Tuesday, March 8, 2011

नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया



सिरसा, 8 मार्च: महिला दिवस के अवसर पर स्थानीय वायुसेना केंद्र में एयरफोर्स वाईव्ज वैल्फेयर एसोसिएशन 45 विंग की ओर से नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन की प्रधान आशिमा सभ्रवाल ने की। रामा आप्टिकल्स के संचालक रामकृष्ण गोयल ने नेत्र जांच शिविर में लगभग 300 महिलाओं, बच्चों व वायुसेना केंद्र के कर्मिओं की नेत्र जांच की। इस कार्य में फतेहाबाद सिविल अस्पताल के चिकित्सक डा. संजीव गुप्ता व सामान्य अस्पताल सिरसा के नेत्र जांच सहायक आजाद सिंह ने विशेष सहयोग दिया। आशिमा सभ्रवाल ने कहा कि आंखों के रोगों के कारण व निवारण के प्रति जागरुकता जरुरी है, क्योंकि स्वस्थ आंखों से ही सुंदर संसार की कल्पना की जा सकती है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपने परिवार के प्रति स्वास्थ्य को लेकर प्रभावशाली भूमिका निभानी चाहिए। रामा आप्टिकल्स के प्रभारी रामकृष्ण गोयल ने कहा कि आंखों को नियमित दिनचर्या में मामूली सुधार करके स्वस्थ रखा जा सकता है। यदि प्रतिदिन थोड़ा सा समय आंखों को दिया जाए तो पूरा जीवन स्वस्थ आंखों के साथ बिताया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment