Wednesday, March 2, 2011

केंद्र सरकार ने अपना हर कार्यक्रम एवं नीति देश की गरीब व आम जनता को समर्पित की है

सिरसा, 2 मार्च-जिला कांग्रेस कमेटी के प्रधान मलकीत सिंह खोसा ने कहा कि केंद्र सरकार ने अपना हर कार्यक्रम एवं नीति देश की गरीब व आम जनता को समर्पित की है। सरकार ने हाल ही में आम बजट पेश करके  सभी वर्गो को  राहत देने का कायम किया। वे आज काग्रेस भवन में जिला कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक को संबोधित कर  रहे थे। उन्होंने  कहा कि बजट में किसान, दिहाडी मजदूर, कमेरा वर्ग, बुजुर्ग, सीनियर  सिटीजन, आंगनवाडी वर्कर व बीपीएल परिवारों से लेकर विद्यार्थियों तक को भरपूर लाभ देने का ठोस इंतजाम किया। उन्होंने यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह व वित्तमंत्री प्रणव मुखर्जी का जिलावासियों की ओर से धन्यावाद करते हुए कहा कि कांग्रेस ने  एक बार फिर जनहितेषी होने का प्रमाण दिया है। कांग्रेस के संगठन सचिव नवीन केडिया ने गांव व गरीब के लिए बजट को सबसे अधिक लाभप्रद बताते हुए कहा कि यूपीए सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाया। इस बैठक में सबसे  पहले हरियाणा के पूर्व मंत्री स. हरपाल सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया और उन्हें दो मिनट का मौन  रखकर श्रद्धांजलि दी गई। बैठक को सुरजीत भावदीन,विक्रम जीत सिंह, कृषण सिंगला, सरदूल सिंह रंधावा, सरपंच कर्मचदं संतनगर, बलदेव नंबरदार, ऐलनाबाद के पार्षद राधेश्याम, हनुमानदास पटीर, कैलाश रानी, हरदास रिंकु पार्षद ने संबोधित किया। बैठक में गिरधारी कस्वां, जरनल बराड़, कृष्ण सहारण, सुखविंद्र कौर, इंदु देवी, वीरपाल कौर, सोहन लाल पोहडका, गुरदेव भुल्लर, जगदीश विर्क, सुखदेव भंगु, राजू बजाज, नरेश गंडा, सुरेश गौतम, सूरज खटर, सोहन सिंह थिराज, बलवीर जांगडा, मालक सिंह, प्रेम  सैनी, निर्मल गनेरीवाला, बलदेव सिंह फरवाई सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment