Saturday, October 22, 2011

समाचार News 23.10.2011

ऊर्जा संरक्षण 2010 के राज्य स्तरीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कारों के लिए आवेदनों की प्राप्ति हेतु 18 अक्तूबर 2011 तिथि निर्धारित की थी अब इसे बढ़ाकर 11 नवंबर 2011 कर दी गई है
सिरसा
23 अक्तूबर। हरियाणा अक्षय ऊर्जा विभाग ने ऊर्जा संरक्षण उपायों में उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं सराहनीय कार्य करने वाले औद्योगिक सरकारी एवं अद्र्धसरकारी, शैक्षणिक तथा वाणिज्यक प्रतिष्ठानों से ऊर्जा संरक्षण 2010 के राज्य स्तरीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कारों के लिए आवेदनों की प्राप्ति हेतु 18 अक्तूबर 2011 तिथि निर्धारित की थी अब इसे बढ़ाकर 11 नवंबर 2011 कर दी गई है।  
    यह जानकारी देते हुए डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि 1 मेगावाट से अधिक के लोड वाले बड़े उद्योग, लघु उद्योगों की श्रेणी, सरकारी तथा अद्र्धसरकारी भवन व शैक्षणिक संस्थानों के भवन तथा वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में होटल, अस्पताल, ंशॉपिंग मॉल व प्लाजा शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि बड़े उद्योगों की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार के लिए 2 लाख, द्वितीय स्थान के लिए 1 लाख तथा तृतीय के लिए 50 हजार रुपए पुरस्कार, एक-एक प्रशस्ति पत्र व टॉफी प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार लघु स्केल इंडस्ट्रीज में प्रथम, द्वितीय स्थान के लिए 1 लाख व 50 हजार रुपए, सरकारी तथा अद्र्धसरकारी भवनों की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार के लिए दो लाख व एक लाख रुपए की राशि शामिल है जबकि शैक्षणिक संस्थानों व वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों के लिए प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान के लिए क्रमश: एक लाख, 50 हजार व 25 हजार रुपए है।
    उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा देश में ऊर्जा संरक्षण की रणनीति के लिए एक नियामक ढांचा तैयार करने और ऊर्जा संरक्षण अधिनियम-2001 लागू किया गया है। यह अधिनियम 1 मार्च 2002 से शुरू किया गया। उन्होंने कहा कि कोई भी संस्था अपने कार्य क्षेत्र में विद्युत उपकरण, जल हीटिंग सिस्टम, सीएफएल और टी-5 ट्यूब लाइट्स का उपयोग सरकारी संस्थाएं, आईएसआई स्टार लेबल मोटर पम्प को कृषि के क्षेत्र में उपयोग किया गया। उन्होंने बताया कि सीएफएल, टी-5 ट्यूब लाइट्स और प्रकाश उत्सर्जक डायोड (एलईडी) वाणिज्यिक और संस्थागत क्षेत्रों में तथा बिजली उपभोक्ताओं के लिए इनका उपयोग जरूरी कर दिया जाएगा। डा. ख्यालिया ने बताया कि हरियाणा ऊर्जा संरक्षण कार्य योजना जो माननीय मुख्यमंत्री द्वारा तैयार किया गया है। इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा तय की गई कम बिजली खपत करने वाले उन उपभोक्ताओं जिन्होंने विभिन्न इकाइयों द्वारा ऊर्जा संरक्षण के उपयोग के लिए बिजली व ईंधन ऊर्जा बचाने में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। सरकार उन उपभोक्ताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित करेगी। उन्होंने कहा कि इन पुरस्कारों से बिजली उपभोक्ताओं में बिजली खपत कम करने का उत्साह पैदा होगा।
    उन्होंने कहा कि बड़े पैमाना औद्योगिकी क्षेत्रों में ऊर्जा खपत को कम करने वाले उपभोक्ताओं को प्रथम पुरस्कार 2 लाख रुपए, प्रशंसा पत्र तथा ट्राफी भेंट की जाती है। दूसरे स्थान पर रहने वाले उपभोक्ता को 1 लाख रुपए, प्रशंसा पत्र व ट्राफी दी जाती है। इसी प्रकार तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले उपभोक्ता को 50 हजार रुपए, प्रशंसा पत्र व ट्राफी पुरस्कार के रूप में प्रदान की जाएगी।
    डा. ख्यालिया ने बताया कि इसी प्रकार छोटे औद्योगिक क्षेत्रों में बिजली की खपत कम करने वाले उपभोक्ताओं को प्रथम पुरस्कार 1 लाख रुपए, प्रशंसा पत्र तथा ट्राफी भेंट की जाएगी। दूसरे स्थान पर रहने वाले उपभोक्ता को 50 हजार रुपए, प्रशंसा पत्र व ट्राफी दी जाएगी। सरकारी व अद्र्ध सरकारी संस्थाओं में बिजली खपत कम करने वाले उपभोक्ताओं को प्रथम पुरस्कार 2 लाख रुपए, प्रशंसा पत्र तथा ट्राफी भेंट की जाएगी। दूसरे स्थान पर रहने वाले उपभोक्ता को 1 लाख रुपए, प्रशंसा पत्र व ट्राफी दी जाएगी। इसी प्रकार शैक्षणिक संस्थाओं में बिजली की बचत करने वाले उपभोक्ताओं को प्रथम पुरस्कार 1 लाख रुपए, प्रशंसा पत्र तथा ट्राफी भेंट की जाएगी। दूसरे स्थान पर रहने वाले उपभोक्ता को 50 हजार रुपए, प्रशंसा पत्र व ट्राफी दी जाएगी। इसी प्रकार तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले उपभोक्ता को 25 हजार रुपए, प्रशंसा पत्र व ट्राफी पुरस्कार के रूप में दी जाएगी।
    उन्होंने बताया कि यह राज्य स्तरीय पुरस्कार व्यावसायिक इमारतें जैसे होस्टल, हॉस्पीटल, शॉपिंग मॉल, प्लाजा क्षेत्रों में बिजली की बचत करने वाले उपभोक्ताओं को प्रथम पुरस्कार के रूप में 1 लाख रुपए, प्रशंसा पत्र तथा ट्राफी भेंट की जाएगी। दूसरे स्थान पर रहने वाले उपभोक्ता को 50 हजार रुपए, प्रशंसा पत्र व ट्राफी दी जाएगी। इसी प्रकार तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले उपभोक्ता को 25 हजार रुपए, प्रशंसा पत्र व ट्राफी पुरस्कार के रूप में दी जाएगी।

फिक्की द्वारा हरियाणा प्रदेश को खेलों को प्रोत्साहन देने वाले सर्वश्रेष्ठï राज्य का पुरस्कार देने पर देश व प्रदेशवासियों को बधाई दी
सिरसा,
23 अक्तूबर : सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव डा. अशोक तंवर ने फिक्की द्वारा हरियाणा प्रदेश को खेलों को प्रोत्साहन देने वाले सर्वश्रेष्ठï राज्य का पुरस्कार देने पर देश व प्रदेशवासियों को बधाई दी है।
    डा. तंवर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को धन्यवाद एवं बधाई देते हुए कहा कि आज खेल किसी मायने में किसी व्यवसाय से कम नहीं है, खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को विभिन्न कंपनियां हाथों-हाथ नौकरियां दे रही है। इसके अलावा प्रदेश सरकार भी खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि को ध्यान में रखकर उच्च पदों पर नियुक्तियां दे रही है। इसके साथ-साथ करोड़ों रूपए के नगद पुरस्कार भी दिए जा रहे है। खिलाडिय़ों को अच्छे प्रशिक्षण के लिए आधुनिक सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है। उन्हें विदेशों में बेहतरीन खेल प्रशिक्षकों से प्रशिक्षण दिलवाया जा रहा है। सांसद ने कहा कि पदक लाओं और पद पाओं की नई खेल नीति के साकारात्मक परिणाम सामने आए है। प्रदेश में लागू नई खेल नीति से ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी हुई खेल प्रतिभाए उभरकर सामने आई है। जिसके अन्र्तगत अन्र्तराष्टï्रीय प्रतियोगिताओं में पुरस्कार जीतने वाले खिलाडिय़ों को ऊंचे प्रोत्साहन और नौकरियों में आरक्षण दिया गया है। डा.अशोक तंवर ने यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, प्रधानमंत्री डॉ0 मनमोहन सिंह तथा महासचिव राहुल गांधी का आभार जताया है। तंवर ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में राज्य सरकार जनहितकारी नीतियों एवं जन कल्याणकारी नीतियों का लाभ आमजन तक पहुंचाने के लिए गंभीरता से प्रयासरत हैं।       
     तंवर ने कहा कि राष्ट्र्रमण्डल खेलों में भी हरियाणा के खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा का प्रर्दशन कर पूरे विश्व में इस बात का संदेश दिया है कि हरियाणा के खिलाड़ी किसी भी मायने में दूसरे खिलाडिय़ों से कम नही है।  राज्य सरकार की खेल नीति के परिणामस्वरूप राज्य के खिलाडिय़ों ने राष्टï्रमंडल खेलों, एशियाई खेलों और अन्य राष्टï्रीय प्रतियोगिताओं में बड़ी संख्या में पदक जीत कर हरियाणा और भारत का नाम रोशन किया । उन्होंने कहा कि यह सब प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के दूर दृष्टि सोच का ही परिणाम है। उन्होंने कहा कि नए खिलाडिय़ों की प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा टेंलट हंट कार्यक्रम आयोजित किए गए, ताकि खिलाडिय़ों को उभरने का मौका मिल सके। प्रदेश सरकार ने भावी खिलाडिय़ों की पहचान करने के लिए स्पैट कार्यक्रम शुरू किया गया, जिसके माध्यम से आठ से 19 वर्ष की आयु वर्ग के खिलाडिय़ों को छात्रवृत्तियां, प्रशिक्षण और अन्य सुविधाएंं दी जाएंगी। विभिन्न खेलों में प्रशिक्षण के लिए राज्य में 12 अकादमियां खोली गई हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में स्टेडियम बनाये गये हैं।
            सांसद ने कहा कि उनकी सरकार की खेल नीति में तीन बातों पर मुख्य रूप से जोर दिया गया है, जिसमें पहला, खेल सुविधाओं का विकास, दूसरा, खिलाडिय़ों की पहचान और तीसरा, समुचित प्रशिक्षण तथा प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों के लिए नौकरी की गारंटी। उन्होंने कहा कि अब तक लगभग 7,000 खिलाडिय़ों को 32 करोड़ रूपये से अधिक की राशि के प्रोत्साहन दिये जा चुके हैं तथा 300 से अधिक खिलाडिय़ों को सरकार बोर्डों और निगमों में नौकरियां दी जा चुकी हैं।

पुलिस जवानों को दिए हेल्थ टिप्स
सिरसा
, 23 अगस्त। पुलिस जवान अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें। अपनी दिनचर्या में कसरत, योगा व सैर को शामिल करें तथा समय-समय पर अपने शरीर की मेडिकल जांच करवाते रहें, ताकि किसी भी तरह की बीमारियों के बारे समय रहते पर पता लगने पर उनका उपचार करवाया जा सके। उक्त उद्गार पुलिस अधीक्षक सतेन्द्र कुमार गुप्ता ने आज पुलिस लाईन स्थित सामुदायिक केन्द्र में आयोजित एक सेमीनार की अध्यक्षता करते हुए कही। इस सेमीनार में डॉ. जगदीश चौधरी, डॉ. अमित नारंग, डॉ. नीलू चुघ, डॉ. राजीव खेड़ा ने पुलिस जवानों को स्वस्थ रहने के टिप्स दिये। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार मेहता भी उपस्थित थे।
    इस सेमीनार में पहुंचे डॉ. जगदीश चौधरी, अमित नारंग, डॉ. नीलू चुघ व डॉ. राजीव खेड़ा ने उपस्थित पुलिस जवानों को स्वास्थ्य के बारे में टिप्स देते हुए विभिन्न रोगों के लक्षण तथा उनसे बचाव के उपाय के बारे में जानकारी दी। डॉक्टरों ने कहा कि पुलिस जवान मानसिक व शारीरिक रूप से तंदुरुस्त हों तभी वे अपनी ड्यूटी सही ढंग से कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस जवान शराब, धूम्रपान इत्यादि नशों से दूर रहें, क्योंकि नशा विभिन्न बीमारियों को आमंत्रित करता है, इसलिए पुलिस जवान व्यायाम, योगा इत्यादि को अपनी दिनचर्या में शामिल करें।
    इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सतेन्द्र कुमार गुप्ता ने सेमीनार में पहुंचे चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया। श्री गुप्ता ने कहा कि जिला पुलिस की तरफ से 40 वर्ष से ऊपर की उम्र के पुलिस जवानों का नियमित रूप से सामान्य अस्पताल सिरसा में मेडिकल चैकअप करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस चैकअप का उद्देश्य है कि पुलिस जवान पूर्ण रूप से स्वस्थ रहें तथा कोई भी बीमारी पाने पर उसका  समय रहते उपचार करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस द्वारा समय-समय पर ऐसे स्वास्थ्य सेमीनारों का आयोजन पुलिस जवानों को स्वस्थ रखने के लिए करवाया जाता है।
सिरसा। जिला की ऐलनाबाद पुलिस ने गश्त के दौरान सार्वजनिक स्थान पर शराबी हालत में हुड़दंगबाजी करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान राजू पुत्र लच्छी राम, महेन्द्र पुत्र दुली चंद व ओपिन्द्र पुत्र गंगूदास निवासी ऐलनाबाद के रूप में हुई है। आरोपियों के विरुद्ध थाना ऐलनाबाद में भादसं की धारा 160 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है।
   
सिरसा की नहर कालोनी में सालाना गुरमत समागम किया गया
सिरसा। 22 अक्तुबर 2011 को सिरसा की नहर कालोनी में सालाना गुरमत समागम किया गया। समागम शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक चला । इस समागम को श्री गुरू ग्रन्थ साहिब जी गुरका गददी दिवस को समर्ति के उपल्क्ष मे मनाया गया । यह समागम सुखमणि साहिब सेवा सोसायटी द्वारा कारवाया गया । इस समागम में भाई बलविन्द्र सिंह जी कथावाचक देहरादून वाले व भाई गुरूचरण सिंह जी कीर्तणी बंगला साहिब दिल्ली वाले ने संगतो को गुरू के चरणो के साथ जोडा। पिछले कई दिनो से सिक्ख संगत मे इस समागम को लेकर बहुत उल्साह था व समागम मे संगत ने गुरू की महिमा का खुब आनन्द उठाया । समागम की सम्पति समय गुरू का लंगर भी चलाया गया ।

गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा सोमवार से शुक्रवार तक सिरसा में प्रवास करेंगे
सिरसा
, 23 अक्तुबर। गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा सोमवार से शुक्रवार तक सिरसा में प्रवास करेंगे और सिरसा वासियों के संग धनतेरस से रामनवमी तक के सभी त्यौहार मनाएंगे। यह जानकारी देते हुए हरियाणा प्रदेश कांगे्रस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा त्यौहारों को अपने मित्रो और कार्यकर्ताओं के  साथ सिरसा में मनाएंगे। अपने इस 5 दिवसीय सिरसा प्रवास के दौरान गृह राज्यमंत्री अनेक समाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों में शिरक्त करेंगे और कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनेंगे तथा सिरसा के विकास के लिए कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ विचार-विमर्श के बाद नई योजनाएं तैयार करेंगे। गोबिंद कांडा ने बताया कि गृह राज्यमंत्री  27 अक्तुबर को विश्वकर्मा-दिवस पर काठमंडी, ऑटो मार्केट और डबवाली रोड़ पर आयोजित होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों में बतौर मुख्यातिथि शिरक्त करेंगे।

जागरण का शुभारंभ मां भवानी की भव्य प्रतिमा के समक्ष पावन ज्योत प्रज्जवलित करके किया
सिरसा
, 23 अक्तुबर। हरियाणा प्रदेश कांगे्रस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा ने बीती रात खैरपुर स्थित हनुमान मंदिर के पास आयोजित मां भगवती के जागरण में बतौर मुख्यातिथि शिरक्त की और जागरण का शुभारंभ मां भवानी की भव्य प्रतिमा के समक्ष पावन ज्योत प्रज्जवलित करके किया। इस अवसर पर गोबिंद कांडा ने कहा कि संत महात्माओं की धरती धर्मनगरी सिरसा का यह सौभाग्य है कि यहां के युवाओं का रूझान लगातार धार्मिक आयोजनों की तरफ बढ़ रहा है। कांडा ने कहा कि साम्प्रदायिक सौहार्द के प्रतीक सिरसा की पहचान  पूरे देश में एक ऐसे जिले के रुप में उभरकर आई है, जहां सबसे ज्यादा धार्मिक प्रवृति के लोग निवास करते हैं। जागरण के दौरान श्रद्धालु भजन मंडली द्वारा गाए गए भजन 'दुर्गा है मेरी मां, अम्बे है मेरी मांÓ 'आजा वे मां तेनू अखियां उडीक दियांÓ पर जमकर झूमे और माता का गुणगान किया। इस पावन अवसर पर जागरण के आयोजक बाल युवा क्लब के पदाधिकारी मदन लाल ग्रोवर, कृष्ण ग्रोवर, सतपाल कुकरेजा, पंकज कथुरिया ने मुख्यातिथि गोबिंद कांडा को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर गोबिंद कांडा के साथ मोहनलाल डरोलिया एडवोकेट, भागीरथ गुप्ता एडवोकेट, तरसेम गोयल, गृह राज्यमंत्री के निजी सचिव लक्ष्मण गुर्जर, कमल मैहता, राजू सैनी, भूपेश गोयल, विजय यादव, नवीन मेहरा, रमेश कनोडिय़ा, गुरनाम सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में डी.ए.वी. स्कूल में  विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया
सिरसा
, दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में डी.ए.वी. स्कूल में  विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें सोलो डांस, दीया डैकोरेशन, ग्रीङ्क्षटग कार्ड मेङ्क्षकग व रंगोली प्रतियोगिता थी। सोलो  डांस प्रतियोगिता में पहली से पांचवी तक के, दीया डैकोरेशन में छठी के, ग्रीङ्क्षटग कार्ड मेङ्क्षकग में सांतवी के तथा रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा आठवीं से दसवीं तक के विद्याॢथयों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। डी.ए.वी. स्कूल के प्रांगण में उत्सव व आनंद का माहौल था। नन्हें-मुन्ने बच्चों ने रंग-बिरंगे परिधान पहनकर संगीत की धुनों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। बच्चों ने विभिन्न गीतों पर जमकर डांस किया। बच्चों ने रंग-बिरंगे फूलों, पत्तों, रिबनों, डोरियों, शीशों, मोतियों जैसी सजावटी सामग्री का प्रयोग करते हुए आकर्षक व मनमोहक रूप से दीए सजाए। बच्चों ने नववर्ष, क्रिसमिस व दीपावली से संबंधित ग्रीङ्क्षटग कार्ड बनाए। बच्चों ने अपने विचार प्रभावशाली चित्रों के माध्यम से विभिन्न रंगों का प्रयोग करते हुए व्यक्त किए। रंगोली प्रतियोगिता में बच्चों ने विभिन्न प्रकार के रंगों, बुरादे, चावल, दालें, फलों व मिट्टी के दीयों की मदद से सुंदर व मनमोहक रंगोली बनाई। सोलो डांस प्रतियोगिता में पहली कक्षा में प्रतिभा ने प्रथम, कोहिमा व शुभम ने संयुक्त रूप से द्वितीय तथा पायल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। दूसरी कक्षा में हर्ष ने प्रथम, सान्या व लबीश ने द्वितीय तथा भवप्रीत ने तृतीय स्थान हासिल किया। तीसरी कक्षा में कनिष्का ने प्रथम, अनुष्का ने द्वितीय तथा जतिन ने तृतीय स्थान पाया। चौथी कक्षा में वंशिका ने प्रथम, मुस्कान ने द्वितीय तथा गोकुल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पांचवी कक्षा में आरती ने प्रथम, युक्ति ने द्वितीय तथा रीतिका ने तृतीय स्थान पाया। दीया डैकोरेशन प्रतियोगिता में हर्ष व रीतिका ने संयुक्त रूप से प्रथम, वंशिका व सक्षम ने द्वितीय तथा दीपेश व यशस्वी ने तृतीय स्थान हासिल किया। मुस्कान को सांत्वना पुरस्कार मिला। ग्रीङ्क्षटग कार्ड मेङ्क्षकग प्रतियोगिता में सिमरन ने प्रथम, राधिका ने द्वितीय तथा संजीवनी व भव्या ने तृतीय स्थान पाया। यशिका व रिया को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। रंगोली प्रतियोगिता में अलीशा व शायना तथा शिवानी व पूर्वा ग्रुप ने प्रथम स्थान, आस्था व नोनिका तथा प्रीति व दमन ग्रुप ने द्वितीय स्थान, अंकिता व सलोनी तथा युक्ता व कोमल ग्रुप ने तृतीय स्थान हासिल किया। काजल व धीरज तथा महिमा व शिल्पा ग्रुप को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। सुपरवाइजरी हैड मंजू बाला ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई व हाॢदक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए, ताकि उनका मनोबल व आत्मविश्वास बढ़ सके व उनके भीतर छिपी प्रतिभा को निखरने का मौका मिल सके। दीपावली की हाॢदक शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने बच्चों को पटाखों रहित दीपावली मनाने के लिए भी प्रेरित किया। इस मौके पर दिल्ली की अवंतिका संस्था द्वारा स्कूल में करवाई विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्याॢथयों को मैडल देकर सम्मानित किया गया।

हनुमान मंदिर पर हवन आयोजित
बिज्जूवाली
(हेमराज बिरट) स्टेट हाईवे नंबर-32 पर गांव गोरीवाला की नहर के पास स्थित हनुमान मंदिर पर गत दिन हवन-यज्ञ का आयोजित करवाया गया। हनुमान मंदिर पर हर शनिवार व पूर्णिमासी के अवसर पर हवन-यज्ञ की भस्म दी जाती है जिससे शरीर में होने वाले रोगों से छुटकारा मिलता है। यह भस्म नि:शुल्क दी जाती है तथा गत शनिवार के दिन मंदिर पर सवामणी की गई तथा बाहर से आए हुए श्रद्धालुओं के लिए भण्डारा करवाया गया। हवन के बाद हनुमान जी की आरती की गई। हवन में ओम् नम: वासुदेवाय् नम:, रामचन्द्र: नम:, वायु पुत्राय: नम:, श्रीरामचन्द्र-सीताय: नम:, श्री गणेशाय: नम: आदि के मंत्रों का उच्चारण किया गया। मंदिर के संचालक मंगल चंद ने बताया कि  रोगों से छुटकारा पाने के लिए यदि हनुमान जी के नाम का जाप व हनुमान चालीसा का पाठ किया जाए तथा मंगलवार व शनिवार को हनुमान जी की प्रतिमा को संदूर चढ़ाने तथा हनुमान जी की आरती आदि करने से रोगों से छुटकारा व मनोकाना पूरी होती है। इस मौके पर मंदिर के पुजारी रामेश्वर, विनोद कुमार, प्रहलाद, पप्पू, मोहन लाल, कृष्ण गोदारा, सीताराम, कृती देवी, तृप्ता देवी, पार्वती देवी, आशमानी, प्रमेश्वरी देवी सहित अनेक श्रद्धालुओं ने हवन-यज्ञ में भाग लिया।

समाचार News 22.10.2011

फोटोयुक्त मतदाता सूची वर्ष 2012 के विशेष पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है
ऐलनाबाद
, 22  अक्तूबर।   1 जनवरी 2012 को क्वालीफाइंग तिथि मानकर फोटोयुक्त मतदाता सूची वर्ष 2012 के विशेष पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है जिसके लिए स्पैशल अभियान 23 अक्तूबर रविवार के दिन सभी बूथ लेवल अधिकारी अपने मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहकर जनता से दावे तथा आपत्तियों के फार्म प्राप्त करें। लापरवाही एवं कोताही बरतने वाले बूथ लेवल अधिकारियों व इस अभियान से जुड़े संबंधित अधिकारियों के खिलाफ नियमानुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।
    इस संबंध में आज निर्वाचन पंजीयन अधिकारी श्री पंकज कुमार ने 46 ऐलनाबाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं। उन्होंने आदेश में कहा है कि यदि कोई बूथ लेवल अधिकारी अपने मतदान केंद्र पर 23 अक्तूबर को उपस्थित नहीं पाया गया तो उसके विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 32 के अधीन कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि  प्राय: देखने में आया है कि अधिकतर बूथ लेवल अधिकारी अपने मतदान केंद्र पर उपस्थित नहीं रहते हैं। इसलिए सभी बूथ लेवल अफसरों को निर्देश दिए जाते हैं कि वे अपने मतदान केंद्र पर उपस्थित रहकर जनता से दावे तथा आपत्तियां प्राप्त करें। इसके अतिरिक्त स्पैशल अभियान 23 अक्तूबर को सभी बूथ लेवल अधिकारी मतदान केंद्र पर रहकर जनता से दावे तथा आपत्तियां प्राप्त करेंगे।
    उन्होंने बताया कि जिला में भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा चंडीगढ़ द्वारा जारी निर्देशानुसार मतदाता सूची वर्ष 2012 के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य अक्तूबर से नवंबर 2011 तक किया जाएगा।  मतदाता सूची वर्ष 2012 के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है जिसके लिए 1 जनवरी 2012 को क्वालीफाइंग तिथि मानकर कोई भी पात्र व्यक्ति जिसकी आयु 18 वर्ष या इससे अधिक हो और वह मामूली तौर पर भी वहीं का वासी हो, भारत का नागरिक हो, तथा किसी अन्य क्षेत्र में उसका नाम पहले मतदाता सूची में दर्ज न हो वह व्यक्ति दावा फार्म नं. 6 में फोटायुक्त मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने हेतु अपना आवेदन संबंधित मतदान केंद्र पर नियुक्त किए गए बूथ लेवल अधिकारियों को अक्तूबर से एक नवंबर तक जमा करवा सकता है।  उन्होंने बताया कि फार्म पूर्ण रूप से भरा हुआ होना चाहिए। इसके साथ-साथ जन्म प्रमाण-पत्र की फोटो प्रति या कोई भी सरकारी दस्तावेज जिसमें जन्मतिथि अंकित हो की फोटो प्रति फार्म के साथ अवश्य लगाएं।
    उन्होंने बताया कि मतदाता फोटो पहचान पत्र के लिए फार्म नं. 6 पर पासपोर्ट आकार की नवीनतम रंगीन फोटो भी लगाएं। उन्होंने बताया कि वर्तमान मामूली तौर से निवास स्थान के लिए पूरा डाक पता बैंक, किसान, डाकघर की चालू पास बुक या आवेदक का राशन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आयकर निर्धारण आदेश या आवेदक या उनके निकट संबंधी जैसे माता-पिता आदि के नाम से उस पते पर नवीनतम जल, टेलीफोन, बिजली, गैस कनैक्शन बिल की फोटो प्रति अवश्य लगाएं, अधूरा फार्म अस्वीकृत कर दिया जाएगा।
    उन्होंने बताया कि  यदि कोई व्यक्ति स्थान छोड़कर चला गया हो या मृतक व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में हो तो उसका नाम हटाने बारे कोई आक्षेप हो तो वह इसी अवधि के दौरान फार्म नं. 7 आक्षेप फार्म भरकर दे सकता है। उन्होंने बताया कि फोटोयुक्त मतदाता सूची में अशुद्ध रूप से दर्ज हो तो वह मतदाता फार्म नं. 8 शुद्धि फार्म भरकर प्रस्तुत करें, उक्त वर्णित फार्म नं. 6, 7 व 8 संबंधित बूथ लेवल अधिकारी के पास नि:शुल्क उपलब्ध रहेंगे।  उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त कुछ व्यक्तियों ने नगरपालिका, पंचायत के चुनाव की मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाने हेतु फार्म भरा था लेकिन उनके नाम विधानसभा की फोटोयुक्त मतदाता सूची में नहीं है, ऐसे पात्र व्यक्तियों को अपना नाम दर्ज करवाने हेतु फार्म नं. 6 भरकर अवश्य जमा करवाना होगा।
    उन्होंने बताया कि मतदाता पहचान पत्र बनवाने में किसी व्यक्ति को अगर कोई कठिनाई आए तो वे व्यक्ति भी शॉर्ट मैसिज सर्विस (एसएमएस) के जरिए निर्वाचन कार्यालय को अवगत करवा सकता है। उन्होंने कहा कि बूथ लेवल अधिकारी घर-घर जाकर सभी 18 वर्ष से अधिक आयु के नए बनने वाले मतदाताओं और फोटोयुक्त मतदाता सूची में त्रुटियों को दूर करवाने के लिए तथा मतदाता सूची से नाम हटवाने बारे फार्म उपलब्ध करवा रहे हैं इसलिए सभी व्यक्ति जिन्होंने नया मतदाता पहचान पत्र बनवाना है। वह छह नंबर फार्म, मृत्यु हो जाने की स्थिति में या स्थान छोडऩे की वजह से मतदाता सूची से नाम हटवाना है वो सात नंबर फार्म, जिन्होंने मतदाता सूची में त्रुटि दूर करवानी है वे आठ नंबर फार्म प्राप्त कर भरें तथा बूथ लेवल अधिकारी के पास आगामी एक नवंबर तक जमा करवाएं।

गरीब व्यक्तियों के ईलाज पर दो करोड़ 73 लाख 82 हजार 600 रूपए की राशि खर्च की जा चुकी है
सिरसा
, 22 अक्तूबर।  जिला में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत बिमार गरीब व्यक्तियों के ईलाज पर दो करोड़ 73 लाख 82 हजार 600 रूपए की राशि खर्च की जा चुकी है। चालू वित वर्ष में गत पहली जून से अब तक 479 लोगो का विभिन्न प्रकार की चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा चुकी हैं।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डा0 युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि प्रदेश में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को स्वास्थ्य से संबंधित बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की गई है। उन्होंनेे बताया कि वर्ष जून 2009 के बाद प्रत्येक वर्ष जून से ही शुरू की जा रही है। गत जून 2010 से 31 मई 2011 तक एक वर्ष की अवधि में सिरसा जिला में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले 3862 परिवारों ने जिला के विभिन्न निजी क्षेत्र के अस्पतालों में दाखिल होकर चिकित्सा सेवा का लाभ उठाया है जिससे राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत गरीब लोगों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने पर 2 करोड़ 75 लाख से भी अधिक रुपए की राशि खर्च की गई जबकि गत एक जून 2011 से अब तक जिला में इस योजना के तहत 300 से भी अधिक लोग विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा मुहैया करवाई जाने वाली इंडोर चिकित्सा सुविधाओं का लाभ उठा चुके हैं जिन के इलाज पर गत जून से सितम्बर के अंत तक 28 लाख 82 हजार 600 रुपए से भी अधिक की राशि खर्च हुई है।
    उन्होंने बताया कि सिरसा जिला में इस योजना के तहत 46511 लोगों के स्मार्ट कार्ड बनाए जा चुके हैं। जिला में चार  दर्जन से भी अधिक ऐसे परिवार हैं जिनके सदस्य के इलाज पर 25 से 30 हजार रुपए की राशि खर्च की गई है और ये परिवार लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने बताया कि जिला में इस योजना को सुचारू रूप से क्रियान्वित करने के लिए तीन दर्जन निजी क्षेत्र के अस्पतालों को अनुबंध किया गया है। सिरसा के निजी क्षेत्र के सामां अस्पताल में दाखिल होकर इलाज करवायार है।  नरेलखेड़ा गांव के मुख्तयार सिंह जो पेशे से मजदूर हैं खेत में काम करते समय कस्सी लग जाने से भारी चोट आई का कहना है था कि वे इस अस्पताल में पिछले चार दिन तक दाखिल रहे और डॉक्टर द्वारा सही इलाज करने पर अब वह पूरी तरह ठीक है। इसी प्रकार से अस्पताल में दाखिल रंगड़ी गांव के छोटूराम जिन्हें सांस की बीमारी के कारण पिछले दो दिन से आईसीयू में दाखिल किया गया था। छोटूराम के परिजनों का कहना है कि यहां दाखिल होने के बाद छोटू राम का स्वास्थ्य काफी बेहतर हुआ है और सभी तरह की दवाई आदि की सुविधाएं सही सुविधाऐं  मिली।
     इस तरह से डॉक्टरों से भी बात करने पर पाया कि इस योजना का गरीब व्यक्तियों को वास्तविक लाभ हो रहा है।
डॉ अशोक सामां का कहना है कि वे बायोमीट्रिक मशीन के माध्यम से स्मार्ट कार्ड चैक करके रोगी के स्वास्थ्य की जांच(डायग्नोज) करते हैं। जांच के पश्चात यदि मरीज को दाखिल करने की आवश्यकता होती है तो वे दाखिल कर रोगी का उचित इलाज किया जाता है। जिनमें विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा गरीब लोगों की बीमारी का अस्पताल में दाखिल करके इलाज किया जाता है। उन्होंने बताया कि इन अस्पतालों में आंखों के ई.एन.टी और सर्जरी से संबंधित विशेषज्ञ डॉक्टरों को शामिल किया गया है। सिरसा जिला में उक्त स्कीम को सुचारू रूप से क्रियान्वित करने हेतु श्रम विभाग द्वारा साधारण बीमा क्षेत्र की राष्ट्रीय बीमा कंपनी (एनआईसीसी) से समझौता किया गया और कोर्डिनेशन के रूप में डेडीकेटिड हैल्थ केयर सर्विसज की सेवाएं ली जा रही हैं जिसका एक प्रतिनिधि जिला में डॉक्टरों और बीपीएल परिवारों से संपर्क कर योजना के क्रियान्वयन में कार्य कर रहा है।इस योजना के तहत अब आमजन की सुविधा के लिए और विभिन्न प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए राज्य सरकार द्वारा टोल फ्री नंबर 1800 180 2035 की सेवा शुरू की गई है। 
    राष्ट्रीय बीमा योजना के क्रियान्वयन के लिए सिरसा, फतेहाबाद और हिसार जिलों के लिए सिविल अस्पताल के डॉक्टर एच.एस. चौपड़ा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस योजना के बारे में श्री चौपड़ा ने बताया कि राष्ट्रीय बीमा योजना के तहत बीपीएल के परिवारों के पांच सदस्यों का बीमा किया जाता है और मात्र 30 रुपए की राशि लेकर उनका स्मार्ट कार्ड बनाया जाता है। स्मार्ट कार्ड बनाने के लिए बीपीएल परिवारों के पांचों सदस्यों के फिंगर प्रिंट और पूरा विवरण लिया जाता है।
    उन्होंने बताया कि गरीब परिवारों के सदस्यों के इलाज के लिए उक्त योजना के तहत विभिन्न बीमारियों के ऑप्रेशन आदि के लिए राशि निर्धारित की गई है। पत्थरी के ऑप्रेशन के लिए दस हजार रुपए, हरनियां के ऑप्रेशन के लिए आठ हजार रुपए, आंख के ऑप्रेशन के लिए 3500 रुपए की राशि निर्धारित की गई है। इसके साथ-साथ निजी क्षेत्र के अस्पताल के जनरल वार्ड में दाखिल प्रतिदिन पांच सौ रुपए तथा आईसीयू में दाखिल इलाज के लिए एक हजार रुपए की धनराशि निर्धारित की गई है जिसमें डॉक्टर द्वारा दी गई दवाई का मूल्य भी शामिल है। मरीज के ठीक होने पर डॉक्टर द्वारा मरीज को पांच दिन की दवाई नि:शुल्क दी जाती है और साथ ही घर पहुंचने के लिए सौ रुपए यात्रा भत्ता के रूप में दिए जाते हैं।

*सिरसा शहर की गलियों के निर्माण पर होंगे ३ करोड़ ५१ लाख खर्च : कांडा
**गृह राज्यमंत्री के प्रयासों से मिलेगा स्वरोजगार और  मुलभूत सुविधाएं : गोबिंद कांडा
सिरसा
, २२ अक्तुबर। गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा के प्रयासों से सिरसा में विकास कार्यों और स्वयंरोजगार के लिए अनेक योजनाएं प्रारंभ की गई है। जिसके अंतर्गत अनेक आधारभूत सुविधाएं उपल4ध करवाई जाएगी तथा नि:शुल्क ट्रैनिंग ले चुके बेरोजगारों को स्वयं रोजगार के लिए समान उपल4ध करवाया जाएगा। यह बात हरियाणा प्रदेश कांगे्रस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा ने शू-कैंप कार्यालय में जसमस्याएं सुनने के पश्चात उपस्थित लोगों से कही। कांडा ने कहा कि ३ करोड़ ५१ लाख की लागत से सिरसा शहर की गलियों का निर्माण किया जाएगा, जिसके अंतर्गत सिरसा शहर के वार्ड नं ४,७ और ८ में ४१.३३ लाख की लागत से इंटरलॉकिंग गलियां, ३२.१५ लाख की लागत से बाजीगर बस्ती की गलियां, ३२.७१ लाख की लागत से वार्ड नं २६, ३१ व पीर बाबा समाधी के पास की गलियां, ३३.०३ लाख की लागत से प्रीत नगर की गली नं १० व वार्ड नं ११ की मा. प्रेम वाली गली, २८.१० लाख की लागत से बेगू रोड की गली कारखाना वाली व राज मेटरनीटी होम वाली गली तथा जेजे कॉलोनी, मोहल्ला सींगीकाट, चतरगढ़ पट्टी, खाजा खेड़ा-मेला ग्राउंड रोड सहित १८३.८८ लाख रुपए की लागत से अनेक गलियों का निर्माण किया जाएगा। गोबिंद कांडा ने कहा कि स्थानीय निकाय मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), गोपाल कांडा ने मुलभूत सुविधाएं उपल4ध करवाने के साथ-साथ सिरसावासियों को रोजगार उपल4ध करवाए जाने की दिशा में भी अनेक कदम उठाए हैं। जिसके तहत स्वर्ण जयंति शहरी रोजगार योजना के अन्तर्गत 4यूटीशीयन कार्य और सिलाई-कढ़ाई की टै्रनिंग ले चुकी महिलाओं को १५० 4यूटीशीयन किट्स और २०० सिलाई मशीनें नि:शुल्क प्रदान की जाएंगी, ताकि वे अपने हाथ के हुनर से अपने परिवार का पालन-पोषण कर सकें। कांडा ने कहा कि युवाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए दर्जनों गांवों में जिम का सामान खरीदकर दिया जा रहा है। कांडा ने कहा कि प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह और मु2यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा की नीति भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन प्रदान करने की है। यही कारण है कि कांगे्रस पार्टी ने सरकारी कामकाज में पारदर्शिता लाने हेतू जन सूचना अधिकार अधिनियम लागू किया था तथा अब कांगे्रस पार्टी का प्रयास है कि देश में स2त लोकपाल विधेयक लाया जाए, ताकि जन कल्याणकारी सरकारी योजनाओं का स6पूर्ण लाभ बिना किसी भेदभाव के समाज के कमजोर वर्गों तक पहुंचे। इस अवसर पर रोशन लाल डांग, पूर्व पार्षद राजेंद्र मकानी, सुनील सर्राफ, नरेंद्र सर्राफ, रोशनी देवी, भूपेश गोयल, दलिप सैनी पंच, म1खन सिंह 2योवाली, गोबिंद राम गोयल, सज्जन कुलडिय़ा, दरया सिंह डिंग, चरण सिंह कैरांवाली, जसवंत सिंह, सुमन, राकेश गिरी, अनुप, जयंत सिंह गदली सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।
   
'ग्रीन दीपावली, क्लीन दीपावलीÓ रैली निकाली
सिरसा
()। शाह सतनाम जी कॉलेज ऑफ एजूकेशन में प्रदूषण रहित दीपावली मनाने को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शाह सतनाम जी इंस्टीट्यूट आफ एजूकेशन के को-आर्डीनेटर  प्रो. गुरदास सिंह इन्सां ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की, जबकि शिक्षाविद् टीएन चुघ विशिष्ठ अतिथि के रूप में पहुंचे। शाह सतनाम जी कॉलेज आफ एजूकेशन की प्राचार्या श्रीमती चरणप्रीत कौर इन्सां ने मुख्य अतिथि को गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए करते हुए प्रो. गुरदास सिंह इन्सां ने कहा कि दिन-प्रतिदिन बढ़ रही ग्लोबल वार्मिंग की समस्या को देखते हुए हमें प्रदूषण रहित दीपावली मनानी चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग की समस्या आने वाले समय में विकराल रूप धारण कर सकती है। उन्होंने कहा कि पटाखों से होने वाले प्रदूषण से पर्यावरण संतुलन गड़बड़ा रहा है। जिसका सीधा असर मनुष्य जीवन पर देखने को मिल रहा है। प्रो. इन्सां ने  कहा कि प्रत्येक वर्ष पटाखों व आतिशबाजियों को कारण अनेक लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि पटाखों से पोटाशियम नाइट्रेट पैदा होती है जोकि वातावरण को प्रदूषित करती है। इससे विभिन्न प्रकार की बीमारियां फैलने का भय बना रहता है। प्रो. इन्सां ने बताया कि वे पटाखे चलाने की बजाए मोमबत्ती जलाकर ही दीपावली का त्यौहार मनाते हैं। इस मौके पर शाह सतनाम जी कॉलेज ऑफ एजूकेशन के विद्यार्थियों ने जागरुकता रैली निकाल कर लोगों को प्रदूषण रहित दीपावली मनाने का संदेश दिया। रैली को मुख्य अतिथि प्रो. गुरदास सिंह इन्सां ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर विद्यार्थियों के हाथों में  'ग्रीन दीपावली, क्लीन दीपावलीÓ, 'पटाखे नहीं चलाएंगे, पर्यावरण को बचाएंगेÓ आदि स्लोगन लिखे बैनर ले रखे थे। यह रैली शाह सतनाम जी पुरा, कल्याण नगर, प्रीत नगर, सुख सागर, प्रीत सागर, परमार्थ कॉलोनी, कीर्ति नगर, शाह सतनाम जी चौक, शहीद कृष्ण चौक, परशुराम चौक, अम्बेडकर चौक, लाल बत्ती चौक से टाऊन पार्क से होती हुई वापिस कॉलेज पहुंची।  इस मौके पर विशिष्ठ अतिथि शिक्षाविद् टीएन चुघ ने मुख्य अतिथि प्रो गुरदास सिंह इन्सां का धन्यवाद किया और कहा कि हमें समाज को प्रदूषण रहित दीपावली मनाने के लिए जागरुक करना चाहिए। उन्होंने कहा कि 'ग्रीन एंड क्लीनÓ दीपावली का संकल्प लेते हुए पटाखे चलाने की बजाए पौधारोपण करना चाहिए। इस अवसर पर सच कहूँ  के मुख्य संपादक प्रकाश सिंह सलवारा, सच कहूँ पंजाबी के संपादक तिलकराज इन्सां, शाह सतनाम जी ब्वॉयज कॉलेज के कार्यकारी प्रिंसीपल दिलावर इन्सां, शाह सतनाम सिंह जी ब्वायज स्कूल के प्रशासक सदस्य हरदीप सिंह इन्सां के अलावा कॉलेज स्टाफ  सदस्य  डॉ. शमशीर सिंह ढिल्लों, रजनी बाला, अनुपमा शर्मा, मौना सिवाच, शमा बजाज, संदीप सिंह, मेवा राम, रोहित इन्सां, प्रवीन कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

गोपाल कांडा का प्रयास है कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सिरसा जिला में रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्य हों
सिरसा
। सिरसा विधानसभावासियों के जनसमर्थन से ही भाई गोपाल कांडा को जनसेवा का अवसर मिला है तथा वे जनता की सेवा में तन-मन-धन से जुटे हुए हैं। गोपाल कांडा का प्रयास है कि मुख्यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में सिरसा जिला में रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्य हों। गोपाल कांडा बतौर विधायक अपना दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण करने जा रहे हैं। इस अवधि के दौरान उन्होंने जिलावासियों के लिए अनेक विकासकारी योजनाएं लागू करवाने में अहम भूमिका निभाई है। उक्त उद्गार  जिला व्यापार मंडल, श्री अग्रवाल सभा, अग्रकुल रक्षक, सैनी समाज सभा ट्रस्ट, तृप्ता वैल्फेयर सोसायटी, आढ़ती एसोसिएशन, बाबा बिहारी स्मृति चैरिटेबल ट्रस्ट, गुर्जर समाज कल्याण समिति, ऑटो मार्केट एसोसिएशन सहित अनेक संगठनों से जुड़े प्रतिनिधियों ने गोबिंद कांडा से भेंट कर गोपाल कांडा का दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर उन्हें बधाई दी। साथ ही गृह राज्यमंत्री को दूरभाष के माध्यम से अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की और कामना की कि गोपाल कांडा राजनीति के माध्यम से समाजसेवा के पुनित कार्य को और अधिक गति प्रदान करें। अनेक समाजिक संगठनों ने कांडा बंधुओं को बधाई देते हुए कहा कि श्री कांडा के प्रयासों से सिरसा में रानियां रोड़, पंजूआना जलघर, अग्रवाल सेवा सदन के लिए भूमि, अरोड़वंश सेवा सदन के लिए भूमि, मीडिया सेंटर, ऑटो मार्केट के विकास सहित अनेक कार्य किए, जिनके कारण सिरसा के विकास के द्वार खुले हैं।

लाल कृष्ण आडवाणी आयेंगे सिरसा और डबवाली।
भारतीय जनता पार्टी, जिला सिरसा

पै्रस नोट 22-10-11
        भाजपा के दिग्गज नेता एंव पूर्व उपप्रधान-मंत्री श्री लालकृष्ण जी आडवाणी के नेतृत्व में जनचेतना यात्रा सिरसा और डबवाली पहुंचेगी। यह जानकारी देते हुये भाजपा के जिला महासचिव सतीश जग्गा ने बताया कि श्री आडवाणी के साथ इस यात्रा में केन्द्र और प्रदेश के कई आला नेता भी होंंगे। आगामी 12 नवम्बर को यात्रा सिरसा पहुंचेगी जहां माननीय लालकृष्ण जी आडवाणी तथा अन्य नेता इतिहासिक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। 12 नवम्बर को यात्रा का रात्री विश्राम सिरसा में होगा तथा 13 नवम्बर को यात्रा सिरसा से प्रस्थान कर डबवाली पहुंचेगी जहां यात्रा का भव्य स्वागत होगा। जनचेतना यात्रा में दिग्गज नेताओं के आगमन को लेकर जिला सिरसा के भाजपा-हजकां कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। उस यात्रा के प्रबन्ध को लेकर प्रदेश महामन्त्री वीर कुमार यादव सहित अन्य प्रदेश नेता सिरसा और डबवाली का दौरा कर भाजपा के जिला प्रधान गुरदेव सिंह राही, जिला महामन्त्री सतीश जग्गा, रमेश यादव व अन्य पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे गये हैं। श्री जग्गा ने बताया कि भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश चौपड़ा, प्रदेश प्रवक्ता प्रो. गणेशी लाल एंव महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्षा रेणू शर्मा स्ंवय भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ अपने गृह-जिला सिरसा में आ रही इस जनचेतना यात्रा के स्वागत को लेकर तैयारियों में जुट गये हैं। 11 अक्तूबर को लोकनायक जयप्रकाश नारायण के जन्मस्थान सिताब दियारा (बिहार) से शुरू हुई यात्रा का उद्देश्य वर्तमान सरकार के भ्रष्टाचार के विरूद्ध जनमत जुटाना और सुशासन तथा स्वच्छ राजनीति हेतू भाजपा का एजेण्डा लागों के सामने रखना है। 12 नवम्बर को यात्रा राजस्थान के सालासर से चलकर झुनझुनू हाती हुई हरियाणा के सिवानी में दाखिल होगी जहां से हिसार में विशाल जनसभा को संबोधित करने के बाद यह यात्रा अग्रोहा, फतेहाबाद होती हुई सिरसा पहुंचेगी। रात्री विश्राम के उपरांत सुबह डबवाली में भव्य स्वागत होगा तत्पश्चात यात्रा डूमवाली बैरीयर से पंजाब के भटिण्डा लोकसभा क्षेत्र में प्रवेश करेगी।
जारीकर्ता-सतीश जग्गा, जिला महामन्त्री,भाजपा जिला सिरसा। 9215947500

अग्रवाल वैश्य समाज की एक आवश्यक बैठक  प्रदेशाध्यक्ष अशोक बुवानीवाला की अध्यक्षता में आयोजित की गई
सिरसा
: 22 अक्तूबर:अग्रवाल वैश्य समाज की एक आवश्यक बैठक  प्रदेशाध्यक्ष अशोक बुवानीवाला की अध्यक्षता में आयोजित की गई। यह जानकारी देते हुए अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा वरिष्ठ उपाध्यक्ष पूजा बांसल ने बताया कि इस बैठक में प्रदेशाध्यक्ष बुवानीवाला ने गत दिवस कुरूक्षेत्र हुए संकल्प सम्मेलन की सफलता पर पूरे अग्र समाज का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि इस बैठक में आगे की रणनीति तैयार करते हुए बुवानीवाला ने बताया कि इस सफल सम्मेलन के बाद अब अग्रवाल वैश्य समाज द्वारा आगामी 4 दिसम्बर को कैथल में संघर्ष सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। पूजा बांसल ने बताया कि इस संघर्ष सम्मेलन में पूरे हरियाणा प्रदेश से अग्र समाज के लोग भारी तादाद में हिस्सा लेंगे और समाज के लिए संघर्ष करने के हेतु रूप रेखा तैयार की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस तरह के सम्मेलन आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य समाज को पूरी तरह संगठित करने और एक दूसरे के दुख-दर्द को समझकर उसे संकट उभारने के लिए संघर्ष किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बैठक में मुकेश बांसल,मनोज बांसल,सतीश बांसल, राम निवास बांसल, साधना मित्तल, आरती गोयल, नर्मदा गुप्ता,सुनीता बांसल,प्रीति गुप्ता, नीरू बांसल, लाजवंति,रीटा, रीना,नैना देवी,पायल साहुवाला, किरण गोयल, इंदु अग्रवाल,रचना बांसल,दवेन्द्र गोयल,सचिन गोयल,राजेश मित्तल,अर्जुन गोयल,घनश्याम ऐरन,मंगत राम गोयल,अर्मित बांसल,मुकेश अग्रवाल,राजेन्द्र मित्तल, अमृत मित्तल,शकंर गोयल एवं समूह अग्रवाल वैश्य समाज के सदस्य मौजूद थे।

 नेत्र जांच व ऑप्रेशन शिविर का आयोजन किया गया
सिरसा
22 अक्तूबर: श्री बाबा तारा चेरिटेबल अस्पताल द्वारा आज अस्पताल परिसर में सप्ताहिक शनिवार को नेत्र जांच व ऑप्रेशन शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. महिप बांसल व डा. पकंज कटारिया की सहयोगी टीम द्वारा रोगियों की नेत्र जांच की गई। इस बारे में जानकारी देते हुए अस्पताल के प्रवक्ता गुरूराजकरन सिंह ने बताया कि इस शिविर में 145मरीजों की नेत्र जांच की गई, जबकि 35 मरीजों को मोतियाबिंद के ऑप्रेशन के लिए चयनित किया गया। उन्होंने बताया कि मरीजों के ऑप्रेशन, दवाईयां, काले चश्मे व रात को रहने व खाने-पीने की व्यवस्था भी अस्पताल द्वारा नि:शुल्क व्यवस्था की जाएगी।

मुलाकात के दौरान उसे मोबाईल फोन व चार्जर देने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया
सिरसा
, 22 अक्तूबर। शहर थाना सिरसा की हुडा पुलिस चौकी ने सिरसा जेल में हत्या की सजा काट रहे एक कैदी से मुलाकात के दौरान उसे मोबाईल फोन व चार्जर देने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के विरुद्ध परिजनर एक्ट 1984 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पकड़े गए व्यक्तियों में ज्ञान सिंह पुत्र रणजीत सिंह निवासी गुडिया राजस्थान, राजकुमार पुत्र दिवानचंद निवासी नेजियाखेड़ा व सुरेन्द्र पुत्र देवीलाल निवासी शाहपुरिया के नाम शामिल हैं। तीनों आरोपियों को आज सिरसा अदालत में पेश किया जाएगा। मामले के जांच अधिकारी एवं हुडा पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक हवासिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में जिला जेल सुपरीडेंट की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपी सिरसा जेल में गांव फूलकां निवासी नत्थू राम पुत्र रामलाल जो कि हत्या के मामले में सजा काट रहा है, से मुलाकात करने के संबंध में आए थे और मुलाकात के दौरान नत्थू राम को जैसे ही प्लास्टिक की चप्पलें दी तो मौके पर तैनात गार्ड ने बारीकी से जांच की तो चप्पलों में छुपाया हुआ एक सैमसंग का मोबाईल फोन व एक चार्जर मिला, जिसकी सूचना तुरंत हुडा पुलिस चौकी को दी गई थी। पुलिस ने मौका पर पहुंच कर मोबाईल फोन व चार्जर को कब्जे में लेकर तीनों आरोपियों को काबू कर लिया।
    जिला की रानियां पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति को 20 बोतल देसी शराब के साथ गांव नथोर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान डिप्टी पुत्र गुरदीप सिंह निवासी नथौर के रूप में हुई है। एक अन्य घटना में कालांवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को 12 बोतल देसी शराब के साथ गश्त के दौरान काबू किया। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान हरबंस सिंह पुत्र करनैल सिंह निवासी देसू मलकाना के रूप में हुई है। आरोपी को उसी के गांव देसू मलकाना से काबू किया।

विद्यार्थियों ने सजाए सुंदर दीए
ओढ़ां-
माता हरकी देवी सीनियर सैकंडरी स्कूल ओढ़ां में शनिवार को विद्यार्थियों ने सुंदर दीए सजाए जिनका अवलोकन प्राचार्या एवं स्टाफ ने किया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ माता हरकी देवी शिक्षण संस्थान की निदेशिका मनीषा गोदारा ने अपने कर कमलों से दीया जलाकर किया। विद्यार्थियों ने आर्ट एंण्ड क्राफ्ट के शिक्षक प्रेमशंकर के मार्गदर्शन में दीयों को विभिन्न प्रकार से सजाने की कला सीखी और अनावश्यक सामग्री का उपयोग करते हुए दीयों को बेहतरीन रूप से खूबसूरती प्रदान की।

पिता पुत्र के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज
ओढ़ां
-ओढ़ां पुलिस ने गांव ख्योवाली निवासी 22 वर्षीय सुभाष पुत्र सतपाल की शिकायत पर उसी गांव के सोहन लाल व उसके पुत्र बिंद्र के खिलाफ रास्ता रोककर मारपीट करने का मुकदमा दर्ज किया है। यह जानकारी देते हुए थाना प्रभारी रवि खुंडिया ने बताया कि गुरुवार को सुभाष का भाई राधेश्याम जो कि गांव में हेयर कटिंग का काम करता है के पास ङ्क्षबद्र जब कटिंग करवाने आया तो उसकी उसके साथ किसी बात को लेकर तूं तूं मैं मैं के बाद दोनों में गाली गलौच हो गई। अगले दिन राधेश्याम का भाई सुभाष जो कि थ्री व्हीलर चलाता है जब गली में से जा रहा था तो सोहन लाल व बिंद्र ने उसे अपने घर के सामने रोक लिया और उसके साथ रॉड व लाठी से मारपीट की तथा सुभाष को घायलावस्था में ओढ़ां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल करवाया गया। थाना में कार्यरत साधूराम हैडकांस्टेबल ने पिता पुत्र के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है।

समाचार News 21.10.2011

सिरसा पुलिस लाईन प्रांगण में आज पुलिस शहीदी दिवस मनाया गया
सिरसा।
सिरसा पुलिस लाईन प्रांगण में आज पुलिस शहीदी दिवस मनाया गया, इस अवसर पर देश की रक्षा के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले अर्धसैनिक बल व पुलिस के जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। 21 अक्तूबर का दिन समस्त भारतवर्ष में पुलिस शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है।
    बरनाला रोड़ स्थित पुलिस लाईन प्रांगण में आयोजित पुलिस शहीदी समारोह के अवसर पर वायुसेना केंद्र सिरसा के कमांडर एसपी सिंह, जिला सत्र न्यायधीश सुभाष गोयल, उपायुक्त युद्धवीर सिंह ख्यालिया, पुलिस अधीक्षक सतेंद्र कुमार गुप्ता, जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी दयानंद, एसीजेएम सुधीर परमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण मेहता, उपपुलिस अधीक्षक डबवाली बाबू लाल, ऐलनाबाद के उपपुलिस अधीक्षक रविंद्र कुमार, एसडीएम रोशन लाल, तहसीलदार ओपी बिश्नोई सहित जिला के अनेक पुलिस अधिकारी एवं स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों ने शहीद जवानों को पृष्प माला डालकर श्रद्धांजलि अर्पित की। जिला पुलिस के जवानों की टुकड़ी ने शहीदी स्मारक स्थल पर सलामी देकर शहीद जवानों को नमन किया। इस अवसर पर व्यापार मंडल के प्रधान हीरालाल शर्मा, नवीन केडिया, मा. रोशन लाल, नगर पार्षद रमेश मेहता सहित शहर के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर सिरसा के पुलिस अधीक्षक सतेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि आज ही के दिन 1959 में लद्दाख के हॉटस्प्रिंग क्षेत्र में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 10 जवानों ने  चीनी सेना के आक्रमण का सामना करते हुए देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया था। उन्होंने कहा कि उन शहीदों की याद में देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले पुलिस व अर्ध सैनिक बल के जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए 21 अक्तूबर को पुलिस शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। श्री गुप्ता ने कहा कि हमें उन शहीदों की शहादत को याद रखना चाहिए, एवं उनके परिवार के कल्याण के बारे में सोचना चाहिए, ताकि शहीद के परिवार को और अधिक मान सम्मान मिले। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हमें शहीदों के जीवन एवं बलिदान से प्रेरणा लेनी चाहिए तथा आपराधिक व आतंकवादी तत्वों का सामना बहादूरी से करना चाहिए और देश की रक्षा के लिए आवश्यकता पडऩे पर अपने प्राणों का बलिदान भी देने से नही झिझकना चाहिए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि देश की रक्षा कर अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीद जवान हमारे देश की अनमोल धरोहर है। पुलिस अधीक्षक ने शहीदी समारोह में पहुंचे जिला के वरिष्ठ अधिकारियों एवं गणमान्य लोगों का आभार व्यक्त किया।
सिरसा। जिला पुलिस द्वारा जवानों को चुस्त दुरूस्त रखने के उद्देश्य से 40 वर्ष से अधिक आयु के पुलिस कर्मचारियों का चिकित्सा परीक्षण करवाने के लिए जिला के करीब 900 कर्मचारियों को चिन्हित किया गया है। इस चिकित्सा परीक्षण के दौरान 40 वर्ष से उपर कर्मचारियों का रक्तचाप, मधुमेह, हृदयगति, दृष्टि, खुन तथा अन्य शारीरिक परीक्षण करवाए जा रहे है। इस परीक्षण हेतु गत दो दिनों से प्रतिदिन करीब 50 कर्मचारियों को सामान्य अस्पताल सिरसा में भेजा जा रहा है। उक्त परीक्षण में अगर कोई कर्मचारी किसी बीमारी से ग्रस्त पाया जाए तो समय रहते उसको उचित उपचार करवाया जा सके। 
सिरसा। रानियां पुलिस ने गांव मोहम्मदपुरिया क्षेत्र से टयबूवैल की मोटर के पूर्जे चुराने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मोती पुत्र नौरंग तथा विनोद पुत्र औमप्रकाश निवासी गिंदडावाली के रूप में हुई है। पुलिस ने पूछताछ के दौरान उनके एक अन्य साथी की भी पहचान कर ली गई है। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के दौरान उनकी निशानदेही पर चोरीशुदा सामान भी बरामद कर लिया है। मामले के जांच अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक जगदीश चंद्र ने बताया कि इस संबंध में नरेश पुत्र मनीराम निवासी महम्मदपुरिया की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

फोटोयुक्त मतदाता सूची वर्ष 2012 के विशेष पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है
सिरसा
, 21  अक्तूबर।   1 जनवरी 2012 को क्वालीफाइंग तिथि मानकर फोटोयुक्त मतदाता सूची वर्ष 2012 के विशेष पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है जिसके लिए स्पैशल अभियान 23 अक्तूबर रविवार के दिन सभी बूथ लेवल अधिकारी अपने मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहकर जनता से दावे तथा आपत्तियों के फार्म प्राप्त करें। लापरवाही एवं कोताही बरतने वाले बूथ लेवल अधिकारियों व इस अभियान से जुड़े संबंधित अधिकारियों के खिलाफ नियमानुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।
    इस संबंध में आज निर्वाचन पंजीयन अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त डी.के बेहरा ने 45 सिरसा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारियों को आदेश जारी किए। उन्होंने आदेश में कहा है कि यदि कोई बूथ लेवल अधिकारी अपने मतदान केंद्र पर 23 अक्तूबर को उपस्थित नहीं पाया गया तो उसके विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 32 के अधीन कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि  प्राय: देखने में आया है कि अधिकतर बूथ लेवल अधिकारी अपने मतदान केंद्र पर उपस्थित नहीं रहते हैं। इसलिए सभी बूथ लेवल अफसरों को निर्देश दिए जाते हैं कि वे अपने मतदान केंद्र पर उपस्थित रहकर जनता से दावे तथा आपत्तियां प्राप्त करें। इसके अतिरिक्त स्पैशल अभियान 23 अक्तूबर को सभी बूथ लेवल अधिकारी मतदान केंद्र पर रहकर जनता से दावे तथा आपत्तियां प्राप्त करेंगे।
    उन्होंने बताया कि जिला में भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा चंडीगढ़ द्वारा जारी निर्देशानुसार मतदाता सूची वर्ष 2012 के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य अक्तूबर से नवंबर 2011 तक किया जाएगा।  मतदाता सूची वर्ष 2012 के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है जिसके लिए 1 जनवरी 2012 को क्वालीफाइंग तिथि मानकर कोई भी पात्र व्यक्ति जिसकी आयु 18 वर्ष या इससे अधिक हो और वह मामूली तौर पर भी वहीं का वासी हो, भारत का नागरिक हो, तथा किसी अन्य क्षेत्र में उसका नाम पहले मतदाता सूची में दर्ज न हो वह व्यक्ति दावा फार्म नं. 6 में फोटायुक्त मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने हेतु अपना आवेदन संबंधित मतदान केंद्र पर नियुक्त किए गए बूथ लेवल अधिकारियों को अक्तूबर से एक नवंबर तक जमा करवा सकता है।  उन्होंने बताया कि फार्म पूर्ण रूप से भरा हुआ होना चाहिए। इसके साथ-साथ जन्म प्रमाण-पत्र की फोटो प्रति या कोई भी सरकारी दस्तावेज जिसमें जन्मतिथि अंकित हो की फोटो प्रति फार्म के साथ अवश्य लगाएं।
    अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि मतदाता फोटो पहचान पत्र के लिए फार्म नं. 6 पर पासपोर्ट आकार की नवीनतम रंगीन फोटो भी लगाएं। उन्होंने बताया कि वर्तमान मामूली तौर से निवास स्थान के लिए पूरा डाक पता बैंक, किसान, डाकघर की चालू पास बुक या आवेदक का राशन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आयकर निर्धारण आदेश या आवेदक या उनके निकट संबंधी जैसे माता-पिता आदि के नाम से उस पते पर नवीनतम जल, टेलीफोन, बिजली, गैस कनैक्शन बिल की फोटो प्रति अवश्य लगाएं, अधूरा फार्म अस्वीकृत कर दिया जाएगा।
     चुनाव तहसीलदार श्री जगदीश मेहता ने बताया कि  यदि कोई व्यक्ति स्थान छोड़कर चला गया हो या मृतक व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में हो तो उसका नाम हटाने बारे कोई आक्षेप हो तो वह इसी अवधि के दौरान फार्म नं. 7 आक्षेप फार्म भरकर दे सकता है। उन्होंने बताया कि फोटोयुक्त मतदाता सूची में अशुद्ध रूप से दर्ज हो तो वह मतदाता फार्म नं. 8 शुद्धि फार्म भरकर प्रस्तुत करें, उक्त वर्णित फार्म नं. 6, 7 व 8 संबंधित बूथ लेवल अधिकारी के पास नि:शुल्क उपलब्ध रहेंगे।                                                                                                  -
    उन्होंने बताया कि जिला सिरसा के पांचों विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के पात्र व्यक्ति फोटोयुक्त मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने हेतु अपना फार्म अवश्य भरकर जमा करवाएं। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त कुछ व्यक्तियों ने नगरपालिका, पंचायत के चुनाव की मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाने हेतु फार्म भरा था लेकिन उनके नाम विधानसभा की फोटोयुक्त मतदाता सूची में नहीं है, ऐसे पात्र व्यक्तियों को अपना नाम दर्ज करवाने हेतु फार्म नं. 6 भरकर अवश्य जमा करवाना होगा।
    उन्होंने कहा कि मतदाता पहचान पत्र बनवाने में किसी व्यक्ति को अगर कोई कठिनाई आए तो वे व्यक्ति भी शॉर्ट मैसिज सर्विस (एसएमएस) के जरिए निर्वाचन कार्यालय को अवगत करवा सकता है। उन्होंने कहा कि बूथ लेवल अधिकारी घर-घर जाकर सभी 18 वर्ष से अधिक आयु के नए बनने वाले मतदाताओं और फोटोयुक्त मतदाता सूची में त्रुटियों को दूर करवाने के लिए तथा मतदाता सूची से नाम हटवाने बारे फार्म उपलब्ध करवा रहे हैं इसलिए सभी व्यक्ति जिन्होंने नया मतदाता पहचान पत्र बनवाना है। वह छह नंबर फार्म, मृत्यु हो जाने की स्थिति में या स्थान छोडऩे की वजह से मतदाता सूची से नाम हटवाना है वो सात नंबर फार्म, जिन्होंने मतदाता सूची में त्रुटि दूर करवानी है वे आठ नंबर फार्म प्राप्त कर भरें तथा बूथ लेवल अधिकारी के पास आगामी एक नवंबर तक जमा करवाएं।

खाद्य वस्तुओं में किसी प्रकार की मिलावट न करें
सिरसा
, 21 अक्तूबर। उपमंडलाधिकारी (ना.) श्री रोशन लाल ने दीपावली पर्व को मद्देनजर रखते हुए मिठाई व अन्य प्रकार की खाद्य वस्तुएं बेचने वाले दुकानदारों से अपील की है कि वे खाद्य वस्तुओं में किसी प्रकार की मिलावट न करें क्योंकि मिलावट से लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि शहर में प्रशासनिक अधिकारियों की टीम द्वारा खाद्य वस्तुओं के प्रतिष्ठानों पर निरंतर नजर रखी जाएगी और विभिन्न स्थानों पर सैपल भी लिए जाएंगे। यदि कोई व्यक्ति खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम की अवहेलना में सम्मिलित पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 को प्रभावी ढंग से लागू कर खाद्य वस्तुओं की गुणवता को सुनिश्चित किया जाएगा।
    उन्होंने बताया कि दिवाली के पर्व पर अक्सर मिठाई विके्रता अधिक लाभ के लालच में मिठाइयों में मिलावट कर देते हैं। उन्होंने सभी विके्रताओं से अनुरोध किया कि वे खाद्य वस्तुओं में मिलावट कर किसी व्यक्ति की सेहत से खिलवाड़ न करें। उन्होंने कहा कि स्थानीय व्यापार मंडल की टीम द्वारा भी खाद्य वस्तुओं में मिलावट को रोकने के उद्देश्य से एक अभियान चलाया जा रहा है जो काबिल-ए-तारीफ है। उन्हें पूरी आशा है कि स्थानीय मिठाई व खाद्य वस्तु विक्रेता व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की अपील भी अमल में लाएंगे और बिना किसी मिलावट के अपने खाद्य उत्पाद बेचेंगे। उन्होंने बताया कि जिला में शीघ्र ही इस एक्ट के तहत 12 लाख से अधिक का वार्षिक कारोबार करने वाले खाद्य व व्यवसाय से जुड़े प्रतिष्ठानों के लाइसेंस जारी किए जाएंगे। इससे कम राशि का कारोबार करने वाले सभी प्रकार के खाद्य व्यवसायियों के प्रतिष्ठानों का पंजीकरण किया जाएगा।
    उन्होंने बताया कि जिला में प्रशासन द्वारा नये खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के प्रावधानों को प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा ताकि लोगों को सुरक्षित भोजन व बेहतर गुणवता की औषधियां मिल सके इस अधिनियम के तहत घटिया व मिसब्रांड खाद्य सामग्री की बिक्री करने पर 20 लाख रूपए तक के जुर्माने का प्रावधान है तथा उपभोक्ताओं द्वारा असुरक्षित भोजन  खाने से क्षति होने पर 6 साल की कैद के साथ 5 लाख रूपए के जुर्माने का प्रावधान है। असुरक्षित भोजन से मृत्यु हो जाने की स्थिति में 7 साल की जेल की सजा, जिसे आजीवन कारावास तक बढाया जा सकता है, के साथ-साथ 10 लाख रूपए का जुर्माना भी किया जा सकेगा।
    उपमंडलाधिकारी (ना.) श्री रोशनलाल ने दुकानदारों से यह भी अपील की है कि वे बाजार में अपनी दुकानों के आगे किसी प्रकार का अतिक्रमण न करें और बाजार में लगी पीली लाइन के बाहर वाहन आदि न खड़ा करें और न ही किसी प्रकार का सामान रखें। उन्होंने कहा कि इससे आमजन को असुविधा होती है इसलिए दुकानदारों को चाहिए कि वे अपने आसपास बाजार में व्यवस्था बनाए रखें तो उन्हें भी सुविधा होगी।

2011-12 प्रतियोगिताओं के लिए आवेदन आमंत्रित
सिरसा
, 21 अक्तूबर।       जिला उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि राष्ट्रीय साधन एवं योग्यता छात्रवृत्ति परीक्षा (एनएमएमएस)2011 पात्रता विद्यार्थियों के लिए जिनके माता-पिता की सभी स्रोतों से कुल वार्षिक आय दो लाख रुपए से कम होनी चाहिए। विद्यार्थी राज्य के सरकारी अनुदान प्राप्त विद्यालयों में आठवीं कक्षा में पढ़ रहा हो और सातवीं कक्षा में इन्हीं विद्यालयों से पिछले वर्ष सामान्य वर्ग में कम से कम 55 प्रतिशत व आरक्षित वर्ग में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हो। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार हरियाणा राज्य प्रतिभा खोज परीक्षा (एचएसटीएसई) तथा हरियाणा विज्ञान प्रतिभा खोज योजना (एचएससीटीएसई) 2011-12 प्रतियोगिताओं के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। आवेदन पत्र जमा करवाने की अंतिम तिथि 24 अक्तूबर 2011 निर्धारित की गई है और परीक्षा की तिथि 24 नवंबर 2011 निर्धारित की गई है।
    उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा विज्ञान प्रतिभा खोज योजना (एचएससीटीएसई) 2011-12 परीक्षा में भाग लेने के लिए विद्यार्थी राज्य के सरकारी, अनुदान मान्यता प्राप्त विद्यालयों में आठवीं कक्षा में पढ़ रहा हो, सातवीं कक्षा में इन्हीं विद्यालयों से पिछले वर्ष सामान्य वर्ग से कम से कम 55 प्रतिशत व आरक्षित वर्ग में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हो।  इस परीक्षा में माता-पिता की आय का कोई प्रतिबंध नहीं है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के लिए कोई शुल्क नहीं है। आठवीं कक्षा में अनुत्तीर्ण विद्यार्थी इस परीक्षा में नहीं बैठ सकता है। विद्यार्थी इस परीक्षा में केवल एक बार ही बैठ सकता है। 
    उन्होंने बताया कि उपरोक्त विषय के संदर्भ में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एस.सी.ई.आर.टी.)के तत्वावधान में छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन जिला सिरसा में किया जा रहा है। इस परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को प्रति मास छात्रवृत्ति 12वीं कक्षा तक शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रदान की जाएगी।
    डा. ख्यालिया ने बताया कि राष्ट्रीय साधन एवं योग्यता छात्रवृत्ति परीक्षा (एनएमएमएस)के लिए  आवेदन पत्र आर.के.सीनियर सैकेंडरी स्कूल खैरपुर सिरसा से व हरियाणा राज्य प्रतिभा खोज परीक्षा व हरियाणा विज्ञान प्रतिभा खोज योजना की परीक्षा में भाग लेने के लिए आवेदन पत्र कन्या राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिरसा मोहता मार्किट से प्राप्त किया जा सकता है और पूर्ण रूप से भरकर वहीं जमा करवाए जाने हैं। परीक्षा के अन्य नियम व शर्तें आवेदन पत्र पर वर्णित हैं। आवेदन पत्र जमा करवाने की अंतिम तिथि 24 अक्तूबर 2011 है जबकि परीक्षा की तिथि 24 नवंबर 2011 निर्धारित की गई है। परीक्षा प्रात: 11 बजे से सायं 2 बजे तक होगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा राष्ट्रीय साधन व योग्यता छात्रवृत्ति परीक्षा (एनएमएमएस)के लिए आर.के.सीनियर सैकेंडरी स्कूल खैरपुर में होगी। उन्होंने बताया कि हरियाणा विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा में भाग लेने के लिए कन्या राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिरसा मोहता मार्किट में होगी।

फोटोयुक्त मतदाता सूची वर्ष 2012 के विशेष पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है
ऐलनाबाद
, 21  अक्तूबर।   1 जनवरी 2012 को क्वालीफाइंग तिथि मानकर फोटोयुक्त मतदाता सूची वर्ष 2012 के विशेष पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है जिसके लिए स्पैशल अभियान 23 अक्तूबर रविवार के दिन सभी बूथ लेवल अधिकारी अपने मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहकर जनता से दावे तथा आपत्तियों के फार्म प्राप्त करें। लापरवाही एवं कोताही बरतने वाले बूथ लेवल अधिकारियों व इस अभियान से जुड़े संबंधित अधिकारियों के खिलाफ नियमानुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।
    इस संबंध में आज निर्वाचन पंजीयन अधिकारी श्री पंकज कुमार ने 46 ऐलनाबाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं। उन्होंने आदेश में कहा है कि यदि कोई बूथ लेवल अधिकारी अपने मतदान केंद्र पर 23 अक्तूबर को उपस्थित नहीं पाया गया तो उसके विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 32 के अधीन कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि  प्राय: देखने में आया है कि अधिकतर बूथ लेवल अधिकारी अपने मतदान केंद्र पर उपस्थित नहीं रहते हैं। इसलिए सभी बूथ लेवल अफसरों को निर्देश दिए जाते हैं कि वे अपने मतदान केंद्र पर उपस्थित रहकर जनता से दावे तथा आपत्तियां प्राप्त करें। इसके अतिरिक्त स्पैशल अभियान 23 अक्तूबर को सभी बूथ लेवल अधिकारी मतदान केंद्र पर रहकर जनता से दावे तथा आपत्तियां प्राप्त करेंगे।
    उन्होंने बताया कि जिला में भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा चंडीगढ़ द्वारा जारी निर्देशानुसार मतदाता सूची वर्ष 2012 के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य अक्तूबर से नवंबर 2011 तक किया जाएगा।  मतदाता सूची वर्ष 2012 के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है जिसके लिए 1 जनवरी 2012 को क्वालीफाइंग तिथि मानकर कोई भी पात्र व्यक्ति जिसकी आयु 18 वर्ष या इससे अधिक हो और वह मामूली तौर पर भी वहीं का वासी हो, भारत का नागरिक हो, तथा किसी अन्य क्षेत्र में उसका नाम पहले मतदाता सूची में दर्ज न हो वह व्यक्ति दावा फार्म नं. 6 में फोटायुक्त मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने हेतु अपना आवेदन संबंधित मतदान केंद्र पर नियुक्त किए गए बूथ लेवल अधिकारियों को अक्तूबर से एक नवंबर तक जमा करवा सकता है।  उन्होंने बताया कि फार्म पूर्ण रूप से भरा हुआ होना चाहिए। इसके साथ-साथ जन्म प्रमाण-पत्र की फोटो प्रति या कोई भी सरकारी दस्तावेज जिसमें जन्मतिथि अंकित हो की फोटो प्रति फार्म के साथ अवश्य लगाएं।
    उन्होंने बताया कि मतदाता फोटो पहचान पत्र के लिए फार्म नं. 6 पर पासपोर्ट आकार की नवीनतम रंगीन फोटो भी लगाएं। उन्होंने बताया कि वर्तमान मामूली तौर से निवास स्थान के लिए पूरा डाक पता बैंक, किसान, डाकघर की चालू पास बुक या आवेदक का राशन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आयकर निर्धारण आदेश या आवेदक या उनके निकट संबंधी जैसे माता-पिता आदि के नाम से उस पते पर नवीनतम जल, टेलीफोन, बिजली, गैस कनैक्शन बिल की फोटो प्रति अवश्य लगाएं, अधूरा फार्म अस्वीकृत कर दिया जाएगा।
    उन्होंने बताया कि  यदि कोई व्यक्ति स्थान छोड़कर चला गया हो या मृतक व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में हो तो उसका नाम हटाने बारे कोई आक्षेप हो तो वह इसी अवधि के दौरान फार्म नं. 7 आक्षेप फार्म भरकर दे सकता है। उन्होंने बताया कि फोटोयुक्त मतदाता सूची में अशुद्ध रूप से दर्ज हो तो वह मतदाता फार्म नं. 8 शुद्धि फार्म भरकर प्रस्तुत करें, उक्त वर्णित फार्म नं. 6, 7 व 8 संबंधित बूथ लेवल अधिकारी के पास नि:शुल्क उपलब्ध रहेंगे।  उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त कुछ व्यक्तियों ने नगरपालिका, पंचायत के चुनाव की मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाने हेतु फार्म भरा था लेकिन उनके नाम विधानसभा की फोटोयुक्त मतदाता सूची में नहीं है, ऐसे पात्र व्यक्तियों को अपना नाम दर्ज करवाने हेतु फार्म नं. 6 भरकर अवश्य जमा करवाना होगा।
    उन्होंने बताया कि मतदाता पहचान पत्र बनवाने में किसी व्यक्ति को अगर कोई कठिनाई आए तो वे व्यक्ति भी शॉर्ट मैसिज सर्विस (एसएमएस) के जरिए निर्वाचन कार्यालय को अवगत करवा सकता है। उन्होंने कहा कि बूथ लेवल अधिकारी घर-घर जाकर सभी 18 वर्ष से अधिक आयु के नए बनने वाले मतदाताओं और फोटोयुक्त मतदाता सूची में त्रुटियों को दूर करवाने के लिए तथा मतदाता सूची से नाम हटवाने बारे फार्म उपलब्ध करवा रहे हैं इसलिए सभी व्यक्ति जिन्होंने नया मतदाता पहचान पत्र बनवाना है। वह छह नंबर फार्म, मृत्यु हो जाने की स्थिति में या स्थान छोडऩे की वजह से मतदाता सूची से नाम हटवाना है वो सात नंबर फार्म, जिन्होंने मतदाता सूची में त्रुटि दूर करवानी है वे आठ नंबर फार्म प्राप्त कर भरें तथा बूथ लेवल अधिकारी के पास आगामी एक नवंबर तक जमा करवाएं।

प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई किसान हितेषी नीतियों का किसानों को भरपूर फायदा मिला है
सिरसा।
प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न किसान हितेषी नीतियों का किसानों को भरपूर फायदा मिला है। सरकार कि इन नीतियों कि बदौलत प्रदेश में प्रगतिशील किसानों कि संख्या में निरंतर ईजाफा हुआ है। सिरसा जिला में किसान नवीनतम तकनीकों का प्रयोग करके स्वयं की आय में तो ईजाफा कर रहे है साथ ही प्रदेश का राजस्व बढ़ाने में अह्म भूमिका निभा रहे है। यह बात गत दिवस प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने अपने कार्यलय पर श्माशाबादपट्टी, दड़बी व अन्य गांवों से आए लोगों की समस्याएं सुनते हुए कही। इस मौके पर संजय शर्मा, भोला जैन, तिकल चंदेल व बृजदान चारन भी मौजूद थे। इस मौके पर श्री शर्मा ने ग्रामीणों की समस्या को जल्द से जल्द हल करवानें की बात कही। उन्होंने ग्रामीणों को कहा कि सरकार ने जिला में विभिन्न महात्वाकांक्षी योजनाओं का क्रियान्वय किया है। इन योजनाओ के सार्थक परिणाम भी सामने आए। ताजा आंकड़ों पर गौर फरमाए तो पता चलेगा कि सिरसा की विभिन्न मंडियों मेें अब तक एक लाख 95 हजार 475 क्विंटल कपास की आवक हो चुकी है जो हरियाणा में सबसे अधिक है। पूरे राज्य में पांच लाख 98 हजार हैक्टेयर भूमि पर कपास फसल की बिजाई की गई जबकि अकेले सिरसा जिला में  35 प्रतिशत से अधिक  कपास बिजाई का क्षेत्र कवर किया गया है। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग द्वारा आईसीडीपी व अन्य विभागीय योजनाओं के तहत फार्मर्स फील्ड स्कूलों का आयोजन किया गया। किसानों को विभागीय योजनाओं के तहत इन्पुट व कृषि उपकरण दिए गए। वहीं किसानों को टै्रक्टर पंप स्प्रे भी लगभग आधी कीमत पर सब्सिडी के तौर पर उपलब्ध करवाए गए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कि योजनाओं के क्रियान्वन में जिला प्रशासन ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा करके विभिन्न क्षेत्रों मेंं जिला को अग्रणीय स्थान दिलवाया है। उन्होंने बताया कि सिरसा जिला प्रदेश का पहला जिला है। जिसमें प्रगतिशील किसानों की संख्या अढाई दर्जन से भी अधिक पहुंच गई है। सरकार की ओर से किसानों को अनुदान पर सस्ते बीज व कृषि सामग्री भी उपलब्ध करवाई जाती है। इस मौके पर इकबाल सिंह, करनैल सिंह, काका सिंह, महेंद्र सिंह भूडी, नरेश प्रधान ऑटो यूनियन, भारत भूषण शर्मा, बब्बू कालड़ा, शिंगारा, हरसेल प्रधान, अमृत सिंह, सुखविंद्र सिंह, राजू कटारिया, राहुल शर्मा सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

ट्रेफिक व्यवस्था में कोई भी सुधार नजर नहीं आ रहा
सिरसा,
21 अक्तूबर  शहर में ट्रेफिक व्यवस्था को सुधारने के नाम पर पिछले कई दिनों जगह-जगह बाजारों में ट्रेफिक व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए चालन काटे जा रहे हैं तथा कागज न होने पर इंपाउंड भी किए जा रहे हैं। लेकिन फिर भी ट्रेफिक व्यवस्था में कोई भी सुधार नजर नहीं आ रहा, क्योंकि पुलिस सरकारी खजाना भरने में लगी है न कि ट्रेफिक व्यवस्था सुधारने में। यह जानकारी पै्रस विज्ञप्ति के माध्य से देते हुए एडवोकेट सुरेंद्र साहुवाला ने कहा कि शहर के लाल बत्ती चौक पर किसी तरह की कोई व्यवस्था देखने को नहीं मिलती और वहां की लाईटें भी बंद पड़ी है। उन्होंने कहा कि दीपावली त्यौहार के अवसर पर जहां लोग खरीददारी में लगे हुए हैं वहीं उन्हें पुलिस नाजायज तरीके से तंग कर रही है। क्योंकि बाजारों में ट्रेफिक व्यवस्था को लेकर खिंची गई पीली पट्टीयों में व्यापारी अपनी दुकान की शोभा बढ़ाने के लिए उसका प्रयोग कर रहे हैं और पुलिस प्रशासन इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा बल्कि सरकारी खजाना भरने में लगा है। उन्होंने पुलिस की ट्रेफिक व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि इन दिनों शहर में सड़क पर हुई दुर्घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ रही हैं जिसमें लोगों को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ा है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन को चाहिए कि वह लाल बत्ती चौक पर व्यवस्था सुधारने का कार्य करें तथा भादरा बाजार में ओवर लोड ट्रकों द्वारा लगाए जा रहे जाम पर भी ध्यान दे। उन्होंने कहा कि चलान काट कर ही व्यवस्था को सुधारा नहीं जा सकता बल्कि व्यवस्था सुधारने के लिए व्यस्थित तरीका भी जरूरी है।
सुरेंद्र साहुवाला एडवोकेट मो. 94160-45666

24 अक्तूबर को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर स्थित सार्वजनिक भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज के साथ-साथ संयुक्त राष्ट्र ध्वज भी फहराएं
सिरसा
, 21 अक्तूबर। राज्य सरकार ने आदेश जारी कर सभी उपायुक्तों को निर्देश दिए हैं कि वे आगामी 24 अक्तूबर को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर स्थित सार्वजनिक भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज के साथ-साथ संयुक्त राष्ट्र ध्वज भी फहराएं।  मुख्य सचिव हरियाणा सरकार के पत्र क्रमांक 9/10/88-5 पोल के अनुसार आदेशों में कहा गया है कि 24 अक्तूबर के दिन सामाजिक समारोह, सामूहिक बैठकें, विचार गोष्ठियां, पोस्टर प्रतियोगिताएं, निबंध प्रतियोगिताएं, भाषण तथा संयुक्त राष्ट्र संघ के कर्तव्यों पर वार्तालाप इत्यादि का भी आयोजन किया जाना चाहिए।
    उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया के अनुसार 24 अक्तूबर को संयुक्त राष्ट्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन जिला के विभिन्न कार्यालयों व स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज भी फहराया जाता है। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे भारतीय झंडा संहिता, 2002 के पैरा 3.36 के अनुसार जब संयुक्त राष्ट्र संघ का झंडा राष्ट्रीय झंडे के साथ फहराया जाता है तो वह राष्ट्रीय झंडे के साथ किसी भी ओर लगाया जा सकता है। सामान्यत: संयुक्त राष्ट्र संघ का झंडा अपने सामने वाली दिशा के हिसाब से अपने एकदम दाई ओर होता है। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालयों के भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज के साथ-साथ संयुक्त राष्ट्र का ध्वज फहराएं जाने पर कोई आपत्ति नहीं है।

ग्रुप डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
सिरसा
, 21 अक्तूबर।    जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा बाल दिवस के उपलक्ष्य में करवाई जा रही प्रतियोगिताओं के अंतिम दिन आज ग्रुप डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में विभिन्न स्कूलों से 200 बच्चों ने भाग लिया।
    यह जानकारी देते हुए जिला बाल कल्याण अधिकारी श्रीमती कमलेश चाहर ने बताया कि ग्रुप डांस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को 2 नवंबर को हिसार भेजा जाएगा।
    श्रीमती चाहर ने बताया कि ग्रुप डांस प्रतियोगिता में राजेंद्रा पब्लिक स्कूल प्रथम, शाह सतनाम जी स्कूल  व दी सिरसा स्कूल ने द्वितीय स्थान पाया। विकास हाई स्कूल तथा न्यू सतलुज स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि गुरू नानक पब्लिक स्कूल को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
    इन प्रतियोगिताओं का परिणाम घोषित करने के लिए श्री प्रवीण कुमार, श्रीमती मोनिका सचदेवा, श्रीमती नीलम खट्टर तथा संगीत अध्यापक श्रीमती आशा देवी ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।

विद्यार्थियों ने निकाली 'स्वच्छता अभियानÓ के तहत रैली
पेंटिग प्रतियोगिता आयोजित
बिज्जूवाली
, 21 अक्तूबर ( हेमराज बिरट )। गांव बिज्जूवाली के राजकीय उच्च विद्यालय व राजकीय प्राथमिक पाठशाला में गत दिन स्वच्छता अभियान के तहत विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा गांव की गलियों में स्वच्छता रैली निकाली गई। स्वच्छता रैली को गांव के सरपंच राजाराम बिरट ने रवाना किया। सरपंच ने उपस्थित विद्यार्थियों व विद्यालय के स्टाफ सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सब सफाई को अपना कर्तव्य मानकर सफाई का खास ध्यान रखेंगे तो सफाई अपने आप हो जाएगी। उन्होंने कहा कि काम चाहे कितना भी मुश्किल क्यों ना हो, अगर सब लोग मिलजुल कर काम करेंगे तो काम अपने आप आसान हो जाएगा। बिरट ने विद्यार्थियों व लोगों को सफाई के प्रति पे्ररित करते हुए कहा कि स्वच्छता अभियान का यह मतलब नहीं की गांव की गलियों में एक रैली निकाल दी और स्वच्छता अभियान पूरा हो गया। स्वच्छता अभियान तब ही पूरा होगा जब हमसब मिलकर अभियान  को पूरा करने में सहयोग देंगे। उन्होंने लोगों से कहा कि अपने आस-पास के क्षेत्र में कुड़े-कर्कट को इधर-उधर फेंकने की वजाए एक निर्धारित स्थान पर डाला जाए और सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए तब जाकर यह अभियान पूरा होगा। अपने नजदीकि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की गंदगी न रहने दें ताकि गंदगी से फैलने वाली भयंकर बिमारियों से बचा जाए। वहीं विद्यार्थियों ने रैली के दौरान 'जय स्वच्छताÓ के नारे लगाए और लोगों को सफाई के लिए जागरूक किया। इस मौके पर मुख्याध्यापक राजेन्द्र कुमार जाखड़, मुख्याशिक्षका मलकीत कौर, ओमप्रकाश, हरजीत, प्रदीप कुमार, अजय कुमार, रमेश कुमार, विजय सिंह, ताराचंद, लालचंद, बिमला देवी, शारदा रानी, कांता रानी, रेखा रानी, दलीप कुमार व विद्यार्थियों सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर राजकीय उच्च विद्यालय मुन्नावाली में स्वच्छता अभियान के तहत पेंटिग प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई। जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया। पेंटिग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ममता रानी कक्षा आठवीं, द्वितीय स्थान कविता रानी कक्षा आठवीं, तृतीय स्थान रेखा व रामेती कक्षा आठवीं ने प्राप्त किया। इस मौके पर मुख्याध्यापक भागाराम, मुख्याशिक्षक छोटूराम बिरट, दिनेश बिश्रोई, नाजर सिंह, रणवीर सिंह, बलवीर, हरीश चन्द्र, जसवंत, वेदप्रकाश, ओमप्रकाश, कृष्ण लुणा, सर्वजीत कौर सहित मौजूद थे।

ओढ़ां की राजपाल कौर बनी श्रेष्ठ माता
ओढ़ां
-बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय ओढ़ां में शुक्रवार को श्रेष्ठ माता पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया। बाल विकास परियोजना अधिकारी ओढ़ां ऊषा ग्रोवर की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रमेश नागपाल ने मुख्यातिथि के रूप में भाग लिया। खंड ओढ़ां के विभिन्न सर्किलों से चुनकर आई महिलाओं को उनके खानपान, बच्चों के टीकाकरण और छह माह से ऊपर बच्चों को ऊपरी आहार देने के बारे में जानकारी दी गई और प्रतिमाह आंगनबाड़ी केंद्र में अपने बच्चों का वजन करवाने को कहा गया। कार्यक्रम अधिकारी ने श्रेष्ठ माता का चुनाव प्रसूति के स्थान जैसे घर या अस्पताल, टीकाकरण, बच्चों के वजन, बच्चों के जन्म में अंतर आदि के आधार पर किया। जिसमें ओढ़ां की राजपाल कौर को प्रथम, कालांवाली की पार्वती को द्वितीय एवं लकडांवाली की चरणजीत कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली श्रेष्ठ माता को 1000 रुपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली माता को 750 और तृतीय स्थन प्राप्त करने वाली माता को 500 रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया। इससे पूर्व सर्किल स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय को क्रमश: 500, 300 और 200 रुपए का पुरस्कार प्रदान किया गया। समारोह के अंत में सीडीपीओ ने कार्यक्रम अधिकारी, अन्य सर्किलों से आई महिलाओं और आंगनबाड़ी वर्करों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर  सुपरवाइजर सुरेंद्रपाल कौर, चरणजीत कौर, महिला चिकित्सा अधिकारी ओढ़ां, आंकडा सहायक सुनीता रानी, असिस्टेंट सुनील कुमार और जसवंत सिंह लिपिक सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Wednesday, October 19, 2011

समाचार News 20.10.2011

सिरसा की विभिन्न मंडियों मेें अब तक एक लाख 95 हजार 475 क्विंटल कपास की आवक हो चुकी है
सिरसा,
20 अक्तूबर।  सिरसा की विभिन्न मंडियों मेें अब तक एक लाख 95 हजार 475 क्विंटल कपास की आवक हो चुकी है जो हरियाणा में सबसे अधिक है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि सिरसा जिला की पांच मंडियों में कपास की आवक हुई है जिनमें सर्वाधिक 88 हजार 41 क्विंटल कपास की आवक स्थानीय मंडी में हुई है। इसी प्रकार सिरसा मंडी के बाद 43602 क्विंटल कपास कालांवाली में, 30940 क्विंटल कपास की आवक डबवाली की मंडी में हुई है। उन्होंने बताया कि 29914 क्विंटल कपास की आवक ऐलनाबाद में और 2978 क्विंटल कपास की आवक डिंग की मंडी हुई है।
    उन्होंने बताया कि कपास की अच्छी पैदावार व अच्छे मूल्य को देखते हुए इस बार सिरसा जिला में दो लाख 10 हजार हैक्टेयर भूमि पर कपास फसल की बिजाई की गई थी। विभाग द्वारा रखे गए लक्ष्य से भी अधिक भूमि पर कपास फसल की बिजाई की गई। गत वर्ष जहां एक लाख 89 हजार हैक्टेयर भूमि पर कपास फसल की बिजाई की गई थी इस बार कपास के क्षेत्र में  21 हजार हैक्टेयर भूमि पर अधिक कपास की बिजाई की गई है। पूरे राज्य में पांच लाख 98 हजार हैक्टेयर भूमि पर कपास फसल की बिजाई की गई जबकि अकेले सिरसा जिला में  35 प्रतिशत से अधिक  कपास बिजाई का क्षेत्र कवर किया गया है। कपास के बिजाई क्षेत्र को देखते हुए फसल का उत्पादन बढ़ाने के लिए विभाग द्वारा लक्ष्य निर्धारित किया गया है विभाग द्वारा इस बार 24 क्विंटल प्रति हैक्टेयर उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है जबकि गत वर्ष 19.5 क्विंटल प्रति हैक्टेयर का उत्पादन हुआ था।
    उपायुक्त श्री युद्धबीर सिंह ख्यालिया के अनुसार इस बार जहां कपास के क्षेत्र में बढ़ौतरी हुई है वहीं ग्वार व अन्य फसलों का बिजाई क्षेत्र कम हुआ है। उन्होंने बताया कि जिला में इस बार 50 लाख 40 हजार क्विंटल कपास उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है।  सिरसा जिला में गत वर्ष खरीफ फसलों में सबसे अधिक मार्केट फीस व एचआरडीएफ कपास फसल के अधिक उत्पादन व बिक्री से 32 करोड़ 10 लाख 17 हजार 696 रुपए की राशि राजस्व के रूप अर्जित की गई जो एक रिकॉर्ड है।  यह राजस्व अर्जन कपास फसल में हरियाणा में सबसे अधिक है। जिला की विभिन्न मंडियों में 800 करोड़ से भी अधिक की कपास फसल की बिक्री हुई जिससे किसानों के चेहरों पर और रौनक तो आई ही है प्रदेश के राजस्व में बढ़ौतरी होने से राज्य के विकास को भी गति मिली है। कपास फसल के उत्पादन से जहां राज्य के राजस्व में रिकॉर्ड वृद्धि हुई वहीं जिला में विभिन्न क्षेत्रों में व्यापार की संभावनाएं भी बढ़ी है। गत वर्ष 36 लाख 450 क्विंटल का उत्पादन हुआ था।  कृषि विभाग द्वारा आईसीडीपी व अन्य विभागीय योजनाओं के तहत फार्मर्स फील्ड स्कूलों का आयोजन किया गया। जिला में इस बार 400 फार्मर फील्ड स्कूल आयोजित किए गए जिनमें 30-30 किसानों को विभागीय योजनाओं के तहत इन्पुट व कृषि उपकरण दिए गए। फार्मर्स फील्ड स्कूलों में एक किसान को 1400 रुपए की कीमत के इन्पुट्स दिए गए, जिनमें उर्वरक भी शामिल है। इसके साथ-साथ जिला के प्रगतिशील व अन्य किसानों को विभागीय योजना के तहत 150 टै्रक्टर पम्प स्प्रे भी लगभग आधी कीमत पर उपलब्ध करवाए गए। एक स्प्रे पम्प की कीमत 20 हजार रुपए है जबकि किसानों को यह सबसिडी के रूप में मात्र 10 हजार रुपए में उपलब्ध करवाए गए।
  
सांझी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
सिरसा
, 20 अक्तूबर।  आज सूचना जनसंपर्क एवं सांस्कृतिक कार्यविभाग द्वारा कार्यालय परिसर में सांझी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में किताबो देवी ए.डी.सी. कॉलोनी, हाउस नं. 148, बरनाला रोड ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। बिमला देवी निवासी कीर्तिनगर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया जबकि रेखा रानी आंगनबाड़ी वर्कर, सिरसा तृतीय स्थान पर रही। इस अवसर पर नगराधीश श्रीमती कमलप्रीत कौर, कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रमेश नागपाल ने निर्णायक की भूमिका निभाई। सांझी कृतियों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाली प्रतिभागियों को नगराधीश श्रीमती कमलप्रीत कौर ने क्रमश: 2500, 2000 व 1500 रुपए के नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
    सांझी कृतियों का अवलोकन करते हुए श्रीमती कमलप्रीत कौर ने कहा कि आज सामाजिक परिवेश में जब आधुनिकता और भौतिकवाद की चकाचौंध से हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का अतिक्रमण हो रहा है। इस विरासत को जीवित रखने के लिए लोक कलाओं, लोक नृत्यों, लोक गीतों व लोकोक्तियों का निरंतर समाज में प्रचलन रहना नितांत आवश्यक है, तभी सांस्कृतिक धरोहर को बचाया जा सकता है।
    श्रीमती कौर ने कहा कि उत्तर भारत मुख्यत: हरियाणा, पंजाब, उत्तरप्रदेश, राजस्थान आदि के काफी क्षेत्रों में सांझी की परम्परा कायम है। इन क्षेत्रों में गांव की महिलाएं व कन्याएं गांव में सांझी कृति बनाती हैं और गांव, समाज व अपने परिवार की सुख समृद्धि की मन्नत मानते हुए तालाबों में सांझी को विसर्जित करती हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर भारत की लोक संस्कृति अब भी गांवों में देखने को मिलती है। राज्य का सूचना एवं जनसंपर्क, सांस्कृतिक कार्यविभाग इस लोक संस्कृति को जीवंत रखने के लिए अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने सांझी कृति प्रतियोगिता में प्रतिभागी महिलाओं से अपील की कि वे इस प्रकार की संस्कृति को आगे बढ़ाने में रूचि लें। उन्होंने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाली महिलाओं को बधाई दी।
    जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री सतीश कुमार मेहरा ने कहा कि हरियाणा की परम्परागत लोक संस्कृति में सांझी और इससे जुड़े लोकगीतों की गहरी छाप मिलती है। उन्होंने कहा कि विशेषकर ग्रामीण अंचलों में महिलाएं व बालिकाएं इसे बनाती हैं। उन्होंने बताया कि गांवों में दीवारों पर जोहड़ की सौंधी मिट्टी से बनी सांझियां मुखर हो उठती है। इसी मिट्टी से सांझी के सितारे, हाथ, पांव, मुंह तथा आभूषण इत्यादि बनाकर तथा सुखाकर उन्हें खडिय़ा मिट्टी के घोल से पुताई करके उस पर लगाकर एक स्वरूप दिया जाता है। हल्दी और फिर दीवार पर गोबर का लेपकर इन सभी चीजों को उस पर चिपका दिया जाता है। मुख्यत: सांझी के साथ दाएं व बाएं दो छोटी-छोटी आकृतियां भी बनाई जाती है जिन्हें लोक कथाओं में खोडा व धूंधा कहा गया है इनका स्वरूप कुछ कुरूपता लिए हुए बनाया जाता है ताकि वास्तविक सांझी का सौंदर्य बना रहे। उन्होंने कहा कि आजकल कला का बाजारू स्वरूप हो जाने से लोक कलाओं में कुछ-कुछ अंतर जरूर आ गया है फिर भी सूचना जनसंपर्क एवं सांस्कृतिक कार्यविभाग द्वारा इस संस्कृति को जीवित रखने के लिए प्रतिवर्ष प्रतियोगिताएं करवाई जाती हैं। इसी श्रृंखला में आज यहां प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
    इस अवसर पर सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री आत्मा राम, अधीक्षक गुरदीप सिंह शेखू, अकाउंटेंट श्री मक्खन सिंह, आईसीए श्रीमती रमेश कुमारी, श्रीमती कान्ता जोसन व रोजी कटारिया सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागी व अन्य उपस्थित थे। इस मौके पर प्रथम विजेता किताबो देवी ने कहा कि हम तीन बहने हर वर्ष अपनी स्वेच्छा से सांझी बनाती है। सांझी बनाने का शौक हमें बचपन से ही माता के आशीर्वाद से प्राप्त है। उन्होंने बताया कि मेरी बहन प्रेेमलता व इंद्रावती बचपन से ही मेरे साथ सांझी बनाने में पूर्ण सहयोग करती है व उत्साह बढ़ाती है।
    इस मौके पर तीनों बहने व जिलेभर से आए अन्य प्रतिभागियों ने सांझी प्रतियोगिता पर गीत भी गाए। गीत के बोल थे:-ऐ मेरी सांझी के ओरै धोरेै, फैल रही है चोलाई, ए भाण मैं तन्नै बुझूं किताबो कै तेरे भाई, इंद्रा कै तेरे भाई, प्रेम कै तेरे भाई, है मेरा पांच-पचास भतीजे, नौ दस भाई, सांझी री मांगे चमरे के मोजे, किते ल्याऊ सांझी के चमरे के मोजे।

दीवाली के पर्व पर पटाखों की बिक्री पर नियंत्रण तथा चैकिंग करने के आदेश पारित किए
सिरसा
, 20 अक्तूबर।  उपमंडलाधीश श्री रोशन लाल ने आज एक आदेश जारी कर दीवाली के पर्व पर पटाखों की बिक्री पर नियंत्रण तथा चैकिंग करने के आदेश पारित किए हैं। इसके साथ-साथ उन्होंने अग्निशमन अधिकारी, थाना प्रबंधक सिटी, डिंग, कालांवाली, नाथूसरी चौपटा आदि को भी आदेश दिए कि वे दीवाली के पर्व पर पटाखों की बिक्री पर नियंत्रण रखे तथा चैकिंग करते रहे।
    उपमंडलाधीश ने बताया कि दीवाली के पर्व पर कुछ दुकानदार पटाखे लाकर चोरी-छिपे दुकानों या अपने घरों में बिक्री करने लगते हैं जो कि गैर कानूनी है। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति, दुकानदार सक्षम अधिकारी से लाईसेंस लिए बगैर पटाखों की बिक्री नहीं कर सकता। उन्होंने बताया कि उपमंडलाधीश कार्यालय द्वारा पटाखा मार्केट के लिए लाईसेंस जारी किए जा रहे हैं और जहां पर इन पटाखों की बिक्री की जाएगी वह स्थान भी निश्चित कर दिए जाएंगे। उन्होंने इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को हिदायत दी है कि गैर कानूनी तरीके से पटाखा बेचने वालों की चैकिंग करें और उचित कार्रवाई अमल में लाए तथा चैकिंग रिपोर्ट उपमंडलाधीश कार्यालय में समय पर भिजवाना सुनिश्चित करें।

28 अक्तूबर तक विभिन्न निर्धारित स्थानों पर सितंबर माह की पेंशन वितरित की जाएगी
सिरसा
,  20 अक्तूबर। उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि बुढ़ापा पेंशन, विधवा और विकलांग पेंशन सिरसा शहर में आज से 28 अक्तूबर तक विभिन्न निर्धारित स्थानों पर सितंबर माह की पेंशन वितरित की जाएगी। इस कार्य के लिए कर्मचारियों व अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है और सचिव कार्यकारी अधिकारी नगरपरिषद सिरसा की देखरेख में पेंशन वितरण का कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है। ।
    उन्होंने बताया कि आज वार्ड नं. 1 व 2 की पेंशन सैनी धर्मशाला में बांटी गई। इसी प्रकार वार्ड नं. 3 व 4 की पेंशन खैरपुर स्थित राजकीय स्कूल में तथा वार्ड नं. 5, 6 व 7 की पेंशन एमसी ऑफिस में बांटी गई। उन्होंने बताया कि  वार्ड नं. 9 की पेंशन हनुमान धर्मशाला कीर्तिनगर में तथा वार्ड नं. 10 की पेंशन राजकीय प्राथमिक पाठशाला कीर्तिनगर में और वार्ड नं. 11 की पेंशन बेगू रोड स्थित पशु अस्पताल मेेंं बांटी गई।
    उपायुक्त ने बताया कि 21 अक्तूबर को वार्ड नं. 12 के लिए प्रात: साढ़े 11 बजे से डेढ़ बजे तक जीपीएस स्कूल मेलाग्राउंड में,  वार्ड नं. 15 में प्रात: साढ़े 11 बजे से डेढ़ बजे तक सनातन धर्मशाला में, वार्ड नं.17 में प्रात: साढ़े 11 बजे से डेढ़ बजे तक मुल्तानी कॉलोनी स्थित शिव मंदिर में, वार्ड नं. 16 में प्रात: साढ़े 11 बजे से डेढ़ बजे तक पुराना एमसी ऑफिस में पेंशन वितरण का कार्य किया जाएगा। इसी प्रकार वार्ड नं. 18 में सायं तीन बजे से पांच बजे तक कबीर धर्मशाला में, वार्ड नं. 19 में सायं तीन बजे से पांच बजे तक सेठी धर्मशाला में, वार्ड नं. 20 में सायं तीन बजे से पांच बजे तक जैन स्कूल में पेंशन बांटी जाएगी। उन्होंने बताया कि वार्ड नं. 21 में प्रात: साढ़े दस बजे से डेढ़ बजे तक चाचाण धर्मशाला में पेंशन वितरित की जाएगी जबकि वार्ड नं. 8 में सायं 3 बजे से पांच बजे तक खैरपुर के राजकीय स्कूल में पेंशन वितरण का कार्य किया जाएगा।
    उन्होंने बताया कि 24 अक्तूबर को वार्ड नं. 22 में सायं तीन बजे से पांच बजे तक भगवान वाल्मीकि आश्रम में पेंशन बांटी जाएगी। वार्ड नं. 28 में प्रात: 11 बजे से डेढ़ बजे तक जीआरजी स्कूल में तथा वार्ड नं. 13 में प्रात: साढ़े 11 बजे से डेढ़ बजे तक सैनी सभा में पेंशन वितरण का कार्य किया जाएगा। इसी प्रकार वार्ड नं. 14 में साढ़़े दस बजे से एक बजे तक अग्रसेन स्कूल में, वार्ड नं. 31 में सायं तीन बजे से पांच बजे तक डबवाली रोड पर स्थित फायर ब्रिगेड ऑफिस में तथा वार्ड नं. 26 में सायं 2 बजे से पांच बजे तक बाजीगर धर्मशाला में पेंशन वितरित की जाएगी।
    डा. ख्यालिया ने बताया कि वार्ड नं. 25 अक्तूबर को वार्ड नं. 29 में सायं तीन बजे से पांच बजे तक सीएमके कॉलेज में, वार्ड नं. 30 में प्रात: 11 बजे से डेढ़ बजे तक डबवाली रोड स्थित फायर ब्रिगेड ऑफिस में पेंशन वितरित की जाएगी। उन्होंने बताया कि वार्ड नं. 27 में प्रात: 11 बजे से डेढ़ बजे तक डबवाली रोड स्थित फायर ब्रिगेड ऑफिस में, वार्ड नं. 23 में प्रात: साढ़े दस बजे से डेढ़ बजे तक गांधी आश्रम में तथा वार्ड नं. 24 में सायं 2 बजे से पांच बजे तक महाबीर दल स्कूल में पेंशन वितरण का कार्य किया जाएगा। इसी प्रकार 28 अक्तूबर को वार्ड नं. 25 में सायं दो बजे से पांच बजे तक राजकीय माध्यमिक पाठशाला नं. 2 में पेंशन वितरण का कार्य किया जाएगा। उपायुक्त ने सभी पेंशनधारकों से आग्रह किया कि वे निश्चित तिथि, समय व निर्धारित स्थान पर पहुंचकर अपनी पेंंशन प्राप्त करें।

बाल भवन में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है
सिरसा
, 20 अक्तूबर।    जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा बाल दिवस के अवसर पर बाल भवन में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।  प्रतियोगिताओं के चौथे दिन आज रंगोली तथा सोलो डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  इन प्रतियोगिताओं में विभिन्न स्कूलों के 150 बच्चों ने भाग लिया।
    यह जानकारी देते हुए जिला बाल कल्याण अधिकारी श्रीमती कमलेश चाहर ने बताया कि रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 4 नवंबर को तथा सोलो सांग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को 2 नवंबर को हिसार भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि सोलो सांग प्रतियोगिता में सामाजिक कुरीतियों तथा बाल दिवस पर आधारित गीत छाए रहे।
    श्रीमती चाहर ने बताया कि रंगोली प्रतियोगिता के द्वितीय समूह में शाह सतनाम जी गल्र्ज स्कूल की प्रियल ने प्रथम, राजेंद्रा पब्लिक स्कूल की खुशबू ने द्वितीय, ए.वी. इंटरनेशनल स्कूल के हरविंद्र व सतलुज पब्लिक स्कूल की सुरभि गांधी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रूडैंस स्कूल बाजेकां के विशेष, वैभव व हरदीप ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार रंगोली प्रतियोगिता के तृतीय समूह में दा सिरसा स्कूल के चितवन ने प्रथम, शाहसतनाम जी गल्र्ज स्कूल की जसप्रीत ने द्वितीय तथा सतलुज पब्लिक स्कूल के अनुभव शर्मा ने तृतीय स्थान हासिल किया जबकि दा सिरसा स्कूल की आकांक्षा जोशी, डीएवी स्कूल की आस्था व न्यू सतलुज हाई स्कूल के अभिनंदन ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।
    उन्होंने बताया कि सोलो सांग के द्वितीय समूह में डीएवी स्कूल की गुंजन ने प्रथम, राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल रानियां के रणबीर सिंह व राजेंद्रा पब्लिक स्कूल के ज्ञान सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सैंट बुद्धा स्कूल के हर्षित व दा सिरसा स्कूल के मोक्षित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। राजेंद्रा स्कूल की ज्योतिका को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।  इसी प्रकार सोलो सांग के तृतीय समूह में राजेंद्रा स्कूल की सिमरन ने प्रथम, डीएवी स्कूल के रामभजन ने द्वितीय, राजेंद्रा स्कूल के अंकित ने तृतीय तथा शाहसतनाम गल्र्ज स्कूल की सिमरन ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।
    उन्होंने बताया कि रंगोली प्रतियोगिता में चित्रकार श्री शंकर शर्मा, कला अध्यापिका श्रीमती बिमला देवी तथा सोलो सांग में श्री प्रवीण शर्मा, श्रीमती मोनिका सचदेवा व नीलम खट्टर ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।

होल सेल पटाखों के गोदामों का निरीक्षण किया
सिरसा,
  20 अक्तूबर।  उपमंडल अधिकारी (ना.) श्री रोशन लाल ने आज होल सेल पटाखों के गोदामों का निरीक्षण किया। उन्होंने गोदाम मलिकों को दिशा-निर्देश दिए कि वह नियमों के अनुसार ही पटाखों की बिक्री करें। गोदाम परिसर में धूम्रपान न करने दे व रेत की बाल्टियां रखे। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त अग्रि शामक यंत्र भी जो अच्छी गुणवत्ता के हो रखे। उन्होंने कहा कि गोदाम मालिक गोदाम परिसर में ज्यादा भीड़ इकट्ठी न होने दें ताकि अप्रिय घटना से बचा जा सके।

पटाखे बेचने के लिए स्थान निर्धारित किया गया
सिरसा
,  20 अक्तूबर।  उपमंडल अधिकारी (ना.) श्री रोशन लाल ने बताया कि शहर में दीपावली पर्व पर पटाखे बेचने के लिए डबवाली रोड स्थित चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के सामने बाईपास का स्थान निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति ने पटाखे बेचने के लिए अस्थाई लाइसेंस प्राप्त किए हैं वही व्यक्ति चयनित स्थान पर पटाखे बेच सकता है। उन्होंने कहा कि इस स्थान के अलावा अगर कोई व्यक्ति शहर में पटाखे बेचते हुए पाया गया तो उस व्यक्ति के पटाखे जब्त कर लिए जाएंगे व उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति 22 अक्तूबर बाद दोपहर 1 बजे तक अस्थाई लाईसेंस प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकता है। उन्होंने यह भी अपील की है कि बिना अस्थाई लाइसेंस प्राप्त किए पटाखे न बेचे।

आने वाले चुनाव को ध्यान में रखकर संगठन की मजबूती के लिए कार्य करें
सिरसा
। हिसार लोकसभा चुनाव में अपने आपको कांग्रेस पार्टी का मजबूत नेता बताने वाले जो लोग अपने वार्ड में ही कांग्रेस को वोट नही दिलवा सके, उन्हें आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनाव में पार्टी की ओर से टिकट मांगने का कोई अधिकार नही है। उक्त उदगार किसान खेत मजदूर कांग्रेस के प्रांतीय प्रवक्ता विनोद उपाध्याय ने पै्रस विज्ञप्ति के माध्यम से कहे। श्री गुप्ता ने कहा कि हिसार लोकसभा उपचुनाव किसी व्यक्ति विशेष का न होकर पूरी कांग्रेस पार्टी का था और जिन लोगों ने भीतरघात करके कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश को हराने का काम किया, जो पार्टी के सिद्धांतों के खिलाफ है। ऐसे नेताओं ने जयप्रकाश को नही बल्कि कांग्रेस को हराने का काम किया है। श्री उपाध्याय ने पार्टी हाईकमान से मांग की कि आने वाले चुनाव को ध्यान में रखकर संगठन की मजबूती के लिए कार्य करें। जिन कार्यकर्ताओं ने पार्टी की मजबूती के लिए कार्य किया है उन्हें आगे लाया जाए तथा लोकसभा व विधानसभा चुनाव में टिकट बांटने में तव्वजों दी जाए। श्री उपाध्याय ने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तथा मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कुशल नेतृत्व में देश प्रदेश में रिकार्ड विकास कार्य हुए है तथा उनका फायदा आमजन को पहुंचा है। उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती व कार्यकर्ताओं के मान सम्मान से ही पार्टी व प्रदेश का भविष्य सुखद हो सकता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है, जो सभी वर्गों का भला कर सकती है।

पुलिस समाचार
सिरसा
। जिला की ऐलनाबाद पुलिस ने ट्रांसफार्मरों में से तांबा तार व तेल चोरी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को सिरसा जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर ऐलनाबाद अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर ले लिया है। पकड़े गए व्यक्तियों में बूटा पुत्र शेरा, बब्बी पुत्र काकू, सतनाम पुत्र गुरमेल निवासी शेरो पंजाब व छिंदा पुत्र चानन सिंह निवासी बख्शीवाला व रेशम पुत्र काशीराम निवासी बुर्जराठी पंजाब के नाम शामिल हैं। ऐलनाबाद थाना के प्रभारी उपनिरीक्षक बिक्रम नेहरा ने बताया है कि आरोपियों ने पूछताछ के दौरान ऐलनाबाद क्षेत्र में ट्रांसफार्मरों में से तांबा तार व तेल चोरी की करीब आधादर्जन वारदातों को करना कबूल किया है। उन्होंने बताया कि रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से पूछताछ कर उनकी निशानदेही पर चोरीशुदा सामान बरामद किया जाएगा।
    जिला की रानियां पुलिस ने दहेज प्रताडऩा के मामले में आरोपी पति रामकुमार पुत्र साजन राम निवासी किशनपुरा राजस्थान को गिरफ्तार किया है। रानियां थाना की जीवननगर चौकी प्रभारी एवं मामले के जांच अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक शिव नारायण ने बताया है कि इस संबंध में मंजू देवी पुत्री मुखराम निवासी मत्तुवाला की शिकायत पर बीती 30 सितम्बर को भादसं की धारा 498ए, 323, 406, 506 के तहत पति समेत कुल 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जाच शुरू की गई।
    शहर थाना पुलिस ने बीती 17 अक्तुबर की रात्रि को शहर के खैरपुर क्षेत्र के एक मकान में घुसकर जानलेवा हमला करने के मामले में घटना के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अमरदीप पुत्र मंगल सिंह निवासी खैरपुर, दारा सिंह पुत्र शमशेर सिंह व बलकरण सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासीयान गांव वैदवाला के रूप में हुई है। इस संबंध में विपिन पुत्र जगदीश निवासी खैरपुर की शिकायत पर भादसं की धारा 323, 324, 307, 506, 452, 148, 149 व शस्त्र अधिनियम के तहत करीब एक दर्जन लोगों के विरुद्ध अभियोग दर्ज किया गया था। घटना के बाकी आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।

कांग्रेस सरकार मजदूर वर्ग को शोषित करने में कोई कसर कोई मौका नहीं छोडऩा चाहती
सिरसा
: 20 अक्तूबर:कांग्रेस सरकार मजदूर वर्ग को शोषित करने में कोई कसर कोई मौका नहीं छोडऩा चाहती, जिसके कारण कांग्रेस सरकार की मजदूर विरोधी आम आदमी के समक्ष आता जा रहा है। यह बात इनेलो श्रमिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष लक्की चौधरी ने संत कबीर साहेब चौक के निकट मंडी शैड के नीचे मंडी मजदूरों को संबोधित करते हुए कहे। लक्की चौधरी ने कहा कि अनाज मंडी में धान व नरमा-कपास की आवक तेज हो चुकी है किन्तु विडंबना यह है कि मंडी मजदूरों में काम करने वाले मजदूरों की मजदूरी के रेट नहीं बढ़ाए गए। जबकि इसके विपरित प्रतिदिन डीजल,खाद,बिजली व खाद्य पदार्थों के दामों में भारी बढौतरी हो रही है। जिसके कारण मजदूर वर्ग का जीवन यापन करना मुश्किल होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि  बढ़ती महंगाई कारण मजदूर वर्ग आर्थिक रूप से अत्याधिक कमजोर स्थिति में आ गया है। इनेलो नेता लक्की चौधरी ने कहा कि सरकार ने मजदूर दुर्घटना योजना तो बना रखी है लेकिन मजदूर वर्ग को इसकी जानकारी तक नहीं दी जाती। जिसके कारण मजदूर वर्ग इसका लाभ उठाने से पूरी तरह वचिंत रह जाता है।  श्री चौधरी ने कांग्रेस की नीतियों पर बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता कांग्रेस का हाथ गरीब के साथ का नारा लगा कर गरीब व मजदूर वर्ग को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं जबकि कांग्रेसी नेता इस सबके विपरित कार्य कर गरीब व आम आदमी का शोषण करने में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि मंडी में काम करने वाले मजदूरों के लिए किसी तरह की कोई ऐसी योजना लागू नहीं की गई जिससे मजदूर वर्ग लाभान्वित हो सके। मजदूरों के काम करने की न कोई  समय सीमा तय की गई है और न ही उनकी सुविधाओं के लिए अन्य कोई कानून बनाए गए हैं। जिसके कारण मजदूर वर्ग दिन-रात शोषित हो रहा है। श्री चौधरी ने कहा कि एक तरफ तो सरकार अपने आस-पास का माहौल स्वच्छ बनाए रखने के लिए खुले में शोच आदि न करने की बात करती है तो दूसरी ओर छोटी खरीद मंडियों में स्नान व शोच आदि की कोई व्यवस्था नहीं है ,जिसके चलते मजदूरी करने वाली महिलाओं को भी खुले में शोच आदि के लिए जाने को मजबूर होना पड़ता है। उन्होंने कहा कि मंडी में मजदूरी करने वालों के लिए अनाज मंडी के आस-पास सभी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएं। इस बैठक में पवन कायत, मुकेश नागर, सोनू भोप्पड़, विनोद घारू,संजय ढांगी, गौरव नायक, श्याम दास बमनियां, सिरसा मंडी मजदूर यूनियन के प्रधान करतार सिंह माखेंवाला ने भी मंडी मजदूरों को संबोधित किया।

शोकसभा का आयोजन किया गया
सिरसा
: 20 अक्तूबर:हरियाणा जनहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरभान मेहता के अनाज मंडी स्थित प्रतिष्ठान पर एक शोकसभा का आयोजन किया गया। इस शोक सभा में नगर के प्रमुख चिकित्सक डा. ओपी बिश्रोई के पुत्र डा. गौरव बिश्रोई व हजकां के महामंत्री मनोहर जांगडा की माता श्रीमती धापा देवी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। इस शोकसभा में पूर्व पार्षद ओमप्रकाश फु टेला,श्याम मेहता, अजमेर सेठी, नीरू बजाज, परूषोतम गर्ग, कृष्ण लाल गर्ग, राय सिंह मोडियाखेड़ा, दीपक भाटिया,कृष्ण जांगड़ा, श्रीराम चौहान आदि ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवगंत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की और श्रद्धासुमन अर्पित किए। श्री मेहता ने कहा कि डा. गौरव बिश्रोई के निधन से चिकित्सा जगत को भारी ठेस पहुंची है और  उनकी कमी अब शायद कभी पूरी नहीं हो पाएगी।

उद्यम सिंह, भगत सिंह जैसे शहीदों की बदौलत ही आज हम आजादी की हवा में सांस ले रहे है
सिरसा
। कांग्रेस कमेटी सिरसा शहरी के प्रधान भूपेश मेहता ने कहा कि उद्यम सिंह, भगत सिंह जैसे शहीदों की बदौलत ही आज हम आजादी की हवा में सांस ले रहे है। शहीद उद्यम सिंह ड्रामेटिक क्लब द्वारा शहीदों से जुडे नाटकों का मंचन करके न केवल आमजन को शहीदों के जीवन के बारे में बतला रहे है बल्कि नाटकों के माध्यम से लोगों को जागरूक भी कर रहे है। श्री मेहता बीती सायं निकटवर्ती गांव सलारपुर में शहीद उद्यम सिंह ड्रामेटिक क्लब द्वारा आयोजित नाटकों के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। गांव में पहुंचने पर ड्रामेटिक क्लब सदस्यों एवं ग्रामीणों ने भूपेश मेहता का फुल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। क्लब सदस्यों द्वारा पांच दिनों तक चले नाटक मंचन के माध्यम से ग्रामीणों को जट्ट जीवना मोड, हरीशचंद्र, मां दी कुख इत्यादि नाटकों का मंचन किया। भूपेश मेहता ने नाटक मंचन करने वाले कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा नाटक मंचन के लिए अपने निजी कोष से 3100 रुपए भेंट किए। इस अवसर पर भूपेश मेहता ने उपस्थित ग्रामीणों को कन्या भू्रण हत्या न करने व नशा त्यागने का संकल्प भी करवाया। क्लब सदस्यों ने भूपेश मेहता को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर क्ल्ब प्रधान महेंद्र पाल सिंह, सरपंच प्रतिनिधि हुकमचंद, पूर्व सरपंच जीत सिंह, ब्लाक समिति सदस्य हंसराज, पूर्व सरपंच अंग्रेज सिंह, पूर्व मैंबर प्रदीप, हरदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह, मनजीत सिंह, धर्मपाल, बुटा सिंह,डा. सुरजीत सिंह, गोबिंद, विजय सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। इससे पूर्व श्री मेहता ने गांव के पूर्व सरपंच जीत ङ्क्षसह के निवास पर पहुंचकर जलपान किया। इस अवसर पर श्री मेहता के साथ औमप्रकाश एंथोनी, रामदास बजाज, रवि मेहता, निजी सचिव प्रेम सैनी, मा. किशोर कुमार, अशोक कायत, संदीप इंदौरा व अन्य उपस्थित थे।

शोक सभा आयोजित की गई
सिरसा
। सिरसा के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. बी.आर. बिश्नोई के पुत्र व फतेहाबाद के राजनीतिज्ञ दुड़ाराम के दामाद हडडी रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव बिश्नोई के निधन पर आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा के कार्यालय पर शोक सभा आयोजित की गई। गत दिवस गुडग़ांव के मेडिसिटी हॉस्पिटल में डॉ. बिश्रोई को निधन हो गया था। वे 40 वर्ष के थे। डॉ. गौरव बिश्नोई सिरसा के सिविल अस्पताल में सरकारी सेवा में थे तथा दो दिन पूर्व अचानक उनकी तबीयत बिगडऩे पर18 अक्तूबर की रात्रि को उनका देहांत हो गया। डॉ. गौरव बिश्रोई के असामयिक निधन पर श्री शर्मा के कार्यालय पर शोक सभा में मौजूद लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना की। श्री शर्मा ने भी मौन रखकर परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए तथा दु:ख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवार को दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। इस मौके पर मा. राजकुमार वर्मा, पार्षद कृष्ण सिंगला, हरीश सोनी, संजय शर्मा, भोला जैन, तिलक चंदेल, राम लाल शर्मा, चंद्र भान गोयल, रविंद्र मलिक, संत लाल गुंबर, पूर्ण चंद गिरधर, भाल चंद भाटीवाल, बृजदान चारन, सुभाष चौधरी, राजरानी जिंदल, रोशनी देवी, नीलम शेखावत, स. दर्शन सिंह, स. इकबाल सिंह, सुखदेव बाजीगर, युसूफ खान, जाफर शरीफ सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नाम एक ज्ञापन जिला उपायुक्त युद्धवीर सिंह ख्यालिया को सौंपा
सिरसा
। हरियाणा के सिक्खों की विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को मानव गौ-रक्षा क्लब, ऐलनाबाद के अध्यक्ष एडवोकेट जरनैल सिंह बराड़ ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नाम एक ज्ञापन जिला उपायुक्त युद्धवीर सिंह ख्यालिया को सौंपा। ज्ञापन के जरिए जरनैल सिंह ने कहा कि यदि केंद्र व राज्य सरकार उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लेती और 14 जनवरी 2012 से पहले इन्हें लागू नहीं करती तो वे रतिया में होने जा रहे उपचुनाव से पहले रतिया में भूख हड़ताल शुरू करके महाव्रत करेंगे। जरनैल सिंह ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि सरकार राज्य के सिक्खों की लंबे समय से मांग चली आ रही अलग गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी की मांग, सहजधारी सिक्खों को वोट देने का अधिकार व गुरूद्वारा एक्ट में वर्णित पतित शब्द को हटाने की मांग को पूरा करें। उन्होंने कहा कि गुरूग्रंथ साहिब जी की विचारधारा मेें यदि कोई सिक्ख है तो वह पतित नहीं हो सकता और यदि कोई पतित है तो वह सिक्ख नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि सिक्ख के साथ पतित का जुड़ा होना सिक्ख शब्द का घोर अपमान है। इसलिए सिक्ख संगत समूह उपरोक्त मागों को प्रधानमंत्री के संज्ञान में लाकर उन्हें जल्द से जल्द पूरा करवाने की मांग करता है।
जरनैल सिंह : 94165-96588

सज्जन केडिया व भागीरथ गुप्ता की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया
सिरसा
: 20 अग्रवाल सेवा सदन व अग्रवाल सभा के प्रधान सज्जन केडिया व भागीरथ गुप्ता की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सदन और सभा के सभी पदाधिकारियों ने भाग लिया। अग्रवाल समाज के संरक्षक गोबिंद कांडा ने बैठक में उपस्थित अग्रजनों का महाराजा अग्रसैन जयंति धूमधाम व श्रद्धा से मनाए जाने और विशेष सहयोग दिए जाने पर आभार व्यक्त किया। इस बैठक में अग्रजनों की सहमती से अग्रवाल समाज के उत्थान के लिए विभिन्न परियोजनाओं पर गहनता से विचार विमर्श किया गया और संपूर्ण रूप देने के लिए लागू करने का प्रस्ताव रखा गया। भागीरथ गुप्ता ने गोबिंद कांडा व अन्य सदस्यों से अनुरोध किया कि अग्रवाल सेवा सदन का निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ करवाने के लिए भूमि पूजन शीघ्र करवाया जाए ताकि सेवा सदन का निर्माण आरंभ हो सके और आम आदमी इसका लाभ उठाए पाए। गोबिंद कांडा ने सभी सदस्यों को सेवा सदन का भूमि पूजन शीघ्र करवाने और इसका निर्माण आरंभ करवाने का आश्वसन देते हुए कहा कि  इसका निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ होगा और इस धर्मशाला को सभी आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण किया जाएगा। इस बैठक में अग्रवाल जयंति पर हुई आय-व्यय का ब्यौरा देते हुए गोपाल सर्राफ व भीखम चन्द ने बताया कि आय 3.817550 रूपए हुई जबकि व्यय के रूप में 407053 रूपए खर्च हुई। उन्होंने कहा कि  जो भी अग्रबंधु हिसाब-किताब देखना व जानना चाहता हो वह 19 अक्तूबर से 25 अक्तूबर तक सांंय 5 से 7 बजे तक अग्रवाल सभा के कार्यालय से जानकारी हासिल कर सकता है।

गांव ख्योवाली में उत्साह के साथ मनाया जा रहा है स्वच्छता उत्सव
ओढ़ां
-स्वच्छता उत्सव के दौरान गांव ख्योवाली की ग्राम पंचायत द्वारा गांव में स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों की सफाई का कार्य करवाया गया है और पंचायतघर में सफाई का कार्य जारी है। गांव की सरपंच रीना बिरट ने बताया कि जिला उपायुक्त युद्धवीर सिंह ख्यालिया के ओशानुसार गांव में स्वच्छता उत्सव मनाया जा रहा है जिसके तहत बंद पड़ी नालियों को खुलवाया गया है और जहां पुलिया नहीं थी वहां पुलियों का निर्माण करवाया गया है ताकि गंदे पानी की निकासी व्यवस्थित ढंग से हो सके। उन्होंने बताया कि गांव के चारों तरफ झाईकस पौधे और गुलाबी रंग के ट्री गार्ड लगवाए गए हैं, गांव की सफाई कमेटी में नए सदस्यों को जोड़ा गया है और बस स्टेंड पर पीने के पानी एवं बैठने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा गांव में स्थित स्कूल के विद्यार्थियों को सफाई अभियान से जोड़ते हुए गांव में जागरूकता रैली निकाली गई और पंचों, सफाई कमेटी के सदस्यों एवं गांववासियों द्वारा प्रभातफेरी निकाल कर गांववासियों से सफाई अभियान में सहयोग देने की अपील भी की गई है। उन्होंने बताया कि गांव की फिरनी पर लगे कूड़े के ढेरों के साथ साथ गांव में से 250 ट्रालियां कूड़ा उठाकर गांव से बाहर फिंकवाया गया है। गांव में स्थित तीनों आंगनबाड़ी केंद्रों की साफ सफाई करवाकर दीवारों पर रंग बिरंगे स्लोगन लिखवाए गए हैं और पीने के पानी की व्यवस्था की गई है। उन्हांने बताया कि गांव से गंदे पानी की निकासी सुचारू रूप से करने के लिए गंदे पानी के जोहड़ तक नाले का निर्माण किया गया है। उन्होंने बताया कि मनरेगा के तहत गांव के जलघर एवं पानी के टैंकों की सफाई करवाई गई है। उन्होंने बताया कि ख्योवाली से दूसरे गांवों की तरफ जाने वाली सड़कों की सफाई करवाकर सड़कों को चौड़ा किया गया है तथा किसानों के लिए सभी खालों को पक्का करवाकर उनके साथ मिट्टी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा प्रेरित कन्या के जन्म पर कुंआ पूजन करने वाले, सफाई कार्य में सहयोग देने वाले और मनरेगा के तहत अच्छा कार्य करने वाले परिवारों को सम्मानित किया गया है ताकि अन्य परिवारों पर अच्छा प्रभाव पड़े। उन्होंने बताया कि इन सभी प्रयासों के चलते इस बार गांव में कूड़ा कर्कट और गांव कर फिरनी पर कूड़े के ढेर नजर नहीं आ रहे हैं। इस अवसर पर उनके साथ पंच असमानी देवी, कृष्णा देवी, राम सिंह, रमेश कुमार, कृष्ण कुमार, मंजूबाला, कुलबीर सिंह और सरस्वती देवी आदि उपस्थित थे।

रोहिडांवाली में स्वच्छता रैली का आयोजन किया
ओढ़ां
-2 अक्टूबर से 4 नवंबर तक मनाए जा रहे स्वच्छता अभियान के अंतर्गत राजकीय माध्यमिक विद्यालय रोहिडांवाली में स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। स्वच्छता रैली को गांव के सरपंच बनवारी लाल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि वे स्वयं स्वच्छता को अपनाते हुए अपने परिजनों व आसपड़ोस के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें, क्योंकि स्वच्छता के द्वारा हम सभी प्रकार की बिमारियों पर अंकुश लगाकर पूरी तरह से स्वस्थ रह सकते हैं। रैली में शामिल विद्यार्थियों ने अपने हाथों में स्वच्छता अभियान का बैनर थाम रखा था और वे जय स्वच्छता के नारे लगाते हुए ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहे थे। रैली स्कूल से चलकर गांव की सभी मुख्य गलियों, मार्गों एवं गांव की फिरनी का चक्कर लगाने के बाद वापिस स्कूल पहुंची। इस अवसर पर सहायक सुनील कुमार, मुख्याध्यापक प्रह्लाद सिंह, जयबीर शास्त्री, प्रेमलता शर्मा, राजेंद्र कुमार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बिमला देवी, एएनएम सुलोचना देवी, आशा वर्कर अमनदीप कौर, स्वच्छता अभियान के जिला संयोजक जगदीश दहिया,खंड संयोजक शरणपाल, सहसंयोजक राकेश कुमार और चरणजीत सिंह सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी और स्टाफ के सभी लोग उपस्थित थे।

सवा तीन मन चावलों का प्रसाद वितरित किया
ओढ़ां
-कार्तिक माह की अष्टमी के अवसर पर बनवाला स्थित श्रीगोगा मैड़ी मंदिर में सवा तीन मन चावलों की कडाही करके प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर भगत नानकराम की देखरेख में सेवादारों व गांववासियों देवीलाल, देवाराम, सुरजीत कुमार, रायसिंह, जगदीश कुमार, सहदेव कुमार और रोहताश कुमार आदि ने 1100 के लगभग लोगों में प्रसाद का वितरण किया। भगत नानकराम ने बताया कि श्रीगोगा मैड़ी में श्रद्धालुओं द्वारा चावल, चीनी, गुड़, खोपरा सहित राशन आदि दान दिया जाता है। राशन खराब न हो इसलिए हर माह अष्टमी और नौवीं के अवसर पर प्रसाद वितरित किया जाता है।

मलेरिया व डेंगू के प्रकोप को रोकने हेतु फोगिंग करवाई
ओढ़ां
-स्वास्थ्य विभाग हरियाणा की ओर से मलेरिया व डेंगू के प्रकोप को रोकने के लिए गांव ओढ़ां में फोगिंग करवाई गई। फोगिंग करने के लिए स्वास्थ्य विभाग सिरसा से जो टीम आई थी उसमें हैल्थ इंस्पैक्टर वरूण कुमार के अलावा सुरेश कुमार, राजेंद्र कुमार और प्रेम कुमार शामिल थे। फोगिंग टीम द्वारा ओढ़ां के कालांवाली रोड, पुरानी अनाज मंडी, जलघर रोड, जीटी रोड, बस स्टेंड, ग्रीन मार्किट, घुकांवाली रोड, नुहियांवाली रोड सहित गांव की सभी गलियों मोहल्लों में फोगिंग की गई।

Tuesday, October 18, 2011

समाचार News 19.10.2011

29 अक्तूबर को न्यायिक परिसर में लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा
सिरसा
19 अक्तूबर।      मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नरेश कुमार सिंघल ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में 29 अक्तूबर को न्यायिक परिसर में लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
    श्री सिंघल ने बताया कि न्यायिक परिसर में 29 अक्तूबर को विशेष चैक डिसऑनर निपटान लोक अदालत होगी। इस आयोजित विशेष लोक अदालत मेें डिसऑनर यानी चैक को नकाराना, अनादर करना, बेइज्जती करना, अस्वीकार करना आदि शामिल है से संबंधित मामलों का दोनों पक्षों की सहमति से विभिन्न अदालतों में लंबित पड़े मुकदमों का मौके पर निपटारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व लोगों को मुफ्त कानूनी सेवा के बारे में तथा लोक अदालतों के फायदों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी जाएगी।
    मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नरेश कुमार सिंघल ने आमजन से अपील की कि वे 29 अक्तूबर को आयोजित विशेष चैक डिसऑनर लोक अदालत का लाभ उठाए और अपने लंबित मामलों को अदालत में निपटवाएं। इस तरह के मामलों को लोक अदालतों में निपटवाने से कई प्रकार का लाभ मिलता है। लोक अदालतों के माध्यम से मामले निपटवाने से धन और समय की बचत होती है। लोक अदालत में निपटाए गए मामलों को आगे कहीं भी किसी भी अदालत में चुनौती नहीं दी जा सकती यानी सदा-सदा के लिए मामलों का निपटारा हो जाता है। 

प्रत्येक व्यक्ति को किसी न किसी एक खेल में भाग अवश्य लेना चाहिए
सिरसा
, 19 अक्तूबर।     उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि जीवन में खेलों का बड़ा महत्व है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को किसी न किसी एक खेल में भाग अवश्य लेना चाहिए। खेलों से जहां सर्वांगीण विकास होता है वहीं प्यार-प्रेम व भाईचारे की भावना जागृत होती है और देशभक्ति की भावना भी उत्पन्न होती है जो किसी भी समाज व राष्ट्र के नवनिर्माण में अहम भूमिका निभाती है। इन सब बातों को मद्देनजर रखते हुए सरकार ने खेल नीति लागू की जिसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं और ग्रामीण आंचल में छुपी हुई प्रतिभा भी उजागर हुई है। उन्होंने बताया कि खेल नीति के तहत खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा जिला में तीन दर्जन गांवों में गत माह तक 41 लाख रुपए से भी अधिक की राशि खर्च करके ग्रामीणों को विभिन्न खेलों के लिए सामान उपलब्ध करवाया गया जिसमें 35 गांव में वालीबाल, बास्केटबाल के पोल लगाए गए व एक गांव में कुश्ती मेट तथा वेट टे्रनिंग सैट उपलब्ध करवाए गए।
    उपायुक्त ने बताया कि वर्ष 2010-11 में गांव कोटली में खेल स्टेडियम का निर्माण करवाया गया जिस पर 11 लाख 48000 हजार रुपए की राशि खर्च की गई। इसी प्रकार से गांव मसीतां में 12 लाख 67 हजार रुपए की राशि खर्च की गई और खुईयां मलकाना स्टेडियम के निर्माण पर 12 लाख 48000 रुपए की राशि खर्च की गई है। उन्होंने बताया कि गांव कोटली, मसीतां तथा खुईयां मलकाना के खेल स्टेडियम में जिम्नेजियम हाल का भी निर्माण करवाया जा रहा है जिन पर 62 लाख रुपए से अधिक की राशि खर्च की जाएगी।
    उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं को उभारने के लिए खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा अथक प्रयास किए गए जिसके तहत जिला में खेल विभाग द्वारा चालू वित्तवर्ष के दौरान 36 गांवों में 41 लाख 40 हजार रुपए की लागत से खेलों का सामान ग्रामीणों को उपलब्ध करवाया गया है जिससे गांव के खिलाड़ी प्रतिदिन विभिन्न खेलों में विशेष रूचि लेकर खेल के मैदान में खेल सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं।
    डा. ख्यालिया ने बताया कि  वर्ष 2010-11 में 37 लाख 80 हजार रुपए की राशि खर्च कि गई तथा वर्ष 2011- 12 में कुल 36 गांव पर 3 लाख 60 हजार रुपए की राशि खर्च की गई।  उन्होंने बताया कि सभी गांवों में  एक बास्केटबाल पोल, एक वालीबाल पोल, 4 बास्केटबाल नेट, 3 वालीबाल नेट, वालीबाल 17, बास्केटबाल 30, फुटबाल 3 तथा 1 वेट ट्रेनिंग सैट भी उपलब्ध करवाया गया है।
    डा. ख्यालिया ने बताया कि जिला में दो खेल स्टेडियम बनाए गए हैं जिसमें चौ. दलबीर सिंह इंडोर स्टेडियम व शहीद भगत सिंह स्टेडियम शामिल है। खेल में रूचि रखने वाले खिलाड़ी खेलने के लिए आते है। इन स्टेडियमों में दो वालीबाल खेल मैदान, दो बास्केटबाल खेल मैदान,  एथेलेटिक ट्रेक, एक  हॉकी ऐस्ट्रोट्रफ, एक क्रिकेट मैदान, एक हैंडबॉल खेल मैदान, जुडो खेल मैदान व जिमानास्टिक खेल मैदान का निर्माण करवाया गया जिन पर लाखों रुपए की राशि खर्च की गई।  इन खेल के मैदानों में तीन बास्केटबाल प्रशिक्षक, दो वालीबाल प्रशिक्षक, एक हॉकी प्रशिक्षक, एक जिम्नास्टिक प्रशिक्षक, दो जुडो प्रशिक्षक व एक ऐथेलेटिक प्रशिक्षक प्रशिक्षण दे रहे है।  उन्होंने बताया कि इसके अलावा गांव चौटाला व डबवाली में भी एक-एक स्टेडियम बना हुआ है। चौटाला में वालीबाल प्रशिक्षक, डबवाली में कबड्डी प्रशिक्षक खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण दे रहे है। 
    उन्होंने बताया कि जिला में नर्सरी जुडो व हॉकी खेल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जुडो व हॉकी में खिलाड़ी व हॉकी में तीन दर्जन के लगभग खिलाडी प्रतिदिन प्रशिक्षण ले रहे हंै। इन खिलाडियों को 150 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से खाद्य- खुराक दी जा रही है। इसके इलावा 5 खेलों की विंगे चलाई जा रही है। जिसमें 106 खिलाड़ी प्रशिक्षण ले रहे है।  इन खिलाडियों को 60 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से जलपान के लिए दिए जा रहे है।

केजरीवाल पर लखनऊ में जूता फैके जाने की कड़े शब्दों में निंदा की
सिरसा
। जनसूचना अधिकार एवं सामाजिक कार्यों को समर्पित संस्था 'प्रहरीÓ ने बीते दिवस अन्ना टीम के सदस्य अरविंद केजरीवाल पर लखनऊ में जूता फैके जाने की कड़े शब्दों में निंदा की है। 'प्रहरीÓ  के अध्यक्ष धीरज ने कहा कि देश के लिए भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए लड़ रही अन्ना टीम के सदस्यों पर एक के बाद एक हो रहे हमले निंदनीय हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग अपनी विकलांग मानसिकता के चलते ऐसे कार्य कर रहे हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अन्ना टीम अपने लिए जनलोकपाल लाने की मांग नहीं कर रही बल्कि समूचे देश को भ्रष्टाचार रूपी दानव से मुक्ति दिलाने के लिए यह अभियान चलाए हुए है, इसलिए हर भारतीय का यह नैतिक कर्तव्य बनता है कि वे भ्रष्टाचार को मिटाने में अपना योगदान दें।

डा.के.वी.सिंह आज डबवाली आयेगें
मण्डी डबवाली
19 अक्टुबर -मुख्यमन्त्री हरियाणा के पूर्व विशेष कार्यधिकारी डा.के.वी.सिंह आज डबवाली आयेगें। यह जानकारी देते हुऐ उनके निजी सचिव बजरंग थालोड़ ने बताया कि डा.सिंह आज दोपहर 2 बजें सें सांय 5 बजें तक सिरसा रोड़ स्थित कांग्रेस कार्यालय में जनसमस्याऐं सुनेंगे व उनका मौके पर ही समाधान करवाने का प्रयास करेगें तथा आज रात्रि 9 बजें डा.केवी.सिंह मीना बाजार वर्कर ऐसोसिएसन द्वारा आयोजित जागरण का शुभारम्भ करेंगे।

पुलिस समाचार
सिरसा
, 19 अक्तूबर। जिला की ओढां पुलिस ने डबवाली अदालत के निर्देश पर दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता सर्वजीत कौर पुत्री मथुरा सिंह निवासी मलिकपुरा ने अपने पति हरदीप सिंह, सास बलदेव कौर निवासी रोड़की जिला मानसा पंजाब पर दहेज के लिए प्रताडि़त करने, मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। ओढां पुलिस ने इस संबंध में भादसं की धारा 498ए, 323, 406, 504, 506 व 34 के तहत मामला दर्ज कर सहायक उपनिरीक्षक कश्मीर लाल को जांच सौंप दी है।
    एक अन्य मामले में रानियां पुलिस ने डबवाली अदालत के निर्देश पर दहेज प्रताडऩा का अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता हरविन्द्र कौर पुत्री गुरदेव सिंह निवासी करीवाला ने अपने पति राजविन्द्र, देवर हर्षदीप, सास चैरो निवासी घग्गा जिला मुक्तसर पंजाब पर दहेज के लिए प्रताडि़त करने, मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। रानियां पुलिस ने इस संबंध में भादसं की धारा 498ए, 323, 406, 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच का जिम्मा करीवाला चौकी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक करण सिंह को सौंप दिया है।
    शहर सिरसा पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति को 8 बोतल देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान श्याम लाल पुत्र जगदीश निवासी जेजे कॉलोनी के रूप में हुई है। आरोपी के विरुद्ध थाना शहर सिरसा में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
वहीं सदर डबवाली थाना पुलिस ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति को सार्वजनिक स्थल पर सट्टा खाईवाली करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान दीपक पुत्र प्यारेलाल निवासी वार्ड नंबर 3 संगरिया के रूप में हुई है। आरोपी को 310 रुपये की सट्टा राशि के साथ गिरफ्तार किया गया है।
    एक अन्य घटना में सीआईए सिरसा पुलिस ने गश्त के दौरान गांव कोटली से सट्टा खाईवाली करने के आरोप में एक व्यक्ति को 270 रुपये की सट्टा राशि के साथ काबू किया है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान राधेश्याम पुत्र मोहन लाल निवासी गांव कोटली के रूप में हुई है।

निधन पर शोक जताया
सिरसा
: 19 अक्तूबर: हरियाणा जनहित कांग्रेस के महामंत्री मनोहर लाल जांगड़ा की माता धापा देवी का गत दिवस गांव करौली (रेवाड़ी) में निधन हो गया। वह 86 वर्ष की थी उनके निधन पर पूर्व पार्षद एवं अग्रवाल सभा के प्रधान कृष्ण सिंगला, प्रवीण बागला, गुलशन काठपाल, कृष्ण गर्ग, अमृत लाल गोयल, बिश्म्बर गर्ग,चेत राम सुथार राम कुमार पटवारी, साहब राम जांगड़ा, राम निवास जांगड़ा, श्री राम पटवारी सहित नगर की विभिन्न धार्मिक  व सामाजिक संस्थाओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उनकी रस्म पगड़ी 24 अक्तूबर सोमवार को प्रात: दस बजे गांव करौली जिला रेवाड़ी में संपन्न होगी।
सिरसा। ब्लाक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा एक शोक सभा का आयोजन स्थानीय कपास मंडी स्थित कार्यालय में किया गया। जिसकी अध्यक्षता ब्लाक कांग्रेस कमेटी सिरसा शहरी के अध्यक्ष भूपेश मेहता ने की। बैठक में डा. भागीरथ बिश्रोई के पुत्र एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. गौरव बिश्नोई तथा पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष पवन डिंगवाला के पिता फुलचंद डिंगवाला के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए तथा दुख की इस घडी में शोक संतप्त परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। इस अवसर पर औमप्रकाश एंथोनी, रामदास बजाज, निजी सचिव प्रेम सैनी, कृष्ण सैन, भूप सिंह भंडोरिया, बंसी कायत, मुन्नी देवी शेखावत, कुंदन सैनी, धर्मवीर,राजेश सैनी, सुल्तान सैनी, महेंद्र भूडी,महेंद्र तंवर, कमलेश आहूजा, रवि मेहता, वेद कंवरपुरा, वेद कुसुंभी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

विभिन्न धाराओं के तहत 316 अभियोग दर्ज किए
सिरसा
, 19 अक्तूबर।   पुलिस विभाग द्वारा गत माह जिला में आपराधिक गतिविधियों को नियंत्रित करते हुए विभिन्न धाराओं के तहत 316 अभियोग दर्ज किए गए है। विभिन्न चोरियों की गुत्थी सुलझाते हुए 7 लाख 55 हजार 546 रुपए की चोरीशुदा संपत्ति भी बरामद करने में पुलिस विभाग ने सफलता हासिल की है।
    यह जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक श्री सतेंद्र गुप्ता ने बताया कि आबकारी अधिनियम के तहत 14 अभियोग दर्ज किए गए जिसमें 664 बोतल शराब ठेका देसी, 60 बोतल बीयर, 12 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई। 
    उन्होंने बताया कि जिला में मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम कसने के लिए पुलिस टीम ने विभिन्न स्थानों पर छापा मारी की और नारकोटिक अधिनियम के तहत 11 अभियोग दर्ज किए गए जिसके तहत लगभग 384.520 किलो ग्राम चूरापोस्त, 0.025 किलोग्राम अफीम बरामद की गई। उन्होंने बताया कि शस्त्र अधिनियम के तहत 5 अभियोग दर्ज किए गए जिसमें 4 पिस्तौल, चार कारतूस व एक छूरा बरामद किया गया। 
    श्री गुप्ता ने बताया कि जुआ अधिनियम के तहत 46 मामले दर्ज किए गए जिसके तहत विभिन्न स्थानों पर सट्टे खाईवाली करते व ताश द्वारा जुआ खेलते हुए को गिरफ्तार करके उनसे 61 हजार 845 रुपए की धनराशि बरामद की गई।

गौसेवा से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं है
सिरसा।
गौसेवा से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं है। सिरसा की सड़कों पर घूम रही 3500 बेसहारा गायों को रोहतक के गांव खिडान स्थित गौशाला में आश्रय दिया जाएगा। यह बात गौरक्षा सेवा समिति के संरक्षक गोबिंद कांडा ने आज शू कैंप कार्यालय में दर्जनों समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहे। इस अवसर पर कांडा ने कहा कि सिरसा में घूम रही बेसहारा गायों, बछड़ों और बेलों को रोहतक स्थित गौशाला में पहुंचाने के लिए प्रति पशु पर करीब 1500 रुपए खर्चा आएगा, इसलिए इस पुण्य कार्य को पूर्ण करने के लिए सभी शहरवासियों का सहयोग अपेक्षित है। कांडा ने शहरवासियों से अपील की कि वे दिलखोल कर इस पुनित कार्य में अपना सहयोग दें, ताकि सिरसावासी गंदगी व पॉलीथिन खाकर आकाल मौत का ग्रास बनने वाली गायों के पाप के भागीदार न बने। गोबिंद कांडा ने इस पुनित कार्य के लिए सर्वप्रथम अपने निजी कोष से 5 लाख रुपए का चैक भेंटकर अभियान का शुभारंभ किया तथा यह चैक गौरक्षा सेवा समिति के अध्यक्ष एसडीएम रोशनलाल को दिया। इस अवसर पर गोबिंद कांडा ने कहा कि गृहराज्यमंत्री गोपाल कांडा का लक्ष्य है कि उनका शहर साफ सुथरा रहें तथा बेसहारा गायों को आश्रय मिले, इसके लिए शीघ्र ही श्री ताराबाबा चेरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा गांव केलनिया में विशाल गौशाला का निर्माण भी करवाया जाएगा। इस अवसर पर गोबिंद कांडा ने शहवासियों से अपील की कि वे पशुओंं को हरा चारा सड़कों पर डालने की बजाय  गौशालाओं में भिजवाएं। इस अवसर पर गौरक्षा सेवा समिति के अध्यक्ष एवं सिरसा के एसडीएम रोशनलाल ने कहा कि हरा चारा टाल संचालकों को नोटिस भेजा जाएगा कि वे चारा गौशालाओं में ही भिजवाए साथ ही उन पशुपालकों व डेयरी संचालकों के खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी जो अपने पशुओं को दूध निकाले के बाद पशुओं को खुला छोड़ देते है। उन्होंने बताया कि शहर की सड़कों पर घूम रहे गौधन को पकडऩे के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत रात्रि के समय रोजाना 30 पशुओं को पकड़ कर रोहतक भेजा जाएगा। इस अवसर पर बनवारी लाल चावला, हीरालाल शर्मा, मा. रोशन लाल गोयल, सुरेंद्र भाटिया, नरेंद्र सर्राफ, अनूप गर्ग, रामकुमार खैरेकां, राम अवतार हिसारिया, छोटू सहारण, जग्गा बराड़, संजीव जैन एडवोकेट, भूपेश गोयल, महेंद्र सेठी, रमेश मेहता पार्षद, पालाराम एमई, वेद गोयल, प्रदीप गुप्ता इत्यादि ने गौरक्षा सेवा समिति द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान में अनुदान देकर अपना अमूल्य सहयोग दिया। व्यापारमंडल के अध्यक्ष हीरालाल शर्मा ने आश्वासन दिया कि वे सौ गायों के लिए अपने संगठन की ओर से दान एकत्रित करके गौरक्षा समिति को प्रदान करेंगे। इस कार्य के लिए शहर में अलग अलग स्थानों पर दान काउंटर भी स्थापित किए जाएंगे।

बेस्ट मदर अवार्ड प्रतियोगिता में सुमन माधोसिंघाना प्रथम
सिरसा
, 19 अक्तूबर।   महिला एवं बाल विकास विभाग हरियाणा के निर्देशन में आयोजित की जा रही बेस्ट मदर अवार्ड प्रतियोगिता के संदर्भ में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 2011-12 हेतु सर्कल स्तर व खंड स्तर पर आयोजित की गई। आज खंड माधोसिंघाना के अंतर्गत सर्कल स्तर व खंड स्तर पर सीडीपीओ श्री शुचि बजाज की अध्यक्षता में कामकाजी महिला आश्रम के अंतर्गत प्रतियोगिता करवाई गई। कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रमेश नागपाल ने मुख्यातिथि तथा निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से श्रीमती रमेश कुमारी, विभाग के सभी सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी वर्करज तथा ग्रामीण महिलाओं ने भाग लिया।
    बेस्ट मदर अवार्ड प्रतियोगिता में सुमन गांव माधोसिंघाना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।  गीता रानी गांव चामल निवासी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया तथा रसूलपुर निवासी उषा रानी ने तीसरा स्थान पाया। कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रमेश नागपाल ने विभागीय हिदायतों अनुसार विजेता प्रतिभागियों को नकद राशि देकर सम्मानित किया।

बाल भवन में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है
सिरसा
, 19 अक्तूबर।       जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा बाल दिवस के अवसर पर बाल भवन में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इन प्रतियोगिताओं के तीसरे दिन आज डैक्लेमेशन प्रतियोगिता, फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता तथा मोनो एक्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। इन प्रतियोगिता का शुभारंभ सीजेएम श्री नरेश सिंघल व एसीजेएम श्रीमती सीमा  सिंघल ने किया। आज की प्रतियोगिता में भ्रष्टाचार, भ्रूणहत्या, नदियों की सफाई, नेत्रदान तथा रक्तदान के विषय छाये रहे।  
    इस मौके पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नरेश कुमार सिंघल ने बच्चे को अपने संदेश में कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं तथा बच्चों में प्रतियोगिता की भावना होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों द्वारा इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से उनका सर्वांगीण विकास होता है।
    इस अवसर पर जिला बाल कल्याण अधिकारी श्रीमती कमलेश चाहर ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए कहा कि  डैक्लेमेशन प्रतियोगिता तथा मोनो एक्टिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को 3 नवंबर को तथा मोनो एक्टिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को 4 नवंबर को हिसार भेजा जाएगा।
    श्रीमती चाहर ने बताया कि डैक्लेमेशन प्रतियोगिता में डीएवी स्कूल की तनवी ने प्रथम, सागरमणि हाई स्कूल के अनुज ने द्वितीय तथा इसी स्कूल के करण ने तृतीय स्थान हासिल किया। इसी प्रकार मोनो एक्टिंग प्रतियोगिता में डीएवी स्कूल के अंशुल ने प्रथम, सतलुज पब्लिक स्कूल के सारांश ने द्वितीय, न्यू सतलुज पब्लिक स्कूल की शिल्पा ने तृतीय तथा राजेंद्रा पब्लिक स्कूल पंजुआना के नवतेज ने तृतीय स्थान पाया।
    उन्होंने बताया कि फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के प्रथम समूह में डीएवी स्कूल की शिवांगी ने प्रथम, फ्रेंडस स्कूल बाजेकां के अमन ने द्वितीय, डीजे स्कूल के चिराग कालड़ा ने तृतीय स्थान पाया जबकि संत मोहन सिंह मैमोरियल स्कूल तिलोकेवाला के गुरलीन ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। इसी प्रकार फेंसी डे्रस प्रतियोगिता में राजेंद्रा पब्लिक स्कूल की दिया ने प्रथम, न्यू सतलुज स्कूल के अनीश ने दूसरा, सागरमणि हाई स्कूल के विकेश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया जबकि फें्रडस स्कूल बाजेकां की काजल ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।
    श्रीमती चाहर ने बताया कि डैक्लेमेशन प्रतियोगिता का परिणाम राजकीय मा.व.मा.वि. खैरपुर के प्रधानाचार्य श्री अरुण कुमार, राजकीय मा.व.मा.वि. सिरसा के प्रधानाचार्य श्री नरेश कुमार तथा राजकीय मा.व.मा.वि. सिरसा के लैक्चरर श्री सुभाष वर्मा ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। इसके अतिरिक्त मोनो एक्टिंग प्रतियोगिता का परिणाम घोषित करने के लिए म्यूजिक अध्यापक श्रीमती आशा देवी, श्रीमती बिमला देवी तथा फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता में री शंकर शर्मा, श्री प्रवीण शर्मा तथा श्रीमती मधु मनचंदा ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।

हजारों लोगों की नम आंखों ने दिवंगत डॉ. गौरव बिश्रोई को अंतिम विदाई दी
सिरसा
,19 अक्तूबर (ज.गौ.) इस क्षेत्र के प्रसिद्ध वरिष्ठ सर्जन डॉ. भागीरथ बिश्रोई के छोटे पुत्र ख्याति प्राप्त डॉ. गौरव बिश्रोई का उपचार के दौरान गत देर सांय मेदांता अस्पताल गुडग़ांव में निधन हो गया। वे 40 वर्ष के थे। नवम्बर 1971 में जन्में डॉ. गौरव बिश्रोई की शल्य चिकित्सा शिक्षा समाप्ति के बाद सन् 2001 में स्थानीय सामान्य अस्पताल में एक सर्जन चिकित्सक के रूप में नियुक्ति हुई थी। जहां उन्होंने गंभीर रोग ग्रस्त मरीजों के ऑपे्रशन कर उन्हें जीवन दान दिया था यहां तक कि मरीज का कुल्हा बदलना तथा स्पाइनल को खोल ऑप्रेशन करना दिवंगत डॉ. गौरव बिश्नोई के लिए साधारण बात थी। उनका सर्जरी में इतना अधिक हाथ साफ था कि बड़े-बड़े सर्जन भी उनकी सर्जरी करने की कला का लोहा मानते थे।
    मृदुभाषी सरल स्वभाव के धनी डॉ. गौरव बिश्रोई को पांच दिन पूर्व मलेरिया होने के बाद उन्होंने अपनी गर्दन व कंधों में दर्द की शिकायत महसूस की तथा इसकी जांच के लिए वे अपने पिता डॉ. भागीरथ बिश्रोई के साथ दिल्ली के लिए जाने को तैयार हुए तो उन्हें कुछ सांस लेने में भी असुविधा महसूस होने पर उन्हें 17 अक्तूबर की सांय मेदांता अस्पताल गुडग़ांव में भर्ती करवाया गया। अस्पताल में भर्ती करवाते समय उनका रक्त चाप साधारण था तथा वे स्वयं को ठीक सा महसूस कर रहे थे। जहां डॉ. त्रेहन के नेतृत्व में चिकित्सकों ने उनका उपचार शुरू किया व कुछ ही घंटों में किए गए विभिन्न टेस्ट नॉर्मल पाए जाने के बावजूद उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई। हालांकि डॉ. गौरव बिश्रोई के उपचार के लिए दिल, दिमाग, फेफड़ों, गुर्दों व पेट रोगों के माहिर विशेषज्ञ डॉ. त्रेहन के नेतृत्व में उपचार के समय गहन चिकित्सा उपलब्ध करवाते रहे तथा चिकित्सा के साथ-साथ डॉ. गौरव बिश्रोई को सांस लेने में आ रही कठिनाई के मद्देनजर उन्हें आईसीयू में वेंटीलेटर पर ले जाया गया, वहां भी हालत न सुधरने पर उन्हें विदेश से मंगवाई गई मंहगी दवा दी गई। परंतु अचानक ही उन्नीस अक्तूबर की सांय लगभग साढ़े आठ बजे डॉ. गौरव बिश्रोई ने मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली। हालांकि आखिरी क्षण तक किए गए विभिन्न चिकित्सक टेस्ट में किसी किस्म की कोई चिंताजनक परिणाम देने की रिपोर्ट सामने नहीं आई। उनकी अचानक अकाल मृत्यु का कारण संभवत सैपटिक इंफेक्शन माना जा रहा है। लगभग 40 वर्षीय दिवंगत डॉ. गौरव बिश्नोई अपने पीछे एक 6 वर्षीय पुत्र व चार वर्षीय पुत्री छोड़ गए हैं तथा अपने परिवार में उनसे बड़ी एक बहन व एक भाई है।
    दिवंगत डॉ. गौरव बिश्रोई ने शल्य चिकित्सा की शिक्षा हासिल करने के बाद इस सबंध में विशेषतौर से मार्ग दर्शन अपने पिता से लिया था तथा शल्य चिकित्सा को और बेहतर तरीके से मरीजों तक पहुंचाए जाने के उद्देश्य से उन्होंने आयरलैंड का भी दौरा किया था तथा शल्य चिकित्सा की नई तकनीक की जानकारी प्राप्त करने के लिए वे निकट भविष्य में इंग्लैंड जाने के लिए तैयारी कर रहे थे। डॉ. गौरव बिश्रोई के अचानक निधन से जहां चिकित्सक वर्ग में शोक फैला है वहीं इस क्षेत्र को पिछले काफी समय से बेहतर शल्य चिकित्सा उपलब्ध करवा रहे डॉ. गौरव बिश्रोई को क्षेत्र के लोगों ने खोया है तथा उनके निधन से हुई इस कमी को कभी भी पूरा नहीं किया जा सकेगा।
    उल्लेखनीय  है कि डॉ. गौरव बिश्रोई की माता का निधन अपै्रल 2011 में हुआ था व डॉ. भागीरथ बिश्रोई एवं दिवंगत डॉ. गौरव बिश्रोई तथा उनके बड़े भाई डॉ. विजय बिश्रोई द्वारा माता का दिवंगत शरीर चिकित्सा शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए देह दान के रूप में दे दिया गया था। आज डॉ. गौरव बिश्रोई के निधन की खबर सुनते ही शहर में शोक का माहौल बन गया तथा नगर की विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, राजनैतिक संस्थाओं के  प्रतिनिधियों तथा नगर व आस-पास के क्षेत्रों  के चिकित्सकों की भीड़ शोक जताने के लिए उनके  सरसाई नाथ मंदिर के निकट स्थित आवास पर इकत्रित हुए तथा आस-पास के बाजार भी इस दुखद समाचार के बाद बंद कर दिए गए। वहीं स्थानीय सामान्य अस्पताल में दिवंगत डॉ. गौरव बिश्रोई की दुखद मृत्यु का समाचार मिलने पर चिकित्सक जगत में शोक की लहर दौड़ गई। आज उनके पार्थिव शरीर को गुडग़ांव से सिरसा लाया गया। जहां हजारों लोगों की नम आंखों ने दिवंगत डॉ. गौरव बिश्रोई को अंतिम विदाई दी। इस अवसर पर उनके करीबी रिश्तेदार हरियाणा जनहित कांग्रेस सुप्रीमों हिसार से नव निर्वाचित सांसद श्री कुलदीप बिश्रोई परिवार जन के साथ दुखद घड़ी में विशेष तौर से शरीक हुए। 

गली का लेबल सही करके ज निकासी करने की मांग
ओढ़ां
-कालांवाली रोड को ख्योवाली रोड से मिलाने वाली मुख्य गली का लेबल सही न होने के कारण बरसात का पानी अभी तक गली में खड़ा है जिसके कारण बिमारियां फैलने का भय बना हुआ है और मोहल्लावासियों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
    मोहल्लावासियों रामकिशन, छोटूराम, बलदेव सिंह, बृजलाल और रामस्वरूप आदि ने बताया कि गली में पानी खड़ा रहने और कीचड़ की भरमार होने के कारण उन्हें आने जाने में परेशानी तो होती ही है इसके अलावा इस गली में मक्खी, मच्छर की भी भरमार हो गई है जिसके कारण इसके आसपास रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि आठ वर्ष पूर्व सरपंच पलविंद्र सिंह के कार्यकाल में इस गली को बनाया गया था लेकिन ठेकेदार की लापरवाही के चलते लेबल सही न होने के कारण इस गली में पानी ठहरने लगा जो कि सभी मोहल्लावासियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। उन्होंने बताया कि इस विषय में सरपंच व अधिकारियों से कई बार कहा गया है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने मांग की है कि इस गली का लेबल ठीक करके जल निकासी की उचित व्यवस्था की जाए ताकि उन्हें परेशानी से छुटकारा मिल सके।
    इस विषय में सरपंच नरेंद्र सिंह मल्हान से बात किए जाने पर उन्होंने कहा कि इस समस्या का हल करने के लिए कालांवाली रोड के साथ साथ नाला बनाकर गंदा पानी पंचायती डिग्गी में डाल दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्य को एक सप्ताह के अंदर अंदर शुरू कर दिया जाएगा और मोहल्लावासियों को शीघ्र ही परेशानी से छुटकारा मिल जाएगा।

खंड स्तरीय सर्वोत्तम माता पुरस्कार प्रतियोगिता 21 अक्टूबर को
ओढ़ां
-महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय ओढ़ां में 21 अक्टूबर को खंड स्तर पर सर्वोत्तम माता पुरस्कार प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए सीडीपीओ ऊषा ग्रोवर ने बताया कि इस खंड स्तरीय कार्यक्रम में कलस्टर लेबल पर चुनी गई सर्वोत्तम माताओं में कंपीटीशन के बाद खंड स्तर पर सर्वोत्तम माता का चुनाव किया जाएगा।

बाला जी का तीसरा विशाल जागरण आयोजित
बिज्जूवाली
, 19 अक्तूबर ( हेमराज बिरट )। गांव बिज्जूवाली के श्री रघुनाथ मंदिर में गत रात्रि समस्त गांववासियों के सहयोग से श्री बाला जी महाराज के तीसरे विशाल जागरण का आयोजन करवाया गया। जिसका शुभारंभ ग्राम पंचायत की तरफ से सरपंच राजाराम बिरट ने हनुमान जी की प्रतिमा के आगे दीप प्रजलित कर किया। जागरण से पहले बाला जी महाराज का अट्टूट लंगर चलाया। कलाकारों ने जागरण की शुरूआत 'गणेश वंदना व हनुमान चालीसाÓ के साथ की तथा उसके बाद भजन 'मैं के बोलुं बाबा जी पिछले साल घणे तारे इबक नंबर तेरा सÓ 'भोले को कैसे मैं मनाऊं रे मेरा भोला ना मानेÓ 'राम-नाम रसीया रे प्रभु मन वसीया रेÓ 'मन नीलकंठ पर मिलग्या डमरू वाला बाबा रेÓ 'बाबा दिवाना तेरा आया तेरी शिरड़ी मेंÓ 'मस्ती में रंग मस्ताने हो गएÓ 'सांई तेरे नाम के भक्तजन दिवाने हो गएÓ 'नचो गाओ भक्तों अज है जबराताÓ 'म्हाने साच्ची साच बताजा मोरिया बाबो कद आसीÓ 'शिव भोला भण्डारी मौजां लाई रखदा सहित अनेक भजनों के साथ-साथ शिवशंकर-पार्वती, कृष्ण-राधा, शांई बाबा, काली मां के आलावा कई मनमोहक झांकियां दिखाई गई। जिसमें कलाकार राजवीर फौजी, बिट्टू द्वारिका, अशोक लाली व साक्षी जागरण ग्रुप के अन्य कलाकारों द्वारा श्री बाला जी के भजनों का गुणगान किया गया। जागरण स्थल को श्रद्धालुओं द्वारा रंग-बिरंगी रोशनियों से सजाया गया। वहीं बाबा जी का दरबार अपनी अनुपम छटा बिखर रहा था, जिसे देखकर श्रद्धालु पूरी तरह से धार्मिक रंग में गए। मध्य रात्रि कलाकारों ने ऐसा समां बांधा की पण्डाल में बैठे सभी श्रद्धालु नाचने के लिए मजबूर होकर नाचने लगे। प्रात: 4 बजे बाला जी महाराज की आरती की गई और उसके बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।