Saturday, May 28, 2011

हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्टस का प्रदेश स्तरीय द्विवार्षिक अधिवेशन 29 मई को हिसार के मिड टाऊन ग्रेंड में आयोजित किया जाएगा

सिरसा
    हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्टस्, हरियाणा का प्रदेश स्तरीय द्विवार्षिक अधिवेशन आगामी 29 मई को प्रात: 10 बजे हिसार के मिड टाऊन ग्रेंड में आयोजित किया जाएगा। इस अधिवेशन में मुख्यातिथि के तौर पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र ङ्क्षसह हुड्डा शिरकत करेंगे, वहीं इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पंजाब के सरी दिल्ली के संपादक अश्विनी कुमार करेंगे। कार्यक्रम में विशेषतिथि के  रूप में हरियाणा केे गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा पधारेंगे। इस बारे में जानकारी देते हुए यूनियन के प्रदेश महासचिव बलजीत सिंह ने बताया कि  इस अवसर पर पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली शख्सियतों का सम्मान करके हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्टस्, हरियाणा अपने आप को गौरवान्वित महसूस करेगा। साथ ही श्री सिंह ने बताया कि इस अधिवेशन में मुख्यमंत्री को पत्रकारों के समक्ष आने वाली समस्याओं से भी अवगत करवाया जाएगा तथा यूनियन की ओर से एक मांग पत्र भी मुख्यंमत्री को दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अधिवेशन के बाद चुनावी प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश महासचिव के पदों हेतू चयन होगा। श्री सिंह ने बताया कि अधिवेशन को लेकर पत्रकारों में काफी उत्साह है। वर्तमान समय में मीडिया की भूमिका विषय पर एक विचार गोष्ठी रखी गई है, जिसमें दैनिक ट्रिब्यून के पूर्व संपादक व माखनलाल चतुर्वेदी विश्वद्यिालय के उपकुलपति डा. राधेश्याम शर्मा, विख्यात अधिवक्ता पी.के. संधीर व पत्रकारिता से जुड़ी  कई अन्य हस्तिायां अपने विचार रखेगी।

विचार गोष्ठी का आयोजन 29 मई को
सिरसा

    हरियाणा पत्रकार संघ की जिला कार्यकारिणी की एक बैठक आज आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता संघ के जिला प्रधान लाजपुष्प ने की। बैठक की कार्रवाई की जानकारी देते हुए संघ के महासचिव अरूण बांसल ने बताया कि 29 मई को हिंदी पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष्य में हरियाणा पत्रकार संघ द्वारा एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। अरूण बांसल ने बताया कि रविवार को प्रात 10 बजे स्पार बैंक्विट हाल में आयोजित होने वाली इस विचार गोष्ठी में डबवाली के विधायक डॉ. अजय सिंह चौटाला बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य सभा सांसद रणबीर सिंह गंगवा करेंगे। उन्होंने बताया कि इस विचार गोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में जयपुर दूरदर्शन के पूर्व निदेशक डॉ. नंद भारद्वाज होंगे। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर कुछ पत्रकारों को उनके उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित भी किया जाएगा। इस बैठक में नंद किशोर लढा, फतेह सिंह आजाद, प्रभुदयाल, सुभाष चौहान, वासूदेव मेहता, नकुल जसूजा, राधेश्याम सोनी, महेन्द्र घणघस, श्रवण प्रजापति, संजय सिंगला आदि उपस्थित थे।

अवैध रूप से हुए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई आरंभ की जाएगी
सिरसा

    उपायुक्त युद्धवीर सिंह ख्यालिया ने कहा कि ऑटो मार्केट की ओर जाने वाली आर.ओ.बी. के साथ लगती सर्विस लेन पर अवैध रूप से हुए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई आरंभ की जाएगी। श्री ख्यालिया विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ ऑटो मार्केट का दौरा कर रहे थे। दौरे के दौरान उपायुक्त अनेक ऑटो व्यवसायियों से मिले और उनकी समस्याएं जानी। ऑटो व्यवसायियों ने श्री ख्यालिया को बताया कि मुआवजा लेने के बावजूद कई लोगों ने अपनी-अपनी इमारतें सर्विस लेन के साथ से नहीं गिराई हैं, जिस कारण भारी वाहनों को ऑटो मार्केट में प्रवेश करने में दिक्कतें आती हैं। श्री ख्यालिया ने उपस्थित अधिकारियों को ऑटो मार्केट से हुडा चौक की तरफ जाने वाली सड़क को स्थानीय निवासियों से बातचीत करके चौड़ा करने व निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। स्पेयर पार्ट्स विक्रेताओं और मिस्त्रियों की मांग पर उपायुक्त ने और अधिक भूमि अधिग्रहित करके ऑटो मार्केट का विस्तार करने पर विचार किया। श्री ख्यालिया ने इस अवसर पर  नगर सुधार मंडल के अधिकारियों को कहा कि ऑटो मार्केट की सड़कें विश्व स्तरीय होनी चाहिए तथा इसके बजट को अन्यत्र कहीं न खर्च करके केवल मात्र ऑटो मार्केट को विकसित करने में लगाया जाए। विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्बाध रूप से बिजली सप्लाई के लिए अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने और लाईनें बिछाने के आदेश दिये। इस अवसर पर श्री ख्यालिया ने कहा कि ऑटो मार्केट का निर्माण इस प्रकार होना चाहिए कि भविष्य में कभी भी किसी मैकेनिक को वाहनों की मरम्मत करने के लिए जगह की कमी आड़े न आए और न ही मरम्मत के लिए आए वाहनों के कारण यातायात अवरुद्ध हो। इस अवसर पर श्री ख्यालिया के साथ उपमंडलाधीश रोशन लाल, स्वच्छता एवं जलापूर्ति विभाग के कार्यकारी अभियंता श्याम लाल जांगड़ा, एमई रमेश कंबोज, ईओ रमेश बिश्रोई, ऑटो मार्केट के प्रधान रोशन लाल डांग, महेन्द्र सेठी, भूपेश गोयल, पूर्व पार्षद राज मेहता, गोबिंद राम गोयल सहित अनेक ऑटो व्यवसायी मौजूद थे।

डा. के.वी. सिंह इस सोमवार को डबवाली नहीं आ पायेगे
मण्डी डबवाली

    मुख्यमन्त्री हरियाणा के पूर्व विशेष कार्यधिकारी डा. के.वी. सिंह इस सोमवार को डबवाली नहीं आ पायेगें। यह जानकारी देते हुए उनके के निजी सचिव बजरंग थालोड़ ने बताया कि डा.के.वी.सिंह को 30 मई को जनसम्स्याऐं सुनने के लिए डबवाली आना था, परन्तु डा.सिंह को जरूरी निजी काम होने के कारण डबवाली का दौरा नहीं कर पायेगें तथा अगामी जो भी कार्यक्रम बनेगा उसकी सुचना कार्यकर्ताओ को दे दी जायेगी।

जनसंपर्क अभियान चलाकर पार्टी की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाये
सिरसा

    इनेलो के जिला प्रेस प्रवक्ता कृष्ण गुम्बर ने युवा कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे दो जून तक पूरे जिला के हर वार्ड में जनसंपर्क अभियान चलाकर पार्टी की नीतियों को घर-घर तक पहुंचायें। जानकारी देते हुए गुम्बर ने कहा कि 2 जून को शहर के प्रीतम पैलेस में एक युवा सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें ऐलनाबाद के विधायक चौधरी अभय सिंह चौटाला युुवाओं को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के लिये नये लोगों को पार्टी से जोड़ें और सरकार की जनविरोधी नीतियों का पर्दाफाश करें।
गुम्बर आज यहां वार्ड के युवा कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर चेयमैन सुरैश कुक्कू, मनोज मेहता ने अपने विचार रखे।  इस मौके पर गुम्बर ने कहा कि हर कार्यकर्ता गांवों व शहरों में घर-घर जाकर पार्टी की नीतियों और पूर्व उप प्रधानमंत्री चौ. देवी लाल की सोच का प्रचार करें। इसके साथ-साथ महंगाई, भ्रष्टाचार, कानून-व्यवस्था आदि को लेकर भी राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों से जनता को अवगत करायें।
उन्होंने कहा कि इनेलो एक राजनीतिक पार्टी ही नहीं बल्कि एक आंदोलन, एक विचारधारा है, एक मिशन है। कार्यकर्ताओं को सभी मतभेद भुलाकर पार्टी की नीतियों व कार्यक्रमों के बारे में लोगों को अवगत कराना है। उनके सामने व्यवस्था परिवर्तन का मिशन होना चाहिये। कांग्रेस के कुशासन से छुटकारा दिलाने के लिये व्यवस्था में बदलाव जरूरी है।
बैठक में आशिष, अजय, बोबी चिडा़लिया, ललित मेहता, भारत भूषण, राजू, छिन्दा, गौतम, विशाल, दीपक, विद्यासागर, जीतू, राकेश, विनोद फूटेला, राजेन्द्र भाटी, कुलदीप ग्रोवर, मुकेश, विनय गुप्ता, बालकृष्ण, गुलशन मेहता सहित सैँंकड़ो कार्यकत्र्ताओं ने भाग लिया।

जनकल्याणकारी योजनाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए 11 जून को सिरसा का दौरा करेंगे मुख्यमंत्री
सिरसा

    प्रदेश के विकास और प्रगति की सोच रखने वाले मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा सिरसा वासियों के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए आगामी 11 जून को सिरसा का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री ने प्रत्येक जिले को सुंदर व स्वच्छ बनाने के साथ-साथ वहां के निवासियों को आर्थिक रूप से सम्पन्न बनाने का भी संकल्प लिया है, जिसके लिए रोजगार के अवसरों में वृद्धि की जा रही है। यह बात हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा ने शू-कैंप कार्यालय में जनसमस्याएं सुनने के पश्चात उपस्थित कार्यकर्ताओं से कही। श्री कांडा ने कहा कि 11 जून को मुख्यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा अग्रवाल सेवा सदन, अरोड़वंश धर्मशाला और मल्टीस्पैशेलिटी हस्पताल की आधारशिला रखेंगे। अग्रवाल और अरोड़वंश समाज को धर्मशाला हेतु भूमि अलॉट करवाए जाने पर मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया जाएगा। श्री कांडा ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस अभिनंदन समारोह में हिस्सा लें।  श्री कांडा ने बताया कि मुख्यमंत्री के सिरसा दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं को चाहिए कि वे व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाएं व राज्य सरकार की लोकहितैषी नीतियों से जन-जन को अवगत करवाएं। इस अवसर पर श्री कांडा के साथ पूर्व चेयरमैन कृष्ण सैनी, सूरत सैनी, मोहन लाल डरोलिया, पृथ्वीराज भाटिया, गृह राज्यमंत्री के निजी सचिव लक्ष्मण गुर्जर, भूपेश गोयल, राजेन्द्र मकानी, अमन सर्राफ, मक्खन सिंह सरपंच ख्योंवाली, हरजिन्द्र सिंह सरपंच खाजाखेड़ा, जिला कांग्रेस महासचिव रानी रंधावा, नीलम शेखावत,  पार्षद परमजीत कौर, अश्वनी शर्मा, रवि मेहता सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

डी.ए.वी. स्कूल में अध्यापक-अभिभावक दिवस आयोजित
सिरसा

    शहर के डी.ए.वी. स्कूल में अभिभावक-अध्यापक दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अभिभावकों ने अध्यापकों से मिलकर अपने बच्चों की उपलब्धियों व कमियों के बारे में जानकारी प्राप्त की और उनके भविष्य में और अधिक सुधार के बारे में चर्चा की। इस मौके पर बच्चों के प्रथम यूनिट टैस्ट की उत्तर पुस्तिकाओं  पर भी चर्चा हुई ताकि भविष्य में विद्यार्थी प्रथम यूनिट टैस्ट की कमियों को दूर करके और अधिक अच्छे अंक प्राप्त कर सके। बच्चों के अभिभावक इस अवसर पर प्राचार्य से भी मिले और सी.बी.एस.ई. द्वारा घोषित बारहवीं के पीिणामों में विद्यालय के 28 छात्रों द्वारा मैरिट में आने पर शिक्षकों को बधाई दी। विद्यालय के तीन छात्र प्रवीण, विकास, सुरज का आई.आई.टी. में चयन होने पर अभिभावकों ने प्राचार्य राजीव उतरेजा को बधाई दी। इस मौके पर प्राचार्य उतरेजा ने बच्चों के परिजनों को भविष्य में और अधिक मेहनत व लगन से स्कूल में बच्चों की पढाई करवाने का आश्वसन भी दिया।

बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी
सिरसा

    विद्युत निगम के शहरी एसडीओ ओपी मेहता ने बताया कि 31 मई मंगलवार को प्रात: 8 बजे से 12 बजे तक सिरसा शहर में अनेक क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। श्री मेहता ने बताया कि बिजली आपूर्ति की नियमित सप्लाई के लिए बिजली की तारों के आसपास उगे पेड़ों की कटाई- छटाई करने के लिए विभाग द्वारा अभियान चलाया जाएगा, जिसके चलते 33केवी बिजली घर से संबंधित एरिया बरनाला रोड-हिसाररोड फीडर, खैरपुर, कीर्तिनगर तथा सिटी फीडर के कुछ इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। श्री मेहता ने इस अवधि में जनता से सहयोग देने की अपील की है।

जीप खंभे से टकराई सास बहू घायल
ओढ़ां

    गांव मिठडी के निकट एक स्कूल बस को बचाने के प्रयास में जीप चालक के नियंत्रण से बाकर होकर खंभे से जा टकराई और उसमें सवार सास व बहू घायल हो गई। शुक्रवार की शाम संगतकलां जिला बठिंडा निवासी एक ही परिवार के 6 सदस्य एक जीप में सवार होकर डेरा सच्चा सौदा सिरसा जा रहे थे कि गांव मिठडी के निकट दशमेश पब्लिक स्कूल की एक बस साइड में खड़ी थी। जीप चालक 55 वर्षीय सुरजीत सिंह ने जीप को बस में टकराने से बचाने हेतु कट मार दिया जिसके कारण जीप अनियंत्रित होकर खंभे से टकराई और उसमें सवार सुरजीत सिंह के भाई जगजीत सिंह की पत्नी 52 वर्षीय महेंद्र कौर तथा पुत्रवधु 24 वर्षीय जसबीर कौर घायल हो गई। घायलों को तत्काल डबवाली के सामान्य अस्पताल में ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बठिंडा रैफर कर दिया गया। जीप में सुरजीत सिंह का भाई जगजीत सिंह व सुरजीत सिंह की दो बेटियां भी सवार थी जिन्हें मामूली चोटें आई। ओढ़ां थाना में कार्यरत हैडकांस्टेबल आनंद कुमार मामले की छानबीन कर रहे हैं।

ग्राम रोजगार सहायकों व मेटों का सात दिवसीय प्रशिक्षण जारी
ओढ़ां

    ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा ग्राम रोजगार सहायकों व मेटों के लिए खंड कार्यालय ओढ़ां में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ओढ़ां बलराज सिंह व एबीपीओ सुनील कंबोज की देखरेख में आयोजित सात दिवसीय खंड स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में खंड ओढ़ां के 37 गांवों के 60 रोजगार सहायकों व मेटों को निर्माण उद्योग विकास परिषद नई दिल्ली के प्रशिक्षकों देवी सिंह व अमर सिंह पांचाल द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है जो कि 2 जून तक जारी रहेगा। प्रशिक्षण का उद्देश्य सभी रोजगार सहायकों व मेटों को इस योग्य बनाना है कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन शासन की अपेक्षानुसार कर सकें।
    प्रशिक्षण के दौरान महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के बारे में जानकारी देते हुए देवी सिंह व अमर सिंह ने बताया कि इस योजना के तहत अकुशल ग्रामीणों को ग्राम पंचायत स्तर पर एक वर्ष में 100 दिन का रोजगार मुहैया करवाया जाता है जिसका उद्देश्य सामाजिक समानता, महिला सशक्तिकरण, स्थायी संपदायों का निर्माण, रोजगार की गारंटी और गांवों से शहरों की ओर पलायन को रोकना है। उन्होंने बताया कि एक रोजगार सहायक ग्राम पंचायत स्तर पर सरपंच तथा ग्राम सचिव की देखरेख में योजना से संबंधित समस्त रिकार्ड का रखरखाव करने की जिम्मेदारी के साथ साथ निर्धारित खातों सहित ग्राम पंचायत संबंधित दस्तावेजों को संभालकर रखने तथा आवश्यकता पडऩे पर जनता को आसानी से उपलब्ध भी करवाता है। इसके अलावा ग्राम रोजगार सहायक के कार्यों में पारदर्शिता और स्वघोषण के मानकों का उचित प्रकार पालन करना, पंजीकरण, रोजगार कार्ड का वितरण करना, रोजगार आवेदनों के बदले तारीखी पावतियां जारी करना व विभिन्न प्रक्रियाओं पर नजर रखना, ग्राम पंचायत व कार्यक्रम अधिकारी के बीच जानकारियों का निरंतर आदान प्रदान करना, रोजगार गारंटी दिवस को रोजगार आवेदन, पजीकरण, रोजगार आवंटन, वेतन, बैंक व पोस्ट आफिस खाते, भुगतान, बेरोजगारी भत्ता भुगतान आदि गतिविधियों पर नजर रखना और स्वयं मौके पर उपस्थित रहना, ग्रामसभा की बैठकें, व सोशल ऑडिट सुनिश्चित करना, लाभार्थियों को योजना से संबंधित जानकारियां व सलाह उपलब्ध करवाना तथा रोजगार गारंटी परिषद द्वारा सौंपी गई अन्य जिम्मेदारियों का निर्वहन करना आदि रोजगार सहायक के कार्यों में शामिल है।
छायाचित्र: रोजगार सहायकों व मेटों को प्रशिक्षण देते देवी सिंह।

दहेज प्रताडऩा के दो अलग-अलग मामलों में आधा दर्जन लोगों के खिलाफ अभियोग दर्ज
सिरसा

    पुलिस ने अदालत में दायर इस्तगासे के आधार पर दहेज प्रताडऩा के दो अलग-अलग मामलों में आधा दर्जन लोगों के खिलाफ अभियोग दर्ज किया है। जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रानियां पुलिस ने अदालत में दायर इस्तगासे के आधार पर कार्रवाई करते हुए शिकायतकर्ता जसविन्द्र कौर पुत्री अवतार सिंह निवासी अमृतसर कलां की शिकायत पर उसके पति गुलाब, सास बलविन्द्र कौर, ससुर हरदेव सिंह व देवर पंजाब सिंह निवासी अमृतसर कलां के खिलाफ 498ए, 406, 323 व 506 के तहत अभियोग दर्ज किया है। एक अन्य मामले में शहर डबवाली पुलिस ने अदालत में दायर इस्तगासे के आधार पर वार्ड नंबर 11 निवासी ज्योति पुत्री मदन लाल की शिकायत पर उसके पति दीपक, सास राजरानी पत्नी देसराज निवासी गन्नोर (सोनीपत) के खिलाफ भादसं की धारा 323, 406, 498ए, 504, 506 व 34 के तहत अभियोग दर्ज किया है। अपनी शिकायत में विवाहिता ने बताया कि उसके ससुरालजन उसे 50 हजार रुपये लाने की मांग को लेकर प्रताडित करते थे तथा उसे जान से मारने की धमकी देते थे।

जुआ खेलने के आरोप में चार लोग काबू
कालांवाली

    कालांवाली पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने के आरोप में चार लोगों को 5600 रुपये की नकदी व ताश सहित काबू किया है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। जानकारी मुताबिक कालांवाली के सहायक उपनिरीक्षक रामकुमार पर आधारित टीम को मुखबरी मिली कि कुछ लोग सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे हैं, जिस पर पुलिस ने मौके पर दबिश देकर चार लोगों को काबू किया। जिनकी पहचान पवन पुत्र सत्यनारायण, पदम उर्फ बिट्टू पुत्र महेश, रामनिवासी पुत्र अमींचद तथा कृष्ण पुत्र देवीलाल निवासी कालांवाली के रूप में हुई है।

कैलाश मानसरोवर के लिए शिव भक्तों का जत्था रवाना
लीलाधर सैनी करेंगे 16 सदस्यीय दल की अगुवाई
सिरसा
         भगवान शिव के दर्शनों से जहां जन्मों के पापों का नष्ट होता है, वहीं इन्सान को 84 लाख जूनियों से मुक्ति मिलती है। उक्त शब्द श्री अमरनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष एवं नगर पालिका उपाध्यक्ष लीलाधर सैनी ने आज कैलाश मानसरोवर की यात्रा के लिए रवाना हुए दल के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहे। वे इस दल की अगुवाई कर रहे थे। लीलाधर सैनी ने कहा कि इस दुर्गम तीर्थ यात्रा को प्रभू कृपा से हर भक्तजन सहजता से पूर्ण कर लेता है। इस तीर्थ यात्रा से प्राणी सभी पापकर्मों से मुक्त होकर आत्मिक शांति का अनुभव करता है। श्री अमरनाथ सेवा समिति का यह 16 सदस्यीय दल कैलाश मानसरोवर की यात्रा के लिए शनिवार को रवाना हुआ। लीलाधर सैनी ने बताया कि यह दल दिल्ली-तिब्बत, चीन होते हुए कैलाश मानसरोवर पहुंचेगा।
    इस दल में नगर पालिका उपाध्यक्ष लीलाधर सैनी के अलावा वेद भारती, वीरभान सेठी, अमित गनेरीवाला एडवोकेट, कृष्ण गर्ग, पप्पू आरेवाला, नगर पार्षद रोहित गनेरीवाला व उनकी पत्नी दीपमाला, नगर पार्षद गुरदयाल मेहता, नरेश फुटेला, विनोद गोयल, पंकज नागपाल, राजन बावा, राजेश फुटेला, रामकुमार, कमल चाण्डक, त्रिलोकी भूषण शामिल हैं।

गांव धिंगतानिया से आए लोगों की समस्याएं सुनी
सिरसा

    प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने आज अपने कार्यालय पर गांव धिंगतानिया से आए लोगों की समस्याएं सुनी और 11 जून को मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सिरसा आगमन को लेकर आयोजित कार्यक्रमों में  ग्रामीणों को शामिल होने का निमंत्रण दिया। इस मौके पर श्री शर्मा के साथ प्रदेश युवा कांग्रेस मीडिया सेल के उपाध्यक्ष संजय शर्मा व तिलक चंदेल भी मौजूद थे। श्री शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडडा का दौरा जिला के विकास कार्यों में एक अध्याय के रूप में जुड़ेगा। उन्होंने बताया कि 11 जून को मुख्यमंत्री हुड्डा अग्रवाल व अरोड़वंश की चिरलंबित मांग पर धर्मशालाओं का नींव पत्थर रखेंगे साथ ही सिरसा के लोगों के लिए अत्याधुनिक अस्पताल का शिलान्यास भी करेंगे। इसके अलावा करोड़ों रूपयों की अनेक विकासकारी योजनाओं का लोकार्पण तथा अनेक नई योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। उन्होंने कहा कि श्री हुड्डा प्रदेश की राजनीति के अब तक के सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री साबित हुए हैं जिन्होंने बिना किसी भेदभाव के प्रदेश के कोने-कोने में विकास करवाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस 36 बिरादरियों की पार्टी है। जिसका मकसद सभी जाति, धर्म व वर्ग के लोगों को एक साथ लेकर चलना ही अपनी राजनीति का मुख्य लक्ष्य बनाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीतियां हमेशा आम आदमी के लिये हैं। जहां भी कांग्रेस का शासन है, वहां लोगों को भरपूर राहतें प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने कार्यकत्र्ताओं से आह्वान किया कि वे कांग्रेस की नीतियों का व्यापक प्रचार करें ताकि कांग्रेस और मजबूत पार्टी बने। इस मौके पर बलबीर सरपंच, भगत सुरेश कुमार, रोहताश पंच, विनोद कुमार, बलबीर कुमार, संदीप कुमार, हरीश कुमार बाजीगर, गुरनाम सिंह, प्रताप सिंह, नरेश, मुकेश कुमार, बीरबल पंच, पतराम पंच, महाबीर पंच, बलबीर नायक, कुलडऱाम, शंकरराम, संजय डिंग व मदन चौबुर्जा सहित अनेक लोग मौजूद थे।

भारतीय सेना की सहायतार्थ रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
सिरसा

    डेरा सच्चा सौदा स्थित शाह सतनाम जी धाम स्थित सचखंड हाल में जन कल्याण परमार्थी शिविर तथा भारतीय सेना की सहायतार्थ रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इन शिविरों का शुभारंभ पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने अपने पावन कर कमलों से रिबन जोड़कर किया। जन कल्याण परमार्थी शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने शुगर, कैंसर, हृदयरोग, स्त्री रोग व अन्य सामान्य रोगों की जांच की व मरीजों को दवाइयां दी वहीं रक्तदान शिविर में इंडियन आम्र्ड ट्रांसफ्यूजन सैंटर नई दिल्ली से आई टीम ने 504 यूनिट रक्त संग्रहित किया वहीं चिकित्सा शिविर में 700 से अधिक लोगों की जांच की गई व उन्हे निशुल्क दवाइयां दी गई। 
चिकित्सा शिविरों के उद्घाटन अवसर पर संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी ने सेवाएं देने आए चिकित्सकों से कुशलक्षेम जानी तथा रक्तदानियों को अपने पावन आशीर्वाद से लाभांवित किया। इस अवसर पर संत गुरमीत राम रहीम ङ्क्षसह जी इन्सां ने कहा कि मनुष्य का पहला कत्र्तव्य है कि वो दूसरों के काम आए। उन्होने कहा कि धन्य है वे सेवादार जो हर समय लोगों की निस्वार्थ सेवा के लिए तत्पर रहते है, रक्तदान के साथ साथ मरणोंपरांत नेत्रदान व देहदान जैसे पावन कार्य करके मानवता की सेवा में लगे हुए सेवादार सच्चे अर्थों में इन्सान है। संत जी ने कहा कि  हक हलाल से मेहनत की कमाई करनी चाहिए। ईश्वर, अल्लाह,मालिक के नाम का सुमिरन करें, मालिक  के नाम में बेअंत शक्ति है। मालिक के नाम का सुमिरन करने से इन्सान यहां वहां दोनो जहानों में खुशियों से मालामाल हो सकता है।
भारतीय सेना के सहायतार्थ आयोजित की गई टीम का नेतृत्व कर्नल डा. सुनील अरोड़ा कर रहे थे। रक्तदान शिविर को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा गया। जन कल्याण परमार्थी शिविर (जन कल्याण परमार्थी शिविर) में हृदयरोग विशेषज्ञ डाक्टर राजीव बजाज, शुगर रोग विशेषज्ञ डा. मोनासिस सागू, कैंसर रोग विशेषज्ञ डा. लवनीत गोयल, नेत्ररोग विशेषज्ञ डा. तनूज दादा, कमेलश दादा, डा. सीएम खन्ना, डा. पंकज गर्ग, डा सुमित उपाध्याय, डा. ईकबाल सिंह, डा. गौरव, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. अनुराधा शर्मा, दंत रोग विशेषज्ञ डा. धर्मचंद, विक्रम, सर्जन डा. एमपीसिंह, डा. पुनित सहित शाह सतनाम जी स्पैशलिटी अस्पताल के पैरामेडिकल स्टाफ व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सैंकड़ों सेवादार उपस्थित थे।

12 विद्यार्थियों का डार्सल लोजिस्टिकस लिमिटेड मेेंं कैम्पस साक्षात्कार द्वारा रोजगार प्राप्त हुआ
हिसार

      हरियाणा स्कूल आफ बिजनेस गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के 12 विद्यार्थियों का डार्सल लोजिस्टिकस लिमिटेड मेेंं कैम्पस साक्षात्कार द्वारा रोजगार प्राप्त हुआ है। विश्वविद्यालय के कुलपति डा एम एल रंगा, कुलसचिव प्रो आरएस जागलान, हरियाणा स्कूल आफ बिजनेस केडायरेक्टर प्रो एस सी कुण्डू, डीन प्रो बी के पूनिया, डा संजीव कुमार, डा राजीव कुमार, श्री संजय सिंह व विभाग के अध्यापकों ने विद्यार्थियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 
    प्रो एस सी कुण्डू ने बताया कि विभाग के 42 शार्ट लिस्टिड विद्यार्थियों का डार्सल लोजिस्टिकस लिमिटेड के अधिकारियों ने ग्रुप डिस्कशन व साक्षात्कार लिया। उन्होने बताया कि छात्र 1 जून 2011 को कंपनी में बतौर मैनेजमैंट ट्रेनि के पद पर ज्वाईन करेंगे।  प्रो बी के पूनिया ने बताया कि अमन खेड़ा, अमित कुमार, अरूण बंसल, संदीप शर्मा, नरवीर सिंह, नीतिन सेतिया, विशान गोयल, महावीर सिंह, कृष्ण कुमार व आशिमा जैन को मार्केटिंग के क्षेत्र में व सुमित शर्मा व प्रियंका सिंह को एच आर के क्षेत्र में चयनित किया गया है। श्री संजय सिंह, ट्रेनिंग एंड प्लेसमैंट आफिसर ने बताया कि डार्सल लोजिस्टिकस लिमिटेड के अधिकारियों ने 2 व 3 मई को ग्रुप डिस्कशन व साक्षात्कार लिया।

Friday, May 27, 2011

प्रादेशिक समाचार, हिन्दी तिथिः-27.05.2011

आकाशवाणी चण्डीगढ़
मुख्य समाचार:-
* हरियाणा के राज्यपाल श्री जगन्नाथ पहाड़िया ने स्वयं सेवी संस्थाओं से समाज के निर्धनतम व्यक्ति तक चिकित्सा सुविधाएं पहुॅचाने का आह्वान किया है।
* श्रमिकों की लड़कियों और औद्योगिक संस्थानों में कार्यरत लड़कियों के लिए कन्यादान राशि बढ़ाकर 51 हजार रूपए की गई।
* करनाल जिले के घरौंडा खण्ड के गांव झिमर हेड़ी में स्मार्ट कार्ड योजना शुरू की गई है।
* सिरसा जिले में लाईसैंस और प्रमाण पत्र के बिना अवैध रूप से किसी भी प्रकार की मैडिकल प्रैक्टस नहीं करने दी जाएगी।
हरियाणा के राज्यपाल श्री जगन्नाथ पहाड़िया ने स्वयं सेवी संस्थाओं को समाज के प्रत्येक व्यक्ति तथा चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। वह रिवाड़ी में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू तथा प्रथम क्षेत्रीय विधायक राव अभय सिंह की पुण्य तिथि पर आयोजित चिकित्सा शिविर के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे। राज्य पाल ने कहा कि दोनों महानभावों की इच्छा थी कि समाज के उपेक्षित तथा जरूरत मंद लोगों की पूर्ण सेवा की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय राव अभय सिंह ने सत्ता, संपति और शक्तिसम्पन्न होते हुए भी साधारण जीवन व्यतीत किया। इसलिए महापुरूषों की याद में चिकित्सा शिविर लगाकर सेवा करना जन सेवा करना राष्ट्र सेवा भी राज्यपाल ने कहा कि हरियाणा के सभी सरकारी अस्पतालों में ओ पी डी के रोगियों को निशुल्क दवाएं दी जा रही है। इससे पूर्व उनहोंने महान नेताओं को पुषाजलि अर्पित की और समाज सेवाओं को स्म्मानित किया।

हरियाणा सरकार ने श्रमिकों के लिए कन्यादान राशि 21 हजार रूपए से बढ़कार 51 हजार रूपए कर दी गई है। साथ ही साथ औद्योगिक संस्थानों में काम करनी वाली लड़की की शादी पर उसे भी 51 हजार रूपए की वित्तीय सहायता कन्यादान राशि के रूप में मिलेगी। हरियाणा के रम और रोजगार राज्य मंत्री पंडित शिवचरण लाल शर्मा ने चंडीगढ़ में हरियाणा चैम्बर आफ कामर्स और इंडस्ट्री तथा श्रम विभाग के सहयोग से आयोजित साईकल वितरण समारोह में दी है। उन्होंने कहा कि सरकार श्रमिकों की सेवा निवृति आयु 58 से बढ़ाकर 60 वर्ष कर दी है। श्रमिकों के बच्चों के लिए छात्रवृति योजना चलाई गई है जिसके अतंर्गत शिक्षा के आधार पर दो हजार रूपए से 12 हजार रूपए तक की वार्षिक वित्तीय सहयाता दी जाती है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में श्रमिकों के लिए चार हजार मकान बनाए गए है तथा पांच हजार मकान और बनेगे। उनहोंने कहा कि 10 हजार रू मासिक वेतन तक के छोटे वर्ग के श्रमिकों को सरकार साईकलें दे रही है। जहां एक स्थान पर श्रमिकों के एक सौ बच्चे होंगे वहां प्राथमिक पाठशाला की स्थापना को प्राथमिकता दी जाएगी।

रेल मंत्रालय ने मान्यता प्राप्त पत्रकारों को असीमित यात्रा के लिए मेल एक्सप्रैस के मूल किराए में सभी श्रेणियों में 50 प्रतिशत की छूट दे रखी है। पत्रकारों के पति पत्नी और आश्रित बच्चों के लिए भी उनके साथ यात्रा करने पर वित्त वर्ष में एक बार यह रिहायत प्राप्त करने की सुविधा देखी है। रेल मंत्री के 25 फरवरी को 2011-12 के रेल बजट पर दिए भाषण के अनुरूप अब यह सुविधा परिवार जनों को वित्त वर्ष में एक बार के स्थान पर दो बार यह सुविधा मिल सकेगी। निर्देष पहली जून से लागू हो जाएंगे।

हरियाणा की मंडियों में अब तक 68 लाख 35 हजार टन गेहॅ की आवक हुई हैं इसमें से गैर सरकारी व्यापारियों ने मात्र 4 हजार 84 टन की खरीद की है। शेष सारा गेहॅ 6 सरकारी ऐजेंसियों ने खरीद लिया है। सरकारी प्रवक्ता के अनुसार सिरसा जिला दस लाख तीस हजार टन की आवक से प्रदेश में अग्रणी है। केवल 2009 में इस से अधिक सवा 69 लाख गेहॅ की आवक हुई थी।

करनाल की उपायुक्त श्रीमती नीलम प्रदीप कासनी ने घरौंडा के गांव झिमर हेड़ी तथा अतिरिक्त उपायुक्त एम के पांडु रंग ने गांव रसीन में आज स्मार्ट कार्ड व 12 अंकों वाले विशिष्ठ पहचान पत्र, आधार योजना का शुभारम्भ किया है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिए देश में राशन कार्ड के स्थान पर स्मार्ट कार्ड के बनाए जाएॅगे। प्रयोग के आधार पर हरियाणा राज्य और उसके खण्डों को चुना गया है। इनमें घरौंडा, अंबाला, सिरसा और सोनीपत खण्ड शामिल है यदि प्रयोग सफल रहता है तो सभी प्रदेशों में यह योजना लागू की जाएगी। गांव में विशिष्ठ पहचान पत्र बनवाने के लिए संबोधित संरपच, नंबरदार, पटवारी, ग्राम सचिव व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, व्यक्ति की पहचान करेंगे। यह कार्ड मिलने पर पहचान के लिए किसी अन्य दस्तावेज की जरूरत नही पड़ेगी। स्मार्ट कार्ड में माईक्रोचिप होगी। जिसमें परिवारजनों के अगुंलियों के निशान फोटो, आंख की पुतली के काले हिस्से का चित्र होगा। जिस पर उपभोक्ता के निशान कार्ड में होंगे वही राशन प्राप्त कर सकेगा।

बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं के तुरन्त समाधान के लिए दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम कल 28 मई शनिवार को मुख्य महापंबधक की अध्यक्षता में आपरेशन उपमंडल कार्यालय परिसर जीवन नगर जिला सिरसा सिटी सब डिवजीन कार्यालय परिसर दादरी, उपमंडल कार्यालय धारूखेड़ा और सब डिवीजन ओल्ड फरीदाबाद में बैठक कर रहा है। निगम के प्रवक्ता ने चंडीगढ़ में बताया कि इन बैठकों में सभी प्रकार की व्यक्तिगत और सामूहिक शिकायतों के निवारण हेतु संबंधित अधिकारी आवश्यक रिकार्ड लेकर उपस्थित रहेंगे। शिकायतों का पंजीकरण सवेरे 10 बजे शुरू होगा और क्रमवार सुनवाई की जाएगी।

सिरसा जिले में लाईसेंस और प्रमण पत्र के बिना अवैध रूप से मैडीकल करने वाली तथा कथित झौला छाप डाक्टरों को किसी भी प्रकार की चिकित्सा प्रैक्टिस नही करने दी जाएगी। मुख्य संसदीय सचिव श्री प्रहलाद सिंह गिलाखेड़ा ने स्वास्थ्य और पशुपालन विभाग के अधिकारियों को ऐसे लोगों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए हिैं वह लोकसपर्क और कष्ट निवारण समिति की बैठक में लोगों की शिकायते सुन रहे थे। उन्होंने पंचायती राज स्ंस्थानों के प्रति निधियों को विकास कार्यों की गुणवत्ता पर नजर रखने को कहा। उनहोंने सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों से कहा कि वे इस बात का ध्यान रखे कि कोई भी व्यक्ति झूठी शिकायत दर्ज न करवाए।

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के छात्रों के लिए पहली बार कैपस प्लेस्मैंट में 62 छात्रों को औरियटल बैक आफ कामर्स में कृषि अधिकारी के पद पर नियुक्ति मिली है। पहली बार किसी बैक ने इस विश्वविद्यालय के इतनी बड़ी संख्या में छात्रों को कृषि अधिकारी चुना है। कैम्पस में चार और पांच अप्रैल को साक्षात्कार हुआ था। चुने गए छात्रों में एग्रीक्लेचर अग्रिम वर्ष के 32, एम एस सी एम बी के 16 तथा इंजीनिरिंग एवं तकनीकी के 4 छात्र ष्शामिल है।

झज्जर सैक्टर 9 के रिहाशी प्लाटों का ड्रा 24 जून को दिन में 11 बजे हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण बहादूरगढ़ मतें निकाला जाएगा। एक सरकारी प्रवक्ता के अनुसार 8, 10, 14 मरले तथा एक कनाल के प्लाट हेतु अनुसूचित पिछड़ा वर्ग विधवा एवं स्वतंत्रता सेनानी आदि आरक्षित श्रेणियों में पात्रता से उच्च श्रेणी में आवेदन करने वाले तथा हरियाणा के बाहर से किसी भी आरक्षित श्रेणी में आवेदन करने वालों को योग्यता अनुसार सामान्य श्रेणी में शामिल किया जायगा। अधिकता श्रेणी के आवेदक जो झज्जर बार एसोसिएशन के सदस्य नही उनको सामान्य श्रेणी में रखा जाएगा। एक से अधिक आवेदन करने वालों को सभी आवेदन रद्द करते हुए उनकी अग्रिम राशि एक हजार रूपए प्रति आवेदन काट कर ष्शेष राशि वापिस की जाएगी।

प्रादेशिक समाचार, (तिथिः-26.05.2011)

प्रसार भारती
आकाशवाणी चण्डीगढ़
मुख्य समाचार:-
* हरियाणा सरकार ने निःशुल्क और अनिवार्य बालशिक्षा के अधिकार अधिनियम को
स्वीकृति दी है।
* जल एवं वायु प्रदूषण संबंधी कानूनों का उल्लंघन करने वाली राज्य की 639
औद्योगिक इकाईयों को बंद करने के आदेश दिये गये है।
* पंचकूला की एक अदालत ने समझौता एक्सप्रैस विस्फोट मामले में आरोपी की
न्यायिक हिरासत 7 जून तक बढ़ा दी है।
* नागरकि उड्डयन महानिदेशक के अनुसार फरीदाबाद के विमान हादसे का कारण
खराब मौसम था।
* राज्य में आज से स्मार्ट कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू।
मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में आज चंडीगढ़ में हुई हरियाणा मंत्री
मंडल की बैठक में निःशुल्क और अनिवार्य बालशिक्षा का अधिकार अधिनियम को स्वीकृति
प्रदान कर दी गई है। इससे लगभग 22 लाख बच्चे लाभान्वित होंगे। नियमों के प्रावधानों
को लागू करने के लिए प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में राज्य परामर्श परिषद का गठन
होगा। शहरी क्षेत्रों में एक वार्ड और ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत के लिये एक
किलोमीटर की परिधि में एक प्राथमिक स्कूल तथा तीन किलोमीटर की परिधि में एक
मिडिल स्कूल होगा। आयु प्रमाण न होने पर किसी बच्चे को दाखिले से इंकार नही
किया जायेगा। निजी स्कूलों तथा सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों पर भी शिक्षा का
अधिकार के प्रावधान लागू होंगे। इसके अलावा मंत्रिमंडल ने पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप
से कमजोर वर्ग कल्याण निगम की अधिकृत हिस्सा पूजी को 20 करोड़ से बढ़ाकर 40
करोड़ रूपए करने के अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के प्रस्ताव को भी
स्वीकृति दे दी ।
मंत्रिमंडल की बैठक में लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना के लिए पात्रता की शर्ते
तर्क संगत बनाने हेतु परिवार के सभी स्त्रोंतों से वर्तमान कुल आय एक लाख 44 हजार
से बढ़ाकर दो लाख रूपये वार्षिक करने का भी निर्णय लिया गया।
मंत्रिमंडल में निर्णय हुआ कि राज्य में सी आई डी के लिये एक अल काडर होगा। इस
संबंधी संशोधित किये जाने वाले नियम अब पंजाब पुलिस नियम 2000 कहलायेगे। जो
विशिष्ट व्यावसायिक जरूरतों के मद्देनजर सी आई डी कर्मचारियों की नियुक्ति प्रशिक्षण
पदोन्नति प्रतिनियुक्ति तथा अन्य प्रशासनिक मामले विनियमित करेंगे। बैठक में केंद्रीय
पुलिस कैंटीनों द्वारा खरीदे जाने वाले माल पर वैट की कम दर जोकि पांच प्रतिशत
लगाये जाने के आबकारी कारधान विभाग के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी गई।

राष्ट्रीय सलाहकार काउंसिल ने केंद्र सरकार के पास यह प्रस्ताव रखने का फैसला किया
है कि विकास के लिए अधिग्रहीत की जाने वाली भूमि के मालिक किसानों को रजिस्ट्री
की कीमत का छह गुणा मुआवजा दिया जाय। कल नई दिल्ली में सोनिया गांधी की
अध्यक्षता में हुई काउंसिल की बैठक में भूमि अधिग्रहण करने संबंधी संशोधित विधेयक
और पुर्नवास संबंधी विभिन्न बिलों को एक ही राष्ट्रीय विकास, अधिग्रहण, विस्थापन एवं
पुर्नवास बिल के रूप में लागू करने की सिफारिश की गई।

मुख्यमंत्री ने उन 6 सौ 39 उद्योगिक इकाईयों को बंद करने के आदेश दिए है जिन्होंने
2010-11 में जल एवं वायु प्रदूषण संबंधी कानूनों की उल्लघंन किया है।
पर्यावरण एवं वन मंत्री अजय सिंह यादव ने कहा है कि सरकार ने अन्य 151 इकाईयों के
खिलाफ फरीदाबाद एवं कुरूक्षेत्र की विशेष पर्यावरण अदालतों में मुकदमे दायर किए है
तथा नौ हजार दो सौ उनतालीस इकाईयों को प्रदूषण नियंत्रण यंत्र लगाने को कहा है।
श्री यादव ने कहा कि किसी भी इकाई को प्रदूषण नियंत्रण यंत्र लगाए बिना उत्पादन की
आज्ञा नही दी जाएगी।
श्री यादव ने कहा कि प्लास्टिक कैरी बैंग का निर्माण करने वाली इकाईयों को बंद करने
के आदेश दिए गए है। उन्होंने कहा कि अत्यधिक प्रदूषण फैलाने वाली 17 वर्गीकृत
विर्सजन इकाईयों को विर्सजन के माप दण्डों की आनलाईन मॉनीटिरिग करने को कहा
गया है।

करनाल राष्ट्रीय डेरी अनुसंधान संस्थान में हुई सार्क देशो के प्रतिनिधियों की दो
दिवसीय बैठक में डेरी सैक्टर से जुड़े तीन मुख्य मुद्दो पर विचार विमर्श किया गया
जिनमे डेरी प्रोडक्शन, क्वालिटी और मार्केटिंग प्रमुख रूप से ष्शामिल रहे। वैज्ञानिकों ने
जहां बैठक में पशुपालन को लेकर एक उूसरे के अनुभवों को सॉझा किया वही सार्क
देशों में दूध उत्पादन को बढ़ाने के लिए एक जैसी नीति बनने पर भी सहमति जताई
गई।
राष्ट्रीय कृषि एवं आर्थिक नीति अनुसंधान केंद्र के निदेशक डज्ञॅक्टर रमेश चंद ने बताया
कि दो दिवसीय बैठक में दूध उत्पादकों की क्वालिटी और खाद्य कानून को प्रभावी ढंग
से अमल में लाने पर भी विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि सार्क देशों में दूध
उत्पादकों की मांग व खपत तेजी से बढ़ रही है, जिसके लिए उत्पादन को बढ़ाना जरूरी
हो गया है।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज हरियाणा के सिविल सचिवालय चंडीगढ़ में आधार
एवं स्मार्ट कार्ड के लिए पंजीकरण की औपचारिक शुरूआत की। इस मौके खाद्य एवं
आपूर्ति मंत्री हरमोहिन्द्र सिंह चट्ठा एवं मुख्य संसदीय सचिव अनीता यादव भी उपस्थित
थी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री हुड्डा ने कहा कि आधार लोगों को पहचान ही नही
देगा बल्कि बहुत सी सेवाएं भी सुनिश्चित करेगा। उन्होंने कहा कि 12 अंक का यह
आजीवन पहचान प्रमाण निशुल्क उपलब्ध करवाया जा रहा है और यह पुरे देश में वैध
माना जाएगा।
स्मार्ट राशन कार्ड के बारे श्री हुड्डा ने कहा कि इस प्रोजैक्ट के मुकम्मल होने से पुराने
राशन कार्ड खत्म हो जाएंगे और पारिवारिक सदस्यों की उगलियों के निशान वाले
माइक्रोचिप युक्त इस कार्ड से राशन मिलने में होने वाली गड़बड़ी की काई आशंका नहीं
रहेगी।

पंचकूला की एक अदालत ने समझौता एक्सपैस विस्फोट मामले में आरोपी असीमानंद की
न्यायिक हिरासत अगले महीने की 7 जून तक बढ़ा दी है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आलत
को विश्वास दिलाया कि वह अगली सुनवाई पर आरोप पत्र दाखिल कर देगी। अदालत
की यह सुनवाई विडियो कॉन्फेंस के जरिये की गई असीमानंद अंबाला की सेन्ट्रल जेल में
बंद है।
असीमानंद की जमानत अर्जी सत्र अदालत ने इस महीने की 12 तारीख को खारिज कर
दी थी। उसने इस बात का खंडन किया है कि वह समझौता एक्सपै्रस विस्फोट कांड में
शामिल था। पानीपत के दिवाना गांव में समझौता एक्सप्रैस में हुए विस्फोट में 68 लोग
मारे गये थे। जिनमें अधिकांश पाकिस्तानी थे।
इससे पहले सात मई को जयपुर में सीबीआई अदालत ने 2007 में अजमेर दरगाह
विस्फोट मामले में असीमानंद की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी।

नागरीय उड्डयन महानिदेशक ने कहा कि फरीदाबाद के रिहायशी इलाके में एक चार्टड
विमान के हादसे का शिकार होने का कारण खराब मौसम था। आंधी के कारण पायलट
विमान को नियंत्रण में नहीं रख सका जिस कारण विमान बेकाबू हो कर नीचे गिर गया।
उधर हरियाणा सरकार ने इस हादसे पर अफसोस जताया है और मरने वालों के परिवारों
के पति सहानुभूति प्रगट की हैं हरियाणा सरकार ने इस हादसे में मारी गई फरीदाबाद
की तीन महिलाओं को दो-दो लाख रूपए और गम्भीर रूप से घायल फरीदाबाद के
तीन व्यक्तियों को 20-20 हजार रूपए मुआवजा देने की घोषणा की है। सरकारी प्रवक्ता
के अनुसार सरकार ने हादसे में क्षतिग्रस्त हुए मकानों की मुरम्मत के लिए मुआवजा देने
का भी निर्णय लिया है।

हरियाणा प्रदेश युवा कांग्रेस ने आदमपुर विधानसभा क्षेत्र के सुवा अध्यक्ष श्री भूपेंद्र
कासनिया के विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करते हुये उन्हे संगठन से निष्कासित कर
दिया है। प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव व हिसार लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी श्री
शीशपाल के हरवाल ने बताया है कि श्री कासनिया को संगठन विरोधी गतिविधियों के
लिये कुछ समय पहले निलंिबत किया गया था और आज उन्हें पार्टी से निष्कासित कर
दिया गया।

भारतीय जनता पार्टी ने महंगाई और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर आज रोहतक में प्रदर्शन
किया। इस प्रदर्शन की अगुवाई पार्टी के राष्ट्रीय सचिव कैप्टन अभिमन्यु ने की। उन्हांेने
बढ़ती महंगाई के लिए कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि महंगाई
ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है, लेकिन कांग्रेस सरकार को आम आदमी
की चिंता ही नहीं है। वहीं, भ्रष्टाचार के लिए भी पूर्ण रूप से सरकार ही जिम्मेदार है।
भाजपा नेता और कार्यकर्ता रोहतक में हुडा कांप्लेक्स में प्रदर्शन किया।


प्रसार भारती
आकाशवाणी चण्डीगढ़
प्रादेशिक समाचार, हिन्दी
(तिथिः-25.05.2011) 1810 शाम
मुख्य समाचार:-
* हरियाणा की निःशुल्क प्रसूति की सराहना करते हुए केंद्र सरकार ने ऐसी योजना
देश भर में शुरू करने का फैसला किया।
* सार्क देशों में दूध के उत्पादन को बढ़ाने और डेयरी क्षेत्र के विस्तार संबंधी सार्क
देशो के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में शुरू हुई।
* मेवात जिले के छह कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों को इस सत्र से दसवीं
कक्षा तक कर दिया जायेगा।
* पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने कुल रिक्तयों से तीन गुणा उम्मीदवारों को
साक्क्षातकार के लिए बुलाए जाने के निर्देश दिए है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रदेश के ग्रामीण इलाके में निःशुल्क संस्थागत प्रसूति को
बढ़ावा देने की राज्य सरकार की योजनाओं की सराहना करते हुए पूरे देश में इस तरह
की व्यापक योजना है तैयार करने का निर्णय लिया है। इस योजना के तहत गांवों में
गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुॅचने के लिए वाहन भी उपलब्ध कराए जाते है। नई
दिल्ली में इस बाबत हुई बैठक में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राव नरेंद्र ने भी भाग लिया।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत गर्भावती महिलाओं को प्रसूति
के समय चिकित्सीय व अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी और इस तरह की पहली योजना
मेवात जिले के मेढी खेढ़ा में शुरू की जाएगी।

सार्क देशों में दूध के उत्पादन बढ़ाने और डेरी क्षेत्र के विस्तार को लेकर आज राष्ट्रीय
डेयरी अनुसंधान संस्थान करनाल सार्क देशों के वरिष्ठ अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक
शुरू हुई।
संस्थान के निदेशक और डीम्ड यूनिवर्सिटी के उपकुलपति डॉक्टर ए के श्रीवास्तव ने
कहा कि इस बैठक में भारत, नेपाल, बांग्लादेश, पाकिस्तान और श्रीलंका के वरिष्ठ
अधिकारी दो दिनों तक डेरी उत्पादन, गुण्वत्ता नियंत्रण, प्रसंस्करण व विपणन पर आपसी
विचार विमर्श कर रहे है। बैठक में ऐसी तकनीक पर भी चर्चा की जा रही है जिससे इन
देशों में दूध उत्पादन को बढ़ाया जा सके।
डॉक्टर श्रीवास्तव ने कहा कि भारत इस समय ग्यारह करोड़ बीस लाख टन दूध उत्पादन
के साथ पहले स्थान पर है परन्तु बढ़ती जनसंख्या और घटते कृषि क्षेत्र के चलते, आने
वाले समय में दूध उत्पादन को बढाना एक चुनौती बन गया है। उन्होंने कहा कि भारत
और पाकिस्तान को छोड़कर, अन्य सार्क देशों में दूध उत्पादन की स्थिति चिंताजनक है
और भारत इन देशों में दूध का निर्यात कर मौके का फायदा उठा सकता है।

मेवात जिले के छह कस्तूरबा गांधी बालिका विधालयों को इस सत्र से दसवीं कक्षा तक
कर दिया गया है। उपायुक्त बलराज सिंह मोर ने बताया कि मेवात, देश में ऐसा पहला
जिला है जहां इन स्कूलों को 10 वीं तक किया गया है। उन्होंने बताया कि इन स्कूलों
में छठी से 10 वीं तक एक हजार से अधिक ऐसी लड़कियॉं भी पढ़ रही हैं जो पहले
अपनी पढ़ाई छोड़ चुकी थीं। उन्होंने यह भी बताया कि करोड़ो रूपये की लागत से इन
स्कूलों की इमारत बनाई जा रही है।

शिक्षा के स्तर में गुणात्मक सुधार लाने के लिए जिला फतेहाबाद में पांच माडल स्कूल
खोले जायेंगे। उपायुक्त ने बताया है कि यह स्कूल जिला के गांव बनगांव, डूल्ट,
सरकपुर, कन्हड़ी व जल्लोपुर में खोले जायेंगे। प्रत्येक स्कूल पर तीन से चार करोड़
रूपये की राशि खर्च की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक स्कूल का भवन पांच एकड़
में तथा दो एकड़ में छात्राओं के लिए छात्रावास का निर्माण करवाया जायेगा। इन
छात्रावासों का लाभ दूसरे स्कूलों में पढ़ रही अनुसूचित जाति , जनजाति व बी पी एल
परिवारों की छात्राएं भी उठा सकेंगी।

पंजाब और हरियाणा उच्चन्यायालय ने हरियाणा में लैक्चरों की भर्ती के लिए महिला और
पुरूष उम्मीदवारों की अलग अलग योग्यता सूची बनाए जाने के खिलाफ दायर
याचिकाओं की सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को आदेश दिए है कि लिखित परीक्षा के
आधार पर महिला और पुरूष उम्मीदवारों की एक साथ योग्यता सूची बुनाई जाए। इसके
अलावा कुल रिक्तयों से तीन गुणा उम्मीदवारों को साक्क्षातकार के लिए बुलाया जाया।
महिला उम्मीदवारों की दलील थी कि कुल सीटों में से 35 प्रतिशत सीटें ही महिलाओं के
लिए है जबकि शेष पुरूषों के लिए है। जिसके कारण योग्यता सूची में उपर होने के
बावजूद महिला उम्मीदवार चयन प्रक्रिया में छूट जाती है।

पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने हरियाणा के पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिए
है कि हिसार के वेद पाल तंवर को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई जाए।
उच्च न्यायालय में दायर अपनी अर्जी में श्री तंवर ने कहा है कि मिर्चपुर पीड़ितो को
अपने फार्म हाउस में आश्रय देने के लिए उन्हे धमकियां मिल रही है। उनके अनुसार
फार्म हाउस में करीब पचास परिवार सुरक्षा की गुहार करते हुए अपने इच्छा से फार्म
हाउस में डेरा डाले हुए है। इस मामले की अगली सुनवाई 6 जुलाई को होगी।

पंजाब के मुख्यमंत्री की पत्नी श्रीमती सुरेंद्र कौर बादल के पार्थक शरीर का आज उनके
गांव बादल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस समय विभिन्न राजनीति दलों के
नेताओं के अलावा क्षेत्र के हजारो लोग उन्हें श्रद्धाजंलि देने के लिए पहुॅचे उनकी चिंता
को आग उनके पुत्र सुखबीर सिंह बादल ने दिखाई। इस समय केंद्र से डॉक्टर फुर्ख
अब्दुला और सचिन पायलट पहुॅचे हुए थे। हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व
इंडियन नैशनल लोकदल के प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला ने भी श्रद्धाजंलि दी। सुरेंद्र कौर
बादल का कल चंडीगढ़ में देहांत हो गया था।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पत्र सूचना कार्यालय द्वारा पंजाब में 20 वीं भारत निर्माण
जन सूचना महिम आज मुक्तर जिले के गांव दोधा में शुरू हुई इस मुहिम का उद्घाटन
करते हुए कृषि विरासत मिशन के एसोसिएट डारेक्टर अजय कुमार तिरपाठी ने कहा कि
इस तरह के कार्यक्रम लोगों को जागरूक करने में विशेष योगदान डालते है। इस
कार्यक्रम में केंद्र और राज्य के विभिन्न विभाग शामिल हुए है।


आकाशवाणी चण्डीगढ़
प्रादेशिक समाचार, हिन्दी
तिथिः-23.05.2011 1810 शाम
मुख्य समाचार:-
* मुख्यमंत्री ने केंद्र से अपील की है कि राज्यों को ग्रांट देते समय व्यापक दृष्टिकोण अपनाया जायें।
* नारनौल जिले के अटेली और कनीना क्षेत्र में सीवरेज प्रणाली और जल वृद्धि योजनाओं पर 19 करोड़
रूपए खर्च होंगे।
* कृषि विज्ञानिक चयन बोर्ड शीघ्र ही 300 पदों पर वैज्ञानिकों की नियुक्ति के लिए भर्ती प्रक्रिया ष्शुरू
करेंगा।
* चंडीगढ़ की तारिणी गोयल ने एशियाई चैस चेम्पियनशिप में चार पदक हासिल किए है।
मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने योजना आयोग से अपील की है कि राज्यों को ग्रांट देते समय व्यापक
दृष्टिकोण अपनाया जाए तथा उन्हे अपनी जरूरतों और प्राथमिकताओं के अनुरूप खर्च करने की छूट दी जाए।
नई दिल्ली में 12 वीं पंचवर्षीय योजना की विचार विमर्श बैठक में उन्होंने कहा कि केंद्र ने बहुत सी योजनाएं
ष्शुरू की है लेकिन वो राज्यों की जरूरतों के मुताबिक नही है। श्री हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में हो रहे ष्शहरी
करण के मद्देनजर राज्य को लोगों का विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराने की आवश्सकता है क्योंकि राज्य सरकार
उन्हे सभी सहूलियतें मुहैया नही करा सकती।

पर्यावरण मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा है कि राज्य में पर्यावरण आधरित पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा
है ताकि पर्यटकों को प्राकृतिक व सांस्कृतिक धरोहर के बारे जानकारी मिल सके।
रिवाड़ी जिले के धारूखेड़ा में राजीव गांधी हर्बल पार्क का उद्घाटन करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए
उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा मिलने से लोगों को विभिन्न स्थानों पर चल रहे विकास कार्यों के बारे में
जानकारी मिलती है। उन्होंने कहा कि राज्य में थपाली, लाल मुनिया विश्राम घर, मोरनी किला, कालेसर, चुहड़पुर
हर्बल पार्क आदि प्राकृतिक शिविर स्थापित किए गए है। श्री यादव ने यह भी कहा कि धारूखेड़ा में मसानी बराज
के पास राष्ट्रीय राजमार्ग नम्बर आठ पर बनने वाले इस पार्क में देश विदेश से पर्यटक आएंगे।

नारनौल जिलें के अटेली और कनीना क्षेत्र में सीवरेज प्रणाली और जल वृद्धि योजनाओं पर लगभग 19 करोड़
रूपये खर्च किए जाएॅंगे। कल नारनौल में लगभग 9 करोड़ रूपए की लागत की सीवरेज प्रणाली का उदघाटन
करने के बाद पत्रकारों से बाचतीत करते हुए प्रदेश की जनस्वास्थ्य, आबकारी व कराधार मंत्री किरण चौधरी ने
कहा कि क्षेत्र में पेयजल योजना पर 10 करोड 22 लाख रूपए खर्च किए जाएॅंगे और इस योजना के पूरा हो जाने
पर लोगों को प्रतिदिन 135 लीटर पानी प्रति व्यक्ति उपलबध होगा। उन्होने यह भी बताया कि अटेली हलके के
दस गॉवों में करीब 9 करोड़ रूपए की लागत से आर ओ प्लॉंट लगाए जाएॅंगे।

अखिल भातीय कांग्रेस समिति के सचिव व हरियाणा मामला विभाग के प्रभारी बी के हरि प्रसाद ने कहा है कि
हरियाणा देश का अग्रणी राज्य है जिसने केंद्र सरकार द्वारा शुरू किये गये भारत निर्माण कार्यक्रम को सबसे पहले
लागू किया है। यह कार्यक्रम आम लोगों के सामाजिक व आर्थिक सुधार के लिए शुरू किया गया है।
आदमपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत एक लाख 75 हजार करोड़
रूपये, बुनियादी योजनाओं से जुड़ी 16 योजनाओं में खर्च किए गए है।
उन्होंने कहा कि 2004 से पहले जब देश में एन डी ए सरकार का कार्यकाल था, उस दौरान गलत कृषि नीतियों
के कारण हरियाणा व आध्र प्रदेश के किसान आत्महत्या कर रहे थे। 2004 में लोगों ने सोनिया गांधी के नेतृत्व में
कांग्रेस पार्टी पर अपना भरोसा जतया जिसने भारत निर्माण के तहत कई कार्यक्रम शुरू किए ।

कृषि वैज्ञानिक चयन बोर्ड के अध्यक्ष डा सी डी माई ने कहा है कि इस समय देश में वैज्ञानिकों को की कमी के
चलते निर्धारित पदों में से करीब बीस प्रतिशत पद खाली पड़े है।
आज करनाल के राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान में पत्रकारों से बातचीत करते हुए डा माई ने कहा कि देश में
हर वर्ष करीब छह हजार वैज्ञानिकों की जरूरत होती है और इसे पूरा करने के लिए विश्वविद्यालय में अध्यापक
वैज्ञानिको को लिया जाएॅगा। उन्होंने बताया कि चयन बोर्ड तीन सौ पदों पर वैज्ञानिकों की नियुक्ति के लिए भर्ती
प्रक्रिया शुरू करेगा। प्रतिभाशाली वैज्ञानिकों को व शोध कार्यों से जोड़ने की आवश्यकता पर बल देते हुए बोर्ड के
अध्यक्ष ने कहा कि हर वर्ष शोध कार्यों के लिए विश्वविद्यालय को पांच करोड़ रूपए दिए जाते है।

सी बी एस ई की बारहवीं की परीक्षाओं में इस बार 81 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है। इस बार भी
लड़कियो ने बाजी मारी है। उनका उत्तीर्ण प्रतिशत 86 दशमलव 93 प्रतिशत है जबकि लड़कों का 77 दशमलव 83
प्रतिशत है। चेन्नई क्षेत्र का प्रदर्शन 91 दशमलव 32 प्रतिशत के साथ सबसे अच्छा है। पटना क्षेत्र को छोड़कर
सभी क्षेत्रों के नतीजे आज घोषित किए गए। बॉर्ड ने परीक्षा परिणामों की वजह से होने वाले तनावो को दूर करने
के उद्देश्य से विद्यार्थियों औेर माता पिताओं के लिए काउॅंसलिग भी शुरू कर दी हैं जो अगले महीने की 6
तारीख तक चलेगी। चंडीगढ़ क्षेत्र में कुल परिणाम 79.92 प्रतिशत रहा। लड़कियों का परिणाम 85.92 प्रतिशत रहा ।

सेक्रेड हार्ट सेकण्डरी स्कूल चंडीगढ़ की तारिणी गोयल ने पिलीपीन में हाल में सम्पन्न एशियाई युवा चेस
चैम्पियनशिप में इस वर्ष से कम श्रेणी में बेहतरी प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण और दो रजत हासिल किया है।
तारिणी ने चार पदकों के साथ इसे चैम्पियनशिप में सबसे अधिक व्यक्तिगत पदक प्राप्त किए । इस प्रतियोगिता में
एशिया के 29 देशों से करीब 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसे प्रदर्शन से तारिणी को आगामी विश्व व एशियाई
युवा चेस चैम्पियनशिप में सीधे प्रवेश मिल गया है।

अवैध रूप से मैडिकल प्रैक्टिसनरो व झोलाछाप डाक्टरों को कि सी भी प्रकार की मैडिकल प्रैक्टिस नहीं करनी दी जाएगी

 सिरसा
    जिला में बिना लाईसैंस व  प्रमाण पत्र के अवैध रूप से मैडिकल प्रैक्टिसनरो व कथित रूप से झोलाछाप डाक्टरों को कि सी भी प्रकार की मैडिकल प्रैक्टिस नहीं करनी दी जाएगी। इसके लिए मुख्य संसदीय सचिव श्री प्रहलाद सिंह गिलाखेड़ा ने स्वास्थ्य विभाग व पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे इस प्रकार के मानव तथा पशुओं की बिना प्रमाण पत्र के मैडिकल प्रैक्टिस करने वाले लोगों का पता लगाए और उनके खिलाफ कार्यवाही करें। श्री गिलाखेड़ा आज स्थानीय पंचायत भवन में जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में लोगों की शिकायतें सुन रहे थे।
    उन्होंने केहरवाला गांव के सुभाष चन्द्र सुपुत्र श्रवण कुमार की शिकायत सुनते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि कोई भी व्यक्ति बिना लाईसैंस व प्रमाण पत्र के दवाइयों की दुकान व मैडिकल हाल न चलाएं। सुभाष चन्द्र की शिकायत थी कि उनके गांव केहरवाला  में बिना प्रमाण पत्र के दो व्यक्तियों द्वारा गैरकानूनी तरीके से मैडिकल हाल चलाए जा रहे हैं। इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए श्री गिलाखेड़ा ने वरिष्ठ डग इंस्पैक्टर को जांच के आदेश दिए और अधिक ारियों से कहा कि वे सुनिश्चित करें कि बिना लाईसैंस के प्रमाण पत्र के कोई भी व्यक्ति दवाईयां बेचने की दुकाने न खोल पाए।
    श्री गिलाखेड़ा ने पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों से कहा कि वे सम्बन्धित क्षेत्रों में होने वाले विकास कार्यो की गुणवत्ता की निरन्तर जांच करें और निगरानी रखें। किसी भी विकास कार्य में गुणवत्ता की कमी दिखाई दे तो तुरन्त सम्बन्धित अधिकारियों को सूचित करें। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों से भी कहा कि वे सम्बन्धित विभागों द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यो की गुणवत्ता की जांच करें। कुतियाना गांव के सरंपच ने शिकायत की थी उनके गांव में बन रहे जलघर के वाटर टैंक के निर्माण में घटिया सामग्री बरती जा रही है। उनकी शिकायत बारे भी श्री गिलाखेड़ा ने अधिकारियों से कहा कि वे सुनिश्चित करें कि वाटर टैंक के निर्माण में किसी प्रकार की निम्र श्रेणी की सामग्री का प्रयोग न हो। उन्होंने दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधिकारियों से भी कहा कि वे वरिष्टता सूची के आधार पर कृषि क्षेत्र में विभागीय नियमों के अनुसार बिजली कनैक्शन जारी करें। 
    इससे पूर्व उन्होंने जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति के सरकारी व गैर सरकारी सभी सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति समिति में झूठी शिकायत न दर्ज करवाए।  शिकायतकर्ता यदि बैठक में उपस्थित नहीं होता तो उसकी शिकायत पर कोई गौर नहीं किया जाएगा। उन्होंने झूठी शिकायत करने वालों को भी चेताया कि यदि जांच के बाद शिकायत झूठी पाई जाती है तो शिकायतकर्ता के  खिलाफ  कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने समिति के सदस्यों से भी अपील की कि वे सम्बन्धित क्षेत्रों की समस्याओं से सम्बन्धित शिकायतें बैठक में रखे उनकी शिकायतों पर विशेष गौर किया जाएगा और उन्हें दूर किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों से भी कहा कि वे मुख्यमंत्री द्वारा निर्धारित 11 बजे से 12 बजे के बीच अपने कार्यालयों में बैठकर आमजन की समस्याएं सुने व उन्हें दूर करें। इसके साथ-साथ यदि किसी समस्या का समाधान सरकार एवं राज्य स्तर पर होना है तो इस बारे शिकायतकर्ता के सामने स्थिति स्पष्ट करें।
    बैठक में उपायुक्त डा0 युद्धवीर सिंह ख्यालिया ने मुख्य संसदीय सचिव श्री प्रहलाद सिंह गिलाखेड़ा का स्वागत करते हुए जिला प्रशासन की ओर से आश्वासन दिया कि सभी अधिकारी जनसमस्याओं को दूर करने के लिए प्राथमिकता से कार्य करेंगे। उन्होंने भी राज्य सरकार के आदेशों की अनुपालना में सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे 11 बजे से 12 बजे तक एक घंटा अपने कार्यालय में रहें और लोगों की शिकायतें सुनकर उन्हें दूर करें।
    जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक में एक दर्जन शिकायतें रखीं गई जिनमें से अधिकांश का मौके पर निपटारा किया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री सतेन्द्र गुप्ता, अतिरिक्त उपायुक्त श्री डी के बेहरा, उपमण्डल अधिकारी ना0 श्री रोशनलाल, मुनीश नागपाल, जिला परिवहन अधिकारी संत लाल पचार, कृष्ण सैनी, लाधुराम पूनिया तथा अनिल खोड, सुरेश मैहता, मुख्य संसदीय सचिव के निजि सचिव राजपाल भाम्भू सहित समिति के सदस्य एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 

नई सड़कों के निर्माण एवं मरम्मत के लिए चालू वित्त वर्ष के दौरान 2410.95 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी
सिरसा

    प्रदेश में नई सड़कों के निर्माण एवं  मरम्मत के लिए चालू वित्त वर्ष के दौरान 2410.95 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी जिसमें योजनाबद्ध कार्याे पर 1589.59 तथा गैर योजनाबद्ध कार्यो पर 821.36 करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी। ये बात लोक निर्माण वन एवं आवासीय विभाग के मुख्य संसदीय सचिव के रूप में कार्य देख रहे श्री प्रहलाद सिंह गिलाखेड़ा ने आज स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्रामगृह में पत्रकारों से बातचीत में कही। उन्होंने बताया कि प्रदेश में सड़क परियोजना के तहत बीओटी के आधार पर कई सड़क मार्गो को फोरलेन बनाया जाएगा जिसमें भिवानी, दादरी, महेन्द्रगढ़, नारनौल, नांगलचौधरी, कोटपुतली सड़क परियोजना शामिल है। इसके साथ-साथ बीओटी के आधार पर यमुनानगर से करनाल बाया लाडवा 54 किलोमीटर लम्बी सड़क को भी फोरलेन बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में चालू वित्त वर्ष के दौरान 10 ओवरब्रिजों का भी निर्माण करवाया जाएगा। इसके साथ-साथ नाबार्ड योजना के तहत भी एक दर्जन से अधिक पुलों का निर्माण कार्य शुरू किया जाना प्रस्तावित है।
    मुख्य संसदीय सचिव ने बताया कि सड़कतंत्र मजबूत करने के साथ-साथ प्रदेश में सैकड़ों की संख्या में सरकारी भवनों  का निर्माण करवाया जाएगा जिनमें न्यायिक परिसर, जिला प्रशासनिक खण्ड, अस्पताल, बहुतकनीकी संस्थान, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और उप स्वास्थ्य केन्द्र शामिल है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के विभिन्न शहरों में यातायात व्यवस्था को सुधारने और आमजन की सुविधा को देखते हुए बाईपास सड़कों का निर्माण करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सिरसा में बाजेकां से मीरपुर तक 39.14  करोड़ रुपए की लागत से 10.39 किलोमीटर लम्बी सड़क का निर्माण करवाया जाएगा। इस बाईपास के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी  है। इसके निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण सैक्शन 4 व 6 का कार्य पूरा हो चुका है। किसानों को शीघ्र ही जमीन अधिग्रहण का मुआवजा दे दिया जाएगा। इसके साथ-साथ फ तेहाबाद में हिसार चूंगी से भट्टू एवं खैरातीखेड़ा सड़क के रास्ते सिरसा डबवाली रोड़ में मिलाया जाएगा। इस बाईपास के निर्माण पर 16 करोड़ रुपए की लागत आएगी। उन्होंने बताया कि सिरसा में मुसाहिबवाला-ऐलनाबाद और डबवाली ऐलनाबाद सड़कों को चौड़ा व मजबूत करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस प्रकार से सिरसा व फतेहाबाद दोनों शहरों में यातायात की समस्या का सदा-सदा के लिए समाधान होगा।
    उन्होंने बताया कि वन विभाग की योजना अनुसार राज्य को हराभरा बनाने के लिए चालू वित्त वर्ष के दौरान पांच करोड़ पौधे निशुल्क वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है। प्रदेश में ईको टुरिज्म योजना को भी बढ़ावा दिया जा रहा हे। राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक आर्थिक सशक्तिकरण के उद्ेदश्य से ग्रामीण वन समितियां, स्वयं सहायता समूह के माध्यम से इस योजना का क्रियान्वयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कृषि वाणिकी को बढ़ावा देने के लिए एग्रो फोरेस्टी नामक एक नई योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत चालू वर्ष में 25 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जानी है। इसी प्रकार से प्रदेश में जहां लोकनिर्माण विभाग की येाजनाओं से सड़क तंत्र मजबूत होगा वहीं प्रदेश हरा-भरा होगा।
    श्री गिलाखेड़ा ने कहा कि आगामी 11 जून को हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा स्थानीय निकाय एवं गृह राज्य मंत्री श्री गोपाल कांडा के बुलावे पर सिरसा आ रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री हुड्डा इस दिन सिरसा जिला को विभिन्न विकास योजनाओं की सौगात देंगे और सिरसा में मुख्यमंत्री का जिलावासियों द्वारा भव्य रूप से ऐतिहासिक स्वागत किया जाएगा। आगामी 11 जून का दिन सिरसावासियों के लिए एक ऐतिहासिक दिन होगा। उन्होंने आमजन से अपील की कि 11 जून को ज्यादा से ज्यादा संख्या में सिरसा पहुंचकर मुख्यमंत्री हरियाणा का स्वागत करें।
    इससे पूर्व श्री प्रहलाद सिंह गिलाखेड़ा ने डिंग मण्डी स्थित वासुदेव कृष्ण गौशाला का दौरा किया और गोभक्तों की समस्याओं का सुना। उन्होंने गौशाला की सुविधा के लिए निजि कोष से 51 हजार रुपए की देने की घोषणा की। गौशाला में पर्याप्त मात्रा में पेयजल की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया। मुख्य संसदीय सचिव के निजि सचिव श्री राजपाल भाम्भू ने भी गौशाला को 11 हजार रुपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर उनके साथ  लाधुराम पूनिया तथा अनिल खोड, सुरेश मैहता, सुभाष जोधपुरिया, बलबीर जांदू, हनुमान दास, सज्जन कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
सिरसा, 27 मई : जिला कल्याण विभाग द्वारा गांव मल्लेकां में चलाए जा रहे सिलाई प्रशिक्षण योजना के तहत प्रशिक्षणार्थियों व महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कानूनी जागरूकता शिविर लगाया गया। इस शिविर में महिलाओं को उनके अधिकार जैसे सूचना का अधिकार, मनरेगा, दहेज प्रथा, बाल विवाह, घरेलू हिंसा, गृह क्लेश, नारी सशक्तिकरण पर कानूनी नियमों के बारे में एडवोकेट वंदना मोंगा द्वारा महिलाओं को जानकारी दी गई।

असेम्बली हॉल के निर्माण मे सहयोग देने पर आभार व्यक्त किया
मण्डी डबवाली

    श्री ब्राहमण सभा डबवाली ने सिरसा हल्का के सांसद डा.अशोक तंवर व मुख्यमन्त्री हरियाणा के पूर्व विशेष कार्यधिकारी डा.के.वी.सिंह का उनके द्वारा श्री गणेश मन्दिर मे बन रहे असेम्बली हॉल के निर्माण मे सहयोग देने पर आभार व्यक्त किया। ब्राहमण सभा के प्रधान डा.रामस्वरूप अग्निहोत्री एवं महासचिव मोहनलाल कौशिक ने एक संयुक्त वक्तव्य मे बताया कि डज्ञ.अशोक तंवर गत 21 मई को डबवाली दौरे के दौरान श्री गणेश मन्दिर में असेम्बली हॉल के निर्माण के लिए पहले दी गई 3 लाख रूपये की अनुदान राशि के प्रयोग देखने के लिए तथा भगवान श्री गणेश का आर्शिवाद लेने के लिए डा.के.वी.सिंह के साथ मन्दिर प्रांगण मे पंहुचे थे। दोनो नेताओं ने वहां पर काम को देखकर खुशी का इजहार किया तथा यथा सम्भव और सहायता देने का वादा किया। आज डा.के.वी.सिंह के माध्यम से सांसद डा. अशोक तंवर ने बताया कि उन द्वारा इस असेम्बली हॉल के अधुरे निर्माण को पुरा करने क लिए 2 लाख रूपये की अनुदान राशि और मंजूर कर दी है। डा.तंवर के 21 मई के दौरे के समय उनके साथ अमित सिहाग प्रधान लोकसभा युवा कांग्रेस सिरसा,संदीप चैधरी,ब्लाक मण्डी डबवाली के प्रधान पवन गर्ग उपस्थित थे तथा  मन्दिर प्रांगण मे सभी अतिथियों का स्वागत करने के लिए श्री ब्राहमण सभा के डा.सुरेन्द्र पाल जस्सी, मा.रमेश शर्मा,गोकुल शर्मा,केशव शर्मा,देवीलाल शर्मा,बालकिशन शर्मा,सोमवीर शर्मा प्रधान मालवा ब्राहमण सभा पंजाब,रामनिवास शर्मा,कानाराम शर्मा उपस्थित थे।

हरियाणा कर्मचारी महासंघ आगामी 29 मई को हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समीति द्वारा प्रस्तावित परिवहन मन्त्री का पानीपत में घेराव में पूर्ण सहयोग करेगा
सिरसा

    हरियाणा कर्मचारी महासंघ आगामी 29 मई को हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समीति द्वारा प्रस्तावित परिवहन मन्त्री का पानीपत में घेराव में पूर्ण सहयोग करेगा। सरकार की नीति के तहत 2699 परमिट नीजी हाथो में जारी किये गये परमिट के विरोध में यह घेराव आयोजित किया गया है। जिस निति का पूरा कर्मचारी वर्ग जनहित मे विरोध करता है। उक्त शब्द हरियाणा कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष रमेश शर्मा, प्रदेश महासचिव बीर सिंह व प्रदेश सचिव विजय पाल जाखड़ ने संयुक्त पै्रस विज्ञप्ति में दी। कर्मचारी नेताओ ने सरकार पर आरोप लगाया कि विभिन्न समय में सरकार ने संयुक्त संघर्ष समीति की बातचीत के दौरान कर्मचारी नेताओं को यह विश्वास दिलवाया गया था कि इस प्रकार की कार्यावाही जो जनविरोधी हो, को अन्जाम नही दिया जायेगा। जिसके बावजूद सरकार ने परमिट देने की अधिसूचना जारी कर दी है। गत 25 मई को रोहतक मे हरियाणा कर्मचारी महासंघ की प्रदेशकार्यकारिणी ने उक्त घेराव में पूर्ण भागीदारी का फ ैसला लिया है। नेताओ ने बताया कि हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियो के पक्ष में हरियाणा कर्मचारी महासंघ से सम्बन्धित सभी विभागो के कर्मचारी हजारो की संख्या मे पानीपत पहुचेंगे तथा घेराव मे अपनी आहुति डालेंगे। विज्ञप्ति में नेताओं ने अन्य कर्मचारी संगठनो से भी कर्मचारी व जनहित मे इन आन्दोलनो में भागीदारी की अपील भी की है। नेताओ ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि सरकार इस प्रकार की जनविरोधी नीतियो को चाहे विद्युत विभाग में, जनस्वास्थ्य विभाग में, शिक्षा विभाग में, विभिन्न रूपो से नीजिकरण की ओर कदम बढा रही है का हरियाणा कर्मचारी महासंघ पुरजोर विरोध करेगा तथा आन्दोलन के दौरान यदि सरकार के द्वारा किसी प्रकार से कर्मचारियों की प्रताडना का प्रयास किया गया तो हरियाणा कर्मचारी महासंघ सरकार को नाको चने चबाने में कोई कसर नही छोडेगा। इसलिए समय रहते सरकार को हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों की संयुक्त संघर्ष समीति से बातचीत के माध्यम से हल निकाले ताकि प्रदेश में औद्योगिक शान्ति बनी रहे तथा कर्मचारी अपनी कर्तव्यपूर्ति निष्ठा से कर सके।
जारीकर्ता:-
हरियाणा कर्मचारी महासंघ
जिला सचिव, सिरसा
राज मन्दिर शर्मा  94163-56729

भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्व. पंडित जवाहर लाल नेहरु की पुण्यतिथि पर लोगों ने उन्हें याद किया
सिरसा

    भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्व. पंडित जवाहर लाल नेहरु की पुण्यतिथि पर आज अनेक लोगों ने उन्हें याद किया और नेहरु पार्क स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। सुबह लगभग 8 बजे जिला कांग्रेस के स्थाई सचिव संगीत कुमार तथा जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति के सदस्य संजय शर्मा अपने साथियों सहित नेहरु पार्क पहुंचे और पंडित जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उन्हें श्रद्धाजंलि अॢपत की। इस अवसर पर उपस्थित स्कूली बच्चों ने चाचा नेहरु अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा चाचा तेरा नाम रहेगा जैसे नारे लगाकर नेहरु जी को अपनी अकीदत के फूल भेंट किए। इसके अलावा जिला कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष मा. राजकुमार वर्मा, जिला कांग्रेस के पूर्व प्रधान तिलकराज चंदेल, भोला जैन, शंकर सैनी, राकेश बजाज, अनु छाबड़ा, राकेश शर्मा, संदीप जमाल, चंदन सेतिया, सुभाष शर्मा, नवीन सैनी, सतपाल प्रेमी, गुरप्रेम ङ्क्षसह सहित अनेकजनों ने नेहरु को पुष्पाजंलि अॢपत की। संगीत कुमार ने कहा कि पंडित जवाहर लाल नेहरु ने जहां देश के स्वतंत्रता संग्राम में प्रमुख भूमिका निभाई, वहीं आजादी के बाद देश के नवनिर्माण में उनका योगदान हमेशा याद किया जाता रहेगा। संगीत कुमार ने कहा कि आज देश में जो विकास किया है उसकी नींव स्व. जवाहरलाल नेहरु ने देश में औद्योगिककरण को बढ़ावा देकर रखी थी और उनकी औद्योगिक नीतियों का ही ये परिणाम है कि आज भारत विश्व में अपनी एक विशेष पहचान रखता है तथा देश में सूई से लेकर सैटेलाइट तक का निर्माण होता है।

विकास की सौगात लाएगा सीएम का सिरसा दौरा: मेहता
सिरसा

    आगामी 11 जून को मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र ङ्क्षसह हुड्डा का सिरसा दौरा जिला में विकास की सौगात लेकर आएगा। जितना विकास चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कार्यकाल में सिरसा का विकास हुआ है, उतना पूर्ववर्ती सरकारों में नही हुआ। उक्त उदगार ब्लाक कांग्रेस कमेटी सिरसा शहरी के प्रधान भूपेश मेहता ने आज अपने कार्यालय में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कहे। अपने संबोधन में श्री मेहता ने कहा कि 11 जून को मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र ङ्क्षसह हुड्डा के सिरसा आगमन को लेकर जिलावासी दिल से तैयार है। श्री मेहता ने सिरसा के सांसद डा. अशोक तंवर तथा कुरूक्षेत्र के सांसद नवीन जिंदल का सिरसा में 100 फुट उंचा राष्ट्रध्वज फहराने के लिए धन्यवाद करते हुए कहा कि यह भव्य राष्ट्रध्वज लोगों के दिलों में राष्ट्रप्रेम की भावनाएं जागृत करेगा। श्री मेहता ने कहा कि सांसद नवीन जिंदल ने देशवासियों को राष्ट्रध्वज फहराने का अधिकार दिलाकर करोड़ों दिलों को जीतने का कार्य किया है, जिसके लिए वे बधाई के पात्र है। इस अवसर पर श्री मेहता ने विभिन्न गांवों से आए लोगों की जनसमस्याएं सुनी तथा उनके समाधान के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। इस मौके पर औमप्रकाश एंथोनी,विनोद उपाध्याय, रामदास बजाज, प्रेम सैनी, बंसी कायत, कुंदन सैनी, धर्मवीर सैनी, मुन्नी देवी शेखावत, महेंद्र भूडी, भूप सिंह सुथार सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

डेंगू बुखार से बचने के टिप्स दिए
ओढ़ां

    खंड के गांव मलिकपुरा में स्थित राजकीय उच्च विद्यालय में स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू बुखार से बचने के टिप्स दिए गए और सभी बच्चों का चैकअप करके उन्हें दवाईयां दी गई। इस अवसर पर हैल्थ इंस्पैक्टर ओमप्रकाश ने बताया कि डेंगू बुखार खड़े हुए पानी में पैदा हुए विशेष प्रकार के मच्छरों द्वारा फैलता है जिससे बचाव के लिए घरों में लगे कूलर के पानी को एक या दो दिन के बाद बदलकर साफ पानी डाल लेना चाहिए और खुले में नहीं सोने से बचना चाहिए तथा यदि सोना भी पड़े तो मच्छरदानी का प्रयोग करें और पूरी बाजू के कपड़े पहनें। उन्होंने बताया कि अगर किसी को बुखार हो तो उसकी सूचना तुरंत नजदीकी अस्पताल में देकर उसकी जांच करवाएं, इस हेतु सभी सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क दवाएं दी जाती हैं। इस अवसर पर मलिकपुरा के सरपंच इकबाल सिंह, प्रिंसिपल सोम प्रकाश और एएनएम इंद्रावती व सुनीता सहित स्कूल का स्टाफ उपस्थित था।

4 मोटरसाइकिल इंपाऊंड किए 4 के चालान काटे
ओढ़ां

    जिला पुलिस अधीक्षक सतिंद्र कुमार गुप्ता के निर्देश के अनुसार ओढ़ां पुलिस ने विशेष यातायात अभियान चलाया जिसके तहत कुछ वाहन इंपाऊंड किए और अन्य के चालान काटे गए। यह जानकारी देते हुए थाना प्रभारी हीरा सिंह ने बताया कि कागजात, हैल्मेट या वाहन नंबर न होने के कारण पुलिस ने चार मोटरसाइकिलों के चालान काटे और चार को इंपाऊंड किया। उल्लेखनीय है आजकल छीनाछपटी व चोरी की वारदातें अधिक होने लगी हैं जिनमें बिना नंबर के मोटरसाइकिलों को प्रयोग अधिक किया जाता है अत: इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस द्वारा विशेष प्रकार की चैकिंग की जा रही है और रात की गश्त भी बढ़ा दी गई है।

शिक्षा अधिकार रैली में बढ़ चढ़कर भाग लेंगे अध्यापक
ओढ़ां

    हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ 70 संबंधित सर्वकर्मचारी संघ हरियाणा द्वारा 29 मई को झज्जर में शिक्षा अधिकार रैली का आयोजन करके अध्यापक पी.पी.पी (पब्लिक, प्राइवेट, पार्टनशिप) के नाम पर जनशिक्षा पर हो रहे हमले का डटकर विरोध करेंगे।
    यह बात ओढ़ां ब्लॉक प्रधान ओमप्रकाश सिहाग व सचिव अजायब सिंह जलालआना ने ओढ़ां ब्लॉक के विभिन्न स्कूलों का दौरा करने के बाद पत्रकारों के समक्ष कही। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पूंजीपतियों के लिए शिक्षा स्वास्थ्य और जनसेवाओं के क्षेत्र में मुनाफा बटोरने के नए स्त्रोत खोल रही है। 2008 में 60 गांवों में एयरटेल इंडिया को और दर्जनों गांवों में जिंदल को स्कूल खोलने के लिए जमीन दी गई उस जमीन का क्या बना?
    उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा ढांचे का पुनर्गठन करके अथवा तीन स्तरीय ढांचे में बदलाव करके विभाग को सिकोडऩा चाहती है। दो महीने बीत जाने के बाद भी स्कूलों में पूरी पुस्तकें नहीं आ पाई हैं। कभी समय बदलने का आदेश दिया जाता है तो कभी बजट न होने की बात कही जाती है। समय पर प्रमोशन भी नहीं दी जा रही और न ही प्रमोशन स्केल दिए जा रहे हैं तथा अध्यापकों के मामलों का निपटारा भी समय पर नहीं होता। उन्होंने कहा कि ओढ़ां ब्लॉक के विभिन्न स्कूलों में जाने पर पता चला है कि उक्त सभी बातों को लेकर अध्यापक वर्ग झज्जर रैली में बढ़ चढ़कर भाग लेगा।

ग्राम पंचायत ने गऊशाला व मंदिर को दान दिया
बिज्जूवाली

    गांव नुहियांवाली के सरपंच प्रतिनिधि सोहनलाल नेहरा ने ग्राम पंचायत की ओर से गांव में स्थित श्रीराम भगत हनुमान गऊशाला व बाबा रविदास मंदिर को 51-51 हजार रूपए दान स्वरूप प्रदान किए। गुरूवार को गऊशाला कमेटी के प्रधान देवीलाल, कोषाध्यक्ष दलीप सोनी, पूर्व सरपंच भजनलाल, गांववासी रामस्वरूप फ ोजी, महेन्द्र सिंह, भागा राम, जगदीश शर्मा, हनुमान और राजेन्द्र सिंह सहित अनेक गांववासियों की उपस्थिति में नकद दान राशी दान स्वरूप दी गई
    इस अवसर पर गऊशाला के प्रधान देवीलाल ने बताया कि उन्हें गऊशाला के लिए ग्राम पंचायत व समस्त गांववासियों का पूरा सहयोग मिल रहा है। उन्होंने बताया कि गऊशाला का निर्माण 7 एकड भूमि में वर्ष 2006 में किया गया था। इस समय गऊशाला में करीब 450 गाय व बछड़े हैं। उन्होंने आगे बताया कि गऊशाला में तीन शैड व एक तूड़ी के लिए गोदाम है जो कि प्रयाप्त नहीं है और अभी एक बड़ा शैड, डिस्पेंसरी व गोदाम की जरूरत है। इसी प्रकार बाबा रविदास मंदिर का निर्माण कार्य जोरों पर है, उसमें एक बरामदा व हाल का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गांव नुहियांवाली के अलावा आस-पास के गांवों से भी उन्हें काफ ी सहयोग मिल रहा है। गऊशाला के प्रधान ने बताया कि नुहियांवाली के सरपंच सोहनलाल नेहरा समय-समय पर अनेक धार्मिक व समाजिक कायों में सहयोग देते रहते हैं।
छायाचित्र: दान राशी प्रदान करते सोहन लाल नेहरा व ग्राम पंचायत सदस्य।


गांववासियों ने की टूटे हुए शैड की रिपेयर करवाने की मांग
बनवाला

    गांव बनवाला में चौ. देवीलाल चौक के पीछे 10 वर्ष पूर्व बुजुर्गो के विश्राम करने हेतु बनाए गए 45 गुणा 30 फुट शैड की हालत जर्जर होकर रह गई है। गांववासियों ने मांग की है कि इस शैड को ठीक करवाया जाए ताकि यह बुजुर्गों के काम आ सके या फिर इसे यहां से हटा दिया जाए ताकि आंधी तूफान के समय आसपड़ोस के लोगों को इससे नुकसान होने का भय न रहे।
    गांववासियों श्रवण गोदारा, प्रवीण कुमार, भूप सिंह, कृष्ण लाल, जगदीश कुमार, राजपाल, रामजीलाल, महेंद्र सिंह, जयवीर व महावीर सिंह आदि ने बताया कि 5 वर्ष पूर्व आंधी तूफान के कारण इस शैड पर लगी लोहे की कुछ चादरें टूटकर गिर गई थी। उस समय गांववासियों ने ग्राम पंचायत से इसकी रिपेयर करवाने की मांग भी की थी। उसके बाद हर वर्ष आंधी तूफान आने पर इस शैड की कुछ चादरें गिरती रही लेकिन इसकी रिपेयर करवाने की नौबत नहीं आई हालांकि पूर्व ग्राम पचायत से कई बार इसे ठीक करवाने की मांग की गई थी। अब इस शैड पर कुछ चादरें बची हैं और शेष गिर चुकी हैं। ऐसे में बुजुर्ग इस शैड के नीचे आराम नहीं कर सकते और यह शैड बेकार होकर रह गया है। गांववासियों ने मांग की है कि या तो इस शैड को ठीक करवाया जाए या फिर इसे यहां से हटा दिया जाए ताकि यह लोगों की परेशानी का कारण न बने।
    इस विषय में गांव के सरपंच भरत सिंह डुडी से बात किए जाने पर उन्होंने बताया कि शैड को ठीक करवाने के लिए ग्राम पंचायत ने रेजूलेशन डाल दिया गया है और इसकी ग्रांट आते ही इस शैड को ठीक करवा दिया जाएगा।
छायाचित्र=: गांव बनवाला में टूटे हुए शैड का दृश्य।


हिसार के 12 विद्यार्थियों का डार्सल लोजिस्टिकस लिमिटेड मेेंं कैम्पस साक्षात्कार द्वारा रोजगार प्राप्त हुआ
हिसार

          हरियाणा स्कूल आफ बिजनेस गुरू  जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के 12 विद्यार्थियों का डार्सल लोजिस्टिकस लिमिटेड मेेंं कैम्पस साक्षात्कार द्वारा रोजगार प्राप्त हुआ है।  विश्वविद्यालय के कुलपति डा एम एल रंगा, कुलसचिव प्रो आरएस जागलान, हरियाणा स्कूल आफ बिजनेस के डायरेक्टर प्रो एस सी कुण्डू, डीन प्रो बी के पूनिया, डा संजीव कुमार, डा राजीव कुमार, श्री संजय सिंह व विभाग के अध्यापकों ने विद्यार्थियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
    प्रो एस सी कुण्डू ने बताया कि विभाग के 42 शार्ट लिस्टिड विद्यार्थियों का डार्सल लोजिस्टिकस लिमिटेड के अधिकारियों ने ग्रुप डिस्कशन व साक्षात्कार लिया। उन्होने बताया कि छात्र 1 जून 2011 को कंपनी में बतौर मैनेजमैंट ट्रेनि के पद पर ज्वाईन करेंगे।  प्रो बी के पूनिया ने बताया कि अमन खेड़ा, अमित कुमार, अरूण बंसल, संदीप शर्मा, नरवीर सिंह, नीतिन सेतिया, विशान गोयल, महावीर सिंह, कृष्ण कुमार व आशिमा जैन को मार्केटिंग के क्षेत्र में व सुमित शर्मा व प्रियंका सिंह को एच आर के क्षेत्र में चयनित किया गया है। श्री संजय सिंह, ट्रेनिंग एंड प्लेसमैंट आफिसर ने बताया कि डार्सल लोजिस्टिकस लिमिटेड के अधिकारियों ने 2 व 3 मई को ग्रुप डिस्कशन व साक्षात्कार लिया।

मोटरसाइकिल चुराने का आरोपी काबू
सिरसा

    जिला की शहर डबवाली पुलिस ने एकता नगरी क्षेत्र से मोटरसाइकिल चुराने के एक आरोपी को काबू कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान सुखपाल पुत्र गुरचरण निवासी जगमालवाली के रूप में हुई है। पुलिस ने पूछताछ के दौरान मौके से भागे उसके दूसरे साथी की भी पहचान कर ली है, जिसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मोटरसाइकिल के मालिक भूपेंद्र पुत्र जयपाल निवासी एकतानगरी की शिकायत पर चोरी का अभियोग दर्ज किया है। आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा।
सिरसा। सदर डबवाली पुलिस ने 11 अगस्त 1999 को क्षेत्र के गांव राजपुरा माजरा में हुई हत्या मामले में वांछित उदघोषित अपराधी परमेशवर उर्फ रामप्रवेश पुत्र रामशोभित निवासी मलटौली जिला मुज्जफरपुर बिहार के रूप में हुई है। इस  पकड़े गए आरोपी को डबवाली अदालत में पेशकर पूछताछ हेतू तीन दिन के पुलिस रिमांड पर ले लिया है। जानकारी के मुताबिक 11 अगस्त 1999 को धर्मपाल पुत्र सतोराय निवासी मलटोली जिला मुज्जफरपुर बिहार की कुल्हाडी मार अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी थी तथा शव राजपुरा माजरा के खेतों में दबा दिया था। इस मामले में पुलिस ने राजपुरा माजरा निवासी गणेशाराम पुत्र बसावाराम निवासी राजपुरा माजरा की शिकायत पर भादंसं की धारा  302, 201 तथा 34 के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। सदर डबवाली पुलिस ने घटना की गुत्थी को सुलझाते हुए घटना के एक आरोपी नवीन राय पुत्र रामशोभितराय निवासी मलटौली जिला मुज्जफरपुर बिहार को पहले ही काबू कर लिया था। इस मामले में कुल चार आरोपियों की पहचान हुई थी, घटना के बाकी दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सदर डबवाली पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है।
शहर थाना सिरसा पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों को वाल्मीकि चौक सिरसाक्षेत्र से काबू कर उनके कब्जे से 24 बोतल शराब बरामद कर ली है। पुलिस ने शराब व मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ थाना शहर में अभियोग दर्ज किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सन्नी व हन्नी पुत्रान राजेंद्रकुमार निवासी चंडीगढिया मौहल्ला सिरसक ेरूप में हुई है। एक अन्य मामले में सीआईए  सिरसा पुलिस ने सट्टाखाईवाली करने के आरोप में विजय पुत्र अमीचंद निवासी संजय कालोनी को 235 रूपए की सट्टाराशि सहित काबू किया।

स्टैनोग्राफी टैस्ट दिनांक 11 और 12 जून, 2011 का
हिसार

    प्रो आर एस जागलान, कुलसचिव, गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार ने बताया कि स्टैनो टाईपिस्ट के पद के लिए सभी योग्य उम्मीदवारों का स्टैनोग्राफी टैस्ट दिनांक 11 और 12 जून, 2011 को विश्वविद्यालय परिसर में लिया जाएगा। उक्त टैस्ट के लिए सभी योग्य उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र भेज दिये गए है। यदि किसी उम्मीदवार को स्टैनोग्राफी टैस्ट के लिये प्रवेश पत्र 6 जून, 2011 तक प्राप्त नही होता है तो ऐसे उम्मीदवार विश्वविद्यालय में स्थापन्ना शाखा, कमरा नम्बर-302, प्रशासनिक भवन से डुप्लिकेट प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते है। इसके लिए उम्मीदवार को पासपोर्ट आकार की एक सत्यापित फोटो लाना अपेक्षित होगा। यह परीक्षा टाईपिंग मशीन पर ली जाएगी तथा इसके लिए उम्मीदवार को टाईपिंग मशीन, पैंसिल, नोट बुक इत्यादि का प्रबंध स्वयं करना होगा।

श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया
सिरसा

    देश के प्रथम प्रधानमंत्री प. जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में आज हिसारिया बाजार स्थित शू कैंप कार्यक्रम में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें गृहराज्यमंत्री गोपाल कांडा के निजी सचिव लक्ष्मण गुर्जर, श्रम एवं निर्माण सहकारी समिति के चैयरमैन जयङ्क्षसह कुसुंभी, कष्ट निवारण समिति के सदस्य तरसेम गोयल, भूपेश गोयल, दरियाव सिंह, गोबिंद राम गोयल, पार्षद परमजीत कौर सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर अपने संबोधन में गृहाराज्यमंत्री के निजी सचिव लक्ष्मण गुर्जर ने कहा कि स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू ने देश से गरीबी दूर करने का जो सपना देखा था, उस पर गृहराज्यमंत्री गोपाल कांडा अक्षरश कार्य कर रहे हैं। आधुनिक भारत के निर्माता चाचा नेहरू का स्वप्र था कि हर हाथ को काम मिले, हर मुंह को निवाला मिले, इसी सपने को साकार करते हुए गृहराज्यमंत्री गोपाल कांडा, मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में प्रदेश में कार्य कर रहे है। इस मौके पर श्रम एवं निर्माण सहकारी समिति के चैयरमैन जयङ्क्षसह कुसुंभी ने कहा कि गृहराज्यमंत्री गोपाल कांडा व उनके अनुज गोबिंद कांडा के सतत प्रयासों से सिरसा जिला में विकास कार्यों की झडी लगी हुई है।पंडित नेहरू की विचारधारा के अनुसार सिरसा को शिक्षा हब के रूप में विकसित किया जा रहा है।  इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने चाचा नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।

इनेलो युवा जिला अध्यक्ष धर्मवीर नैण ने डबवाली की हल्का व शहरी युवा कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की बैठक ली
मंडी डबवाली.

    इनेलो कार्यालय में युवा जिला अध्यक्ष धर्मवीर नैण ने डबवाली की हल्का व शहरी युवा कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की बैठक ली। बैठक में 2 जून को प्रीतम पैलेस सिरसा में आयोजित जिला स्तरीय युवा सम्मेलन में हल्के से ज्यादा से ज्यादा युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पदाधिकारियों की ड्यूटियां लगाई। बैठक में युवा जिलाध्यक्ष धर्मवीर नैण ने बताया कि पूरे हरियाणा में इनेलो युवा विंग द्वारा युवा जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में सिरसा में इस युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि ऐलनाबाद विधायक भाई अभय सिंह चौटाला होंगे जबकि सम्मेलन की अध्यक्षता युवा इनेलो प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप गिल करेंगें। धर्मवीर नैण ने कहा कि युवा पदाधिकारी गांव व वार्ड स्तर पर व्यक्तिगत सम्र्पक करके युवाओं को इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए आंमत्रित करें। युवा इनेलो के हलका प्रधान सर्वजीत मसीतां व शहरी प्रधान दर्शन मोंगा ने इस मौके पर जिलाध्यक्ष को विश्वास दिलाया कि डबवाली से बड़ी तदाद में युवा कार्यकर्ता इस सम्मेलन में शिरकत करेंगे। इस बैठक में पूर्व चैयरमेन राधेराम गोदारा, इनेलो प्रवक्ता लवली मैहता, अवतार मलहान, टेकचंद छाबड़ा, अजय बिश्रोई, महेन्द्र डुडी, प्रहलाद सिंह, लभु सेठी, लखविन्द्र लौहगढ, विपिन मोंगा, गुरलाल सिंह, गुरविन्द्र सिंह, भीमसेन मुंदलिया, संदीप मैहता, राकेश मैहता, कुलदीपक सहारण, रविन्द्र बिटु, अमरनाथ बागड़ी, शिवजी राम, जसपाल सिंह, रवि मैहता, रजनीश कुमार, सतपाल चावला, योगित बिश्रोई, विनोद कुमार, गोल्डी, कमल सिंह, आशीष शर्मा, साहिल, विनोद कुमार, अमनदीप बांसल, जयसिंह बिश्रोई, राजा बावरिया, भुपिन्द्र सिंह, जसकरण अलिकां, विनोद निलु, राजेश डाबला,जगतार चोरमार, गुरजण्ट तिगड़ी, लछमण सिंह, स्र्वण नीलेयांवाली, रामसिंह बिश्रोई, सर्वजीत सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। डबवाली हलका विधायक व इनेलो के राष्ट्रीय महासचिव अजय सिंह चौटाला शुक्रवार को डबवाली इलाके के कई ऐसे परिवारों के शोक में शामिल हुए जिनके परिजनों की हाल ही में मृत्यु हुई है। अजय सिंह चौटाला ने इन परिवारों को ढांढस बंधाया और अपनी व पार्टी की ओर से सांत्वना प्रकट की।

ए.वी.आई. स्कूल में गत 23 मई से स्कूल में समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है
सिरसा

    रानियां रोड स्थित ए.वी.आई. स्कूल में गत 23 मई से स्कूल में समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस समर कैंप में नन्हें-मुन्नें बच्चे बढ़चढ़ कर भाग ले रहे हैं। स्कूल की प्राचार्या नीतू मदान ने बताया कि इस समर कैंप से बच्चों के बौद्धिक विकास के लिए भिन्न-भिन्न प्रकार की कक्षाओं का आयोजन किया गया है, जिसमें डांस, स्पोकन इंग्लिश, आर्ट एंड क्राफ्ट, होम साईंस व योगा है। इस समर कैंप में सोनिया, रवि, गुरप्रीत, नेहा, चैरी, स्वाति द्वारा अलग-अलग कक्षाओं में समर कैंप में योगदान दे रही हैं। उन्होंने बताया कि इस समर कैंप में समय-समय पर मुख्यातिथि बुलाए गए हैं। आज के समर कैंप के मुख्यातिथि डा. गिल्हौत्रा थे, जिन्होंने बच्चों को ज्ञान के बारे में विशेष रूप से बताया। प्राचार्या ने कहा कि समर कैंप में करवाई जा रही प्रतियोगिताओं में भी बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। समर कैंप लगाने से बच्चों में पढ़ाई के साथ-साथ खेल, योगा व अन्य गतिविधियां भाग लेने से आगे बढऩे की मंशा होती है। उन्होंने कहा कि बच्चों का मन कच्चा होता है और उनको जो भी सिखाया जाए वे उसे जल्दी ही सीख जाते हैं। आज के समर कैंप में बच्चों ने खूब लुत्फ उठाया।

Sunday, May 22, 2011

प्रादेशिक समाचार, हिन्दी

तिथिः-20.05.2011
मुख्य समाचार:-
* हरियाणा के सिंचाई मंत्री ने पंजाब सरकार एवं पंजाब के नेताओं द्वारा हांसी बुटाना नहर के मामले पर
मीडिया में भ्रामक ब्यानबाजी पर आपत्ति जताई है।
* देश का दूसरा आधुनिक वाहन इन्सपैक्शन व टैस्टींग सैंटर रोहतक जिले के कन्हेड़ी गांव में स्थापित किया
जायेगा।
* हरियाणा पुलिस को अत्याधुनिक हथियारों से लैस किया जायेगा।
* हरियाणा सरकार प्रदेश की विभिन्न औद्योगिक इकाईयों में कार्यरत श्रमिकों की लड़कियो का खर्चा स्वयं
वहन करेगी।
वित्त एवं सिंचाई मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने पंजाब सरकार एवं पंजाब के नेताओं द्वारा हांसी बुटाना नहर के
मामलें पर मीडिया में भ्रमक ब्यान बाजी करने पर कड़ी आपत्ति जताई है। चंडीगढ़ से जारी एक वक्तव्य में कैप्टन
यादव ने कहा कि यह दुर्भाग्य पूर्ण है कि पंजाब में होने वाने विधान सभा चुनावों के दृष्टिगत राजनेता इस मुद्दे
को उठा रहे है कि जबकि वे जानते है कि इससे पंजाब राज्य का कोई लेना देना नही है उनहोंने कहा कि यह
मामला सर्वोच्च न्यायालय में विचारधीन है और उनके द्वारा इस पर टिप्पणी करना ाही नही है। उन्होंने कहा कि
सर्वविदित है कि घग्गर क्षेत्र बाढत्र संभावित है और हांसी बुटाना पहर के बनने से पहले भी बाढ़ कई बार आ
चुकी हैं इसी लिये राष्ट्रीय प्राधिकरण ने बाढ़ के पानी के उपयोग की योजना बनाई है जिसे पांजाब पने अपनी
सैडान्तिक मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों की बी बी एम बी से अध्कि बिजली उत्पादन, घग्गर क्षेत्रं
वर्षा के जल के उपयोग भाखड़ा व पौंग बांधों में अध्रिक जलस्तर से पैदा स्थिति काबू करने जैसे पारस्परिक
हितों के मुद्दे पर ध्यान देना ही समय की मांग है।

देश का दूसरा आधुनिक वहान इंस्पेकशन व टेस्ंिटग सेटर हरियाणा को मिला हैं सांसद श्री दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने
केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री सी पी जोशी से मुलाकात के बाद यह जानकारी देते हुये बताया कि
रोहतक के कन्हेड़ी गांव में 14 करोड़ रूपये लागत से स्थापित होने वाले इस सेंटर में हर वर्ष सवा से डेढ़ लाख
वाहनों का निरीक्षण व परीक्षण किया जा सकेगा। केंद्रीय मंत्रालय ने 11 वीं योजना के तहत देश भर में इस तरह
के दस मॉडल सेंटर मंजूर किये है जिसमें से रोहतक के इस केंद्र को औपचारिक स्वीकृति मिल गई है। केंद्र ने
योजना के क्रियान्वयन के लिये इंटरनैशनल सेंटर फॅार ओटोमैटिक टैक्नॉलोजी को अधिकृत किया हैं सांसद ने
बताया कि इस वाहन इंस्पेकशन व टेस्टिंग सेंटर से सड़क सुरक्षा के साथ साथ व्यावसायिक वाहनों को चलाने की
लागत संबंधी अनुमान भी लग सकेगा। ऐसा देश का पहला सेंटर मध्यप्रदेश के छिदवाड़ा में स्थापित हैं

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की वितायुक्त एवं प्रधान सचिव श्रीमती नवराज संधु ने कहा है कि हरियाणा के चार
खंडों सिरसा, अंबाला, सोनीपत व घरौंडा में स्मार्ट कार्ड बनाने का पायलट प्रोजैक्ट कल से ष्शुरू किया जायगा।
श्रीमतजी संधू ने यह जानकारी सिरसा, अंबाला , सोनीपत व करनाल के उपायुक्तों से विडीयों कॉन्फग्रेसिग से
बातचीत के बाद देते हुये कहा कि सिरसा ग्रामीण खं डमें कुल 40 हजार 70 स्मार्ट कार्ड बनाये जायेंगे। इसके
लिये गांव व जिला स्तर पर कमेटियां बनाई गई है। कार्ड बनाने के कैंप स्कूलों में नम्बर दारों व सरपंचों के
सहयोग से लगाये जायेंगे और समय समय पर घर घर जा कर प्रचार प्रसार भी किया जायगा।

मुख्यमंत्री संसदीय सचिव अनील यादव ने कहा है कि नारनौल में पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध कराने में कोई
कसर नही छोड़ी जायगी। इसके लिये मुख्यमंत्री ने रिवाड़ी जिले के अटेली मंडी क्षेत्र के गावों में बोरवेल कराने के
लिये 50 लाख रूपये मंजूर किये गये है। अटेली मंडी कस्बे में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि क्षेत्र की
ग्राम पंचायतों से पेयजल संकट वाले गांवों में बोरवेल लगाने के प्रस्ताव मांगे जा रहे है इसका पूरा खर्च सरकार
वहन करेगी।

हरियाणा पुलिस को दंगाइयों से निपटने के लिये दंगा विरोधी उपकरण सहित अत्याधुनिक हथियारों से लैस किया
जायगा। हिसार मंडल के पुलिस महानिरीक्षक ने सभी एस पी एस की हिसार में आयोजित एक अपराध गोष्ठह में
बताया कि अपराधों पर निमंत्रण हेतु , चुरापोस्त व अफीम लाने वाले अपराधिक गैंगों की गतिविधियों, ठिकानों पर
छापे मारी कर उन्हे सजा दिलाई जाय। साथ दी सूचीगत अपराधियों का वर्गी करण कर, अतिवांछित के लिये
ईनाम घोषित हो तथा आधुनिक वैज्ञानिक प्रणाली का प्रयोग किया जाय। उन्होंने बताया कि एक अंर्तराष्ट्रीय संस्था
द्वारा किये गये एक सर्वेक्षण में शामिल भारत के विभिन्न थानों में हरियाणा के 23 आर्दा थाने शामिल थे उसमें से
हिसार मंडल के चार थानों ने पहला, दूसरा , तीसरा और चौथा स्थान प्राप्त किया।

प्रदेश सरकार स्कूल निरीक्षण प्रणालियों को सुदृढ़ करने के लिये मुख्यालय पर एक स्वतंत्र निरीक्षण सेल स्थापित
करेगी। माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक ने चंडीगढ़ में बताया है कि प्रत्येक राजस्व मंडल के लिये इस सेल
की एक टीम होगी तथा प्रिंसीपल स्तर के दो अधिकारी पर कुल आठ कर्मचारी इस काम के लिये मुख्यालय पर
प्रतिनियुक्ति पर लिये जायेंगे ।

राज्य सरकार प्रदेश की विभिन्न औद्योगिक इकाइयों में कार्यरत श्रमिकों की लड़कियों की पढ़ाई का खर्च
उठायेगी और वित्तीय मदद पांचवी से आठवी कक्षा तक की छात्राओं को दी जायेगी। सरकारी प्रवक्ता ने बताया
कि श्रमिकों की लड़कियों को वर्दी , पाठय पुस्तकें व अन्य सामग्री देने के लिये प्रत्येक श्रमिक को दो हजार रूपये
की एक मुश्त सहायता राशि दी जायेगी। योजना के तहत श्रमिकों की तीन लड़कियों तक यह सुविधा मिलगी और
यह लाभ उन्ही श्रमिकों को मिलेगा जिन्होंने किसी संस्था में दो वर्ष कार्यकाल पूरा किया हो और वेतन प्रतिमाह
पांच हजार से कम हो।

यमुनानगर में बाढ़ रोकथाम के सभी कार्य कल तक पूरे कर लिये जायेंगे। जिला उपायुक्त श्री अशोक सांगवान ने
बताया है कि हथिनी कुंड बैराज की मरम्मत पर दो करोड़ 18 लख रूपये खर्च किये गये है और गत वर्ष आई
बाढ़ के बाद ताजेवाला हैड वर्क वर काम चल रहा है जिस पर पौने चार करोड़ रूपये खर्च आयेंगे। उपायुक्त ने
बताया कि जिले में बाढ़ रोकथाम प्रबंधों पर 68 करोड़ रूपये की राशि खर्च की जा रही है।

फतेहाबाद पुलिस ने शहर के इंडस्ट्रियल एयरा में स्थित एक पशु आहार बनाने वाली फर्म के खिलाफ मामला दर्ज
किया है। कुछ दिन पूर्व स्थानीय एस डी एम ने वहॉ छापा मार कर आहार में मिलाये जा रहे रंग पिसे पत्थर व
अन्य मिलावटी सामान बरामद किया था।

हरियाणा पर्यावरण विभाग द्वारा 22 मई रविवार को अंर्तराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर पंचकूला जिले
के मल्लाह पिंजौर हर्बल गार्डन में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजिन किया जा रहा है।
विभाग के प्रवक्ता ने चंडीगढ़ में जानकारी देते हुए बताया कि विभाग के निदेशक डाक्टर अवतार सिंह समारोह
का उद्घाटन करेंगे जबकि समापन अवसर पर एस आर एम तकनीकी महाविद्यालय बरवाला के प्राचार्य श्री वी के
गर्ग मुख्य अतिथि होंगे।

हरियाणा की विभिन्न मंडियों में अब तक 67 लाख 88 हजार टन गेहॅू की आवक हुई है जिसमें सये 67 लाख 84
हजार टन गेहॅू की खरीद 6 सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा तथा 4084 टन गेहॅू की खरीद व्यापारियों द्वारा की गई
है।