Wednesday, March 2, 2011

आम बजट को जनहितैषी व भारत के नवनिर्माण में सहायक

सिरसा, 2 मार्च: वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व सांसद डा. सुशील इंदौरा ने आम बजट को जनहितैषी व भारत के नवनिर्माण में सहायक साबित होने वाला बताया है। बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए डा. इंदौरा ने कहा कि इस बजट से पूरे देश में विकास के नए रास्ते खुलेंगे और गरीब व अमीर के बीच निरंतर बढ़ रही दूरी को कम करने में मदद मिलेगी। गरीबों के लिए यह बजट विशेष रूप से फायेदमंद है, क्योंकि उन्हें मिट्टी, तेल, रसोई गैस आदि पर नगद सबसिडी देने की घोषणा की गई। व्यापारियों, कर्मचारियों व किसानों के लिए भी यह बजट काफी लाभदायक सिद्ध होगा। किसानों को 7 प्रतिशत की दर पर ऋण उपलब्ध करवाने का प्रावधान है और समय पर ऋण चुकाने वालों को तीन प्रतिशत की छूट देने के साथ यह कुल 4 प्रतिशत ब्याज रह जाता है। यह विपक्ष की मुख्य मांग थी कि किसानों को 4 प्रतिशत दर से ऋण दिलवाया जाए। मकानों के लिए लोन लेने की ब्याज दर में 1 प्रतिशत कमी की गई है, जिससे आम आदमी का मकान बनाने का सपना जल्दी पूरा होगा। दैनिक जरुरत की वस्तुएं भी पहले से सस्ती की गई हैं।

No comments:

Post a Comment