात: से ही कुटिया परिसर में बाबा तारा के श्रद्धालुओं का मेला सा लगा रहा। कुटिया परिसर में अन्नकुट भंडारे के दौरान कृष्ण मुंजाल, सूरत सैनी, गुरदयाल सैनी, मेवा सिंह , मनोज फुटेला, मनोहर फुटेला, निर्मल कांडा, नेमीचंद गुर्जर, श्री राम, लक्ष्मण गुर्जर, पंडित हेतराम शर्मा, सुशील शर्मा, भूपेश गोयल, गंगाधर शर्मा, रवि सैनी, रवि मैहता सहित सैंकड़ों स्वयंसेवकों ने आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा की व अन्नकुट भंडारे के दौरान व्यव्स्था बनाए रखने में सहयोग दिया। सही मायने में दीपावली के तुरंत पश्चात आज धर्म नगरी सिरसा में हर तरफ लगे हुए लंगर भंडारे सिरसावासियों की गहरी धार्मिक आस्था को प्रतिबिंबित कर रहे थे।

भारतीय संस्कृति और पुराणों में भगवान विश्वकर्मा को यंत्रों का अधिष्ठाता और देव माना गया है
सिरसा
। भारतीय संस्कृति और पुराणों में भगवान विश्वकर्मा को यंत्रों का अधिष्ठाता और देव माना गया है। भगवान विश्वकर्मा ने मानव को सुख-सुविधाएं प्रदान करने के लिए अनेक यंत्रों व शक्ति संपन्न भौतिक साधनों का निर्माण किया। भारतीय संस्कृति और पुराणों में भगवान विश्वकर्मा को यंत्रों का अधिष्ठाता और देव माना गया है। यह बात आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने ऑटो मार्केट में लोगों से कही। वे यहां पर ऑटो मार्केट यूनियन द्वारा विश्वकर्मा डे पर आयोजित गुरू ग्रंथ साहिब जी के पाठ व लंगर भडारे के आयोजन पर आए हुए थे। इस मौके पर उनके साथ मा. राजकुमार वर्मा, संजय शर्मा, विक्की अटवाल, श्याम लाल वर्मा, जगदीश डाबड़ा, बृजदान चारन, इंद्रजीत, हीरा लाल, देवीलाल, महेंद्र सिंह थिंड, परमजीत सिंह सेठी, कृष्ण लाल, राम कंबोज, राज कंबोज, महिंद्र सिंह, सुखदेव सहित अनेक मिस्त्री व दुकानदार मौजूद थे। इस मौके पर रागी जत्थे ने श्री गुरू ग्रंथ्र साहिब का पाठ करके भजन गाए। इस मौके पर श्री शर्मा ने कहा कि विश्वकर्मा द्वारा मानव समाज भौतिक चरमोत्कर्ष को प्राप्त कर रहा है। प्राचीन शास्त्रों में वैमानकीय विद्या, नवविद्या, यंत्र निर्माण विद्या आदि का भगवान विश्वकर्मा ने उपदेश दिया है। माना जाता है कि प्राचीन समय में स्वर्ग लोक, लंका, द्वारिका, हस्तिनापुर जैसी जगहों के भी रचयिता भगवान विश्वकर्मा ही थे। इस दौरान श्री शर्मा ने यह भी कहा कि वे हमेशा ही ऑटो मार्केट के दुकानदारों को साथ खड़े रहे हैं। उनके सुख-दु:ख में वे हमेशा शरीक होते आए हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे हमेशा उनकी समस्याओं व दिक्कतों को दूर करने के लिए तैयार खड़े हैं।

सर्व धर्म संगम स्थल डेरा सच्चा सौदा में दीपावली पर्व हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया
सिरसा
। सर्व धर्म संगम स्थल डेरा सच्चा सौदा में दीपावली पर्व हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन सानिध्य में डेरा प्रेमियों ने नाच गाकर दीपोत्सव मनाया। शाह सतनाम जी धाम में सत्संग पंडाल को दीपमालाएं कर भव्य ढंग से सजाया गया था।
देशवासियों को दीपावली के पावन त्यौहार की शुभकामनाएं देते हुए संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने कहा कि अपने अंदर ज्ञान का दीप जलाकर बुराई खत्म करें, इससे समाज का भी भला होगा। पूज्य गुरूजी ने कहा कि परमपिता परमात्मा, अल्लाह, राम  आपको खुशियों से मालामाल करें, नेकी भलाई के पथ पर चलने की शक्ति प्रदान करें तथा राम नाम जपने, सुमिरन करने की शक्ति प्रदान करें। उन्होंनेे कहा कि यह त्यौहार झूठ पर सच्चाई की जीत का प्रतीक है इस दिन सच के मार्ग पर चलने, नेक कार्य करने का प्रण लें तथा आपस में प्रेम भाईचारा बढाएं। इस पावन अवसर पर पूज्य गुरूजी ने शाही आसरा आश्रम व शाही बेटिया बसेरा के बच्चों तथा भक्तयोद्धाओं व शुभदेवियों को अपने पावन कर कमलों से आतिशबाजी, पटाखे व अन्य उपहार भेंट किए। पूज्य गुरूजी ने बच्चों के साथ पटाखे चलाकर त्यौहार की खुशियों को कई गुणा बढ़ा दिया। इस अवसर पर पूज्यगुरू जी ने अपनी मधुरवाणी में 'एक ही नूर से, हुकम हजूर से सारी सृष्टि साजीÓ भजन गाया, जिस पर साध संगत मंत्रमुग्ध होकर झूम उठी वहीं प्रख्यात गायक प्रगट भागू ने 'साडी नित ही रहे दीवालीÓ भजन गाकर सबको खुशियों से सराबोर कर दिया। इस अवसर पर उपस्थित डेराप्रेमियों ने 'धन धन सतगुरू तेरा ही आसराÓ का नारा लगाकर पूज्य गुरूजी को दीपावली त्यौहार की बधाई दी, पूज्य गुरूजी ने सबको अपने पावन आशीर्वाद से नवाजा।

नकली जांच अधिकारी बनकर ठगने का प्रयास
ओढ़ां
-मंगलवार की रात को गांव ख्योवाली के तीन युवकों ने नकली अधिकारी बनकर एक कार चालक को ठगने की कोशिश की और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। यह जानकारी देते हुए थाना प्रभारी रवि खुंडिया ने बताया कि दीवाली की पहली रात मंगलवार को 10 बजे के लगभग जलालआना निवासी 22 वर्षीय सुखपाल सिंह पुत्र गुरजंट सिंह गांव ख्योवाली में अपने एक दोस्त को छोड़कर वापिस आ रहा था कि ओढ़ां में ख्योवाली रोड पर डॉ. पालाराम के अस्पताल के निकट दो युवकों ने उसे हाथ देकर रोक लिया और उसे गाड़ी के कागजात दिखाने को कहा। सुखपाल सिंह कहा कि मेरे पास कागजात नहीं हैं तो उन्होंने कहा कि गाड़ी में एसडीएम साहिब बैठे हैं जो कि आपकी कार को थाने में बंद करवा देंगे। इस बात को लेकर उनमें तकरार हो गई तथा सुखपाल सिंह ने उन्हें पहचानते हुए कहा कि आप लोग तो गांव ख्योवाली के रहने वाले हैं। इस पर उन युवकों ने कहा कि आप चुपचाप घर चले जाओ और यदि पुलिस को बताया तो जान से मार देंगे। सुखपाल सिंह ने मोबाइल पर इसकी सूचना थाने में दी और पुलिस के वहां पहुंचने से पहले वे भाग गए। युवकों की पहचान संजय पुत्र ओमप्रकाश, जयबीर पुत्र श्रीचंद, सोहनलाल उर्फ सैक्टरी तीनों निवासी ख्योवाली के रूप में हुई है। जांच अधिकारी मंगल सिंह एएसआई से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि सुखपाल सिंह के बयान पर उक्त तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

विद्यार्थियों ने बनाई विभिन्न प्रकार की रंगोली
बिज्जूवाली
, 26 अक्तूबर ( हेमराज बिरट ) ओढ़ां क्षेत्र के सभी गांवों सालमखेड़ा, चोरमार, जलालआना, नुहियांवाली, घुकांवाली, ख्योवाली, चकेरियां, रोहिडांवाली, आनंदगढ़ और मिठडी आदि में दीपावली का पर्व उत्साह व श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने दीपमाला की, तेल के दीए जलाए और बच्चों ने पटाखे फोड़े तथा विभिन्न प्रकार की मिठाईयों का आनंद लिया। वहीं गांव बिज्जूवाली के राजकीय उच्च विद्यालय में आज दीपावली उत्सव को लेकर विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें कक्षा छठी से लेकर कक्षा नौंवी तक के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार की रंगोली व अनेक आईटम प्रस्तुत किए। रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा आठवीं के विद्यार्थी सुभाष, सतवीर कुलरिया, काजल सुखिजा, पलका सहारण, अनिता रानी, किरण बाला, मीनू रानी सहित कक्षा के अन्य विद्यार्थियों ने सबसे सुन्दर रंगोली बनाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, कक्षा नौंवी ए के विद्यार्थी सचिन, चंदन, दीपक, ज्योति, संगीता, पूजा, ममता, सरोज सहित कक्षा के अन्य विद्यार्थियों ने द्वितीय स्थान व कक्षा नौंवी बी के विद्यार्थी विनोद कुमार, राजन, शिखा, दर्शना, शालू रानी सहित अन्य विद्यार्थियों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता के दौरान विद्यालय के मुख्याध्यपक राजेन्द्र कुमार जाखड़ ने विद्यार्थियों को दीपावली त्यौहार के मौके पर अधिक पटाखे चलाने के स्थान पर अपने घरों को सजाने की प्रेरणा दी। प्रतियोगिता व दीपावली त्यौहार को लेकर विद्यालय के विद्यार्थियों में काफी हद तक उत्साह देखने को मिला। विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई मनमोहक रंगोलियों ने सभी का मन मोह लिया। इस मौके पर विद्यार्थियों ने प्रतिवर्ष प्रदूषण रहित दीपावली मनाने का संकल्प लिया।

समाचार News 26.10.2011

*कुटिया में कल आयोजित होगा विशाल अन्नकुट लंगर-भंडारा - गोबिंद कांडा
सिरसा
, 26 अक्तुबर। श्री बाबा तारा कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा ने बताया कि 27अक्तुबर, वीरवार को श्री बाबा तारा कुटिया परिसर में हर वर्ष की भांति इस बार भी विशाल अन्नकुट व लंगर-भंडारे का आयोजन किया जाएगा। प्रैस को जारी विज्ञप्ति में कांडा ने कहा कि रामनवमी के शुभ अवसर पर रानियां रोड श्री बाबा तारा कुटिया में प्रात: 9:30 बजे से यह लंगर-भंडारा आरम्भ होगा और प्रभू इच्छा तक चलेगा। कांडा ने आह्वान किया कि अधिक-से-अधिक श्रद्धालु इस अन्नकुट भंडारे में शिरक्त करके बाबा का आशीर्वाद लें और प्रसाद ग्रहण करें।

आत्मविश्वास से सभी कठिनाईयों पर विजय पाई जा सकती है
सिरसा
, 26 अक्तूबर। आत्मविश्वास से सभी कठिनाईयों पर विजय पाई जा सकती है। आत्मबल से बड़ी कोई ताकत नहीं है। यह बात गृहराज्यमंत्री गोपाल कांडा ने दीपावली के अवसर पर नेत्रहीन बच्चों द्वारा सुभाष चौक में लगाई गई स्टाल का अवलोकन करते हुए कही। कांडा ने कहा कि मनुष्य अपने भीतर की ताकत को जगाकर अपने हुनर के द्वारा सम्मानपूर्वक अपना गुजर बसर कर सकता है। इस स्टाल पर नेत्रहीन बच्चों द्वारा बनाई गई सुंदर मोमबत्तियां, भव्य दीये और घर के सजावट का सामान अपने हाथ से बनाकर प्रदर्शित किया गया था। इन बच्चों को दिव्या ज्योति जागृति संस्थान दिल्ली द्वारा प्रशिक्षित किया किया जाता है। संस्था के जिला संचालक प्रवीण दुआ और सुरेश सिंगला ने बताया कि  पूरे भारत में इस तरह की स्टालें लगाई गई हैं। सिरसा में जो नेत्रहीन बच्चों ने स्टाल लगाई है वो दिल्ली की सड़कों पर भिक्षावृत्ति का कार्य करते थे। इस अवसर पर सूरत सैनी, गुरदयाल सैनी, मदन जांगड़ा, हरफूल शर्मा, पूर्व पार्षद राजेन्द्र मकानी, भूपेश गोयल, जेपी मारू सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

डा. अशोक तंवर ने प्रदेशवासियों व पार्टी कार्यकर्ताओं को दीपावली के शुभ अवसर पर शुभकामनाएं दी
सिरसा
,26अक्तूबर: सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव डा. अशोक तंवर ने प्रदेशवासियों व पार्टी कार्यकर्ताओं को दीपावली के शुभ अवसर पर शुभकामनाएं दी हैं और शांति समृद्घि की कामना की हंै।
        सांसद तंवर ने अपने हुड्डा स्थित निवास स्थान पर संसदीय क्षेत्र के लोगों से मुलाकात की और उन्हें इस पावन पर्व की शुभकामनाएं दी। दिन भर सांसद निवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा है। तत्पश्चात डा. सिरसा के विभिन्न बाजारों में दुकानदारों को बधाई देने भी पहुंचे। लोगों को बधाई देते हुए सांसद तंवर ने कहा कि दीपावली का त्यौहार लोगों के लिए और अधिक खुशियां एवं समृद्घि लाए यहीं उनकी कामना है।
           उन्होंने कहा कि यह त्यौहार आपसी एकता,भाईचारा और सौहार्द की भावना जागृत करने वाला त्यौहार है इसलिए लोगों को इस त्योहार से संबंधित आदर्श अपने जीवन में अपनाने चाहिए।

विद्यार्थियों ने बनाई विभिन्न प्रकार की रंगोली
बिज्जूवाली
, 26 अक्तूबर ( हेमराज बिरट )। गांव बिज्जूवाली के राजकीय उच्च विद्यालय में आज दीपावली त्यौहार को लेकर विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें कक्षा छठी से लेकर कक्षा नौंवी तक के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार की रंगोली व अनेक आईटम प्रस्तुत किए। रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा आठवीं के विद्यार्थी सुभाष, सतवीर कुलरिया, काजल सुखिजा, पलका सहारण, अनिता रानी, किरण बाला, मीनू रानी सहित कक्षा के अन्य विद्यार्थियों ने सबसे सुन्दर रंगोली बनाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, कक्षा नौंवी ए के विद्यार्थी सचिन, चंदन, दीपक, ज्योति, संगीता, पूजा, ममता, सरोज सहित कक्षा के अन्य विद्यार्थियों ने द्वितीय स्थान व कक्षा नौंवी बी के विद्यार्थी विनोद कुमार, राजन, शिखा, दर्शना, शालू रानी सहित अन्य विद्यार्थियों ने तृतीया स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता के दौरान विद्यालय के मुख्याध्यपक राजेन्द्र कुमार जाखड़ ने विद्यार्थियों को दीपावली त्यौहार के मौके पर अधिक पटाखे चलाने के स्थान पर अपने घरों को सजाने की प्रेरणा दी। प्रतियोगिता व दीपावली त्यौहार को लेकर विद्यालय के विद्यार्थियों में काफी हद तक उत्साह देखने को मिला। विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई मनमोहक रंगोलियों ने सभी का मन मोह लिया। इस मौके पर विद्यार्थियों ने प्रदूषण रहित दीपावली मानने का संकल्प लिया।

Tuesday, October 25, 2011

समाचार News 25.10.2011

फसल की कटाई के बाद बची पराली व उसके अवशेषों को जलाने पर पूर्णतया प्रतिबंद लगा दिया गया हैै
सिरसा
,  25 अक्तूबर।       जिलाधीश डा. युद्धबीर सिंह ने दंड प्रक्रिया नियमावाली 1976 की धारा 144 द्वारा प्रदत्त शक्तियों के अंतर्गत आदेश पारित करके जिला सिरसा में तुरंत प्रभाव से धान की फसल की कटाई के बाद बची पराली व उसके अवशेषों को जलाने पर पूर्णतया प्रतिबंद लगा दिया गया हैै। इन आदेशों की अवहेलना में यदि कोई व्यक्ति दोषी पाया जाता है तो भारतीय दंड संहिता की धारा 188 संपठित वायु एवं प्रदूषण नियंत्रक अधिनियम 1981 के तहत दंड का भागी होगा।
    जिलाधीश के आदेशानुसार जिला सिरसा की सीमा के भीतर धान की फसल के बाद बचे हुए उसके अवशेषों को जला दिया जाता है। इन अवशेषों से होने वाले प्रदूषण से मनुष्य का स्वास्थ्य, संपति की हानि, तनाव, क्रोध तथा जीवन को बाहरी खतरे की संभावना रहती है जबकि इन अवशेषों से पशुओं के लिए तूड़ा  बनाया जा सकता है। इसके जलाने से चारे की कमी हो जाती है।
    जिलाधीश डा. ख्यालिया ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि धान की पराली व उनके अवशेषों को न जलाएं। उन्होंने बताया कि फसल के अवशेष जलाने से जहां भूमि की उवर्रक शक्ति कम होती है वहीं ऊर्जा शक्ति कम होती है। उन्होंने बताया कि धान की पराली को न जलाने वाले कृषकों तथा कृषि से जुड़े अन्य व्यक्तियों को सरकार द्वारा जिला के तीन ब्लॉकों में ईनाम दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रथम रहने वाले ब्लॉक को 50 हजार रुपए, द्वितीय रहने वाले ब्लॉक को 30 हजार रुपए तथा तृतीय स्थान पर रहने वाले ब्लॉक को 20 हजार रुपए का ईनाम दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पराली न जलाकर पर्यावरण को स्वच्छ बनाएं और पराली का सदपयोग करके बायोगैस तथा खाद बनाने का काम करें।

जापान के सहयोग से पेयजल परियोजनाएं तथा सार्वजनिक परिवहन प्रणाली स्थापित की जाएगी
सिरसा
,  25 अक्तूबर।        प्रदेश में शहरी विकास के उद्देश्य से विभिन्न शहरों में जापान के सहयोग से पेयजल परियोजनाएं तथा सार्वजनिक परिवहन प्रणाली स्थापित की जाएगी। यह बात हरियाणा के स्थानीय निकाय, गृह, उद्योग राज्यमंत्री श्री गोपाल कांडा ने आज स्थानीय एमडीएलआर कार्यालय में लोगों को दीपावली की मुबारकबाद देते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों के लिए दीपावली का त्योहार और अधिक खुशियां लेकर आएगा। उन्होंने वर्तमान सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर भी लोगों को बधाई दी।
    उन्होंने कहा कि जापान के सहयोग से प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में विकास के साथ-साथ चिकित्सा के क्षेत्र में भी कार्य करने की पहल हुई है। जापानी निवेशकर्ता ऑटो व्यवसाय में प्रदेश में पूंजी निवेश करने के साथ-साथ फार्मा तथा जैव चिकित्सा के उपकरणों के क्षेत्र में भी निवेश के प्रस्ताव प्रस्तावों पर कार्य शुरू हुआ हैं।  जापान की कई कंपनियां हरियाणा में औद्योगिक क्षेत्र में पंूजी निवेश करेंगी। मुख्य रूप से जापानी मेजर एशियन सिक्की ने हरियाणा में 700 करोड़ रुपए की लागत से 50 एकड़ भूमि पर ऑटो प्लांट लगाने की योजना है।
    श्री कांडा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने शहरी क्षेत्रों में विभिन्न मूलभूत सुविधाएं और सुदृढ़ करने के साथ-साथ पेयजल योजनाओं पर बेहतर ढंग से कार्य करने की योजना बनाई है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बढ़ती आबादी को मद्देनजर रखते हुए हरियाणा के शहरों में जलापूर्ति एवं सीवरेज सुविधाओं के सुधार के लिए लगभग चार सौ करोड़ रुपए की सात परियोजनाओं स्वीकृत की है। इसके साथ-साथ सिरसा शहर में पेयजल व सीवर व्यवस्था दुरूस्त करने के उद्देश्य से 199 करोड़ रुपए की योजना भी स्वीकृत की गई। इस योजना के तहत शहर में पेयजल सुविधा बढ़ाने के उद्देश्य से पंजुआना गांव में बड़े जलघर का निर्माण करवाना तथा शहर में और अधिक क्षमता की सीवरेज लाइनें बिछाना है। इन दोनों योजनाओं पर तीव्र गति से कार्य जारी है।
    श्री कांडा ने कहा कि प्रदेश के शहरों में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने अग्रिशमन सेवाओं को मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया है। अग्रिशमन सेवाएं जो आपदा प्रबंधन का एक महत्वपूर्ण भाग हैं। इसी को मद्देनजर रखते हुए राज्य सरकार ने चालू वित्त वर्ष के दौरान प्रदेश में अग्रिशमन सेवाओं पर 25 करोड़ रुपए की राशि खर्च करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि राज्य में कुछ जोखिम वाले भवनों में अग्रि सुरक्षा उपायों की समीक्षा की जाएगी। राज्य सरकार द्वारा 13वें वित्तायोग द्वारा राज्य की विशेष आवश्यकताओं जिनमें अग्रिशमन सेवाओं को मजबूत करने के लिए अनुदान सहायता हेतु सिफारिश की गई है। इसके साथ-साथ शहरी स्थानीय  निकाय विभाग की अन्य परियोजनाओं व स्कीमों को भी राज्य सरकार ने पहले ही स्वीकृति दे दी है।
         उन्होंने यह भी कहा कि सिरसा शहर में शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के नाम से बने पार्कों एवं चौराहों पर नगरपालिका के कर्मी ड्यूटी करेंगे ताकि शहीदों के नाम से बने पार्क व चौराहे आदि पर लगी प्रतिमा को स्वच्छ एवं साफ सुथरा रखा जा सके और कोई भी व्यक्ति इन पर पोस्टर आदि लगाकर भी प्रतिमा व पार्कों को खराब न करें। उन्होंने बताया कि सिरसा शहर में सौंदर्यकरण और विकास कार्यों के लिए 750 करोड़ रुपए की परियोजनाएं तैयार की गई हैं अधिकतर परियोजनाओं पर कार्य शुरू हो गया है। शीघ्र ही शहर की सड़क व सफाई व्यवस्था दुरूस्त होगी और शहर में नई सीवर लाइन बिछने तथा केलनियां और नटार में डिस्पोजल प्लाट बनने के पश्चात सीवर जाम की समस्या का स्थाई रूप से समाधान होगा।
        इस मौके पर सूरत सैनी, कृष्ण सैनी, सुरेंद्र मिचनाबादी, नवीन, राजेेंद्र मकानी, लक्ष्मण गुर्जर, भूपेश गोयल, नरेंद्र कटारिया, तृप्ता चिटकारा, कमल मेहता, रवि शर्मा, गौरव फुटेला सहित जिले के गणमान्य व्यक्ति व बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित थे।

दिवाली पर पटाखों के लिए ध्वनि मानक निर्धारित किए हैं
सिरसा,
25 अक्तूबर - हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के अनुरूप दिवाली पर पटाखों के लिए ध्वनि मानक निर्धारित किए हैं तथा लोगों एवं पटाखा विक्रेताओं से उक्त निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया है।
    इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि दिवाली पर आतिशबाजी तथा पटाखों का प्रयोग केवल सायं 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक ही किया जा सकता है और अस्पताल, शैक्षणिक संस्थान, न्यायालय, धार्मिक स्थल जैसे शांत स्थलों से 100 मीटर के क्षेत्र में पटाखों के प्रयोग पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा।
    उन्होंने बताया कि पटाखा विस्फोट के बिन्दू से 4 मीटर की दूरी पर 125 डीबी (ए) पीके से ज्यादा ध्वनि उत्पन्न करने वाले पटाखों का निर्माण, बिक्री एवं प्रयोग प्रतिबंधित है तथा श्रृखला में गठित पटाखों में पृथक पटाखे के लिए उक्त सीमा घटाकर 5 लॉग 10 (एन) डीबी की गई है।
    डा. ख्यालिया ने बताया कि नियमों की उल्लंघना करने वालों को पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, 1986 के प्रावधानों के अंतर्गत दंड दिया जायेगा जोकि एक लाख रुपये तक जुर्माना सहित पांच वर्ष तक कारावास या दोनों हो सकते हैं।
    उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि वे केवल विश्वसनीय एवं लाईसेंस धारक विक्रेता से ही अतिशबाजी खरीदें तथा आतिशबाजी पर अंकित सुरक्षा उपायों का कड़ाई के पालन करें। कोई भी व्यक्ति ऐसे स्थान पर हवाई आतिशबाजी न चलाए जहां पर ऊपर आसमान में जाने के लिए किसी प्रकार की रूकावट जैसे पेड़, पत्ते, तार इत्यादि हों। खुली इमारत के पास भी हवाई आतिशबाजी न सुलगाएं। इस जगह पर खुली खिड़की व दरवाजों से भी अंदर जाकर हवाई आतिशबाजी दुर्घटना का कारण बन सकती है। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त सार्वजनिक आने-जाने के रास्ते पर पटाखे न जलाएं। उन्होंने कहा कि अस्पताल के आसपास भी पटाखे न बजाएं। उन्होंने कहा कि सभी जिलावासी इस पवित्र त्योहार को प्यार, प्रेम व भाईचारे को बरकरार रखते हुए बेहतर ढंग से मनाएं। घर में घी के दीए जलाकर खुशियां मनाएं।
   
सरसों के बीज पर आईसोपोम स्कीम के तहत 12 रुपए प्रति किलो की सब्सिडी दी जा रही है   
सिरसा
,  25 अक्तूबर।       जिला उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि हरियाणा बीज विकास निगम किसानों को सरसों के बीज पर आईसोपोम स्कीम के तहत 12 रुपए प्रति किलो की सब्सिडी दी जा रही है जिसके उपरांत यह बीज 30 रुपए प्रति किलो के हिसाब से किसानों को उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस बीज की पैकिंग दो किलो है जो एकड़ की बिजाई के लिए पर्याप्त है। निगम के सभी बीज बिक्री केंद्रों पर सरसों की अगेती किस्म लक्ष्मी तथा वरूणा (टी-59) तथा समय पर व लेट तक बिजाई के लिए आरएच-30 किस्मों का सरकार द्वारा प्रमाणित बीज उपलब्ध है।
    डा. ख्यालिया ने कहा कि जिन किसानों के खेत खाली है उन किसानों को सलाह दी जाती है कि इन किस्मों का प्रमाणित बीज निगम की सरकारी दुकानों से लेकर बोएं और अपने घर का बीज बोने का लालच न करें क्योंकि एक एकड़ में केवल 60 रुपए का बीज लगता है जो कि पूर्ण रूप से टेस्टिड व प्रमाणित है। इन किस्मों में तेल की मात्रा 40 प्रतिशत तक होती है तथा किसानों को उचित बाजार भाव मिलता है जिससे किसानों को कम खर्चा करके अधिक लाभ प्राप्त होता है। इन किस्मों की बिजाई का उपयुक्त समय मध्य अक्तूबर तक है। उन्होंने कहा कि सभी किसान भाईयों को हरियाणा सरकार की ऊपर लिखित स्कीम का भरपूर फायदा उठाना चाहिए।

हरियाणा बीज विकास निगम सिरसा की ओर से एक सरकारी बीज बिक्री केंद्र नाथूसरी चौपटा में खोला गया है
सिरसा
,  25 अक्तूबर।       जिला उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि हरियाणा बीज विकास निगम सिरसा की ओर से एक सरकारी बीज बिक्री केंद्र नाथूसरी चौपटा में खोला गया है और अब नाथूसरी चौपटा में खोला गया है अब नाथूसरी चौपटा क्षेत्र के किसानों को बीज प्राप्त करने के लिए शहर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने किसानों को रबी सीजन के सभी बीज हरियाणा बीज विकास निगम के सरकारी बीज बिक्री केंद्र नाथूसरी चौपटा पर ही मिल सकेंगे। यह बिक्री केंद्र इफको के साथ ही खोला गया है।
    उन्होंने कहा कि नाथूसरी चौपटा व उसके आसपास के क्षेत्र के किसानों से निवदेन है कि आप अपनी रबी फसल की बिजाई के लिए प्रमाणित बीज नाथूसरी चौपटा सरकारी बीज बिक्री केंद्र से ही खरीद कर लाभ उठाएं।

वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना के अंतर्गत नए योग्य लाभपात्रों को भत्ते का लाभ देने बारे आवेदन का कार्य 2 नवंबर से 30 नवंबर तक चलेगा
सिरसा
, 25 अक्तूबर। जिला में वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना के अंतर्गत नए योग्य लाभपात्रों को भत्ते का लाभ देने बारे आवेदन का कार्य 2 नवंबर से 30 नवंबर तक चलेगा।  यह जानकारी देते हुए जिला उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि नए योग्य लाभपात्र अपना आवेदन पूर्ण रूप से भरकर जिसमें जन्मतिथि प्रमाण-पत्र, वोटर पहचान कार्ड (फोटोयुक्त) अथवा विद्यालय प्रमाण पत्र और ऐसे आवेदक जिनके जन्म प्रमाण पत्र नहीं है उन्हें अपने निकटतम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से इस उद्देश्य हेतु गठित दो डॉक्टरों की कमेटी से अपनी आयु का अनुमान करवाना होगा।
    उन्होंने बताया कि विधवा व निराश्रित महिलाओं को पेंशन प्राप्त करने के लिए पति की मृत्यु का प्रमाण पत्र देना होगा तथा बेसहारा होने का कारण देना होगा। इसी प्रकार विकलांग पेंशन योजना के तहत विकलांगता प्रमाण पत्र, निराश्रित बच्चों को वित्तीय सहायता हेतु बेसहारा होने का प्रमाण पत्र, संरक्षक पहचान पत्र, लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता, स्कूल न जाने वाले विकलांग बच्चों को वित्तीय सहायता लेने हेतु आवेदक को जन्मतिथि प्रमाण पत्र देना होगा।
    उन्होंने बताया कि जिले में सभी खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी सिरसा, ऐलनाबाद, डबवाली, रानियां, बडागुढ़ा, ओढां व नाथूसरी चौपटा, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद सिरसा, सचिव नगरपालिका डबवाली, ऐलनाबाद, कालांवाली, रानियां को नए योग्य लाभ पात्र पूर्ण से आवेदन भरकर जमा करवाएं। उन्होंने बताया कि उक्त संबंधित अधिकारी आवेदन पत्र की प्रविष्ठयां विधिवत रूप से भरी हुई हो तथा फार्म के साथ सभी वांछित दस्तावेज संलग्र हैं। आवेदकों के फार्मों को उक्त अधिकारी एकत्रित करके अपने हस्ताक्षर सहित अग्रिम कार्यवाही हेतु सूची बनाकर जिला समाज कल्याण अधिकारी सिरसा के कार्यालय में शीघ्र भिजवाएंगे ताकि इनकी जांच करके पेंशन बारे आगामी कार्यवाही की जा सकेगी।

डा. अशोक तंवर ने 25 अक्तूबर को प्रदेश सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर प्रदेशवासियों व पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी
सिरसा
, 25 अक्तूबर : सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव डा. अशोक तंवर ने 25 अक्तूबर को प्रदेश सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर प्रदेशवासियों व पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है। यहां जारी अपने बधाई संदेश में तंवर ने कहा कि हरियाणा प्रदेश ने अपने गठन के थोड़े समय में ही शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी तेजी से विकास किया है। जब हरियाणा बना तब प्रदेश में एक विश्वविद्यालय, एक इन्जीनियरिंग कालेज और 6 बहुतकनीकी कालेज थे। लेकिन इस समय हरियाणा में 21 विश्वविद्यालय, 149 इन्जीनियरिंग कालेज और 163 बहुतकनीकी कालेज कार्यरत है। कांग्रेस सरकार ने हरियाणा में छह वर्षों में शिक्षा के क्षेत्र में अथक प्रयास किए हैै। प्रदेश सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति बनाकर बहुतकनीकी, आई.टी.आई कॉलेजों की स्थापना की गई है ताकि बच्चे तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर सके और रोजगार के अवसर प्राप्त कर सके। 25 अक्टूबर 2009 के दिन ही प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की लगातार दूसरी बार सरकार बनी है। हरियाणा के मुख्यमंत्री चौ.भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में प्रदेश की कांग्रेस सरकार जनता के विकास के लिए वचनबद्ध है। राज्य सरकार जनहितकारी नीतियों एवं जन कल्याणकारी नीतियों का लाभ आमजन तक पहुंचाने के लिए गंभीरता से प्रयासरत हैं।
                                सांसद ने कहा कि सरकार द्वारा जननी शिशु सुरक्षा योजना,मनरेगा,भारत निर्माण योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजनाओं की पूरे देश में प्रशंसा की जा रही है। भूमि अधिग्रहण, नई खेल व शिक्षा नीति, इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी विवाह शगुन योजना, राजीव गांधी बीमा योजना, गरीबों को सौ-सौ गज के प्लाट आदि विभिन्न योजनाओं की अन्य राज्य की सरकारें भी अनुसरण कर रही है। केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा सड़कों का निर्माण,स्वच्छ पेयजल,बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे है जिन पर भी करोड़ों रुपए की धनराशि खर्च की जा रही है। इसके अलावा प्रदेश के लोगो को बेहतर बिजली सप्लाई के लिए प्रदेश में नए बिजली घर बनाए गए हैं। प्रदेश बिजली के मामले में आत्म निर्भर बनने जा रहा है और आने वाले दिनों में ग्रामीण क्षेत्रों में 20 से 22 घंटे बिजली आपूर्ति की जाएगी।
          तंवर ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरक ार ने समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं लागू की है। यूपीए अध्यक्षा श्रीमति सोनिया गांधी के नेतृत्व, प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह के कुशल मार्गदर्शन व महासचिव राहुल गांधी की ओजस्वी सोच से प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश को नंबर वन बनाया है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश ने विकास के मामले में अपनी एक अलग पहचान कायम की है। कांग्रेस पार्टी के पास कुशल नेतृत्व व अच्छी नीतियां है, जिनकी बदौलत आज पूरे देश व प्रदेश में एक समान रूप से सभी क्षेत्रों में विकास कार्य करवाए जा रहें है। शहरों के साथ-साथ गांवों के विकास में भी पूरा पैसा खर्च किया जा रहा है।
                                         उन्होंने कहा कि पेयजल व्यवस्था पर भी आज प्रदेश में करोड़ो रूपए खर्च किए जा रहे है, वही किसानों को भी फसलों के लिए अंतिम टेल तक पानी की समुचित व्यवस्था की जा रही है। पिछले छ: वर्षों में जो प्रदेश में विकास हुआ है, उसको देखकर दूसरे प्रदेशों के लोग भी अचंभित है। यहां हर गांव को बिजली, पानी, सड़कों, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने की कार्यवाही को तुरंत अमल में लाया गया है, जिसकी बदौलत विकास के दृष्टिगत कई ऊंचाईयों को छु चुका है।
                       उन्होंने कहा कि गांवों में भी शहरों जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत है। सरकार द्वारा शहरों व गांवों में सम्मान रुप से विकास कार्य करवाए जा रहे है जिससें गरीब व किसान को मजबूती मिली है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार समाज के सभी वर्गाें को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इस उद्देश्य के लिए कई नई योजनाएं शुरू की गई हैं, जिसमें सभी ओपीडी तथा आपातकालीन मरीजों के लिए नि:शुल्क दवाइयों का प्रावधान, मरीजों को नजदीकी अस्पतालों में शीघ्र पहंचाने के लिए रैफरल परिवहन सेवाएं, निर्धारित लागत का सर्जरी पैकेज, माताओं एवं शिशुओं की सुरक्षा के लिए संस्थागत प्रसूति को बढावा देना इत्यादि शामिल हंै।

अशोक तंवर प्रदेश प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा के निवास स्थान पर पहुंचे
सिरसा
, 25 अक्तूबर :सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव डा. अशोक तंवर प्रदेश प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा के निवास स्थान पर पहुंचे और उनके पुत्र एवं युवा कांग्रेस नेता राजकुमार शर्मा का कुशलक्षेम पूछा। बीते दिवस राजकुमार शर्मा सालासर धाम से सिरसा आते समय फतेहाबाद के नजदीक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे और उनके पैर में फैक्चर आ गया था। तब से ही श्री शर्मा अपने निवास पर स्वास्थय लाभ ले रहे है। सांसद तंवर ने उनके निवास पर पहुंचकर उनके जल्द स्वस्थ होने का कामना की। इस अवसर पर उनके साथ प्रदेश प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा, भूपेश मेहत्ता, नवीन केडिया, व्यापारी नेता हीरा लाल शर्मा, राम अवतार हिसारियां, शीशपाल केहरवाला, सुरेन्द्र दलाल, सुरजीत भावदीन, तेजभान पनिहारी, रमन सर्राफ, संजय शर्मा, रामपाल दड़बी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

 हरियाणा सरकार युवाओं के कल्याण के लिए विशेष रूप से प्रयासरत है
 सिरसा, 25 अक्तुबर। गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा ने कहा कि हरियाणा सरकार युवाओं के कल्याण के लिए विशेष रूप से प्रयासरत है। श्री कांडा मंगलवार को एमडीएलआर कार्यालय में जनसमस्याएं सुनने के पश्चात अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। युवओं के प्रति इसी कल्याणकारी दृष्टिकोण के बदौलत हरियाणा एजूकेशन हब और सिरसा एजूकेशन सिटी के रूप में उभरा है। सिरसा के छात्रों के कल्याण के लिए व शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राजकीय नेशनल कॉलेज सिरसा में डेढ़ करोड़ की लागत से टीचिंग ब्लॉक का निर्माण करवाया जाएगा तथा राजकीय बहुतकनीकी कॉलेज सिरसा में अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए 4 क रोड़ की लागत से छात्रावास का निर्माण इसी वित्तिय वर्ष में करा दिया जाएगा तथा सिरसा शहर की गलियां के निर्माण के लिए 3 करोड़ 51 लाख रुपए मंजूर किए जा चुके है। इस अवसर पर सूरत सैनी, कृष्ण सैनी, उमेद बैनीवाल, नीलम, भूपेश गोयल, रानी रंधावा, चरणसिंह कैरांवाली, हरजिंद्र सिंह बब्बू सरपंच, मक्खन सिंह ख्योवाली, नवीन मैहरा, राजेंद्र गुज्जर पार्षद सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

प्रकाश का यह त्यौहार देश में हर आदमी को सुख शांति प्रदान करे
सिरसा
। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने जिलावासियों को दीपों के त्यौहार दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रकाश का यह त्यौहार देश में हर आदमी को सुख शांति प्रदान करे। इस दौरान श्री शर्मा ने विभिन्न बाजारों में जाकर दुकानदारों व व्यापारियों को बधाई दी। इस मौके पर श्री शर्मा के साथ मा. राजकुमार वर्मा, हरीश सोनी, संजय शर्मा, संत लाल गुंबर, चंद्र भान गोयल, रविंद्र मलिक, पूर्ण चंद गिरधर, भोला जैन, तिलक चंदेल, विक्की अटवाल, बृजदान चारन, वेद सैनी, भाल चंद भाटीवाल, सुभाष चौधरी, सुखदेव बाजीगर, रमेश ग्रोवर, प्रकाश भोलूसरिया, डॉ. सिद्धु, जाफर शरीफ, श्याम लाल वर्मा, फूलाराम, शामी, राजीव ग्रोवर सहित अनेक लोग भी मौजूद थे। श्री शर्मा ने कहा कि प्रकाश के इस त्यौहार पर मां लक्ष्मी व गणेश जी की पूजा होती है जोकि शुभ व लाभ के प्रतीक हैं। भारतवर्ष में मनाए जानेवाले सभी त्यौहारों में दीपावली का सामाजिक और धार्मिक दोनों दृष्टि से अत्यधिक महत्व है। इसे दीपोत्सव भी कहते हैं। 'तमसो मा ज्योतिर्गमयÓ अर्थात् 'अंधेरे से ज्योति अर्थात प्रकाश की ओर जाइएÓ यह उपनिषदों की आज्ञा है। इसे सिख, बौद्ध तथा जैन धर्म के लोग भी मनाते हैं। माना जाता है कि दीपावली के दिन अयोध्या के राजा श्री रामचंद्र अपने चौदह वर्ष के वनवास के पश्चात लौटे थे। अयोध्यावासियों का ह्रदय अपने परम प्रिय राजा के आगमन से उल्लसित था। श्री राम के स्वागत में अयोध्यावासियों ने घी के दीए जलाए । कार्तिक मास की सघन काली अमावस्या की वह रात्रि दीयों की रोशनी से जगमगा उठी। तब से आज तक भारतीय प्रति वर्ष यह प्रकाश-पर्व हर्ष व उल्लास से मनाते हैं। बच्चों से लेकर बड़ों तक हर कोई पटाखे व दीप जलाते हैं। उन्होंने कामना की कि इस त्यौहार पर लोगों को अंधकार रूपी भय, द्वेष, अहंकार, अपराध आदि बुराइयों को मिटाने का प्रण लेना चाहिए।

हमें पटाखें व आतिशबाजी से दूर रहते हुए प्रदूषण रहित दिपावली बनाने का संकल्प लेना चाहिए
सिरसा
। लायन्स क्लब सिरसा अमर के चार्टर प्रधान व अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के जिलाध्यक्ष स्वामी रमेश साहुवाला ने सिरसा वासियों को दिपावली की शुभ कामनाएं देते हुए कहा है कि हमें पटाखें व आतिशबाजी से दूर रहते हुए प्रदूषण रहित दिपावली बनाने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि पटाखें व आतिशबाजी से वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण, बहरापन, अंधापन, आगजनी का खतरा बना रहता हैं इसलिए हमें इनसे बचना चाहिए।
    श्री साहुवाला जी ने कहा कि सिरसा शहर को स्वच्छ, हरा-भरा व प्रदुषण मुक्त रखना हम सब का कत्र्तव्य हैं व इसके लिए हमें हर सम्भव प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि पटाखें चलाने की स्पर्धा को छोडकर दिपावली हंसी-खुशी व पे्रम-भाव, भाई-चारे के साथ बनानी चाहिए और हम सबको अपने दिलों के दीए जलाकर समाज में सदाचार व एकता की भावना को बल देना चाहिए। उन्होंने  कहा कि हम पटाखें व आतिशबाजी पर पैसा खर्च करने की बजाय उस पैसे की बचत करके देश हित एवं जरूरतमंदों की मदद करने पर खर्च करना चाहिए।
    श्री साहुवाला ने विशेष तौर पर बच्चों से अपील की है कि यदि वे पटाखें चलाना चाहते हैं तो वे केवल कम ध्वनि व कम प्रदूषण फै लाने वाले इको फै्र ंडली पटाखें ही चलाएं और वह भी बडों की देख-रेख में चलाएं। उन्होंने कहा कि पटाखों से निकला हुआ धुऑं हवां में घुलकर स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डालकर बीमारी को जन्म देती हैं । इसलिए आओ इस शुभ अवसर पर हम सब यह संकल्प ले कि हम दीपों की दीपावली को दिवे व रोशनी से जगमग करके इसकों बनाएं।

घुकांवाली में स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन
ओढ़ां
-स्वच्छता अभियान के तहत राजकीय उच्च विद्यालय घुकांवाली के विद्यार्थियों द्वारा मुख्याध्यापक सतीश कुमार के नेतृत्व में गांव में स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया तथा स्कूली बच्चों के लिए स्वच्छता विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।
    स्कूल से चली जागरूकता रैली को गांव की सरपंच सर्वजीत कौर ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्याध्यापक सतीश कुमार ने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए स्वच्छता से होने वाले लाभों एवं अस्वच्छता से होने वाले नुकसान के संदर्भ में बताया। रैली में शामिल विद्यार्थियों ने गांव की सभी गलियों, चौराहों एवं फिरनी का चक्कर लगाते हुए गांववासियों को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया और जय स्वच्छता के नारे लगाए। इस अभियान के प्रति गांववासियों ने भी गहरी रूचि दिखाई और विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए उनकी बातों को गौर से सुना। उधर पेंटिंग प्रतियोगिता में कक्षा नौवीं की संदीप कौर ने प्रथम, सातवीं की किरणा रानी ने द्वितीय और आठवीं के धन्ना सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता विद्यार्थियों को मुख्याध्यापक सतीश कुमार द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
    इस अवसर पर स्टाफ सदस्य सुखमंदर सिंह, पुरुषोत्तम लाल, निर्मला देवी, गुरदीप सिंह, तनवीर सिंह, समाजसेवी जगराज सिंह, गांववासी जगरूप सिंह, डॉ. जगदीश चंद्र और भगवाना राम सहित अनेक गांववासी और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।

पांच दिवसीय कार्य शिविर का शुभारंभ
ओढ़ां
-नेहरू युवा केंद्र सिरसा द्वारा दशमेश युवा क्लब चोरमार के सहयोग से पांच दिवसीय कार्य शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित गुरुद्वारा चोरमार के मुख्य प्रबंधक संत बाबा कर्म सिंह ने किया। इस अवसर पर युवाओं को संबोधित करते हुए अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आज का युवा नशे का आदी होकर हीन भावना का शिकार हो गया है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से उसे हीन भावना से छुटकारा मिलेगा तथा अपसी भाईचारे को बढ़ावा मिलेगा, एक साथ काम करने की आदत एवं परस्पर सहयोग की भाना का विकास होगा। इस शिविर में दशमेश युवा क्लब चोरमार, शिव शक्ति युवा क्लब नुहियांवाली, गोल्डन स्टार युवा क्लब पन्नीवाला मोटा, शहीद भगत सिंह युवा क्लब जलालआना और बाबा मोतीपुरी स्पोर्टस क्लब जगमालवाली आदि क्लबों के प्रतिनिधियों सहित सेवक सिंह, गुरमीत सिंह, अमनदीप, अवतारजीत, संदीप कुमार, राजीव, अनिल कुमार और जसकरण सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

पटाखे न चलाने का संकल्प लिया
ओढ़ां
-नेहरू युवा केंद्र सिरसा के सहयोग से आयोजित एक कार्यक्रम में शिव शक्ति युवा क्लब नुहियांवाली के सदस्यों ने दीपावली के अवसर पर पटाखे न चलाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित समाजसेवी राजेंद्र नेहरा ने प्रदूषण रहित दीपावली मनाने के संबंध में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि दीपावली दीयों का त्यौहार है जो आपसी भाईचारे को बढ़ावा देता है अत: हमें केवल दीए जलाकर और मिठाईयों आदि से ही दीपावली मनानी चाहिए। उन्होंने कहा कि पटाखे फोडने से प्रदूषण तो फैलता ही है, इसके साथ साथ पटाखों की तेज रोशनी और धुआं आंखों के लिए नुकसानदायक होता है। इस अवसर पर क्लब प्रधान अनिल परिहार, हनुमान सिंह रोलण, पवन कुमार, सूरजभान, संजय कुमार, सुशील कुमार, रमेश कुमार, संदीप वर्मा और राजीव कुमार सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

समाचार News 24.10.2011

प्रदेश सरकार आबादी वाले क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल एंव शत-प्रतिशत सीवरेज व्यवस्था उपलब्ध करवाने के लिए पूरी तरह से गंभीर है
सिरसा/ऐलनाबाद
,24 अक्तुबर: प्रदेश सरकार आबादी वाले क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल एंव शत-प्रतिशत सीवरेज व्यवस्था उपलब्ध करवाने के लिए पूरी तरह से गंभीर है। इसी कड़ी में स्वच्छ पेयजल और सीवरेज व्यवस्था उपलब्ध करवाने के लिए सिरसा और ऐलनाबाद शहर को आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज परियोजना में सम्मिलित किया गया है।
              यह जानकारी सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव डा.अशोक तंवर ने लोगों को दीपावली पर्व की बधाई देते हुए दी। इससे पूर्व सांसद ने अपने निवास पर संसदीय क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनी। सांसद ने कहा कि आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज परियोजना व विभागीय परियोजना के तहत जिला में 199.62 करोड़ रुपए की राशि पेयजल और सीवरेज व्यवस्था पर खर्च की जाएगी। उपरोक्त आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज योजना के तहत दोनो शहरों में 163.38 करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी जिससे आगामी 2025 तक की आबादी को पेयजल व सीवरेज व्यवस्था की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
    तंवर ने कहा कि सिरसा शहर की आबादी को 135 लीटर प्रतिव्यक्ति प्रतिदिन स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाने के लिए 72.23 करोड़ रुपए की लागत से भाखड़ा नहर आधारित जलघर का निर्माण प्रगति पर है। सिरसा शहर तक पीने का स्वच्छ जल पहुंचाने के लिए 20 किलोमीटर लम्बी पाईप लाईन बिछाई जाएगी और शहर के विभिन्न स्थानों पर 9 नए बुस्टिंग स्टेशन बनाए जा रहे है। इसके अलावा शहर के सभी पुराने बुस्टिंग स्टेशनों क ो भी अपग्रेड किया जा रहा है।
     सांसद ने कहा कि शहर में सीवरेज व्यवस्था दुरूस्त करने और यह सुविधा शहर के प्रत्येक मकान तक पहुंचाने के लिए 56.58 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। इस योजना के तहत शहर में दो सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट भी लगाए जा रहे हैं जिनमें 15 मिलियन लीटर प्रतिदिन की क्षमता और दूसरा 5 मिलियन लीटर प्रतिदिन की क्षमता का होगा। उन्होंने बताया कि सीवरेज सिस्टम के लिए पाईप लाईन बिछाने का कार्य चल रहा है। सीवरेज और जलघर का कार्य आगामी 2012 तक पूरा कर लिया जाएगा।
     तंवर ने कहा कि आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज योजना के तहत ऐलनाबाद शहर में भी 34.57 करोड़ रुपए की राशि खर्च करके नगरपालिका के तहत आने वाले क्षेत्र में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को 135 लीटर प्रतिदिन प्रति व्यक्ति को स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाया जाएगा। ऐलनाबाद में जलघर के निर्माण पर 18.76 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। ऐलनाबाद में हुडा विभाग की जमीन पर जलघर का निर्माण करवाया जाएगा इसके लिए सरकार द्वारा औपचारिक स्वीकृति भी दे दी गई है और हुडा विभाग को यह जमीन जनस्वास्थ्य आभियांत्रिकी विभाग को देने के आदेश भी जारी हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि ऐलनाबाद कस्बे में 15 करोड़ 82 लाख रुपए की राशि सीवरेज व्यवस्था पर भी खर्च की जानी है। पेयजल वितरण के लिए ऐलनाबाद मे 15 मिलियन लीटर प्रतिदिन की क्षमता का बुस्टिंग स्टेशन और सीवरेज व्यवस्था के लिए साढ़े सात मिलियन लीटर क्षमता का ट्रीटमैंट प्लांट लगाया जाएगा।
                      तंवर ने कहा कि उपरोक्त योजना के तहत जिला के विभिन्न कस्बों और गांवों में पेयजल स्तर बढ़ौतरी का कार्य भी किया जा रहा है जिस पर 132 करोड़ रुपए तक की राशि खर्च किए जाने का प्रावधान है। विभागीय योजना के तहत सिरसा जिला के तहत आने वाले विभिन्न शहरों में भी सीवरेज व्यवस्था के  विस्तार एवं मल शोधन संयत्रों के निर्माण कार्य चल रहा है। इस कार्य के प्रथम चरण में 2857 लाख रुपए की राशि खर्च किए जाने का प्रावधान है। वर्तमान में जिला में 325 गांवों व ढाणियों में पेयजल व्यवस्था दुरूस्त रूप में उपलब्ध है।                            उन्होंने कहा कि जिला के गांवों में पीने के पानी की व्यवस्था 55 लीटर प्रतिदिन प्रतिव्यक्ति उपलब्ध है। इसके अलावा पेयजल बढ़ौतरी के स्तर का कार्य प्रगति पर है। सिरसा जिला के किसी भी गांव व शहरी क्षेत्र मे पीने के पानी की किसी प्रकार की समस्या नहीं है और उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे बिजली व सिंचाई विभाग के अधिकारियों से सम्पर्क कर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ऐलनाबाद कस्बे में भी राजकीय महाविद्यालय के लिए नया भवन बनवाया जाएगा। ऐलनाबाद कस्बे के लोगों की मांग है कि जिस नए ट्रस्ट के भवन में महाविद्यालय शुरू किया गया है वह शहर से दूर है। जिससे यह जरूरी हो गया है कि शहर में राजकीय महाविद्यालय का नया भवन बनवाया जाए।
        इस अवसर पर जिला होशियारी लाल शर्मा,भूपेश मेहत्ता,नवीन केडिया,सुरेन्द्र दलाल,सुरजीत भावदीन,शीशपाल केहरवाला, तेजभान पनिहारी, रमन सर्राफ, रामपाल दड़बी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

25 अक्तूबर को वर्तमान सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर गृह राज्यमंत्री श्री गोपाल कांडा ने प्रदेशवासियों को बधाई दी
सिरसा
24 अक्तूबर। हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय, उद्योग एवं गृह राज्यमंत्री श्री गोपाल कांडा ने राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने दो वर्ष के कार्यकाल में प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का सफल प्रयास किया है। इसी दिशा में प्रदेश में दि हरियाणा लोकायुक्त अधिनियम 2002 को लागू करते हुए प्रदेश में लोकायुक्त की नियुक्ति कर भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाने के अभियान को आगे बढ़ाने का कार्य किया है जिसके भविष्य में सार्थक परिणाम सामने आएंगे। 
    उन्होंने बताया कि भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाने के लिए राज्य सर्तकता ब्यूरो के मुख्यालय में 1800-180-2022 तथा पुलिस मुख्यालय में 1800-180-2200 टोल फ्री नंबर लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प है कि हरियाणा देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के मानचित्र पर अपनी एक अलग पहचान कायम करें जिसे हम अपने मौजूदा संसाधनों व जनशक्ति के सहयोग से पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं। आज प्रगति का दूसरा नाम हरियाणा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने समाज के प्रज्येक वर्ग का कल्याण और सम्मान विकास किए हैं। आर्थिक विकास दर की कसौटी पर हम आज देश के अग्रणी राज्यों में हैं। प्रदेश को एजुकेशन हब बनाए जाने के अथक प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व फैसले लेते हुए सरकार ने सर्जिकल पैकेज, स्वास्थ्य बीमा योजना, 18 वर्ष तक की आयु के बच्चों के लिए इंदिरा आवास स्वास्थ्य योजना, नेहरू दृष्टि योजना, जननी सुविधा योजना तथा जननी सुरक्षा योजना के तहत प्रदेश के गरीब वर्ग को सस्ती व आधुनिक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाई गई। इसके साथ-साथ स्वास्थ्य क्षेत्र की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने के लिए 1500 करोड़ रुपए से भी अधिक की योजना शुरू की गई है।
    श्री कांडा ने कहा कि समाज के सभी वर्गों को विकास की मुख्य धारा में जोड़ते हुए सरकार ने सभी के लिए कल्याणकारी योजना बनाई। पंचायती राज संस्थाओं को दी जाने वाली अनुदान की राशि हर वर्ष सीधे उनके खाते में जमा करवाए जाने, ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न विकास कार्यों पर 1200 करोड़ रुपए से भी अधिक की राशि खर्च करने तथा स्वतंत्रता सेनानियों, सैनिकों को दिए जाने वाले विभिन्न वीरता पुरस्कारों की राशि बढ़ाने संबंधित निर्णय लिया है। इसी के साथ डोहलीदार, बूटीमार, भाड़ेदार तथा मुक्र ीदार व अन्य सामान्य वर्ग के व्यक्तियों को मालिकाना हक देने का भी निर्णय लिया है।
    उन्होंने कहा कि कृषक समुदाय के हितों की रक्षा के लिए राज्य किसान आयोग गठित किया गया। सहकारी ऋण लेने के लिए ऋण राशि से डेढ़ गुणा कीमत से अधिक की रहन की गई जमीन को मुक्त करने का निर्णय लिया गया। नाबार्ड कार्यों के लिए वर्ष 2010-11 के लिए 125 करोड़ रुपए धनराशि खर्च की गई।  प्रदेश सरकार वर्ष 2012-13 तक हरियाणा को बिजली के मामले में आत्मनिर्भर बनाने पर बल दे रही है। राज्यों की मजबूत आर्थिक स्थिति के क्रम में हरियाणा राज्य की स्थिति बेहतर है। राज्य की अद्र्धव्यवस्था पूरे देश में अग्रणीय है। प्रदेश में वर्तमान मूल्यों पर प्रतिव्यक्ति वार्षिक आय 77 हजार 878 रुपए है।
    श्री कांडा के अनुसार विकास कार्यों मेें और पारदर्शिता लाने के लिए स्थानीय निकाय विभाग द्वारा ई-टंडरिंग प्रणाली शुरू की गई है। इस प्रणाली के तहत ऑनलाइन कार्य अलॉट किए जाने का प्रावधान है। इसके साथ-साथ पुलिस प्रशासन में भी पारदर्शिता लाने और कानून व्यवस्था सही रखने के उद्देश्य से सभी थानों में कंप्यूटर सुविधा उपलब्ध करवाकर इंटरनेट की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है ताकि प्रदेश के पुलिस थानों में दर्ज की गई एफआईआर तक की सूचना पुलिस मुख्यालय पर पहुंच सके। इसके साथ-साथ प्रदेश में पुलिस-पब्लिक संबंधों को बेहतर करने के उद्देश्य से आदर्श थानों की भी स्थापना की गई है जिसमें आमजन के लिए विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है।
    श्री कांडा ने कहा कि इंदिरा आवास योजना के अंतर्गत गांव के गरीब लोगों के लिए करोड़ों रुपए की राशि खर्च करके हजारों मकान बनाए गए। उन्होंने कहा कि आम आदमी की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा आवंटियों के खातों को कंप्यूटरीकृत करते हुए एक वेबसाइट चलाई जा रही है जिससे आम आदमी को लाभ पहुंचा है। उन्होंने कहा कि जनता के उत्थान के लिए सरकार ने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं। उन्होंने कहा कि इन जनकल्याणकारी योजनाओं की आम आदमी तक जानकारी पहुंचाने के लिए सूचना, जनसंपर्क एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा आगामी 2 नवंबर से 2 दिसंबर 2011 तक विशेष प्रचार अभियान चलाया जाएगा ताकि प्रत्येक व्यक्ति लागू की गई योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठा सके। उन्होंने कहा कि विशेष प्रचार अभियान के दौरान जिला तथा प्रदेश के सभी गांवों को कवर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा  गांव-गांव तथा ढाणियों में जाकर विशेष प्रचार अभियान के तहत 2 दिसंबर तक प्रचार-प्रसार करेंगे।
    उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के कार्यकाल में सभी वर्गो के हित के साथ-साथ किसानों के हितों क े लिए विशेष योजनाएं क्रियान्वित की गई हैं। उन्होंने कहा कि किसानों के हितों को देखते हुए ऋण राशि से ब्याज की दर 11 प्रतिशत से घटाकर चार प्रतिशत की गई और प्रदेश से उस काले कानून को हटाया गया जिसमें ऋणी किसानों को पकड़ कर जेलों मे ठूस दिया जाता था।  उन्होंने कहा कि प्रदेश के बड़े शहरों व कस्बों आदि को तहसीलों का दर्जा दिया जा रहा है। हरियाणा में वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान जहां प्रदेश में विकास की एक नई गाथा लिखी गई है, वहीं सामाजिक विकास के साथ-साथ प्रदेश में साम्प्रदायिक सद्भाव और सुदृढ़ हुआ है।  आज हरियाणा प्रदेश का प्रत्येक व्यक्ति खुशहाली व आनंदमय जीवन व्यतीत कर रहा है। प्रदेश में अमन-चैन व शांति है। भय व भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश है तो वह हरियाणा प्रदेश जिसकी अन्य राज्यों में भी भूरि-भूरि पं्रशसा की जा रही है। प्रति व्यक्ति आय में हरियाणा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है वहीं कृषि के क्षेत्र में गेहूं पैदावार व सरसों उत्पादन में भी हरियाणा ने नया रिकॉर्ड कायम किया है।
    श्री कांडा ने कहा कि सभी क्षेत्रों में समान रूप से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सिरसा जिला भी विकास के मामले में किसी भी जिले से पीछे नहीं है।  सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल के दौरान जिला सिरसा में विभिन्न विकास कार्यों पर 2146.94 करोड़ रुपए से भी अधिक धन राशि खर्च की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि जिला में बिजली के सुधारीकरण पर तथा लोगों को पर्याप्त मात्रा में बिजली उपलब्ध करवाने के लिए 455 करोड़ 49 लाख रुपए, लोक निर्माण (भवन व सड़कों)पर 159 करोड़ 45 लाख, शिक्षा के क्षेत्र में 58 करोड़ 18 लाख, चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय 56 करोड़ 42 लाख रुपए, जनस्वास्थ्य 118 करोड़ 93 लाख रुपए, स्वास्थ्य पर 4 करोड़ 61 लाख रुपए, सिंचाई 110 करोड़ 91 लाख, काडा 36 करोड़ 79 लाख, विकास एवं पंचायत पर 107 करोड़ 47 लाख रुपए,ग्रामीण विकास एवं मनरेगा 292 करोड़ 51 लाख, शहरी विकास 48 करोड़ 84 लाख रुपए, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण 47 करोड़ 96 लाख रुपए, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड 86 करोड़, 86 लाख, खेल एवं युवा कल्याण 1 करोड़ 23 लाख, कृषि 18 करोड़ 73 लाख, पशुपालन व डेयरी 5 करोड़ 75 लाख रुपए, समाज कल्याण 556 करोड़ 43 लाख रुपए, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण 28 करोड़ 96 लाख रुपए से भी अधिक की धन राशि खर्च की गई है।

जीवन में पेड़-पौधों का बड़ा महत्व है
सिरसा
24 अक्तूबर। जीवन में पेड़-पौधों का बड़ा महत्व है। पेड़-पौधों के बिना प्राणी के जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जन्मदिन तथा अपने बच्चों के जन्मदिन पर स्वयं व बच्चों से पेड़-पौधे अवश्य लगवाने चाहिए।
    यह बात जिला उद्योग केंद्र के विस्तार अधिकारी श्री गुरप्रताप सिंह व उप अधीक्षक रणजीत सिंह ने संयुक्त रूप से अपने कार्यालय प्रांगण में पौधारोपण करने के उपरांत कही। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे लगाकर उनका बच्चों की तरह पालन-पोषण करना चाहिए। पेड़-पौधे हैं तो हम भी हैं। पेड़-पौधों से हर जीव को लाभ प्राप्त होता है। इस मौके पर जिला उद्योग केंद्र के अशोक, महेंद्र, सदाराम, हयात सिंह, मोहन लाल, मंगतराम आदि ने दो दर्जन के लगभग नीम, शीशम, अमरूद आदि के पौधे भी लगाए गए।

जिला में डीएपी खाद की वजह से गेहूं फसल की बिजाई में बाधा नहीं आने दी जाएगी
सिरसा
24 अक्तूबर। जिला में डीएपी खाद की वजह से गेहूं फसल की बिजाई में बाधा नहीं आने दी जाएगी। यह दावा सिरसा के उपनिदेशक कृषि श्री जगदीप बराड़ ने किया। उन्होंने कहा कि इस समय सरकारी एजेंसियों व निजी क्षेत्र के खाद बिक्री प्रतिष्ठानों के पास पर्याप्त मात्रा में डीएपी खाद उपलब्ध है इसलिए किसान नए मूल्य यानी 910 रुपए प्रति बैग की दर से डीएपी खाद की खरीद कर सकते हैं।
    उन्होंने बताया कि आगामी नवंबर माह से शुरू होने वाली गेहूं बिजाई के लिए किसानों की खाद की मांग लगभग पूरी कर दी गई है। जिला में गेहूं बिजाई के लक्ष्य को देखते हुए 39 हजार मीट्रिक टन खाद की मांग है। कुल मांग का तीन चौथाई भाग किसानों को उपलब्ध करवाया जा चुका है। 25 प्रतिशत किसान जिन्हें खाद की जरूरत है उन्हें भी आसानी से उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला में इस समय भी हैफेड के पास 2500 मीट्रिक टन खाद है। 6500 मीट्रिक टन खाद की खेप शीघ्र ही जिला में पहुंचेगी जो किसानों को बिजाई से पूर्व उपलब्ध करवाया जाएगा।
    श्री बराड़ ने बताया कि गेहूं फसल की बिजाई नवंबर माह से शुरू होनी है इसलिए किसान डीएपी खाद व अन्य उर्वरकों के लिए पूरी तरह निश्ंिचत रहे क्योंकि जिला प्रशासन द्वारा किसानों को सभी प्रकार के उर्वरक उपलब्ध करवाने के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं। जिला में खाद से संबंधित किसी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी।

शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सिरसा ब्लाक के सेवादारों की बैठक का आयोजन किया गया
सिरसा
। कशिश रेस्टोरैंट में बीते दिवस शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सिरसा ब्लाक के सेवादारों की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें ब्लाक के सैंकड़ों सेवादारों ने शिरकत की। बैठक को संबोधित करते हुए सिरसा ब्लाक के भंगीदास कस्तूर इन्सां ने कहा कि शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार बधाई के पात्र है, जो पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन वचनों पर अमल करते हुए रक्तदान, पौधारोपण तथा मानवता भलाई महा अभियान में अपना अमूल्य सहयोग देते है। उन्होंने सेवादारों से आह्वान कि वे पहले की भांति सेवा कार्यों में बढ़ चढ़ कर भाग लें। श्री इन्सां ने बताया कि सेवादार साध संगत तथा जिम्मेवार सदस्यों के साथ संपर्क बनाए रखे। उन्होंने बताया कि सेवा कार्यों के लिए शहर के प्रत्येक वार्ड में दो बहने तथा दो भाईयों को जिम्मेवार नियुक्त किया जाएगा। उन्होंने बताया कि साध संगत की सुविधा के लिए मोबाईल एसएमएस सेवा भी शुरू की गई है ताकि सेवा कार्यों के बारे में साध संगत को शीघ्र जानकारी मिल सके। इस अवसर पर सिरसा शहर में नामचर्चा घर बनाने के बारे में भी विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर सात प्रेमी जीतलाल, सुरेंद्र ठकराल, सुरेंद्र छाबडा, राजकुमार, राकेश,प्रेम इन्सां, पंद्रह मैंबर भजनलाल, 25 मैंबर बहन मीनू इन्सां, जिला सुजान बीना इन्सां, सुजान बहन संतोष, जगवंती, सुमित्रा, ग्रीन एस जिम्मेवार गुलशन इन्सां, उषा इन्सां, वीना इन्सां, भंगीदास रमेश बेगू, कपिल चतरगढपट्टी, देसराज शहीदांवाली, राजकुमार बाजेकां, सुरजीत सिंह, राजेश मदान, प्रवीण, बहन प्रवीन इन्सां, रोजी, रमा, कमलेश सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

प्रदूषण रहित दिपावली मनाएं: मेहता
बिज्जूवाली
24 अक्तूबर। गांव बिज्जूवाली में शहीद भगत सिंह युवा कल्ब द्वारा आज एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कल्ब के सभी सदस्यों के अलावा अन्य युवाओं ने भी प्रदूषण रहित दिपावली मनाने का निर्णय लिया। कार्यक्रम में रोहित मेहता ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के इस आधूनिक युग में पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखना हमारे जीवन का अहम हिस्सा है। इसलिए हमें दिपावली व अन्य त्योहारों को सादगी पूर्ण तरीके से मनाना चाहिए। उन्होंने युवाओं से कहा कि दीपावली पर्व पर अधिक ध्वनि वाले पटाखे इत्यादि न फोड़ें ऐसा करके हम अपने आस-पास के पर्यावरण को भी शुद्ध रख सकते हैं और साथ ही आर्थिक हानि की भी बचत होती है। क्योंकि पटाखों से निकलने वाले जहरीले धूंए से पर्यावरण को तो नुकसान होता ही है उसके साथ हमारे शरीर में भी अनेक घातक बिमारियां फैलने का भी भय बना रहता है और भारी आवाज वाले पटाखों से ध्वनि प्रदूषण होता है। जो कि हमारे कानोंं के लिए बहरेपन का कारण बन सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि हमें दीपावली पर्व के दिन एक-एक पौध अवश्य लगाना चाहिए। जिससे वातावरण को होने वाले नुकसान को काफी हद तक कम किया जा सके। इसलिए हमें दिपावली पर्व को प्रदूषण रहित व दीए जलाकर, मिठाईयां आदि बांटकर मिलजुल कर मनाना चाहिए और समाज में भाईचारे की भावना को बढ़ावा देना चाहिए। इस मौके पर शहीद भगत सिंह युवा कल्ब के प्रधान हेमराज बिरट, भूपेन्द्र शर्मा, संदीप बिरट, वीरभान मेहता, सतपाल, अनु, पंकज, इन्द्रपाल, दलीप, सोनू, रोहताश व शहीद भगत सिंह युवा कल्ब के समस्त सदस्यों सहित अनेक युवा मौजूद थे।

घुकांवाली में स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन
ओढ़ां
-स्वच्छता अभियान के तहत राजकीय उच्च विद्यालय घुकांवाली के विद्यार्थियों द्वारा मुख्याध्यापक सतीश कुमार के नेतृत्व में गांव में स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया तथा स्कूली बच्चों के लिए स्वच्छता विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।
    स्कूल से चली जागरूकता रैली को गांव की सरपंच सर्वजीत कौर ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्याध्यापक सतीश कुमार ने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए स्वच्छता से होने वाले लाभों एवं अस्वच्छता से होने वाले नुकसान के संदर्भ में बताया। रैली में शामिल विद्यार्थियों ने गांव की सभी गलियों, चौराहों एवं फिरनी का चक्कर लगाते हुए गांववासियों को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया और जय स्वच्छता के नारे लगाए। इस अभियान के प्रति गांववासियों ने भी गहरी रूचि दिखाई और विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए उनकी बातों को गौर से सुना। उधर पेंटिंग प्रतियोगिता में कक्षा नौवीं की संदीप कौर ने प्रथम, सातवीं की किरणा रानी ने द्वितीय और आठवीं के धन्ना सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता विद्यार्थियों को मुख्याध्यापक सतीश कुमार द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
    इस अवसर पर स्टाफ सदस्य सुखमंदर सिंह, पुरुषोत्तम लाल, निर्मला देवी, गुरदीप सिंह, तनवीर सिंह, समाजसेवी जगराज सिंह, गांववासी जगरूप सिंह, डॉ. जगदीश चंद्र और भगवाना राम सहित अनेक गांववासी और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।

हरविंद्र ने बनाई सबसे सुंदर रंगोली
ओढ़ां
-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढ़ां में दीपावली उत्सव का आयोजन प्राचार्य सुभाष फुटेला के मार्गदर्शन में किया गया। इस उत्सव के तहत रंगोली बनाना, दीया सजाना, पेंटिंग, ग्रीटिंग मेकिंग, निबंध लेखन एवं पोस्टर बनाना आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने पूरे जोश के साथ भाग लिया।
    इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य सुभाष फुटेला ने विद्यार्थियों को दीपावली की बधाई दी और पर्यावरण को बचाने का आह्वान करते हुए शुद्ध दीपावली मनाने का आग्रह किया। निर्णायक मंडल में शामिल रघुबीर चंद, रजनीश अरोड़ा, सुमन और बबीता ने प्रतियोगिता प्रदर्शन को देखते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं की घोषणा की। रंगोली प्रतियोगिता में हरविंद्र ने प्रथम, शालू ने द्वितीय और सतबीर ने तृतीय, निबंध लेखन प्रतियोगिता में मोनिका ने प्रथम, सुमन ने द्वितीय और ब्रह्मादेवी ने तृतीय, दीया सजाओ में पिंकी ने प्रथम, ग्रीटिंग बनाओ में एकता ने प्रथम, पोस्टर मेकिंग में पंकज ने प्रथम, भोला सिंह ने द्वितीय और तरसेम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं प्रतिभागियों को प्राचार्य सुभाष फुटेला ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बलविंद्र सिंह, विनय कादियान, सोहन लाल, बूटा सिंह, बलराम और सतनाम सिंह सहित सभी स्टाफ सदस्य और विद्यार्थी उपस्थित थे।

जलालआना में कक्षा कक्षों का शिलान्यास
ओढ़ां
-गांव जलालआना में स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला में सर्वशिक्षा अभियान के तहत दो कक्षा कक्षों एवं एक मुख्याध्यापक कक्ष का शिलान्यास सरपंच जसविंद्र सिंह और स्कूल प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जगसीर सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इसके उपरांत विद्यालय संबंधी कामकाज एवं समस्याओं के बारे में विचार विमर्श किया गया। सरपंच जसविंद्र सिंह व कमेटी अध्यक्ष जगसीर सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग ने तीन कमरे बनाने का सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने बताया कि विद्यालय में अध्यापकों की कमी के बारे में वे अधिकारियों से मिल चुके हैं तथा अधिकारियों ने शीघ्र ही स्टाफ को पूरा कर दिए जाने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर मुख्याध्यापक दीप सिंह, पूर्व सरपंच जगराज सिंह, नंबरदार राजविंद्र सिंह, पंच अवतार सिंह और कला अध्यापक प्रेमजीत सिंह सहित सभी स्टाफ सदस्य और अनेक गणमान्य ग्रामीण उपस्थित थे।