Sunday, March 27, 2011

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न

 ओढ़ां
    राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढ़ां में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर रविवार को स्वयंसेवकों द्वारा बस स्टेंड ओढ़ां पर सफाई कार्य के साथ सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया। शिविर के समापन समारोह में मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित समाज सेवी जगदीश सिंगला ने स्वयंसेवकों को सामाजिक बुराईयों से दूर रहते हुए समाज को इनके प्रति जागरूक करने को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हमें हमारे भविष्य को जलसंकट से बचाने हेतु हमेशा जल का सदुपयोग एवं प्राकृतिक जलाश्यों का उचित रखरखाव करना चाहिए। विद्यालय के डीपी बलविंद्र सिंह ने कहा कि अनुशासन में रहकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करें और अपने अंदर देशप्रेम की भावना को बनाए रखें। अध्यापक रमेश कांसल ने कहा कि इस प्रकार के शिविरों में भाग लेने से समाजसेवा की भावना पनपती है। एनएसएस प्रभारी रामस्वरूप ने स्वयंसेवकों को नशे से दूर रहने और पढ़ाई के साथ साथ अन्य सामाजिक व नि:स्वार्थ कार्यों में भाग लेने को प्रेरित किया। उन्होंने स्वयंसेवकों सुखप्रीत कौर, सुनीता रानी, संतोष देवी, रजनी बाला, शिल्पा ठाकुर, सुशीला रानी, मनोज कुमारी, अंजना देवी, सुशील कुमार, रमन कुमार, कुलदीप सिंह, जगतार सिंह, रणजीत सिंह, कुलविंद्र सिंह, रमेश कुमार, सुभाष चंद्र और सुखविंद्र सिंह आदि को शिविर के दौरान नि:स्वार्थ भाव से कार्य करने पर उत्साहित किया। अंत में मुख्यातिथि ने स्वयंसेवकों को पुरस्कार प्रदान करके सम्मानित किया। इस अवसर पर सतनाम सिंह, अजायब सिंह, अंजू बाला व बजीर सिंह आदि को भी सहयोग के लिए धन्यवाद दिया गया।

छायाचित्र: स्वयंसेवकों को सम्मानित करते मुख्यातिथि जगदीश सिंगला।

No comments:

Post a Comment