Sunday, March 27, 2011

जन कल्याणा परमार्थी व रक्तदान शिविर आयोजित

सिरसा()। सर्वधर्म संगम डेरा सच्चा सौदा में आज 40वें जन कल्याण परमार्थी शिविर (स्वास्थ्य जांच) व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शाह सतनाम जी ग्रीन एव वेल्फयेर फोर्स विंग के तत्वावधान में आयोजित इन शिविरों का शुभारंभ पूज्य हजूर पिता संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने अपने पावन कर कमलों से रिबन जोड़कर किया।  रक्तदान शिविर में 550 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया व जन कल्याण परमार्थी शिविर में सैकड़ों मरीजों की जांच हुई।
रक्त संग्रहण करने के लिए कर्नल सुनील आरोड़ा के नेतृत्व में इंडियन आम्र्ड ट्रांसफ्यूजन सैंटर नई दिल्ली की टीम पहुंची। रक्तदाताओं में रक्तदान शिविर को लेकर भारी उत्साह पाया गया। रक्तदाता सुबह से ही कतारों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करने लगे। शिविर  के संयोजक कृष्णपाल चौहान इन्सां ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा प्रत्येक माह भारतीय सेना व जरुरतमंदों के लिए रक्तदान कैंप लगाया जाता है। श्री इन्सां  ने बताया कि इंडियन आम्र्ड ट्रांसफ्यूजन सैंटर नई दिल्ली की टीम ने 550 यूनिट रक्त संग्रहण किया।
वहीं जन कल्याण परमार्थी शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा अपनी बहुमूल्स सेवाएं प्रदान की गई। शिविर का लाभ उठाने के लिए आस-पास व दूर-दराज के क्षेत्रों से लोग पहुंचे। मरीजों की सुविधा के लिए महिलाओं व पुरुषों के अलग-अलग वार्डांे का प्रबंध किया था। इस बार में जानकारी देते हुए  शिविर के इंजार्ज डॉ. पुनीत इन्सां ने बताया कि शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के तत्वावधान में आज 40 वें जन कल्याण परमार्थी शिविर (स्वास्थ्य जांच) का आयोजन किया गया है। डॉ. इन्सां ने बताया कि इस शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, डॉ. काशिप, डॉ. सतिंद्र, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुराधा शर्मा, दंत रोग विशेषज्ञ ब्रह्म चौहान, डॉ. सीएम खन्ना, डॉ. जसविंद्र, पटियाला से डॉ. इकबाल सिंह, डॉ. सर्वजीत कौर, डॉ. मीनाक्षी, हिसार से डॉ. लवनीश, डॉ. प्रदीप शर्मा दिल्ली, डॉ. दिनेश तलवाड़, डॉ. विक्रम सिंह, पंचकुला से डॉ. नेहा राज सिंह,  डॉ. नरंद्र कांसल, नोयडा से डॉ. ललीत के अलावा शाह सतनाम जी स्पैशलिटी अस्पताल के सीएमओ एमपी सिंह, डॉ. रीता वेदी, डॉ.अशोक कुमार आदि ने अपनी सेवाएं प्रदान की। इन शिविरों में पैरामेडीकल स्टाफ व सेवादारों ने भी अपनी बहुमूल्य सेवाएं दी। इससे पूर्व पूज्य गुरु जी ने रक्तदान शिविर में पहुंचे रक्तदाताओं को अपने पावन आशीर्वाद से नवाजा व जन कल्याण परमार्थी शिविर में सेवाएं देने पहुंचे चिकित्सकों का कुशलक्षेम जाना।
 

No comments:

Post a Comment