Thursday, March 31, 2011

कांग्रेस सरकार शिक्षा विरोधी है-ओम प्रकाश चौटाला

सिरसा, 31 मार्च। इनेलो प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला ने कहा कि कांग्रेस सरकार शिक्षा विरोधी है और इस सरकार की गलत नीतियों के कारण आज शिक्षा व्यापार बन गई है। वे आज ऐलनाबाद के निकट गांव मिठ्ठी सुरेरां में चौधरी मनीराम झोरड़ राजकीय महाविद्यालय परिसर में श्री झोरड़ की प्रतिमा अनावरण करने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। श्री चौटाला ने कहा कि ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा के विकास के लिए सबसे पहले कालेज खोलने की योजना इंडियन नेशनल लोकदल ने ही बनाई थी और इंडियन नेशनल लोकदल के प्रयासों से चौधरी मनीराम झोरड़ राजकीय कालेज इस नए सत्र से शुरू होने जा रहा है। उन्होंने प्रखर समाजसेवी स्वर्गीय मनीराम झोरड़ को याद करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा अपने क्षेत्र के बच्चों को उच्च स्तर की शिक्षा देने के लिए प्रयास किए और आज उनके सुपुत्र मोहन लाल झोरड़ व उनके परिवार के सदस्यों ने उनका सपना साकार किया है। श्री चौटाला ने कहा कि आज प्रदेश में कांग्रेस की सरकार नहीं कांगे्रस का कुशासन है और इस कुशासन का खामियाजा सबको भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यदि फसल बाड़ी अच्छी है तो यह बस भगवान की कृपा है। इससे पहले श्री चौटाला के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर झोरड़ परिवार व ऐलनाबाद के कार्यकर्ताओं की ओर से विशाल फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया।
    जनसभा को संबोधित करते हुए ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि ऐलनाबाद में उपचुनाव हुए थे तो मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कालेज की मांग को लेकर यहां के उम्मीदवार को विजयी बनाने का वायदा लिया था और आप लोगों ने हुड्डा की इस सोच का करारा जवाब दिया। अभय सिंह ने कहा कि उपचुनाव में चौधरी ओम प्रकाश चौटाला ने ऐलनाबाद में कालेज बनाने की घोषणा की थी और इसी सत्र से कालेज शुरू करने का भरोसा दिया था जिसे आज आपके सामने पूरा किया जा रहा है। उन्होंने पार्टी के राज्यसभा सदस्य रणवीर गंगवा, पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा, कालांवाली के विधायक चरणजीत सिंह, रानियां के विधायक कृष्ण कम्बोज, जिला परिषद के चेयरमैन डा. सीताराम व पूर्व मंत्री भागीराम को कार्यक्रम में पहुंचने पर आभार व्यक्त किया। ऐलनाबाद से पूर्व विधायक भागीराम ने भी अपने गृह क्षेत्र में आए अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर पार्टी के जिला प्रधान पदम जैन, पूर्व चेयरमैन अमीर चावला, पार्टी प्रवक्ता कृष्ण गुम्बर, पूर्व चेयरमैन अशोक वर्मा, महिला विंग की प्रधान कृष्णा फौगाट, आर.के.भारद्वाज, रामकुमार नैन खारियां, महावीर बागड़ी सहित पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकता मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में मोहन लाल झोरड़ ने चौधरी ओम प्रकाश चौटाला व क्षेत्र से आए लोगों का आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment