Tuesday, March 1, 2011

पंजाबी सत्कार सभा ने एच.एस.हंसपाल के प्रति आभार प्रकट किया

सिरसा
    पंजाबी सत्कार सभा ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य एच.एस.हंसपाल द्वारा सभा की मांगों पर साकारात्मक रूख अपनाने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए उनके प्रति आभार प्रकट किया है। आज यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में सभा के जिला प्रधान प्रदीप सचदेवा ने बताया कि बीते कल सभा के महासचिव भूपिन्द्र पन्नीवालिया तथा कोषाध्यक्ष प्रभु दयाल के साथ उन्होंने श्री हंसपाल से भेंट की थी और उन्हें हरियाणा में अल्पसंख्यक पंजाबियों की समस्याओं से अवगत करवाया था। सभा पदाधिकारियों ने इन समस्याओं के संबंध में एक मांग पत्र भी श्री हंसपाल को दिया था। इस मांग पत्र में अन्य मांगों के अतिरिक्त चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में अलग से पंजाबी भाषा विभाग स्थापित करने, राज्य के दूरदर्शन के द्रों तथा रेडियो स्टेशनों से पंजाबी भाषा के कार्यक्रमों को उचित अवधि प्रदान करने तथा राज्य के रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों तथा मील पत्थरों पर शहरों के नाम अंकित करने के लिए पंजाबी का प्रयोग किए जाने की मांगे प्रस्तुत की गई थी। मांग पत्र में सभी विभागों में पंजाबी में प्रार्थना पत्र स्वीकार करवाने के लिए भी अल्प संख्यक आयोग द्वारा हस्तक्षेप करने का निवेदन किया गया था साथ ही वर्तमान में चल रही जनगणना में पंजाबी भाषी लोगों की मातृभाषा कुछ अधिकारियों द्वारा जान-बूझ कर पंजाबी न लिखे जाने पर भी कड़ी आपत्ति सत्कार सभा के पदाधिकारियों द्वारा श्री हंसपाल के समक्ष उठाई गई थी। सभा के जिला प्रधान प्रदीप सचदेवा ने बताया कि श्री हंसपाल ने सभा द्वारा उठाई गई मांगो को बहुत ध्यानपूर्वक सुना तथा पंजाबी भाषा को व्यावहारिक रूप से लागू करवाने के संबंध में मुख्यमंत्री भूपिन्द्र सिंह हुड्डा से बात करने का आश्वासन उन्हें दिया। दूरदर्शन तथा आकाशवाणी पर पंजाबी कार्यक्रमों के प्रसारन के लिए केंद्रीय सूचना और प्रसारन मंत्रालय से वार्ता करने की बात भी उन्होंने कही। सचदेवा ने बताया कि अन्य मांगो पर भी श्री हंसपाल का दृष्टिकोण सत्कार सभा सदस्यों को काफी साकारात्मक प्रतीत हुआ। उन्होंने आशा व्यक्त की कि  सभा पदाधिकारियों की श्री हंसपाल से इस भेंट से राज्य के पंजाबियों की समस्याओं के समाधान में मदद मिलेगी। उन्होंने हरियाणा में  पंजाबी भाषा के विकास पर इस बैठक का दूरगामी और साकारात्मक प्रभाव पडऩे की भी आशा व्यक्त की।
जारीकर्ता
प्रदीप सचदेवा,प्रधान
मो. 9896390100

No comments:

Post a Comment