Tuesday, March 1, 2011

आम बजट केवल आंकडों की जादूगरी है - डा. अजय सिंह चौटाला

सिरसा, 1 मार्च-आम बजट केवल आंकडों की जादूगरी है और एक हाथ से देकर दूसरे हाथ से वापस लेने का काम किया गया है। केंद्र व राज्य सरकार की बेकायदगियों के खिलाफ तीन मार्च को संसद पर इनेलो द्वारा जबरदस्त रोष प्रदर्शन किया जाएगा। इनेलो के प्रधान महासचिव व डबवाली के विधायक डा. अजय सिंह चौटाला ने आज अपने आवास पर पत्रकार वार्ता में  यह बात कही। डा. चौटाला ने कहा कि मौजूदा सरकार द्वारा प्रस्तुत किया गया महज छलावा है जिस शासन में छह-छह बार टैक्स लगाकर पेट्रो पदार्थों व अन्य आवश्यक वस्तुओं के दाम बढ़ाकर आम जन पर बोझ डाला जाता हो, उससे राहत की उम्मीद नहीं की जा सकती। डबवाली के विधायक डॉ. अजय सिंह चौटाला ने आरोप लगाया कि केंद्र व प्रदेश सरकार में बैठे लोग बदर्दी से धन लूटने का काम कर रहे हैं। उन्होंने सोनिया गांधी को भी इस देश से चलता करने की बात कही। उन्होंने कहा कि यदि विदेशों में जमा काले धन को लाकर देश के विकास में लगाया जाए तो विकास की सही परिकल्पना की जा सकती है। उन्होंने कहा कि मौजूदा केंद्रीय सरकार में ऐसे-ऐसे घोटालों को अंजाम दिया गया जिनके बारे में सोचा भी नहीं गया था। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व उनके सहयोगियों पर भूमि अधिग्रहण मामले में लूट मचाने का आरोप लगाया। इनेलो नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा इस भूमि अधिग्रहण नीति को लागू करके खुद ही अपनी पीठ थपथपा रहे हैं। यदि यही नीति अच्छी है तो फतेहाबाद, पलवल, फरीदाबाद के किसानों को इस नीति के विरोध में सड़कों पर क्यों उतरना पड़ा? उन्होंने कहा कि किसानों को धारा 4 व 6 का भय दिखाकर उनकी जमीन को 10 से 25 लाख रुपए प्रति एकड़ में खरीदकर उन्हें देश के बड़े बिल्डर्स को करोड़ों में सौंपकर मोटी दलाली खाई जाती है। उन्होंने सरकार में बैठे लोग आज मोटा लाभ कमाने के लिए महंगी कॉलोनियों काट रहे हैं और वहीं कुछ छुटभय्यै किस्म के नेता उन पर झूठे इल्जाम लगाकर अपनी करतूतों पर पर्दा डाल रहे हैं। डॉ. अजय सिंह चौटाला ने इस मौके पर कहा कि आजादी के बाद से व हरियाणा के गठन के समय मुख्यमंत्री व उसके परिवार के पास एक एकड़ व 7 कनाल भूमि थी, आज उनके पास करोड़ों अरबों की संपत्ति कैसे आई, इस बात का जवाब हरियाणा की जनता को चाहिए। इनेलो विधायक ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को अभी तक इस बात की भी जानकारी नहीं कि उनके खिलाफ उन्हीं के शासन में सीबीआई की जांच पूरी हो चुकी है और जांच एजेंसियों द्वारा अपनी रिपोर्ट में यह स्पष्ट किया गया है कि चौटाला परिवार की देश के बाहर तो क्या देश के किन्हीं बाहरी राज्यों में भी किसी प्रकार की संपत्ति नहीं है। आगामी 4 मार्च को विधानसभा में सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरने की तैयारी के सिलसिले में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि बढ़ती बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महंगाई तथा अन्य बेकायदगियों को लेकर इनेलो सरकार को पूरी तरह से विधानसभा में घेरेगी। उन्होंने कहा कि हालांकि मौजूदा प्रदेश कांग्रेस सरकार का लोकतंत्र में किसी प्रकार का भरोसा नहीं है, ऐसे में वे अपने इन मुद्दों को लेकर जनता के बीच भी लड़ाई लड़ रहे हैं। 3 मार्च को इनेलो द्वारा दिल्ली में जंतर-मंतर पर दिए जाने वाले धरने को लेकर डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण की ओट में किए जा रहे भ्रष्टाचार के मामले को सांसदों के अलावा महामहिम राष्ट्रपति के समक्ष ज्ञापन सौंपकर उजागर किया जाएगा।
    इस मौके पर उनके साथ इनेलो के जिला प्रधान पदम जैन, रानियां के विधायक कृष्ण कंबोज, सिरसा नगरपरिषद के अध्यक्ष सुरेश कुक्कू, पूर्व चेयरमैन अमीर चावला, इनेलो के जिला प्रेस प्रवक्ता कृष्ण गुंबर, इनेलो कार्यालय प्रभारी डॉ. हरिसिंह भारी व आरके भारद्वाज आदि मौजूद थे।
   

No comments:

Post a Comment