Saturday, April 23, 2011

रैली को उपायुक्त श्री युद्धबीर सिह ख्यालिया ने झण्डी दिखाकर रवाना किया

सिरसा, 23 अप्रैल।  प्रदे्श में युवाओं को भारतीय सेना में भर्ती के लिए आकर्षित करने, समाज में व्याप्त कन्या भु्रण हत्या जैसी बुराई को दूर करने, पौधारोपण, जल सरंक्षण तथा हरित हरियाणा का संदेंश जन जन तक पहुचाने के लिए सैनिक स्कूल कुंजपुरा द्वारा हरियाणा के सिरसा और नारनौल जिला से एक साईकिल रैली की शुरुआत की गई। सिरसा में इस रैली को उपायुक्त श्री युद्धबीर सिह ख्यालिया ने झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह रैली आगामी 30 अप्रैल को प्रदेश के विभिन्न जिलों, शहरो व ग्रामीण क्षेत्रो में  संदेश देती हुई कुंजपुरा पहूचेगी जहां हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद सिंह हुड्डा  रैली का स्वागत करेंगे ।
    उपायुक्त श्री युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने रैली में भाग ले रहे कुंजपुंरा स्कूल के विधार्थियों को शुभ कामनाऐं देते हुए कहा कि यह समाज में जागरुकता पैदा करने का एक अच्छा प्रयास है रैली के माध्यम से दिया गया संदंश निश्चित रुप से प्रभावी होगा। उन्होने कहा कि देश और प्रदेश में आज लिंगानुपात  की बेहद चिंतनीय स्थिति है । यदि युवा शक्ति उत्साह के साथ कन्या भ्रुण हत्या जैसी बुराईयों को दुर करने के लिए आगे आए तो लिंगानुपात में सुधार हो सकता हैं। उन्होने कहा कि रैली में भाग ले रहे ये विधार्थी एक प्रतिष्ठित स्कुल के विद्यार्थी है जो विभिन्न स्कुलों में जाऐंगे जिससे स्कूलों के विद्यार्थी  इस अभियान ये जुडेग़ें ।
    इस रैली के इंचार्ज वह कुंजपुरा स्कूल के अध्यापक श्री सुनील ने बताया की यह साईकिल रैली 359 किलोमीटर की यात्रा तय करते हुए कुंजपुरा पहुचंगी इस रैली में स्कूल के दसवी व ग्याहरवी कक्षाओं के दस बच्चे भाग ले रहे है जिनमें अनुभव, प्रशांत, अफजल, सचिन, आशीष, शिवम्, जतिन, प्रतीक, मयंक व अर्जुन शामिल हैं। उन्होने बताया कि सैनिक स्कून कुंजपुरा इस वर्ष अपनी गोल्डन जुबली मना रहा हैं इसी उपलक्ष्य में पहली बार राज्य में साईकिल रैली का आयोजन किया गया है ।
    रैली के साथ चल रहे एक्स कुंजीयन सुरैंद्र सिंह एडवोकेट ने बताया कि यह रैली स्कूल द्वारा एक्स कूजीयन  पुर्व छात्राओं तथा राष्टीय कैडेट कोर के सहयोग से शुरू की गई है । इस रैली का उद्श्य युवाओं को सेना में भर्ती का संदेश, सैनिक स्कुलों में दाखिला ,समाज में व्याप्त कन्या भु्रण हत्या को दूर करने, पौधारोपण, जल सरंक्षण तथा हरित हरियाणा का संदेंश जन जन तक पहुचाना है। विद्यार्थीयों के साईकिलों पर उक्त विषयों से सम्बंधित नारे व स्लोगन भी लिखे गए है। इसके साथ साथ विद्याथीयों कि साईकिलों पर राष्टीय तिरंगा झण्डा व स्कूल फलैग भी लगाए गए है। रैली के साथ एक वाहन भी चल रहा है जिसमें सभी प्रकार कि आवश्यक सामग्री रखी गई है। उन्होने बताया कि सैनिक स्कूल द्वारा प्रदेश में सिरसा और नारनौल से दो रैलिया निकाली गई है दोनो रैलियाकें के माध््यम से 359-359 किलोमीटर का सफर तय किया जाएगा। साईकिल रैली के साथ ओल्ड ब्वायज एसोसिएशन के प्रतिनिध श्री हवा सिंह , श्री राजेश सांगवान, डॉ संदीप सिंहव अन्य लोग रहेंगे।     

Friday, April 22, 2011

लोक अदालत आज मौजूखेड़ा में

ऐलनाबाद। 23 अप्रैल शनिवार सुबह 10 बजे खंड के गांव मौजूखेड़ा में लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा, जिसमें दिवानी-फौजदारी-वैवाहिक संबंधी विवादों का निपटारा मध्यस्थता व आपसी समझौते के आधार पर किया जाएगा। उक्त जानकारी ऐलनाबाद दिवानी अदालत के न्यायाधीश श्री अमरजीत सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि इस लोक अदालत का उद्देश्य आपसी मतभेदों को मिटाकर भाईचारा कायम करना व न्यायालयों में काफी समय से लंबित विवादों की संख्या को कम करना है। इस लोक अदालत में सभी पक्ष आपसी भाईचारे व पारिवारिक माहौल में विवादों का निपटान करेंगे।

नम्बर डायल करके कोई भी व्यक्ति मनरेगा से सम्बन्धित जानकारी ले सकता है

सिरसा, 22 अप्रैल : जिला में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त करने के लिए टोल फ्री नम्बर  155321 पर सेवा शुरू की गई है, जो जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के कार्यालय में स्थापित किया गया है। इस नम्बर पर डायल करके कोई भी व्यक्ति मनरेगा से सम्बन्धित जानकारी ले सकता है।
    यह बात उपायुक्त डा0 युद्धवीर सिंह ख्यालिया ने आज स्थानीय सीएमके कालेज के ऑडोटोरियम में जिला स्तरीय राष्ट्रीय पंचायत दिवस समारोह में पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने  मनरेगा के क्रियान्वयन में जिला को प्रथम स्थान मिलने पर बधाई दी। वर्ष 2010-11 में सिरसा जिला में मनरेगा के तहत 34 करोड़ रुपए की राशि खर्च की गई है जिससे प्रदेश में जिला प्रथम स्थान पर रहा है। इसी योजना के तहत कार्यदिवस सृजन करने के मामले में जिला का प्रदेश भर में दूसरा स्थान रहा है।
    उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना के तहत जिला में गत पांच वर्षो के दौरान 130 करोड़ रुपए की राशि खर्च की गई है जिससे विकास के मामले में सिरसा जिला की फिजा बदली है और हजारों लोगों को रोजगार मिला है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास रहेगा कि इस बार मनरेगा के तहत 100 करोड़ रुपए से अधिक की राशि विकास कार्यो पर खर्च की जाए, इसके लिए उन्होंने पंचायती राज संस्थाओं विशेष रूप से सरपंचों का आह्वान किया कि वे एक कार्य योजना के तहत अभी से गांव के विकास में जुट जाएं।
    उपायुक्त ने सरपंचों से अपील की कि वे आगामी 24अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायत दिवस के उपलक्ष्य में सम्बन्धित गांवों में ग्राम सभाओं का आयोजन गांव के विकास की प्राथमिकताएं तय करें और प्रस्ताव के रूप में जिला प्रशासन के पास भेजें ताकि उन प्रस्तावों पर विकास कार्यो के लिए स्वीकृति प्रदान की जा सके। तत्पश्चात ग्राम पंचायतें अपने गांवों में विकास कार्य शुरू करवाएं।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पंचायत दिवस समारोह में ग्राम सभाओं का थीम रखा गया है। इस थीम पर ही पूरा फोकस किया जाएगा और ग्राम सभाओं के महत्व और प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी आमजन को दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी पंचायतें यह सुनिश्चित करें कि ग्राम सभा से सम्बन्धित सभी प्रकार की जानकारी ग्राम सभा के प्रत्येक सदस्य तक पहुंचनी चाहिए
    डा0 ख्यालिया ने मनरेगा के  क्रियान्वयन में जिला का प्रथम स्थान आने पर सभी प्रतिनिधियों की पीठ थपथपाई और एक संकल्प लेने की अपील की कि भविष्य में सिरसा जिला केन्द्र व राज्य सरकार की सभी योजनाओं में देश भर में प्रथम स्थान हासिल करेगा। इस उपलब्धि को पाने के लिए पंचायती राज संस्थाओं का अत्यन्त सहयोग अपेक्षित रहेगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से ग्राम पंचायतों को सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने प्रत्येक गांव में कम्प्यूटर उपलब्ध करवाने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत गांव में शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने और सफाई की व्यवस्था को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके साथ-साथ ग्रामीण लोगों को विभिन्न योजनाओं के प्रति प्रेरित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा ड्ॉक्यूमैंटरी भी तैयार की जाएगी जिसका प्रदर्शन गांव-गांव में किया जाएगा। इस मौके पर उपायुक्त डा0 ख्यालिया ने बीआरजीएफ योजना की पुस्तक का विमोचन भी किया
    इस कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त श्री डी के बेहरा ने मनरेगा व अन्य ग्रामीण विकास योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला में भारत निर्माण के  2000  वॉलियन्टर बनाए जाएंगे, जो गांव-गांव में जाकर सरकार की योजनाओं के बारे में आमजन को बताएंगे। उन्होंने ग्राम सभाओं के महत्व के बारे में कहा कि ग्रामीण विकास विभाग भारत सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं की रूपरेखा का अनुमोदन ग्राम सभाओं में करना होता है। उन्होंने कहा कि नए मानदण्डों के अनुसार मनरेगा में सीमान्त और छोटे किसानों के खेतों में किए जाने वाले विकास कार्यो को भी इस बार शामिल किया जाएगा। इस योजना के तहत चालू वित्त वर्ष के दौरान पौधारोपण, भूमि का समतलीकरण, पंचायती भूमि का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने पर जोर दिया जाएगा
    इस अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा दूरदर्शन के प्रतिनिधि डा0 गुलाब सिंह सिहाग, चौ0 देवीलाल विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के रीडर श्री वीरेन्द्र सिंह चौहान, चण्डीगढ़ से आए डा0 हंस लाल व कुलदीप सिंह को शाल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जल संरक्षण की महत्ता के बारे में रमेश गोयल, अक्षय उर्जा के बारे में इन्द्राज सिंह, मनरेगा के बारे में सुनील कुमार, भू-संरक्षण एवं पर्यावरण के बारे में कृष्ण कुमार अरोड़ा ने विस्तार से जानकारी दी। जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी श्री अमींचंद सिहाग ने उपायुक्त एवं अतिथिगण का विभाग की ओर से स्वागत किया जबकि  जिला परिषद सदस्य सुश्री कैलाश ने धन्यवाद किया।

सेव मदर अर्थ विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया

हिसार
पृथ्वी दिवस के अवसर पर आज गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के पर्यावरण विज्ञान एवं अभियंत्रिकी विभाग ने सोसायटी फार प्रमोशन आफ सांईस एण्ड टैक्नलाजी के साथ मिलकर सेव मदर अर्थ विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला का उदघाटन विश्वविद्यालय के कुलपति डा एम एल रंगा ने किया। प्रश्नोत्तरी, सलोगन व पोस्टर प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी  पुरस्कृत किया गया। इस कार्यशाला में नैश्नल फिजिकल लैबोट्री, नई दिल्ली के डा एच एन दत्ता, पर्यावरणविद् डा राम निवास यादव, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के प्रो वी राज मनी व दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रो दिवेश के सिन्हा ने विभिन्न सत्रों में अपने विशेष व्याख्यान दिए। इस अवसर पर कुलसचिव प्रो आर एस जागलान, प्रो एम एस तुरान, प्रो सी पी कौशिक, प्रो अनुभा कौशिक, प्रो धमेन्द्र कुमार, प्रो मिलिंद पारले, प्रो एस सी कुण्डू, प्रो बी सी खटकड़, प्रो मनोज दयाल, डा आर भास्कर, डा आशा गुप्ता, विभिन्न विभागों के अधिष्ठता, विभागाध्यक्ष, अधिकारीगण, शिक्षकगण, शोधकर्ता व विद्यार्थीगण उपस्थित थे। पृथ्वी दिवस-2011 का थीम ए बिलियन एक्टस आफ ग्रीन है। इस अवसर पर पर्यावरण संजीवनी नामक पत्रिका का भी विमोचन किया गया। 
कुलपति डा एम एल रंगा ने कहा कि पृथ्वी दिवस हमें पृथ्वी से जुड़े विभिन्न पहलूओं पर चिंतन करने का मौका देता है। पृथ्वी के पर्यावरण के असंतुलित होने के कारण पृथ्वी पर बहुत से जीव जन्तु या तो विलुप्त हो गए हैं या विलुप्त होने के कगार पर हैं।  डॉ रंगा ने कहा कि पर्यावरण को स्वस्थ रखने में जीव जन्तुओं, जल व पेड़ पौधों की अहम भूमिका है इसलिए इनका सरंक्षण अति आवश्यक है। उन्होने कहा कि पर्यावरण दूषित होने के कारण अनेकों खतरनाक बीमारियां उत्पन्न हो गई है जो कि धीरे-धीरे मानव जाति के साथ-साथ अन्य प्राणियों के अस्तित्व के लिए भी खतरा बन गई हैं। मानव जीवन को बचाने के लिए प्रकृति की रक्षा जरूरी है। मानव का अस्तित्व पेड़ पौधों, जीव जन्तुओं व वनस्पति पर निर्भर है और इसके लिए प्रकृति की रक्षा करना सभी का नैतिक कर्तव्य बन जाता है। उन्होने कहा कि पर्यावरण परिवर्तन समूचे विश्व के लिए एक गंभीर चुनौती है। पर्यावरण परिवर्तन का असर जल, जंगल, जमीन, नदी, समुंद्र, प्राकृतिक संसाधन, पशु-पशुओं, मनुष्य सभी पर देखा जा सकता है। उन्होने बताया कि अब तो जीव-जंतु पर्यावरण चुनौतियों की वजय से अपने बसेरे भी बदल रहे है।
  नैश्नल फिजिकल लैबोट्री, नई दिल्ली के डा एच एन दत्ता ने बताया कि हिमालय पर ग्लेशियर, हिमखंड विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग रफ्तार से घट रहे है।  धरती का तापमान बढने से उत्तर और दक्षिण धु्रवों पर जमी बर्फ पिघलने लगी है जिससे समुंद्र का जल स्तर बढ रहा है । तापमान बढने का मुख्य कारण हानिकारक गैसों का उत्सर्जन है। उन्होने बताया कि भारत को अन्र्टाटिका पर शोध करने की आवश्यकता है। उन्होने बताया कि अन्र्टाटिका खनीज व प्राकृतिक संसाधनो से समृद्घ है।   
पर्यावरणविद् डा राम निवास यादव ने बताया कि राज्यस्थान में आठ हजार चैक डैम बनाए गए है जिससे तीन नदिया बारह मासी हो गई है। उन्होने बताया कि वर्तमान में चल रहा विकास का नमूना पृथ्वी के पक्ष में नही है । उन्होने बताया कि जलस्तर बहुत नीचे चला गया है और जल समस्या भविष्य की एक गंभीर समस्या बनेगी। उन्होंने युवा पीढ़ी व समाज सेवकों से आहवान किया कि वे पर्यावरण से सम्बन्धित जानकारी को आम लोगों तक पहुंचाए ताकि इसमें आम आदमी की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।  उन्होने कहा कि हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए ताकि पर्यावरण को स्वच्छ रखा जा सके।
प्रो वी राज मनी ने कहा कि बदलती जीवन शैली ने पर्यावरण पर बुरा असर डाला है जिसके कारण इको सिस्टम प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा कि अगर पर्यावरण इसी तरीके से दूषित होता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब पृथ्वी पर जीवन का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा।
प्रो दिवेश के सिन्हा ने कहा कि पर्यावरण को दूषित होने से बचाने के लिए समाज के हर वर्ग को अपना योगदान देना होगा ताकि भावी पीढ़ी को एक अच्छा पर्यावरण प्रदान कर सके।  उन्होने चिंता जताई कि बेढ़ंग से हो रहे शहरीकरण एवं उद्योगीकरण के कारण जंगलों को काटा जा रहा है जिसके कारण पर्यावरण असंतुलित हो गया है जिसके कुप्रभाव हमारे सामने हैं।
प्रो सी पी कौशिक ने कहा कि मानव ने धरती के स्त्रोतों पर बहुत दवाब पैदा कर दिया है और अगर यह दवाब बरकरार रहा तो मानव जीवन की मूलभूत की चीजें विलुप्त हो जाएगी और जीवन संकट में आ जाएगा।
पर्यावरण विज्ञान एवं अभियंत्रिकी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि वातावरण में बदलाव, स्वच्छ पानी की कमी, जंगलों का कटाव, जनसंख्या वृद्घि एवं पलायन, दूषित पानी की निकासी, जल, हवा व मिटï्टी प्रदूषण, ओजोन परत की क्षीणता, उर्जा खपत का बढऩा चिंता का कारण बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि अगर हमने समय रहते पर्यावरण से सम्बन्धित गंभीर विषयों का समाधान नहीं ढूंढ़ा तो ये एक भयानक रूप धारण कर मानव जाति को विनाश की ओर धकेल देगें। उन्होने कहा कि जापान के फुकुशिमा परमाणु संयंत्र सुनामी से क्षतिग्रस्त होने की वजय से रेडियो ऐक्टिव किरणें निकल रही है जिसका कुप्रभाव सिर्फ जापान में ही नही संपूर्ण विश्व पर होगा। प्रकृति को बचाने के लिए हमें अपनी जीवनशैली में बदलाव लाना होगा। 
पृथ्वी दिवस के अवसर पर पर्यावरण विज्ञान एवं अभियंत्रिकी विभाग ने प्रश्नोत्तरी, सलोगन व पोस्टर की प्रतियोगिताओं आयोजित की। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में मनीष व मंजीत को प्रथम पुरस्कार, नतीश व उदयवीर को दूसरा व जयदीव व पूर्व को तीसरा पुरस्कार प्राप्त हुआ। पोस्टर प्रतियोगिता में वीणा पूनिया, प्रथम, प्रतीक द्वितीय व प्रियंका तीसरे स्थान पर रही। स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार नीतिका ने, दूसरा पुरस्कार जितेन्द्र सैनी व तीसरा पुरस्कार सीमा सैनी ने प्राप्त किया। 
फोटो कैप्शन
फोटो-1
पृथ्वी दिवस के अवसर पर गुरू  जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के पर्यावरण विज्ञान एवं अभियंत्रिकी विभाग द्वारा आयोजित सेव मदर अर्थ विषय पर एक दिवसीय राष्टï्रीय कार्यशाला के अवसर पर उपस्थित जन।
फोटो-2
पृथ्वी दिवस के अवसर पर पर्यावरण संजीवनी नामक पत्रिका का विमोचन करते विश्वविद्यालय के कुलपति डा एम एल रंगा, कुलसचिव प्रो आर एस जागलान, डा राम निवास यादव, डा एच एन दत्ता, प्रो नरसी राम बिश्नोई व अन्य।
फोटो-3
पृथ्वी दिवस के अवसर पर प्रतिभागी को पुरस्कृत करते विश्वविद्यालय के कुलपति डा एम एल रंगा। साथ में है डा एच एन दत्ता व प्रो नरसी राम बिश्नोई।

2 एकड़ फसल जल कर राख

बिज्जूवाली, 22 अप्रैल । गांव राजपुरा के सरपंच के खेत में आज गंेहू की फसल में अचानक आग लग गई। राजपुरा के सरपंच के प्रतिनिधि सहजिन्द्र सिंह ने बताया कि उनके खेत में बिजली की तारों में रगड़ के कारण अचानक आग लग गई जिससे उनकी 2 एकड़ गेंहू जलकर राख हो गई। उन्होंने बताया कि आग लगने के तुरंत बाद उन्होंने कालांवाली व सिरसा के फायरब्रिगेड कार्यलय में फोन करके सूचना दी लेकिन फायरब्रिगेड गाड़ी डेढ़ घंटे बाद पहंुची तब तक आस-पास के खेतों में काम कर रहे ओमप्रकाश, रामजीलाल, बजरंग, अंग्रेज सिंह सहित अनेक किसानों खेत में पहुंच कर आग पर काबू पा लिया अन्यथा कोई बड़ी घटना घटित हो सकती थी। पीड़ित किसान ने अगजनी का कारण खेतों में लगी बिजली की तारों का ढीला होना बताया है और बिजली की तारों के ढीले होने से ही यह घटना हुई है। सरपंच ने बताया कि इस आगजनी में उनका करीब 70000 रूपए का नुकसान हो गया है। साथ ही उनका कहना है कि उनके आसपास के इलाके में आग पर काबू पाने के फायरब्रिगेड की गाड़ी नहीं है, उनको डबवाली या कालांवाली से फायरब्रिगेड की गाड़ी मंगवानी पड़ती है जो कि उनके 30-40 किलोमीटर दूर है। उन्होंने कहा कि जल्द ही जिला प्रशासन से मिल कर गोरीवाला या ओढां में फायरब्रिगेड गाड़ी का सामाधान करवाया जाएगा।

खराब ट्रांसफार्मर के कारण लोगों के उपकरण जले
बिज्जूवाली, 22 अप्रैल । गांव गोदीकां में निर्माणाधीन कालोनी के पास बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा एक ट्रांसफार्मर लगाया गया था जो पिछले तीन-चार दिनों से खराब चल है और उसके खराब होने के कारण लोगों के घरों में लगे टैलीविजन, मधानी, पंखे सहित बिजली पर चलने वाले अनेक उपकरण जल गए। ग्रामिणों ने बताया कि उन्होंने ट्रांसफार्मर के खराब होने की सूचना विभाग के अधिकारियों को दी थी और अधिकारी गांव में ट्रांसफार्मर को देखने आए तथा अपना पुराना बहाना बनाकर चले गए कि जल्द ही ट्रांसफार्मर को ठीक करवा दिया जाएगा लेकिन आज तक तो इस ट्रांसफार्मर को कोई भी सही करने नहीं पहंुचा, जब पल-पल संवादाता ने उच्चाधिकारियों के साथ फोन पर बात की तो अधिकारियों ने मौके पर कर्मचारियों को भेज कर उस खराब हुए ट्रांसफार्मर का कनैक्शन दूसरे ट्रांसफार्मर के साथ करवा दिया और उस ट्रांसफार्मर को खराब हालत में ही छोड़ दिया।
क्या कहते है अधिकारीः
जेई मोहनलाल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस ट्रांसफार्मर की गारंटी तो ठेकेदार ही देता है और वही इसको सही करवाएगा, फिर भी आप एसडीओ से बात कर लो।
वहीं जब एसडीओ गुलशन वधवा से फोन पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि मेरे पास तो ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है अगर शिकायत आएगी तो उसका हल किया जाएगा।

पुलिस समाचार

सिरसा। जिला की सदर ड़बवाली पुलिस ने ओवर लोड के मामले में एक ट्रक चालक के खिलाप कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ थाना सदर डबवाली में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने ओवरलोडिड रेता से भरे उक्त ट्रक को भी अपने कब्जे में ले लिया है। गिरफ्तार किए व्यक्ति की पहचान बीरबल पुत्र बूटा राम निवासी रानियां के  रूप मे हुई है। जानकारी के अनुसार सदर डबवाली थाना की गोरीवाला पुलिस चौकी में तैनात सहायक उपनिरीक्षक गोपाल चन्द अन्य पुलिस कर्मियों के साथ गश्त व चैंकिग के दौरान क्षेत्र के गांव रिसालियांखेड़ा में मौजूद थे। इसी दौरान डबवाली की ओर से एक रेता से भरा ओवरलोडिड ट्रक आया जिसमें क्षमता से अधिक वजन भरा हुआ था।
              जिला की कालावाली पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति को अवैध पिस्तोल व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान भीमा सिंह पुत्र प्रह्लाद सिंह के निवासी वार्ड न. 8 कालावाली के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जा से 12 बोर का नाजायज पिस्तोल व एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है। आरोपी के विरूद्ध थाना कांलावाली में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को अवैध पिस्तोल व कारतूस के साथ मण्डी कालावाली में स्थित तिलोकेवाला चौक क्षेत्र से काबू किया है।

                      जिला की शहर सिरसा पुलिस ने सट्टा खाईवाली करने के आरोप में एक व्यक्ति को 720 रूपए की सट्टा राशि के साथ रानियां गेट क्षेत्र से काबू किया गया है। आरोपी के  खिलाफ थाना शहर सिरसा में अभियोग दर्ज किया गया है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान पन्ना लाल पुत्र रूली राम निवासी थेड़ मौहल्ला के रूप में हुई है। शहर सिरसा पुलिस ने एक अन्य मामले में हरबन्स पुत्र रामलाल निवासी थेड़ मौहल्ला को 8 बोतल देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं रानियां पुलिस की जीवनगर पुलिस चौकी ने क्षेत्र के गांव मतुवाला से 15 बोतल देसी शराब के  साथ दो भाईयों को  काबू किया है। पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान मनोहर लाल व सोम प्रकाश पुत्रान जानू राम निवासी मतूवाला के रूप में हुई है।
                     
           प्रवर पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी-कम-चैयरमैन भर्ती चयन केन्द्र की तरफ से बताया गया है कि पुरूष सिपाही पदों के  लिए भर्ती चयन केन्द्र पलवल में शारीरिक दक्षता परीक्षा ली गई थी। परंतु जिन अभ्यार्थियों ने पुलिस महानिरीक्षक दक्षिण रेंज रेवाड़ी को अपील की थी,जिसमें शारीरिक दक्षता परीक्षा में उर्तीण हुए अभ्यार्थियों का साक्षात्कार होना है अत: शारीरिक दक्षता परीक्षा में उर्तीण हुए अभ्यार्थी 26 अपे्रल 2011 सुबह 9 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय रेवाड़ी में अपने मूल दस्तावेजों सहित साक्षात्कार के लिए रिपोट करें।

हरियाणा सरकार कर्मचारियों के साथ निरंतर भद्दा मजाक कर रही है

सिरसा। हरियाणा सरकार कर्मचारियों के साथ निरंतर भद्दा मजाक कर रही है और कर्मचारियों का मार्च माह का वेतन अभी तक नहीं दिया गया है। इनेलो प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य जसबीर सिंह जस्सा ने आज सरकार की ओर से की जाने वाली थोथी घोषणाओं पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए यह बात कही। श्री जस्सा ने कहा कि सरकार में आज एक ब्यान जारी करके कहा है कि अप्रैल माह का वेतन व पेंशन इत्यादि 29 अप्रैल को वितरित किए जाएंगे जबकि सरकार ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि कर्मचारियों को मार्च माह का वेतन कब दिया जाएगा। एक माह पहले का वेतन जारी न करने और इस बार अकेले अप्रैल माह का वेतन देने की घोषणा करके सरकार ने कर्मचारियों को असंमजस में डाल दिया है। जस्सा ने कहा कि कर्मचारियों को यह समझ नहीं आ रहा है कि उन्हें मार्च माह का वेतन मिलेगा या नहीं। उन्होंने कहा कि यह सरकारी तंत्र की पूरी तरह नाकामी है और वित्तविभाग के अधिकारी यह स्पष्ट नहीं कर पा रहे है कि कर्मचारियों को कितना वेतन और कब तक वेतन दिया जाएगा। उन्होंने मांग की कि 29 अप्रैल से पहले मार्च माह का वेतन और पेंशन इत्यादि भी जारी करने चाहिए।

क्राईम एण्ड क्रिमीनल ट्रेकिंग नेटवर्क व सिस्टम लैब का किया उद्घाटन

अपराध एवं अपराधियों पर कसेगा शिकंजा: ढुल
नेटवर्क से अपराधियों पर डलेगी नकेल
सिरसा।
पुलिस अपराध और अपराधियों पर पूरी से तरह शिंकजा कसने जा रही है। इस कार्य को पूर्ण रूप से अंजाम देने के लिए क्राईम एण्ड क्रिमीनल ट्रेकिंग नेटवर्क व सिस्टम अब रेंज के सभी थानों में लगाया जाएगा। यह बात हिसार रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री अन्नत कुमार ढुल ने आज सिरसा पुलिस लाईन में स्थित क्राईम एण्ड क्रिमीनल ट्रेकिंग नेटवर्क व सिस्टम लैब का उद्घाटन करने के पश्चात कही। उन्होंने बताया कि जिला की पुलिस लाईन में स्थित इस लैब सेें जिला के पुलिस कर्मियों को समय-समय पर ट्रेनिग देकर पूरी प्रशिक्षित किया जाएगा। इस क्राईम एण्ड क्रिमीनल ट्रेकिंग नेटवर्क व सिस्टम लैब को जिला के सभी थानों से जोड़कर अपराध व अपराधियों से संबंधित समूचा रिकार्ड रखा जाएगा और उसके बाद लैब के सिस्टम को पुलिस मुखालय पंचकूला से सीधा ओनलाईन जुडेगा। श्री ढुल ने कहा कि पुलिस द्वारा विभिन्न अपराधिक गतिविधियों में पकड़े जाने वाले अपराधियों के नाम, पता, तथा फोटों के साथ उनके हस्ताक्षर भी लिए जांएगे। जिसे क्राईम एण्ड क्रिमीनल ट्रेकिंग नेटवर्क व सिस्टम के तहत जरूरत पडऩे पर रिकार्ड दूसरे जिलों व राज्यों को भी भेजा जा सकेगा और मंगावाया भी जा सकेगा। उन्होंने कहा कि इस नेटवर्क की विशेषता यह है कि राज्य के सभी थाने एक दूसरे से तो सीधे जुड़ेगें ही तथा देश के अन्य थानों से जुड़े होने पर जरूरत अनुसार अपराधिक घटनाओं व अपराधियों से सम्बन्धित महत्तवपूर्ण जानकारी कुछ पलों मे ही आदान-प्रदान कर सकेगें। ये सिस्टम मूल रूप से भारत सरकार के ग्रह मन्त्रालय की स्कीम है तथा इसे पूरे देश मे ंलागू करने की योजना है। इस सिस्टम का उदैश्य देश के सभी थानों को आपस में जोड़कर अपराधिक घटनाओं पर अकुंश लगाना है। उसके बाद पुलिस महानिरीक्षक श्री अन्नत कुमार ढ़ूल ने पुलिस लाईन में स्थित मालखाना में रखे गए अदालत से फैसला सूदा 250 अभियोगों में बरामद किए गए चूरापोस्त, अफीम व समैक के रिकार्ड की भी जांच की, जिसे बाद में निश्चित तिथि तय कर नष्ट किया जाएग। इस अवसर पर उनके साथ सिरसा वायुसेना केन्द्र के ग्रुप कैप्टन अनिल कुमार सभ्रवाल, सिरसा के अतिरिक्त उपायुक्त श्री डीके बहरा, फतेहाबाद के पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शर्मा व सिरसा के पुलिस अधीक्षक श्री सतेन्द्र कुमार गुप्ता, उपपुलिस अधीक्षक मुख्यालय पूर्णचन्द पंवार तथा डबवाली के उपपुलिस अधीक्षक बाबू लाल, ऐलनाबाद के उपपुलिस अधीक्षक रविन्द्र कुमार के अलावा जिला के अनेक पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Thursday, April 21, 2011

पांच दिन से ठप्प है पेयजल सप्लाई गांववासी परेशान

ओढ़ां
    गांव बनवाला के जलघर में पानी न होने के कारण गत पांच दिनों से गांव में पेयजल की सप्लाई नहीं हो सकी है जिसके कारण गांववासियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है और उनमें रोष पनप रहा है।
    गांववासी पिरथीराम, देवीलाल, सीताराम, राय सिंह, ओमप्रकाश, भूप सिंह, रोशनी देवी, सरला देवी आदि ने बताया कि गांव में स्थित जलघर में दो वाटर टैंक हैं जिनमें पानी अब नाममात्र ही बचा है जिस कारण पेयजल सप्लाई ठप्प होकर रह गई है। उन्होंने बताया कि गेहूं कटाई का सीजन जोरों पर है और लोग सुबह जल्दी ही खेतों में चले जाते हैं और शाम को देर से लौटते हैं तो घरों में पीने का पानी नहीं होता जिस कारण उन्हें टैंकरों द्वारा पानी खरीदने पर मजबूर होना पड़ता है तथा पशुपालकों को भी पशुओं के लिए पानी मोल लेना पड़ रहा है क्योंकि गांव का बड़ा जोहड़ खाली पड़ा है। उन्होंने बताया कि जो लोग गांव के आसपास स्थित ढानियों में रहते हैं उन्हें मजबूरीवश नलकूपों का खारा पानी पीना पड़ रहा है जो कि पीने योग्य नहीं है। गांववासियों की मांग है कि जनस्वास्थ्य विभाग जलघर में बचे हुए पानी को टैंकरों में न भरने दें ताकि लोग उस पानी से तब तक अपना काम चला सकें जब तक नहर में पानी नहीं आता। क्योंकि गरीब व मध्यम वर्ग के लोग पानी मोल लेने में असमर्थ हैं।
    इस विषय में जलापूर्ति एवं अभियांत्रिकी विभाग के कनिष्ठ अभियंता सतपाल सिंह से बात किए जाने पर उन्होंने बताया कि नहर बंद होने के कारण जलघर में पानी समाप्त हो गया है इस लिए पेयजल सप्लाई नहीं की जा सकती लेकिन ऐसे में टैंकर वालों को भी नहीं रोका जा सकता क्योंकि वे पानी गांववासियों के लिए ही ले जाते हैं।
    इस संबंध में नहरी विभाग सिरसा के कार्यकारी अभियंता आत्माराम से बात किए जाने पर उन्होंने बताया कि 25 अप्रैल तक मम्मड़ ब्रांच में पानी आएगा जो कि सात दिन तक चलेगा। इस दौरान सभी जलघरों के वाटर टैंकों व जोहड़ों को पानी से भर दिया जाएगा।

छायाचित्र:  बनवाला के जलघर में स्थित एक वाटर टैंक का दृश्य जिसमें बहुत कम पानी बचा है।


शराब बेचते दो काबू चालान काटा
ओढ़ां
    ओढ़ां पुलिस ने नौ बोतल ठेका शराब देसी सहित दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करके उनका आबकारी अधिनियम के तहत चालान पेश कर दिया है। यह जानकारी देते हुए सुभाषचंद्र एएसआई ने बताया कि गत रात्रि नई अनाज मंडी के निकट ओढ़ां निवासी कुलवंत सिंह पुत्र भोला सिंह व दुर्गादास पुत्र बीरबल राम को शराब बेचते हुए गिरफ्तार करके चालान पेश कर दिया।


श्री मुक्तसर साहिब ताइक्वांडो कप 2011 में बेहतर प्रदर्शन कर पदक जीते
ओढ़ां
    श्री मुक्तसर साहिब ताइक्वांडो एसोसिएशन की तरफ से आयोजित ओपन ताइक्वांडो कप 2011 में माता हरकी देवी सी.सै. स्कूल ओढ़ां के 10 ताइक्वांडो खिलाडिय़ों ने भाग लिया। इस कप में बंग्लादेश व नेपाल सहित भारत के 18 राज्यों के ताइक्वांडो खिलाडिय़ों के बीच मुकाबला हुआ। 18 से 21 किलो भार वर्ग में ओढ़ां के कक्षा पांचवीं के जतिन, 22 से 25 किलो भार वर्ग में कक्षा सातवीं के प्रदीप एवं 30 से 32 किलो भार वर्ग में कक्षा नौवीं की सुखमनप्रीत कौर ने स्वर्ण पदक प्राप्त किए हैं, जबकि 26 से 28 किलो भार वर्ग में कक्षा चौथी के विक्रम ने रजत पदक तथा 70 से 75 किलो भार वर्ग में कक्षा आठवीं के तीर्थपाल ने कांस्य पदक प्राप्त कर अपने स्कूल व गांव का नाम रोशन किया है।                                                     
    इस प्रतियोगिता में विश्व ताइक्वांडो ओलंपिक एसोसिएशन के मुख्यातिथि कुकी वॉन ने विजेता खिलाडिय़ों को पदक प्रदान किए। विजेता विद्यार्थियों के ओढ़ां पहुंचने पर संस्था के प्रधान हरदयाल सिंह गदराना, कोषाध्यक्ष मंदर सिंह, बलविंद्र सिंह सरां, सुखदेव सिंह पोटलिया, कॉर्डीनेटर विजय वधवा तथा स्टॉफ सदस्यों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत करते हुए कोच राजकुमार वर्मा को बधाई दी। हरदयाल सिंह गदराना ने खिलाडिय़ों के बेहतर प्रदर्शन की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए भविष्य में इसी तरह खेलते हुए आगे बढऩे और विश्व चैंपियनशिप में अपना स्थान कायम करने की प्रेरित किया तथा विद्यार्थियों से अधिक से अधिक खेलों में भाग लेने का आग्रह करते हुए शीघ्र ही अन्य खेलों का प्रशिक्षण शुरू करने का आश्वासन दिया।

छायाचित्र:  विजेता विद्यार्थी संस्था प्रधान हरदयाल सिंह गदराना व अन्यों के साथ।

सेव मदर अर्थ विषय पर 22 अप्रैल 2011 को एक दिवसीय राष्टरीय कार्यशाला का आयोजन

हिसार
गुरू  जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार का  पर्यावरण विज्ञान एवं अभियंत्रिकी विभाग पृथ्वी दिवस के अवसर पर सेव मदर अर्थ विषय पर 22 अप्रैल 2011 को एक दिवसीय राष्टरीय कार्यशाला का आयोजन करेगा। कार्यशाला का उदघाटन विश्वविद्यालय के कुलपति डा एम एल रंगा करेंगे। उदघाटन सत्र में नैश्नल फिजिकल लैबोट्री, नई दिल्ली के डा एच एन दत्ता व पर्यावरण संरक्षक डा राम निवास यादव विशेष भाषण देंगे।
पर्यावरण विज्ञान एवं अभियंत्रिकी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि  दोपहर बाद के सत्र में सोसायटी फार प्रमोशन आफ सांईस एण्ड टैक्नलाजी के प्रैजिडेंट व हरियाणा राज्य के इलैक्शन कमीशनर श्री धर्मवीर, आई ए एस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे व कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति डा एम एल रंगा करेंगे। प्रो बिश्नोई ने बताया कि इस एक दिवसीय कार्यशाला में जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के प्रो वी राज मनी व दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रो दिवेश के सिन्हा विशेष व्याख्यान देंगे। उन्होने बताया कि प्रश्नोत्तरी, सलोगन व पोस्टर के विजेताओं को भी विभिन्न तकनीकी सत्रों में पुरस्कृत किया जाएगा। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के शिक्षण खंड-4 के सेमिनार हाल में आयोजित किया जाएगा।    

सरपंचों का मान देय बढ़ाए जाने की मांग

सिरसा, 21 अप्रैल। इनलो के वरिष्ठ नेता एवं वार्ड नं. 29 से नगर पार्षद प्रदीप मेहता ने सरकार से पार्षदों व सरपंचों का मान देय बढ़ाए जाने की मांग की है। श्री मेहता ने कहा कि सरकार ने जिस प्रकार विधायकों व मंत्रियों का मान देय बढ़ाया है उसी तर्ज पर पार्षदों व सरपंचो ंका मान देय भी बढ़ाए। उन्होंने कहा कि सरकार वर्तमान में सरपंचो व पार्षदों को जो मानदेय दे रही है वह किसी भी प्रकार से ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर वे इस मिलने वाले मानदेय से लोगों को चाय पानी भी पिलाते है तो उनका खर्च इससे कहीं अधिक है। जबकि उनका काम अब अत्याधिक बढ़ गया है।
              उन्होंने बताया कि मौजूदा सरकार में पार्षदों और सरपंचों को 1500 रुपए ही मानदेय राशि के रूप में दिए जाते है जबकि अन्य राज्यों में पार्षदों एवं सरपंचों को 5000 रुपए से अधिक की मानदेय राशि दी जाती है और 750 रुपऐ मोबाईल का खर्चा दिया जाता है। इनेलो नेता ने हुड्डा सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री भाषणबाजी के सिवा कुछ नहीं करते। इस निक्कमी सरकार को वादें करने के सिवा और कोई काम नहीं है अगर कोई काम करना आता तो करनाल में की गई घोषणा को मुख्यमंत्री तुरंत पूरा करवाते।
इनेलो नेता ने कहा कि चण्डीगढ़ जैसी सिटी में तो पार्षदों और सरपंचों को लैपटॉप तक दिए गए है जबकि हरियाणा में कंप्यूटर तक नही दिए गए है।
                प्रदीप मेहता ने गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर पचास रुपए बोनस की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि किसान विरोधी सरकार ने एक बार फिर किसानों के साथ मजाक किया है। किसानों से वादे तो बहुत बड़े-बड़े किए जाते है लेकिन जब वक्त आता है उन वादों को पूरा करने का तो शोषण के शिवा कुछ नहीं मिलता।

गलियां-सड़कें पक्की करवाने व अन्य कार्यो पर 8 करोड़ 15 लाख रुपए की राशि खर्च

सिरसा, 21 अप्रैल :  जिला में मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति निर्मल बस्ती योजना के तहत अनुसूचित जाति की बस्तियों में गलियां-सड़कें पक्की करवाने व अन्य कार्यो पर 8 करोड़ 15 लाख रुपए की राशि खर्च करके दो दर्जन से भी अधिक विकास कार्य करवाए गए।
    यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डा0 युद्धवीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि उक्त योजना के तहत पंचायत एवं विकास विभाग द्वारा दौलतपुर खेड़ा गांव में 25 लाख रुपए की राशि खर्च करके गली का निर्माण करवाया गया। सहारणी गांव में 50 लाख रुपए की राशि से आईपीबी तकनीक से गली का निर्माण करवाया गया। इसी प्रकार से बुढीमेडी गांव में भी 24 लाख रुपए की राशि खर्च करके आईपीबी तकनीक के तहत ही गली बनाई गई।
    उन्होंने बताया कि रानियां खण्ड के भड़ोलांवाली गांव में 40 लाख रुपए की लागत से मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति निर्मल बस्ती योजना के तहत सीमेंट-कंकरीट की गली बनवाई गई। इसी प्रकार से भड़ोलांवाली गांव में ही उक्त योजना के तहत पंचायतघर की मरम्मत का कार्य करवाया गया। खाजाखेड़ा गांव में 48 लाख रुपए की लागत से सीमेंट-कंकरीट की सड़क बनवाई गई। मंगालिया गांव में भी 41 लाख रुपए की लागत से पंचायतघर का निर्माण करवाया गया। सूचान गांव में 41 लाख रुपए की लागत से वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान गली का निर्माण, मसीतां गांव में 47 लाख रुपए, खुइयांमलकाना व मोडी गांव में 47-47 लाख रुपए की लागत से गलियों का निर्माण करवाया गया। इसी प्रकार से डबवाली खण्ड के गांव दीवानखेड़ा में 24 लाख रुपए की लागत से आईपीबी तकनीक से गली का निर्माण करवाया गया।
    उपायुक्त ने बताया कि ऐलनाबाद खण्ड के  गांव नीमला में 50 लाख रुपए की लागत से, रानियां खण्ड के गांव नाईवाला में भी 50 लाख रुपए की लागत से आईपीबी तकनीक से गलियों का निर्माण करवाया गया। इसी प्रकार से कोटली गांव में 50 लाख रुपए की लागत से, खुइयां नेपालपुर व तिलोकेवाला में भी 50-50 लाख रुपए की लागत से सीमेंट-कंकरीट की गलियां बनाई गई। सुखेराखेड़ा व लम्बी गांव में भी 50-50 लाख रुपए की लागत से गलियां बनाई गई।

गेहूं खरीद के बाद जल्दी से जल्दी उठान भी सुनिश्चित करे
सिरसा
, 21 अप्रैल :  उपायुक्त श्री युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने गेहूं खरीद एजेंसियों को निर्देश दिए है कि वे मंडियों में गेहूं खरीद के बाद जल्दी से जल्दी उठान भी सुनिश्चित करे। डा. ख्यालिया आज जिला के गांव मलिकपुरा, जीवननगर और मल्लेकां के खरीद केंद्रों पर गेहूं खरीद प्रक्रिया का जायजा लेते हुए किसानों की समस्या सुन रहे थे। उन्होंने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी खरीद केंद्र व मंडी में गेहूं उठान से संबंधी किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। उन्होंने खरीद एजेंसियों के अधिकारियों से कहा कि वे बारदाना व करेट भी पर्याप्त मात्रा में रखे।
    उन्होंने बताया कि जिला में गेहूं खरीद के लिए 56 मंडियां और खरीद केंद्र बनाए गए है जिनमें किसानों के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है। किसानों की फसल 1120 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदी जा रही है जिस पर 50 रुपए प्रति क्विंटल सरकार द्वारा दिया जाएगा। अभी तक सिरसा जिला में 2 लाख 83 हजार 725 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई है जिसमें सबसे अधिक 1 लाख 21 हजार 311 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हैफेड द्वारा खरीदी गई है।  खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 63 हजार 625 मीट्रिक टन व कांफ्रेड द्वारा 44 हजार 250 मीट्रिक टन, हरियाणा वेयर हाउस द्वारा 33 हजार 420 मीट्रिक टन, हरियाणा एग्रो द्वारा 18 हजार 9 मीट्रिक टन तथा भारतीय खाद्य निगम द्वारा 3092 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।
    डा. ख्यालिया ने बताया कि जिला में इस सीजन में 8 लाख 29 हजार मीट्रिक टन गेहूं आवक की संभावना को देखते हुए उचित प्रबंध किए गए है। उन्होंने बताया कि इस सीजन में इससे भी अधिक गेहूं की आवक की संभावना है। उन्होंने संभावना जताई है कि इस बार सिरसा जिला गेहूं की आवक व उत्पादन में प्रथम स्थान पर रहेगा। उन्होंने बताया कि किसाानों को उनकी फसल के मूल्य का भुगतान 72 घंटों के अंदर-अंदर किया जा रहा है जिससे किसानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं है।
    उपायुक्त ने आज मंडियों और खरीद केंद्रों में दौरा करने से पूर्व लगभग एक दर्जन गांव में जाकर गिरदावरी की पड़ताल की। वे राजस्व अधिकारियों के पूरे अमले के साथ गांव के खेतों में पहुंचे जहां पर पटवारी, कानूनगों के साथ दस्तावेज सहित गिरदावरी जांच की। इन गांवों में साहूवाला-प्रथम, रोहिड़ावाली, जीवननगर, टप्पी, नकौड़ा, अमृतसर कलां, मल्लेकां, बुढ़ीमेढ़ी, बरुवाली, गुडिय़ाखेड़ा में गिरदावरी जांच की। इस मौके पर उनके साथ जिला राजस्व अधिकारी सहित पूरा विभागीय अमला था।

बोलगार्ड-2 के विभिन्न किस्मों की बिजाई करे
सिरसा
, 21 अप्रैल। केंद्रीय कपास अनुसंधान संस्थान के क्षेत्रीय केंद्र सिरसा के इंचार्ज डा. दलीप मोंगा ने किसानों को सलाह दी है कि वे बीटी कॉटन के केवल एक किस्म की बिजाई न करके बोलगार्ड-2 के विभिन्न किस्मों की बिजाई करे। इन सभी किस्मों में तंबाकू, सुंडी नही लगती और  अवरोधकता भी नहीं आती।
    उन्होंने बताया कि सिरसा सहित पंजाब और राजस्थान के क्षेत्रों में कपास की विभिन्न किस्मों की बिजाई आगामी 31 मई तक की जानी है इसलिए किसान किसी प्रकार की हड़बड़ी न करे। किसानों के पास कपास बिजाई के लिए पर्याप्त समय है। उन्होंने बताया कि बोलगार्ड-2 बीजों मेें चार किस्म के जीन डाले गए है जो गुणवत्ता के आधार पर बीमारियों और सुंडियों को रोकने के लिए सही पाए गए है। उन्होंने बताया कि स्थानीय बाजारों में बोलगार्ड-2 की 100 से भी अधिक किस्में बीजों की उपलब्ध है। किसानों को चाहिए कि वे कृषि विभाग के अधिकारियों और कृषि वैज्ञानिकों की सलाह से कपास बीज किस्मों की बिजाई करे।
    डा. दलीप मोंगा ने कहा कि बीटी कॉटन के बीज उत्तरी भारत के  सिरसा, हिसार, गंगानगर, फरीदकोट आदि क्षेत्रों में 200 किस्मों में एमआरसी 7361, एसपी-7007, एसपी-7010, एसडब्ल्यूसीएच-4711, बायो सीड-6488, पीसीएच-877, अंकुर-3028, शक्ति-9, वीबीसीएच-1008, एमआरसी-6304, वीआईसीएच-309, एमआरसी-7031, एनसीईएच-6, बायोसीड-6588, एमआरसीएच-6025, आरसीएच-569, पीसीएच-401 आदि किस्मों का उत्पादन बेहतरीन पाया गया है। उन्होंने कहा कि बीज विक्रेताओं के पास बीटी काटन के अन्य किस्मों के बीज भी उपलब्ध है।

22 अप्रैल को प्रात: 10 बजे से 11 बजे तक  निंबध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा
सिरसा
, 21 अप्रैल। जिला शिक्षा अधिकारी कुमकुम ग्रोवर ने बताया कि जिला के सभी सरकारी, वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, उच्च विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय, राजकीय मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त, सीबीएसई स्कूलों में ग्राम सभा प्रजातंत्र का मूल मंच, ग्राम सभा और समाज की सहभागिता, ग्राम सभा तथा आर्थिक विकास तथा ग्राम सभा व समाज से संबंधित लगभग 300 शब्दों का हिंदी व अंग्रेजी भाषा में 22 अप्रैल को प्रात: 10 बजे से 11 बजे तक  निंबध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा । उन्होंने बताया कि कक्षा छठी से 12वीं तक के विद्यार्थी निबंध प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता को बेहतर ढंग से संपन्न करवाने के लिए एबीआरसी की सहायता ली जाएगी तथा सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को विभाग की तरफ से ईनाम भी दिया जाएगा।

गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर पचास रुपए का बोनस ऊंट के मुहं जीरा

सिरसा, 21 अप्रैल। युवा इनेलो नेता महावीर बागड़ी ने हुड्डा सरकार को लताड़ लगाते हुए कहा है कि गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर पचास रुपए का बोनस ऊंट के मुहं जीरा जैसी बात है।  बागड़ी ने कहा कि कांग्रेस का जनता की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं। ऐसी नीतियां अमल में लाई जा रही हैं, जिससे कि लोगों पर आर्थिक बोझ बढ़े। उनका कहना है कि इस किसान विरोधी सरकार ने एक बार फिर किसानों के साथ भद्दा मजाक किया है। किसानों से वादे तो बहुत बड़े-बड़े किए जाते है लेकिन जब वक्त आता है उन वादों को पूरा करने का तो शोषण के शिवा कुछ नहीं मिलता। उन्होंने कहा कि हाल ही में सरकार ने सिरसा सहित अन्य जिलों में जमीन की रजिस्ट्री के लिये कलेक्टर रेट बेतहाशा बढ़ाकर लोगों पर बोझ डाल दिया है। इससे आम आदमी के लिए मकान बनाना शायद ही संभव हो पाये, क्योंकि महंगाई के कारण पहले ही अन्य दैनिक उपयोग की चीजें काफी मंहगी हो चुकी हैं।
उन्होंने कहा कि अभी गर्मी शुरू ही हुई है और पानी की किल्लत अभी पूरे प्रदेश में देखने को मिल रही है। नहरों का विकास तो दूर की बात नहरों में पानी ही नहीं आ रहा है। आज किसान की फसल सिंचाई के पानी के अभाव से मर रही है ऊपर से बोनस के नाम पर मजाक कर किसानों का शोषण करना कहां की विकास नीति है। ऐसे में कसानों के लिए सिंचाई के पानी का बन्दोबस्त नहीं किया गया तो भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि इनेलो जब भी सत्ता में रही है पानी और बिजली की कमी कभी भी कमी नहीं आने दी है।

डबवाली के समाचार

अग्रवाल सभा की प्रधानगी के चुनावों मे एक नया मोड़ आया
मंडी डबवाली. 
अग्रवाल सभा की प्रधानगी के चुनावों मे एक नया मोड़ आ गया।  प्रधान पद का चुनाव लड़ रहे दोनों उम्मीदवारों नवरतन बांसल व प्रकाश चंद बांसल ने अपने-अपने नाम वापिस लेने की घोषणा कर दी और चुनाव समिति को ही नया प्रधान बनाने का अधिकार दे दिया। इसके बाद चुनाव समिति के सदस्यों रणबीर सिंह राणा, सुभाष गुप्ता एडवोकेट, रामनाथ सिंघल, रमेश सिंगला व तरसेम जिंदल ने एक बैठक कर नए प्रधान के नाम पर विचार किया। चुनाव समिति के सदस्य तरसेम जिंदल ने बताया कि चुनाव समिति के सभी सदस्यों ने फिलहाल सुदर्शन मित्तल को अग्रवाल सभा का कार्यकारी प्रधान चुना है। श्री मित्तल का कार्यकाल 6 माह का रहेगा और इस दौरान सभा के सदस्य आपसी सहमति से नए प्रधान का चयन करेंगे।

खाद्य पदार्थों के सैंपल भरे
मंडी डबवाली
.  मुक्तसर से आई एक टीम ने बुधवार शाम को किलियांवाली इलाके में छापेमारी कर कई खाद्य पदार्थों के सैंपल भरे। टीम की इस कार्यवाही से दुकानदारों में हडकंप मच गया व अनेक दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर इधर-उधर हो गए। इस टीम ने वाटर वक्र्स क्षेत्र में चल रही सागर नमकीन फैक्ट्री में छापा मारकर यहां से पकोडिय़ों के सैंपल लिए। इसके बाद टीम सदस्यों ने मालवा रोड़ पर चल रही एक सोडा फैक्ट्री में दस्तक दी। बिना लाईसैंस के चल रही इस फैक्ट्री से टीम ने कोल्ड ड्रिंक के सैंपल भरे। इसके बाद टीम ने स्वामी किरयाणा स्टोर से नमक का सैंपल लिया।  इससे पहले यह टीम कुछ और सैंपल भरती दुकानदार इक्ठ्ठे हो गए और टीम के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इसके बाद टीम सदस्यों ने यहां से चले जाने में ही बेहतरी समझी।
 
आत्मा का शुद्धिकरण ही धर्म है - मुनि अर्हत कुमार जी
मंडी डबवाली.

जैन धर्म तेरापंथ धर्मसंघ के आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि अर्हत कुमार जी  प्रवचन करते हुए धर्म की व्याख्या करते हुए बताया कि आत्मा का शुद्धिकरण ही धर्म है। उन्होंने  कहा कि धर्म के रास्ते अलग-अलग हो सकते है लेकिन मंजिल एक ही है। उन्होंने दौलत को दो लात वाली वस्तु बताते हुए कहा कि इसके आने पर भी इंसान को कष्ट मिलता है और जाने पर इंसान दुखी होता है। उन्होंने इस संदर्भ में सन्यासी और लक्ष्मी के आगमन के वृतांत को सुना कर बताया कि लक्ष्मी के आगमन पर किस प्रकार सन्यासी को परेशान होना पड़ा तथा उसके जाने के उपरांत उस देश के राजा के क्रोध को सहना पड़ा। मोहमाया को दुखों का कारण बताते हुए उन्होंने श्रद्धालुओं को इससे दूर रहने का संदेश दिया और कहा कि तप और त्याग से जीवन को शुद्ध किया जा सकता है। इससे पूर्व मुनि भरत कुमार जी ने जैन संप्रदाय के नियमों से श्रद्धालुओं को अवगत करवाया और उन पर अमल करने का उपदेश दिया। इस मौक पर जैन समुदाय की भारी संख्या में महिला व पुरुष उपस्थित थे। वीरवार को मुनि भरत कुमार जी ने शहर में श्रद्धालुओं के निवास स्थान पर चरण डाल कर जैन धर्म का प्रचार किया और श्रद्धालुओं के मंगल के लिए मंगल पाठ किया।
 
दिग्विजय सिंह चौटाला शोक व्यक्त करने के लिए गए
मंडी डबवाली.

डबवाली के विधायक अजय सिंह चौटाला के पुत्र एवं जेसीडी राष्ट्रीय क्रिकेट लीग के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला डबवाली हलके के विभिन्न इनेलो कार्यकर्ताओं के सगे-संबंधियों के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए गांव डबवाली, मसीतां, जगमालवाली, रामपुरा बिश्रोईयां, चकफरीदपुर, देसूजोधा व मुन्नांवाली आदि गांवों में गए। इनेलो डबवाली के प्रैस प्रवक्ता लवली मैहता ने बताया कि दिग्विजय चौटाला ने शोक संतप्त परिवारों के साथ अपनी संवेदनाएं जताई। इस अवसर पर सर्वजीत मसीतां, नरेंद्र बराड़, धेलाराम सरपंच, गिरधारी बिस्सू, रणधीर सिंह व अन्य कार्यकर्ता उनके साथ थे। 
 
सड़क का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू हो जाएगा
मंडी डबवाली

डबवाली-संगरिया मार्ग का टैंडर हो चुका है और सड़क का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू हो जाएगा। यह बात मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी डॉ. केवी सिंह ने  पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। डॉ. सिंह ने कहा कि टैंडर के बाद कुछ  औपचारिकताएं होती है जिसके पूरा होने के बाद सड़क निर्माण के पहले चरण का काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि विधायक अजय सिंह चौटाला इस मामले में भ्रामक बाते कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं।  डॉ. केवी सिंह ने कहा कि डबवाली के बढ़े कलैक्टर रेटों के बारे में भी वे प्रशासनिक अधिकारियों से बात करेंगे तथा प्रयास रहेगा कि कलैक्टर रेटों की दरें न्याय संगत हो जाएं।  

युवा बदल सकते है देश की तकदीर: भूपेश मेहता

सिरसा। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव  राहुल गांधी, मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा व सांसद डा. अशोक तंवर की सदैव एक सोच रही है कि युवाओं की उर्जा का उपयोग देश की समृद्धि और विकास के साथ साथ सामाजिक कार्योंे के साथ साथ राजनैतिक क्षेत्र में हो। इसके लिए यह आवश्यक है कि युवा वर्ग के लिए इस प्रकार की नीतियों का निर्माण हो ताकि देश उन्नति व तरक्की के मार्ग की ओर तेजी से अग्रसर हो। यह बात ब्लाक कांग्रेस कमेटी सिरसा शहरी के प्रधान एवं हरियाणा खेत मजदूर कांग्रेस के प्रांतीय सचिव श्री भूपेश मेहता ने आज गांव सलारपुर में युवाओं को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर श्री मेहता ने युवा साथियों को क्रिकेट का सामान उपलब्ध करवाया तथा उनसे राहुल गांधी, मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र ङ्क्षसह हुड्डा व सांसद डा. अशोक तंवर द्वारा युवाओं को आगे लाने की मुहिम में बढ़ चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर श्री मेहता ने युवाओं से 21 अपै्रल को गुडग़ांव में होने वाले युवा सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने तथा राहुल गांधी के विचार सुनने का आह्वान किया। इस अवसर पर औमप्रकाश एंथोनी, विनोद उपाध्याय, ब्लाक सदस्य हंसराज, पुन्नूराम, धर्मपाल, मोनू, करतार ङ्क्षसह, दर्शन ङ्क्षसह, मक्खन सिंह, मनजीत मैंबर, औमप्रकाश मैंबर, भूराराम, करतार सिंह, प्रेम सैनी, प्रदीप कुमार, कुलवंत सिंह, बुटा सिंह व गांव के सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।
फोटो:- गांव सलारपुर में युवाओं को क्रिकेट किट भेंट करते ब्लाक कांग्रेस कमेटी सिरसा शहरी के प्रधान एवं हरियाणा खेत मजदूर कांग्रेस के प्रांतीय सचिव श्री भूपेश मेहता।

हरियाणा सरकार आम लोगों के हित में कदम उठा रही है

मण्डी डबवाली
        वर्तमान हरियाणा सरकार आम लोगों के हित में कदम उठा रही है तथा आम जनता को रियायतें देने का जनहितेषी काम कर रही है।
        यह बात हरियाणा के मुख्यमंत्री चौधरी भूपिन्द्र सिंह हुड्डा के पूर्व ओ.एस.डी. डा. के.वी. सिंह ने आज स्थानीय अनाज मण्डी में गेहूं खरीद के कार्य का जायजा लेते हुए की। उन्होंने गेहूं खरीद कार्य पर संतोष व्यक्त किया तथा उपस्थित अधिकारी मार्किट कमेटी सचिव सुभाष अरोड़ा, खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी अरविन्द्र पूनियां, कान्फेड के बूड़ सिंह, हरियाणा एग्रो के बिशन पाल, हेफेड़ के लीलाधर व रामदित्ता को निर्देश  दिए कि वह मण्डी में आ रही फसल के उठान कार्य में किसानों को कोई मुश्किल न आने दें। सोहन सिंह मिडूखेड़ा, कीरत सिंह लोहगढ़, तेज सिंह, जत्थेदार जगजीत सिंह, नछत्तर सिंह सुखपाल सिंह लोहगढ़, सुखजीवन सिंह गांव डबवाली सहित उपस्थित सभी किसानों ने खरीद की प्रक्रिया पर अपना संतोष व्यक्त किया।  नई अनाज मण्डी में रविन्द्र गीगा के प्रतिष्ठान जिमीदारा बिक्री केन्द्र पर व्यापारियों व किसानों को सम्बोधित करते हुए डा. सिंह ने कहा कि यह चौधरी भूपिन्द्र सिंह हुड्डा की सोच का ही नतीजा है कि किसानों को गेहूं खरीद पर 50 रुपये प्रति क्ंिवटल का बोनस दिया जा रहा है। उन्होंने सब्जी उत्पादकों पर मार्किट फीस आधी किए जाने पर चौधरी भूपिन्द्र सिंह हुड्डा का आभार प्रकट किया तथा कहा कि इससे सब्जी उत्पादकों तथा उपभोक्ताओं को सीधा लाभ होगा। हरियाणा में सब्जी के उत्पादन में बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने चौधरी भूपिन्द्र सिंह हुड्डा को सच्चा किसान हितेषी बताते हुए कहा कि चौधरी भूपिन्द्र सिंह हुड्डा ने अपने कार्यकाल में किसानों के हितों के लिए जो कार्य किए हैं वह सराहनीय है। इस दौरे के दौरान डा. सिंह मैसर्ज दौला सिंह रामरतन दास के मालिक  बलदेव मोंगा, रविन्द्र सिंह मोंगा व अरविन्द्र सिंह मोंगा की ओर से डा. सिंह के सम्मान में चाय-पान का आयोजन भी किया गया।  डा. सिंह के साथ इस दौरे में डबवाली शहर कांग्रेस के प्रधान पवन गर्ग, औढ़ा ब्लाक के प्रधान जगसीर सिंह मिठडी, नगर पार्षद विनोद बांसल, रमेश बागड़ी, पूर्व शहरी प्रधान नवरत्न बांसल, भारत निरंकारी, मनवीर मान, रविन्द्र कुमार गीगा, अमित बांसल श्री टेंक वाले, प्रशान्त गर्ग, गुरदीप कामरा, संजय मिढा, बख्तावर मल दर्दी, ओम प्रकाश कामरा, प्रकाश चन्द बांसल, धनराज धारणियां, कौर चन्द गर्ग, कृष्ण लाल अग्रवाल, नरेश जिन्दल सहित शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
फोटो
        नई अनाज मण्डी में खरीद कार्यो का जायजा लेते हुए डा. के.वी. सिंह
फोटो  2 :
        दौला सिंह रामरतन दास मोंगा के प्रतिष्ठान पर जलपाल के दौरान व्यापारियों के साथ डा. के.वी. सिंह

रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

सिरसा। रानियां  खण्ड के गांव चक्कां के स्वामी दयानन्द स्कूल में आज विथार्थियों के समान्य ज्ञान में वृद्धि करने के लिए जीके व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में स्कूल के 50 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जीके की प्रतियोगिता में रवि,अमनदीप व मनीष ने कमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। रंगोंली में पुनम व अनीता की जोड़ी ने प्रथम, दर्शना व प्रियका ने द्वितीय व राहुल, कर्ण व प्रवीन ने तृतीय स्थान हासिल किया। इस अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों को सम्बोंन्धित करते हुए स्कूल की प्राचार्या माया देवी ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने से विद्यार्थियों के सामान्य ज्ञान में बढ़ोतरी होती है। प्राचार्या ने यह भी कहा कि उनका एक मात्र उद्ैश्य ग्रामीण आंचल के विद्यार्थियों को उच्च स्तर की शिक्षा उपलब्ध करवाना है। वही इस अवसर पर स्कूल के प्रबन्धक प्रेम चन्द ने कहा कि रंगोली जैसी प्रतियोगिता में भाग लेने से बच्चों की पेन्टिग व राईटिग में निखार आएगा। उन्होंने यह भी कहा कि वे भविष्य में भी स्कूल में ऐसी प्रतियोगिताएं करवाते रहेगें ताकि बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना विकसीत होती रहे। इस मौके पर स्कूल के प्रबन्धकीय कमेटी के सदस्य चिमनलाल व प्राचार्या ने आज हुई प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अध्यापक रणजीत सिंह, कुलदीप, सतीश, राजबाला, सुषमा देवी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।

तक्ष 2010 पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

ओढ़ां
    चौ. देवीलाल मैमोरियल राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज पन्नीवाला मोटा में प्रिंसिपल डॉ. देवेंद्र सिंह मोर की अध्यक्षता में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्यातिथि के रूप में जिला उपायुक्त युद्धवीर सिंह ख्यालिया एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में साहित्यकार श्रीमती किरण ख्यालिया उपस्थित हुए। इस अवसर पर उनके साथ डॉ. मनवीर सिंह, सुनीता चौधरी, श्रीमती ब्रह्मलता मोर, कार्यक्रम संयोजक पुनीत चावला, प्राध्यापक रूविंद्र सिंह, अशोक गर्ग, रजनी कंबोज, सुशील बाना और पवन कंबोज सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे
    इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री ख्यालिया ने कहा कि ग्रामीण आंचल में ऐसा बढिय़ा कार्यक्रम प्रस्तुत करके विद्यार्थियों ने शहर के कॉलेजों को पीछे छोड़ दिया। यहां के सुंदर वातावरण और विद्यार्थियों में अनुशासन को देखकर बार बार यहां आने को मन करता है। इस अवसर पर उन्होंने वर्ष 2010 की तकनीकी और सांस्कृतिक स्पर्धा तक्ष में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया
    कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं स्वागतगीत के साथ हुआ और फिर प्रिंसिपल डीएस मोर ने कॉलेज की वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर सुनाई। तदुपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति द्वारा सबका मन मोह लिया। तृतीय वर्ष की छात्रा नीरज ने हरियाणवी सोलो डांस-मत छेड़ बलम मेरे चुंदड़ नै हो जावैगी तकरार उरै..., इलैक्ट्रोनिक तृतीय वर्ष के छात्र हरप्रीत सिंह ने सोलो सोंग-मौत नूं मासी आखन वाला आजादी दा यार, भगत सिंह सरदार सूरमा भगत सिंह सरदार...,  मोनू एवं अंकिता ग्रुप द्वारा वेस्टर्न ग्रुप डांस और हरियाणवी ग्रुप डांस छोड दिगर गया ए एवं आ गया मेरा भरतार आज मैं नाचूंगी..., सिविल इंजीनियरिंग तृतीय वर्ष के छात्र वरूण मट्टू द्वारा सोलो सोंग मां तुझे सलाम वंदे मातरम् वंदे मातरम्..., चंद्रशेखर द्वारा हास्य व्यंग कविता सब कुछ डांवाडोल मिलेगा आने वाली पीढ़ी को, ढोल के भीतर पोल मिलेगा आने वाली पीढ़ी को...सुनाकर सबको लोटपोट कर दिया तथा उपस्थित जनों की मांग पर यह प्रस्तुति दोबारा पेश की गई। इसके अलावा मंजू व अनुराग ग्रुप द्वारा भांगड़ा में लुधियाने जट्टी नचे पटियाला खड़ खड़ वेखदा...और खुह ते मिल मितरा शक करदा पिंड सारा... तथा ऋतंभरा व अर्शदीप कौर ग्रुप द्वारा प्रस्तुत गिद्दा में प्रस्तुत बोलियों गिद्दे विच जद मैं नच्चां सूरज वी मत्था टेकदा..माही माही माही मैनूं छल्ला पवादे...कठियां होके आईयां हान दियां मुटियारा...अखियां मारदा जैलदार दा पोता...दिलदारा खिच लै बांह फडके...अजकल दे मुंडेयां दी अख कुडिय़ां विच रहंदी। आदि प्रस्तुत करके सबको जोश से भर दिया। अंत में कार्यक्रम संयोजक पुनीत चावला इलैक्ट्रिकल व्याख्याता ने सबको धन्यवाद दिया।

ओवरलोड ट्रक चालक सहित काबू
ओढ़ां
    यातायात नियमों की अनदेखी करने के आरोप में थाना ओढ़ां पुलिस ने एक ट्रक चालक के खिलाफ क्षमता से अधिक वजन ले जाने का मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार करके उसे अदालत में पेश कर दिया है जहां से उसे जमानत मिल गई है। यह जानकारी देते हुए ओढ़ां पुलिस के एएसआई सुभाषचंद्र ने बताया कि गत रात्रि गश्त के दौरान जीटी रोड पर स्थित धर्मकांटे के निकट एक ट्रक जो पठानकोट से क्रैशर लेकर ओढ़ां आ रहा था। शक के आधार पर जब उसका वजन किया गया तो उसमें 29.90 टन क्रैशर अधिक पाया गया जबकि नियमानुसार ट्रक में 25 टन वजन होना चाहिए लेकिन उक्त ट्रक में 54.90 टन क्रैशर लदा हुआ था। ट्रक चालक की पहचान हरदेव सिंह पुत्र गुरजंट सिंह नरसिंह कालोनी किलेयांवाली पंजाब के रूप में हुई।


लकड़ी चोरों को आज पुन: अदालत में पेश किया जाएगा
ओढ़ां
    ओढ़ां पुलिस द्वारा लकड़ी चोरी के आरोप में गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को बुधवार को डबवाली स्थित उपमंडल न्यायिक दंडाधिकारी डॉ. अतुल मडिय़ा की अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें एक दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया और गुरुवार को पुन: अदालत में पेश किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए एएसआई ओमप्रकाश ने बताया कि 22 वर्षीय रणजीत सिंह पुत्र बूटा सिंह व 24 वर्षीय लखबीर सिंह पुत्र कर्म सिंह निवासी घुकांवाली जो कि मम्मड़ नहर पर रबका नुहियांवाली की बुर्जी नंबर 114-115 पर एक ट्रैक्टर ट्राली में लकड़ी चोरी करके ले जाते मौके पर पकड़े गए थे जबकि उनके दो साथी अन्य साथी सेबू सिंह व लखबीर सिंह भागने में सफल हो गए थे।

883 लोगों को 2 करोड़ 40 लाख 79 हजार रुपए के ऋण उपलब्ध करवाए गए

सिरसा, 20 अप्रैल। हरियाणा अनुसूचित जाति वित्तीय एवं विकास निगम द्वारा जिला में चालू वित्त वर्ष के दौरान गत माह तक कुल 883 लोगों को विभिन्न प्रकार के व्यवसाय स्थापित करने हेतु 2 करोड़ 40 लाख 79 हजार रुपए के ऋण उपलब्ध करवाए गए जिनमें निगम द्वारा राज्य सरकार की योजना के तहत 53 लाख 92 हजार रुपए की सब्सिडी उपलब्ध करवाई गई।
    यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डा0 युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि निगम द्वारा कृषि से जुड़े व्यवसाय डेयरी फार्मिंग के लिए 1 करोड़ 39 लाख 80 हजार रुपए की ऋण राशि उपलब्ध करवाई गई जिसके तहत 592 लोगों को दुधारु पशु खरीदने के लिए ऋण उपलब्ध करवाया गया। इसी योजना के तहत दूसरा दुधारु पशु खरीदने पर भी 12 लाख 67 हजार रुपए की राशि उपलब्ध करवाई गई। डेयरी योजना के तहत लाभार्थियों को 31 लाख 95 हजार रुपए की राशि की सब्सिडी भी दी गई।
    डा0 ख्यालिया ने बताया कि भेड़ पालन योजना के तहत कुल 157 लाभार्थियों को 67 लाख 51 हजार रुपए की राशि ऋण के रुप में विभिन्न बंैकों से उपलब्ध करवाई गई। इसमें से 15 लाख 24 हजार रुपए की सब्सिडी भी निगम द्वारा दी गई। इसी तरह से सुअर पालन योजना के तहत 3 लाभार्थियों को 75 हजार रुपए की राशि उपलब्ध करवाई गई। उन्होंने बताया कि झोटा-बुग्गी व्यवसाय के लिए 5 लाभार्थियों को 1 लाख 51 हजार रुपए की राशि का ऋण दिलवाया गया जिसमें से 50 हजार रुपए की सब्सिडी और 15 हजार रुपए की मार्जिन मनी निगम द्वारा लाभार्थियों को उपलब्ध करवाई गई।
    उपायुक्त ने बताया कि औद्योगिक एवं व्यापारिक गतिविधियों के लिए भी निगम द्वारा अनुसूचित जाति के 66 व्यक्तियों को 18 लाख 55 हजार रुपए की राशि ऋण के रुप में विभिन्न बैंकों के माध्यम से दिलवाई गई। इस योजना के तहत निगम द्वारा लाभार्थियों को 6 लाख 98 हजार रुपए की सब्सिडी और 1 लाख 82 हजार रुपए की राशि मार्जिन मनी के रुप में लाभार्थियों को दी गई। इस प्रकार से निगम द्वारा 2 लाख रुपए मार्जिन मनी के रुप में और 53 लाख 92 हजार रुपए की राशि सब्सिडी के रुप में पात्र लाभार्थियों को प्रदान की गई।
    उन्होंने बताया कि हरियाणा अनुसूचित जाति वित्तीय विकास निगम द्वारा 1050 लोगों को विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण सहायता उपलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा गया था जिसमें से गत माह तक 882 लोगों को विभिन्न प्रकार के व्यवसाय स्थापित करने हेतु 2 करोड़ 40 लाख 79 हजार रुपए के ऋण उपलब्ध करवाए जा चुके है। चालू माह के अंत तक निगम द्वारा लक्ष्य से भी अधिक पात्र व्यक्तियों को ऋण सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।
    उपायुक्त के अनुसार अनुसूचित जाति के लोगों को आर्थिक रुप से ऊपर उठाने और अपना व्यवसाय स्थापित करने के उद्देश्य से कृषि, औद्योगिक, व्यापारिक क्षेत्रों से जुड़ी गतिविधियों के लिए ऋण सहायता उपलब्ध करवाई जाती है। उन्होंने बताया कि डेयरी व्यवसाय में एक पशु खरीदने के लिए 23 हजार 650 रुपए और मुर्गी पालन के लिए 22 हजार रुपए, भेड़ पालन के लिए 47 हजार 700, सुअर पालन के लिए 34 हजार 100 रुपए, झोटा-बुग्गी तथा ऊंंट रेहड़े की एक यूनिट खरीद के लिए 20 हजार रुपए की राशि उपलब्ध करवाई जाती है। इसी प्रकार से लघु उद्योग लगाने के लिए 40 हजार रुपए प्रति व्यक्ति और दुकान आदि खोलने के लिए भी 40 हजार रुपए की राशि प्रति लाभार्थी प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि निगम द्वारा कार, आटो रिक्शा, टैक्सी व अन्य वाणिज्यिक वाहन खरीदने हेतु भी आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाती है। उन्होंने अनुसूचित जाति के लोगों से अपील की कि वे सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाए और निगम में ऋण एवं आर्थिक सहायता प्राप्त करने हेतु आवेदन करे।

पुस्तकालयों के लिए 46 लाख 66 हजार रुपए की पुस्तकें  खरीदी गई
सिरसा
, 20 अप्रैल। जिला में सर्व शिक्षा अभियान के तहत सरकारी स्कूलों के पुस्तकालयों के लिए 46 लाख 66 हजार रुपए कि राशि खर्च करके विभिन्न प्रकार क ी पुस्तकें  खरीदी गई।
    यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डा0युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत खरीदी गई उन पुस्तकों में साहित्य, संस्कृति का महापुरुषों की जीवनी से सम्बंधित किताबें शामिल है । इन किताबों को पढऩे के लिए स्कूलो में छात्र विशेष रूचि दिखा रहे है। उन्होने बताया की सर्व शिक्षा अभियान के तहत तकनीकी शिक्षा जिला के सरकारी स्कुलों में निशुल्क कम्पयुटर शिक्षा भी उपलब्ध करवाई जा रही है। कम्पयुटर शिक्षा को बढावा देने के लिए भी कम्पयुटर भी उपलब्ध करवाए गए है।
    डा0 ख्यालिया ने बताया कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत सरकारी स्कूलों की मिडल कक्षाओं में पढऩें वाले छात्राओं को निशुल्क पाठ्य पुस्तकों उपलब्ध करवाई जाती है। इस मद के तहत वर्ष 2010-11 में एक करोड़ 72 लाख 12 हजार 366 रुपए की राशि खर्च करके पाठ्य पुस्तको खरीदी गई एक लाख 35 हजार से भी अधिक छात्रों को लाभ  मिला इसके साथ साथ कार्यक्रम के तहत चलाई जा रही बचपन शालाओं में भी पाठ्य सामग्री,प्ले किट तथा स्टेश्ररी इत्यादि उपलब्ध करवाई गई जिस पर 12 लाख 64 हजार की राशि खर्च क ी गई।
    उन्होने बताया की सर्व शिक्षा अभियान के तहत जिला के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में 37 बचपन शालाऐं चलाई जा रही है। प्रत्येक बचपन शाला में 4500 रुपए की कीमत की प्ले किट दी गई है  इसी प्रकार से प्रत्येक बचपन शाला मे 500 रुपए की कीमत की स्टेश्ररी प्रदान की गई जिससे बच्चों को खेल खेल में टिप्स  दिए जा रहे हैं।

राष्ट्रीय पंचायत दिवस के उपलक्ष्य में 22 अप्रैल को जिलास्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा
    सिरसा
, 20 अप्रैल। उपायुक्त डा0 युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि जिला में राष्ट्रीय पंचायत दिवस के उपलक्ष्य में आगामी 22 अप्रैल को स्थानीय सीएमके कॉलेज के ऑडिटोरियम में जिलास्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ-साथ महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत नियुक्त किए गए रोजगार सहायकों व अन्य कर्मचारियों को भी आमंत्रित किया जाएगा।
     उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय पंचायत दिवस  कार्यक्रम का थीम ग्राम सभा लिया गया है। इस कार्यक्रम में ग्राम सभा की गतिविधियों, कार्यक्रमों बारे विस्तार से बताया जाएगा। इसके साथ-साथ महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जिलास्तरीय इस कार्यक्रम के पश्चात खंड एवं गांव स्तर पर भी राष्ट्रीय पंचायत दिवस समारोह का आयोजन होगा जिसमें ग्राम सभाओं की कार्यप्रणाली और गतिविधियों बारे जागरुकता पैदा की जाएगी। इसके साथ-साथ पंचायतों के लिए ई-पंचायत व रोड नक्शों के बारे में भी विचार विमर्श किया जाएगा।   
    डा0 ख्यालिया ने बताया कि जिला में राष्ट्रीय पंचायत दिवस के उपलक्ष्य में ग्राम सभा और  महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना की जागरुकता पैदा करने के लिए सभी सरकार व गैर सरकारी/ मान्यता प्राप्त स्कूलों के छठी कक्षा से बाहरवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों में निबंध लेखन प्रतियोगिता भी करवाई जाएगी। इस प्रतियोगिता में छात्रों को ग्राम सभा से जुड़े चार विषय दिए जाएंगे जिनमें वास्तविक ग्रास रुट लोकतंत्र के लिए ग्राम सभा, सामाजिक समावेश, ग्राम सभा और आर्थिक विकास तथा ग्राम सभा और समाज विषय शामिल है। ये प्रतियोगिता हिंदी में करवाई जाएगी। स्कूल स्तर पर होने वाली इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को जिला प्रशासन द्वारा आकस्फोर्ड की एक-एक डिक्शनरी ईनाम स्वरुप दी जाएगी।
    उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा की जाने वाली इन गतिविधियों से एक तो ग्राम सभा और  महात्मा गांधी ग्रामीण राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के बारे में जागरुकता पैदा होगी, दूसरी और स्कूली बच्चों में प्रतियोगिता की भावना भी बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि 24 अप्रैल का दिन पूरे देश में राष्ट्रीय पंचायत दिवस के रुप में मनाया जाएगा जबकि सिरसा जिला में यह कार्यक्रम 22 अप्रेल को मनाया जाएगा। इस दिवस का उद्देश्य आम लोगों में ग्राम सभाओं, पंचायती राज संस्थाओं तथा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण योजना से जुड़ी सभी तरह की गतिविधियों की जानकारी देना है जिससे आम लोगों का मनरेगा के प्रति आकर्षण और विश्वास बढ़ेगा और ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना से जुड़ेंगे।
पुलिस समाचार
सिरसा। जिला की थाना शहर सिरसा पुलिस ने बीती 8 जनवरी की रात को स्थानीय सीएमके गल्र्ज कालेज क्षेत्र ए ब्लाक के मकान न. 129 की चोरी की गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरीशुदा संपत्ति भी बरामद कर ली है। आरोपी को आज सिरसा अदालत में पेश किया जाएगा।
मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए जांच अधिकारी उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार ने बताया कि बीती 15 अपै्रल को सी ब्लाक क्षेत्र में एक घर में घुसकर लूट का प्रयास करने के आरोप में आरोपी संदीप पुत्र ताराचंद निवासी इंद्रपुरी मोहल्ला को गिरफ्तार किया गया था। उन्होने बताया कि आरोपी को इस मामले में अदालत में पेश कर 19 अपै्रल तक के लिए पूछताछ हेतू पुलिस रिमांड हासिल किया गया था। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ के दौरान ए ब्लाक क्षेत्र में चोरी की वारदात करने की बात कबूल की थी। उन्होने बताया कि आरोपी को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में 19 अपै्रल को पुन: पेश कर चोरीशुदा संपत्ति की बरामदगी के लिए एक दिन का पुलिस रिमांड और लिया गया था। उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार ने बताया कि एक दिन की रिमांड अवधि के दौरान आरोपी की निशानदेही पर सोने की एक चैन, एक लाकेट व सोने के दो कंगन बरामद कर लिए गए है।
जिला की सीआईए सिरसा पुलिस ने बीती 6 मार्च को सामान्य अस्पताल क्षेत्र में पैथोलॉजी लैब से हुई चोरी की घटना की गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने इस संबंध में घटना के एक आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ के दौरान उसके दूसरे साथी की भी पहचान कर ली है। आरोपी को आज सिरसा अदालत में पेश किया जाएगा। मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए सीआईए सिरसा के प्रभारी निरीक्षक किशोरीलाल ने बताया कि इस घटना के संबंध में सोनू पुत्र पटेल सिंह निवासी नरेलखेडा की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ अभियोग दर्ज हुआ था इस घटना में लैब से 8700 रूपए की नकदी चोरी हुई थी। उन्होने बताया कि घटना की गुत्थी को सुलझाने के लिए स्टाफ की कई टीमों का गठन किया गया था। श्री किशोरी लाल ने बताया कि स्टाफ के सहायक उपनिरीक्षक औमप्रकाश पर आधारित टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राजू पुत्र खजांची निवासी भूना जिला फतेहाबाद के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर दो हजार की नकदी भी बरामद कर ली है। सीआईए प्रभारी ने बताया कि घटना के दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। उन्होने बताया कि आरोपी से पूछताछ के दौरान चोरी की कई अन्य घटनाओं से भी पर्दा उठने से इंकार नही किया जा सकता है।
जिला की सीआईए डबवाली पुलिस ने मुखबरी के आधार पर गांव अबूबशहर क्षेत्र में छापामारी कर शराब की चलती भ_ी के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से शराब की चलती भ_ी, 10 बोतल नजायज शराब भी बरामद कर ली है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत थाना सदर डबवाली में अभियोग दर्ज किया गया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान भागीरथ पुत्र गोबिंद राम निवासी अबूबशहर के रूप में हुई है।
जिला की कालांवाली पुलिस ने सट्टाखाईवाली करने के आरोप में रोशन पुत्र हजूराराम निवासी मंडी कालांवाली को 220 रूपए की सट्टाराशि सहित काबू किया है।
एक अन्य घटना में जिला की बडागुढा पुलिस ने कृष्ण पुत्र भूराराम निवासी वीरूवालागुढा को 30 बोतल शराब के साथ उसी के गांव से काबू कर लिया है।
ओढां पुलिस ने ट्रक में क्षमता से अधिक ओवरलोडिड करने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर ट्रक को कब्जे में ले लिया है। आरोपी की पहचान हरदेव सिंह पुत्र गुरजंट सिंह निवासी नरसिंह कालोनी, डूमवाली मंडी, जिला मुक्तसर पंजाब के रूप में हुई है। आरोपी ने अपने ट्रक में क्षमता से अधिक कै्रसर भरा हुआ था तथा डबवाली से सिरसा की ओर आ रहा था।

Tuesday, April 19, 2011

24 अप्रैल का दिन राष्ट्रीय पंचायत दिवस के रुप में मनाया जाएगा

सिरसा
 जिला में राष्ट्रीय पंचायत दिवस के उपलक्ष्य में आगामी 22 अप्रैल को स्थानीय सीएमके कॉलेज के ओडिटोरियम में जिलास्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ-साथ महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत नियुक्त किए गए रोजगार सहायकों व अन्य कर्मचारियों को भी आमंत्रित किया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर पर आगामी 24 अप्रैल का दिन राष्ट्रीय पंचायत दिवस के रुप में मनाया जाएगा।
    यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि राष्ट्रीय पंचायत दिवस  कार्यक्रम का थीम ग्राम सभा लिया गया है। इस कार्यक्रम में ग्राम सभा की गतिविधियों, कार्यक्रमों बारे विस्तार से बताया जाएगा। इसके साथ-साथ  महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
    उन्होंने बताया कि जिलास्तरीय इस कार्यक्रम के पश्चात खंड एवं गांव स्तर पर भी राष्ट्रीय पंचायत दिवस समारोह का आयोजन होगा जिसमें ग्राम सभाओं की कार्यप्रणाली और गतिविधियों बारे जागरुकता पैदा की जाएगी। इसके साथ-साथ पंचायतों के लिए ई-पंचायत व रोड नक्शों के बारे में भी विचार विमर्श किया जाएगा।    
    डा. ख्यालिया ने बताया कि जिला में राष्ट्रीय पंचायत दिवस के उपलक्ष्य में ग्राम सभा और  महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना की जागरुकता पैदा करने के लिए सभी सरकार व गैर सरकारी/ मान्यता प्राप्त स्कूलों के छठी कक्षा से बाहरवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों में निबंध लेखन प्रतियोगिता भी करवाई जाएगी। इस प्रतियोगिता में छात्रों को ग्राम सभा से जुड़े चार विषय दिए जाएंगे जिनमें वास्तविक ग्रास रुट लोकतंत्र के लिए ग्राम सभा, सामाजिक समावेश, ग्राम सभा और आर्थिक विकास तथा ग्राम सभा और समाज विषय शामिल है। ये प्रतियोगिता हिंदी में करवाई जाएगी। स्कूल स्तर पर होने वाली इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को जिला प्रशासन द्वारा आकस्फोर्ड की एक-एक डिक्शनरी ईनाम स्वरुप दी जाएगी।
    उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा की जाने वाली इन गतिविधियों से एक तो ग्राम सभा और  महात्मा गांधी ग्रामीण राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के बारे में जागरुकता पैदा होगी, दूसरी और स्कूली बच्चों में प्रतियोगिता की भावना भी बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि 24 अप्रैल का दिन पूरे देश राष्ट्रीय पंचायत दिवस के रुप में मनाया जाएगा। इस दिवस का उद्देश्य आम लोगों में ग्राम सभाओं, पंचायती राज संस्थाओं तथा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण योजना से जुड़ी सभी तरह की गतिविधियों की जानकारी देना है जिससे आम लोगों का मनरेगा के प्रति आकर्षण और विश्वास बढ़ेगा और ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना से जुड़ेंगे।


पशु तस्करी का तीसरा आरोपी काबू
ओढ़ां

    ओढ़ां पुलिस ने पशु तस्करी के आरोपी एक अन्य व्यक्ति 45 वर्षीय अजीज पुत्र फारूक निवासी कसाईवाड़ा, मोहल्ला भोजपुर जिला मुरादाबाद को सोमवार की रात्रि सिरसा के बस स्टेंड से गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को उसे डबवाली स्थित उपमंडल न्यायिक दंडाधिकारी डॉ. अतुल मडिय़ा की अदालत में पेश किया गया जहां से 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। यह जानकारी देते हुए धर्मवीर एसआई ने बताया कि ट्रक चालक जाकिर और एक अन्य पशु तस्कर मुस्तफा को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। उल्लेखनीय है कि गत 7 अप्रैल को उक्त तीनों आरोपी एक ट्रक में 27 बैल लादकर उन्हें वध के लिए उत्तरप्रदेश ले जा रहे थे कि ओढ़ां पुलिस ने ओढ़ां अनाज मंडी के निकट ट्रक को काबू करके बैलों को गऊशाला पहुंचा दिया था और वे तीनों खेतों की ओर भागने में सफल हो गए थे। बाद में पुलिस ने ट्रक चालक जाकिर को खेतों में से और मुस्तफा को रोहतक बस स्टेंड से गिरफ्तार कर लिया था।


लकड़ी चोरी करते दो काबू दो भागने में सफल
ओढ़ां

    ओढ़ां पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ लकड़ी चोरी का मामला दर्ज करके दो लोगों को काबू कर लिया है जबकि दो भागने में सफल हो गए। यह जानकारी देते हुए ओढ़ां पुलिस के एएसआई ओमप्रकाश दलाल ने बताया कि सोमवार की रात जब वे गश्त पर थे तो उन्हें मुखबिरी मिली कि मम्मड़ नहर से कुछ व्यक्ति वन विभाग की जकड़ी चोरी करके ले जा रहे हैं। बुर्जी नंबर 114 और 115 के ऊपर लकड़ी चोर एक शीशम के पेड़ को टैक्टर ट्राली में लादकर ले जाने की तैयारी में थे कि ओढ़ां पुलिस और वन विभाग के बीट इंचार्ज लाली राम व गार्ड दर्शन सिंह भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस को देखकर वे लोग भाग खड़े हुए। पुलिस ने उनमें से दो व्यक्तियों 22 वर्षीय रणजीत सिंह पुत्र बूटा सिंह व 24 वर्षीय लखबीर सिंह पुत्र कर्म सिंह निवासी घुकांवाली को ट्रैक्टर ट्राली सहित पकड़ लिया जबकि दो अन्य सेबू सिंह पुत्र बोला सिंह और लखबीर सिंह पुत्र गुरतेज सिंह निवासी घुकांवाली भागने में सफल हो गए। पुलिस ने इन चारों के खिलाफ लकड़ी चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। बीट इंचार्ज लाली राम ने पत्रकारों को बताया कि लकड़ी की कीमत करीब 80-85 हजार रुपए है। उन्होंने बताया कि उक्त लोगों ने कुछ दिन पूर्व ही वृक्ष को आरी से कट लगा दिया था जिससे उन्हें आशंका थी कि वे काटे गए वृक्ष को लेने अवश्य आएंगे। इसलिए उनकी टोह में वे भी गश्त पर थे और पुलिस के साथ साथ वे भी मौके पर पहुंच गए।

नजायज पिस्तौल के साथ एक काबू
सिरसा
। शहर सिरसा पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति को नजायज पिस्तौल के साथ काबू किया है। पकड़े गए आरोपी से 32 बोर का नजायज पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।
आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है।
मामले की जानकारी देते हुए खैरपुर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक दलबीर सिंह ने बताया कि वे पुलिस पार्टी के साथ टाउन पार्क क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान प्लसर मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक आया, जिसकी शक के आधार पर तलाशी ली गई तो उससे एक नजायज पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। उन्होने बताया कि आरोपी की पहचान पवन कुमार पुत्र वेदप्रकाश निवासी डिंग जिला सिरसा के रूप में हुई है। आरोपी को आज न्यायालय में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा ताकि पिस्तौल सप्लायर का पता ठिकाना मालूम कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके।
सदर डबवाली पुलिस ने प्रेम कुमार पुत्र हरीराम निवासी ओढां को 900 ग्राम चूरापोस्त को गांव गोरीवाला से काबू किया है। आरोपी को गश्त के दौरान गोरीवाला चौकी पुलिस ने चूरापोस्त के साथ काबू किया।
सदर थाना सिरसा पुलिस ने यशपाल पुत्र हीरालाल निवासी पनिहारी को सट्टाखाईवाली करने के आरोप में 335 रूपए की सट्टाराशि के साथ उसी के गांव से काबू किया है। एक अन्य घटना में थाना सदर सिरसा पुलिस ने मक्खन ङ्क्षसह पुत्र रांझाराम निवासी शाहपुर बेगू 205 रूपए की सट्टाराशि के साथ उसी के गांव से काबू किया है।
डिंग थाना पुलिस ने एक ट्रक चालक के खिलाफ यातायात नियमों की अवहेलना कर क्षमता से ज्यादा ओवरलोड करने के मामले में अभियोग दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर ट्रक को कब्जे में ले लिया है। आरोपी की पहचान लाल सिंह पुत्र बाला सिंह निवासी जैतों मंडी पंजाब के रूप में हुई है। आरोपी ने अपने ट्रक में क्षमता से अधिक राखी सिमेंट भर रखी थी, पुलिस ने उसे डिंग मोड से काबू किया है।

किसान की फसल का एक-एक दाना सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर खरीदा जाएगा
सिरसा
, 19 अप्रैल। किसान की फसल का एक-एक दाना सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर खरीदा जाएगा। किसान अन्नदाता है उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।
    यह बात सिरसा लोकसभा के सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस के सचिव डा. अशोक तंवर ने अनाज मंडी में खरीद कार्यो का जायजा लेने के उपरांत व्यापारियों व किसानों को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि किसानों को मंडियों में फसल बेचने के लिए किसी भी प्रकार की दिक्कत नही आने दी जाएगी। केन्द्र व प्रदेश की सरकार किसानों के हितों की रक्षा करने के लिए पूरी तरह से कृतसंकल्प है।
    डा. तंवर ने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है जहां 80 प्रतिशत से अधिक खेती की जाती है। देश की अर्थव्यवस्था कृषि पर निर्भर करती है। किसानों की मेहनत के कारण आज हमारे खाद्य भंडार पर्याप्त मात्रा में भरे हुए है और दूसरे देशों की मांग के अनुसार खाद्य सामग्री भेजी जाती है। उन्होंने खरीद एजेंसियों व मार्केट कमेटी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे किसानों से मधुर व्यवहार करे और उनकी समस्या का समाधान अपने स्तर पर शीघ्र करे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अनाज मंडियों को स्वच्छ व साफ सुथरा रखे। किसानों के लिए बैठने की उचित व्यवस्था करे। इसके साथ-साथ वारदाने आदि उपकरणों का भी उचित प्रबंध करे। किसानों को पेयजल व बिजली संबंधी किसी भी प्रकार की दिक्तत न आने दे।
    इस मौके पर सांसद तंवर के समक्ष व्यापारियों ने लाईसैंस नवीकरण करवाने, खरीद कार्यो में तेजी लाने की भी मांग रखी जिस पर उन्होंने मार्किट कमेटी के सचिव को इस संदर्भ में उचित कदम उठाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों को सभी मूलभूत सुविधाएं दिलवाने व अन्य समस्याओं के शीघ्र निदान हेतु यदि जरूरत पड़ी तो वे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा से भी बात करेगें।
    इस अवसर पर उनके साथ मार्किट कमेटी के सचिव ओपी राणा, कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष मलकीत सिंह खोसा, ब्लॉक कांग्रेस के शहरी प्रधान भूपेश मेहत्ता, आनन्द बियानी, पवन डिंगवाला, रू लीचंद गांधी, दलीप जैन, संजीव जैन, राजकरण भाटिया, सुशील कंदोई, नगरपार्षद रमेश मेहत्ता, अश्वनी जिंदल, वेद प्रकाश तायल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित युवाओं को बसों में आजीवन निशुल्क यात्रा सुविधा
सिरसा
, 19 अप्रैल। हरियाणा देश में पहला राज्य है जिसमें राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित युवाओं को राज्य परिवहन की साधारण बसों में आजीवन निशुल्क यात्रा सुविधा प्रदान की गई है।
    यह जानकारी सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव डा. अशोक तंवर ने अपने निवास स्थान पर क्षेत्र के खिलाडिय़ों को खेल किट वितरित करने उपरांत कही। इस अवसर पर सांसद ने 200 से अधिक युवा क्लबों को 20 लाख रुपए से अधिक की लागत की खेल कीटें प्रदान की। उन्होंने कहा कि युवा देश के भावी कर्णधार है इसलिए नशे जैसी बुराईयों से दूर रहकर शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी विशेष रुचि रखनी चाहिए। खेलों से जहां सर्वागीण विकास होता है, वहीं अनुशासन व देशभक्ति तथा प्यार-प्रेम व भाईचारे की भावना पैदा होती है जो किसी भी राष्ट्र के नवनिर्माण में सहायक सिद्व होती है। उन्होंने कहा कि खेल आज व्यवसाय का रुप ले चुका है। खिलाडिय़ों का भविष्य उज्जवल है इसलिए युवाओं को खेलों की तरफ विशेष ध्यान देना चाहिए।
    डा. तंवर ने कहा कि राज्य सरकार की नई खेल नीति के तहत सकारात्मक परिणाम सामने आए है। खेलों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाएं भी लागू की गई है। राष्ट्रमंडल खेल 2010 में स्वर्ण,रजत व कांस्य पदक जीतने वाले खिलाडिय़ों को क्रमश 15 लाख, 10 लाख व 5 लाख रुपए के नकद पुरस्कार दिए गए है। उन्होंने कहा कि ओलम्पिक खेलों में राज्य तथा देश के लिए गौरव प्राप्त करने वाले स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक विजेताओं को दो करोड, एक करोड़ व 50 लाख रुपए की राशि दिए जाने का प्रावधान भी किया गया है और जिस गांव का खिलाड़ी होगा उस गांव को आदर्श गांव का दर्जा देने के साथ-साथ 50 लाख रुपए की राशि विभिन्न विकास कार्यों हेतु राज्य सरकार द्वारा प्रदान किए जाते है। उन्होंने कहा कि खिलाडिय़ों के लिए पुलिस भर्ती में तीन प्रतिशत का आरक्षण का भी प्रावधान किया गया है।
    सांसद ने कहा कि राज्य के खिलाडिय़ों को अंतरराष्ट्रीय खेल मुकाबलों के दौरान गोल करने पर प्रति गोल 10 हजार रुपए की राशि व क्रिकेट में विकेट लेने पर प्रत्येक विकेट पर 25 हजार रुपए तथा शतक लगाने पर एक लाख रुपए की राशि दी जाती है। उन्होंने कहा कि खेल प्रतिभाओं को उभारने के लिए सिरसा संसदीय क्षेत्र में 20 नई खेल स्टेडियमों का निर्माण किया गया है। राज्य के 171 गांवों   में राजीव गांधी के नाम से खेल स्टेडियमों का निर्माण किया जा रहा है जिसके लिए 50 लाख रुपए की राशि प्रति स्टेडियम खर्च हरियाणा ग्रामीण विकास निधि से खर्च की जा रही है। उन्होंने कहा कि ब्लाक स्तर पर बनाए जा रहे खेल स्टेडियमों में एक कोच व स्पोर्टिंग स्टाफ उपलब्ध करवाने के साथ-साथ वहां पानी की समुचित व्यवस्था करवाने का निर्णय भी लिया गया है। खिलाडिय़ों का खुराक भत्ता भी बढ़ाया गया है। डा. तंवर ने युवाओं से आह्वान किया कि वे खेलों के साथ-साथ गरीब, बेसहारा, जरुरतमंद लोगों की निस्वार्थ भाव से सहायता करे और समाज व राष्ट्र के नवनिर्माण में अहम भूमिका निभाए।
    इस मौके पर  जिला कांग्रेस प्रधान मलकीत सिंह खोसा, शहरी प्रधान भूपेश मेहता, लादूराम पुनिया, आनंद बियानी, सुरजीत भावदीन, पवन डिंगवाला, तिलकराज चंदेल, तेजबान, सुरेंद्र दलाल, सांसद के निजी सचिव परमवीर, नेहरु युवा केंद्र के जिला कोर्डिनेटर नरेंद्र यादव, अध्यक्ष युवा मंडल नसीब सिंह, बलदेव राज, दलबीर सिंह सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।

गांव भावदीन में सिलाई केन्द्र का शुभारंभ
सिरसा
, 19 अप्रैल। जन शिक्षण संस्थान सिरसा ने गांव भावदीन में सिलाई केन्द्र का शुभारंभ किया। यह जानकारी देते हुए ब्लॉक कोआर्डिनेटर कमल गंगवानी ने बताया कि गांव भावदीन में सिलाई व कढाई उपकेन्द्र का शुभारंभ गांव के सरंपच आत्माराम ने महिला चौपाल में सिलाई केन्द्र का शुभारंभ किया। इस आशय की जानकारी देते हुए संस्थान के निदेशक सुभाष पाठक ने बताया कि संस्थान के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अरविंद बांसल के मार्गदर्शन में ज्यादा से ज्यादा नये गांवों में उपकेन्द्र खोलने पर जोर दिया जाएगा। इस अवसर पर केन्द्र की प्रशिक्षिका ममता रानी, अनिता रानी तथा राजेश कुमार तथा संस्थान की ओर से अंशुल जैन, बलदेव सिंह, महावीर सिंह एवं गांव के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

केंद्र की यूपीए व प्रदेश की कांग्रेस सरकार वास्तविक अर्थों में किसान हितैषी है
सिरसा
। केंद्र की यूपीए व प्रदेश की कांग्रेस सरकार वास्तविक अर्थों में किसान हितैषी है। केंद्र सरकार द्वारा किसान हितैषी निर्णय लेते हुए गेंहू के समर्थन मूल्य में 50 रूपए की और बढौतरी की गई है, एक साल में सरकार द्वारा गेंहू के समर्थन मूल्य पर 70 रूपए प्रति क्विंटल की बढौतरी की गई है। पूर्ववर्ती सरकारों में से किसी भी सरकार ने किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए ऐसे सकारात्मक कदम नही उठाए। उक्त उदगार हरियाणा किसान खेत मजदूर कांग्रेस के प्रांतीय सचिव व ब्लाक कांग्रेस कमेटी सिरसा शहरी के अध्यक्ष भूपेश मेहता ने आज जिला के गांवों बाजेकां, फुलकां, कंवरपुरा इत्यादि गांवों का दौरा करते हुए ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहें। श्री मेहता के गांवों के  दौरे के दौरान ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया तथा किसानों का दुख दर्द जानने के उनके प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर बाजेकां गांव के सरपंच प्रतिनिधि जग्गी बाजेकां, तेज ङ्क्षसह, दीपक कुमार, देसराज, जोगेंद्र ङ्क्षसह, कर्ण ङ्क्षसह,  विनोद उपाध्याय, प्रेम सैनी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
ओलावृष्टि व बरसात के कारण प्रभावित हुई फसलों का जायजा लेते हुए भूपेश मेहता ने किसानों को आश्वासन दिलवाया कि प्रभावित किसानों को जिला प्रशासन के द्वारा हर संभव सहायता दी जाएगी। श्री मेहता ने कहा कि प्रदेश में हुई ओलावृष्टि व बरसात के कारण प्रभावित फसलों का पीडि़त किसानों को मुआवजा देने के लिए मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र ङ्क्षसह हुड्डा ने अधिकारियों को तुरंत गिरदावरी करने के आदेश दिए है। श्री मेहता ने गेंहू के समर्थन मूल्य में बढौतरी किए जाने के लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी, प्रधानमंत्री मनमोहन ङ्क्षसह, मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र ङ्क्षसह हुड्डा, हरियाणा खेत मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. शमशेर सिंह सूरजेवाला, सांसद डा. अशोक तंवर सहित पार्टी हाईकमान का आभार जताते हुए कहा कि किसानों को उनके खून पसीने की कमाई का पूरा हक दिलवाया जाएगा। मंडियों में आई गेेंहू का दाना दाना खरीदा जाएगा तथा किसानों को 24 घंटों के भीतर भुगतान किया जाएगा।

गरीब के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा
सिरसा
। किसी भी गरीब के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा और उसका हक उसे जरूर मिलकर रहेेगा। यह बात आज हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने आज रंगड़ी गांव के लोगों द्वारा १००-१०० गज प्लाट आवंटन को लेकर करवाई जा रही निशानदेही के विरोध में प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को समझाते हुए कही। आज सुबह करीब ८ बजे जमाल रोड पर सैकड़ों की संख्या में एकत्रित हुए ग्रामीणों ने प्रशासन व ग्राम पंचायत पर आरोप लगाया की उन्होंने गरीबों को सरकार द्वारा जी रही १००-१०० गज प्लाटों की स्कीम में उन अपात्र लोगों को प्लाट की निशानदेही में शामिल किया है जो पहले से करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। ग्रामीणों ने कहा कि गरीब वर्ग को मिलने वाले कुल ८२ प्लाटों के सर्वे में ज्यादातर अपात्र लोगों को शामिल किया गया है जोकि अन्याय पूर्ण है। जैसे ही मामले की जानकारी होशियारी लाल शर्मा को मिली वे मौके पर पहुंचे और लोगों से बातचीत की।
    जमाल रोड पर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को समझाने के लिए श्री शर्मा बीडीओ सिरसा सुखदेव शर्मा के साथ मौके पर पहुंचे । प्लाटों की निशानदेही में हो रही धांधली की शिकायत मिलने के बाद सुखदेव शर्मा ने तत्काल सर्वे रोकने का आदेश जारी कर दिया। इस दौरान सुखदेव शर्मा ने कहा कि वे दोबारा निशानदेही का सर्वे करवाएंगे जिसके बाद ही पात्र लोगों को प्लाट आवंटित किए जाएंगे। उधर ग्रामीणों ने भी प्रशासन की ओर से निशानदेही की पूर्णत: निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की। इस मौके पर देवीलाल सैनी, प्रेम सैनी, बलबीर सैनी, श्रीराम सैनी, नंद किशोर गक्खड़, प्रभुदयाल, रमेश कुमार, हरि सिंह भाट, भगताराम , छोटूराम, भजन लाल, रामकुमार, सुलखल सिंह, चेतन कुमार, कृष्ण कुमार, विजय कुमार, धनी देवी, मुन्नी देवी, वीना देवी, वीरो देवी, रिंपी रानी, कमलेश रानी,  मैना देवी, फूला रानी, वीरो देवी, कैलाश रानी, गीता देवी, भूरी देवी, प्रवीण रानी, सीमा रानी, राम मूर्ति सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

विधवा बहन को आठ एकड़ गेंहू काटकर दिया।
सिरसा
। डेरा सच्चा सौदा के ब्लाक चक्कां की साध-संगत ने आज परम पूज्य हजूर पिता संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा  पर अमल करते हुए गांव केहरवाला की एक विधवा बहन की आठ एकड़ गेंहू काटकर दिया। यह जानकारी देते हुए ब्लाक भगीदांस राजाराम इन्सां ने कहा कि बीरखा देवी के पत्नि स्व. अमीलाल केहरवाला कुछ दिन पूर्व निधन हो गया था और उसके बाल-बच्चें छोटे थे। भगीदांस राजाराम इन्सां ने बताया कि बीरखा देवी इस बात को लेकर चितिंत थी कि उसकी 8 एकड़ में बोई गई गेंहू की फसल पककर तैयार है लेकिन इसे काटेगा कौन। उन्होंने बताया कि इस बात की सूचना गांव की साध-संगत को लगी तो 60 सेवादार बहन-भाई इस कार्य को करने के लिए बीरखा देवी के खेत में पहुंच गए और मात्र 6 घन्टों में फसल को काट दिया। वहीं  केहरवाला व आस-पास के गांवों के गणमान्य लोगों द्वारा साध-संगत के इस महान कार्य के लिए साध-संगत व उन्हें ऐसी शिक्षा देने वाले पूज्य गुरू संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है और कहा जा रहा है कि धन्य है ऐसी साध-संगत जिन्हें  उनके पूज्य गुरू जी द्वारा निस्वार्थ भावना से सेवा करने के लिए प्रेरित किया जाता है। इस मौके पर दलीप इन्सां, महाबीर सिंह इन्सां, जगदीस इन्सां, भालाराम इन्सां, चुनीराम इन्सां, औमप्रकास इन्सां, जीया देवी, बीद्या देवी इन्सां, गुड्डी देवी इन्सां, दौपद्दी इन्सां, सन्तोष इन्सां, चन्द्रकंला इन्सां, रेशमा देवी इन्सां, सोना देवी इन्सां, गीता देवी इन्सां सहित सैंकड़ों सेवादारों ने सेवा कार्य में हिस्सा लिया।

Monday, April 18, 2011

गेहूं की खरीद शुरू 9 हजार किवंटल गेहूं खरीदी गई

ओढ़ां
    ओढ़ां की अनाज मंडी में गेहूं की खरीद का कार्य शुरू हो गया है जिसमें हर वर्ष की भांति हैफड और एफसीआई द्वारा गेहूं की खरीद की जा रही है। कुछ तो बारदाना एक दिन देरी से आने के कारण गेहूं की ढेरियां मंडी में चारों तरफ बिखरी हुई हैं और कुछ गेहूं में नमी होने के कारण खरीद नहीं की जा रही जिस कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
    हैफड़ के प्रचेजर धर्मपाल मैहता ने बताया कि हैफड द्वारा अब तक करीब 42 सौ किवंटल और एफसीआई के प्रचेजर भीम सिंह ने बताया कि एफसीआई द्वारा अब तक 5 हजार किवंटल गेहूं की खरीद की जा चुकी है। मंडी में गेहूं की बोरियों को गेहूं से भरकर सिलाई करने का काम जोरों पर है लेंकिन  उठान का कार्य अभी तक शुरू नहीं हो सका है जिसके कारण मंडी में गेहूं डालने की जगह कम होती जा रही है और कुछ किसान कच्चे में गेहूं डालने पर विवश हो रहे हैं। मार्किट कमेटी सबयार्ड ओढ़ां के इंचार्ज आत्माराम ने बताया कि मंडी में बिजली व पानी का पूरा प्रबंध है और किसानों के बैठने के लिए मंडी में बनाए गए विश्रामगृह में भी सभी सुविधाएं उपलब्ध करवा दी गई हैं।

कांग्रेसराज में हो रहे अभूतपूर्व विकासकारी कार्यों के कारण आज प्रदेश का हर वर्ग खुशहाल है

सिरसा । कांग्रेसराज में हो रहे अभूतपूर्व विकासकारी कार्यों के कारण आज प्रदेश का हर वर्ग खुशहाल है। यह बात आज हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने आज अपने कार्यालय पर लोगों व कार्यकर्ताओं की शिकायत सुनते हुए कही। इस मौके पर मा. राजकुमार वर्मा, हरीश सोनी, चंद्रभान गोयल, भोला जैन व संजय शर्मा भी मौजूद थे। रोजाना की तरह आज भी श्री शर्मा के कार्यालय पर समस्याएं लेकर आने वालों की भीड़ रही। लोगों की समस्याओं को पूरा करने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश के  मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा अब तक के सबसे सफल व सुलझे हुए मुख्यमंत्री रहे हैं। उनकी साकारात्मक सोच के कारण प्रदेश का हर वर्ग तरक्की कर रहा है।
    उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री ३६ बिरादरियों के नेता हैं जो हरेक वर्ग व जाति के लोगों को साथ में लेकर चलते हैं। उन्होंने कहा की इस बार किसान भाइयों की बंपर फसल हुई है तथा सरकार ने भी सरकारी खरीद के लिए आदेश जारी कर दिए हैं। किसानों को गेहंू का समर्थन मूल्य अच्छा मिलने की बात कहते हुए श्री शर्मा ने कहा कि गेहूं के अलावा सरकार ने अन्य मूलभूत वस्तुओं के दामों पर भी सब्सिडी देकर आम नागरिकों को लाभ पहुंचाया है। विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि विपक्ष की भूमिका अहम होती है लेकिन इस समय विपक्ष की भूमिका न के बराबर है। इस मौके पर गांव धिंगतानिया सरपंच बलबीर, ओम प्रकाश खिचड़ अली मोहम्मद, टहल सिंह सरपंच गांव बेगू, कांग्रेस रानिया ब्लाक हलका उपाध्यक्ष मलकीत सिंह, मुंशीराम पाहवा, हंसराज बाजीगर सलारपुर , बलवंत राम, दासराम, हरीश कुमार, मदन, राकेश कुमार, कमल शर्मा, राजपाल, सुशील मुदलिया बरासरी, राजकुमार कटारिया व सतबीर बरासरी सहित अनेक लोग व कार्यकर्ता मौजूद थे।

वरिष्ठ साहित्यकार डा राधे श्याम शुक्ल के दो काव्य संग्रहों का लोकार्पण

हिसार गुरू  जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के कुलपति डा एम एल रंगा ने वरिष्ठ साहित्यकार डा राधे श्याम शुक्ल के द्वारा रचित दो काव्य संग्रहों त्रिकाल के गीत व जरा सी प्यास रहने दे का लोकार्पण किया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो आर एस जागलान ने की। इस अवसर पर प्रो एम एस तुरान, प्रो एस सी कुण्डू, प्रो बी के पूनिया, प्रो कुलदीप बंसल, प्रो आर मलहोत्रा, प्रो मनोज दयाल, श्री आर के यादव, श्री बी सी कुण्डू, श्री प्रकाश अरोड़ा विभिन्न विभागों के अधिष्ठाता, विभागध्यक्ष व शहर के जाने माने साहित्यकारों में डा मधुसूदन पाटिल, प्रो सी एल डोगरा, श्री महेन्द्र जैन, श्री मदन गोपाल शास्त्री, श्री कमलेश भारती, श्री राजेश हिंदुस्तानी, श्री मनोज छाबड़ा आज उपस्थित थे। पुस्तक की समीक्षा प्रो कुमार रवीन्द्र और श्री असीम शुक्ल ने की। इस अवसर पर डा राधेश्याम शुक्ल ने अपनी पुस्तकों से कुछ गीत व गजलें प्रस्तुत की।
कुलपति डा एम एल रंगा ने इस अवसर पर कहा कि कविता सरल भाषा में एक कठिन चीज को प्रस्तुत करने की कला है और इतिहास में समय समय पर यह देखा गया है कि कवियों ने कविता के माध्यम से समाज में चल रही गतिविधियों को नई उडान दी है और समाज को प्रगतिशील बनाने के लिए प्रेरणा और विचार दिए है। उन्होने कहा कि कवियों को समाज में हो रहे सुखद भावनाओं को भी अपने लेखन में लाना चाहिए
कुलसचिव प्रो आर एस जागलान ने इस अवसर पर कहा कि कवि समाज में दीपक का काम करता है। उन्होने कहा कि कविता  लिखित भाषा में एक आईना है जिसमें समाज की भावनाओं को कवि अपने शब्दों में मोतियों की तरह पिरो कर समाज को प्रस्तुत करता है।
डा राधे श्याम शुक्ल ने कहा कि ज्यो-ज्यों मनुष्य मशीनी होता जाएगा कवियों की भूमिका और भी बढती जाएगी। जैसे कि रेगिस्तान में मीठे पानी की झील की जरूरत हमेशा हमेशा बनी रहेगी। उन्होने अपने गीत में कहा कि - पछुवाँ की बयार में कुछ इस तरह बहे, हम न शहर के रहे, न गांव के रहे। क्या सनक चढ़ी कि हम जमीन छोड़कर आसमान के लिए बहुत विकल हुए। एक चकाचौंध को प्रकाश मानकर, हम जगर-मगर हुए, चहल-पहल हुए। चन्दनों की खोज सर्पदंश बन गई, हम न धूप के रहे न छांव के रहे।
फोटो कैप्शन:-
फोटो-1
गुरू  जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के कुलपति डा एम एल रंगा वरिष्ठ साहित्यकार डा राधे श्याम शुक्ल के द्वारा रचित दो काव्य संग्रहों त्रिकाल के गीत व जरा सी प्यास रहने दे का लोकार्पण करते हुए। साथ में  कुलसचिव प्रो आर एस जागलान, डा राधे श्याम शुक्ल व अन्य।
फोटो-2
गुरू  जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार में वरिष्ठ साहित्यकार डा राधे श्याम शुक्ल अपने काव्य संग्रहों में से गजलें प्रस्तुत करते हुए।

विकास कार्यो में पूरी गुणवत्ता बरतें और कार्या में तेजी लाएं

सिरसा
सिरसा के सांसद डा0 अशोक तंवर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिला में हो रहे विकास कार्यो में पूरी गुणवत्ता बरतें और कार्या में तेजी लाएं। श्री तंवर आज स्थानीय डीआरडीए सेमिनार हाल में जिला सतर्कता एव निगरानी कमेटी की बैठक ले रहे थे।
    उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे विभिन्न विकास कार्यो की साईट पर सतर्कता एवं निगरानी कमेटी के सदस्यों से भी जांच करवाएं ताकि विकास कार्यो में आमजन को भी पारदर्शिता दिखाई दे। उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारी सम्बन्धित विभागों द्वारा किए जाने वाले विकास कार्यो की परियोजना तैयार कर मुख्यालयों को भिजवाएं। इसके साथ-साथ मुख्यमंत्री द्वारा गत 25 दिसम्बर की बढ़ते कदम रैली में की गई घोषणाओं पर तुरन्त कार्य शुरू करें। उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा घोषित कार्यो की सही स्थिति का भी ब्यौरा लिया जिनमें  विशेष रूप से कई चैनल और माईनर शामिल हैं। इसके साथ-साथ मार्केटिंग बोर्ड द्वारा 100 किलोमीटर लम्बाई की सड़कों की मरम्मत के लिए भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क मरम्मत के कार्य में प्राथमिकता उन्हीं सड़कों को दें जिन सड़कों की हालत ज्यादा खस्ता है।
    डा0 तंवर ने सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे गर्मी के मौसम को मद्देनजर रखते हुए गांव के तालाबों और जलघरों में पानी की समुचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। उन्होंने विशेष रूप से दो दर्जन गांवों में फोकस करने की बात कही। इन गांवों में गत वर्ष पेयजल सप्लाई की समस्या देखने में आई थी। उन्होंने जिला में बिजली व्यवस्था को और दुरूस्त करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सरकार की योजना के अनुसार 11 व्यक्तियों से अधिक की संख्या वाली ढाणियों में कनैक्शन उपलब्ध करवाने की योजना है। इसके लिए यदि प्रावधान हुआ तो स्थानीय सांसद निधि योजना के तहत 50 प्रतिशत की राशि बिजली विभाग को उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा कि वे हर तीन माह में होने वाली इस बैठक में विकास कार्यो का ब्यौरा लेकर आएं ताकि विकास कार्य में देरी होने पर विभागीय अधिकारियों को जिम्मेवार ठहराया जा सके।
    उन्होंने जिला में कानून व्यवस्था को और अधिक दुरूस्त करने के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए और कहा कि जिला में आमजन में एक संदेश जाना चाहिए कि पुलिस स्तर पर जनता की सुनवाई हो रही है। केन्द्र व राज्य सरकार की भी राज्य में कानून व्यवस्था व्यवस्थित करने की प्राथमिकता है। पुलिस विभाग से सम्बन्धित शिकायत को लेकर कई शिकायतकर्ता मीटिंग में सांसद डा0 तंवर से मिले। उन्होंने लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए मौके पर ही पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण एवं समाज कल्याण की नीतियों का जन-जन तक लाभ पहुंचाने के लिए निर्देश दिए।
    उपायुक्त श्री युद्धवीर सिंह ख्यालिया ने विभागवार विकास कार्यो की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि सिरसा जिला में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना के तहत गत वर्ष के दौरान 33 करोड़ रुपए की राशि खर्च की गई है जिससे 11 लाख 40 हजार कार्य दिवस सृजित किए गए हैं। उक्त योजना के तहत धनराशि खर्च करने में सिरसा जिला पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा है और कार्यदिवस सृजित करने में जिले का स्थान पूरे प्रदेश में दूसरा रहा है। उन्होंने बताया कि उक्त योजना के तहत 1059 परिवार ऐसे हैं जिन्होंने एक साल में 100 कार्य दिवस पूरे किए हैं।  उन्होंने बताया कि इन्दिरा आवास योजना के तहत पूरे जिला में 6 करोड़ 85 लाख 31 हजार रुपए की राशि खर्च करके 1163 मकानों का निर्माण करवाया जा चुका है जिसमें साढे चार करोड़ रुपए से अधिक की राशि अनुसूचित जाति के परिवारों के मकान बनाने पर खर्च की गई है।
    उन्होंने बताया कि वर्ष 2010-11 में सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत 7 करोड़ 83 लाख रुपए की राशि प्राप्त हुई जिसमें 6 करोड़ 90 लाख रुपए की राशि खर्च की गई। इसी प्रकार डीडीपी हरियाली योजना के तहत गत 31 मार्च तक 5 करोड़ 54 लाख रुपए की राशि खर्च की गई। इस बैठक में उन्होंने सभी विभागों द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यो का ब्यौरा दिया। उन्होंने कहा कि जिला में केन्द्र सरकार की सहायता से एमएसडीपी, बीआरजीएफ नामक दो योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं के साथ-साथ डीडीपी और एमपीलैंड योजनाओं के माध्यम से भी विभिन्न विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विकास कार्यो में तेजी लाएं और समय समय पर स्वयं विकास कार्यो की साईट पर जाकर गुणवत्ता की जांच करें।
    उन्होंने पशुपालन विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे चौ0 चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के वैज्ञानिकों से सम्पर्क स्थापित कर दुग्ध उत्पादन से होने वाली आय बढ़ौतरी के लिए एक प्रोजैक्ट तैयार करें। इसके साथ-साथ उन्होंने उद्यान विभाग और उद्योग विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे जिला में कृषि आधारित उद्योग स्थापित करने की संभावनाएं तराशें ताकि केन्द्र व राज्य सरकार को भेजी जा सकें। कृषि की दृष्टि से सिरसा जिला एक महत्वपूर्ण जिला है इसलिए जिला में कृषि  आधारित उद्योग की स्थापना की बेहद संभावनाएं हैं।
    पुलिस अधीक्षक श्री सतेन्द्र कुमार गुप्ता, अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती पंकज चौधरी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष मलकीत सिंह खोसा, ओमप्रकाश केहरवाला, आनन्द बियानी, भूपेश मैहता, सुमन बैनीवाल चोपटा, सुरेन्द्र दलाल, सुभाष जौधपुरिया तथा तेजभान पटवारी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

डा.के.वी.सिंह 20 अप्रेल बुधवार को समस्याऐं सुनेंगें
मण्डी डबवाली

मुख्यमन्त्री हरियाणा के पूर्व विशेष कार्यधिकारी डा.के.वी.सिंह 20 अप्रेल बुधवार को डबवाली आयेंगे। यह जानकारी देते हुए डा.सिंह के निजी सचिव बजरंगलाल ने बताया कि डा.के.वी.सिंह इस दिन सिरसा रोड़ स्थित कांग्रेस कार्यालय में प्रात: 10.00 बजें कार्यकर्ताओं से मिलेंगे व लोगो की समस्याऐं सुनेंगे व उनका मौके पर ही समाधान करने का प्रयास करेगे व इस दौरान डा.सिंह 11.30 बजें नेहरू आटीआई अलीकां में आयोजित नेहरू क्रिकेट कप का उद्घाटन भी करेंगे।

नकली नोटों सहित दो लोग काबू
सिरसा
। शहर थाना पुलिस ने नकली नोटों सहित दो लोगों को काबू किया है। पकड़े गए आरोपियों को आज न्यायालय में पेश कर एक दिन का रिमांड हासिल किया गया है, ताकि इस गिरोह से जुडे अन्य सदस्यों की पहचान की जा सके।
    इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक हंसराज ने बताया कि एक सूचना के आधार पर उन्होंने पुलिस पार्टी सहित बरनाला रोड़ स्थित बिजलीघर के निकट दो लोगों को 500-500 के दो नकली नोटों सहित काबू किया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान फतेहाबाद जिला के गांव नकटा निवासी राजबीर पुत्र श्रवण व नवदीप पुत्र परमजीत के रूप में हुई है।  उन्होंने बताया कि बरनाला रोड स्थित चावला आटा चक्की के पास चाय की दुकान चलाने वाले त्रिलोक चंद पुत्र नत्थू राम के बयान पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। त्रिलोक चंद ने दर्ज करवाए बयान में बताया कि आरोपी उसके पास चाय पीने के लिए आए थे तथा जाते समय उसके हाथ में 500 का नकली नोट थमा दिया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को आज अदालत में पेश किया, जहां से उनका एक दिन का रिमांड हासिल किया। एसआई हंसराज ने बताया कि पुलिस आरोपियों को लेकर उनके गांव नकटा गई है ताकि अन्य आरोपियों को पकड़ा जा सके।