Saturday, March 19, 2011

प्रादेशिक समाचार-19.03.2011

मुख्य समाचार
*  हरियाणा में वर्तमान वित्त वर्ष के दौरान मनरेगा योजना के तहत 142 करोड़ 89 लाख से भी अधिक राशि खर्च की गई है।
*  भारतीय चुनाव आयोग ने चुनावों के दौरान धन के दुरूपयोग पर अकुंश लगाने के लिए आदेश जारी किए है।
*  हरियाणा के मुख्यमंत्री ने जाट आरक्षण मामला जल्द सुलझा लिए जाने की आशा व्यक्त की है।
*  हरियाणा सरकार सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत गलत सूचना देने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कारवाई करेगा।

    वर्तमान वित्त वर्ष के दौरान हरियाणा में अब तक महात्मा गॉधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना के तहत 142 करोड़ 89 लाख 87 हजार रू की राशि खर्च की गई है जबकि अकेले सिरसा जिले में 20 करोड़ रू की राशि खर्च की जा चुकी हैं इस प्रकार मनरेगा योजना चलाने में सिरसा जिला पहले स्थान पर है। पूरे प्रदेश में मनरेगा के तहत एक लाख 89 हजार से भी अधिक परिवारों को कार्य उपलब्ध करवा कर 60 लाख 20 हजार से अधिक कार्य दिवस सृजित किए जा चुके है। सिरसा के बाद इस योजना के तहत अधिक राशि खर्च करने वाला हिसार जिला है जिसमें 18 करोड़ 61 लाख रू ग्रामीण विकास कार्यो पर खर्च किए गए है।

    भारतीय चुनाव आयोग चुनावों के दौरान धन के दुरूपयोग पर अकुंश लगाने के लिए आय कर विभाग के जांच निदेशालय की सेवाएं लेगा तथा राज्यों की सुरक्षा एजेंसियों से इस दौरान धन शराब व अन्य वस्तुओं के वितरण पर नजर रखने के लिए उड़न दस्ते स्थापित करने को कहा गया है। आयोग के अनुसार चुनावों के दौरान मतदाताओं को धन व अन्य वस्तुओं का प्रलोभन देना कानूनन दंडनीय होगा तथा इसके विषय में सभी राज्यों के राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय राजनैतिक पार्टियों को सूचित कर दिया गया है। राज्य की मुख्य चुनाव अधिकारी सुमिता मिश्रा ने कहा है कि जांच आयोग से हवाई अड्डों मुख्य रेलवे स्टेशन होटलों व अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर भी धन संबंधी लेन देन पर पूरी नजर रखने के लिए कहा गया है।

    मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आशा व्यक्त की है कि जाट आरक्षण का मामला जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। रोहतक में पत्रकारों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए उन्होंने दोहराया कि उन्होंने प्रदेश के जाट संप्रदाय को अन्य पिछड़े वर्गो में शामिल करने के लिए प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह से पहले ही अनुरोध किया है। श्री हुड्डा ने प्रदर्शनकारियों से राष्ट्रीय संपत्ति को किसी भी प्रकार की क्षति न पहुॅचाने की अपील भी की।

    मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जापान में भूकंप व सुनामी से हुई भयंकर तबाही को देखते हुए इस बार होली का पर्व ना मनाने का निर्णय लिया है। रोहतक में पत्रकारों से बातचीत के दौारन उन्होंने जापान में हुई भंयकर तबाही को बहुत दुखदाई बताया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों की जान माल की क्षति हुई है।

    हरियाणा की मुख्य सचिव उर्वशी ने सभी विभागों को सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत गलत सूचना देने वाले अधिकारियों के विरूद्ध सरकारी कर्मचारी कानूनों के तहत कारवाई करने के निर्देश दिए है। उन्होंने बताया कि सभी विभागों को इस विषय में सूचना जारी कर दी गई है। कानून के अनुसार गलत सूचना देना न केवल सूचना के अधिकार अधिनियम का उल्लघंन है बल्कि कर्तव्यों की अवहेलना व गंभीर लापरवाही का भी सूचक है।

    प्रदेश की शिक्षामंत्री गीता भुक्कल ने कहा है कि देश एवं प्रदेश की तरक्की के लिए लड़कियों का शिक्षित होना बहुत जरूरी है। कुरूक्षेत्र के दयानंद महिला कॉलेज में दीक्षांत समारोह में उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लड़कियों को अच्छी व उच्च शिक्षा देने के प्रति वचनबद्ध है। प्रदेश में 20 नए कॉलेज खोले गए है। सोनीपत में राजीव गांधी एजुकेशन सिटी की स्थापना की जा रही है। जिसमें छात्रों को विश्स्तरीय शिक्षा मिलेगी। इसके अलावा गुरूकुलों में शिक्षा के विस्तार के साथ साथ सोनीपत के खानपुर में महिला विश्वविद्यालय की स्थापना से प्रदेश में गुणवतापूर्ण शिक्षा का विस्तार होगा। उन्होंने लड़कियों का आहवान किया कि वे कन्या भू्रणहत्या सामाजिक बुराई  रोकने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। सरकार व समाज के साथ साथ इस बुराई को रोकने में महिलाओं की भागीदारी भी बहुत जरूरी है।

    शिक्षामंत्री गीता भुक्कल ने कहा है कि राज्य सरकार प्रदेश को शिक्षा के हब के रूप में विकसित करने के लिए प्रयत्नशील है। उच्चतर शिक्षा के क्षेत्र में राज्य में केंद्रीय विश्वविद्यालय, रक्षा विश्वविद्यालय तथा महिला विश्वविद्यालय सहित अनेक महाविद्यालय व शैक्षणिक संस्थान स्थापित किए गए हैं। पंचकूला में हरियाणा प्राथमिक शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा सर्वशिक्षा अभियान के तहत एक दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम में अध्यापकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश में शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होने से शिक्षा विभाग की जिम्मेवारी और बढ़ गई हैं। इस अधिनियम के लागू होने के पश्चात 6 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को निशुल्क व अनिवार्य शिक्षा उपलब्ध करवाई जा रही है।

    हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में किसानों को ठहरने की और बेहतर सुविधा दी जाएगी। यहॉ दो करोड़ रू की लागत से किसान होस्टल निर्मित किया गया है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा परसों 21 मार्च को विश्वविद्यालय के किसान मेले के साथ इस होस्टल का भी उद्घाटन करेंगे। कुलपति डॉ के एस खोखर ने बताया कि किसानों के लिए परिसर में ये दूसरा होस्टल होगा। दो मंजिला इस होस्टल में ठहरने के लिए आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कमरों के अलावा रीडिंग रूम कंप्यूटर रूम तथा किसानों को प्रशिक्षण देने के लिए सेमीनार हॉल भी बनाए गए है।
 

होली का भारतीय संस्कृति में विशेष महत्व

सिरसा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने गत दिवस बरनाला रोड स्थित शक्तिनगर कॉलोनी में आयोजित होली मिलन समारोह में बतौर मुख्यअतिथि शिरकत करते हुए लोगों को होली की शुभकामनाएं दी और कहा कि रंगों का पवित्र त्यौहार होली का भारतीय संस्कृति में एक विशेष महत्व है। इस दिन लोग पुरानी कटुता को भुलाकर एक-दूसरे के गले मिलते हैं। इस मौके पर कांगे्रस ब्लाक शहरी प्रधान भूपेश मेहता ने समारोह की अध्यक्षता करते हुए लोगों को होली व फाग की बधाई दी। श्री शर्मा व श्री मेहता ने इस मौके पर एक-दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी। कार्यक्रम में इनके साथ हरीश सोनी, तिलक चंदेल, विनोद उपाध्याय व विनोद भाटिया भी मौजूद थे। कार्यक्रम का आयोजन नायब सिंह थिराज, राकेश वाल्मिकी व अमरजीत सिंह ने किया। कार्यक्रम में पहुंचने पर श्री शर्मा व भूपेश मेहता का जोरदार स्वागत किया गया।
    श्री शर्मा ने इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह एक परंपरागत त्यौहार है जिसे श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों पानी की समस्या को देखते हुए आम लोगों को भी तिलक होली मनानी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह त्योहार मनाने का अंदाज न सिर्फ नया, बल्कि पर्यावरण का पोषक भी हो, तो त्योहार मनाने का आनंद दो गुना हो सकता है। इस दौरान श्री मेहता ने कहा कि होली में अच्छी क्वालिटी के गुलाल का ही प्रयोग करना चाहिए। इससे जहां होली सादगी के साथ मनेगी वहीं रासायनिक रंगों से छुटकारा भी मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि होली तो उमंग का त्योहार है। कीचड़ से होली गंदी हो जाती है। तिलक होली से साफ-सुथरी होली तो मनेगी ही, साथ ही हम पानी भी बचा सकते हैं। उन्होंंने कहा कि होली भाई-चारे को बढ़ाने का सबसे अच्छा त्यौहार है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे पानी की किल्लत को ध्यान में रखकर गुलाल, रोली और चंदन आदि का तिलक लगाकर होली मनाएं। इस मौके पर विजय कुमार, राजेंद्र बागड़ी, हरपाल फौजी, कृष्ण कुमार, मोहन सिंह, कर्म सिंह, सतनाम सिंह, सुरेश गौतम, उदय राम, सुखदेव बाजीगर, प्रेम सैनी सहित अनेक लोग मौजूद थे।



होली पर्व एवं परिवार मिलन समारोह आयोजित

सिरसा
महाराजा अग्रसैन प्राकृतिक चिकित्सालय एवं योग पीठ की ओर से आज साहित्य सदन प्रांगण में होली पर्व एवं परिवार मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर संस्थान के प्रधान सत्यनारायण गोयल व कार्यकारी प्रधान राजकुमार चौधरी की अध्यक्षता में होली पर्व के महत्व व वर्तमान समाज की जरुरतों, समस्याओं, उपायों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। कार्यक्रम में सिरसा एजूकेशन सोसायटी के प्रधान प्रवीण बागला ने सदस्यों के माध्यम से शहर वासियों की अपील की कि वे होली का पर्व सूखे रंगों से ही खेलें और एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें। उन्होंने कहा कि इस पर्व को आपसी भाईचारा मजबूत करने की दिशा में सकारात्मक प्रयास करना चाहिए तथा व्यस्यनों से दूर रहकर युवा पीढ़ी के लिए विकासपरख संदेश देना चाहिए। कमलेश सर्राफ व सतीश गुप्ता ने भी प्राकृतिक चिकित्सालय की ओर से क्षेत्र वासियों को बधाई पेश की गई। इस अवसर पर महेश सुरेकां, सतीश हिसारिया, डा. राजेंद्र सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
फोटो: महाराजा अग्रसैन प्राकृतिक चिकित्सालय के सदस्य होली पर्व मनाते हुए।
पूर्व मंत्री जगदीश नेहरा ने जिलावासियों को होली पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। आज उन्होंने कहा कि होली का पर्व कई अर्थों में महत्वपूर्ण है। यह पर्व हमें आपसी भाईचारे और सद्भाव का संदेश देता है, जिससे सम्प्रदायिक ताकतों को कुचलने में मदद मिलती है। साथ ही पूर्व मंत्री नेहरा ने कहा कि यह पर्व जल बचाने का भी महत्वपूर्ण संदेश दे रहा है। सभी लोगों को जल बचाना चाहिए और शांति पूर्वक ढंग से त्यौहार मनाना चाहिए।

तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन

हिसार 
गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला का आज समापन हो गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम दूरवर्ती शिक्षा परिषद, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित की गई थी। कार्यशाला में रिर्सोस पर्सनस के रूप में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के प्रो संतोष पांडा तथा प्रो प्रवीर विश्वास ने प्रतिभागियों को दूरवर्ती शिक्षा के लिए कंटेट डवल्पमेंट बारे विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. एमएल रंगा ने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपने आप में परिपूर्ण नहीं है। वह जिंदगी भर कुछ न कुछ सीखता रहता है। इसलिए शिक्षकों को ऐसी कार्यशालाओं में हिस्सा लेते रहना चाहिए। क्योंकि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम जहां जानकारी को अपडेट करते हैं वहीं नई स्किलस पैदा करने में सहयोग करते हैं। उन्होंने कहा कि एक अपडेटिड तथा कुशल शिक्षक ही दूरवर्ती शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों के लिए बेहतर ढंग से पाठयक्रम सामग्री तैयार कर सकता है।
इस अवसर पर कुलसचिव प्रो आरएस जागलान ने निदेशालय के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह एक बेहतर प्रयास है तथा विभाग को समय-समय पर इस तरह के आयोजन करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि पाठयक्रय योजना अपने आप में एक कौशल है तथा जो शिक्षक इसमें पारंगत होता है वह निदेशालय के उद्देश्यों को आगे ले जाने में योगदान देता है।
दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय के निदेशक प्रो एमएस तुरान ने कहा कि निदेशालय भविष्य में भी इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा। कार्यशाला के समन्वयक एमआर पातरा ने कहा कि तीन दिवसीय कार्यशाला में दूरवर्ती विभाग के कोर्डिनेटरों के अलावा हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस, संचार प्रबंधन एवं तकनीकी विभाग, मनोविज्ञान विभाग, प्रिंटिंग टैक्रोलोजी, पर्यावरण विज्ञान एवं अभियांत्रिकी विभाग के 27 शिक्षकों ने हिस्सा लिया। समापन अवसर पर कुलपति ने रिर्साेस पसर्नस प्रो संतोष पांडा तथा प्रो प्रवीर विश्वास को शाल तथा स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया।
उपकुलसचिव श्री बी एस वर्मा ने बताया कि तीन दिनों में 18 तकनीकी सत्र में  प्रो संतोष पांडा तथा प्रो प्रवीर विश्वास   ने  विशेष व्याख्यान दिऐ।

फोटो 1- गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय द्वारा आयोजित कार्यशाला के समापन अवसर पर प्रतिभागियो को प्रमाण पत्र वितरित करते डा. एमएल रंगा व अन्य।

शहरों के विकास पर विभाग द्वारा 1695.01 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी

सिरसा, 19 मार्च। हरियाणा के शहरी निकाय राज्यमंत्री श्री गोपाल कांडा ने कहा कि आगामी वर्ष 2011-12 में प्रदेश के शहरों के विकास पर विभाग द्वारा 1695.01 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। उन्होंने यह जानकारी आज यहां जारी एक विज्ञप्ति के माध्यम से ब्यान में दी।
    उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शहरी निकाय क्षेत्र के लिए 1692.95 करोड़ रुपए की योजनागत राशि निर्धारित की है। इसके अलावा 32.06 करोड़ रुपए की राशि योजनेत्तर खर्च की लिए प्रदान की जाएगी। प्रदेश के बजट में अलॉट की गई इस राशि से शहरी क्षेत्रों का समुचित विकास करवाया जाएगा। शहरी क्षेत्रों में स्ट्रीट लाईट, गलियों व सड़कों की व्यवस्था के साथ-साथ सभी प्रकार की बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी जिससे प्रदेश के सभी नगर निगम क्षेत्रों, नगरपरिषद, नगरपालिका क्षेत्रों की फिजा बदली दिखाई देगी।
    उन्होंने कहा कि विभाग के पास विभिन्न शहरों के 1300 कालोनियों के नियमित करने के मामले है। इन सभी कालोनियों पर शीघ्र ही विचार विमर्श करके नियमित करने का कार्य किया जाएगा जिससे इन कालोनियों में भी बुनियादी सुविधाओं मुहैया करवाने का रास्ता साफ होगा। उन्होंने कहा कि राज्य की 28 प्रतिशत से अधिक जनसंख्या शहरी क्षेत्रों में रह रही है। राज्य सरकार ने शहरी क्षेत्र के विकास को और अधिक प्राथमिकता दी है तथा शहरी स्थानीय निकायों की वित्तीय स्थिति सुदृढ़ करने व शहरी क्षेत्रों में नागरिक मूलभूत जन सुविधाएं सुधारने के लिए समुचित धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी। मूलभूत सरंचना जैसे कि सड़के, जल निकासी, जलापूर्ति, सीवरेज आदि के अंतराल को पाटने के लिए हरियाणा के 73 शहरों की शहर विकास योजनाएं तैयार की गई है। वर्ष भर इन योजनाओं पर विकास कार्य तेज गति से होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी शहरी, स्थानीय निकायों के ऐसे वार्डों के विकास के लिए दो वर्षों में एक करोड़ रुपए की राशि दी जाएगी जिनमें 50 प्रतिशत से अधिक आबादी अनुसूचित जाति के लोगों की है। गत वर्ष के दौरान ऐसे वार्डों में 144 करोड़ रुपए की राशि प्रदान की जा चुकी है।
    उन्होंने कहा कि सफाई व मूलभूत सुविधाओं के मामले में सिरसा शहर की सूरत बदलने की परियोजना तैयार कर ली गई है। इन योजनाओं पर 745 करोड़ रुपये से भी अधिक की राशि खर्च की जाएगी। 495 करोड़ रुपये की राशि विभिन्न विभागों की सरकारी योजनाओं के तहत और 250 करोड़ से भी अधिक की राशि मुरलीधर कांडा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा खर्च की जाएगी। उन्होंने कहा कि सिरसा शहर में चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा 12 एकड़ भूमि पर करोड़ों रुपए की राशि खर्च करके सिरसा शहर के रानियां रोड़ पर वाटर एम्यूजमेंट पार्क बनाया जाएगा। इस पार्क में सभी प्रकार की वाटर एम्यूजमेंट के उपकरण स्थापित किए जाएंगे और यह पार्क विश्व स्तर की सुविधा वाला एक  अनुठा पार्क होगा। इस पार्क में 11 वर्ष से कम आयु के बच्चों का प्रवेश पुर्णत निशुल्क होगा।
    उन्होंने कहा कि रानियां रोड़ पर ही 20 एकड़ भूमि पर महाविद्यालय और विद्यालयों का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ-साथ रानियां रोड़ पर ही चार एकड़ भूमि पर मल्टी सुपर स्पैशलिटी हस्पताल का निर्माण होगा। इन सभी परियोजनाओं के लिए जमीन इत्यादि का कार्य पूरा कर लिया गया है और मुख्यमंत्री द्वारा शीघ्र ही इन परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर में स्थानीय आटो मार्केट का समुचित विकास किया जाएगा जिससे यह मार्केट उत्तर भारत की सबसे बड़ी मार्केट होगी।

जिला प्रशासन द्वारा होली का पर्व रक्तदान शिविर आयोजित कर मनाया जाएगा

सिरसा, 19 मार्च। जिला प्रशासन द्वारा होली का पर्व रक्तदान शिविर आयोजित कर मनाया जाएगा। होली के उपलक्ष्य में प्रशासन द्वारा स्थानीय उपायुक्त निवास पर कल 20 मार्च को सुबह 10 बजे रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें  जिला के गणमान्य व्यक्ति व युवा रक्तदान करेंगे।
    उपरोक्त जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि रंगों के इस त्यौहार की महत्ता रक्तदान के साथ और बढ़ेगी जब गणमान्य व्यक्त्यिओं द्वारा रक्तदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। प्रत्येक व्यक्ति को पावन पर्वों और खुशी के मौकों पर रक्तदान करना चाहिए जिससे अन्य व्यक्तियों को भी रक्तदान की प्रेरणा मिलती है और त्यौहार भी स्मरणीय ढंग से मनाया जाता है। उन्होंने आमजन को उनके निवास स्थान पर आयोजित रक्तदान शिविर में आमंत्रित किया है।

पुलिस समाचार

सिरसा। कालांवाली पुलिस ने अवैध पिस्तौल सहित एक युवक को काबू किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान दादू गांव निवासी गुरदास पुत्र सतपाल के रूप में हुई है। आरोपी को पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान गांव तारूआना से संदिग्ध परिस्थितियों में काबू किया तथा उसके कब्जे से पिस्तौल बरामद किया।
शहर डबवाली पुलिस ने सुरेंद्र पुत्र प्रकाश निवासी मंडी डबवाली को सट्टाखाईवाली के आरोप में 460 रूपये सहित काबू किया है वहीं सदर सिरसा पुलिस ने सिकंदरपुर निवासी हरजिंद्र पुत्र त्रिलोक को 425 रूपये सट्टाराशि सहित काबू किया।
सिरसा। शहर सिरसा की बस स्टैंड पुलिस चौकी ने रानियां गेट निवासी सतपाल पुत्र गुरमुख को जेब काटने के आरोप में काबू किया है। पुलिस ने आरोपी से चोरीशुदा  2000 रूपये की नकदी व दो एटीएम कार्ड बरामद किए है। जानकारी मुताबिक गांव डबवाली निवासी सर्वजीत पुत्र हरदयाल ने बस अड्डा चौकी में शिकायत दर्ज करवाई कि अज्ञात व्यक्ति ने उसकी जेब काट ली, उसकी जेब में 2000 रूपये की नकदी तथा ओरियंटल बैंक तथा बैंक आफ पंजाब के दो एटीएम कार्ड थे। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी सतपाल काबू करके चोरीशुदा संपत्ति बरामद कर ली है।
सिरसा
। सीआईए सिरसा पुलिस ने भादरा बाजार स्थित बाला जी टेलीकाम में हुई सेंधमारी व चोरी की घटना के मामले में वांछित चौथे आरोपी को भी काबू कर लिया है। पकड़े गए आरोपी से पुलिस ने 23 चोरीशुदा मोबाईल बरामद कर लिए है। जानकारी देते हुए सीआईए प्रभारी किशोरी लाल ने बताया कि बीती 24 फरवरी की रात को भादरा बाजार स्थित बाला जी टेलीकाम में अज्ञात लोगों ने सेंधलगाकर चोरी कर ली थी। इस वारदात को सुलझाने के लिए सहायक उपनिरीक्षक रणसिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। पुलिस टीम ने छानबीन करते हुए बीती 5 मार्च को तीन लोगों  फतेहाबाद निवासी विक्की व अजय तथा भावदीन निवासी दीपक को काबू करके उनके कब्जे से 12 मोबाईल सैट तथा 3000 रूपये के रिचार्ज कुपन बरामद कर लिए थे। 

प्रादेशिक समाचारः-18.03.2011

मुख्य समाचारः
* जाट आरक्षण संघर्ष समिति ने आरक्षण न मिलने पर आंदोलन और तेज करने की चेतावनी दी है।
* मुख्यमंत्री ने किसानों को सहकारी चीनी मिलों में गन्ने की ढुलाई पर 50 प्रतिशत अनुदान देने की घोषणा की।
* जनस्वास्थ मंत्री किरण चौधरी ने तोशाम में पांच करोड़ रूपये की लागत से बने जलाशय का लोकार्पण किया।
* हरियाणा सरकार ने शैक्षणिक रूप  से पिछड़े खंडों में शैक्षणिक पिछड़े खंड स्कूल खोलने और वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में आपदा प्रबंधन क्लब खोलने का निर्णय किया है।

    केंद्र सरकार द्वारा जाट आरक्षण के मुद्दे पर आगे बातचीत के लिये आंदोलन खत्म करने की शर्त लगाये जाने के बाद जाट आंदोलनकारी नेताओं ने कहा है कि वे आरक्षण न मिलने तक अपना संघर्ष जारी रखेंगे और उत्तरी भारत में देश के मुख्य शहरों को जोड़ने वाली रेल पटरियों और सड़कों को जाम कर देंगे। जाट नेताओं ने दिल्ली को आपूर्ति रोकने की भी चेतावनी दी है। जाट आरक्षण संघर्ष समिति ने हिसार में घोषणा की है कि केंद्र सरकार यदि उनकी आरक्षण की मांग नही मानती है तो वे होली का त्योहार काली होली के रूप में मनायेंगे। उन्होंने अपनी मांगों के समर्थन में जगह जगह नारेबाजी की जिसमें भारी संख्या में महिलायें भी शामिल थी। इस बीच उत्तर पश्चिम रेलवे के हिसार भिवानी, हिसार जाखल और हिसार सदलपुर सेक्शन्स पर रेल सेवा आज 13 वें दिन भी बाधित रही। फतेहाबाद से हमारे संवाददाता ने बताया है कि गांव गाजूवाला और मेहूवाला में धरने पर बैठे जाट समुदाय ने कहा है कि केंद्र सरकार ने 21 मार्च तक उनकी मांगे नही मानी तो वे दिल्ली को हरियाणा से मिलने वाला बिजली पानी बंद कर देगे। उधर मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज रोहतक में संवाददाताओं से बातचीत में उम्मीद जताई है कि इस मुद्दे का जल्द ही कोई समाधान निकल आयेगा। उन्होंने आंदोलनकारियों को कोई भी ऐसा कदम उठाने से गुरेज करने को कहा है जिसमें राष्ट्र की संपत्ति को नुकसान है।

    हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने वर्तमान पिराई सत्र के लिये किसानों को सहकारी चीनी मिलों के गन्ना क्रय केंद्रों पर गन्नें की ढुलाई पर 50 प्रतिशत अनुदान देने की घोषणा की है। इससे किसानों को पांच करोड़ रूपये का लाभ होगा। गत वर्ष किसानों को ढुलाई के लिये दो करोड़ चालीस लाख रूपये की अनुदान राशि दी गई थी।

    हरियाणा की जनस्वास्थ्य मंत्री श्रीमती किरण चौधरी ने आज भिवानी जिले के तोशाम में पांच करोड़ रूपये की लागत से बने जलाश्य का लोकार्पण किया और कहा कि प्रदेश के एक हजार सात गांवों और 39 शहरों में जलापूर्ति बढ़ाने के लिये 510 रूपये तथा शहरी क्षेत्र में सीवरेज व्यवस्था के विस्तार पर एक सौ साढ़े बयालीस करोड़ रूपये खर्च किये गये है। उन्होंने कहा कि भिवानी में जल्द ही दस मिलियन लीटर प्रतिदिन की भंडारण क्षमता वाले जलघर का निर्माण कराया जायगा। उन्होंने भिवानी में 120 लीटर प्रतिदिन की क्षमता वाले मल शोधन यंत्र को इस वर्ष तक पूरा कर लेने की भी घोषणा की।

    प्रदेश में सीवरेज व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिये जनस्वास्थ्य विभाग ने भिवानी व रिवाड़ी जिलों के लिये साढ़े तीन करोड़ रूपये लागत की दो सूपर सुकर मशीनों को खरीदा है। आबकारी जनस्वास्थय मंत्री श्रीमती किरण चौधरी ने आज भिवानी में बताया कि इन अत्याधुनिक मशीनों से वर्षों से जाम पड़े सीवर को साफ किया जाएगा।

    हरियाणा माध्यमिक शिक्षा विभाग ने राज्य के प्रत्येक वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में आपदा प्रबंधन खोलने का निर्णय लिया है जिसका उद्देश्य स्कूली बच्चों में आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूकता लाना और किसी घटना को आपदा न बनने देने के लिये तत्पर योजना तैयार करने के सक्षम बनाना है। माध्यमिक स्कूल निदेशक विजेन्द्र कुमार ने बताया है कि किसी भी दुर्घटना या प्राकृतिक आपदा के समय बच्चें अत्यधिक प्रभावित होते है इसीलिये स्कूलों में मनोरंजन गतिविधियो के माध्यम से उन्हें आपदा निपटान की तैयारियों की जानकारी देकर उनमें सुरक्षा की भावना बढ़ाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम बनाया है। उन्होंने कहा कि ये आपदा प्रबंधक क्लब बच्चों के लिए एक संसाधन केंद्र होंगे जहॉ आपदाओं से संबंधित सामग्री के अलावा कर्तव्य और निषेधों से संबंद्ध चार्ट व कैलेडर भी उपलब्ध होंगे और किसी विशेषज्ञ एजेसी के माध्यम से उन्हें प्रशिक्षण दिया जायगा धीरे धीरे प्राथमिक स्कूलों में भी यह कार्यक्रम चलाया जायगा।

    हरियाणा को शैक्षणिक रूप से पिछड़े सभी खंडों में शिक्षा के प्रसार के लिये शैक्षणिक पिछड़े खंड स्कूल खोले जायेंगे। ये स्कूल राज्य के दस जिलों के 36 पिछड़े खंडों में खोले जा रहे है। जिसमें मेवात जिले का फिरोजपुर झिरका खंड जींद का अलेवा न खाना और उचाना खंड व हिसार का नारनौंद खंड भी शामिल है। शिक्षा मंत्री श्रीमती गीता भुक्कल ने बताया है कि अगले शिक्षा सत्र से ये स्कूल खुल जायेंगे और इनमें दाखिले के लिए 25 मार्च को दाखिला परीक्षा संचालित की जा रही है और इन खेडों के सभी बच्चे दाखिला परीक्षा में बैठने के पात्र है। श्रीमती भुक्कल ने बताया कि ये स्कूल केंद्रीय विद्यालय की तर्ज पर केंद्र सरकार की एक योजना के हिस्से के रूप में सहशिक्षा स्कूल होंगे।

    भूमिगत जल की गुणवता को लेकर केन्द्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान द्वारा करनाल में आयोजित दो दिवसीय क्षेत्रीय सेमिनार में भाग ले रहे वैज्ञानिकों ने गिरते भूजल स्तर पर चिन्ता जताई हैं। इस मौके केन्द्रीय भूजल बोर्ड के क्षेत्ऱीय निदेशक डा. ऐ.के भाटिया ने कहा कि अगर जल्द ही भूजल स्तर को रिचार्ज करने के उपाय नही किए गए तो आने वाले समय में जल संकट और गहरा सकता है। उन्होने कहा कि पानी में बढ़ रही नमक की मात्रा के कारण भी आज प्रदेश में करीब दो लाख हैक्टेयर भूमि बेकार पड़ी है। संस्थान के निदेशक डा. डी.के शर्मा ने कहा कि हमें अभी से उद्योगो व सीवरेज से निकलने वाले दूषित पानी से निपटने का प्रयास करना होगा।

    प्रदेश सरकार ने श्रमिकों को धार्मिक, ज्ञानवर्धक, ऐतिहासिक व औद्योगकि दर्शनीय स्थलों पर भ्रमण की सुविधा देने हेतु ज्ञान एवं आनंद भ्रमण योजना शुरू की है। एक सरकारी प्रवक्ता के अनुसार हरियाणा श्रमिक कल्याण बोर्ड की इस योजना के तहत विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों व संस्थाओं में कार्यरत श्रमिकों को यह सुविधा मिलेगी। इससे लाभ उन श्रमिकों को मिलेगा जिन्होंने श्रमिक कल्याण बोर्ड में कुछ राशि का अंशदान किया हो। योजना में श्रमिकों को 50 पैसे प्रति किलोमीटर प्रति सवारी किराया तथा रेल यात्रा पर रेल किराया अदा करने का प्रावधान है और धार्मिक स्थलों पर ठहरने के लिये 50 रूपये प्रतिदिन प्रति सदस्य दिया जाना भी शामिल है। एक श्रमिक अपने साथ चार पारिवारिक सदस्य ले जा सकेगा और चार साल में एक बार यह सुविधा मिलेगी।

    राज्य की मुख्य सचिव श्रीमती उर्वशी गुलाटी ने आज हरियाणा कर्मचारी आयोग की वेबसाइट www.hssc.gov.in का शुभारंभ किया और आज ही 2187 पदों को भरने के लिये एक विज्ञापन वेबसाइट पर जारी किया। कर्मचारी चयन आयोग द्वारा गत पांच सालों में 40 हजार पदों पर नियुक्तियों की गई है और 12 हजार पद प्रक्रियाधीन है। इस मौके पर श्रीमती गुलाटी ने निर्देश दिये कि वेबसाइट पर धीरे धीरे ऑनलाईन आवेदन फार्म एवं फीस जमा करने की सुविधा देने पर भी कार्य किया जाय।

    मिर्चपुर मामलें में हरियाणा वाल्मीकी युवा महासभा ने कैथल के उपायुक्त अमनीत पी कुमार राष्ट्रपति नाम एक ज्ञान देकर इस मामलें में समुदाय गवाहों को पूर्ण सुरक्षा देने और वीडियों कांफ्रेसिग के जरिये गवाहियॉ कराने की  मांग की हैं उन्होंने कहा कि गैरजाट संगठन के अध्यक्ष वेद पाल तंवर के खिलाफ इस मामलें में दर्ज तमाम अपराधिक मामलें खारिज होने चाहिये।

Friday, March 18, 2011

होली मनाने का सबसे अच्छा तरीका है तिलक होली - होशियारी लाल शर्मा

सिरसा। होली रंगों को त्यौहार है। इसे मनाने का सबसे अच्छा तरीका है तिलक होली। इससे जहां पानी की बर्बादी नहीं होती वहीं त्यौहार मनाने का आनंद भी दोगुना हो जाता है। यह बात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने आज अपने कार्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ तिलक होली खेलते हुए कही। इस मौके पर श्री शर्मा व अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।होली को देश का एक परंपरागत त्यौहार कहते हुए श्री शर्मा ने कहा कि तिलक होली से पानी तो बचाया ही जा सकेगा, साथ ही रासायनिक रंगों से छुटकारा भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह त्योहार मनाने का अंदाज न सिर्फ नया, बल्कि पर्यावरण का पोषक भी हो, तो त्योहार मनाने का आनंद दो गुना हो सकता है। हरियाणा में पानी की समस्या को देखते हुए आम लोगों को भी तिलक होली मनानी चाहिए।
    उन्होंने यह भी कहा कि होली तो उमंग का त्योहार है। कीचड़ से होली गंदी हो जाती है। तिलक होली से साफ-सुथरी होली तो मनेगी ही, साथ ही हम पानी भी बचा सकते हैं। उन्होंंने कहा कि होली भाई-चारे को बढ़ाने का सबसे अच्छा त्यौहार है। होली के दिन लोगों को पुरानी कटुता को भूलाकर एक-दूसरे के गले मिलना चाहिए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे पानी की किल्लत को ध्यान में रखकर गुलाल, रोली और चंदन आदि का तिलक लगाकर होली मनाएं। इस मौके पर मा. राजकुमार, हरीश सोनी, संजय शर्मा, संत लाल गुंबर, युसूफ खान, चंद्रभान गोयल, भोला जैन, हरदर्शन सिंह, सुखदेव बाजीगर, कृष्ण कुमार सिंगला, भीम सैनी, राम स्वरूप शर्मा, वेद सैनी, मनोज शर्मा, मोहित, नीशु, हेमंत, पप्पू शर्मा, विशाल, रिंकु, लक्ष्मण सिंह, साहिल कुमार, मोहन लाल, ईश्वर सिंह, मंजीत राय, प्रह्लाद सिंह, राज कुमार चौहान, गुरलाल, सुशील कुमार, सुशील भाटी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।





पुलिस द्वारा एक विशेष दस्ते का गठन

सिरसा। जिला पुलिस ने दंगाइयों, असमाजिक तत्वों, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों तथा रोड ज़ाम कर आम जनता को परेशानी में डालने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा। इस संबंध में जिला पुलिस द्वारा एक विशेष दस्ते का गठन किया गया है, जिसको दंगाइयों से निपटने, भीड़ को तितर बितर करने तथा पथराव जैसी घटना का सामना करने के लिए विशेष प्रशिक्षण देकर सक्षम बनाया गया है।
जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सतेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि जिला मुख्यालय पर करीब 300 जवानों को इस विशेष दस्ते में शामिल किया गया है, जिनमें  दो रिजर्व महिला व 10 रिजर्व पुलिस जवानों को शामिल कर 12 रिजर्व बनाई गई है। इस विशेष दस्ते में वाटर कैनन वाहन, अश्रुगैस स्काड, व दंगा नियंत्रण वाहन को भी शामिल किया गया है। सभी जवानों को लाठी, हैल्मेट, कैन सिल्ड व बॉडी प्रोटेक्टर उपलब्ध करवाया गया है ताकि किसी भी घटना के समय वे अपने आप को बचाते हुए असामाजिक तत्वों पर नकेल कस सकें तथा सरकारी व आमजन की संपत्ति की रक्षा कर सकें। उन्होने बताया कि सभी जवानों को जिला पुलिस लाईन में नियमित रूप से विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है तथा वे स्वयं भी निरीक्षण करके आवश्यक दिशा निर्देश देते हैं।
पुलिस अधीक्षक श्री गुप्ता ने आमजन से आह्वान किया कि रोडज़ाम व सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुुंचाने जैसे किसी गैरकानूनी कार्य में भाग न लें तथा जिला पुलिस को कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग कर अपनी उर्जा का प्रयोग देश की तरक्की व उत्थान में लगाए। उन्होने बताया कि सड़क जाम करने की घटनाओं के दौरान पुलिस उन असामाजिक तत्वों पर भी निगाह रखेगी जो भीड़ को बहला फुसलाकर आमजन को परेशानी में डालते है। ऐसे असामाजिक तत्वों की पहचान के लिए मौके की विडियो फिल्म व फोटो लेने के लिए भी पुलिस जवानों को प्रशिक्षित किया गया।
फोटो:- सिरसा में बरनाला रोड़ पर दंगाइयों से निपटने के लिए विशेष प्रशिक्षण लेते पुलिस के जवान


सिरसा। आईजी स्टाफ हिसार रेंज हिसार एवं जिला की डिटेक्टिव स्टाफ पुलिस ने मुखबरी के आधार पर कल सायं अनाज मंडी स्थित एक मकान पर छापामार कर क्रिकेट बुकीज चला रहे दो लोगों को मौके से काबू कर लिया है। पुलिस ने मौके से काबू किए गए क्रिकेट सटोरियों के कब्जे से 16000 रूपये की नकदी, एक टीवी, 1 एयरटेल डीटीएच, एक रिमोट, दो मोबाईल फोन तथा एक लेखा जोखा का कागज भी मौके से बरामद कर लिया है।
जानकारी देते हुए डिटेक्टिव स्टाफ के प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र फौगाट ने बताया कि आईजी स्टाफ हिसार रेंज व डिटेक्टिव स्टाफ पुलिस को मुखबरी मिली कि  कुछ लोग अनाजमंडी स्थित दूकान न. 154 के उपर बने चौबारे में क्रिकेट बुकीज चला रहे हैं। उन्होने बताया कि पकड़े गए आरोपी विश्वकप के दौरान हो रहे वेस्टइंडीज व इंग्लैंड के बीच हो रहे मैच में मोबाईल व टीवी के माध्यम से व्यापक पैमाने पर क्रिकेट बुकीज चला रहे थे। इस सूचना को पाकर एक पुलिस टीम का गठन कर मौका पर दबिश देकर क्रिकेट बुकीज चला रहे दोनो व्यक्तियों को काबू कर लिया। पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान गोवर्धन पुत्र राजकुमार निवासी लोहिया बस्ती व रतीराम पुत्र कुंदनलाल निवासी इंद्रपुरी मौहल्ला सिरसा के रूप में हुई है। पुलिस ने सारा सामान कब्जे में लेकर आरोपियों को काबू कर शहर थाना सिरसा में अभियोग दर्ज किया है।

इन्दिरा आवास योजना के तहत युद्ध विधवाओं, शहीद परिवारों व विकलांग व्यक्तियों के लिए भी मकान बनाने का प्रावधान है

सिरसा, 18 मार्च।  उपायुक्त श्री युद्धवीर सिंह ख्यालिया ने कहा कि इन्दिरा आवास योजना के तहत युद्ध विधवाओं, शहीद परिवारों व विकलांग व्यक्तियों के लिए भी मकान बनाने का प्रावधान है इसलिए ये लोग भी उक्त योजना के तहत मकान बनवाने हेतू आवेदन दे सकते हैं।
    श्री ख्यालिया आज स्थानीय डीआरडीए सेमिनार हाल में जिला शहरी विकास अभिकरण के कार्यो की समीक्षा कर रहे है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिला में इन्दिरा आवास योजना के तहत रखे गए लक्ष्य की शत-प्रतिशत प्राप्ति करें। इसके साथ-साथ जिला में मल्टी सैक्टोरियल डेवल्पमैंट प्रोजेक्ट कार्यक्रम के तहत भी गरीब व्यक्तियों के मकान बनाए जाएंगे। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि पात्र व्यक्ति ही इस योजना का लाभ उठा पाएं।
    उन्होंने कहा कि जिला शहरी विकास अभिकरण के तहत जिला में चालू वित्त वर्ष के दौरान 29 लाख 44 हजार रुपए की राशि खर्च की गई है। इस योजना के तहत 79 स्वयं सहायत समूहों को ऋण उपलब्ध करवा कर रोजगार मुहैया करवाया गया है। उन्होंने बैंकर्स से कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की ऋण योजनाओं के तहत गरीब व्यक्तियों को ऋण उपलब्ध करवाने में व्यावहारिक रुख अपनाएं। अधिकारी लक्ष्य से भी उपर उठकर गरीब वर्ग के लोगों को ऋण सहायता मुहैया करवाएं। उन्होंने डूडा  व अन्य ऋण प्रायोजित एजैंसियों के अधिकारियों से कहा कि वे लक्ष्य से अधिक दस गुणा मामले ऋण स्वीकृति के लिए बैंकों में भेजें ताकि बैकर्स द्वारा भी ज्यादा से ज्यादा मामलों पर विचार किया जा सके। इसके साथ ही, जो पात्र व्यक्ति किसी कारण से ऋण प्राप्त करने से रह जाते हैं उन्हें आगामी वर्ष ऋण सहायता उपलब्ध करवाई जा सके।
    उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीण व गरीब वर्गो के विकास के लिए जिला ग्रामीण विकास अभिकरण काफी सार्थक सिद्ध हुई है। इस अभिकरण के माध्यम से केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। इसलिए अधिकारियों को चाहिए कि विशेष रूचि लेकर योजनाओं के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें। उन्होंने कहा कि डीआरडीए की विभिन्न योजनाओं के तहत जिला में सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान को जुनून के साथ प्रभावी ढंग से चलाया जाएगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि जिला में कोई भी व्यक्ति खुले में शौच न जाए। उन्होंने हरियाली कार्यक्रम की गतिविधियों की भी समीक्षा की।
    अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती पंकज चौधरी ने बताया कि हरियाली योजना के तहत जिला में अब तक 3 करोड़ 20 लाख 63 हजार रुपए की राशि विभिन्न चरणों में खर्च की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि स्वर्ण जयन्ती ग्राम स्वरोजगार योजना के तहत विभिन्न खण्डों में 67 स्वयं सहायता समूहों को स्वरोजगार हेतू ऋण सहायता उपलब्ध करवाई गई है और स्वयं सहायता समूहों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा और भी कई कार्यक्रमों से जोड़ा जा रहा है।
    इस बैठक में अधिकारियों ने अपने अपने सुझाव भी दिए जिससे स्वयं सहायता समूहों को और अधिक कार्यो से जोड़कर उनकों आर्थिक रूप से मजबूत किया जा सके। इस बैठक में उपमण्डल अधिकारी ना0 डबवाली के डा0 मुनीश नागपाल, सिरसा के श्री एस के जैन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

बीपीएल परिवारों की पात्रता बारे जिला साक्षरता समिति की टीमों से पुन: सर्वेक्षण करवाया जा रहा है

सिरसा, 18 मार्च :    अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती पंकज चौधरी ने बताया कि सिरसा शहर में जिला प्रशासन द्वारा बीपीएल परिवारों की पात्रता बारे जिला साक्षरता समिति की टीमों से पुन: सर्वेक्षण करवाया जा रहा है। इस सर्वेक्षण में सभी अपात्र परिवार फार्म भरकर अपने नाम बीपीएल सूची से हटवाने के लिए  स्वयं आगे आए।         उन्होंने स्थानीय नगरपार्षदों एवं डिपो होल्डरों से भी आह्वान किया है कि वे सर्वेक्षण टीम का हर प्रकार से सहयोग करें ताकि अपात्र बीपीएल परिवारों का नाम बीपीएल सूची से काटे जाएं ओर वास्तविक जरूरतमंद बीपीएल परिवारों के नाम सूची में हो सकें तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके।
सिरसा, 18 मार्च। चालू वित्त वर्ष के दौरान हरियाणा में अब तक महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना के तहत 142 करोड़ 79 लाख 87 हजार रुपए की राशि खर्च की गई है जबकि अकेले सिरसा जिला में वर्ष 2010-11 में 20 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जा चुकी है। इस प्रकार से मनरेगा के क्रियान्वयन में सिरसा जिला प्रथम स्थान पर है।
    यह खुलासा उपायुक्त श्री युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने आज स्थानीय लघु सचिवालय के कांफ्रेस हाल में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण की गवर्निंग बॉडी की बैठक में किया। पूरे प्रदेश में अब तक  महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना के तहत एक लाख 89 हजार 808 परिवारों को कार्य उपलब्ध करवाकर 60 लाख 20 हजार 375 कार्य दिवस सृजित किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि  सिरसा जिला के बाद महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारन्टी योजना के तहत अधिक राशि खर्च करने वाला हिसार जिला है जिसमें 18 करोड़ 61 लाख रुपए की राशि ग्रामीण विकास कार्यो पर खर्च की गई है। इसके बाद तृतीय स्थान पर महेन्द्रगढ़ जिला है जहां 17 करोड़ 91 लाख 26 हजार रुपए की राशि राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना के तहत खर्च की गई है। उन्होंने बताया कि सिरसा जिला में वर्ष भर के दौरान मांग के आधार पर 27 हजार से भी अधिक परिवारों को कार्य दिया गया। इस प्रकार से 7 लाख 7 हजार 965 कार्य दिवस सृजित किए गए। 
    उपायुक्त ने बताया कि चालू वित्त वर्ष के दौरान आगामी 31 मार्च तक सिरसा जिला में 35 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। उन्होंने कहा कि आगामी 2011-12 का सिरसा जिला में महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना के तहत 100 करोड़ रुपए के विकास कार्य करवाने का लक्ष्य रखा जाएगा। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अधिकारियों को आगामी वित्त वर्ष के शुरूआती दौर में ही जुटना होगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा आगामी वित्त वर्ष में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी गांवों में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना में वर्णित सभी प्रकार के कार्य शुरू हो।
    श्री ख्यालिया ने कहा कि आगामी वर्ष के दौरान जिला के प्रत्येक गांव में गरीब परिवारों के घरों में सोखता गड्ढे बनाए जाएंगे। सीमान्त एवं छोटे किसानों के पांच एकड़ तक की भूमि में खाल भी बनाए जाएंगे। इसके साथ-साथ जिला के प्रत्येक गांव में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना के तहत पौधारोपण किया जाएगा। उन्होंने खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी वर्ष में होने वाले कार्यो का खाका तैयार करने में अभी से जुटें। इस वर्ष होने वाले कार्यो को भी प्राथमिकता से पूरा करवाएं।
    उन्होंने कहा कि जिला में नरेगा के सफल क्रियान्वयन के लिए सेवानिवृत अधिकारियों कर्मचारियों से भी काम लिया जाएगा ताकि विकास कार्यो की गुणवत्ता और बेहतर हो सके। आगामी वर्ष में 100 करोड़ रुपए का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए वर्ष के शुरू में ही युद्धस्तर पर कार्य होगा। मनरेगा योजना के तहत गांवों में सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान के लिए भी विभिन्न प्रकार के कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने सभी खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे चालू वित्त वर्ष में नरेगा के तहत खर्च होने वाली धनराशि आज ही सम्बन्धित कार्यालय से प्राप्त कर लें और पूरी तन्मयता से अपने-अपने खण्डों में रखे गए लक्ष्यों से अधिक कार्य करवाएं।
    इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती पंकज चौधरी, उपमण्डल अधिकारी ना0 डबवाली के डा0 मुनीश नागपाल, सिरसा के श्री एस के जैन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

कुलबीर बनी मिस एमएचडी

. ओढ़ां    माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय ओढ़ां में बीकॉम तृतीय वर्ष, बीए तृतीय वर्ष एवं बीसीए तृतीय वर्ष की छात्राओं को उनकी जूनियर छात्राओं ने बड़े हर्षोल्लास व नम आंखों से भावभीनी विदाई दी। इस विदाई समारोह का आयोजन छात्राओं ने बड़े मनमोहक ढंग से किया। अपनी सीनियर छात्राओं के स्वागत में उन्होंने नृत्य, कोरियोग्राफी व गीतों की भव्य प्रस्तुतियां दी। जूनियर छात्राओं ने जहां अपनी सीनियर छात्राओं को टाइटल दिए वहीं तृतीय वर्ष की छात्राओं ने अपनी प्राध्यापिकाओं के प्रति आदर व्यक्त करते हुए उन्हें टाइटल गीत दिए। इस अवसर पर वरिष्ठ छात्राओं से अनेक मनोरंजक गेम्स भी करवाए गए। इस भव्य आयोजन की प्रशंसा करते हुए प्राचार्या डॉ. शमीम शर्मा ने कहा कि हमारी छात्राएं पढ़ाई के साथ साथ अन्य गतिविधियों में निरंतर अग्रसर हैं। आज के इस विदाई समारोह के आयोजन की पूरी जिम्मेवारी छात्राओं ने अपने ऊपर लेकर इसे बेहतर तरीके से प्रस्तुत करते हुए यह साबित कर दिखाया है कि वे प्रबंधन कौशल में भी कम नहीं हैं। महाविद्यालय की निदेशक मनीषा गोदारा ने अपने संबोधन में छात्राओं से कहा कि सफलता का कोई शार्टकट नहीं होता, इसे पाने के लिए निरंतर संघर्ष करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि आप संघर्षवान बने, सफलता निश्चित रूप से आपके साथ होगी। उपप्राचार्या डॉ. अनीता छाबड़ा ने अपने संबोधन में छात्राओं को कहा कि आप ऐसा सब कुछ करें जिससे आपके माता पिता, गुरुजनों एवं संस्था का नाम ऊंचा हो तथा ऐसा कुछ भी न करें जिससे उपरोक्त में से किसी एक की भी प्रतिष्ठा धूमिल हो। संस्था के कोषाध्यक्ष मंदर सिंह ने अपने संबोधन में छात्राओं को शुभकामनाए देते हुए छात्राओं को सदैव महाविद्यालय से जुड़े रहने के लिए। इस समारोह में कड़ी प्रतिस्पर्धा को पार करते हुए कामर्स व कंप्यूटर संकाय से स्वाति को मिस एमएचडी कामर्स, चांदनी को मिस पर्सनैल्टी, पुनीता को मिस टेलेंटिड, बीसीए की छात्रा सतविंद्र को मिस स्माइल चुना गया। वहीं आर्टस संकाय से कुलबीर को मिस एमएचडी आर्टस, विलेज को मिस ईव, सुशील को मिस पर्सनैल्टी एवं अमन को मिस स्माइल चुना गया। इन विजेता छात्राओं को निदेशक मनीषा गोदारा, डॉ. शमीम शर्मा एवं डॉ. अनीता छाबड़ा ने ताज पहनाकर व टाइटल रिबन बांधकर सम्मानित किया। निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. मंजू दलाल, हर्षलता जैन, शशी मेहता व नेहा सोनी ने निभाई। इस अवसर पर प्रबंधकीय समिति, टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ सदस्यों के साथ साथ भारी संख्या में छात्राएं विद्यमान थी।


छायाचित्र:  बाएं से दाएं मिस पर्सनैल्टी सुशील रोल नंबर 987, मिस स्माइल अमन रोल नंबर 814, मिस एमएचडी कुलबीर रोल नंबर 816 व मिस ईव विलेज रोल नंबर 1021

भागवत का उच्चारण गौदान के समान - शास्त्री मनीराम

. ओढ़ां
    गांव बनवाला में स्थित श्रीगीता भवन में जारी श्रीमद्भागवत कथा में शुक्रवार को शास्त्री मनीराम ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए प्रह्लाद भगत की कथा का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि पूर्व काल में हिरण्यकश्यप व हिरण्याक्ष के अत्याचारों से धरती पर त्राही त्राही मच चुकी थी तब भगवान ने उनको मारने का उपाय सोचकर उसी के घर में प्रह्लाद भगत को जन्म दिया और हिरण्यकश्यप का संहार करने हेतु स्वयं नरसिंह का रूप धारण किया। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत अत्यंत गोपनीय पुराण है जो भगवतरूप का अनुभव कराने वाला और समस्त वेदों का सार है। संसार में फंसे हुए जो लोग इस अज्ञान रूपी अंधकार के पार जाना चाहते हैं उनके लिए अध्यात्मिक तत्वों को प्रकाशित करने वाला यह एक अद्वितीय दीपक है और वास्तव में उन्ही पर करूणा करके बड़े बड़े ऋषि मुनियों ने इसका वर्णन किया है। जो मनुष्य प्रतिदिन भागवत पुराण का पाठ करता है या सुनता है उसको एक एक अक्षर के उच्चारण के साथ कपिला गौ दान देने का पुण्य प्राप्त होता है। जो लोग कलियुग में श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण करते हैं तथा भागवत शास्त्र की पूजा करते हैं वे कलिकाल से निडर होकर सदा उस प्रभु में लीन रहते हैं। मनुष्य जितने दिनों तक अपने घर में भागवत शास्त्र रखता है उतने समय तक उसके पितृ दूध, घी, मधु और मीठा जल पीते हैं।

छायाचित्र: 18ओडीएन 2.जेपीजी—ओढ़ां। गांव बनवाला में कथा का वाचन करते शास्त्री मनीराम।

ओढ़ां में वार्षिक दीवान श्रद्धा व उत्साह से मनाया गया

 ओढ़ां
    पुरानी मंडी ओढ़ां में जलघर के निकट स्थित श्रीपीरखाना में गुरुवार की रात्रि बाबा लखदाता पीर सखी सुल्तान और बाबा हदर शेख मीरां साहिब जी मलेर कोटले वालों के शुभ वार्षिक दीवान का आयोजन बड़ी श्रद्धा व उत्साह के साथ किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह स्वागत द्वार बनाए गए और श्रीपीरखाना के भवन को रंग बिरंगी झंडियों व बिजली की आधुनिक लडिय़ों से सजाया गया
    दीवान के शुभारंभ पर शाम को छह बजे गद्दीनशीन बाबा सोहन लाल गर्ग की देखरेख में बाबा पुरुषोत्तम दास डबवाली द्वारा विधिवत पूजा अर्चना की गई जिसमें दूर दूर से पधारे विभिन्न पीरखानों के गद्दीनशीन बाबाजी के अलावा पप्पू बाबा धुनीके, बाबा काला खान कालांवाली, बाबा सुखा खान मेहता, बाबा बाज खान, गुरदीप मांगेआना और सरदूल आदनिया सहित अन्य अनेक बाबा शामिल हुए। तदुपरांत बाबाजी का अटूट लंगर बरताया गया जिसमें समस्त गांववासी और हजारों की संख्या में दिल्ली, पंचकुला, मोगा, लुधियाना, कोटकपुरा, जगरावां, बठिंडा, डबवाली, संगत, रामां मंडी, भीखी, रतिया, मानसा, हनुमानगढ़, तपा मंडी, भुच्चों कलां, कालांवाली, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, संगरिया व मलोट से आई संगतों ने भाग लिया
    बाबाजी के दीवान में लभु गर्ग एण्ड पार्टी ओढ़ां, जगा एण्ड पार्टी और बावा एण्ड पार्टी गिदड़बाहा सहित अनेक स्थानों से आई पार्टियों ने जो सच्चे दिलों पीरां नूं ध्यावे जी कटे जांदे दुख ने जी कटे जांदे दुख ने... बड़े सोहने लगदे ने पीरा दे मेले खेड़दे चेले... आजा पीरा लाडलेया पौन हुलारे लैंदी... जीहदे उते पीर मेरे मेहर करदे लैके दर जांदे ने पंजेरो गडियां... पीरा दा सेवक बोले तुसीं लंगर छक के जाएओ जी... बच्चेयां ने दर तेरे नचना होके अज मस्त मलंग जी... अधी रात गुजर गई बाबा अधी रात पिछां बोल मेरेया पीरा वे तूं आवेंगा के ना... पिछों लैलांगे फकीरी तेरे भेष दी पहलां तेरा नूर वेखना... आदि भजन गाकर पूरी रात्रि बाबाजी का गुणगान किया और भारी संख्या में उपस्थित संगतें पूरी रात पंडाल में डटी रही। इस दौरान श्रीपीरखाना का पंडाल श्रद्धालुओं से पूरी तरह भरा रहा
    श्रीपीरखाना के गद्दीनशीन बाबा सोहन लाल गर्ग ने बताया कि श्रीपीरखाना के संस्थापक स्व. बाबा सरूप चंद जी की प्रतिमा श्रीपीरखाना के मध्य स्थापित की गई है और बाबाजी की प्रतिमा की स्थापना के बाद यह पहला वार्षिक दीवान आयोजित किया गया है जिसमें भारी संख्या में दूर दूर से श्रद्घालु भाग लेने आए हैं।
    बाबाजी के अनेक श्रद्धालुओं से बात किए जाने पर उन्होंने बताया कि श्रीपीरखाना ओढ़ां के प्रति श्रद्धालुओं में अटूट विश्वास है क्योंकि यहां आकर हजारों श्रद्धालुओं के मन की मुराद पुरी हुई है। जिसने जो चाहा उसे वही मिला यही कारण है कि श्रीपीरखाना के प्रति श्रद्धालुओं की श्रद्धा दिनोदिन बढ़ती जा रही है।
    एक अन्य श्रद्धालु ने बताया कि इस दर पर आने वाले सच्चे दिल से जो मन्नत मानते हैं बाबाजी की कृपा से वो पूरी होती है। इस दर से अनगिनत माताओं को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है तथा अनेक लोग असाघ्य रोगों से मुक्त हुए हैं। सच्चे दिल से बाबाजी की शरण में आने वाला कोई भी भक्त आज तक खाली नहीं गया और बाबाजी ने हर किसी पर अपनी रहमत का नूर बरसाया है।
    बाबाजी के दीवान में सेवाकार्य में जुटे सेवादारों ने बताया कि श्रीपीरखाना में हर गुरुवार को मेले सा माहौल होता है और ओढ़ां सहित आसपास के अनेक गांवों तथा दूरदराज के शहरों व कस्बों से सैकड़ों लोग बाबाजी के प्रेम की डोरी में बंधे चले आते हैं। बाबा जी की कृपादृष्टि से उनके भक्त हर समय हर प्रकार के दुख तकलीफों से दूर रहते हैं तथा बाबाजी का गुणगान करते हैं। बाबाजी के दर पर आने वाले लोगों में किसी एक जाति, धर्म, वर्ग या समुदाय के ही नहीं बल्कि हिंदू, मुस्लिम व सिख सहित सभी वर्गों, जातियों व समुदायों के लोग शामिल हैं जो हमेशा मिल जुलकर रहते हैं।

छात्रों की गेट छात्रवृति के 92 लाख 16 हजार रूपये की मंजूरी का पत्र

हिसार 
    गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के कुलपति डा एम एल रंगा ने बताया कि विश्वविद्यालय के छात्रों की गेट छात्रवृति के 92 लाख 16 हजार रूपये की मंजूरी का पत्र विश्वविद्यालय को प्राप्त हो गया है। डा रंगा ने बताया कि उपरोक्त राशि के चैक प्राप्त होते ही छात्रों को छात्रवृति वितरित कर दी जाएगी। गेट छात्रवृति आल इंडिया काउँसिल फार टैक्नीकल एजूकेशन नई दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों को प्रदान करती है।
    विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो आर एस जागलान ने बताया कि 2009-10 के एम फार्मा, द्वितीय वर्ष के  26 छात्रों को 8 हजार रूपये प्रति माह के हिसाब दिए जाएगे। उन्होने बताया कि एम फार्मा, एम टैक सीएसई व एम टैक ईएसई, प्रथम वर्ष के 35 छात्रों को 96 हजार रूपये प्रति वर्ष दिए जाएगे। प्रो जागलान ने बताया कि द्वितीय वर्ष 2010-11 के एम फार्मा, एम टैक सीएसई व एम टैक ईएसई के 35 छात्रों को भी 8 हजार रूपये प्रति माह के हिसाब से छात्रवृति दी जाएगी।     

कार्यकर्ताओं के साथ होली मनाएंगे डा. के.वी. सिंह

मण्डी डबवाली
        मुख्यमंत्री हरियाणा के पूर्व ओ.एस.डी. डा. के.वी. सिंह हल्का के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ होली मनाएंगे। डा. सिंह ने सभी इलाकावासियों को होली के पर्व की मुबारकबाद दी है।
        यह जानकारी देते हुए निजी सचिव बजरंग लाल ने बताया कि डा. सिंह 20 जनवरी दिन रविवार को कांग्रेस कार्यालय में कार्यकत्र्ताओं के साथ होली के त्यौहार की खुशियां सांझी करेंगे तथा 21 जनवरी दिन सोमवार को प्रात: 9 बजे से साय: 4 बजे तक लोगों की समस्याओं का निदान करेंगे।

22 मार्च को डबवाली के सिविल अस्पताल में शिविर का आयोजन

सिरसा, 18 मार्च। जिला में समाज कल्याण विभाग व राष्ट्रीय न्याय के संयुक्त तत्वावधान में स्वपरायणता, प्रमस्तिष्क अंगघात, मंदबुद्धिता तथा बहुनि:शक्तता से प्रभावित विशेष बच्चों की जांच कर प्रमाण पत्र जारी करने के लिए आगामी 22 मार्च को डबवाली के सिविल अस्पताल में शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर का उद्घाटन डबवाली के उपमंडल अधिकारी ना0 श्री मुनीश नागपाल करेंगे।
    यह जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री सत्यवान ने बताया कि इस शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ-साथ प्रमाण जारी करने के लिए बोर्ड भी बैठेगा। सभी प्रकार की औपचारिकताएं पूरी करके उपरोक्त से संबंधित प्रभावित बच्चों को मौके पर ही प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस शिविर में लीगल गाडियन शिप के लिए भी फार्म भरने का कार्य किया जाएगा। उपरोक्त बच्चों को मिलने वाली निशुल्क बीमा योजना के तहत भी फार्म भरे जाएंगे। इसके साथ-साथ 0 से 18 आयु वर्ग के मैंटली रिटायर्ड बच्चों के पैंशन के फार्म भी भरे जाएंगे।
    उन्होंने स्वपरायणता(ओटिजियम)प्रमस्तिष्ट अंगघात(सरेबल पाल्सी), मंदबुद्धिता (मैंटल रिटार्डेशन) तथा बहुनि:शक्तता (मैल्टी डिसेबिलिटीस) से प्रभावित बच्चों के माता-पिता और अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को इस विशेष शिविर में जरुर लेकर आए और सरकारी योजनाओं के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए प्रयोग किए जाने वाले प्रमाण पत्र अवश्य बनवाए। उन्होंने अभिभावकों से यह भी अपील की कि वे बच्चों के पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ, राशन कार्ड की कॉपी और अपनी आय प्रमाण पत्र भी साथ लेकर आए ताकि प्रमाण पत्र जारी करने में किसी प्रकार की दिक्तत न आए।
   

प्रादेशिक समाचारः-17.03.2011

मुख्य समाचारः

*  राष्ट्रपति ने कहा है कि लैंगिक समानता, महिला बनाम पुरूष कार्यक्रम नहीं है बल्कि पुरूषों को महिला सशक्तिकरण में साझेदार बनना चाहिये।
*  न्यायालय द्वारा लिंग जांच केस में दोषी पाये गये गुड़गांव के पांच डाक्टरों का पंजीकरण रद्द कराया जायेगा।
*  पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय रोहतक को हीमोफीलिया के मरीजों के लिये नोडल सेंटर बनाया जायगा।
*  हरियाणा में सूचना के अधिकार के तहत गलत सूचना देने वाले दोषी कर्मचारी के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई की जायगी।

    राष्ट्रपति प्रतिभा सिंह पाटिल ने आज पंजाब विश्वविद्याालय चंडीगढ़ में डॉक्टर वी एन तिवारी स्मृति व्याख्यान समारोह में बोलते हुए कहा है कि दुनिया के अन्य देशों की तरह हमारे देश में भी लैगिंक समानता तथा महिलाओं की तरक्की विकास का एक बहुत अधिक महत्वपूर्ण पहलु है। राष्ट्रपति ने कहा कि भारत में हमने समाजिक सशक्तिकरण, आर्थिक सशक्तिकरण तथा लैंगिक न्याय से जुड़े मुद्दों पर तीन सूत्रीय कार्य योजना बनाई है और हमारी आजादी के बाद 60 से अधिक वर्षों में हमने महिला सशक्तिकरण में बेहतर प्रगति की है। उन्होंने कहा कि महिलाएं राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और लोकसभा अध्यक्ष के पद के लिए चुनी गई है और जमीनी स्तर पर गांवों और कस्बों में पंचायतों और नगरपालिकाओं में एक बड़ी भागेदारी है। उन्होंनें कहा कि महिलाओं के लिए वर्जित जाने जाते क्षेत्रों जैसे अर्धसैनिक बलों और सेना में भी महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है। नए नए क्षेत्रों में प्रवेश में वे परिवर्तन की वाहक बनती जा रही है। राष्ट्रपति ने कहा कि लैगिंक समानता महिला बनाम पुरूष कार्यक्रम नही है बल्कि पुरूषों को महिला सशक्तिकरण में सांझेदार बनना चाहिए। राजा राम मोहन राय, स्वामी दयानन्द सरस्वती और ज्योति राओ फूले का जिकर करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि इतिहास में कई उदाहरण है जब पुरूषों ने महिलाओं  के उत्थान के लिए आगे होकर संघर्ष किया।

    प्ंाजाब, पंजाबी, पंजाबियत को समर्पित, कवि, लेखक, शोधकर्ता एवं सांसद डॉक्टर वी एन तिवारी के स्मृति समारोह में पंजाब के राज्य पाल शिवराज पाटिल, हरियाणा के राज्यपाल जगन्नाथ पहाड़िया, हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, केंद्रीय विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी मंत्रंी पवन बंसल और डॉक्टर तिवारी के सुपुत्र सांसद मनीष तिवारी ने राष्ट्रपति प्रतिभा सिंह की आगवानी की।

    गुड़गाव के सिविल सर्जन ने बताया है कि जिले की एक अदालत द्वारा पी एन डी टी एकट के तहत दोषी करार दिये गये पांच चिकित्सकों के नाम पंजीकरण सूची से हटाने के लिये राज्य मेडिकल कॉउसिल को महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं ने लिख दिया है  पंजीकरण रद्द होने के बाद ये प्रदेश में चिकित्सा कार्य नहीं कर सकेंगे।

    पंडित भगवत दयाल शर्मा विश्वविद्यालय रोहतक में हीमोफीलिया मरीजों के लिए नोडल सेेंटर बनाया जायगा। इस संबंध में सोसाइटी आफ हीमोफीलिया केयर नई दिल्ली के निदेशक ने कुलपति से मुलाकात की है। हिमोफीलिया एक ऐसी बीमारी है जिसका पहले पता लगाना संभव नहीं है पर इसका पता लगाने के लिये पी वाई आई में मशीन उपलब्ध है।

    गेहू की जल्द तैयार होने वाली फसल पर पीला रतुआ के कारण राज्य की हजारों एकड़ फसल इसकी चपेट में आने से कृषि अधिकारी चिंतित है और विभाग इससे बचाव के लिये प्रयासरत है। इसी कड़ी में पीला रतुआ रोग का जायजा लेने दिल्ली से केंद्रीय कृषि आयुक्त डा गुरबचन सिंह के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम आज करनाल दौरे पर आई। टीम का अनुमान है कि इस बीमारी का कहर अंबाला, यमुनानगर, कैथल, कुरूक्षेत्र सहित अन्य जिलों की फसलों पर है। डा गुरबचन सिंह ने बताया कि मौसम में हुये परिवर्तन से इस पीलर रतुआ बीमारी का प्रकोप है जिससे निपटने के निर्देश दिये गये है और इससे बचने के लिए कीटनाशक पर सबसीडी भी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि बीमारी के बावजूद इस बार देश में गेहू का रिकार्ड उत्पादन संभावित है।

    राज्य की मुख्य सचिव श्रीमति उर्वशी गुलाटी ने सभी विभागों को निर्देश दिये है कि सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत गलत सूचना देने वाले दोषी कर्मी को विरूद्ध नियमावली के तहत कार्रवाई की जाय। विभागों को जारी परिपत्र में कहा गया है कि गलत सूचना देना अधिनियम का उल्लंघन होने के साथ साथ मामलें निपटाने में भी लापरवाही होती है। साथ ही टी ए डी ए वाहनों के ईधन शुल्क खर्च की गणना और गलत सूचना के कारण विसंगतियां ढूंढने में लगते समय की गणना की जाय और उसे एक माह में वसूल कर अनुपालना रिपोर्ट भेजी जाय।

    राज्य की सहकारी चीनी मिलों ने गत 6 मार्च तक दो सौ नौ क्विटल से अधिक गन्ने की पिराई करके लगभग 17 लाख किंवटल चीनी का उत्पादन किया है। चीनी मिल प्रसंघ के एक प्रवक्ता ने चंडीगढ़ में बताया कि गत वर्ष तक 81 लाख किंवटल गन्ने की पिराई कर साढ़े 6 लाख चीनी का उत्पादन हुआ था। राज्य की शाहबाद चीनी मिल ने सर्वाधिक साढ़े 41 लाख किंवटल गन्ने की पिराई की है।

    हरियाणा सरकार ने गांवों में छिपी प्रतिभाओं को आगे लाने के लिये स्पोट टैस्ट कराये जिसमें बीस लाख बच्चों ने भाग लिया और इनमें से लगभग पांच हजार बच्चों का विभिन्न खेलों के लिये चयन किया गया है। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री सुखबीर सिंह कटारिया ने फतेहाबाद में बताया कि इन बच्चों को बेहतर प्रशिक्षण और सुविधाये देने सहित दस लाख रूपये की स्कोलरशिप राशि खर्च की जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सर्वाधिक सुविधायें वाले 180 खेल स्टेडियम है और हॉलैड तथा पाक्स्तिान से आये खेल प्रतिनिधियों ने इस स्पोट टैस्ट की सराहना करते हुये इसे बेहतर कदम बताया।

    राष्ट्रमंडल व एशियाई खेलों में पदक जीतने वाले व खेलों में भाग लेने वाले प्रदेश के खिलाड़ियों के बानबे गांवों में विकास कार्यो के लिये लगभग 22 करोड़ रूपये की राशि जारी की गई है इसके तहत स्वर्ण पदक विजेता के गांव में 51 लाख रूपये, सिलवर मेडल विजेता के गांव में 31 और कांस्य पदक विजेता के गांव में 21 लाख रूपये देने की घोषणा मुख्यमंत्री ने की थी। इसके अलावा प्रतिभागी खिलाड़ियों के गांव में 11 लाख रूपये विकास हेतु दिये जाने हैं इसमें 47 गांवों के खिलाड़ियों ने इन खेलों में भाग लिया था।

सरकार की जन हितैषी नीतियों का लाभ प्रदेश का हर वर्ग उठा रहा है

सिरसा। प्रदेश की हुड्डा सरकार की जन हितैषी नीतियों का लाभ प्रदेश का हर वर्ग उठा रहा है। यह बात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने गत् दिवस गांव शाहपुर बेगू में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। श्री शर्मा ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उन्हें अपने स्तर पर पूरा करवाने की बात कही। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की विकासपरक स्पष्ट नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए हर पार्टी कार्यकर्ता को जमीनी स्तर पर कार्य करना चाहिए। मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की कथनी व करनी में एक समानता की बात कहते हुए श्री शर्मा ने कहा कि श्री हुड्डा की विकासपरक योजनाएं केवल घोषणा मात्र न रहकर धरातल पर भी दिखाई दे रही हैं। जिसके चलते प्रत्येक आदमी इसका लाभ प्राप्त कर रहा है। उन्होंने कहा कि चाहे वह मनरेगा हो या फिर सरकार की भूमि अधिग्रहण की नीति इससे किसानों व गरीब मजदूरों को पूरा-पूरा लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानों को ऋण की सुविधा देने तथा बिजली-पानी की जरूरत को पूरा करने से आज किसानों की फसले अच्छी पैदावार दे रही हैं जिसका सबसे अधिक लाभ छोटे किसानों को मिल रहा है और सरकार भी किसानों को उनकी फसल का उचित दाम दे रही है। कानून व्यवस्था व गुंडाराज पर अंकुश लगाकर सरकार ने प्रदेश में तरक्की की जो लहर पैदा की वह काबिले तारिफ है। इस मौके पर गांव बेगू के सरपंच देवेंद्र सेठी नंबरदार, पूर्व सरपंच लीलूराम, ओम प्रकाश पंच, नंदराम बामनिया, तिलक राज, पप्पूराम पंच, लक्ष्मण दास, अमरजीत, ओम प्रकाश, श्याम लाल, मनोहर लाल पंच, फूसा राम, पवन मिढा, मोहित, गुलशन बजाज, संजीव बजाज, रोनक राम, डॉ. दीपक कुमार व मि_ू सिंह सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

1 लाख रूपये की राशि का चैक प्रदान किया

हिसार 
    गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार में पंजाब नैशनल बैंक ने विश्वविद्यालय के पुस्तकालय के नजदीक चौराहे के निर्माण व  उद्यान के रखरखाव के लिये आज विश्वविद्यालय के कुलपति डा एल रंगा व कुलसचिव प्रो आर एस जागलान को 1 लाख रूपये की राशि का चैक प्रदान किया। पंजाब नैशनल बैंक ने शापिंग काम्पलैस में उद्यान के रखरखाव के लिये पहले ही जिम्मा लिया हुआ है। इस अवसर पर पंजाब नैशनल बैंक के सर्कल हैड श्री सुकेश पोपली, चीफ मैनेजर श्री विनोद कुमार व सिनियर मैनेजर श्री एस सी शर्मा, कुलपति के सचिव श्री प्रकाश अरोड़ा व श्री संजय सिंह उपस्थित थे। पंजाब नैशनल बैंक शीघ्र ही विश्वविद्यालय के गेट नम्बर-3 पर एक ए टी एम की सुविधा उपलब्ध करवाएगा।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डा एम एल रंगा ने कहा कि आज समाज तेजी से बदल रहा है और लोगों की अपेक्षा बैंको से बढती जा रही है। पंजाब नैशनल बैंक का देश की तरक्की में एक विशेष स्थान है ।
कुलसचिव प्रो आरएस जागलान ने इस अवसर पर कहा कि देश की सुदृढ़ अर्थव्यवस्था में बैंक का एक विशेष योगदान होता है ।
 पंजाब नैशनल बैंक के सर्कल हैड श्री सुकेश पोपली ने कहा कि पंजाब नैशनल बैंक अपनी 5002 शाखाओं के द्वारा  56 मिलियन उपभोक्ताओं को बैंकिग सुविधा उपलब्ध करवा रहा है और देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक है । उन्होने आगे बताया कि पंजाब नेैशनल बैंक ने देश में 3700 ए टी एम मशीने स्थापित की हुई है । उन्होंने आगे बताया कि विश्वविद्यालय में स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में सभी बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध हैं। नवनिर्मित बैंक भवन में एक स्ट्रॉंग रूम, एक रिकार्ड रूम व एक बड़ा हॉल बनाया गया है। उन्होने आगे बताया कि बैंक आने वाले समय में विश्वविद्यालय के अन्य कार्यो में योगदान करेगा।
बैंक के सिनियर मैनेजर श्री एस सी शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय में पंजाब नैशलन बैंक मार्च 2011 तक 101 करोड़ रूपये का बैंक बन जाएगा और अपने उपभोक्ताओं को सभी आधुनिक बैकिंग सुविधाऐ उपलब्ध करवाता रहेगा ।
फोटो कैप्शन :
फोटो-1 व 2
गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार में पंजाब नैशनल बैंक के सर्कल हैड श्री सुकेश पोपली विश्वविद्यालय के पुस्तकालय के नजदीक चौराहे के निर्माण व  उद्यान के रखरखाव के लिये विश्वविद्यालय के कुलपति डा एल रंगा व कुलसचिव प्रो आर एस जागलान को 1 लाख रूपये की राशि का चैक प्रदान करते हुए।

हिन्दू समाज, संस्कृति, सभ्यता पर पिछले अढ़ाई हजार वर्ष से षडयंत्रकारी हमले हो रहे हैं - डा. प्रवीण भाई तोगडिय़ा

सिरसा
विश्व हिन्दू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय महामंत्री डा. प्रवीण भाई तोगडिय़ा ने कहा कि हिन्दू समाज, संस्कृति, सभ्यता पर पिछले अढ़ाई हजार वर्ष से षडयंत्रकारी हमले हो रहे हैं। हिन्दूओं की शिक्षा, धन और अन्य सम्पत्ति को नष्ट करने की कोशिशें की जा रही हैं। वे आज सनातन धर्म मंदिर में विश्व हिन्दू परिषद की ओर से आयोजित धर्म रक्षा निधि अर्पण कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले यहां पहुंचने पर जिला विभाग प्रधान बृजमोहन शर्मा के नेतृत्व में रामनिवास सिंगल, प्रमोद मोहन गौतम, हरिओम भारद्वाज, हरिकृष्ण, प्रदीप रातुसरिया, भारत भूषण गुप्ता, तरसेम बंसल, कैलाश सिंघाची व सनातन धर्म सभा की ओर से प्रधान आर.पी. शर्मा, बजरंग पारीक, आचार्य द्रोण तथा डा. पी. दयाल, अमन चोपड़ा के साथ-साथ बजरंग दल की ओर से उन्हें पगड़ी, तलवार व शॉल पहनाकर सम्मानित किया गया। डा. तोगडिय़ा ने दीप प्रज्जवलित किया और कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने की आवश्यकता है। क्योंकि हिन्दू राष्ट्र का निर्माण करके ही भारत को फिर से विश्व गुरु बनाया जा सकता है। डा. तोगडिय़ा ने हिन्दूओं की 90 करोड़ जनसंख्या को एकजुट रहने का सूत्र देते हुए कहा कि प्रतिदिन एक मुठी अनाज व एक रुपया दान करना चाहिए। उन्होंने नई ई-प्रणाली का प्रयोग करते हुए पूरे भारत को एकसूत्र में पिरोते हुए सभी लोगों को हरेक शहर में एक घंटें के भीतर सहायता उपलब्ध करवाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही एक टैलीफोन नम्बर सार्वजनिक किया जाएगा तथा इस नम्बर का उपयोग करते हुए कोई भी व्यक्ति किसी भी शहर कस्बे में बैठकर आवश्यकता के अनुसार एक घंटे में मदद हासिल कर सकता है। डा. तोगडिय़ा ने केंद्र सरकार से मांग की कि अयोध्या में 70 एकड़ भूमि राम मंदिर के निर्माण के लिए प्रदान की जाए, क्योंकि न्यायालय ने यह निर्देष पहले ही दे दिया है कि इस स्थान पर राममंदिर बनेगा। उन्होंने कहा कि अयोध्या में किसी भी सूरत में मस्जिद का निर्माण नहीं होने दिया जाएगा। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने खाप पंचायतों का समर्थन करते हुए कहा कि ये लोग पूरे समाज को एकजुट करने का प्रयास कर रहे हैं। साथ ही तोगडिय़ा ने आनर किलिंग को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि आनर किलिंग का समर्थन किसी ने नहीं किया। बाबा रामदेव द्वारा समानांतर खड़ी की जा रही नई समाज सरंचना का स्वागत करते हुए कहा कि कोई भी साधु संत इस विचार धारा को आगे बढ़ाता है तो स्वागत है। इससे पहले डा. तोगडिय़ा को वायुसेना केंद्र के निकट से मोटरसाइकिलों के जत्थे के साथ बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यक्रम स्थल तक लाया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन सुरेश वत्स ने किया। इस अवसर पर भाजपा के जिला प्रधान गुरदेव सिंह राही, महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष रेणू शर्मा, वैद्य श्रीनिवास, कैलाश गर्ग, गंगाधर वर्मा, रामनिवास सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

होली मिलन समारोह आयोजित

सिरसा। रोटरी क्लब सिरसा द्वारा बीती शाम शहर के होटल क्लब सिटी में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। रंगारंग हास्य विनोद से लबरेज इस कार्यक्रम का आधी रात तक क्लब सदस्यों और उनके परिवारों सहित शहर के गणमान्य लोगों ने भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम में एक से एक कड़ी हास्य और ठहाकों से भरपूर थी। क्लब के प्रधान एनके गुप्ता ने सबसे पहले कार्यक्रम के मेजबान राज मिढा का सुंदर आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया और अतिथियों का स्वागत किया। उद्घाटन कड़ी भी अत्यंत रोचक रही। इसको रिबन के स्थान पर भारी भरकम रस्सा काटने से शुरू किया गया। मुख्यातिथि के रूप में अरूण मेहता ने इस रस्से को काटकर कार्यक्रम का आगाज किया। इसके पश्चात कस्तूरी छाबड़ा ने मंच का संचालन करते हुए उपस्थित कवियों को रंगदार टोपी पहनाकर उनका अभिनंदन करवाया और चुटकुलों, हंसी ठिठोरी से भरपूर शायरी की प्रस्तुतियां देकर उन्होंने जमकर समय बांधा। हास्य कवि महेन्द्र शर्मा ने अपनी चुटीली कविताओं और हास्य व्यंग्य के वाणों से देर तक श्रोताओं को गुदगुदाया। इसी तर्ज पर बिजनौर से आए प्रमुख हास्य कवि हुक्का बिजनौरी ने भी जहां अपने आप को गुडग़ुड़ाया, वहीं लोगों को जमकर हंसाया। दोनों कवियों की सभी प्रस्तुतियां एक से बढ़कर एक थी। कार्यक्रम में तोल मोल के बोल तथा कमजोर कड़ी कौन जैसी रोचक प्रस्तुतियां दी गई। अंत में एनके गुप्ता ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर क्लब के सचिव रमेश सूरतिया, सुरेश गोयल, रामप्रकाश, भीम सिंगला, राजेश गोयल, देवेन्द्र बांसल, बीडी वर्मा, राजू गर्ग, संजय अग्रवाल, गुलशन गर्ग, डॉ. सुरेश मित्रा, डॉ. केके राय बालिया,सुशील गर्ग, डॉ. बीडी ग्रोवर सहित क्लब के अनेक सदस्य व गणमान्य लोग उपस्थित थे।

डिस्टैंस एजूकेशन एण्ड डिवपलमैंट आफ सैल्फ लर्निंग मैटिरियल विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला का उदघाटन

हिसार
    गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय में आज डिस्टैंस एजूकेशन एण्ड डिवपलमैंट आफ सैल्फ लर्निंग मैटिरियल विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला का उदघाटन स्ट्राईड इंदिरा गांधी नैश्नल मुक्त विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के प्रो संतोष पांडा व कार्यक्रम की अध्यक्षता दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय के निर्देशक प्रो एम एस तुरान ने की। इगनू के प्रो प्रबीर के बिसवास, डा एम आर पात्रा, श्री बी एस वर्मा व विभिन्न विभागों के शिक्षक इस कार्यशाला में उपस्थित थे। यह कार्यशाला डिस्टैंस एजूकेशन काउँसिल नई दिल्ली के सौजन्य से आयोजित की जा रही है।
    प्रो संतोष पांडा ने बताया कि डिस्टैंस एजूकेशन काउँसिल को आटोनामस बाडी बनाने के लिए कार्य शुरू हो गया है और देश के सभी दूरवर्ती शिक्षा प्रदान करने वाली संस्थओं के स्टैंडर्स को तय करेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि देश के छात्रों को उच्च कोटि की शिक्षा उपलब्ध हो। प्रो पांडा ने बताया कि आज जमाना गुणवत्ता का है और जो शिक्षण संस्थाएं दूरवर्ती शिक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर गुणवत्ता को ध्यान में रखकर शिक्षा उपलब्ध करवाएगी उन्ही का भविष्य उज्ज्वल है। निजि विश्वविद्यालय दूरवर्ती शिक्षा के क्षेत्र में बड़े पैमाने में आ रहे है। प्रो पांडा ने बताया कि दूरवर्ती शिक्षा में मल्टीमिडिया का प्रयोग किया जा रहा है और विद्यार्थी बड़े पैमाने पर इस पद्घति से शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक है।
    प्रो एम एस तुरान ने इस अवसर पर कहा कि दूरवर्ती शिक्षा में पाठ्यक्रमों की सामग्री को तैयार करते समय यह ध्यान रखना चाहिए कि विद्यार्थी या तो रोजगार में है या बड़ी उम्र के है और ऐसे विद्यार्थियों के लिए सिखने की प्रक्रिया कालेज और स्कूल के विद्यार्थियों से भिन्न होती है और पाठ्यक्रम की सामग्री उसी हिसाब से तैयार करनी चाहिए। प्रो तुरान ने कहा कि आज का युग भागदौड़ का युग है और कामकाजी लोग अपनी शिक्षा की जरूरत रोजगार के साथ-साथ दूरवर्ती शिक्षा के माध्यम से करना चाहते है ऐसे विद्यार्थियों के लिए व समय की मांग के अनुसार नए पाठ्यक्रमों का विस्तार करना चाहिए। प्रो तुरान ने कहा कि दूरवर्ती शिक्षा देश में उच्च कोटि की शिक्षा उपलब्ध करवाने में सक्षम है। उन्होने कहा कि शीघ्र ही विश्वविद्यालय का दूरवर्ती शिक्षा विभाग अपनी वैबसाईट लांच करेगा।
    आग्रेनाईजिंग सैकरेट्री डा एम आर पात्रा ने बताया कि तीन दिनों में 18 तकनीकी सत्र होंगे और दूरवर्ती शिक्षा विभाग के  विभिन्न पहलूओं पर विशेष व्याख्यान दिए जाएंगे।
    उपकुलसचिव श्री बी एस वर्मा ने बताया कि प्रो नरसी राम बिश्नोई, डा कर्मपाल, डा राजेश कुमार, श्री आरोहित, डा ज्योतसना, डा आशा गुप्ता, डा सुश्मिता भास्कर, डा मनोज कुमार, डा रमेश कुमार, डा एस के सिंह, डा भास्कर, डा अंजू, डा सविता, डा खजान सिंह, डा सुरेश मित्तल, श्री संजय सिंह, डा उदयवीर, डा राजीव कुमार, डा एम आर पात्रा, डा राजेश लोहचब, डा किश्ना राम बिश्नोई, डा पंकज कुमार व डा अमरीश पांडे उपस्थित थे। 
फोटो कैप्शन :
फोटो-1 व 2
गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय में डिस्टैंसएजूकेशन एण्ड डिवपलमैंट आफ सैल्फ लर्निंग मैटिरियल विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला के उदघाटन अवसर पर स्ट्राईड इंदिरा गांधी नैश्नल मुक्त विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के प्रो संतोष पांडा उपस्थित जनो को संबोधित करते हुए। साथ में है इगनू के प्रो प्रबीर के बिसवास, दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय के निर्देशक प्रो एम एस तुरान ने की व अन्य।

ईबीबी मॉडल स्कूल में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा 24 मार्च को

. ओढ़ां
    ईबीबी मॉडल स्कूल जलालआना ब्लॉक ओढ़ां में कक्षा नौवीं व ग्यारहवीं के लिए इस सत्र में प्रवेश हंतु 24 मार्च को 11 बजे से साढ़े 12 बजे तक प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढ़ां के प्राचार्य सुभाष फुटेला ने बताया कि नौवीं कक्षा में प्रवेश के लिए आठवीं कक्षा का सिलेबस और ग्यारहवीं के लिए कक्षा दसवीं का सिलेबस होगा जिसमें हिंदी, अंग्रेजी व गणित विषय होंगे एवं गणित का पेपर हिंदी व अंग्रेजी दोनों माध्यमों में होगा। प्रवेश के इच्छुक सभी विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा के लिए अप्लीकेशन फार्म राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एवं राजकीय उच्च विद्यालय जलालआना से प्राप्त कर सकते हैं। आवेदनपत्र जमा करवाने की अंतिम तिथि 22 मार्च रहेगी और आवेदनपत्र शाम के 5 बजे तक जमा करवाए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए केवल ओढ़ां ब्लॉक के विद्यार्थी ही आवेदन कर सकते हैं तथा इसके लिए अपने पासपोर्ट साइज के दो फोटो साथ लाएं।

घूंघट त्यागकर विकास कार्यों में जुटें महिला सरपंच पंच

 ओढां
    तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी द्वारा 1989 में शुरू की पहल के स्वाभाविक परिणाम स्वरूप पारित 73 वें संवैधानिक संशोधन द्वारा पंचायतीराज संस्थाओं को संवैधानिक दर्जा दिया गया। और इसमें महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए एक तिहाई आरक्षण का प्रावधान किया गया तथा अनुसूचित जाति के आरक्षण में भी महिलाओं के लिए एक तिहाई स्थान आरक्षित किए गए हैं। यह शब्द हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान नीलोखेड़ी द्वारा आयोजित ओढ़ां खंड की महिला सरपंचों व पंचों के एक दिवसीय सम्मेलन में महिलाओं को संबोधित करते हुए संस्थान के प्रशिक्षक संदीप सहारण ने कही।
    उन्होंने बताया कि पंचायतीराज संस्थानों को स्वशासन की इकाइयां बनाने के लिए 11 वीं अनुसूचि में 29 विषय दिए गए ताकि ये संस्थाएं अधिक विकास और सामाजिक न्याय की योजनाएं बना सकें और उन्हें लागू कर सकें। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के एक दिवसीय सम्मेलन केवल महिला सरपंचों एवं पंचों के लिए सभी ब्लॉकों में आयोजित किए जा रहे हैं। इन अवसरों पर महिलाएं बिना किसी हिचकिचाहट के खुलकर प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए अपने अधिकार व कर्तव्य समझ सकती हैं, और स्वयं मीटिंगों में भाग लेते हुए पंचायतों को सौंपे गए कार्य कर सकती हैं। इन मीटिगों में उन महिला सरपंचों व पंचों को स्वयं भाग लेने का अधिकार है उनके निकट संबंधियों को नहीं।
    हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान नीलोखेड़ी के पूर्व
प्रधानाचार्य एवं समन्वयक ईश्वर सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत अपने गांव के विकास के लिए वार्षिक योजना व बजट तैयार करके ग्रामसभा की सावनी की बैठक में प्रस्तुत करेंगी। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत के कार्यों में सार्वजनिक स्थानों से नाजायज कब्जे हटवाना, कृषि विकास, पशुपालन को प्रोत्साहन, पीने के पानी का प्रबंध, सफाई, कमजोर वर्ग का कल्याण, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली को उचित ढंग से लागू करने में सहायता करना आदि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि गांव स्तर पर कार्य करने वाले कर्मचारी ग्राम पंचायत के साथ तालमेल रखते हुए कार्य करेंगे
    प्रशिक्षक ने बताया कि मनरेगा के अधीन एक तिहाई महिलाओं को रोजगार देना आवश्यक है और महिलाओं को भी पुरुष के बराबर मजदूरी मिलेगी। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत की एक माह में सार्वजनिक स्थान पर दो बैठकें होना आवश्यक है। प्रत्येक पंच के पास कम से कम तीन दिन पहले एजेंडा भिजवाने की जिम्मेदारी ग्राम सचिव की होती है।
खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ओढ़ां बलराज सिंह ने कहा कि नवनिर्वाचित महिला प्रतिनिधि पूरे आत्मविश्वास के साथ सक्रियता से गांव विकास का कार्य करें। उन्होंने बताया कि मनरेगा गांव की तस्वीर बदल सकती है और आर्थिक रूप से सब सक्षम हो जाएं ऐसा ही सब चाहते हैं। इस अवसर पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी बलराज सिंह, पंचायत समिति ओढ़ां के चेयरमैन जगदेव सिंह, समाज शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी भूप सिंह, ग्राम सचिव प्रेम कंबोज, सरपंच जसपाल कौर सिंघपुरा, मंदोरी देवी पन्नीवाला मोटा, कुलविंद्र कौर चकेरियां और राजबाला नुहियांवाली सहित खंड ओढ़ां के अनेक गांवों की महिला सरपंच व पंच उपस्थित थी।

जिला में सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए रक्तअल्पता निवारण कार्यक्रम शुरु किया जाएगा

सिरसा, 17 मार्च। उपायुक्त श्री युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने कहा कि जिला में सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए रक्तअल्पता निवारण कार्यक्रम शुरु किया जाएगा। इसके लिए सभी वर्गों के लोगों की रक्त की जांच कर रक्तअल्पता का पता लगाकर उन्हें आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं व सलाह दी जाएगी।
    श्री ख्यालिया आज स्थानीय सीएमके पीजी कॉलेज के ओडिटोरियम में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत सामुदायिक प्रक्रिया का अवलोकन एवं आशा का अनुस्थापन प्रशिक्षण कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे।
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के राज्य संयोजक डा. चांद सिंह मदान, जिला के सिविल सर्जन डा. एसपी गुप्ता व प्रशासनिक विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
    उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के जिला में स्वास्थ्य के क्षेत्र में सकारात्मक परिणाम सामने आए है। इस समय जिला में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा 0 से 18 आयु वर्ग के बच्चों में रक्तअल्पता की समस्या को दूर करने के लिए कार्यक्रम शुरु किया गया है।
यह कार्यक्रम चौथे चरण में पहुंच चुका है। प्रथम चरण में नर्सरी तक के बच्चों के, दूसरे चरण में मिडल क्लास तक के बच्चों में, तीसरे चरण में स्कूल से बाहर रहे बच्चों में रक्तअल्पता की कमी का पता लगाया गया। अब डॉक्टरों की टीम द्वारा सीनियर सैकेंडरी कक्षा स्तर तक बच्चों में रक्तअल्पता की कमी का पता लगाने का कार्य चल रहा है।
    उन्होंने बताया कि जिला में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन शुरु होने के पश्चात विभिन्न क्षेत्रों में ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की गई है। जिला में बच्चों की मृत्यु दर में कमी आई है। बच्चों की मृत्यु दर जो पहले 1000 के पीछे 85 थी अब घटकर 78 रह गई है। इसी प्रकार से मातृ मृत्यु दर में भी गुणात्मक कमी आई है। जिले में अब बच्चों का लिंगानुपात 874 है जिसका अंतर पहले अधिक था।  इसके साथ-साथ कुपोषित बच्चों की संख्या में भी कमी आई है।
    उपायुक्त ने आगे कहा कि सिरसा जिला में विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों के तहत स्वास्थ्य एवं शिक्षा से संबंधित गतिविधियों को प्राथमिकता दी जाएगी। इन सेवाओं के लिए जिला में धन की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने वर्करों का आह्वान किया कि वे सुनिश्चित करे कि जिला में शत् प्रतिशत संस्थागत प्रसुति हो और शत् प्रतिशत माताओं व बच्चों में टीकाकरण हो। इसके साथ-साथ आशा वर्करों में समाज में यह भी जागरुकता पैदा करनी होगी कि स्वस्थ बच्चों के पैदा होने में घर के अच्छे माहौल का होना अत्यंत आवश्यक है और वह तभी अच्छा रह सकता है जब पति पत्नी में व अन्य के अन्य सदस्यों में अच्छा समन्वय होगा। इस कार्यक्रम में राज्य संयोजक डा. चांद सिंह ने आशा कार्यकर्ताओं के लिए बेहतर कार्य के टिप्स दिए और बताया कि किस प्रकार आशा कार्यकर्ता ज्यादा से ज्यादा महिलाओं व बच्चों तक पहुंचकर सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचा सकती है। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के मुख्यालय से आए डा. नरेश ने बच्चों व माताओं के आहार बारे जानकारी दी। डा. अलका ने भी आशा कार्यकर्ताओं को बेहतर कार्य करने बारे प्रशिक्षित किया और कहा कि आगामी मार्च माह के अंत तक कार्यकर्ताओं के सभी प्रकार देय का भुगतान करवा दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में जिला स्तर पर बेहतर कार्य करने वाली आशा कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया। प्रथम स्थान पर गोरीवाला गांव की राधा, द्वितीय स्थान पर हरचंद का बास गांव की वीरपाल कौर तथा गंगा गांव की वीरपाल कौर तृतीय स्थान पर रही। डा. पीएल वर्मा और डा. वीरेश ने भी आशा कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन की गतिविधियों के बारे में बताया।

पुलिस समाचार

सिरसा। जिला की कालांवाली पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान एक महिला को डेढ़ ग्राम स्मैक के साथ गांव कालांवाली क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार की गई महिला की पहचान बसंत कौर पत्नी हरदयाल सिंह निवासी गांव कालांवाली के रूप में हुई है। स्मैक के साथ पकड़ी गई महिला ने पूछताछ में बताया कि वह यह स्मैक देसू जोधा के सिकंदर पुत्र करतार सिंह से लेकर आई है। पुलिस ने महिला बसंत कौर तथा गांव देसू जोधा निवासी सिकंदर दोनों के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर स्मैक स्पलायर सिकंदर की तलाश शुरू कर दी है।

सिरसा। जिला भर में अवैध असला धारकों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की चौपटा पुलिस ने एक व्यक्ति को 32 बोर के नाजायज पिस्तौल के साथ काबू किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान रोहताश पुत्र मंगतू राम निवासी चाहरवाला के रूप में हुई है। चौपटा थाना के सहायक उपनिरीक्षक जयभगवान पर आधारित पुलिस टीम ने आरोपी को अवैध पिस्तौल के साथ थाना के गांव कागदाना क्षेत्र से काबू किया है। आरोपी के विरुद्ध थाना चौपटा में शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। एक अन्य घटना में जिला की डिंग पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति को 315 बोर के नाजायज पिस्तौल व तीन जिंदा कारतूस समेत डिंग मंडी से गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध थाना डिंग में शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान गजराज पुत्र पतराम निवासी डिंग मंडी के रूप में हुई है।
शहर डबवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को 12 बोतल देसी शराब के साथ काबू किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान अनिल कुमार पुत्र राम कुमार निवासी गंगानगर राजस्थान के रूप में हुई है। आरोपी को शराब समेत मंडी डबवाली से काबू किया गया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर दिया गया है।

गरीब व्यक्तियों को ऋण उपलब्ध करवाए ताकि ये लोग अपना व्यवसाय स्थापित कर अपनी रोजी रोटी कमाने में सक्षम हो

सिरसा, 17 मार्च। उपायुक्त श्री युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने बैंकर्स को निर्देश दिए है कि वे सरकार की योजनाओं के तहत गरीब व्यक्तियों को ऋण उपलब्ध करवाए ताकि ये लोग अपना व्यवसाय स्थापित कर अपनी रोजी रोटी कमाने में सक्षम हो। श्री ख्यालिया आज अपने कार्यालय में अधिकारियों तथा बैंकर्स से चालू वित्त वर्ष के ऋण संबंधी लक्ष्य की प्राप्ति के संबंध में बातचीत कर रहे थे।
    उन्होंने कहा कि बैंकर्स को चाहिए कि वे गरीब वर्ग के लोगों को ऋण उपलब्ध करवाने में सरलता बरते। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा ऋण देने संबंधी मामलों के लिए पूरे सर्वे के पश्चात योजनाएं तैयार की गई है। इन योजनाओं के तहत लोगों को लाभांवित करने और रोजगार स्थापित करने के लिए ऋण आदि की योजनाएं लागू की गई है। उन्होंने ऋण प्रायोजित एजेंसियों के अधिकारियों से कहा कि वे चालू वित्त वर्ष के लक्ष्य की प्राप्ति करे और विभागीय स्तर पर बैंकों से तालमेल कर पात्र व्यक्ति को ऋण सुविधा उपलब्ध करवाए।
    उपायुक्त ने प्रायोजित एजेंसियों द्वारा बैंकों को भेजे गए ऋण संबंधी मामलों की भी समीक्षा की और कहा कि जिला में ऋण संबंधी मामलों के लक्ष्य की शत् प्रतिशत प्राप्ति होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि वे बैंकर्स के साथ निरन्तर संपर्क कायम कर लक्ष्य से भी ऊपर उठकर गरीब व्यक्तियों को ऋण सुविधा मुहैया करवाए। उन्होंने कहा कि जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के माध्यम स्वरोजगार की अनेक परियोजनाएं संचालित की जा रही है। इन योजनाओं का लाभ तभी संभव है जब योजनाओं से जुड़े व्यक्तियों को ऋण के रुप में आर्थिक सहायता उपलब्ध हो। उन्होंने अपने कार्यालय में लोगों की शिकायतें भी सुनी और अधिकारियों को निर्देश देकर संबंधित शिकायतों का निपटारा भी किया।

Tuesday, March 15, 2011

श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ

 ओढां,
    गांव बनवाला में स्थित श्रीगीता भवन में समस्त गांववासियों के सहयोग से आयोजित श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ श्रीगीता भवन के संचालक महात्मा रविप्रकाश द्वारा किया गया। हरदोई उत्तरप्रदेश से आमंत्रित शास्त्री मनीराम ने कथा वांचते हुए राजा परीक्षित को श्रंगी ऋषि का श्राप, गौकर्ण कथा, नारद की भक्ति से भेंट तथा दुख से पीडि़त धरती का गौरूप धारण करना आदि प्रसंगों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि श्रीमद्भागवत कथा आयु, आरोग्य और पुष्टि प्रदान करने वाला है। उन्होंने कहा कि इस पवित्र कथा का एक बार श्रवण करने वाला पापी भी पापों से मुक्त हो जाता है। श्रीमद्भागवत कथा सुनने से पितृगण तृप्त हो जाते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि जब जब धरती पर पापों का पहरा होता है तब तब भगवान इस धरती पर किसी न किसी रूप में अवतरित होते हैं और पापियों का नाश और विश्व का कल्याण करते हैं तथा इस प्रकार प्रभुकृपा से यह सृष्टि चलती रहती है। इस अवसर पर चंदुराम जाखड़, महावीर सिंह, भोजा राम जाखड़, सुरेंद्र कुमार और रामकुमार सहित काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

उद्घाटन मैच में मेजबाज रत्ताखेड़ा ने ख्योवाली को 7 विकेट से हराया

. ओढ़ां
    गांव रत्ताखेड़ा राजपुरा में समस्त गांववासियों के सहयोग से राजकीय प्राथमिक पाठशाला के खेल मैदान में आयोजित चौ. देवी लाल मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2011 का उद्घाटन वरिष्ठ इनेलो नेता छोटू राम भाट ने किया। इस अवसर पर खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खेलों में बढ़ चढ़कर भाग लें और नशों से दूर रहें। उन्होंने कहा कि खेलों से तन ही नहीं मन भी स्वस्थ रहता है अत: प्रत्येक व्यक्ति को किसी न किसी न खेल में भाग अवश्य लेना चाहिए।
    टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच गांव ख्योवाली और रत्ताखेड़ा की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें ख्योवाली की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 11 ओवरों में सभी विकेट खोकर 56 रन बनाए जिसमें कृष्ण ने एक चौके सहित 12 रनों और विक्रम ने एक चौके सहित 6 रनों का योगदान दिया। रत्ताखेड़ा के गेंदबाज सुरेंद्र कुमार ने 3 ओवरों में 6 रन देकर 4 विकेट और सतपाल भाकर ने एक ओवर में बिना कोई रन दिए 3 विकेट लिए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने करने मैदान में उतरी रत्ताखेड़ा की टीम ने 8 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया जिसमें संदीप ने 4 चौकों सहित 25 रनों और मनोज ने 2 चौकों सहित 15 रनों का योगदान दिया। ख्योवाली के गेंदबाज रवि ने 2 ओवरों में 18 रन देकर एक विकेट, विक्रम ने 2 ओवरों में 14 रन देकर एक विकेट और सन्नी ने 3 ओवरों में 18 रन देकर एक विकेट लिया। इस प्रकार रत्ताखेड़ा की टीम ने यह मैच 7 विकेट से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच का पुरस्कार रत्ताखेड़ा के गेंदबाज सुरेंद्र कुमार को दिया गया जिसने 4 विकेट लिए। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि सहजिंद्र सिंह सेखों, मुख्याध्यापक दलीप सिंह, सुरेंद्र भाकर, सुरेंद्र बरियाला, सतपाल भाकर, महेंद्र बरियाला, श्रवण भांभू, बृजलाल कुलरिया, राकेश बरियाला, चंद्रशेखर, डॉ. प्रेम गोदारा, रमेश बरियाला और इंद्र सिंह कालवा सहित काफी संख्या में क्रिकेटप्रेमी गांववासी उपस्थित थे।