Saturday, April 16, 2011

सैफ्टी ऑर्गेनाईजेशन सिरसा ने यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने का बीड़ा उठाया

सिरसा
नगर में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने का बीड़ा उठाए हुए रोड सैफ्टी ऑर्गेनाईजेशन सिरसा के सदस्य पूर्ण रूप से सक्रिय होकर इस कार्य में जुटे हैं। इस संबंध में बीती शाम आर्गेनाईजेशन के सभी सदस्य जिला पुलिस अधीक्षक से मिले और विभिन्न समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए एक ज्ञापन सौंपे। ज्ञापन में कहा गया था कि पुरानी सब्जी मंडी, रोड़ी गेट, जनता भवन रोड़, सदर बाजार सहित अन्य बाजारों व चौराहों में लगी सब्जी की रेहडिय़ों को हटाया जाए। इसके अतिरिक्त बाजारों में अत्याधिक अतिक्रमण को बढ़ावा देने वाले दुकानदारों पर भी अंकुश लगाने के लिए वीडियोग्राफी करवाकर चालान किये जाएं। लिखे ज्ञापन में कहा गया कि बाजारों में सुबह व शाम के समय यातायात पुलिस के जवान दिखाई नहीं पड़ते, जिसके कारण यातायात अवरुद्ध हो जाता है। गेहूं के सीजन में अनाज मंडी के आस-पास के इलाकों में गेहूं की ढ़ेरियां लगाकर मार्ग अवरुद्ध कर दिये जाते हैं, इन पर भी अंकुश लगाया जाना चाहिए। ऑर्गेनाईजेशन के सदस्यों ने कहा है कि फर्जी रूप से प्रैस रिपोर्टर बने वाहन चालकों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाए। इसके अतिरिक्त ऑर्गेनाईजेशन के सदस्यों ने विभिन्न यातायात समस्या और अतिक्रमण के बारे में ज्ञापन में विस्तार से जानकारी दी है। ऑग्र्रेनाईजेशन के प्रैस प्रवक्ता प्रवीण दुआ ने बताया कि जिला पुलिस कप्तान ने ज्ञापन पर तुरंत संज्ञान लेते हुए यातायात थाना प्रभारी को कड़े निर्देश दिये हैं। पुलिस अधीक्षक के आदेशों पर अमल करते हुए थाना प्रभारी ने आज विभिन्न चौकों पर दोपहिया व चारपहिया वाहनों के चालान किये। इस मौके पर ऑग्रेनाईजेशन के प्रधान होशियार चंद शर्मा, सीनियर उपप्रधान अमित चुघ, सुखविन्द्र सोनी, कोषाध्यक्ष सुभाष बजाज भी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment