Saturday, February 26, 2011

इंग्लिश भाषा की जानकारी देने के लिए पुलिस लाईन के सामुदायिक केंद्र में सेमीनार आयोजित

सिरसा। जिला पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को इंग्लिश भाषा की जानकारी देने के लिए इंग्लिश प्रोमोशन फोरम द्वारा पुलिस लाईन के सामुदायिक केंद्र में एक सेमीनार आयोजित किया गया। जिसमें फोरम के अध्यक्ष सेवानिवृत डीएसपी राय ङ्क्षसह सहारण,फोरम के सदस्य अधिवक्ता महेश पारीक व आयकर अधिवक्ता एमएल स्वामी ने उपस्थित पुलिस कर्मियों तथा पुलिस लाईन में रहने वाले बच्चों को विस्तार से अंग्रेजी विषय के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर उपस्थित जिला के थाना प्रभारियों, पुलिस लाईन, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के कर्मचारियों  व बच्चों को संबोधित करते हुए फोरम के अध्यक्ष राय ङ्क्षसह सहारण ने कहा कि  अंग्रजी भाषा अंतर्राष्ट्रीय भाषा है तथा इसका ज्ञान होना अति आवश्यक है। उन्होने  अग्रेजी भाषा में जुडऩे वाले नए शब्दों की भी जानकारी दी। उन्होने सामान्य बोलचाल व लिखने के दौरान होने वाली त्रुटियों के बारे में जानकारी दी तथा व्याकरण शुद्धि के बारे में भी बतलाया। इस अवसर पर जिला पुलिस की तरफ से कालांवाली थाना प्रभारी विक्रम नेहरा ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि विभाग में अधिकतर पत्राचार अंग्रेजी भाषा में होता है। इसलिए अंग्रेजी विषय का ज्ञान होना अति आवश्यक है। इस मौके पर अधिवक्ता महेश पारीक व आयकर अधिवक्ता एमएल स्वामी ने भी उपस्थित पुलिस कर्मियों को संबोधित करते हुए अंग्रेजी भाषा का महत्व बतलाया तथा जीवन में अंग्रेजी भाषा अपनाने का संदेश दिया। 

विशाल रक्तदान शिविर व जन कल्याण परमार्थी शिविर का आयोजन किया

सिरसा। शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के तत्वावधान में आज डेरा सच्चा सौदा में विशाल रक्तदान शिविर व जन कल्याण परमार्थी शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान व चिकित्सा शिविर का शुभारंभ पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने अपने पावन कर कमलों के द्वारा रिबन जोड़कर किया। रक्तदान शिविर में इंडियन आम्र्ड ट्रांसफ्यूजन सैंटर नई दिल्ली तथा पीजीआई रोहतक की टीमें रक्त संग्रहण के लिए पहुंची वहीं जन कल्याण परमार्थी शिविर में देश के प्रख्यात चिकित्सकों ने सैंकड़ों मरीजों की जांच की व निशुल्क दवाइयां दी गई। रक्तदान शिविर में संयुक्त रूप से 1105 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया जबकि चिकित्सा शिविर में 475 लोगों की जांच की गई।
रक्तदान व चिकित्सा शिविर के उद्घाटन अवसर पर पूज्य गुरू जी ने रक्त संग्रहण व चिकित्सा शिविर में आए चिकित्सकों तथा रक्तदानियों व मरीजों को अपने पावन आशीर्वाद से नवाजा तथा उनका कुशलक्षेम जाना। इस अवसर पर पूज्य गुरू जी ने कहा मुसीबत के समय दूसरों के काम आना व दूसरों के दुख दूर करना मनुष्य का कर्तव्य है। संत जी ने कहा ईश्वर, अल्लाह, राम की औलाद से प्यार करना ईश्वर से प्यार करना है। क्योंकि मालिक की औलाद मालिक का ही अंश है। संत जी ने कहा कि सदैव दूसरों का भला मांगो, भला सोचो, कभी किसी का बुरा करना तो दूर, बुरा करने की सोचों भी मत।
रक्तदान शिविर में भारतीय सशस्त्र सैना की टीम ने लैफ्टिेनेंट कर्नल आलोक सेन की नेतृत्व में 695 यूनिट रक्त संग्रहित किया वहीं रोहतक पीजीआई की टीम ने समाचार लिखे जाने तक 410 यूनिट रक्त एकत्रित किया। इस अवसर पर आयोजित जन कल्याण परमार्थी शिविर(चिकित्सा शिविर) में 285 महिलाएं व 190 पुरूषों सहित कुल 475 रोगियों की जांच की गई। इस चिकित्सा शिविर में प्रख्यात चिकित्सक डा. वीके दादा, डा. अनुराधा, प्रदीप शर्मा, डा. जय, डा. सीएम खन्ना, डा. ललित, डा. पुनित, डा. अशोक, डा. पंकज, डा. ब्रहम ङ्क्षसह चौहान,डा. सर्वजीत, डा. ईकबाल सहित देश के विभिन्न राज्यों से आए प्रख्यात चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ सदस्यों ने अपनी सेवाएं दी। वर्णनीय है कि इस चिकित्सा शिविर में कैंसर, शुगर, हार्ट, सहित आंख, नाक, कान, गला, स्त्री रोग, सामान्य रोग, चर्म रोगों से पीडि़त मरीजों की जांच की गई व उन्हे दवाइयां दी गई।।




प्रदेश सरकार की भू-नीति का लाभ आज प्रदेश के छोटे-बड़े किसानों को मिल रहा है : होशियारी लाल शर्मा

सिरसा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार की भू-नीति का लाभ आज प्रदेश के छोटे-बड़े किसानों को मिल रहा है। उन्होंने यह बात गत् दिवस गांव पनिहारी में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। वे यहां हरबंस शर्मा की पुत्री के विवाह समारोह में शिरकत करने भी आए हुए थे। विवाह समारोह में शिरकत करने के पश्चात श्री शर्मा ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उन्हें अपने स्तर पर पूरा करवाने की बात कही। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा प्रदेश के सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री के तौर पर देखे जा रहें हैं। उनकी विकास परक सोच का नतीजा है कि विकास आज धरातल पर भी दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानों को ऋण की सुविधा तथा बिजली-पानी की जरूरत को पूरा किया जा रहा है। प्रदेश में भ्रष्टाचार व अपराध पहले के मुकाबले काफी कम हुआ है। इस मौके पर गांव पनिहारी के लीलूराम, जसवंत सिंह, कुंदल लाल, देशराज कंबोज, ओपी राम कंबोज, मनसा राम, ओम प्रकाश गोस्वामी, जगनाराम सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

पुलिस समाचार

सिरसा। रानियां पुलिस ने गोला सिंह पुत्र बंलवंत सिंह निवासी रत्ताखेड़ा व अनूप पुत्र जगतार सिंह निवासी कुत्ताबढ को 20 बोतल नजायज शराब के साथ गांव कुत्ताबढ क्षेत्र से काबू किया है। दोनो आरोपी मोटरसाइकिल पर सवार थे। रानियां पुलिस ने एक अन्य घटना में 20 बोतल नजायज शराब व 300 लीटर लाहन गांव मोहर सिंह थेहड़ी से बरामद किया है। रानियां पुलिस ने मौके से फरार हुए आरोपी छिंदा सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी मोहर सिंह थेहड़ी के खिलाफ अभियोग दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। रानियां पुलिस ने ही गांव मोहर सिंह थेहड़ी से ही एक अन्य घटना में 20 बोतल नजायज शराब व 300 लीटर लाहन बरामद किया है। पुलिस ने मौके से भागे आरोपी सुखदेव सिंह पुत्र हरी सिंह निवासी मोहर सिंह थेहड़ी की तलाश शुरू कर दी है। 

सिरसा। जिला की रोड़ी पुलिस ने एक युवक को 10 ग्राम स्मैक के साथ कस्बा रोड़ी से काबू कर लिया है। आरोपी की पहचान वर्दीचंद पुत्र दूराजी निवासी बरलाई थाना चिताडगढ राजस्थान के रूप में हुई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जांच अधिकारी उपनिरीक्षक वचन सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी ने पुछताछ में बताया है कि वह 50 ग्राम स्मैक मध्यप्रदेश से लेकर आया था तथा जिसमें से 10 ग्राम उसने अपने पास रख ली जबकि 40 ग्राम स्मैक उसने काका सिंह पुत्र मुख्तयार
सिंह निवासी रोड़ी को बेच दी है। जांच अधिकारी ने बताया कि काकासिंह के खिलाफ भी थाना रोड़ी में अभियोग दर्ज कर दिया गया है, और उसे दबिश देकर गिरफ्तार कर स्मैक बरामद किया जाएगा। जांच अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी वर्दी चंद को आज सिरसा अदालत में डयूटी मजिस्ट्रेट श्री सुखप्रीत सिंह की अदालत में पेश किया गया, जहां आरोपी को सिरसा जेल में भेजा गया है।


सिरसा। जिला की एंटी थेफ्ट पुलिस के प्रभारी औमप्रकाश उपनिरीक्षक पर आधारित एक पुलिस टीम ने गश्त के दौरान जैजै कालोनी क्षेत्र में हुड़दंगबाजी करने के आरोप में दो लोगों को काबू किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मुकंदर पुत्र जगदीश तथा विपिन पुत्र राजकुमार निवासी जैजै कालोनी सिरसा के रूप में हुई है। दोनो आरोपियों के खिलाफ थाना शहर सिरसा में भादंसं की धारा 160 के तहत अभियोग दर्ज किया गया है।
वहीं शहर सिरसा पुलिस ने सट्टा खाईवाली करने के आरोप में कृष्णलाल पुत्र दयालचंद निवासी थेहड मोहल्ला को 720 रूपए की सट्टाराशि के साथ काबू किया है।
शहर सिरसा पुलिस ने काबू किए गए मोस्टवांटिड कीकर सिंह पुत्र बलकार सिंह निवासी ईस्लामवाला के खिलाफ अदालती आदेशों की अवहेलना करने के आरोप में एक और अभियोग भादंसं की धारा 174ए के तहत दर्ज किया है। आरोपी को आज सिरसा अदालत में पेश किया जाएगा।



सिरसा। सदर थाना की मल्लेकां पुलिस चौकी ने 24 फरवरी की रात्रि को गांव माधोसिंघाना के एक घर में घुसकर चोरी का प्रयास करने के आरोप में एक व्यक्ति को काबू कर लिया जबकि उसके दो साथी रात के अंधेरे में मौके से फरार हो गए।
पकड़े गए आरोपी की पहचान दलीप पुत्र ख्यालीराम निवासी माधोसिंघाना के रूप में हुई है। आरोपी को सिरसा अदालत में पेशकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया जबकि मौके से फरार हुए राजेंद्र पुत्र पुरखाराम व सतपाल पुत्र श्रवण निवासी माधोसिंघाना की तलाश शुरू कर दी है। मल्लेकां चौकी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक कर्ण सिंह ने बताया कि इस संबंध मे घर के मालिक सज्जन पुत्र देवीराम की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ अभियोग दर्ज किया गया है। चौकी प्रभारी ने बताया कि पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में शिकायतकर्ता सज्जन शर्मा ने बताया कि वो अपने बेटे की शादी सिरसा स्थित एक मैरिज पैलेस में कर रहे थे, घर पीछे से बंद था। रात्रि के समय जब वे घर में आए तो तीनों आरोपी चोरी की नियत से घर में घुस गए।

गुरमत समागम कल

सिरसा,(26 फरवरी):समस्त शहीदों की याद में कल 26 फरवरी रविवार को हुड्डा कॉलोनी के नजदीक जे.ई. कॉलोनी स्थित गुरूद्वारा गुरूनानकसर में महान गुरमत समागम का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए सेवादार महेन्द्र सिंह कालड़ा व रणजीत सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम सुबह में गुरूघर के प्रसिद्ध कथावाचक व रागी जत्थों द्वारा आई संगतों को श्री गुरू ग्रंथ साहित जी की वाणी द्वारा निहाल करेंगे व बाबा अमरदीप सिंह जी द्वारा पाठ का भोग डाला जायेगा। इसके उपरांत गुरू का लंगर अटुट वितरित किया जायेगा।

मार्ग की हालत खस्ता ग्रामीण परेशान

 ओढ़ां
    गांव बनवाला के नुहियांवाली रोड से लेकर रिसालियाखेड़ा रोड तक मार्ग की हालत खस्ता है। जिसके कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों साहबराम नंबरदार, टेकचंद खीचड़, रोहताश गोदारा, रायसिंह, हरीराम, कालूराम, विकास खीचड़, मनफूल व श्रवण आदि ने बताया कि जरा सी बरसात होने पर इस मार्ग पर पानी इकठ्ठा हो जाता है क्योंकि जल निकासी अवरुद्ध है। उन्होंने बताया कि नई ग्राम पंचायत बनने के बाद लगभग सौ वर्ष पुराने जोहड़ की 6 कनाल भूमि पर लोगों ने कब्जा जमाना शुरू कर दिया है और पंचायती भूमि पर मिट्टी डालकर पानी की निकासी को बिल्कुल अवरुद्ध कर दिया है। इसके अलावा नजदीक स्थित खाल के साथ लगाने के लिए पंचायत द्वारा मिट्टी भी डलवाई जा रही है जो इस समस्या को और बढ़ा रही है। ग्रामीणों की मांग है कि इस रास्ते की जल निकासी हेतु नाले का निर्माण किया जाए ताकि ग्रामीणों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
    गांव के सरपंच भरत सिंह से बात किए जाने पर उन्होंने बताया कि मार्ग पर खाल के लिए डलवाई गई मिट्टी को जल्द ही उठा लिया जाएगा और मार्ग पर जो पानी एकत्र होता है उसके लिए जल्द ही जोहड़ तक नाला बनाकर इस समस्या को हल कर दिया जाएगा।

बरसात से कहीं खुशी कहीं निराशा

 ओढ़ां
    ओढ़ां क्षेत्र में गत रात्रि आई 6 से 8 एमएम बारिश व अंधड़ आने से किसानों को लाभ के साथ साथ नुकसान भी हुआ है। ओढ़ां के किसान कृष्ण लाल, रामचंद्र, राजेद्र कुमार व जगतार सिंह, मिठडी के बलजीत सिंह व दर्शन सिंह मान, बनवाला के साहबराम, भूप सिंह व रामसिंह रिसालियाखेड़ा के अशोक कुमार, संतोष कुमार व जगदीश सुथार और मलिकपुरा के राजबीर सिंह आदि ने बताया कि गत रात्रि वर्षा से पूर्व तेज हवा व आंधी आने से अनेक स्थानों पर सरसों की फसल बिछ गई या टेढ़ी हो गई और टहनियां टूट गई हैं तथा फूल झड़ गए हैं। कई स्थानों पर गेहूं की फसल को तथा हरा चारा जई की फसल को भी नुकसान हुआ है।
    इस संबंध में कृषि विकास अधिकारी सुभाष गोदारा से बात किए जाने पर उन्होंने बताया कि बारिश होने से गेहूं की फसल को एक सिंचाई का फायदा हुआ है और गेहूं की अगेती व ज्यादा बढ़वार वाली फसलों को 15 प्रतिशत नुकसान हुआ है। इसी प्रकार सरसों की फसल को 20 प्रतिशत और हरा चारा की फसल को 50 प्रतिशत तक नुकसान हुआ है। वहीं दूसरी और सरसों की फसल को चेपा नामक कीट से छुटकारा मिल गया है।

झुठीखेड़ा ने नुहियांवाली को 7 विकेट से हराया


 ओढां,
    खंड के गांव मलिकपुरा में मलिकपुरा क्रिकेट क्लब द्वारा समस्त गांववासियों व ग्राम पंचायत के सहयोग से आयोजित विशाल क्रिकेट प्रतियोगिता में तीसरे दिन अनेक दिलचस्प मुकाबले हुए।
    पहला मैच गांव नुहियांवाली और झुठीखेड़ा की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें झुठीखेड़ा की टीम ने टॉस जीतकर नुहियांवाली की टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया जिसने निर्धारित 4 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर कुल 42 रन बनाए जिसमें राजपाल ने एक छक्के व एक चौके सहित 15 रनों और राहुल ने 2 चौकों सहित 12 रनों का योगदान दिया। झुठीखेड़ा के गेंदबाज राजेंद्र कुमार ने एक ओवर में 8 रन देकर एक विकेट और प्रकाश ने एक ओवर में 13 रन देकर एक विकेट लिया। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी झुठीखेड़ा की टीम ने चौथे ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 43 रन बनाकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। इन 43 रनों में राजेंद्र ने 4 छक्कों व एक चौके सहित नाटआऊट 34 रनों का योगदान दिया। नुहियांवाली के गेंदबाज राजेश ने एक ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट और सुभाष ने एक ओवर में 14 रन देकर एक विकेट लिया। इस प्रकार झुठीखेड़ा की टीम ने यह मैच 7 विकेट से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच का पुरस्कार राजेंद्र को दिया गया जिसने 34 रन बनाए और एक विकेट भी लिया।
    दूसरा मैच गांव लखुआना और किलेयांवाली की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें किलेयांवाली की टीम ने टॉस जीतकर लखुआना की टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया जिसने निर्धारित 5 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर कुल 43 रन बनाए जिसमें चार्ली ने एक छक्के व 2 चौकों सहित 22 रनों और संदीप ने 2 चौकों सहित 12 रनों का योगदान दिया। किलेयांवाली के गेंदबाज सत्ता ने एक ओवर में 2 रन देकर 2 विकेट और कूकी ने 2 ओवरों में 13 रन देकर दो विकेट लिए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी किलेयांवाली की टीम 5 ओवरों में 4 विकेट खोकर 27 रन ही बना सकी जिसमें सुखबीर ने 2 चौकों सहित 11 रनों का योगदान दिया। लखुआना के गेंदबाज चार्ली ने 2 ओवरों में 13 रन देकर 3 विकेट और अनिल ने एक ओवर में 2 रन देकर एक विकेट लिया। इस प्रकार लखुआना की टीम ने यह मैच 16 रनों से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच का पुरस्कार लखुआना के आलराऊंडर चार्ली को दिया गया जिसने 3 विकेट लेने के साथ साथ 22 रन भी बनाए।
    तीसरा मैच गांव खुईयां मलकाना और मलिकपुरा ए टीमों के मध्य खेला गया जिसमें मलिकपुरा की ए टीम ने टॉस जीतकर खुईयां मलकाना की टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया जिसने निर्धारित 5 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 49 रन बनाए जिसमें मन्ना सिंह ने 2 छक्कों व 2 चौकों सहित 26 रनों और अशोक ने एक छक्के सहित 11 रनों का योगदान दिया। मलिकपुरा के गेंदबाज जसवंत सिंह ने एक ओवर में 5 रन देकर 2 विकेट और अवतार सिंह ने 2 ओवरों में 15 रन देकर एक विकेट लिया। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी मलिकपुरा की ए टीम ने पांचवे ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया जिसमें राजू ने 2 चौकों सहित 10 रनों और थविंद्र ने 2 चौकों सहित 9 रनों का योगदान दिया। खुईया मलकाना के गेंदबाज मन्ना सिंह ने एक ओवर में 5 रन देकर एक विकेट और अशोक ने 2 ओवरों में 19 रन देकर एक विकेट लिया। इस प्रकार मलिकपुरा की टीम ने यह मैच 6 विकेट से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच का पुरस्कार खुईयां मलकाना के आलराऊंडर मन्ना सिंह को दिया गया जिसने एक विकेट लेने के साथ साथ 26 रन भी बनाए।

प्रादेषिक समाचार, हिन्दी तिथिः-26.02.2011

मुख्य समाचारः
ऽ  सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्रीमती अंबिका सोनी ने कहा है कि आकाषवाणी के विस्तार के
तीसरे चरण में 800 नए एफ एम स्टेषन स्थापित किए जाऐगे जिनमें से लगभग 22 नए
स्टेषन पंजाब और चंडीगढ़ में बनेंगे।
ऽ  विदेष मंत्रालय ने लीबिया में फंसे भारतीयों को निकालने के प्रयास षुरू कर दिए है।
ऽ  योजना आयोग द्वारा हरियाणा के लिए 20 हजार 358 करोड़ रूपए की वर्ष 2011-12 की
वार्षिक योजना राषि स्वीकृत की गई है।
ऽ  हरियाणा के मुख्यमंत्री ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री से फरीदाबाद स्थित गैस आधारित बिजली
संयंत्र के लिए गैस मुहैया कराने की अपील की है।

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्रीमती अंबिका सोनी ने कहा है कि देष में एफ एम रेडियों के
विस्तार से तीसरे चरण में लगभग 800 एफ एम स्टेषन जारी किए जाएंगे। इनमें से चंड़गीढ़ को
2 एफ एम स्टेषन मिलेंगे जिससे नगर के एफ एम स्टेषनों की संख्या बढ़कर 5 हो जाएगी।
जबकि पंजाब को लगभग 20 और स्टेषन दिए जाएंगे। श्रीमती सोनी कल षाम चंडीगढ़ के
टैगोर थियेटर में आयोजित किए गए आकाष्वाणी राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह को संबोधित कर
रही थी। उन्होने आगे कहा कि वर्ष 2017 तक रेडियों  और दूरदर्षन दोनों पूरी तरह से
डिजीटल हो जाएगे और सरकार ने इस कार्य के लिए लगभग साढ़े 8 अरब रूपए की रकम
आबंटित की है। पंजाब के राज्य पाल श्री षिवराज वी पाटिल इस अवसर पर मुख्य अतिथि थे।
उन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि आकाष्वाणी और दूरदर्षन ने देष के दूरदराज क्षेत्रों में
किसानों को क्षेष्ठ कृषि विधियों की जानकारी देने में अमूल्य योगदान दिया है। स्वास्थ्य एवं
षिक्षा के क्षेत्र में भी यह माध्यम अत्यन्त उपयोगी रहा है परन्तु विषाल भिन्नताओं वाले भारत
देष में एकता एवं अखण्डता को बनाए रखने में आकाषवाणी का योगदान अनुपम हैं इससे पहले
प्रसार भारती की अध्यक्ष श्रीमती मृणाल पाण्डे ने अपने सम्बोान में कहा कि वर्ष 1947 में ऑल
इंडिया रेडियों 6 स्टेषनों और 18 ट्रांसमिटर्स के साथ अपनी यात्रा षुरू कर आज 237 स्टेषनों
एवं 300 ट्रांसमिटर्स वाला सुदृढ़ प्रसार माध्यम बन चुका है पहले जहॉ इसकी पहुॅच  केवल 2.5
प्रतिषत क्षेत्र और 11 प्रतिषत आबादी तक थी वही आज यह देष के लगभग 42 प्रतिषत क्षेत्र में
प्रायः पूरी जनसंख्या तक पहुॅचता हैं ऑल इडिया रेडियों की महानिदेषक श्रीमती नोरीन नक्की
ने अपने स्वागत भाषण में रेडियों के अस्तित्व के 80  वर्षों में इसकी भूमिका एवं भविष्य की
योजनाओं पर प्रकाष डाला। पुरस्कार वितरण समारोह में 210 लोगों को 32 वर्गो में पुरस्कृत
किया गया। इनमें श्रेष्ठ रेडियों नाटक, डॉकयूमेटरी, संगीत कार्यक्रम, युवाओं, किसानों एवं
महिलाओं के विषेष कार्यक्रम षामिल है। महिलाओं संबंधी कार्यक्रमों की श्रेणी में इस वर्ष एक
विषेष पुरस्कार प्रारंभ किया गया है। पुरस्कार प्राप्त कर्ताओं में वर्ष 2010 के इंटरनैषनल एरिया
ब्रॉडकास्टिग सेषन पुरस्कार के विजेता भी षामिल थे। प्रोग्रामिग, इंजीनियरिग, राजभाषा, श्रोता
अनुसंधान इकाई के क्षेत्र में भी पुरस्कार प्रदान किए गए।
------------------------------------

लीबिया में फंसे भारतीयों को निकालने का काम आज षुरू हो जाएगा लीबिया सरकार ने
रोजाना एयर इंडिया के दो जहाजों को उतरने की इजाजत दी है। कल नई दिल्ली में पत्रकारों
से बातचीत में निवेष मंत्री श्री एस एम कृष्णा ने बताया कि लीबिया सरकार ने दस दिन तक
प्रतिदिन दो उड़ानों की अनुमति दी है। उन्होंने कहा कि भारत ने लीबिया सरकार से अनुरोध
किया है कि अगर इस अवधि के दौरान सभी नागरिकों को वापिस नही लाया जा सका तो और
उड़ानों की अनुमति दी जाए भारत अपने नागरिकों को लीबिया से वापिस लाने के लिए कुछ
जहाज पहले ही भेज चुका है जो मिस्त्र से रवाना हो चुके है।
------------------------------------

रिवाड़ी जिला प्रषासक ने आम नागरिकों की समस्याओं के तुरन्त समाधान के लिए टोल फ्री
नम्बर की सुविधा षुरू की है। जिला मुख्यालय पर यह सुविधा अगले माह षुरू हो जाएगी।
जिला उपायुक्त अजीत बाला जी जोषी ने पत्रकारों को बताया कि इस सुविधा के बाद लोगों को
सरकारी कार्यालयों के चक्कर नही लगाने पड़ेगे और यह टोल फ्री नम्बर 01274 के एस टी डी
कोड के साथ 1077 है। यह सुविधा 24 घण्टे उपलब्ध रहेगी। उपायुक्त ने बताया कि इससे
पहले यह सुविधा सोनीपत जिले में षुरू की जा चुकी है।

------------------------------------
 योजना आयोग ने वर्ष 2011-12 के लिए हरियाणा की 20 हजार 358 करोड़ रूपए की वार्षिक
योजना राषि को स्वीकृति दे दी है। यह राषि पिछले वर्ष की 18 हजार 260 रूपए की योजना
राषि से लगभग साढ़े 11 प्रतिषत अधिक हैं योजना अयोग के उपाध्यक्ष श्री मोर्टक सिंह
आहलुवालिया और हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बीच कल नई दिल्ली में हुई
बैठक में योजना राषि तय की गई। 20 हजार 358 करोड़ रूपए की आबंटित योजना राषि में
सात हजार 158 करोड़ रूपए की वह राषि भी षामिल है जो राज्य के सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों
और स्थानीय निकायों द्वारा जुटाई जानी है। इसमें से 6 हजार 108 करोड़ रूपए की रकम
सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम और 1 हजार 50 करोड़ रूपए की रकम स्थानीय निकाय अपने साधनों
से जुटाएंगे। इस राषि को छोड़कर वित्तवर्ष 2011-12 के लिए राज्य की षुद्ध योजना राषि 13
हजार 200 करोड़ रूपए होगी।
------------------------------------

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने केंद्रीय बिजली मंत्री श्री सुषील कुमार षिंदे से
फरीदाबाद के बिजली संयंत्र के लिए प्राकृतिक गैस के आबंटन की सिफारिष करने का आग्रह
किया है। राज्य सरकार ने उन्हें योजनाबद्ध क्षमता वृद्धि के तहत फरीदाबाद में 750-750
मैगावाट के दौ गैस आधारित बिजली संयत्रों की स्थापना के प्रस्ताव की जानकारी दी ।
मुख्यमंत्री के अनुसार बिजली की अधिकतम मांग को पूरा करने के लिए गैस आधारित बिजली
संयत्र की यू सी आर क्षेत्र में 60 अतः इसे साफ ईंधन प्राकृतिक गैस आधरित बनाए जाने की
योजना है।
------------------------------------

दिल्ली की रोहणी अदालत की विषेष न्यायधीष सुश्री कामिनी लाऊ ने आज हिसार जिले के
मिर्चपुर गांव का दौरा किया । उन्होंने गांव में एक दलित उत्पीड़न मामले में मारे गए ताराचंद
एवं उनकी  विकलांग बेटी के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने गांववासियों से मिलकर इस
मामले की सभी वास्तविक जानकारी भी हासिल की। इसके इलावा सुश्री लाऊ ने हांसी विश्राम
गृह में प्रषासनिक अधिकारियों से चर्चा कर मामले में अब तक के घटनाक्रम का जायजा लिया।
गौरतलब है कि इस मामले की सुनवाई अब रोहिणी अदालत द्वारा की जा रही है।
------------------------------------

Friday, February 25, 2011

मोस्ट वांटेड आरोपी काबू

सिरसा। जिला की स्पैशल स्टाफ पुलिस ने पैरोल छुट्टी के बाद फरार हुए मोस्ट वांटेड आरोपी को काबू कर लिया है। आरोपी पिछले करीब 4 साल से फरार चल रहा था। पुलिस अधीक्षक सिरसा सतेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि स्पैशल स्टाफ के प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक सुरजीत सिंह पर आधारित पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए उसके गांव इस्लामवाला फिरोजपुर पंजाब से काबू कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ने मोस्टवांटेड आरोपी को काबू करने वाले पुलिस कर्मियों की पीठ थपथपाते हुए प्रशंसा पत्र व उचित ईनाम देकर सम्मानित करने की घोषणा की। उन्होने बताया कि पकड़ा गया आरोपी कीकर सिंह उर्फ कमांडो पुत्र बलकार ङ्क्षसह निवासरी ईस्लामवाला पंजाब का रहने वाला है। उन्होने बताया कि आरोपी कीकर सिंह को सदर थाना फतेहाबाद पुलिस ने 8 मई 1997 को 30 किलोग्राम अफीम के साथ पकड़ा था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मुकद्दमें में आरोपी को 14  साल की सजा व एक लाख रूपए का जुर्माना हुआ था और वह सिरसा जेल में सजा काट रहा था। उन्होने बताया कि सजा के दौरान आरोपी 14 नवम्बर 2006 को 30 दिन की पैरोल छुट्टी पर गया था और छुट्टी बीत जाने के बाद जेल वापिस न आकर फरार हो गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस संबंध में जिला जेल अधीक्षक की शिकायत पर थाना शहर सिरसा में आरोपी के विरूद्ध 28 दिसम्बर 2006 को अभियोग दर्ज किया गया था। उन्होने बताया कि आरोपी जिला पुलिस की मोस्टवांटेड सूची में शामिल था तथा उसे गिरफ्तार करने के लिए उसके छुपने के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही थी।
फोटो

कब्बड्डी में जीएनएम द्वितीय वर्ष की छात्राएं विजयी

सिरसा
    स्थानीय लार्ड शिवा स्कूल आफ नर्सिंग में चल रही खेल प्रतियोगिताओं के आखिरी दिन खिलाडिय़ों में अत्याधिक जोश देखा गया। खेल प्रतियोगिताओं के समापन समारोह में मुख्यातिथि संस्था के सचिव श्री सोम प्रकश एडवोकेट, विशिष्ठ अतिथि संस्था के निदेशक श्री देश कमल विश्रोई व लार्ड शिवा कालेज आफ फार्मेसी के प्रिंसिपल डा0 यशपाल सिंगला थे। कालेज प्रवक्ता विष्णु शर्मा ने जानकारी दी कि आज रस्सा कस्सी के कड़े मुकाबले में जीएनएम प्रथम वर्ष की छात्राओं ने जीएनएम इन्टर्नशिप की छात्राओं को मात दी।  लांग जम्प में जीएनएम इंटर्नशिप की छात्रा रेणु ने 10.5 मीटर लम्बी छलांग लगाकर प्रथम स्थान हासिल किया, 10.2 मीटर लम्बी छलांग लगाकर जीएनएम प्रथम वर्ष की सुदेश ने द्वितीय स्थान हासिल किया। ऊंची कूद में जीएनएम द्वितीय वर्ष की छात्रा अन्नू ने प्रथम व द्वितीय वर्ष की छात्रा सोनिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कब्बडी के रोमांचक मुकाबले में जीएनएम द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने जीएनएम इंटर्नशिप की छात्राओं को बड़े अंतर से हराया। बालीबाल में इंटर्नशिप ने जीएनएम प्रथम वर्ष को हराया।  विजेता टीमों एवं खिलाडिय़ों को मुख्यातिथि व विशिष्ठ अतिथियों ने अपने संबोधन में बधाई दी व अपने संबोधन में मुख्यातिथि ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में खेलों का विशेष महत्व है। इस अवसर पर कालेज आफ फार्मेसी के  डा0 जितेन्द्र सिंह, डा0 प्रिती वासिल, विजय नरेश, गौतम कुमार, रमेश कुमार, स्कूल आफ नर्सिंग की जयोति, मधू, रानी व पल्लवी उपस्थित थे। 

पुलिस पब्लिक संबंधों एवं कानूनी अधिकारों के बारे में जागरूक करने के लिए एक गोष्ठी आयोजित की गई

सिरसा। पुलिस महानिरीक्षक हिसार रेंज श्री अनंत कुमार ढुल द्वारा गठित टीम ने आज नेशनल कॉलेज सिरसा में मानव अधिकार विषयों, पुलिस पब्लिक संबंधों एवं कानूनी अधिकारों के बारे में जागरूक करने के लिए एक गोष्ठी आयोजित की गई। इस गोष्ठी में मानव अधिकार विषय के विशेषज्ञ सज्जन कुमार ने मानव अधिकारों एवं कर्तव्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं से कहा कि जिस समाज में कानून एवं माननीय अधिकारों का सम्मान नहीं होता, वह समाज हर दृष्टि से पिछड़ जाता है। उन्होंने कहा कि हम दूसरों को सम्मान देकर व दूसरों की भावना का ख्याल करके ही अच्छे समाज का निर्माण कर सकते हैं। श्री सज्जन कुमार ने इस अवसर पर छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि वे अपनी ऊर्जा का प्रयोग समाज के उत्थान के लिए करें। उन्होंने कहा कि छात्रों को रोड जाम, सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने जाने विषयों से दूर रहकर एक आदर्श समाज की स्थापना में योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर शहर थाना की बस स्टैंड चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक राजाराम ने पुलिस पब्लिक संबंधों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि बगैर जनसहयोग से शत-प्रतिशत कामयाबी हासिल नहीं की जा सकती। इस अवसर पर अनेक छात्रों ने मानवाधिकारों के विशेषज्ञ सज्जन कुमार से अनेक प्रश्र पूछे जिन्होंने बड़ी सहजता से प्रश्रों का विस्तार से जवाब दिया। इस मौके पर कॉलेज की उप प्राचार्या डॉ. वर्षा चौधरी, डॉ. शत्रुजीत सिंह, प्रो. रविन्द्र पुरी सहित कॉलेज के सैकड़ों छात्र उपस्थित रहे।
फोटो: छात्र-छात्राओं को संबोधित करते मानवाधिकार विशेषज्ञ सज्जन कुमार।

28 फरवरी को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य श्री एच.एस हंसपाल अल्पसंख्यक समुदाय के प्रतिनिधियों से मिलेंगे

 सिरसा, 25 फरवरी। आगामी 28 फरवरी को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य श्री एच.एस हंसपाल स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में सांय दो बजे अल्पसंख्यक समुदाय के प्रतिनिधियों से मिलेंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे।
    यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती पंकज चौधरी ने बताया कि श्री हंसपाल उसी दिन सांय तीन बजे प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक भी लेंगे और केंद्र तथा राज्य सरकारों द्वारा अल्पसंख्यक समुदायों के कल्याण के लिए चलाई गई योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे। इस बैठक में सभी विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित होंगे। बैठक में विशेष रुप से सिक्ख, मुस्लिम, ईसाई, बौद्ध और पारसी समुदाय के लोगों के हित में चलाई जा रही योजनाओं और इन समुदायों के छात्रों के लिए शुरु वजीफा योजनाओं तथा अन्य लाभकारी योजनाओं पर भी चर्चा करेंगे।
    उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा सिरसा जिला को अल्पसंख्यक केंद्रित घोषित किया गया है। इस जिला में मल्टी-सैक्टोरियल डेवलपमेंट कार्यक्रम शुरु किया गया है। इस कार्यक्रम के बारे में भी जिला अधिकारियों से श्री हंसपाल चर्चा करेंगे। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत सिरसा जिला के लिए 17 करोड़ 99 लाख 91 हजार रुपए की राशि स्वीकृत हुई है, जिसमें 15 करोड़ केंद्र सरकार से और 2 करोड़ 99 लाख 91 हजार रुपए की राशि राज्य सरकार से प्राप्त होनी है। उन्होंने बताया कि अभी तक इस योजना के तहत जिला में 11 करोड़ 63 लाख 60 हजार रुपए की राशि खर्च हो चुकी है।
    उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे यह सुनिश्चित करे कि अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित किसी भी व्यक्ति की शिकायत उनके कार्यालयों में लंबित न रहे। इसके साथ-साथ अधिकारी अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़ी योजनाओं के जानकारी भी अपडेट रखे। उन्होंने कहा कि जिला में मल्टी-सैक्टोरियल डेवलेपमेंट कार्यक्रम के साथ-साथ छात्रों की वजीफा योजनाएं वित्तीय निगमों द्वारा विकास योजनाएं मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा, यूजीसी, संस्कृति मंत्रालय द्वारा कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे उपरोक्त सभी योजनाओं की उपलब्धि की रिपोर्ट उनके कार्यालय में प्रस्तुत करे और आगामी 28 फरवरी को होने वाली बैठक में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करे।

बेघर लोगों की जनगणना की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी

सिरसा, 25 फरवरी। अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती पंकज चौधरी ने कहा है कि आगामी 28 फरवरी की रात को की जाने वाली बेघर लोगों की जनगणना की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी जिससे यह सुनिश्चित होगा कि जिला में कोई भी व्यक्ति जनगणना के बिना शेष न बचा हो। श्रीमती पंकज चौधरी आज स्थानीय लघुसचिवालय स्थित डीआरडीए कांफ्रेस हाल में उपमंडलाधीशों एवं चार्ज अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रही थी।
    उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पहले संबंधित
क्षेत्रों में उन स्थानों की पहचान करे जहां बेघर लोगों के रहने ठहरने की अधिक संभावना है। उसी आधार पर 28 फरवरी की रात को उन स्थानों पर जाकर एक-एक बेघर व्यक्ति को जनगणना में शामिल करे। उन्होंने बेघर व्यक्तियों की पहचान को परिभाषित करते हुए बताया कि जो लोग अपना चूल्हा नहीं जलाते वे सभी बेघर व्यक्ति होंगे। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षण संस्थाओं के होस्टलों में रहने वाले छात्रों पर भी विशेष फोकस किया जाए ताकि कोई भी विद्यार्थी जनगणना से वंचित न रहे। इसके साथ-साथ उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनगणना के रिवीजनल राउंड के दौरान प्रोविजनल पोपूलेशन के डाटा इक_ा करने के लिए संबंधित क्षेत्रों में केंद्र बनाए जाएंगे जहां पर सुपरवाईजरों द्वारा अनुसूची प्रोफार्मा का भी मिलान किया जाएगा ताकि इन प्रोफार्मों में किसी प्रकार की त्रुटि न हो। उन्होंने सुपरवाईजरों को निर्देश दिए कि वे पहले ही अपने संबंधित क्षेत्रों में जाकर अनुसूची प्रोफार्मों की जांच कर ले। उन्होंने कहा कि जांच कार्य के लिए सुपरवाईजरों व चार्ज अधिकारियों के साथ-साथ अन्य विभागों के अधिकारियों की ड्यूटियां लगाई जाएगी।
    श्रीमती चौधरी ने कहा कि जिन क्षेत्रों में जनसंख्या बढ़ौतरी की दर कम पाई गई है उन क्षेत्रों पर विशेष फोकस किया जाए। इसके साथ-साथ जो घर बिना आबादी के पाए गए है उन घरों पर भी विशेष ध्यान देने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में जरुरत अनुसार अतिरिक्त प्रगणक तैनात करने की जरुरत है उन क्षेत्रों में प्रगणक तैनात किए जाएंगे। जनगणना के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए जिला के सभी स्कूलों में प्रार्थना के समय अध्यापकों द्वारा विद्यार्थियों को जनगणना की महत्ता बारे बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला में जनगणना का कार्य लगभग 85 प्रतिशत से भी अधिक   पूरा हो चुका है।
    उन्होंने बताया कि जिला के कुल वासियों की संख्या कितनी है या एक दशक में कितनी बढ़ी है इसका सही लेखा जोखा दूसरे चरण में होने वाले अभियान के बाद ही मिलेगा। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण के दौरान यानी 9 से 28 फरवरी तक जिला के किसी भी घर में होने वाली जन्म व मृत्यु की गिनती रिवीजनल राउंड में होगी जो कि 1 से 5 मार्च तक चलेगा। बावजूद इसके अगर किसी का मकान अधिकारी से छूट जाता है तो नागरिक इसकी जानकारी कंट्रोल रुम के टोल फ्री नंबर 1800-110-111 पर दे सकते है। इस अवसर पर डबवाली के उपमंडल अधिकारी ना0 श्री मुनीश नागपाल, उपमंडलाधीश सिरसा श्री एस.के जैन व ऐलनाबाद के उपमंडलाधीश श्री रुप सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

कस्टोडियन की जमीन पर काबिज लोगों का पंजीकरण करने की प्रक्रिया शुरु

सिरसा, 25 फरवरी।  राजस्व विभाग के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा कस्टोडियन की जमीन पर काबिज लोगों का पंजीकरण करने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। जमीन पर काबिज लोग पंजीकरण के लिए आगामी 6 माह तक संबंधित तहसील कार्यालयों में आवेदन कर सकते है। यह बात सिरसा के उपायुक्त श्री युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने अधिकारियों की बैठक में कही।
    उन्होंने कहा कि कस्टोडियन जमीन काबिजों द्वारा भूमि/संपत्तियां उनके कब्जे के आधार पर नियमों में निहित शर्ते पूरी करने पर अंतरण की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जो भौंडेदार, दोहलीदार, बूटीमार, मुकररीदार तथा शाश्वत पट्टेदार उनके पूर्वज तथा उनके उत्तराधिकारी सहित जो 15 अगस्त 1947 या इससे पहले से काबिज हो और लगातार भूमि जोत रहे हो, उनके पक्ष में भूमि 500 रुपए प्रति एकड़ की दर से अन्तरण करवाने के पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि जिन लोगों को भूमि नीति अनुदेश संख्या 7841-जेएन(4)61/2699 दिनांक 29 अगस्त 1961 द्वारा पट्टे पर दी गई भूमि जोत रहा है वह भी उस भूमि को दो हजार रुपए प्रति एकड़ की दर से अन्तरण करवाने हेतु पात्र होगा।
    उन्होंने कहा कि आवेदन पत्रों पर संबंधित तहसीदारों द्वारा विचार किया जाएगा। यदि प्रार्थी योग्य पाया जाता है तो भूमि के अंतरण के आदेश पारित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि तहसीलदार किसी भी प्रार्थना पत्र को अस्वीकार करने के लिए पूर्णत सक्षम भी होगा। यदि वह संतुष्ट है कि आवेदक भूमि अंतरण करवाने का पात्र नहीं है। उन्होंने कहा कि जो आवेदक भूमि अंतरण के लिए योग्य पाया जाता है और अंतरण उसके पक्ष में अनुमोदित हो गया है तब आवेदक को 25 प्रतिशत राशि ब्याने के तौर पर नोटिस प्राप्त होने के एक माह पूर्व जमा करवाएगा। उन्होंने बताया कि यदि काबिज सक्षम अधिकारी द्वारा अंतरण के अनुमोदन की सूचना की प्राप्ति के 60 दिनों के भीतर एकमुश्त कीमत की अदायगी करता है तो वह भूमि संपत्ति की कुल कीमत में 10 प्रतिशत की छूट प्राप्त कर सकता है। जहां राशि एकमुश्त जमा नहीं करवाई जाती बकाया राशि 10 अद्र्धवार्षिक किश्तों में 12 प्रतिशत वार्षिक ब्याज सहित वसूल की जाएगी। पहली किश्त ब्याने के रुप में 25 प्रतिशत की अदायगी की तिथि से छह माह के बाद देय जारी होगी।
    उन्होंने बताया कि जिन लोगों ने 2001 की भूमि अंतरण नीति के तहत आवेदन किया था और उनके आवेदनों पर अंतिम निर्णय नहीं लिया जा सकता उन्हें नए सिरे से आवेदन करना होगा। यदि किसी अपंग व्यक्ति जिसका निष्क्रांत संपत्ति पर नाजायज कब्जा है तथा कब्जे के आधार पर अंतरण करने के लिए आवेदन करता है तो उसे इन नियमों के अंतर्गत निर्धारित कीमत में 10 प्रतिशत की भी छूट प्रदान की जाएगी। ऐसे व्यक्तियों से कोई स्टाम्प शुल्क नहीं वसूल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सिरसा जिला में कस्टोडियन की ग्रामीण क्षेत्र में 303 एकड़ 7 कनाल 16 मरले भूमि है। जिला प्रशासन द्वारा इस भूमि का अंतरण के लिए आवेदन मांगे गए है। प्राथमिक तौर से तहसीलदार को आवेदन किया जाएगा। उन्होंने सभी तहसीलदारों को निर्देश दिए है कि वे इस संबंध में तुरंत कार्यवाही शुरु करे।

युवा नेतृत्व एवं व्यक्तित्व विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

. ओढ़ां  न्यूज
    नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में पन्नीवाला मोटा स्थित आईटीआई संस्थान में युवा नेतृत्व एवं व्यक्तित्व विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित अजय मान ने युवा नेतृत्व के विषय में जानकारी दी और व्यक्तित्व विकास के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने अंग्रेजी दवाओं की बजाय आयुर्वेदिक दवाओं का प्रयोग करने पर बल देते हुए कहा कि ये सेहत के लिए फायदेमंद है। इस कार्यक्रम में प्राथमिक चिकित्सा सहायता प्रशिक्षण कार्यक्रम में रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से डॉ. भूपेंद्र देव ने युवाओं को प्राथमिक चिकित्सा के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर मंच का संचालन करते हुए राष्ट्रीय युवा कोर के स्वयंसेवक संदीप वर्मा ने युवाओं को प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर प्राचार्य जगदीश मिश्रा, स्वयंसेवक राजबीर, हरीश कुमार, विनोद कुमार, गंगाजल, कर्ण सिंह, राजकुमार, सुरेश कुमार और सोहन लाल आदि ने विशेष सहयोग दिया।

ग्राम पंचायत की भूमि स्कूल को दी जाएगी

. ओढ़ां  न्यूज
    खंड के गांव असीर में ग्राम सरपंच कुलदीप सिंह की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत की ग्रामसभा का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम सचिव कर्ण सिंह, कनिष्ठ अभियंता राजाराम, पंच बलवीर सिंह, सुखदर्शन सिंह, प्रगट सिंह, टेक सिंह, परमजीत कौर, नंबरदार करतार सिंह, आंगनबाड़ी वर्कर बीरपाल कौर, मुख्याध्यापक गुरजीत सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस बैठक में गांव की सभी कच्ची गलियों को पक्की करने, मनरेगा के तहत सभी खालों से गाद निकालने और मेंड के साथ मिट्टी लगाने, जलघर से घासफूस आदि साफ करवाने, मिडल स्कूल को अपग्रेड करके हाई स्कूल बनाने, मिडल स्कूल को हाई स्कूल बनाने हेतु स्कूल के पीछे पड़ी ग्राम पंचायत की 4 एकड़ भूमि को मिडल स्कूल की भूमि में मिलाने, गांव में आम रास्तों व शामलात भूमि की पैमाइश करवाने, गांव के आम रास्तों व खेतों को जाने वाले रास्तों पर मिट्टी डलवाने, खालों की मुरम्मत व खस्ताहाल खालों को नए सिरे से बनाने, गांव में सार्वजनिक स्थानों पर पौधारोपण व खुदाई कार्य करवाने तथा स्कूल में दो कमरों का निर्माण करवाने आदि कार्यों से संबंधित प्रस्ताव डाले गए। इसी प्रकार गांव सालमखेड़ा में सरपंच अवतार सिंह, किंगरे में सरपंच हरप्रीत कौर और असीर में सरपंच कुलदीप सिंह की अध्यक्षता में ग्रामसभा की बैठकों का आयोजन किया गया।

गंगा ने लखुआना को 7 विकेट से पराजित किया

. ओढां  न्यूज
    खंड के गांव मलिकपुरा में मलिकपुरा क्रिकेट क्लब द्वारा समस्त गांववासियों व ग्राम पंचायत के सहयोग से आयोजित विशाल क्रिकेट प्रतियोगिता में दूसरे दिन अनेक दिलचस्प मुकाबले हुए।
    पहला मैच गांव गंगा और लखुआना की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखुआना की टीम ने निर्धारित 8 ओवरों में सभी विकेट खोकर 47 रन बनाए जिसमें चार्ली ने 2 चौकों सहित 15 रनों का योगदान दिया। गंगा के गेंदबाज गुरप्रीत ने 2 ओवरों में 8 रन देकर 2 विकेट और गोरा ने 2 ओवरों में 10 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी गंगा की टीम ने 5 वें ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 48 रन बनाकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया जिसमें गुरमेल ने 2 छक्कों सहित 18 रनों और गुरप्रीत ने 2 छक्कों सहित 14 रनों का योगदान दिया। लखुआना के गेंदबाज चार्ली ने 2 ओवरों में 15 रन देकर एक विकेट और संदीप नेहरा ने 2 ओवरों में 20 रन देकर एक विकेट लिया। इस प्रकार गंगा की टीम ने यह मैच 7 विकेट से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच का पुरस्कार गुरप्रीत को मिला जिसने 14 रन बनाने के साथ साथ 2 विकेट भी लिए।
    दूसरा मैच गांव लीलेयांवाली और जंडवाला की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें जंडवाला की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर कुल 65 रन बनाए जिसमें गुरमुख ने एक छक्के व 4 चौकों सहित 40 रनों और सुखा ने 2 चौकों सहित 16 रनों का योगदान दिया। लीलेयांवाली के गेंदबाज कुलदीप ने 2 ओवरों में 11 रन देकर 2 विकेट और लवप्रीत ने 2 ओवरों में 13 रन देकर एक विकेट लिया। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी लीलेयांवाली की पूरी टीम छठे ओवर में 46 रन बनाकर आलआऊट हो गई। इन 46 रनों में कुलदीप ने 2 छक्कों सहित 15 रनों और लवप्रीत ने 7 रनों का योगदान दिया। जंडवाला के गेंदबाज शंभू ने 2 ओवरों में 4 रन देकर 3 विकेट और सुखा ने 2 ओवरों में 9 रन देकर एक विकेट लिया। इस प्रकार जंडवाला की टीम ने यह मैच 19 रनों से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच का पुरस्कार बल्लेबाज गुरमुख को दिया गया जिसने 40 रन बनाए।
    तीसरा मैच गांव किलेयांवाली और टप्पी की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टप्पी की टीम ने निर्धारित 8 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर कुल 38 रन बनाए जिसमें हरदीप ने एक छक्के व 2 चौकों सहित 15 रनों का योगदान दिया। किलेयांवाली के गेंदबाज भूंदड़ ने 2 ओवरों में 8 रन देकर 4 विकेट और काकू ने 2 ओवरों में 5 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी किलेयांवाली की टीम ने 5 वें ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया जिसमें विक्की ने 2 चौकों सहित 12 रनों और काकू ने एक चौके सहित 8 रनों का योगदान दिया। टप्पी के गेंदबाज बिंद्री ने एक ओवर में 8 रन देकर एक विकेट और नरेंद्र ने एक ओवर में 9 रन देकर एक विकेट लिया। इस प्रकार किलेयांवाली की टीम ने यह मैच 7 विकेट से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच का पुरस्कार गेंदबाज भूंदड़ को मिला जिसने 4 विकेट लिए।

पुलिस समाचार

सिरसा। जिला की सदर डबवाली पुलिस ने मुखबरी के आधार पर गांव रिसालियाखेड़ा में छापामार कर जुआ खेल रहे चार लोगों को काबू कर लिया। पुलिस ने मौके से 36820 रूपए की नकदी व ताश बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। जानकारी मुताबिक गोरीवाला चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक रमेश कुमार को सूचना मिली कि कुछ लोग गांव रिसालियाखेड़ा में इक_े होकर सुभाष नामक व्यक्ति के खेत में जुआ खेल रहे है। इस सूचना को पाकर पुलिस ने मौके पर दबिश दी, और मौके से चार लोगों को काबू कर लिया। आरोपियों की पहचान सुभाष पुत्र सहीराम , विनोद पुत्र प्रभूराम, राजेंद्र पुत्र लेखराम निवासी रिसालियाखेड़ा व संदीप पुत्र विश्वामित्र निवासी वनवाला के रूप में हुई है।


सिरसा। रानियां पुलिस ने सट्टाखाईवाली करने के आरोप में सुनील पुत्र रामनिवास निवासी रानियां को 555 रूपए की सट्टाराशि सहित जबकि बग्गा सिंह पुत्र बसंत निवासी संतावाली को 525 रूपए की सट्टाराशि सहित पकड़ा। वहीं एक अन्य घटना में सदर डबवाली पुलिस ने बख्तावर सिंह पुत्र हरफूल सिंह निवासी अमलू पंजाब को 900 ग्राम चूरापोस्त सहित गांव सकताखेड़ा से काबू किया है। शहर डबवाली पुलिस ने जग्गा सिंह पुत्र मोमन सिंह निवासी मंडी डबवाली को 320 रूपए की सट्टाराशि के साथ काबू किया है। शहर डबवाली पुलिस ने मोबाईल चुराने के आरोपी को काबू कर उसके कब्जे से दो मोबाईल फोन बरामद किए है। इस संबंध में मंगतराम पुत्र मदन गोपाल निवासी वार्ड 18 मंडी डबवाली ने आरोपी बिंद्र पुत्र हरदेव निवासी घुक्कांवाली पर दो वोडाफोन के मोबाईल फोन चोरी करने की शिकायत दर्ज करवाई थी। वहीं चौपटा पुलिस ने रविंद्र पुत्र महेंद्र सिंह निवासी नाथूसरी कलां की शिकायत पर छह लोगों के खिलाफ पशु अत्याचार अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान बहादूर पुत्र मंगू निवासी अगरिया, महावीर पुत्र डूंगर निवासी विलासपुर, महेंद्र पुत्र लक्ष्मण निवासी देवखेड़ी, बदरी पुत्र जीवन निवासी विलासपुर जिला भिलवाड़ा राजस्थान तथा श्यामलाल व देहडू पुत्रान अखेराम निवासी नवां गांव हांसी जिला हिसार के रूप में हुई है। गौरतलब है कि बीती रात पुलिस ने दो ट्रकों में भरे 43 बैल पकड़े थे। पकड़े गए पशुओं को नाथूसरी व सिरसा गौशालाओं में भेजा गया है। आरोपियों को आज अदालत में पेश किया जाएगा।

रेल बजट सिरसा संसदीय क्षेत्र के लिए नई सौगात लेकर आया है

सिरसा, 25 फरवरी। सिरसा के सांसद डा. अशोक तंवर ने कहा कि रेल बजट में हरियाणा को दर्जनों नई परियोजनाएं मिली है वहीं यह बजट सिरसा संसदीय क्षेत्र के लिए नई सौगात लेकर आया है। बजट में हुई घोषणाओं के क्रियान्वयन से पूरे सिरसा क्षेत्र की देश के विभिन्न भागों से रेल कन्कटीविटी बढ़ेगी जिससे विशेषकर सिरसा व फतेहाबाद जिले भविष्य में व्यापारिक केंद्रों के रुप में उबरेंगे।
    श्री तंवर ने आज रेलवे बजट पर अपनी संतुष्टि जताते हुए कहा कि यह रेल बजट उनकी अपेक्षाओं के अनुसार है। उन्होंने कहा कि बजट में की गई घोषणाओं से सिरसा, कालांवाली, डबवाली रेल लाईन का रास्ता साफ हो गया है तथा इस रेलवे लाईन के बिछाने का कार्य निकट भविष्य में शुरु होगा जिससे सिरसा जिला पंजाब, राजस्थानों राज्यों से सीधा जुड़ेगा। इसके साथ-साथ जिले की कन्कविटी देश के व्यापारिक केंद्रों सूरत, अहमदाबाद, बड़ौदा से होगी।   
    उन्होंने बताया कि रेल मंत्रालय ने वर्ष 2011-12 के रेल बजट में रोहतक, हिसार, अग्रोहा, फतेहाबाद तथा सिरसा तक रेलवे लाईन के सर्वे के कार्य को भी हरी झंडी मिल गई है। इससे 12वीं पंचवर्षीय योजना में देश के पवित्र धाम अग्रोहा के साथ-साथ फतेहाबाद को रेल सुविधा मिलेगी और सिरसा जिला में एक नई रेलवे लाईन होगी। उन्होंने कहा कि इस रेलवे लाईन के पूरा होने से शताब्दी स्तर की गाडिय़ां सिरसा में दौड़ेगी।
    उन्होंने यह भी बताया कि नरवाना से पटियाला वाया सामाना भी रेल लाईन के सर्वे की स्वीकृति बजट में मिल गई है। इससे सिरसा संसदीय क्षेत्र के सैकड़ों गांवों के लोगों को लाभ होगा। इस रेलवे लाईन के नरवाना तक आने में सिरसा संसदीय क्षेत्र के लोगों के साथ-साथ हरियाणा के लोगों को दिल्ली तक नॉन स्टाम्प सफर करने की भी सुविधा मिलेगी क्योंकि नरवाना से दिल्ली तक रेलवे का डबल ट्रैक बिछ चुका है जिससे नरवाना और दिल्ली की दूरी मात्र अढ़ाई घंटे में नापी जा सकेगी। उन्होंने कहा कि रेल बजट में हिसार, जोधपुर नई रेल गाड़ी मिलने से उनकी और आस बंधी है क्योंकि वे इस गाड़ी को सिरसा तक बढ़वाएंगे। इसके लिए शीघ्र ही रेल मंत्री सुश्री ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे। उन्होंने रेलवे पटरी के पास रहने वाले गरीबों के लिए सुखी गृह योजना शुरु करने का भी स्वागत किया है और इस योजना के लिए गरीब लोगों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि सिरसा रेलवे स्टेशन के पास लगभग 500 एकड़ भूमि है। इस भूमि पर रेलवे वाशिंग शैड बनाने के साथ-साथ सुखी गृह योजना के तहत गरीब लोगों के लिए घर बनाने हेतु भी जोरदार प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2011-12 रेल बजट जहां देश के लिए राजस्व बढ़ाने वाला बजट है वहीं इस बजट में हर वर्ग के लोगों को यात्रा संबंधी राहत मिली है। एसी रेलवे टिकटों के मूल्य में कमी और किसी भी श्रेणी में किराया ना बढ़ाया जाना तथा रेल यात्रियों को अधिक सुविधाएं देने वाला यह बजट केंद्र सरकार की सुझ बुझ को दर्शाता है। उन्होंने सिरसा संसदीय क्षेत्र में तीन नई रेलवे लाईनों के सर्वेक्षण की घोषणा के लिए रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया है और कहा कि यह रेलवे लाईने शीघ्र अस्तित्व में आएगी जिससे सिरसा संसदीय क्षेत्र में रोजगार के साधन बढ़ेंगे और विकास के नए आयाम स्थापित होंगे।

श्री अरोड़वंश सभा की एक आवश्यक बैठक कल 26 फरवरी को

सिरसा, 25 फरवरी । श्री अरोड़वंश सभा की एक आवश्यक बैठक कल 26 फरवरी को सायं सात बजे चावला स्वीट्स पर आयोजित की जाएगी। सभा के प्रधान वीरेंद्र बाहिया ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता पूर्व उद्योग मंत्री एवं सभा के संरक्षक लछमन दास अरोड़ा करेंगे। इसके अलावा बैठक में पंजाबी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल सेतिया, सभा के प्रदेशाध्यक्ष नरेश मलिक तथा मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया समन्वयक संजय अरोड़ा सहित अनेक लोग शिरकत करेंगे।

प्रादेषिक समाचार, हिन्दी (तिथिः-25.02.2011)

मुख्य समाचारः
 
ऽ  मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रेल बजट का स्वागत करते हुये कहा कि नई
गाड़ियों के चलने से हरियाणा वासियों को फायदा पहुचेगा।
ऽ  केंद्र सरकार ने संसदीय और विधानसभा चुनावों के लिये उम्मीदवारों के लिये
खर्च सीमा में बढ़ोतरी कर दी है।
ऽ  हरियाणा सरकार पषु पालकों को आधुनिक जानकारी देने के साथ साथ उन्हें
मार्केटिंग के गुर भी सिखायेगी।
ऽ  वन मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने लोगों से संरक्षित जीव तेंदुए को मारने या
नुकसान न पहुचाने की अपील की है।
 
क्द्रीय रेल मंत्री  मंमता बैनर्जी ने आज लोकसभा में अपना रेल बजट पेष किया। उन्होंने
कहा कि इस वर्ष रेल आधारित उद्याोग स्थापित किये जायेगे औश्र देष के आई आई टी
संस्थानों, डी एम डब्लू पटियाला और आर सी एफ कपूरथला के माध्यम से आधुनिक
टेक्नौलौजी दी जायगी। रेल मंत्री ने टिकट बुकिंग के लिये गो इंडिया स्मार्ट कार्ड षुरू
करने की घोषणा की जो पूरे देष में काम करेगा उन्होने कहा कि रेलवे सिक्योरिटी
हेल्पलाइन भी षुरू करेगी और आर पी एफ में 13 हजार नई भर्तियां होगी। उन्होने रेलवे
में सोलह हजार पूर्वसैनिकों की भर्ती करने का भी ऐलान किया। रेल मंत्री ने ए सी
क्लास की इंटरनेट बुकिंग वाली टिकट दस रूपये और नॉन ए सी टिकट पांच रूपये
सस्ती करने की घोषणा की ।  रेल मंत्री  ने अपने बजट में लुधियाना नई दिल्ली के
बीच नई  ष्षताब्दी, जयपुर आगरा, दिल्ली लुधियाना, अहमदाबाद दारें तो दिल्ली
लुधियाना, आगारा, दिल्ली, षताब्दी, लुधियाना, नई दिल्ली एक्सप्रैस, जयपुर दिल्ली के
बीच डबल डेक गाड़ी और जोधपुर से दिल्ली एक्सप्रैस गाड़ी चलाने की घोषणा की।
इसके अलावा जोधपुर से हिसार तक पैसंजर ट्रेन चंडीगढ़ से जयपुर अजमेर के बीच नई
ट्रेन और अलवर से चरखी दादरी तक रेल चलाने की घोषणा भी की गई। गौरतलब है
कि रेल बजट में लगातार 8 वीं बार रेल किराये में कोई वृद्धि नही की गई और रेल मंत्री
ने कहा है कि रेल रोकों आंदोलन से मुक राज्यों को ईनाम स्वरूप दो गाड़िया और
प्रोजक्ट दिया जायेगा। मुख्यमंत्री  श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि इन नई गाड़ियों
के चलने से प्रदेषवासी लाभान्वित होगे और बजट को उन्होने आम आदमी के हक में
बताया है। हरियाणा के राहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने रोहतक महम हांसी रेल लाइन
सर्वे को मजूर कर और हरियाणा से नई गाड़िया चलाने के लिए रेल मंत्री का आभार
व्यक्त किया है। कांग्रेस प्रवक्ता वेद प्रकाष विद्रोही ने भी इस बजट को विकासात्मक
और आम आदमी के हित में बताया है।
------------------------------------
 
केंद्र सरकार ने उम्मीदवारों के चुनाव खर्च बढ़ा दिये है। विधि मंत्रालय की अधिसूचना  
के मुताबिक, संसदीय निर्वाचन के लिये अधिकतम सीमा 40  लाख तथा विधानसभा
निर्वाचन के लिये 16 लाख रूपये तय किये गये है। अब तक संसदीय चुनाव के लिए
अधिकतम खर्च सीमा 25 लाख और विधानसभा चुनाव के लिये दस लाख रूपये थी। यह
अधिसूचना निर्वाचन आयोग के साथ विचार विमर्ष के बाद जारी की गई है और चुनाव
नियम 1961 में और संषोधन किये जायेंगे।
‘------------------------------------
 
परिवहन मंत्री श्री ओम प्रकाष जैन ने कहा है कि प्रदेष  सरकार अगले महीने नई
परिवहन नीति लागू कर रही है। जिसमें पुरोन नौ सौ सहकारी समितियों के लाइसेंस
धारकों सहित कुल 2700 परिवहन समितियों को लाइसेंस जारी किये जायेगे। कैथल में
षिकायत निवारण बैठक में बोलते हुये उन्होंने कहा कि नई नीति में प्रावधान है कि यदि
संबंधित परिवहन समिति निर्धारित रूट पर बसें नही चलाती तो दोबार चालाान काटने के
बाद तीसरी बार उसका दिनों सात सौ नई बसें खरीदी गई है। जिससे विभाग के बेड़े में
4100 बसें हो गई है।
------------------------------------  
जलवायु परिवर्तन कृषि उत्पादन के लिये चुनौती बनता जा रहा है और यदि इससे नही
निपटा गया तो खाद्य सुरक्षा केे लिये गंभीर संकट उत्पन्न होगा। कृषि विष्वविद्याालय के
कुलपति डा के एस खोखर ने कहा है कि खाद्यान्न उत्पादन बढ़ाना आवष्यक है और
सघन कृषि तथा उर्वरकों के असतुलित प्रयोग से क्षीण हुये भू स्वास्थ्य के चलते पहले से
ही कृषि पैदावार में ठहराव की स्थिति हैं आज हिसार  में मृदा स्वास्ळ एवं सभन्वित
पोषक तत्व प्रबंधन विषय पर एक सगोष्ठी का उद्घाटन करते हुये डा खोखर ने कहा
कि जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिये सरकार ने 300 करोड़ रूपये की व्यवस्था की
है।
------------------------------------
 
खेलों के साथ साथ हरियाणा अब पशु पालन और दुग्ध उत्पादन में भी देश में एक
अग्रणी राज्य बन गया है। और   सरकार किसानों की आधुनिक जानकारी के साथ साथ
मार्केटिंग के गुर भी सिखाएगी।आज एनडीआरआई करनाल  में राज्य स्तरीय पशु मेले
का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में राज्य किसान आयोग के चेयरमैन डॉ
आरएस परोदा ने कहा कि हरियाणा की बेहतर नस्लों को बचाने के लिए पशुओं का
नॉटिफिकेशन किया जा रहा है। उन्होनें कहा कि सरकार ऐसे पशु मेलों के माध्यम से
किसानों में पशुपालन के प्रति रूचि बढ़ाने का प्रयास कर रही है और इसके अच्छे  
परिणाम भी  आ रहे है। उन्होंने कहा कि प्रति पशु दुग्ध उत्पादन 25 से 30 किलो करने
के लिए किसानों को विशेष प्रोत्साहन दिया जाएगा।  
------------------------------------
 
वित्त एवं वन मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने लोगों से अनुरोध किया है कि जब कभी
उनका सामना तेंदुए से हो जाय या तेदुआ आबादी क्षेत्र में आ जाए तो न षोर मचाऐ न
तेंदुए को डरायें और न ही उसे मारे या घायल करें क्योकि तेंदुआ वन्य जीवन अधिनियम
के तहत सुरक्षित जीव है इस नियम का उल्लंघन करने वाले को सात साल की सजा
और 25000 तक का जुर्माना हो सकता है। उन्होंने कहा कि तेदुआ दिखने पर इसकी
सूचना वन्य प्राणी विभाग को दें।
------------------------------------
 
सर्वोच्च न्यायालय ने कहा है कि निजी षिक्षण संस्थाओं सरकार के उस फॅैसले की
षिकायत नहीं कर सकते जो षिक्षा के अधिकार कानून के तहत आर्थिक रूप से कमजोर
वर्गो के लिये 25 प्रतिषत सीटें आरक्षित रखने से संबद्ध है क्योंकि यह देष के समृद्ध
भविष्य के लिये किया गया निवेष है। तीन जजों मुख्य न्यायाधीष एस एच कपाडिया, के
एस राधाकृष्ण तथा स्वतंत्र कुमार की बेंच ने कहा कि सरकार द्वारा आर्थिक रूप से
कमजोर वर्ग के बच्चों को प्राईवेट स्कूलों में स्तरीय षिक्षा देने के प्रयास में कोई खराबी
नहीं हैं सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि फिर भी वो इस कानून को खत्म कर देंगे , यदि
निजी स्कूल यह सिद्ध कर दें कि षिक्षा के अधिकार के तहत जिसमें 6 से 14 वर्ष के
बच्चों को मुफत व आवष्यक षिक्षा दी जाती है। इससे उनकों सवैधानिक सिद्धन्तों का
हनन होती है।
------------------------------------
 
हिसार कृषि विष्वविद्याालय के अनुसंधान निदेषक डां आर पी नरवाल ने कहा है कि
राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में फूलों की बढ़ती मांग को  देखते हुये फूल उद्योग को
और प्रोत्साहन दिया जाना चाहिये। सजावटी बागवानी पर यहां आयोजित तीन सप्ताह के
प्रषिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुये उन्होंने कहा कि व्यावसायिक खेती को सफल
बनाने में फूलों की खेती का अहम योगदान है। वहॉ के बागवानी विभाग छात्र कल्याण
निदेषालय व रोजगार इकाई के सहयोग से किये गये आयोजन में बताया गया कि
मेरीगोल्ड, जरबरा और गलैडियस जैसे फूलों की नई किस्में विकसित की गई है जिसके
प्रचार प्रसार के लिये प्रषिखण आयोजित होते रहते है।
------------------------------------
 
हरियाणा फुटबाल एसोसिषन के मध्यम एवं रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा के प्रयासों
के फलस्वरूप हरियाणा व हालैंड की जूनियर फुटबाल टीम के बीच मैच खेले जायेंगे।
हरियाणा फुटबाल संघ के सचिव सुनील भारद्वाज ने बताया है कि एक मार्च को पहला
मैच फरीदाबाद में दूसरा तीन को बादली में तीसरा पांच को रोहतक में और चौथा मैच
गुड़गंाव में आठ मार्च को होगा। हालैंड की टीम परसों भारत पहुंच रही है।
------------------------------------

Thursday, February 24, 2011

प्रादेषिक समाचार, हिन्दी (तिथिः-24.02.2011)

मुख्य समाचारः
ऽ  हरियाणा अपराध, अपराधिक ट्रैकिंग नेटवर्क एवं प्रणाली के क्रियान्वयन, संचालन
और रख रखाव के प्रस्ताव के लिए अनुरोध जारी करने  वाला देष का पहला
राज्य बना।
ऽ  जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी मंत्री ने आगामी गर्मी मौसम में अधिकारियों को पर्याप्त
पेयजल आपूर्ति सुनिष्चित करने के लिए योजना तैयार करने को कहा।
ऽ  आकाषवाणी वार्षिक पारितोषिक वितरण 2009 समारोह कल चंडीगढ़ में आयोजित
किया जा रहा है।
ऽ  भूमि अधिग्रहण के विरोध में रोहतक में धरने पर  बैठे किसान नेता की गोली
मारकर हत्या कर दी गई है।



पूरे देष में पुलिस बल के आधुनिकीकरण के लिये चल रही योजना के तहत हरियाणा
अपराध ट्रैकिग नेटवर्क के क्रियान्वयन संचालन तथा परियोजना के रखरखाव के लिये
प्रणाली इंटीग्रेटर के चयन के प्रस्ताव का अनुरोध जारी करने वाला देष का पहला राज्य
बन गया है। मंख्य सचिव श्रीमती उर्वषी गुलाटी की अध्यक्षता में चंडीगढ़ में हुई राज्य
अपैक्स कमेटी की चौथी बैठक में बताया गया कि दूसरा पूरा विवरण राष्ट्रीय अपराध
ब्यूरो की  वैबसाइट पर उपलब्ध है तथा इस सी सी टी एन के क्रियान्वयन में अपराधों
की बेहतर खोज संभव हो सकेगी और इसके लिये केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 6 करोड़ 22
लाख रूपये की राषि प्राप्त हुई है।
------------------------------------

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्रीमती किरण चौधरी ने आज विभागीय अधिकारियों को
गर्मी के मौसम में पर्याप्त जल आपूर्ति सुनिष्चित करने के लिये योजना बनाने के निर्देष
दिये। अंबाला, यमुनानगर, करनाल, कैथल, सिरसा और सोनीपत सर्कल के एस इ एस
और अक्स इ एन की चंडीगढ़ में बुलाई बैठक में उन्होंने षीघ्र मुख्यालय पर तुरन्त
राहत उपायों के अनुमान भेजने को कहा ताकि समक्ष अधिकारी की स्वीकृति ली जा
सके। उन्होंने कहा कि टेंडरिग की प्रकिया में पूर्ण पारदर्षिता व निष्पक्षता होनी चाहिये।
उन्होंने यह भी सुनिष्चित करने को कहा कि पूरे राज्य में सीवरेज सफाई का काम एक
मास में पूरा हो जाय और षहरों में अस्वच्छ कनैक्षनों का पता लगा कर उनमें सुधार
किया जाय।
------------------------------------

प्ंाचकूला में षीघ्र ही पुलिस विभाग द्वारा उंगलियों के निषान मिलाने का केंद्र स्थापित
किया जायेगा। इसमें अपराधियों को पकड़ने में आसानी होगी। इस समय राज्य में ऐसे
केवल आठ केंद्र है इसका सीधा संपर्क मधुबन करनाल से होगा इकटठे किये गये फिगर
प्रिट कम्पयूटर द्वारा भेजे जायेंगे।
------------------------------------

हरियाणा की मूर्थल स्थित दीन बंधु छोटू राम यूनिवर्सिटी ने राज्य एग्रो इंडस्ट्रीज
कारपोरेषन के साथ एक अनुबंध किया है जिसके तहत दोनों संस्थानों में तकनीकी खोज
और षिक्षा संबंधों को मजबूत किया जायगा। अनुबंध पांच वर्ष तक जारी रहेगा और इसे
आगे पांच सालों के लिये बढ़ाया भी जा सकेगा। अनुबंध के अमल में आने से दोनों
संस्थानों के विद्याार्थी और प्राध्यापक टिषु कल्चर, खुंभ उत्पादन, प्रौसिंसिग प्रौद्याोगिकी
के केचुआखाद और औषधीय पौधों आदि के क्षेत्र में मिलकर खोज को आगे बढ़ा सकेंगे।
------------------------------------

बिजली उपभोक्ताओं की मीटर रीडिंग व बिलिंग संबंधी षिकायतों के निवारण हेतु दक्षिण
निगम क्षेत्र के सभी 22 लाख उपभोक्ताओं के मीटर अकयूचेक मीटर से चेक करेगा। इस
काम को दो महीनों में कर लिया जायगा। निगम के प्रबंध निदेषक मोहम्द षाईन के अनुसार बिल व मीटर रीडिंग संबंधी षिकायतों की अधिकता के कारण ऐसे निर्देष जारी
किये गये है। उससे मीटरों की सपूर्ण जांच हो सकेगी और मीटर के साथ की जाने
वाली छेड़ छाड़ का भी पता चल जायगा। वास्तवतिक खपत के अनुरूप बिल न बन पाना
भी घाटे का मुख्य कारण है।
------------------------------------

केंद्र सरकार ने कहा है कि खाद के मूल्यों से नियंत्रण हटाने संबंधी कोई निर्णय नही
लिया गया हैं रसायन एवं खाद मंत्री श्री कांत जेना ने लोक सभा को बताया कि इस
मामलें में निर्णय मंत्रियों में निर्णय, मंत्रियों के समूह के सुझाव आने के बाद ही लिया
जायगा। उन्होंने कहा कि खाद की पर्याप्त उपलब्धता है और राज्यों को भरपूर खाद
उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने बताया कि दो लाख 20 हजार खुदरा बिक्री केंद्रों पर
खाद उपलब्ध है और खाद की किसानों तक पहुॅच सुनिष्चित करने की जिम्मेदारी राज्यों
की है। उन्होंने कहा कि अब तक खाद सबसिडी पर 80 हजार करोड़ रूपये खर्च किये
गये है।
------------------------------------

आकाशवाणी का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह कल चंडीगढ़ के टैगोर थियेटर में
आयोजित हो रहा है। जिसमें पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रषासक षिवराज
पाटिल विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे। पुरस्कार स्थापना के बाद पहली बार ये समारोह
चंडीगढ़ में हो रहा है। जिसकी अध्यक्षता  केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री श्रीमती अंबिका
सोनी करेंगी जबकि प्रसार भारती की चेयर पर्सन श्रीमती मृणाल पांडे इस मौके पर
विषेष सम्मानित अतिथि होंगी। पुरस्कार वितरण के बाद पंजाब, हरियाणा और हिमाचल
प्रदेष की संस्कृति को दर्षाता एक रंगारंग संगीत और नृत्य का कार्यक्रम भी होगा। इस
वर्ष प्रोग्राम इंजीनियरिंग संगीत और  आकाषवाणी के समाचार सेवा प्रभाग से संबंधित
लगभग 30 वर्गो से जुड़े व्यक्तियों को ये पुरस्कार दिये जाने है।
-----------------------------------

रोहतक के गांव खेड़ी साध के पूर्व सरपंच एवं किसान नेता मनोज सिंधु की आज गोली
मारकर हत्या कर दी गई। वे भूमि अधिग्रहण के विरोध में औद्योगिक परिसर के बाहर
धरने पर बैठे थे। जानकारी के अनुसार करीब 12 बजे दो युवक आए और उन्हें गोली
मार कर फरार हो गए। मनोज को तुरंत रोहतक पीजीआई ले जाया गया, जहां उनकी
मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। घटना से गुस्साए लोगों ने राष्ट्रीय
राजमार्ग नंबर दस को जाम कर दिया। हरियाणा रोडवेज की एक बस के षीशे तोडे।
समाचार लिखे जाने तक स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।
------------------------------------

वातावरण बदलाव बारे प्रधान मंत्री परिषद ने देष में वन क्षेत्र बढ़ाने के लिये 46 हजार
करोड़ रूपये का एक कार्यक्रम मजूंर किया है। ग्रीन इंडिया मिषन नामक इस कार्यक्रम
का उद्देष्य आगामी दस सालों में वन क्षेत्र में पांच मिलियन हैक्टेयर की वृद्धि करना है।
इस कार्यक्रम के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी वातावरण एवं वन मंत्रालय को दी गई है।
------------------------------------

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय को पिछले वित्त वर्ष के अंत तक मगनरेगा को लागू
करने में बरती गई अनियमिताओं संबंधी कुल 13 सौ षिकायतें मिली है। हरियाणा से
ऐसी 25 और पंजाब से 12 षिकायते मिली। जिनके निवारण हेतु उन्हें संबंधित राज्यों
को भेजा गया है। लोकसभा में एक प्रष्न के उत्तर में यह जानकारी देते हुये केंद्रीय
ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री प्रदीप जैन आदित्य ने बताया कि हरियाणा को मगनरेगा
के लिये बीते वित्त वर्ष में 48 करोड़ 73 लाख रूपये के फंड जारी किये गये और अभी
मगनरेगा के तहत नए कार्यों को षामिल करने का कोई प्रस्ताव नहीं है।
------------------------------------

प्ंाचकूला जिला अदालत में स्थाई लोकअदालत षुरू की गई है जहां हर तरह की पब्लिक
यूटिलीटी की षिकायतें सुनी जायेगी। इस अदालत में कोई भी व्यक्ति सादे कागज पर
षिकायत  दे सकता है। इसके फैसलें के विरूद्ध केवल उच्च न्यायालय में ही अपील की
जा सकेगी।
------------------------------------





 

हुड्डा सरकार आज हर मायने में एक बेहतरीन सरकार

सिरसा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश की हुड्डा सरकार आज हर मायने में एक बेहतरीन सरकार है जिसकी वजह से आज हरियाणा देश में विकास के मामले में शीर्ष क्रम पर खड़ा है। उन्होंने यह बात गत् दिवस गांव फूलकां में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। वे यहां बलबीर राड के विवाह पर वर-वधू को आशीर्वाद देने आए हुए थे। इस अवसर पर उनके साथ प्रदेश युवा कांग्रेस मीडिया सेल के उपाध्यक्ष संजय शर्मा व देवेंद्र सोनी भी मौजूद थे। विवाह समारोह में शिरकत करने के पश्चात श्री शर्मा ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उन्हें अपने स्तर पर पूरा करवाने की बात कही। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की विकास परक स्पष्ट नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए हर पार्टी कार्यकर्ता को जमीनी स्तर पर कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की कथनी व करनी में समानता है जिसके चलते विकास परक योजनाएं केवल घोषणा मात्र न रहकर धरातल पर भी दिखाई दे रही हैं। जिसके साथ ही गांव का हरेक आदमी इससे लाभ प्राप्त कर रहा है। उन्होंने कहा कि चाहे वह महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना हो या फिर सरकार की भूमि अधिग्रहण की नीति इससे किसानों व गरीब मजदूरों को पूरा-पूरा लाभ मिल रहा है।
    उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानों को ऋण की सुविधा देने तथा बिजली-पानी की जरूरत को पूरा करने से आज किसानों की फसले अच्छी पैदावार दे रही हैं जिसका सबसे अधिक लाभ छोटे किसानों को मिल रहा है। इस मौके पर गांव फूलकां के सरपंच रामप्रताप बाजिया, पूर्व सरपंच हजारी लाल राड, राम स्वरूप राड, कृष्ण कुमार राड, गूगन राम, तिलक राज कंबोज, राम कुमार राड, ओम प्रकाश खट्टर, जगदीश छिंपा, प्रेम अरोड़ा, मनीराम छिंपा, रतना राम गोदारा सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

डा.के.वी.सिंह ने किया पिपली चैक पर सरपंच आटो मार्केट का उद्घाटन

मण्डी डबवाली
मुख्यमन्त्री हरियाणा के पूर्व विशेष कार्यधिकारी डा.के.वी.सिंह ने गांव पिपली के कालांवाली रोड़ स्थित चैक पर पिपली के पूर्व सरपंच रविन्द्र कुमार द्वारा निर्मित सरपंच आटो मार्केट का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमुह को सम्बोधित करते हुए डा.सिंह ने कहा कि रविन्द्र शर्मा द्वारा निर्मित इस आटो मार्केट से यहां के काफी युवाओं को रोजगाार मिलेगा तथा साथ ही आसपास लगते गांवो के किसानो को भी फायदा होगा,क्योकि उनको अपने नजदीक ही यह सुविधा उपलब्ध होने से किसानो को डबवाली या कालांवाली नहीं जाना पड़ेगा इससे उनको धन व समय की बचत होगी। युवाओ को काम मिलने से वे नशे से भी दूर रहेगे तथा उनको अपने परिवार का भरण पोषण मे भी मदद मिलेगी। उन्होने उपस्थित युवाओं से अपील भी की कि आप पढ लिखकर स्वरोजगार अपनाऐं, क्योकि सभी युवाओ को सरकारी नौकरी सम्भव नहीं हैं। डा. सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार ने आज जो भयमुक्त माहौल बनाया है उसी के फलस्वरूप आज गांवो में भी शहरो क तर्ज पर मार्केट सथापित होने लगे हैं,इसका ताजा उदाहरण पिपली चैक पर स्थापित  मार्केट है। उन्होने रविन्द्र शर्मा को सरपंच आटो मार्केट का निर्माण करने पर बधाई देते हुए कहा कि आपका यह प्रयास सराहनीय हैं तथा मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि आपका यह आटो मार्केट निरन्तर सफलता की और अग्रसर रहें। इस सभा को ब्लाक डबवाली शहर के प्रधान पवन गर्ग व परमजीत सिंह माखा ने भी सम्बोधित किया तथा मंच संचालन का कार्य मास्टर शामलाल पिपली ने किया। इस मौके पर डा.के.वी. का रविन्द्र शर्मा व मालवा प्रान्तीय ब्राहम्ण सभा के अध्यक्ष सोमवीर शर्मा शाल औढाकर व पगड़ी पहनाकर सम्मान किया।
              इस अवसर पर डा.सुरेन्द्र पाल जस्सी,सन्दीप चैधरी,राजकुमार शर्मा,दर्शन सिंह हस्सु,गुलाब सिंह नौरंग,बलविन्द्र शर्मा, शमिन्द्र सरपंच,केवल शर्मा,डा.हरविन्द्र सिंह,राजसिंह पिपली,जगराज सिंह खोखर सहित सैकड़ो की संख्ह्यया मे पिपली के आसपास के गणमान्य नागरीक उपस्थित थे।

अरोड़वंश सभा की 25 फरवरी

सिरसा, 24 फरवरी । श्री अरोड़वंश सभा की एक आवश्यक बैठक कल 25 फरवरी को सायं सात बजे चावला स्वीट्स पर आयोजित की जाएगी। सभा के प्रधान वीरेंद्र बाहिया ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता पूर्व उद्योग मंत्री एवं सभा के संरक्षक लछमन दास अरोड़ा करेंगे। इसके अलावा बैठक में पंजाबी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल सेतिया, सभा के प्रदेशाध्यक्ष नरेश मलिक तथा मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया समन्वयक सहित अनेक लोग शिरकत करेंगे।

155 रूपये मासिक की बढ़ोतरी की घोषणा श्रमिकों के साथ किया गया मजाक :लक्की चौधरी

  इंडियन नेशनल लोकदल श्रमिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष लक्की चौधरी ने मुख्यमंत्री भुपिन्द्र सिंह हुड्डा द्वारा गत् दिवस राज्य के कुशल श्रेणी तथा ईंट भट्ठा श्रमिकों के वेतनमान में 155 रूपये मासिक की बढ़ोतरी की घोषणा को श्रमिकों के साथ किया गया मजाक करार देते हुए इसकी कटु आलोचना की है। आज यहां जारी एक विज्ञप्ति के माध्यम से इस श्रमिक नेता ने कहा कि कांग्रेस राज में बेलगाम हुई मंहगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है। ऐसे में इस मामूली मासिक वृद्धि की घोषणा से राज्य का मजदूर वर्ग अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्री शिवचरण शर्मा भी मुख्यमंत्री भुपिन्द्र सिंह हुड्डा की तरह ही केवल घोषणा मंत्री बनकर रह गये हैं और वे मजदूरों के हितों की रक्षा करने के स्थान पर कोरी घोषणाओं से श्रमिक वर्ग को लुभाने के असफल प्रयास कर रहे हैं। लक्की चौधरी ने कहा कि इस वक्त हरियाणा का श्रमिक वर्ग चौतरफा मंहगाई,अशिक्षा तथा बेरोजगारी का बुरी तरह से शिकार है और राज्य सरकार द्वारा लगातार लागू की जा रही जनविरोधी नीतियों के कारण उसका जीना दूभर हो गया है। श्रमिक नेता ने राज्य की कांग्रेस सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि वह अपनी नीतियों में शीघ्र अतिशीघ्र परिवर्तन करते हुए उन्हें मजदूर हितैषी बनाने के लिए कदम उठाए अन्यथा राज्य का पूरा श्रमिक वर्ग इनैलो के नेतृत्व में इन नीतियों के विरूद्ध उठ खड़ा होगा तथा राज्य सरकार को उसके रोष का सामना करना पड़ेगा। श्री चौधरी ने कहा कि राज्य का मजदूर वर्ग बड़ी तेजी से इनैलो श्रमिक प्रकोष्ठ से जुड़ रहा है तथा उसे विश्वास हो गया है कि केवल इनैलो ही उनकी सभी समस्याओं का समाधान कर सकती है। उन्होंने सभी मजदूरों को श्रमिक प्रकोष्ठ से जुडऩे का आह्वान करते हुए कहा कि इनैलो के नेतृत्व में मजदूर विरोधी कांग्रसी सरकार को उखाड़ फैंकना ही श्रमिको के सर्वाधिक हित में है।