Wednesday, March 30, 2011

मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा कालांवाली विधानसभा के विशेष स्नेह रखते हैं

सिरसा, 30 मार्च (): मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा कालांवाली विधानसभा के विशेष स्नेह रखते हैं और उन्होंने इस क्षेत्र के लिए करीब 3 करोड़ रुपए की राशि विकास योजनाओं के लिए जारी की है। इसी प्रकार निकट भविष्य में भी यहां के लिए विकास राशि जारी की जाएगी। वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व सांसद डा. सुशील इंदौरा ने यह बात कांग्रेस भवन में कालांवाली विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जल्द ही सिरसा के सांसद डा. अशोक तंवर से विचार-विमर्श करके मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को कालांवाली क्षेत्र में आमंत्रित किया जाएगा। डा. इंदौरा ने कहा कि चाहे स्कूलों को अपग्रेड करने की बात हो या पेयजल व सिंचाई जल उपलब्ध करवाना हो अथवा रोजगार देने की बात हो यहां के लोगों को उनका पर्याप्त हिस्सा दिया जा रहा है। इंदौरा ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता हर बैठक में पूरे जोश व उत्साह के साथ शामिल होते हैं और यही लोग पार्टी की मजबूती का सबसे बड़ा आधार हैं। डा. इंदौरा ने आह्वान किया कि पार्टी की नीतियों, उपलब्धियों को जन-जन पहुंचाने के साथ-साथ संगठन को मजबूत करने में कार्यकर्ता मेहनत करें, ताकि कालांवाली विधानसभा क्षेत्र विकास की दृष्टि से पहले नम्बर पर लाया जा सके। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने कार्यकर्ताओं को मजबूत संगठन के लिए बधाई देते हुए कहा कि कालांवाली में कांग्रेस पार्टी की सक्रियता की मिसाल दी जाती। इस अवसर पर आर.के. वर्मा, रामलुभाया सहारणी, रमेश शर्मा, वेदपाल नेहरा, नंदलाल, राजेंद्र चेयरमैन, गंगा सिंह, बचन सिंह, नाजर सिंह, रणजीत सिंह, गुरतेज सिंह, कुलदीप सिंह, मा. बचन सिंह, अवतार सिंह, सुभाष चावला, अनिल सोलंकी, राजेंद्र बावल, हरविंदर सिंह, बलवीर सिंह, आदर्श वर्मा, राजेंद्र कौर, डा. रिसाल सिंह, पप्पी कौर, पवन कुमार, चंद्रकला, होशियार सिंह, संतोष रानी सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
फोटो: कार्यकर्ताओं को संबोधित करते डा. सुशील इंदौरा।

No comments:

Post a Comment