Friday, December 30, 2011

समाचार News 31.12.2011

नीली क्रांति को बढ़ावा देकर मत्स्य पालकों के सहयोग से चालू वित्तवर्ष के दौरान 4411 टन मत्स्य उत्पादन किया गया है जो एक कीर्तिमान है
सिरसा,  31 दिसंबर। जिला में नीली क्रांति को बढ़ावा देकर मत्स्य पालकों के सहयोग से चालू वित्तवर्ष के दौरान 4411 टन मत्स्य उत्पादन किया गया है जो एक कीर्तिमान है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री समीर पाल सरो ने बताया कि  जिला में चालू वित्तवर्ष की समाप्ति तक विभाग का मत्स्य अधीन जलक्षेत्र के रूप में 1084 हैक्टेयर भूमि को कवर करने तथा  270 लाख मछली बीज का भंडारण करने का उद्देश्य निर्धारित है। अभी तक विभाग द्वारा 247 लाख से भी ज्यादा मछली के बीज का भंडारण संचय किया गया है और गत नवंबर माह तक 992 हैक्टेयर भूमि को मत्स्य अधीन जल क्षेत्र के रूप में कवर किया गया है।
    उन्होंने बताया कि जिला में विभाग ने 50 हैक्टेयर भूमि में नए मत्स्य तालाबों का पट्टे पर दिलवाने के वार्षिक उद्देश्य के विरूद्ध अब तक 47 हैक्टेयर भूमि में नए तालाब पट्टे पर दिलवाए हैं। मछली पालन जैसे कारोबार के प्रति किसानों व आम लोगों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना में मत्स्य विभाग की योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए 89 करोड़ रुपए से ज्यादा बजट का प्रावधान किया है और साथ ही विभागीय योजनाओं में मछली पालकों को अनेक रियायतें दी हैं।
    उन्होंने विभागीय योजनाओं का खुलासा करते हुए  बताया कि विभाग के सघन मत्स्य विकास कार्यक्रम के तहत विभाग जिलावार मत्स्य उत्पादन, बीज संजय तथा मत्स्य अधीन जलक्षेत्र के उद्देश्य निर्धारित करता है। मत्स्य किसान विकास अभिकरण के अंतर्गत निजी व पंचायती तौर पर तालाब खुदवाकर मत्स्य पालन करने वाले लोगों को विभाग द्वारा विशेष अनुदान दिया जाता है। तालाब सुधार के लिए विभाग प्रत्येक तालाब पर 15 हजार रुपए प्रति हैक्टेयर तक सब्सिडी देता है जबकि अढ़ाई एकड़ में तीन लाख रुपए के निजी व बैंक कर्ज पर नए तालाब का निर्माण करवाने वाले मालिक को 60 हजार रुपए सब्सिडी देता है। अनुसूचित जाति परिवार कल्याण कार्यक्रम नाम से विभाग की एक अन्य महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के तहत अनुसूचित जाति परिवारों को मत्स्य पालन का दस दिन का नि:शुल्क प्रशिक्षण तथा प्रत्येक प्रशिक्षाणार्थी को 1100 रुपए मानदेय के रूप में विभाग देता है। ऐसा गांव या कस्बा, जहां कुल आबादी का 40 प्रतिशत से ज्यादा अनुसूचित जाति परिवार है, वहां सरकार अपने खर्चे पर तालाब खुदवाई का काम करती  है।
    श्री सरो ने बताया कि अनुसूचित जाति के परिवारों को मछली पालन हेतु तालाब को पट्टे पर देकर मछली पालन करने पर खाद्य पदार्थ के साथ-साथ पट्टा राशि पर भी अनुदान दिया जाता है। अधिसूचित पानियों में मछली पकडऩे के ठेके लेने पर भी 50 हजार रुपए प्रति वर्ष की दर पर भी अनुदान दिया जाता है।  उन्होंने कहा कि किसानों के सहयोग से मत्स्य पालन न केवल  किसानों की आमदन का जरिया नहीं है बल्कि यह कारोबार रोजगार के नए अवसरों के सृजन में भी सहायक होता है। मछली पालन जिला में लोगों का पसंदीदा व्यवसाय बनता जा रहा है। बढ़ती जनसंख्या के कारण स्वाभाविक है कि काश्तकार भूमि की जोत घटेगी। कृषि के अलावा पशु-पालन आज के युग में खेती से कम खर्चीला धंधा नहीं रह गया है और साथ-साथ इसमें खेती की ही तरह बहुत कुछ प्रकृति पर भी निर्भर करता है, इतना ही नहीं बल्कि पशु-पालक को काफी जोखिम उठाने पड़ते हैं। लिहाजा किसान व आम बेरोजगार आदमी का मत्स्य पालन जैसे कम खर्चीले तथा अच्छी आमदनी देने वाले धंधे की तरफ रूझान बढ़ा है।

जिला उपायुक्त श्री समीर पाल सरो व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती नीलम सरो ने सयुंक्त रूप से जिलावासियों को नववर्ष की बधाई दी
सिरसा,  31 दिसंबर।  जिला उपायुक्त श्री समीर पाल सरो व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती नीलम सरो ने सयुंक्त रूप से जिलावासियों को नववर्ष की बधाई दी है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2012 जिलावासियों के लिए नई  खुशियां लेकर आएगा और जिला में प्रगति के नए आयाम कायम होंगे।
    उन्होंने कहा कि नए वर्ष में जिला में सरकार और प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों और योजनाओं के क्रियान्वयन को और गति दी जाएगी जिससे जिला के लोगों को सुविधाएं प्राप्त होंगी और प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल आपूर्ति, स्वच्छता, सीवरेज व्यवस्था को दुरूस्त रखना जिला प्रशासन की प्राथमिकता होगी। इसके साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार की नीतियों के तहत विकास कार्य करवाए जाएंगे और महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना को और अधिक प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा।
    उन्होंने कहा कि जिला में चल रहे विकास कार्यों में तेजी लाने के साथ-साथ उनमें पारदर्शिता बरती जाएगी। पेयजल के क्षेत्र में चल रही परियोजनाओं के क्रियान्वयन को और प्राथमिकता होगी। इसके साथ-साथ स्वच्छता और पर्यावरण के क्षेत्र में और प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। स्वच्छ पर्यावरण के उद्देश्य को लेकर घग्घर नदी के जल को प्रदूषण मुक्त बनाने के उद्देश्य से सरकार के साथ-साथ अन्य प्रदेशों पंजाब व हिमाचल प्रदेश की सरकारों का भी सहयोग लिया जाएगा। इसके लिए उन्होंने प्रशासनिक स्तर पर कवायद भी शुरू कर दी है।
    श्री सरो ने कहा कि जिला में यातायात हेतु सड़क व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जाएगा। जिला में पडऩे वाले सभी शहरी क्षेत्रों की सड़कों की मरम्मत करवाने पर भी विशेष फोकस किया जाएगा। शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता पर बल दिया जाएगा। जिला में राज्य सरकार के नियमानुसार पॉलिथीन कैरी बैग के प्रयोग को पूरी तरह बैन किया जाएगा। इसी प्रकार से सिरसा शहर में यातायात व्यवस्था को भी दुरूस्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पार्क जैसी सुविधाएं मुहैया करवाने और किसानों का औषधिय पौधों की तरफ रूझान बढ़ाने के उद्देश्य से जिला में 70 हर्बल पार्क विकसित किए जाएंगे। इसके साथ-साथ सरकार की योजनाओं के तहत  जिला में खंडवार 25-25 लाख रुपए की लागत से एक-एक राजीव गांधी सूचना केंद्र का निर्माण करवाया जाएगा। इसके साथ-साथ जिला के विभिन्न बड़े-बड़े 101 गांवों में दस-दस लाख रुपए की लागत से सूचना केंद्रों का निर्माण होगा। सूचना केंद्रों का निर्माण केंद्रीय ग्रामीण विकास विभाग द्वारा दिए गए विशेष डिजाइन के आधार पर करवाया जाएगा। इन सूचना केंद्रों भवन में सूचना प्रौद्योगिकी से संबंधित भविष्य में आवश्यकताओं को मद्देनजर रखते हुए सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।
    उपायुक्त ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में और अधिक बुलंदियां छूने के लिए भी कई कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे जिनसे कृषि उत्पादन में बढ़ौतरी होगी और दोबारा फिर से गेहूं व अन्य उत्पादों में जिला प्रदेश का नहीं देश का सिरमोर जिला बनेगा। वर्ष 2012 में सिरसा जिला फल उत्पादन में निश्चित रूप से नई ऊंचाइयों को छूएगा क्योंकि मांगेआना गांव में इंडो-इजराइल परियोजना की स्थापना हो चुकी है। इसके साथ-साथ अबूबशहर में किन्नू वैक्सिंग ग्रेडिंग प्लांट का विस्तार किया जा रहा है। 

अंधे विद्यार्थियों के संग नए साल के आगमन की खुशियां मनाई
सिरसा। कांग्रेस कमेटी सिरसा शहरी के अध्यक्ष भूपेश मेहता ने आज अपनी परिवारजनों के साथ हेलन केलन अंध विद्यालय में पहुंचकर अंधे विद्यार्थियों के संग नए साल के आगमन की खुशियां मनाई। श्री मेहता ने बच्चों को फल, गज्जक-रेवड़ी इत्यादि वितरित करके तथा भोजन करवाकर नए साल का स्वागत किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में भूपेश मेहता ने कहा कि असहाय बच्चों की सेवा करके परमानंद की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि आज नववर्ष की पूर्व संध्या पर अंध विद्यालय में पहुंचकर उन्हें आत्मिक रूप से शांति और संतुष्टि का अनुभव हो रहा है। श्री मेहता ने कहा कि भले ही यह बच्चे आंखों से देख नही सकते परंतु शिक्षा रूपी दीपक से इनके जीवन में उजियारा होगा तथा ये स्वावलंबी बनेंगे। श्री मेहता के साथ इस अवसर पर मधु मेहता, स्नेहलता व अन्य उपस्थित थे। इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य सूरज, वार्डन शीशपाल, दलीप जैन व अन्यों ने श्री मेहता व उनके परिजनों का स्वागत किया। श्री मेहता ने हेलन केलन विद्यालय द्वारा बच्चों को दी जा रही सुविधाओं की सराहना की तथा कहा कि विद्यालय प्रशासन बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सकारात्मक प्रयास कर रहा है।

आरा एसोसिएशन व विश्वकर्मा सेवा समिति द्वारा काठमंडी में आज एक शोक सभा का आयोजन किया गया
सिरसा, 31 दिसम्बर । सिरसा आरा एसोसिएशन व विश्वकर्मा सेवा समिति द्वारा काठमंडी में आज एक शोक सभा का आयोजन किया गया। इस शोक सभा में आरा एसोसिएशन के प्रधान बृजमोहन बंसल के बड़े भाई प्रकाश बंसल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। प्रकाश बंसल बिजली बोर्ड विभाग में एसडीओ पद से दो दिन बाद 31 दिसम्बर को रिटायर्ड होने वाले थे। श्री बांसल लगभग 58 साल के थे। आरा एसोसिएशन के उपप्रधान राजेन्द्र सिंह बिट्टा ने कहा कि प्रकाश बांसल बड़े ही धार्मिक प्रवृत्ति के इन्सान थे। श्री बिट्टा ने कहा कि श्री बांसल के निधन से
समाज को गहरा धक्का लगा है। प्रकाश बांसल की आत्मिक शांति के लिए शोक सभा में उपस्थितजनों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। श्री बिट्टा ने कहा कि वे इस दुख की घड़ी में शोक सतंप्त परिवर के साथ हैं। इस शोक सभा में आरा एसोसिएशन के सचिव संतोख सिंह, सहसचिव हजारा सिंह, कोषाध्यक्ष गुरमीत सिंह, सुरजीत गोगी, अमरसिंह आरेवाला, गुरमेज आरेवाला, रणजीत सिंह, कुलदीप सिंह, अर्जुन सिंह, गुरमीत सिंह, केहर सिंह, जरनैल सिंह, महेन्द्रपाल आरेवाला, पप्पू आरेवाला, महेन्द्र सिंह बेगूवाला आदि लोग उपस्थित थे।

डा. अशोक तंवर ने कहा कि नववर्ष- 2012 में भी सिरसा संसदीय क्षेत्र में विकास का सफर जारी रहेगा
सिरसा,31 दिसंबर-सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव डा. अशोक तंवर ने कहा कि नववर्ष- 2012 में भी सिरसा संसदीय क्षेत्र में विकास का सफर जारी रहेगा। लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए सांसद तंवर ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार आम आदमी के हित की योजनाएं बनाकर देश को अग्र्रणी राष्ट्रों की श्रेणी में खड़ा करने का प्रयास कर रही हैंं।
                             सांसद ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी के कुशल मार्गदर्शन, प्रधानमंत्री डा.मनमोहन सिंह के ऊर्जावान नेतृत्व व श्री राहुल गांधी के उच्च दृष्टिकोण का लाभ आज पूरे देश को मिल रहा है। मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डïा के नेतृत्व में जहां कृषि, उद्योग, शिक्षा, बुनियादी ढांचा और अन्य क्षेत्रों में विकास हो रहा है, वहीं स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के साथ-साथ शहरों में और विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता पर काफी ध्यान दिया जा रहा है। ग्राम पंचायतों को प्रोत्साहन देने के लिए कई पुरस्कार योजनाएं शुरू करने के साथ-साथ ब्लाक,जिला और राज्य स्तर पर भी पुरस्कार योजनाएं शुरू की गई हैं।
                         तंवर ने कहा कि आजादी के बाद से गांवों की सामाजिक-आर्थिक स्तर सुधारने के लिए ठोस प्रयास किए गए हैं। पंचायती राज संस्थाओं को मजबूत बनाने के श्री राजीव गांधी जी के सपने को साकार करने के लिए प्रदेश सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं को कई अधिकार दिये हैं,ग्रामीण विकास में इनकी भागीदारी और बढ़ाई गई है। शहरों के विकास के लिए राजीव गांधी शहरी विकास मिशन बनाया है, जिसके तहत पांच वर्षों के दौरान 2500 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे। पिछले साढ़े छ:वर्षों में पूरे प्रदेश का अभूतपूर्व विकास हुआ है,गरीबों के उत्थान व अनुसूचित जातियों एवं पिछड़े वर्गों की भलाई के लिए अनूठी स्कीमें चलाई गई हैं। बालिकाओं और महिलाओं को अनेक सुविधाएं मिलने से उनमें नया आत्मविश्वास पैदा हुआ है और नौजवानों के लिए रोजगार के नये द्वार खुले हैं।  किसानों के कल्याण एवं उत्थान के लिए यूपीए सरकार ने किसानों के ऋण माफ  करने का ऐतिहासिक फैसला लिया,जिससे हरियाणा के 7 लाख 15 हजार किसानों के 2136 करोड़ रुपये के ऋण माफ  हुए। सरकार ने सहकारी ऋणों पर 445 करोड़ रुपये का ब्याज माफ  किया, जिसका 3 लाख 92 हजार किसानों को लाभ हुआ है। बिजली बिलों की 1600 करोड़ रुपये की बकाया राशि को भी माफ  किया गया, जिससे 6 लाख 20 हजार लोगों को सीधा फायदा पहुंचा। सहकारी फसली ऋणों पर ब्याज 11 प्रतिशत से घटाकर 4 प्रतिशत किया गया है।
                        डा. तंवर ने कहा कि आज देश शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। आने वाले समय में लगभग 15 लाख शिक्षकों की आवश्यकता होगी क्योंकि केंद्र सरकार ने शिक्षा का अधिकार कानून बना दिया हे। इसलिए सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा ग्रहण करने की आवश्यकता है ताकि उनका भविष्य उज्ज्वल हो सके। आज प्रदेश बिजली के मामले में आत्म निर्भर बनने जा रहा है और आने वाले दिनों में ग्रामीण क्षेत्रों में 20 से 22 घंटे बिजली आपूर्ति की जाएगी। पेयजल व्यवस्था पर भी आज प्रदेश में करोड़ों रूपए खर्च किए जा रहे है, वही किसानों को भी फसलों के लिए अंतिम टेल तक पानी की समुचित व्यवस्था की जा रही है। आज प्रगति का दूसरा नाम हरियाणा है सरकार की दूरदर्शिता व महान सोच के कारण आज हरियाणा तरक्की के मार्ग पर है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के छह वर्ष के शासनकाल में हर वर्ग के कल्याण के लिए योजनाए बनाई गई है। सभी लोगों को सरकार की इन योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है। 

ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा 1 को
सिरसा। कल एक जनवरी को निकटवर्ती गांव रंगड़ीखेड़ा में सिरसा ब्लॉक द्वारा ब्लॉकस्तरीय नामचर्चा का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए ब्लॉक भंगीदास कस्तूर इन्सां ने बताया कि प्रात: 10 बजे से 12 बजे तक नामचर्चा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने साध-संगत से आह्वान किया कि नामचर्चा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे। कस्तूर इन्सां ने बताया कि परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज के पावन जन्ममाह के अवसर पर आयोजित होने वाली नामचर्चा की तैयारियां जोरों-शोरों से जारी हैं। कस्तूर इन्सां ने बताया कि नामचर्चा स्थल तक जाने के लिए बेगू रोड़ स्थित पेंट्रोल पंप, रानियां गेट स्थित बाबा बिहारी समाधि तथा शिव चौक से प्रात: 9 बजे के बसें चलेगी। उन्होंने बताया कि 2 जनवरी को स्थानीय एलआईसी भवन के निकट स्थित फूड बैंक में नामचर्चा के दौरान साध संगत द्वारा जरूरतमंद परिवारों को साध-संगत द्वारा राशन वितरित किया जाएगा।

आरा एसोसिएशन के प्रधान बृजमोहन बंसल के बड़े भाई प्रकाश बंसल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया
सिरसा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने आरा एसोसिएशन के प्रधान बृजमोहन बंसल के बड़े भाई प्रकाश बंसल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। प्रकाश बंसल बिजली बोर्ड विभाग में एसडीओ पद से रिटायर्ड हुए थे। श्री शर्मा के कार्यालय पर आयोजित हुई शोक सभा में आए हुए लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। श्री शर्मा ने कहा कि वे इस दुख की घड़ी में शोक सतंप्त परिवर के साथ हैं। इस दौरान मा. राजकुमार वर्मा, हरीश सोनी, रविंद्र मलिक, पार्षद कृष्ण सिंगला, संत लाल गुंबर, पूर्ण चंद गिरधर, चंद्र भान गोयल, भालचंद भाटीवाल, बलबीर सोनी, बृजदान चारन, वैद सैनी, सुखदेव बाजीगर, युसूफ खान, विक्की अटवाल, राकेश प्रधान सहित अनेक लोग मौजूद थे।

श्री गुरू गोङ्क्षवद सिंह जी महाराज के प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा
सिरसा। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के ओर से ऐलनाबाद में श्री गुरू गोङ्क्षवद सिंह जी महाराज के प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें परम पूज्नीय श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी सुश्री ईश्वरी भारती जी ने सत्संग करते हुए कहा कि श्री गोविंद सिंह जी महाराज एक ऐसी शखसीयत के मलिक थे जो आध्यात्मिकता और भौतिक जगत कि प्रत्येक कला से सराबोर थे। वह वीर रस और करूणा रस के निरंतर बहने वाले चश्में, त्याग और कुर्बानी के जज्बे के पितामह थे। परमात्मा ने उनको धर्म की स्थापना व मानवता की रक्षा के लिए भेजा था। जब उन्होंने देखा कि औरंगजेब के जुल्मों की इंतहा चुकी है, गरीबों व निहत्थों से बेईंसाफी, अत्याचार, धक्केशाही का आलम था तो उन्होंने बचपन से ही ठान ली कि मैं यह जुल्म नहीं होने दुंगा। देखा जाए तो आज भी समाज में यह सब हो रहा है। लेकिन हम में से कितने लोग हैं जो यह संकल्प लेते हैं कि हम यह सब कुछ नहीं होने देंगे। हम स्वार्थी होकर आंखे बंद करके निकल जाते हैं। इस लिए विचार करना है कि जो गुरू साहिब ने उपदेश दिया वह हमारे कर्म के अंदर आ गया? अगर वह सामाजिक एकता, राष्ट्रीय भावना की बातें करतें हैं या भ्रष्टाचार, या सामाजिक कुरीतियों के विरूद्ध आवाज बुलंद करते हैं तो क्या हम भी करते हैं या नहीं ? अगर यह भावना आप अपने भीतर उत्पन्न करना चाहते हो तो सबसे पहले स्वार्थ की भावना को छोड़ते हुए - मानस की जात सबे ऐकै पहिचानवो। के सिद्धांत पर चलते हुए पूरे विश्व को अपना परिवार समझना पड़ेगा। यह तभी संभव है जब हम अपने भीतर ईश्वर को देख लेंगे। फिर सभी में ईश्वर दिखेगा। और किसी के साथ बुरा करने की ईच्छा ही उत्पन्न नहीं होगी।

समाचार News 30.12.2011

554 लोगों को व्यवसाय हेतु एक करोड़ 59 लाख 07 हजार रुपए का ऋण उपलब्ध करवाया गया
सिरसा, 30 दिसंबर। उपायुक्त श्री समीर पाल सरो ने बताया कि जिला में हरियाणा अनुसूचित जाति वित्तीय एवं विकास निगम द्वारा चालू वित्तवर्ष के दौरान गत माह तक कुल 554 लोगों को विभिन्न प्रकार के व्यवसाय स्थापित करने हेतु एक करोड़ 59 लाख 07 हजार रुपए का ऋण उपलब्ध करवाया गया, जिनमें से निगम द्वारा राज्य सरकार की योजना के तहत 32 लाख 30 हजार रुपए की सब्सिडी के साथ-साथ  95 हजार रुपए की सीमान्त राशि भी उपलब्ध करवाई गई। उन्होंने बताया कि निगम द्वारा कृषि से जुड़े व्यवसाय डेयरी फार्मिंग के लिए 412 व्क्तियों को एक करोड़ 2 लाख 84  हजार रुपए की राशि उपलब्ध करवाई गई जिसमें 20 लाख 08 हजार रुपए की राशि की सब्सिडी दी गई और 82 लाख 76 हजार रुपए का बैंक ऋ ण शामिल है। उन्होंने बताया कि पशु खरीदने के लिए 23 व्यक्तियों को 5 लाख 39 हजार रुपए राशि उपलब्ध करवाई गई जिसमें 4 लाख 24 हजार रुपए बैंक ऋण तथा एक लाख 15 हजार रुपए कीे सब्सिडी शामिल है।
    उपायुक्त ने बताया कि भेड़ पालन योजना के तहत 86 परिवारों को 41 लाख 25 हजार रुपए की राशि विभिन्न बंैकों के माध्यम से उपलब्ध करवाई गई जिसमें 33 लाख 26 हजार रुपए बैंक ऋण तथा 7 लाख 99 हजार रुपए की सब्सिडी शामिल है। उन्होंने बताया कि  झोटा-बुग्गी खरीदने के लिए दो व्यक्तियों  को 49 हजार रुपए की राशि उलपब्ध करवाई गई जिसमें से 24 हजार रुपए बैंक लोन, 20 हजार सब्सिडी तथा पांच हजार रुपए की मार्जिन मनी शामिल है। उन्होंने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र एवं व्यापारिक गतिविधियों, किसी भी व्यवसाय तथा स्वरोजगार चलाने के लिए भी निगम द्वारा 31 व्यक्तियों को 9 लाख 10 हजार रुपए की राशि विभिन्न बैंकों के माध्यम से दिलवाई गई जिसमें 5 लाख 32  हजार बैंक ऋण तथा 2 लाख 88 हजार सब्सिडी  तथा 90 हजार सीमांत राशि शामिल है।
    श्री सरो ने बताया कि अनुसूचित जाति के लोगों को आर्थिक रुप से ऊपर उठाने और अपना व्यवसाय स्थापित करने के उद्देश्य से कृषि, औद्योगिक, व्यापारिक क्षेत्रों से जुड़ी गतिविधियों के लिए ऋण सहायता उपलब्ध करवाई जाती है। उन्होंने बताया कि डेयरी व्यवसाय में एक पशु खरीदने के लिए 23 हजार 650 रुपए और मुर्गी पालन के लिए 22 हजार रुपए, भेड़ पालन के लिए 47 हजार 700, सूअर पालन के लिए 34 हजार 100 रुपए, झोटा-बुग्गी तथा ऊंंट रेहड़े की एक यूनिट खरीद के लिए 20 हजार रुपए की राशि उपलब्ध करवाई जाती है। इसी प्रकार से लघु उद्योग लगाने के लिए 40 हजार रुपए प्रति व्यक्ति और दुकान आदि खोलने के लिए भी 40 हजार रुपए की राशि प्रति लाभार्थी प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि निगम द्वारा किसी व्यवसाय एवं स्वरोजगार चलाने व कानूनी व्यवसाय आदि तथा फोटोग्राफी के लिए 40-40 हजार रुपए की राशि उपलब्ध करवाई जाती है। उन्होंने बताया कि कार, टैक्सी के लिए 4 लाख 14 हजार रुपए की राशि, आटो रिक्शा डीजल के लिए 1 लाख 18 हजार रुपए, मध्यम वाहन के लिए 5 लाख 35 हजार रुपए, जीप (टैक्सी) दस सीटों वाली खरीदने हेतु 4 लाख 88 हजार,  अन्य वाणिज्यिक वाहन जैसे ट्रेक्टर-ट्राली खरीदने, टेंट हाउस आदि का व्यवसाय करने के लिए 4 लाख रुपए तक आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाती है। उन्होंने बताया कि महिलाओं के लिए ब्यूटीपार्लर हेतु 60 हजार रुपए व बुटीक हेतु 1 लाख रुपए, भूमि आदि खरीदने के लिए 4 लाख 85 हजार रुपए की राशि उपलब्ध करवाई जाती है जिसमें सब्सिडी व सीमांत राशि भी निगम द्वारा प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति के लोगों से अपील की कि वे सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाए और निगम में ऋण एवं आर्थिक सहायता प्राप्त करने हेतु आवेदन करे।

फोटोयुक्त मतदाता सूची वर्ष 2012 का 5 जनवरी 2012 अंतिम प्रकाशन किया जाएगा
सिरसा, 30 दिसंबर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त श्री समीर पाल सरो ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के आदेश एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, हरियाणा द्वारा जारी निर्देशानुसार फोटोयुक्त मतदाता सूची वर्ष 2012 का 5 जनवरी 2012 अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। इस मतदाता सूची में 1 अक्तूबर 2011 से 1 नवंबर 2011 तक प्राप्त सभी दावे तथा आपत्तियों का निपटान कर दिया गया है।  उन्होंने बताया कि इस अंतिम प्रकाशित की गई सूची के अतिरिक्त यदि किसी पात्र व्यक्ति का नाम फिर भी मतदाता सूची में दर्ज होने से रह गया हो तो वह 5 जनवरी 2012 से 15 जनवरी 2012 तक विशेष अभियान के अंतर्गत अपना दावा फार्म नं. 6 भरकर संबंधित बूथ लेवल अधिकारी, निर्वाचक पंजीयन अधिकारी कार्यालय तथा उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय कमरा नं. 70 द्वितीय तल लघु सचिवालय, सिरसा में जमा करवाएं, ताकि उनका नाम भी मतदाता सूची में दर्ज किया जा सके।
    उन्होंने बताया कि लोकतंत्र प्रणाली में मतदाता सूची की अहम भूमिका होने के कारण सभी पात्र व्यक्ति जिसकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक आयु हो और मामूली तौर पर वहीं का निवासी हो, भारत का नागरिक हो तथा किसी अन्य क्षेत्र में उसका नाम पहले से मतदाता सूची में दर्ज ना हो। उन्होंने बताया कि वह व्यक्ति दावा फार्म नं. 6 में फोटोयुक्त मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने हेतु अपना आवेदन संबंधित मतदान केंद्र पर नियुक्त किए गए बूथ लेवल अधिकारी के पास जमा करवाएगा। फार्म पूर्ण रूप से भरा हुआ होना चाहिए। इसके साथ जन्म प्रमाण पत्र की फोटो पहचान पत्र के लिए फार्म नं. 6 पर पासपोर्ट आकार की नवीनतम रंगीन फोटो भी लगाएं। उन्होंने बताया कि वर्तमान मामूली तौर से निवास स्थान के लिए पूरा डाक पता बैंक, किसान, डाकघर की चालू पासबुक या आवेदक का राशन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राईविंग लाइसेंस, आयकर निर्धारण आदेश या आवेदक या उनके निकट संबंधी जैसे माता-पिता आदि के नाम से उस पते पर नवीनतम जल, टेलीफोन, बिजली, गैस कनेक्शन बिल की फोटो प्रति अवश्य लगाएं, अधूरा फार्म अस्वीकृत कर दिया जाएगा।
    जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इसी प्रकार यदि किसी मतदाता का नाम फोटोयुक्त मतदाता सूची में से हटाने बारे कोई आक्षेप हो तो वह इसी अवधि के दौरान फार्म नं. 7 आक्षेप फार्म भरकर तथा फोटोयुक्त मतदाता सूची में अशुद्ध रूप से दर्ज हो तो वह मतदाता फार्म 8 शुद्धि फार्म भरकर प्रस्तुत करें, फार्म नं. 6, 7 व 8 संबंधित बूथ लेवल अधिकारी के पास नि:शुल्क उपलब्ध रहेंगे।
    उपायुक्त श्री समीर पाल सरो ने जिला सिरसा के पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के पात्र व्यक्तियों से अपील की है कि वह फोटोयुक्त मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने हेतु अपना फार्म अवश्य भरकर जमा करवाएं। इसके अतिरिक्त कुछ व्यक्ति जिन्होंने नगरपालिका, पंचायत के चुनाव की मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाने हेतु फार्म भरा था लेकिन उनके नाम विधानसभा की फोटोयुक्त मतदाता सूची में नहीं है, ऐसे पात्र व्यक्तियों को अपना नाम दर्ज करवाने हेतु फार्म नं. 6 भरकर अवश्य जमा करवाना होगा ताकि उन्हें फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र जारी किया जा सके।

नवंबर मास में 11749 दूध पिलाने वाली व गर्भवती माताओं, 41164 बच्चों को प्रतिदिन पूरक पोषाहार दिया गया
सिरसा, 30 दिसंबर। जिला समेंकित महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं इन योजनाओं के तहत बच्चे, माताओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और योजनाओं का लाभ भी दिया जा रहा है। इस समय जिला में 946 आंगनवाड़ी केंद्रों सुचारू रूप से कार्य कर रहे हैं।
    यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि पूरक पोषाहार योजना के तहत नवंबर मास में 11749 दूध पिलाने वाली व गर्भवती माताओं, 6 मास से 6 वर्ष तक के 41164 बच्चों को प्रतिदिन पूरक पोषाहार दिया गया है। उन्होंने बताया कि पूर्व स्कूल शिक्षा स्कीम के तहत इसी मास में तीन से छह वर्ष तक के 15242 बच्चों को पूर्व स्कूल शिक्षा करवाई गई। उन्होंने बताया कि नवंबर मास तक टीकाकरण योजना के तहत 13587 बच्चों को बीसीजी, 14638 बच्चों को डीपीटी व पोलयो और 12518 बच्चों को मीजल के टीके स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से लगवाए गए हैं। उन्होंने बताया कि 11663 गर्भवती महिलाओं को टीटी के टीके लगाए गए हैं।
    प्रवक्ता ने बताया कि किशोरी शक्ति योजना के तहत नवंबर माह में 916 किशोरियों को पूरक पोषाहार देने के साथ-साथ सिलाई, कढ़ाई व पोषाहार एवं स्वास्थ्य संबंधी शिक्षा दी गई है। उन्होंने बताया कि लाडली स्कीम के तहत चालू द्वितीय वर्ष में शहरी क्षेत्र के 326 लाभपात्रों तथा ग्रामीण क्षेत्रों के 3102 लाभपात्रों को लाभ दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस स्कीम के तहत जिला में वर्ष 2005 से अब तक 21573 लाभपात्रों को लाभान्वित किया जा चुका है।

2011 के अंतिम दिन 31 दिसंबर को हर्षोल्लास के साथ मान-मर्यादा में रहकर मनाएं
सिरसा, 30 दिसंबर। उपमंडलाधीश श्री रोशन लाल ने आज शहर एवं नगरवासियों से अपील की है कि वे वर्ष 2011 के अंतिम दिन 31 दिसंबर को हर्षोल्लास के साथ मान-मर्यादा में रहकर मनाएं। कोई भी व्यक्ति ऐसा कार्य न करे जिससे अन्य किसी दूसरे को परेशानी का सामना करना पड़े। उन्होंने कहा कि हमेशा की तरह प्यार-प्रेम व भाईचारे को बरकरार रखते हुए 31 दिसंबर को खुशियों के साथ मनाएं। परंतु डीजे व आतिशबाजी न करके खुद भी सुखद एवं मंगलमय रहें और अन्य अड़ोस-पड़ौस के लोगों को भी किसी तरह की दिक्तत न आए।
    श्री रोशन लाल ने कहा कि खुले स्थानों, पार्कों आदि सार्वजनिक स्थनों पर डीजे व आतिशबाजी पर पूर्ण पाबंदी रहेगी। डीजे बजाने वालों को जिला प्रशासन से अनुमति लेनी पड़ेगी अगर कोई भी व्यक्ति कानून के नियमों की अवहेलना करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि डीजे आदि को जब्त भी कर लिया जाएगा और नियमानुसार कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है। कानून से बड़ा कोई नहीं है। इसलिए कोई भी व्यक्ति हुड़दंग व हुल्ड़बाजी न करे। मान-मर्यादा में रहकर ही 31 दिसंबर के दिन को मनाएं।  उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे कानून के नियमों की पालना करें और जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग भी करें।

सुराही अंकन (चित्रकारी) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
सिरसा 30 दिसंबर। नववर्ष के उपलक्ष्य में आज जिला के गांव चक्कां के स्वामी दयानंद मिडल स्कूल में सुराही अंकन (चित्रकारी) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय की कक्षा 6 वीं से 8 वीं कक्षा तक की छात्राओं ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता विद्यालय की प्रिंसीपल माया देवी वर्मा की देख-रेख में आयोजित की गई। यह जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रबंधक प्रेमचंद वर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 8 वीं तक के विद्यार्थियों की ए, बी, सी,डी सहित 8 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों का उत्साह देखते ही बनता था।  उन्होंने बताया कि टीम ए की प्रतिभागी ममता, पूजा द्वारा अंकन की गई सुराही सबसे सुंदर थी, जिसे प्रथम पुरस्कार दिया गया। वहीं टीम सी के छात्रा रीतु कुमार, मनीषा द्वारा अंकलन की गई सुराही दूसरे स्थान पर रही। जबकि टीम डी की छात्रा पूनम व अनिता द्वारा अकिंत की गई सुराही तीसरे स्थान पर रही। इस मौके पर विद्यार्थियों को संबोंधित करते हुए विद्यालय के प्रबंधक प्रेमचंद वर्मा ने कहा कि विद्यालय में हर वर्ष नएसाल के उपलक्ष्य में ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगां ताकि विद्यार्थियों की प्रतिभा में निखार आता रहे। वहीं इस मौके पर स्कूल की प्राचार्या माया देवी वर्मा ने कहा कि सुराही अंकन प्रतियोगिताओं का आयोजन करने से छात्राओं में सुराही अंकन की रूचि बढेगी। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं के द्वारा छात्राओं की कला में भी सुधार होगा। प्रतियोगिता के अंत में विद्यालय प्रबंधक व प्रिंसीपल द्वारा विजेता टीमों के प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक प्रेमचंद वर्मा, प्रिंसीपल माया देवी वर्मा, अध्यापक मदन लाल, चिमनलाल, संदीप कुमार, रोहताश, सतीश मरमुंडा, रणजीत सिंह, सुषमा देवी, वर्षा रानी, संतोष इन्सां, सरोज देवी इत्यादि अध्यापक व विद्यार्थी उपस्थित थे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा
सिरसा    सहयोग सेवा समिति द्वारा नव वर्ष की पूर्व संध्या पर स्थानीय साहुवाला एकेडमी में एक सांस्कृतिक  कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं जिसमें विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी संस्था के महासचिव अमर साहुवाला, एडवोकेट ने दी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि प्रसिद्ध समाज-सेवी लायन जगदीश मैहता होंगे जबकि अध्यक्षता लायन्स क्लब सिरसा अमर के चार्टर प्र्रधान लायन रमेश साहुवाला करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि इस अवसर पर बच्चों द्वारा अपने हाथों से ग्रीटिंग कार्ड भी बनाएं जाएंगें।

गुरू गोविंद सिंह ने समाज की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी
सिरसा। खालसा पंथ के संस्थापक गुरु गोविंद सिंह महाराज के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने प्रदेश वासियों को बधाई देते हुए अपने संदेश में कहा कि गुरू गोविंद सिंह ने समाज की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। धर्म, संस्कृति व राष्ट्र की आन-बान और शान के लिए गुरु गोविंद सिंह ने अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया। इतिहास में ऐसी वीरता और बलिदान कम ही देखने को मिलता है। गुरूपर्व पर निकाली गई शोभा यात्रा का मौहल्ला जंडवाला में श्री शर्मा के कार्यालय पर पहुंचने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा के पुत्र व युवा कांग्रेस नेता राजकुमार शर्मा ने गुरू गं्रथ  के समक्ष शीश नवाए और आशीर्वाद प्राप्त किया। नगर कीर्तन का स्वागत करते हुए राजकुमार शर्मा ने कहा कि वीरता व बहादुरी के परिचायक गुरू गोविंद सिंह जी का जीवन मानवता की भलाई के लिए रहा है। नगर कीर्तन शुरू होने के साथ ही पूरा महानगर वाहे गुरू वाहे गुरू के जयकारे से गूंज रहा था। गुरु ग्रंथ साहब की छत्रछाया में निकाले गए नगर कीर्तन में फूलों की वर्षा कर पालकी साहब का स्वागत किया जाता रहा। पालकी साहब के आगे पांच प्यारे चल रहे थे। दरबार साहब की तरह इस बार नगर कीर्तन में शामिल नरसिंह की नगर कीर्तन की शोभा बढ़ा रही थी। इसके आगे स्कूल के बच्चे बैंड बाजे के साथ खालसाई ड्रेस में चल रहे थे। इतना नहीं चढ़दी कला का प्रतीक गतका पार्टियों इस दौरान तलवार बाजी और दूसरे जौहर दिखा रही थी। इस मौके पर खालसा स्कूल के बच्चों ने भी परेड निकाली। बड़े गुरूद्वारे से शुरू हुई नगर कीर्तन यात्रा पूरे शहर भर में निकाली गई। सांझ सेवा मंडल द्वारा 31 दिसंबर को गुरमत समागत कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। श्री शर्मा के कार्यालय पर मा. राजकुमार वर्मा, व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष हीरा लाल शर्मा, हरीश सोनी, चंद्रभान गोयल, प्रोपर्टी डीलर एसोसिएशन प्रधान राम अवतार हिसारिया, बृजदान चारन, प्रदेश कांग्रेस पंचायत सैल के महासचिव मुकेश शर्मा, राजू सैनी, सोनू शर्मा, महेश शर्मा, राधेश्याम वर्मा,प्रधान हरा चारा यूनियन राम रूवरूप शर्मा, सुभाष शर्मा, वैद सैनी सहित अनेक लोगों ने भी शोभा यात्रा के समक्ष शीश नवाए।

शॉल भेंट कर शुभकामनाएं प्रदान की
सिरसा, 30 दिसम्बर। तृप्ता वैल्फेयर सोसायटी की प्रधान तृप्ता चिटकारा और सदस्य कमल मेहता, वीना, मीना शर्मा, परमजीत सिंह, मनजीत कौर ने गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा के 47वें जन्मदिन पर सोसायटी की तरफ से शॉल भेंट कर शुभकामनाएं प्रदान की। इस अवसर पर सोसायटी के सदस्यों को संबोधित करते हुए गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा ने कहा कि तृप्ता वैल्फेयर सोसायटी महिलाओं को सिलाई, कढ़ाई, कम्प्यूटर ट्रेनिंग और ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सार्थक प्रयास कर रही है। उन्होंने सोसायटी के सदस्यों द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए इनका और विस्तार करने के लिए कहा।

दसवें दिन पूर्व विधायक ने खोला स्कूल का ताला
-सरकार से स्कूल अपग्रेड करवाने की ली जिम्मेवारी
-कक्षाएं शुरू, ग्रामीणों का धरना समाप्त
नाथूसरी चौपटा : स्कूल अपग्रेड की मांग को लेकर गांव जोगीवाला के स्कूल पर लगाया गया ताला दसवें दिन पूर्व विधायक भरत सिंह बैनीवाल ने खोला। शुक्रवार को विद्यार्थियों की कक्षाएं प्रारंभ हो गई वहीं पूर्व विधायक द्वारा स्कूल अपग्रेड की जिम्मेवारी लेने पर स्कूल के समक्ष ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना भी खत्म हो गया।
राजकीय माध्यमिक विद्यालय से वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर गांव जोगीवाला के ग्रामीणों ने दस दिन पूर्व स्कूल के मुख्य द्वार पर ताला जड़ा था। मांग पूरी न होने तक ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन धरना भी शुरू कर रखा था। ग्रामीणों के साथ विद्यार्थी भी कक्षाओं का बहिष्कार कर दस दिनों से स्कूल के समक्ष धरने पर बैठे रहे। शुक्रवार को हलका दड़बा कलां के पूर्व विधायक भरत सिंह बैनीवाल दूसरी बार धरनारत ग्रामीणों के बीच पहुंचे। बैनीवाल ने सरकार से अगले सत्र तक स्कूल अपग्रेड करवाने की स्वयं जिम्मेवारी लेते हुए धरना समाप्त कर स्कूल खोलने की बात कही। इस आश्वासन पर ग्रामीण सहमत हो गए। पूर्व विधायक ने दस दिन से बंद पड़े स्कूल के मुख्य द्वार का ताला खोला और कक्षाएं सुचारु रूप से शुरू करवाई। पूर्व विधायक ने कहा कि हरियाणा सरकार शिक्षा के उत्थान के लिए वचनबद्ध है और वे स्वयं मुख्यमंत्री से विशेष आग्रह कर इस स्कूल को अपग्रेड करवाएंगे। 
धरनारत ग्रामीण मुशीराम बैनीवाल, गुलाब सिंह, हरबंस खेतलान, कृष्ण दूहन, संदीप शर्मा, यशपाल सिंह, सुमित, विनोद, चिंरजी लाल सहित अन्य ने कहा कि स्कूल अपग्रेड के लिए 21 सदस्यीय कमेटी ने पूर्व विधायक के आश्वासन पर ताला खोलने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक ने कमेटी को सीएम से मुलाकात करवाकर उनकी लंबित मांग पूरी करवाने की बात कही है जिसके लिए वे उनके साथ मिलकर प्रयास करेंगे। ताला खुलने पर धरने पर बैठे विद्यार्थियों ने तालियां बजाकर खुशी जाहिर की और विद्यार्थी स्कूल बैग लेकर कक्षाओं में पहुंचे। विद्यार्थियों ने भी स्कूल की समस्या को लेकर पूर्व विधायक से वार्तालाप की और उन्हें अवगत करवाया।
इससे पूर्व धरनारत ग्रामीणों को मनाने एवं स्कूल का ताला खुलवाने के लिए बीडीपीओ, डिप्टी डईओ, उपमंडलाधीश, डीईओ ने भी प्रयास किए थे मगर ग्रामीण अपनी जिद्द पर अड़े रहे।
चित्र: गांव जोगीवाला में दसवें दिन स्कूल का ताला खोलते, विद्यार्थियों के  साथ स्कूल प्रांगण तथा धरने पर बैठे ग्रामीणों से वार्तालाप करते पूर्व विधायक भरत सिंह बैनीवाल।

51 छात्राओं को जर्सियां वितरित
नाथूसरी चौपटा : चौपटा स्थित श्रीतुलसी टी स्टाल की ओर से राजकीय प्राथमिक विद्यालय चौपटा में 51 छात्राओं को जर्सियां वितरित की गई। समाजसेविका वेदवंति स्वामी ने छात्राओं को जर्सी भेंट करते हुए कहा कि व्यक्ति को जरूरतमंदो का सहयोग कर अपने जीवन को सुखद बनाना चाहिए। इस मौके पर विद्यालय की सभी 51 छात्राओं को जर्सियां भेंट की गई। इस मौके पर भेंटकर्ता तुलसी स्वामी, गुलाब सिंह, स्कूल इंचार्ज सुनीता सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

गमले वाले बाबा के डेरे में विशाल लंगर भंडारे का आयोजन किया जाएगा
सिरसा। आगामी 1 जनवरी को गमले वाले बाबा के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में डबवाली रोड़ स्थित गमले वाले बाबा के डेरे में विशाल लंगर भंडारे का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए डेरे के मुख्य सेवक डीके बाबा ने बताया कि जन्मदिवस समारोह की तैयारियां जोरों शोरों से की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि कांग्रेस कमेटी सिरसा शहरी के अध्यक्ष भूपेश मेहता होंगे जो 1 जनवरी को प्रात: अपने कर कमलों से लंगर भंडारे का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शिरकत करेंगे तथा कव्वालियों व भजनों के माध्यम से बाबा का गुणगान भी किया जाएगा। उन्होंने जिलावासियों से आह्वान किया कि वे इस कार्यक्रम में सपरिवार शामिल होकर धर्मलाभ उठाए व बाबा जी का आशीर्वाद प्रदान करें।

आदर्श पब्लिक स्कूल में सैमीनार का आयोजन किया
सिरसा। आमजन को नशों व अन्य सामाजिक बुराइयों के प्रति जागरूक करने के लिए यूथ वीरांगनाएं संस्था द्वारा चलाए जा रहे जन जागृति अभियान की कड़ी में आज संस्था की पदाधिकारियों ने हिसार रोड़ पर खन्ना कालोनी में स्थित आदर्श पब्लिक स्कूल में सैमीनार का आयोजन किया। जिसमें संस्था की सदस्यों ने स्कूल के विद्यार्थियों को नशों से होने वाले नुकसान के बारे में बतलाया तथा भविष्य में कभी भी नशों का सेवन न करने का आह्वान किया।
आदर्श पब्लिक स्कूल में आयोजित सैमीनार को संबोधित करते हुए संस्था की पदाधिकारी सुजाता, कमलेश, सुमन, सारिका, पिंकी, रानी व अंजू इत्यादि ने कहा कि नशे बर्बादी का घर है। इनका सेवन करने से जहां शरीर पर बुरा प्रभाव पड़ता है वहीं व्यक्ति का सामाजिक, आर्थिक रूप से भी पतन होता है। उन्होंने कहा कि नशों के सेवन से कैंसर जैसे असाध्य रोग हो जाते है। उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि वे नशों के करीब भी ना जाए। उन्होंने कहा कि अगर बच्चे दूसरों को भी नशा न करने की सलाह देें। इस अवसर पर संस्था की पदाधिकारियों ने पोस्टरों व बैनरों के माध्यम से नशों के सेवन से होने वाली बीमारियों व शरीर पर पडऩे वाले प्रतिकूल प्रभाव के बारे में विस्तार से बतलाया।
सैमीनार के दौरान स्कूल के प्राचार्य रूप देवगुण ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान में समाज नशों की गर्त में धंसा जा रहा है, उन्होंने कहा कि अगर हम आने वाली पीढी को अगर नशों से बचा लें तो भी काफी हद तक नशों पर रोक लगाई जा सकती है। उन्होंने संस्था द्वारा नशों व अन्य सामाजिक बुराइयों के खिलाफ चलाए जागृति  अभियान की तारीफ करते हुए कहा कि संस्था के इस प्रयास से स्वच्छ समाज की स्थापना हो सकती है।
फोटो:- आदर्श पब्लिक स्कूल में आयोजित सैमीनार में बच्चों को संबोधित करती यूथ वीरांगनाएं संस्था की पदाधिकारी व बैनर के माध्यम से नशों से होने वाले दृष्प्रभाव की जानकारी देते सदस्य।

श्रीदुर्गा चालीसा का अखंडपाठ 1 जनवरी को
ओढ़ां-नववर्ष के अवसर पर गांव बनवाला के श्रीदुर्गा मंदिर में 24 घंटे का श्रीदुर्गा चालीसा के अखंडपाठ का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए मंदिर के पुजारी महाबीर प्रसाद ने बताया कि श्रीदुर्गा चालीसा का पाठ 31 दिसंबर को सुबह सवा दस बजे शुरू होगा और 1 जनवरी की सुबह सवा दस बजे इसका समापन होगा। उन्होंने बताया कि नववर्ष के अवसर पर श्रीदुर्गा चालीसा के पाठ का आयोजन गांव में सुख समृद्धि व आपसी भाईचारे की कामना में किया जा रहा है। इस अवसर पर बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के जलपान की व्यवस्था मंदिर प्रबंधन की ओर से की जा रही है।

क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 5 जनवरी से
ओढ़ां-गांव रत्ताखेड़ा राजपुरा में 5 जनवरी को पांच दिवसीय विशाल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन किसान सभा के जिलाध्यक्ष प्रह्लाद सिंह भारूखेड़ा करेंगे। यह जानकारी देते हुए क्रिकेट क्लब के प्रवक्ता जगदीश चंद्र कुलरिया ने बताया कि टूर्नामेंट में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को ट्राफी के साथ 11 हजार रुपए और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 71 सौ रुपए नकद पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि समापन के अवसर पर गांव राजपुरा के सरपंच सहजिंद्र सिंह सेखों विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरित करेंगे। इसके साथ ही मैन आफ दी सीरीज और मैन आफ दी मैच को भी पुरस्कृत किया जाएगा।

नौजवान सभा ने श्रीअखंडपाठ का प्रकाश करवाया
ओढ़ां-ओढ़ां के पुरानी मंडी क्षेत्र में स्थित धर्मशाला में शुक्रवार को श्रीअखंडपाठ का प्रकाश किया गया। नौजवान सभा के प्रधान भोला सिंह ने बताया कि सभा द्वारा समस्त गांववासियों के सहयोग से सुख शांति की कामना को लेकर यह आयोजन प्रतिवर्ष करवाया जाता है। उन्होंने बताया कि श्रीअखंडपाठ का भोग नववर्ष के अवसर पर एक जनवरी को पड़ेगा। उन्होंने बताया कि भोग के अवसर पर गुरुजी का अटूट लंगर बरताया जाएगा जिसमें सभी गांववासी शामिल होंगे।

Wednesday, December 28, 2011

समाचार News 29.12.2011

शहीदों, महात्माओं व महापुरूषों के नाम से बने चौकों, चौराहों व पार्कों के रखरखाव की जिम्मेवारी संबंधित नगर निगम, नगर परिषद, नगर पालिकाओं को दी
सिरसा 29 दिसंबर। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के सभी शहरों में शहीदों, महात्माओं व महापुरूषों के नाम से बने चौकों, चौराहों व पार्कों के रखरखाव की जिम्मेवारी संबंधित नगर निगम, नगर परिषद, नगर पालिकाओं को दे दी है। इसके लिए हरियाणा के स्थानीय निकाय, गृह उद्योग राज्यमंत्री श्री गोपाल कांडा ने आज अपने 47वें जन्मदिवस पर सिरसा शहर के लिए पांच करोड़ रुपए की राशि देने की घोषणा की। इसके साथ-साथ 23 करोड़ 31 लाख रुपए की राशि प्रदेश की विभिन्न नगर पालिकाओं, नगर परिषदों को भी देने की घोषणा की। उनके जन्मदिवस पर स्थानीय सद्भावना मंच द्वारा सद्भावना दिवस समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें हजारों की संख्या में इकट्ठे होकर लोगों ने श्री कांडा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।  इस कार्यक्रम के संयोजक श्री अंजनी गोयल थे। जन्मदिवस समारोह में 47 पौंड का केक काटा गया। इससे पूर्व समारोह में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हवन यज्ञ में आहुति डाली गई। श्री गोबिंद कांडा ने इस यज्ञ में आहुति डाली। यज्ञ में आहुति डालने वालों में मुख्य रूप से सिरसा के पुलिस अधीक्षक श्री देवेंद्र सिंह यादव सहित शहर की चार दर्जन से भी अधिक सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल थे।
    उन्होंने कहा कि सफाई व विकास के मामलों में सभी शहरों की कायाकल्प की जा रही है। इस कार्य के लिए वर्ष 2011-12 में प्रदेश के सभी शहरी क्षेत्रों में 1017.40 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी। इस राशि का प्रावधान बाकायदा प्रदेश के वित्तवर्ष के बजट में किया गया है। इसके साथ-साथ हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के माध्यम से 1100 करोड़ रुपए की राशि भी विकास कार्यां पर खर्च की जा रही है। उन्होंने कहा कि आम आदमी की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा आवंटियों के खातों को कंंप्यूटरीकृत करते हुए बेवसाइट भी शुरू की गई है ताकि आवंटी कहीं से भी कभी भी वित्तीय लेने-देने व अन्य मामलों सहित अपनी संपति का विवरण देख सकते हैं। 
    उन्होंने कहा कि वे प्रदेश के सभी शहरों के साथ-साथ सिरसा के विकास के लिए वचनबद्ध हैं और शीघ्र ही शहर में सभी प्रकार की आवश्यक सुविधाएं जुटाई जाएंगी। सभी सड़कों की मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर किया जाएगा। इसके साथ-साथ शहर में मूरलीधर कांडा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा एक विश्वस्तरीय सुविधाओं वाले अस्पताल का निर्माण कार्य जारी है जो उनके अगले जन्मदिवस से पूर्व बनकर तैयार होगा और सिरसावासियों को समर्पित होगा। उन्होंने कहा कि वे राजनीति में केवल लोगों की सेवा के लिए आएं। उन्होंने कहा कि वे अपने शहर में जिला का विकास थमने नहीं देंगे, साथ ही जिले में अमन-चैन व भाईचारे को किसी भी सूरत में भंग नहीं होने देंगे।
    श्री कांडा ने कहा कि शहर के लोगों ने आज जन्मदिन पर जो आशीर्वाद दिया है उसके लिए जिलावासियों का उम्रभर आभारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि उनके साथ जो हाथ मिलाता है वे उससे दिल मिलाते हैं इसलिए वे जिलावासियों के प्यार के कायल भी हैं। उन्होंने आज इस सद्भावना दिवस समारोह में शहर की 14 संस्थाओं को 18 लाख 73 हजार रुपए की राशि के चैक अनुदान के रूप में दिए। इस अवसर पर सद्भावना मंच द्वारा रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें 147 यूनिट से भी अधिक रक्त एकत्रित किया गया। सद्भावना मंच द्वारा 500 से भी अधिक गरीब व्यक्तियों को शॉल, कम्बल और जर्सियां भी वितरित की गई। रक्तदान शिविर का उद्घाटन समाज सेवी व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि श्री गोबिंद कांडा ने किया।
    इस मौके पर अग्रवाल सभा के प्रधान श्री भागीरथ गुप्ता द्वारा समाज की तरफ से बधाई दी और स्वागत किया तथा इसके साथ-साथ भागीरथ गुप्ता ने श्री गोपाल कांडा द्वारा शहर व समाज के लिए किए गए कार्यों के बारे में भी विस्तार से बताया। श्री गोबिंद कांडा ने भी विचार रखे और सद्भावना मंच के प्रतिनिधि रमेश साहुवाला ने भी सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर हरियाणवी गायक कर्मवीर फौजी ने अपनी महिला सह कलाकार के साथ संास्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुति दी जिसे लोगों ने खूब सराहा। स्थानीय महाराजा अग्रसेन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने भी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। शहर की चार दर्जन से भी अधिक सामाजिक संस्थाओं ने श्री गोपाल कांडा को बधाई दी। इन सभी संस्थाओं को इस कार्यक्रम में सम्मानित भी किया गया। इन संस्थाओं में अमरनाथ सेवा समिति, श्री अग्रवाल सभा (र•िा), हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल, अग्रवाल सेवा सदन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण, अरोड़वंश सेवा सदन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण, श्री सालासर धाम मंदिर ट्रस्ट, महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट, दी एसोसिएशन आढ़तियान, श्री रामा क्लब चैरिटेबल ट्रस्ट, रोटरी क्लब, लायंस क्लब सिरसा अमर, ब्रह्माकुमारीज शांति सरोवर, भारत विकास परिषद, साहुवाला वैल्फेयर ट्रस्ट व अन्य संस्थाएं शामिल हैं।

मजबूत लोकपाल बिल को संसद में पेशकर कांग्रेस ने ऐतिहासिक काम किया है इससे भ्रष्टïाचार पर रोक लगेगी
सिरसा,29 दिसंबर-सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव डा. अशोक तंवर ने कहा कि मजबूत लोकपाल बिल को संसद में पेशकर कांग्रेस ने ऐतिहासिक काम किया है इससे भ्रष्टïाचार पर रोक लगेगी।
                  उन्होंने कहा कि यूपीए अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी, प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह व श्री राहुल गांधी के मार्गदर्शन में कांग्रेस ने ही देश की जनता को सूचना का अधिकार,रोजगार गारंटी का अधिकार,शिक्षा का अधिकार,खाद्य सुरक्षा कानून जैसे क्रांतिकारी कानून दिए हैं जिससे आम आदमी को राहत मिली है। कांग्रेस पार्टी ने महत्वपूर्ण अधिनियम बनाकर देश के आम आदमी को विकास की पटरी के साथ जोडऩे का काम किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जनकल्याण के कार्यों का जो बीड़ा उठाया था हमें इस बात की खुशी है कि आज हम उस लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल रहे है।
                              सांसद ने कार्यकर्ताओं को गुरू गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व व नववर्ष की अग्रिम बधाई देते हुए कहा कि नए साल में नई उमंगों के साथ काम किया जाएगा और लोगों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया करवाने के साथ-साथ विकास की नई गाथा लिखी जाएगी। मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में देश और प्रदेश में विकास की विकास की नई इबारत लिखी है ताकि देश में हर व्यक्ति को विकास के साथ जोड़ा जा सके। प्रदेश सरकार की नीयत और नीति गरीब,पिछड़े,अनुसूचित जाति,साधारण किसान और आम आदमी के विकास पर केन्द्रित है।
                 डा.तंवर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को आर्थिक रुप से सशक्त करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा महिला किसान सशक्तिकरण योजना शुरु की जाएगी। केंद्र सरकार की इस योजना पर देश के चयनित जिलों में 100 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। इस योजना के तहत कृषि क्षेत्र से जुड़ी महिलाओं के लिए कई प्रकार के कार्यक्रम शुरु किए जाएंगे जिनमें कृषि प्रबंधन के साथ-साथ कृषि क्षेत्र में नवीनतम तकनीकों से खेती करने की स्किल विकसित की जाएगी ताकि कृषि उत्पादों में बढ़ौतरी हो सके और महिलाएं आर्थिक रुप से सशक्त हो सके।
                         उन्होंने कहा कि यह योजना केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के सौजन्य से क्रियान्वित की जाएगी। इस योजना के तहत खर्च होने वाली 75 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा और 25 प्रतिशत राशि राज्य सरकारों द्वारा खर्च की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्यों,कृषि व्यवसायी महिलाओं और प्रगतिशील महिला किसानों को कृषि व्यवसायों से जुड़ी अनेक गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जाएगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि महिलाएं कम खर्च में कृषि के विविधिकरण जैसे फूलों की खेती आदि में ज्यादा से ज्यादा लाभ अर्जित कर सकती है। इस योजना के तहत सिंचित क्षेत्र,खाद्य उत्पादन और कम लागत में अधिक आय बढ़ाने जैसे कार्यक्रम शुरु किए जाएंगे। 
                     सांसद ने कहा कि इसके अलावा केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के विद्यालय शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा देश भर में संचालित राष्ट्रीय साक्षरता मिशन प्राधिकरण के तहत ग्रामीण क्षेत्र में साक्षर एवं निरक्षर व्यक्तियों के बीच के अंतर को कम करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे साक्षर भारत कार्यक्रम-2012 के अंतर्गत सिरसा संसदीय क्षेत्र के सिरसा,जींद,तथा फतेहाबाद जिलों को शामिल किया गया हैै।       

जर्सी वितरण समारोह
गृह राज्य मंत्री श्री गोपाल काण्डा के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में आज प्याऊ महाबीर दल सेवा समिति की तरफ से महाबीर दल हाई स्कूल, सिरसा में जरूरतमन्द बच्चों को जर्सियां वितरित की गई। इस मौके पर ट्रस्ट के प्रधान तथा नगर पार्षद राजेन्द्र गुज्जर, उपप्रधान मुन्शी राम, सचिव सुनील परूथी, कोषाध्यक्ष महेश मैहता, सन्दीप चुघ, सूरज भान, जगदीप ग्रेवाल, राजेेश कुमार, दौलत राम तथा ट्रस्ट के अन्य सदस्य मौजूद थे।

जिलास्तरीय व सात दिवसीय एनएसएस शिविरों का समापन
एनएसएस स्वयंसेवक निर्धारित करे जीवन का उद्देश्य: डा0 चुघ
स्थानीय लार्ड शिवा कालेज आफ फार्मेसी में चल रहे जिला स्तरीय व सात दिवसीय कालेज व स्कूल आफ नर्सिंग के एनएसएस शिविरों के समापन समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्यातिथि शाह सतनाम जी गु्रप आफ इंस्टीटयूट के निदेशक डा0 टीएन चुघ थे। कार्यक्रम का शुभारंभ  मां सरस्वती के समुख दीप प्रज्जवलित कर हुआ। संस्था के प्रिंसिपल डा0 यशपाल सिंगला ने मुख्यातिथि व आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। तदोपरांत एनएसएस प्रभारी श्री जगतार सिंह चौहान ने शिविरों के दौरान स्वयंसेवकों द्वारा किए गए कार्यों का वर्णन किया और बताया कि जिलास्तरीय कैंप का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य व सफाई की महत्वता बताना था। इसके पश्चात मुख्यातिथि डा0 चुघ ने अपने संबोधन में सभी स्वयंसेवकों को अपने जीवन का लक्ष्य निर्मित कर उसे पूरा करने के लिए जी-जान से जुटने का आह्वान किया। डा0 चुघ ने एनएसएस स्वयसेवकों को बधाई देते हुए कहा कि एनएसएस समाज सेवा करने का उपयुक्त प्लेटफार्म है। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ। तत्पश्चात संस्था के महानिदेशक श्री देश कमल विश्रोई ने मुख्यातिथि व विभिन्न स्कूलों से आए एनएसएस प्रभारी, डा0 यशपाल सिंगला, श्री जगतार सिंह, श्रीमति मधु विश्रोई व सभी स्वयंसेवकों का जिलास्तरीय केंप के सफल आयोजन पर बधाई दी। जिलास्तरीय एनएसएस कैंप का बेस्ट केंपर मेल का अवार्ड लार्ड शिवा के प्रवीण कुमार व बेस्ट केंपर फीमेल का अवार्ड आरती मिढा ने हासिल किया,  वहीं बेस्ट स्वयंसेवक मेल का अवार्ड लार्ड शिवा के नवीन सिंह ने तो बेस्ट स्वयंसेवक फीमेल का अवार्ड माता हरखी देवी कालेज की रूपिंदर कौर ने हासिल किया। स्वयंसेवकों द्वारा प्रस्तुत एनएसएस गीत "उठे राष्ट्र के लिए" ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंच संचालन मिस पारूल ग्रोवर ने किया। कार्यक्रम के दौरान श्रीमति मधु विश्रोई, डा0 जितेन्द्र सिंह, विष्णु शर्मा, हरपिन्द्र शर्मा व नरेश बजाज उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगार के साथ हुआ। 

भव्य केक सैरेमनी और विशाल लंगर-भण्डारें का आयोजन किया गया
सिरसा,29 दिसम्बर। गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा के जन्मदिन पर सैकींड एडिशनल मण्डी सिरसा में आयोजित भव्य केक सैरेमनी और विशाल लंगर-भण्डारें का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गृह राज्यमंत्री  ने अपने 47 वें जन्मदिन पर 47 किलोग्राम का केक काटा।  यह भव्य और विशाल केक सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। समारोह के दौरान कॉटन मिल मालिकों, आढ़तियों , किसानों, जनप्रतिनिधियों सहित हजारों लोगों के भारी जनसमुह ने गोपाल कांडा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। गृह राज्यमंत्री ने कॉटन व्यवसायी महेश बांसल को केक खिलाकर समारोह का शुभांरभ किया। इस दौरान कॉटन एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष सुशील मित्तल ने कहा कि कॉटन पर मार्किट फीस 4 प्रतिशत से कम करवाकर 1.60 प्रतिशत करवाने के लिए सिरसा जिले के पत्रकारों, गोपाल कांडा और उनके अनुज गोबिंद कांडा ने जो प्रयास किये, उसके लिए समस्त व्यापारी सदैव उनके आभारी रहेंगे। इस अवसर पर अढ़ाती एसोसिएशन के प्रधान सुरेंद्र मिंचनाबादी ने गोपाल कांडा का कॉटन पर मार्किट फीस कम करवाने के लिए समस्त आढ़तियों की तरफ से आभार प्रकट किया। जन्मदिन की शुभकामनाएं देने आए प्रशंसको को सम्बोधित करते हुए गोपाल कांडा ने कहा कि वह आज जो कुछ भी है, सिरसावासियों के प्यार और आशीर्वाद के परिणाम स्वरूप ही है। कांडा ने कहा कि सिरसा की समृद्धि और शांति ही उनका मुख्य ध्येय है। इसके लिए वे जीवनभर  कार्य करते रहेंगे।  पत्रकारों ने भी गृह राज्यमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी व उनकी दीर्घ आयु की कामना की।  कांडा और कॉटन व्यवसायियों ने मीडियाकर्मियों को मार्किट फीस कम करवाने के लिए दिये गए सक्रिय सहयोग के लिए सम्मानित कर उनका आभार जताया। गृह राज्यमंत्री द्वारा आरंभ किये गए विशाल लंगर-भण्डारें में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर बाबू राम फुटेला, मनोज गोल्यान, सुरेश शर्मा,नवजीवन बांसल, अनूप गर्ग, अनिल डूमरा, बनवारी लाल चावला, सतीश गुप्ता, भूपेश गोयल, संजिव जैन एडवोकेट, अशोक बांसल, सुभाष मित्तल, मोनील बांसल, अंकित बांसल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

खुशहाल व तंदरुस्त जीवन के लिए खेलकूद जरूरी है
सिरसा। खेल हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं। खुशहाल व तंदरुस्त जीवन के लिए खेलकूद जरूरी है। खेल एक खिलाड़ी में नेतृत्व की भावना को उजागर करके उसे संगठित होकर कैसे कार्य किया जाता है सिखलाता है। यह बात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने गांव कंवरपुरा में चौथी कॉस्को क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन करते हुए कही। ग्राम पंचायत कंवरपुरा व बालाजी युवा क्लब के तत्वावधान में करवाए गए इस क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन श्री शर्मा ने रिबन में बॉल से लिपटी रिबन को काटकर व गेंद खेलकर किया। इस मौके पर मा. राजकुमार वर्मा, हरीश सोनी, कृष्ण ताजिया, श्याम लाल वर्मा, डॉ. आजाद केलनिया, बृजदान चारन, सरपंच कृष्ण चंद, प्रधान इंद्र सिंह ढाका, सुशील लाखलाण, सुभाष श्योराण, मंजीत, सोनू लाखलाण, भीम सिहाग, नवीन, मुकेश लाखलाण, राहलु, सुभाष डागर, राजकुमार, बनवारी पंच, राय सिंह, प्रकाश लाखलाण, वेद प्रकाश लाखलाण, सुरजा राम बसु, कृष्ण चंद्र सहित अनेक ग्रामीण व युवा मौजूद थे। कंवरपुरा के खेल मैदान में आयोजित हो रहे टूर्नामेंट में अभी तक कुल 19 ग्राम पंचायत की टीमों ने अपनी इंट्री करवाई है। इस टूर्नामेंट की विजेता टीम को 6100 रूपये व ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को 3100 रूपये व ट्रॉफी दी जाएगी। प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने की मुख्यमंत्री हुडडा की यह सोच को काबिलेतारिफ कहते हुए श्री शर्मा ने कहा कि हरियाणा सरकार खिलाडिय़ों में बचपन से ही खेल की भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से खेल का अधिकार कानून लाने की तैयारी कर रही है। इसके अलावा ग्रामीण स्तर पर 195 राजीव गांधी खेल स्टेडियमों का निर्माण किया जा रहा है और अब तक 138 स्टेडियमों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।

बच्चों को जर्सियां वितरित
बिज्जूवाली (हेमराज बिरट) राजकीय प्राथमिक पाठशाला बिज्जूवाली में गत दिन पहली कक्षा से लेकर पांचवीं कक्षा तक के सभी विद्यार्थियों को जर्सियां वितरित की गई। इस बारे में जानकारी देते हुए मुख्याध्यापिका मलकीत कौर ने बताया कि विद्यालय के कुल 92 विद्यार्थियों को जर्सियां दी गई। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा समय-समय पर इस तरह की योजनाएं इस लिए चलाई है, ताकि बच्चों को पढ़ाई के दौरान किसी तरह की कोई परेशानी ना हो। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा से बढ़कर और कोई पुण्य का काम नहीं है, इसलिए हमें जितना हो सके उतनी सेवा करनी चाहिए। इस मौके पर विजय सिंह, पे्रम कुमार, ताराचंद, रविन्द्र कुमार, लालचंद, रघुवीर, विनोद कुमार समस्त स्टाफ सहित विद्यार्थी मौजूद थे।

ग्राम पंचायत बिज्जूवाली को 2 करोड़ का तोहफा
8 एकड़ भूमि पर से नाजायज कब्जा हटा
बिज्जूवाली (हेमराज बिरट) ग्राम पंचायत बिज्जूवाली की 8 एकड़ भूमि पर पिछले लगभग 40 सालों से बस्तीराम पुत्र जैसाराम पुत्र पांचाराम निवासी गांव बिज्जूवाली ने कब्जा कर रखा था। उसी के तहत ग्राम पंचायत बिज्जूवाली के मौजूदा सरपंच राजाराम बिरट ने पंचायत सदस्यों के साथ मिलकर अदालत में उपरोक्त कब्जाधारी व्यक्ति के खिलाफ शिकायत की। जिस पर अदालत ने आज कब्जा की हुई भूमि ग्राम पंचायत को दे दी। ग्राम पंचायत बिज्जूवाली द्वारा दी शिकायत में कहा कि बस्तीराम ने पंचायत की जमीन पर नाजायज तौर से कब्जा कर रखा है। जब कि बस्तीराम को ग्राम पंचायत की भूमि पर नाजायज तरीके से कब्जा करने का कोई कानूनी हक हासिल ना था, जो कि गलत व कानून के खिलाफ था। सरपंच ने बताया कि बस्तीराम पुत्र जैसाराम, मूर्ती देवी विधवा बृज मोहन पुत्र जैसाराम व उषा रानी विधवा दूसरी पत्नी बृजमोहन निवासी गांव बिज्जूवाली ने पंचायत के विरूद्ध रिट पटीशन नं0 2912 वर्ष 2003 में माननीय उच्च न्यायालय पंजाब एण्ड हरियाणा मेें 8 एकड़ भूमि पर कब्जा लेने की याचिका दायर की थी जिसको न्यायालय ने खारिज कर दिया था। जिसके बाद उपरोक्त 8 एकड़ भूमि ग्राम पंचायत के पक्ष में आ गई तथा उसी के तहत आज गांव बिज्जूवाली के सरपंच राजाराम बिरट ने उपरोक्त भूमि पर टै्रक्टर चलवा कर समतल कर दिया और केस जीतने की खुशी में आज गांव के लोगों को लड्डू भी बांटे। सरपंच ने यह भी बताया कि इस भूमि के लिए वे ग्राम पंचायत के सदस्यों के साथ मिलकर काफी समय से संघर्ष कर रहे थे आखिर में उन्हें सफलता मिल ही गई। वहीं दूसरी ओर भूमि पंचायत के पक्ष में आने से ग्रामीणों में भी भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। इस मौके पर कानूगो बूटा सिंह, पटवारी हरपाल सिंह, नम्बरदार जयदयाल मेहता, पंच देवपाल, वेदप्रकाश, रामप्रताप, चमेलीदेवी, शारदा रानी, राजकुमार व ग्रामीण दिनेश धींगड़ा, रामकुमार सुथार, रमेश मेहता सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

कैंटर ट्राली की टक्कर में चालक व परिचालक घायल
ओढ़ां-गांव सालमखेड़ा के निकट एक कैंटर और नरमा से भरी ट्राली में टक्कर होने से कैंटर पलट गया और उसमें सवार चालक व परिचालक घायल हो गए। गुरुवार की सुबह सात बजे गांव सालमखेड़ा से नरमा से भरी एक ट्राली किसान अजायब सिंह लेकर कालांवाली जाने के लिए जैसे ही जीटी रोड पर चढऩे लगा तो ओढ़ां की तरफ से जा रहा एक कैंटर उससे टकराकर पलट गया। इस हादसे में कैंटर चालक 22 वर्षीय जौनी पुत्र कर्मवीर निवासी टोहाना और परिचालक उसका छोटा भाई प्रवीण घायल हो गए जिन्हें ओढ़ां के सीएचसी में दाखिल करवाया गया। सूचना मिलते ही ओढ़ां पुलिस में कार्यरत सबइंस्पैक्टर रमेश कुमार मौके पर पहुंचे। इतने में टोहाना से कैंटर मालिक मौके पर पहुंच गए और दोनों पक्षों में समझौता हो गया।

समाचार News 28.12.2011

स्कूलों का समय प्रात: 9 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक रहेगा
सिरसा, 28 दिसम्बर। अधिक सर्दी के  कारण व धुंध (कोहरे) को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती कुमकुम ग्रोवर ने आज आदेश जारी कर  जिला के सभी सरकारी व प्राईवट स्कूलों  का समय सारिणी बदल दी गई हैं। अब 29 दिसम्बर से स्कूलों का समय प्रात: 9 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक रहेगा। यह समय सारिणी आगामी 31 जनवरी तक लागू रहेगी।
    श्री मती ग्रोवर ने आज अपने कार्यालय में अध्यापकों की बैठक को सम्बोधित किया और गणतंत्र दिवस समारोह को बेहतर ढंग से मनाने के लिए निर्देश भी दिए  । उन्होंने बताया कि पीटी व डम्बल शौ में जिला के विभिन्न स्कूलों के एक हजार से भी अधिक बच्चे भाग लेंगे। जिसकी तैयरियां शुरू कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि मार्चपास्ट व परेड के लिए भी  जिले के विभिन्न स्कूलों के बच्चे भाग लेंगे। उन्होंने विभिन्न स्कूलों के मुख्याध्यापको को निर्देश देते हुए कहा कि स्काऊट, एनसीसी के लिए लड़के  व लड़कियों की टीमें अभी से तैयारी शुरू कर दें । उन्होंने बताया कि देश भक्ति से ओत प्रोत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे हरियाणवी डांस, राजस्थानी डांस, भंगड़ा, गिद्दा, कोरियोग्राफी व एक्शन सांग आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में जिले के विशेष बच्चे भी भाग लेंगे।

7 लाख 95 हजार  पशुओं क ा टीकाकरण किया गया
सिरसा, 28 दिसम्बर।  जिला में पशुधन को विभिन्न प्रकार  की बीमारियों से बचाने के लिए पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा चालु वित वर्ष के दौरान 7 लाख 95 हजार  पशुओं क ा टीकाकरण किया गया हैं।
    यह जानकारी देते हुए विभागीय प्रवक्ता ने बताया कि  शीपपॉक्स और गलघोंटू बीमारियों से बचाव के लिए 90 प्रतिशत से भी अधिक पशुओं को टीकाकरण व दवाईयां पिलाई जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि गलघोंटू बचाव के 4 लाख 8 हजार 995 पशुओं का टीकाकरण किया गया व मुहंखुर रोग का 2 लाख 71 हजार 574 पशुओं को टीकाकरण किया गया।  शीपपाक्स बीमारी से बचाव के लिए 66 हजार 635 पशुओं को टीकाकरण किया गया।  उन्होंने बताया कि जिला में विभिन्न पशु अस्पातालों में एक लाख 43 हजार पशुओंं का आऊटडोर के माध्यम से ईलाज किया गया और उन्हें चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाई गई। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा पशुओं को बांझपन की बीमारियों को दूर करने के लिए विभिन्न जगहों पर शिविर आयोजित कर 25 हजार से भी अधिक पशुओं का ईलाज किया गया।
    उन्होंने बताया कि विभागीय योजना के अनुसार जिला में कृत्रिम गर्भाधान विधि को बढ़ावा देकर नस्ल सुधार के लिए भी विशेष कार्यक्रम शुरू किया जा रहा हैं। गत माह  तक विभाग द्वारा 52 हजार 524 गायों को  व 57 हजार 544 भैंसों को कृत्रिम गर्भाधान विधि से गर्भित किया गया। गत महीने के दौरान कृत्रिम गर्भाधान विधि से किए 20 हजार 554 गायों के बछड़े, बछड़ी व 27 हजार 183 भैंसों के कटड़े व कटड़ी पैदा हुए हैं। विभाग द्वारा इस विधि से किए गए गर्भाधान की सफलता में लगभग शत प्रतिशत उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा पशुस्वास्थ्य  शिविर भी आयोजित किए जाते है जिनमें पशु लगभग हर तरह की बीमारी का ईलाज करने के साथ -साथ कीड़े मारने की दवा भी पिलाई जाती हैं।
    विभाग द्वारा इस वर्ष अपने लक्ष्य से भी ऊपर उठकर 309 पशुओं स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया जिनमें 65 हजार से भी अधिक पशुओं का विभिन्न प्रकार की बीमारियों से ईलाज किया गया। उन्होंने बताया कि जिला में संबंधित सघन मुर्रा विकास कार्यक्रम भी सफलता पूर्वक चलाया जा रहा हैं। इस कार्यक्रम के तहत अभी तक 137 पशुओं को अधिक दुध देने के लिए उनके मालिकों को 8 लाख 50 हजार रूपये की राशि ईनाम में दी जा चुकी हैं। जिला में अब तक 13 से 16 किलो ग्राम दुध देने वाले 71 पशुओ के मालिको को ,16 से 19 किलो ग्राम  दुध देने वाले 57 पशुओंं के मालिको को , 17 से 25 किलो ग्राम दुध देने वाले 9 पशुओं के मालिको को ईनाम की राशि मुहैया करवाई जाती हैं।
    इस कार्यक्रम के तहत जिला में  मुर्रा नस्ल के 33 कटड़े  की भी खरीद की गई है, जिन्हें विभिन्न पंचायतों को भेजा जा रहा हैं।

860 स्कूल भवनों  के रखरखाव पर 64 लाख 49 हजार 350 रूपये की राशि खर्च की जाएगी
सिरसा,28 दिसम्बर।  जिला में सर्व शिक्षा अभियान के तहत 860 प्राथमिक एवं उच्च विद्यालय स्कूल भवनों  के रखरखाव पर 64 लाख 49 हजार 350 रूपये की राशि खर्च की जाएगी।
    यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि स्कूल भवनों  के रख रखाव पर खर्च की जानी वाली राशि सभी खंडों में भेजी जा चुकी हैं। खण्डों के माध्यम से स्कूलों में उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि जिन स्कूलों में तीन कमरे हैं उन्हे 4850 रूपये, जिन स्कूलों में तीन से अधिक कमरे है उन्हें 9000 रूपये की राशि जारी की गई हैं। सबसे अधिक राशि स्कूल भवन रखरखाव के लिए सिरसा खंड के 157 स्कूलों के लिए 11 लाख 59 हजार 850 रूपये की राशि जारी की जानी हैं।  इसके बाद सबसे अधिक राशि नाथूसरी चौपटा के खंड के स्कूलों में 137 स्कूलों के लिए जारी की जाएगी।  उन्होंने बताया कि 10 लाख 47 हजार रूपये की राशि डबवाली खंड के 138 स्कूलों के  लिए जारी की जाएगी। इसी प्रकार से बड़ागुढ़ा खंड के 108 स्कूलों के लिए 8 लाख 61 हजार रूपये की राशि , ओढा खंड 93 स्कूलों के लिए  6 लाख 87 हजार 600 रूपये की राशि खर्च की जाएगी। रानियां खंड के स्कूलों के 130 स्कूूलों के लिए 9 लाख 36 हजार 900 रूपये की राशि ऐलनाबाद खंड के  108 स्कूलों के लिए 7 लाख 11 हजार रूपये की राशि जारी की जा रही हैं।
     उन्होंने बताया कि  सर्व शिक्षा अभियान के तहत वर्ष 2011-12 में 14 करोड़ 26 लाख रूपये की राशि ए सी आर, स्कूलों के कमरों, लड़कियों के शौचालयों, इलेक्ट्रिफिकेशन, रैम्प, लड़को के शौचालयों व चारदिवारी आदि पर भी खर्च की जा रही  हैं। अभी तक जिला में 7 करोड़ 35 लाख रूपए की राशि खर्च की गई हैं जिला में ए सी आर और स्कूलों के कमरों के इलावा 129 रैम्प और 53 विभिन्न प्रकार के शौचालयों का निर्माण करवाया गया हैं। उन्होंने बताया कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत स्कलों में  ड्रॉप आऊट रोकने के लिए भी विशेष कार्य किये गए हैं। जिला में विभिन्न शहरी व ग्रामीण स्कूलों क्षेत्रों में 6 से 14 वर्ष के बच्चों का सर्वे किया गया हैं सर्वे में पाया गया कि जिला में 6 से 11 आयु वर्ग के बच्चों की संख्या एक लाख 26 हजार428  पाई गई हैं। जिनमें से एक लाख 22 हजार 735 बच्चे स्कूलों में बच्चों को नाम विभिन्न स्कूलों में पंजीकृत पाया गया हैं।  इसी प्रकार से जिला  में 3493 बच्चे स्कूलों से बाहर पाए                      गए हैं।
    इनमें 1847 बच्चे ग्रामीण क्षेत्रों में और 1646 बच्चे शहरी क्षेत्र से पाए गए हैं। बीच में अधूरी शिक्षा छोड़ चुके बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा को छोडऩे के लिए सर्व शिक्षा अभियान के तहत विशेष कार्यक्रम चलाया गया हैं इस वर्ष अभी तक 900 बच्चों को विभिन्न स्कूलों की कक्षाओं में दाखिला दिया गया हैं।  जिन्हें अध्यापकों द्वारा विशेष कोंचिंग दी जा रही है ताकि ये बच्चे शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़कर अपनी शिक्षा पूरी कर सकें।  ईंट भट्ठों प अनुसूचित जाति व सल्म बस्तियों में वैकल्पिक स्कूल खोले जा रहे हैं।      

कांग्रेस पार्टी के 127वें स्थापना दिवस पर देश व प्रदेश के लोगों को शुभकामनाएं प्रेषित की
सिरसा/फतेहाबाद, 28 दिसंबर। सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ. अशोक तंवर ने कांग्रेस पार्टी के 127वें स्थापना दिवस पर देश व प्रदेश के लोगों को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
                   यहां जारी अपने संदेश में डॉ. तंवर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का एक लंबा गौरवपूर्ण इतिहास रहा है। इस पार्टी ने देश को अदम्य साहस वाली प्रधानमंत्री के रूप में इंदिरा गांधी, पंचायती राज को मजबूत बनाने और आईटी क्षेत्र में भारत का नाम दुनिया में चमकाने वाले राजीव गांधी जैसे प्रधानमंत्री दिए वहीं अब पार्टी का नेतृत्व कर रहीं श्रीमती सोनिया गांधी के रूप में त्याग एवं बलिदान की प्रतिमूर्ति का देश को मार्गदर्शन मिल रहा है। सांसद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश के प्रति सेवा और समर्पण का जो भाव पेश किया है वह और कहीं दिखाई नहीं देता।
                           उन्होंने कहा कि आज कांग्र्रेस पार्टी के नेतृत्व में देश विश्वशक्ति के रूप में उभर रहा है। वह आर्थिक विकास की दर में आने वाले एक-दो साल में ही चीन को पछाड़ देगा वहीं दुनिया में भारत सिरमौर देश के रूप में उभरेगा। यह कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व ही है जिसने दुनियाभर में आर्थिक मंदी के बावजूद अपनी रफ्तार को कम नहीं होने दिया और देश में आर्थिक संकट नहीं आने दिया। डॉ. तंवर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के गतिशील नेतृत्व में भारत ने वह तरक्की की कि दुनिया के पांच शक्तिशाली देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने एक साल में भारत में आकर इसके नेतृत्व की सराहना की। देश में सूचना का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, भोजन का अधिकार, रोजगार के अधिकार के कानून बनाकर आम आदमी का शासन देने का काम भी कांग्रेस पार्टी की सरकार ने ही किया है।
                             उन्होंने कहा कि देश का उत्तरोत्तर विकास कांग्रेस के शासन में ही संभव है। इस पार्टी ने देश को आजादी दिलाने में जहां महत्वपूर्ण भूमिका अदा की वहीं आजादी के बाद देश को आगे बढ़ाने का काम भी किया। आज देश का आम आदमी अपने आपको कांग्रेस में ही महफूज समझता है और यह जानता है कि उसके सिर पर कांग्रेस का हाथ हमेशा है।

* ग्राम विकास के लिए साढ़े पांच करोड़ की राशि जारी होने पर सरपंचों ने जताया कांडा बंधुओं का आभार
* कुसुम्बी, कंवरपुरा, गदली की गलियां होंगी चका-चक, ग्रामीणों ने की कांडा से मुलाकात।
*  शीघ्र बदलेगी गांवों की तस्वीर:गोबिंद कांडा।
सिरसा, 28 दिसम्बर। सिरसा विधानसभा क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांव की सड़को और गलियों के निर्माण हेतु जारी किये गए साढ़े पांच करोड़ के बजट के लिए सरपंच एसोसिएशन के प्रधान मक्खन सिंह ख्योवाली और सचिव हरजिंद्र सिंह बब्बू के साथ अनेक गांव के पंचों और सरपंचों  ने हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा से एमडीएलआर कार्यालय में मुलाकात कर इस बजट राशि के लिए उनका व गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा का आभार जताया। आए हुए शिष्टमण्डल ने कहा कि कांडा बंधुओं के प्रयासों से ग्रामीण अंचल में करवाए जा रहे विकास कार्यों की प्रसंशा की और कहा कि गांवों के विकास के लिए किये जा रहे उनके प्रयास सराहनीय है। इस अवसर पर  गोबिंद कांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा प्रदेश के सभी गांवों व शहरों का समग्र विकास करवा रहे हैं। गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा ने विधानसभा चुनावों के दौरान जनता से जो वादे किए गए थे, उन्हें भी पूरा किया जा रहा है। शीघ्र ही गांवों की एक नई तस्वीर देखने को मिलेगी,जिसके लिए राज्य सरकार की तरफ से समूचित बजट मंजुर करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनता की जो सामूहिक समस्याएं है, उनका प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की ओर से राज्य में विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है।  इसी कड़ी के अतर्गत पिछले सप्ताह सिरसा विधानसभा क्षेत्र के गांवों के विकास के लिए  पंचायत विभाग हरियाणा की ओर से  पांच करोड़ 52 लाख 70 हजार 100 रुपये की राशि जारी की गई है।
        गोबिंद कांडा ने बताया कि इस राशि से गांव सलारपुर में 26.45 लाख रुपये, कुसुंबी में 42.47 लाख रुपये, कंवरपुरा में 30.73 लाख रुपये, रंगड़ीखेड़ा में 24.96 लाख रुपये, रामनगरिया में 18.27लाख रुपये, रामनगरिया द्वितीय में 24.95 लाख रुपये, कंगनपुर में 19.95 लाख रुपये, शहीदांवाली में 26.67 लाख रुपये, धींगतानियां में 18.09 लाख रुपये, बाजेकां में 40 लाख रुपये, नेजिया में 31 लाख रुपये, शेरपुरा में 55 लाख रुपये, मोचीवाली में 15 लाख रुपये, अली मोहम्मद में 28 लाख रुपये, चौबुर्जा में साढ़े पांच लाख, गदली में 39 लाख रुपये, कुक्कड़थाना में 15 लाख रुपये, नारायणखेड़ा में 15 लाख रुपये, राजपुरा-कैरांवाली में 30 लाख रुपये और गांव मोडिय़ाखेड़ा में 23 लाख रुपये की लागत से अनेक गलियों और सड़कों का निर्माण करवाया जाएगा तथा शीघ्र ही शिक्षा और स्वास्थ्य से संबंधित सेवाओं का विस्तार होगा। इस अवसर पर प्रेम शर्मा, पार्षद गुरनाम सिंह, रवि गोदारा, जंयत गदली, गृह राज्यमंत्री के निजी सचिव लक्ष्मण गुज्जर, राजेंद्र मकानी, पंडित कमल शर्मा, भूपेश गोयल,राजेंद्र जिंदल, मदन लाल जांगडा, महेंद्र सेठी सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

29 दिसम्बर को प्रात:11 बजे मनाए जाने वाले जन्मदिन की जोर-शोर से तैयारियां जारी है
सिरसा, 28 दिसम्बर। सैकींड एडिशनल मण्डी में  कॉटन व्यवसायियों, आढ़तियों और किसानों द्वारा 29 दिसम्बर को प्रात:11 बजे मनाए जाने वाले जन्मदिन की जोर-शोर से तैयारियां जारी है। कॉटन व्यवसायियों, आढ़तियों और किसानों द्वारा कॉटन पर मार्किट फीस 4 प्रतिशत से घटाकर 1-60 प्रतिशत करवाने के लिए उनका आभार प्रकट करेंगे व उन्हें शाल भेंट कर सम्मानित करेंगे।  इस अवसर पर गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा विशेष कारीगरों द्वारा बनाया गया 47 किलो का 6 फुट ऊंचा केक काटेगे व लंगर-भण्डारें का शुभारंभ करेंगे। इस शुभ अवसर पर हजारों लोग प्रसाद ग्रहण करेंगे व कांडा को जन्मदिन की शुभकामनाएं देंगे। यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम के आयोजक महेश बांसल ने बताया कि सैकींड एडिशनल मण्डी में विजया बैंक के बाहर विशाल शामियाना लगाया गया है और लंगर-भण्डारा ग्रहण करने वालों के लिए उचित व्यवस्था की गई है।

पढाई के साथ-साथ नियमित रूप से खेल व योगा करने से हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा बना रहता है
सिरसा,    पढाई के साथ-साथ नियमित रूप से खेल व योगा करने से हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा बना रहता हैं और शरीर में चुस्ती व स्फू र्ति बनी रहती हैं। इसलिए हमें प्रतिदिन जिम में जाना चाहिए। ये शब्द लायन्स क्लब सिरसा अमर के चार्टर प्रधान लायन रमेश साहुवाला ने गत दिसव साहुवाला-2 में जिम सैन्टर का उदघाटन करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन तथा आत्मा का वास होता हैं तथा स्वस्थ मनुष्य ही शरीरिक व मानसिक सभी कार्य सुगमता से कार्य कर सकता हैं तथा शरीर स्वस्थ रहने से मन भी प्रसन्न रहेगा और हर कार्य आनन्द और स्फु र्ति से कर सकेंगे।
    श्री साहुवाला ने कहा कि नियमित व्यायाम करने वाले व्यक्ति में एक ऐसी शक्ति आ जाती हैं जिससे सारे शरीर पर उसका अधिकार हो जाता हैं और वह व्यक्ति अपने मन की भावनाओं को भी नियंत्रित कर सकता हैं इसलिए प्रतिदिन का व्यायाम हमारे अच्छे स्वस्थ शरीर के लिए भोजन सामग्री के समान हैं। उन्होंने कहा कि व्यायाम स्वस्थ शरीर का सार हैं और स्वास्थ्य के लिए राम बाण औषधि हैं।
    इस अवसर पर गांव के सरपंच श्री रामजी लाल ने कहा कि हरियाणा के गृह राज्य मंत्री श्री गोपाल काण्डा के सहयोग से गाुव साहुवाला-2 में जिम सैन्टर के लिए उपक्रम व मशीनें उपलब्ध करवाकर गांववासियों को एक तोहफ ा दिया हैं जिसके लिए पूरे गांववासी उनका आभार व्यक्त करते हैं।
    इस अवसर पर राय सिंह राओं ने कहा कि भाई गोबिन्द काण्डा के सहयोग से हमारे गांव के युवाओं  व बुजुर्गों को इस जिम सैन्टर से सभी को फ ायदा होगा जिसके लिए हम उनको बधाई देते हैं। इस अवसर पर रामजी लाल सरपंच, रायसिंंह राओ, विजय कुमार, सतबीर सिंह, बूटा राम, बलजीत, राकेश कुमार, कृष्ण कुमार, खुशी राम सुनार, राजिन्द्र कुमार,रूबिना शर्मा व अन्य लोग उपस्थित थे।

कांग्रेस कार्यालय मे आज कांग्रेस पार्टी के 127 वें स्थापना दिवस पर कांग्रेस कमेटी मण्डी डबवाली की एक बैठक अध्यक्ष पवन गर्ग की अध्यक्ष्ता तथा डा.के.वी.सिंह के मुख्यअतिथित्व में आयोजित की गइ
मण्डी डबवाली 28 दिसम्बर-कांग्रेस कार्यालय मे आज कांग्रेस पार्टी के 127 वें स्थापना दिवस पर कांग्रेस कमेटी मण्डी डबवाली की एक बैठक अध्यक्ष पवन गर्ग की अध्यक्ष्ता तथा डा.के.वी.सिंह के मुख्यअतिथित्व में आयोजित की गइ। इस अवसर पर डा.सिंह ने कार्यकर्ताओ को बधाई देते हुऐ कहा कि स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर कांगेस पार्टी ने लोकसभा में लोकपाल बिल पास करवाकर इतिहास रच दिया। मुख्यमन्त्री हरियाणा के पूर्व विशेष कार्यधिकारी डा. के.वी.सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुऐ युपीए अध्यक्ष श्रीमति सोनीया गांधी व प्रधानमन्त्री सरदार मनमोहन सिंह का आभार व्यक्त करते हुऐ कहा कि कांगेस पार्टी ने हरसमय जनहितके मुद्वो को हल करने का कार्य किया है। मौजुदा सरकार ने पहले भी गरीब तथा पिछड़े वर्ग के लिऐ मनरेगा, खाध सुरक्षा अधिनियम व शिक्षा का अधिकार दिया। भ्रष्टाचार के खिलाफ पहले भी कदम उठाते हुऐ वर्ष 2005 में सुचना का अधिकार कानुन दिया था। लगभग 40 वर्ष से लम्बित लोकपाल विधेयक को लोकसभा में पास करवा कर नया इतिहास रच दिया है। डा.सिंह ने कहा कि कुछ ताकते यह नहीं चाहती थी कि यह बिल पास हो लेकिन श्रीमति सोनीया गांधी तथा सरदार मनमोहन सिंह ने संसद तथा देश की जनता से किये हुऐ वायदे को पुरा करते हुऐ लोकपाल बिल पास करवाया। उन्होने कहा कि किसी भी कानून की कमीया उसके लागु होने के बाद पता चलती है तथा कानून मे हरसमय संशोधन की गुजाईस रहती है। डा.सिंह ने लोकपाल पर सघर्ष कर रहे श्री अन्ना हजारे तथा उनकी टीम से निवेदन किया वे संघर्ष का रास्ता छोड़कर लोकपाल विधेयक का स्वागत करते हुऐ सरकार का साथ दें। इस अवसर पर केशव शर्मा, विनोद बांसल,मनीराम पुनीयां, ईश्वर दास गांधी, जयचन्द रहेजा, सन्दीप चैधरी, मास्टर जगदीश शर्मा,बाबुराम वर्मा, सुरजभान पटवारी, गुरदीप कामरा, विजय सहारण, संजय मिढा, सतपाल सिंह सत्ता, प्रशान्त गर्ग, जसविन्द्र सिंह, जगदीश सिंगला औढां, मनवीर सिंह मान, बजरंग थालोड़ सहित अनेक कांगेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

गोपाल कांडा ने एक ओर जहां आधा दर्जन गांवों के विकास के लिए पांच करोड़ 52 लाख रूपये की राशि जारी करवाई ह
सिरसा,28 दिसम्बर। स्थानीय निकाय मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गोपाल कांडा ने एक ओर जहां आधा दर्जन गांवों के विकास के लिए पांच करोड़ 52 लाख रूपये की राशि जारी करवाई है, वहीं  सिरसा जिले की 4 नगरपालिकाओ और नगर परिषद सिरसा को 1 करोड़ 5 लाख रूपये की राशि मंजुर की है। इसके अंतर्गत सिरसा नगर परिषद को 57.88 लाख , डबवाली नगरपालिका के लिए 19.47 लाख , ऐलनाबाद नगरपालिका के लिए 11.85 लाख , रानियां नगरपालिका के लिए 7.58 लाख  व कालांवाली के लिए 9.09 लाख की राशि से विकास कार्य करवाए जाएगे।

होशियारी लाल शर्मा ने गद्दीनशीन संत बाबा ब्रह्मदास महाराज के दर्शन करके आशीर्वाद प्राप्त किया
सिरसा, 27 दिसंबर। डेरा बाबा भूमणशाह संगर साधा में उदासीन संत बाबा भूमणशाह महाराज के 264वां महा परिनिर्वाण दिवस पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने गद्दीनशीन संत बाबा ब्रह्मदास महाराज के दर्शन करके आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर उनके साथ हरीश सोनी, कृष्ण ताजिया, श्याम लाल वर्मा, डॉ. आजाद केलनिया व बृजदान चारन भी मौजूद थे। गौरतलब है कि परिनिर्वाण दिवस पर होने वाले तीन दिवसीय मेले में अनेक धार्मिक कार्यक्रम, नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर व खेलकूद प्रतियोगिता करवाई जाएगी। डेरा बाबा भूमणशाह संगर साधा के सेवक सचिव विनोद एडवोकेट ने बताया कि 26 दिसंबर को डेरा बाबा भूमणशाह में सुबह 8 बजे हवन से तीन दिवसीय मेला का शुभारंभ हुआ। डेरे में स्थित गुरुद्वारे में श्री अखंड पाठ किए गए। डेरा बाबा भूमणशाह संगर साधा के गद्दीनशीन संत बाबा ब्रह्मदास महाराज जोड़ शिविर का शुभारंभ किया। दोपहर को खेल उत्सव का शुभारंभ हुआ इसमें कबड्डी प्रतियोगिता, वॉलीबाल शूटिंग, बच्चों व बुजुर्गों की दौड़ कराई गईं। दूसरे दिन 27 दिसंबर को सुबह 10 बजे रक्तदान शिविर, नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर व आयुर्वेद चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा। शाम छह बजे बाबा भूमणशाह महाराज का शब्द कीर्तन होगा। मेले के अंतिम 28 दिसंबर को श्री अखंठ पाठ का भोग डाला जाएगा। सत्संग में देश-विदेश से महान साधु-संत व लाखों श्रद्धालु शिरकत करेगें व डेरा बाबा भूमणशाह संगर साधा के गद्दीनशीन संत बाबा ब्रह्मादास महाराज का प्रवचन श्रवण करेंगे और आशीर्वाद लेंगें।

जैन स्कूल की छात्राओं ने मैटिक परीक्षा परिणाम में लहराया परचम
सिरसा, 28 दिसम्बर। आज हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा घोषित मैट्रिक परीक्षा-परिणाम में एसएस जैन स्कूल की छात्राओं ने शानदार नतीजों के साथ विद्यालय, अभिभावकों और अध्यापिकाओं को गौरवान्वित किया है। यह जानकारी देते हुए विद्यालय प्राचार्या श्रीमती सुमन गौतम ने बताया कि विद्यालय की कुल 81 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिसमें से 28 छात्राएं 80 प्रतिशत से ऊपर अंक लेकर मैरिट में रही तथा 43 छात्राएं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुई व परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। उन्होंने बताया कि विद्यालय की 5 छात्राओं ने अंग्रेजी में, 3 छात्राओं ने गणित में, 3 छात्राओं ने विज्ञान विषय में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त किये।
     छात्राओं की इस शानदार उपलब्धि पर विद्यालय कमेटी के अध्यक्ष पदम चंद जैन, प्रबंधक हनुमान मल गुजरानी, विद्यालय प्राचार्या सुमन गौतम, उपप्राचार्या मुकेश रानी और विद्यालय प्रबंधक कमेटी के सभी सदस्यों ने छात्राओं, उनके अभिभावकों व अध्यापिकाओं को बधाई प्रेषित की है और छात्राओं के शानदार भविष्य के लिए मंगलकामना की है। 

एक करोड़ पांच लाख 85 हजार रूपए की अनुदान राशि जारी करने की स्वीकृति प्रदान की गई है
सिरसा़ 28 दिसंबर- जिला के शहरी क्षेत्रों में बुनियादी  सुविधाऐं मुहैया करवाने और विभिन्न विकास कार्यो के लिए स्थानीय निकाय विभाग द्वारा एक करोड़ पांच लाख 85 हजार रूपए की अनुदान राशि जारी करने की स्वीकृति प्रदान की गई हैं।
    यह जानकारी देते हुए स्थानीय निकाय राज्य मंत्री श्री गोपाल कांडा ने बताया कि सथानीय सिरसा नगर परिषद क्षेत्र के लिए 57.88 लाख रुपये की राशि, डबवाली को 19.45 लाख रुपये की राशि,ऐलनाबाद को 11.85 लाख रुपये की राशि, रानियां को 7.58 लाख रुपये की राशि, कालांवाली को 9.09 लाख रुपये की राशि जारी की गई हैं।  उन्होंने बताया कि प्रदेश में 76 नगर निगमों, नगर परिषदों व नगरपालिकाओं क्षेत्राों के लिए सथानीय निकाय विभाग द्वारा 23.31 करोड़ रूपए की राशि अनुदान के रूप में जारी करने की स्वीकृति दी गई हैं।
    श्री काण्डा ने  बताया कि नगर निगम अंबाला को 115.53 लाख रुपये की राशि, नगर पालिका नारायणगढ़ को 6.58 लाख रुपये, नगर परिषद भिवानी को 61.24 लाख रुपये की राशि, नगर पालिका चरखी दादरी को 16.23 लाख रुपये की राशि,सिवानी को 5.73 लाख रुपये की राशि, बवानी खेड़ा को 6.60 लाख रुपये की राशि, लोहारु को 4.13 लाख रुपये की राशि,नगर निगम फरीदाबाद को 381.34 लाख रुपये की राशि, नगर पालिका पलवल को 36.34 लाख रुपये की राशि, होडल को 13.85 लाख रुपये की राशिअनुदान के रूप में जारी करने की स्वीकृति दी गई हैं।
    उन्होंने बताया कि फतेहाबाद को 26.64 लाख रुपये की राशि,टोहाना को 18.62 लाख रुपये की राशि, रतिया  को 8.61 लाख रुपये की राशि, नगर निगम गुडग़ांव को 137.36 लाख रुपये की राशि,नगर पालिका सोहना को 9.97 लाख रुपये की राशि, हेली मंडी को 6.17 लाख रुपये की राशि, पटौदी को 5.81 लाख रुपये की राशि,फरुखनगर को 3.44 लाख रुपये की राशि, नगर निगम हिसार को 120.62 लाख रुपये की राशि, नगर पालिका हांसंी को 27.37 लाख रुपये की राशि,बरवाला को 11.98 लाख रुपये की राशि,नारनौद को 5.46 लाख रुपये की राशि अनुदान के रूप में जारी करने की स्वीकृति दी गई हैं।
    उन्होंने बताया कि बहादुरगढ़ को 45.81 लाख रुपये की राशि,बेरी को 5.84 लाख रुपये की राशि,झज्जर को 14.10 लाख रुपये की राशि, जीन्द को 49.19 लाख रुपये की राशि,सफीदो को 9.96 लाख रुपये की राशि, नरवाना को 18.31 लाख रुपये की राशि, उचाना को 5.10 लाख रुपये की राशि, जुलाना को 4.93 लाख रुपये की राशि, कैथल को 42.37 लाख रुपये की राशि, चीका को 11.61 लाख रुपये की राशि, कलायत को 6.05 लाख रुपये की राशि,पुंडरी को 6.15 लाख रुपये की राशि,करनाल को 128.56 लाख रुपये की राशि, घरौण्डा को 10.91 लाख रुपये की राशि, असंध को 8.21 लाख रुपये की राशि,तरावड़ी को 8.03 लाख रुपये की राशि, इन्द्री को 5.25 लाख रुपये की राशि, नीलोखेड़ी को 5.59 लाख रुपये की राशि, निसिंग को 5.44 लाख रुपये की राशि, थानेसर को 44.35 लाख रुपये की राशि, शाहबाद को 13.42 लाख रुपये की राशि,पिहोवा को 12.13 लाख रुपये की राशि और लाडवा को 8.11लाख रुपये की राशि जारी करने की स्वीकृति प्रदान की गई।
      उन्होंने बताया कि  नगर पालिका फिरोजपुर-झिरका को 6.42 लाख रुपये की राशि,नुहँ को 3.99 लाख रुपये की राशि, तावडू को 6.23 लाख रुपये की राशि, हथीन को 3.94 लाख रुपये की राशि,पुन्हाना को 9.53 लाख रुपये की राशि,महेन्द्रगढ़ को 8.67 लाख रुपये की राशि, नारनौल को 22.44 लाख रुपये की राशि,अटेली मंडी को  2.05 लाख रुपये की राशि, कनीना को 3.69 लाख रुपये की राशि, जारी करने की स्वीकृति प्रदान की गई।
    उन्होंने बताया कि पंचकूला को 50.94 लाख रुपये की राशि, कालका को 11.16 लाख रुपये की राशि, पिंजौर को 10.76 लाख रुपये की राशि, पानीपत को 122.90 लाख रुपये की राशि,समालखा को 10.79 लाख रुपये की राशि, रेवाड़ी को 36.49 लाख रुपये की राशि, बावल को 4.34 लाख रुपये की राशि,धारु हेड़ा को 6.83 लाख रुपये की राशि,रोहतक को 138.90 लाख रुपये की राशि, महम को 6.57 लाख रुपये की राशि, कलानौर को 6.09 लाख रुपये की राशि, सापला को 6.05 लाख रुपये की राशि, सोनीपत 81.38 लाख रुपये की राशि, गन्नौर को 10.48 लाख रुपये की राशि, गोहाना को 17.54 लाख रुपये की राशि, खरखो्रदा को 6.78 लाख रुपये की राशि और यमुनानगर को  लिए  136.31 लाख रुपये की राशि जारी करने के लिए स्वीकृति प्रदान की गई।

ओढ़ां के छह गांवों में बनेंगे राजीव गांधी सेवा केंद्र
ओढ़ां-खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय ओढ़ां में बीडीपीओ बलराज सिंह ने खंड के सभी सरपंचों की एक बैठक बुलाई। इस बैठक में ब्लॉक समिति के चेयरमैन जगदेव सिंह असीर सहित कनिष्ठ अभियंता, ग्राम सचिव, सरपंच व पूरा स्टाफ उपस्थित था। बैठक को संबोधित करते हुए बीडीपीओ बलराज सिंह ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गांवों में चल रहे विकास कार्यों को शीघ्र पूरा करवाएं और गुणवत्ता का ध्यान रखें। उन्होंने बताया कि पीआरआई स्कीम के तहत जो राशी बाकी है उससे स्ट्रीट लाइट लगवाएं ताकि गांवों में रोशनी रहे और रात में चोरी होने का अंदेशा न रहे। उन्होंने बताया कि खंड ओढ़ां के 10 गांवों में हर्बल पार्क मंजूर हुए हैं जिनमें से दो गांव रोहिडांवाली और जलालआना में पार्कों का काम शुरू हो गया है। इसके अलावा छह गांवों जगमालवाली, टप्पी, मलिकपुरा, घुकांवाली, चोरमार और तख्तमल में राजीव गांधी सेवा केंद्र बनाए जाने हैं जिन पर 10-10 लाख रुपए की राशी खर्च की जाएगी। ओढ़ां में 15 लाख रुपए की लागत से क्रय विक्रय केंद्र (विलेज हट) का कार्य शुरू हो गया है। पांच गांवों में डीडीपी स्कीम के तहत पक्के खालों का कार्य शुरू करवा दिया गया है। उन्होंने कहा कि फरवरी माह में सभी गांवों में पंचायती भूमि पर पेड़ पौधे लगाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी सरपंच ईमानदारी के साथ कार्य करें। अगर को अधिकारी या कर्मचारी उनसे काम के बदले पैसे की मांग करता है तो उन्हें सूचित किया जाए। इस अवसर पर ब्लॉक समिति के चेयरमैन जगदेव सिंह असीर ने भी जिला परिषद की ओर से अधिक से अधिक राशी लाकर ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य करवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर ओढ़ां के सरपंच नरेंद्र सिंह मल्हान, मलिकपुरा के इकबाल सिंह, हस्सू के नरेंद्र सिंह, जगमालवाली के जग्गा सिंह, चोरमार के सुखदेव सिंह, सालमखेड़ा के अवतार सिंह, आनंदगढ़ के बलवंत गोदारा, देसू मलकाना के बसंत सिंह, कनिष्ठ अभियंता देंवेंद्र बांसल, धर्म सिंह ढिल्लों, सहायक केके छोपोला और बिकर सिंह सहित अनेक सरपंच उपस्थित थे।

समाचार News 27.12.2011

गांव फूलकां में ग्रामीण लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा
सिरसा,  27 दिसंबर।     जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आगामी 15 जनवरी 2012 को जिले के गांव फूलकां में ग्रामीण लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। आयोजित लोक अदालत में दोनों पक्षों की सहमति से विविभन्न लंबित पड़े मामलों को मौके पर ही निपटाए जाएंगे।
    यह जानकारी देते हुए मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नरेश कुमार सिंघल ने बताया कि  15 जनवरी को आयोजित लोक अदालत में गांव फूलकां के आसपास लगते गांवों के लोगों को लंबित पड़े मामलों का निपटारा किया जाएगा।
    मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने बताया कि  आयोजित ग्रामीण लोक अदालत में फौजदारी, सिविल, लड़ाई-झगड़े, मोटर वाहन दुर्घटना व हिंदू मैरिज एक्ट से संबंधित मुकदमों के अलावा अन्य प्रकार के मुकदमों का भी दोनों पक्षों की सहमति से निपटारा किया जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे 15 जनवरी को आयोजित ग्रामीण लोक अदालत का लाभ उठाए और अपने लंबित मामलों को अदालत में निपटवाएं। इस तरह के मामलों को लोक अदालतों में निपटवाने से कई प्रकार का लाभ मिलता है। लोक अदालतों के माध्यम से मामले निपटवाने से धन और समय की बचत होती है। लोक अदालत में निपटाए गए मामलों को आगे कहीं भी किसी भी अदालत में चुनौती नहीं दी जा सकती यानी सदा-सदा के लिए मामलों का निपटारा हो जाता है। 

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति के हरियाणा निवासी छात्रों से आवेदन आंमत्रित किए
सिरसा, 27 दिसम्बर।      जिला उपायुक्त श्री समीर पाल सरो ने बताया कि तकनीकी शिक्षा विभाग हरियाणा ने पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति के हरियाणा निवासी छात्रों से आवेदन आंमत्रित किए है, यह योजना और हरियाणा सरकार की सत्र 2011-12 के लिए अनुसूचित  जाति उपयोजना सौ प्रतिशत केंद्र द्वारा प्रायोजित हैं। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं के तहत हरियाणा में स्थित एआईसीटीई  से अनुमोदित विभिन्न  सस्ंथानाओं में पढ़ रहे पोलीटैक्रिक डिप्लोमा, डी फोर्मेसी, बी फार्मेसी, एम फार्मेसी , बीएचएमसीटी, डी एचएमसीटी, बी ई, बी टैक, एमई, एमटैक, पीएचडी केवल इंजिनियरिंग पाठयक्रम, एमबीए, एमसीए(हरियाणा तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त और नियमित रूप से) पाठयक्रमों के छात्र पात्र होंगे। उन्होंने कहा कि पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति योजना के तहत अनुसूचित जाति के छात्र के परिवार की सभी स्त्रोतों से वार्षिक आय दो लाख  रूपये से कम होनी चाहिए और हरियाणा सरकार की अनुसूचित जाति उपयोजना में केन्द्रीकृत परामर्श के माध्यम से परिवार की वार्षिक आय दो लाख से 2. 40 लाख रूपये के बीच होने पर भर्ती की जाएगी।
    उपायुक्त बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा जनता के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाएं लागू की गई हैं। इसके साथ-साथ अनुसूचित जातियों एवं पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग द्वारा भी विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है। डा. मेधावी छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने के लिए वर्ष 2011-12 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर निर्धारित की गई है जबकि अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना का लाभ उठाने के लिए 15 जनवरी 2012 आवेदन करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।
    उन्होंने  ने बताया कि डा. अम्बेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना के तहत अपै्रल से नवंबर 2011 तक 353 छात्र-छात्राओं को 26 लाख 52 हजार रुपए की राशि देकर लाभान्वित किया गया है। उन्होंने बताया कि यह योजना वर्ष 2009-10 में आरंभ की गई। इसका मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्गांे के छात्र-छात्राओं में प्रतिस्पर्धा की भावना को प्रोत्साहन करना है। यह स्कीम मैरिट पर आधारित है। इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र संबंधित जिला कल्याण अधिकारी तहसील कल्याण अधिकारी के कार्यालय में जमा करवाए जा रहे हैं। आवेदन फार्म विभाग द्वारा नि:शुल्क दिए जाते हैं। उन्होंने बताया कि इस जिले के लिए वर्ष 2011-12 में 30 लाख रुपए की राशि अलॉट की गई है जैसे-जैसे आवेदन पत्र प्राप्त हो रहे हैं उनकी राशि स्वीकृत करके बैंक खाते के माध्यम से वितरित की जा रही है। उन्होंने बताया कि डा. अम्बेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना के तहत अपै्रल से नवंबर 2011 तक 353 छात्र-छात्राओं को 26 लाख 52 हजार रुपए की राशि देकर लाभान्वित किया गया है।
    उपायुक्त ने बताया कि अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत ऐसे छात्रों को जिनके माता-पिता की आय 2 लाख रुपए से अधिक न हो और 230 रुपए से 1200 रुपए तक प्रति माह तक छात्रवृत्ति दी जाती है। उन्होंने बताया कि छात्र को ट्यूशन फीस और अन्य जरूरी नान रिफण्डेबल फीसों में छूट होती है। पत्राचार पाठ्यकम से पढऩे वाले छात्रों को 750 रुपए वार्षिक भत्ता पुरस्कार के रूप में दिया जाता है तथा इसके साथ-साथ कोर्स फीस की भी प्रतिपूर्ति की जाती है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2011-12 में जिले के लिए 2 करोड़ 80 लाख रुपए की राशि अलॉट की गई है जिसमें से अपै्रल से नवंबर तक 242 छात्र-छात्राओं को 63 लाख 49 हजार 313 की राशि वितरित की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को 15 जनवरी 2012 तक अपना फार्म जमा करवाना होगा।

राष्ट्रीय स्तर की सर्कल स्टाइल कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा
सिरसा,27 दिसंबर। कबड्डी जैसे पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए सिरसा लोकसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर की सर्कल स्टाइल कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा जिसमें हरियाणा, पंजाब, यूपी, राजस्थान जैसे राज्यों से अनेक नामचीन खिलाड़ी अपनी प्रतिभाओं का जौहर दिखाएंगे। यह बात सिरसा लोकसभा क्षेत्र के  सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉ. अशोक तंवर ने अपने निवास स्थान पर लोगों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने रतिया में कांग्रेस पार्टी की एेतिहासिक जीत के लिए कार्यकर्ताओं की पीठ थपथपाई और उनका आभार व्यक्त किया।
                        सांसद तंवर ने कहा कि कबड्डी पारंपरिक खेल है और ग्रामीण खिलाडिय़ों ने इस खेल को जिंदा रखा हुआ है। अगर पारंपरिक खेलों को महत्व दिया जाए तो ग्रामीण खिलाड़ी उभर सकते हैं और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नाम कमा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सिरसा लोकसभा क्षेत्र में इस पारंपरिक खेल व खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने के लिए फरवरी माह में एक विशाल राष्ट्रीय स्तर की सर्कल स्टाइल कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा।
                 सांसद तंवर ने कहा कि कार्यकर्ता किसी भी पार्टी के लिए रीढ़ का काम करते हैं और जमीनी जंग उन्हीं के हौसले पर लड़ी जा सकती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव जाकर जिस प्रकार से पार्टी को मजबूत करने के लिए काम किया उसके लिए वे बधाई और साधुवाद के पात्र हैं। सांसद ने कहा कि रतिया में लगातार विकास के काम मजबूती के साथ किए जाएंगे। देश और प्रदेश में कांग्रेस पार्टी आम आदमी के हितों को ध्यान में रखते हुए काम कर रही है और यही कारण है कि देश में हर व्यक्ति कांग्रेस के राज की तारीफ कर रहा है। उन्होंने कहा कि पांच राज्यों में विधानसभा के चुनावों में कांग्रेस पार्टी की जीत होगी और देश में पुन: विकास के नए युग की शुरूआत होगी। उत्तर प्रदेश में वे शीघ्र ही चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे। इसी प्रकार पंजाब, मणिपुर व गोवा में भी कांग्रेस की सरकार बनेगी और लोगों के विकास के कार्य और तेजी के साथ होंगे।
                      सांसद ने कार्यकर्ताओं को गुरू गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व, नववर्ष की अग्रिम बधाई देते हुए कहा कि नए साल में नई उमंगों के साथ काम किया जाएगा और लोगों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया करवाने के साथ साथ विकास की नई गाथा लिखी जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में देश और प्रदेश में विकास की प्र•्रिया को तेजी से चलाया जा रहा है ताकि देश में हर व्यक्ति को विकास के साथ जोड़ा जा सके।
             सांसद ने कहा कि केंद्र की सरकार ने रोजगार गारंटी, सूचना का अधिकार, खाद्य सुरक्षा कानून जैसे महत्वपूर्ण अधिनियम बनाकर देश के आम आदमी को विकास की पटरी के साथ जोडऩे का काम किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जनकल्याण के कार्यों का जो बीड़ा उठाया था हमें इस बात की खुशी है कि आज हम उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए भरपूर काम किया है। उन्होंने इस अवसर पर लोगों की समस्याएं भी सुनीं और मौके पर उनका निवारण भी किया।
                  इस अवसर पर उनके साथ प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा, जिलाध्यक्ष मलकीत सिंह खोसा, लादूराम पूनिया, भूपेश मेहता, नवीन केडिया, डॉ.सुभाष जोधपुरिया, शीशपाल केहरवाला,सुरेंद्र दलाल,सुरजीत भावदीन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

*यूथ वीरांगनाओं ने जेजे कॉलोनी में निकाली जागरूकता रैली
...नशे से प्यार मौत का इंतजार
सिरसा। समाज को जागृत करने के लिए यूथ वीरांगनाएं संस्था द्वारा चलाए गए जन जागृति अभियान के तहत संस्था की पदाधिकारियों ने आज सामान्य अस्पताल के नजदीक स्थित जेजे कॉलोनी में जागरूकता रैली निकाली। नशों, कन्याभू्रण हत्या, वेश्यावृति, समलैंगिकता के विरूद्ध तथा किन्नरों की भलाई के लिए  निकाली गई जागरूकता रैली को वार्ड की पार्षद जैनी बाई के भाई मिलखराज राजपूत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली कॉलोनी की विभिन्न गलियों से होकर गुजरी तथा लोगों को नशे त्यागने का संदेश दिया।
जेजे कॉलोनी में यूथ वीरांगनाएं संस्था द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए मिलखराज राजपूत ने कहा कि यूथ वीरांगनाएं संस्था द्वारा निकाली जा रही जागरूकता रैली समाज सुधार की दिशा में अहम भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि आज नशों के कारण समाज का बुरा हाल है। कन्याभू्रण हत्या व वेश्यावृति के कारण महिलाओं की स्थिति अत्यंत दयनीय हो रही है। मिलखराज ने कहा कि यूथ वीरांगनाएं संस्था द्वारा निकाली गई रैली समाज में जागरूकता का संदेश देगी। इस अवसर पर समाजसेवी बबलु, राजू सचदेवा, जोगेन्द्र, डॉ. बलवंत, सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
कॉलोनीवासियों को संबोधित करते हुए यूथ वीरांगनाएं सस्था की सदस्या सुजाता ने बताया कि संस्था द्वारा नशों, कन्याभू्रण हत्या, वेश्यावृति, समलैंगिकता जैसी सामाजिक बुराइयों तथा किन्नरों की भलाई के लिए देश के विभिन्न राज्यों में जागरूकता रैलियां निकाली गई है, जिनके काफी सार्थक परिणाम सामने आए है। उन्होंने बताया कि रैलियों से प्रभावित होकर अनेक लोगों ने नशा त्यागा है तथा महिलाओं की दशा में सुधार हुआ है। इस मौके पर उनके साथ अंजू, कमलेश, सारिका, सुमन सहित अनेक सदस्याएं उपस्थित थी।
जागरूकता रैली में शामिल महिलाओं ने हाथों में विभिन्न स्लोगन लिखे बैनर उठा रखे थे तथा नारे लगाते हुई चल रही थी।
ये गूंजे नारे:- जेजे कॉलोनी में निकाली गई जागरूकता रैली में शामिल महिलाएं निम्न नारे लगाते हुई गलियों में से गुजरी। कॉलोनी की हर एक गली में इस जागरूकता रैली को देखने के लिए ग्रामीण उमड़ पड़े। 'बीडी,जर्दा और सुपारी, इनसे होती कैंसर की बीमारीÓ, 'पेट में कत्ल होती बच्ची करे पुकार, मुझे भी देखने दो संसारÓ, 'कुदरत ने बनाए नर और नार, समलैंगिकता है मनोविकारÓ, 'देह का जो करे व्यापार, एडस मिले मुफ्त उपहारÓ, 'किन्नरों को सम्मान दिलवाना है, मुख्य धारा में लाना हैÓ, 'नशे से प्यार, मौत का इंतजारÓ, 'वेश्याओं को समाज की मुख्यधारा में लाना है, देश को भयानक बुराइयों से बचाना हैÓ, 'किन्नर बच्चों को अपनाएंगे, अच्छा पढाए लिखाएंगे, समाज में सम्मान दिलवाएंगेÓ, ' बीडी पीकर खांस रहा है, मौत के आगे नाच रहा हैÓ, इत्यादि नारे लगाए।

पार्थिव शरीर को मेडिकल शोध कार्यों हेतु दान करके अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया
सिरसा। जिला के ब्लॉक रानियां-चामल के गांव भंभूर निवासी रामप्यारी इन्सां के मरणोपरांत उनके परिजनों ने उनके पार्थिव शरीर को मेडिकल शोध कार्यों हेतु दान करके अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। पुरानी परम्पराओं की बेडिय़ों को तोड़ते हुए रामप्यारी इन्सां की पुत्रियों ने उनकी अर्थी को कांधा दिया।
    पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा मानवता भलाई के लिए शुरू करवाए गए 70 कार्यों में से एक मरणोपरांत शरीरदान व नेत्रदान अभियान में एक और डेरा प्रेमी का नाम शामिल हो गया है। गांव भंभूर निवासी 75 वर्षीय रामप्यारी पत्नी बक्खा राम का आज प्रात: निधन हो गया। रामप्यारी इन्सां ने पूज्य गुरु जी के पावनवचनों पर अमल करते हुए जीते जी प्रण लिया था कि वे मरणोपरांत अपने नेत्रदान करेंगी तथा मेडिकल शोध कार्य हेतु शरीरदान करेंगी। आज उनके पुत्रों दुली चंद इन्सां, सुंदर इन्सां, भगवान इन्सां व अन्यों ने उनके नेत्रों को दान दिया, वहीं उनके शरीर को मेडिकल शोध कार्यों हेतु अग्रोहा मेडिकल कॉलेज को दान दिया गया। वर्णननीय है कि रामप्यारी इन्सां के चार पुत्रों में से एक रांझा राम इन्सां सतब्रह्मचारी सेवादार हैं। इस अवसर पर गांव के भंगीदास राजेन्द्र इन्सां सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा के जन्मदिन पर 47 किलोग्राम का केक काटा जाएगा
सिरसा, 27 दिसम्बर। गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा के जन्मदिन पर 47 किलोग्राम का केक काटा जाएगा। इस समारोह के आयोजक महेश बांसल ने बताया कि गोपाल कांडा के जन्मदिन पर प्रात: 10:30 बजे एडिशनल मण्डी में विजया बैंक के बाहर विशाल लंगर-भण्डारा लगाया जाएगा। इस अवसर पर कॉटन मिल मालिक, आढ़ती और किसान गृह राज्यमंत्री द्वारा कॉटन पर मार्किट फीस 4 प्रतिशत से घटाकर 1-60 प्रतिशत करवाने के लिए उनका आभार प्रकट करेंगे। बांसल ने बताया कि प्रात: साढ़े दस बजे आरंभ होने वाले इस जन्मदिन समारोह में हजारों की संख्या में लोग शिरकत करेंगे और गोपाल कांडा को जन्मदिन की शुभकामनाएं देगे व लंगर-भण्डारा का प्रसाद ग्रहण करेंगे।

सम्मान समारोह का आयोजन किया गया
सिरसा,    लायन्स क्लब सिरसा अमर द्वारा स्थानीय प्रयास स्कूल में स्टाफ  द्वारा स्कूल में की गई उल्लेखनीय सेवाओं के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसके मुख्यातिथि प्रमुख समाज-सेवी नरेन्द्र शर्मा एडवोकेट थे जबकि अध्यक्षता क्लब के प्रधान लायन इन्दु कुमार गोयल ने की।
    इस अवसर पर क्लब के चार्टर प्रधान लायन रमेश साहुवाला ने कहा कि इन विशेष बच्चों की देखभाल व सेवा करने से हमें अपार सुख मिलता हैं और इनको प्यार करने से हमें शान्ति प्राप्त होती हैं। उन्होनेंं कहा कि इन विशेष बच्चों के प्रति निष्काम भाव से ख्याल रखा जाए तो परमपिता परमात्मा को प्रसन्न करने की आवश्यकता नहीं हैं। इस अवसर पर लायन भारत भूषण ऐलावादी, लायन इन्द्र कुमार गोयल,नरेन्द्र शर्मा एडवोकेट व चार्टर प्रधान लायन रमेश साहुवाला ने श्री मति जसबीर कौर, प्राचार्य श्री मति नीलम मोंगा,श्री मति दर्शना गांधी, श्री मति नीतू शर्मा, श्री मति चंचल मग्गू को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

विशाल क्रिकेट टूर्नामेंट एक जनवरी से
ओढ़ां-आगामी एक जनवरी को गांव ख्योवाली में स्थित गुरु हनुमान स्टेडियम में सात दिवसीय विशाल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन समाजसेवी अशोक नेहरा व विनोद कस्वां करेंगे। यह जानकारी देते हुए क्रिकेट क्लब के प्रवक्ता विक्रम श्योराण ने बताया कि इस टूर्नामेंट में मुख्यातिथि के रूप में जिला परिषद के सदस्य बलविंद्र सिंह सरां भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को ट्राफी के साथ 21 हजार रुपए और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 11 हजार रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट में केवल 32 टीमों की ही एंट्री की जाएगी।

धवल कांडा ने किया क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन
ओढ़ां-जीवन में खेलों का बड़ा महत्व हैं इसलिए व्यक्ति को किसी न किसी खेल में अवश्य भाग लेना चाहिए। खेलों को बढावा देने के लिए राज्य सरकार ने नई खेल नीति लागू की हैं, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। राज्य के खिलाडिय़ों को अंतराष्ट्रीय खेल मुकाबलों के दौरान क्रिकेट में विकेट लेने पर 25000 रूपये, शतक लगाने पर एक लाख रूपये देने का निर्णय लिया गया हैं।
    यह बात हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि एवं प्रमुख समाजसेवी गोबिंद कांडा के पुत्र धवल कांडा ने आज गांव गोरीवाला में आयोजित तीन दिवसीय क्रिकेट टुर्नामेंट का उद्घाटन करने उपरांत उपस्थित युवा खिलाडिय़ों तथा ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता कालूआना के सरपंच जगदेव सहारण ने की। धवल कांडा ने कहा की इस कार्यक्रम में उनके पिता श्री गोबिंद कांडा को आना था, किसी कार्यवस वे आज नहीं आ सके। उन्होंने स्थानीय राधा-कृष्ण गौशाला का भी निरीक्षण किया तथा क्रिकेट कमेटी व गौशाला कमेटी को 51-51 हजार रूपए देने की घोषणा की।
    उन्होंने कहा कि युवाओं को विशेष रूप से स्कूली बच्चों को अपने स्कूल जीवन से ही अपनी रूचि के अनुसार किसी खेल को चुनकर उस पर अपनी पूरी ऊर्जा लगा देनी चाहिए ताकि वो आगे बढ़कर देश और प्रदेश का नाम रोशन कर सके। उन्होंने कहा कि हरियाणा अब देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है।  जहां पदक विजेताओं को सरकारी नौकरी देने के लिये खेल नीति में संशोधन करके पदक लाओं, पद पाओ नई नीति बनाई गई जो खिलाड़ी जितना बड़ा पदक जीतेगा, उसे उसके मुताबिक ही पदक दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने इससे भी आगे बढ़कर प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों को पुलिस विभाग ने डीएसपी, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, सिपाही व अन्य विभागों में दूसरे पदों पर भर्ती किया है। प्रदेश में पांच खिलाडिय़ों को डीएसपी, 18 को इंस्पेक्टर, 14 को सब इंस्पेक्टर भी बनाया गया है उन्होंने कहा कि पुलिस भर्ती को खिलाडिय़ों को 3 प्रतिशत आरक्षण भी दिया गया है।
     कांडा  ने कहा कि ब्लॉक स्तर पर बनाए जा रहे खेल स्टेडियम में एक कोच तथा स्पोर्टिग स्टाफ उपलब्ध करवाने के साथ-साथ वहां पानी की समुचित व्यवस्था करवाने का निर्णय लिया गया है। मार्च 2011 तक 110 खेल स्टेडियम में बिजली व पानी का प्रबंध किया गया तथा शेष पर कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि  एक विशेष योजना के तहत ओलम्पिक खेलों में देश के लिए गौरव प्राप्त करने वाले राज्य के स्वर्ण, रजत तथा कांस्य पदक विजेताओं को क्रमश: दो करोड़,  एक करोड़ तथा 50 लाख रूपये दिये जाते हैं। मार्च 2011 तक 11 खिलाडिय़ों को 2.55 करोड़ की राशि प्रदान की जा चुकी हैं। सभी मंडलो स्तरों पर क्षेत्रीय खेल विकास केंद्र स्थापित होंगे जहां होस्टल सुविधा भी प्रदान की जाएगी। राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा के स्वर्ण पदक विजेेता खिलाडिय़ों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने पर  मिलने वाली राशि को 51 हजार, 31 हजार और 11 हजार रूपये से बढ़कर क्रमश: 3 लाख, 2 लाख व एक लाख रूपये की गई। उन्होंने कहा कि  प्रदेश में खिलाडियों की छात्रवृति  की संख्या 3000 से बढ़कर 5000 की गई।  
    उन्होंने कहा कि हरियाणा निवासियों को  जिन्होंने खेल में अपने आप को पहचानित करवाया है, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की शहरी सम्पादाओ में रिहायशी भूखंडो को प्राथमिकता के आधार पर आबंटन किया जाता है।  उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश शिक्षा का हब बनने के साथ-साथ स्पोर्ट्स स्टेट के रूप में उभरा है। खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार ने खेल, कला व संस्कृति के विकास पर वर्ष 2011-12 में 995 करोड़ की राशि खर्च करने का प्रावधान किया है। इसके साथ-साथ राज्य में खिलाड़ी विकास कोष भी सृजित किया गया है जिसके तहत खिलाडिय़ों का बीमा किया जाएगा और प्रतियोगिताओं में तैयारी के लिए उन्हें सहायता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आज खेलों और शिक्षा के क्षेत्र में हरियाणा के युवाओं ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना रूतबा कायम किया है।  उन्होंने कहा कि युवाओं ने आज खेलों को व्यवसाय के रूप में अपना लिया है और युवा खेलों में अपना भविष्य देखने लगे हैं।  इतना ही नहीं पदक प्राप्त खिलाडिय़ों को ईनाम स्वरूप दी जाने वाली राशि में दो से तीन गुणा तक बढ़ौतरी की गई। उन्होंने सिरसा जिला में उपलब्ध करवाई गई खेल सुविधाओं का जिक्र करते हुए कहा कि सिरसा में पुरूष हॉकी, कबड्डी अकादमी के साथ-साथ विभिन्न खेलों की विंग्स शुरू की गई है जिनके सार्थक परिणाम भी आने लगे हैं। सिरसा में बनाया गया एस्ट्रोट्रफ हॉकी मैदान जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर का है जो हॉकी के विकास में और ज्यादा गति दे रहा है।  इस अवसर पर गृह उद्योग एवं स्थानीय निकाय मंत्री के निजि सचिव श्री लक्ष्मण गुज्जर, आयोजक दर्शन प्रेमी, पूर्व सरपंच आदराम देवरथ, पूर्व सरपंच हरचंद घोड़ेला, फूसाराम पंच, हरनाम चंद पार्षद सहित विभिन्न गांवों के सरपंच, पंच व बड़ी संख्या में खिलाड़ी तथा ग्रामीण उपस्थित थे।

समाचार News 26.12.2011

शोक सभा का आयोजन किया गया
सिरसा। कांग्रेस कमेटी सिरसा शहरी के प्रधान भूपेश मेहता की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने नगर के वरिष्ठ अधिक्ता कुलवंत राय जिंदल की धर्मपत्नी के आकस्मिक निधन तथा गत दिनों पूर्व सड़क हादसों में मारे गए चारों युवकों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उपस्थित लोगों ने परमपिता परमात्मा से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दें तथा दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवारों को कष्ट सहने की शक्ति प्रदान करें। श्री मेहता ने कहा कि पत्रकार इंद्रजीत अधिकारी व दवेंद्र सिंह छोटू के भतीजे मान सिंह सहित सड़क हादसे में मारे गए चारों युवकों के आकस्मिक निधन का उन्हें बहुत दुख है। उन्होंने कहा कि कुलवंत राय जिंदल की धर्मपत्नी धार्मिक विचारों की धनी महिला थी।
इस अवसर पर उनके साथ ओमप्रकाश एंथोनी, रामदास बजाज, राजकुमार मेहता, अशोक सहारण, विनोद उपाध्याय, निजी सचिव प्रेम सैनी, अनिल शर्मा, विनोद भाटिया, सतपाल गोदारा शेरपुरा, मलकीत सिंह भंगू, रणजीत सिंह भंभूर, हंसराज सलारपुर, वेद प्रकाश कसुंभी, रमेश ताजिया, कृष्ण सैन, सुल्तान सैनी, धर्मवीर फ्रंड, रमेश गोयल, पवन सिंगला, गुरमेल सिंह, जुगनु नंबरदार सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।

जिलास्तरीय एनएसएस शिविर के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
सड़क पर सुरक्षित चलने के लिए यातायात नियमों का पालन जरूरी : सिंगला
स्थानीय लार्ड शिवा कालेज आफ फार्मेसी में चल रहे जिला स्तरीय एनएसएस शिविर व सात दिवसीय कालेज व स्कूल आफ नर्सिंग के स्पेशल शिविरों के एनएसएस स्वयंसेवकों ने शिविर के चौथे दिन जूड़ो विशेषज्ञों द्वारा आत्मरक्षा के नुस्खे सीखे। यह जानकारी देते हुए प्राध्यापक विष्णु शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के अगले चरण में मेहंदी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें संगीता-प्रथम, संतोष-द्वितीय एवं सरीना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तदोपरांत संस्था के प्रिंसिपल डा0 यशपाल सिंगला ने स्वयंसेवकों को यातायात नियमों के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि अगर हम यातायात नियमों का सावधानीपूवर्क पालन करें तो न केवल हम अपने जीवन को सुरक्षित कर सकते हैं बल्कि दूसरों को भी सड़क पर सुरक्षित रखने में मददगार हो सकते हैं। इसके अलावा कैंप के दौरान गमला डेकोरेशन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, समाचार लिखे जाने तक गमला डेकोरेशन का कार्यक्रम चल रहा था ।  जूड़ो कराटे प्रशिक्षण की प्रशंसा करते हुए संस्था के महानिदेशक श्री देश कमल विश्रोई ने आशा व्यक्त की कि ऐसे प्रशिक्षणों से एनएसएस स्वयंसेवक न केवल स्वयं की रक्षा अपितु जरूरतमंदों को भी मदद कर सकेंगे।  एनएसएस प्रभारी श्री जगतार सिंह चौहान ने बताया कि इस जिलास्तरीय शिविर में जिलेभर से आए हुए सभी स्वयंसेवक काफी उत्साहित हैं एवं सफाई व स्वास्थ्य से संबंधित तरह-तरह की जानकारियां प्राप्त कर रहे हैं। ज्ञात रहे कल सांय सभी स्वयंसेवकों ने मिलकर का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास से मनाया। शिविर के दौरान डा0 जितेन्द्र सिंह, लार्ड शिवा स्कूल आफ नर्सिंग की एनएसएस प्रभारी श्रीमति मधु विश्रोई, मिस पारूल, हरपिन्द्र शर्मा व नरेश बजाज भी उपस्थित थे।

धोखाधड़ी के मुकद्दमे के मामले में निष्पक्ष जांच किए जाने की मांग की
सिरसा। मंडी कालांवाली के दर्जनों लोगों ने आज पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपकर मंडी के आढ़ति द्वारा मुनीम पर बनाए गए धोखाधड़ी के मुकद्दमे के मामले में निष्पक्ष जांच किए जाने की मांग की। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंची मुनीम औमप्रकाश की पत्नी मैना देवी, पूर्व सरपंच सिंगारा सिंह, मनी ङ्क्षसह, सुचेत ङ्क्षसह, सर्वजीत सिंह, अर्जून सिंह, कृष्ण, औमप्रकाश इत्यादि ने बताया कि मंडी के आढ़ति संसारचंद ने अपनी दुकान पर पिछले 7 सालों से काम कर रहे मुनीम पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है, जो निराधार है। औमप्रकाश की पत्नी मैना देवी ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि मुनीम संसारचंद व उसके बेटे संजय व मनोज उसके पति से खातों में धोखाधड़ी करवाना चाहते, जब उसने इंकार किया तो उसे झूठे मुकद्दमे में फंसाने की धमकी दी। मैना देवी ने कहा कि संसारचंद ने डरा धमका कर उनके मकान का इंकरारनामा भी अपने नाम करवा लिया। मैना देवी ने बताया कि उसके पति ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस के आला अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की थी, परंतु उनकी सुनवाई नही हो रही। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई किए जाने की मांग की। मैना देवी ने कहा कि वे इस मामले में सिरसा के विधायक एवं गृहराज्यमंत्री गोपाल कांडा से भी न्याय की गुहार लगाएंगी।

प्रभु यीशु का जन्मदिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया
सिरसा। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के ओर से स्थानीय ई-ब्लाक, मारूति पार्क में प्रभु यीशु का जन्मदिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्यअतिथि पत्रकार बलजीत सिंह, सिरसा कोटन एसोसिएशन के सचिव गुरप्रीत सिंह नागपाल व कपड़ा एसोसिएशन के प्रधान भारत भाई छाबड़ा ने केक काटकर क्रिसमस का त्यौहार मनाया और लोगों को पर्व की बधाई दी। इस मौके पर परम पूज्नीय श्री आशुतोष महाराज की शिष्या साध्वी सुश्री ईश्वरी भारती जी ने इसा मसीह के जीवन तथा दर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसा के संबंध में यह प्रचलित है कि उन्होंने नेत्रहीनों को दृष्टि प्रदान की। बधिरों को सुनने की शक्ति दी। कोढियों का उपचार किया। पंगु, अपाहिजों के मृत अंगों में प्राण फंूके आदि। परंतु क्या उनका यह चमत्कारिक परमार्थ लोगों की देह तक ही सीमित था? नहीं। यीशु प्रभु राज्य के संदेशवाहक थे। वे आत्मा के भी वैद्य थे। उन्होंने समाज को आत्मिक रूप से भी चंगा किया था। लोगों की आत्मिक नेत्रहीनता को भी हरा था। आत्मिक तौर पर नेत्रहीन कौन है? वे जो अपने भीतर समाए प्रभु का दीदार नहीं कर सकते। अंधा केवल उन्हें मत समझ लेना जिनकी स्थूल आंखों में रोशनी नहीं? वस्तुत: सूरदास तो वे हैं, जिन्होंने ईश्वर साक्षात्कार नहीं किया। इसी नेत्रहीनता के उपचार हेतू युग महापुरूषों ने संसार को दिव्य दृष्टि प्रदान की। ईसा भी इसी श्रृंखला की एक प्रदीपत कड़ी थे। उन्होंने अपने उपदेशों में इस दिव्य दृष्टि को सिंगल आई या डिवाईन आई कहकर संबोधित किया। वाईन थिन आई इस सिंगल, दे वॉल बॉडी आल्सो इस फुल ऑफ लाइट (ल्यूक 11:34) इसलिए अगर प्रभु यीशु की शिक्षाओं पर हम चलेंगे तो तभी समाज में प्रेम व शांति को स्थापित कर पाएंगे। इस मौके पर लाल चंद शर्मा, ओम प्रकाश गोयल, डिंपल धूडिय़ा, नीलम सेतिया, सरदार राम सिंह आदि उपस्थित थे।

हरियाणा के मुख्यमंत्री चौधरी भूपिन्द्र सिंह हुड्डा की नई खेल नीति का ही परिणाम है कि खेलों के माध्यम से युवाओं का सर्वांगीन विकास हो रहा है
मण्डी डबवाली 26 दिसम्बर 2011-हरियाणा के मुख्यमंत्री चौधरी भूपिन्द्र सिंह हुड्डा की नई खेल नीति का ही परिणाम है कि खेलों के माध्यम से युवाओं का सर्वांगीन विकास हो रहा है तथा वह नशे जैसी कुरुतियों बचे रहे हैं। यह बात मुख्यमंत्री हरियाणा के पूर्व विशेष कार्याधिकारी डा.के.वी. सिंह ने आज डबवाली हलके के गांव अलीकां में जिम का उद्घाटन करते हुए कही।
    उन्होंने उपस्थित जन समूह को कहा कि खेलों के विकास के लिए तीन चीजें जरुरी होती हैं, पहली आधारभूत सरंचना जिसके अंतर्गत हरियाणा सरकार ने ग्रामीण आंचल में लगभग 173 स्टेडियमों का निर्माण करवाया है, जहां खिलाडिय़ों को खेल से सम्बंधित सामान भी उपलब्ध करवाया जाता है, दूसरी प्रतिभा खोज जिसके तहत स्कूल स्तर पर हर साल 5 हजार खिलाड़ी चयनित किये जाते हैं जिन्हें सरकार द्वारा वजीफा दिया जाता है तथा तीसरी खिलाडिय़ों का भविष्य सुरक्षित करना जिसके अंतर्गत पुलिस विभाग में 3 प्रतिशत सीटें  खिलाडिय़ों के लिए आरक्षित की हैं इसीलिए हरियाणा सरकार की नई खेल नीति पूरे देश में एक मिशाल के तौर पर देखी जा रही है। चौधरी भूपिन्द्र सिंह हुड्डा की दूरगामी सोच के परिणास्वरूप आज हरियाणा के खिलाडिय़ों ने देश व विदेश में अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
     उन्होंने आगे कहा कि चौधरी भूपिन्द्र सिंह हुड्डा के सफल नेतृृत्व में हरियाणा प्रदेश लगातार विकास की ओर अग्रसर है और इसका जीता जागता उदाहरण मनरेगा में पूरे देश से सबसे ज्यादा मजदूरी केवल हरियाणा में ही दी जा रही है। कांग्रेस सरकार मनरेगा में रोजगार 100 दिन की बजाय 200 दिन का रोजगार दिए जाने की दिशा में प्रयास कर रही है। गरीब के बच्चों को भी पूरी शिक्षा मिले इसके लिए हरियाणा सरकार ने बच्चों को मु्रफ्त किताबें वर्दी व नगद वजीफा भी दिया जा रहा है ताकि गरीब का बच्चा भी शिक्षित होकर अपना व सामाज का विकास कर सके। उन्होंने कहा कि बिजली के सुधारीकरण के लिए भी हरियाणा सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इसी कड़ी के तहत गांव नूहियांवाली में 400 केवी, चोरमार में 220 केवी के बिजली घरो का निर्माण जारी है तथा हर 8-10 किलोमीटर पर 33 केवी बिजली घर स्थापित किए जा रहे हैं जिससे बिजली वितरण में सुधार हो सके।
    डा. सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार की सोच है कि देश में कोई भी व्यक्ति भूखा न सोये इसी के परिणामस्वरुप केन्द्र सरकार द्वारा खाद्य सुरक्षा बिल लाया गया है जिसके अंतर्गत गांव की 75 प्रतिशत आबादी व शहर की 50 प्रतिशत आबादी को 2 रुपये किलो गेहूं, 3 रुपये किलो चावल व 1 रुपये किलो मोटा अनाज दिया जाना है। इसमें केन्द सरकार का कुल 3.50 लाख करोड़ रुपये का खर्चा आएगा।
    इस अवसर पर डबवाली ग्रामीण प्र्रधान दरबारा सिंह, शहरी प्रधान पवन गर्ग, जसकरण भाटी, सरपंच जसविन्द्र सिंह, मनवीर मान, अमरजीत सिंह, गमदूर सिंह, कोच हरजीत सिंह व बजरंग लाल थालोड़ सहित अनेक कांग्रेस कार्यकत्र्ता व ग्रामीण उपस्थित थे।

समाज के कमजोर वर्ग को हर तरह की सहायता देकर उनकी जरूरत पूरी करना सबसे बड़ी समाज सेवा है
सिरसा। समाज के कमजोर वर्ग को हर तरह की सहायता देकर उनकी जरूरत पूरी करना सबसे बड़ी समाज सेवा है। ऐसा करके हम उन गरीब व असहाय लोगों की मदद करते हैं जोकि परोपकार के पात्र हैं। यह बात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने कंगनपुर रोड़, ऑटो मार्केट पर स्थित श्री गणेश धर्मार्थ न्यास के मंदिर में कंबल वितरण कार्यक्रम में जरूरतमंद लोगों को कंबल बांटते हुए कही। मर्यादा सेवा संस्थान व श्री गणेश धर्मार्थ न्यास संस्थान के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में 50 के करीब कंबल बांटे गए। इस मौके पर मा. राजकुमार वर्मा, हरीश सोनी, श्री गणेश धर्मार्थ न्यास संस्थान के प्रधान राजकुमार निजात, मर्यादा सेवा संस्थान के प्रधान वैद्य महावीर प्रसाद, सुबे सिंह चाहरवाला, सुभाष कसवां, एमआर वशिष्ठ, नायब तहसीलदार ओम प्रकाश लाडवाल, कैप्टन एमएस सौलंकी, खेम चंद गोडवाल, डॉ. मनीष धिंगड़ा, सुनील सोनी, विक्की अटवाल, कृष्ण ताजिया, पदम धिंगड़ा, राम कुमार वर्मा, प. गोवर्धन शर्मा, राधेश्याम कौशिक, सुरेंद्र कुमार सिरोहा, बिजेंद्र सिंह, ओम प्रकाश पिपलवा सहित अनेक लोग मौजूद थे। इस मौके पर श्री शर्मा ने कहा कि ठिठुरती सर्दी में बचाव के लिए गर्म कपड़े देना एक बड़ा काम है ऐसा करके हम उन लोगों का जीवन बचाते हैं जो कि आर्थिक रूप से कमजोर हैं। श्री शर्मा ने यह भी कहा कि बेसहारा लोगों को ठंड से बचाने के लिए प्रदेश भर में रैन बसेरों का निर्माण किया गया है ताकि बेसहारा लोगों को कड़कड़ाती ठंड में रहने की जगह मिल सके। उन्होंने कहा कि समाजसेवा के कार्य में मर्यादा सेवा संस्थान व श्री गणेश धर्मार्थ न्यास संस्थान सराहनीय कार्य कर रहीं हैं। ऐसी संस्थाओं के लिए कार्य करने के लिए वे हमेशा तत्पर हैं।

आधा दर्जन गांवों में साढ़े पांच करोड़ रुपये की योजनाओं को मंजूरी दी गई है
सिरसा, 26 दिसंबर। प्रदेश के गृह एवं उद्योग राज्यमंत्री गोपाल कांडा की अनुशंसा पर सिरसा विधानसभा क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में साढ़े पांच करोड़ रुपये की योजनाओं को मंजूरी दी गई है। इन विकास कार्यों के लिए प्रदेश सरकार की ओर से विकास राशि जारी की जा चुकी है। यह बात हरियाणा प्रदेश कांग्र्रेस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा ने आज जारी बयान में कहीं। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनावों के समय जनता से जो वादे किए गए थे, भाई गोपाल कांडा ने उन्हें पूरा करते हुए प्रदेश सरकार से करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं को मंजूरी दिलवाई है। उन्होंने बताया कि पंचायत विभाग के वित्तायुक्त की ओर से पांच करोड़ 52 लाख 70 हजार 100 रुपये की राशि जारी की गई है।
गोबिंद कांडा ने बताया कि इस राशि से गांव सलारपुर में 26.45 लाख रुपये, कुसुंबी में 42.47 लाख रुपये, कंवरपुरा में 30.73 लाख रुपये, रंगड़ीखेड़ा में 24.96 लाख रुपये, रामनगरिया में 18.27लाख रुपये, रामनगरिया द्वितीय में 24.95 लाख रुपये, कंगनपुर में 19.95 लाख रुपये, शहीदांवाली में 26.67 लाख रुपये, धींगतानियां में 18.09 लाख रुपये, बाजेकां में 40 लाख रुपये, नेजिया में 31 लाख रुपये, शेरपुरा में 55 लाख रुपये, मोचीवाली में 15 लाख रुपये, अली मोहम्मद में 28 लाख रुपये, चौबुर्जा में साढ़े पांच लाख, गदली में 39 लाख रुपये, कुक्कड़थाना में 15 लाख रुपये, नारायणखेड़ा में 15 लाख रुपये, राजपुरा-कैरांवाली में 30 लाख रुपये और गांव मोडिय़ाखेड़ा में 23 लाख रुपये की लागत से विभिन्न विकास कार्य करवाएं जाएंगे।
गोबिंद कांडा ने कहा कि विधानसभा चुनावों के दौरान जनता से जो वादे किए गए थे, उन्हें एक-एक करके पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता की जो सामूहिक समस्याएं है, उनका प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की ओर से विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही। भाई गोपाल कांडा के प्रयासों से शीघ्र ही सिरसा विधानसभा के गांवों की तस्वीर बदली हुई नजर आएंगी।

खेलों से न केवल शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूती मिलती है
सिरसा, 26 दिसंबर। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा ने कहा कि खेलों से न केवल शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूती मिलती है, वहीं वर्तमान में यह बेहतरीन कैरियर भी बन गया हैं। वे गांव खाजाखेड़ा में आयोजित की गई विशाल कबड्डी प्रतियोगिता की विजेता टीमों को पुरस्कृत कर रहे थे। इस प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम पंचायत खाजाखेड़ा, बाबा ख्वाजा पीर मंदिर ट्रस्ट व खाजाखेड़ा जनता युवा क्लब द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था। इस प्रतियोगिता में 24 टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें रोड़ी व संतनगर की टीम ने संयुक्त रूप से प्रथम पुरस्कार हासिल किया।
गोबिंद कांडा ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए जो खेल नीति बनाई गई है, उसके सार्थक परिणाम सामने आए है। प्रदेश के खिलाडिय़ों ने विश्व पटल पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है, सरकार ने उन्हें न केवल नगद पुरस्कार राशि से सम्मानित किया बल्कि उन्हें सरकारी नौकरी देकर उनका कैरियर भी सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा कि युवाओं को खेलों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए और अपनी ऊर्जा का इस दिशामें इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होंने कहाकि युवाओं में असीम ऊर्जा है,जिसे यदि सही दिशा मिले तो वे अपना, अपने परिवार का,जिला और देश का नाम रोशन कर सकते है। खेल और खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने के लिए ही मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गांव-गांव में खेल स्टेडियम बनाने, जिम की सुविधा देने और खेल उपकरण उपलब्ध करवाने की ऐतिहासिक पहल की है।
इस मौके पर गांव के सरपंच हरजिंद्र सिंह बब्बू, बाबा मंगल सिंह, नरेंद्र पाल सिंह, इकनाम सिंह, ध्यान सिंह मुक्ता, धर्मेंद्र सिंह, मुख्तयार सिंह, तरसेम गोयल, राजेंद्र मकानी, पंडित कमल शर्मा, भूपेश गोयल, महेंद्र सेठी सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

एक सैनिक का जीवन पूरी तरह से देश की सेवा को समर्पित होता है
सिरसा,26 दिसम्बर: एक सैनिक का जीवन पूरी तरह से देश की सेवा को समर्पित होता है और सैनिक को लोग भी बड़े सम्मान के साथ देखते हैं। सेना में जाने का जज्बा ही अपने आपमें बड़ा अहम होता है। सिरसा के दो युवाओं ने भारतीय थल सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर भर्ती होकर यह साबित कर दिया है कि इस इलाके के लोगों में भी देश सेवा के प्रति कम भावना नहीं है। इन दोनों युवाओं अंकित सिहाग और राजदीप सिंह ने सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर भर्ती होकर सिरसा जिला का नाम पूरे देश में रोशन किया है और इस इलाके के युवाओं के लिए प्रेरणा की मिसाल पैदा की है। यह बात सिरसा लोकसभा क्षेत्र के  सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉ. अशोक तंवर हुडा स्थित कम्यूनिटी हाल में इन सेना अधिकारी युवाओं के सम्मान में आयोजित समारोह में बोलते हुए कही। इस अवसर पर सांसद तंवर ने दोनों युवा सेनाधिकारियों को शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित भी किया। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना दुनिया की कुछ बड़ी और मजबूत सेनाओं में से एक है जो किसी भी स्थिति में दुश्मन से लोहा लेने में सक्षम है। हमारी थल, नभ और जल सेनाओं की कीर्ति का यश पूरी दुनिया गाती है और विभिन्न अवसरों पर सेना ने इसे साबित भी कर दिखाया है। चाहे सीमा पर युद्ध की बात हो या फिर देश में प्राकृतिक आपदा हो, भारतीय सेना ने सेवा का जो इतिहास रचा है, वह अपने आपमें बड़ा उदाहरण है। श्री तंवर ने कहा कि वे स्वयं एक सैनिक परिवार से हैं और फौज के जीवन को उन्होंने नजदीक से देखा है। उनके पिता स्वयं भारतीय थल सेना में रह चुके हैं। सेना का जीवन अनुशासित होता है और एक सैनिक दूसरे लोगों को भी अनुशासन में रहने की प्रेरणा देता है। सांसद तंवर ने अंकित सिहाग के पिता डॉ. कृष्ण सिहाग व राजदीप सिंह के पिता राजपाल सिंह को भी इस बात की बधाई दी कि उन्होंने अपने बेटों को इस मुकाम तक पहुंचाया। उन्होंने कहा कि हर पिता की यह सदेच्छा होती है कि उनका बेटा बड़ा अफसर बने। इन नौजवानों ने अपने परिवार की इच्छा को मूर्तरूप दिया है। अपने बेटों के सम्मान में हुए समारोह के दौरान कृष्ण सिहाग और राजपाल सिंह की आंखें भी खुशी से छलक उठीं। सांसद तंवर ने कहा कि आज देश की आबादी का 65 फीसदी हिस्सा युवाओं का है। युवा ही किसी भी देश की तकदीर और तदबीर को बदलने की ताकत रखते हैं। उन्हें रचनात्मक कार्यों में अपनी ऊर्जा लगानी चाहिए और देश के विकास में अहम भूमिका निभाएं ताकि भारत दुनिया की सर्वाेच्च ताकत बन सके। इस सम्मान समारोह में पूर्व चेयरमैन स. रूप सिंह, जिलाध्यक्ष मलकीत सिंह खोसा, स. दल सिंह टीटूखेड़ा, भूपेश मेहता, नवीन केडिया, कुलदीप सिंह गदराना, सुरेंद्र दलाल, गुरजीत सिंह मान, डॉ. अमर सिंह ज्याणी, सुरेंद्र भाटिया, हरबंस नारंग, गुरदर्शन सिंह एडवोकेट, सुशील वर्मा एडवोकेट, स. जगरूप सिंह मान, ललित जैन, हरदीप सरकारिया सहित बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

देश के विकास और निर्माण में बाजीगर समुदाय की बहुत बड़ी भूमिका है
सिरसा,26 दिसम्बर: देश के विकास और निर्माण में बाजीगर समुदाय की बहुत बड़ी भूमिका है और इस समाज के लोगों ने अपनी मेहनत के बल पर समाज को उन्नति की राह पर अग्रसर किया है। यह बात सिरसा लोकसभा क्षेत्र से सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉ. अशोक तंवर ने बीती रात रानियां में बाजीगर समुदाय द्वारा लगाए गए मेले में उपस्थित हजारों लोगों को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर उन्होंने बाजीगर मेला प्रबंधक कमेटी को सवा लाख रुपए देने की भी घोषणा की। सांसद तंवर ने कहा कि महापुरुषों की बदौलत ही आज समाज तरक्की कर रहा है और धर्म की राह पर चलते हुए बाकी लोगों को भी प्रेरणा दी जा रही है। इस अवसर पर उनके साथ शिंगारा राम दड़बी, नगर पार्षद पप्पू, जम्मूराम प्रधान, मुख्तयार सिंह, सतपाल मेहता, नगर पार्षद अनिल भादू, बिरलाराम, हंसराज, बहादुर चंद सोनी, बलवान जांगड़ा, सांसद के  निजी सचिव परमवीर सिंह, सुरंद्र दलाल, बब्बी रानियां सहित भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व गणमान्य लोग उपस्थित थे। सांसद ने इस मौके पर बाजीगर समुदाय के धार्मिक लोगों से आशीर्वाद भी लिया। उन्होंने कहा कि बाजीगर समुदाय को आगे बढऩे और उन्नति के लिए शिक्षा के क्षेत्र में आगे आना होगा। वे अपने बच्चों को शिक्षा के साथ जोड़ें। •ेंद्र और प्रदेश सरकार का भी मुख्य फोकस शिक्षा के ऊपर है। प्रदेश सरकार १८ लाख विद्यार्थियों को वजीफा देकर उनमें शिक्षा की ललक पैदा करने का काम कर रही है। सांसद ने कहा कि शिक्षित व्यक्ति ही समाज और देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है इसलिए हर व्यक्ति को चाहिए कि वे अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाएं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में ३६ मॉडल स्•ूल खोले जाने की योजना है। प्रत्येक मॉडल स्•ूल पर ५ करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी। अकेले सिरसा लोकसभा क्षेत्र में १२ मॉडल स्•ूल खोले जाएंगे। इसी तरह सिरसा जिला में ७० हर्बल पार्• एवं १०० से २०० राजीव गांधी सेवा •ेंद्र खोले जाएंगे। प्रत्येक हर्बल पार्• पर १० लाख रुपए व राजीव गांधी सेवा •ेंद्र पर १० लाख से २५ लाख रुपए की राशि खर्च होगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पंचायतों को सुदृढ़ करने के  लिए उन्हें सर्वाधिक अधिकार दे रही है और पंचायतों को स्वायत्त संस्था के रूप में विकसित किया जा रहा है ताकि पंचायतों को काम करने के लिए किसी की तरफ देखना न पड़े। सांसद ने कहा कि •ेंद्र की सरकार ने शिक्षा, सूचना, खाद्य और रोजगार के अधिकार देकर लोगों की आर्थिक स्थिति और सामाजिक जीवन में सुधार करने के महत्वपूर्ण कार्य किए हैं और आगे भी देश की तरक्की के लिए इसी तरह के कार्य होते रहेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा शिक्षा का अधिकार कानून लागू करने वाला देश का प्रथम प्रदेश बन गया है और यह सब यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी और मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के •ुशल नेतृत्व का ही परिणाम है। उन्होंने कहा कि बाजीगर समाज से उनका सदैव पारिवारिक नाता रहा है और पिछले वर्ष भी उन्होंने इस प्रकार के विशाल मेले में शिरकत की थी। 

एक दिवसीय एनएसएस कैंप का आयोजन किया गया
सिरसा। गांव जोधकां के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में रविवार को एक दिवसीय एनएसएस कैंप का आयोजन किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रोग्राम ऑफिसर व हिंदी प्राध्यापिका रीटा रानी ने बताया कि स्कूल में एनएसएस यूनिट के गठन के बाद यह पहला कैंप रहा। इस कैंप में 11 वीं कक्षा के करीब 50 छात्र-छात्राओं ने स्कूल में चलाए गए सफाई अभियान में भाग लिया। इस दौरान बच्चों ने स्कूल के कमरों की सफाई, घास की कटाई व कूड़ा-करकट को साफ किया। इस मौके पर गांव के सरपंच रवि गोदारा, एसएस मास्टर रोहताश कुमार, अमित शर्मा, सतीश शर्मा, राजेश शर्मा, राकेश गिरी, बिहारी लाल, अशोक कुमार, कंवरचंद जांगू, रमेश शर्मा, सुरेंद्र जांगू, राकेश सहारण व श्याम लाल मौजूद थे। इस अवसर पर मास्टर अमित शर्मा ने एनएसएस के बारे में बच्चों को जानकारी देते हुए बताया कि एनएसएस एक प्रकार की समाजसेवा से जुड़़ा कार्य है जिसे स्कूल के बच्चे अध्ययन के साथ-साथ सीखते हैं। उन्होंने कहा भारत में एनएसएस की स्थापना 24 सितंबर 1969 का हुई थी इसलिए 24 सितंबर को एनएसएस डे के रूप मेें मनाया जाता है।  उन्होंने यह भी बताया कि एनएसएस का मोटो (आदर्श वाक्य) है नोट मी, बट यू । इस मौके पर रोहताश कुमार ने कहा कि समाजसेवा के कार्य के दौरान किसी प्रकार की शर्म व शंका नहीं होनी चाहिए। हमें अपने बुरे कर्मों पर शर्म करनी चाहिए ना की अच्छे कामों पर। गांव के सरपंच रवि गोदारा ने कहा कि वे एनएसएस के कैंप में किसी भी कार्य के लिए हमेशा तत्पर हैं। ग्राम पंचायत की तरफ से स्कूल को जो भी आवश्कता रहेगी वे उसे पूरा करवाएंगे।

ग्राहक सम्मेलनÓÓ आयोजित किया गया
केनरा बैंक, सिरसा मुख्य शाखा की स्थापना की 33वीं वर्षगांठ के अवसर पर ''ग्राहक सम्मेलनÓÓ आयोजित किया गया जिसमें शाखाओं के गणमान्य ग्राहकों ने सहभागिता की।
मुख्य प्रबन्धक श्याम गुप्ता ने बताया कि केनरा बैंक रू० 5,30,565 करोड़ के कुल व्यापार के साथ देश के अग्रणी बैंक ों में एक है। भारतवर्ष में 3450 शाखायें एवं 2700 एटीएम ग्राहकों की सेवा में कार्यरत हैं। केनरा बैंक ने बीमा, म्युचुअल फण्ड एवं आनलाईन ट्रेडिंग क्षेत्र में अभूतपूर्व व्यवसाय कि या है। केनरा बैंक नैट बैंकिंग, ई-मेल द्वारा खाते का स्टेटमैन्ट भेजने एवं अन्य तकनीकी उत्पादों के प्रयोग से अग्रणी बैंक है।
26-12-1978 को केनरा बैंक ने सिरसा में शाखा खोलकर किसान, व्यापारी, उद्यमी एवं समाज के कमजोर वर्ग को अर्थ सम्बन्धी सेवायें दी। सेवा के प्रति प्रतिबद्धता रखते हुए समाज एवं राष्ट्र के आर्थिक विकास में केनरा बैंक ने योगदान दिया।
ग्राहकों द्वारा बैंक के कामकाज में सुधार हेतू कई बहुमूल्य सुझाव दिये जिन पर अमल कर व्यापार वृद्धि सुनिश्चित की जा सकेगी। प्रबन्धक सतनाम कम्बोज ने सभी का सधन्यवाद किया एवं सदैव अच्छी सेवाओं का आश्वासन दिया।
सभा में सभी कर्मचारी एवं अधिकारियों की उपस्थिति रही। सभा का संचालन कृषि विस्तार अधिकारी श्री रिपिन सुखीजा ने किया।
मुख्य प्रबन्धक, मो० 80593-73953

आज़ादी की लड़ाई में पंजाब के प्रमुख क्रान्तिकारी सरदार उधम सिंह का नाम अमर है
सिरसा। अमर शहीद उधमसिंह की 113वीं जयंती पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी केे प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने उन्हें याद करते हुए कहा कि भारत की आज़ादी की लड़ाई में पंजाब के प्रमुख क्रान्तिकारी सरदार उधम सिंह का नाम अमर है। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि जालियां वाला बाग हत्याकांड के उत्तरदायी जनरल डायर को लन्दन में जाकर उन्होंने गोली मारी और निर्दोष लोगों की हत्या का बदला लिया। उधमसिंह ने अपनी प्रतिज्ञा पूरी कर दुनिया को संदेश दिया कि अत्याचारियों को भारतीय वीर कभी बख्शा नहीं करते। उधम सिंह ने वहां से भागने की कोशिश नहीं की और अपनी गिरफ्तारी दे दी। उन पर मुकदमा चला। अदालत में जब उनसे पूछा गया कि वह डायर के अन्य साथियों को भी मार सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा क्यों नहीं किया। उधम सिंह ने जवाब दिया कि वहां पर कई महिलाएं भी थीं और भारतीय संस्कृति में महिलाओं पर हमला करना पाप है। 4 जून, 1940 को उधम सिंह को हत्या का दोषी ठहराया गया और 31 जुलाई 1940 को उन्हें पेंटनविले जेल में फांसी दे दी गई। इस तरह यह क्रांतिकारी भारतीय स्वाधीनता संग्राम के इतिहास में अमर हो गया। इस दौरान श्री शर्मा के साथ मा. राजकुमार वर्मा, हरीश सोनी, पार्षद कृष्ण सिंगला, रविंद्र मलिक, संत लाल गुंबर, पूर्ण चंद गिरधर, वेद सैनी, बृजदान चारन सहित अनेक लोग मौजूद थे।

नहर के पुल से टकराकर कार क्षतिग्रस्त
ओढ़ां-सोमवार की सुबह पांच बजे डेरा सच्चा सौदा सिरसा से वापिस जा रही एक मारूति कार राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 10 पर स्थित कालूआना नहर के पुल से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। उसमें सवार चालक व एक बुजुर्ग घायल हो गए। बताया जाता है कि सुबह पांच बजे सिरसा से डबवाली की ओर जा रहे वाहनों की लंबी कतार लगी थी। ओढ़ां से दो किलोमीटर दूर कालूआना नहर पर उक्त मारूति कार एक बस को ओवरटेक करते समय पुल से जा टकराई। पुल से टकराकर कार सड़क के बीचोंबीच आ गिरी और उसके पीछे आ रहे वाहनों में सवार डेरा प्रेमियों ने घायल कार चालक और एक बुजुर्ग तथा कार में सवार अन्य दो को अपने साथ डबवाली की ओर ले गए और कार को वहीं छोड गए। सूचना मिलने पर ओढ़ां पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन वहां पर कोई नहीं मिला और न ही अभी तक कहीं से कोई सूचना प्राप्त हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि कार वाघा पुराना की थी लेकिन घायलों के बारे में पता नहीं चला कि वे कौन थे।

हादसे को जन्म दे सकता है चौराहे में खड़ा रोड रोलर
ओढ़ां-बस स्टेंड पिपली पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के सामने एक सप्ताह से रोड रोलर खराब स्थिति में खड़ा है जिस कारण कभी भी कोई दुघर्टना घट सकती है। बस स्टेंड पर स्थित दुकानदारों व राहगीरों की मांग है कि इस रोड रोलर को सड़क से जल्दी हटाया जाए ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
    दुकानदार राकेश कुमार, जगत राम, तरसेम सोनी, प्रीतम सिंह, मनजिंद्र सिंह और कृष्ण कुमार आदि ने बताया कि करीब एक सप्ताह पहले कालांवाली की तरफ जा रहा एक रोड रोलर अचानक खराब होकर सड़क पर चौराहे के बीचोंबीच रूक गया। रोड रोलर का चालक उसे उसी स्थिति में छोड़ गया और अगले दिन उसका एक पिछला पहिया भी खोल दिया गया। इस प्रकार एक तरफ से सड़क बिल्कुल रूक गई है और सभी वाहन स्कूल वाली साइड से होकर ही आते जाते हैं। उस साइड में स्थित दुकानों की सड़क से दूरी मात्र 30 फुट ही है। उन्होंने बताया कि गांव की तरफ जाने वाला रास्ता भी यही है और यहीं से होकर स्कूली बच्चे स्कूल जाते हैं। उन्होंने आगे बताया कि इस रोड रोलर के आगे या पीछे कोई रिफ्लेक्टर न होने और धुंध होने के कारण वाहन चालकों को इस रोड रोलर के बीच रास्ते में खड़े होने का बिल्कुल पता नहीं चलता और दुघर्टना होने का भय बना रहता है। लोगों की मांग है कि इस रोड रोलर को यहां से हटाकर शीघ्र साइड में किया जाए ताकि कोई दुघर्टना न हो।
    इस संबंध में पीडब्ल्यूडी बी एण्ड आर के कनिष्ठ अभियंता प्रेम कुमार से बात किए जाने पर उन्होंने बताया कि उनकी ड्युटी आजकल डबवाली से संगरिया मार्ग पर लगी हुई है। इस कारण यह बात उनके ध्यान में नहीं है लेकिन यदि ऐसा है तो उस रोड रोलर को शीघ्र ही वहां से हटवा दिया जाएगा।