Friday, April 1, 2011

इनेलो को फिर से सत्ता में लाने का मन

सिरसा, 01 अप्रैल। ऐलनाबाद रैली में पहुंचे भारी जनसैलाब ने साबित कर दिया कि लोग अब कांग्रेस सरकार से तंग आ चुके है और इनेलो को फिर से सत्ता में लाने का मन बना लिया है।  कांग्रेस सरकार आम लोगों की नहीं पूंजीपतियों की सरकार बन कर रह गई है। कांगे्रस की शिक्षा विरोद्धी नीतियों ने हरियाणा की जनता से शिक्षा का अधिकार छीनने का काम किया है। उक्त विचार इनेलो के जिला प्रैस प्रवक्ता कृष्ण गुम्बर ने एक प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहे। श्री गुम्बर का कहना है कि मौजूदा सरकार की कोई भी नीति आम लोगों के पक्ष में नहीं है। कांग्रेस सरकार में गरीब और गरीब होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार से हर वर्ग दु:खी है। पूरे राज्य में कानून व्यवस्था का कोई नाम नहीं है। जगह-जगह घोटाले इस बात का प्रमाण है कि कांग्रेस सरकार भ्रष्ट सरकार है। श्री गुम्बर ने कहा कि ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा के विकास के लिए सबसे पहले कालेज खोलने की योजना चौटाला सरकार ने ही बनाई थी और इनेलो के प्रयासों से चौधरी मनीराम झोरड़ राजकीय कालेज इस नए सत्र से शुरू होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो वादा चौटाला सरकार ने एक बार कर दिया वह समय से पहले ही पूरा कर देते है, इसी का परिणाम है कि आज प्रखर समाजसेवी स्वर्गीय मनीराम झोरड़ की याद में गांव मिठ्ठी सुरेरां में चौधरी मनीराम झोरड़ राजकीय महाविद्यालय स्थापित कर अपने क्षेत्र के बच्चों को उच्च स्तर की शिक्षा देने के लिए कड़ा प्रयास किया है। उन्होंने पार्टी के सभी पदाधिकारियों, कार्यकता और मौजूदा लोगों का रैली में पहुंचने पर आभार व्यक्त किया।


No comments:

Post a Comment