Wednesday, March 2, 2011

महाशिवरात्रि पर भगवान भोले को प्रसन्न करने से भक्तों के कष्टों का निवारण होता है

सिरसा। महाशिवरात्रि पर भगवान भोले को प्रसन्न करने से भक्तों के कष्टों का निवारण होता है और भगवान शंकर अपने भक्त की हर मनोकामना को पूर्ण करते हैं। यह बात महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने श्री गणेश धर्मार्थ न्यास ट्रस्ट की ओर परशुराम नगर में स्थित श्री गणेश मंदिर में आयोजित कथा कीर्तन व भंडारा कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि कही। कथा कीर्तन कार्यक्रम में श्री शर्मा ने भी भगवान शिव का भजन गाया। तद्उपरांत हरिद्वार से कावड़ लेकर आये जत्थे के सदस्यों को श्री शर्मा ने स्मृति चिन्ह भेंट किया। शिव कावड़ मंडल के तत्वावधान मेें प्रदीप सोलंकी व राम किशन वर्मा की अगुवाई में गत् रात्रि सनातन धर्म मंदिर से श्री गणेश मङ्क्षदर परिसर तक शोभा यात्रा भी निकाली गई जिसमें राधे श्याम गहलोत, अजय वर्मा, बंटी वर्मा, सतीश शर्मा, कृष्ण, श्रवण बेरी व अरूण निशाद कावड़ लेकर मंदिर पहुंचे। पूजा अर्चना के पश्चात श्री शर्मा ने शिवलिंग पर जाकर जलाभिषेक व पूजा अर्चना की। इस दौरान श्री शर्मा ने कहा कि महाशिवरात्रि अपनी आत्मा को पुनीत करने का महाव्रत है। इसके करने से सब पापों का नाश हो जाता है।
     श्री गणेश धर्मार्थ न्यास ट्रस्ट के संरक्षक वेद महावीर प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि हरिद्वार से सिरसा लेकर आ रहे कावडिय़ों के दल की भगवान ने भी परीक्षा ली। नीलकंठ धाम, कुरूक्षेत्र, भूना व सिरसा में कावड़ मंडल को बरसात व खराब मौसम का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि गत रात्रि मंदिर में हुए जागरण में लक्की तनेजा एंड पार्टी तथा सतपाल सोनी ने बाबा के भजनों का सुंदर गुणगान किया। आज सुबह जलाभिषेक व कावड़ चढ़ाने का कार्यक्रम चला। इसके बाद सुबह११ बजे से लेकर दोपहर ३ बजे तक बाबा का अटूृट भंडारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान श्री शर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शांति स्वरूप टंडन, सुरेश सिरोहा, हरबंस लाल भाटिया, सुरेंद्र अग्रवाल, सुरेंद्र जोशी, कै. एमएस सोलंकी, खेमचंद घोटवाल, श्याम, राधेश्याम कौशिक सहित ट्रस्ट के अन्य सदस्य मौजूद थे।
   

No comments:

Post a Comment