Monday, February 28, 2011

प्रादेषिक समाचार, हिन्दी तिथिः-28.02.2011

मुख्य समाचारः
ऽ  आगामी वित्त वर्ष 2011-12 के आम बजट में कर छूट की सीमा में 20 हजार रूपए की
वृद्धि और वरिष्ठ नपागरिकों के लिए आयकर देयता सीमा  65 वर्ष से घटाकर 60 वर्ष
करने का प्रस्ताव।
ऽ  बजट में आंगनवाड़ी वर्करों और सहायकों का मानदेय पहले से दोगुना करने की तजवीर
है।
ऽ  हरियाणा के सभी जिलों में स्वरोजगार प्रषिक्षण संस्थान खोलने की योजना है।
ऽ  हरियाणा की राज्य सहकारी चीनी मिलों ने इस वर्ष कल तक 14 लाख 42 हजार क्विंटल
चीनी का उत्पादन किया है।

आगामी वित्त वर्ष के बजट में कर छुट सीमा में 20 हजार रूपए की वृद्धि करने और वरिष्ठ
नागरिकों से आयकर केे लिए आयु सीमा 65 वर्ष से घटाकर 60 वर्ष करने का प्रस्ताव हैं आज
लोक सभा में बजट प्रस्ताव पेष करते हुए वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ले व्यक्तिगत कर पाता के
लिउए आयकर छूट कर राषि एक लाख साठ हजार रूपए से बढ़ाकर 1 लाख 80 हजार रूपए
करके टैक्स में 2 हजार रूपए की राहत देने का प्रस्ताव रखा। ससासदों की तालियों के बीच
उन्होने कहा कि आयकर के लिए वरिष्ठ नागरिक की आयु 65 वर्ष नही 60 वर्ष मानी जाएगी
और और आयकर छूट सीमा 2 लाख 40 हजार रूपए से बढ़ाकर ढ़ाई लाख रूपए करने की
तजवीस है। 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को 5 लाख रूपए की राषि पर आयकर
छूट देने का प्रस्ताव है।
कृषि को बढ़ावा देने के लिए किसानों को पौने पांच लाख करोड़ रूपए के ऋण देने का प्रस्ताव
है। यह राषि चालू वित्त वर्ष की राषि से एक लाख करोड़ रूपए अधिक है। लघु अवधि फसल
कर्जो पर एक प्रतिषत की सहायता मिलेगी लेकिन यह सुविधा समय पर ऋण भुगतान करने
वालों के लिए होगा। विषेष कृषि उपकरणों पर उत्पाद षुल्क 5 प्रतिषत से घटाकर ढाई
प्रतिषत और लघु सिचाई उपकरणों पर साढ़े 7 प्रतिषत से कम करके 5 प्रतिषत करने का
प्रस्ताव हैं तेल रहित चावल छिलके को मूल उत्पाद षुलक पर कोई उत्पाद षुल्क नही होगा।
उन्होंने खाद्य पदार्थों की महगाई पर चिन्ता व्यक्त की और बताया कि अगले वर्ष 15 अन्य फूड
पार्क बनाने का प्रस्ताव हैं बजट में मोबाईल हैड सैटों पर रिहायत एक वर्ष और बढ़ाने का
प्रस्ताव है। बजट में बड़ी परियोजनओं के लिए मूल वस्तुओं की आपूर्ति वाले घरेलू उत्पादकों
को पूरी छूट देने का प्रस्ताव है।
आंगनवाड़ी कार्य कर्ताओं को वेतन 1500 रूपए से बढ़ाकर तीन हजार रूपए मासिक और
सहायक की राषि साढ़े सात सौ से बढ़ाकर 1500 रूपए करने का प्रस्ताव हैं सामाजिक क्षेत्र के
विकास हहेतु निर्धारित राषि 17 प्रतिषत बढ़कार एक लाख 60 हजार 887 करोड़ रूपए करने
भारत निर्माण कार्यक्रम राषि 10 हजार करोड़ रूपए बढ़ाने का पस्ताव हैं देष की सभी ढ़ोई
लाख पंचायताों को ग्रामीण बरॅाड बैड से जोड़ जाएगा तथा कृषि श्रमिकों के लिए वेतन को
उपभोक्ता मूल्य सूचकांक से जोड़ने का प्रस्ताव हैं सर्वषिक्षा अभियान की राषि 40प्रतिषत नवमी,
दसवी के अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के जरूरत मंद छात्रों के लिए वजीफा योजना
चलाई जाएगी। स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए राषि में 20 प्रतिषत वृद्धि करने का प्रस्ताव है। इस साल
और अगले वित्त वर्ष स्वालम्वन पैंषन योजना अब तीन साल नही पांच साल होगी।
------------------------------------

हरियाणा प्रदेष कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाष विद्रोही ने केंद्रीय आम बजट को विकास
और रोजगार उन्मुखी कृषि को बढ़ावा देना सामाजिक सुरक्षा देने वाले मंहगाई घटाने और आम
आदमी को राहत देने वाला बजट बताया हैं बजट में पिछड़े, दलित, कमजोर और निर्धन वर्ग का
विषेष ध्यान रखा गया हैं कृषि ऋण की राषि बढ़ाना और 4 प्रतिषत ब्याज दर पर किसानों को
ऋण देने का प्रस्ताव सराहनीय हैं उन्होने कहा है कि आंगनवाड़ी वर्करों और सहायकों की वेतन
राषि  दो गुणा करने से 22 लाख आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लाभान्वित होंगे।
------------------------------------

मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि बजट आम आदमी के हक में है। हरियाणा के मंत्री
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बजट को विकासोन्मुखी कृषि विकास पर केंद्रीत बताया है। उन्होने
कहा है कि बजट ग्रामीणो और गरीबो को लाभ पहुंचाने वाला है।
हरियाणा के वितायुक्त तथा प्रधान सचिव वित्त श्री ए एम षरण ने कहा है कि हरियाणा के लिए
बीस हजार तीन सौ 58 करोड़ रूपए  की वार्षिक योजना का अनुमोदन हुआ हैं वह राज्य स्तरीय
बैंका समिति के संयोजक और अग्रणी पंजाब नैषनल बैंक द्वारा आज चंडीगढ़ में आयोजित 115 वीं बैंक द्वारा बोल रहे थे। उन्होने कहा कि यह योजना मुख्यतः सामाजिक क्षेत्र तथा ढांचागत
विकास पर केंद्रित है। पी एन बी के कार्य पालक निदेषक श्री एम वी टांक साले ने कार्यक्रमों
का विवरण देते हुए कहा कि हरियाणा के सभी जिलों में 2 हजार से अधिक आबादी वाले बैक
सेवा रहित  गांवों की संख्या एक हजार  843 है और इन में से 376 गांवों में बैंकिग सेवाएं
उपलब्ध करवा दी गई है। सभी जिलों में ग्रामीण स्वरोजगार प्रषिक्षण संस्थान खोलने का
कार्यक्रम और 6 जिलों में इन की स्थापना कर दी गई हैं श्री टांकसाले ने बताया था कि वर्ष 2
हजार 10 में बैकों ने सभी राष्ट्रीय लक्ष्यों को पूरा  किया हैं 192 नए ग्रामीण बैकिग षाखाएं
खेली गई है। अब राज्य का कोई भी विकास खण्ड बैक षाखा रहत नही है।
------------------------------------

हरियाणा राज्य सहकारी चीनी मिलों ने इस वर्ष कल तक एक करोड़ 83 लाख 48 हजार क्विंटल
गन्ने की पिटाई करके 14 लाचा 42 क्विटल चीनी का उत्पादन किया हैं चीनी मिल संघ के
प्रवक्ता ने चंडीगढ़ में बताया है कि पिछले वर्ष लगभग 6 लाख क्विटल चीनी उत्पादन हुआ था।
सहकारी चीनी मिल षाहबाद ने सर्वाधिक लगभग 34 लाख क्विटल, पानीपत मिल ने साढे 16
लाख क्विटल , रोहतक ने पौने 17 लाख क्विटल तथा गोहाना मिल ने साढ़े 21 लाख क्विटल
गन्ने की पिराई की है।
------------------------------------

हरियाणा के खारे पानी वाले गांवों में आर ओ द्वारा र्प्याप्त मात्रा में स्वच्छ पेय जल उपलब्ध
करवाने की योजना षुरू की गई हैं प्रथम चरण में 90 गांवों में यह स्कीम षुरू हो गई हैं जन
स्वास्थ्य मंत्री श्रीमती किरण चौधरी ने तोषाम हल्के के गांव ढाणी माहू में बताया है कि प्रत्ेयक
गांव में आर ओ लगाने पर साढ़े 12 लाख रूपए खर्च होगे और लोगों को साफ पानी 10 पैसे
प्रति लिटर के भाव दिया जाएगा। उन्होंने हल्के के समग्र विकास का आष्वासन दिया और गांव
दिनोद में कोई डेढ़ करोड़ रूपए लागत से बरसाती पानी निकासी ड्रेन बनवाने की घोषणा की।
------------------------------------

आकाशवाणी चंडीगढ़ के केंद्र निदेषक श्री एम आर चांदला 39 वर्षों की सेवा के बाद आज
सेवानिवृत हो गए हैं उन्होंने 8 मई 1972 में षिमला में एकाटेट जनरल पंजाब के कार्यलय से
सेवा ष्षुरू को और जुलाई 1988 में लो सेवा आयोग के माध्यम से आकाष्वाणी के लिए प्रोग्रम
एक्जुक्टििव चुने गए । श्री चांदला ने दिल्ली विदेष प्रसारण सेवा आकाषवाणी हमर पुर
पटियाला, धर्मषाला तथा चंडीगढ़ में सेवाएं दी है। आकाषवाणी में आने से पूर्व श्री चंादला
आकाषवाणी के गजल गायक भी रहे है।
------------------------------------

No comments:

Post a Comment