Wednesday, August 17, 2011

समाचार News 17.08.2011

विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 71 व्यक्तियों, 29 स्वतंत्रता सेनानियों और उनके परिवारों को सम्मानित किया गया
सिरसा,
17 अगस्त। सिरसा के जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यातिथि कैप्टन अजय सिंह यादव बिजली, वन एवं पर्यावरण मंत्री हरियाणा द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 71 व्यक्तियों, 29 स्वतंत्रता सेनानियों और उनके परिवारों को सम्मानित किया गया।
    इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर सम्मान वितरण समारोह में सम्मानित होने वाले व्यक्तियों में सबसे अधिक संख्या युवाओं की थी जिन्होंने समाज सेवा, शिक्षा एवं खेलों के क्षेत्र में विशेष पहचान बनाई और प्रदेश और जिले का नाम रोशन किया। सूची के अनुसार जिला स्तरीय सम्मान समारोह में खेल क्षेत्र से जुड़े 24 युवाओं को सम्मानित किया गया जिनमें 16 खिलाड़ी राज्य महिला हॉकी टीम की हैं। इसके अलावा कर्ण सिंह, अशोक, राजेंद्र को तीरंदाजी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने तथा कृष्णा, मेनका, सर्वजीत कौर, हरजिंद्र व सीमा गुलिया को नेशनल जूडो में पदक हासिल करने पर सम्मानित किया गया।
    युवा गतिविधियों और रक्तदान के क्षेत्र में कार्य करने वाले एक दर्जन से भी अधिक युवाओं व कर्मचारियों को सम्मानित किया गया जिनमें रक्तदान शिविर संयोजक बनवारी लाल सहारण, नेहरू युवा केंद्र के नसीब सिंह, अनिल कुमार, मुकेश कुमार, संदीप कुमार, सतीश ख्यालिया, सुनीता कम्बोज, बलदेव राज, लखविंद्र सिंह, जसविंद्र कौर, महेश कुमार व नेहरू युवा केंद्र के लेखाकार अनिल जैन को सम्मानित किया गया।  जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय के मूक बधिर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी भव्य ध्वज को प्रेस के लिए फोटोग्राफी का कार्य करने पर सम्मानित किया गया। इसके साथ-साथ सेवानिवृत्त उपपुलिस अधीक्षक अजायब सिंह, उपनिरीक्षक विक्रम सिंह, सुरजीत सिंह तथा साक्षरता मिशन के सचिव सुखविंद्र सिंह, एडीआईओ संजय सहानी, एनआईसी के कुलदीप, हिंदी अध्यापक सत्यप्रकाश, डबवाली गांव के अध्यापक नवीन कुमार को सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि निखिल मेहता को हरियाणा की पीएमटी की परीक्षा में दूसरा रैंक प्राप्त करने पर, रूपावास गांव के प्रवीण ढिल्लो का आईआईटी मुंबई में प्रवेश होने पर, हंजीरा गांव के विकास का भी आईआईटी दिल्ली में प्रवेश होने पर सम्मानित किया गया। इसके साथ-साथ जल संरक्षण के कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने पर रमेश गोयल एडवोकेट को सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि स्थानीय राज्य परिवहन डिपो के संचालक सुभाष चंद्र, परिचालक मदनलाल को, राजेंद्रा पब्लिक स्कूल की सिमरण को सारेगामापा के कार्यक्रम में टॉप-14 में स्थान पाने पर, पर्यावरण संरक्षण व वन जीव रक्षा के क्षेत्र में भंवरलाल स्वामी, जिला उद्योग केंद्र के ज्ञान चंद को, बेटी बचाओ अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने पर इंद्र गोयल प्रधान लायंस क्लब अमर सिरसा को, बाढ़ बचाव कार्य में सराहनीय कार्य करने पर हंसराज को, पर्यावरण संरक्षण के लिए दीवानचंद घोड़ावाली तथा सफाई कर्मचारी कुसुम, जुगनू, मनोज, विनोद को सम्मानित किया गया।
    संस्थागत प्रसुति के क्षेत्र में कार्य करने पर सुखदेवी, परमजीत कौर, कमलेश, गुरविंद्र कौर, वीरपाल कौर, मधुमती तथा धौलपालिया की भागवंती को भी सम्मानित किया गया। ईमानदारी के क्षेत्र में आंगनबाड़ी वर्कर रतनेश को सम्मानित किया गया। स्वतंत्रता सेनानियों व उनकी विधवाओं तथा परिजनों को मुख्यातिथि द्वारा शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। रूपावास की धनकौरी, कागदाना के रामस्वरूप के परिजन, दड़बा कलां की लिछमा देवी, रूपावास के भागूराम, ढ़ुकड़ा के सूरजाराम, डिंग की चावली देवी और पारो देसी, लुदेसरी की गुलाबी देवी व सरस्वती देवी, कुम्हारिया की रामकौरी देवी, जमाल की मामकौरी देवी, र्पावती, गुसाइआना की अनकौरी देवी, मार्गदीवान की चंदो देवी, लुदेसर की भागवंती, भरोखां की शकुंतला देवी, बप्प की रतो बाई, मल्लेकां की जलकौर, मल्लेकां के कन्हैया, मल्ल्लेकां की ही श्रृंगारी देवी, गोविंद नगर की शांतिदेवी, भादरा बाजार की केसर देवी, तारूआना की सुरजीत कौर, चुकेरिया की गुरनाम कौर, थिराज की शांतिदेवी, खैरेकां की रेशमा रानी, मल्लेकां के बलदेव सिंह, तरकांवाली की संतोष देवी तथा रेशमा देवी को सम्मानित किया गया।
    इस समारोह में जिला उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया व सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री सतीश मेहरा ने मुख्यातिथि को कार्यक्रम के मौके के ही चित्र स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट किए।

हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अब एक लाख रुपए तक की वार्षिक आय वाले निर्धन व्यक्तियों को नि:शुल्क विधिक सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी
सिरसा
, 17 अगस्त।  हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अब एक लाख रुपए तक की वार्षिक आय वाले निर्धन व्यक्तियों को नि:शुल्क विधिक सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी जबकि पहले केवल 75 हजार रुपए तक की वार्षिक आय वाले व्यक्तियों को नि:शुल्क विधिक सहायता उपलब्ध करवाई जाती थी।
    यह बात जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सुभाष बांसल ने आज स्थानीय कचहरी परिसर में कानूनी साक्षरता मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के पश्चात पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि आज सिरसा से शुरू की गई यह कानूनी साक्षरता मोबाइल वैन आगामी एक पखवाड़े तक सिरसा के 10 गांवों में लोगों को एलसीडी प्रोजैक्टर के माध्यम से डोक्यूमेंट्री फिल्म दिखाकर कानूनी साक्षरता के बारे में जागरूक करेगी। जिला में इन शिविरों के लिए विभिन्न कलस्टर बनाए गए हैं। गांव खैरेकां, मोरीवाला, भावदीन, हांडीखेड़ा, बाजेकां, बेगू, जमाल, नाथूसरी चौपटा, माधोसिंघाना, फरवाई कलां गांव में जाएगी। इस वैन में प्रतिदिन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पैनल में रखे गए छह-छह वकील गांव में जाएंगे और ये वकील उपरोक्त गांव में कानूनी साक्षरता की जानकारी देंगे।
    उन्होंने कहा कि यह कानूनी साक्षरता मोबाइल वैन लोगों को अधिकारों के प्रति जागरूक करने में मील का पत्थर साबित होगी जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा। इस मोबाइल वैन के माध्यम से लोक अदालतों की महत्ता के बारे में भी बताया जाएगा क्योंकि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के घर द्वार पर न्याय देने के उद्देश्य से लोक अदालतों का आयोजन किया जाता है। वैन द्वारा की गई जागरूकता से ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग लोक अदालतों से अपने झगड़ों का निपटारा करवाने के लिए आगे आएंगे।
    अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश डा. नीलिमा शांगला ने वैन को हरी झंडी दिखाने से पूर्व वैदिक रीति से मंत्रोच्चारण किया। उन्होंने कहा कि यह जिला में कानूनी साक्षरता को जन-जन तक पहुंचाने के लिए एक अच्छी शुरूआत है। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार की वैन स्थाई तौर पर प्रदेश के सभी जिलों में रखे जाने की जरूरत है जिससे कानूनी साक्षरता की इस मुहिम को और आगे बढ़ाया जा सकता है। देश में मुफ्त कानूनी सहायता का प्रावधान 1985 में सर्वाेच्च न्यायालय के  तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश श्री पीएन भगवती के कार्यकाल में शुरू किया गया था। इसके बाद देश में लाखों की संख्या में लोगों ने इसका फायदा उठाया। हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की मंशा है कि यह सेवा राज्य के प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचे।
    जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री नरेश सिंघल ने कहा है कि जिला में अब तक 358 लोक अदालतों का आयोजन किया गया जिसमें दोनों पक्षों की सहमति से 84 हजार 688 मामले रखे गए उनमें से 46 हजार से भी अधिक मामलों का निपटारा किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना से संबंधित 1561 मामलों का निपटारा किया जिनमें 13 करोड़ 33 लाख 75 हजार 500 रुपए की राशि मुआवजे के रुप में लाभार्थियों को प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि जिले में 40 ग्रामीण लोक अदालतों का आयोजन किया जा चुका है जिसमें 9374 मुकद्में रखे गए जिनमें से 6 हजार 271 का दोनों पक्षों की सहमति से निपटारा किया गया। उन्होंने कहा कि कानूनी जागरुकता शिविरों में 1667 व्यक्तियों को कानूनी सहायता उपलब्ध करवाई गई और जिला में 528 कानूनी जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया।  इस अवसर पर स्थानीय बार एसोसिएशन के प्रधान श्री रमेश मेहता ने भी आश्वासन दिया कि स्थानीय वकीलों द्वारा कानूनी साक्षरता जागरूकता की इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए हर प्रकार की सहायता दी जाएगी। उन्होंने कहा लोक अदालतें लंबित पड़े मामलों को निपटवाने में कारगर सिद्ध हो रही हैं।
    इस अवसर पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सुक्रमपाल, सीनियर सिविल जज श्रीमती सीमा सिंघल, सिविल जज (जूनियर डिवीजन) श्रीमती पायल मित्तल,  अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश (सीनियर डिवीजन)श्री सुधीर परमार, बार एसोसिएशन के उपप्रधान संजय गोयल सहित अन्य वरिष्ठ एडवोकेट उपस्थित थे।

युवा संघ की और से स्थानीय कीर्तिनगर में पहला मां भगवती का विशाल जागरण का आयोजन किया गया
सिरसा
। युवा संघ की और से स्थानीय कीर्तिनगर में पहला मां भगवती का विशाल जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यतिथि के तौर पर नगर पार्षद श्रीमति कमलेश सचदेवा व सुरेंद्र सचदेवा उपस्थित हुए। सबसे पहले अतिथियों ने मां भगवती के समक्ष ज्योत प्रचंण की और मां का पावन आर्शिवाद लिया। इस जागरण में स्थानीय नागपाल व बाहर से आई भजन मंडली के कलाकारों ने मां भगवती के सुंदर-सुंदर भजनों से उपस्थितजन को मुत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री सचदेवा ने कहां  मां  के दरबार में सच्चे मन से कोई व्यक्ति आता है तो वो कभी खाली नहीं जाता है। उन्होंने आयोजको को बधाई देते हुए कहा कि वे हर वर्ष इसी तरह मां भगवती के जागरण करवाते रहे। इसके बाद आयोजकों ने श्रीमानव श्रीमति को सचदेवा को स़मति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर देवराज गर्ग, राजकुमार बांसल, हमरीत सेठी, राजेंद्र शर्मा, विजय मेहता, धर्मपाल लूथरा, प्रिंस जितेंद्र, विक्रम, संदीप, अतुल सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

ध्वजारोहण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया
सिरसा 1
7 अगस्त  लायंस क्लब सिरसा सुप्रीम द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर राजकीय उच्च विद्यालय, सिकन्दरपुर परिसर में ध्वजारोहण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मेंं जनपद अध्यक्ष लायन के एल खट्टर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए जबकि पूर्व जनपद अध्यक्ष लायन चन्द्रशेखर मेहता ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। हरदीप सरकारिया, मदन मेहता, चरित्र नारंग, विजय मिढ़ा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम का आगाज ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान से हुआ। स्कूल प्राचार्य प्रेम कंबोज व क्लब के अध्यक्ष संदीप चुघ ने मुख्य अतिथि एवं समस्त अतिथियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उनका हार्दिक अभिनन्दन किया। विद्यालय के विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत समूहगान, कविता पाठ सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्यातिथि जनपद अध्यक्ष केएल खट्टर ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सभी से सच्ची देशभक्ति की भावना पैदा करने के लिए आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हमेें यह आजादी बहुत मुश्किल से मिली है । हमारे महापुरूषों द्वारा दी गई कुर्बानी के कारण ही आज हम स्वतन्त्र भारत में जी रहे हैं।  उन्होंने कहा कि शहीदों के सपने साकार करने के लिए व देश की उन्नति के लिए हमें अपना स्वार्थ छोड़कर देशहित में काम करना पड़ेगा। पूर्व जनपद अध्यक्ष चन्द्रशेखर मेहता ने कहा िक यदि इंसान को इंसान से जोड़ दिया जाए तो दुनिया अपने आप एक हो जाएगी। क्लब की ओर से गांव वासियों व बच्चों को मिठाइयां बांटी गई तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने वालों को सम्मानित किया गया। क्लब के प्रधान संदीप चुघ ने समाज में फैले भ्रष्टाचार, भू्रण हत्या व जाति भेदभाव जैसी बुराइयों को जड़ से समाप्त कर असली आजादी प्राप्त करने का आह्वान किया। इस अवसर पर सिकंदरपुर गांव के सरपंच चरणजीत सिंह, क्लब के पूर्व रीजन चेयरमैन नरेन्द्र खुराना, पूर्व प्रधान भूप सोनी,  अशोक मेहता, भीम,  भुड्डी, संदीप गोगिया, यश मेहता, हरदीप भुटानी, शंटी अरोड़ा, योगेश मेहता, जगदीप ग्रेवाल, रविन्द्र  खुराना, दिनेश चौधरी, अजय फुटेाल, कृष्ण वधवा, राजेश सुधा, कमल आनंद, राकेश ब्यूटी सहित क्लब के तमाम सदस्यगण मौजूद थे। कार्यक्रम में मंच संचालन नरेश रेल्हन ने किया।

आरटीआई एवं सामाजिक कार्यों को समर्पित संस्था 'प्रहरीÓ ने कड़ा ऐतराज जताया
सरसा
। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की आर.टी.आई. कार्यकर्ता शेहला मसूद की दिन दिहाडे हुई हत्या पर आरटीआई एवं सामाजिक कार्यों को समर्पित संस्था 'प्रहरीÓ ने कड़ा ऐतराज जताया है। 'प्रहरीÓ के अध्यक्ष धीरज बजाज ने आज जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में कहा कि आए दिन आरटीआई कार्यकर्ताओं पर हो रहे हमले बेहद चिंतित करने वाले है। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो सरकार बड़े-बड़े विज्ञापन देकर आरटीआई के इस्तेमाल करने का संदेश दे रही है। परंतु उसी आरटीआई का इस्तेमाल करने वाले कार्यकर्ताओं पर हो रहे हमलों की उसे कोई चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर आरटीआई कार्यकर्ताओं के दिनदिहाड़े ऐसे ही कत्ल होते रहे तो आरटीआई का इस्तेमाल कौन करेगा। श्री बजाज ने कहा कि इससे पूर्व ऐसे कई मामले सामने आए है जब आरटीइआई कार्याकर्ताओं पर सरेआम हमले किए गए है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि सरकार को इस बारे में गंभीरता से सोचना चाहिए और आरटीआई कार्यकर्ताओं की सुरक्षा को लेकर कोई अलग से कानून बनाना चाहिए।

ऑयल मिल्ज ऐलनाबाद के संचालक को लाखों रूपए की चपत लगाने वाले कैंटर चालक को शहर डबवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया
सिरसा
। ऑयल मिल्ज ऐलनाबाद के संचालक को लाखों रूपए की चपत लगाने वाले कैंटर चालक को शहर डबवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान जगदीश पुत्र बलवंत राय निवासी  बिज्जू वाली जिला सिरसा के रूप में हुई है। डबवाली पुलिस ने इस मामले में कैंटर एचआर 57-4086 को रानिया क्षेत्र के गांव नथौर के निकट से बरामद कर लिया है। आज आरोपी को डबवाली अदालत में पेश कर रिमाण्ड हासिल कर उसकी निशानदेही पर चोरीशुदा संपत्ति बरामद की जा सके। मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए शहर थाना डबवाली के प्रभारी निरिक्षक महा ङ्क्षसह ने बताया कि ऐलनाबाद स्थित ऑयल मिल्ज के संचालक राम अवतार ने कैंटर में दो सौ गटे चने की दाल देकर सप्लाई के लिए बीती 27 जुलाई को कैंटर चालक जगदीश व मुनीम सुरेन्द्र को डबवाली भेजा था। उक्त सामान सप्लाई करने के बाद 28 जुलाई को कैंटर चालक एवं मुनीम डबवाली के एक होटर में रूक गए। जैसे ही मुनीम को नींद की झपकी लगी तो कैंटर चालक जगदीश 3 लाख 40 हजार की नगदी लेकर कैंटर सहित चंपत हो गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि कैंटर को उसने रानिया क्षेत्र के गांव नथौर के निकट छोड़ दिया और नगदी लेकर वहां से फरार हो गया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी जगदीश को डबवाली की अदालत में पेश कर उक्त राशि की बरामदगी के लिए रिमाण्ड पर लिया जाएगा।

ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षों की आवश्यक बैठक आयोजित हुई
सिरसा
, 17 अगस्त ( जिला कांग्रेस प्रधान मलकीयत ङ्क्षसह खोसा की अध्यक्षता में कांग्रेस भवन में ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षों की आवश्यक बैठक आयोजित हुई, जिसमें ब्लाक प्रधान दरबारा ङ्क्षसह, जगसीर ङ्क्षसह मिठड़ी, सुरजीत भावदीन, भूपेश मेहता, केेहर ङ्क्षसह कम्बोज, दर्शन इंदौरा, जगदेव ङ्क्षसह साहुवाला, सतपाल मेहता व निरंजन तलवाडिय़ा शामिल हुए। बैठक में ब्लाक प्रधानों की सहमती यह निर्णय लिया गया कि ब्लाक स्तर पर सभी ब्लाकों में मासिक बैठक आयोजित की जाए। इसके अलावा ब्लाक कांग्रेस की कार्यकारिणी शीघ्र गठित की जाए तथा सभी ब्लाक अध्यक्ष बूथ स्तर पर  एक बूथ पर दो एजैंट नियुक्त करें। इसके अलावा संगठन संबंधी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। जिला प्रधान खोसा ने इस अवसर पर आए हुए कार्यकत्र्ताओं की समस्याएं भी सुनी और सभी से आग्रह किया कि वे प्रदेश सरकार की जनहितैषी नीतियों व  उपलब्धियों का व्यापक प्रचार करें तथा गरीबों के लिए शुरु की गई योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाएं। इस अवसर पर हनुमान दास पटीर, पार्षद राधेश्याम मेहता, जिला महिला कांग्रेस की पूर्व प्रधान कैलाश रानी, वीरपाल कौर, नायब ङ्क्षसह थिराज व जगदीश कड़वासरा सहित काफी कार्यकत्र्ता उपस्थित थे।

पुलिस ने बीती 14 अगस्त की रात को गांव सूरतिया में हुई दो चोरियों की घटना को सुलझाया
सिरसा।
जिला की रोड़ी पुलिस ने बीती 14 अगस्त की रात को गांव सूरतिया में हुई दो चोरियों की घटना को सुलझा लिया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरीशुदा सामान भी बरामद कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मंगा सिंह पुत्र बंता सिंह व बगड़ सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी गांव सूरतिया के रूप में हुई है। मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए जांच अधिकार सहायक उपनिरिक्षक सुशील कुमार ने बताया कि बीती 14 अगस्त की रात को गांव सूरतिया में स्थित एक ट्रैक्टर वर्कशॉप  से औजारों व एक आटा चक्की से गेंहू व आटा की चोरी हो गई थी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में वर्कशॉप संचालक बिन्द्र सिंह व आटा चक्की संचालक सतपाल की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान महत्वपूर्ण सुराग जुटाकर गांव सूरतिया क्षेत्र से उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरीशुदा सामान बरामद कर लिया है।

चालू वित्त वर्ष में हरियाणा प्रदेश ने एक यूनिट बिजली भी दूसरे प्रदेशों से नहीं खरीदी है
सिरसा
,17 अगस्त: चालू वित्त वर्ष में हरियाणा प्रदेश ने एक यूनिट बिजली भी दूसरे प्रदेशों से नहीं खरीदी है। प्रदेश को बिजली के मामले में आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर किया जा रहा है। इसी कड़ी में खेदड़, झाड़ली, पानीपत, यमुनानगर में बिजली उत्पादन प्लांट लगाए गए हैं। यह बात बिजली, वन एवं पर्यावरण मंत्री कैप्टन अजय यादव ने गांव धिंगतानिया में विशाल जनसभा को मोबाइल कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए कही।
                                                  उन्होंने कहा कि वे स्वयं गांव के लोगों के बीच उपस्थित रहकर उनकी समस्या सुनने वाले थे लेकिन कार्य की व्यस्तता के कारण वे उनके बीच उपस्थित नहीं हो सके। उन्होंने गांववासियों को आश्वासन दिया कि उनकी तरफ से जो भी मांगें रखी जाएंगी उसे वे अवश्य पूरा करेंगे। गांव में 33 केवी बिजलीघर की स्थापना के विषय में श्री यादव ने कहा कि जल्द ही इस बिजलीघर को लेकर गांव में उपयुक्त जगह का सर्वे करवाया जाएगा और यदि नियम पूरे हुए तो बिजलीघर का रास्ता साफ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन गांवों के उपभोक्ता 85 प्रतिशत से अधिक बिजली बिलों की अदायगी करते हैं और जिन गांवों में बिजली के मीटर घरों के बाहर लगे हुए हैं वहां के उपभोक्ताओं को 24 घण्टे बिजली की आपूर्ति की व्यवस्था की जाएगी।
    बिजली मंत्री ने कहा कि उन्होंने स्वयं उपभोक्ताओं की शिकायतों का समाधान ई मेल के माध्यम से किये जाने के लिये पहल की है। अब तक स्वयं उनके पास कई शिकायतें प्राप्त हुई हैं और उनका समाधान किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सिरसा के सांसद डा अशोक  तंवर ने कहा कि वे भी गांव धिगंतानियां में 33 केवी स्टेशन स्थापित किए जाने को लेकर काफी गंभीर हैं। इसके लिए यदि जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री से भी बात की जाएगी। ग्राम पंचायत ने गांव की शहीदांवाली रोड़ पर सब स्टेशन को स्थापित करने के लिए जमीन मुहैया करवाई है। ग्रामीणों व पंचायत सदस्यों ने इस मौके पर जमीन का प्रस्ताव पत्र भी डा. अशोक तंवर को सौंपा। गांव में पहुंचने पर ग्रामवासियों ने फूलमालाओं, ढ़ोल नगाड़ों और आतिशबाजी से सांसद व अन्य अतिथियों का भव्य स्वागत किया। वहीं आए हुए दर्जनों सरपंचों ने सांसद तंवर व होशियारी लाल शर्मा का पगड़ी पहनाकर व शॉल भेंटकर उनका स्वागत किया।
                         डा. तंवर ने ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनकर कहा कि उक्त विषय में वे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा व बिजली मंत्री से बात करके इस समस्या का हर संभव हल करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार भी जनता को बिजली, पानी, स्वास्थ्य शिक्षा, सड़क आदि सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि शहरों जैसी सुविधाएं ग्रामीणों को उपलब्ध करवाने के लिए सरकार नई-नई योजनाएं क्रियावंत कर रही है। उन्होंने कहा कि बिजली विकास की धुरी है इसलिए जनता को पर्याप्त मात्रा में बिजली उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश में नए-नए कारखाने लगवाए जा रहे हैं। प्रदेश के सभी बड़े गांवों में बिजली के सब स्टेशन लगाए जा रहे हैं।
                  कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि धिंगतानियां में सब स्टेशन के स्थापित होने से रंगड़ी,बकरियांवाली,अरनियांवाली,चौबुर्जा,धिंगतानिया सहित अन्य गांवों के सैंकड़ों लोगों को इससे काफी फायदा होगा। उन्होंने सांसद तंवर को बताया कि पिछले काफी समय से संबंधित गांवों के लोगों को बिजली की समस्या दो-चार होना पड़ रहा है। वहीं किसानों को फसल की बिजाई करने में भी काफी परेशानी सामने आ रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा बिना किसी भेदभाव के सभी गांवों में समान रूप से विकास कार्य करवा रहे हैं। ग्रामीणों को सांसद तंवर ने विश्वास दिलाया कि वे इस सब स्टेशन को स्थापित करवाने में पूरा सहयोग करेंगे।                                   
                                इस अवसर पर उनके साथ लादूराम पूनियां,भूपेश मैहता,सुरजीत बहावदीन, डॉ. सुभाष जोधपुरिया, राजकुमार शर्मा, गांव धिंगतानिया के सरपंच प्रतिनिधि बलबीर न्यौल, शहीदांवाली के सरपंच सुखदेव सिंह कंबोज, नटार के सरपंच रणजीत सिंह, चौबुर्जा के सरपंच जेसाराम, बकरियांवाली के सरपंच कुलदीप बाना, अरनियांवाली के सरपंच साहबराम लांबा, रंगड़ी के सरपंच जगजीत सिंह ढिल्लों,सरपंच प्रतिनिधि आसाराम जांदू, ढ़ूकड़ा के सरपंच अश्वनी कुमार,बरूवाली के सरपंच रामनिवास,अली मोहम्मद के सरपंच बाबूलाल खीचड़,बलबीर नंबरदार, डॉ. इकबाल सिंह, जसपाल राणा, लक्खा सिंह, गुलजारी लाल सैनी,पूर्व सरपंच ओमप्रकाश सहारण, ओमप्रकाश भांभू नंबरदार, जगदीश सहारण, कन्हैया लाल, रामेश्वर भाकर,अमीलाल भाकर,ओमप्रकाश सैनी,भूपेन्द्र सिंह राठौड़, शीशपाल केहरवाला, शहीदांवाली के पूर्व सरपंच कृष्ण कंबोज, दर्शन लाल सहित अन्य गांवों के सरपंच, पूर्व सरपंच व बिजली निगम के अधिकारीगण उपस्थित थे।

पुरुषार्थ से बदल जाती है हस्त रेखाएं: मुनि श्री अर्हत् कुमार
सिरसा,
17 अगस्त। व्यक्ति यदि इस जन्म में नहीं जागा तो अगले जन्म में जग पायेगा, यह कहना अत्यंत कठिन है। मात्र बाह्य जागरण ही अपेक्षित नहीं है भीतर की भी जागरणा होना नितांत अपेक्षित है। प्रमाद की नींद में सोये रहने से व्यक्ति को कुछ भी प्राप्त होने वाला नहीं है। इतिहास में जितने भी महान व्यक्ति हुए हैं, उन्होंने पुरुषार्थ एवं अथक श्रम से अपने जीवन के इंद्रधनुष को रंगों से सजाया है। यह विचार मुनि श्री अर्हत् कुमार जी ने तेरापंथ जैन भवन सिरसा में धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहे। उन्होंने आगे कहा कि पुरुषार्थ ही व्यक्ति के व्यक्तित्व को निखारता है। जो व्यक्ति हाथ पर हाथ धरे बैठे रहता है अर्थात पुरुषार्थ को महत्व नहीं देता उसका भाग्य भी सदा के लिए सोया रहता है। पुरुषार्थ व भाग्य का योग ही जीवन में रंग भरता है। हम कोरे भाग्यवादी व नियतिवादी न बनें। मुनि श्री ने आगे कहा कि पुरुषार्थ अर्जुन है तो भाग्य श्री कृष्ण है। पुरुषार्थ और भाग्य का जब योग बनता है तो कर्मो के महाभारत को भी जीता जा सकता है। हम स्वयं के प्रति सकारात्मक सोच रखें अन्यों के प्रति भी हमारे चिंतन का नजरिया अगर सही होगा तभी हम जीवन में उपलब्धियों के शिखर को छूकर महासुमेरु बन सकते हैं।

बस में अटैची मिली जिसकी हो ले जाए
सिरसा
। हरियाणा रोडवेज की सिरसा डिपू की हनुमानगढ से दिल्ली रूट पर चलने वाली बस में दस दिन पूर्व एक अटैची बरामद हुई, जिसमें कुछ नकदी व कपड़े है। जिस किसी भी व्यक्ति की यह अटैची है वो रोडवेज डिपो महाप्रबंधक से मिल सकता है। वर्णनीय है कि हनुमानगढ से दिल्ली रूट पर चलने वाली बस एचआर 57-3080 के चालक हरबंस सिंह पुत्र बूटा ङ्क्षसह निवासी रानियां को दस दिनों पूर्व बस में एक लावारिस अटैची मिली, जिसमें कुछ नकदी व कपड़े है। उक्त अटैची अब बस अड्डा के प्रबंधक के पास जमा है। जिस किसी की भी सज्जन की यह अटैची है वो अपनी निशानी बतलाकर बस अड्डा के जीएम से ले सकता है या बस चालक हरबंस सिंह से उनके मोबाईल 94162-16287 पर संपर्क कर सकता है। वर्णनीय है कि चालक हरबंस ङ्क्षसह को इससे पूर्व भी बस में अनेक बार कीमती वस्तुएं मिल चुकी है, जो उन्हांने ईमानदारी दिखलाते हुए उनके असली मालिकों को सौंप दिया है।

लड़की के जन्म पर कुंआ पूजन का आयोजन
ओढ़ां
-खंड के गांव ख्योवाली में लड़की का जन्म होने की खुशी में कुंआ पूजन की रस्म अदा की गई। ख्योवाली निवासी 28 वर्षीय कमलवीर गोदारा की पत्नी ममता गोदारा ने कुछ दिन पूर्व एक लड़की को जन्म दिया था जिसकी खुशी में यह आयोजन रखा गया जिसमें शामिल गांव की सैकड़ों महिलाओं ने मंगल गीत गाकर जश्र मनाया। इस अवसर पर कमलवीर गोदारा व उनकी पत्नी ममता गोदारा ने बताया कि उनकी बड़ी लड़की डिंपल 5 वर्ष की है और इस लड़की का नाम उन्होंने पलक रखा है। वे लड़कियों को लड़को से बढ़कर मानते हैं और यही कारण है कि इन दो संतानों के बाद उन्होंने नसबंदी करवा ली है और उन्हें लड़के की कोई इच्छा नहीं है। उन्होंने कहा कि वे समाज में व्याप्त कन्या भ्रूणहत्या नाम के कलंक को जड़ से मिटाने की इच्छा रखते हैं। राजेंद्र जैलदार के पुत्र कमलवीर गोदारा खेतीबाड़ी का कार्य करते हैं और उनकी इस पहल से अन्य गांववासी भी प्रेरित हो रहे हैं तथा यह पूरे गांव में चर्चा का विषय बना है।

अन्ना हजारे के समर्थन में जारी है धरना प्रदर्शन
ओढ़ां-
खंड के गांव पन्नीवाला मोटा में राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 10 पर बैरियर के निकट गांववासियों ने अन्ना हजारे के समर्थन में धरना दे रखा है। इस धरने में गांव के पूर्व सरपंच श्रवण डुडी, बलविंद्र सरां, जयमल डुडी, प्रदीप बैनिवाल, आदराम सहारण, देवीलाल, दलीप डुडी, निक्का राम ओढ़, शीशपाल कस्वां और इंद्राज सहित अनेक गांववासी शामिल हैं। धरने पर बैठे लोग मुख्य रूप से भारत माता की जय, अन्ना हजारे जिंदाबाद, अन्ना तुम आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं, अन्ना नहीं ये आंधी है आज का ये गांधी है, भ्रष्ठाचार मिटाना है देश को बचाना है आदि नारे लगाते हुए शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे हैं। श्रवण डुडी ने बताया कि उनका ये धरना तब तक जारी रहेगा जब तक लोकपाल बिल पास नहीं हो जाता। उन्होंने कहा कि वे सरकार द्वारा अन्ना हजारे के साथ की गई घिनौनी हरकत की निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक का ये कर्तव्य है कि वे सब मिलकर इस आंदोलन को सफल बनाएं। वहीं दूसरी ओर गांव नुहियांवाली में भी धरना अभी तक जारी है और उसमें शामिल ग्रामीणों की संख्या में और इजाफा हो गया है।