Wednesday, March 23, 2011

डिग्गी में डूबने से व्यक्ति की मृत्यु

 ओढ़ां
    ओढ़ां पुलिस थाना के सामने स्थित जलघर की डिग्गी में बुधवार की सुबह एक 40 वर्षीय व्यक्ति का शव तैरता पाया गया। सूचना मिलने पर पुलिस, ग्राम पंचायत व गांववासी मौके पर पहुंचे और शव को डिग्गी से बाहर निकाला जिसकी आत्माराम पुत्र सुखराम निवासी ओढ़ां के रूप में हुई। ओढ़ां पुलिस ने मृतक के भाई सोहन लाल के बसान पर इत्तफाकिया कार्रवाई करते हुए उसके शरव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया जिसका उन्होंने अंतिम संस्कार कर दिया। सोहन लाल पुत्र सुखराम ने पुलिस को बताया कि उसका भाई नशे का आदि था और घर में कभी कभार आता था। 21 मार्च सोमवार को आत्माराम सुबह घर से खाना खाकर गया था और वापिस घर नहीं आया। क्योंकि पहले भी वो कई कई दिन घर नहीं आता था इसलिए उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया। सोहन लाल ने अनुमान के अनुसार बताया कि सोमवार की रात शराब के नशे में वो पानी पीने डिग्गी पर गया होगा और पैर फिसलने से डिग्गी में गिर गया होगा। सोहन लाल ने बताया कि आत्माराम की शराब पीने की आदत के चलते उसकी पत्नी शादी के कुछ समय बाद उसे छोड़कर चली गई थी। ओढ़ां थाना में कार्यरत जांच अधिकारी हैडकांस्टेबल मुकेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के अनुसार आत्माराम की मृत्यु पानी में डूबने के कारण हुई है।

No comments:

Post a Comment