Friday, November 11, 2011

समाचार News 12.11.2011

स्पैट-2012 के लिए सिरसा जिला में 12 हजार 353 विद्यार्थियों का ऑनलाइन रजिस्टे्रशन किया गया है
सिरसा
12 नवंबर।     जिला में अब तक हरियाणा खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा स्पैट-2012 के लिए सिरसा जिला में 12 हजार 353 विद्यार्थियों का ऑनलाइन रजिस्टे्रशन किया गया है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री समीर पाल सरौ ने बताया कि स्पैट का पहला राउंड स्कूलों में आगामी 17 नवंबर तक किया जा रहा है। इस पहले राउंड में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को संबंधित स्कूल द्वारा राउंड दो के लिए भेजा जाएगा। इसके बाद खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग अपने स्तर पर स्पैट राउंड का आयोजन करवाएगा। उन्होंने बताया कि स्पैट का दूसरा राउंड आगामी 6 से 15 दिसंबर तक किया जाएगा और स्पैट-2012 के लिए अंतिम राउंड 20 से 25 जनवरी 2012 तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी तक पूरे प्रदेश में कुल 3 लाख 54 हजार 989 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया है जिनमें सबसे अधिक 53 हजार 16 विद्यार्थियों का रजिस्टे्रशन भिवानी जिला से हुआ है। रजिस्टे्रशन की संख्या में दूसरा स्थान हिसार जिले का है जहां से 24 हजार 427 विभिन्न आयु वर्ग के विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।
    श्री सरौ ने बताया कि स्पैट में शारीरिक परक विभिन्न सात मानदंड निर्धारित किए गए हैं जिनमें एक एथलीट को अपनी पूरी क्षमता का प्रदर्शन करना होता है। इसमें 800 मीटर की दौड़, 30 मीटर की दौड़,  6310 शटल रन, मेडिसिन बॉल थ्रो, दंड बैठक, ऊंची कूद और लंबी कूद शामिल हैं। इन मानदंडों में विद्यार्थियों को उत्तीर्ण होने के लिए 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करना जरूरी है। उन्होंने बताया कि स्पैट कार्यक्रम के लिए राज्य के सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों में आगामी 8 से 17 दिसंबर तक खेल सप्ताह भी मनाया जाएगा।
    उपायुक्त के अनुसार प्रदेश में अनुसूचित जाति के युवाओं को खेलों के प्रति ओर अधिक आकर्षित करने के उद्देश्य से प्लेयर प्ले योजना भी तैयार की गई है। इस योजना के तहत अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर स्थान पाने वाले अनुसूचित जाति के खिलाडिय़ों को वजीफा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पहले तीन स्थानों पर रहने वाले अनुसूचित जाति के खिलाडिय़ों को क्रमश: सात हजार, छह हजार व पांच हजार रुपए की राशि वजीफा के रूप में दी जाएगी। राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में पहले तीन स्थान पाने वाले खिलाडिय़ों को पांच हजार, चार हजार व तीन हजार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। इसी प्रकार से राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान पाने वाले खिलाडिय़ों को तीन हजार से 3500 रुपए, 2500 और 1500 रुपए की राशि वजीफा के रूप में दी जाएगी। उन्होंने बताया कि महिला एथलैटिक्स के लिए उक्त राशि के साथ-साथ एक-एक हजार रुपए की राशि अधिक दी जाएगी। यह वजीफा की राशि एक वर्ष तक के लिए दी जाएगी। इसके साथ-साथ अनुसूचित जाति के अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय मैडल विजेता खिलाडिय़ों को विभाग द्वारा नि:शुल्क प्रशिक्षण यात्रा और सभी प्रकार के खेल उपकरण भी मुहैया करवाए जाएंगे।
    उन्होंने बताया कि प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में 138 राजीव गांधी ग्रामीण खेल परिसरों और 235 मिनी स्टेडियमों का निर्माण करवाया गया है। प्रदेश में नौ स्विमिंग पुल, पांच मल्टीप्रपज हॉल, तीन स्निथैंटिक व एथलैटिक और पांच हॉकी एस्ट्रोट्रफ बनाए गए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को और ज्यादा बढ़ावा देने के लिए 36 खंडों पर स्टेडियम तथा 1857 गांवों और स्कूलों में पायका केंद्र स्थापित किए गए हैं। इसके साथ-साथ 55 राजीव गांधी ग्रामीण खेल परिसरों का भी निर्माण कार्य जारी है। इस प्रकार से कहा जा सकता है कि हरियाणा देश में खे्रल मैदान क्षेत्र उपलब्ध करवाने वाला पहला प्रदेश है। उन्होंने बताया कि सिरसा जिला में  अनुसूचित जाति की 50 प्रतिशत से अधिक जनसंख्या वाले गांव जोधपुरिया, कुईमलकाना और मसीतां में 12-12 लाख रुपए की लागत से खेल स्टेडियमों का निर्माण किया गया है। इसके साथ-साथ इन गांवों में 22-22 लाख रुपए की लागत से बहु उद्देशीय हॉल भी बनाए जाएंगे। सिरसा जिला के 7 खंडों में 8 खेल स्टेडियमों का भी निर्माण करवाया जा चुका है।

सिरसा जिला में बागवानी को ओर बढ़ावा देने के लिए फ्रंट लाइन प्रदर्शन केंद्र स्थापित किया जाएगा
सिरसा
12 नवंबर।     सिरसा जिला में बागवानी को ओर बढ़ावा देने के लिए फ्रंट लाइन प्रदर्शन केंद्र स्थापित किया जाएगा। यह केंद्र करनाल जिला के घरौड़ा में स्थापित सब्जी उत्कृष्टता केंद्र की तर्ज पर स्थापित होगा। यह जानकारी देेते हुए उपायुक्त श्री समीर पाल सरो ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा सिरसा के साथ-साथ पहले चरण में 11 अन्य जिलों में भी इस प्रकार के फ्रंट लाइन प्रदर्शन केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
    उन्होंने बताया कि सिरसा में स्थापित किए जाने वाले फ्रंट लाइन केंद्र पर राष्ट्रीय बागवानी मिशन के अंतर्गत सार्वजनिक निजी किसान भागीदारी के तहत 25 लाख रुपए खर्च होंगे। इसमें 75 प्रतिशत धनराशि राष्ट्रीय बागवानी मिशन द्वारा वहन की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में इन फ्रंट लाइन प्रदर्शन केंद्रों को विकसित करने के लिए वर्ष 2011-12 में राज्य स्तर पर तीन करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। भारत इजराइल परियोजना  पर सब्जी उत्पादन विधि एवं पद्धतियों का अनुसरण करते हुए प्रत्येक केंद्र में सघन फसल उत्पादन फार्म स्थापित किए जाएंगे जो सब्जी उत्पादन की आधुनिक तकनीकों का प्रदर्शन करने के साथ-साथ किसानों को वर्षभर उच्च गुणवत्ता की सब्जी का उत्पादन करने, प्रति इकाई क्षेत्र उत्पादकता क्षमता के अनुसार उत्पादन करने और नवीनतम तकनीकों को अपनाने की जानकारी देंगे। ये केंद्र किसानों को पॉली हाउस कास्त एवं माइक्रो सिंचाई के अत्याधुनिक प्राद्योगिकों को अपनाने और गैर मौसमी खेती करने तथा लोगों को वर्षभर अच्छी गुणवत्ता की सब्जी उपलब्ध करवाने में मदद करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश में सब्जियों की उत्पादकता 14.3 मीट्रिक टन प्रति हैक्टेयर है।
     उन्होंने बताया कि किन्नू उत्पादन में जिला पूरे प्रदेश में सिरमोर बना हुआ है। जिला के गांव अबूबशहर में सरकार के प्रयासों से 100 मीट्रिक टन प्रतिदिन क्षमता का ग्रेडिंग वैक्सिंग व पैकिंग प्लांट स्थापित किया गया। इस प्लांट में 10 मीट्रिक टन नींबू वर्गीय फलों की ग्रेडिंग व वैक्सिंग करने की क्षमता प्रतिघंटा होने के कारण सिरसा जिला की फलों के उत्पादन एवं गुणात्मकपरक विपणन में अपनी एक अलग साख है। मुख्य बात यह है कि समूचे उत्तर भारत में ही एक ऐसा गे्रडिंग वैक्सिंग प्लांट है जिसमें छह विभिन्न प्रकार से नींबूवर्गीय फलों की ग्रेडिंग वैक्सिंग की जाती है।
    जिला में फ्रंट लाइन प्रदर्शन केंद्र स्थापित होने से सब्जी उत्पादन के क्षेत्र में और अधिक विकास होगा और जिला सब्जी के उत्पादन के क्षेत्र में नई बुलंदियों को छुएगा वहीं किसानों का रूझान सब्जी उत्पादन के क्षेत्र में और अधिक बढ़ेगा और किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
     उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय बागवानी मिशन के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए जिला प्रशासन व उद्यान विभाग की ओर से जो प्रयास किए गए वे क्रांतिकारी हैं।  उन्होंने बताया कि केंद्र तथा राज्य सरकार के सहयोगात्मक दृष्टिकोण के फलस्वरूप जिला के गांव मांगेआना में वर्ष 2009-10 में 9 करोड़ 70 लाख रुपए की लागत से इंडो इजरायली प्रोजैक्ट आरंभ किया गया जिसमें भारतीय वातावरण एवं परिवेश में इजरायल की उच्च तकनीक से आम किन्नू, जैतून तथा अनार जैसे फलों के पौधों को विकसित करने की प्रणाली शामिल है। इस प्रणाली के विकास में जहां भारतीय उद्यान निदेशालय के फल विशेषज्ञ अपने अनुभवों का लाभ दे रहे  हैं वहीें इजरायल से भी समय-समय पर फल विशेषज्ञों का दल भारतीय अधिकारियों को इस कार्य में रचनात्मक सहयोग दे रहा है। आंकड़ों पर दृष्टिपात करे तो पाएंगे कि मांगेआना नर्सरी की 50 एकड़ भूमि का सदुपयोग उपरोक्त फलों की विभिन्न प्रजातियों को विकसित करने में किया जा रहा है। इनमें जैतून, नींबूवर्गीय फल, आम, अनार के साथ-साथ ग्रीन हाउस व शैड नैट की प्रणाली को विकसित किया गया है। इसका प्रमुख उद्देश्य सिरसा जिला में अत्याधिक पैदावार देने वाली उपरोक्त फलों की किस्मों को फल उत्पादकों में वितरित कर उन्हें परम्परागत फसलों से दूर फलों के क्षेत्र में लाभ प्रदान करना है ताकि किसानों की आर्थिक स्थिति और ज्यादा मजबूत हो।

*गृह राज्यमंत्री कांडा रविवार को करेंगे अनेक कार्यक्र मों में शिरक्त : गोबिंद कांडा।
सिरसा,
12 नवम्बर। हरियाणा प्रदेश कांगे्रस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा ने प्रैस को जारी एक विज्ञप्ति मेें कहा कि गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा रविवार को अनेक सामाजिक कार्यक्रमों में शिरक्त करेंगे तथा रानियां रोड स्थित कैंप कार्यालय में जनसमस्याएं सुनेंगे। गोबिंद कांडा ने बताया कि गृह राज्यमंत्री प्रात: 10 बजे सुरखाब पैलेस , 3 बजे सीएमके कॉलेज और सायं 7 बजे जीवन सिंह जैन डीसी पार्क में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में शिरक्त करेंगे। गोबिंद कांडा ने बताया कि सुरखाब पैलेस में होने वाले कार्यक्रम में गोपाल कांडा बतौर मुख्यातिथि शिरक्त करेंगे तथा सीएमके कॉलेज में 11 नवम्बर से चल रहे यूथ फेस्टीवल के अंतिम दिन प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का सम्मानित करेंगे। वहीं शाम 7 बजे गृह राज्यमंत्री वार्ड नं 13 के निवासी नवमनोनित पार्षद हुक्मचंद वर्मा द्वारा आर्य स्कूल के नजदीक आयोजित अभिंनदन समरोह में बतौर मुख्यातिथि शिरक्त करेंगे।

रतिया उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह शत-प्रतिशत जीत का परचम लहराएगा
सिरसा
, 12 नवंबर।  रतिया उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह शत-प्रतिशत जीत का परचम लहराएगा। यह दावा हरियाणा के स्थानीय निकाय एवं गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा ने किया। कांडा शुक्रवार सायं रानियां रोड स्थित अपने कैंप कार्यालय में जनसमस्याएं सुन रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह को 36 बिरादरी का समर्थन हासिल है, इलाके के लोगों ने आज उनके नामांकन पत्र दाखिल करने के अवसर पर भारी संख्या में उपस्थित होकर इसे प्रमाणित भी कर दिया है। उन्होंने कहा कि अब रतिया की जनता सत्ता में भागीदारी चाहती है, क्योंकि पिछले लंबे समय से रतिया की जनता को विपक्षी पार्टियों द्वारा गुमराह किया जाता रहा है और अब जनता ने मन बना लिया है कि रतिया विधानसभा क्षेत्र से 30 नवंबर को होने वाले चुनावों में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार जरनैल सिंह को अपना कीमती मत देकर अपना प्रतिनिधि चुनकर राज्य सरकार में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेगी।  
    उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा जरनैल सिंह को प्रत्याशी बनाए जाने पर अन्य सभी दलों के प्रत्याशियों का मनोबल गिरा है, क्योंकि अन्य पार्टियां इसी ताक में बैठी थी कि जरनैल सिंह का टिकट कट जाए, लेकिन कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने साकारात्मक सोच का परिचय देते हुए स्पष्ट रूप से जिताऊ  उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। इससे पहले कांडा ने रतिया विधानसभा क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्तियों से मुलाकात की और लोगों सेे जातिवाद, क्षेत्रवाद और पार्टीबाजी से ऊपर उठकर जनकल्याण को सर्वोपरी मानने वाले प्रत्याशी जरनैल सिंह का समर्थन कर सफल बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोगों द्वारा मिल रहे जनसमर्थन व उत्साह को देखते हुए यह स्पष्ट हो गया है कि रतिया में कांग्रेस उम्मीदवार जरनैल सिंह की जीत सुनिश्चित है। इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश कांगे्रस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा, पार्षद गुरनाम सिंह, पार्षद अंगे्रज बठला, सूरत सैनी, राजेंद्र जिंदल, मोती सैनी, हरजिंद्र सिंह बब्बू सरपंच, भूपेश गोयल, पार्षद राजेश खनगवाल, तृप्ता चिटकारा, गोबिंद राम गोयल, पूर्व पार्षद सुशील सैनी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

थानेदार की नहीं वर्कर की चलेगी : मुख्यमंत्री
- काम नहीं करने वालों के लिए हमेशा बंद होंगे दरवाजे
- रतिया में जीत के लिए कांग्रेस नेताओं ने एकता को बताया मूलमंत्र
रतिया(फतेहाबाद)
,12 नवंबर:      हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि रतिया में थानेदार की नहीं वर्कर की चलेगी। कांग्रेस का हर वो वर्कर जो इस चुनाव में जीतोड़ मेहनत करेगा, उसके मान-सम्मान में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। मुख्यमंत्री ने यह बात कह कर उन नेताओं और कार्यकर्ताओं को नसीहत दे डाली। जो अभी प्रचार में नहीं उतरे हैं। मुख्यमंत्री ने अपने इस कथन से विपक्षी नेताओं पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में थानेदार की ही चला करती थी। लेकिन कांग्रेस की सरकार में हमेशा वर्कर का हित सर्वोपरि है। 
        रतिया विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस को जीत की कितनी जरुरत है, इसकी झलक कांग्रेस उम्मीदवार जरनैल सिंह के नामांकन के दिन आयोजित रैली में कांग्रेसी नेताओं के भाषण से साफ जाहिर हो जाती है। मुख्यमंत्री ने जहां सभी कार्यकर्ताओं को एकता का पाठ पढ़ाया वहीं गुटबाजी करने वाले कार्यकर्ताओं को दो टूक नसीहत भी दे डाली। उन्होंने कहा कि जो कार्यकर्ता काम नहीं करेगा, उसके लिए मेरे दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि मतदान तक रतिया के सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर पार्टी उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करें। इस क्षेत्र का विकास मैंने किया है, और फिर भी कोई कसर रह गई तो उसे ब्याज समेत पूरा करूंगा।
        मुख्यमंत्री ने कहा कि जो कार्यकर्ता इस चुनाव में सबसे ज्यादा मेहनत करेगा। उसके सम्मान के लिए सरकार की ओर से कोई कसर नहीं छोड़ी जाएंगी। मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं को अपने संबोधन में कहा कि हमारे पास गिनाने के लिए प्रदेश व केंद्र सरकार की दर्जनों उपलब्धियां है। रतिया के विकास के लिए हमारे आंकड़े बोलते है। केंद्र सरकार ने जहां सूचना का अधिकार और मनरेगा जैसे कार्यक्रम चलाकर आम आदमी को उस हक दिलाया है। वहीं प्रदेश सरकार के प्रयासों से किसानों को रातों-रात करोड़पति बनाया गया है। जबकि विपक्षी दलों के पास तो सिवाय ओछे हथकंडो के कोई भी मुद्दा नहीं है। उन्होंने कहा कि पहले मुख्यमंत्री आने का मतलब होता था नोट्यां दी माला और थाणेदार दा डंडा, लेकिन तूसी इत्थे आए हो ता कोई नोटां दी माला वेख्यी।
        कांग्रेस की रैली में मंच से पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष फूल चंद मुलाना ने भी सभी कार्यकर्ताओं को एकजुटता के मूलमंत्र का महत्व बताते हुए कहा कि रतिया से कांग्रेस की जीत का मतलब देश भर में कांग्रेस को मजबूत करना होगा। वहीं स्थानीय सांसद डा. अशोक तंवर ने कहा कि रतिया में जीत की डगर मुुश्किल नहीं है,  लेकिन इसके लिए हम सभी को दिन रात एक करके कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह को विधानसभा में भेजना होगा। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता समर्पित भाव से मतदान तक जुट जाए और बूथ स्तर पर डट जाए। फिर कोई भी रतिया में कांग्रेस का परचम लहराने से आपको नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि रतिया के लोगों के पास मौका है, जब दिल्ली से लेकर प्रदेश की सरकार में सीधा सांझा करने का मौका मिला है। साथ ही विपक्षी दलों के इलाज के लिए इससे बढिय़ा चुनाव नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि एक तीर से दो निशाने साध कर विकास की लहर रतिया तक लानी होगी। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता इस बात से भली भांति परिचित है, कि इस चुनाव में जीत कितनी जरुरी है। भय, भ्रष्टाचार और जात-पात के प्रतीक बन चुके दलों के मनोबल को तोडऩा रतिया की जिम्मेदारी है। कांग्रेस की रैली में ज्यादातर वक्ताओं ने भीतरघात से बचने और एकजुट होकर काम करने को जीत का मूलमंत्र बताया। 

तूसी वोटां दी ते असी विकास दी झड़ी ला द्यांगे : मुख्यमंत्री
- रतिया में कांग्रेस प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन
- मंच से कांग्रेस नेताओं ने ठोंकी जीत के लिए ताल
रतिया(फतेहाबाद)
, 12 नवंबर: तूसी वोटां दी झड़ी ला दो, असी विकास दी झड़ी ला देंगे, यह बात हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ठेठ पंजाबी लहजे में रतिया की अनाज मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह के नामांकन दाखिल करने बाद आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कही। अपने पंजाबी लहजे के संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि आज तूसी मेरी आई रख्यों, चुनाव जीतने के बाद मैं त्वाडी रखांगा।
        मुख्यमंत्री ने पूर्व की इनेलो सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि विपक्ष आरोप लगाता है कि हमारी सरकार ने रतिया का विकास नहीं किया, लेकिन मैं आंकड़ों के साथ बताता हूं, साल 1999 से 2005 तक ओमप्रकाश चौटाला प्रदेश के मुख्यमंत्री हुआ करते थे। उस दौरान रतिया के विकास के लिए महज 70, 51, 84,000 रुपए खर्च किए गए थे। लेकिन साल 2005 में हमारी सरकार बनने के बाद 2011 तक कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान रतिया के विकास पर 272.92 करोड़ रुपए खर्च किए गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कहां तो 70 करोड़़ और कहां 272 करोड़ रुपए। फर्क आप खुद समझ सकते है कि आपका असली हितैषी कौन है।
        अनाज मंडी में खचाखच भरे पंडाल से उत्साहित मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाबी को दूसरी भाषा का दर्जा हमने दिया, क्योंकि पंजाबी मैन्यू चंगी लगती है और इसनू मैं बोलनी वी सीख गया और मैं अब इन्नू लिखना भी सिखांगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि रतिया के विकास के लिए विधानसभा में ऐसा नुमाइंदा भेजों, जो आपके हक की आवाज को उठा सके। जरनैल सिंह यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का उम्मीदवार है और आपके हक की आवाज उठाने में पूरी तरह सक्षम है। उन्होंने कहा कि पूर्व में आपने जो नुमाइंदा जीताकर विधानसभा में भेजा था, उसने कभी आपके हितों की बात नहीं की। इस बार ऐसी गलती मत कर देना।
         श्री हुड्डा ने कहा कि किसानों और व्यापारियों की मांग थी कि कपास पर लगने वाली मार्केट फीस कम की जाए, इसी को ध्यान में रखते हुए हमने चुनाव आयोग से अनुमति लेकर मार्केट फीस को चार प्रतिशत से घटाकर 1.6 फीसदी कर दिया है। आज किसान भी राजी है और व्यापारी भी राजी है। आज व्यापारी भी बेखौफ होकर व्यापार कर रहा है। उन्होंने कहा कि फसली ऋण जो पहले 11 से 12 प्रतिशत ब्याज पर मिलता था और अब उसकी ब्याज दर महज चार फीसदी हो गई है। साथ ही ऋण अदा न करने वाले किसानों की गिरफ्तारी और जमीन की कुर्की जैसे काले कानूनों को खत्म करने का काम किया है।
        कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष फूल चंद मुलाना ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा गरीब तबकों को आगे लाना का कार्य किया है। आज गरीबों के घर में पीने के पानी के निशुल्क कनेक्शन, सस्ता राशन, सौ-सौ वर्ग गज के प्लाट, नरेगा के तहत गांव में ही रोजगार के अवसर मुहैया कराए, अनुसूचित जातियों के बच्चों को पहली कक्षा से स्कूलों में वजीफा दिया जाता है। उन्होंने कहा कि रतिया के विकास के लिए कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह की जीत बेहद जरुरी है।
        रैली में भीड़ से उत्साहित सिरसा के सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव डा. अशोक तंवर ने कहा कि रतिया की जनता अब पिछड़ेपन से मुक्ति चाहती है और सरकार में भागीदार बनना चाहती है। आज जनता को एक मौका मिला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार व केन्द्र सरकार की विकास योजनाओं से हलके की जनता प्रभावित है और इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह की जीत से हलके में विकास को गति मिलेगी, नई परियोजनाएं आएगी। उन्होंने दोहराया कि फतेहाबाद को रेल लाईन से जोडऩे के प्रयास किए जा रहे है। इससे इस इलाके में ओर प्रगति होगी। डा. तंवर ने कहा कि यह इलाका शिक्षा में काफी पिछड़ा हुआ है, इसके लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार की मदद से आरोही मॉडल स्कूल व कस्तूरबा गांधी विद्यालय शुरू करवाए गए है, ताकि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले। उन्होंने आडवानी की यात्रा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री पद हथियाने की मंशा पालने वाले नेताओं की करनी को जनता समझ चुकी है और मजहब के आधार पर देश को बांटने वाले एजेंडे को कांग्रेस कभी भी पूरा नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि मेरे संसदीय कोष का एक चौथाई हिस्सा रतिया क्षेत्र में हुए विकास पर खर्च हुआ है। ऐसे में लोगों को समझना होगा कि उनका हमदर्द कौन है।
            इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने मुझे टिकट देकर आपकी सेवा करने का एक मौका दिया है। चुनाव में हार-जीत तो होती रहती है, लेकिन आपने हर मुश्किल घड़ी मे मेरा साथ दिया है। इस भरोसे पर मैं खरा उतरूंगा। उन्होंने कहा कि रतिया के विकास के लिए आपको कांग्रेस का साथ देना चाहिए। यह चुनाव एक ऐसा मौका है, जिससे हम सभी को राज में सांझीदार होने का मौका चूकना नहीं चाहिए।
            इस मौके पर वित्त मंत्री हरमोहिन्द्र सिंह च_ा, कृषि मंत्री परमवीर सिंह, शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल, गृह राज्य मंत्री गोपाल कांडा, लोकनिर्माण विभाग के मुख्य संसदीय सचिव प्रहलाद सिंह गिल्लाखेड़ा, पूर्व सांसद चौ. रणजीत सिंह, मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी डा. केवी सिंह, पूर्व मंत्री रामस्वरूप रामा, पूर्व सांसद आत्मा सिंह गिल, मनदीप कौर गिल, पूर्व संसदीय सचिव दिल्लू राम बाजीगर, जिलाध्यक्ष रणधीर सिंह, लेखराज लाली, रोहतक के विधायक भारत भूषण बत्रा, प्रदेश प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा, ऊषा वधवा, जयपाल लाली, पूर्व विधायक मनी राम केहरवाला, औम प्रकाश केहरवाला, पूर्व विधायक भरत सिंह बैनीवाल, ऊषा दहिया, कृष्णा दहिया, डा. विरेन्द्र सिवाच, गुरदीप चहल,आनन्द बियानी, सुभाष बिशनोई, प्रवीण गर्ग, टेकचन्द मिढा, डा. मुखत्यार सदर,  कीर्ति जैन, भवानी सिंह, दीपक भिरडाना,भूपेश मेहत्ता, नवीन केडिया, सुरेन्द्र दलाल सहित भारी संख्या में कई गांवो के  सरपंच, पंच, नम्बरदार भी मौजूद थे।

सीएम हुड्डा ने बढाया खिलाडिय़ों का मान- भूपेश मेहता
सिरसा
। डिंगमंडी स्थित एमडीएवी स्कूल में आज युवा इंडिया कल्ब के तत्वावधान में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस कमेटी सिरसा शहरी के प्रधान व हरियाणा खेत मजदूर कांग्रेस के प्रांतीय सचिव भूपेश मेहता ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि इंद्राज दहिया थे। इस अवसर पर अपने संबोधन में भूपेश मेहता ने कहा कि मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार ने खेल और खिलाडिय़ों को पूरा मान सम्मान और प्रोत्साहन दिया है, जिसके परिणामस्वरूप आज हरियाणा खेलों की हब बन गया है तथा प्रदेश के खिलाडिय़ों की विश्वभर में अपनी अलग पहचान बनी है। श्री मेहता ने कहा कि राज्य सरकार ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए जहां ब्लाक स्तर पर खेल स्टेडियमों का निर्माण करवाया है वहीं खिलाडिय़ों को भत्ता व अन्य सुविधाएं देकर उनका मान बढाया है। श्री मेहता ने कहा कि सिरसा जिला में केंद्रीय खेलमंत्री अजय माकन, मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा व सांसद डा. अशोक तंवर के प्रयासों स्वरूप हॉकी, फुटबाल व सामान्य खेलों की नर्सरियां स्थापित हुई है, जिससे अनेक ख्ेाल प्रतिभाएं निकल कर सामने आई है। इस अवसरपर उन्होंने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों से हमारा तन और मन दोनो स्वस्थ्य होते है तथा वर्तमान में खेल बेहतर रोजगार व आय के साधन बनकर उभर रहे है। इस मौके पर उन्होंने खेल आयोजकों को 7100 रुपए की राशि भेंट की। इस मौके पर मा. कवरसैन आर्य, राजकुमार ढींगडा, शंटी ग्रोवर, रवि मेहता, विनोद भाटिया, निजी सचिव प्रेम सैनी, पवन सिंगला, राजपाल भूरिया, इंडिया कल्ब के प्रधान परसेन जेवलिया, सरपंच प्रतिनिधि सुभाष पूनिया, रोहताश पीटीआई, विनोद पचार, पृथ्वीराज, राकेश फुटेला सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने कबड्डी, खो-खो, लंबी कूद, रस्साकशी, दौड़ इत्यादि खेलों में भाग लिया।

नागपुर के सरपंच ने थामा कांग्रेस का हाथ
- सांसद अशोक तंवर की मौजूदगी में सैंकड़ों समर्थकों सहित कांग्रेस में शामिल
- रतिया उपचुनाव में इनेलो को लगा जोर का झटका
रतिया(फतेहाबाद),
12 नवंबर: रतिया विधानसभा क्षेत्र में इंडियन नेशनल लोकदल को उस वक्त भारी झटका लगा, जब गांव नागपुर के सरपंच मंगला राम ने अपने सैंकड़ों समर्थकों सहित सांसद अशोक तंवर की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली। रतिया क्षेत्र में मंगला राम की गिनती इनेलो के प्रमुख नेताओं में की जाती थी। उनके कांग्रेस में शामिल होने को इनेलो के लिए क्षेत्र में गहरा झटका माना जा रहा है।                 इस अवसर पर कांग्रेस सांसद अशोक तंवर ने कहा कि मंगला राम के आने से कांग्रेस को मजबूती मिली है तथा उन्हें पार्टी में पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा। कांग्रेस में शामिल होने पर मंगला राम ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की नीतियों और सांसद अशोक तंवर के ऊर्जावान नेतृत्व से प्रेरित होकर वे कांग्रेस में शामिल हुए है। क्षेत्र के विकास और लोगों की भलाई के लिए कांग्रेस से बेहतर कोई पार्टी नहीं है। उन्होंने अपने समर्थकों से अपील करते हुए कहा कि रतिया उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह को जिताने के लिए दिन रात एक कर देना चाहिए। जिससे कांग्रेस पार्टी मजबूत बन सके और इलाके का पिछड़ापन दूर हो सके। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियों को इलाके से केवल वोट चाहिए, उनका क्षेत्र के विकास से कोई लेना देना नहीं है। क्षेत्र के लोगों को विपक्षी दलों के झूठे सब्जबागों में नहीं आना चाहिए। इसलिए इस उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिए बूथ स्तर पर सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कार्य करना होगा।
                         इस मौके पर प्रदेश प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा,कीर्ति जैन, लेखराज लाली, जयपाल लाली, पूर्व विधायक मनी राम केहरवाला, गुरदीप चहल, आनन्द बियानी, सुभाष बिशनोई,भवानी सिंह, दीपक भिरडाना, सुरेन्द्र दलाल सहित भारी संख्या में कई गांवो के  सरपंच, पंच, नम्बरदार भी मौजूद थे।

डबवाली में यात्रा के भव्य स्वागत की तैयारियां मुक्कमल्ल
डबवाली 
   भाजपा के दिग्गज नेता एंव पूर्व उपप्रधान-मंत्री श्री लालकृष्ण जी आडवाणी के नेतृत्व में डबवाली आ रही जनचेतना यात्रा के भव्य स्वागत की सभी तैयारियां मुक्कमल्ल कर ली गयी हैं, यह जानकारी देते हुये भाजपा जिला महामन्त्री सतीश जग्गा ने बताया कि लालकृष्ण आडवाणी के साथ भाजपा व हजकां के कई प्रमुख नेता भी होंगे। भाजपा-हजकां के सभी कार्यकर्ता पूरे उत्साह के साथ इस यात्रा के स्वागत के लिये जुटे हुये हैं। भाजपा-हजकां के नेताओं ने नगर के विभिन्न बाजारों और वार्डों में लोगो को स्वागत समारोह में आने का निमन्त्रण दिया। इस अवसर गठबंधन भाजपा जिला-महांमन्त्री सतीश जग्गा, जिला-उपाध्यक्ष बलदेव सिंह मांगेआना, निर्मल बिश्रोई, सुलतान बैनीवाल, कृष्ण ग्रोवर, प्रवेश घई, कृष्ण कीनीया, कृष्ण लोहमरोड़, अजैब सिंह भाटी, जगविन्द्र गांधी, तथा राम किशन मैहता सहित कई गठबंधन कार्यकर्ताओं ने सिरसा रोड तथा भटिण्डा रोड सहित विभिन्न इलाकों में लोगो को निमन्त्रण दिया ।
जारीकर्ता-बलदेव सिंह मांगेआना, 9416488132

44वीं सीनियर मैन हरियाणा स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन हिसार में 26 से 29 नवंबर तक
सिरसा
। 44वीं सीनियर मैन हरियाणा स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन हिसार में जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला स्तरीय बॉक्सिंग एसोसिएशन, सिरसा के सचिव आरके भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि चार दिन तक चलने वाले इस चैंपियनशिप का आयोजन 26 से 29 नवंबर तक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट के साथ ही 27 से 29 ने तक महिला वर्ग के बॉक्सिंग मुकाबले करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस बॉक्सिंग टूर्नामेंट में 46 किलो भार वर्ग से लेकर 91 किलो भार वर्ग से अधिक के अलग-अलग मुकाबले करवाए जाएंगे। इस चैंपियनशिप में भाग लेने वाले पुरूष व महिला खिलाडिय़ों के फार्म व अन्य जानकारी के लिए एसोसिएशन की वेब साईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट हरियाणा बॉक्सिंग डॉट कॉम पर देखा जा सकता है।

लार्ड शिवा में एक दिवसीय एनएसएस कैंप आयोजित
स्थानीय
लार्ड शिवा कालेज आफ फार्मेसी में आज एक दिवसीय एनएसएस कैम्प का आयोजन किया गया।   इस कैम्प में कालेज की एनएसएस शाखा के सभी स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। यह जानकारी देते हुए कालेज प्रवक्ता विष्णु शर्मा ने बताया कि कैंप का उदघाटन डा0 जितेन्द्र सिंह ने किया। कैंप के दौरान स्वयंसेवको को ग्लोबल वार्मिंग से संबंधित पर्यावरण क्षति के बारे अवगत कराया गया। डा0 जितेन्द्र सिंह ने स्वयंसेवकों को एनएसएस की महत्वता बताते हुए कहा कि एनएसएस  से जुडऩा देश व समाज सेवा से सीधे जुडऩा है। उन्होनें आशा व्यक्त की कि इस शिक्षा सत्र में सभी स्वयंसेवक एनएसएस यूनिट को नई उचार्इंयों पर ले जाएंगे। तत्पश्चात सभी स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय प्रांगण में सफाई की।  कार्यक्रम के समापन पर संस्था के प्राचार्य डा0 सिंगला ने एनएसएस स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ प्रत्येक छात्र में समाज सेवा व देश भक्ति की भावना होनी चाहिए जिसके लिए एनएसएस एक उपयुक्त पटल है। एनएसएस प्रभारी श्री जगतार सिंह ने आशा व्यक्त की कि एनएसएस स्वयंसेवकों नेे आज  के कैंप से जो पर्यावरण एवं ग्लोबल वार्मिंग संबंधी ज्ञान प्राप्त किया है, उसे वे देशहित में उजागर करेंगे। इस कैंप के दौरान कालेज की एनएसएस शाखा के सदस्य मिस पारूल, नरेश, रामअवतार इत्यादि के साथ सभी स्टाफ सदस्य एवं गैरशिक्षक उपस्थित हुए तत्पश्चात सभी ने जलपान ग्रहण किया।

ओढ़ां में जनचेतना यात्रा का जोरदार स्वागत होगा-गर्ग
ओढ़ां
-भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण अडवानी द्वारा आयोजित जन चेतना यात्रा को भारी जन समर्थन मिल रहा है। देश को कांग्रेस के कुशासन से मुक्त करने के उद्देश्य से निकाली जा रही यह जनचेतना यात्रा 13 नवम्बर रविवार को सिरसा से ओढ़ां पहुंचेगी जहां भाजपा व हजकां नेताओं द्वारा इसका जोरदार स्वागत किया जाएगा।
    यह जानकारी देते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता पवन गर्ग ओढ़ां ने बताया कि लालकृष्ण अडवानी की इस यात्रा से प्रदेश की जनता में नए उत्साह का संचार हो रहा है। उन्होंने भाजपा व हजकां कार्यकर्ताओं से इस रथयात्रा के स्वागत हेतु भारी संख्या में ओढ़ां पहुंचने का आह्वान करते हुए कहा कि आम जनता आज महंगाई से बुरी तरह त्रस्त है। उन्होंने कहा कि आगामी 30 नवम्बर को रतिया व आदमपुर विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा हजकां प्रत्याशी भारी अंतर से विजयी होंगे और कांग्रेस को हार का मुंह देखना पडेगा। इस अवसर पर उनके साथ पिरथीचंद गर्ग, अमरचंद गर्ग ठेकेदार, मुखत्यार सिंह तगड़, प्रेम शर्मा, सतपाल पिपली, नरेश गर्ग जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा, जितेंद्र गर्ग जिला महांमंत्री, फकीरचंद गर्ग, बजरंग गर्ग, रवींद्र सारस्वत, सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

पांचवें वार्षिक महोत्सव समारोह का आयोजन आज
ओढ़ां
-माता हरकी देवी शिक्षण संस्थान ओढ़ां में माता हरकी देवी के जन्मदिन के अवसर पर पांचवें वार्षिक महोत्सव समारोह का आयोजन 13 नवंबर रविवार को शाम 5 बजे किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए प्रेस प्रवक्ता डॉ. रघुवीर सिंह एवं विजय लक्ष्मी ने बताया कि संस्थान के अध्यक्ष हरदयाल सिंह गदराना की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में मुख्यातिथि के रूप में सिल्वर ओसीके स्कूल बठिंडा एवं जेंडर ग्रुप चंडीगढ़ के चेयरमैन इंद्रजीत सिंह बराड़ और विशिष्ट अतिथि के रूप में डबवाली के उपमंडल अधिकारी डॉ. मुनीश नागपाल उपस्थित होंगे। उन्होंने बताया कि यह समारोह माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय, बीएड कॉलेज, जेबीटी कॉलेज और माता हरकी देवी सीनियर सैकंडरी स्कूल की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है। इस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ वर्ष 2011-12 में शैक्षणिक एवं खेलकूद गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों और अध्यापकों व कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा।

झगड़े की आशंका को देखते हुए चालान काटा
ओढ़ां
-गांव जंडवाला में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में झगड़ा होने की आशंका को देखते हुए ओढ़ां पुलिस ने दोनों पक्षों का भादस की धारा 107, 151 के तहत चालान काटकर उनको अदालत में पेश कर दिया जहां से सभी को जमानत मिल गई। यह जानकारी देते हुए एएसआई कश्मीरी लाल ने बताया कि गांव जंडवाला जाटान में 11 कनाल 7 मरले शामलात भूमि पर दोनों पक्ष काश्त करते हैं। काफी समय पहले जगजीत सिंह पुत्र जगर सिंह ने गिरदावरी अपने नाम करवा ली और दूसरे पक्ष जसपाल सिंह व सतपाल ने तहसीलदार को अपील करके उनकी गिरदावरी खारिज करवा दी और दोनों का झगड़ा हिसार कमिश्रर के पास विचाराधीन है तथा बंटवारे का फैसला जेएमआइसी डबवाली के पास चल रहा है। दोनों पक्षों में आपस में तूं तूं मैं मैं चल रही थी और संभावना थी कि दोनों पक्षों में लड़ाई हो सकती है इसलिए पुलिस ने जसपाल सिंह, सतपाल व गुरदीप सिंह और दूसरे पक्ष जीत सिंह, जोगेंद्र सिंह, सुखजीत सिंह उर्फ पंडी सभी निवासी जंडवाला जाटान को गिरफ्तार करके चालान काट दिया।

समाचार News 11.11.2011

जिला में वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना के अंतर्गत नए योग्य लाभपात्रों को भत्ते का लाभ देने बारे आवेदन का कार्य 30 नवंबर तक चलेगा
सिरसा
, 11 नवंबर। जिला में वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना के अंतर्गत नए योग्य लाभपात्रों को भत्ते का लाभ देने बारे आवेदन का कार्य 30 नवंबर तक चलेगा।
    यह जानकारी देते हुए जिला उपायुक्त श्री समीर पाल सरौ ने बताया कि नए योग्य लाभपात्र अपना आवेदन पूर्ण रूप से भरकर जिसमें जन्मतिथि प्रमाण-पत्र, वोटर पहचान कार्ड (फोटोयुक्त) अथवा विद्यालय प्रमाण पत्र और ऐसे आवेदक जिनके जन्म प्रमाण पत्र नहीं है उन्हें अपने निकटतम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से इस उद्देश्य हेतु गठित दो डॉक्टरों की कमेटी से अपनी आयु का अनुमान करवाना होगा। उपायुक्त श्री सरौ ने बताया कि जिले में वृद्धावस्था पेंशन का कार्य के लिए लाभार्थी की आयु का अनुमान सामान्य अस्पताल सिरसा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नियुक्त दो चिकित्सक अधिकारियों की कमेटी द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नवंबर माह में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है जो अपने कार्य के अलावा वृद्धावस्था पेंशन का कार्य भी देखेंगे। उन्होंने बताया कि सामान्य अस्पताल सिरसा में डा. भारत भूषण मित्तल, डा. हनीदीप, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानियां में डा. ओमप्रकाश, डा. गौरव बांसल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओढां मेें डा. सुमित जैन, डा. रवि, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद नाथूसरी चौपटा मेें डा. बबीता, डा. मानव सेठी इसी प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागुढ़ा में डा. पंकज, डा. गौरव,  डा. गिरीश अत्री (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रोड़ी) वृद्धावस्था की आयु जांच का कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डबवाली में डा. शमीम मोंगा, डा. विक्रमजीत सिंह तथा ऐलनाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नागेश महार्षि, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जगमलेरा में डा. राजेंद्र दुगेसर,  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माधोसिंघाना में डा. इंद्रजीत सिंह तथा डा. बुद्धराम वृद्धावस्था पेंशन से संबंधित आयु जांच का कार्य करेंगे।
    उपायुक्त ने बताया कि विधवा व निराश्रित महिलाओं को पेंशन प्राप्त करने के लिए पति की मृत्यु का प्रमाण पत्र देना होगा तथा बेसहारा होने का कारण देना होगा। इसी प्रकार विकलांग पेंशन योजना के तहत विकलांगता प्रमाण पत्र, निराश्रित बच्चों को वित्तीय सहायता हेतु बेसहारा होने का प्रमाण पत्र, संरक्षक पहचान पत्र, लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता, स्कूल न जाने वाले विकलांग बच्चों को वित्तीय सहायता लेने हेतु आवेदक को जन्मतिथि प्रमाण पत्र देना होगा।
    उन्होंने बताया कि जिले में सभी खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी सिरसा, ऐलनाबाद, डबवाली, रानियां, बडागुढ़ा, ओढां व नाथूसरी चौपटा, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद सिरसा, सचिव नगरपालिका डबवाली, ऐलनाबाद, कालांवाली, रानियां को नए योग्य लाभ पात्र पूर्ण से आवेदन भरकर जमा करवाएं। उन्होंने बताया कि उक्त संबंधित अधिकारी आवेदन पत्र की प्रविष्ठयां विधिवत रूप से भरी हुई हो तथा फार्म के साथ सभी वांछित दस्तावेज संलग्र हैं। आवेदकों के फार्मों को उक्त अधिकारी एकत्रित करके अपने हस्ताक्षर सहित अग्रिम कार्यवाही हेतु सूची बनाकर जिला समाज कल्याण अधिकारी सिरसा के कार्यालय में शीघ्र भिजवाएंगे ताकि इनकी जांच करके पेंशन बारे आगामी कार्यवाही की जा सकेगी।

जन चेतना यात्रा को पूरे देश में भरपूर समर्थन मिल रहा है
सिरसा
:11 नवम्बर: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण अडवानी  द्वारा देश की जनता को भ्रष्टाचार व कुशासन से छुटकारा दिलाने के लिए निकाली जा रही जन चेतना यात्रा को पूरे देश में भरपूर समर्थन मिल रहा है। यह जनचेतना यात्रा 12 नवम्बर शनिवार को सिरसा के डबवाली रोड पर स्थित लाल बत्ती चौक टाऊन पार्क पहुंचेगी यात्रा के यहां पहुंचने पर हजकां व भाजपा की ओर से जनचेतना यात्रा के सारथी लालकृष्ण अडवानी सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं का भव्य स्वागत किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए हजकंा के वरिष्ठ नेता वीरभान मेहता ने कहा कि लालकृष्ण अडवानी की इस यात्रा से प्रदेश व देश की जनता में नया उत्साह उत्पन्न होगा। । उन्होंने कहा कि आमजन भ्रष्टाचार व महंगाई का दंश झेल रही है सत्तारूढ़ दल कांग्रेस आमजन को लगातार शोषित करने में लगी है। उन्होंने हजकां व भाजपा कार्यकर्ताओं से इस रथयात्रा के स्वागत समारोह में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया। श्री मेहता ने कहा कि आगामी 30 नवम्बर को रतिया व आदमपुर विधानसभा के लिए होने वाले उपचुनाव में हजकां-भाजपा प्रत्याशी भारी मतों से विजयी होंगे और कांग्रेस प्रत्याशियों को हिसार लोकसभा उपचुनाव की भांति भारी हार का सामना करना पड़ेगा। अब देश व प्रदेश की जनता कांग्रेस को किसी भी कीमत पर सहन करने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के हाथों से सत्ता छिनने का  आज आमजन इंतजार कर रहा है और आगामी मुख्यमंत्री के रूप में चौ. कुलदीप बिश्रोई को देखने के लिए उत्सक है ।

पत्रकार छत्रपति के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित यह नाटक संध्या कालजयी रंगकर्मी गुरशरण सिंह को समर्पित होगी
सिरसा,
11 नवम्बर। शहीद पत्रकार रामचंद्र छत्रपति के बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर 'संवादÓ सिरसा के तत्वावधान में आयोजित की जाने वाली नाटक संध्या की तैयारियों की समीक्षा को लेकर प्रो. हरभगवान चावला की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की कार्यवाही का संचालन करते हुए परमानंद शास्त्री ने बताया कि पत्रकार छत्रपति के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित यह नाटक संध्या कालजयी रंगकर्मी गुरशरण सिंह को समर्पित होगी। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय ख्यातिनाम पंजाबी नाटककार एवं रंगकर्मी प्रो. अजमेर सिंह औलख के निर्देशन में लोक कला मंच, मानसा की ओर से 'अवेसले युद्धां दी नायिकाÓ व 'अपणा-अपणा हिस्साÓ नाटक प्रस्तुत किए जाएंगे। कार्यक्रम में अजायब सिंह जलालआना के निर्देशन में कोरियोग्राफी के अलावा तरन्नुम भारती द्वारा क्रांतिकारी गीतों की शानदार प्रस्तुति दी जाएगी।
    नाटक संध्या की अध्यक्षता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बप्प के मास्टर मुखत्यार सिंह, अणुव्रत समिति, सिरसा के अध्यक्ष मक्खन लाल गोयल, दर्शन प्रोपर्टी के संचालक दर्शन मेहता व बेदी बीज भंडार के संचालक हरभजन सिंह बेदी पर आधारित अध्यक्ष मंडल द्वारा की जाएगी। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अबोहर के चिंतक एवं साहित्यकार मक्खनलाल होंगे जबकि पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय, चंडीगढ़ के अधिवक्ता अश्विनी बक्शी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।
    नाटक संध्या का आयोजन 20 नवंबर को सायं 5 बजे श्री रामा क्लब रामलीला मैदान, नेहरू पार्क, सिरसा में होगा। बैठक में इस भव्य कार्यक्रम की सफलता हेतु विभिन्न समितियों का गठन कर कार्यकर्ताओं को उनकी जिम्मेदाररियों से अवगत करवाया गया। संवाद के प्रवक्ता ने बताया कि नाटक संध्या से पहले इसी दिन युवक साहित्य सदन में आयोजित एक भव्य सम्मान समारोह में अंतरराष्ट्रीय ख्यातिनाम नाटककार एवं रंगकर्मी प्रो. अजमेर सिंह औलख को उनके सामाजिक सरोकारों के प्रति प्रतिबद्धता के परिणामस्वरूप शहीद रामचंद्र छत्रपति सम्मान 2011 से सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर गुरबख्श मोंगा, जेपी पांडे, राजेंद्र अहलावत, लेखराज ढोट, प्रदीप सचदेवा, अंशुल छत्रपति, डा. हरविंद्र सिंह, डा. रामजी जयमल, प्रभु दयाल, मुलख सिंह, कुलदीप सिंह, स्वतंत्र भारती, टोनी सागू, रोशनलाल सुचान, चेतन भठूरे वाला, सुभाष इत्यादि मौजूद थे।

बिना स्थानीय लोगों के सहयोग से कोई भी कार्य संभव नहीं होता
सिरसा,
11 नवम्बर: भादरा बाजार स्थित जैन श्वेताम्बर तेरापंथ भवन में चार्तुमास के दौरान पधारे मुनि अर्ह्त कुमार व भरत कुमार आज जैन भवन से विहार करके बरनाला रोड रामकालोनी स्थित मक्खन लाल के घर पधारे। जैन मुनि के सान्निध्य में श्रावको ने चार्तुमास में तप अभिनंदन की कड़ी में अनेक कीॢतमान स्थापित किए। मुनि के आशीर्वाद से जैन युवाओं ने हरियाणा पंजाब युवा कार्यशाला का सफल आयोजन किया। विहार के समय संबोधित करते हुए मुनि अर्ह्त कुमार ने कहा कि बिना स्थानीय लोगों के सहयोग से कोई भी कार्य संभव नहीं होता। उन्होंने कहा कि संत लोग तो आते-जाते रहते हैं, परंतु श्रावकों को संतों की विदाई की रस्म प्रक्रिया पूरी करने के अलावा मन की आंतरिक बुराइयों से भी विदाई लेनी चाहिए। मन में हमें अच्छाईयों को दीया जलाते हुए उजियारा करना चाहिए। आज इस अवसर पर जैन सभा के संरक्षक हनुमानमल गुजरानी, प्रधान तरुण गोलछा, बंसत गुजरानी व जैनपंथ की इकाई महिला मंडल, युवा मंडल, अनुव्रत समिति व समाज के सभी लोग उपस्थित थे।
 
बाल दिवस के उपलक्ष्य में आज दूसरे दिन कविता पाठ तथा मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया
सिरसा,
  11 नवंबर। जिला बाल कल्याण परिषद सिरसा द्वारा बाल दिवस के उपलक्ष्य में आज दूसरे दिन कविता पाठ तथा मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। कविता पाठ प्रतियोगिता में 150 बच्चों ने तथा मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता में 280 बच्चों ने भाग लिया। कविता पाठ प्रतियोगिता में भ्रष्टाचार, कन्या भ्रूण हत्या तथा मां आदि के विषय छाए रहे।  बाल भवन प्रांगण में हुए बच्चों के इस कवि सम्मेलन से पूरा शहर कवितामय हो गया।
    यह जानकारी देते हुए जिला बाल कल्याण अधिकारी श्रीमती कमलेश चाहर ने बताया कि कविता पाठ प्रतियोगिता के द्वितीय समूह में डबवाली के डीएवी स्कूल की मनुप्रिया ने प्रथम, सिरसा विकास हाई स्कूल की दिव्या ने द्वितीय, सिरसा के सतलुज पब्लिक स्कूल की रूमी ने तृतीय स्थान पाया जबकि सिरसा के डीएवी स्कूल की अंजू व सिरसा के सतलुज पब्लिक स्कूल की रिद्धी ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।
    श्रीमती चाहर ने बताया कि मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता के प्रथम समूह में राजेंद्रा पब्लिक स्कूल की कल्पना ने प्रथम, विकास हाई स्कूल की मनीषा ने द्वितीय, राजेंद्रा पब्लिक स्कूल की महक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि डीएवी स्कूल व राजेंद्रा पब्लिक स्कूल की संजीवनी व जन्नत ने सांत्वना पुरस्कार हासिल किया। इसी प्रकार मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता के द्वितीय समूह में शाहसतनाम गल्र्ज सीनियर सैकेंडरी स्कूल की रवनीत ने प्रथम, डीएवी स्कूल की अलीशा ने द्वितीय, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय कोटली की मोनिका ने तीसरा स्थान हासिल किया। उन्होंने बताया कि सावन पब्लिक स्कूल की काजल व तनु ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।
    उन्होंने बताया कि कविता पाठ प्रतियोगिता का परिणाम घोषित करने के लिए साहित्यकार प्रो. रूप देवगुण,  डा. शिवचरण शर्मा व श्री सत्यप्रकाश भारद्वाज ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। इसी प्रकार मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता में श्रीमती हरदीप कौर व बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती दर्शना देवी ने  निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। उन्होंने बताया कि कल 12 नवंबर को पोट मेकिंग तथा सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर अध्यापकों, बच्चों व अभिभावकों ने भाग लिया।

भारत के अन्दर विश्व के सबसे ज्यादा युवा है और अनेक विकसित राष्ट्रों को भी यहां के युवा डाक्टर व वैज्ञानिक अपनी सेवायें प्रदान कर रहें हैं
सिरसा
11 नवंबर। भारत के अन्दर विश्व के सबसे ज्यादा युवा है और अनेक विकसित राष्ट्रों को भी यहां के युवा डाक्टर व वैज्ञानिक अपनी सेवायें प्रदान कर रहें हैं। देश के अन्दर सामाजिक परिवर्तन लाना युवाओं के हाथ में हैं और आने वाले समय में देश की बागडोर युवाओं के हाथ में होगी।
       ये विचार हरियाणा उच्चतर ंिशक्षा सचिव एवं महानिदेशक बी.एस. मलिक ने सी.एम.के. नेशनल पी.जी. गलर्स कॉलेज द्धारा आयोजित चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय के तीन दिवसीय युवा महोत्सव में बतौर मु य अतिथि बोलते हुए व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि भारतीय शिक्षा  पद्धति को सामाजिक ताना-बाना मजबूत करने व जीवन मूल्यों पर आधारित बनाना होगा। युवा महोत्वस के उद्घाटनिय सत्र की अध्यक्षता करते हुए चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय के कुलपति डा0 के0सी0 भारद्धाज ने कहा कि युवा शक्ति को सही दिशा प्रदान करने के लिए इस प्रकार के रंगारंग सांकृतिक कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होते हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से युवाओं के स पूर्ण व्यक्तित्व का विकास होता है और यहां से लिया गया अनुुभव उनके जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में काम आता है।
उन्होंने कहा कि युवा महोत्सव एक ऐसा अनूठा उत्सव है जिसका इन्तजार युवा वर्ग को बेसब्री से रहता है। उन्होंने नेशनल पी.जी. गलर्स कॉलेज व पूरी आयोजकों की टीम को बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि नेशनल पी.जी. गलर्स कॉलेज महीला शिक्षा के क्षेत्र में विशेष पहचान कायम की है।
       इस अवसर पर सी.एम.के. नेशनल पी.जी. गलर्स कॉलेज की प्राचार्या डा0 विजय तौमर ने आये हुए मेहमानों का स्वागत किया और अलग-2 मंचों पर हरियाणवी नृत्य, हरियाणवी गजल आदि में विभिन्न महाविद्यालयों व
युनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमैंट की टीमों ने अपने रंगारंग सांस्कृतिक कायक्रमों में अपने जौहर दिखाये। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा0 मनोज सिवाच, महाविद्यालयों के अधिष्ठाता प्रो0 सुरेश गहलावत, विश्वविद्यालय के प्रोक्टर व शारिरीक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष प्रो0 शमसेर सिंह, डायरेक्टर यूथ वैलफेयर डा0 दीपति धर्माणी, डा0
सुरेन्द्र सिंह कुण्डु, डा0 दिलबाग सिंह, डा0 आर0 एस0 सांगवान, बी0एल0 गुप्ता संहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

सरकारी अस्पतालों में सफाई के साथ-साथ बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाना सुनिश्चित किया जाएगा
सिरसा
,  11 नवंबर। जिला के सभी सरकारी अस्पतालों में सफाई के साथ-साथ बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाना सुनिश्चित किया जाएगा जिससे अति महत्वपूर्ण व्यक्ति भी सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आकर्षित होंगे। यह बात जिला उपायुक्त श्री समीर पाल सरौ ने आज स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, डॉक्टरों के साथ एक मीटिंग में कही। उन्होंने कहा कि जिला के सभी सरकारी अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और अन्य डिस्पेंसरी परिसरों में सफाई अभियान चलाया जाएगा।
    उन्होंने कहा कि सामान्य अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल रोगियों को उनकी बीमारी को मद्देनजर रखते हुए विभिन्न प्रकार का भोजन दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि डायब्टिक रोगियों को शूगर फ्री और सर्जरी के रोगियों को विशेष प्रकार का भोजन देने की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने स्थानीय सिविल सर्जन डा. दयानंद शर्मा को निर्देश दिए कि वे अस्पताल में डायटिशियन की व्यवस्था भी करें ताकि अस्पताल में रोगियों के स्वास्थ्य के अनुसार उनके लिए खाने का प्रबंध किया जा सके।
    उन्होंने डॉक्टरों से कहा है कि वे रोगियों के लिए एनआरएचएम व राज्य सरकार द्वारा निर्धारित की गई दवाइयां लिखे। उन्होंने कहा कि यदि किसी दवाई से रोगियों को प्रतिरोधक की शिकायत होती है तो वे तुरंत मुख्यालय को सूचित करें ताकि इस प्रकार की दवाइयों के बदले में राज्य सरकार और केंद्र सरकार के कार्यक्रम एनआरएचएम के तहत अन्य प्रकार की दवाइयां प्रस्तावित की जा सके।
    श्री सरौ ने कहा कि वे निकट भविष्य में अस्पतालों का दौरा कर एक-एक कमरे का जायजा लेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी अस्पतालों व डिस्पेंसरी व चिकित्सालयों के भवनों की मरम्मत करवाने का कार्य भी किया जाएगा ताकि डॉक्टर अनुकूल माहौल में बैठक रोगियों का सही प्रकार से इलाज कर सके। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों को चाहिए कि वे अपने मरीजों को बेहतर से बेहतर सेवाएं प्रदान करें जिससे आम जनता का डॉक्टर के प्रति और सरकारी सेवाओं के प्रति विश्वास बढ़ेगा।

जिला के बेसहारा व बेघर लोगों को छत मुहैया करवाने के साथ-साथ उन्हें सभी सरकारी योजनाओं से लाभांवित किया जाएगा
सिरसा
,  11 नवंबर। जिला के बेसहारा व बेघर लोगों को छत मुहैया करवाने के साथ-साथ उन्हें सभी सरकारी योजनाओं से लाभांवित किया जाएगा, यहां तक की ऐसे लोगों को अंतोदय अन्न योजना के तहत राशन कार्ड भी बनाए जाएंगे। यह जानकारी जिला उपायुक्त श्री समीर पाल सरौ ने आज यहां दी।
    उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा सर्वाेच्च न्यायालय द्वारा जारी गाइड लाइंस के अनुसार बेघर और बेसहारा लोगों को सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी जो सिविल याचिका 2001 नं. 196 के संबंध में राज्य सरकार को जारी की गई। उन्होंने बताया कि जिला के शहरी क्षेत्रों में एक लाख की आबादी के क्षेत्र में रात्रि विश्राम गृह की व्यवस्था की जाएगी। इन रात्रि विश्राम गृहों में बेघर और बेसहारा व्यक्तियों को आश्रय दिया जाएगा। बेघर और बेसहारा लोगों के छह साल से कम आयु के बच्चों को आंगनवाड़ी केंद्रों में और स्कूल जाने योग्य बच्चों को हर हालत में स्कूलों में दाखिल करवाया जाएगा।
    उन्होंने बताया कि बेघर लोगों को छत मुहैया करवाने के उद्देश्य से विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रही स्वयं सेवी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जा रहा है। कोई भी बेघर और बेसहारा व्यक्ति रहने व ठहरने के लिए कोई भी बेसहारा व बेघर व्यक्ति सिरसा के कस्तूरबा गांधी वृद्धाश्रम में श्री सुरेंद्र भाटिया से 9215622300, अपाहिज आश्रम नजदीक पुराना प्रभात सिनेमा सिरसा-9812032205 पर तथा जिला रैडक्रॉस सोसायटी के कार्यालय में 9812434551 पर श्री प्रद्युम्न कुमार से संपर्क स्थापित कर आश्रय प्राप्त कर सकता है। उपायुक्त श्री समीर पाल सरौ ने जिला रैडक्रॉस सोसायटी को नोडल एजेंसी नियुक्त किया है। यह एजेंसी यह सुनिश्चित करेगी कि शहरों में कितने आदमी बिना छत के रात बिताते हैं, इन सभी बेघर और बेसहारा व्यक्तियों को उपरोक्त आश्रमों में छत मुहैया करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस सारे कार्य को अंजाम देने के लिए स्थानीय उपमंडलाधिकारी (ना.) श्री रोशन लाल को ओवर आल इंचार्ज बनाया गया है। उन्होंने बताया कि इनके अलावा कोई भी व्यक्ति ठहरने के लिए स्थानीय उपमंडलाधिकारी (ना.) श्री रोशन लाल से 98120-34505 पर संपर्क कर सकता है। ऐलनाबाद में संबंधित उपमंडलाधिकारी (ना.) श्री पंकज कुमार से 98123-00904 पर तथा डबवाली में संबंधित उपमंडलाधिकारी (ना.) श्री मुनीश नागपाल से 98123-00903 पर संपर्क कर सकता है।

जिला के सभी सरकारी अस्पतालों में सफाई के साथ-साथ बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाना सुनिश्चित किया जाएगा
सिरसा
,  11 नवंबर। जिला के सभी सरकारी अस्पतालों में सफाई के साथ-साथ बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाना सुनिश्चित किया जाएगा जिससे अति महत्वपूर्ण व्यक्ति भी सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आकर्षित होंगे। यह बात जिला उपायुक्त श्री समीर पाल सरौ ने आज स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, डॉक्टरों के साथ एक मीटिंग में कही। उन्होंने कहा कि जिला के सभी सरकारी अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और अन्य डिस्पेंसरी परिसरों में सफाई अभियान चलाया जाएगा।
    उन्होंने कहा कि सामान्य अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल रोगियों को उनकी बीमारी को मद्देनजर रखते हुए विभिन्न प्रकार का भोजन दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि डायब्टिक रोगियों को शूगर फ्री और सर्जरी के रोगियों को विशेष प्रकार का भोजन देने की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने स्थानीय सिविल सर्जन डा. दयानंद शर्मा को निर्देश दिए कि वे अस्पताल में डायटिशियन की व्यवस्था भी करें ताकि अस्पताल में रोगियों के स्वास्थ्य के अनुसार उनके लिए खाने का प्रबंध किया जा सके।
    उन्होंने डॉक्टरों से कहा है कि वे रोगियों के लिए एनआरएचएम व राज्य सरकार द्वारा निर्धारित की गई दवाइयां लिखे। उन्होंने कहा कि यदि किसी दवाई से रोगियों को प्रतिरोधक की शिकायत होती है तो वे तुरंत मुख्यालय को सूचित करें ताकि इस प्रकार की दवाइयों के बदले में राज्य सरकार और केंद्र सरकार के कार्यक्रम एनआरएचएम के तहत अन्य प्रकार की दवाइयां प्रस्तावित की जा सके।
    श्री सरौ ने कहा कि वे निकट भविष्य में अस्पतालों का दौरा कर एक-एक कमरे का जायजा लेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी अस्पतालों व डिस्पेंसरी व चिकित्सालयों के भवनों की मरम्मत करवाने का कार्य भी किया जाएगा ताकि डॉक्टर अनुकूल माहौल में बैठक रोगियों का सही प्रकार से इलाज कर सके। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों को चाहिए कि वे अपने मरीजों को बेहतर से बेहतर सेवाएं प्रदान करें जिससे आम जनता का डॉक्टर के प्रति और सरकारी सेवाओं के प्रति विश्वास बढ़ेगा।

कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह कल 12 नवम्बर को अपना नामांकन दाखिल करेगें
फतेहाबाद /रतिया
,11 नवम्बर : रतिया विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह कल 12 नवम्बर को अपना नामांकन दाखिल करेगें। इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री चौ.भूपेन्द्र सिंह हुड्डा सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एक जनसभा को भी सम्बोधित करेगें। जनसभा की तैयारियों के लिए कार्यकर्ताओं की डयूट्यिा लगा दी गई है। यह जानकारी सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव डॉ. अशोक तंवर ने यहां दी ।                   
               डा.तंवर ने बताया कि अनाज मंडी के पास कल होने वाली रैली को लेकर रतिया विधानसभा क्षेत्र को 15 जोन में व रतिया शहर को 4 जोन में बांटा गया है। प्रत्येक जोन में 10 से लेकर 18 गांव है,जिसके अंर्तगत 17 वार्ड आते है। डा. तंवर ने कहा कि प्रत्येक गांव से अधिक से अधिक लोगों को रैली में लाने के लिए कार्यकर्ताओं की डयूट्यिा लगा दी गई है। रैली के लिए व्यापक प्रबन्ध किए गए है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए जुलूस की शक ल में जाएगें, जिसकी अगुवाई प्रदेश के मुख्यमंत्री चौ.भूपेन्द्र सिंह हुड्डा सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता करेगें। डा. तंवर ने बताया कि रतिया हलके में कांग्रेस पार्टी के प्रति लोगों में खासा जोश देखने को मिल रहा है। हलके की जनता का झुकाव लगातार कांग्रेस की ओर बढ़ रहा है, जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि यहां से कांग्रेस प्रत्याशी भारी मतों से अपनी जीत दर्ज कराएगें।
                           उन्होंने कहा कि रैली में आने वाले नेताओं के बैठने के लिए 30 गुणा 60 फुट चौड़ा स्टेज बनाया गया है। महिलाओं के बैठने के लिए मंच के दाई ओर अलग से व्यवस्था की गई है। मीडिया के लोगों के लिए स्टेज के पास प्रैस गैलरी बनाई गई है। रैली में आने वाले लोगों के मार्गदर्शन के लिए भिन्न-भिन्न स्थानों पर मार्ग सूचक लगाए गए है। इसके इलावा पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं को विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया है, ताकि वे रैली में आने वाले लोगों का मार्गदर्शन कर सकें। उन्होंने कहा कि रैली में सुचारू व्यवस्था के लिए 100 से अधिक युवा वालैंटियरों की डयूूटियां लगाई गई है। रैली स्थल को आक र्षक व सुन्दर बनाने के लिए झंडिय़ा लगाई गई है। उन्होंने दावा किया कि यह रैली रतिया के इतिहास में आज तक की सबसे बड़ी रैली होगी। उन्होंने हलका वासियों से आग्रह किया है कि वे रैली में भारी संख्या में पहुंचकर नेताओं के विचार सुने और कांग्रेस पार्टी की जीत को मजबूत करें।

हरियाणा प्रदेश कांगे्रस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा ने प्रीत नगर स्थित गली नम्बर 10 के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया
सिरसा
, 11 नवम्बर। हरियाणा प्रदेश कांगे्रस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा ने प्रीत नगर स्थित गली नम्बर 10 के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। दशकों से उपेक्षा का दंश झेल रहे गलिवासियों ने गोबिंद कांडा का गली में पहुंचने पर स्वागत किया और गृहराज्य मंत्री गोपाला कांडा द्वारा गली के निर्माण की मांग पूरी करने पर उनका आभार जताया। इस अवसर पर काण्डा ने प्रीत नगर का दौरा कर लोगों का कुशलक्षेम जाना और सफाई व स्ट्रीट लाइटों की समस्या के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। काण्डा ने कहा कि पूरे शहर में स्ट्रीट लाइट्स के लिए बजट मंजूर हो चुका है तथा सफाई व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए प्रशासन अनेक कदम उठा रहा है। इस अवसर पर संतोष इन्सां पार्षद, सूरत सैनी, मनोहर लुथरा, पं. कमल शर्मा, तरसेम गोयल, जय सिंह चेयरमैन, राजेंद्र मकानी, नरेंद्र सर्राफ, श्याम भारती, भूपेश गोयल, नरेंद्र कटारिया, हरफु ल शर्मा, ओम डावला सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

देशभर के अनुसूचित जातियों, पिछड़ों, महिलाओं व अन्य कमजोर वर्ग के सभी कर्ज माफ किये जावें
सिरसा
। राष्ट्रीय मजदूर कल्याण मंच भारत (मुख्य इकाई) के प्रधान अनिल गर्ग ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में मांग की है कि किसानों की कर्जमाफी की तर्ज पर देशभर के अनुसूचित जातियों, पिछड़ों, महिलाओं व अन्य कमजोर वर्ग के सभी कर्ज माफ किये जावें। उन्होंने कहा कि देश के बहुसंख्य गरीब वर्ग की राष्ट्र निर्माण में महत्ती भूमिका है। मजदूर वर्ग विभिन्न श्रेणियों में जैसे खेतीहार मजदूर, भवन निर्माण मजदूर, रेहड़ी-ठेली वाला मजदूर, रिक्शा-ऑटो रिक्शा चालक, छोटे दुकानदार, मंझले उद्योग एवं दुकानों पर काम कर रहे कर्मचारी के रूप में विपरीत आर्थिक-सामाजिक परिस्थितियों में राष्ट्र निर्माण एवं राष्ट्र सेवा में जुटा हुआ है, लेकिन सरकार द्वारा मजदूरों की राष्ट्रीय भावना और राष्ट्र सेवा का मूल्यांकन नहीं किया जा रहा। मजदूर वर्ग भारी कर्जे तले दबा हुआ है और आए दिन देश भर में कर्जे के कारण सैकड़ों मजदूर मौत का ग्रास बन रहे हैं, जिससे मजदूर वर्ग का जिंदा रहने का संविधानिक अधिकार भी छिन रहा है। भारत के संविधान में प्रत्येक व्यक्ति को स्वतंत्र रूप से जिंदा रहने का अधिकार दिया है जो कि सरकार की शोषणकारी आर्थिक नीतियों के चलते पूरा मजदूर वर्ग आर्थिक-सामाजिक पीड़ा झेल रहा है। बड़ी संख्या में मजदूरों के पास दो वक्त की रोटी भी पूरी नहीं हो रही है, जिससे मजदूरों के बच्चे कुपोषण का शिकार हैं।  कुपोषण के चलते मजदूरों के बच्चों की शिक्षा पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। श्री गर्ग ने कहा कि भारत सरकार को चाहिए कि सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र के सभी बैंकिंग प्रतिष्ठानों के दो लाख रुपये तक के सभी कर्जों की रिपोर्ट मंगवाकर एक वृहद् योजना के तहत सभी स्कीमों के कर्जे एक मुश्त बिना शर्त माफ किया जावे, ताकि बहुसंख्य मजदूर वर्ग राहत महसूस करे। श्री गर्ग ने कहा कि निकट भविष्य में राष्ट्रीय मजदूर कल्याण मंच सभी प्रदेशों में हस्ताक्षर अभियान चलाकार भारत सरकार को ज्ञापन प्रेषित करेगा और यदि भारत सरकार ने समय रहते कर्जे माफ ना किये तो आंदोलन शुरू किया जाएगा।

पुलिस समाचार
सिरसा
, 11 नवंबर। जिला की सीआईए सिरसा पुलिस ने बीती 4 सितम्बर को गांव शेरगढ़ के पास एक व्यक्ति से छीने गए मोटरसाइकिल की घटना की गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने इस संबंध में घटना के एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान मलकीत सिंह पुत्र कालू राम निवासी चोरमार जिला सिरसा के रूप में हुई है। मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए सीआईए सिरसा के प्रभारी निरीक्षक किशोरी लाल ने बताया है कि इस संबंध में राजेन्द्र पुत्र महावीर निवासी एकता नगर मंडी डबवाली की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। सीआईए प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी से पूछताछ के दौरान उसके दो अन्य साथियों की भी पहचान कर ली गई है, जिन्हें शीघ्र दबिश देकर गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस घटना में छीना गया मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया है।
    जिला की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए घटना के समय से ही फरार चल रहे एक उद्घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी विनोद पुत्र काशीराम निवासी मिठीसुरेरां के विरुद्ध 6 नवंबर 2009 को भादसं की धारा 363, 366 के तहत थाना ऐलनाबाद में अभियोग दर्ज हुआ था। आरोपी को इस संबंध में 6 मई 2010 को उद्घोषित अपराधी करार दिया गया था। स्पेशल स्टाफ के प्रभारी उपनिरीक्षक सुरजीत सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी विनोद कुमार को आगामी कार्रवाई के लिए ऐलनाबाद पुलिस को सौंपा गया है।
    जिला की शहर डबवाली थाना पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति को एक किलोग्राम चूरापोस्त के साथ काबू किया है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान सुखदेव सिंह पुत्र भगवान सिंह निवासी तलवंडी साबो पंजाब के रूप में हुई है। एक अन्य घटना में शहर डबवाली थाना पुलिस ने अजैब सिंह पुत्र नछतर सिंह निवासी अलीसर कलां जिला मोगा पंजाब को डेढ़ किलोग्राम चूरापोस्त के साथ काबू किया है। पकड़े गए दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना शहर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किये गये हैं।

कन्या भ्रूण हत्या की समस्या ने पूरे भारत वर्ष में विकराल रूप धारण कर लिया हैं
सिरसा
।    कन्या भ्रूण हत्या की समस्या ने पूरे भारत वर्ष में विकराल रूप धारण कर लिया हैं और यह एक ऐसा अपराध हैं जो कि अशोभनीय हैं। ये शब्द लायन्स क्लब सिरसा अमर द्वारा आयोजित कन्या बचाओं अभियान के तहत मुख्य वक्ता डा0 के0 के0 राय वालिया ने स्थानीय होटल अरोमा इन में बतौर मुख्यावक्ता व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि इस अपराध में मॉ-बाप, परिवार के सदस्य व चिकित्सक समान रूप से अपराधी हैं। उन्होंने कहा कि आज कन्या का बचपन छीनना कहा तक उचित हैं क्योकि आप जब किसी का बचपन वापिस नहीं कर सकते तो आपको उसे छीनने का भी कोई अधिकार नहीं हैं।
    इस अवसर पर डा0 के0 के0 राय वालिया ने कहा कि जब कन्या ही नहीं होगी तो कौन बनेगी आपकी पत्नी, आपकी बेटी, आपकी बहन, आपकी भुआ उन्होंने कहा कि आज कन्या किसी भी हालत में लडकों से कम नहीं हैं इसलिए हमें पूरे देश स्तर पर एक अभियान चलाना होगा जिससे यह समस्या जड मूल से समाप्त हो। उन्होंनें कहा कि हमें अपना दृष्टिकोण बदलना होगा, समाज में जागरूकता लानी होगी ताकि यह अपराध का विचार मन में ना आए और समय रहते समझे कि भू्रण हत्या के कलंक के रहते हम जीवित नहीं रह सकते। उन्होंने कहा कि संत-महात्माओं को भी अपने प्रवचनों में कहना होगा कि कन्या भू्रण हत्या एक महापाप हैं ताकि जनता जागरूक हो सके।
    इस अवसर पर डा0 एस0 पी0 शर्मा0 ने नेत्रदान के बारे में व एनीमिया के बारे में सदस्यों को जानकारी दी व लायन संजय गांधी ने जनपद 321 ए3 के आगामी कार्यक्रम के बारे में क्लब के सदस्यों को अवगत करवाया।
    इस अवसर पर लायन्स क्लब सिरसा अमर के प्रधान लायन इन्द्र कुमार गोयल ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया तथा संस्था के सचिव लायन भारत भूषण ऐलावादी ने क्लब द्वारा किए जा रहे समाज-सेवी कार्यो की रूपरेखा प्रस्तुत की। इस अवसर पर लायन्स क्लब सिरसा अमर के चार्टर प्रधान लायन रमेश साहुवाला ने आगामी कार्यक्रमों के बारे में बताया कि 14 नवम्बर को चाचा नेहरू के जन्म दिवस पर बाल उत्सव, 19 नवम्बर को प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी के जन्मोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन व 25 नवम्बर को एक नि:शुल्क चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया जाएगा।
    इस अवसर पर लायन रमेश साहुवाला, लायन इन्द्र कुमार, गोयल, लायन भारत भूषण ऐलावादी, लायन संजय गोयल,  लायन अशोक गोलछा, लायन रोबिन मैहता एडवोकेट, लायन अशोक बांसल, लायन जगदीश वर्मा, लायन पदम बांसल, लायन संजय गोयल, लायन राकेश जमालिया, लायन गुरनाम सिंह, लायन शाम लाल गोयल, लायन राजेन्द्र बावा, लायन अनुराग खुराना, लायन गगन कम्बोज, लायन जगदीश मैहता, लायन नवीन मेहरा, लायन विजय बांसल, लायन डा0 आर0 पी0 मोंगा भी उपस्थित थे। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डा0 के0 के0 राय वालिया को क्लब के पदाधिकारियों ने स्मृति चिहन देकर सम्मानित किया।

संस्कार युक्त स्वस्थ पीढ़ी से ही राज्य और देश खुशहाल तथा समृद्घशाली बनेगा
सिरसा।
संस्कार युक्त स्वस्थ पीढ़ी से ही राज्य और देश खुशहाल तथा समृद्घशाली बनेगा। प्रदेश में आज अच्छे खिलाड़ी उभरकर सामने आ रहे हैं। खेल में एक जीतता व एक हारता है लेकिन खेल में अनुशासन के साथ जीत की भावना जरुरी है। यह बातें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने बरनाला रोड पर स्थित सिरसा स्पोट्र्स कराटे एकेडमी पर खिलाडिय़ों को मेडल देकर सम्मानित करते हुए कही। इस मौके पर संजय शर्मा, विक्की अटवाल, राकेश वाल्मीकि, ओम प्रकाश छापौला, सरपंच सीताराम गुज्जर, सूरज सिंह भी मौजूद थे। एकेडमी के कोच सोमवीर पुवार ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री शर्मा द्वारा सम्मानित होने वाले कराटे खिलाड़ी एकेडमी के सदस्य हैं तथा हाल ही सिरसा के इंडोर स्टेडियम में संपन्न हुई 7वीं ओपन जिला कराटे चैंपियनशिप में पदक प्राप्त कर चुके हैं। इनमें से सूरज, दीपक, अमित सैनी, अक्षय, मो. दानीश, रोहित, मनीष परिहार व शमशेर ने स्वर्ण पदक, दीपक, सुरजीत, रजत व जसप्रीत ने रजत पदक तथा आशीष, मुकेश, मनीष, अजय सैनी व मनीष शर्मा ने कांस्य पदक प्राप्त किया था। वे पिछले दो साल से यहां एकेडमी चला रहे हैं जिसमें कई खिलाड़ी सिरसा का नाम देश-प्रदेश में चमका चुकें हैं। इस दौरान श्री शर्मा ने खिलाडिय़ों द्वारा दिखाए गए कराटे प्रदर्शन को सराहते हुए कहा कि खेल जगत में हरियाणा आज किसी पहचान का मोहताज नहीं है। चाहे बात ओलंपिक व राष्ट्रमंडल खेलों की हो या फिर एशियाड खेलों की, हरियाणा के खिलाड़ी प्रदेश के साथ-साथ देश का नाम भी ऊंचा कर रहे हैं। हरियाणा सरकार की खेल नीति के कारण प्रदेश के खिलाडिय़ों की गिनती विश्व के महान खिलाडिय़ों के साथ हो रही है।  प्रदेश सरकार जहां खेल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को सरकारी नौकरियां प्रदान कर रही है वहीं उभरते हुए खिलाडिय़ों को खेल स्टेडियम व अन्य सुविधायें भी मुहैया करवा रही है।

हर्षोल्लास व उत्साह से मनाया शिक्षा दिवस
ओढ़ां
-जवाहर नवोदय विद्यालय ओढ़ां में शिक्षा दिवस का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. गोपाल कांत मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ओढ़ां बलराज सिंह मलेठिया एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय स्टेट बैंक के शाखा ओढ़ां के प्रबंधक डीएन रंगा और उप शाखा प्रबंधक ओपी बलियानी उपस्थित हुए। इस अवसर पर मुख्यातिथि बलराज सिंह ने बताया कि शिक्षा का अधिकार कानून को लागू करने का सपना भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री माननीय मौलाना अब्दुल कलाम आजाद ने देखा था वो आज पूरा हो गया है। भारत सरकार ने उनके जन्मदिन 11 नवंबर को शिक्षा दिवस के रूप में सभी शिक्षण संस्थानों में मनाने का निर्णय लेकर एक अच्छा कदम उठाया है। हम सभी का कर्तव्य है कि उच्च शिक्षा प्राप्त करके देश व समाज के हित में कार्य करें। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. जीके मिश्रा ने सभी बच्चों को डॉ. अब्दुल कलाम आजाद के जीवन के बारे में बताते हुए प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह एवं मानव संसाधन मंत्री कपिल सिब्बल का संदेश पढ़कर सुनाया और छमाही परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय की ओर से उपहार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संगीत प्राध्यापक मोहन लाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिक्षा पर्व पर विद्यार्थियों द्वारा कविता, गीत, भाषण, नृत्य आदि उपस्थितजनों का मन मोह लिया। मंच का संचालन जेसी जोरा व कमलेश गोयल ने किया। अंत में उपप्रधानाचार्य डीपी चौधरी ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर प्राध्यापक नवीन लांबा, वनिता देवी, सुरेश कुमार, सरिता गुप्ता, श्रीमननारायण, सुब्बाराव और रमेश बाटू सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Thursday, November 10, 2011

समाचार News 10.11.2011

डॉ. अशोक ने रतिया में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी जरनैल सिंह के मुख्य चुनाव कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया
फतेहाबाद/रतिया
, 10 नवम्बर। सरकार में भागीदारी बनाओं और मनचाहा विकास करवाओं के नारे के साथ आज सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव डॉ. अशोक ने रतिया में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी जरनैल सिंह के मुख्य चुनाव कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया।
         इस अवसर पर स्थानीय निकाय, गृह एवं उद्योग राज्य मंत्री श्री गोपाल कांडा, मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी डा. केवी सिंह, पूर्व विधायक जरनैल सिंह,पूर्व विधायक मनी राम केहरवाला, जयपाल लाली,कृष्णा पूनियां, होशियारी लाल शर्मा,मदन वधवा, लेखराज लाली, टेकचंद मिढा,कीर्ति जैन, दीपक भिरड़ाना,भूपेश मेहत्ता,नवीन केडिया,सुरेन्द्र दलाल, शीशपाल केहरवाला, सुभाष बिशनोई,बलविन्द्र तामसपुरा,भवानी सिंह, ओपी चौपड़ा,प्रो. राजेश वैद्य, सुमित जैन एडवोकेट व सांसद के निजी सचिव परमवीर सिंह सहित भारी संख्या में कई गांवों के पंच व सरपंच उपस्थित थे।
           पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए सांसद तंवर ने कहा कि रतिया विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी मजबूती के साथ लड़ेगी और विकास के लिए सरकार में भागीदारी बढाओं का संदेश हलके की जनता तक लेकर जाएगी। रतिया विधानसभा क्षेत्र को सरकार के साथ जुडऩे का यह सुनहरी अवसर मिला है, इसलिए यहां के लोग कांग्रेस प्रत्याशी को जीत दिलाने का कार्य करें। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे सरकार की विकासकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाए और एकजुट होकर आज से ही प्रत्याशी के लिए प्रचार करें। उन्होंने कहा कि आज हर व्यक्ति कांग्रेस पार्टी से जुडऩा चाहता है। इसलिए आप लोगों ने उन लोगों तक पहुंचना है और कांग्रेस की नीतियों के बारे में बताना है। सांसद ने कहा कि हर कार्यकर्ता इसे अपना चुनाव समझकर प्रचार करे और अपना सक्रिय योगदान दे।
                 सांसद ने कहा कि रतिया उपचुनाव में पार्टी विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है। पार्टी हाईकमान ने यहां से जरनैल सिंह जैसे मजबूत,मेहनती, कर्मठ एवं जुझारू प्रत्याशी को मैदान में उतारा है,आप लोग इसे यहां से जीताकर विधानसभा में भेंजे। उन्होंने लोगों को विश्चास दिलाया कि जरनैल सिंह उनके हकों की लड़ाई विधानसभा में अच्छी तरह से लड़ेगें। रतिया विधानसभा क्षेत्र के लोगों के पास यह अच्छा मौका है कि वे सत्ता में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे। सांसद ने कहा कि रतिया विधानसभा क्षेत्र के विकास से सम्बन्धित कई परियोजनाएं अभी पाईप लाईन में है और आने वाले दिनों में आर्दश आचार संहिता हटते ही क्षेत्र में विकास कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि उनकी सांसद निधि का एक चौथाई हिस्सा अब तक रतिया के विकास कार्यो पर खर्च किया जा चुका है और पार्टी ने सदैव ही इस क्षेत्र की भलाई की सोची है।       
                  उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री 12 नवम्बर को पार्टी प्रत्याशी का नामांकन भरवाने रतिया आ रहें है और उनके साथ पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी यहां आएगें और लोगों को सम्बोधित करेगें। सांसद ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश में दोंनो जगह कांग्रेस की सरकार है,रतिया क्षेत्र के लोग विकास कार्यो में अपनी हिस्सेदारी डाले। सांसद ने कहा कि पूरे रतिया विधानसभा क्षेत्र को 15 जोन में बाटा गया है और आज से ही पार्टी कार्यकर्ता अपनी-अपनी जिम्मेवारी समझते हुए हलके में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार शुरू कर दें। 
                            इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते स्थानीय निकाय, गृह एवं उद्योग राज्य मंत्री श्री गोपाल कांडा ने कहा कि उनकी व सांसद तंवर की प्रदेश के मुख्यमंत्री से बातचीत हो चुकी है। आप लोग सिर्फ यहां से पार्टी प्रत्याशी को जीत दिलवाने का काम करें। बाकी काम मुख्यमंत्री जी स्वंय कर देगें। उन्होंने कहा कि रतिया की जनता पिछले काफी समय से विकास कार्यो से अछूती रही है और कांग्रेस पार्टी ही इस क्षेत्र का सम्पूर्ण विकास कर सकती है। सरकार ने हमेशा भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ी है। चाहे सूचना का अधिकार हो, या फिर मजबूत लोकपाल बिल की बात, कांग्रेस हमेशा करनी में विश्वास रखती है, न कि झूठे वायदों में और जनता के साथ छलावा करने में। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के मामलों में चार्जशीट हो चुके नेता आज भ्रष्टाचार रोकने की बात करते है। ऐसे नेताओं को सबक सिखाने का यह उपचुनाव सहीं मौका है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी डा. केवी सिंह ने भी लोगों से पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

मार्च-2012 तक हरियाणा रोडवेज के बेड़े में 700 बसें और सम्मिलित की जाएगी
सिरसा
,  10 नवंबर। हरियाणा के मुख्य संसदीय सचिव श्री सुल्तान सिंह जडौला ने कहा है कि आगामी मार्च-2012 तक हरियाणा रोडवेज के बेड़े में 700 बसें और सम्मिलित की जाएगी। इस प्रकार से हरियाणा रोडवेज का चार हजार बसों का बेड़ा होगा। श्री जडौला आज स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्रामगृह में आमजन की समस्याएं सुन रहे थे। वे यहां मुख्य संसदीय सचिव श्री प्रहलाद सिंह गिल्लांखेड़ा के बेटे की शादी समारोह में आए थे और रात्रि में स्थानीय विश्रामगृह में रूके हुए थे।
    उन्होंने बताया कि इस समय हरियाणा रोडवेज के बेड़े में 3300 बसें हैं आगामी मार्च माह के बाद प्रदेश के सभी गांव में हरियाणा रोडवेज की बसों के फेरे शुरू कर दिए जाएंगे। इस प्रकार से हरियाणा का कोई भी गांव ऐसा नहीं बचेगा जहां हरियाणा रोडवेज की बस न जा पाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मार्च माह के बाद बसों की संख्या आवश्यकतानुसार पर्याप्त होगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा रोडवेज के बेड़े में जो नई बसें जोड़ी जाएंगी उनमें सभी प्रकार की लग्जरी, ए.सी. व साधारण किस्में की बसें होंगी। बेड़े को बढ़ाने के मद्देनजर रखते हुए परिवहन विभाग में 5600 चालकों व परिचालकों की भर्ती भी की जाएगी जिनमें 3800 परिचालक और 1800 चालक होंगे।
    उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा रोडवेज के विभिन्न डिपुओं में घाटे को दूर करने के लिए विशेष कदम उठाए गए हैं। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे इस बारे में सभी चालक-परिचालकों को निर्देश दें कि बसों में कम से कम तेल की खपत में ज्यादा दूरी तय करें और सुनिश्चित करें कि बसों में बिना टिकट कोई भी यात्री न चले। उन्होंने बताया कि सभी बसों अड्डों पर यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं भी मुहैया करवाई जा रही है। बस अड्डों पर स्थापित कर्मशालाओं का आधुनिकीकरण किया जा रहा है और खराब पड़ी बसों को ठीक करके उनसे भी कार्य लिया जा रहा है। टायरों व छोटी मोटी खराबी की वजह से कोई भी बस वर्कशॉप में खड़ी नहीं रहेगी।    
    श्री जडौला जो संसदीय सचिव के रूप में सिंचाई विभाग का कार्य भी देख रहे हैं ने कहा कि सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे यह सुनिश्चित करें कि प्रदेश में सभी नहरों की अंतिम छोरों तक पूरा पानी पहुंचाना सुनिश्चित करें। इसके साथ-साथ यह भी सुनिश्चित करें कि प्रदेश में सभी नहरों का उचित रख-रखाव व सफाई भी हो। उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि सिंचाई विभाग द्वारा रबी फसल की बिजाई के लिए किसानों को पूरा पानी मुहैया करवाया जाएगा।

जिला में सभी बेसहारा लोगों को छत मुहैया करवाई जाएगी
सिरसा
,  10 नवंबर।  सर्वाेच्च न्यायालय के निर्णयानुसार जिला में सभी बेसहारा लोगों को छत मुहैया करवाई जाएगी। राज्य सरकार द्वारा जारी पत्र क्रमांक एनएस/एससी-2/2011-12/1896-1918 की अनुपालना में जिला प्रशासन द्वारा बेसहारा व बेघर लोगों को छत मुहैया करवाने के सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। अब कोई भी बेसहारा व बेघर व्यक्ति सिरसा के कस्तूरबा गांधी वृद्धाश्रम-9215622300, अपाहिज आश्रम नजदीक पुराना प्रभात सिनेमा, सिरसा-9812032205 तथा जिला रैडक्रॉस सोसायटी के कार्यालय में 9812434551 पर संपर्क स्थापित कर आश्रय प्राप्त कर सकता है। इस संबंध में अधिकारियों की बैठक लेते हुए उपायुक्त श्री समीर पाल सरौ ने जिला रैडक्रॉस सोसायटी को नोडल एजेंसी नियुक्त किया है। यह एजेंसी यह सुनिश्चित करेगी कि शहरों में कितने आदमी बिना छत के रात बिताते हैं, इन सभी बेघर और बेसहारा व्यक्तियों को उपरोक्त आश्रमों में छत मुहैया करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस सारे कार्य को अंजाम देने के लिए स्थानीय उपमंडलाधिकारी (ना.) श्री रोशन लाल को ओवर आल इंचार्ज बनाया गया है।
    उन्होंने बताया कि फिलहाल बेसहारा और बेघर व्यक्तियों को आश्रमों में छत मुहैया करवाई जाएगी। आगामी दिसंबर माह तक इन लोगों को स्थाई रूप से रात्रि विश्राम गृह में ठहरा दिया जाएगा। स्थानीय नगर परिषद द्वारा सिरसा शहर में जीवन सिंह जैन पार्क के पास 14 लाख 20 हजार रुपए की लागत से रात्रि विश्राम गृह का निर्माण करवाया जा रहा है। इस विश्रामगृह के निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है। इस रात्रि विश्रामगृह में शौचालय, स्नानघर आदि की सुविधा होगी।  इस रात्रि विश्रामगृह को दिसंबर माह तक पूरा कर लिया जाएगा। दिसंबर माह में शहर में कोई भी बाहर से आना वाला गरीब व बेसहारा व्यक्ति बिना छत के नहीं सोएगा। उन्होंने बताया कि सभी सुविधाओं से सुसज्जित इस रात्रि विश्राम गृह में महिलाओं और पुरूषों के ठहरने की अलग-अलग जगह होगी। उन्होंने बताया कि सिरसा में यह रात्रि विश्राम गृह स्वर्ण जयंती शहरी स्वरोजगार योजना के तहत बनाया जा रहा है। इसका निर्माण कार्य नगरपरिषद को सौंपा गया है।
    श्री सरौ ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शहर के कस्तूरबा गांधी वृद्धाश्रम, अपाहिज आश्रम व अन्य जगहों पर रहने वाले बेसहारा एवं बेघर लोगों के राशन कार्ड बनवाएं और उन्हें राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत दी जाने वाली पेंशन, सम्मान भत्ता राशि मुहैया करवाए। इसके साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उन्हें सभी प्रकार की चिकित्सा सुविधाएं भी मिलें। संबंधित विभागों के अधिकारी यह भी देखें कि उनके परिवार किस स्थिति में रह रहे हैं, परिवार में बच्चों आदि को जो भी सुविधाएं मुहैया करवानी हो वे भी करवाएं। उन्होंने बताया कि सर्वाेच्च न्यायालय की गाइडलाइन के अनुसार पूरे प्रदेश में एक लाख की आबादी पर एक रात्रि विश्रामगृह मुहैया करवाया जाएगा। इस प्रकार से जिला प्रशासन द्वारा डबवाली और ऐलनाबाद कस्बों में भी इस प्रकार की व्यवस्था की जानी है। इन दोनों कस्बों में जब तक जिला प्रशासन द्वारा स्थाई रूप से व्यवस्था की जाए तब तक संबंधित कस्बों के उपमंडलाधिकारी (ना.)स्थानीय स्वयं सेवी संस्थाओं से संपर्क कर बेघर एवं बेसहारा लोगों को आश्रय उपलब्ध करवाएंगे।

श्री गुरुनानक देव जी के पावन प्रकाशोत्सव पर गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा ने रानियां रोड स्थित गुरुद्वारा श्री चिल्ला साहिब में शीश नवाया और देश व प्रदेश की समृद्धि और शांति की कामना की
सिरसा
, 10 नवम्बर। श्री गुरुनानक देव जी के पावन प्रकाशोत्सव पर गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा ने रानियां रोड स्थित गुरुद्वारा श्री चिल्ला साहिब में शीश नवाया और देश व प्रदेश की समृद्धि और शांति की कामना की। इस अवसर पर गोपाल कांडा ने कहा कि श्री गुरू नानक देव जी द्वारा स्थापित सिख समुदाय ने उनके आचार-विचारों को अपने दैनिक जीवन में महत्वपूर्ण स्थान देकर एकता, संगठन, त्याग और बलिदान का परिचय दिया है। श्री गुरू नानक देव जी ने समाज की वास्तविक स्थिति का अध्ययन कर त्रुटियों को दूर करने का प्रयास किया था। वास्तव में श्री गुरु नानक देव जी भारतीय समाज के महान आदर्शवादी व मार्ग दर्शक संत थे।
    श्री कांडा ने प्रदेशवासियों को श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव की बधाई देते हुए कहा कि आज के दिन हमें धन, वर्ण, जाति, संप्रदाय और क्षेत्रवाद से उठकर मानव सेवा का प्रण करना चाहिए। कांडा ने कहा कि प्रेम, स्नेह, सत्य, शांति और नव विकास के सबसे बड़े नायक गुरु नानक देव की शिक्षाओं को भारत ही नहीं बल्कि पूरा विश्व अपना रहा है। इस अवसर पर पूर्व पार्षद प्रेम शर्मा, सूरत सैनी, कृष्ण सैनी, गुरनाम सिंह पार्षद, विक्रमजीत सिंह एडवोकेट, राजेंद्र मकानी, भूपेश गोयल, रानी रंधावा, तृप्ता चिटकारा, श्यामलाल गोयल, मक्खन सिंह ख्योवाली, गुरदयाल सैनी, मदन लाल जांगड़ा, तरसेम गोयल, पूर्व पार्षद सुशील सैनी, हरजिंद्र सिंह बब्बू सरपंच सहित अनेक  लोगों ने गुरुद्वारा साहिब में माथा टेका व प्रशाद ग्रहण किया।

गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा सभी वर्गों का पूर्ण मान-सम्मान करते हैं
सिरसा,
10 नवम्बर।  गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा सभी वर्गों का पूर्ण मान-सम्मान करते हैं। सिरसा नगर परिषद में विभिन्न वर्गों के तीन पार्षद मनोनीत करके गोपाल कांडा ने अपनी साकारात्मक और विकासपर्क सोच का परिचय दिया है। यह बात नवमनोनित पार्षद वार्ड नं. 5 निवासी गुरनाम सिंह ने रानियां रोड स्थित गृह राज्यमंत्री के कैंप कार्यालय में गोपाल कांडा और गोबिंद कांडा का आभार जताते हुए क ही। गुरनाम सिंह ने कहा कि कांगे्रस पार्टी, मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा, गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा और हरियाणा प्रदेश कांगे्रस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा सभी वर्गों और क्षेत्रों के समान विकास करने और पूर्ण सम्मान देने की नीति पर चलकर जनहित में कार्य कर रहे हैं। गुरनाम सिंह, वार्ड नं 28 निवासी राजेश खनगवाल और वार्ड नं 11 निवासी हुकमचंद वर्मा ने मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांडा बंधुओं का उन्हें पार्षद नियुक्त करने पर आभार जताया। इस अवसर पर गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा ने कहा कि उन्हें यकीन है कि नवमनोनित तीनों पार्षद सिरसा शहर के विकास में अहम् योगदान प्रदान करेंगे और जनसमस्याओं के समाधान हेतू सदैव तत्पर रहेंगे। रानियां रोड स्थित कैंप कार्यालय पहुंचने पर गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा व प्रदेश कांगे्रस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा ने तीनों पार्षदों को बधाई दी और फुल-मालएं पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कृष्ण सैनी, प्रेम शर्मा, सूरत सैनी, तरसेम गोयल, राजेंद्र मकानी, श्याम भारती, सतपाल ठेकेदार, तृप्ता चिटकारा, भूपेश गोयल, रानी रंधावा, भालचंद भाटीवाल एडवोकेट सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने नवनियुक्त तीनों पार्षदों को बधाई दी।

हमें सदगुरू नानक जी के बताए हुए सच्चे मार्ग पर चलने की आवश्यकता हैं
सिरसा।
सदगुरू नानक जी ने समाज में फै ली कुरीतियों, अंधविश्वास व पाखण्ड से छुटकारा दिलाने के लिए अनोखे तरीकों से लोगो को समझाया था जिससे लोगो को इनसे छुटकारा मिला और आज भी हमें उनके बताए हुए सच्चे मार्ग पर चलने की आवश्यकता हैं। ये शब्द लायन्स क्लब सिरसा अमर के चार्टर प्रधान लायन रमेश साहुवाला ने गुरू पर्व पर स्थानीय ध्यान मन्दिर में आयोजित ध्यान साधना शिविर में साधकों को सम्बोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि गुरूनानक देव जी ने सच्चे रास्ते पर चलने, मेहनत करके बांट कर खाने, गरीबों की मदद करने, किसी का मन न दुखाना, एक नूर से सारा जग जानने का उपदेश की सिख देते रहे और महिलाओं को समाज में उच्च दर्जा देतु हुए समाज की जननी माना।
    इस अवसर पर श्री साहुवाला जी ने कहा कि गुरूनानक देव जी ने सभी को भाई-चारा का पाठ पढाया और इन्सान को धर्म जाति के आधार पर अलग नहीं समझा और इसी कारण सभी धर्म व जाति के लोग उनके शिष्य बने । उन्होंने कहा कि श्री गुरूनानक देव जी ने सभी लोगो को जागरूक करते हुए कहा कि सारा संसार मोह एवं तृष्णा में सोया हुआ हैं और जो मनुष्य सदगुरू की सेवा करते हैं उनके हृदय में प्रभु निवास करते हैं तथा उनको मनवांछित फ ल मिलता हैं तथा उसका संसार समाप्त हो जाता हैं और सांसारिक बंधनों से उन्हें मुक्ति मिल जाती हैं। श्री साहुवाला ने कहा कि गुरूनानक देव जी का यह कहना हैं  कि तुम सदा सत्य को धारण करे तथा सत्य को मन में बसा लेने पर गुरू की कृपा से अमृत प्राप्त होती है और परमात्मा के सिमरन से हमारा मन उसकी याद में लग जाता हैं तथा लोभ और मोह समाप्त हो जाता हैं।
    इस अवसर पर उन्होंने सभी को गुरू पर्व की लख-लख बधाई दी। इस अवसर पर सुनील कुमार, मां नीलम, सुरेन्द्र कुमार रूबीना शर्मा, रूचिका , पवन कुमार धर्मपाल, हरीश कुमार मनमोहन, रमेश चन्द्र व अन्य उपस्थित थे ।

अखिल भारतीय अग्रवास सम्मेलन की बैठक जिलाध्यक्ष स्वामी रमेश साहुवाला जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुइ
सिरसा
।    अखिल भारतीय अग्रवास सम्मेलन की एक बैठक सम्मेलन के जिलाध्यक्ष स्वामी रमेश साहुवाला जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें बाई चन्द्रकला देवी गुरूजी के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया गया। इस अवसर पर सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की। श्री साहुवाला ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि बाई चन्द्रकला देवी जी एक दिव्य आत्मा थी जिसने हजारों शिष्यों को उस परमपिता परमात्मा की की राह दिखाई और गुरू मंत्र के माध्यम से उन्होंने अपने शिष्यों में परमात्मा के प्रति प्रेम जगाया। उन्होंने कहा कि ऐेसे सदगुरू संसार में बहुत कम मिलते हैं जो अपना पूरा जीवन समाज हित में लगा देते हैं।  उनको हम नमन करते हैं। उन्होंने कहा कि उनके निधन से सिरसा शहर को जो क्षति हुई हैं उसकी पूर्ति असम्भव हैं। इस बैठक में सभी सदस्यो ने परमपिता परमात्मा से प्रार्थना की है कि वह उन्हे इस संसार के आवागमन के चक्कर से मुक्त करे और परिवार को यह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। इस बैठक  में विनोद कुमार, विजय कुमार, अमर साहुवाला, रीतुन साहुवाला, सुरेन्द्र कुमार, जगदीश राय, इन्द्र कुमार, प्रकाश चन्द, पदम बांसल, रवि कुमार, महेश चन्द, सुनील कुमार, कृष्ण लाल गुप्ता व अन्य सदस्य उपस्थित थे।

मस्ताना जी के जन्मदिवस पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
मस्ताना जी ने मानवता पर किए बेशुमार परोपकार: संत गुरमीत राम रहीम ङ्क्षसह जी इन्सां
सिरसा
। संपूर्ण जगत को रूहानियत, प्रेम भाईचारे और मानवता भलाई कार्यों का संदेश देने वाले डेरा सच्चा सौदा में डेरा के संस्थापक मस्ताना जी महाराज का जन्मदिवस भंडारा श्रद्धा व धूमधाम से मनाया गया। देश विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने शिरकत की तथा सत्संग श्रवण किया। इस अवसर पर संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने मस्ताना जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बेपरवाह मस्ताना जी महाराज ने लाखों जीवों का उद्धार किया, उनका बुराइयां- ढोंग दिखावों से पीछा छुडवाकर उन्हें राम नाम पर चलने का सच्चा और सीधा मार्ग बतलाया। मस्ताना जी ने सच्चा सौदा की स्थापना कर लोगों को सच्चा सौदा यानि ईश्वर, अल्लाह, राम की भक्ति, ईबादत करना व उसकी बनाई सुष्टि व जीवों से प्यार करना सिखलाया।
सत्संग के आरंभ में पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने श्रद्धालुओं को मस्ताना जी महाराज के पावन जन्मदिवस की बधाई दी। पूज्य गुरूजी ने कहा कि आज का दिन अति पवित्र दिन है, इस दिन जीवों के उद्धार के लिए मस्ताना जी महाराज ने धरती पर अवतार लिया। मस्ताना जी महाराज के जीवन पर प्रकाश डालते हुए पूज्य गुरूजी ने कहा कि उनके द्वारा किए गए परोपकारों को लिख बोलकर नही सुनाया बताया जा सकता। पूज्य गुरूजी ने कहा कि मस्ताना जी ने संवत विक्रमी 1948 (सन 1891) कार्तिक मास की पूर्णिमा को गांव कोटडा, तहसील गंधेय, जिला कोलायत(बलोचिस्तान) में जन्म लिया। उनके पिता का नाम पिल्ला मल जी था तथा माता का नाम तुलसांबाई था, जो आध्यात्मिक विचारों की धनी थी। मस्ताना जी के बचपन का नाम खेमा मल जी था। मस्ताना जी महाराज ने सावन शाह जी से भेंटकर ईश्वर प्राप्ति का मार्ग जाना तथा अपने सतगुरू के वचनानुसार बागड़ देश में जीवों का उद्धार करने के लिए सिरसा आए। मस्ताना जी सिंधी भाषी थे, तथा सिरसा के लोग बागड़ी भाषी थे परंतु उनकी आवाज में वो कशीश थी कि लोग उनकी ओर खिंचे चले आते। वर्ष 1948 में मस्ताना जी ने सिरसा से करीब 2 -3 किलोमीटर दूर एक छोटी सी कुटिया के रूप में डेरा सच्चा सौदा की स्थापना की, जोकि वर्तमान में पूरे विश्व को अपनी रूहानियत की खुश्बू से महका रहा है। पूज्य गुरूजी ने कहा कि मस्ताना जी महाराज ने लोगों को सोना, चांदी, रुपए बांटकर राम नाम से जोड़ा। उन्होंने डेरा सच्चा सौदा के बारे में अनेक वचन किए जो आज भी ज्यों के त्यों पूरे हो रहें है तथा होते रहेंगे। डेरा सच्चा सौदा मस्ताना जी महाराज तथा शाह सतनाम जी महाराज के वचनों पर अमल करते हुए समस्त जगत को ईश्वर, अल्लाह, मालिक के नाम के साथ साथ मानवता की सेवा करने का भी संदेश दे रहा है।
इस अवसर पर पूज्य गुरूजी ने सावण शाह महाराज व शाह मस्ताना जी के द्वारा गुरूमंत्र लेने वाले लोगों को प्रेम निशानियां भेंट की। सत्संग के दौरान सत्संग पंडाल में तिल रखने भर की भी जगह नही थी। साध संगत की सुविधा के लिए सैंकड़ों टीवी सैट व बड़ी स्क्रीनें लगाई गई थी।
पूज्य गुरूजी ने साध संगत से आह्वान किया कि वे मानवता भलाई कार्यों में अग्रणी बने रहे। पूज्य गुरूजी ने कहा कि डेरा द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई अभियान और मरणों पंरात शरीर दान, नेत्रदान, जीते जी गुर्दादान, दहेज न लेने व देने का प्रण,रिश्वत न लेने व न ही देने का प्रण इत्यादि का अब तक लगभग 5 लाख अधिक लोग लिखित में प्रण ले चुके है तथा लिखित में प्रण लेने का यह सिलसिला लगातार जारी है। उन्होंने बताया कि दिल्ली व जयपुर में चलाए गए सफाई महा अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे। पूज्य गुरूजी ने कहा कि जो सेवादार मानवता भलाई कार्यों में तन, मन, धन से भाग लें रहें है, उन पर ईश्वर, अल्लाह, राम अपनी अपार रहमत बरसाएंगे तथा उन्हें अंदर बाहर कोई कमी नही रहेगी। इस अवसर पर पूज्य गुरूजी ने सत्संग की नई सीडी तथा नव वर्ष के चार नए कलैंडर भी रिलीज किए।
सत्संग के दौरान अनेक जोड़ों ने पूज्य गुरूजी की पावन उपस्थिति में दिल जोड़ माला पहनाकर सादगी पूर्ण ढंग से शादियां की। अनेक प्रख्यात लोक कलाकारों ने अपनी मधुर वाणी में भजन सुनाए, जिन पर साध संगत झूम उठी। सत्संग के समापन पर पूज्य गुरूजी ने हजारों लोगों को गुरूमंत्र, नामदान की दीक्षा देकर उन्हें नशे व बुराइयां त्यागने का संकल्प करवाया। सत्संग के पश्चात आई हुई साध संगत को हलवे का प्रसाद व लंगर वितरित किया गया।
देेखते ही बनता था श्रद्धालुओं का उत्साह:-
बृहस्पतिवार आयोजित सत्संग को लेकर डेरा श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता था। लाखों की संख्या में पहुंची साधसंगत की श्रद्धा व अनुशासन काबिले तारीफ था। इस अवसर पर डेरा परिसर को दुल्हन की भांति सजाया हुआ था। मार्ग में बड़े बड़े स्वागती द्वार, झंडे इत्यादि लगाए हुए थे। साध संगत के ठहरने, खाने पीने, वाहनों की पार्किंग व यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने का जिम्मा करीब एक लाख सेवादारों ने उठा रखा था। मस्ताना जी महाराज के पावन भंडारे में शिरकत करने आए लाखों लोगों ने नाच नाचकर अपनी खुशी का इजहार किया।

रैली को लेकर दौरा किया और तैयारियों के लिए कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए
रतिया
, 10 नवम्बर : सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सांसद ने आज रतिया की अनाज मंडी के पास 12 नवम्बर को होने वाली रैली को लेकर दौरा किया और तैयारियों के लिए कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए। डा. अशोक तंवर ने बताया कि रतिया विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह 12 नवम्बर को अपना नामांकन दाखिल करेगें। इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एक जनसभा को सम्बोधित करेगें।
                उन्होंने बताया कि जनसभा की तैयारियों के लिए कार्यकर्ताओं की डयूट्यिा लगा दी गई है। रतिया विधानसभा क्षेत्र को 15 जोन में बांटा गया है। प्रत्येक जोन में 10 से लेकर 18 गांव है। उन्होंने कहा कि रतिया शहर को 4 जोन में बांटा गया है, जिसके अंर्तगत 17 वार्ड आते है। डा. तंवर ने कहा कि प्रत्येक गांव से अधिक से अधिक लोगों को रैली में लाने के लिए कार्यकर्ताओं की डयूट्यिा लगा दी गई है। रैली के लिए व्यापक प्रबन्ध किए गए है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए जुलूस की शकल में जाएगें, जिसकी अगुवाई प्रदेश के मुख्यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा सहित अन्य कांग्रेस वरिष्ठ नेता करेगें। डा. तंवर ने बताया कि रतिया हलके में कांग्रेस पार्टी के प्रति लोगों में खासा जोश देखने को मिल रहा है। हलके की जनता का झुकाव लगातार कांग्रेस की ओर बढ रहा है, जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि यहां से कांग्रेस प्रत्याशी भारी मतों से अपनी जीत दर्ज कराएगें।
                           उन्होंने कहा कि रैली में आने वाले नेताओं के बैठने के लिए 30 गुणा 60 फुट चौडा स्टेज बनाया गया है। महिलाओं के बैठने के लिए मंच के दाई ओर अलग से व्यवस्था की गई है। मीडिया के लोगों के लिए स्टेज के पास प्रैस गैलरी बनाई गई है। रैली में आने वाले लोगों के मार्गदर्शन के लिए भिन्न-भिन्न स्थानों पर मार्ग सूचक लगाए गए है। इसके इलावा पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं को विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया है, ताकि वे रैली में आने वाले लोगों का मार्गदर्शन कर सकें। उन्होंने कहा कि रैली में सुचारू व्यवस्था के लिए 100 से अधिक युवा वालैंटियरों की डयूूटियां लगाई गई है। रैली स्थल को आक र्षक व सुन्दर बनाने के लिए झंडिया लगाई गई है। उन्होंने दावा किया कि यह रैली रतिया के इतिहास में आज तक की सबसे बड़ी रैली होगी। उन्होंने हलका वासियों से आग्रह किया है कि वे 12 नवम्बर को रैली में भारी संख्या में पहुंचकर नेताओं के विचार सुने और कांग्रेस पार्टी की जीत को मजबूत करें। इस मौके पर उनके साथ पूर्व विधायक जरनैल सिंह, मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी डा. केवी सिंह, लेखराज लाली, सुभाष बिश्रोई, जयपाल लाली, सुरेन्द्र दलाल,कृष्णा पूनिया, कीर्ति जैन, सुमित जैन एडवोकेट, डा. सुभाष जोधपुरिया सहित अन्य कांग्रेसी नेता उपस्थित थे।

गांव आनंदगढ़ में बुखार का प्रकोप सैकड़ों बीमार
ओढ़ां
-गांव आनंदगढ़ में करीब एक महीने से मलेरिया बुखार से करीब 200 लोग बीमार पड़े हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई खास चिकित्सा सुविधा न मिलने के कारण लोग निजी अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं। आनंदगढ़ में करीब 2200 की आबादी है और 340 घर हैं तथा ऐसा कोई घर नहीं है जहां किसी न किसी को बुखार न हो। बुखार से पीडि़त 20 वर्षीय राकेश कुमार, 28 वर्षीय प्रह्लाद सिंह, 46 वर्षीय राजेंद्र कुमार, 65 वर्षीय मुंशीराम, 45 वर्षीय ओमप्रकाश आदि ने बताया कि वे अपना इलाज निजी अस्पतालों में करवा रहे हैं और अभी तक पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हैं।
    गांव के सरपंच बलवंत गोदारा से बात किए जाने पर उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कई बार कहने के बाद उन्होंने गांव में सिर्फ एक बार फोगिंग करवाई है और कुछ रक्त के नमूने लिए हैं लेकिन उससे कोई फर्क नहीं पड़ा है तथा मरीजों की संख्या दिनोदिन बढ़ती जा रही है।
    इस संबंध में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पन्नीवाला मोटा के इंचार्ज डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि हैल्थ इंस्पैक्टर ओमप्रकाश द्वारा सर्वे करवाया गया है और रक्त के नमूने भी लिए गए हैं जिनमें मलेरिया की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि जल्दी ही फिर से फोगिंग करवाई जाएगी और दवाईयां भी वितरित की जाएंगी।

समाचार News 09.11.2011

सामाजिक-आर्थिक तथा जातिगत जनगणना के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी पुख्ता प्रबंध किए गए
सिरसा
,  9 नवंबर। जिला में चल रही सामाजिक-आर्थिक तथा जातिगत जनगणना के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। अधिकारियों, कर्मचारियों की ड्यूटियां पहले से ही लगा दी गई है। जनगणना सर्वेक्षण कार्य को निष्पक्ष, पारदर्शिता एवं सुचारू तथा निर्धारित अवधि में पूरा करवाने के लिए जिला में 9 चार्ज सेंटर बनाए गए हैं और श्रीमती अमिता चौधरी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
    यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त डीके बेहरा ने आज स्थानीय पंचायत भवन में सिरसा तहसील के चार्ज सेंटर का उद्घाटन करने के उपरांत दी। उन्होंने कहा कि सारा कार्य बिना कागज-पत्र के हैंडहेल्ड इलैक्ट्रॉनिक डिवाइज पर किया जाएगा। इससे आंकड़ा प्रविष्टि में गलतियां और प्रगणक के स्वनिर्णय में बहुत अधिक कमी आएगी। सारी सूचना पूर्णत: आधार और एनपीआर के अनुकूल होगी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में अधिकांश जानकारी सार्वजनिक रूप से उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए कि किसी प्रकार की गलत सूचना न दी जाए। इसके लिए गणना चरण में ग्राम सभा के स्तर पर जनता द्वारा जांच-सभी स्तरों पर जांच पड़ताल की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि सामाजिक-आर्थिक एवं जाति आधारित जनगणना 2011 परिवारों को उनकी सामाजिक आर्थिक स्थिति के आधार पर रैंक प्रदान करेगी जिससे राज्य, संघ राज्य क्षेत्र सरकारें यथार्थ रूप से ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में गरीबी रेखा से नीचे रह रहे परिवारों की एक सूची तैयार कर सकेगी। उन्होंने कहा कि इससे देश में जनसंख्या के जातिवार ब्यौरों की प्रमाणिक जानकारी उपलब्ध होगी। यह विभिन्न जातियों का सामाजिक आर्थिक विवरण प्रदान करेगी।
    श्री डीके बेहरा कहा कि इसके लिए प्रगणकों को प्रशिक्षित किया गया है। प्रत्येक प्रगणक को चार गणना ब्लॉक दिए गए हैं और प्रत्येक 6 प्रगणकों पर एक पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रगणक गणना ब्लॉक में अभिज्ञात प्रत्येक परिवार का दौरा करेगा और प्रश्रावली को भरेगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रगणक के साथ एक डाटा  एंट्री ऑप्रेटर रहेगा। यह डाटा एक इलेक्ट्रॉनिक हैंडहेल्ड डिवाइस में सीधे लिया जाएगा। हैंडहेल्ड डिवाइस में राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर हेतु भरे गए फार्मों की स्कैन इमेज प्रविष्ट होंगी। उन्होंने कहा कि एकत्र किए गए आंकड़ों को पंचायत में सत्यापित किया जाएगा। कोई भी व्यक्ति इसके संबंध में दावे, आपत्तियां और सूचना पदनामित अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत कर सकता है। यह प्रारूप सूची ग्राम पंचायत, खंड विकास कार्यालय, चार्ज केंद्र और जिला कलैक्टर कार्यालय में उपलब्ध रहेगी।
    अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि जिले में सामाजिक-आर्थिक तथा जातिगत जनगणना का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है इसके लिए प्रगणकों, पर्यवेक्षकों की नियुक्ति तथा उन्हें प्रशिक्षण देने का कार्य जिला प्रशासन द्वारा दिया गया है।
    अतिरिक्त उपायुक्त ने जनगणना सर्वेक्षण कार्य को निष्पक्ष, पारदर्शिता एवं सुचारू तथा निर्धारित अवधि में पूरा करवाने के लिए श्रीमती अमिता चौधरी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है और तहसीलदार को ग्रामीण क्षेत्रों में चार्ज अधिकारी नियुक्त किया है तथा शहरी क्षेत्रों के लिए ईओ नगरपालिका व सचिव को चार्ज अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने जनगणना सर्वेक्षण कार्य में नियुक्त किए गए सभी अधिकारियों से कहा है कि इस कार्य को पूरी जिम्मेदारी के साथ पूरा करें तथा ड्यूटी में लगाए गए प्रगणकों व पर्यवेक्षकों के कार्य का भी समय-समय पर निरीक्षण करें ताकि जनगणना का कार्य समय सीमा में पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस जनगणना कार्य में जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 2442 ब्लॉक बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में 520 प्रगणक नियुक्त किए गए हैं जबकि शहरी में क्षेत्रों में 277 होंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में 87 पर्यवेक्षक अपनी जिम्मेदारी का काम संभालेंगे जबकि शहरी क्षेत्रों में 46 पर्यवेक्षक अपनी ड्यूटी बखूबी निभाएंगे।
    श्री डीके बेहरा ने कहा कि ग्रामीण भारत में सामाजिक आर्थिक एवं जाति आधारित जनगणना 2011 को ईमानदारी व निष्ठा से निर्धारित अवधि में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश में जातिवार जनसंख्या के अनुमान लगाने और गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों का पता लगाने के संबंध में जनता की बहुत अधिक रूचि रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार जून 2011 और दिसंबर 2011 के बीच सामाजिक, आर्थिक एवं जाति आधारित जनसंख्या 2011 का कार्य कर रहा है। पहली बार भारत के ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के लिए इतने बड़े पैमाने पर कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि घर-घर जाकर सामाजिक-आर्थिक गणना की जाएगी जिससे परिवारों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति के आधार पर उनके स्तर का पता लगाया जाएगा जिससे राज्य सरकारें गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों की सूची तैयार कर सकेंगी। उन्होंने कहा कि प्रमाणिक सूचना उपलब्ध करवाई जाएगी जिससे देश की जातिवार जनसंख्या की गणना हो सकेगी। उन्होंने कहा कि विभिन्न जातियों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति और विभिन्न जातियों और जनसंख्या के विभिन्न वर्गों की शैक्षणिक स्थिति के संबंध में प्रमाणिक सूचना उपलब्ध करवाई जाएगी।
    इस अवसर पर डिप्टी सीओ श्री कुलभूषण बांसल, श्रीमती अमिता चौधरी, सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती आत्मा राम, सहायक अनुसंधान अधिकारी सुनील जाखड़, रेडियंट इंफोमेटिक डिस्ट्रीक इंचार्ज श्री रमेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

राज्य सरकार ने प्रदेश में स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान भत्ता 11 हजार रुपए से बढ़ाकर 15 हजार रुपए किया है जो देश में सर्वाधिक है
सिरसा
,  9 नवंबर। राज्य सरकार ने प्रदेश में स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान भत्ता 11 हजार रुपए से बढ़ाकर 15 हजार रुपए किया है जो देश में सर्वाधिक है।
    यह बात स्थानीय निकाय, गृह एवं उद्योग राज्यमंत्री श्री गोपाल कांडा ने आज शहीद जगदेव सिंह कलसी की प्रतिमा पर 20वीं पुण्यतिथि पर माल्र्यापण कर श्रद्धांजलि देने उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शहीदों के सम्मान में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। शहीद जगदेव सिंह कलसी के परिवारों को भी सरकार द्वारा पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शीघ्र ही सिरसा में स्वतंत्रता सेनानियों को सलाम नामक राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें प्रदेश के सभी स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूरे हरियाणा को शहीद जगदेव सिंह कलसी की शहादत पर गर्व है जिन्होंने आज से 20 साल पहले इसी दिन आतंकवादियों से जूझते हुए अपने प्राणों का बलिदान दिया और सैंकड़ों की जान बचाई।
    उन्होंने बताया कि पहले राज्य सरकार द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों और उनकी विधवाओं को भी पहचान पत्र जारी किए जाते थे अब राज्य सरकार द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों की लड़कियों को भी पहचान पत्र जारी किए जा रहे हैं। इसके साथ-साथ स्थानीय निकाय विभाग तथा विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाओं के रखरखाव व उनकी साफ-सफाई भी दोनों विभागों द्वारा की जाएगी।
    श्री कांडा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा यह भी निर्णय लिया गया है कि स्वतंत्रता सेनानियों के पोते-पोतियों को 12वीं कक्षा तक की शिक्षा के लिए अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों की तरह मासिक वजीफे भी दिए जा रहे हैं।  इसके साथ-साथ सेना में हरियाणा के अभूतपूर्व योगदान को देखते हुए गुडग़ांव में डिफेंस यूनिवर्सिटी स्थापित की गई है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों के सपनों को साकार करने के लिए उनके जीवन परिचय से प्रेरणा लेकर देश की एकता व अखंडता के लिए कार्य करें ताकि एक सुदृढ़ राष्ट्र का निर्माण हो। प्रत्येक प्रदेशवासी नागरिक का यही कर्तव्य व ध्येय होना चाहिए तभी राष्ट्र तरक्की कर पाएगा।
    इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि श्री गोबिंद कांडा, सुरेंद्र मिचनाबादी, सिरसा सेवा समिति के प्रधान नंदलाल ग्रोवर,  गंगा राम गुप्ता, सेवा समिति के सदस्य गुरदेव, कृष्ण लाल सैनी, सूरत सैनी तथा राजेंद्र मकानी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
  
700 करोड़ रुपए की राशि खर्च करके विभिन्न स्थानों पर डिटेक्टिव एवं सीसीटीवी कैमरे स्थापित किया जाएगा
सिरसा
,  9 नवंबर।  राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में और अधिक सुरक्षा की दृष्टि से विदेशों की तर्ज पर सतत निगरानी योजना के तहत 700 करोड़ रुपए की राशि खर्च करके विभिन्न स्थानों पर डिटेक्टिव एवं सीसीटीवी कैमरे स्थापित किया जाएगा।
    यह बात हरियाणा के गृह राज्यमंत्री श्री गोपाल कांडा ने आज अपने आवास स्थित कार्यालय में एक बातचीत में कही। उन्होंने बताया कि सतत निगरानी योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा विभाग को 100 करोड़ रुपए की राशि भी जारी कर दी है जिससे डिटेक्टिव एवं सीसीटीवी कैमरे खरीदे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी को अपराध मुक्त बनाने के लिए पुलिस विभाग को पूरा हाईटैक किया जा रहा है। इसके साथ-साथ इन चार क्षेत्रों में साइबर क्राइम रोकने के लिए भी विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
    उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए प्रदेश में खुफिया तंत्र को भी और अधिक मजबूत किया जाएगा। इसके साथ-साथ साइबर युग में विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को साइबर व अन्य प्रकार के क्राइम रोकने के लिए भी प्रशिक्षण दिया गया। विशेषकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कार्यरत अधिकारियों को हर नवीनतम तकनीक में कौशल बनाया जाएगा।
    गृह, राज्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में विभिन्न प्रकार के अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से प्रदेश के सभी पुलिस थानों को इंटरनेट से जोड़कर पूरा हाईटैक किया गया है। समय-समय पर अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए रिफ्रेशर कोर्स व प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस थानों में शिकायत लेकर आने वाले लोगों की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए राज्य सरकार द्वारा दो दर्जन आदर्श थाने बनाए जा चुके हैं। इन थानों में आमजन के लिए विशेष सुविधाएं मुहैया करवाई गई हैं। थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांवों में पब्लिक पुलिस कमेटियों का गठन किया गया है जो छोटे-मोटे झगड़ों का निपटारा गांव स्तर पर ही कर देती हैं। इसके बाद यदि किसी कारणवश निपटारा नहीं हो पाता तो आई.ओ. (जांच अधिकारी) द्वारा भी मामला सुलझाने का प्रयास किया जाता है। उन्होंने बताया कि इन आदर्श थानों में बाकायदा शिकायत दर्ज करवाने वाले व्यक्ति को शिकायत की रसीद दी जाती है। इसके साथ-साथ थानों में महिलाओं की शिकायत सुनने के लिए हैड कांस्टेबल की नियुक्ति की गई है जो इन महिलाओं की हर प्रकार की दिक्कतों की सुनवाई करती है। विकलांग व्यक्तियों की समस्याएं सुनने के लिए थाना प्रबंधक द्वारा थाने के मुख्य द्वार पर ही सुनवाई की जाती है। इस प्रकार से थानों में पुलिस पब्लिक के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाने का प्रयास किया गया है।
    श्री कांडा ने विभागीय कर्मचारियों, अधिकारियों की सुविधा के लिए भी राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकरण का गठन किया है जिससे छोटे पद पर कार्यरत पुलिस कर्मचारी द्वारा उच्च पद पर कार्यरत कर्मचारी के लिए गंभीर, अभद्र व्यवहार की स्वतंत्र व निष्पक्ष जांच हो सकेगी। इस प्राधिकरण को दीवानी मामलों से संबंधित कोड 1908 के तहत सिविल कोर्ट के सभी अधिकार भी दिए गए हैं जिनमें समन जारी करना, गवाहों की हाजिरी बारे दबाव बनाना, शपथ पत्र द्वारा गवाही लेना, कोई भी जन रिकॉर्ड मांगना, गवाही के लिए किसी भी अदालत या कार्यालय द्वारा जारी किए गए दस्तावेज और अन्य निर्धारित मामले शामिल हैं।
    उन्होंने आज राज्य सरकार द्वारा स्थानीय नगर परिषद के लिए मनोनीत किए गए तीन नगर पार्षदों को श्री हुकम चंद पुत्र रूलीचंद, गुरनाम सिंह तथा राजेश कुमार को भी बधाई दी। ये तीनों नगर पार्षद विभिन्न समुदायों से ताल्लुक रखते हैं। गुरनाम सिंह जो सिख समुदाय से हैं, हुकम चंद प्रजापति समुदाय से तथा राजेश कुमार दलित समुदाय से संबंध रखते हैं।

पुलिस समाचार
सिरसा
, 9 नवंबर। जिला की सीआईए सिरसा पुलिस ने बीती 19 सितम्बर की रात को गांव डबवाली में स्थित शेखावटी होटल पर हुई लूट की घटना के दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मलकीत सिंह पुत्र कालूराम निवासी चोरमार जिला सिरसा को हनुमानगढ़ जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लिया गया है और उसे आज डबवाली अदालत में पेश कर पूछताछ हेतु रिमांड हासिल किया जाएगा। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए सिरसा के प्रभारी निरीक्षक किशोरी लाल ने बताया कि इस घटना के संबंध में होटल संचालक रिछपाल पुत्र अर्जुन राम निवासी सोरठ राजस्थान हाल गांव डबवाली की शिकायत पर भादसं की धारा 382, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में घटना के एक आरोपी अमरीक सिंह पुत्र गुरचरण निवासी डोला पंजाब को पहले ही गिरफ्तार कर इस घटना में लूटा गया मोबाईल फोन व सिलेंडर बरामद किया जा चुका है।
    ऐलनाबाद थाना पुलिस ने बीती 31 अक्तूबर की रात्रि को कस्बा ऐलनाबाद में स्थित आरा में घुसकर मोटरसाइकिल, मोबाईल फोन व नकदी चुराने के घटना के मामले में दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान मोती राम पुत्र नोरंग राम निवासी गिंदड़ा जिला सिरसा के रूप में हुई है। मामले के जांच अधिकारी उपनिरीक्षक नफे सिंह ने बताया है कि गिरफ्तार किये गये व्यक्ति मोतीराम की निशानदेही पर चोरीशुदा दो मोबाईल बरामद किये गये हैं। उन्होंने बताया कि इस घटना के एक आरोपी जयदीप पुत्र बलवीर निवासी गिंदड़ा को पहले ही गिरफ्तार कर चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद किया जा चुका है। जांच अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में आरा मालिक मांगे राम निवासी ऐलनाबाद की शिकायत पर भादसं की धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
    जिला की ऐलनाबाद पुलिस ने गश्त के दौरान मुखबरी मिलने पर छापामारी करते हुए कस्बा ऐलनाबाद के वार्ड नंबर 6 में सार्वजनिक स्थल पर जुआ खेलते 6 लोगों को काबू किया है। पुलिस ने मौका से 18300 रुपये की जुआ राशि व ताश भी बरामद की है। आरोपियों के विरुद्ध जुआ अधिनियम के तहत थाना ऐलनाबाद में मामला दर्ज किया गया है। पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान गुरप्रीत सिंह पुत्र प्रेम सिंह, खेमचंद पुत्र चन्नु राम, जग्गा सिंह पुत्र प्रेम सिंह, रवि सिंह पुत्र संगत सिंह निवासीयान वार्ड नंबर 5 ऐलनाबाद व लालचंद पुत्र संतलाल निवासी वार्ड नंबर 10 ऐलनाबाद, रघुवीर सिंह पुत्र खजानचंद निवासी वार्ड नंबर 6 ऐलनाबाद के रूप में हुई है।

आडवाणी की जनचेतना यात्रा के स्वागत की तैयारियां मुकम्मल: जांगड़ा
सिरसा
(9 नवम्बर 2011)भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष रोहताश जांगड़ा ने कहा कि आगामी 12 नवंबर को शाम को सिरसा आने वाली भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी की जनचेतना रथयात्रा के स्वागत की सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। बुधवार को अपने बयान में भाजपा नेता रोहताश जांगड़ा ने कहा कि इस यात्रा के लिए सभी पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगा दी गई हैं। उन्होंने बताया कि 12 नवंबर को शाम 7 बजे ताऊ देवीलाल टाउन पार्क के समीप लालबत्ती चौक पर उनकी यात्रा का पुष्पवर्षा के साथ भव्य स्वागत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी इस अवसर पर जनचेतना यात्रा के रथ से ही सभी पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। भाजपा नेता रोहताश जांगड़ा ने बताया कि 12 नवंबर को वे रात्रि विश्राम सिरसा के बरनाला रोड स्थित पीडबल्यूडी रेस्ट हाउस में करेंगे और 13 नवंबर को प्रात: मीडिया से रूबरू होंगे। उन्होंने कहा कि देश में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ निकाली जा रही इस जनचेतना यात्रा का हर जगह भव्य स्वागत हो रहा है और सिरसा में भी पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है।  उन्होंने बताया कि भाजपा एवं हजकां गठबंधन की मजबूती के चलते अब यह साबित हो गया है कि लोगों ने इस गठबंधन को स्वीकार किया है और इसका प्रत्यक्ष उदाहरण हिसार संसदीय क्षेत्र का उपचुनाव है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा हजकां गठबंधन रतिया व आदमपुर दोनों सीटों को जीतेगी और कांग्रेस की हिसार की तरह ही दोनों स्थानों पर जमानत जब्त होगी। भाजपा नेता ने कहा कि  आने वाला समय भाजपा का है और अगले संसदीय चुनावों के बाद केंद्र में एनडीए और हरियाणा में भाजपा हजकां गठबंधन की सरकार बनना तय है। उल्लेखनीय है कि अपनी जनचेतना रथयात्रा के दौरान 12 नवंबर को पहले से प्रस्तावित सिरसा में होने वाली श्री आडवाणी की जनसभा को अब जिला फतेहाबाद में ही निर्धारित किया गया है। इसके पीछे सबसे अहम रतिया एवं आदमपुर के उपचुनाव हैं। फतेहाबाद में निर्धारित की गई इस रैली से भाजपा एवं हजकां गठबंधन को दोनों उपचुनावों से काफी मदद मिलने की उम्मीद है।
जारीकर्ता: रोहताश जांगड़ा मो.नं. 94161-02399 ।

श्री गुरू नानक देव जी की जयन्ती सिक्खो का बहुत पवित्र त्यौहार है
सिरसा
-श्री गुरू नानक देव जी की जयन्ती सिक्खो का बहुत पवित्र त्यौहार है। इस दिन सिक्खो के पहले गुरू श्री गुरू नानक देव जी का जन्म 14 अप्रैल 1469 को राई भाओ की तलवंडी जिला सेखुपुरा मे हुआ । जो कि अब पाकिस्थान मे है ओर लाहौर से लगभग 30 मील दूरी पर है । जिसे अब श्री ननकाना साहिब के नाम से जाना जाता है । गुरू जी के पिता जी का नाम महता कालू व माता जी का नाम तृीप्ती देवी था । गुरू जी का विवाह माता मौला जी की सपुत्री सुलखनी जी के साथ हुआ । श्रीचन्द व लखमीचन्द गुरू जी के दो सपुत्र थे । गुरू जी बचपन से ही शान्त, पुण्य स्वभाव, धेर्य मन  और ध्यान साधना वाले महापुरूष थे । गुरू जी धर्म व सच का प्रचार कई स्थानो पर पैदल चल कर किया । गुरू नानक देव जी क जयन्ती से एक दिन पहले शहरो मे पांच प्यारो के नेत्तृत्व मे शस्त्र सहित विशाल नगर कीर्तन निकाला जाता है। नगर कीर्तिन मे श्री गुरू ग्रन्थ साहिब जी पालकी के आगे गतका खेला जाता है । कीर्तिनी जथा कीर्तन के साथ संगत को गुरू जी के चरणो के साथ जोडते है व संगत भी कीर्तन का आनन्द उठाती है। नगर कीर्तन के दौरान संगत बहुत ही श्रद्वा भाव से सेवा भी करती है। नगर कीर्तन मे जगह जगह पर संगत के लिए खाने पीने पंडाल भी लगाये जाते है । सिरसा मे गुरू नानक जयन्ती से एक दिन पहले नगर कीर्तन निकाला गया जोकि सुबह लगभग 10 बजे गुरूद्वारा चिल्ला साहिब पहली पातशाही से निकाला गया बाजार के बीचो बीच होते हुआ लकडी मण्डी, परशाुराम चौक, सदर बजार, रानिया रोड से होते हुये वापिस शाम को चिल्ला साहिब गुरूद्वारा मे पहुंचा। नगर कीर्तन मे सैकडो की संख्या मे संगत थी। संगतो ने नगर कीर्तन के पश्चात लंगर भी खाया ।

गायों से दूध के साथ-साथ गोबर और गौ अर्क भी प्राप्त करके कई प्रकार की दवाएं आदि बनाई जा सकती है
सिरसा
, 09 नवम्बर : गायों से दूध के साथ-साथ गोबर और गौ अर्क भी प्राप्त करके कई प्रकार की दवाएं आदि बनाई जा सकती है। यदि किसान थोड़ी सी साकारात्मक सोच का प्रयोग कर गो संरक्षण का कार्य करे तो दूध के उत्पादन को 8 से 10 गुणा तक बढ़ाया जा सकता है, जिससे प्रदेश में फिर से दूध-दही की नदियां बहने लगेगी।
              यह बात सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव डा. अशोक तंवर ने उपमंडल डबवाली के गांव अबूबशहर की भगवान श्री कृष्ण गऊशाला में 3 लाख 50 हजार की लागत से बने नव निर्मित शैड का उद्घाटन करने के पश्चात उपस्थित लोगों व गौभक्तों को सम्बोधित करते हुए कही। कार्यक्रम में डा. तंवर ने गौशाला के प्रधान चन्द्रभान भांभू व मदन भांभू को टै्रक्टर की चाबी सौंपी। सांसद तंवर ने गौशाला कमेटी को 1 लाख रूपए देने की घोषणा की।
           उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में गौ माता का दर्जा सबसे ऊंचा है, जिन घरों में गऊओं का वास होता है उन घरों में लक्ष्मी वास करती है और वो घर बिमारियों से सदैैव दूर रहते है। प्रदेश की गौशालाओं में गोबर व गौमूत्र से बिजली व गंैस उत्पादन के लिए केंद्रीय अक्षय ऊर्जा विभाग को एक नई परियोजना भेजी जाएगी जिससे सभी गौशालाओं में बिजली व गैंस उत्पादन के सयंत्र स्थापित किए जा सकेंगे। अक्षय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा गोबर गैस प्लांट स्थापित करने हेतु हरियाणा में करोड़ों रुपए की राशि प्रदान की गई है जिससे प्रदेश की कई गौशालाओं में गोबर गैस उत्पादन के लिए सयंत्र स्थापित करने का कार्य शुरु हो चुका है। उन्होंने बताया कि विशेषज्ञों के अनुसार गाय के गोबर से अक्षय ऊर्जा भी पैदा की जा सकती है जिससे प्रदेश में बिजली की कमी को पूरा करके गौशालाओं से और अधिक आय अर्जित की जा सकती है।
    उन्होंने कहा कि पशुधन की संख्या एवं दुग्ध उत्पादन के मामले में भारतवर्ष दुनिया का सबसे पहला देश है। देश में दुनिया की कुल पशु संख्या का 16 प्रतिशत हिस्सा भारत में है, लेकिन चिंता का विषय यह है कि प्रति व्यक्ति के हिसाब से पशु की संख्या के मामले में देश काफी देशों से पिछड़ा हुआ है इसलिए देश में गुणवत्ता के पशुओं की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता है जिससे देश में दुग्ध उत्पादन के साथ-साथ गोबर व मूत्र के उत्पादों में वृद्धि होगी और लोगों के लिए पशु एक अच्छी आय का स्त्रोत बन पाएंगे। उन्होंने कहा कि पशुधन विशेषकर गौ संरक्षण के मामले में हरियाणा सरकार ने और आगे डग भरे है। राज्य सरकार ने प्रदेश में गौ सेवा आयोग गठित करने की घोषणा की है यह काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की आधी गौशालाएं सिरसा संसदीय क्षेत्र में है। इसलिए गौ संरक्षण के मामले में सबसे अधिक लाभ सिरसा को ही मिलने वाला है।
                       कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी डा. केवी सिंह ने कहा कि गोबर धन भारत की समृद्धि में एक नया आयाम स्थापित कर सकता है। राष्ट्र के पास 40 करोड़ टन गोबर है जिसका योजनाबद्ध तरीके से प्रयोग करके विभिन्न प्रकार के उत्पाद बनाए जा सकते है जिससे कृषि में अरबों रुपए का लाभ देश व किसानों को हो सकता है। यदि गोबरधन का योजनाबद्ध तरीके से विभिन्न उत्पादों की परियोजना तैयार कर काम करे तो देश में दो लाख 76 हजार करोड़ रुपए की प्रति वर्ष आय हो सकती है जिससे करोड़ों व्यक्तियों को रोजगार भी मिल पाएगा।   
                    इस अवसर पर प्रदेश प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा व गौ रक्षा सेवा समिति के उपाध्यक्ष आनन्द बियानी ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में सुरेन्द्र दलाल, हरियाणा गौशाला संघ के उपाध्यक्ष पतराम सुथार, प्रधान चन्द्र भान भांभू, पूर्व सरपंच मदन भांभू, परमेश्वरी देवी भांभू, महेन्द्रपाल सुथार, ब्लॉक प्रधान पवन गर्ग, दरबारा सिंह, डा. सुभाष जोधपुरिया, शीशपाल केहरवाला, सुमित जैन एडवोकेट, पूर्व सरपंच औमप्रकाश नेहरा, पूर्व पंच सुशील धायल, रमन सर्राफ व सांसद के निजी सचिव परमवीर सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

श्री गुरूनानक देव जी के प्रकाश पर्व पर जिलावासियों को बधाई दी
सिरसा
। श्री गुरूनानक देव जी के प्रकाश पर्व पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने जिलावासियों को बधाई दी है। श्री शर्मा ने अपने बधाई संदेश में कहा कि यह प्रकाश पर्व सिखों के 10 गुरूओं के गुरू पर्वों या जयन्तियों में सर्वप्रथम है। सिक्ख पंथ के संस्थापक गुरू नानक देव जी ने धर्म में एक नई लहर की घोषणा की। 10 गुरूओं में सर्व प्रथम गुरू नानक का जन्म 1469 में लाहौर के निकट तलवंडी में हुआ था। समाज में कई धर्मों के चलन व विभिन्न देवताओं को स्वीकार करने के प्रति अरुचि ने व्यापक यात्रा किए हुए गुरू नानक देव जी ने एक प्रभु केआधार पर धर्म स्थापना करने की प्रेरणा दी। श्री शर्मा ने कहा कि गुरू नानक जयन्ती में तीन दिन का गुरू ग्रंथ साहिब का पूरा पाठ बिना रुके किया जाता है। गुरूनानक देव जी के संदेश अवल अल्ला नूर ऊपाइया कुदरत के सब बंदे एक नूर ते सब जग ऊपजीया कौन भले कौन मन्दे की बात कहते हुए श्री शर्मा ने कहा कि लोगों को गुरूनानक जी के मार्ग पर चलते हुए ऊंच नीच, जात-पात, गरीब अमीर की सोच से ऊपर उठते हुए अपना जीवन व्यतीत करना चाहिए ताकि एक अच्छे समाज की रचना हो सके। श्री शर्मा ने बताया कि इस दौरान होने वाली शोभा यात्रा को शहर भर में घुमाया जाता है। शोभायात्रा की अगुवाई 'पंज प्यारेÓ करते हैं। निशान साहब, अथवा उनके तत्व को प्रस्तुत करने वाला सिक्ख ध्वज लेकर चलते हैं। पूरी शोभायात्रा के दौरान गुरूवाणी का पाठ किया जाता है, अवसर की विशेषता को दर्शाते हुए गुरू ग्रंथ साहिब से धार्मिक भजन गाए जाते हैं। शोभायात्रा अंत में गुरूद्वारे की ओर जाती है, यहां एकत्रित श्रद्धालुओं को लंगर परोसा जाता है।

डॉ. अशोक तंवर ने देश व प्रदेशवासियों को गुरुपर्व की बधाई दी
सिरसा
,09 नवम्बर : सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉ. अशोक तंवर ने देश व प्रदेशवासियों को गुरुपर्व की बधाई दी है। उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया है कि इस पर्व पर महान गुरुओं के दिखाए मार्ग पर चलने का प्रण लें। यहां जारी अपने शुभकामना संदेश में डॉ. तंवर ने कहा कि गुरुनानक देव जी ने अपने जीवन काल में भाईचारे, प्रेमभाव और लोकभलाई के लिए कार्य करते हुए सभी को यही दिशा दिखाई थी। उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग को गुरुनानक देव जी द्वारा दी गई शिक्षा का अनुसरण करना चाहिए। गुरूनानक देव ने समानता का जो सिद्धांत प्रतिपादित किया और मानव-मानव में भेद मिटाने के लिए काम किया उसे सदियों तक नहीं भुलाया जा सकता। सांसद ने कहा कि गुरूनानक देव सच्चे अर्थों में एक ऐसे महापुरुष और महानायक थे जिन्होंने जाति-पाति, धार्मिक आडंबर और पाखंडवाद से मनुष्य को बचाने के लिए काम किया। डॉ. तंवर ने कहा कि ऐसे पावन अवसरों पर सभी को देश की एकता, अखंडता को बरकरार रखने का संकल्प लेना चाहिए।

पावन पालकी व नगर कीर्तन का स्वागत किया
सिरसा
।  कांग्रेस कमेटी सिरसा शहरी के अध्यक्ष भूपेश मेहता व उनके साथियों ने आज गुरूपर्व दिवस के पावन अवसर पर रानियां गेट स्थित गुरूद्वारा चिल्लासाहिब में पहुंचकर श्री गुरूग्रंथ साहिब को शीश नवाया तथा इस अवसर पर निकली पावन पालकी व नगर कीर्तन का स्वागत किया।
 कांग्रेस कमेटी सिरसा शहरी के प्रधान भूपेश मेहता ने जिलावासियों को गुरूपर्व की बधाइ्र्र देते हुए कहा कि आज का दिन अति पवित्र है, आज के दिन गुरूनानक देव जी महाराज ने अवतार धारण किया तथा लोगों को धर्म के मार्ग पर चलने का संदेश दिया। श्री मेहता ने कहा कि सिरसा नगर अति पवित्र है जहां गुरूजी ने अपने पवित्र चरण टिकाए। इस अवसर पर श्री मेहता ने नगर कीर्तन व पालकी साहिब के दर्शन किए तथा नगर कीर्तन में शामिल लोगों का स्वागत किया। इस अवसर पर उनके साथ कांग्रेसी नेता औमप्रकाश एंथोनी, जिला कष्ट निवारण समिति के सदस्य राजकुमार मेहता, पवन सिंगला, सुरजीत बेगू, गुरमेल सिंह, निजी सचिव प्रेम सैनी, धर्मवीर, रमेश गोयल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

आर्थिक तथा अन्य अक्षमताओं से ग्रसित व्यक्तियों को न्याय मुहैया करवाया जाएगा
सिरसा
,  9 नवंबर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आर्थिक तथा अन्य अक्षमताओं से ग्रसित व्यक्तियों को न्याय मुहैया करवाया जाएगा। यह बात जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सुभाष गोयल ने राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय कचहरी परिसर में आयोजित राष्ट्रीय विधिक साक्षरता दिवस में बतौर मुख्यातिथि बोलते हुए कही।
    उन्होंने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नि:शुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध करवाने के साथ-साथ कानूनी जानकारी और लोक अदालतों का भी आयोजन किया जाता है। प्राधिकरण के तत्वावधान में महिलाओं, बच्चों, अनुसूचित जाति व जनजातियों के लोगों, श्रमिकों, हिरासत में लिए गए तथा मनोचिकित्सक अस्पतालों में भर्ती व्यक्तियों को नि:शुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध करवाई जाती है। इसके साथ-साथ मानव खरीद फरौत गतिविधियों से पीडि़त व्यक्तियों, आपदा जातीय हिंसा, जातीय अत्याचार, बाढ़, सूखा, भूकंप अथवा औद्योगिक आपदाताओं से पीडि़त व्यक्तियों को, विकलांग व्यक्ति अधिनियम 1995 के अनुसार विकलांग व्यक्तियों को तथा जिन व्यक्तियों की वार्षिक आय एक लाख रुपए से अधिक न हो, उन्हें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नि:शुल्क कानूनी सेवाएं मुहैया करवाई जाती है। उन्होंने कहा कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर लीगल ऐड क्लीनिक भी स्थापित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सिरसा में भी लीगल ऐड क्लीनिक स्थापित किया गया है। इन क्लीनिकों का मुख्य उद्देश्य घरेलू हिंसा को रोकना है। उन्होंने आमजन व वकीलों से अपील की कि वे ज्यादा से ज्यादा लोक अदालतों मिडीएशन के माध्यम से मामलों का निपटारा करवाए।
    मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री नरेश कुमार सिंघल ने कहा कि जिला में सस्ता व सुलभ व शीघ्र न्याय दिलवाने के लिए लोक अदालतों की दर्ज पर समझौता सदन का भी गठन किया गया है। इस सदन के माध्यम से सिरसा जिला में अब तक आठ हजार से भी अधिक मामले निपटाए गए हैं जिनमें दोनों पक्षों की सहमति से निर्णय लिए जाते हैं। उन्होंने बताया कि जिला में स्थाई लोक अदालत, ग्रामीण लोक अदालत काफी सार्थक सिद्ध हो रही है। अब तक सिरसा के विभिन्न गांवों और कचहरी परिसरों में 365 लोक अदालतों का आयोजन करके 46823 मामलों का निपटारा किया जा चुका है जबकि 85 हजार 726 मामले इन लोक अदालतों में रखे गए थे। उन्होंने बताया कि मोटर वाहन दुर्घटना से संबंधित लगभग 1564 मामले लोक अदालतों में निपटाए जा चुके हैं जिसमें 13 करोड़ 40 लाख से भी अधिक की राशि पीडि़त व्यक्तियों को मुआवजे के रूप में दिलवाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला में 1719 लोगों को मुफ्त कानूनी सहायता दी जा चुकी है जिनमें 1400 पुरूष व 319 महिलाएं शामिल हैं। इसके साथ-साथ जिला के विभिन्न गांवों में 557 कानूनी जागरूकता शिविरों का भी आयोजन किया गया है।
    इस कार्यक्रम में श्री सुक्रमपाल (अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश), श्री केके बाली (कंजयूमर कोर्ट अध्यक्ष), श्रीमती सीमा सिंघल, सिविल जज सीनियर डिवीजन आदि उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त एडवोकेट ए.एस. कालड़ा ने भी मुफ्त कानूनी सहायता एवं लोक अदालत तथा विभिन्न कानूनी पहलुओं के बारे में बताया। इस अवसर पर श्रीमती मोनिका शर्मा, रमेश मेहता, संजय गोयल, बलवीर कौर गांधी, पवन कुमार बेनीवाल, अमित गोयल, सुनीता गुप्ता, विक्रम यादव, श्री सीताराम गुप्ता, संदीप कम्बोज, प्रभजोत कौर व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

बेबी हैल्थ शो तथा थ्री टायर साईकिल रेस का आयोजन करवाया गया
सिरसा
,  9 नवंबर। जिला बाल कल्याण परिषद सिरसा द्वारा बाल दिवस के उपलक्ष्य में पहले दिन बेबी हैल्थ शो तथा थ्री टायर साईकिल रेस का आयोजन करवाया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ अतिरिक्त उपायुक्त श्री डीके बेहरा ने किया। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त डीके बेहरा ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं। हमें इनके स्वास्थ्य और शिक्षा का विशेष ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें बच्चों में प्रतियोगिता की भावना जागृत करने के लिए समय-समय पर प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए उन्हें प्रेरित करना चाहिए। इन प्रतियोगिताओं में 130 बच्चों ने भाग लिया।
    इस संबंध में जानकारी देते हुए श्रीमती कमलेश चाहर ने बताया कि थ्री टायर साइकिल रेस प्रतियोगिता के प्रथम समूह में सागरमणि हाई स्कूल के अभिषेक ने प्रथम स्थान तथा सावन सीनियर सैकेंडरी स्कूल के सरगम व हरकीरत ने द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रतियोगिता के द्वितीय समूह में सतलुज पब्लिक स्कूल के यूगम ने प्रथम, निलक्ष व असमीता ने द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया। उन्होंने बताया कि बेबी हैल्थ शो के 0 से 1 वर्ष के समूह में जगजीत सिंह ने प्रथम स्थान, अधेश्वर ने द्वितीय तथा आयुष्मान ने तृतीय स्थान पाया। सानवी व सांझ ने सांत्वना पुरस्कार प्रापत किया। उन्होंने बताया कि 1 से 2 वर्ष के समूह में सानवी ने प्रथम, प्रबल प्रताप सिंह व श्याम ने द्वितीय स्थान तथा पुनीत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि वंश ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि 2 से 3 वर्ष के समूह में काव्या ने प्रथम, मन्नत ने द्वितीय, केशव ने तृतीय तथा अर्नव व अनमोल ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।
    श्रीमती चाहर ने बताया कि बेबी हैल्थ शो का परिणाम घोषित करने के लिए सामान्य अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डा. जेएल खुराना की टीम में श्रीमती चंद्रकांता तथा श्रीमती वायलेट सहोता ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।
    डा. जेएल खुराना ने अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए बताया कि छह माह तक माता को चाहिए कि वह बच्चे को अपना दूध पिलाए क्योंकि बोतल के दूध से बच्चे को उल्टियां व दस्त लग सकते हैं। उन्होंने कहा कि छह महीने के बाद बच्चे को जूस, दाल का पानी, उबले हुए आलू, केले आदि देने चाहिए। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे बच्चे की उम्र बढ़ती है वैसे-वैसे बच्चे की खुराक भी बढ़ानी चाहिए। डा. खुराना ने कहा कि आज के इस बेबी हैल्थ शो में बच्चों का टीकाकरण रिकॉर्ड देखने से यह पता चलता है कि अब माताएं बहुत जागरूक हो चुकी है जिन्होंने समय-समय पर अपने बच्चों को सभी टीकें लगवाएं हैं। इससे सभी बीमारियों पर काबू पाया जा सकता है। डा. खुराना ने यह भी बताया कि बच्चों का जन्म प्रमाण-पत्र आवश्यक लेना चाहिए।
    उन्होंने माताओं को सम्बोधित करते हुए यह भी बताया कि बच्चों को हमेशा फास्ट फूड तथा बाहर की खाने-पीने की चीजों से दूर रखें तथा सर्दियों में बच्चों को ढककर रखें तथा जब बच्चा बड़ा हो जाता है तो उसकी हर गतिविधि पर भी ध्यान दें जैसे साईकिल चलाना, खेलना। उन्होंने विशेष तौर पर कहा कि लड़कियों को भी लड़कों की तरह हर क्षेत्र में आगे लाना चाहिए।  इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों में आए अध्यापकों, बच्चों तथा अभिभावकों ने भाग लिया।

कुकर्म के आरोपी छात्र बाल जेल भेजे गए
ओढ़ां
-जवाहर नवोदय विद्यालय ओढ़ां में अपने जूनियर के साथ कुकर्म करने के आरोपी तीनों छात्रों को ओढ़ां पुलिस ने बुधवार को सिरसा की किशोर अदालत अदालत में पेश किया जहां से उन्हें 11 नवंबर तक प्रोटैक्शन हाऊस हिसार भेज दिया गया। यह जानकारी देते हुए थाना प्रभारी रवि खुंडिया ने बताया कि नवोदय विद्यालय के कक्षा दसवीं के तीन छात्रों श्यामसुंदर तलवाड़ा खुर्द, रॉकी सुचान कोटली और संजय साहुवाला द्वितीय ने अपने जूनियर कक्षा नौवीं के छात्र निखिल कुमार डबवाली के साथ बारी बारी कुकर्म किया। निखिल के पिता प्रह्लाद राय डबवाली निवासी ने निखिल का डाक्टरी मुआयना करवाया और तीनों के खिलाफ पुलिस को शिकायत की। पुलिस ने निखिल के पिता प्रहलाद सिंह के बयान पर तीनों छात्रों के खिलाफ कुकर्म करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।

नवोदय विद्यालय ने हाऊस टीचर बदला
ओढ़ां-
जवाहर नवोदय विद्यालय ओढ़ां में हुई कुकर्म की घटना को लेकर बुधवार को विद्यालय प्राचार्य जीके मिश्रा ने हाऊस टीचर फिजीकल प्राध्यापक एसके शर्मा को हटाकर उसकी जगह एके अग्रवाल कैमिस्ट्री प्राध्यापक को हाऊस टीचर नियुक्त कर दिया है। इस संबंध में आज पूरे स्टाफ व विद्यार्थियों की एक मीटिंग बुलाई गई जिसमें इस घटना पर गंभीरता से विचार विमर्श किया गया और सभी को सख्त निर्देश दिए गए कि अच्छे आचरण व नियमों का पालन करें ताकि इस प्रकार की घटना की पुनरावृति न हो। प्राचार्य ने सभी प्राध्यापकों को निर्देश दिए कि वे कक्षा के बाद छात्रावास, मैस और कक्षा कक्षों में विद्यार्थियों पर कड़ी निगाह रखें और किसी प्रकार की कोताही न बरतें। इस बैठक में सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त किए कि विद्यालय में किस प्रकार अनुशासन को बरकरार रखा जाए।

बरसीम के 500 और सरसों के 1140 किट नि:शुल्क वितरित किए जा रहे हैं
ओढ़ां-
सरसों की बिजाई करने का अंतिम समय 15 नवंबर तक है अत: किसान 15 नवंबर से पूर्व सरसों की बिजाई करलें। यह जानकारी देते हुए खंड कृषि अधिकारी ओढ़ां साहबराम ने बताया कि बिजाई से पहले 2 किवंटल जिप्सम अवश्य डालें और एक एकड़ में डेढ़ किलोग्राम बीज, 75 किलोग्राम सुपर फास्फेट, 25 किलोग्राम यूरिया और 10 किलोग्राम जिंक सल्फेट के साथ बिजाई करें। बिजाई से पूर्व बीज को उपचारित अवश्य करें। उन्होंने आगे बताया कि इस वर्ष किसानों के लिए बरसीम के बीज के 500 किट और सरसों के 1140 किट आए थे जो कि किसानों को नि:शुल्क वितरित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ओढ़ां क्षेत्र में बरसीम बीज के 210 किट, जगमालवाली में 140 किट, कालांवाली और दादू में 50-50 किट वितरित किए गए हैं। इसी प्रकार सरसों के जगमालवाली में 280, कालांवाली में 320, दादू में 280 और ओढ़ां में 200 किट वितरित कए जा चुके हैं।

खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में चोमार की टीम छाई रही
ओढ़ां-
जेके मैमोरियल स्कूल ओढ़ां में खंड स्तरीय प्राइमरी स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया जिसमें खंड के कुल आठ केंद्रों ओढ़ां, घुकांवाली, जंडवाला, ख्योवाली, गदराना, देसू मलकाना, तख्तमल और खोखर के प्राइमरी स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। मुख्य शिक्षक घुकांवाली बलबीर सिंह एवं मुख्य शिक्षक सालमखेड़ा कुलवंत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो, 100 एवं 200 मीटर दौड, लंबी कूद और ऊंची कूद आदि खेलों का आयोजन करवाया गया।
    लड़कों की कबड्डी में चोरमार ने प्रथम, ओढ़ां ने द्वितीय, लड़कियों की कबड्डी में चोरमार ने प्रथम और घुकांवाली ने द्वितीय, लड़कियों की खो-खो में चोरमार प्रथम और देसू मलकाना द्वितीय, लड़कों की 100 मीटर दौड़ में देसू मलकाना के डीसी ने प्रथम और  चोरमार के हरविंद्र ने द्वितीय, 200 मीटर दौड़ में चोरमार के सतनाम ने प्रथम और घुकांवाली के राकेश ने द्वितीय, लंबी कूद में सतनाम चोरमार प्रथम और राकेश घुकांवाली द्वितीय, ऊंची कूद में सतनाम चोरमार प्रथम और निर्मल चोरमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार लड़कियों की 100 मीटर दौड़ में गुरदर्शन कौर चोरमार प्रथम एवं कांता घुकांवाली द्वितीय, 200 मीटर दौड़ में बीरपाल कौर तख्तमल प्रथम एवं जश्रदीप चोरमार द्वितीय, लंबी कूद में गुरदर्शन कौर चोरमार प्रथम एवं जश्रदीप चोरमार द्वितीय, ऊंची कूद में मोना रानी चोरमार प्रथम एवं गुरदर्शन कौर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

देश के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अब्दुल कलाम आजाद के जन्मदिन को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाया जाएगा
ओढ़ां
-जवाहर नवोदय विद्यालय ओढ़ां में शुक्रवार को देश के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अब्दुल कलाम आजाद के जन्मदिन को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी बलराज सिंह मुख्यातिथि, खंड शिक्षा अधिकारी ओढ़ां भूप सिंह एवं स्टेट बैंक के मैनेजर डीएन रंगा विशिष्ट अतिथि होंगे। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा शिक्षा दिवस के सुअवसर पर प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह एवं मानव संसाधन मंत्री कपिल सिब्बल का महत्वपूर्ण संदेश प्राचार्य डॉ. जीके मिश्रा द्वारा पढ़ा जाएगा। शिक्षा जगत में नूतन प्रयोग एवं नई पीढ़ी में आधुनिक शिक्षा के प्रति जागरूकता लाना शिक्षा दिवस मनाने कार मूल मकसद है। इस अवसर पर कमलेश गोयल व्याख्याता हिंदी एवं अंग्रेजी शिक्षक सुरेश कुमार मुख्य वक्ता होंगे।