Saturday, March 19, 2011

होली पर्व एवं परिवार मिलन समारोह आयोजित

सिरसा
महाराजा अग्रसैन प्राकृतिक चिकित्सालय एवं योग पीठ की ओर से आज साहित्य सदन प्रांगण में होली पर्व एवं परिवार मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर संस्थान के प्रधान सत्यनारायण गोयल व कार्यकारी प्रधान राजकुमार चौधरी की अध्यक्षता में होली पर्व के महत्व व वर्तमान समाज की जरुरतों, समस्याओं, उपायों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। कार्यक्रम में सिरसा एजूकेशन सोसायटी के प्रधान प्रवीण बागला ने सदस्यों के माध्यम से शहर वासियों की अपील की कि वे होली का पर्व सूखे रंगों से ही खेलें और एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें। उन्होंने कहा कि इस पर्व को आपसी भाईचारा मजबूत करने की दिशा में सकारात्मक प्रयास करना चाहिए तथा व्यस्यनों से दूर रहकर युवा पीढ़ी के लिए विकासपरख संदेश देना चाहिए। कमलेश सर्राफ व सतीश गुप्ता ने भी प्राकृतिक चिकित्सालय की ओर से क्षेत्र वासियों को बधाई पेश की गई। इस अवसर पर महेश सुरेकां, सतीश हिसारिया, डा. राजेंद्र सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
फोटो: महाराजा अग्रसैन प्राकृतिक चिकित्सालय के सदस्य होली पर्व मनाते हुए।
पूर्व मंत्री जगदीश नेहरा ने जिलावासियों को होली पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। आज उन्होंने कहा कि होली का पर्व कई अर्थों में महत्वपूर्ण है। यह पर्व हमें आपसी भाईचारे और सद्भाव का संदेश देता है, जिससे सम्प्रदायिक ताकतों को कुचलने में मदद मिलती है। साथ ही पूर्व मंत्री नेहरा ने कहा कि यह पर्व जल बचाने का भी महत्वपूर्ण संदेश दे रहा है। सभी लोगों को जल बचाना चाहिए और शांति पूर्वक ढंग से त्यौहार मनाना चाहिए।

No comments:

Post a Comment