Tuesday, March 1, 2011

हरियाणा कला परिषद द्वारा राज्य एवं मंडलस्तरीय हरियाणवीं लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा

सिरसा, 28 फरवरी। हरियाणा कला परिषद द्वारा राज्य एवं मंडलस्तरीय हरियाणवीं लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राज्य स्तरीय इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले नृत्य कलाकारों को क्रमश एक लाख, 75 हजार व 50 हजार रुपए की राशि व प्रमाण पत्र पुरस्कार के रुप में दिए जाएंगे। इसके साथ-साथ मंडल स्तर पर प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले कलाकारों को 30 हजार व 20 हजार रुपए ईनाम के रुप में दिए जाएंगे। इन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले नृतक, गायक, संगीतकार और दल के लीडर सहित गु्रप में सदस्यों की कुल संख्या 15 से अधिक न हो और इनमें भी नृतकों की संख्या कम से कम आठ होनी चाहिए। इन प्रतियोगिताओं में व्यवसायिक व अव्यवसायिक दलों द्वारा भाग लिया जा सकता है और नृत्य प्रस्तुति की अवधि छह से आठ मिनट तक होनी चाहिए।
    उन्होंने बताया कि नृतकों की आयु 15 से 30 वर्ष तक होनी चाहिए। इनमें संगीतकारों और गायकों की आयु सीमा पर कोई पाबंदी नहीं है। मंडल स्तर पर प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले दलों को ही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल किया जाएगा। उन्होंंने बताया कि जो नृत्य दल इन प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहते है वे आवेदन पत्र के साथ एक हजार रुपए का बैंक ड्राफ्ट, जो चंडीगढ़ में देय होगा, निदेशक हरियाणा कला परिषद क नाम पर भेज सकते है।  उन्होंने बताया कि आगामी 20 मार्च तक  आवेदन पत्र हरियाणा कला परिषद, एससीओ नंबर 29 सैक्टर 7 से मध्य मार्ग चंडीगढ़ के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले दलों को यातायात, भोजन व्यवस्था के लिए हरियाणा कला परिषद की तरफ से प्रति दल पांच हजार रुपए की अदायगी की जाएगी। इसके अतिरिक्त गत वर्ष जो प्रतिभागी प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे थे उनका वही गीत व नृत्य मान्य नहीं होगा।

No comments:

Post a Comment