Monday, March 28, 2011

मिट्टी, पानी, हवा आदि द्वारा उपचार

सिरसा
मेयर सिंह पिछले तीन दिन से महाराजा अग्रसैन प्राकृतिक चिकित्सालय एवं योगपीठ में भर्ती हैं। उन्हें काफी समय से मानसिक परेशानी से जूझना पड़ रहा था और इसके लिए वे अंग्रेजी गोलियां खाकर थक चुके थे। अब वे मिट्टी, पानी, हवा, मालिश इत्यादि जैसे संसाधनों से उपचार मिलने के बाद लगभग पूरी तरह स्वस्थ हैं। मेयर सिंह बताते हैं कि कई कारणों से वे मानसिक रूप से परेशान थे, लेकिन यहां प्राकृतिक चिकित्सा ने उन्हें एक तरह से बिना साइड इफेक्ट दवा के उपचार देकर काफी सहारा दिया है। कमोबेश यही स्थिति अंजनी हिसारिया की है जो लम्बे समय से जोड़ों में दर्द, सर्वाकिल दर्द से परेशान थे और यहां पर नियमित उपचार लेने के बाद काफी राहत महसूस कर रहे हैं। वे बताते हैं कि खर्चे की दृष्टि से यह अस्पताल नाममात्र का खर्च करवाता है और सारा उपचार यहां के कुशल प्रशिक्षकों, चिकित्सकों की देखरेख में किया जाता है। नौहरिया बाजार की निवासी मंजू रानी अपना वजन कम करने तथा पूरी शारीरिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए प्राकृतिक चिकित्सा का सहारा ले रही हैं। उपचार के दौरान मंजू रानी ने बताया कि अन्य सभी प्रकार के उपचारों में कोई न कोई दवा लेनी पड़ती है, लेकिन यहां सब कुछ मिट्टी, पानी, हवा आदि द्वारा उपचार किया जाता है। यह स्वास्थ्य के लिए लाभदायक तो है ही अपितू प्राकृति का सान्निध्य भी प्राप्त होता है। अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक डा. राजेंद्र वर्मा ने बताया कि अस्पताल में दाखिल करके इलाज करवाने वाले लोगों की तादाद बढ़ रही है और प्रबंधन समिति इसके लिए प्रबंध करने में लगी हुई है।
फोटो: मेयर सिंह, अंजनी हिसारिया तथा उपचार करवाती महिलाएं।

No comments:

Post a Comment