Wednesday, March 2, 2011

दलित महिलाओं की बर्बरतापूर्ण मारपीट की कड़े शब्दों में निंदा

सिरसा, 2 मार्च। बहुजन समाज पार्टी के पूर्व प्रदेश महासचिव मूलचंद राठी ने पानीपत रिफाइनरी चौकी के पुलिस कर्मियों द्वारा दलित महिलाओं पर बर्बरतापूर्ण मारपीट की कड़े शब्दों में निंदा की है। यहां जारी एक बयान में श्री राठी ने कहा कि हरियाणा में दलितों पर बड़े पैमाने पर अत्याचार हो रहा है और सरकार खामोश बैठी है। कभी दुलीना, कभी हरसौला, कभी मिर्चपुर और कभी पानीपत जैसे बर्बर कांड हो रहे हैं और सरकार दलितों के संयम की परीक्षा ले रही है। बसपा नेता ने कहा कि प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज नहीं है और हरियाणा अपराध के मामले में बिहार को भी पीछे छोड़ चुका है। छिनैती, लूटपाट, अपहरण, हत्याएं, बलात्कार और दलितों पर अत्याचार की घटनाएं हर रोज की बात हो चुकी है। उन्होंने कहा कि बसपा इन घटनाओं को गंभीरता से ले रही है और इसके खिलाफ शीघ्र ही प्रदेश में जनांदोलन किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment