Friday, March 25, 2011

नौवीं के लिए 105 और ग्यारहवीं 152 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे

 ओढ़ां
    ईबीबी मॉडल स्कूल जलालआना में कक्षा नौवीं व ग्यारहवीं में प्रवेश हेतु खंड स्तरीय प्रवेश परीक्षा गुरुवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढ़ां में आयोजित की गई। इस परीक्षा में कक्षा नौवी के लिए कुल 105 और कक्षा ग्यारहवीं के लिए कुल 152 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। रावमा विद्यालय ओढ़ां के प्राचार्य सुभाष कुमार फुटेला की देखरेख में आयोजित इस परीक्षा के पेपर खंड शिक्षा अधिकारी मंजू जायसवाल, सुपरिडेंट रावमा विद्यालय पन्नीवाला मोटा के प्राचार्य कृष्ण कुमार, रावमा विद्यालय की प्राचार्य मधु जैन व रावमा विद्यालय नेजाकलां के प्राचार्य सुनेश बिश्रोई की उपस्थिति में खोले गए। इस विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए रावमा विद्यालय के प्राचार्य सुभाष कुमार फुटेला ने बताया कि कक्षा नौवीं के लिए कुल 109 एवं ग्यारहवीं के लिए कुल 156 आवेदनपत्र आए जिनमें से दोनों में 4-4 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे इस प्रकार कक्षा नौवीं के लिए 52 छात्राएं और 53 छात्र कुल 105 एवं ग्यारहवीं के लिए 76 छात्राएं व 76 छात्र कुल 152 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे। उन्होंने बताया कि पेपर भिवानी बोर्ड जाएंगे और परिणाम इसी माह आ जाएगा तथा दोनों कक्षाओं के लिए 70-70 विद्यार्थियों का चुनाव मैरिट के आधार पर किया जाएगा।
    खंड शिक्षा अधिकारी ओढ़ां मंजू जायसवाल ने बताया कि ईबीबी मॉडल स्कूल के चेयरमैन जिला उपायुक्त महोदय होंगे। उन्होंने बताया कि विद्यालय पर कुल 3 करोड 2 लाख रुपए की राशी खर्च होगी तथा कुल खर्च का 75 प्रतिशत केंद्र सरकार और 25 प्रतिशत राज्य सरकार वहन करेगी। जब तक नवनिर्मित स्कूल का भवन तैयार नहीं हो जाता तब तक कक्षाएं राजकीय उच्च विद्यालय जलालआना में लगाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि यह विद्यालय 10 एकड़ भूमि पर निर्मित होगा जिसमें हर प्रकार सुविधाएं जैसे ई लाइब्रेरी, कंप्यूटर लेबोरेट्री, मैथ्स लैब, फिजिक्स लैब, इंडोर व आऊट डोर गेम्स, आडोटोरियम, मैडिकल फेसिलिटी, योगा क्लासेज, फिजियो थैरेपिस्ट, क्रिकेट, हॉकी, फुटबाल, म्यूजिक क्लासिज और अन्य गतिविधियां, इंटर हाऊस एवं इंटर क्लासिज, ट्रांसपोर्ट और गल्र्ज हॉस्टल आदि उपलब्ध करवाई जाएंगी।

छायाचित्र:  रावमा विद्यालय ओढ़ां में परीक्षा देते विद्यार्थी।

No comments:

Post a Comment