Saturday, March 5, 2011

जिनिंग एवं प्रेसिंग की असेसमेंट रेटिंग पर व्यवसाय संबंधित एक बैठक का आयोजन किया गया

सिरसा, 5 मार्च: वस्त्र समिति पानीपत द्वारा आज 'वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार द्वारा लक्ष्मी रेस्टोरेंट में जिनिंग एवं  प्रेसिंग की असेसमेंट रेटिंग पर व्यवसाय संबंधित एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यातिथि के तौर पर जिला उद्योग केंद्र सिरसा के क्षेत्रिय अन्वेषक ज्ञान चंद लांगायन उपस्थित हुए। इस बैठक की अध्यक्षता  जिनिंग एवं  प्रेसिंग औद्योगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष तेजिंदर मित्तल ने तथा हरियाणा कॉटन जीनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील मित्तल ने संयुक्त रूप से की। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कॉटन कारर्पोरेशन ऑफ इंडिया लि. सिरसा के अध्यक्ष एस.के. चौहान ने शिरकत की। इस कार्यक्रम में जिलाभर से उद्योगपतियों ने भाग लिया। इस मौके पर मुख्य वक्ता के रूप में सहायक निदेशक वस्त्र समिति पानीपत के विजय कुमार ने उपस्थित उद्योगपतियों को जिनिंग एवं प्रेसिंग इकाईयों की रेटिंग के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने वस्त्र समिति पानीपत द्वारा जिनिंग एवं  प्रेसिंग फैक्टरी की रेटिंग की आवश्यकता, उद्देश्य, रेटिंग करवाने की विधि, रेटिंग के फायदे में विस्तारपूर्वक जानकारी से अवगत कराया। उन्होंने हरियाणा की कपास की पैदावार एव जिनिंग एवं  प्रेसिंग के कारखाने की स्थिति के बारे में अवगत कराया। उन्होंने आने वाले समय में प्रतिस्पर्धा से निपटने के लिए प्रोद्यौगिकी उन्नयन की बात कही। उन्होंने कहा कि भारत सरकार का व्यवसाय मीट आयोजन जिनिंग रेटिंग का यह सफल प्रयास है। कार्यक्रम के अंत में गुणवत्ता आश्वासन अधिकारी वस्त्र समिति पानीपत के श्री आर.जी. वर्मा ने आए हुए सभी अतिथियों व उद्योगपतियों का आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment