Friday, April 1, 2011

147 महिलाओं को अपना ब्यूटी पार्लर चलाने के लिए किट प्रदान की जाएगी

सिरसा। अपना स्वयं का रोजगार उपलब्ध करवाने की मुहिम के तहत स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत 147 महिलाओं को अपना ब्यूटी पार्लर चलाने के लिए किट प्रदान की जाएगी। यह जानकारी देते हुए स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना के अतिरिक्त परियोजना अधिकारी एसके गोयल ने बताया कि शहरी गरीबों को रोजगार उपलब्ध करवाए जाने की मुहीम के तहत 147 महिलाओं को ब्यूटीशियन का कार्य का 6 माह का प्रशिक्षण विभाग द्वारा मुफ्त प्रदान करवाया गया था। प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी 147 महिलाओं को शनिवार 2 अप्रैल को 10 बजे लक्ष्मी स्वीट्स में एक भव्य कार्यक्रम में ये किटे और परीक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किये  जाएंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त पंकज चौधरी करेंगी और विशिष्ट अतिथि हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा होंगे।

No comments:

Post a Comment