Saturday, April 2, 2011

बनछटियों को आग लगाने का आरोपी मौके पर पकड़ा

ओढ़ां
    जलालआना निवासी प्रीतम सिंह पुत्र छोटा सिंह के घर के सामने रखी बनछटियों को आग लगाने का आरोपी मौके पर पकड़ा गया। प्रीतम सिंह ने बताया कि रात के करीब 11 बजे चकेरियां रोड पर स्थित उनके घर के सामने वाले प्लाट में रखी करीब 10 ट्राली बनछटियों को उनके पड़ोसी 50 वर्षीय जसपाल सिंह ने नशे की हालत में आग लगा दी। आग की लपटें देखकर पूरा गांव इकठ्ठा हो गया और गांववासियों के सहयोग से और कालांवाली से फायर बिग्रेड मंगवाकर आग पर काबू पाया गया। प्रीतम सिंह ने बताया कि उनका करीब 25 हजार रुपए का नुकसान हो गया है। प्रीतम सिंह ने इसकी सूचना ओढ़ां पुलिस को दे दी है।


4 अप्रैल को एक मैडिकल कैंप का आयोजन
बनवाला

    गांव बनवाला में ग्राम पंचायत, डेरा सच्चा सौदा व समस्त गांववासियों के सहयोग से गांव के स्कूल में आगामी 4 अप्रैल को एक मैडिकल कैंप का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए गांव के सरपंच भरत सिंह डुडी ने बताया कि इस कैंप में आंखों, हड्डियों, सर्जरी, दिमाग व मानसिक रोगियों की नि:शुल्क जांच करके उन्हें दवाईयां दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि इस कैंप में डॉ. एमपी सिंह, डॉ. अशोक शर्मा दीमागी मरीजों का, डॉ. मानिक आंखों के मरीजों का, डॉ. वेदिका देवी हड्डियों के मरीजों व डॉ. अशोक नीर सर्जरी के मरीजों की जांच करेंगे।

No comments:

Post a Comment