Friday, March 25, 2011

इंकलाबी गीत संगीत व नाटक मेला 27 मार्च को

 ओढ़ां
    खंड के गांव मिठडी में शहीद भगत सिंह व उनके साथियों के शहीदी दिवस 23 मार्च की याद में आगामी 27 मार्च को ग्राम पंचायत व समस्त गांववासियों के सहयोग से इंकलाबी गीत संगीत व नाटक मेले का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए तर्कशील सोसाइटी के जिला महासचिव मास्टर अजायब सिंह जलालआना ने बताया कि रविवार की सुबह 10 बजे आयोजित इस नाटक मेले में शहीद भगत सिंह के जीवन पर आधारित नाटक मैं फिर आवांगा, छिपन तों पहलां एवं मिट्टी रूदन करे आदि प्रसिद्ध नाटक निर्देशक प्रौ. हरविंद्र दीवाना के निर्देशन में किया जाएगा। इसके अलावा लोकगीत संगीत मंडली धौला की ओर से मा. जगराज सिंह धौला व साथी अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर शहीद भगत सिंह के भानजे प्रौ. जगमोहन एवं शहीद भगत सिंह विचार मंच के कामरेड नरभिंद्र सिंह को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर 1857 के गदर से लेकर 1947 तक के महान शहीदों की तस्वीरों की प्रदर्शनी एवं इंकलाबी तर्कशील पुस्तकों की स्टालें भी लगाई जाएंगी।

No comments:

Post a Comment