Wednesday, March 23, 2011

शहीदों ने बलिदान देकर भारत वासियों को आजादी दिलवाने का जो अहम काम किया

सिरसा, 23 मार्च । शहीदों ने बलिदान देकर भारत वासियों को आजादी दिलवाने का जो अहम काम किया है, उसको कभी भुलाया नहीं जा सकता। देश की आजादी के लिए लगातार नि:स्वार्थ भाव से संघर्ष करते रहे शहीदों की बदौलत ही आज देशवासियों को अपने द्वारा तय किये गये शासक मिल रहे हैं। देश की आजादी में योगदान देने वालों में भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव के बलिदानों से अंग्रेज सरकार की चूलें हिल गई थी और ब्रिटिश हुकूमत को यह समझ आ गया था कि अब वो अधिक समय तक भारत पर शासन नहीं कर सकते। ये शब्द हरियाण पत्रकार संघ द्वारा शहीदी दिवस पर  मिडल स्टार कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में संघ के उपाध्यक्ष अरूण बांसल ने कहे। इस अवसर पर नंद किशोर लढा, इन्द्रजीत अधिकारी, भीम सैनी, नरेश अरोड़ा, मुख्तयार सिंह, पंकज धींगड़ा, विनोद विक्टर ऐलनाबाद, महेन्द्र घणघस, संजय सिंगला रानियां आदि उपस्थित थे। उपस्थित पत्रकारों ने शहीद भगत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि दी व उनके बलिदानों को याद किया।

No comments:

Post a Comment