Sunday, May 1, 2011

36 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया गया

सिरसा। डेरा सच्चा सौदा की सिरसा ब्लाक की साध संगत के द्वारा आज स्थानीय पुराने सिविल अस्पताल रोड पर एलआईसी भवन के निकट स्थित फूड बैंक में 36 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया गया। इससे पूर्व डेराप्रेमियों ने नामचर्चा कर सतगुरू की महिमा का गुणगान किया।
शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग द्वारा स्थापित किए गए राशन व फूड बैंक के निकट रविवार प्रात: 6 बजे से 8 बजे तक नामचर्चा का आयोजन किया गया, जिसमें सैंकड़ों की संख्या में डेराप्रेमियों ने शिरकत की। इस अवसरपर कविराज भाइयों ने मधुर वाणी में 'राम नाम बिन कैसे हो बेड़ा तेरा पार जीÓ, 'सतगुरू जी मैं हूं प्यासाÓ, 'प्यारे सतगुरू तेरे दीदार की दर्श सानूं हरदम रहण दी हैÓ इत्यादि भजन शब्द सुनाए जिन पर साध संगत मंत्रमुग्ध हो गई।
इस अवसर पर साधसंगत ने 36 जरूरतमंद परिवारों को एक माह का राशन वितरित किया। इस मौके पर ब्लाक भंगीदास कस्तुर इन्सां ने बताया कि साधसंगत पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन वचनों पर अमल करते हुए सप्ताह में एक दिन का उपवास रखती है तथा अपने हिस्से के राशन को फूड बैंक में जमा करवाती है, जहां से जरूरतमंद परिवारोंं को राशन वितरित किया जाता है।
इस अवसर पर सात मैंबर जीत इन्सां, सतीश इन्सां, 15 मैंबर मनोहर इन्सां, सुजान बहन वीणा हंस इन्सां, ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स की सदस्या वीणा इन्सां, सागर इन्सां, प्रेम गांधी, अमरजीत किरण, नरेश, सुरेश, राजेंद्र मिढ्ढा, मदन नरूला, सोनू मोंगा, राजबीर, बबलू, सुरेंद्र छाबड़ा, औमप्रकाश, ज्ञानीराम, कृष्ण सेठी, हरीकृष्ण, राजेश, गुलजारी लाल व अन्य उपस्थित थे।
बाक्स:-
निशुल्क चिकित्सा शिविर 7 को:-
शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग द्वारा 7 मई को स्थानीय जैजै कालोनी में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें शाह सतनाम जी स्पैशलिटी अस्पताल के विशेषज्ञ डाक्टर अपनी सेवाएं देंगे। यह जानकारी देते हुए ब्लाक भंगीदास कस्तूर इन्सां ने बताया कि चिकित्सा शिविर में आंखों के आप्रेशन के लिए रोगियों का चयन भी किया जाएगा तथा आप्रेशन शाह सतनाम जी स्पैशलिटी अस्पताल में होंगे।

No comments:

Post a Comment