Saturday, March 26, 2011

दसवीं व बारहवीं की परीक्षाएं शरू

 ओढ़ां
    हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा आयोजित कक्षा दसवीं व बारहवीं की वार्षिक परीक्षाएं शुक्रवार को शुरू हो गई। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढ़ां में बनाए गए परीक्षा केंद्र में कक्षा दसवीं के कुल 252 एवं बारहवीं के 114 में से 112 परीक्षार्थियों ने अंग्रेजी की परीक्षा दी और दो परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। यह जानकारी देते हुए केंद्र अधीक्षक जसकरण सिंह ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्वक व बिना किसी बाहरी हस्तक्षेप के चल रही है। उन्होंने बताया कि आज पहले दिन शिक्षा बोर्ड भिवानी की ओर से एक उडऩदस्ते ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया और सबकुछ ठीक ठाक पाया गया। इसी प्रकार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नुहियांवाली व पन्नीवाला मोटा में भी परीक्षाएं शांतिपूर्ण ढंग से शुरू हो गई हैं। नुहियांवाली के केंद्र अधीक्षक ईश्वर सिंह ने बताया कि नुहियांवाली में दसवीं के 268 में से 265 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और तीन परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पन्नीवाला मोटा के केंद्र अधीक्षक चंद्रप्रकाश ने बताया कि कक्षा दसवीं के 266 में से 262 एवं बारहवीं के 264 में से 262 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी तथा 6 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment